Saturday, 27 April 2024

Plants with Positive Energy : पाजिटिव एनर्जी के लिए घर में जरूर लगाएं ये पौधे

  Plants with Positive Energy :  पौधे हमारे पर्यावरण को साफ रखते हैं ।  आउटडोर प्लांट्स तो हम अपने घर…

Plants with Positive Energy : पाजिटिव एनर्जी के लिए घर में जरूर लगाएं ये पौधे

 

Plants with Positive Energy :  पौधे हमारे पर्यावरण को साफ रखते हैं ।  आउटडोर प्लांट्स तो हम अपने घर में नहीं लगा सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स होते हैं जो आपको अपने घर में जरूर लगाने चाहिए ये वातावरण को शुद्ध करेंगे और घर में पाजिटिविटी लाएंगे |

तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा लगाने से घर में पाजिटिविटी आती है और जीवन में आर्थिक सफलता प्राप्त होती है, वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधा आर्थिक स्थिति के लिए भी शुभ माना जाता है। तुलसी स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए भी बहुत अच्छी होती है ।  तुलसी एक नेचुरल इम्युनिटी बूस्टर है ।  तुलसी का पौधा साफ़ जगह पर लगाएं और पौधे को हमेशा साफ़ पानी दे।

tulsi
tulsi

Plants with Positive Energy :

जेड का पौधा
यह एक इंडोर प्लांट होता है इसको घर के अंदर आसानी से कम देखभाल करके भी लगाया जा सकता है ।  जेड का पौधा धन को आकर्षित करने में सफल माना  जाता है और यह नेगेटिविटी को बाहर करता है। यह व्यक्ति के भाग्य को बेहतर करने में मदद कर सकता है इसी लिए इसको लकी प्लांट भी कहा जाता है |

zed

स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट का पौधा घर में फैली हुई हानिकारक हवा सोखता है और हवा को शुद्ध करता है। यह पौधा दिन और रात, दोनों समय कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में परिवर्तित करता है। यह पौधा मानसिक सुकून पहुंचाने में मदद करता है और जीवन में सुख शांति लाता है ।  यह पौधा करियर और व्यवसाय में उन्नति प्रदान करता है |

आंवला प्लांट
आंवले का पौधा निगेटिविटी और दरिद्रता को दूर करता है। आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, यह स्किन और इम्यून सिस्टम के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आंवला आँखों की रौशनी के लिए भी बहुत अच्छा होता है ।  यह हाई ब्लड प्रेशर और मधुमेह पेशेंट के लिए बहुत उपयोगी होता है , यह बैक्टीरियल बीमारियों को रोकने में मदद करता है |

ANWALA
ANWALA

बांस का पौधा
यह एक शुभ पौधा माना जाता है। बांस घर में सुख, शांति, सौभाग्य लाता है। लोग इस पौधे को गिफ्ट भी करते हैं। बांस पर्यावरण को साफ करता है, यह नेचुरल एयर प्यूरीफायर होता है । इसको ऐसी जगह उगाया जाना चाहिए जहाँ सूर्य का प्रकाश कम हो |

First day at School : जब बच्चा पहली बार स्कूल जाये तो अपनाये ये आसान से टिप्स और स्कूल जाना बनायें आसान

लैवेंडर का पौधा
इस पौधे की खुशबू बेहद आकर्षक होती है यह मन को शांत करता है और तनाव को कम करने में मदद करता है। लैवेंडर की खुशबू मन शांत करने में बहुत सहायता करती है | लैवेंडर ऑयल, स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और यह देखने में भी बहुत सुन्दर होता है।

तनुश्री त्रिवेदी

Related Post