Thursday, 2 May 2024

तेजी से बढ़ रहा है मंकी फीवर, ऐसे करें बचाव  

Monkey Fever : इन दिनों देशभर से मंकी फीवर के कई मामले सामने आए हैं जिसने कई लोगों के दिल में…

तेजी से बढ़ रहा है मंकी फीवर, ऐसे करें बचाव  

Monkey Fever : इन दिनों देशभर से मंकी फीवर के कई मामले सामने आए हैं जिसने कई लोगों के दिल में खौफ पैदा कर दिया है। मंकी फीवर इंसानों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है जिससे उनकी मौत भी हो सकती है। इसलिए लोगों को इस बिमारी के लक्षण से रूबरु होना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि आखिर मंकी फीवर होता क्या है?

क्या है मंकी फीवर?

मंकी फीवर को क्यासानूर फॉरेस्ट डिजीज (Kyasanur Forest disease)  कहा जाता है जिसकी शुरुआत क्यासानूर के जंगल से हुई थी। इस बिमारी को मंकी फीवर (Monkey Fever)इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह बीमारी बंदरों से इंसानों में फैलती है। बंदरों के शरीर में मौजूद टिक्स (किलनी) के काटने से यह बीमारी मनुष्यों के शरीर में फैल सकती है। मंकी फीवर से इंसान के अलावा जानवर भी संक्रमित हो सकते हैं।

मंकी फीवर के लक्षण क्या है?

  • अचानक तेज बुखार आना
  • कपकंपी लगना
  • चलने में दिक्कत होना
  • सिर दर्द होना
  • मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहना
  • कमजोरी महसूस होना
  • लगातार उल्टी और दस्त होना
  • बिना काम किए थकान महसूस होना
  • आंखों में दर्द होने के साथ सूजन आना
  • नाक और मसूड़ों से अचानक खून आना

Monkey Fever से कैसे बचाव करें?

  • यदि आपको अपने शरीर में यह सभी लक्षण दिख रहे हैं तो आप सबसे पहले डॉक्टर से इलाज करवाएं।
  • वैक्सीन लगवाएं
  • अत्यधिक पानी पीएं
  • जितना हो सके उतना जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
  • पूरे शरीर को अच्छी तरह से ढक कर रखें।
  • साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।
  • इस बीमारी के बारे से सबको जागरूक करें।
  • Monkey Fever

ढीठ से ढीठ कोलेस्ट्रॉल से मिलेगी मुक्ति, अगर ऐसे करेंगे आंवले का सेवन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post