Sunday, 28 April 2024

Bulandshahr : पावर लिफ्टिंग में बुलंदशहर के शाश्वत की सुनहरी सफलता

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के शाश्वत ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। बेंगलुरु…

Bulandshahr : पावर लिफ्टिंग में बुलंदशहर के शाश्वत की सुनहरी सफलता

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के शाश्वत ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में 600 किलोग्राम से अधिक वजन उठाकर शाश्वत ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 48 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। शाश्वत का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया।

Bulandshahr

Noida News : फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों में खोले खाते, 23 करोड़ की लगाई चपत

बेंगलुरु में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

बेंगलुरु की प्रोलिंग संस्था द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 48 देशों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बुलंदशहर के जांगीराबाद के पाठक मोहल्ला निवासी अमित बंसल के पुत्र शाश्वत बंसल ने बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में 600 किलो से ज्यादा वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल जीता है। शाश्वत की इस जीत के बाद उनका नगर में ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया। परिवार और इलाके के लोगों में इस जीत के बाद भारी उत्साह है। शाश्वत की जीत की खुशी में नगर के आरसी फार्म हाउस में समारोह आयोजित किया गया। शाश्वत की इस जीत के बाद बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।

Bulandshahr

Bulandshahr : लूट के प्रयास में शिक्षक की पत्नी की क्रूरता से हत्या

अपने पैशन को फॉलो करें

मीडिया से बात करते हुए शाश्वत ने कहा कि वह अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु को देना चाहेंगे। उनके माता-पिता और गुरु ने उन्हें इस लायक बनाया कि आज वह इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीत सके हैं। शाश्वत ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए। जिस चीज में व्यक्ति का मन लगता है, उसमें पूरी मेहनत और लगन से काम करना चाहिए। एक न एक दिन सफलता जरुर प्राप्त होगी। शाश्वत ने हर खिलाड़ी और सफलता की तलाश कर रहे नौजवान से कहा कि यदि व्यक्ति अपने मन मुताबिक काम को अपनी कामयाबी का माध्यम बना लेता है तो कामयाबी उसे जरूर मिलती है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post