Tuesday, 19 March 2024

Greater Noida: फ्लैट की रजिस्ट्री न होने से परेशान लोगों ने की बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा एडेला सोसाइटी में फ्लैट की रजिस्ट्री न होने के विरोध में निवासी परेशान…

Greater Noida: फ्लैट की रजिस्ट्री न होने से परेशान लोगों ने की बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा एडेला सोसाइटी में फ्लैट की रजिस्ट्री न होने के विरोध में निवासी परेशान है। सोसाइट के निवासियों ने रजिस्ट्री न होने के विरोध में बिल्डर के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। निवासियों ने अपने फ्लैट की बालकनी में रजिस्ट्री न होने के पोस्टर लगाए है, साथ ही बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी भी है।

Greater Noida News

आरोप है कि दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीँ हुई है। साथ ही बिल्डर के पास ओसी-सीसी न होने की वजह से दिक्कत आ रही है। निवासी राहुल यादव, दीपक गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी में ए से लेकर एन तक टावर है, जिसमें करीब ने 600 परिवार रह रहे हैं।

आरोप है कि बिल्डर के पास रजिस्ट्री के कई चीजें पूरे न होने और बकाया होने की वजह से अभी तक ओसी-सीसी नहीं मिला पाई है। ऐसे में करीब 300 से अधिक घर खरीदार अपने फ्लैट की रजिस्ट्री को लेकर भटक रहे है। लोगों ने फ्लैट के पूरे पैसे दिए है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री न होने पर मालिकाना हक नहीँ मिला है। इसको लेकर कई बार शिकायत हो चुकी है, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीँ है।

रजिस्ट्री न होने पर निवासियों ने अपने फ्लैट की बालकनी में बिल्डर की लापरवाही के विरोध में पोस्टर चस्पा किए है, साथ ही विरोध जताया है।

Uttarakhand News: कड़ाके की ठंड में 40 छात्रों को किया निर्वस्त्र, जानें वजह

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post