Sunday, 28 April 2024

Ind Vs Aus T20: रोमांचक मुकाबले में भारत ने हासिल की जीत, ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

Ind Vs Aus T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया…

Ind Vs Aus T20: रोमांचक मुकाबले में भारत ने हासिल की जीत, ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

Ind Vs Aus T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया है। वहीं 209 रनों का टारगेट का पीछा कर रही टीम ने 20वे ओवर में रोमांचक मुकाबला में जीत हासिल की। ये भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रन चेज रहा है। भारत का सबसे सफल रन चेज 202 रहा था जो 2013 में बनाया था।

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव (Ind Vs Aus T20) ने 80 और ईशान किशन ने 58 रन की पारियां खेलीं। आखिरी में रिंकू सिंह ने 14 बॉल पर 22 रन की शानदार पारी खेली थी।

राजौरी मुठभेड़ में पाकिस्तानी IED एक्सपर्ट सहित दो आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद

आस्ट्रेलिया ने की पहले बल्लेबाजी

विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन का स्कोर बना लिया था। टीम की तरफ से जोश इंग्लिश ने पहला शतक लगाया था। उन्होंने 50 बॉल पर 110 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। स्टीव स्मिथ (58 रन) ने अर्धशतक लगाया था। भारतीय पेसर मुकेश कुमार ने किफायती गेंदबाजी किया था। उन्होंने केवल 29 रन ही दिया था।

भारतीय टीम की अच्छी नहीं हुई शुरुआत

209 रन का टारगेट पीछे करने आई टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी । मार्कस स्टोइनिस के पहले ओवर में ओपनर ऋतुराज गायकवाड बिना कोई बॉल खेले पवेलियन वापस चले गए थे।

ईशान किशन टीम को झटके से उबारने में लगे हुए थे। तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाने के बाद आउट हुए। यहां से ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार साझेदारी बनाया था। दोनों ने शॉन एबट के ओवर में 20 रन आसानी से बना लिया था। पावरप्ले में टीम इंडिया ने दो विकेट पर 63 रन बना लिया था।

मिडिल ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने की थी मैच में वापसी

मिडिल ओवर्स के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बना लिया था। स्टीव स्मिथ ने जोश इंग्लिस के साथ बल्लेबाजी किया था और हर ओवर में 8 से अधिक के रनरेट से रन बनाने में कामयाब रहे थे। रवि बिश्नोई के खिलाफ 21 रन निकाला था। इसके अलावा स्मिथ और इंग्लिस ने 66 बॉल में 130 रन की शानदार साझेदारी बनाया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, शॉन एबट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ और तनवीर सांघा।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

Related Post