Saturday, 27 April 2024

Delhi Crime : दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान जेवर चोरी होने का एक और मामला

नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला ने आरोप लगाया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके बैग…

Delhi Crime : दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान जेवर चोरी होने का एक और मामला

नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला ने आरोप लगाया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके बैग की एक्स-रे जांच के दौरान उसमें से ज़ेवरात का बक्सा गायब हो गया है। करीब दो महीने पहले ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने भी इसी तरह का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Delhi Crime

13 मार्च को अमेरिका से आईजीआई पहुंची थीं स्वाति

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सूत्रों ने बताया कि दोनों मामलों की सीसीटीवी फुटेज में महिलाओं के सामान में कोई भी छेड़छाड़ करते हुए नहीं दिख रहा है। सुरक्षाकर्मियों समेत किसी भी व्यक्ति की कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र नहीं आ रही है। नए मामले में अमेरिका के वर्जीनिया से स्वाति रेड्डी 13 मार्च को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची। आव्रजन जांच के बाद अपने आगे के सफर के लिए दूसरी उड़ान में सवार होने के लिए चली गईं। उनके मुताबिक, सुरक्षा जांच से गुजरने के दौरान, उनका बैग स्कैनर पर जांच के लिए आया, जिसमें आभूषणों का बक्सा था और इस बैग को उस स्थान पर भेज दिया, जहां संदिग्ध वस्तुएं भेजी जाती हैं।

Political : राहुल की सदस्यता और जेपीसी की मांग पर आगे बढ़ेगा विपक्ष

महिला ने जाताया एक सुरक्षाकर्मी पर शक

स्वाति रेड्डी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मुझे अब भी वह सुरक्षाकर्मी अच्छे से याद है, जिसने मुझसे, मैं कहां जा रही हूं और मेरे बैग में क्या सामान है। उसने मुझसे बैग से चार्जर, हेडफोन्स और माउस निकालने को कहा था। उसने यह भी बताया कि बैग में चाबियां और ज़ेवरात हैं, जिसकी मैंने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बैग से इलेक्ट्रॉनिक सामान निकालने के बाद, उसने मुझसे कहा कि उसे बैग को फिर से स्कैनर में जांच के लिए रखना है। उसने मुझसे से आभूषण बैग से निकालने को नहीं कहा। वह मुझसे बात करने लगा और इस तरह के सवाल पूछने लगा कि मैं कहां से हूं और कहां जा रही हूं।

Delhi Crime

15 मार्च को दर्ज कराई एफआईआर

रेड्डी ने वर्जीनिया से फोन पर कहा कि उन्होंने अपना बैग लिया और वहां से चली गईं। जब घर पहुंचीं तो उन्हें चोरी का पता चला। पूरे सफर के दौरान उनका बैग उनके साथ था। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि विमान में चोरी हुई है। रेड्डी ने यह भी बताया कि ज़ेवरात के बक्से के साथ पर्स था, जिसमें क्रेडिट कार्ड आदि थे, लेकिन सिर्फ आभूषणों का बक्सा गायब हुआ है। इससे पता चलता है कि चोरी उसने की है, जिसे जेवरात के बक्से के बारे में जानकारी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने 15 मार्च को ई-प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Jewar News : जिस पेड़ को काट रहा था मजूदर, उसी ने ले ली जान

ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ भी हुई थी ऐसी घटना

इस साल जनवरी में खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलियाई महिला अकेशनी सिंह गौड़ ने अगस्त 2022 में इसी तरह की घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जब वह सिडनी से दिल्ली होते हुए हैदराबाद जा रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि जब वह दिल्ली हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय खंड से घरेलू खंड में जा रही थी, तब एक्स-रे जांच के दौरान उनके बैग से ज़ेवरात और विदेशी मुद्रा चुरा ली गई।

सीआईएसएफ ने आरोपों से इनकार किया

स्वाति रेड्डी ने ‘लिंक्डइन’ पर संपर्क किया और अपना मामला बताया। अब दोनों महिलाएं चाहती हैं कि उनके मामले आपस में जोड़ दिए जाएं और उचित जांच हो। उन्हें शक है कि चोरियों का संबंध एक्स रे जांच पर तैनात कुछ लोगों से है। दोनों पीड़िताओं ने दिल्ली पुलिस से एक्सरे जांच के दौरान के सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। सीआईएसएफ के सूत्रों ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखी कोई गड़बड़ी

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोग अवैध रूप से करोड़ों रुपये का सोना, विदेशी मुद्रा आदि ले जाने की कोशिश करते हैं। सीआईएसएफ के जवान उन्हें बरामद कर संबंधित सरकारी अधिकारियों के पास जमा कर देते हैं। वे इतने छोटे अपराध में क्यों लिप्त होंगे? आरोप निराधार हैं और सीसीटीवी फुटेज भी इसकी पुष्टि करते हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post