Tuesday, 30 April 2024

New Delhi News : डीसीपीसीआर ने शुरू किया अपना ‘व्हाट्सएप चैटबॉट’

New Delhi News : दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) ने बुधवार को अपना ‘व्हाट्सएप चैटबॉट’ शुरू किया।उप मुख्यमंत्री मनीष…

New Delhi News : डीसीपीसीआर ने शुरू किया अपना ‘व्हाट्सएप चैटबॉट’

New Delhi News : दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) ने बुधवार को अपना ‘व्हाट्सएप चैटबॉट’ शुरू किया।उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया है। ‘चैटबॉट’ एक ऐसा सिस्टम या कंप्यूटर प्रोग्राम है जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित होता है जो लोगों के साथ बातचीत करने में सक्षम होता है।

New Delhi News :

 

एक अधिकारी ने कहा कि ‘चैटबॉट’, नागरिकों और आयोग के बीच बातचीत को और सुगम बनाएगा। इसके जरिए शिकायत दर्ज कराने, जानकारी हासिल करने और शिकायत पर कार्रवाई की स्थिति आदि का पता लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही आयोग द्वारा बच्चों, महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को जागरूक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। सिसोदिया ने इस कदम की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रौद्योगिकी की मदद से बच्चे डीसीपीसीआर से जुड़ पाएंगे।’’

Related Post