Wednesday, 21 May 2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बदल रहे सियासी समीकरण

चेतना मंच |

Political Equation : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। एनडीए के भीतर सहयोगी दलों की महत्वाकांक्षाएं भाजपा के लिए एक नई चुनौती बनती दिख रही हैं। यूपी में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने भाजपा से 15 से 25 सीटों की मांग की है और दबाव की राजनीति शुरू कर दी है। भाजपा सहयोगी पार्टी के इस रुख को लेकर सतर्क हो गई है।

ओबीसी तथा महादलित वोट बैंक को साधने की कोशिश

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी एसबीएसपी ने बिहार में बीते तीन महीनों में 24 रैलियां की हैं और ओबीसी तथा महादलित वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुटी है। पार्टी ने बिहार के सासाराम, पश्चिम चंपारण, नवादा, नालंदा, गया, औरंगाबाद और बेतिया समेत 28 जिलों में 25 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। राजभर की पार्टी ने अब कुछ बड़ा करने का मन बना लिया है। लेकिन बीजेपी उसके इस दवाब में आती नहीं दिख रही है।

अन्य दलों से गठबंधन पर है नजर

भाजपा के लिए मुश्किल यह है कि अगर एसबीएसपी को मनमाफिक सीटें नहीं मिलतीं, तो उसने राजद सहित अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की संभावना को भी खुला रखा है। पार्टी महासचिव अरुण राजभर ने साफ कहा है कि भाजपा उनकी पहली पसंद है, लेकिन अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे दूसरे विकल्पों पर भी विचार करेंगे। राजभर की पार्टी के इस रुख पर भाजपा में मंथन शुरू हो गया है, जल्द ही भाजपा भी अपने पत्ते खोल देगी।

सीट बंटवारे को लेकर तेज हो सकती है खींचतान

एसबीएसपी के इस कदम से बिहार में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो सकती है। अब तक भाजपा ने जेडीयू को मुख्यमंत्री पद देकर अपने जूनियर पार्टनर के रूप में स्वीकार किया है, लेकिन एसबीएसपी की एंट्री से समीकरण बदल सकते हैं। बिहार की राजनीति को अभी तक भाजपा ने अपनी तरह से घुमाया है। अगर भाजपा एसबीएसपी की बात मानती है तो भाजपा को सीटों को लेकर समझौता करना पड़ेगा।

पहले भी अलग राह पकड़ चुकी है एसबीएसपी

गौरतलब है कि एसबीएसपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से अलग होकर एनडीए को झटका दिया था, लेकिन 2023 में वह दोबारा गठबंधन में शामिल हुई। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में एसबीएसपी ने सपा के साथ मिलकर 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें छह सीटों पर जीत हासिल की थी। बाद में यह गठबंधन टूट गया। एक बार फिर एसबीएसपी वही तरीका आजमाती दिखाई पड़ रही है।

भाजपा के सामने आई एक नई चुनौती

अब बिहार में एसबीएसपी की एंट्री से भाजपा के सामने एक नई चुनौती आ गई है। अगर भाजपा उसकी मांगों को मानती है, तो उसे जेडीयू और अन्य सहयोगियों के साथ संतुलन साधना होगा। लेकिन अगर सीट शेयरिंग में उसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती, तो वह विपक्षी खेमे की तरफ भी जा सकती है। बिहार चुनाव से पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस दबाव की राजनीति से कैसे निपटेगी। क्या एसबीएसपी को सीटें देकर एनडीए में बनाए रखा जाएगा, या फिर वह विपक्षी खेमे में नया समीकरण खड़ा करेगी? यह चुनावी माहौल आने वाले दिनों में और दिलचस्प मोड़ ले सकता है।

विवादों में रहे काश पटेल को FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया गया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जल्दी ही बदल जाएगी उत्तर प्रदेश के शहरों की तस्वीर

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले का पूरे प्रदेश पर प्रभाव पड़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार का यह बड़ा फैसला लागू होते ही प्रदेश के शहरों की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। इस फैसले के कारण उत्तर प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शहरों की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के लागू हो जाने के बाद प्रदेश के शहरों में ऊंची-ऊंची इमारतें नजर आने लगेंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया बड़ा फैसला

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला यह है कि उत्तर प्रदेश के शहरों में कम जमीन पर अधिक ऊंची इमारत बनाई जा सकती है। कम जमीन पर ऊंची इमारत बनाने के लिए बिल्डर अतिरिक्त चार्ज देकर उत्तर प्रदेश सरकार से अधिक फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) खरीद सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला तुरंत प्रभाव से लागू करने की तैयारी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के आवास विभाग ने बनाई नई नियमावली

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आवास विभाग ने बिल्डरों या फिर किसी को भी शासनादेश के आधार पर अतिरिक्त फ्लोर खरीद कर बनाने की सुविधा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि नियमावली बनाने के बाद ही इसकी वसूली की जा सकती है। इसके आधार पर आवास विभाग ने उप्र. नगर योजना और विकास अधिनियम-1973 में दी गई व्यवस्था के आधार पर उप्र नगर योजना और विकास (क्रययोग्य एफएआर शुल्क का निर्धारण व वसूली) नियमावली बनाई थी जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बसेगी नई टाउनशिप

उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में अनेक फैसले लिए हैं। इन फैसलों में उत्तर प्रदेश सरकार गाजियाबाद शहर में आवासीय समस्या को दूर करने के लिए अब टाउनशिप बसाने का फैसला किया है। इसके लिए आवास विभाग 1366 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च करेगा। पहली किस्त के तौर पर 400 करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। धनराशि की व्यवस्था हो जाने के बाद अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण टाउनशिप योजना को जमीन पर उतारने का का काम करेगा।

आईआईएमटी विवि मेरठ को ग्रेटर नोएडा में दूरस्थ परिसर की स्थापना के लिए आशय पत्र जारी करने को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद वह अब नियमानुसार इससे जुड़ी अन्य प्रक्रिया शुरू करेंगे। दो साल में वह इसे पूरी करके संचालन के लिए प्रस्ताव देंगे। राज्य सरकार मेट्रो रेल, लाईट मेट्रो रेल, क्षेत्रीय त्वरित रेल, त्वरित बस सेवा या फिर रोप-वे चलने वाले क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही जमीन की कीमतों को देखते हुए इन भूमियों पर व्यावसायिक भवन बनाने के लिए नक्शा पास कराने वालों से विशेष सुख-सुविधा शुल्क लेगी।

कैबिनेट ने प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पहले चरण के भवन निर्माण से संबंधित लागत पुनरीक्षण को हरी झंडी दे दी है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि, पहले स्वीकृत किए गए 200 करोड़ के बजट में जीएसटी नहीं लगी थी। साथ ही वहां पर गढ्ढे भी थे। इस पर कार्यदायी संस्था की ओर से भेजे गए पुनरीक्षित बजट को परीक्षण के बाद 269.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, दो लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

विवादों में रहे काश पटेल को FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया गया

चेतना मंच |

Kash Patel : भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिकी सीनेट ने 51-49 वोटों से फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उन हालिया विवादों के बीच हुई है जिसमें काश पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 44 वर्षीय काश पटेल की नियुक्ति पर डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध जताया, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य उनकी समर्थन में खड़े रहे।

पत्रकारों को कहा था “गद्दार”

काश पटेल को लेकर उठे विवादों में प्रमुख आरोप यह हैं कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन के तहत रूस चुनाव हस्तक्षेप की जांच को कमजोर किया था। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को “गद्दार” कहकर विवाद खड़ा किया था। बता दें कि पटेल ने ‘डीप स्टेट’ नामक एक काल्पनिक साजिश का भी जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ सरकारी अधिकारी रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ साजिश रच रहे थे। इसके अलावा, 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद भवन पर हमले के बाद भी उन्होंने ट्रंप समर्थकों के इस हमले का बचाव किया था, जिससे उनकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठे हैं।

कैसा रहा है काश पटेल का जीवन?

काश पटेल का जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में गुजराती माता-पिता के घर हुआ था। वह पेशे से एक वकील हैं, जिन्होंने Pace University School of Law से अपनी शिक्षा प्राप्त की और बाद में अमेरिकी न्याय विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया। उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों में अपनी भूमिका के लिए भी पहचान बनाई है और अल-कायदा और ISIS जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ कई अभियानों का नेतृत्व किया है।

इसके अलावा, काश पटेल की ट्रंप के प्रति उनका समर्थन जगजाहिर है। वह ट्रंप के कट्टर समर्थक माने जाते हैं और कई बार मोदी सरकार और भारत के पक्ष में अपने विचार रख चुके हैं। अयोध्या राम मंदिर निर्माण का समर्थन करने और भारत के खिलाफ चल रहे ‘दुष्प्रचार’ के खिलाफ बयान देने को लेकर भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

नियुक्ति से FBI की स्वतंत्रता पर पड़ेगा असर – डेमोक्रेट्स

हालांकि, काश पटेल की FBI के निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद डेमोक्रेट्स की ओर से कई आपत्तियां उठाई गई हैं। उनका कहना है कि पटेल की नियुक्ति से FBI की स्वतंत्रता पर असर पड़ सकता है और यह अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सीनेट में हुई वोटिंग में रिपब्लिकन पार्टी के अधिकांश सदस्य पटेल के पक्ष में थे, लेकिन Maine की रिपब्लिकन सीनेटर Susan Collins और Alaska की Lisa Murkowski ने उनके खिलाफ मतदान किया।

कतर बनेगा भारत का बड़ा दोस्त, डबल हो जाएगा व्यापार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सचिन-कोहली के बाद अब टीम इंडिया को मिला ये सुपरस्टार, दिख रही रनों की भूख

चेतना मंच |

Indian Star : आज विश्व में क्रिकेट का खेल बड़े चाव से देखा और सुना जाता है। सभी देशों में समय-समय पर बेहतरीन खिलाड़ियों का आगमन होता रहता है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भी एक से बढ़कर एक महान बल्लेबाजों ने अपनी खेल प्रतिभा से चमक बिखेरी है। पहले सुनील गावस्कर का जलवा हमने देखा उसके बाद सचिन तेंदुलकर और फिर विराट कोहली ने पूरी दुनिया में अपने खेल के बल पर अपना लोहा मनवाया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब एक बार फिर टीम इंडिया को भविष्य का नया सुपर स्टार मिल गया है। भारत का यह नया सुपरस्टार बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल है। भारत का यह स्टार बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है। भारत का ये बल्लेबाज गेंदबाजों की बड़ी बेरहमी से धुनाई करता है और इसका बल्ला रन मशीन बना हुआ है।

गिल ने शतक ठोककर दिखाया जलवा

शुभमन गिल ने इन दिनों अपने खेल कौशल के बल पर रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं। अभी गुरुवार को शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में अपने खेल का ऐसा जलवा दिखाया कि आखिर लोग उसे दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज मानने को मजबूर हो गए। इस मैच में शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में अपने खेल कौशल का ऐसा मुजाहिरा पेश किया कि लोग उसका खेल देखकर वाह वाह कर उठे और उसने शानदार शतक ठोककर टीम इंडिया को जीत दिला दी। शुभमन गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे में अपने 8 शतक पूरे कर लिए हैं, गिल ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 129 गेंदों में 101 रन बनाए। शुभमन गिल ने 78.29 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया जिसमें 2 छक्के और 9 चौके उड़ाए भी शामिल हैं। शुभमन गिल को इस पारी के लिए ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया। किसी भी खिलाड़ी के इस तरह के खेल से बाकी साथियों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।

किसी भी क्रम में खेल सकता है यह बल्लेबाज

समय समय पर भारतीय टीम में एक से एक खिलाड़ियों का उदय होता रहा है। कभी गावस्कर फिर तेंदुलकर और उसके बाद विराट कोहली और अब शुभमन गिल को उनकी इस काबिलियत की वजह से भारत का अगला सुपरस्टार बल्लेबाज माना जा रहा है। शुभमन गिल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे किसी भी खेल के क्रम में ओपनिंग से लेकर मिडिल आॅर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। अपनी खेल प्रतिभा के बल पर शुभमन गिल किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। 25 साल के इस बल्लेबाज शुभमन गिल की सबसे खासियत है उसका बेखौफ बल्लेबाजी करना। रोहित शर्मा के बाद अब 25 साल के शुभमन गिल को भारत के भविष्य में बनने वाले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।

भविष्य में कप्तान बनने के दिख रहे लक्षण

अपने खेल प्रतिभा के बल पर शुभमन गिल फिलहाल वनडे फॉर्मेट में भारत के उपकप्तान हैं। उनमें सीखने की ललक है, मैदान पर वह रोहित शर्मा से कप्तानी के गुर भी सीख रहे हैं। शुभमन गिल ने एक बार कहा था, ‘मैदान पर मैं हमेशा जानना चाहता हूं कि रोहित भाई क्या सोचते हैं और मैं अपनी राय देता हूं। वह मुझसे कहते हैं कि अगर तुम मुझे मैच में कुछ भी बताना चाहो तो हिचकिचाओ मत, तभी कुछ सीख पाओगे। शुभमन गिल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं। महज 25 साल की उम्र में ही शुभमन गिल के अंदर कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने की क्षमता देखी जा सकती है।

शुभमन गिल लंबी रेस के घोड़े

शुभमन गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक देखने को मिलती है। शुभमन गिल जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। शुभमन गिल ने अभी तक 51 वनडे मैचों में 62.51 की तूफानी औसत से 2688 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.।

रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया, धोनी को भी छोड़ा पीछे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अमेरिका नहीं, रूस भारत का सबसे विश्वसनीय मित्र: लावरोव और जयशंकर की मुलाकात चर्चा में

चेतना मंच |

Politics :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका के कई दौरे करने और भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के प्रयासों के बावजूद, भारत की प्राथमिकता मित्रता के दृष्टिकोण से रूस ही बनी हुई है। भले ही भारत भविष्य में अमेरिका से हथियार खरीदने की योजना बना रहा हो, लेकिन रूस के साथ भारत के गहरे रिश्ते को नकारा नहीं जा सकता।

हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका की यात्रा पर थे, जहाँ उन्होंने कई उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लिया। अमेरिका से लौटने के कुछ ही दिनों बाद, उन्होंने एक और महत्वपूर्ण मुलाकात की, जो अब वैश्विक चर्चा का विषय बन गई है। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित जी-20 सम्मेलन में भारत और रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक ने विशेष ध्यान आकर्षित किया है। इस बैठक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, जयशंकर के कॉलर को छूते हुए नजर आ रहे हैं। बॉडी लैंग्वेज यह संकेत देती है कि यह औपचारिक बैठक से अधिक एक अनौपचारिक और घनिष्ठ संवाद था।

रूस-भारत संबंधों पर प्रमुख चर्चा

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से यूक्रेन में युद्ध समाप्ति पर चर्चा करने के लिए रियाद में हुई बैठक के दो दिन बाद, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रियाद में हुई बैठक सहित “यूक्रेन संघर्ष से जुड़े घटनाक्रमों” पर विस्तार से चर्चा की और संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की। यह बैठक जोहान्सबर्ग में आयोजित जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर हुई थी।

जयशंकर ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग की निरंतर प्रगति की समीक्षा की और हालिया वैश्विक घटनाओं पर विस्तृत चर्चा की। रूस के विदेश मंत्रालय ने भी पुष्टि की कि दोनों मंत्रियों ने जोहान्सबर्ग में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया।

भारत की भूमिका और यूक्रेन संकट पर रुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया था कि भारत रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति का समर्थक है। इसी संदर्भ में, विदेश मंत्री जयशंकर ने म्यूनिख में यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से भी मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों ने संघर्ष समाधान के प्रयासों पर चर्चा की।

सिबिहा ने इस मुलाकात के महत्व को रेखांकित करते हुए भारत के साथ व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने की इच्छा जताई। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शांति प्रयासों में भारत की मजबूत भूमिका की सराहना की।

भारत-रूस संबंधों की अनवरत प्रगति

भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ संबंध रहे हैं और यह संबंध केवल सैन्य सहयोग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ऊर्जा, व्यापार, अंतरिक्ष और रणनीतिक साझेदारी जैसे विभिन्न क्षेत्रों तक फैले हुए हैं। हालिया बैठकें इस बात की पुष्टि करती हैं कि भले ही वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियाँ बदल रही हों, भारत और रूस की मित्रता स्थिर और सुदृढ़ बनी हुई है। Politics :

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, दो लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, दो लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सरकारी कर्मचारियों का बहुत बड़ा भला करने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह बड़ा फैसला प्रदेश की खास किस्म के दो लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा लाभ पहुंचाने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमान है कि है यह बड़ा फैसला प्रदेश की 2 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने वाला साबित होगा। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सरकारी कर्मचारियों को सीधा आर्थिक लाभ देने का काम करेगा।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला?

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए संविदा (ठेके) पर काम करने वाले आउट सोर्स कर्मचारी का नया मानदेय तय कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन काम करने वाले संविदाकर्मियों को हर महीने 16 से ₹20000 का मानदेय दिया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अनेक सरकारी विभागों में संविदा पर कर्मचारी रखे हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के जिन विभागों में स्थाई कर्मचारियों की कमी है। उन विभागों में आउटसोर्स करके संविदा पर कर्मचारी रखे जाते हैं। इन कर्मचारियों को आउटसोर्स कर्मचारी अथवा संविदाकर्मी कहा जाता है।

संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को बहुत कम मंडे वेतन मिलता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए संविदाकर्मियों का मानदेय 16000 रुपए से ₹20000 प्रति माह के बीच कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले के कारण संविदा पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के खाते में हर महीने कम से कम 16 से ₹20000 जरूर आएंगे। प्रदेश में लगभग 200000 संविदा कर्मी है। इन 2 लाख कर्मचारियों को सरकार की इस बड़े फैसले का फायदा मिलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार गठित करेगी नया निगम

उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक निगम बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित किए जाने वाले निगम के द्वारा आउटसोर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। नए निगम का नाम उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश आउटसोर्स निगम का गठन जल्दी से जल्दी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश आउटसोर्स निगम एक बार गैर लाभकारी संस्था के रूप में काम करेगा। यह निगम उत्तर प्रदेश में काम करने वाले सभी आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा संबंधी समस्याओं का समाधान करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आउटसोर्स के जरिए काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी के लिए अभी तक वेतन मानदेय निर्धारित नहीं था। नए फैसले से यह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी को कम से कम 16000 रुपए प्रतिमा जरूर मिलेंगे। UP News

योगी सरकार का बड़ा ऐलान: छात्राओं को फ्री स्कूटी, 92 हजार देंगे नई नौकरियां

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

दिल्ली की नई सरकार के सामने खड़ा है चुनौतियों का पहाड़, इन पर करना होगा काम

चेतना मंच |

Delhi New Government : दिल्ली में नई सरकार का गठन हो चुका है। कल शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली की नई सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक भी की। जिनमें से मुख्य रूप से शहर के प्रदूषण, यमुना की सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खराब सड़कें जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। वित्त विभाग द्वारा वित्तीय स्थिति में सुधार योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

शपथ के थोड़ी देर बाद ही की पहली बैठक

दिल्ली में कल नई सरकार ने शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक भी की। रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा की नई सरकार के सामने बहुत सारी चुनौतियां है जिनपर उन्हें काम करना पड़ेगा। बता दें कि दिल्ली सचिवालय में इस बैठक में शहर में बढ़ रहे प्रदूषण, यमुना की सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खराब सड़कें, साफ पानी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन मुद्दों के बारे में बताएंगे जो दिल्ली की नई सरकार के सामने एक चुनौती होगी।

आर्थिक स्थिति होगी बड़ी चुनौती

दिल्ली की नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली की खराब वित्तीय संकट है। पहले से ही मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी योजनाओं पर काफी खर्च हो रहा है। इसके अतिरिक्त, डीटीसी और दिल्ली जल बोर्ड को भी बड़ी धनराशि अनुदान के रूप में सरकार द्वारा दी जाती है। पिछली आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लिए गए कर्ज और वर्तमान योजनाओं की वजह से सरकार को सालाना कम से कम 24,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। ऐसे में सरकार को वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए गंभीर कदम उठाने होंगे।

प्रदूषण से निपटने की बनाने होगी योजना

दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले कुछ वर्षों में लगातार बिगड़ती जा रही है और सर्दियों में प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। 2024 में, PM2.5 और PM10 का स्तर अत्यधिक बढ़ गया था, जो राष्ट्रीय और WHO मानकों से कई गुना अधिक था। नई सरकार की प्राथमिकता यह है कि वह प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस उपायों को लागू करे और इस दिशा में तत्काल कार्रवाई शुरू करे।

यमुना सफाई का किया वादा

यमुना नदी की सफाई को लेकर BJP ने बड़ा वादा किया है। सरकार का लक्ष्य है कि तीन वर्षों के भीतर यमुना का पानी इतना साफ हो जाए कि लोग बिना किसी बीमारी के उसमें नहा सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिशा में अपनी काम करने का वादा भी किया है और केंद्र की ओर से यमुना सफाई के लिए पहले ही कदम उठाए गए हैं।

कूड़े के पहाड़ का करना होगा समाधान

दिल्ली में तीन प्रमुख लैंडफिल – ओखला, गाजीपुर और भलस्वा पर अत्यधिक कचरा जमा हो गया है। इन लैंडफिल्स में 160 लाख टन से अधिक कचरा पड़ा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में इस समस्या को लेकर काफी चिंता भी जताई जा चुकी है, लेकिन इसे हल करने के लिए अब निर्णायक कदम उठाए जाने की जरूरत है। इस कार्य के लिए केंद्रीय सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत महत्वपूर्ण राशि आवंटित की है और दिल्ली सरकार को इसे तेजी से पूरा करना होगा।

स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार की आवश्यकता

दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करना भी इस सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में है। रघुबीर नगर, मंगोलपुरी और मोती नगर में तीन नए अस्पतालों का निर्माण पहले ही निर्धारित किया गया है, लेकिन इन परियोजनाओं का काम धन की कमी के कारण रुका हुआ है। इन अस्पतालों को पूरा करने के लिए अगले तीन वर्षों में लगभग 10,250 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना भी सरकार के एजेंडे में है।

खराब सड़कों का भी जल्द करना होगा समाधान

दिल्ली की सड़कों की खराब हालत भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। खासकर मुख्य सड़कों और कॉलोनी की गलियों में गड्ढों की समस्याएं तो आम है। पिछले साल अक्टूबर में 6,000 गड्ढों वाली सड़कों की पहचान की गई थी जिनकी मरम्मत का काम काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, दिल्ली में कुछ प्रमुख बुनियादी ढांचे परियोजनाएं भी लंबित हैं जैसे- बारापुल्ला फेज 3, नंद नगरी और आनंद विहार फ्लाईओवर और अन्य महत्वपूर्ण फ्लाईओवर परियोजनाएं। इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना भी नई सरकार की प्राथमिकता होगी।

जानें कौन हैं दिल्ली की होने वाली नई CM रेखा गुप्ता? बचपन से ही…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पारिवारिक विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक क्षेत्र में डी पार्क के पास एक युवक को गोली मार दी गई। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।

अस्पताल में हुई युवक की मौत

डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, थाना ईकोटेक पुलिस को सूचना मिली कि डीपार्क के पास एक युवक को गोली मारी गई है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय मनजीत मिश्रा के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के इंदिरापुरम का निवासी है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है।

जल्द ही आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों के साथ मंजीत का विवाद चल रहा था और शादी 1 साल पहले हुई थी। मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Reel के आगे सस्ती हुई जान की कीमत, रीलबाज ट्रैक्टर ड्राइवर ने ठोकी बाइक, मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अचानक सौरव गांगुली के काफिले पर लगा ब्रेक, 10 मिनट का इंतजार और सड़क हादसा

चेतना मंच |

Sourav Ganguly : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली की कार की टक्कर हो गई है। हालांकि इस घटना में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है और सौरव गांगुली बिल्कुल ठीक हैं।

बाल-बाल बचे सौरव गांगुली

जानकारी के मुताबिक, सौरव गांगुली गुरुवार को एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान अचानक एक लॉरी उनके कार से सामने आ गई और पीछे चल रही गाडियों की आपस में भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ। गनीमत रही कि किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। हालांकि, इस हादसे के बाद गांगुली को करीब 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा। इसके बाद वह अपनी यात्रा पूरी कर बर्दवान विश्वविद्यालय पहुंचे और समारोह का हिस्सा बने।

इन दिनों क्या कर रहे गांगुली

बता दें कि, सौरव गांगुली क्रिकेट प्रशासन में अपने अनुभव के बाद अब महिला क्रिकेट में भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। अक्टूबर 2024 में सौरव गांगुली को JSW स्पोर्ट्स का क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में चुना गया। जहां वो सभी क्रिकेटिंग गतिविधियों की निगरानी कर रहे, जिसमें महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है। Sourav Ganguly

Reel के आगे सस्ती हुई जान की कीमत, रीलबाज ट्रैक्टर ड्राइवर ने ठोकी बाइक, मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Reel के आगे सस्ती हुई जान की कीमत, रीलबाज ट्रैक्टर ड्राइवर ने ठोकी बाइक, मौत

चेतना मंच |

Noida News : आजकल युवाओं और बच्चों को सिर रील बनाने का चस्का कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं। अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कई रीलबाजों ने रील के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगा दी है वहीं कुछ रीलबाजों के चक्कर में कई हादसे भी हुए हैं। हाल ही में गौतमबुद्धनगर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें रील बनाने में व्यस्त एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक को ठोक दी जिससे छात्र की मौत हो गई।

एडमिट कार्ड लेने जा रहा था छात्र

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को गौतमबुद्धनगर जिले में सड़क पर स्टंट करते हुए ‘रील’ बनाने में व्यस्त एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने एक बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक ट्रक ड्राइवर सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाने में बिजी था जिस कारण ये हादसा हुआ।

10वीं का छात्र था मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस छात्र की हादसे में मौत हुई है वो 10वीं कक्षा का छात्र था और अपने दोस्त के साथ बाइक से झांझर गांव स्थित इंटर कॉलेज से हाईस्कूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाने जा रहा था। रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि, एक ट्रैक्टर चालक सड़क पर स्टंट करते हुए रील बना रहा था तभी बाइक को जोरदार टक्कर लग गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक सवार ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दूसरे छात्र को गंभीर हालत में बुलंदशहर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फिलहाल रीलबाज ट्रैक्टर ड्राइवर फरार चल रहा है जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश जारी कर दी गई है। Noida News

नोएडा के सभी समाचार, 21 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: हाई कोर्ट जज के खिलाफ लोकपाल के आदेश पर लगाई रोक

चेतना मंच |

Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों के जजों के खिलाफ शिकायतों पर विचार करने संबंधी लोकपाल के आदेश पर रोक लगा दी। इस फैसले को न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अदालत ने कहा कि लोकपाल के इस आदेश से न्यायपालिका की स्वायत्तता पर गंभीर खतरा पैदा हो सकता है और यह देश के संवैधानिक ढांचे के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि, यह आदेश न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है, जो लोकतंत्र की बुनियादी आवश्यकताओं में से एक है।

लोकपाल के आदेश को ‘बेहद चिंताजनक’ करार दिया

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच ने लोकपाल के आदेश पर रोक लगाते हुए इसे ‘बेहद चिंताजनक’ करार दिया। जस्टिस बी.आर. गवई की अगुआई वाली बेंच ने स्पष्ट रूप से कहा कि उच्च न्यायालयों के जजों को संविधान के तहत एक स्वतंत्र संवैधानिक प्राधिकारी माना गया है और वे लोकपाल के अधीन नहीं आ सकते। बेंच ने केंद्र, लोकपाल रजिस्ट्रार और शिकायतकर्ता से जवाब भी मांगा है।

‘कोई भी व्यक्ति’ की परिभाषा में हाई कोर्ट के जज भी शामिल

लोकपाल का यह आदेश 27 जनवरी को जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि, उच्च न्यायालय के जजों को लोकपाल अधिनियम, 2013 के तहत आने वाली संस्था माना जाए। लोकपाल ने इस आदेश में यह भी दावा किया था कि ‘कोई भी व्यक्ति’ की परिभाषा में हाई कोर्ट के जज भी शामिल हैं। हालांकि, लोकपाल ने मामले की सत्यता पर अभी कोई भी टिप्पणी नहीं की और इसे आगे की कार्रवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश (CJI) के पास भेज दिया है।

लोकपाल के दायरे में नहीं आते उच्च न्यायालय के जज – तुषार मेहता

सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को अस्वीकार करते हुए कहा कि लोकपाल ने जो तर्क प्रस्तुत किया है, वह गलत है। कोर्ट ने साफ किया कि उच्च न्यायालय के जजों को एक संवैधानिक प्राधिकारी के रूप में देखा जाना चाहिए और उन्हें केवल एक वैधानिक पदाधिकारी के रूप में नहीं माना जा सकता जैसा कि लोकपाल ने किया है। इस मुद्दे पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के जज लोकपाल के दायरे में नहीं आते हैं सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान शिकायतकर्ता को जज का नाम उजागर करने से भी रोक दिया और उसकी शिकायत को गोपनीय रखने का निर्देश दिया। कोर्ट का मानना था कि इस प्रकार के मामलों में न्याय की प्रक्रिया को बाधित करने से बचना जरूरी है, ताकि कोई भी पक्ष असमर्थित आरोपों से बच सके। Supreme Court

क्या है अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन? जिसका PM मोदी करेंगे उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के सभी समाचार, 21 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 21 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बजट में जिम्स को 200 करोड़ डाटा सेंटर की भी जगी उम्मीदें” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदेश के बजट में जिले को कई सौगातें मिली हैं। बजट में कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) को 200 करोड़ देने की घोषणा की गई है। इसमें 100 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। जबकि 100 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के वेतन और अन्य कार्यों पर खर्च होंगे। जिम्स मेडिकल कॉलेज वर्ष 2026 तक तैयार हो जाएगा। वहीं यमुना सिटी के डाटा सेंटर का भी काम शुरू होने की उम्मीद जगी है। सरकार ने आठ डेटा सेंटरों के लिए 30 हजार करोड़ का बजट जारी किया है। बजट मिलने के बाद डाटा सेंटर के लिए जमीन अधिगृहीत कर विकसित की जाएगी। अगले वर्ष तक तैयार हो जाने वाले जिम्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़कर 250 हो जाएंगी। इसके साथ ही 700 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। निर्माण के बाद अस्पताल में कुल 1200 बेड की व्यवस्था होगी । मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिम्स मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बन जाएगा। वर्तमान में न्यूरोलाजी, आंकोलाजी और यूरोलाजी के विशेषज्ञ परामर्श के लिए आते हैं। सर्जरी जैसे ज्वाइंट रिपलेसमेंट, लैप्रोस्कोपी हो रही है। संस्थान को अस्पताल व कॉलेज के निर्माण के लिए 40 करोड़ का बजट पहले मिल चुका हैं। जबकि इसके लिए 140 करोड़ की जरूरत थी।

अहम है कि फिलहाल जिम्स के एमबीबीएस की कक्षाओं का संचालन गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) परिसर में हो रहा है। जिम्स के पास कॉलेज बिल्डिंग का स्वामित्व नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफ परेशानियों का सामना कर पड़ता है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन ने जिम्स को बड़ी सौगात मिली है। मिले बजट में 100 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण को पूरा किया जाएगा। साथ ही 100 करोड़ रुपये इसके संचालन व अस्पताल के नवाचार व स्टार्टअप में खर्च किया जाएगा। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

बजट के अभाव में रुका था डाटा सेंटर का कार्य

प्रदेश में आठ डाटा सेंटरों के 30 हजार करोड़ के बजट की घोषणा से यमुना सिटी के सेक्टर-28 में डाटा सेंटर के जल्द निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बजट के अभाव में सेंटर का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। डाटा सेंटर की क्षमता में भी इजाफा होगा। यहां पर 250 की जगह 900 मेगावाट क्षमता के डेटा सेंटर बनेंगे। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 28 में डाटा सेंटर के लिए 100 एकड़ जमीन चिन्हित की थी, लेकिन किसी कंपनी ने सेंटर बनाने में दिलचस्पी नहीं ली। प्रक्रिया के दौरान 13 कंपनियों ने आवेदन भी किए थे, लेकिन वो एकमुश्त पैसा देने को तैयार नहीं थी। प्राधिकरण ने प्रक्रिया को बंद कर दिया। उसके बाद प्राधिकरण ने 100 में से 50 एकड़ पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाने का फैसला लिया। बाकी 50 एकड़ जमीन पर डेटा सेंटर बनाने का प्रस्ताव था। डाटा सेंटर बनाने के लिए सरकार को बजट जारी करना था। अब वित्तीय बजट में सरकार ने प्रदेश में कुल 8 डाटा सेंटर बनाने के लिए 30 हजार करोड़ का बजट जारी किया है। इसमें से एक डेटा सेंटर यमुना सिटी में बनाया जाएगा।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ट्रैक्टर से स्टंट में 10वीं के छात्र को मारी टक्कर, मौत, बाइक से हाईस्कूल का प्रवेश पत्र लेने जा रहा था छात्र” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ट्रैक्टर से स्टंटबाजी और उसका वीडियो बनाने में बाइक सवार 10वीं के छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने घर से निकलते थे। पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ केस दर्ज करके ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है। यह हादसा रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर जादों गांव का है। यहां रहने वाले सुंदर पाल ने बताया कि उनका बेटा ललित (18) मुनेश के साथ झाझर स्थित हाई स्कूल से परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए बाइक से निकले था। गांव के बाहर दो युवक अपने ट्रैक्टर टोचन कर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और ललित और मुनेश की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुनेश गंभीर  रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, मुनेश की हालत नाजुक बनी हुई है। सुंदर पाल ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। ललित उनका बड़ा बेटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहे थे और स्टंट कर रहे थे। इससे बाइक में टक्कर लग गई। घटना के बाद आरोपी भाग गए। कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर कब्जे में लेकर आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 21 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “रात साढ़े तीन बजे तक कांपता रहा बच्चा, स्कूल भी नहीं गया, गौड़ सिटी-2 के एवेन्यू-12 में बच्चे की पिटाई करने की आरोपी महिला को भेजा जेल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौड़ सिटी-2 के एवेन्यू-12 सोसाइटी में लिफ्ट से जबरन निकालकर महिला की पिटाई के बाद पीड़ित बच्चा रात 3:30 बजे तक सोया नहीं और बृहस्पतिवार को स्कूल भी नहीं गया। बच्चे की मां कनिका अरोरा का आरोप है कि सोसाइटी के 25वीं मंजिल पर रहने वाली महिला ने उनके बच्चे को करीब 17 से 20 थप्पड मारे थे, जिससे वह काफी डर गया है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपी रिया भट्टाचार्या को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।.

