Lipstick Hacks : चाहे हम कितना भी मेकअप कर लें लेकिन लिपस्टिक (Lipstick) के बिना हमारा मेकअप (Makeup) अधूरा होता है। आज-कल फैशन से लेकर कपड़ों तक का स्टाइल बहुत बदल चुका है। इस बदलते दौर में मेकअप करने का तरीका भी पूरी तरह से बदल चुका है। ज्यादातर लोग हैवी मेकअप (Heavy Makeup) ना करके सिर्फ लिपस्टिक लगाना पसंद करते हैं। लिपस्टिक खरीदते समय हमें शेड का खास ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि लिपस्टिक स्किन कलर (Skin Color) के हिसाब से ही अच्छी लगती है।
How to make lipstick long lasting
लिपस्टिक (Lipstick) खरीदने के लिए हम बहुत मेहनत करते हैं। ऐसे में कई बार हम लिपस्टिक लगाकर कहीं बाहर जाते हैं, तो लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिक नहीं पाती और हमारे होठों से गायब हो जाती है। जिसके कारण हम बहुत दुःखी हो जाते हैं। अगर आप भी लिपस्टिक के अचानक गायब हो जाने से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्या करें, जिससे आपके होठों पर लिपस्टिक लम्बे समय तक टीकी रहे।
लिपस्टिक को रगड़ने से बचें
होठों की लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग (Long Lasting Lipstick) बनाने के लिए जब भी आप लिपस्टिक लगाती हैं तो उसे रगड़े नहीं, क्योंकि ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक बहुत जल्दी छूट जाती है। इसलिए होठों पर लिपस्टिक लगाकर उसे कम से कम 20 से 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक लम्बे समय तक टिकी रहती है।
पाउडर का कर सकती हैं इस्तेमाल
लिपस्टिक लगाकर आप पाउडर (Powder) की मदद से अपने होठों की लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले होठों पर लिपस्टिक लगा लें और कोई भी फेस पाउडर (Face Powder) ऊपर से हल्का लगाकर मिला लें। ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक जल्दी नहीं छूटती है।
सही लिपस्टिक का चुनाव करें
आजकल बाजार में कई तरह के ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स (Branded Makeup Product) आ चुके हैं। इसलिए जब भी आप लिपस्टिक खरीदती हैं तो अच्छे ब्रांड (Brand) की लिपस्टिक का चुनाव करें। जिसमें कैमिकल की मात्रा कम हो ताकि आपके होठों को किसी तरह का नुकसान ना हो, साथ ही लिपस्टिक (Lipstick) लम्बे समय तक आपके होठों पर लगी रहे।
कम बजट में दिल्ली की इन मार्केट से करें शॉपिंग
उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।