पार्टनर के साथ देर तक टिके रहना चाहते हैं तो आज से ही सेवन करें यह चीज

locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2021 06:15 PM
bookmark

सूखे मेवों (dry fruits) की जब भी बात आती है तो काजू (cashew nuts) का नाम जरुर लिया जाता है। काजू (cashew nuts) का प्रयोग न केवल सेहत बनाने के लिए किया जाता है, बल्कि कई प्रकार की सब्जियों में भी काजू का प्रयोग किया जाता है। काजू एक ऐसा मेवा है, जिसका यदि सर्दी में रोजाना सेवन किया जाए तो यह न केवल आपकी त्वचा में निखार लाता है, बल्कि यह पुरूषों के लिए भी बेहद काम की वस्तु है। यह वीर्यवर्धक होने के साथ ही पौरुष शक्ति में कई गुणा वृद्धि करता है। आइए जानते हैं कि काजू के चमत्कारी फायदें...

1. काजू विशेष रुप से आपको उर्जा देने में मदद करता है। इसे प्रोटीन एवं विटामिन बी का एक बेहतरीन स्रोत माना जाता है। 2. काजू में भरपूर मात्रा में एंटी आक्सीडेंट्स होते हैं, जो दिमाग के साथ साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते है। यह आपकी त्वचा और चेहरे पर चमक लाएगा और आपको तनाव से भी बचाता है। 3. काजू में मोनो सैचुराइड्स होते हैं, जो हड्डियों के साथ साथ दिल को भी स्वस्थ और तंदरुस्त रखने में मददगार होते हैं। इसके अलावा काजू कोलेस्ट्रोल को करने में भी फायदेमंद है। 4. काजू आयरन प्राप्त करने का एक अच्छा विकल्प है। यह शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है। साथ ही रक्त की कमी को दूर करता है। काजू एनीमिया के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है। 5. काजू की तासीर गर्म होती है, इसलिए जिन लोगों के शरीर की तासीर ठंडी है, उन्हें काजू का सेवन जरुर करना चाहिए। 6. काजू शक्तिवर्धक और वीर्यवर्धक है। इसलिए सर्दी में इसका नियमित सेवन करने से यह पुरुषों की पौरुष शक्ति को बढ़ाता है, जिस कारण आप अपने पार्टनर के साथ देर तक टिके रह सकते हैं।

वैद्य हर्ष, आयुर्वेदाचार्य

अगली खबर पढ़ें

पार्टनर के साथ देर तक टिके रहना चाहते हैं तो आज से ही सेवन करें यह चीज

locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2021 06:15 PM
bookmark

सूखे मेवों (dry fruits) की जब भी बात आती है तो काजू (cashew nuts) का नाम जरुर लिया जाता है। काजू (cashew nuts) का प्रयोग न केवल सेहत बनाने के लिए किया जाता है, बल्कि कई प्रकार की सब्जियों में भी काजू का प्रयोग किया जाता है। काजू एक ऐसा मेवा है, जिसका यदि सर्दी में रोजाना सेवन किया जाए तो यह न केवल आपकी त्वचा में निखार लाता है, बल्कि यह पुरूषों के लिए भी बेहद काम की वस्तु है। यह वीर्यवर्धक होने के साथ ही पौरुष शक्ति में कई गुणा वृद्धि करता है। आइए जानते हैं कि काजू के चमत्कारी फायदें...