गौरतलब है कि बच्चे के पिता मेहरान अरोरा एफ टावर में रहते हैं। बुधवार शाम शाम करीब साढ़े पांच बजे बच्चा 11वीं मंजिल स्थितं फ्लैट में पढ़ने जा रहा था। वह गलती से 25वीं मंजिल पर चला गया। आरोप है कि वहां रिया भट्टाचार्य दो पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में सवार होने के लिए आई। बच्चे ने कुत्ते से डर लगने की बात कहकर लिफ्ट में कुत्ते को लेकर न जाने का अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर बच्चे ने लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश की तो महिला ने मारपीट की और घसीटते हुए लॉबी में ले गई। बच्चा किसी तरह वहां से छूटकर दोबारा लिफ्ट में आया तो महिला लिफ्ट में अंदर आई और बच्चे के मुंह पर थप्पड़ मार दिया। में कैद हो गई। आरोपी करती है।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी के लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी रोष है। उनका आरोप है कि यदि महिला जल्द वापस आ गई तो वह फिर से बच्चों के साथ ही बड़े लोगों के साथ मारपीट करने लगेगी। वे शुक्रवार को पुलिस से मुलाकात करेंगे। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि पहले भी लोगों से अभद्रता कर चुकी है। एनसीएमइंडिया काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स ने एक्स हैंडल पर महिला का पुराना वीडियो शेयर किया। आरोप है कि वीडियो में महिला छेड़छाड़ के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 21 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “सिटी बस टर्मिनल के इंटीरियर में हो सकता है बदलाव” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सेक्टर-82 स्थित नोएडा सिटी बस टर्मिनल की खाली इमारत को किराये पर देकर अस्पताल का संचालन किया जाएगा। जिससे इमारत के इंटीरियर में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। प्राथमिक इंटीरियर में मरीजों की ओपीडी, वार्ड और तीमारदारों के लिए अलग-अलग सेक्शन, चढ़ने उतरने के लिए एक्सीलेटर जैसे बदलाव किए जा सकते है। प्लान है कि इस इमारत के अंदर और बाहर ऐसे बदलाव किए जाए जिससे टर्मिनल से इसको अलग किया जा सके। अस्पताल के लिए अलग से प्रवेश व निकासी गेट दिया जाएगा। इस पूरे इंटीरियर डिजाइन को बोर्ड में प्रस्ताव के रूप में लाया जाएगा। बोर्ड मेंबर इस प्रस्ताव को हरी झंडी देते है तो यहां बदलाव किया जाएगा।”

प्राधिकरण इस सिटी बस टर्मिनल में अस्पताल का संचालन करना चाहता है। साथ ये भी चाहता है कि यहां टर्मिनल भी संचालित होता रहे। ऐसे में बिना इंटीरियर बदले संभव नहीं है। बतौर अस्पताल संचालन के लिए प्राधिकरण ने रिक्वेट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर कंपनियों से आवेदन मांगे थे। चार कंपनियां आयी है, यह जो सुझाव दे रहीं हैं। विल्डिंग बायलाज में होगा बदलाव: प्राधिकरण ने बताया कि टर्मिनल इमारत का बायलाज ट्रांसपोर्ट यूज के लिए है। ऐसे में प्रपोजल पसंद आने और अप्रूव होने के बाद ही इसका इसका बिल्डिंग बायलाज बदला जाएगा। अभी इस इमारत में परिवहन निगम के अलावा एक साइबर क्राइम पुलिस का दफ्तर खुला हुआ है। सिटी बस टर्मिनल 30 हजार 643 वर्गमीटर एरिया में बना हुआ है

दैनिक जागरण के 21 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को 10 साल सजा ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला न्यायालय की विशेष (पाक्सो) एक के न्यायाधीश विकास नागर की अदालत ने 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में बेलदारपुरा तारागंज थाना जनकगंज ग्वालियर मध्य प्रदेश के नरेंद्र कुमार शाक्य को दोषी करार देते हुए 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने का भुगतान न करने पर दोषी को छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश भाटी ने बताया कि मामला कासना कोतवाली क्षेत्र का है। चार सितंबर 2017 को 16 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। आरोपित छात्रा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़िता के चाचा ने 13 सितंबर 2017 को कासना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर मेडिकल जांच कर धारा 164 सीआरपीसी के तहत उसका बयान दर्ज किया। जांच पूरी होने के बाद 20 दिसंबर 2017 को आरोपपत्र दाखिल किया। विशेष न्यायाधीश पाक्सो ने सभी गवाहों और सबूतों के आधार पर दोषी करार दिया है। जुर्माने की 80 प्रतिशत राशि पीड़िता के पुनर्वास पर खर्च की जाएगी।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 20 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

क्या है अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन? जिसका PM मोदी करेंगे उद्घाटन

चेतना मंच |

National News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन खास इसलिए है क्योंकि यह सम्मेलन 71 वर्षों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी विज्ञान भवन में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे और साथ ही साथ सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे।

मराठी साहित्य की समृद्धि का है उत्सव

यह सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा और इसमें मराठी साहित्य की समृद्धि और प्रासंगिकता का उत्सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद, सम्मेलन में पैनल चर्चाएं, पुस्तक प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और साहित्यिक हस्तियों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

सम्मेलन में मराठी भाषा को और मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह सम्मेलन मराठी साहित्य की कालातीत प्रासंगिकता का उत्सव होगा और इसमें साहित्य के संरक्षण, अनुवाद, और डिजिटलीकरण के प्रभाव पर चर्चा की जाएगी। दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में मराठी भाषा के महत्व को और बढ़ावा मिलेगा, खासकर तब जब सरकार ने इसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी दे दिया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुणे से दिल्ली तक एक साहित्यिक ट्रेन यात्रा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें 1,200 प्रतिभागी भी शामिल होंगे।

झुमोइर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे PM मोदी

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी असम की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भी जश्न मनाने के लिए असम सरकार द्वारा आयोजित ‘झुमोइर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 24 फरवरी को होगा, जहां असम के 27 जिलों के झुमोइर कलाकार अपने पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में 5,399 महिला नर्तक, 2,175 पुरुष नर्तक, और 2,074 संगीतकार हिस्सा लेंगे। यह दोनों कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के साथ-साथ मराठी साहित्य और असम की परंपरा को वैश्विक मंच पर पेश करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेंगे। National News

नीट पास करने के बाद ही विदेश से एमबीबीएस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 21 फरवरी 2025-आज का दिन लाएगा जीवन में कौन से नए बदलाव जानें आज के राशिफल में

Supriya Srivastava |

21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) (राशिफल 21 फरवरी 2025) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम देने वाला है। पुराने कार्यों को पूरा करने में आज का दिन जाएगा।नौकरी पेशा लोग अपने अधिकारियों से आज किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श करते हैं। कर्ज से मुक्ति मिलेगी। मित्रों से मुलाकात होगी। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी।

वृषक राशि (Taurus)-

दिन बेहतरीन व्यतीत होगा। जो भी काम सोचेंगे वह जल्द से जल्द पूरा होगा। जो भी काम शुरू करें वह घर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए करें। लेनदेन की दृष्टि से आज का दिन बेहतरीन है। जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करें। छात्रों के लिए आज का दिन सफलता से भरा हुआ है।

मिथुन राशि (Gemini)-

दिन अच्छा गुजरेगा। कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। व्यापारियों को दूसरों की दी गई सलाह पर अमल करना चाहिए। दूसरे लोगों की सलाह से आपके काम बनेंगे। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।

कर्क राशि (Cancer)-

बीते दिनों की अपेक्षा आज का दिन खुशहाल रहेगा। परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बन सकता है। अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। जीवन साथी के साथ समय अच्छा बीतेगा।

सिंह राशि (Leo)-

व्यापारियों को आज धन लाभ होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन सामान्य बीतने वाला है। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ सकता है। आज आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है। दिन में बहुत व्यस्तता रहेगी। अविवाहित जातकों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है। शाम का समय परिवार के साथ खुशहाल बीतेगा।

तुला राशि (Libra)-

आज का दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जीवन साथी के साथ तालमेल बढ़ेगा। बच्चों के तरफ से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। रोजगार की तलाश में लगे जातकों के लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। कोई पुराने राज आपके सामने खुल सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन उत्तम फलदायक है। धन लाभ की संभावना है। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। आज के दिन आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज के दिन आपको मिले जुले परिणाम देखने को मिलेंगे। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों की मदद से आगे बढ़ेंगे। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहतरीन है। नया काम शुरू कर सकते हैं। छोटे उद्योगों को व्यापार में लाभ मिलेगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

मकर राशि (Capricorn)-

दिन ठीक गुजरेगा। पैसे के मामले पर में किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा ना करें धोखा मिल सकता है। सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। खर्चों पर नियंत्रण रखें। अपनी कुछ आदतों को बदलने की जरूरत है।

कुंभ राशि (Aquarius)-

दिन बेहतरीन रहेगा। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत होगा। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है। व्यवहार में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे। कारोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन आपके हित में रहेगा। व्यापारियों के व्यापार में कुछ मुनाफा हो सकता है। उधार दिए गए पैसे वापस आएंगे। जीवन साथी के साथ संबंध में सुधार होगा। किसी अनजान व्यक्ति के अच्छी सलाह से आपका फायदा हो सकता है। छात्रों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है मन प्रसन्न रहेगा। माता का आशीर्वाद मिलेगा।

ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने पर काम कर रहे तीन स्टार्टअप

चेतना मंच |

Greter Noida News : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के तीन स्टार्टअप को यूपी सरकार ने पांच-पांच लाख का फंड दिया है। इन स्टार्टअप में ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है। स्टार्टअप मूल्यांकन कमेटी को इनका आइडिया पसंद आया है। अब इन्हें आगे काम करने के लिए चुना गया है। गौरतलब है कि फरवरी में 10 स्टार्टअप फंडिंग के लिए चुने गए थे। इनमें से तीन जीबीयू के शामिल हैं। तीनों स्टार्टअप अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

ग्रामीणों को सस्ती बिजली मुहैया कराने पर काम किया जा रहा

विवि के कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि जीबीयू के इनोवेशन केंद्र में कई स्टार्टअप अलग-अलग समस्याओं को हल करने के लिए काम किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराता है। सौर्य उज्ज्वला प्रा.लि. के प्रोपो टाइप के लिए शासन से फंडिंग मिली है। इसमें ग्रामीणों को सस्ती बिजली मुहैया कराने पर काम किया जा रहा है। वीर कनेक्ट इंडिया एनवायरनमेंट टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। वाल्स्को टेक्नोलॉजी प्रा.लि. कानूनी दांवपेच में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रोपो टाइप तैयार कर रही है।

आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना लक्ष्य

प्रोफेसर भीम सिंह ने बताया कि बताया कि हमारा लक्ष्य गांव के लोगों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना है। यह सौर्य उज्ज्वला बिजली को डीसी में बदलता है, जिससे बिजली का नुकसान कम होता है। ग्रिड से जुड़े सिस्टम बिजली कटौती के दौरान काम नहीं करते, जिससे सौर ऊर्जा बर्बाद होती है। इसके अलावा गांवों में खाना पकाने के लिए लकड़ी, गोबर और बायोमास का उपयोग किया जाता है, जिससे धुएं और प्रदूषण से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण ग्रामीण इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग सीमित है।

घर की ऊर्जा खपत 40 प्रतिशत होगी कम

आईआईटी दिल्ली के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने एक प्लग एंड प्ले सौर ऊर्जा प्रणाली विकसित की है, जो डीसी-एसी-डीसी ऊर्जा नुकसान को खत्मकर सौर कुकर, पंखे, एलईडी बल्ब, पानी के पंप और ई-रिक्शा चार्जिंग को कुशलता से संचालित कर सकती है। इससे घर की ऊर्जा खपत 25-40 प्रतिशत तक कम होती है। सौर डीसी इंडक्शन कुकिंग, एलपीजी, लकड़ी और बायोमास से छुटकारा दिलाने वाला स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त विकल्प है। अब महंगे गैस सिलिंडर की जरूरत नहीं रहेगी, जिससे ग्रामीण परिवारों को सीधे फायदा मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीण सौर ईवी चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग से ई-रिक्शा की लागत 40 प्रतिशत कम हो जाएगी, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी आएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

आकर्षण का केंद्र बनी दो हजार वर्ष पुरानी मूर्ति, अदभुत है यह खजाना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आकर्षण का केंद्र बनी दो हजार वर्ष पुरानी मूर्ति, अदभुत है यह खजाना

चेतना मंच |

Ancient Statue : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड में एक निजी मकान की खुदाई के दौरान एक नायाब प्राचीन मूर्ति मिली है जो दो हजार वर्ष पुरानी बतायी जा रही है। यह प्रतिमा अपनी विशिष्ट बनावट के कारण कौतुहल का विषय बनी हुई है। फिलहाल इसे भागलपुर संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है जिसे बाद में डिस्पले में रखने की बात कही जा रही है। करीब डेढ़ फीट ऊंची यह मूर्ति अपने संशलिष्ट रुपाकार के कारण पुरातत्व विशेषज्ञों के साथ ही आम लोगों के लिये भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस मूर्ति के नेत्र तीखे हैं तथा गले में रेखाएं उकेरी हुई हैं जो इसे जीवंतता प्रदान करते हैं। दोनों कानों में कुण्डल तथा विशिष्ट शैली में बने मुकुट धारण किये इस मूर्ति के सिर के पीछे बनी अर्ध गोलाकार आकृति इसे अन्य मूर्तियों की तुलना में भिन्नता प्रदान करते हैं। बाहों में बाजूबंद, दोनों हाथों में कड़े और कमर में करधनी शोभित है। विशिष्ट शैली के अधोवस्त्र से युक्त इसका दाहिना हाथ एक स्त्री आकृति के सिर पर है जबकि बायां हाथ खुदाई में खंडित हो गया है।

अंगक्षेत्र में कई ‘एकमुखी’ शिवलिंगों की स्थापना

शाहकुंड का क्षेत्र ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्व रहा है। प्राचीन काल में यह क्षेत्र अंग जनपद का एक अभिन्न हिस्सा था जो 7 वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में गौड़ राजा शशांक (सन 602 से 620 ई.) के अधीनस्थ था। ऐसी मान्यता है कि शशांक ने शाहकुंड की खेरी पहाड़ी पर एक किले का निर्माण कराया था। पुराविद् अजय कुमार सिन्हा के अनुसार राजा शशांक के कार्यकाल में शाहकुंड ने चरम उत्कर्ष को प्राप्त किया। उसने अंगक्षेत्र में कई ‘एकमुखी’ शिवलिंगों की स्थापना की थी,जिनके अवशेष यहां की पहाड़ी और आस-पास के क्षेत्र में आज भी देखे जा सकते हैं। शाहकुंड की खेरी पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में करीब सवा दो फीट ऊंचा और डेढ़ फीट से अधिक व्यास वाला एक शिवलिंग स्थापित है। शिव मंदिर में एक बहुत बड़ा करीब 20 फीट व्यास वाला विशाल कुआं है जिसमें से बहुत सारी प्राचीन मूर्तियां और कई अन्य पुरातत्व सामग्रियों के अवशेष प्राप्त हुए हैं जो खेरी पहाड़ी पर यत्र-तत्र बिखरे पड़े हुए हैं। इस कुएं से देवी पार्वती की एक प्राचीन मूर्ति भी मिली थी जिसे शिव मंदिर के सामने स्थापित कर दिया गया है। करीब छह दशक पूर्व ग्रामीणों द्वारा की गई खुदाई में उक्त प्राचीन शिवलिंग और पुराने मंदिर की दीवार, चौखट, किवाड़ आदि के अवशेष मिले थे।

शिल्प कला के अनुसार एक दुर्लभ मूर्ति

भागलपुर के शाहकुंड से मिली उक्त मूर्ति की पहचान के बारे में विशेषज्ञों के बीच मतैक्य नहीं है किंतु उपलब्ध तथ्यों के अनुसार यह मूर्ति भगवान विष्णु की होने के संकेत मिलते हैं। भागलपुर के पूर्व संग्रहालय अध्यक्ष शिव कुमार मिश्र बताते हैं कि शिल्प कला के अनुसार यह एक दुर्लभ मूर्ति है जो करीब 2000 वर्ष पुरानी है जिसकी पहचान कठिन है। श्री मिश्र बताते हैं कि बिहार के नवादा में भी कुछ ऐसी ही दिखनेवाली मूर्ति मिली थी जो भगवान वासुदेव की है किंतु शाहकुंड में मिली इस प्रतिमा पर बिना सम्यक पहचान के अंतिम मुहर नहीं लगाई जा सकती है लेकिन भागलपुर के वर्तमान संग्रहालय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव इस मूर्ति की पहचान भगवान वासुदेव के रूप में करते हैं और इसे सातवीं शताब्दी की बताते हैं।

प्रतिमा की विशिष्ट बनावट के कारण इसकी पहचान जटिल

अवकाश प्राप्त संग्रहालय अध्यक्ष डॉ ओ. पी. पाण्डेय जो कि एक मूर्ति विशेषज्ञ भी हैं, के अनुसार इस प्रतिमा की विशिष्ट बनावट के कारण इसकी पहचान जटिल है। शाहकुंड में समय समय पर मिल रही प्राचीन मूर्तियों और शाहकुंड पहाड़ी की तलहटी में बिखरे पड़े पुरातात्विक अवशेषों के आधार पर डॉ. पाण्डेय का अनुमान है कि प्राचीन काल में शाहकुंड में मूर्ति निर्माण का कार्य बड़े पैमाने पर होता होगा। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि इस मूर्ति का निर्माण किसी स्थानीय शिल्पी के द्वारा स्थानीय मान्यताओं के आधार पर किया गया होगा जिसके कारण इसकी पहचान निर्धारित करने में कठिनाई हो रही है। इस दिशा में गहन अध्ययन की आवश्यकता है। गत वर्ष भी शाहकुंड में एक नाले की खुदाई के दौरान भगवान शिव के स्वरूप लकुलिष की पांचवीं-छठी ई.की आदमकद मूर्ति मिली है जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी। अब यह मूर्ति भागलपुर संग्रहालय में रखी गई है।

हो सकती है विष्णु की प्रतिमा

शाहकुंड में मिली इस नयी मूर्ति के बारे में सबसे सटीक टिप्पणी जाने-माने पुराविद् ए.के. महाजन के द्वारा की गयी है। श्री महाजन के अनुसार यह विष्णु की प्रतिमा लगती है जिसके नीचे का दायां हाथ एक स्त्री आकृति के सिर पर है, जो आयुध गदा का मानवीकृत रूप है। प्रारंभिक विष्णु प्रतिमाओं में गदा देवी और चक्र पुरुष की आकृति बहुतायत में मिली हैं। इस प्रकार की प्रतिमाएं ८वीं शती ई. तक बनी। शैली के आधार पर प्रतिमा की तिथि ८वीं शती ई. निर्धारित की जा सकती है।

मंदार क्षेत्र की पहचान एक प्रख्यात वैष्णव केंद्र के रूप में

गौरतलब है कि शाहकुंड क्षेत्र की प्रसिद्धि एक शैव केंद्र के साथ वैष्णव स्थल के रूप में भी रही है। यहां से कुछ ही दूरी पर बौंसी में पौराणिक मंदार पर्वत अवस्थित है जिसके बारे में मान्यता है कि देवासुर संग्राम के समय समुद्र मंथन में इसे मथनी के रूप में प्रयोग किया गया था। मंदार क्षेत्र की पहचान एक प्रख्यात वैष्णव केंद्र के रूप में है। ऐसी मान्यता है कि शाहकुंड की खेरी पहाड़ी ही पौराणिक शंखकूट पर्वत है जिसका उल्लेख ‘विष्णु पुराण’ में किया गया है। कहते हैं कि मंदार पर्वत क्षेत्र पर मधु असुर का राज्य था, तो शंखकूट पर्वत पर शंखासुर अथवा शंख चूड़ नामक असुर का आधिपत्य था जिसका वध भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा किया गया था। शाहकुंड की खेरी पहाड़ी के शिलाखंडों पर उत्कीर्ण प्राचीन शंख-लिपि इसके नाम को सार्थकता प्रदान करती हैं। शाहकुंड में बहुत पहले काले पत्थर से निर्मित भगवान केवल नरसिंह की आदमकद कलात्मक मूर्ति भी मिली थी जो इस स्थल के वैष्णव केंद्र होने के संकेत देती है ।

नीट पास करने के बाद ही विदेश से एमबीबीएस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया, धोनी को भी छोड़ा पीछे

चेतना मंच |

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अभी आगाज ही हुआ है और आज भारत अपना पहला ही मैच खेल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत के साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह एक खास लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सभी खिलाड़ियों के आगे निकल गए हैं। इस अनोखे रिकार्ड में वह सबसे अव्वल बने हुए हैं।
भारत का और कोई भी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है। दूसरी ओर विराट कोहली ने मुकाबले के साथ ही इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। इस तरह यह टुर्नामेंट कई खिलाड़ियों के रिकार्ड बनने के कारण यादगार साबित होगा।

रोहित शर्मा ने धोनी को छोड़ा पीछे

यह रिकार्ड लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने को लेकर बना है। अभी तक इस लिस्ट में इंडिया की ओर से एमएस धोनी टॉप पर बने हुए थे। अब रोहित शर्मा के नाम रेकार्ड हो गया है। रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। उन्होंने अपना पहला आईसीसी इवेंट 2007 टी20 वर्ल्ड कप खेला था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनके करियर का 15वां लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट है। बता दें, इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था। उन्होंने भारत के लिए 14 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले थे।

विराट कोहली ने धोनी की बराबरी की

जहां रोहित शर्मा टॉप पर पहुंच गए हैं वहीं विराट कोहली का ये 14वां लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट है। यानी उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। युवराज सिंह ने भी अपने करियर में 14 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले थे। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल, महेला जयवर्धने, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन के नाम है। इन खिलाड़ियों ने 16-16 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूनार्मेंट (लिमिटेड ओवर) खेलेने वाले

15- रोहित शर्मा

14- विराट कोहली

14- एमएस धोनी

14- युवराज सिंह

12- रवींद्र जडेजा

11- सचिन तेंदुलकर

11- हरभजन सिंह

रवींद्र जडेजा के लिए भी खास मैच

बता दें, रवींद्र जडेजा अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेल रहे हैं। वह भारत के लिए इतने वनडे मुकाबले खेलने वाले 16वें खिलाड़ी हैं। बता दें, भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 463 वनडे मैच खेले हैं। वहीं, धोनी 350 मैचों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि इस लिस्ट में धोनी और तेंदुलकर के करीब पहुंचने में अभी जडेजा को काफी समय लगेगा।

आज भारत करेगा चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेंगे हरियाणा के प्रमुख शहर, चलेंगी बसें

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) से अब हरियाणा के प्रमुख शहर भी जुड़ जाएंगे। हरियाणा रोडवेज और नोएडा इंटरनेशनल (NIA) के बीच बस कनेक्टिविटी के लिए समझौता पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।

उठाए जा रहे कई अहम कदम

जेवर एयरपोर्ट से अप्रैल-2025 से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। जेवर एयरपोर्ट तक अच्छी कनेक्टिविटी बनाने के लिए कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के तहत यह समझौता है। यात्रियों को एयरपोर्ट के वाणिज्यिक उद्घाटन से पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत और अंबाला जैसे गंतव्यों तक सीधी बस सेवा मिलेगी। यह साझेदारी क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है और एक निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने की एनआईए की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित जेवर एयरपोर्ट दिल्ली एनसीआर और हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में स्थापित होगा।

यात्रियों को मिलेगा सुगम-कुशल यात्रा का अनुभव

राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) के अतिरिक्त निदेशक ने इस मौके पर कहा कि, हमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। जो नोएडा और पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत और अंबाला जैसे प्रमुख शहरों के बीच क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। यह सहयोग हवाई और सड़क परिवहन को सहजता से एकीकृत करेगा, जिससे यात्रियों को एक सुगम, कुशल यात्रा अनुभव मिल सकेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के साथ हमारी साझेदारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक सहज क्षेत्रीय परिवहन केंद्र के रूप में स्थापित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सालाना संभालेगी 12 मिलियन यात्रियों को

यह साझेदारी क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने, पर्यटन को सुविधाजनक बनाने और आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। हवाई अड्डा निजी वाहनों के लिए सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और विविध सार्वजनिक परिवहन विकल्पों की पेशकश करने के लिए साझेदारी बना रहा है। हवाई अड्डे के अपने पहले चरण में, एक रनवे और एक टर्मिनल के साथ, हवाई अड्डे की क्षमता सालाना 12 मिलियन यात्रियों को संभालने की होगी। Greater Noida News

Noida Flower Show 2025 : देशी-विदेशी फूलों से महकेगा नोएडा का आंगन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

OTT पर अश्लील कंटेंट को लेकर सरकार की सख्ती, सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

चेतना मंच |

OTT Content Guidelines : भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट (OTT प्लेटफॉर्म) और सोशल मीडिया पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर सख्ती दिखाई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उनके स्व-नियामक निकायों को चेतावनी दी गई है कि वे सामग्री वर्गीकरण और अश्लील कंटेंट पर प्रतिबंध से संबंधित नियमों का पालन करें।

सरकार ने क्या कहा?

सरकार का कहना है कि कुछ सांसदों, वैधानिक संगठनों और आम लोगों ने इस प्रकार की सामग्री के प्रसार पर चिंता व्यक्त की थी और इसे लेकर उनकी शिकायतें भी प्राप्त हुई थी। मंत्रालय ने इस पर कदम उठाते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ध्यान दिलाया कि वे भारत के कानूनों और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में निर्धारित आचार संहिता का सही से पालन करें।

क्या है नई एडवाइजरी?

नई एडवाइजरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से अपेक्षाएं की गई हैं कि वे किसी भी ऐसे कंटेंट का प्रसारण ना करें जो कानूनी रूप से निषिद्ध हो। इसके अलावा, उन्हें सामग्री को आयु-आधारित वर्गीकरण के तहत ठीक से वर्गीकृत करने और ‘ए’ रेटेड कंटेंट तक बच्चों की पहुंच को रोकने के लिए उचित एक्सेस कंट्रोल मैकेनिज्म लागू करने की भी सलाह दी गई है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर होगी सरकार की पैनी नजर

मंत्रालय ने इस एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि, वे अपने कंटेंट के मामले में उचित सतर्कता और विवेक का पालन करें। सरकार ने इस सख्ती के जरिए यह संदेश दिया है कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई जाने वाली सामग्री पर सरकार की पैनी नजर होगी और वे किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं कर सकते।

अश्लील कंटेंट बनाने वालों पर चलेगा सरकार का डंडा, SC ने केंद्र से पूछा सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida Flower Show 2025 : देशी-विदेशी फूलों से महकेगा नोएडा का आंगन

चेतना मंच |

Noida Flower Show : अगर आप दिल्ली के अमृत उद्यान (Amrit Garden) में लगे फूलों के मेले को मिस कर गए हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी नोएडा में आज (20 फरवरी) से फूलों का मेला लग चुका है। नोएडा के इस फ्लावर शो (Flower Show) में देश-विदेश के कई तरह के फूल मंगवाए गए हैं जो नोएडा के शिवालिक पार्क के फ्लावर शो (Flower Show) की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। बता दें कि नोएडा में आयोजित इस फ्लावर शो में 100 अलग-अलग प्रजातियों के फूलों का शानदार प्रदर्शन किया गया है। साल 2025 के फ्लावर शो की थीम ‘डिमोर फोटिका’ है।

फ्लावर शो में लगाए गए 2.5 लाख गमले

इस बार का फूलों का मेला सिर्फ सौंदर्य ही नहीं, बल्कि पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी देने वाला है। जानकारी के मुताबिक, शो में 2.5 लाख गमले लगाए गए हैं। फ्लावर शो में बच्चों के लिए भी मजेदार प्रतियोगिताएं होंगी। आपको बता दें कि, नोएडा के सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में आयोजित इस शो में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और शानदार लेजर शो का भी आयोजन होने वाला है जिससे ये तो तय है कि इस बार फ्लावर शो में खूब मजा आने वाला है।

क्या खास है इस फ्लावर शो में?

– यहां 35 फीट ऊंचा काशी विश्वनाथ मंदिर और त्रिवेणी संगम की थीम पर बनेगा अमृत कलश।

– 10 फीट चौड़ा और 12 फीट ऊंचा फ्लावर गेट भी होगा, जो देखने में बेहद आकर्षक होगा।

– न सिर्फ फूलों की सुंदरता, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों की डांस परफॉर्मेंस भी आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

– लेजर शो और कवि सम्मेलन का मजा भी लेना न भूलें।

फ्लावर शो में मिलेगी फ्री एंट्री

अगर आप नोएडा में आयोजित इस शानदार फ्लावर शो (Flower Show) का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको 20 से 23 फरवरी तक शिवालिक पार्क जाना होगा। फ्लावर शो सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। फ्लावर शो की एंट्री पूरी तरह से फ्री है। अगर आपका वीकेंड में कहीं जाने का प्लान है तो आपके लिए नोएडा का फ्लावर शो एकदम परफेक्ट ऑप्शन रहने वाला है।

सबसे सुन्दर शहर बनेगा न्यू नोएडा, बड़ी संख्या में लगेगी फैक्ट्री

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत के चुनाव में अमेरिकी फंडिंग को ट्रंप ने रोका, बताया गैरजरूरी

चेतना मंच |

Election Funding : अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप आए दिन कोई ना कोई धमाका कर रहे हैं। अब उन्होंने बाइडेन प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत में ‘वोटर टर्नआउट’ के लिए 21 मिलियन डॉलर (लगभग 174 करोड़ रुपये) देने के फैसला बेहद गलत था। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या यह किसी और को चुनाव जिताने के लिए किया गया किया गया फंडिंग था। ट्रंप ने मियामी में एक सम्मेलन में कहा, हमें समझ नहीं आ रहा कि ‘हम भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर क्यों खर्च कर रहे हैं।

भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए यह रकम दी थी

ट्रंप का कहना है कि आखिर भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करने की क्या जरूरत है। ट्रंप का यह बयान तब आया जब अमेरिका की ‘डिपार्टमेंट आॅफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ ने खुलासा किया कि यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट ने भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए यह रकम दी थी। जिसे ट्रंप ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए बनाया था, ने 16 फरवरी को बताया कि अमेरिका के टैक्सपेयर्स के पैसे कहां खर्च हो रहे थे। ऐसे खर्चों की क्या जरूरत थी, ऐसे खर्चों को रोका भी जा सकता है।

बेवकूफी भरी फंडिंग कर रहा था विभाग

इस फंडिंग जिसकी कोई जरूरत नहीं थी की गई थी। इस गैरजरूरी फंडिंग में भारत के लिए 21 मिलियन डॉलर, बांग्लादेश के लिए 29 मिलियन डॉलर और नेपाल के लिए 39 मिलियन डॉलर की योजनाएं शामिल थीं। हालांकि इन सभी फंडिंग को अब रद कर दिया गया है। ट्रंप ने कहा,’हमने एक महीने में इस तरह की बेवकूफी भरी फंडिंग को खत्म कर दिया। अब तक हमने 55 अरब डॉलर बचा लिए हैं और यह शुरुआत भर है।

सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

यह तो खुलकर सामने नहीं आया कि इस धन से किस पार्टी का फायदा हुआ। लेकिन इस खुलासे के बाद, भारत की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा,’यह भारत के चुनावी प्रक्रिया में बाहरी दखल है। इससे फायदा किसे होगा? बीजेपी को तो नहीं। उन्होंने इस तरह की विदेशी फंडिंग विदेशी संस्थाओं के जरिए भारत की संस्थाओं में सिस्टमेटिक घुसपैठ का भी आरोप लगाया है। जो भी हो ट्रंप ने अपने देश का गैरजरूरी खर्च जो विदेशों के ऊपर हो रहा था उसे जरूर रोक दिया।

योगी सरकार का जंबो बजट, वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

NTPC टाउनशिप में घूम रहे खूंखार कुत्ते, 14 लोगों को काटा

चेतना मंच |

Greater Noida News : एनटीपीसी दादरी टाउनशिप की स्थिति इन दिनों चिंता का विषय बन चुकी है। यहां के निवासी आवारा कुत्तों के आतंक से काफी परेशान हैं। सिर्फ दो दिनों में करीब 21 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं, जिनमें NTPC अस्पताल के CMO और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें से एक घायल महिला, गीतांजलि सिंह को गंभीर चोटें आईं जिन्हें गाजियाबाद के अस्पताल भेजा गया।

NTPC प्रबंधन इस समस्या को नहीं ले रहा गंभीरता से

सबसे चिंताजनक बात यह है कि NTPC प्रबंधन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जब निवासियों ने प्रबंधन से संपर्क किया तो उनके फोन तक नहीं उठाए गए। नतीजतन, टाउनशिप के लोग अब अपनी सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं और कर्मचारी अपने घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं।

प्रशासन को तुरंत करनी चाहिए कार्रवाई

दादरी टाउनशिप का यह मामला काफी गंभीर है जिस पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। जैसे कि, आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए पशु संगठनों से मदद लेना या फिर इलाके में सुरक्षा के उपाय बढ़ाना। NTPC प्रबंधन को इस समस्या का समाधान शीघ्र और गंभीरता से करना चाहिए, ताकि यहां के लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और उन्हें राहत मिले। Greater Noida News

मासूम करता रहा मिन्नतें, महिला करती रही पिटाई, लिफ्ट में हंगामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नीट पास करने के बाद ही विदेश से एमबीबीएस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

चेतना मंच |

Neet UG Exam : अभी तक विदेश से एमबीबीएस करने की होड़ मची रहती थी, लेकिन अब विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स को विदेशी मेडिकल संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करनी अनिवार्य होगी। अभी तक विदेशों से बिना नीट पास किए एमबीबीएस करने का आनन्द तमाम छात्र उठा रहे थे, अब बिना नीट यूजी परीक्षा पास किए स्टूडेंट्स विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विदेश से मेडिकल कोर्स करने के लिए नीट यूजी योग्यता की वैधता बरकरार रखी है। सुप्रीम कोेर्ट के आदेश के बाद अब बिना नीट पास किए एमबीबएस करने का सपना देखने वाले छात्रों का ख्वाब ख्वाब ही रहेगा।

नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य

अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के उस नियम को बरकरार रखा, जिसके तहत विदेशी संस्थानों में मेडिकल यूजी पाठ्यक्रम करने के लिए छात्रों के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम 2018 में पेश किया गया, यह सुनिश्चित करता है कि विदेश में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र को भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए आवश्यक मानकों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

योग्यता नियमों को पूरा करने अनिवार्य

यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था। सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस बी आर गवई और के विनोद चंद्रन की पीठ ने यह निर्णय दिए। कोर्ट ने फैसले में कहा कि यह नियम निष्पक्ष, पारदर्शी है और किसी भी वैधानिक प्रावधान के साथ टकराव नहीं करता है। नीट पास करने की आवश्यकता स्नातक चिकित्सा शिक्षा विनियम, 1997 में निर्धारित योग्यता नियमों को पूरा करने के अतिरिक्त है। अब विदेश से एमबीबीएस के लिए नीट पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।

नियमों में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि हमें नियमों में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं दिखता। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने किसी भी प्रकार से छूट देने से भी इनकार कर दिया। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि जाहिर है, खुली आंखों से, संशोधित नियम लागू होने के बाद यदि कोई उम्मीदवार प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने के लिए किसी विदेशी संस्थान में प्रवेश लेना चाहता है, तो वे नियमों से छूट नहीं मांग सकता है। जो देश के भीतर चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए आवश्यक योग्यता निर्धारित करता है वही भारत के बाहर कहीं भी अभ्यास करने के उनके अधिकार को प्रतिबंधित नहीं करता है।

पिछले 60 सालों में बदल गई कतर की किस्मत, बना अमीर देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

योगी सरकार का बड़ा ऐलान: छात्राओं को फ्री स्कूटी, 92 हजार देंगे नई नौकरियां

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। यह बजट आठ लाख आठ हजार 736 करोड़ का है। इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई है। सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस वार्ता कर इस बजट में सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में विस्तार से बताया।

गरीब किसान-युवाओं के लिए बनाई गई योजनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि, हमारी सरकार ने पिछले आठ सालों में हर वर्ग के लिए काम किया है। गरीब किसान और युवाओं के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में उत्तर प्रदेश की मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने, 92 हजार नई नौकरियां उत्तर प्रदेश मेंचार नए एक्सप्रेसवे, सात जिलों में महिला श्रमजीवी हॉस्टल का निर्माण, चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए बजट में 6 प्रतिशत तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए 4 प्रतिशत राशि का प्रावधान किया गया है।

मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें

इसके अलावा मथुरा से वृंदावन तक बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण के लिए 150 करोड़, 2700 करोड़ से गांव की अंदर की सड़कों का निर्माण 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने, विंध्याचल में परिक्रमा पथ का निर्माण, वाराणसी में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण तथा मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की घोषणाएं की गई है। UP News

योगी सरकार का जंबो बजट, वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

 

अगले महीने से दिल्ली की इन महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली में बीजेपी ने अपने विधायक दल का नेता रेखा गुप्ता को बनाया है। इसीके साथ सीएम पद की कमान रेखा गुप्ता के हाथ में सौंप दी गई है। इसी के बाद रेखा गुप्ता ने पार्टी के एक महत्वपूर्ण और पहले वादे को पूरा करने का ऐलान भी कर दिया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना राजधानी के सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी है। जैसा कि हमारी पार्टी ने वादा किया था, हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादे पूरे करेंगे। 8 मार्च तक 100 प्रतिशत महिलाओं को उनके खातों में हमारी सरकार के वादे के अनुसार वित्तीय सहायता मिल जाएगी।

8 मार्च को महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये डाले जाएंगे

जैसा कि सर्वविदित है कि 16 दिन बाद 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा, लेकिन दिल्ली की महिलाओं के लिए इस बार का महिला दिवस खास होगा। दिल्ली की महिलाओं के खाते में वादे के मुताबिक 2500 रुपये डाले जाएंगे। बीजेपी पार्टी ने जहां एक तरफ चुनाव जीतने के बाद इस बात का ऐलान कर दिया है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम होंगी, वहीं दूसरी तरफ रेखा गुप्ता ने इस बात की घोषणा भी कर दी है कि महिलाओं से किया गया सहायता राशि का वादा सबसे पहले पूरा किया जाएगा और 8 मार्च को महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये डाले जाएंगे।

सरकार बनाने का सपना 27 साल बाद पूरा

दिल्ली में सरकार बनाने का सपना 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की पूरी हुई है। साथ ही भाजपा ने राजधानी की कमान महिला मुख्यमंत्री के हाथ में देकर एक संदेश भी दिया है। इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने साइलेंट वोटर यानी महिला वोटर पर विशेष रूप से फोकस किया था और इसमें सफलता भाजपा के हाथ आई। सभी पार्टियों ने महिलाओं को सहायता राशि देने का भी वादा किया था। जहां आम आदमी पार्टी ने 2100 तो बीजेपी ने 2500 रुपये देने का वादा किया था। हालांकि, अब बीजेपी ने जीत के बाद इस वादे को पूरा करने के लिए कदम उठाने की घोषणा कर दी है।

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम

रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद वह सीएम बनने वाली दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी। उन से पहले बीजेपी ने सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी ने आतिशी के हाथ में सीएम पद की कमान सौंपी थी। रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना को लेकर कहा, हम निश्चित रूप से महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादे पूरे करेंगे। 8 मार्च तक 100 प्रतिशत महिलाओं को उनके खातों में वित्तीय सहायता मिल जाएगी। जैसा कि सर्वविदित है कि भाजपा ने दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था। Delhi News

जानिए किन महिलाओं को मिलेगी सहायता

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को पूरे 2500 रुपये देने का वादा किया है। महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। हालांकि, यह जान लेना जरूरी है कि यह स्कीम दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए नहीं है, बल्कि सिर्फ गरीब महिलाओं को यह तोहफा दिया जाएगा। पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में ऐलान किया था कि राजधानी में सरकार बनने के बाद गरीब महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे, गर्भवती महिलाओं को 21,000 की एकमुश्त सहायता दी जाएगी और गरीबों के लिए 500 पर एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 पेंशन देने की गारंटी दी गई थी। Delhi News

बड़ी खबर : दिल्ली को मिल गया नया मुख्यमन्त्री, रेखा गुप्ता चुनी गई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में 8 मार्च को लोक अदालत, मिलेगा मौका

