Saturday, 27 April 2024

Home Remedies of Dandruff : प्याज के रस से इन उपायों से पाये डैंड्रफ से छुटकारा

Home Remedies of Dandruff : आज कल सभी हेयर प्रोडक्ट मे प्याज का रस होने का दावा किया जा रहा…

Home Remedies of Dandruff : प्याज के रस से इन उपायों से पाये डैंड्रफ से छुटकारा

Home Remedies of Dandruff : आज कल सभी हेयर प्रोडक्ट मे प्याज का रस होने का दावा किया जा रहा है । प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण इसका रस बालों में लगाने से गिरते बालों को रोकने, रूसी और सिर के संक्रमण आदि को दूर करने में मदद मिलती है।हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक आपके बालों की सभी समस्या का इलाज प्याज का रस  कर सकता है। यही वजह है कि आज ज्यादातर कंपनियां अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स में प्याज का रस होने का दावा कर रहीं हैं। धूल, मिट्टी ,प्रदूषण बदलता मौसम सभी मे प्याज का रस बहुत असरदार होता है। डैंड्रफ को दूर करने मे प्याज का रस बहुत कारगार होता है ।

Home Remedies of Dandruff :

आज हम आपको इसके उपयोग के कुछ तरीके बताने जा रहे है ।जिनको अपनाकर आप अपने बालों को लंबा,घना और खूबसूरत बना सकती है और डैंड्रफ भी दूर कर सकती है ।

नींबू और प्याज का रस:
प्याज को छील कर उसको कद्दूकस कर ले फिर उसका रस निकाल ले एक चम्मच प्याज के रस मे एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर रुई की सहायता से लगा ले।इसे कम से कम आधा घंटा लगा रहने दे।इसके बाद किसी सौम्य शैंपू से धो ले ।इसका इस्तेमाल हफ्ते मे दो से तीन बार करे।

प्याज का रस और एलोवेरा:

प्याज को छील कर ब्लेंडर मे डाल दे फिर उसमे एलोवेरा की पत्तियों का जेल निकाल कर डाल ले उसे अच्छे से पीस ले फिर उसको छान कर उसका रस बालों की जड़ो मे लगाएं ।इसको लगाने से खुजली शांत होती है और डैंड्रफ दूर होता है ।

नारियल तेल और प्याज का रस:

किसी बर्तन मे 1 बड़ा चम्मच प्याज का रस ले उसमे 2 से 3 चम्मच नारियल तेल मिला ले और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला ले फिर इस मिश्रण को अपनी उँगलियों की सहयता से अपने स्कैल्प पर कुछ देर के लियें मसाज करें ।इसे अपने बालों मे 30 से 40 मिनट के लियें लगा रहनें दे।इसके बाद आप अप्ने बालों को साफ पानी से धो ले इसके लिये आप किसी शैंपू का प्रयोग भी कर सकती है ।

जैतून का तेल और प्याज का रस:

प्याज को कद्दूकस कर के उसका रस निकाल ले फिर उसमे 4से 5 चम्मच जैतून का तेल मिला ले इसे आप हल्के हाथों से अपने स्कैल्प मे मसाज करें और इसे 30 से 40 मिनट के लियें लगा छोड़ दे ।इसके बाद किसी शैंपू से बालों को धो ले।इसका इस्तेमाल हफ्ते मे 2 से 3 बार कर सकतें है। इसके प्रयोग से डैंड्रफ से जल्दी छुटकारा मिलेगा।

Related Post