Thursday, 9 May 2024

छुट्टियों का ऐलान: शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, यूपी में बच्चों की सर्दियों की छुट्टी इस तारीख से

छुट्टियों का ऐलान: अधिकांश बच्चों के लिए लंबी छुट्टियां होना एक वरदान की तरह होता है। उन्हें खूब मौज मस्ती…

छुट्टियों का ऐलान: शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, यूपी में बच्चों की सर्दियों की छुट्टी इस तारीख से

छुट्टियों का ऐलान: अधिकांश बच्चों के लिए लंबी छुट्टियां होना एक वरदान की तरह होता है। उन्हें खूब मौज मस्ती का मौका भी मिल जाता है। साथ ही साथ इन लंबी छुट्टियों के कारण ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी से भी निजात मिल जाती है। इसलिए बच्चे समर वेकेशन के साथ-साथ विंटर वेकेशन का खूब इंतजार करते हैं। अब यूपी में सर्दियों की छुट्टी के लिए यूपी के बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

यूपी में हुआ बच्चों की छुट्टियों का ऐलान

इस समय पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। बदलते मौसम और कंपा देने वाली ठंड के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने यूपी के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियों के लिए फैसला ले लिया गया है। लगातार गिर रहे पारे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार विंटर वेकेशन 15 दिनों का होगा, शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेंगी। हालांकि संभावना जताई जा रही थी कि विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से शुरू होंगी।

छुट्टियों का ऐलान: शिक्षा विभाग ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

बच्चों की सर्दियों की छुट्टियों का आदेश स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से जारी किया गया है। ये निर्णय मौसम में आए परिवर्तन को देखते हुए लिया गया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी समय परिवर्तित भी कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि ठंड के अनुसार सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। हालांकि कुछ जगहों पर प्राइवेट स्कूल्स में सर्दियों की छुट्टियां शुरू भी कर दी गई है। जबकि कुछ निजी स्कूलों में 25 दिसंबर से छुट्टियां शुरू होंगी।

साथ ही शिक्षा विभाग ने देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अभिभावकों को भी ये सलाह जारी की है कि स्कूल भेजते समय और छुट्टियों के दौरान भी बच्चों का खास खयाल रखें। हल्की सर्दी-खांसी या नजला, बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, जरूरी होने पर उनके टेस्ट भी करवाएं। साथ ही तबियत खराब होने पर बच्चे को कहीं भी बाहर न भेजें और मास्क पहना कर रखें।

छुट्टियों का ऐलान

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post