Monday, 6 May 2024

खुशखबरी डेंगू पर जीत: अब जान नहीं ले सकेगा डेंगू, मिला जानलेवा बीमारी का इलाज

खुशखबरी डेंगू पर जीत: डेंगू दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। ये जानलेवा बीमारी हर साल…

खुशखबरी डेंगू पर जीत: अब जान नहीं ले सकेगा डेंगू, मिला जानलेवा बीमारी का इलाज

खुशखबरी डेंगू पर जीत: डेंगू दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। ये जानलेवा बीमारी हर साल दुनियाभर में अनगिनत लोगों की जान ले लेती है। न जाने कितने लोगों को अपने परिजनों को इस बीमारी के कारण खोना पड़ता है। लेकिन अब दुनिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है, इस जानलेवा बीमारी डेंगू का इलाज मिल गया है।

खुशखबरी डेंगू पर जीत: डेंगू के इलाज का शुरुआती परीक्षण सफल रहा

अभी इसका शुरुआती परीक्षण किया गया है। अगर आगे भी ये परीक्षण सफल हो जाते हैं, तो फिर इस बीमारी के कारण किसी को जान नहीं गंवानी पड़ेगी। क्योंकि डेंगू के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ कंपनी ने डेंगू की बीमारी की पहली दवा बनाई है।

खुशखबरी डेंगू पर जीत

जिस दवा का हाल ही में एक ह्यूमन ट्रायल भी किया गया। इससे जुड़े साइंटिस्टों ने दावा किया है कि यह ट्रायल सफल रहा है। उन्होंने रॉयटर्स को बताया कि यह गोली, जो डेंगू के खिलाफ एंटी वायरल गतिविधि प्रदर्शित करने वाली पहली गोली है। ये कई मरीजों में वायरस के एक रूप से बचाने में सक्षम हैं। इससे इस बीमारी से लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

इस तरह किया गया परीक्षण

‘जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के मुताबिक डेंगू के इलाज के इस ह्यूमन ट्रायल में 10 वॉलेंटियर को शामिल किया गया था। जिन्हें डेंगू के वैक्सीन लगाने से 5 दिन पहले एक गोली दी गई थी। इसके बाद 21 दिनों तक वो गोली लगातार दी गई।

10 लोगों में से 6 लोगों के रोग के संपर्क में आने के बाद रक्त में कोई पता लगने वाला डेंगू वायरस नहीं दिखा। 85 दिनों की निगरानी में वायरस के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी का कोई संकेत नहीं मिला।

अगली खबर

हार्दिक की इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल, अगले मैच में रहेंगे टीम से बाहर

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post