1. काजू विशेष रुप से आपको उर्जा देने में मदद करता है। इसे प्रोटीन एवं विटामिन बी का एक बेहतरीन स्रोत माना जाता है। 2. काजू में भरपूर मात्रा में एंटी आक्सीडेंट्स होते हैं, जो दिमाग के साथ साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते है। यह आपकी त्वचा और चेहरे पर चमक लाएगा और आपको तनाव से भी बचाता है। 3. काजू में मोनो सैचुराइड्स होते हैं, जो हड्डियों के साथ साथ दिल को भी स्वस्थ और तंदरुस्त रखने में मददगार होते हैं। इसके अलावा काजू कोलेस्ट्रोल को करने में भी फायदेमंद है। 4. काजू आयरन प्राप्त करने का एक अच्छा विकल्प है। यह शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है। साथ ही रक्त की कमी को दूर करता है। काजू एनीमिया के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है। 5. काजू की तासीर गर्म होती है, इसलिए जिन लोगों के शरीर की तासीर ठंडी है, उन्हें काजू का सेवन जरुर करना चाहिए। 6. काजू शक्तिवर्धक और वीर्यवर्धक है। इसलिए सर्दी में इसका नियमित सेवन करने से यह पुरुषों की पौरुष शक्ति को बढ़ाता है, जिस कारण आप अपने पार्टनर के साथ देर तक टिके रह सकते हैं।

वैद्य हर्ष, आयुर्वेदाचार्य

अगली खबर पढ़ें

नववर्ष शुरू होने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पूरे साल होगा पछतावा

नववर्ष शुरू होने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पूरे साल होगा पछतावा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:43 AM
bookmark

वर्ष 2022 (New Year 2022) के आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लोग नववर्ष (New Year 2022) के लिए संकल्‍प लेने की तैयारी कर रहे हैं। नववर्ष से अपने जीवन (Life) में अच्‍छी आदतें अपनाने और बुरी आदतें छोड़ने के लिए मन बना रहे हैं।  आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए भी योजनाएं बना रहे हैं, लेकिन ज्‍योतिष (Astrology) में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया गया है जिनकी अनदेखी आपकी इन सारी योजनाओं पर पानी फेर सकती है। ये गलतियां व्यक्ति को कंगाली की ओर ले जाती हैं। यदि आप चाहते हैं कि आप वर्ष 2022 में खुशहाल रहें तो नववर्ष 2022 शुरू होने से पहले कुछ जरूरी काम कर लें।

 

1. आर्थिक स्थिति की बेहतरी के लिए घर का माहौल सकारात्‍मक होना बेहद जरूरी है। इसके लिए घर में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जो नकारात्‍मकता का कारण बनें। नया साल शुरू होने से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर कर देना ही बेहतर है, जो आपको कंगाली की ओर ले जाती हों।

2. घर में टूटा हुआ कांच या कांच की ऐसी चीज हो जिसमें दरार हो, उसे घर से तुरंत फेंक दें। यह वास्‍तु दोष घर के लोगों को गरीब बना देता है। इसी तरह टूटा हुआ फर्नीचर भी न रखें। यह भी बहुत अशुभ होता है।

3. घर में साफ-सुथरा पूजा घर होना, वहां भगवान की विधि-विधान से पूजा होना बहुत शुभ होता है। वहीं खंडित मूर्ति का घर में होना बड़े संकट का कारण बनता है। नए साल में मुसीबतों से बचने के लिए इन खंडित मूर्तियों को घर से हटा दें।

4. घर में टूटे हुए बर्तनों का होना वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत ही अशुभ माना गया है। ऐसे बर्तन अच्‍छे-भले व्‍यक्ति को भी दिवालिया कर सकते हैं।

6. घर में खराब घड़ी रखना अपने बुरे वक्‍त को खुद बुलावा देना है। खराब या बंद घड़ी घर में नकारात्‍मकता लाती है।

7. कहते हैं कि व्‍यक्ति के जूते-चप्पल हमेशा साफ और अच्‍छे होना चाहिए। ये उसकी पर्सनालिटी के साथ-साथ अच्‍छी किस्‍मत के लिए भी जरूरी है। घर में फटे हुए जूते-चप्‍पल रखना दुर्भाग्‍य और दरिद्रता को बुलावा देना है।

8. घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली चीजें यदि खराब हो गईं हों तो या उन्‍हें ऐसे ही पड़े रहने देने की अनदेखी न करें। इसके कारण पैसा हुआ वास्‍तु दोष अच्‍छी चलती चीजों को भी खराब कर सकता है। साथ ही ये धन हानि का भी कारण बनती हैं।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी