Friday, 26 April 2024

GHAZIABAD CGST NEWS : 46 करोड़ की टैक्स चोरी में सीजीएसटी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

GHAZIABAD CGST NEWS : गाजियाबाद। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर निदेशालय (सीजीएसटी) गाजियाबाद की टीम ने 46 करोड़ रुपए की टैक्स…

GHAZIABAD CGST NEWS : 46 करोड़ की टैक्स चोरी में सीजीएसटी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

GHAZIABAD CGST NEWS : गाजियाबाद। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर निदेशालय (सीजीएसटी) गाजियाबाद की टीम ने 46 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी में दिल्ली के लोहा कारोबारी अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शनिवार को मेरठ कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

GHAZIABAD CGST NEWS HINDI

सीजीएसटी टीम के मुताबिक, लोहा कारोबारी अमित गुप्ता की दो फर्म हैं। इन फर्मों में अमित ने कई अन्य मुखौटा फर्मों से 46 करोड़ रुपए का कारोबार दर्शाया। टीम ने सेल कंपनियों की जांच की तो पता चला कि सभी इनवॉइस फर्जी हैं, जो बिना माल सप्लाई किए ही काटी गई हैं।

ये दोनों फर्में लोहा एवं निकेल खरीद से जुड़ी हुई थीं। टैक्स चोरी की शिकायतों पर सीजीएसटी टीम ने पोर्टल पर गोपनीय तरीके से इसकी छानबीन की। जांच में सारे आरोप पुष्ट हुए। इसके बाद कारोबारी अमित गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

अमित के ठिकाने से टीम ने बड़ी संख्या में फर्जी डॉक्यूमेंट्स, मुहर, फर्जी इनवॉइस बरामद किए हैं। इसके बाद आरोपी को मेरठ की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पता चला है कि साल-2019 में भी टैक्स चोरी के मामले में अमित गुप्ता को सीजीएसटी टीम गिरफ्तार कर चुकी है।

GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल

News uploaded from Noida

Related Post