Saturday, 27 April 2024

Radha Ashtami Mathura: यूपी के बरसाना में राधाष्टमी पर दर्शन के दौरान दम घुटने से 2 श्र्द्धालुओं की मौत

Radha Ashtami Mathura: उत्तरप्रदेश मे मथुरा के बरसाना मे राधाष्टमी के दिन दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है ।…

Radha Ashtami Mathura: यूपी के बरसाना में राधाष्टमी पर दर्शन के दौरान दम घुटने से 2 श्र्द्धालुओं की मौत

Radha Ashtami Mathura: उत्तरप्रदेश मे मथुरा के बरसाना मे राधाष्टमी के दिन दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । राधाष्टमी के त्यौहार के मौके पर दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार सुबह लाडली जी के मंदिर में अभिषेक-पूजन के दौरान हुई। श्रद्धालु मे एक महिला भी शामिल है ।जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।

राधा जन्मोत्सव पर भीड़ का दबाव था:Radha Ashtami Mathura

सूत्रो के अनुसार बरसाना मे राधाष्टमी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है । इस उत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। भीड़ के कारण दबाव बढ़ जाने से मौत की आशंका जताई जा रही है । जानकारी के अनुसार हर साल राधाष्टमी के मौके पर भीड़ रहती है ।

Radha Ashtami Mathura
Radha Ashtami Mathura

पुलिस के मुताबिक मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी भीड़ में प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय महिला श्रद्धालु राजमणि राधारानी भी अपने परिवार के साथ पहुंची थीं। वह सुबह चार बजे ही राधा रानी के अभिषेक पूजन में शामिल होने के लिए सीढ़ियों से चढ़ रही थीं। इसी दौरान भीड़ का दबाव बढ़ गया और उसमें फंसने की वजह से वह बेहोश हो गई। जब तक उन्हें मदद मिलती, उन्होंने दम तोड़ दिया।

दूसरी ओर सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सीएचसी के प्रभारी डाक्टर मनोज वशिष्ठ ने बताया कि दोनों ही श्रद्धालुओ को यहां मृत लाया गया था। महिला श्रद्धालु मधुमेह से पीड़ित थी।

हर साल मनाया जाता है यह उत्सव:Radha Ashtami Mathura

राधाष्टमी आज 23 सितंबर को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है।आज के दिन हमारी लाडली राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है ।बरसान मे  देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन 22 सितंबर से ही शुरू हो गया था। 23 को तड़के चार बजे राधाजी जन्म के साथ उनका अभिषेक किया गया।

बता दें कि राधा रानी का विशाल मंदिर मथुरा के बरसाने में स्थित है जो कि पहाड़ों के बीच में बनाया गया है। यह मंदिर पहाड़ी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है, जहां पहुंचने के लिए सीढ़िया चढ़नी पड़ती है।भीड़ बढ़ने के कारण रास्ता जाम हो गया था ,जिसकी वजह ये घुटन और बेचैनी हुई और लोग बेहोश होने लगे।

मंदिर प्रशासन का गंभीर आरोप:

जबकी मंदिर प्रशासन का आरोप है कि पुलिस प्रशासन के कुछ अफसर अपने परिवार को मंगल आरती मे लेकर आये थे। अपने परिवार वालों की सुरक्षा के चक्कर में ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए थे, इससे लोगों को बचाने में दिक्कत हुई। Radha Ashtami Mathura

Lift Accident : आठ दिन मौत से लड़ने के बाद हारा नौवां मजदूर, तोड़ा दम

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post