चेतना मंच |

Noida News :  नोएडा । जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर (Gautam Buddha Nagar) की अध्यक्षता में 8 मार्च को जनपद गौतमबुद्वनगर (Gautam Buddha Nagar) में मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेषत: आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली व पानी से संबधित मामले, धारा 138 एन.आई. एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा सम्बन्धित मामले एवं प्री-लिटीगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद, जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन सन्धि हेतु इच्छुक हो वह मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जायेगे।

Noida News : 

लोक अदालत द्वारा जारी किए गए फैसले को दीवानी अदालत के डिक्री का दर्जा प्राप्त होता है। यह फैसले बाध्यकारी होते हैं और इनके खिलाफ अपील नही की जा सकती। लोक अदालत का कोई न्यायालय शुल्क नहीं है और यदि न्यायालय शुल्क का भुगतान पहले ही कर दिया गया है, तो लोक अदालत में विवाद का निपटारा होने पर राशि वापस कर दी जाती है। Noida News : 

‘अंतिम निवास पर जनरेटर न चलाने पर एक्शन, संगठनों ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज भारत करेगा चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज

चेतना मंच |

ICC Champions Trophy : क्रिकेट के मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। जहां पहले मैच में न्यूजीलैंड ने गत विजेता पकिस्तान को 60 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 320 रन बनाएं और पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में पाकिस्तान 260 रनों पर ही सिमट गई। वहीं खिताब की प्रवल दावेदारों में से एक भारत आज अपना पहला मैच खेलेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ होगी अभियान की शुरुआत

बता दें कि, भारत अपने अभियान की शुरुआत आज बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। यह मुकाबल दुबई में दोपहर 2:30 खेला जाएगा। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी कि खिताब की प्रवल दावेदारों में से एक भारत अपने अभियान की शुरुआत कैसे करेगा। इसके बाद भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 23 फरवरी को खेलेगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। इसके बाद भारत अपने आखिरी मुकाबले में  न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

भारत के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है जिसे अब तक कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी है। यह रिकॉर्ड चैम्पियंस ट्रॉफी के ओपनिंग और फाइनल दोनों मुकाबलों को जीतने का है। भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। इसी साल भारतीय टीम ने न केवल टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में जीत हासिल की, बल्कि उस सीजन का फाइनल भी अपने नाम कर  खिताब पर कब्जा जमाया था ।

जानें क्या है चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप के बीच का बड़ा फर्क?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

‘अंतिम निवास पर जनरेटर न चलाने पर एक्शन, संगठनों ने किया विरोध

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में कथित रूप से जनरेटर न स्टार्ट होने पर सीएनजी शवदाह में 8 मिनट की रूकावट आने पर विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को बलि का बकारा बनाया गया है। कई सामाजिक संगठनों की यही राय है।
अंतिम निवास का संचालन करने वाली संस्था नोएडा लोक मंच (Noida Lok Manch) के महासचिव महेश सक्सेना का कहना है कि सीएनजी में शवदाह के दौरान मात्र 8 मिनट के लिए जनरेटर बंद था। इसके बाद भी शवदाह की पूरी प्रक्रिया की गई। दाह संस्कार में आये परिजनों ने भी इस पर कोई विरोध नहीं जताया। यदि जनरेटर सही भी होता तो स्टार्ट होने में कम से कम 5 मिनट का समय लग जाता। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ प्रबंधक को पूरी तरह दोषी मानना तथा वेतन रोकने का कोई पर्याप्त आधार नहीं बनता है। उन्होंने आशा जताई कि सीईओ महोदय को जनहित में अपना आदेश वापस लेना चाहिए।

उधर प्राधिकरण का तर्क है कि सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास स्थान में अंतिम संस्कार सीएनजी चैंबर के माध्यम से किया जा रहा था। अचानक बिजली सप्लाई जाने से सीएनजी चैंबर ने कार्य करना बंद कर दिया। इस कारण करीब 10 मिनट दोपहर 12 से 12 बजकर 10 मिनट तक सीएनजी चैंबर में काम नहीं हो सका। उक्त प्रकरण की जांच अरविन्द कुमार, विशेष कार्याधिकारी, नोएडा प्राधिकरण ने की। मौका मुआयना और निरीक्षण किया गया।

Noida News :

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अंतिम निवास में कुल 04 सीएनजी चैंबर स्थापित होना पाया गया। जिनमे से 02 सीएनजी चैंबर कोविड के समय से ही क्रियाशील नहीं है। वर्तमान में 02 सीएनजी चैंबर में से एक सीएनजी चैंबर क्रियाशील है। एक सीएनजी चैंबर दो सप्ताह में मरम्मत के उपरान्त क्रियाशील किया जाना अंकित किया गया है। जांच में सामने आया कि जनरेटर खराब होने के कारण सीएनजी चैंबर का लगभग 10 मिनट अक्रियाशील रहना विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एवं प्रबंधक की लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में खराब जनरेटर को तत्काल ठीक कराने। साथ ही इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में न हो इसके लिए वरिष्ठ प्रबन्धक को सचेत करते हुए संबंधित प्रबंधक का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है। Noida News :

बड़ी खबर : नोएडा के सेक्टर-122 में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : नोएडा के सेक्टर-122 में लगी भीषण आग

चेतना मंच |

Noida News : दिल्ली से सटे नोएडा शहर से अब तक आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में नोएडा में आग लगने की ताजा घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 122 के एक गोदाम में अचानक आग लग गई जिससे आसपास के इलाकों में हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

मासूम करता रहा मिन्नतें, महिला करती रही पिटाई, लिफ्ट में हंगामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में रेखा गुप्ता के CM बनने पर नोएडा का वैश्य समाज खुश

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । शालीमार से विधायक रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में घोषणा होने के बाद से ही वैश्य समाज में खुशी की लहर है।

मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता Rekha Gupta) के नाम की घोषणा होने के साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। इसी कड़ी में अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (Uttar Pradesh Industry Trade Organization) गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गोयल, भाजपा युवा मोर्चा नोएडा महानगर के जिला महामंत्री एवं अग्रवाल मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी तुषार गोयल ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Noida News :

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (Uttar Pradesh Industry Trade Organization) गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गोयल ने कहा कि रेखा गुप्ता बहन जी को पदभार देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार और नवनिर्वाचित सीएम साहिबा को बहुत-बहुत बधाई, अनंत शुभकामनाएं। इनके साथ ही अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। Noida News :

अब दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, रामलीला मैदान में ली शपथ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, रामलीला मैदान में ली शपथ

चेतना मंच |

Rekha Gupta : आज (20 फरवरी) रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता ने दिल्ली की CM के रूप में शपथ ले ली है। रामलीला मैदान में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों लोग पहुंचे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते हुए  रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। रेखा गुप्ता से पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। बता दें कि दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार वापसी की है। ऐसे में आज यानी 20 फरवरी का दिन पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहें।

रेखा गुप्ता संभालेंगी दिल्ली की कमान

बता दें कि, दिल्ली के नए CM लिस्ट पर प्रवेश वर्मा का नाम सबसे ऊपर चल रहा था लेकिन दिल्ली का नया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बनाया गया। रेखा गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट पर ‘आप’ की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से पछाड़ा था। आज रेखा शर्मा ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए इतिहास रच दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।

जानें कौन हैं दिल्ली की होने वाली नई CM रेखा गुप्ता? बचपन से ही…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

योगी सरकार का जंबो बजट, वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2025-26 के लिए आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह बजट राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने इस बजट में राज्य के विभिन्न सेक्टरों के लिए योजनाओं और निवेशों का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने बजट के जरिए राज्य में विकास की गति को तेज करने, रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे में सुधार और किसानों की भलाई जैसे प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया।

इन सुविधाओं पर किया गया प्रावधान

बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए खासतौर पर प्रावधान किए गए हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।

बता दें कि, इस बजट के साथ उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी है और आने वाले वर्षों में यूपी को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोडमैप पेश किया है।

सदन में अलग ही रूप में नजर आए उत्तर प्रदेश के CM योगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

मासूम करता रहा मिन्नतें, महिला करती रही पिटाई, लिफ्ट में हंगामा

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला लिफ्ट के अंदर एक बच्चे की जमकर पिटाई करती हुई नजर आ रही है। बच्चे के प्रति महिला की क्रूरता देखकर सोसाइटी के गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए हैं और महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स महिला की जमकर निंदा कर रहे हैं।

डॉग को लेकर भारी बवाल

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर डॉग के चलते भारी बवाल हो गया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसाइटी में एक महिला ने एक बच्चे को सिर्फ इसलिए जमकर पीट दिया क्योंकि बच्चा, महिला को कुत्ते को अंदर न लाने की गुहार लगा रहा था। वायरल हो रहे वीडियो में मासूम को हाथ जोड़कर महिला से विनती करते हुए देखा जा सकता है।

महिला ने मासूम को खूब पीटा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरूआत लिफ्ट के अंदर से होती है जिसमें बच्चा अकेला होता है। लिफ्ट के रुकते ही उसमें एक महिला दाखिल होती है जिसके साथ एक पालतू कुत्ता नजर आ रहा है। कुत्ते को देखकर बच्चा बुरी तरह से घबरा जाता है और महिला को डॉग को लिफ्ट में न लाने की मिन्नतें करने लगता है, लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं होता है। जैसे-तैसे बच्चा बाहर की और भागने लगता है इतने में ही महिला बच्चे को पकड़ लेती है और उसे पीटना शुरू कर देती है। यहां देखिए वीडियो…

सड़क पर उतरे गुस्साए लोग

इस पूरी घटना का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सोसाइटी के लोगों को सड़कों पर उतरते हुए देखा जा सकता है। गुस्साए सोसाइटी के लोगों की मांग है कि महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महिला पर आरोप है कि डॉग लवर एनजीओ से महिला के अच्छे संपर्क हैं जिसके कारण वह सोसाइटी में अपने कुत्ते को बिना पट्टे और मुंह-कवच (Muzzle) के घुमाती है। कहा जा रहा है कि सोसाइटी के लोगों ने कई बार महिला को ऐसा करने से मना भी किया लेकिन महिला नहीं मानी। सोसाइटी के लोग सड़कों पर उतरकर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। Greater Noida News

नोएडा हिन्‍दी खबर, 20 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जानें कौन हैं दिल्ली की होने वाली नई CM रेखा गुप्ता? बचपन से ही…

चेतना मंच |

Rekha Gupta : विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को लगभग 30 हजार वोटों के अंतर से हराया था। यह सीट रेखा के लिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि 2020 में वह इसी सीट पर वो मामूली अंतर से हार गई थीं।

महिलाओं को मिलेगा समान अधिकार

बता दें कि, रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर कई दशकों का रहा है। उनकी जीत को लेकर राजनीतिक विश्लेषक लेकर पार्टी  के समर्थक तक बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह बीजेपी के लिए महिला और वैश्य समुदाय के बीच एक मजबूत संदेश देने का अवसर है। उनके मुख्यमंत्री बनने से पार्टी ने यह भी साफ किया पार्टी महिलाओं को समान अधिकार और अवसर देने के प्रति गंभीर है।

कैसे हुई राजनीतिक यात्रा की शुरुआत?

रेखा गुप्ता की राजनीति में शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई थी, जहां उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़कर छात्र राजनीति में कदम रखा। 1996 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) की अध्यक्ष के रूप में उन्होंने छात्रहित में कई पहल की। 2007 में वह दिल्ली के पीतमपुरा (उत्तर) की काउंसलर बनीं और इसके बाद उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटरी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। 2004 से 2006 तक वह भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव भी रहीं। उनकी इस लंबी राजनीतिक यात्रा ने उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निकट पहुंचाया और अब उन्हें दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

कैसा रहा है रेखा गुप्ता का निजी जीवन?

रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में हुआ था। रेखा गुप्ता बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। 1998 में उनका विवाह दिल्ली के मनीष गुप्ता से हुआ। चुनाव आयोग में दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार, वर्ष 2023-24 के वित्तीय वर्ष में उनकी कुल आय 6,92,050 रुपए बताई गई है, जबकि उनके पति मनीष गुप्ता की आय 97,33,570 रुपए रही है।

विभिन्न राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं

रेखा गुप्ता की मुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति के बाद दिल्ली के नेताओं ने उन्हें बधाई दी। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत-बहुत बधाई। हम उम्मीद करते हैं कि वह दिल्ली के विकास और भले के हर कार्य में हमें सहयोग देंगे।” आतिशी ने भी रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए लिखा, “यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला के हाथों में होगा। हम उम्मीद करते हैं कि वह सभी वादों को पूरा करेंगी और दिल्ली के विकास में अपना योगदान देंगी।”

मनोज तिवारी ने भी दी रेखा गुप्ता को बधाई

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी रेखा गुप्ता की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, “भाजपा के लिए महिला सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता है। रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने की बहुत-बहुत बधाई।” बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “रेखा जी को विधायक दल का नेता बनने पर बधाई। मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह दिल्ली में विकास का एक नया अध्याय लिखेंगी।” Rekha Gupta

दिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण आज, रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश-कपिल भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण आज, रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश-कपिल भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

चेतना मंच |

Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आया है जहां आज (20 फरवरी 2025) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के नेतृत्व में भाजपा ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाई है। इस शपथग्रहण समारोह में रेखा गुप्ता के साथ छह मंत्रियों को भी पद की शपथ दी जाएगी। इस सूची में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिरसा और रविंद्र इंद्राज के नाम शामिल हैं। यह शपथग्रहण समारोह आज (20 फरवरी) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा आयोजित किया जाएगा।

रेखा गुप्ता को दिया गया नेतृत्व

रेखा गुप्ता, जिन्हें कल ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की नेता के रूप में सर्वसम्मति से चयनित होकर दिल्ली में मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। बता दें कि उनका राजनीतिक करियर काफी प्रभावशाली रहा है। इसके अलावा वो भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ नगर निगम चुनावों में महापौर (प्रशासक) पद की उम्मीदवार भी रह चुकी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी शैक्षिक यात्रा शुरू करने वाली रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर बढ़ा और उन्होंने भाजपा में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए पार्टी में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई।

दिल्ली में BJP का नया नेतृत्व

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम चर्चा में थे जिनमें प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता और शिखा राय जैसे नेता शामिल थे, लेकिन अंततः यह जिम्मेदारी रेखा गुप्ता ने अपने नाम की। भाजपा हाईकमान द्वारा ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था, जिनकी उपस्थिति में विधायकों के साथ बैठक कर रेखा गुप्ता के नाम पर सहमति बनी। इसके बाद रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और मंत्रियों की सूची भी सौंप दी।

अन्य मंत्रियों के नाम

दिल्ली के नए मंत्रियों में प्रमुख रूप से प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज का नाम सामने आया है। यह सभी नेता आज शपथ ग्रहण करेंगे और दिल्ली की नई सरकार के हिस्से बनेंगे।

रेखा गुप्ता का व्यक्तिगत जीवन

रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में हुआ था।  बाद में उनका परिवार बाद में दिल्ली में बस गया। रेखा गुप्ता ने अपनी शिक्षा दिल्ली में पूरी की और इसके बाद राजनीति में सक्रिय हो गई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ में महासचिव के रूप में कार्य किया और इसके बाद भाजपा में अपनी पहचान बनाई। पेशे से वकील रेखा गुप्ता का जुड़ाव दोनों शहरी और ग्रामीण समाजों से रहा है, और उनका परिवार वैश्य समुदाय से संबंधित है, जो भाजपा का कोर वोटर भी माना जाता है।

दिल्ली में भाजपा से होंगी नई उम्मीदें

रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली की राजनीति में अब अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास करेगी। उनकी शिक्षा और राजनीति में सक्रिय भागीदारी ने उन्हें एक अनुभवी नेता के रूप में स्थापित किया  है। 20 फरवरी का यह शपथग्रहण समारोह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षण रहेगा, क्योंकि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। जिसका उन्होंने चुनाव में प्रचार प्रसार किया था। Delhi CM Rekha Gupta

अब दिल्ली में चलेगा रेखा ‘राज’, आज लेंगी CM पद की शपथ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 20 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 20 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “प्लॉट पर कब्जा दिखाकर लोन लेने वाले गिरोह के 9 जालसाज गिरफ्तार, जीडीए से सेवानिवृत्त अधिकारी के प्लॉट पर पौने चार करोड़ के लोन का किया था आवेदन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने खाली प्लॉट पर कब्जा दिखाकर फर्जी दस्तावेज बनाकर लोन लेने वाले गिरोह का खुलासा किया है। मामले में सरगना समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान खुर्जा निवासी देवाशीष शर्मा, खोड़ा निवासी पिता इतेश पोशवाल व पुत्र नितीश पोशवाल, अनिल भड़ाना, साहिबाबाद निवासी नीरज झा, छिजारसी निवासी विभूति, गाजियाबाद निवासी संजय शाह और दिल्ली निवासी कप्तान सिंह व राकेश बिष्ट के रूप में हुई है। आरोपियों ने जीडीए के रिटायर्ड अधिकारी के प्लॉट का कागज निकालकर अवैध फर्म बना ली थी। आरोपियों ने उस प्लॉट पर 3.75 ‘करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी केदारनाथ राय गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत हैं। केदारनाथ का नोएडा सेक्टर-55 में 375 वर्गमीटर का प्लॉट है।

14 फरवरी को उनके बेटे ने कैमरे में देखा कि कुछ लोग प्लॉट पर ताला तोड़ रहे हैं। उन्होंने कोतवाली सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कराया। एक दिन बाद दोबारा वहां कुछ लोग पहुंचे। मौके से दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने केदारनाथ के प्लॉट पर पौने चार करोड़ के लोन के लिए आवेदन किया था। फाइनेंस कंपनी कर्मचारी आरोपियों के साथ प्लॉट का सर्वे करने आए थे। पुलिस की जांच में पता चला है कि सरगना राकेश बिष्ट को गिरोह के लोग बड़ा अधिकारी बताते थे। पुलिस गिरोह की जानकारी जुटा रही है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बरात चढ़त के दौरान फायरिंग से बच्चे की मौत में आरोपी गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि अगाहपुर गांव में बरात चढ़त के दौरान फायरिंग में गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत मामले में आरोपी दीपांशु को कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे पिस्टल बरामद की गई है। आरोपी एलएलबी का छात्र है। दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने गुरुग्राम के नाथूपुर गांव निवासी दीपांशु को गिरफ्तार किया। वह रविवार रात दोस्त रोहन की शादी में अगाहपुर आया था। दीपांशु और उसका साथी हैप्पी बरात चढ़त के दौरान फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मकान की तीसरी मंजिल पर पिता की गोद में बैठे बच्चे अंश शर्मा के सिर में गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। गोली सिर के आरपार हो गई थी। घटना के बाद दीपांशु और उसके साथी मौके से भाग गए थे। दोनों ने मोबाइल भी बंद कर लिया था। इस मामले में बच्चे के पिता की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस की टीम ने बुधवार को सेक्टर-47 के पीछे सर्विस रोड से दीपांशु को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से जो पिस्टल बरामद की है। वह लाइसेंसी नहीं है। इसी से शादी समारोह में फायरिंग हुई थी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 20 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “एसडीओ को गिरफ्तार कर उपभोक्ता आयोग में पेश करने का निर्देश” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आदेश का पालन नहीं करने पर जिला उपभोक्ता आयोग ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के दनकौर एसडीओ के खिलाफ वारंट जारी करते हुए गिरफ्तार कर पेश करने का निर्देश पुलिस को दिया है। आयोग ने एसडीओ को 28 फरवरी को तलब किया है। आयोग ने निगम को 30 दिन में बिजली बिल ठीक करने का आदेश दिया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। आयोग के अध्यक्ष अनिल कुमार पुंडीर और सदस्य अंजु शर्मा ने इस मामले में सुनवाई की। रबूपुरा निवासी सत्यवीर सिंह का आरोप है कि पश्चिमांचल विद्युत निगम से घरेलू बिजली का कनेक्शन लिया था। मीटर खराब होने की कई बार शिकायत की। उस दौरान वन टाइम सेटलमेंट के आधार पर बिल के निस्तारण के लिए 2015 में एक हजार रुपये की रसीद कटवाई। उसके बाद बिल आया तो उसके तहत 2,146 रुपये जमा कर दिए। बीच में लगातार बिल ठीक कराकर जमा किया जाता रहा। 2017 में उनको 52,483 रुपये का बिल भेजा गया। विभाग से कई बार बिल ठीक करने की गुहार लगाई गई, लेकिन ठीक नहीं हुआ। इस पर उन्होंने जिला उपभोक्ता आयोग में अपील की थी। आयोग में सुनवाई के दौरान विद्युत निगम ने अपना पक्ष नहीं रखा। आयोग ने एक पक्षीय सुनवाई कर साक्ष्यों पर विचार करके 30 दिन में मीटर रीडिंग के हिसाब से बिल बनाने, सरचार्ज माफ करने का आदेश 27 जून 2022 को दिया। निगम के एसडीओ ने आदेश का पालन नहीं किया। जिस पर वादी ने आयोग में फिर अपील की। एसडीओ दनकौर पर 27 जून 2022 के आदेश का पालन न करने के अपराध का आरोप लगाया गया था

 Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 20 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “खोदाई से क्षतिग्रस्त हुई पीएनजी लाइन, पांच घंटे नहीं हुई आपूर्ति” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी में खोदाई के कार्य के दौरान पीएनजी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना आइजीएल को दी गई। करीब पांच घंटे में लाइन ठीक हो सकी। इस दौरान सोसायटी के 2000 घरों में पीएनजी की आपूर्ति प्रभावित हुई। बता दें कि आम्रपाली जोडिएक सोसायटी में करीब दो हजार परिवार रहते हैं। एनबीसीसी की ओर से यहां पर निर्माण कार्य को पूरा कराया जा रहा है। बुधवार शाम करीब 3:15 बजे खोदाई के कार्य के दौरान पीएनजी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। तुरंत आइजीएल को सूचना दी गई। आइजीएल के कर्मचारी पाइपलाइन को ठीक करने के लिए पहुंचे। टूटी लाइन शाम करीब 8 बजे ठीक हुई। इसके बाद सोसायटी में गैस की आपूर्ति बहाल हुई। निवासी जोगिंदर सिंह ने बताया कि एनबीसीसी की ओर से काम के दौरान कई तरह की लापरवाही बरती जा रही है। बुधवार को भी यही हुआ। एक टावर में रात नौ बजे के बाद पीएनजी की आपूर्ति दोबारा शुरू हुई।

दैनिक जागरण के 20 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “स्कूल की नाबालिग छात्रा से प्रधानाचार्य ने घर में घुस की छेड़छाड़” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात स्कूल के प्रधानाचार्य व रिश्ते के चाचा पर 9वीं कक्षा की छात्रा के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। मंगलवार को प्रयागराज से लौटे पिता को छात्रा ने घटना की जानकारी दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ व गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित 10वीं तक का स्कूल चलाता है, लेकिन मान्यता पांचवीं तक की ही है। पांचवीं के बाद के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन दूसरे स्कूल में करा रखा है। पीड़ित छात्रा उसी के यहां 9वीं में पढ़ती है। आरोपित छात्रा के दूर के रिश्ते का चाचा लगता है। छात्रा के पिता के साथ उसका उठना-बैठना है। पीड़िता के पिता किसी काम से प्रयागराज गए थे। वहीं कुंभ स्नान के लिए चले गए। छात्रा की मां की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। छात्रा को अकेली होने की जानकारी होने पर आरोपित सोमवार को घर पहुंचा। छात्रा घर में काम निपटाकर सो रही थी। आरोपित ने कंबल खींचते हुए छात्रा से छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जेवर कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत मुकदमा दर्ज किया गया है। अगर पीड़िता नाबालिग होगी तो पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई जाएगी।

दैनिक जागरण के 20 फरवरी के अंक में “फ्लावर शो में दिखेगी महाकुंभ की झलक, बनने लगीं कलाकृतियां” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा के शिवालिक पार्क में बृहस्पतिवार से 23 फरवरी तक फ्लावर शो होगा। शो का थीम डिमोर फोटिका है। यहां 100 प्रजातियों के पुष्यों को रखा गया है। जिसके लिए करीब 2.5 लाख गमले लगाए गए हैं। 10 से ज्यादा स्टेट के राजकीय पुष्प भी इसमें शामिल किए गए है। यहां बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिरूप से लेकर महाकुंभ की झलक देखने को मिलेगी। स्पेशल बच्चों के लिए प्रतियोगिता होंगी। फ्लावर शो में स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। शाम को कवि सम्मेलन का आयोजित होगा। जिसमें सरकारी संस्थानों के अलावा प्राइवेट फर्म भी हिस्सा लेंगे। यहां लैंडस्केप का काम भी पूरा कर लिया गया है। लोगों को आने-जाने विसमस्या न हो, इसके लिए करीब चार हजार वाहनों है। सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गई यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये होगा फ्लावर शो में खासः 35 फीट ऊंचा काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रतिरूप। त्रिवेणी संगम की थीम पर महाकुंभ थीम पर आठ फीट का अमृत कलश। उद्घाटन के दिन बैगपाइपर बैंड का प्रस्तुतीकरण होगा। आठ फीट का चक्र और शंख का निर्माण फूलों से होगा। 10 फीट चौड़ा और फीट 12 फीट ऊंचा पुष्प द्वार, 10 चौड़ा और 8 फीट ऊंचा कैप्सीकम, पांच फीट का हंस, पांच का आम बनाया जाएगा। यहां 20 फरवरी को स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य, 21 फरवरी को फ्यूजन बैंड, 22 फरवरी को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके अलावा 23 फरवरी को लेजर शो और कवि सम्मेलन होगा। कई पुष्प नैनीताल और भीमताल से लाए जा रहे है। बोज, खाद, नर्सरी, खेती के औजार, उद्यान का सजवाटी सामान कुल मिलाकर 350 लोगों का रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है

Noida News:

नोएडा शहर की न्‍यूज, 19 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब दिल्ली में चलेगा रेखा ‘राज’, आज लेंगी CM पद की शपथ

चेतना मंच |

Delhi CM Rekha Gupta : देश की जनता को राजधानी दिल्ली के नए CM का लम्बे समय से इंतजार था। ऐसे में जनता का इंतजार और दिल्ली के CM का सस्पेंस खत्म करते हुए कल (19 फरवरी) रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाया गया। लम्बे समय से सांसदों को लेकर चल रही अटकलें अब समाप्त हो गई हैं। बता दें कि आज (20 फरवरी) रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में शपथ लेंगी।

रेखा गुप्ता आज लेंगी CM पद की शपथ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में भाजपा ने जोरदार वापसी करते हुए दिल्ली का मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बनाने का फैसला किया है। दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता आज (20 फरवरी 2025) रामलीला मैदान में शपथ लेंगी। जनता के दिल में अब बड़ा सवाल यह है कि रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता के साथ और कौन-कौन शपथ लेंगे। बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रामलीला मैदान में पूरी तैयारियां हो चुकी हैं और अब इंतजार बस रेखा गुप्ता के शपथ लेने का है।

गूगल पर ट्रेंड कर रहा था प्रवेश वर्मा का नाम

यूं तो दिल्ली के नए CM लिस्ट पर प्रवेश वर्मा का नाम सबसे ऊपर चल रहा था लेकिन दिल्ली की नया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बनाया गया। बता दें कि रेखा गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट पर ‘आप’ की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से पछाड़ा था। बताया जा रहा है कि अब प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता की कैबिनेट में मंत्री बनेंगे।

क्या है रेखा का करियर?

अगर बात करें दिल्ली की होने वाली नई CM रेखा गुप्ता के करियर की तो उन्होंने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति में कदम रखा। रेखा गुप्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी रहीं और 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष बनीं, जहां उन्होंने छात्रों के मुद्दों को सक्रिय रूप से उठाया। साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुने जाने के बाद, उन्होंने क्षेत्र में पुस्तकालय, पार्क और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं के विकास पर काम किया। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़ी रही हैं।

बड़ी खबर : दिल्ली को मिल गया नया मुख्यमन्त्री, रेखा गुप्ता चुनी गई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : दिल्ली को मिल गया नया मुख्यमन्त्री, रेखा गुप्ता चुनी गई

चेतना मंच |

Delhi News : इस समय भारत की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली का मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बनाने का फैसला किया है। दिल्ली में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से रेखा गुप्ता को दिल्ली प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है।

दिल्ली में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया

रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है। कैबिनेट में 6 मंत्री होंगे। विधायकों में से ही अगला सीएम चुना गया। ऐसे में सांसदों को लेकर चल रही अटकलें समाप्त हो गई है। भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होने के बाद इसी मीटिंग में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला किया गया। जिस जगह बैठक हो रही है, वहां भाजपा के 48 विधायक, दिल्ली के 7 सांसद, 2 पर्यवेक्षक, 3 प्रभारी और सह प्रभारी के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, दिल्ली महासचिव, संगठन मंत्री समेत कुल मिलाकर 65 लोग मौजूद हैं। Delhi News :

शपथ ग्रहण का प्रोग्राम

शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे शुरू होगा। दिल्ली विधानसभा में भाजपा को विजय मिलने के बाद 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे। और अंत में रेखा गुप्ता का चयन कर लिया गया है। Delhi News

CM योगी ने BJP के जीत की दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को ढ़ेरों बधाई दी। सीएम योगी ने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि, यह जीत पार्टी की मेहनत, संगठन और समर्थकों की एकजुटता का परिणाम है। सीएम योगी ने लखनऊ-दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने की वजह बताते हुए यह स्पष्ट किया है कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के कारण वे शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे। कहा जा रहा है कि, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी को शपथ ग्रहण समारोह में न जाने की अनुमति दी है, ताकि वे यूपी के बजट सत्र की कार्यवाही में पूरी तरह से शामिल हो सकें।

(समाचार को अपडेट किया जा रहा है)

आज खत्म होगा दिल्ली के नए CM का सस्पेंस, किसके नाम पर लगेगी मुहर!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में होगा अउआ का रजत जयंती समारोह, बैठक में लिया गया निर्णय

चेतना मंच |

Ghaziabad : गाजियाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ (अउआ) का रजत जयंती समारोह अगले महीने देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होगा। यह निर्णय संस्था की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया है। समारोह में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षाप्राप्त राजनेता, अर्थशास्त्री, न्यायमूर्ति, उद्योगपति, शिक्षाविद, पत्रकार और ब्यूरेक्रेट्स हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि अउआ के गठन को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर संस्था ने भव्य रजत जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहले तय किया गया था कि रजत जयंती समारोह एनसीआर में आयोजित किया जाएगा। लेकिन कार्यकारिणी की बैठक में यह आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में करने का निर्णय लिया गया। इस समारोह में ‘त्रिपथगा’ नाम की स्मारिका का विमोचन भी होगा, जिसमें अउआ के 25 साल की गतिविधियों की झलकियां और इलाहाबाद से शिक्षाप्राप्त मूर्धन्य विद्वानों के लेख व संस्मरण और काव्य रचनाएं प्रकाशित की गई हैं। स्मारिका का संपादन ‘निर्माण सूत्र’ पत्रिका के मुख्य संपादक अजय औदीच्य ने किया है।

बैठक में यें प्रमुख लोग रहे मौजूद

अउआ की कार्यकारिणी बैठक संस्था के अध्यक्ष पूर्व आईएएस एस के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें महसचिव पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी, कोषाध्यक्ष उद्योगपति विकास शर्मा, उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डी सी श्रीवास्तव, संगठन सचिव व औद्योगिक सलाहकार राहुल सक्सेना और वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य व नंदन मिश्रा आदि ने हिस्सा लिया। बैठक में एकमत से प्रस्ताव पास हुआ कि रजत जयंती समारोह दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तिथि 22 मार्च प्रस्तावित की गई है। आयोजन के लिये अउआ के पदाधिकारियों को उनकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारियां देने का प्रस्ताव रखा गया। Ghaziabad : 

हर्ष फायरिंग में मासूम की जिंदगी लेने वाला रंगबाज गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पिछले 60 सालों में बदल गई कतर की किस्मत, बना अमीर देश

चेतना मंच |

Qatar :  कतर के राष्ट्र प्रमुख को अमीर कहा जाता है। कतर के वर्तमान अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी (Sheikh Tamim bin Hamad Al-Thani) ने भारत का दौरा किया है। ऐसे में हर कोई कतर के विषय में अधिक से अधिक जानना चाहता है। यहां हम आपको कतर के विषय में बहुत ही जरूरी जानकारी दे रहे हैं। कतर के विषय में यह जानकारी आपको और कहीं नहीं मिलेगी। तो चलिए आपको कतर (Qatar) से परिचित करा देते हैं।

मात्र 60 साल पहले भूखा मरता था कतर (Qatar was dying of hunger)

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आज से 60 साल पहले कतर की आर्थिक हालत बेहद खराब थी। कतर के रहने वाले समुद्र के अंदर से मछली पकडक़र बड़ी मुश्किल से अपना गुजारार करते थे। वही कतर आज दुनिया का पांचवां सबसे अमीर (धनवान) देश बन गया है। कतर के मूल निवासी तो खूब धन दौलत कमाकर मौज-मस्ती से जीवन जी रहे हैं। कतर में जाकर नौकरी करने वाले भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी तथा श्रीलंकाई भी खूब धन कमा रहे हैं। कतर में प्रति व्यक्ति आमदनी की बात करें तो कतर वालों की प्रति व्यक्ति मासिक आमदनी 98,800 डॉलर है।

सवा सौ साल से अल-थानी परिवार (Al-Thani family)  कर रहा है राज

कतर के अमीर (राजा) के इतिहास की बात करें तो पिछले सवा सौ वर्षों से कतर पर अल-थानी परिवार ही राज कर रहा है।  आपको यह जानकार जाज्जुब होगा कि कतर पर वर्ष 1900 के दशक से ही अल-थानी परिवार का शासन है। उस वक्त कतर आजाद देश नहीं बल्कि ब्रिटिश संरक्षित स्टेट था। जुलाई, 1913 में शेख अब्दुल्ला बिन कासिम अल-थानी कतर के पहले शासक बने थे। उस समय कतर का मुख्य उद्योग समुद्र से मोती निकालना और मछली पकड़ना था। 1920 के दशक में मोती व्यापार खत्म हुआ तो देश भीषण गरीबी और कुपोषण की चपेट में आ गया। इसके बाद कतर के लिए साल 1939 राहत लेकर आया, जब दुखन शहर में तेल की खोज की गई। हालांकि द्वितीय विश्व युद्ध के कारण 1949 तक इस क्षेत्र में खास प्रगति नहीं हुई।

कतर (Qatar) का हाल बदलना 1950 के दशक में शुरू हुआ जब 1951 में कतर ने प्रतिदिन 46,500 बैरल तेल का उत्पादन शुरू किया। इससे कतरी सरकार का राजस्व अचानक बढ़ गया। जल्दी ही कतर का तेल उत्पादन बढ़कर 233,000 बैरल प्रतिदिन हो गया। तेल निर्यात से प्राप्त नए राजस्व ने शासक परिवार की जेबें भर दी और कतर ने आधुनिकीकरण की प्रक्रिया शुरू की। 1950 के दशक में देश में स्कूल, अस्पताल, बिजली संयंत्र और टेलीफोन एक्सचेंज शुरू किए गए। इससे देखते ही देखते देश की दिशा बदल गई। कतर की तेल से कमाई में 1960 के दशक में और ज्यादा वृद्धि हुई। तब तक अल-थानी परिवार के लोग उच्च पदों पर बैठ गए थे और सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत की। इससे अल-थानी परिवार की दौलत में बेतहाशा बढ़ोत्तरी आई। कतर ने 1971 में ब्रिटेन से आजादी हासिल की। फरवरी 1972 में खलीफा बिन हमद ने सत्ता संभालने के बाद अहम उठाते हुए शाही परिवार के खर्चों में कटौती की और सामाजिक कार्यक्रमों, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेंशन पर खर्च बढ़ा दिया। इससे आम लोगों के जीवन में भी तेजी से बदलाव आया। 1990 के दशक के अंत में कतर ने कई अंतरराष्ट्रीय तेल कंपनियों के साथ उत्पादन साझा करने के समझौते किए। नई कंपनियों ने तेल उत्पादन में गिरावट को उलटने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग विधियों का उपयोग करना शुरू कर दिया। मेर्सक ऑयल के साथ कतर की साझेदारी के परिणामस्वरूप दुनिया का सबसे लंबा क्षैतिज कुआं बना। इसने दुनिया में कतर और थानी परिवार का दबदबा बनाकर रखा है।

कतर (Qatar) के पास मौजूद है गैस का बहुत बड़ा भंडार

रूस और ईरान के बाद कतर के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार है। कतर की ज्यादातर गैस नॉर्थ फील्ड में है। इसका आकार कतर की मुख्य भूमि के आकार का करीब आधा है। हाल के अध्ययनों से पता चला है कि नॉर्थ फील्ड में 240 ट्रिलियन क्यूबिक फीट की अनुमानित अतिरिक्त गैस मात्रा है, जो कतर के गैस भंडार को 1,760 (ट्रिलियन क्यूबिक फीट) से बढ़ाकर 2,000 ट्रिलियन क्यूबिक फीट से अधिक कर देती है। भारत कतर से बड़ी तादाद में गैस खरीदता है।

कतर के ऊर्जा मंत्री साद शेरिदा अल-काबी ने हाल ही में घोषणा की है कि नॉर्थ फील्ड वेस्ट नाम के नॉर्थ फील्ड विस्तार से मौजूदा विस्तार योजनाओं में प्रति वर्ष 16 मिलियन टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) और जुड़ जाएगी। ये कतर को नॉर्थ फील्ड के पश्चिमी क्षेत्र से लगभग 16 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता वाली नई एलएनजी परियोजना विकसित करने में सक्षम बनाएंगे। ऐसे में इस दशक के अंत तक कतर की गैस उत्पादन क्षमता 142 मिलियन टन हो जाएगी,जो वर्तमान उत्पादन स्तर से लगभग 85 प्रतिशत अधिक है। Qatar

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हर्ष फायरिंग में मासूम की जिंदगी लेने वाला रंगबाज गिरफ्तार

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अगाहपुर में बारात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग कर एक ढाई साल के मासूम बच्चे की जान लेने वाले रंगबाज को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज कराए गए हैं जिनमें से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है और दूसरे आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

दो युवकों ने की थी हर्ष फायरिंग

आपको बता दें कि 16 फरवरी की रात थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-41 में स्थित अगाहपुर गांव में गुरूग्राम से बारात आई थी। यह बारात अगाहपुर में रहने वाले बलवीर सिंह के घर आई थी। बारात चढ़त के दौरान दूल्हे के साथ बग्गी पर बैठे दो युवकों ने हर्ष फायरिंग की थी इस फायरिंग में बारात देख रहे एक ढाई साल के बच्चे अंश शर्मा के सिर में गोली लगी थी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई थी।

फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि अगाहपुर में हुई इस दु:खद घटना में हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई थी। पुलिस ने गुरुग्राम सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में दो लोगों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने घटना में शामिल दीपांशु पुत्र सीतश को सेक्टर-47 के पीछे सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एक के पास वैध लाइसेंस है तो दूसरे के पास उसके पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर थी।उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी युवक की तलाश के लिए नोएडा पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Noida News

बड़ा ही दुखद समाचार : बारातियों के हुड़दंग ने ले ली मासूम बच्चे की जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अनोखा तथा बहुत अच्छा है यह वायरल वीडियो, आप भी होंगे खुश

चेतना मंच |

Viral Video : यह सोशल मीडिया का जमाना है। सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होती है। वायरल वीडियो का यह खेल बहुत ही दिलचस्प होता है। आमतौर पर वायरल वीडियो में नकारात्मक चीजें ज्यादा नजर आती हैं। वायरल वीडियो में अधिकतर वीडियो तो सभ्य समाज के देखने लायक भी नहीं होते हैं। सौभाग्य से कुछ वायरल वीडियो बहुत ही अनोखे तथा ज्ञानवर्धक भी होते हैं। यहां हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं। वह वायरल वीडियो अनोखा होने के साथ ही साथ बेहद पसंद आने वाला भी है।

ध्यान से देख लें इस वायरल वीडियो को

अनोखे तथा ज्ञानवर्धक वायरल वीडियो की विस्तार से जानकारी हम आपको नीचे बताएंगे। पहले आप इस वायरल वीडियो को ध्यान से देख लें।

प्रेमानंद महाराज ने रखा बेटी के चरणों में अपना सिर

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज को हर कोई जानता है। यह वायरल वीडियो प्रेमानंद महाराज का ही है। जी हां इस वायरल वीडियो में वें ही प्रेमानंद महाराज हैं जो राधारानी के भक्त प्रेमानंद जी महाराज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।  देशभर में उनके लाखों भक्त हैं। क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ प्रेमानंद बाबा के दरवार में हाजिरी लगा चुके हैं। इतना ही नहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत, BJP सांसद हेमा मालिनी के साथ-साथ कई नेताओं ने भी वहां पहुंचकर मत्था टेका है। प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी लालायित रहते हैं।

वृंदावन में रहने वाले प्रेमानंद बाबा अपने भक्तों की हर समस्या को सुलझाते हुए नजर आते हैं। भक्त अक्सर उनके पास अपनी समास्याएं लेकर पहुंचते हैं और वे बेहद सहज तरीके से उसका समाधान करते हैं। प्रेमानंद जी महाराज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल (Premanand Maharaj Viral Video) हो रहा है। वीडियो में प्रेमानंद महाराज एक युवती  के पैरों पर अपना सिर रखते नजर आ रहे हैं। उनके भक्त यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर वह युवती कौन है जिसके पैरों पर प्रेमानंद महाराज ने अपना सिर रखा है।

वायरल वीडियो में एक नवविवाहित जोड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज लड़की के पैरों में सिर रखते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही महाराज उसे एक हार भेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है यह युवती कोई और नहीं बल्कि प्रेमानंद जी महाराज के गुरु की पुत्री है। प्रेमानंद महाराज अपने गुरु की पुत्री के विवाह में शामिल हुए थे। इस विवाह में प्रेमानंद जी सबसे पहले अपने गुरु से आशीर्वाद लिए थे। इसके बाद उन्होंने नवविवाहित जोड़े को भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने महिला को कुछ उपहार भी दिए थे। इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज के साथ उनके शिष्य भी मौजूद रहे। इस वायरल वीडियो की धूम सोशल मीडिया पर मची हुई है।

ढाई फीट के ‘जसमेर’ को मिली NRI दुल्हन, डांस का वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सीएम योगी ने मिल्कीपुर जिताने के लिए चचा शिवपाल का धन्यवाद किया

चेतना मंच |

UP News : आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को घेरा। महाकुंभ को लेकर सीएम ने कहा कि आप इस पर प्रश्न नहीं खड़ा कर सकते, आपको सवाल उठाना ही है तो शासन पर सवाल उठाएं। योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले भीड़ को लेकर सवाल उठाए, फिर उसे देखने के लिए संगम भी पहुंच गए। स्रान किया भीड़ देखी तो कहने लगे आयोजन की तिथि बढ़ा दीजिए। इसीलिए कहा था कि ये समाजवादी पार्टी दोहरे चरित्र के लोग हैं। सीएम ने इस दौरान मिल्कीपुर उपचुनाव का जिक्र भी किया, उन्होंने कहा कि चचा (शिवपाल यादव) का धन्यवाद, जिन्होंने मिल्कीपुर में सहयोग किया।

सीएम योगी विपक्ष पर रहे हमलावर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि किसी संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है लेकिन संक्रमित सोच का इलाज संभव नहीं है। वह अपने आप ही कुढ़ता रहेगा, आज विपक्ष का यही हाल है। योगी ने सवाल किया कि क्या सनातन धर्म के किसी आयोजन को भव्यता के साथ करना कोई अपराध है? आस्था को सम्मान देकर आगे बढ़ाना क्या कोई अपराध है? अगर अपराध है तो हमारी सरकार इस अपराध को कर रही है और आगे भी करेगी। योगी ने महाकुंभ को लेकर जो भी सवाल उछाले गए थे सभी का एक एक करके करारा जवाब दिया।

कोविड में भी विपक्ष ने उपहास किया

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल के बारे में कहा कि इससे जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जाता है, किसी भी सभ्य समाज के लिए वो शोभा नहीं देती है। कोविड में भी विपक्ष ने हमारा उपहास किया था, ये लोग वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन कहा करते थे। अब कुंभ की अपार सफलता को देखते हुए विरोध करना इनकी मजबूरी है। कुंभ की सफलता को देश विदेश के करोड़ों लोगों ने जीभर कर जिया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एक शहर में इकट्ठे होना और सफलता पूर्वक इस महापर्व का साक्षी बनना कोई साधारण बात नहीं है। UP News

अब यूपी के लोगों को सम्मान मिलता है

सीएम योगी ने कहा कि आज से आठ साल पहले यूपी के लोगों के सामने पहचान का संकट था, लेकिन पिछले 8 सालों में यूपी की छवि काफी बदल गई है। अब यूपी के लोगों को हर जगह सम्मान मिलता है। 5 हजार साल पहले भी कुंभ का जिक्र मिलता है पुराणों में। मैं विधानसभा अध्यक्ष से कहूंगा कि सभी सदस्यों को कुंभ ले जाना चाहिए। सभी को आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिलना चाहिए। मात्र सनातन का विरोध करने से ही काम नहीं चलेगा, अवसर मिला है तो आस्था की डुबकी लगाने का अवसर न गंवाएं। UP News

संगम के पानी में प्रदूषण को लेकर NGT ने उत्तर प्रदेश सरकार को लगाई फटकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सदन में अलग ही रूप में नजर आए उत्तर प्रदेश के CM योगी

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को अलग ही रूप देखने को मिला। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में यूपी के CM योगी अलग ही “रंग” में दिखाई दिए। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में दहाड़ते हुए CM योगी कभी एक शायर के रूप में नजर आए, कभी वें एक कुशल राजनेता की भूमिका में दिखाई दिए तो भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक कुशल प्रशासक के तौर पर बोलते हुए नजर आए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को विधानसभा में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बोले कि “लगाकर आग बहारों की बात करते हैं”

आपको बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश के विधान मंडल में बजट सत्र चल रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के बजट सत्र का दूसरा दिन था। बजट सत्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए बड़ा संबोधन दिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान सदन में समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों को खूब धोया। एक शेर के माध्यम से मुख्यमंत्री ने आईना दिखाते हुए कहा कि,

बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू,

लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं।

जिन्होंने रात में चुन-चुन के बस्तियों को लूटा,

वही नसीबों के मारों की बात करते हैं।

मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि, जब हम चर्चा में भाग ले रहे हैं, तब 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि जब सनातन धर्म, मां गंगा, भारत की आस्था, महाकुंभ के खिलाफ अनर्गल प्रलाप और झूठा वीडियो दिखाते हैं तो यह 56 करोड़ लोगों के साथ ही भारत की सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी पार्टी विशेष और सरकार का नहीं, बल्कि समाज का आयोजन है। सरकार पीछे है। सरकार सहयोग और उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए सेवक के रूप में है। सेवक के रूप में उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी है। हम तत्परता के साथ ऐसा करेंगे, क्योंकि हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है। हमारे मन में भारत की सनातन परंपराओं के प्रति श्रद्धा का भाव है और उन श्रद्धाओं को सम्मान देना हमारा दायित्व है। सौभाग्य है कि सदी के महाकुम्भ के साथ सरकार को जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। तमाम दुष्प्रचार को दरकिनार करते हुए देश-दुनिया ने इस आयोजन के साथ सहभागी बनकर इसे सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बोले कि हमारी संवेदना परिवारजनों के साथ

प्रतिपक्ष के सदस्य डॉ. आरके पटेल, संग्राम सिंह यादव, आराधना मिश्रा ‘मोना’ का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे जिम्मेदारियों का अहसास है। 29 जनवरी के भगदड़ के शिकार श्रद्धालुओं और प्रयागराज कुम्भ के दौरान सोनभद्र, अलीगढ़ या अन्य जगहों पर महास्नान में आने और वापस जाने के दौरान जो श्रद्धालु सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। हमारी संवेदना परिवारजनों के प्रति है। सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी। प्रश्न यह है कि इस पर राजनीति करना कितना उचित है। सीएम ने विधानसभा सदस्य मनोज पांडेय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अफवाहों का उल्लेख किया। सीएम ने कहा कि काहिरा, नेपाल, झारखंड व देश की अन्य दुर्घटनाओं को महाकुंभ व झूंसी के साथ जोड़कर दुष्प्रचार करके अफवाह फैलाने का कार्य हो रहा है, ऐसा करने वाले आखिर कौन लोग थे।

सीएम ने शायरी सुनाने के बाद नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा- बोला कि यह ऊर्दू नहीं, हिंदी है। जब प्रदेश की स्थानीय बोलियों को सदन में महत्व मिला तो उन्होंने विरोध किया। हर अच्छे कार्य का विरोध करना समाजवादी संस्कार है। उन्होंने कहा कि हिंदी इस सदन की भाषा है। हिंदी को तो हटाया नहीं, बल्कि सदस्यों को छूट दी गई है कि वे इन बोलियों में बोल सकते हैं। यह थोपा नहीं गया, बल्कि सुविधा है। भोजपुरी, ब्रज, अवधी व बुंदेलखंडी की लिपि भी देवनागरी है। सभी कार्य संविधान द्वारा घोषित व्यवस्था के दायरे में हुआ है। इसका आपको स्वागत करना चाहिए और इस कार्य के साथ सकारात्मक भाव के साथ जुड़ना चाहिए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आपके विरोध का मैं उपहास नहीं उड़ाता, क्योंकि आपकी आदत मुझे मालूम है। सीएम ने तंज कसा कि, आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं उसमें ही छेद करते हैं।

लगातार दुष्प्रचार कर रहा है विपक्ष

विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ को लेकर विपक्ष के आरोपों पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष निरंतर महाकुंभ के आयोजन को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है, जबकि यह आयोजन सनातन संस्कृति का गौरव है। सीएम योगी ने विपक्ष के बयानों को सदन में पढ़कर सुनाया और उन्हें कठघरे में खड़ा किया। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए कृतसंकल्प है। विपक्ष की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए उन्होंने साफ कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव है और इसे भव्य रूप से मनाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष जिस भाषा का प्रयोग कर रहा है, वह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देती। उन्होंने समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये लोग महाकुंभ जैसे आयोजन की भव्यता पर सवाल उठाते हैं और समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले दिन से ही महाकुम्भ का विरोध कर रहा है। अगर वे वास्तव में जनता के हितैषी होते तो इस आयोजन पर चर्चा के लिए सदन में उपस्थित रहते, लेकिन उन्होंने सदन को बाधित किया। जैसे ही महाकुंभ शुरू हुआ, इन्होंने अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया।

 झूठी अफवाह फैला रहे हैं विपक्ष के नेता

सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने महाकुंभ को लेकर कई गलत तथ्य प्रस्तुत किए और इसे धन की बर्बादी तक करार दिया। उन्होंने विपक्ष के नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनके संस्कार और मानसिकता को दर्शाता है। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी सभ्य समिति के लिए वह भाषा शोभा नहीं देती है। आप लोगों के अपने संस्कार हो सकते हैं, आप लोगों का अपना व्यवहार हो सकता है, लेकिन कोई सभ्य समाज और कोई सभ्य समिति कभी भी उसको मानता नहीं दे सकती है उन्होंने कहा कि महाकुंभ कोई नया आयोजन नहीं है, बल्कि यह वैदिक परंपरा से चला आ रहा है। ऋग्वेद, अथर्ववेद और श्रीमद्भागवत महापुराण में भी इसका उल्लेख है। यह आयोजन भारतीय संस्कृति की आत्मा है और इसे संकीर्ण राजनीतिक नजरिए से देखना अनुचित है। सीएम योगी ने कहा कि जैसे ही महाकुम्भ का आयोजन शुरू हुआ विपक्ष द्वारा अफवाह और दुष्प्रचार किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाकुंभ आयोजन के पहले इस बारे में कहना शुरू किया कि इतना पैसा और इतना विस्तार देने की आवश्यकता क्या है। उनका बयान है कि “हमारी सरकार से अपील है कि बहुत सारे बुजुर्ग जो 65 से 65 साल से और 70 साल से ऊपर के हैं स्नान नहीं कर पाए हैं”, उसके बाद फिर उनके बयान आए। सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगदड़ में हजारों लोग मारने वाले बयान, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा महाकुम्भ को मृत्युकुम्भ कहे जाने के बयान का जिक्र करते हुए उसकी आलोचना की। सीएम योगी ने कहा कि जया बच्चन कहती हैं कि शवों को गंगा में बहा दिया गया, लालू यादव कहते हैं फालतू है महाकुंभ। इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना बयान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी के नेताओं के द्वारा सनातन धर्म के जुड़े हुए सबसे बड़े आयोजन के प्रति दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए सरकार ने हरसंभव प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हम इसे ऐतिहासिक बना रहे हैं और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग शुरू में महाकुंभ का विरोध कर रहे थे, वे भी अब चुपचाप स्नान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2013 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब इनके नेताओं को प्रयागराज जाने से रोका गया था, लेकिन इस बार वे खुद वहां गए और हमारे द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की।

 सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं- CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताकर सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि यह सनातन आस्था पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म भारत की आत्मा है और इसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमारी सरकार इस परंपरा को भव्यता देने के लिए कृतसंकल्प है।” उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की सुरक्षा ही विश्व मानवता की सुरक्षा की गारंटी है। प्रयागराज महाकुंभ में हर जाति, मत और मजहब के लोग श्रद्धा के साथ पहुंचे हैं। जब क्रिकेटर मोहम्मद शमी तक ने स्नान किया, तो विपक्षी नेता इसका विरोध क्यों कर रहे हैं? सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष महाकुंभ ही नहीं, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भी विरोध करता रहा है। उन्होंने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति से राम जन्मभूमि पर फैसला दिया, तब भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे दलों ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, तब भी यही लोग विरोध कर रहे थे। जब हमने प्रस्ताव दिया कि सभी विधायक अयोध्या दर्शन के लिए जाएं, तब समाजवादी पार्टी ने वॉकआउट कर दिया।

डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश का परसेप्शन बदला- योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की छवि नकारात्मक थी, लेकिन डबल इंजन सरकार ने प्रदेश का परसेप्शन बदला है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की छवि विकास, कानून व्यवस्था और संस्कृति के संरक्षण के लिए जानी जाती है। महाकुंभ इसका एक बड़ा उदाहरण है। दुनिया हमें सम्मान की नजरों से देख रही है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ का विरोध कर रहे हैं, वे अपनी सोच बदलें। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार संभव है, लेकिन संक्रमित सोच का उपचार नहीं किया जा सकता। हमें गर्व है कि यह भव्य आयोजन हमारी सरकार के नेतृत्व में हो रहा है और हम इसे पूरी निष्ठा के साथ संपन्न करेंगे।

नए तथा पुराने कुंभ की कर दी तुलना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महाकुम्भ 2025 के दिव्य-भव्य आयोजन और पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए कुम्भ 2013 की अव्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान आयोजित हुए कुम्भ 2013 में हुए भ्रष्टाचार और अव्यवस्था पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 2013 का कुम्भ प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्था का शिकार था, जबकि 2025 का महाकुम्भ बेहतर सुविधाओं और सुनियोजित व्यवस्था के साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 2013 में हुई अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार थे, वे आज महाकुम्भ 2025 की आलोचना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 में प्रयाग स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद प्रदेश के तत्कालीन मुखिया केद्र सरकार पर तीखे हमले कर रहे थे। केंद्र सरकार से इन्हें पैसा भी नहीं मिल रहा था और जो पैसे खर्च किये गये उनमें बेहिसाब भ्रष्टाचार हुआ। मुख्यमंत्री ने 2014 की कैग की रिपोर्ट का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2013 और 2025 के आयोजन की तुलना करते हुए कहा कि कुम्भ की अवधि धार्मिक दृष्टिकोण से निर्धारित होती है और इस बार 45 दिन का आयोजन किया जा रहा है, जबकि 2013 में यह 55 दिनों का था। 2013 में कुम्भ का क्षेत्रफल मात्र 1936 हेक्टेयर (5000 एकड़ से भी कम) था, जबकि इस बार यह 10,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2013 में कुल 14 सेक्टर बनाए गए थे, जबकि 2025 में इनकी संख्या बढ़ाकर 25 कर दी गई है। पार्किंग क्षेत्र में भी बड़ा सुधार किया गया है, 2013 में 635 हेक्टेयर में पार्किंग व्यवस्था थी, जबकि इस बार इसे 1850 हेक्टेयर तक विस्तारित किया गया है, जिसमें 6 लाख से अधिक चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र उपलब्ध हो सका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2013 में प्रयागराज में कोई पक्का घाट, रिवर फ्रंट या आरओबी नहीं था, जबकि 2019 में 9 आरओबी और 6 अंडरपास बनाए गए। 2025 के आयोजन के लिए 14 फ्लाईओवर, 9 पक्के घाट और 7 रिवर फ्रंट तैयार किए गए हैं। अस्थायी घाटों की लंबाई 2013 में मात्र 4 किलोमीटर थी, जिसे 2025 में बढ़ाकर 12 किलोमीटर कर दिया गया है।

सीएम योगी ने बताया कि 2013 में श्रद्धालुओं के लिए शटल बसों की कोई व्यवस्था नहीं थी, जबकि इस बार 550 शटल बसें तैनात की गई हैं। रोडवेज बसों की संख्या 2300 से बढ़ाकर 7000 कर दी गई है। प्रयागराज में बस स्टैंड भी 3 से बढ़ाकर 7 कर दिए गए हैं। सड़क चौड़ीकरण की दिशा में भी बड़ा कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 2013 में केवल 55 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण हुआ था, जबकि 2019 में 125 सड़कें 2 से 4 लेन और 4 से 6 लेन की गईं। 2025 में 200 से अधिक सड़कों को चौड़ा किया गया है।

 गंगा तथा यमुन की पवित्रता पर दिया गया विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने 2013 के दौरान गंगा और यमुना की गंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय स्थिति इतनी खराब थी कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गंगा में डुबकी लगाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस बार 81 नालों को टेप कर 261 एमएलडी सीवर के ट्रीटमेंट की व्यवस्था की गई है। जनवरी और फरवरी माह में संगम नोज पर फीकल कोलीफॉर्म की मात्रा मानक के अनुरूप पाई गई हैं, जोकि ढाई हजार एमपीएन प्रति 100 एमएल से कम है। ये यूपी पॉल्यूशन बोर्ड की रिपोर्ट है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने भी अपनी रिपोर्ट में भी इसे मानक के अनुरूप पाया है। उन्होंने बताया कि यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड लगातार जल की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग कर रहा है और ताजा रिपोर्ट के अनुसार, संगम का जल अब स्नान और आचमन दोनों के योग्य पाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कुम्भ में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैटबॉट्स का उपयोग किया गया है, जोकि 11 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके साथ ही डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित किया गया है। क्यूआर कोड जारी किए गए हैं और सुरक्षा के लिए 2700 सीसीटीवी कैमरे और 20 ड्रोन लगाए गए हैं।

 2013 का कुम्भ : बन गया था अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का अड्डा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2013 के कुम्भ में हुई अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान केंद्र सरकार ने 1141.63 करोड़ रुपये और राज्य सरकार ने 10.57 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन फिर भी 59 प्रतिशत कार्य मेला शुरू होने तक पूरे नहीं हो सके थे। कैग की 2014 की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में जब श्रद्धालु एक तरफ आस्था की डुबकी लगा रहे थे, वहीं प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था। उन्होंने बताया कि 2013 में कई ठेकेदारों को करोड़ों रुपये देकर अनुचित लाभ दिया गया, शौचालयों की भारी कमी थी और तकनीकी मंजूरी के बिना करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए। सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत के नाम पर बिना परीक्षण के 46.68 करोड़ रुपये जारी किए गए। 2013 में 9 करोड़ 1 लाख रुपये की सामग्री बिना किसी आवश्यकता के खरीदी गई थी। 23 ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये दिए गए थे। शौचालयों की कमी इस हद तक थी कि एक दिन में औसतन 900 लोगों को एक शौचालय का उपयोग करना पड़ा। महिला और पुरुष शौचालयों के बीच कोई दीवार भी नहीं थी। पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए केवल 9 नलों से नमूने लिए गए थे। घाटों पर न चेंजिंग रूम थे न एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।

सीएम योगी ने बताया कि 2025 के महाकुम्भ में डेढ़ लाख से अधिक शौचालय, 500 किलोमीटर चेकर्ड प्लेट, 30 पांटून पुल, 2000 चेंजिंग रूम, 125 एंबुलेंस, 7 रिवर एंबुलेंस, 1 एयर एंबुलेंस, 7000 सफाईकर्मी, 2500 गंगा दूत, 5000 कुम्भ सेवा मित्र और 10,000 अन्य कर्मचारियों को व्यवस्थाओं में शामिल किया गया है। सुरक्षा और यातायात के लिए 75,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। महाकुम्भ 2025 में 2700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 20 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 1250 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई है और जल पुलिस का नया बेड़ा तैनात किया गया है। सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अस्पतालों में 6000 बेड्स की व्यवस्था की गई है।

कुम्भ पर खर्च हुए 7500 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार केंद्र और राज्य सरकार ने कुल 7500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें महाकुम्भ के आयोजन पर 1500 करोड़ रुपये और प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार के लिए शेष राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में पहले केवल दो एयरोड्रम थे, जिन्हें बढ़ाकर छह कर दिया गया है। अब तक 750 से अधिक फ्लाइट्स, प्लेन और चार्टर एयरक्राफ्ट प्रयागराज में उतर चुके हैं। रेलवे भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 3000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, महाप्रबंधक और डीआरएम की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में जुटी हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ 2025 भारत की शक्ति और उत्तर प्रदेश के गौरव का प्रतीक बन रहा है। इस आयोजन में राष्ट्रपति, उद्योगपति, न्यायाधीश, सेलेब्रिटी और आम नागरिक सभी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुम्भ में आने वाले हर व्यक्ति ने इसकी प्रशंसा की है और यह आयोजन सनातन संस्कृति के गौरव को विश्वस्तर पर स्थापित कर रहा है। योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे बेवजह दुष्प्रचार कर रहे हैं, जबकि स्वयं स्नान के लिए महाकुम्भ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं, वे प्रदेश और देश के हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 2025 को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस आयोजन से उत्तर प्रदेश और भारत की छवि को वैश्विक मंच पर मजबूती मिल रही है। विधानसभा में अपने संबोधन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अलग-अलग रूप तथा (रंग) में नजर आए।

अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, “मृत्यु कुंभ” वाले बयान का समर्थन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

जानें क्या है चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप के बीच का बड़ा फर्क?

चेतना मंच |

ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। क्रिकेट की दुनिया में वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों ही प्रमुख टूर्नामेंट्स माने जाते हैं। हालांकि इन दोनों टूर्नामेंट्स का फॉर्मेट लगभग एक जैसा है, लेकिन उनके बीच कुछ अहम अंतर भी हैं जो इनकी पहचान को अलग बनाते हैं।

फॉर्मेट में है समानता लेकिन आयोजन में अंतर

देखा जाए तो दोनों ही टूर्नामेंट्स 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाते हैं, जिसमें लीग मैचों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाते हैं। लेकिन जहां वनडे वर्ल्ड कप हर चार साल में एक बार आयोजित होता है, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एक निश्चित अंतराल पर नहीं होता। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 8 टीमें ही हिस्सा लेती हैं जबकि वनडे वर्ल्ड कप में पहले 14 और अब 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत  पाकिस्तान और दुबई में होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 1998 में हुई थी और इसका आखिरी संस्करण साल 2017 में खेला गया था।

टीमों की संख्या और प्रतियोगिता में होता है अंतर

चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना में वनडे वर्ल्ड कप एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें अधिक टीमें भाग लेती हैं और मुकाबले अधिक होते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में टीमों का क्वालिफिकेशन उनके आईसीसी रैंकिंग और कुछ मामलों में क्वालीफायर के माध्यम से होता है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में केवल आठ शीर्ष टीमें ही शामिल होती हैं और इनका चयन एक निश्चित कट-ऑफ तारीख पर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर किया जाता है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन 2023 के वनडे वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल के आधार पर हुआ था।

किसे लेकर है फैंस के बीच लोकप्रियता?

फैंस के बीच वनडे वर्ल्ड कप अधिक लोकप्रिय है और इसे लेकर उत्साह हमेशा ज्यादा रहता है। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2023 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप को जीता था जीता था। हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रवल दावेदारो में से एक है। लेकिन उसकी रह इतनी आसान नहीं रहने वाली है। भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लदेश के खिलाफ कल यानी (20 फरवरी 2025) को करेगा, वहीं भारत का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पकिस्तान से 23 फरवरी को होगा जबकि भारत अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

क्या है टूर्नामेंट के नियम?

टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, बंगलादेश और न्यूज़ीलैंड है तो वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान है। दोनों ग्रुप में टॉप टू में रहने वाली टीमें सेमीफइनल में भिड़ेंगी, फिर दोनों सेमीफइनल के विजेता का मुकाबला निर्णायक मुकाबले में होगा जिसके बाद कोई एक टीम चैंपियन बनेगी।

फिर बजा भारत का डंका, अंडर19 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

कल होगा दिल्ली के नए CM का शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री योगी नहीं होंगे शामिल

चेतना मंच |

Delhi CM Oath Ceremony : दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कल (20 फरवरी 2025) आयोजित किया जाएगा। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हो पाएंगे।

CM योगी ने BJP के जीत की दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत के लिए ढ़ेरों बधाई दी। सीएम योगी ने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि, यह जीत पार्टी की मेहनत, संगठन और समर्थकों की एकजुटता का परिणाम है। सीएम योगी ने लखनऊ-दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने की वजह बताते हुए यह स्पष्ट किया है कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के कारण वे शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे। कहा जा रहा है कि, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी को शपथ ग्रहण समारोह में न जाने की अनुमति दी है, ताकि वे यूपी के बजट सत्र की कार्यवाही में पूरी तरह से शामिल हो सकें।

आज खत्म होगा दिल्ली के नए CM का सस्पेंस, किसके नाम पर लगेगी मुहर!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सीएम योगी ने महाकुंभ में भगदड़ पर दिया जवाब

चेतना मंच |

UP News : प्रयागराज में महाकुंभ में भगदड़ होने के बाद से इसे लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। महाकुंभ की तैयारी और आयोजन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सनातन के आयोजन को भव्यता से करना कोई अपराध नहीं है, अगर भव्यता से आयोजन करना अपराध है तो इसको हमारी सरकार कर रही है, आगे भी करेगी। अखिलेश यादव ने इस बार भी चाचा को स्नान नहीं करने दिया। सीएम योगी ने मेले में भगदड़ को लेकर भी करारा जवाब दिया।

सीएम योगी का विपक्ष पर हमलावर रुख

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए विधानसभा में कहा कि जब हम प्रदेश की 24-25 करोड़ जनता को बचाने का काम कर रहे थे तो ये वही लोग हैं जो उपहास उड़ा रहे थे। और तो और अयोध्या में रामलाल को विराजमान किया जाता है तो समाजवादी पार्टी उसका भी विरोध करती है। शिवपाल जी तो सिर्फ पश्चिम की तरफ जाते हैं। ये लोग महाकुंभ पर्व के आयोजन पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं। किसी दुर्घटना को सरकार की विफलता के रूप में प्रचारित किया जाता है।

सभी को आस्था की डुबकी लगाना चाहिए

सीएम योगी ने कहा, मैं तो माननीय अध्यक्ष जी से में कहूंगा कि सभी सदस्यों को कुंभ ले जाना चाहिए। सभी को आस्था की डुबकी लगाना चाहिए, सभी को अवसर मिलना चाहिए। हमारी सरकार को अवसर मिला सभी को जोड़ने का, और हमने महाकुंभ के माध्यम से सभी को जोड़ने का काम किया है। हम चाहते हैं कि सभी आस्था के इस महापर्व में प्रयागराज जाकर आस्था की डुबकी लगाएं और सनातन धर्म का पालन करें। UP News

संगम के जल को लेकर कर रहे दुष्प्रचार

कुछ लोग एक पुरानी रिपोर्ट चलाकर सगम के पानी को खराब बता रहे हैं। संगम का पानी नहाने लायक है या नहीं, इसको लेकर विवाद छिड़ गया है, इस पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे ही जल की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 2013 में अव्यवस्था देखकर मॉरीशस ने स्नान करने से मना कर दिया था। गंगा जी हो या यमुना जी हों जितने भी नाले उससे जुड़े हैं शुद्धि के बाद ही उसे छोड़ा जा रहा। इन दोनों के मानक निर्धारित है, जल में स्नान करने की जो मात्रा होनी चाहिए वह निर्धारित है और वहीं उपलब्ध भी है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की जो रिपोर्ट है उसके आधार पर संगम पर स्नान करना चाहिए। इसके बावजूद एक पुरानी रिपोर्ट को चलाया गया है। कुछ लोग दुष्प्रचार करके संगम को बदनाम करने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं। UP News

महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश

महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। महाकुंभ की आलोचना पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश ने विरोध के बाद भी स्नान किया। किसी के संक्रमित सोच का उपचार नहीं हो सकता है। ममता बनर्जी महाकुंभ को मृत्युकुंभ बता रही हैं, जबकि मल्लिकार्जुन खरगे हजारों लोगों की मौत की बात कर रहे हैं। जया बच्चन ने कहा कि यह वीआईपी लोगों के लिए कुंभ था। उनकी ओर से शवों को गंगा में बहाने की बात कही गई। इन नेताओं का पूरा प्रयास कुंभ की गरिमा को नुकसान पहुंचाना था लेकिन कुंभ के आयोजन को भव्यता के साथ करके करोड़ों देशवासियों ने महाकुंभ का स्रान किया, क्या ये सत्य नहीं है। विपक्षी सिर्फ विरोध करने की ही भाषा जानते हैं उन्हें नहीं पता कि पिछले आठ सालों में यूपी की छवि बदली है और यूपी के लोगों को सम्मान मिलता है। UP News

संगम के पानी में प्रदूषण को लेकर NGT ने उत्तर प्रदेश सरकार को लगाई फटकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, “मृत्यु कुंभ” वाले बयान का समर्थन

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अखिलेश यादव कभी भी उत्तर प्रदेश सरकार तथा BJP को कटघरे में खड़ा करने से नहीं चूकते हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP के विरुद्ध बड़ा आरोप प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर लगाया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के “मृत्यु कुंभ” वाले बयान का समर्थन भी किया है।

क्या बोले उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव?

उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश की सरकार तथा  BJP ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी ने जो कहा, वह सही है, क्योंकि उनके राज्य के लोगों की भगदड़ में जान गई है। दूसरे राज्यों से आए लोगों की बड़ी संख्या में मौत हुई थी।

उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ‘कुंभ’ तो सदियों से होता आ रहा है, उसमें श्रद्धालु भी आते रहे हैं, कुंभ प्राचीनकाल से चलता आ रहा है। व्यवस्था करने की जिम्मेदारी किसकी थी? जब सीएम ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है तो लोगों का भरोसा और बढ़ गया। जब उन्होंने मशहूर हस्तियों और अन्य नामचीन लोगों को बुलाया, तो लोगों को भरोसा हुआ कि व्यवस्था अच्छी होगी। लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी जनता की भावनाओं का फायदा उठा रही है। इसी कुंभ में सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले सामने आए, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा लोग बीमार हुए। यहां वीडियो में आप उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पूरा बयान सुन सकते हैं।

ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा था “मृत्यु कुंभ”

यहां यह जानना जरूरी है कि “मृत्यु कुंभ” वाला क्या मामला है। दरअसल बीते दिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधान सभा में कहा था कि यह ‘मृत्यु कुंभ’ है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन वहां गरीबों के लिए कोई ढंग की व्यवस्था नहीं है, अमीरों के लिए 1 लाख रुपये तक के शिविर (तंबू) की व्यवस्था है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ जाने से पहले ये खबर पढ़ लें, 17 ट्रेनें की गई रद्द

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जिला प्रशासन को दिया झटका

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट (UP High Court) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट के बड़े फैसले से प्रदेश के जिलों में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों को बड़ा झटका दिया गया है। उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने साफ-साफ शब्दों में जिलों में कायम जिला प्रशासन के अफसरों को उनकी हद (सीमा) याद दिला दी है। उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए जिला प्रशासन के आदेश को गैर कानूनी करार देकर पलट दिया है।

क्या है उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट का बड़ा फैसला?

उत्तर प्रदेश का हाईकोर्ट (उच्च न्यायालय) प्रयागराज शहर में स्थापित है। प्रयागराज का नाम पहले इलाहाबाद हुआ करता था। उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट का नाम अभी भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (उत्तर प्रदेश का हाईकोर्ट) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला सुनाया है। अपने बड़े फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि, जिला प्रशासन का काम मौके पर शांति और सौहार्द बनाए रखना है। उन्हें विवादित अचल संपत्ति पर किसका कब्जा है या किसका कब्जा होना चाहिए, यह निर्धारित करने का अधिकार नहीं है। यह टिप्पणी करते हुए न्यायालय ने डीएम को विवादित संपत्ति का कब्जा याची को सौंपने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल की खंडपीठ ने अरुण प्रकाश शुक्ल की याचिका पर दिया। प्रयागराज के सोरांव तहसील के कटरा दयाराम गांव स्थित विवादित संपत्ति पर कब्जे की सुरक्षा के लिए याची ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। याची का कहना था कि उसने यह संपत्ति रामनरेश मिश्र से खरीदी थी। राम नरेश के उत्तराधिकारियों का कहना था कि विक्रेता संपत्ति बेचने में सक्षम नहीं था। इस आधार पर अदालत में इसे चुनौती दी जो 2013 में खारिज हो गई। अदालत ने याची के कब्जे को सही ठहराया। इस फैसले के खिलाफ अपील की गई है। फिलहाल उसमें स्थगन आदेश नहीं दिया गया है। याचिका में कहा गया कि अपील लंबित रहने के दौरान प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए पुलिस। सहायता से याची को संपत्ति से बेदखल कर दिया है।

SDM को जन्म तथा मृत्यु की तारीख के सत्यापन का हक नहीं है

अपने एक दूसरे फैसले में उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने प्रदेश के तहसीलों के मुखिया उप जिलाधिकारी (SDM) को हद (सीमा) याद दिलाई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि एसडीएम को जन्म और मृत्यु की तिथि के सत्यापन का अधिकार नहीं है। वह केवल जन्म या मृत्यु के तथ्य को सत्यापित कर सकता है। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ और न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित की खंडपीठ ने याचिका को निस्तारित करते हुए दिया। मामला एटा का है। याची के पिता लदूरी सिंह की 12 जनवरी 1987 को मृत्यु हो गई थी। 18 अक्टूबर 2023 को याची ने अपने, पिता की मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए एटा के एसडीएम सदर को प्रार्थनापत्र दिया। एसडीएम ने बीडीओ शीतलपुर से जांच आख्या तलब की। बीडीओ ने मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने का हवाला देते हुए आख्या एसडीएम को भेज दी। कोर्ट ने कहा कि अधिनियम के मुताबिक, जन्म या मृत्यु का एक वर्ष तर्क पंजीकरण न होने पर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट या प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट की ओर से पुष्टि के बाद ही किया जा सकता है।

जालौन के बेसिक शिक्षा अधिकारी को ठहराया अयोग्य

एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट का डंडा शिक्षा विभाग के खिलाफ चला है। उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने प्रदेश के जालौन जिले में तैनात बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को उसकी हद याद दिलाई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन की ओर से अलग-अलग कारण बताकर अनुकंपा नियुक्ति खारिज करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया बीएसए पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी को तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की पीठ ने आस्था मिश्रा की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है। जालौन निवासी याची के माता-पिता सरकारी सेवा में थे। पिता 2019 में सेवानिवृत्त हो गए। प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत मां की 2021 में मृत्यु हो गई। याची के अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन को बीएसए ने माता-पिता के सेवा में होने के आधार पर खारिज कर दिया। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। कोर्ट के जवाब मांगने पर बीएसए ने कहा कि याची की शैक्षिक योग्यता बीएड है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर बीएड डिग्रीधारक को सहायक अध्यापक नहीं बना सकते। याची के अधिवक्ता कमल कुमार केशरवानी ने दलील दी कि याची का मामला 2021 का है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस पर लागू नहीं होगा। साथ ही यह भी दलील दी कि बीएसए ने हाईकोर्ट के आदेशों पर अलग-अलग आधार लेते हुए नियुक्ति देने से इन्कार किया है। पहली बार विवाहित होने और दूसरी और तीसरी बार माता पिता के सेवा में होने के आधार पर नियुक्ति देने से इन्कार किया है, जबकि न्यायालय में प्रस्तुत शपथपत्र में बीएसए ने यह आधार बताया है कि वर्तमान में बीएड डिग्रीधारक को सहायक अध्यापक नहीं बनाया जा सकता है।

विद्यार्थी ध्यान दें! UP बोर्ड को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, प्रशासन ने…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

विद्यार्थी ध्यान दें! UP बोर्ड को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, प्रशासन ने…

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 के कारण प्रयागराज में भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते प्रशासन ने शिक्षा प्रणाली में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जिसमें कक्षा 8 तक के स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन कक्षाओं की परीक्षाएं महाकुंभ के बाद आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा ICSE और CISE बोर्ड के छात्रों के लिए जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उन्हें परीक्षा में उपस्थित न हो पाने पर दोबारा परीक्षा का अवसर दिया जाएगा।

प्रशासन ने दी ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा

महाकुंभ महापर्व में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 54 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है, वहीं अब भी श्रद्धालुओं की भीड़ महाकुंभ की ओर बढ़ रही है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सैलाब कुछ इस कदर उमड़ रहा है कि प्रयागराज में भीड़ और अव्यस्था का माहौल पैदा हो गया है, जिसे लेकर प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। ऐसे में महाकुंभ को देखते हुए प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा भी दी है जिससे छात्रों को पढ़ाई में कोई रुकावट न हो।

परीक्षाओं को लेकर जारी की गई एडवाइजरी

महाकुंभ को लेकर जिले में होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं। BSA प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत, कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही इन कक्षाओं की परीक्षाओं को महाकुंभ के बाद आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि छात्रों और शिक्षकों को भीड़ और जाम से होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े। विशेष रूप से, ICSE, CISE और यूपी बोर्ड के कक्षा 8 के छात्रों के लिए परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है।

24 फरवरी से शुरू हो रही UP बोर्ड

बता दें कि, UP बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं और ये परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में कुल 54,32,519 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। छात्रों की सुविधाओं के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी कर उनसे वक्त से पहले निकलने के लिए कहा गया है। CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत 15 फरवरी से ही हो चुकी हैं, वहीं ICSE की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। Mahakumbh 2025

श्रद्धालुओं के लिए स्टेशनों पर पहुंचना भी टेढ़ी खीर, महाकुंभ के लिए लागू हुआ इमरजेंसी प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किसानों ने लगाया प्राधिकरण पर बड़ा आरोप, CM योगी का निर्देश याद दिलाया

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय किसान संगठन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा तथा यमुना प्राधिकरण के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। किसान संगठन का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करने में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना प्राधिकरण फेल साबित हो रहे हैं। किसान संगठन का बड़ा आरोप है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा तथा यमुना प्राधिकरणों के अधिकारी किसानों के लिए बनाई गई हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं कर रहे हैं।

किसान संघर्ष मोर्चा ने लगाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा आरोप

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों ने मिलकर किसान संघर्ष मोर्चा नामक एक संगठन बना रखा है। बुधवार (19 फरवरी 2025) को किसान संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल ने ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात में किसान नेताओं ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ऊपर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। किसान नेताओं ने जिलाधिकारी से पूरे मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग रखी। इस पर गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान कराया जाएगा।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के किसान नेताओं ने जारी किया प्रेस नोट

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय किसान नेताओं ने एक प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेस नोट में, किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने डीएम गौतमबुद्धनगर से मिलकर प्राधिकरण स्तर पर हाई पावर कमेटी की सिफ़ारिशों को लागू नहीं करने का आरोप लगाया और नाराजगी व्यक्त की। किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराया था कि, प्राधिकरण स्तर पर अधिकारीगण आपके स्पष्ट निर्देश के बावजूद हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं कर रहे हैं। यह भी गौरतलाब है कि आंदोलन के दौरान मुख्य सचिव ने किसानों की समस्याओं को डेढ़ महीने के अंदर हल करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। परंतु प्राधिकरण समस्याओं को दूर करने के बजाय हमेशा की तरह समस्याओं को लटकाए हुए हैं।

यह भी गौरतलब है कि डीएम द्वारा सर्किल रेट रिवीजन के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व कमेटी बनाई गई थी परंतु आज तक सर्किल रेट का रिवीजन नहीं हुआ है। इस संबंध में डीएम गौतमबुद्धनगर ने आज अवगत कराया कि जल्दी ही सर्किल रेट रिवाइज हो जाएंगे। किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने मांग रखी कि, तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ हाई पावर कमेटी की सिफारिश को लागू करने 10% प्लाट और नए कानून को लागू करने के संबंध में गंभीर बातचीत आयोजित कराई जाए। डीएम के स्तर पर एवं प्राधिकरण के स्तर पर किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है इससे किसानों में रोष और नाराजगी फैल रही है।

किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने एनटीपीसी की समस्याओं के संबंध में तुरंत वार्ता आयोजित करने के संबंध में डीएम के सामने मांग रखी। डीएम ने कहा है कि, 26 फरवरी के बाद बातचीत आयोजित कराकर समस्याओं का हल किया जाएगा। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि, डीएम से वार्ता विस्तार के साथ हुई है। साथ ही चेतावनी दी कि हमने डीएम को अवगत करा दिया है कि, यदि किसानों के मुद्दों पर गंभीरता दिखाई नहीं दी तो आंदोलन में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने डीएम के साथ हुई वार्ता के संबंध में बयान दिया कि, हमने डीएम साहब को गंभीरता के साथ अवगत करा दिया है कि सर्किल रेट के रिवीजन हाई पावर कमेटी की सिफारिश को प्राधिकरण स्तर पर लागू करने 10% आबादी प्लाट और नए कानून को लागू करने के संबंध में प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ डीएम मिलकर गंभीरता से आयोजित करें अन्यथा किसान संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के किसान नेता रहे शामिल

गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय अनेक किसान नेता शामिल थे इन किसान नेताओं में किस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष रूपेश वर्मा, उदल आर्य, वीर सिंह नागर, जगबीर नंबरदार, गबरी मुखिया, कुंवर पाल प्रधान, जयप्रकाश आर्य, गुरप्रीत एडवोकेट, रणवीर यादव, प्रेमपाल चौहान, बुधपाल यादव, दुर्गेश शर्मा उपस्थित रहे।

नोएडा में लगेगा ‘सरस आजीविका मेला’, हस्तशिल्प का बाजार सजेगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मौलाना ने पीएम को दी वार्निंग, पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने की बात कही

चेतना मंच |

Warning To PM : पाकिस्तान में शुरू से ही प्रदेशों के बीच काफी भेदभाव वाला रवैया अपनाया जाता रहा है, जिसकी वजह से वहां अलगाववादी विचारधाराएं बराबर अपना सिर उठाती रहती हैं। अभी हाल में नेशनल असेंबली के सदस्य मौलाना फजलुर्रहमान ने भरी पार्लियामेंट में कहा कि अगर पाकिस्तान की सरकार अपने नजरिये और सोचने की तरीके को नहीं बदलती है तो जल्द ही पाकिस्तान से एक और बांग्लादेश निकल सकता है। मौलाना का यह बयान ऐसे समय में आया जब पाकिस्तान में पहले से ही कई अलगाववादी गुट एक्टिव हैं और वो खुद को देश से अलग करने की मांग कर रहे हैं। अब इन अलगाववादियों के बाद पाकिस्तान के धार्मिक नेता मौलाना फजलुर्रहमान ने हाल ही में पाकिस्तान को फिर दो टुकड़ों में बांटने की बात कही है।

बलूचिस्तान राज्य हो सकता है अलग

पाकिस्तान के धार्मिक नेता मौलाना फजलुर्रहमान ने अपनी बात कहने के दौरान 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग का भी जिक्र किया, जिसमें बांग्लादेश का जन्म हुआ था। एक बार फिर वैसी ही स्थितियां बन रही हैं। मौलाना ने आगे कहा कि बलूचिस्तान राज्य के पांच से सात जिले स्वतंत्रता की घोषणा कर सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो संयुक्त राष्ट्र उनकी आजादी को कबूल भी कर सकता है। मौलाना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने हालात नहीं संभाले, तो बलूचिस्तान में भी 1971 जैसा कुछ हो सकता है। जिसके जिम्मेदार पाकिस्तान के हुक्मरान ही होंगे।

20 सालों से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़ते हालात

पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़ते मौजूदा हालात को बयान करते हुए मौलाना फजलुर्रहमान ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा कि सरकार की पकड़ खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बहुत कमजोर हो गई है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में पिछले 20 सालों से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में लोग पलायन कर रहे हैं। मौलाना ने इन सबकी जिम्मेदारी पंजाब के लोगों पर डालते हुए कहा कि पंजाब और अन्य प्रांतों में रहने वाले लोग इस गंभीर हालत को नजर अंदाज कर रहे हैं, जो पूरे देश के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

बाहरी ताकतों का हस्तक्षेप बढ़ेगा

धार्मिक नेता मौलाना फजल-उर-रहमान ने आगाह करते हुए सरकार और सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द कोई समाधान निकालें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो हालात पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं। मौलाना का यह कहना सही है कि जब सरकार की पकड़ किसी क्षेत्र में कमजोर होती है तो वहां बाहरी ताकतों का हस्तक्षेप बढ़ जाता है। खासकर जब यह क्षेत्र खनिज संसाधनों से भरपूर हो, तो यह और भी संवेदनशील हो जाता है। ऐसी स्थिति में सरकार को पूरी तरह से एलर्ट होकर काम करना होगा।

कुर्रम इलाके में तेजी से बढ़ रही हिंसा

मौलाना ने आगे बताया कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में मौजूद कुर्रम इलाके में तेजी से हिंसा बढ़ रही है। इस इलाके में पिछले लंबे समय से सुन्नी और शिया गुटों के बीच संघर्ष होता रहा है। हाल ही में नवंबर से शुरू हुई नई झड़पों में अब तक लगभग 150 लोग मारे जा चुके हैं। हाल ही में स्थानीय व्यापारियों के लिए जरूरी सामान जैसे चावल, आटा और तेल लेकर जा रहे काफिले जिसमें दवाइयों से भरी दो गाड़ियां भी शामिल थी, के ऊपर भी हमला बोला गया। जिसमें कुछ की मौत हुई और कुछ को अगवा कर लिया गया। यह इलाका पहाड़ी और दुर्गम होने की वजह से बाहरी दुनिया से कट गया है। कई बार संघर्ष विराम (सीजफायर) की घोषणा की गई, लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, हर किसी को मिलेगा फायदा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संगम के पानी में प्रदूषण को लेकर NGT ने उत्तर प्रदेश सरकार को लगाई फटकार

चेतना मंच |

UP News : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने प्रयागराज के संगम में पानी के प्रदूषण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। बुधवार (19 फरवरी 2025) को इस मामले पर सुनवाई के दौरान केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें संगम के पानी की गुणवत्ता पर चिंता जताई गई। NGT ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया कि वह प्रदूषण को लेकर CPCB की रिपोर्ट पर क्या कदम उठा रही है?

क्या कहा यूपी सरकार ने?

उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने सुनवाई के दौरान यह तर्क दिया कि, CPCB ने रिपोर्ट के साथ पानी के टेस्ट की रिपोर्ट नहीं दी। इस पर एनजीटी ने सवाल किया कि क्या यूपी सरकार सीपीसीबी की रिपोर्ट पर सवाल उठा रही है? यूपी सरकार ने एनजीटी को आश्वस्त किया कि वह सीपीसीबी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करेगी और एक सप्ताह में ताजा रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। NGT ने यूपी सरकार की जिम्मेदारी को भी रेखांकित करते हुए कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि गंगा और यमुना नदियों का पानी साफ और प्रदूषण से मुक्त रहे। एनजीटी ने यूपी सरकार पर नाराजगी जताई और कहा कि उन्होंने लंबा जवाब दाखिल किया है, लेकिन रिपोर्ट में गंगा और यमुना की सफाई से जुड़े मापदंडों का कोई जिक्र नहीं किया गया।

क्या कहती है यूपी सरकार की रिपोर्ट?

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के अनुसार, संगम के पानी को नहाने के लिए उपयुक्त माना गया है। UPPCB ने यह दावा किया है कि प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के छह पॉइंट्स पर पानी की गुणवत्ता मानकों के अनुसार है। हालांकि, शास्त्री ब्रिज के पास बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) और फेकल कोलीफॉर्म (FC) के आंकड़ों में मामूली वृद्धि पाई गई है, लेकिन इसे पर्यावरणीय मानदंडों के भीतर माना गया है। UPPCB ने यह भी कहा कि किसी भी ठोस कचरे या प्रदूषित सीवेज को गंगा और यमुना में जाने से रोकने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 28 फरवरी को होगी, जब उत्तर प्रदेश सरकार को ताजा रिपोर्ट पेश करनी होगी।

श्रद्धालुओं के लिए स्टेशनों पर पहुंचना भी टेढ़ी खीर, महाकुंभ के लिए लागू हुआ इमरजेंसी प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा में लगेगा ‘सरस आजीविका मेला’, हस्तशिल्प का बाजार सजेगा

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा। नोएडा के सेक्टर-33ए स्थित शिल्पहाट में सरस आजीविका मेला (SARAS AAJEEVIKA MELA)  का आयोजन 21 फरवरी से किया जाएगा। पूर्व वर्ष की तरह इस बार भी मेले में देश भर के राज्यों से हस्तशिल्प तथा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

मेले को लेकर आज एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा ने बताया कि इस बार और भी अधिक संख्या में हस्तशिल्प तथा स्वयं सहायता समूहों की दीदी अधिक से अधिक स्टॉल लगाएंगी। इस सरस मेले का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

उन्होंने बताया कि यह मेला 21 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। सचिव ने बताया कि सभी लोग यहां आकर मेले का आनंद लें तथा विभिन्न राज्यों के उत्पादों की खरीददारी करें ताकि हस्तशिल्प को बढ़ावा मिल सके।

प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट भी लगाया गया है जिसमें हर राज्य के खाद्य पदार्थों का नोएडावासी आनंद ले सकेंगे। मेले में 400 से अधिक लखपति दीदियां अपने उत्पादों के साथ शामिल होंगी। इस प्रेसवार्ता में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव आलोक जवाहर, लखपति दीदी सरस्वती, लखपति दीदी फरजाना, सीएल कटारिया, नोएडा के नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे। Noida News :

सबसे सुन्दर शहर बनेगा न्यू नोएडा, बड़ी संख्या में लगेगी फैक्ट्री

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कतर बनेगा भारत का बड़ा दोस्त, डबल हो जाएगा व्यापार

चेतना मंच |

Qatar : कतर के सर्वोच्च नेता को अमीर कहा जाता है। कतर के वर्तमान अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी (Emir Sheikh Tamim bin Hamad Al-Thani) हैं। कतर (Qatar) के अमीर तमीम बिन हमद अल-थानी ने मंगलवार को भारत की दो दिन की यात्रा पूरी की है। इस दौरान भारत सरकार ने कतर के अमीर का तहे दिल से स्वागत किया है। कतर के अमीर की भारत यात्रा का विश्लेषण करते हुए विश्लेषकों ने दावा किया है कि कतर भविष्य में भारत का सबसे पक्का तथा बड़ा दोस्त बनेगा। कतर के अमीर की भारत यात्रा के दौरान भारत तथा कतर के व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर को बताया अपना भाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल-थानी को भाई कहकर संबोधित किया है। कतर के अमीर के साथ बैठक के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कतर तथा भारत के सम्बंधों को लेकर पोस्ट लिखी है। सोशल मीडिया पर लिखी गई पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि, मेरे भाई कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई। उनके नेतृत्व में कतर ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। वह भारत-कतर के बीच मजबूत मित्रता के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। यह यात्रा और भी खास है, क्योंकि हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया है। हमारी बातचीत में व्यापार प्रमुखता से शामिल रहा। हम भारत-कतर व्यापार संबंधों को बढ़ाना और विविधता लाना चाहते हैं। हमारे देश ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में भी मिलकर काम कर सकते हैं

दोगुना बढ़ेगा भारत तथा कतर का व्यापार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के बीच हुई द्विपक्षीय मीटिंग में कतर तथा भारत के व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया गया है। बैठक में बताया गया है कि वर्तमान में भार तथा कतर के बीच 1.21 लाख करोड़ रुपए (14 अरब डॉलर) का कारोबार होता है। बैठक में तय किया गया है कि अगले पांच साल में इस व्यापार को बढ़ाकर 2.42 लाख करोड़ रुपए (28 लाख डॉलर) किया जाएगा। इस प्रकार अगले पांच साल में कतर तथा भारत का व्यापार दोगुना तक बढ़ा दिया जाएगा। साथ ही भारत तथा कतर पक्के दोस्त के रूप में सामने आएंगे। बैठक की सबसे बड़ी बात यह है कि कतर तथा भारत रणनीतिक साझेदारी के रूप में काम करेंगे।

रणनीतिक साझेदार बन जाएंगे भारत तथा कतर

आपको बता दें कि, भारत और कतर ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के बीच मंगलवार को हुई बातचीत में यह निर्णय लिया गया। रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। साथ ही पांच साल में सालाना व्यापार 14 अरब डॉलर से बढ़ाकर 28 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी और कतर के अमीर की मौजूदगी में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच इस बारे में दस्तावेज का आदान-प्रदान किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दोनों शीर्ष नेताओं की मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, भारत-कतर अपने गहरे और पारंपरिक संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं। पीएम मोदी और कतर के अमीर ने हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात में व्यापार, ऊर्जा, निवेश, नवाचार, प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान देने के साथ भारत-कतर संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमीर शेख, हमद अल थानी का हैदराबाद हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया।

Tesla अब भारत में पांव पसारने को तैयार, Elon Musk लाए नौकरियों की बहार!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

4 एक्सप्रेस वे पर बढ़ेगा टोल टैक्स, जानें कौन से हैं वे

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के चार एक्सप्रेस वे पर 5 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस तरह इन एक्सप्रेसवे से सफर करना अब महंगा होने वाला है। इन चारों एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स बढ़ने वाला है क्योंकि इन एक्सप्रेस वे पर 5 प्रतिशत शुल्क बढ़ सकता है। नई दरों की गणना करने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी सलाहकार कंपनी को सिलेक्ट करेगा। इन कंपनियों का चयन नई दरों की गणना के लिए किया जाएगा। यूपीडा ने सलाहकार कंपनियों को आमंत्रित भी किया है ताकि जल्द से जल्द टोल टैक्स कितना बढ़ाया जाए इस पर निर्णय हो सके।

कौन से चार एक्सप्रेस वे पर बढ़ेगा टोल शुल्क

यूपी के जिन चार एक्सप्रेस वे पर टोल शुल्क बढ़ाया जाएगा उनमें हैं ये चार नाम शामिल। जिनके टोल दर बढ़ने वाला है इनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे शामिल हैं, जहां पर शुल्क वित्त वर्ष 2025-26 में फिर से बढ़ सकता है। एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स एक अप्रैल से थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर बढ़ाया जाना है। जैसा कि पहले भी होता रहा है कि टोल दर बढ़ाने का फैसला कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखकर किया जाता है। टोल की नई दरों की गणना एक तरफ का सफर, रिटर्न सफर, मासिक पास के मुताबिक ही की जाएगी। UP News

इस बार 5 प्रतिशत बढ़ सकता है शुल्क

जैसा कि सर्वविदित है कि पिछले साल भी आम चुनाव के चलते टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई थी, हालांकि ये मामूली बढ़ोतरी ही थी। टोल टैक्स के बढ़ने से बहुत बड़ी संख्या में लोग उससे प्रभावित होते हैं। पिछले साल के समय उस वक्त भारी वाहनों पर इसका लोड पड़ा था। उस वक्त कार, दो पहिया और तीन पहिया वाहनों को इससे फ्री रखा गया था और उन पर टोल शुल्क नहीं बढ़ा था। इस समय सबसे ज्यादा टोल शुल्क बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से ज्यादा औसत टोल शुल्क है। इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक तरफ का 9.24 रुपये किमी औसत टोल शुल्क है। वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का औसत टोल शुल्क 8.63 रुपये है। अब इन पर 5 प्रतिशत शुल्क और बढ़ सकता है, ऐसे में इन एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा होगा। UP Newsv

किन लोगों पर पड़ेगा असर

इन चारों एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग ज्यादा करते हैं तो टोल बढ़ने का असर सबसे ज्यादा उन्हीं पर पड़ेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल के लोग भी करते हैं। वहीं दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश के लोग भी इन एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। अप्रैल में टोल टैक्स बढ़ाया जाता है तो हो सकता है कि इन चारों एक्सप्रेसवे पर भी अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ाया जाए। UP News

आज से नोएडा में बदला ट्रैफिक नियम, जानें कब होगा चालान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सबसे सुन्दर शहर बनेगा न्यू नोएडा, बड़ी संख्या में लगेगी फैक्ट्री

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना सिटी के बाद अब उत्तर प्रदेश में न्यू नोएडा शहर बसाया जाएगा। न्यू नोएडा शहर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत का सबसे सुन्दर शहर बनेगा। न्यू नोएडा शहर को बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। गौतमबुद्धनगर जिले की दादरी तथा बुलंदशहर जिले की सिकन्द्राबाद तहसील के 87 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा शहर को बसाया जाएगा। न्यू नोएडा शहर को बसाने का काम नोएडा प्राधिकरण को सौंपा गया है।

न्यू नोएडा शहर में स्थापित होगी हजारों फैक्ट्री

न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए मास्टर प्लान-2041 बनाया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने मास्टर प्लान-2041 को उत्तर प्रदेश सरकार से पास करवा लिया है। मास्टर प्लान-2041 के अनुसार न्यू नोएडा शहर को 21 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया जाएगा। यह पूरा क्षेत्र दादरी तथा सिकन्द्राबाद तहसीलों के 87 गांवों में फैला हुआ क्षेत्र होगा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम ने बताया कि न्यू नोएडा शहर को भविष्य के सबसे सुन्दर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यू नोएडा शहर के लिए मास्टर प्लान 2041 बनाया गया है। इसका 8811 हेक्टेयर एरिया औद्योगिक होगा। माना जा रहा है कि इस शहर की कुल आबादी 6 लाख होगी तथा रेजिडेंशियल एरिया दो हजार हेक्टेयर से ज्यादा होगा। लैंड पूल के जरिये जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

न्यू नोएडा शहर में लोगों के रहने के लिए चार कैटेगरी और तीन टाइप के मकान बनाए जाएंगे। इसमें 18.1 हेक्टेयर में ईडब्ल्यूएस, 40.8 हेक्टेयर में एलआइजी, 29.9 हेक्टेयर में एमआइजी और 1.8 हेक्टेयर में एचआइजी फ्लैट होंगे। जिसमें टाइप-1 ,2 और 3 तरह के मकान बनाए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO डॉ. लोकेश एम ने कहा कि मास्टर प्लान के अनुसार न्यू नोएडा शहर में काम काज किया जाना है। प्रथम चरण में औद्योगिक विकास के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर कवायद चल रही है। मैन पावर कम होने की वजह से गति थोड़ी धीमी है। जल्दी ही न्यू नोएडा शहर को बसाने का काम तेज किया जाएगा।

न्यू नोएडा शहर में सबसे अधिक होगा औद्योगिक क्षेत्र

न्यू नोएडा शहर में सबसे अधिक क्षेत्रफल औद्योगिक यूज के लिए रखा गया है। न्यू नोएडा शहर में 8811 हेक्टेयर क्षेत्रफल उद्योग लगाने के लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही 2477 हेक्टेयर रेजिडेंशियल, 905.97 हेक्टेयर कॉमर्शियल, 198.85 क्षेत्रफल यूटिलिटी के लिए 1682.15 हेक्टेयर  संस्थागत, 3173.84 क्षेत्रफल ग्रीन पार्क तथा ओपन एरिया के रूप में रखा गया है। इसी प्रकार न्यू नोएडा शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 420.60 हेक्टेयर क्षेत्र का प्रावधान किया गया है। 150.65 हेक्टेयर जमीन का प्रावधान वाटर बॉडी के रूप में किया गया है। साथ ही 8282.59 क्षेत्रफल ट्रैफिक तथा ट्रांसपोटेशन के लिए निर्धारित किया गया है। Noida News

नोएडा शहर की न्‍यूज, 19 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल का मालिक गिरफ्तार, किया था करोड़ों का लेनदेन

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल तोडफोड़, मारपीट, दस्तावेज चोरी और आग लगाने के आरोप में ग्रेटर नोएडा स्थित वेनिस मॉल के मालिक सतेन्द्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भसीन को आज सुबह कोर्ट में पेश किया गया।

विवादों से है पुराना नाता

जानकारी के मुताबिक, वेसिन मॉल के मालिक सतेन्द्र भसीन का विवादों से पुराना नाता है। उन्हें वर्ष-2020 में नोएडा में हुए करोड़ों के बाइक वोट घोटाले में भी गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार, डीएस ग्रुप से विवाद के बाद वेनिस मॉल  के मालिक सतेन्द्र भसीन समेत 4 लोगों के खिलाफ थाना बीटा-2 में दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने भसीन की गिरफ्तारी की है।

मोंटू भसीन ने किया था करोड़ों का लेनदेन

बता दें कि, मोंटू भसीन पहले भी करीब 3500 करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा मेरठ द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं। द ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक सुरेंद्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन को मेरठ ले जाकर पूछताछ की गई थी। बताया गया था कि मोंटू भसीन के साथ करोड़ों का लेनदेन किया गया। ईओडब्ल्यू मेरठ बाइक बोट घोटाले की जांच कर रही थी मोंटू पर 98 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप था।

आज से नोएडा में बदला ट्रैफिक नियम, जानें कब होगा चालान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज से नोएडा में बदला ट्रैफिक नियम, जानें कब होगा चालान

चेतना मंच |

Noida News : दुर्घटना से बचने और गाड़ी चलाते समय अनुशासन में बंधकर ड्राइविंग करने का पालन करने पर नोएडा में इन दिनों काफी जोर दिया जा रहा है। इसी वजह से नोएडा के ट्रैफिक नियम में इस समय बदलाव देखने को मिल रहा है। यातायात को सुगम और स्मूथ बनाने के लिए नोएडा की यातायात पुलिस समय-समय पर नए-नए नियम निकाल रहा है। हाल ही में यातायात पुलिस ने नोएडा में तीन मार्गों पर लेन चेंज करने को लेकर नया नियम जारी किया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी रोज नोएडा में आॅफिस आने-जाने या किसी और काम से सफर करते हैं, तो आपको अब सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपको चालान भरना पड़ सकता है।

तीन मार्गों को चिंह्नित किया गया

सबसे पहले यातायात पुलिस ने तीन मार्गों को चिंह्नित किया है और यहां नियम तोड़ने वालों को भारी चालान का सामना करना होगा। इस क्रम में नोएडा के जिन तीन मार्गों को मार्क किया गया था, उन तीन लेन चेंजिंग जोन में अगर आप 100 मीटर पहले ही लाइन नहीं बदलते हैं, तो आपका चालान कट सकता है। अगर आप मोड़ या कट पर जाकर लेन बदलते हैं, तो ये आपको भारी पड़ सकता है। अब तीनों लेन चेंजिंग जोन में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, इसलिए इन मार्गों पर अब संभलकर चलें। अभी नोएडा आने जाने वालों को इस नये नियम को जानने और इसका अभ्यस्त होने में समय लगेगा।

इन तीन मार्गों पर लागू किया गया है लेन चेंजिंग नियम

नये यातायात नियम के बारे में डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि जो तीन जोन निर्धारित किए गए हैं, उन तीन जोन में चरखा से कालिंदी कुंज मोड़, जीआईपी महामाया की ओर जाने वाले कट और दलित प्रेरणा स्थल के पास बनाया गया है। चरखा से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को 100 मीटर से पहले लेन बदलनी होगी। जीआईपी से महामाया जाने वाले चालकों को लेफ्ट साइड चलना होगा और डीएनडी, चिल्ली जाने वाले राइट साइड चलेंगे।

100 मीटर से पहले बदलनी होगी लेन

इस नये नियम में इन तीनों ही मार्गों पर वाहन चालकों को अपनी लेन 100 मीटर से पहले बदलनी होगी। अगर कोई कट या मोड़ पर जाकर लाइन बदलता है तो ये नियम के खिलाफ माना जाएगा और उसका चालान हो जाएगा। नियम का पालन कराने के लिए लेन चेंजिंग एरिया पर तीन सदस्य की एक टीम को तैनात किया जाएगा, जो वाहनों पर नजर बनाए रखेंगे। आगे चलकर इस नियम को तीन मार्गों के साथ-साथ पूरे जिले में लागू किया जा सकता है। अभी तीन मार्गों से इसकी शुरुआत की जा रही है।

रजनीगंधा तक सड़क होगी चौड़ी

इस नियम को लागू करने का फैसला लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए लिया गया है। क्योंकि इन मार्गों पर अक्सर जाम देखने को मिलता है। जाम खत्म करने के लिए सेक्टर-18 से रजनीगंधा तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर टर्निंग प्वॉइंट से पहले साइन बोर्ड भी लगाए हैं, जिससे आखिरी वक्त पर लोग लेन न बदलें। इस नियम का पालन शुरू होते ही जाम की समस्या से काफी कुछ निजात मिल जाएगा। Noida News

सड़क से दो पेड़ और शौचालय को हटाया जाएगा

अक्सर रजनीगंधा से सीधे आने वाले वाहनों को भेल के पास जाम का सामना करना पड़ता है। इसी से बचने के लिए सड़क को चौड़ा किया जाना है। भेल के साथ लेफ्ट और ट्रैफिक मूवमेंट फास्ट करने के लिए स्लिप रोड की तैयारी हो रही है। इसको तैयार करने के लिए दो पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए वन विभाग से इजाजत ली जाएगी। साथ ही फुटपाथ पर बने दो शौचालय को भी हटाया जाएगा। Noida News

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को चमकाने की कवायद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, हर किसी को मिलेगा फायदा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला (Big decision of Uttar Pradesh government) सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह बड़ा फैसला हर किसी के ऊपर असर डालने वाला फैसला है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला पूरे प्रदेश में 01 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले को लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। हम यहां आपको विस्तार के साथ बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार का नया बड़ा फैसला क्या है? हम आपको यह भी बताएंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला आपके ऊपर क्या असर डालेगा?

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) का बड़ा फैसला ?

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) का बड़ा फैसला यह है कि उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स (Toll Tax) के रेट बढ़ाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेसवे पर टोल के रेट बढ़ जाने के कारण उत्तर प्रदेश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स (Toll Tax)  के बढ़े हुए रेट 01 अप्रैल 2025 से लागू करने की योजना बनाई गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) को हरी झंडी दे दी है। यूपीडा को ही तय करना है कि उत्तर प्रदेश के कौन से एक्सप्रेसवे पर कितना अधिक टोल टैक्स बढ़ाना है। अभी तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर एक्सप्रेसवे पर 9 रूपए प्रति किलोमीटर के आसपास टोल टैक्स वसूला जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 9.24 रूपए प्रति किलोमीटर टोल टैक्स की दर निर्धारित है। वहीं उतर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 8.63 रूपए प्रति किलोमीटर टोल टैक्स की दर निर्धारित है। यह दर एक तरफ से यात्रा करने के लिए है। दोनों तरफ से यात्रा करने पर यह दर डबल हो जाती है।

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने किया है टोल रेट बढ़ाने का फैसला

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल, एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के नाम से एक्सप्रेसवे बने हुए हैं। इन सभी एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ाया जाएगा। टोल टैक्स बढ़ाने के लिए यूपीडा सलाहकार कंपनी का चयन करेगा। माना जा रहा है कि कम से कम 5 फीसदी शुल्क बढ़ सकता है।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने नई दरों की गणना के लिए सलाहकार कंपनियों को आमंत्रित किया है। एक्सप्रेसवे का टोल शुल्क एक अप्रैल से थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर बढ़ाया जाता है। टोल की नई दरों की गणना एक तरफ यात्रा, रिटर्न यात्रा और मासिक पास के आधार पर की जाएगी। पिछले वर्ष आम चुनाव की वजह से टोल में मामूली वृद्धि की गई थी। तब बोझ भारी वाहनों पर डाला गया था। दो पहिया, तीन पहिया, कार जैसे वाहनों को इससे मुक्त रखा गया था। UP News :

श्रद्धालुओं के लिए स्टेशनों पर पहुंचना भी टेढ़ी खीर, महाकुंभ के लिए लागू हुआ इमरजेंसी प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इधर ड्राइवर की आंख लगी उधर दुर्घटना घटी, 17 घायल

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा से सड़क दुर्घटना का एक ताजा मामला सामने आया है जहां अयोध्या से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना की चपेट में आने से 17 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल जारी कर दी है।

सड़क हादसे की चपेट में आने से 17 घायल

जानतकारी के मुताबिक, यह घटना नोएडा के कोतवाली सेक्टर 63 क्षेत्र का बताया है। जहां अयोध्या से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार 17 लोग चोटिल हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी की छुट्टी कर दी गई।

ड्राइवर की लग गई थी आंख

थाना प्रभारी सेक्टर 63 पुलिस के अनुसार, यह घटना एसजेएम अस्पताल के पास हुई। प्रारंभिक जान से पता चला है कि ट्रैवलर का ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण ट्रैवलर और अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रैवलर को हाइड्रा की मदद से सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Noida News

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कसी कमर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

श्रद्धालुओं के लिए स्टेशनों पर पहुंचना भी टेढ़ी खीर, महाकुंभ के लिए लागू हुआ इमरजेंसी प्लान

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ और यात्री दबाव को देखते हुए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं जिसमें गंगा पथ का उपयोग प्रमुख कदम है। गंगा पथ के माध्यम से श्रद्धालुओं को नागवासुकी ढाल से तेलियरगंज होते हुए फाफामऊ भेजा जा रहा है, जिससे भीड़ को डायवर्ट किया जा रहा है। हालांकि, इस कदम के बावजूद फाफामऊ के पीपा पुल पर ओवरलोड जैसी स्थिति बनी रही जिससे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगानी पड़ी।

यात्रियों को मिल सकती है बड़ी राहत

फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर भीड़ को संभालने के लिए 28 फरवरी तक 14 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सकती है। वहीं, फाफामऊ में अस्थायी बस अड्डे और पार्किंग की स्थिति भी जाम के कारण बिगड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान, जाम से बचने के लिए कुछ युवा मोटरसाइकिल पर यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा रहे थे, जिससे वे तय रूट पर समय से पहुंच सकें। वहीं, गंगा पथ और पीपा पुल पर अतिरिक्त दबाव की स्थिति बनी रही, जिसे प्रशासन द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।

जाम में कमी आने की संभावना

बता दें कि, फाफामऊ रेलवे स्टेशन से अधिक संख्या में विशेष ट्रेन के संचालन के लिए मंगलवार से तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। अब यहां से लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या रूट की 14 ट्रेनों को स्थानांतरित कर ले आया गया है। इसमें आलमनगर, अयोध्या कैंट, जौनपुर, कानपुर सेंट्रल, बस्ती, मनकापुर, बरेली, कानपुर अनवरगंज, लखनऊ, गाजीपुर सिटी, अयोध्या धाम जंक्शन आदि की ट्रेन यहां से मिलेंगी। 28 फरवरी तक इनका संचालन यहीं से होगा। जबकि फाफामऊ रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन व दैनिक ट्रेनों का अतिरिक्त संचालन होता रहेगा। इससे शहर के अंदर लगने वाले जाम में कमी आने की संभावना है। Mahakumbh 2025

महाकुंभ जाने के लिए उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला, इस रेलवे स्टेशन पर टिकट की बिक्री बंद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गुटखा-पान मसाला खाने और बेचने वाले हो जाएं सावधान, वरना चलेगा सरकारी डंडा

चेतना मंच |

Gutkha-Pan Masala Banned : अगर आप भी गुटखा और पान मसाले का सेवन करते हैं या फिर गुटखा-पान मसाले की ब्रिकी करते हैं तो आपको सावधान होने की सख्त जरूरत है। दरअसल झारखंड सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में गुटखा और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर बैन लगाने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है। झारखंड सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए कहा है कि, प्रदेश में जो भी इन चीजों की ब्रिकी और सेवन करता हुआ पाया जाएगा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड में गुटखा-पान मसाला बैन

देश के ज्यादातर लोग गुटखा और पान मसाला का सेवन करते हैं जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। ऐसे में झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए झारखंड में गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस बड़े फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वस्थ झारखंड के सपने को साकार करने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया है। यह प्रतिबंध केवल एक नियम नहीं है बल्कि झारखंड के युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने की क्रांतिकारी पहल है।

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, “स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुटखा और पान मसाले के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से बढ़ रही है। जिसके कारण देश के युवा धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ रहे हैं और मैं अपनी आंखों के सामने उन्हें मरते नहीं देख सकता। एक डॉक्टर होने के नाते मैं जानता हूं कि यह जहर किस हद तक शरीर को बर्बाद कर सकता है। जब जनता ने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया है, तो मेरा पहला कर्तव्य उनके जीवन की रक्षा करना है।”

सेवन करने वालों पर होगी कड़ी कानूनी

मंत्री ने इस फैसले की घोषणा करते हुए यह स्पष्ट किया कि, जो गुटखा बेचते और सेवन करते हुए पकड़ा गया उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गुटखा माफिया और अवैध कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यदि किसी भी दुकान, गोदाम या व्यक्ति के पास गुटखा मिलता है तो न सिर्फ उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी बल्कि गोदाम भी सील कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस यह फैसला लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस आदेश का कठोरता से पालन किया जाए।

नशे में गिरफ्त में फंस रहे युवा

डॉ. अंसारी ने आगे कहा, “मुझसे माताएं और बहनें लगातार गुहार लगा रही थीं कि उनके बच्चे और भाई नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना जीवन नष्ट कर रहे हैं। मैंने उनकी पीड़ा को समझा और यह ठोस निर्णय लिया। यह सिर्फ एक प्रतिबंध नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने बच्चों को कैंसर की वजह से खो दिया।” उन्होंने कहा,  यह फैसला पूरे राज्य के लिए एक नजीर बनेगा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों और आम जनता से अपील कर कहा कि, इस फैसले को एक चुनौती की तरह लें और झारखंड को गुटखा मुक्त बनाने में सहयोग करें। Gutkha-Pan Masala Banned

अश्लील कंटेंट बनाने वालों पर चलेगा सरकार का डंडा, SC ने केंद्र से पूछा सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कसी कमर

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा (Board Exams-2025) को जनपद में नकल विहीन, शांतिपूर्ण एवं सुचिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन एवं पुलिस कि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में 61 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, वाहय केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Noida News

डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं में नकल की कोई भी गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। परीक्षा के पूर्व परीक्षा केंद्रों का अधिकारियों के द्वारा शत प्रतिशत निरीक्षण करा कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि निरीक्षण में किसी भी केंद्र पर कोई खामी नजर आती है तो समय रहते उसको भी दुरुस्त करा लिया जाए।

नकल माफिया और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी

जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल माफिया और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि वह किसी भी प्रकार से परीक्षा को प्रभावित नहीं कर सकें। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम की स्थापना की जाए एवं उसकी 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी रखी जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी सक्रिय रहे।

अधिकारी समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों

जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा-2025 को लेकर अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं सभी अधिकारी गण समय से अपने-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्माण करें। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ साफ सफाई एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहनी चाहिए, इसके लिए संबंधित अधिकारी गण समय से अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे द्वारा शासन से निर्गत आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा बोर्ड परीक्षा में विभिन्न दायित्व हेतु लगाए गए संबंधित पुलिस व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि सभी 61 परीक्षा केदो पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और शीघ्र ही पुलिस अभिरक्षा में प्रश्न पत्र संबंधित केन्द्रों पर पुलिस अभिरक्षा में प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों/ प्रधानाचार्यो से कहा कि परीक्षा के संचालन में यदि कोई कठिनाई उत्पन्न हो तो उसकी सूचना तत्काल अपर जिलाधिकारी प्रशासन/जिला विद्यालय निरीक्षक/जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षा 2025 को सकुशल संचालन करने के उद्देश्य से जनपद में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जिसके प्रभारी डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे को नामित किया गया है।

अधिकारीगण भी उपस्थित रहे

बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, एसीपी पुलिस, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।Noida News :

नोएडा शहर की न्‍यूज, 19 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज खत्म होगा दिल्ली के नए CM का सस्पेंस, किसके नाम पर लगेगी मुहर!

चेतना मंच |

Delhi New CM : आज शाम (19 फरवरी) देश की राजधानी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली में नए CM को लेकर कई नाम चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं जिसमें पहला नाम प्रवेश वर्मा का है। हर कोई दिल्ली की गद्दी पर नया चेहरा देखने का इंतजार कर रहा है। ऐसे में आज शाम दिल्ली के नए CM का सस्पेंस खत्म होने जा रहा है। आज BJP दिल्ली के नए CM के नाम पर मुहर लगाने की पूरी तैयारी में है। बता दें कि पार्टी की विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय करने के बाद कल रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा।

प्रवेश वर्मा का नाम CM की लिस्ट में सबसे आगे

जब से दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं तब से हर किसी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का इंतजार है। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री कौन होंगे इस पर कई नामों की चर्चाएं चल रही हैं। दिल्ली के नए CM की लिस्ट में सबसे ऊपर प्रवेश वर्मा का नाम है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है। प्रवेश वर्मा के बाद दूसरा नाम रेखा गुप्ता का है, जिन्होंने शालीमार बाग से जीत हासिल की है। रेखा गुप्ता दिल्ली बीजेपी की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। CM की लिस्ट में तीसरा नाम विजेंद्र गुप्ता का है जिन्होंने रोहिणी सीट से हैट्रिक लगाई है। वहीं दावेदारों में एक नाम आशीष सूद का भी शामिल है जो जनकपुरी सीट से विधायक हैं।

Google पर ट्रेंड कर रहे ये नाम

दिल्ली के नए सीएम की रेस में जो नाम सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं वो रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा है। नतीजों के बाद से प्रवेश वर्मा आगे बताए जा रहे हैं। शायद इसी के कारण X (पहले टि्वटर) पर उनके सबसे ज्यादा 17 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े हैं। रेखा गुप्ता और बाकी दावेदारों का नंबर इसके बाद है लेकिन X पर पोस्ट के आधार पर रेखा गुप्ता प्रवेश वर्मा से आगे हैं। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा जिसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर है।

दिल्ली की गद्दी पर 20 फरवरी को दिखेगा नया चेहरा, CM की रेस में ये नाम शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 19 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 19 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “तत्कालीन एसीईओ समेत दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा। हाथरस जमीन घोटाले में तत्कालीन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) समेत दो के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है।

यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से हुए 23.92 करोड़ रुपये के हाथरस जमीन घोटाले में कई अधिकारियों के नाम सामने आए थे। साथ ही, 29 लोगों पर इस मामले में केस भी दर्ज किया गया था। मंगलवार को तत्कालीन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश कुमार और हिमालय इंफ्रा कंपनी के निदेशक विवेक जैन के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया है। हाथरस जमीन घोटाले की जांच कर रहे एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह ने बताया कि जल्द ही दो अधिकारियों समेत तीन अन्य के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे। पुलिस इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। केस से जुड़े पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि जल्द ही तत्कालीन तहसीलदार समेत तीन अन्य के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल होंगे। इसमें एक अधिकारी ने पद पर रहते हुए चार रिश्तेदारों से जमीन की खरीद कराई और मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में राजस्व को नुकसान पहुंचाया। केस में नामजद ज्यादातर आरोपी मथुरा जमीन घोटाले में भी शामिल रहे हैं। आरोपियों के साथ मिलकर जिसने जमीन की पूरी डील कराने में भूमिका निभाई उसके खिलाफ भी पुलिस जल्द ही आरोपपत्र दाखिल करेगी। हाथरस जमीन घोटाले से पहले इसी तरह का घोटाला मथुरा में भी हुआ था। वहां भी इसी तर्ज पर अधिकारियों के करीबी लोगों ने 57 हेक्टेयर जमीन की खरीद की थी। इस मामले में भी हाथरस जमीन घोटाले के आरोपी शामिल रहे हैं। इस मामले में अभी कई अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बता दें कि हाथरस जमीन घोटाले में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने हिमालय इंफ्रा कंपनी के निदेशक विवेक जैन को दिल्ली से गिरफ्तार हाल ही में किया था। इस मामले में यमुना विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ पीसी गुप्ता समेत 29 पर मुकदमे दर्ज हैं।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कोर्ट नहीं आया एल्विश अब 7 को होगी सुनवाई” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला न्यायालय की एसीजेएम-1 कोर्ट में मंगलवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस (एनडीपीएस) के एक मुकदमे के आरोपी एल्विश यादव के मामले में सुनवाई हुई।

अधिवक्ता ने एल्विश के बीमारी होने का हवाला देकर कोर्ट में गैरहाजिर रहने के लिए माफीनामा लगाया है। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 7 मार्च की तारीख दी है। पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने एल्विश यादव और आठ अन्य लोगों के खिलाफ 1,200 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। अधिवक्ता दीपक भाटी का कहना है कि एल्विश के बीमार होने के कारण उसके सुनवाई में नहीं आने के कारण हाजिरी माफी लगाकर आगे की तारीख मांगी थी। कोर्ट ने अब 7 मार्च की तारीख अगली सुनवाई के लिए दी है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 19 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “सांड को बचाने में पेड़ से टकराई कार, दो महिलाओं की गई जान, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा, दो लोग घायल”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर सोमवार रात सांड को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो महिला (चचेरी बहनों) समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दोनों महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी मधुर शर्मा अपनी बहन दीक्षा शर्मा (22), बुआ की बेटी कनिका शर्मा (26) और बुआ के बेटे अभय शर्मा के साथ दिल्ली से बुलंदशहर लौट रहे थे। वे एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे। जब उनकी कार दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर हतेवा गांव के पास पहुंची तो अचानक एक सांड सड़क पर आ गया। सांड को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

हादसा इतना भीषण था कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे मधुर और अभय को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन दीक्षा और कनिका बुरी तरह घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान मंगलवार को कनिका शर्मा की मौत हो गई, जबकि बुधवार को दीक्षा शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन मृतकों के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने परिजनों के अनुरोध पर शव उनके सुपुर्द कर दिए। कोतवाली पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 19 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “झूठी शादी कर घर से सोने चांदी के जेवरात लेकर भागी लुटेरी ‘दुल्हन’ गिरफ्तार, सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी से शादी कराने वाली लुटेरी दुल्हन की मां व मां के प्रेमी को भी प्रकड़ा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  जेवर कोतवाली क्षेत्र के एयरपोर्ट विस्थापन टाउनशिप के रोही निवासी पूर्व सैनिक के साथ झूठी शादी कर जेवरात और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने छह माह बाद गिरफ्तार ` किया है। पुलिस ने आरोपित दुल्हन और उसकी मां के अलावा पूरी घटना में शामिल दुल्हन की मां के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना में शामिल दुल्हन की बहन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जेवर के रोही निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी 60 वर्षीय राजकुमार की पहली शादी मथुरा के खयरा निवासी माया के साथ हुई थी। माया से राजकुमार को चार बेटियां हुईं, सभी की शादी कर दी। वर्ष 2010 में माया देवी का निधन हो गया। एयरपोर्ट में गांव आने के बाद 2021 से राजकुमार गांव विस्थापन होने के बाद जेवर के मोहवलीपुर गांव में रहने लगे। जहां उनकी मुलाकात चांचली गांव निवासी सुभाष से हुई। सुभाष ने राजकुमार को अकेला देख शादी करने का प्रस्ताव दिया और कुछ दिन बाद बुलंदशहर के धराऊ व वर्तमान में खैर के नगला जयसिंह निवासी महिला प्रिया (33) से शादी के लिए परिचय कराया। गत 12 जुलाई को प्रिया, अपनी मां सती, बहन हेमा व चाचा कान्हा के साथ टाउनशिप पहुंचे। चारों ने राजकुमार से प्रिया की शादी कराने के लिए सहमति देते हुए शादी में सामान के लिए 30 हजार रुपये राजकुमार से ले लिए। बाद में भी लगभग 80 हजार रुपये प्रिया ने फोन कर समान के नाम पर लिए। पुलिस ने बताया कि प्रिया ने सात अगस्त को दिखावे के लिए मांग में सिंदूर लगवाकर शादी कर ली और फोटो खिंचवा ली। इसके बाद वह अपने स्वजन के साथ राजकुमार के घर में ही रहने लगी। 17 अगस्त को प्रिया व उसके स्वजन राजकुमार के घर से सोने चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बाद में 10 लाख रुपये देने के बाद ही राजकुमार के घर आने की बात प्रिया ने फोन पर कहीं। राजकुमार ने बताया कि उन्होंने जब आरोपितों की पड़ताल की तो पता चला कि सभी आरोपित झूठी शादी कराने के बाद घर से सामान लेकर फरार हो जाते हैं। पता चला कि प्रिया ने इसी तरह से तीन से चार शादियां की हैं। मंगलवार को पुलिस टीम ने प्रिया, उसकी मां सती व कथित चाचा व सती के प्रेमी कान्हा को यमुना एक्सप्रेसवे के खुर्जा अंडरपास से गिरफ्तार किया है। कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि आरोपितों ने पहले राजकुमार को टारगेट किया था क्योंकि उन्हें पता था कि उसे एयरपोर्ट का मुआवजा मिला है।

दैनिक जागरण के 19 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “बिना सुरक्षा उपकरण सीवर की सफाई के लिए उतारा, एक भाई की मौत, दूसरा आइसीयू में भर्ती, हाथरस के हैं मूल निवासी, सेक्टर 150 स्थित एटीएस ली ग्रांडियोस सोसायटी में हुई घटना” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नोएडा मैं एक बार फिर बिना सुरक्षा उपकरण सीवर की सफाई को उतारे गए एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका भाई गंभीरावस्था में आइसीयू में भर्ती है। उधर, पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मामले में सोसायटी के मेंटेनेंस प्रबंधक का पक्ष जानने को फोन व मैसेज किया गया, पर कोई जवाब नहीं दिया गया।

नालेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 स्थित एटीएस ली ग्रांडियोस सोसायटी में मंगलवार दोपहर सीवर के मैनहोल में घुसकर सीवर सफाई को उतरे दो भाई जहरीली गैस से बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला गया। इस बीच दोनों भाइयों को निकालने वाला एक व्यक्ति भीं बेहोश होने लगा। मौजूद लोग दोनों को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-एक स्थित यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां एक भाई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे भाई का इलाज आइसीयू में जारी है। 24 घंटे बाद ही उसकी स्थिति के बारे में पता चल पाएगा।

मृतक की पहचान बबलू (35) व दूसरे भाई की पहचान राजू (33) के रूप में हुई। दोनों हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के मूल निवासी हैं। हाल में वह सेक्टर 150 में रह रहे थे। सोसायटी में आए प्रत्यक्षदर्शी एक कैब चालक ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे सोसायटी के टावर नंबर 14 के सामने शोर मचने लगा। मौके पर देखा तो सुरक्षाकर्मी व अन्य लोग मैनहोल में घुसकर कुछ लोगों को रस्सी से बाहर निकाल रहे हैं। एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया। इस बीच घायलों को बाहर निकालने वाला एक व्यक्ति भी बेहोश होने लगा। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने दूसरे को बाहर निकाल दोनों की छाती दबाकर पानी निकालने लगे। एंबुलेंस आने में देरी पर सोसायटी का एक व्यक्ति अपनी कार से दोनों को अस्पताल ले गया। बबलू के भाई सतीश ने बताया कि बबलू व राजू दोनों को सीवर की सफाई का कोई अनुभव नहीं था। न जाने दोनों वहां कैसे पहुंचे। सवाल किया कि जब उन्हें सीवर सफाई का अनुभव नहीं था, तो सीवर में क्यों उतारा। जहरीली गैस से बचाव को सुरक्षा उपकरण क्यों नहीं दिए गए। चार भाइयों में सबसे बड़े भाई की मौत सतीश ने बताया कि चार भाइ‌यों में बबलू बड़ा था। चारों पिछले करीब सात वर्ष से गौतमबुद्ध नगर में रह रहे थे। यहां साफ सफाई का काम करते हैं। बबलू और राजू बिल्डर प्रबंधम की ओर से कार्यरत थे। बबलू की 14 वर्ष की बेटी है। वहीं राजू का एक बेटा है, जो करीब तीन वर्ष का है

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर, 18 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अश्लील कंटेंट बनाने वालों पर चलेगा सरकार का डंडा, SC ने केंद्र से पूछा सवाल

चेतना मंच |

Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार से सवाल उठाया है। कोर्ट ने केंद्र से यह पूछा कि क्या वह इस मुद्दे पर कोई कदम उठा रही है। इसके साथ ही कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को उनकी अभद्र टिप्पणी के कारण फटकार लगाई, हालांकि उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी गई है और जांच में शामिल होने का निर्देश भी दिया गया है।

अश्लील कंटेंट के लिए क्या कार्रवाई?

सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और केंद्र से यह भी पूछा कि उसने इस प्रकार के अश्लील कंटेंट के लिए क्या कार्रवाई की है। जस्टिस सूर्यकांत ने इस मामले में अतिरिक्त महाधिवक्ता ऐश्वर्या भाटी से सरकार के उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी और कहा कि इस समस्या के महत्व और संवेदनशीलता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पासपोर्ट जमा करने का निर्देश

इसके अलावा, कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कोई और एफआईआर दर्ज न करने का आदेश दिया और उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का निर्देश भी दिया। वह बिना कोर्ट की अनुमति के देश नहीं छोड़ सकते। इस मामले में कोर्ट ने सोशल मीडिया पर कंटेंट की सीमाओं और मापदंडों के बारे में भी सवाल उठाए, खासकर उस शो में इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर। Supreme Court

इलाहाबादिया को कोर्ट ने दी गिरफ्तारी से राहत, कंटेंट पर मिली फटकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ जाने से पहले ये खबर पढ़ लें, 17 ट्रेनें की गई रद्द

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़ के चलते रेलवे ने यात्री सेवा में बड़े बदलाव किए हैं जिसमें कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। महाकुंभ के कारण रेलवे को अधिकतम यात्री सुविधा देने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करना पड़ रहा है, लेकिन इसके कारण कुछ नियमित और लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।

कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द?

1. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (नई दिल्ली-पुरी) 18 और 19 फरवरी को रद्द।
2. कालका-हावड़ा एक्सप्रेस (12312) भी 18-19 फरवरी को रद्द।

 अन्य रद्द होने वाली ट्रेनें

– 22308 बीकानेर-हावड़ा
– 18310 संबलपुर-जम्मू तवी
– 18102 जम्मू तवी-टाटा नगर
– 12368 नई दिल्ली-भागलपुर
– 22466 आनंद विहार-मधुपुर
– 19045 सूरत-छपरा
– 19483 अहमदाबाद-बरौनी

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

इसके अलावा 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है जिनमें से 12 से ज्यादा ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी और कानपुर सेंट्रल से संचालित किया जाएगा। इन ट्रेनों में 11061 लोकमान्य तिलक से छिवकी होकर 11033 पुणे-दरभंगा, 11034 दरभंगा-पुणे, 22683 यशवंतपुर, लखनऊ, 22684 लखनऊ-यशवंतपुर, 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, 15657 दिल्ली- कामाख्या आदि शामिल हैं।

यात्रियों को हो सकती है परेशानी

इन बदलावों से यात्रियों को परेशानी हो सकती है जिसके कारण रेलवे ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से अपडेट कर लें। Mahakumbh 2025

ममता बनर्जी के बोल-‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया महाकुंभ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को चमकाने की कवायद

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को चमकाने की कवायद शुरू हो गई है। इसमें नोएडा प्राधिकरण के सभी विभाग एक साथ जुटेंगे। प्राधिकरण की ओर से सीईओ लोकेश एम के नेतृत्व में इस बाबत बैठक हुई। इसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहर की परेशानियां दूर करने पर भी चर्चा हुई। इस बात पर विधिवत विचार किया गया कि एक्सप्रेसवे को किस तरह से आकर्षक बनाया जा सकता है और इसके लिए क्या क्या करना होगा। इसमें अलग-अलग कई विभागों को कार्य को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

शहर को चमकाने की कवायद शुरू होगी

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया, नोएडा-ग्रेनो समेत पूरे शहर को चमकाने की कवायद शुरू होगी। इसमें अलग-अलग विभागों को लक्ष्य दिया गया है। इसी लक्ष्य के आधार पर काम होगा। उन्होंने बताया, एक्सप्रेसवे के किनारे के क्रैश बैरियर का मोडिफिकेशन कराया जाएगा। इसके अलावा जहां-जहां क्रैश बैरियर नहीं लगे हैं, वहां लगाया जाएगा। इसके लिए सिविल विभाग की टीम टेंडर कराएगी। टेंडर के बाद काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सड़क का पैचवर्क भी कराने के निर्देश दिए गए।

एक्सप्रेसवे और आसपास के क्षेत्रों में सफाई का व्यापक अभियान

उन्होंने बताया, दो-तीन दिन में एक्सप्रेसवे और आसपास के क्षेत्रों में सफाई का व्यापक अभियान चलाया जाएगा। वहीं उद्यान विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि एक्सप्रेसवे पर लगे संकेतकों के सामने पेड़ों की डालियों की छंटाई का काम कराया जाए। ताकि सुरक्षित यात्रा में किसी तरह का खलल न पड़े। फुटपाथ की टाइल्स बदली जाएगी। यहां पेंटिंग का काम भी होना है। इस तरह साफ सफाई के साथ सजावट का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

चौराहों को लाइटिंग से सजाया जाएगा

विद्युत यांत्रिकी विभाग को कहा गया है कि वह चौराहों को लाइटिंग से सजाए ताकि देखने में आकर्षक लगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जल-सीवर विभाग को निर्देश दिया गया है कि शहर में ओवरफ्लो की समस्या को दूर करने की कवायद करे। इस बाबत शहर के लोगों की काफी शिकायतें हैं। अतिक्रमण हटाने पर भी प्राधिकरण का पूरा जोर होगा। अतिक्रमण की वजह से प्राधिकरण का लैंड बैंक पूरी तरह से खाली हो चुका है। इसे वापस लाने की कोशिश होगी।

सड़कों को दुरुस्त करेगा प्राधिकरण, निविदा जारी

ग्रेटर नोएडा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर की सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए निविदा जारी की है। करीब तीन करोड़ की लागत से मरम्मत कर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा। इनमें सेक्टरों के साथ-साथ शहर की मुख्य सड़कें भी शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा की मुख्य सड़कों के अलावा सेक्टरों के अंदर की रोड भी टूटी हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, 36 के अलावा सूरजपुर-कासना रोड, 130 मीटर रोड की स्थिति ज्यादा खराब है। गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि वर्क सर्किल 4 से 7 तक की विभिन्न सड़कों की मरम्मत की जाएगी। Noida News

अब गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक भर सकेंगे फर्राटा, नहीं मिलेगा जाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक भर सकेंगे फर्राटा, नहीं मिलेगा जाम

चेतना मंच |

Greater Noida News : अभी तक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनी हुई थी, अब जाम की बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए गौर चौक पर अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जिसके बनने के बाद इस एरिया खासकर गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को अब जाम की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। ग्रेनो प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस अंडरपास के बनने के बाद गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की ओर आने-जाने वाले वाहन चालक बिना किसी रुकावट के सफर कर सकेंगे, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। समय की बचत के साथ यात्रा में जाम न होने से आवागमन सुगम और सुचारु हो सकेगा।

प्रदूषण रोकने के चक्कर में बंद था अंडरपास का काम

प्राधिकरण ने गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा आने जाने वालों को जाम से बचाने के लिए इस अंडरपास की योजना काफी पहले बनाई थी, लेकिन सर्दियों के दौरान बढ़ते प्रदूषण के कारण एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू हो गया। इसके चलते निर्माण कार्य रुक गया था। अब प्रदूषण कम होने के बाद काम फिर से शुरू कर दिया गया है। अब जल्द ही यह अंडरपास का काम पूरा कर लिया जाएगा और गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन जाम रहित सुचारु हो सकेगा। जितनी जल्दी अंडरपास बनकर तैयार होगा उतनी ही जल्दी आवागमन शुरू हो सकेगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अंडरपास

दोनों शहरों में आवागमन को दु्रतगामी और जाम रहित बनाने के लिए इस अंडरपास को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। गौर चौक पर बनने वाले इस अंडरपास की कुल लंबाई 760 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर होगी। इसके दोनों ओर 250-250 मीटर लंबे रैंप बनाए जाएंगे ताकि वाहन सुचारू रूप से गुजर सकें। इस प्रोजेक्ट पर 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट्स और जल निकासी के लिए बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम भी तैयार किया जाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट के चलते बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव

अप्रैल में नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है, जिससे ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ने की संभावना है। गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और उत्तराखंड से आने वाले वाहन एयरपोर्ट पहुंचने के लिए ग्रेटर नोएडा से गुजरेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सड़कों को चौड़ा करने और अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई है। इस क्रम में इस अंडरपास के बनने से संभावित जाम से बचने में काफी सहायता मिल सकेगी। Greater Noida News

एमिटी और फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ने मिलाया हाथ, हाइड्रोजन पर करेंगे शोध

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ममता बनर्जी के बोल-‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया महाकुंभ

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : अपने जुझारू स्वभाव और बड़बोलेपन के लिए विख्यात हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। अब ममता बनर्जी ने महाकुंभ पर बेहद विवादित बयान दिया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर साधु संतों ने कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को अपने एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने यह कहकर सबको हतप्रभ कर दिया कि ‘महाकुंभ अब महा कुंभ नहीं बल्कि ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है। जैसे जैसे ममता बनर्जी के इस बयान का पता लोगों को चलता जा रहा है उनका विरोध शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने अपने लंबे चौड़े संबोधन के बीच यूपी की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी के इस बयान की सर्वत्र चर्चा हो रही है।

महाकुंभ में वीआईपी को दे रहे विशेष सुविधा

ममता बनर्जी ने कहा, महाकुंभ में वीआईपी कल्चर हावी है। क्योंकि स्रान करने में वीआईपी-वीवीआईपी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। लेकिन आम आदमी भीड़ में मर रहा है। इतना बड़ा आयोजन, इतने लोगों की जान चली गई फिर भी लोग प्रचार में लगे हैं। एक तरफ वीआईपी लोगों के स्रान की बेहतर व्यवस्था है तो दूसरी ओर आम पब्लिक को भीड़ के रूप में मरने के लिए छोड़ दिया गया है। इस कुंभ के दौरान बहुत से लोग मरे हैं इसलिए ये महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है।

ममता बनर्जी के बयान पर बवाल

‘दीदी’ ने कोलकाता में दिए अपने बयान में महाकुंभ 2025 पर बोलते हुए अपनी बात दोहराई। उन्होंने कहा, ‘यह ‘मृत्यु कुंभ’ है… मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन अभी गंगा नहाने की उनकी कोई योजना नहीं है। अमीर और वीआईपी के लिए शिविर प्राप्त करने की व्यवस्था उपलब्ध है, उन्हें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जो मर गए उनका क्या कसूर था? इतने लोगों के इस महाकुंभ में मरने के कारण ही इस मृत्यु कुंभ कह रही हूँ। ममता बनर्जी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, इस पर बवाल बढ़ना तय माना जा रहा है। साधु संंतों ने भी उनके इस बयान पर विराध जताया है। Mahakumbh 2025

दिल्ली की गद्दी पर 20 फरवरी को दिखेगा नया चेहरा, CM की रेस में ये नाम शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ जाने के लिए उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला, इस रेलवे स्टेशन पर टिकट की बिक्री बंद

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। श्रद्धालुओं और यात्रियों के अधिक संख्या में पहुंचने के कारण ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में भीड़ बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आगामी 20 फरवरी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी बंद

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है। यह निर्णय स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण के उपाय किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

क्यों उठाया गया ये कदम?

DRM राजेश गुप्ता ने बताया कि आगामी 20 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा, हालांकि अगर कोई बुजुर्ग या बीमार यात्री है तो उसे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि, सभी यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से गंतव्य तक पहुंचाया जाए। यह कदम यात्रियों के लिए जरूरी सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है। Mahakumbh 2025

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही थी महिलाओं की टोली, DRM ने टिकट मांगी तो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एमिटी और फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ने मिलाया हाथ, हाइड्रोजन पर करेंगे शोध

चेतना मंच |

Noida News : देश को हरित हाइड्रोजन (Green Hydrogen) के उत्पादन और निर्यात की दिशा में अग्रणी बनाने के लिए एमिटी द्वारा संचालित एमिटी हाइड्रोजन मिशन (Amity Hydrogen Mission) के अंर्तगत फिनलैंड (Finland) के ओउलू विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) का दौरा किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में 8 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

फिनलैंड के ओउलू विश्वविद्यालय (University of Oulu) के नैनो और आणविक प्रणाली अनुसंधान इकाई के प्रमुख प्रोफेसर मार्को हुत्तुला ने एचटू फ्यूचर पर प्रस्तुती देते हुए कहा कि हाइड्रोजन को भविष्य बना कर हम पर्यावरण परिवर्तन के प्रभाव का समाधान प्राप्त कर सकते है। एचटू फ्युचर, फिनलैंड की रिसर्च काउंसिल पीआरओएफआई-7 फंडिंग (2023-2028) द्वारा समर्थित ओउलू विश्वविद्यालय में एक शोध कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ हाइड्रोजन उत्पादन के लिए नए सिरे से सोचना और चुनौतीपूर्ण, फिर भी बिजली के लिहाज से यथार्थवादी और भविष्योन्मुखी समाधान खोजना है।

एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि एमिटी और ओउलू विश्वविद्यालय के मध्य हस्ताक्षर हाइड्रोजन के क्षेत्र में अनुसंधान एंव विकास की नई पहल करेगा और दोनो संस्थानों के मध्य अकादमिक सहयोग को भी विकसित करेगा।

Noida News :

फिनलैंड के ओउलू विश्वविद्यालय की इंटरनेशनल अफेयर डिविजन की प्रमुख सुश्री कातिजा स्टीफेंसन, एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने भी इस दौरान अपने विचार रखे। Noida News :

हेवन होटल पर कड़ा एक्शन, दो दुकानें निरस्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जब पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के शेख को लेने हवाई अड्डे पहुंचे

चेतना मंच |

Qatar Amir Al Thani : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर कतर के अमीर शेख अल-थानी भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। काफी समय से उनके भारत दौरे का इंतजार था। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 10 साल बाद भारत के दौरे पर आए हैं। निश्चित ही उनकी यह यात्रा दोनों देशों को एक दूसरे को समझने और निवेश के लिहाज से काफी मायने रखता है। कतर के शेख अल थानी की दो द‍िवसीय भारत यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। देखना यह होगा कि इस दौरे में दोनों देशों के बीच क्या क्या करार होता है। शेख तमीम की इस यात्रा से भारत और कतर के व्यापारिक व रणनीतिक संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है। भारत, कतर से बड़ी मात्रा में एलएनजी आयात करता है, और दोनों देशों के बीच ऊर्जा और निवेश को लेकर कई समझौते हो सकते हैं।

पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे

भारत के प्रधानमंत्री मोदी कतर के अमीर शेख अल थानी के भारत आगमन पर उनकी आगवानी में प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे और उनका स्वागत किया। अल-थानी दुनियाभर के सबसे अमीर देशों के नेता हैं। उनकी संपत्‍ित‍ का आंकड़ा सुनकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे। अल-थानी 3000 करोड़ के यॉच, 100 कमरों के सोने के महल और 500 गाड़ियों की पार्किंग समेत अकूत संपत्‍ित के मालिक हैं। इतनी बड़ी धन सम्पदा के मालिक होने के साथ ही अल थानी काफी सुलझे हुए हैं। इस अमीर शेख के स्वागत में पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया।

कतर के शेख अल थानी दूसरी बार आए हैं भारत

सबसे पहले कतर के शेख अल थानी 2015 में भारत आए थे उसके बाद दूसरी बार वे अब आए हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और निवेश में सहयोग को मजबूत करने पर आपस में चर्चा करने और उसे मुकम्मल जामा पहनाने को लेकर काफी अहम है। प्रधानमंत्री मोदी ने जि‍स तरह से शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्‍वागत कि‍या, उससे साफ दिखाई देता है कि दोनों देशों के बीच संबंध‍ काफी अहम हैं। भारत यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई गणमान्य शख्‍स‍ियतों से मुलाकात कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर फोकस करते हुए कहा कि उनका रिश्ता ‘दोस्ती, विश्‍वास और आपसी सम्मान’ पर टि‍का है। इस दो दिवसीय यात्रा में निवेश पर विशेष जोर दिया जाएगा।

शेख अल थानी के पास क्या है

शेख तमीम अपने पिता शेख हमद बिन खलीफा अल थानी के सिंहासन छोड़ने के बाद 2013 में कतर के शासक बने। कतर के अमीर दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक के शासक हैं, क्योंकि कतर के पास काफी मात्रा में प्राकृतिक गैस और तेल भंडार हैं। शेख तमीम की निजी संपत्‍ित‍ करीब 20,000 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) आंकी गई है। उनके शाही परिवार अल-थानी की कुल संपत्ति करीब 27 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा मानी जाती है। शेख तमीम अपनी शानदार लाइफस्‍टाइल के लिए काफी मशहूर हैं। वह तमाम लग्जरी संपत्ति और कीमती चीजों के मालि‍क हैं। शेख तमीम और उनकी फैम‍िली दोहा के शानदार रॉयल पैलेस में रहती है, इस मह‍ल को सोने से सजाया गया है. यहां पर 15 महल और 500 से ज्‍यादा कारों के लिए पार्किंग की सुविधा दी गई है। 2019 में उन्‍होंने ओमान में एक शाही महल बनवाया। यह देखने में दोहा के रॉयल पैलेस से कम नहीं है। शेख तमीम महज राजनीति और बिजनेस तक सीमित नहीं हैं, वह खेल जगत में भी एक बड़ी शख्सियत हैं. उन्होंने साल 2004 में कतर स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट (दरक) की स्थापना की। 2011 में दरक ने फ्रांस के फेमस फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन को खरीदा। 2023 में दरक ने पुर्तगाल के रउ ब्रागा क्लब में 21.7% हिस्सेदारी खरीदी।

Tesla अब भारत में पांव पसारने को तैयार, Elon Musk लाए नौकरियों की बहार!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

TRAI ने उठाया बड़ा कदम, अब स्पैम कॉल्स और मैसेज का झंझट हुआ खत्म

चेतना मंच |

TRAI New Rule : भारतीय टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स और अनचाहे कमर्शियल कॉल्स (UCC) को रोकने के लिए नए और सख्त नियम लागू किए हैं। इसके तहत, अब मोबाइल यूजर्स स्पैम कॉल्स की आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे और इन कॉल्स से छुटकारा पा सकेंगे। इसके लिए TRAI ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व में Twitter) पर भी इस बदलाव की जानकारी दी।

क्या है TRAI के नए नियम?

1. 10 नंबर का मिसयूज होगा बंद

– अब टेलीमार्केटिंग कॉल्स के लिए 10 नंबर सीरीज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके बदले नई नंबर सीरीज शुरू की जाएगी जैसे-140 और 1600 सीरीज।
– 140 नंबर सीरीज का उपयोग प्रोमोशनल कॉल्स के लिए किया जाएगा।
– 1600 नंबर सीरीज का उपयोग ट्रांजेक्शन से जुड़ी कॉल्स के लिए होगा।

2. अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स पर कड़ी कार्रवाई

अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स पर जुर्माना और सस्पेंशन की सजा होगी। अगर टेलीमार्केटर्स पहली बार नियम तोड़ते हैं, तो उन्हें 15 दिन के लिए सस्पेंड किया जाएगा, जबकि दोबारा उल्लंघन करने पर 1 साल के लिए उनका टेलिकॉम रिसोर्स डिसकनेक्ट किया जा सकता है।

3. टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना

टेलिकॉम ऑपरेटर्स को भी जुर्माना का सामना करना पड़ेगा। यदि वे नियमों का पालन नहीं करते, तो उन्हें 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतना होगा। यदि फिर से गलती पाई जाती है तो जुर्माना 10 लाख रुपये तक हो सकता है।

TRAI के नियमों पर आपत्तियां

– COAI (कंसोर्टियम ऑफ इंडियन ऑपरेटर) ने TRAI के फैसले पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मैसेजिंग ऐप्स जैसे WhatsApp और Telegram को बाहर क्यों रखा गया है, जबकि वे भी स्पैम और अनचाहे कॉल्स का हिस्सा होते हैं। COAI ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इन प्लेटफॉर्म्स को भी नियमों के दायरे में लाया जाएगा।

स्पैम कॉल्स में आएगी कमी

TRAI का मुख्य उद्देश्य कंज्यूमर प्रोटेक्शन को बेहतर बनाना है और स्पैम कॉल्स से लोगों को राहत दिलाना है। इसके अलावा, नए नियमों से टेलीमार्केटर्स को नियंत्रित करने और उन पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी जिससे स्पैम कॉल्स में कमी आएगी।

भारत सरकार की बड़ी चेतावनी: AI Apps का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आपस में भिड़े प्रिंस और एल्विश, सांप तस्करी पर ताना मारते हुए कहा- रैपटे पड़ेंगे

चेतना मंच | Updated :

Prince-Elvish Fight : इन दिनों अपने प्रचार प्रसार के दम पर और कुछ सुर्खियों में आने वाले चेहरों की वजह से स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में इस बार यूट्यूबर एल्विश यादव भी गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रहे हैं। इस शो में इस साल रोडीज को प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया और एल्विश यादव गैंग लीडर के तौर पर लीड कर रहे हैं। इस शो को हमेशा की तरह इस बार भी रणविजय सिंघा शो को होस्ट कर रहे हैं। रोडीज से कुछ सालों से दूरी बनाने वाली एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने करीब 4 साल बाद कमबैक किया है। ऑडिशन राउंड पूरा हो गया है और मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें एल्विश और प्रिंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।

आपस में भिड़े प्रिंस और एल्विश

अभी पिछले महीने एमटीवी रोडीज का 11 जनवरी को प्रीमियर हुआ था और ऑडिशन के बारह एपिसोड के बाद यह 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पता नहीं यह सच्ची घटना है या प्रचार का एक तरीका है जो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल है। आॅडिशन के बाद इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चारों लीडर आपस में लड़ रहे हैं। इस दौरान प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की आपस में तीखी नोकझोंक हो जाती है। लड़ाई में एल्विश प्रिंस पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि तुम जैसे सांपों की वजह से हम पर केस लगे हुए हैं। इस पर प्रिंस जवाब देते हैं कि केस तेरे पर लगा हुआ है, मेरे पर नहीं। जिसके बाद एल्विश अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस को अपनी बकवास अपने पास रखने की नसीहत देते हैं और दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे के करीब पहुंच जाते हैं। इसके बाद दोनों थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आए और फिर गुस्से में एल्विश प्रिंस संग धक्का-मुक्की करने लगे। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।

आइए जानते हैं क्या है सांप तस्करी का मामला?

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। हालांकि अन्य अपराधियों की तरह ही पकड़े जाने पर एल्विश यादव ने भी इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उन्हें सांप के जहर की तस्करी के मामले में फंसाया जा रहा है। बता दें कि एल्विश यादव फिलहाल सांपों की तस्करी मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं। यह सांपों की जहर की तस्करी का मामला भी मीडिया और सोशल मीडिया की काफी दिनों तक सुर्खियां बना रहा था। इसको लेकर एल्विश यादव काफी दिनों तक सुर्खियों में बने रहे।

शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये लड़ाई स्क्रिप्टेड

इस बार के रोडीज शो का प्रोमो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। लोग काफी इन्ट्रेस्ट लेकर इसे देख और इन्ज्वाय कर रहे हैं। हालांकि लोगों का मानना है कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये लड़ाई स्क्रिप्टेड होती है। वहीं एल्विश और प्रिंस के फैंस भी इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ट्रोल करते हुए नहीं थक रहे हैं। ये शो हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे एमटीवी इंडिया पर एयर होता है। इस झगड़े वाले वीडियो को देखने के बाद इसे इस रोडीज शो को पापुलर करने का हिस्सा बताया जा रहा है।

इलाहाबादिया को कोर्ट ने दी गिरफ्तारी से राहत, कंटेंट पर मिली फटकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

IAS ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त

चेतना मंच |

New Delhi : नई दिल्ली । देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा कर दी गई है। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस (IAS) अधिकारी ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। आईएएस (IAS) ज्ञानेश कुमार 19 फरवरी 2025 को पदभार संभालेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त की आज घोषणा कर दी गई। इस संबंध में राष्टï्रपति के सचिव डा. राजीव मणी ने गजट जारी किया है।

DM कासगंज मेधा रूपम के पिता हैं अगले मुख्य चुनाव आयुक्त

ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार की पुत्री और दामाद दोनों यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं। उनकी पुत्री आईएएस मेधा रूपम इस समय DM कासगंज के पद पर तथा दामाद मनीष बंसल DM सहारनपुर के पद पर तैनात हैं। आईएएस (IAS) मेघा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) में एसीईओ (ACEO) का भी कार्यभार संभाला था।

New Delhi :

आईएएस ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद आईसीएफएआई, इंडिया से बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। New Delhi :

दिल्ली की गद्दी पर 20 फरवरी को दिखेगा नया चेहरा, CM की रेस में ये नाम शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली की गद्दी पर 20 फरवरी को दिखेगा नया चेहरा, CM की रेस में ये नाम शामिल

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए मुख्यमंत्री चुनने का बड़ा मौका आया है और पार्टी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरी तैयारी में जुटी है। खास बात यह है कि BJP इस बार समारोह में झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को भी आमंत्रित कर रही है। इसके तहत, दिल्ली के सभी 250 क्लस्टरों के लोग इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे। इसके अलावा, संदीप दीक्षित, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य प्रमुख नेताओं को भी न्योता दिया जाएगा। साथ ही, NDA और BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई मशहूर हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।

रामलीला मैदान में हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह की संभावना जताई जा रही है हालांकि अभी तक स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह आयोजन रामलीला मैदान में हो सकता है। इसके पहले, बीजेपी ने 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिससे मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की रेस में प्रमुख नाम

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में 6 प्रमुख नाम शामिल हैं

1. प्रवेश वर्मा – जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया।
2. आशीष सूद – दिल्ली बीजेपी के महासचिव और जनकपुरी विधायक।
3. रेखा गुप्ता – शालीमार बाग से विधायक, एक महिला चेहरा।
4. विजेंदर गुप्ता – रोहिणी विधायक, दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विपक्ष के नेता।
5. सतीश उपाध्याय – मालवीय नगर से विधायक, पार्टी के प्रमुख ब्राह्मण चेहरा।
6. जितेंद्र महाजन – वैश्य समुदाय से और आरएसएस के मजबूत प्रतिनिधि।

इसके अलावा, शिखा रॉय का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है। पार्टी के नेताओं ने यह भी संकेत दिया है कि बीजेपी महिला उम्मीदवार को भी मुख्यमंत्री बना सकती है या फिर एक नया चेहरा भी सामने आ सकता है। इस समारोह और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के साथ दिल्ली में बीजेपी की राजनीति एक नए दौर में प्रवेश कर सकती है। Delhi News

सुप्रीम फटकार : रणवीर इलाहबादिया के दिमाग में भरी हुई है गंदगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इलाहाबादिया को कोर्ट ने दी गिरफ्तारी से राहत, कंटेंट पर मिली फटकार

चेतना मंच |

Most Wanted : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को उसकी अनुचित और अभद्र टिप्पणी को लेकर उसकी गिरफ्तारी के फरमान जारी तो हुए लेकिन वो अभी भी फरार चल रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर उसको इंडियाज गॉट टैलेंट शो में अतिथि भूमिका के दौरान उनकी अनुचित टिप्पणियों को लेकर देशभर में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। साथ ही साथ कोर्ट ने कंटेंट को लेकर चेतावनी भी दी है।

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

इंडियाज गॉट टैलेंट शो के दौरान अनुचित टिप्पड़ियों के बाद चारों से घिरे यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आज मंगलवार को यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की ओर से दायर याचिका करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस बीच सर्वोच्च अदालत ने उन्हें कंटेंट को लेकर जमकर फटकार लगाई है। हालांकि कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दे दी है और उन्हें निर्देश दिया है कि वे जांच में शामिल हों, साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है कि वे जांच में सहयोग करें। इसके अलावा संबंधित एपिसोड पर अब कोई और एफआईआर नहीं दर्ज की जाएगी।

एफआईआर क्यों क्लब किया जाए

इस समय अपनी अभद्र टिप्पणियों के कारण सुर्खी बने रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट में रणवीर की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कई राज्यों में मामले दर्ज हैं, उनकी जान को खतरा है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आप लोगों के माता-पिता को बेइज्जत कर रहे हैं, यह गंदे दिमाग की उपज है। आपके पास भारी संपत्ति है। दो अलग एफआईआर का आप बचाव कर सकते हैं, हम एफआईआर क्यों क्लब करें। जांच और मुकदमा आपके मुताबिक नहीं चलाया जा सकता। अगर आपको खतरा है, तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और आप शिकायत करें। यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर क्लब करने से मना कर दिया।

ऐसे शब्दों को कौन सा व्यक्ति पसंद करेगा : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने सख्त टिप्पणी करते हुए रणवीर इलाहाबादिया से कहा, आप किसी भी तरह के शब्द बोल सकते हैं और पूरे समाज को हल्के में ले सकते हैं। आप हमें बताएं कि दुनिया में कौन सा व्यक्ति ऐसे शब्दों को पसंद करेगा। यदि आप अभद्र भाषा का प्रयोग करके सस्ती लोकप्रियता पा सकते हैं, तो धमकी देने वाला यह व्यक्ति भी प्रचार चाहता है। जो शब्द आपने चुने हैं, उससे मां-बाप, बहनें शमिंर्दा होंगी। पूरे समाज को शर्मिंदगी महसूस होगा। विकृत मन है आपका और आपके साथियों ने जिस विकृतता का प्रदर्शन किया है। हमारे यहां न्यायिक व्यवस्था है, जो कानून के शासन से बंधी है। अगर धमकियां हैं तो कानून अपना काम करेगा। इसमें कोर्ट क्या करेगा।

यह अश्लीलता की पराकाष्ठा है

जस्टिस सूर्यकांत ने याचिकाकर्ता इलाहाबादिया के वकील से पूछा, क्या आप इस तरह के गंदे बयानों का बचाव कर रहे हैं? हम जानना चाहते हैं कि अश्लीलता के मापदंड क्या हैं? यह अश्लीलता की पराकाष्ठा है कि आपने लोगों के परिवार और समाज की परवाह न करते हुए ऐसी भाषा का प्रयोग किया जो किसी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। क्या आपको इस तरह की बात करने का लाइसेंस मिल गया है। रही बात एफआईआर की तो दोनों की सामग्री अलग-अलग है। जब दिमाग में गंदगी होती है तभी ऐसी चींजें बोली जाती हैं। खुद को इतना लोकप्रिय समझ लिया कि पूरे समाज को हल्के में लेते हुए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है।

सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ सकते

सुरक्षा के मुद््दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को छूट है कि महाराष्ट्र और असम पुलिस से वह धमकी मिलने पर जांच के दौरान सुरक्षा की मांग कर सकता है। जयपुर में भी एफआईआर है, उस पर भी समान आदेश रहेगा। रणवीर सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते। वह आगे शो नहीं करेंगे, वकील चंद्रचूड़ ने कहा कि शो उनका नहीं है, इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम जानते हैं। इससे पहले असम में यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं, मुंबई पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और इंडिया गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

हेवन होटल पर कड़ा एक्शन, दो दुकानें निरस्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट के बैट से युवक की हत्या

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े में कुछ लडक़ों ने क्रिकेट के बैट से एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
थाना सूरजपुर पुलिस को जानकारी मिली कि कस्बा सूरजपुर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान मनीष कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा (32 वर्ष) निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर के रूप में हुई। जांच के दौरान पता चला कि मनीष कुमार का झगड़ा मैदान पर क्रिकेट खेल रहे कुछ लडक़ों के साथ हुआ था तथा आरोपियों द्वारा क्रिकेट बैट मारकर उसकी हत्या की गई है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

महिला के साथ गायब हुआ नाबालिग छात्र

पंचशील बालक इंटर कॉलेज में पढऩे वाला 11वीं कक्षा का छात्र पिछले कुछ दिनों से गायब है। गायब छात्र के पिता ने थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा 2 फरवरी को अपने साथियों के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में गया था। उसके बाद वह न तो घर वापस लौटा और न ही हॉस्टल। उन्होंने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

थाना फेस-2 में सौरभ पंवार निवासी बुलंदशहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा पंचशील बालक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र है और कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता है। प्रयागराज से लौटने के बाद न तो वह हॉस्टल गया और न ही घर। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि उनके घर के पास ही शालू नामक एक महिला रहती है जिसका उनके बेटे से मेल-जोल था। जिस दिन से उनका बेटा लापता है उसी दिन से शालू भी गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। उन्हें शक है कि शालू ने उनके पुत्र को जाल में फंसा लिया है।

सुप्रीम फटकार : रणवीर इलाहबादिया के दिमाग में भरी हुई है गंदगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Tesla अब भारत में पांव पसारने को तैयार, Elon Musk लाए नौकरियों की बहार!

चेतना मंच |

Tesla Job Vacancy : एलन मस्क (Elon Musk ) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अब भारत में अपने पांव पसारने की तैयारी कर रही है और इस दिशा में बड़ी शुरुआत भी की है। टेस्ला (Tesla) ने भारत में 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिससे यह साफ हो रहा है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है।

टेल्सा के लिए भारतीय बाजार में आना आसान

पिछले कुछ समय से टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर कई अड़चने आ रही थीं, खासकर विदेश से आयात होने वाली कारों पर भारी आयात शुल्क को लेकर। हालांकि, हाल ही में भारतीय सरकार ने इस पर कदम उठाते हुए 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर आयात शुल्क को 110% से घटाकर 70% कर दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए एक नई नीति बनाई है, जिसमें स्थानीय उत्पादन के लिए कम से कम ₹4,150 करोड़ (500 मिलियन डॉलर) का निवेश करने वालों के लिए आयात शुल्क में छूट का प्रावधान है। इन बदलावों से टेस्ला के लिए भारतीय बाजार में आना आसान हो सकता है।

भारत के लिए जारी किए जॉब ऑफर

PM नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की हालिया मुलाकात के बाद, अब टेस्ला ने भारत में जॉब्स के लिए ऑफर जारी किए हैं, जो विभिन्न विभागों से संबंधित हैं। इनमें कस्टमर सपोर्ट, सर्विस टेक्निशियन, स्टोर मैनेजर, बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट और ऑर्डर ऑपरेशन विशेषज्ञ जैसे पद शामिल हैं। टेस्ला ने इन पदों के लिए लिंक्डइन पर आवेदन मांगे हैं और इससे साफ है कि कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने जा रही है।

भारत के लिए साबित हो सकता है गेम चेंजर

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ते क्रेज को देखते हुए, टेस्ला का भारतीय बाजार में प्रवेश एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। सरकार के 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए, यह कदम भारत के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है।

विदेश में काम करने वाले भारतीयों पर मंडरा रहा बड़ा संकट! लागू होने जा रहा नया नियम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सुप्रीम फटकार : रणवीर इलाहबादिया के दिमाग में भरी हुई है गंदगी

चेतना मंच |

Ranveer Allahabadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahabadia) द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) में पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणबीर को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने रणबीर को सशर्त गिरफ्तारी से राहत दी है।

रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahabadia) ने शो पर जो बयान दिया, उसपर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। वहीं, कोर्ट ने रणवीर द्वारा किए गए कमेंट्स पर फटकार भी लगाई। कोर्ट ने कहा कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्या सुनें।
बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहबादिया बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। इस एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछे थे। रणवीर के इस सवाल के क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वायरल वीडियो पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। असम से लेकर जयपुर तक रणवीर इलाहबादिया पर मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

इंडिया गॉट टैलेंट शो (India got talent show) पर लगे पाबंदी, रणबीर जमा करें पासपोर्ट

आज इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट से भारी फटकार के बाद यूट्यूबर को गिरफ्तारी से सशर्त राहत मिली है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इंडिया गॉट लेटेंट शो करने पर पाबंदी लगाने के साथ रणवीर का पासपोर्ट जब्त करने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को उनके द्वारा किए गए वल्गर कमेंट के लिए फटकार लगाई है। कोर्ट ने दो टूक कहा है कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें। आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में कुछ गन्दगी है। जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा। कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत लिए देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। यूट्यूबर को उनका पास्टपोर्ट पुलिस थाने में जमा करने को कहा गया है।

रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट में बताया कि यूट्यूबर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके जीभ काटने पर 5 लाख का इनाम रखा गया है। इस पर कोर्ट ने वकील को टोकते हुए कहा था- क्या आप उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को डिफेंड कर रहे हैं? इस पर सफाई देते हुए रणवीर के वकील ने कहा कि वो भी इन शब्दों से निजी तौर पर आहत हैं लेकिन क्या बात इतनी बड़ी है कि उनपर आपराधिक मुकदमा चलाया जाए?

कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा- आप इसका बचाव कर रहे हैं कि यह अश्लीलता नहीं है। तो अश्लीलता के मानक क्या हैं, हमें बताइए। तो फिर आप अपनी ऐसी मानसिकता कहीं भी दिखा सकते हैं? क्या जजमेंट आपको कुछ भी करने का लाइसेंस दे देता है? जस्टिस कांत ने कहा- रणवीर कह सकते हैं कि इतनी सारी FIR होने की वजह से वो खुद के बचाव का अधिकार खो रहे हैं, हम उस पर विचार कर सकते हैं। क्या दोनों FIR में एक जैसा कंटेंट है? कांउसेल के हामी भरने पर कोर्ट ने कहा- इसका मतलब आपने FIR नहीं पढ़ी है।

हेवन होटल पर कड़ा एक्शन, दो दुकानें निरस्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हेवन होटल पर कड़ा एक्शन, दो दुकानें निरस्त

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ग्रुप हाउसिंग के बिल्डर पर बकाया जमा नहीं करने पर आर्थिक अपराधा शाखा दिल्ली से वित्तीय जांच का आग्रह किया वहीं कामर्शियल विभाग के एक डिफाल्टर आवंटी के दो आवंटनों को निरस्त कर दिया गया है।
प्राधिकरण ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1सी सेक्टर-143बी में 10306.12 वर्गमीटर सब डिविजन जीएसएस प्रोकॉन प्राइवेट लिमिटेड (GSS PROCON PVT LTD) के पक्ष में 10 अगस्त 2010 को किया गया था। 19 अगस्त 2011 को लीज डीड करते हुए 29 अगस्त 2011 को प्लाट पर कब्जा दिया गया। प्लाट की लागत का पैसा जमा नहीं करने पर बिल्डर को बार बार प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए। बिल्डर का प्राधिकरण पर करीब 90.54 करोड़ रुपए बकाया है। ये पैसा अब तक बिल्डर ने जमा नहीं किया।

परियोजना के प्रमोटर हरविंदर सिंह सिक्का, गरनीत सिंह सिक्का, प्रमोद गोयल, संदीप गोयल ने इस परियोजना के तहत फ्लैट बेचे। इस दौरान जो पैसा आया उसे प्राधिकरण में जमा नहीं कराकर अन्य परियोजना में डायवर्ट किया। इसक कारण फ्लैट बायर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वित्तीय अनियमितता के चलते प्राधिकरण ने आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली से मामले की जांच का आग्रह करते हुए पत्र लिखा है।

Noida News :
इसके अलावा कामर्शियल विभाग में बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी दो आवंटियों ने पैसा जमा नहीं किया। इसमें हेवन होटल एंड रिसोर्ट (Haven Hotel & Resort) को जयपुरिया प्लाजा (Jaipuria Plaza) सेकेंट फ्लोर सेक्टर-26 पर दो दुकानों का आवंटन किया गया था। इसमें पहली दुकान 401/डी68ए एरिया करीब 178.43 वर्गमीटर का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। इस पर 38 लाख 50 हजार 260 रुपए का बकाया है। इसी तरह दूसरी दुकान 402/डी68ए का एरिया 178.34 का आवंटन निरस्त कर दिया है। इस पर 40 लाख 5 हजार 384 रुपए का बकाया है। Noida News :

नोएडा हिन्‍दी खबर, 18 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सरकार जल्द देगी बड़ी खुशखबरी, अगर आपका बैंक डूबा तो मिलेगा भारी-भरकम रकम

चेतना मंच |

Business News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब बैंक में जमा रकम पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर को बढ़ाने पर विचार कर रही है। फिलहाल, अगर कोई बैंक डूबता है तो उस बैंक में जमा रकम पर अधिकतम 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है। अब सरकार इस लिमिट को बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है।

आम लोगों के लिए किए गए थे कई बड़े ऐलान

हाल ही में बजट 2025 में सरकार ने आम लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए, जिनमें 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने का भी प्रस्ताव था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी रेपो रेट में कटौती की घोषणा की थी। अब केंद्र सरकार एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है, जो सीधे बैंक खातों से जुड़ा हुआ है।

मंजूरी मिलते ही जारी कर दी जाएगी अधिसूचना

वर्तमान में, अगर किसी बैंक में 15-20 लाख रुपये जमा हैं तो डूबने की स्थिति में आपको सिर्फ 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। यह कवर डीआईसीजीसी (DICGC) के तहत प्रदान किया जाता है, और सरकार इसे बढ़ाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जैसे ही इस प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी मिल जाएगी, इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

PMC घोटाले के बाद बढ़ाया गया था इंश्योरेंस लिमिट

बता दें कि, हाल ही में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का घोटाला सामने आया था, और इसके बाद इस तरह की व्यवस्था को लागू करने की चर्चा तेज हो गई है। इससे पहले, PMC बैंक घोटाले के बाद भी इंश्योरेंस लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये किया गया था। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सहकारी बैंकों की स्थिति पर कहा था कि, यह क्षेत्र अच्छी तरह से रेगुलेटेड है और सिर्फ एक बैंक के दिवालिया होने से इसके बारे में कोई राय नहीं बनानी चाहिए। Business News

अब मिडिल क्लास की जेब पर कम होगा बोझ, RBI ने दिया बड़ा तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करेें। 

आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, सपा ने की घेराबंदी की तैयारी

चेतना मंच |

UP Budget Session 2025 : आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और इस सत्र में कई नई चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस बार यूपी विधानसभा में लोकसभा की तरह सदस्य अपनी बात क्षेत्रीय भाषाओं (अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अंग्रेजी) में रख सकेंगे। इसके लिए विधानसभा में इन भाषाओं के अनुवादक रखे जाएंगे ताकि विधायक अपने हेडफोन पर अनुवाद सुन सकें। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के मुताबिक, यूपी की विधानसभा देश में पहली बार ऐसी सुविधा का लाभ उठाएगी।

आगामी वित्तीय वर्ष का बजट होगा पेश

इस सत्र में 20 फरवरी को सरकार आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेगी, जो लगभग साढ़े सात लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। 18 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 19 से 21 फरवरी तक इस पर चर्चा होगी। इसके बाद, 24, 25, 27 और 28 फरवरी को बजट पर बहस होगी और 3 से 5 मार्च को बजट के अनुदान पर चर्चा होगी। 5 मार्च को सरकार बजट पास कराने की उम्मीद कर रही है।

विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार

वहीं, विपक्ष ने इस सत्र के दौरान सरकार को घेरने का प्लान तैयार किया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने महाकुंभ में मची भगदड़ और संभल हिंसा के मुद्दे पर सरकार से जवाबतलब करने का फैसला किया है। सपा के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे हैं और उन्होंने इस कलश को लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके जरिए वे सरकार के खिलाफ महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं और गंगा की स्थिति को लेकर सवाल उठाना चाहते हैं।

बजट सत्र पर विपक्ष की कड़ी नजर

सपा के मुख्य सचेतक आरके वर्मा ने एनजीटी की रिपोर्ट के बाद योगी सरकार से महाकुंभ और प्रयागराज में गंगा के मुद्दे पर सवाल किए हैं और आरोप लगाया है कि सरकार ने आंकड़े छुपाए हैं। सपा ने कहा कि अगर सरकार सदन में किसी भाषा में जवाब देगी, तो विपक्ष भी उसी भाषा में जवाब देगा। बता दें कि, साल 2025 का बजट बजट सत्र कई अहम मुद्दों के साथ शुरू हो रहा है जिस पर विपक्ष की कड़ी निगाहें होंगी।

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही थी महिलाओं की टोली, DRM ने टिकट मांगी तो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 18 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 18 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ग्रेनो वेस्ट से गाजियाबाद जाना होगा मुश्किल, बंद होगा शाहबेरी रोड, रोड चौड़ीकरण का काम करेगा ग्रेनो प्राधिकरण, जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाकर किया आगाह” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी को गाजियाबाद से जोड़ने वाला रास्ता जल्द बंद होगा। ताकि शाहबेरी गांव के रोड को चौड़ा करने का काम पूरा किया जा सके। इस संबंध में यातायात पुलिस ने जगह-जगह सूचना व चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों से अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। हालांकि एक समय में एक लेन को बंद करने योजना है। ताकि एक तरफ से यातायात चालू रहे। जल्द ही गाजियाबाद और जिले की यातायात पुलिस के अधिकारी बैठक कर तारीख तय करेंगे। हालांकि इस दौरान स्थानीय निवासियों को निकलने की सुविधा दी जाएगी।

गाजियाबाद से नोएडा, ग्रेनो आने और जाने वाले लोग ग्रेनो वेस्ट से होकर निकलते है। इनमें ज्यादातर लोग शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक वाले रास्ते का प्रयोग करते हैं, लेकिन यहां पर रोजाना सुबह शाम जाम लगने लगा है। ऐसे में प्राधिकरण ने शाहबेरी के अंदर रोड को चौड़ा करने का फैसला लिया है। रोड को 1 से 1.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा। ताकि जाम से निजात मिल सके। करीब छह माह पहले इसका टेंडर भी जारी हो चुका है, लेकिन ट्रैफिक के कारण काम नहीं हो पा रहा है। अब प्राधिकरण ने यातायात पुलिस के साथ बैठक कर वाहनों को रोकने का फैसला लिया है। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया, करीब 2 किमी लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। वहीं यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक को डायवर्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 20 से अधिक जगह पर शाहबेरी रोड को बंद होने के बोर्ड लगा दिए गए हैं। शाहबेरी की जगह ताज एक्सप्रेसवे का प्रयोग करने की अपील की गई है। हालांकि अभी रोड चालू है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “पत्रकार व सहयोगियों के खातों में मिला 186 करोड़ का लेनदेन, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने रवि काना गिरोह के सदस्य और उगाही के आरोपी पत्रकार समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस का दावा किया है कि जांच में उसे गिरोह की अवैध संपत्ति के साथ कंपनियों और निजी बैंक खातों के माध्यम से करीब 186.67 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली है। पुलिस का कहना है कि कोतवाली में 20 जनवरी को एक व्यक्ति ने केस दर्ज कराया था कि पत्रकार पंकज पाराशर तीन लाख रुपये हर महीने फिरौती मांग रहा था। न देने पर उसने फर्जी खबरें चलाने और शूटर भेजकर हत्या कराने की धमकी दी। पीड़ित से कुल 10 लाख रुपये वसूले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह कोई सामान्य अपराध नहीं था, बल्कि एक संगठित गिरोह का सुनियोजित षड्यंत्र था। मामले में सीनियर सिटीजन सोसाइटी सेक्टर पाई-2 के पंकज पाराशर, बेदपुरा ईकोटेक-3 के देव शर्मा और डेल्टा-1 के अवधेश सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पंकज पाराशर से 3.30 लाख रुपये, देव शर्मा और अवधेश सिसोदिया से 1.50 लाख रुपये बरामद किए थे।

Hindi News:

अमर उजाला ने 18 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “अलग-अलग जगह काम करते समय दो श्रमिकों की गई जान”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि अलग-अलग जगह काम करते हुए दो मजदूरों की मौत हो गई। पहला मामला फेज दो थाना क्षेत्र का है जहां पर एक निर्माणाधीन फैक्टरी में रविवार शाम एक मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला सलारपुर गांव का है जहां सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई करते समय मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई।

फेज दो थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिल्ली के शाहीन बाग स्थित अबुल फजल एन्क्लेव पार्ट-दो निवासी मोहम्मद इमरान मजदूरी करते थे। वह मूलरूप से जिला गाजियाबाद के गांव कुशलिया के रहने वाले थे। फेज-दो क्षेत्र के सेक्टर-80 स्थित डी ब्लॉक में फैक्टरी के निर्माण का काम चल रहा है। इस फैक्टरी में वह पिछले कई दिनों से मजदूरी कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरे। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने लहूलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं सलारपुर मामले में एक व्यक्ति ने बताया कि वह संभल के गांव बघूरा कटियाखेड़ा का रहने वाला है। उसके गांव का 27 वर्षीय रूप किशोर नोएडा के छलेरा में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। रूप किशोर शादीशुदा था और बेलदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था।

सोमवार को वह सलारपुर में सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई का काम करने गया था। इसी दौरान मिट्टी गिरने से रूप किशोर चपेट में आ गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोप है कि काम कराने वाला मालिक मना करने पर भी गहराई में खोदाई करा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 18 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “आइजीएल की गैस पाइपलाइन फटी, मची अफरा-तफरी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा सूरजपुर साइट सी स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) की घरेलू गैस आपूर्ति (पीएनजी) की पाइपलाइन फट गई। डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसी) द्वारा जेसीबी मशीन से खोदाई के दौरान पाइप लाइन फटने से चारों तरफ गैस फैल गई। डर से आसपास की सोसायटियों से लोग बाहर आ गए। इसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस, दमकल विभाग व आइजीएल टीम को दी। सूचना पर टीम पहुंची। करीब तीन घंटे तक गैस आपूर्ति बंद रही। पाइपलाइन दुरुस्त होने के बाद सोसायटी के लोगों ने कहीं जाकर राहत की सांस ली। हालांकि खबर लिखे जाने तक गैस की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।

लोगों को हुई परेशानीः गैस आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। सोसायटी के हिमांशु शेखर ने बताया कि सोसायटी के गेट नंबर एक के सामने डीएफसीसी द्वारा बाउंड्रीवाल करने को लेकर खोदाई का कार्य हो रहा है। राढ़े चार बजे के करीब खोदाई के दौरान आइजीएल की पाइपलाइन फट गई। गैस का दवाव इतना अधिक था कि जेसीबी चालक समेत मौके पर काम कर रहे लोग भाग गए। सोसायटी से लोग निकलकर बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची आइजीएल की टीम को इसे दुरुस्त करने में तीन घंटे का वक्त लगा।

दैनिक जागरण के 18 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नौ कंपनियां करेंगी पांच हजार करोड़ का निवेश” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर (डीएमआइसी) के तहत विकसित हो रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा (आइआइटीजीएन) में अगले दो वर्ष में नौ कंपनियों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इन कंपनियों से पांच करोड़ का निवेश प्राप्त हुए है। साथ ही 18 हजार 400 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वर्तमान में आइआइटीजीएन में हायर इलेक्ट्रानिक्स समेत चार कंपनियों में उत्पादन हो रहा है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का संयुक्त उपक्रम है। करीब 750 एकड़ में विकसित होने वाली इस टाउनशिप में अब तक 18 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। नौ कंपनियां एकेजी प्लास्टिक, क्लियर पैक, टेक पालीकेम, नोवा मैक्स, पल्लवी कापर, हरियाणा सिटी गैस आदि ने भूखंडों पर कब्जा प्राप्त कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इनमें ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रोनिक सेक्टर से जुड़ी हैं। अगले दो वर्ष में उत्पादन शुरू हो जाएगा। आइआइटीजीएन एमडी सीईओ एनजी रविकुमार ने बताया कि अधिकारी के मुताबिक टाउनशिप में जिन 18 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं, उनसे पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। साथ ही 18,400 लोगों को प्रत्याक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है। टाउनशिप में 43 औद्योगिक भूखंड हैं। शेष भूखंडों को आवंटित किए जाने को प्रक्रिया चल रही है। अगले दो वर्ष में कंपनियों में उत्पादन शुरू हो जाएगा।

नोएडा न्‍यूज, 17 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ जाने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में तोड़फोड़

चेतना मंच |

Bihar News : महाकुंभ जाने के लिए देश के कई रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। खासतौर पर बिहार के आरा, पटना और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। इसी बीच बिहार के आरा जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है।

गुस्से में ट्रेन में किया गया तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि, आरा स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज महज 2 मिनट था, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पहले से सवार यात्री गेट को बंद कर रहे थे, जिसके चलते अन्य यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। इसके बाद कुछ यात्रियों ने गुस्से में आकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जिससे एसी कोच के शीशे चकनाचूर हो गए।

DRM ने लिया जायजा

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने इस स्थिति का जायजा लिया और रेलवे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, यदि ट्रेनों में पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है तो यात्रियों को अगली ट्रेन में सवार होने दिया जाए। साथ ही, आरपीएफ और अन्य स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि इस तरह की स्थिति को रोका जा सके।

यात्री आपस में कर रहे धक्का-मुक्की

बता दें कि इन दिनों ट्रेनें पहले से ही खचाखच भरी हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों यात्री यात्रा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कई यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, जबकि कुछ को टिकट होने के बावजूद अंदर घुसने का मौका नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं, कुछ ट्रेनों में स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि यात्री आपस में धक्का-मुक्की कर रहे हैं और कई बार ट्रेन में तोड़फोड़ भी हो रही है, जैसा कि आरा स्टेशन पर देखा गया। Bihar News

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही थी महिलाओं की टोली, DRM ने टिकट मांगी तो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही थी महिलाओं की टोली, DRM ने टिकट मांगी तो…

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ स्नान के दौरान बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां कुछ महिलाएं बिना टिकट यात्रा करने का फैसला लेते हुए सफर के लिए निकल पड़ी। दरअसल, जब दानापुर रेल मंडल के डीआरएम, जयंत कुमार चौधरी ने चेकिंग के दौरान महिलाओं से उनके टिकट के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें यात्रा करने के लिए “नरेंद्र मोदी जी” ने कहा है।

DRM ने महिलाओं को समझाया

इस पर डीआरएम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि, प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं कहा कि बिना टिकट यात्रा की जाए। डीआरएम ने उन्हें समझाया कि बिना टिकट यात्रा करना गलत है और अगर उन्हें यात्रा करनी है तो पहले टिकट लेना होगा, नहीं तो उन्हें कानून तोड़ने का आरोप झेलना पड़ सकता है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें महिलाएं पीएम मोदी का नाम लेकर यात्रा के लिए आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थीं।

डीआरएम ने महिलाओं से क्या कहा?

डीआरएम ने अपनी बात में स्पष्ट किया कि महाकुंभ के दौरान यात्री संख्या अधिक होने की संभावना थी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां की थीं ताकि यात्रा बिना किसी परेशानी के हो सके। बता दें कि, महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा और अब तक अनुमान के मुताबिक, 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। Mahakumbh 2025

महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, सेक्टर आठ में हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, दक्ष हो रहे पुलिसकर्मी

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल-2025 तक शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा और आव्रजन (अपना स्थान छोड़कर दूसरी जगह जाना) सेवाएं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 131 पुलिसकर्मियों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके प्रशिक्षण पूरा करने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद हो जाएगी और एयरपोर्ट पर सुरक्षा और आव्रजन सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगे।

एयरपोर्ट की स्वयं की निजी सुरक्षा दूसरे घेरे में होगी

एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पास होगी, जो एयरपोर्ट के प्रथम घेरे की सुरक्षा को संभालेगी। एयरपोर्ट की स्वयं की निजी सुरक्षा दूसरे घेरे में होगी। तीसरे घेरे में पुलिस सुरक्षा होगी। एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों और सीआईएसएफ के पास प्रोटोकाल, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत कार्रवाई का अधिकार न होने के कारण पुलिस की तैनाती की जा रही है। एयरपोर्ट की मुख्य आंतरिक सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ जवानों के 1030 पदों को दिसंबर में ही स्वीकृति दी थी। पुलिस ने इसके लिए एयरपोर्ट के अंदर दो थाने बनाने का भी फैसला किया गया है।

आमजन सेवाओं के लिए 19 आव्रजन काउंटर हैं प्रस्तावित

गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग (आव्रजन अनुभाग) ने एयरपोर्ट पर आमजन सेवाओं के लिए कुल 19 आव्रजन काउंटर (आगमन के लिए 10 और प्रस्थान के लिए 9) प्रस्तावित किए हैं, जिन पर यात्रियों के दस्तावेज की जांच और अन्य प्रक्रियाओं की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों की होगी। इसी के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से 131 पुलिसकर्मियों को नामित कर उनकी प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इनमें 11 निरीक्षक, 47 उप निरीक्षक, 71 आरक्षी सहित 131 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सभी की उम्र 50 साल से कम है।

पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया जारी

डीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया जारी है। इन पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय की ओर से निर्धारित मानकों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें आव्रजन प्रक्रिया, पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की जांच, यात्रियों की सुरक्षा जांच और अन्य प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद इन पर विदेशी यात्रियों और वीवीआईपी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और प्रोटोकाल में बांटा गया है। पुलिस जवानों को अंग्रेजी के अलावा अन्य देशों की भाषा और यात्रियों से व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। Greater Noida News

नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में गिरते भूजल स्तर का समाधान तलाशने के लिए बनेगी समिति

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा का भूजल स्तर संकटग्रस्त श्रेणी में पहुंच चुका है। ऐसे में अब सरकार ने इसका समाधान तलाशने के लिए जिलास्तरीय समन्वय समिति गठित करने का आदेश दिया है। डीएम की अध्यक्षता में गठित होने वाली समिति तालाब और अन्य भूजल रिचार्ज स्रोत को सक्रिय करेगी। अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, बदायू, जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, संभल, जालौन और शाहजहांपुर के नगरीय क्षेत्र संकटग्रस्त श्रेणी में हैं।

भूजल को रिचार्ज करने की कार्रवाई नहीं की जा रही

इस समय नोएडा का भूजल स्तर 25.99 मीटर और ग्रेनों का 13.40 मीटर तक पहुंच चुका है। हर वर्ष इसमें एक मीटर तक गिरावट हो रही है, लेकिन भूजल को रिचार्ज करने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासन सभी जगह रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच करा रहा है, जो कारगर साबित नहीं हो रही। यहां ज्यादातर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बंद पड़े हैं जिसकी वजह से भी सुधार होने की संभावना काफी क्षीण सी ही है। गिरते भूजल को लेकर केवल हल्ला मचाने से काम नहीं होता है उसके लिए निरंतर प्रयास करना होगा।

गिरते भूजल स्तर को ठीक करने के लिए बनाई गई समिति

गिरते भूजल स्तर को ठीक करने के लिए बनाई गई समिति में पुलिस आयुक्त की तरफ से नामित अधिकारी, नगर आयुक्त व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, प्राधिकरण के नामित अधिकारी, संबंधित एसडीएम, यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस, जल संसाधनों का जानकारी रखने वाले दो नामित सदस्य, जल निगम के अधिशासी अधिकारी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता और भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी सदस्य होंगे। समिति को जल्द से जल्द एक कार्य-योजना तैयार करनी होगी, जिसमें तालाब व अन्य जलाशयों को चिह्नित किया जाएगा, ताकि उनको संरक्षित किया जा सके। अगर उन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाकर दुरुस्त कराना होगा।

समिति को करने होंगे ये काम

शहरी क्षेत्र में भूगर्भ जल के स्रोत को चिहिनत कर म्युनिसिपल ग्राउंड वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार करना होगा। उसी हिसाब से कार्रवाई करनी होगी। आरडब्ल्यूए, एओए, एनजीओ और वॉर्ड समितियों को इस अभियान में जोड़ना होगा। जन संरक्षण व भूजल प्रबंधन के लिए प्रचार-प्रसार करना होगा। इसमें शिक्षण संस्थान व अन्य माध्यमों की मदद ली जाएगी। पेय जलापूर्ति व सिंचाई व्यवस्था में धरातलीय जल का उपयोग कर भूगर्भ जल को संरक्षित करना होगा। म्युनिसिपल ग्राउंड वाटर सिक्योरिटी प्लान का विकास भूजल निधि से किया जाएगा, जबकि कार्ययोजना के काम विभागीय मद से होंगे। हर तीन माह में संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा करनी होगी।

मानसून के बाद गिरा भूजल स्तर

मानसून से पहले जिले का भूजल स्तर 13.90 मीटर था, जो मानसून के बाद 14.19 मीटर पर पहुंच गया है। यानी भूजल स्तर 0.29 मीटर गिरा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण और प्रशासन के वर्षा जल संचय के केवल दावे हैं। यहां ज्यादातर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बंद हैं। अंकिता राय, हाईड्रोलॉजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग ने बताया कि जिलास्तरीय समन्वय समिति गठित की जाएगी। भूजल स्तर के रिचार्ज और स्रोतों को सक्रिय जाएगा। इसका प्रस्ताव डीएम को भेजा जाएगा। Greater Noida News

चार शहरों के पानी के रेट का प्राधिकरण कर रहा अध्ययन

नोएडा शहर में 2026-27 से मीटर के आधार पर पानी के बिल भेजे जाएंगे। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण देश के चार शहरों के पानी के रेट का अध्ययन कर रहा है। उसके बाद किलोलीटर के आधार पर पानी के रेट तय किए जाएंगे। प्राधिकरण के जीएम आरपी सिंह ने बताया कि दिल्ली, अहमदाबाद, पूणे और विशाखापत्तनम के पानी के रेट का अध्ययन किया जा रहा है। कोशिश है कि इन शहरों से भी सस्ते रेट पर पानी का बिल दिया जाए। इसीलिए यहां पानी के रेट तय करना अभी बाकी है। रेट तय होने के बाद भी बिल भेजना तुरंत संभव नहीं है। इसकी बड़ी वजह यह है कि अब तक 5000 वाटर मीटर लगे हैं। अधिकारी का कहना है कि यहां करीब 32 हजार वाटर मीटर लगाए जाने हैं। तकनीकी तौर पर एक अप्रैल से पानी का बिल जेनरेट होने लगेगा। Greater Noida News

नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

विधायक ने नोएडा में किया रैनीवेल का उदघाटन

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । नोएडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) ने सैक्टर-15ए के सामने ग्रीन एरिया में रैनीवेल (Rainiewell) संख्या-9 का उद्घाटन किया गया। यह रैनीवेल विगत कई वर्षों से अक्रियाशील था, भारत सरकार (Government of India) की संस्था वैप्कॉस लि0 से परामर्श के उपरान्त उसका पूर्ण रूप से सुदृढ़ीकरण कर क्रियाशील कर दिया गया है। इस रैनीवेल से लगभग 12-14 शा.9 पानी प्राप्त किया जा सकेगा। जिसकी टी0डी0एस0 वैल्यू 350-360 के मध्य है। इससे नौएडा के 10-12 सैक्टरों में मिश्रित जलापूर्ति प्रदान की जा सकेंगी।

नोएडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज सिंह ( Pankaj Singh) ने सैक्टर-15ए में ग्रीन एरिया में बने 9वें रैनीवेल का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा वासियों को जलापूर्ति में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए प्राधिकरण ने इसे क्रियाशील किया है।

Noida News :
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, भाजपा नेत्री डिम्पल आनंद सहित नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व भाजपा के नेता मौजूद थे।  Noida News :

नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी फ्लैटों को खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, लोगों का रुझान यहां की लग्जरी फ्लैटों को खरीदने की ओर गया है। जिसके कारण इन लग्जरी फ्लैटों की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की बात सामने आई है। खरीदारोें के रुझान के कारण नोएडा में करीब 15-18 प्रतिशत तक फ्लैटों के महंगे होने का दावा किया गया है। डेवलपर्स की मानें तो लग्जरी फ्लैटों की मांग ज्यादा और पूर्ति कम होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

लग्जरी सेगमेंट में घर खरीदारों की रुचि बढ़ी

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मजबूत आर्थिक माहौल, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स की बढ़ती संख्या और लाइफस्टाइल अपग्रेड करने की प्रवृत्ति से प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने का दावा किया गया। खासतौर पर लग्जरी सेगमेंट में घर खरीदारों की रुचि बढ़ी है, जिससे इन शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हैं। वहीं, दूसरी ओर नोएडा के रियल एस्टेट डेवलपर्स कीमतों के बढ़ने की दूसरी अन्य वजहें भी बता रहें हैं। कुछ भी हो महंगे घर खरीदारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

महंगे घर कम, खरीदार ज्यादा

क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन मनोज गौड़ ने बताया, यहां 12 महीने के बदले केवल 9-10 महीने ही काम होता है। बीच में पर्यावरण संबंधी बाधाओं, ग्रेप की वजह से दो-तीन महीने काम बंद ही रहता है। हालांकि कंपनी के निर्माण का कॉस्ट करीब-करीब उतना ही रहता है। ऐसे में फ्लैट की कीमत बढ़ जाती है। इसी तरह से यहां का टैक्स दर, लेबर कॉस्ट समेत ज्यादा देना होता है। इसके
अलावा निर्माण की लागत भी ज्यादा आती हैं। इसके अलावा यहां लग्जरी सेगमेंट के फ्लैटों की परियोजना कम संख्या में है। ऐसे में डिमांड ज्यादा होने पर कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

लोग अब सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन की ओर बढ़ रहे

वहीं काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है, रियल एस्टेट बाजार में यह वृद्धि दशार्ती है कि लोग अब सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी मकानों की मांग में वृद्धि ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को दशार्ती है। सीआरसी ग्रुप के डायरेक्टर (मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट) सलिल कुमार कहते हैं कि लोग अब अपने समृद्ध जीवनशैली के अनुसार घर खरीदना चाहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रहेगा। यह वृद्धि सिर्फ आर्थिक ट्रेंड नहीं बल्कि एक जीवनशैली का संकेत है। एस्कॉन इंफ्रा रियल्टर्स के एमडी नीरज शर्मा का कहना है, लग्जरी मकानों की बिक्री में आई तेजी दशार्ती है कि अमीर वर्ग अपने निवेश को सुरक्षित और आकर्षक प्रॉपर्टीज की ओर मुड़ रहा है। यह टेंड आने वाले समय में भी जारी रहने की उम्मीद है। Noida News

नोएडा में 18 करोड़ तक के फ्लैट बिके

नोएडा के डेवलपर्स का दावा है कि यहां 10 करोड़ से लेकर, 12 करोड़, 15 करोड़ और 18 करोड़ रुपये तक के फ्लैट बिके हैं। इनके साइज करीब 7000 वर्गफीट तक रहे। इसके अलावा लग्जरी सेगमेंट में यहां 2000, 2500 और 3000 वर्गफीट के फ्लैटों की डिमांड ज्यादा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आर्थिक स्थिरता और बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इस ट्रेड को बनाए रखने में मदद करेंगे। प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में रुचि के चलते कीमतों में इजाफा जारी रह सकता है। Noida News

नोएडा के सैकड़ों लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब घंटों का सफर तय होगा मिनटों में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

विदेश में काम करने वाले भारतीयों पर मंडरा रहा बड़ा संकट! लागू होने जा रहा नया नियम

चेतना मंच |

Australia New Rule : ऑस्ट्रेलिया में आगामी चुनावों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने विदेशियों के लिए पहले से बने घरों को खरीदने पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया है। यह कदम बढ़ती आवास कीमतों के कारण उठाया गया है ताकि देश में आवास की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। यह नया नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा और 31 मार्च 2027 तक रहेगा। इसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ेगा क्योंकि हर साल लाखों भारतीय ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, खासकर उच्च शिक्षा के लिए और बाद में कई लोग वहीं बस जाते हैं।

नए नियम का असर

-1 अप्रैल से विदेशी छात्र और कंपनियां ऑस्ट्रेलिया में पहले से बने घर नहीं खरीद सकेंगे लेकिन नए घर खरीदने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
– पैसिफिक वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए श्रमिकों को भी इस नियम से छूट मिलेगी।
– इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई सरकार उन विदेशी निवेशकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी जो खाली जमीन खरीदकर उस पर कोई निर्माण नहीं करते। उन्हें जमीन को एक निश्चित समय सीमा के भीतर विकसित करने के लिए कहा जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ती आवास कीमतें

ऑस्ट्रेलिया में घरों की कीमतें दुनिया में सबसे ज्यादा मानी जाती हैं। पिछले 10 सालों में सिडनी में घरों की कीमतों में 70% की वृद्धि हुई है। औसत घर की कीमत अब लगभग 12 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 6.63 करोड़ रुपये) तक पहुंच चुकी है। इस बढ़ती कीमतों ने युवाओं के लिए घर खरीदने की संभावना को बहुत मुश्किल बना दिया है।

भारतीयों पर असर

भारत से हर साल बड़ी संख्या में लोग ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, विशेषकर छात्र जो उच्च शिक्षा और बेहतर करियर के अवसरों के लिए वहां पहुंचते हैं। भारतीयों के लिए ऑस्ट्रेलिया एक प्रमुख गंतव्य बन चुका है और नए आवास नियमों से उन्हें सीधा असर होगा। ऑस्ट्रेलिया में विदेशी निवेशकों के लिए यह नया नियम एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जो न केवल वहां के स्थानीय बाजार को प्रभावित करेगा बल्कि लाखों प्रवासी भारतीयों की जीवनशैली और भविष्य को भी नया दिशा दे सकता है।

एक और चीनी AI टूल ने दुनिया को चौकाया, मिट जाएगा इंसानों का असली वजूद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, सेक्टर आठ में हुआ हादसा

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बार बार टेंटों में आग लगने की घटनाएं घट रही हैं, गनीमत यही है कि अभी तक इस आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अब महाकुंभ के सेक्टर आठ में एक बार फिर टेंटों में आग लग गई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक आग काफी बड़े क्षेत्र में लगी थी, हालांकि अब इसे काबू कर लिया गया है। महाकुंभ मेले में दो दिन पहले भी आग लगी थी, उस समय महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल इस आग की वजह से जलकर खाक हो गए थे। उस घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी। और अब एक बार फिर आग लगने की घटना हुई है।

सेक्टर आठ में यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी

बताया जा रहा है कि मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी। यह आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल भी रही थी। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया और इसीलिए किसी तरह के जान माल की नुकसान नहीं हुई। समय पर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

नुकसान का सही आकलन करना बाकी

अलग अलग टेंटों में यह आग लगी थी जिनमें फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक कवि मानस मंडल के तीन टेंट आग की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा उपभोक्ता संरक्षण समिति के भी तीन टेंट जलकर राख हो गए। इस घटना के दौरान इन तंबुओं में कोई आदमी तो नहीं था, लेकिन वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया। कुछ टेंटों में रखा सामान तो जल गया लेकिन किसी के भी उसमें न होने से कोई हताहत नहीं हुआ।

पहले भी मेला क्षेत्र में लग चुकी है आग

महाकुंभ में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मेला क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कई बार आग लग चुकी है। पहली आग की घटना महाकुंभ शुरू होने के 7वें दिन ही सामने आई थी। वह घटना सेक्टर 19 में हुई, उसमें कई टेंट जल गए और सिलेंडर भी खूब फटे थे। उसके बाद 9 फरवरी को सेक्टर 9 में रह रहे कल्पवासियों के टेंट में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी थी। फिर 13 फरवरी को अलग अलग स्थानों पर दो जगह आग लगी। और अब सेक्टर आठ में टेंटों में आग लग गई। हालांकि इतनी जगहों पर आग लगने के बावजूद एक भी जनहानि नहीं हुई है। Mahakumbh 2025

अब ग्रेटर नोएडा बनेगी चकाचौंध की दुनिया, फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आतंकी के घर में मचा कोहराम, आतंकी सरगना हाफिज सईद के साले को मारी गोली

चेतना मंच |

Terrorist Hafiz Saeed : आतंक की राह पर चलने वालों का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है। इसका सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण ये है कि आतंक की फैक्टरी चलाने वाले पाकिस्तान में बैठे आतंक के ठेकेदार हाफिज सईद के साले को ही आतंंकियों ने घर में घुसकर मार दिया है। भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल इंटरनेशनल आतंकवादी हाफिज सईद के साले मौलाना काशिफ अली को गोली मार दी गई है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक विंग के प्रमुख मौलाना काशिफ अली का मर्डर आतंकियों ने ही किया है।

आतंकी सरगना हाफिज सईद के साले का मर्डर

मौलाना काशिफ अली लश्कर के राजनीतिक संगठन पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग का नेतृत्व कर रहा था। यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद ने 2024 में बनाया था। खास बात यह है कि काशिफ अली भारत के वांछित आतंकवादी हाफिज सईद का साला भी था। सोमवार को स्वाबी स्थित उसके घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने उसे निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए। मारने वालों की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें अच्छे से पता था कि वो आतंकी सरगना हाफिज सईद का साला है।

घर के दरवाजे पर ही गोली मारी

रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावरों ने आतंकी सरगना हाफिज सईद के साले काशिफ अली को उसके घर के दरवाजे पर स्वचालित हथियारों से गोली मारी। इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पाकिस्तान में कुछ स्थानीय जगहों पर इस हत्या को लेकर आक्रोश देखने को मिला। हालांकि पुलिस अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। काशिफ अली के हत्यारे उसके बारे में खूब अच्छी तरह से जानते थे, उसके बावजूद उन लोगों ने उसे घर में घुसकर मारा है जो उनकी ताकत को दर्शाता है।

एक महीने में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों की मौत

इस बीच लश्कर ए तैयबा के बुरे दिन चल रहे हैं। अभी तक अपने आतंकियों और आतंक के बल पर बदअमनी और आतंक फैलाने वालों के ही मौत का फरमान कट रहा है। बीते एक महीने में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों की मौत हो चुकी है जिनमें से दो सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए थे। अब काशिफ अली की हत्या के बाद यह संगठन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि हाफिज सईद खूंखार पाकिस्तानी आतंकवादी और जमात-उद-दावा का संस्थापक है जो लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य संगठन है। वह 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है। भारत सहित कई देशों ने उसे आतंकवादी घोषित किया है। हालांकि पाकिस्तान उसे लगातार बचाता रहा है, उसकी गिरफ्तारी और रिहाई का जटिल इतिहास रहा है, उसके चलते अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान को कई बार बुरा भला सुना चुका है।

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, ग्रेटर नोएडा में की थी लूट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब टिकट दिखाने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी एंट्री, भगदड़ के बाद बनाए गए नए नियम

चेतना मंच |

New Delhi Station New Rule : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर कई अहम कदम उठाए हैं। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। महाकुंभ की भीड़ अभी भी बनी हुई है और यह स्थिति 26 फरवरी तक बनी रह सकती है। इस सब को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 5 बड़े फैसले लिए हैं ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।

प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। अब केवल बुजुर्गों को छोड़ने के लिए ही स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

टिकट दिखाने के बाद प्लेटफॉर्म पर मिलेगी एंट्री

अब प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए यात्रियों को पहले अपना टिकट दिखाना होगा। बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है और आरपीएफ जवानों की तैनाती भी की गई है। कंफर्म टिकट होने के बावजूद, यात्रियों को ट्रेन की टाइमिंग देख कर ही स्टेशन के अंदर जाने दिया जाएगा, ताकि प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ न हो।

यात्रियों को खड़ा किया जाएगा कतार में

अब ट्रेन आने से पहले यात्रियों को कतार में खड़ा किया जाएगा, खासकर जनरल और स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए। सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो और हर यात्री को सही तरीके से ट्रेन में चढ़ने का मौका मिले।

स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया

जिन यात्रियों की ट्रेन में देरी है या जो जनरल टिकट पर यात्रा कर रहे हैं, उनके लिए स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रेन आने से पहले यात्रियों को सूचित किया जाएगा ताकि प्लेटफॉर्म पर केवल वही यात्री हों, जिनकी ट्रेन आने वाली हो।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया खास कदम

प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर एस्केलेटर को फिलहाल सीढ़ियों में बदल दिया गया है। यह कदम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इन एस्केलेटरों को बंद कर दिया गया है, और इन स्थानों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बता दें कि, शनिवार रात की भगदड़ में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई थी। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस हादसे के बाद, रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन कदमों को उठाया है।

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मचारियों के लिए भी ‘नो हेल्मेट नो पेट्रोल’

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । हेलमेट के बिना पेट्रोल पंप (Petrol Pump) लेने वाले परिवहन विभाग (Transport Department) के कर्मचारियों तथा पुलिस विभाग की कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। यदि किसी भी पुलिसकर्मी तथा परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने हेलमेट के बिना पेट्रोल लिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के कमिश्नर बी एन सिंह ने ऐसी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के संचालक ऐसे पुलिसकर्मी तथा परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सीसीटीवी फुटेज एआरटीओ ऑफिस में उपलब्ध करा दे यदि किसी पुलिसकर्मी ने हेलमेट के बिना पेट्रोल पंप से पेट्रोल लिया तो उसके खिलाफ पुलिस महानिदेशक को लिखित में शिकायत की जाएगी ताकि उसकी जांच की जा सके। वहीं परिवहन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Noida News

चेतना मंच के साथ बातचीत में परिवहन आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कीमंशा के अनुरूप सडक़ सुरक्षा के नियमों का पूरे प्रदेश में कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने सभी आरटीओ तथा एआरटीओ को निर्देश दिए की मुख्यमंत्री के आदेश का पूरी तरह पालन किया जाए। यदि कहीं भी कोई लापरवाही बढ़ती गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालक अपने यहां लगी सीसीटीवी कैमरे की 15 दिनों की फुटेज एआरटीओ कार्यालय में जमा कराया जाए जिससे पता चल सके कि बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल दिया जा रहा है या नहीं।

उन्होंने कहा कि ऐसी भी शिकायतें आई है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी ही बाइक सवारों से कह देते हैं कि वह किसी दूसरे का हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवा लें। इस बाबत पूछने पर परिवहन आयुक्त ने कहा कि इसके लिए भी पेट्रोल पंप संचालकों को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि हेलमेट की अनिवार्यता का सही से अनुपालन किया जा सके।

आयुक्त वी.एन. सिंह ने कहा कि नोएडा में बगैर पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे ही ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ शीघ्र ही एक अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भी बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने वालों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया गया था और यह काफी हद तक सफल भी रहा था। अब फिर मुख्यमंत्री के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सभी आम लोगों से अपील की है कि सरकार के इस अभियान में सभी सहयोग करें क्योंकि जन सहयोग के बिना कोई भी अभियान पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम जनता भी सरकार का साथ दें ताकि सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। Noida News :

नोएडा न्‍यूज, 17 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शिंदे ने लिया सीएम को चिढ़ाने वाला फैसला, खोला नया विभाग

चेतना मंच |

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनीति आजकल काफी पेचीदा हो गई है। इस समय सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी कुछ ना कुछ ऐसा कर रहे हैं जो लीक से हटकर हो। विशेषरूप से महाराष्ट्र की भाजपा और उसके सहयोगियों में अंंदरखाने अजीब कशमकश देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच आंतरिक रूप से खींचतान चल रही है। डिप्टी सीएम होते हुए शिंदे सीएम की तरह फैसले ले रहे हैं, उनके एक फैसले से ऐसी चर्चा भी शुरू हो गई है। सीएम राहत कोष होने के बाद भी डिप्टी सीएम शिंदे ने अपनी तरफ से नया सेल बनाकर अटकलों को हवा दे दी है।

शिंदे पूरी तरह से टकराव के मूड में

महाराष्ट्र में कुछ तो गड़बड़ है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पूरी तरह से टकराव के मूड में हैं, उनके एक फैसले ने महायुति सरकार में ताजा टकराव के संकेत दे दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि डिप्टी होने के बावजूद शिंदे खुद को सीएम से कम नहीं आकना चाहते। गार्जियन मिनिस्टर (संरक्षक मंत्री) को लेकर गठबंधन सहयोगियों में मतभेद के बाद अब देवेंद्र फडणवीस सरकार में यह एक नया आंतरिक मनमुटाव पैदा हुआ है। ऐसा लगता है जैसे शिंदे ने आरपार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्दी ही महाराष्ट्र में कुछ नया सुनने को मिल जाएगा।

शिंदे ने डीसीएम की चिकित्सा सहायता सेल बनाई

महाराष्ट्र की राजनीति में डिप्टी होते हुए भी अपने आप को सीएम समझने वाले उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने दरअसल मंत्रालय में डीसीएम की चिकित्सा सहायता सेल बना ली है। उन्होंने अपने करीबी मंगेश चिवटे को इसका हेड नियुक्त कर दिया है। यह पहली बार है जब किसी उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा सहायता सेल की स्थापना की है। जबकि सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में मुख्यमंत्री राहत कोष सेल पहले से ही मौजूद है, उसके बावजूद अब डीसीएम राहत कोष बनाना एक तरह से खुलेआम सीएम फडणवीस को चैलेंज देने के समान है।

प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा

शिवसेना प्रमुख के करीबी मंगेश चिवटे ने कहा है कि एकनाथ शिंदे द्वारा स्थापित डीसीएम का चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ जरूरतमंद और गरीब रोगियों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष सेल का पूरक होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रकोष्ठ राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में काम करेगा, जिसकी अध्यक्षता शिवसेना के मंत्री प्रकाश अबितकर कर रहे हैं। चिवटे ने कहा है कि यह सेल सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए काम करेगा और प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा।

सत्ता में बदलाव होते ही लीड रोल भी बदले गए

सत्ता में बदलाव होते ही लीड रोल भी बदले गए। संयोग से जब शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब चिवटे ही सीएमआरएफ को लीड करते थे। पिछले साल शिंदे के कार्यकाल के दौरान करीब 32,000 रोगियों को सीएमआरएफ से कुल 267.50 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई थी। अब फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद चिवटे की जगह रामेश्वर नाइक को जिम्मेदारी दे दी गई। जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे, तब नाइक कानून और न्याय विभाग संभाल रहे थे, जो जरूरतमंद रोगियों के इलाज के लिए निजी धर्मार्थ अस्पतालों के साथ भी समन्वय करता था।

प्रकोष्ठ राज्य की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में मार्गदर्शन का काम करेगी

चिवटे ने कहा, ‘डीसीएम चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ राज्य की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में मार्गदर्शन का काम करेगी और महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करेगा। यह प्रकोष्ठ रोगियों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा, लेकिन लोगों का मार्गदर्शन करेगा कि सीएमआरएफ के साथ-साथ चैरिटेबल अस्पताल योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से इस राहत का लाभ कैसे उठाया जा सकता है। यह प्रकोष्ठ स्वास्थ्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और रोगियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए एक कड़ी के रूप में काम करेगा।

रोगियों के लिए वित्तीय सहायता जुटाई जाएगी

चिवटे ने आगे कहा कि इसके अलावा अंग प्रत्यारोपण जैसी महंगी सर्जरी के लिए कई सामाजिक संगठनों के माध्यम से जरूरतमंद रोगियों के लिए वित्तीय सहायता जुटाई जाएगी। यह प्रकोष्ठ राज्य और केंद्रीय सरकारों की तमाम योजनाओं के साथ-साथ सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट और टाटा ट्रस्ट जैसे संगठनों के माध्यम से धन जुटाने के लिए समन्वय करेगा।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करने वालों पर एक्शन, DMRC ने…

टर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण, रामलीला मैदान में तैयारी

चेतना मंच |

News Delhi News : दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर आई है।  दिल्ली (Delhi) के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख आ गई है। 20 फरवरी को 4.30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण का आयोजन दिल्ली के राम लीला मैदान (Ram Leela Ground) में होगा। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 3 मंच बनाए जाएंगे। एक बड़ा मंच 40म24 का होगा। वहीं, दो मंच 34म40 के होंगे। मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी। आम लोगों के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। News Delhi News :

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, ग्रेटर नोएडा में की थी लूट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के सैकड़ों लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब घंटों का सफर तय होगा मिनटों में

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक पहुंचने में सिर्फ कुछ मिनट ही लगेंगे। अभी तक दिल्ली से ब्लू या मजेंटा लाइन से आने वाले यात्रियों को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल या ई-रिक्शा से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना पड़ता था फिर वहां से अपनी मंजिल की ओर बढ़ते थे। अब, बॉटेनिकल गार्डन से सीधे सेक्टर-142 तक मेट्रो सेवा मिलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

अंतिम मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट किया जाएगा शुरू

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने बताया कि अगले तीन महीनों में बॉटेनिकल गार्डन और सेक्टर-142 के बीच 11.56 किलोमीटर लंबी मेट्रो लिंक पर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। इस नए मेट्रो रूट पर कुल आठ स्टेशन बनेंगे और इसका अनुमानित खर्च करीब 2254 करोड़ रुपये होगा। इससे ना सिर्फ नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों को सहूलियत होगी, बल्कि ग्रेटर नोएडा से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी भी आसान हो जाएगी।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

एनएमआरसी अगले महीने सर्वेक्षण पूरा कर काम शुरू करने की तैयारी कर रहा है। नोएडा मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, इस लिंक के निर्माण से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग दिल्ली मेट्रो की ब्लू और मैजेंटा लाइन से सीधे जुड़ जाएंगे, जो खासकर इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा।

केन्द्र सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

इसके अलावा, एनएमआरसी के पास एक और प्रोजेक्ट है, जो सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक 5 किलोमीटर लंबा लिंक होगा। दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दी गई है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने कहा, “हम इस प्रोजेक्ट पर प्राथमिकता से काम शुरू करना चाहते हैं ताकि ग्रेटर नोएडा और नोएडा हवाई अड्डे तक सीधे कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सके।” Noida News

अब ग्रेटर नोएडा बनेगी चकाचौंध की दुनिया, फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, ग्रेटर नोएडा में की थी लूट

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । चेकिंग के दौरान थाना बिसरख पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में 1 बदमाश को गोली लगी है जबकि अन्य 3 बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों ने कुछ दिनों पहले बिसरख क्षेत्र में एक कार में लिफ्ट देकर एक व्यक्ति को बंधक बनाया था और उसके एटीएम कार्ड से नकदी निकाली थी। इन बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व अवैध हथियार बरामद हुआ है।

Greater Noida News

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shaktimohan Awasthi) ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस रोजा जलालपुर के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। कार रोकने का जब पुलिस ने प्रयास किया तो कार चालक भाग निकले। पुलिस ने कार का पीछा कार घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाशा के पैर में गोली लगी उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Greater Noida News :

गिरफ्तार बदमाश की पहचान हापुड़़ के हिस्ट्रीशीटर समीर के रूप में हुई है। कॉम्बिंग के दौरान उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। Greater Noida News :

अब ग्रेटर नोएडा बनेगी चकाचौंध की दुनिया, फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ा ही दुखद समाचार : बारातियों के हुड़दंग ने ले ली मासूम बच्चे की जान

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा से इस समय बड़ा ही दुखद समाचार आ रहा है। नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव से बरात की चढ़त के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग से बड़ा हादसा हुआ है। खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब, हर्ष फायरिंग के लिए चलाई गई गोली ढाई साल के बच्चे को लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया, घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष फायरिंग में मरने वाले बच्चे का नाम अंश शर्मा है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि अगाहपुर गांव में बीती रात बलबीर सिंह के यहां गुरुग्राम से बारात आई थी। चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में ढाई साल के अंश शर्मा को गोली लगी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है। उसका नाम हैप्पी है और वह गुरुग्राम का ही रहने वाला है। Noida News

सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही

सूचना मिलते ही थाना 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दुखद घटना के बाद मातम पसर गया। लोग इसी बात को लेकर चारों और चर्चा करते हुए दुख जता रहे थे।Noida News

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब ग्रेटर नोएडा बनेगी चकाचौंध की दुनिया, फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को मिली हरी झंडी

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के पहले चरण को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। यमुना विकास प्राधिकरण से इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी मिल गई है और इसके शुभारंभ के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के बाद तारीख तय कर दी है। इस फिल्म सिटी के पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर काम शुरू होगा और कुल 1,000 एकड़ भूमि में यह सिटी बननी है।

बोनी कपूर कर रहे फिल्म सिटी का निर्माण

इस प्रोजेक्ट के तहत कई तरह के लैंड यूज को मंजूरी दी गई है, जिसमें कमर्शियल गतिविधियां, बैंक लोड, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ग्रीनरी और विलेज भी शामिल हैं। मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर इस फिल्म सिटी का निर्माण कर रहे हैं। प्राधिकरण की मंजूरी के बाद अब बोनी कपूर की कंपनी इस प्रोजेक्ट का लेआउट प्रस्तुत करने वाली है।

शूटिंग सेट पर होंगे पहाड़, झील-झरने

फिल्म सिटी के इस पहले चरण में शूटिंग के लिए पहाड़, झील-झरने समेत कई सेट तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा, यहां कमर्शियल गतिविधियां, ग्रुप हाउसिंग और विलेज जैसी सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा। खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा, और इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा, यमुना सिटी और यूपी के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

UP के लिए कितना होगा फायदेमंद?

इस फिल्म सिटी के निर्माण में करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है, और यह क्षेत्र साउंड, लाइट, स्पेशल इफेक्ट्स, स्टूडियो, विला और ऑफिस समेत कई अन्य चीजों से सुसज्जित होगा। इसके अलावा, फिल्म निर्माण से जुड़े सामान और उत्पादों के लिए भी एक इंडस्ट्री जोन तैयार किया जाएगा। बहरहाल अब देखना होगा कि ग्रेटर नोएडा के इस फिल्म सिटी का निर्माण फिल्म इंडस्ट्री और यूपी के लिए कितना फायदेमंद होगा? Greater Noida News

जेवर में एयरपोर्ट संचालन के साथ ही उड़ान भरेंगी जमीन की कीमतें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा न्‍यूज, 17 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 17 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की बढ़ी मांग, 18% तक महंगे हुए, दिल्ली के साथ नोएडा भी महंगे घरों की श्रेणी में अव्वल, आसपास के क्षेत्रों में भी बढ़ी कीमतें” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी हालिया जारी रिपोर्ट में नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी फ्लैटों की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की बात सामने आई है। नोएडा में भी करीब 15-18 प्रतिशत तक फ्लैटों के महंगे होने का दावा किया गया। डेवलपर्स की मानें तो लग्जरी फ्लैटों की मांग ज्यादा और पूर्ति कम होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मजबूत आर्थिक माहौल, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स की बढ़ती संख्या और लाइफस्टाइल अपग्रेड करने की प्रवृत्ति से प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने का दावा किया गया। खासतौर पर लग्जरी सेगमेंट में घर खरीदारों की रुचि बढ़ी है, जिससे इन शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हैं।

वहीं, दूसरी ओर नोएडा के रियल एस्टेट डेवलपर्स कीमतों के बढ़ने की दूसरी अन्य वजहें भी बता रहें हैं। क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन मनोज गौड़ ने बताया, यहां 12 महीने के बदले केवल 9-10 महीने ही काम होता है। बीच में पर्यावरण संबंधी बाधाओं, ग्रेप की वजह से दो-तीन महीने काम बंद ही रहता है। हालांकि कंपनी के निर्माण का कॉस्ट करीब-करीब उतना ही रहता है। ऐसे में फ्लैट की कीमत बढ़ जाती है। इसी तरह से यहां का टैक्स दर, लेबर कॉस्ट समेत ज्यादा देना होता है। इसके अलावा निर्माण की लागत भी ज्यादा आती हैं। इसके अलावा यहां लग्जरी सेगमेंट के फ्लैटों की परियोजना कम संख्या में है। ऐसे में डिमांड ज्यादा होने पर कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। वहीं काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है, रियल एस्टेट बाजार में यह वृद्धि दर्शाती है कि लोग अब सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी मकानों की मांग में वृद्धि ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को दर्शाती है।

सीआरसी ग्रुप के डायरेक्टर (मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट) सलिल कुमार कहते हैं कि लोग अब अपने समृद्ध जीवनशैली के अनुसार घर खरीदना चाहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रहेगा। यह वृद्धि सिर्फ आर्थिक ट्रेंड नहीं बल्कि एक जीवनशैली का संकेत है। एस्कॉन इंफ्रा रियल्टर्स के एमडी नीरज शर्मा का कहना है, लग्जरी मकानों की बिक्री में आई तेजी दर्शाती है कि अमीर वर्ग अपने निवेश को सुरक्षित और आकर्षक प्रॉपर्टीज की ओर मुड़ रहा है। यह ट्रेंड आने वाले समय में भी जारी रहने की उम्मीद है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “शिक्षण संस्थानों के पास बनेंगे हेलमेट जोन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान लागू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब कॉलेज व विश्वविद्यालयों के आस-पास के सभी क्षेत्रों को हेलमेट जोन बनाया जाएगा। यहीं नहीं अगर चालक इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनपर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए शासन से आदेश मिलने के बाद काम शुरू कर दिया गया है। शुरुआत में ट्रैफिक पुलिस केवल जागरुकता अभियान चलाएगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती कर कार्रवाई होगी।

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया, प्रथम चरण में विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर और कॉलेजों के प्रिंसिपल से मुलाकात की जाएगी। उन्हें इस संबंध में नियमों का पालन कराने के लिए आग्रह किया जाएगा। संस्थानों के गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से उन लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी जो बिना हेलमेट के ही प्रवेश कर रहे हैं। वहीं संस्थान छोड़ते वक्त भी किसी को बिना हेलमेट लगाए वापस नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे में लोगों के अंदर हेलमेट लगाने की प्रवृति भी बढ़ेगी। ट्रैफिक पुलिस अगले सप्ताह से इस काम में लग जाएगी और इन शैक्षणिक संस्थानों में जाना शुरू कर देगी। जाहिर है कि इन शैक्षणिक संस्थानों में एक बड़ी संख्या में युवा वर्ग पढ़ते हैं। ऐसे में इन जगहों पर नियम टूटने की अधिक संभावना रहती है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस इन जगहों से शुरूआत कर रही है। इसे लेकर शनिवार को परिवहन आयुक्त ने भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह व्यवस्था लागू होने वाली है। ऐसे में अब गौतमबुद्धनगर में भी बड़े स्तर पर लागू की जानी चाहिए।

Hindi News:

अमर उजाला ने 17 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “10 स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने की तैयारी, सभी स्कूलों पर खर्च होंगे 1.30 करोड़ रुपये”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास से लेकर निपुण लैब तक की सुविधा छात्रों को जल्द मिलने वाली है। बेसिक शिक्षा विभाग और सीएसआर के सहयोग से 10 कंपोजिट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जाएगा। दो स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक की कक्षाओं में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएं विकसित होंगी। 10 स्कूलों पर करीब 1.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए कई कंपनियां आगे आई हैं। इससे पहले जेवर में कोई भी कंपनी सीएसआर से कोई कार्य कराने के लिए राजी नहीं होती थी। कंपनियों की ओर से बिसरख और दादरी ब्लॉक को ही चुना था। डीसी निर्माण अविनाश सिंह ने बताया कि जेवर ब्लॉक के 10 कंपोजिट स्कूल में बाला क्लास, निपुण लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट टीवी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य आसोटिका शैक्षिक अनुसंधान केंद्र सीएसआर की मदद से कराएं जाएंगे। जेवर के 10 स्कूलों के करीब चार हजार से अधिक छात्रों को इसका फायदा होगा।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 17 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “होलिडे पैकेज के नाम पर दंपति से 1.40 लाख ठगे” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 6 सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में चल रही कंट्री हालिडे इन सूट्स के निदेशक समेत चार पर ग्रेटर नोएडा के एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। होलिडे पैकेज के नाम पर 1.40 लाख रुपये हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ग्रेटर नोएडा ची चार स्थित एटीएस ग्रीन पेराडिजो सोसायटी के सौरभतलवाडिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 2018 में गाजियाबाद के एडीएम माल में घूमने गए थे। वहां पर कंट्री हालिडे इन सूटस के प्रतिनिधि ने व्यक्तिगत जानकारी लेकर लगी ड्रा निकलना बताया था। उसके बाद गाजियाबाद कौशांबी के रेडिसन ब्लू होटल में बुलाया था। करीब 45 मिनट की मिटिंग में कंपनी समेत ट्रैवलिंग के कई आफर से अवगत कराया था। आरोपितों के झांसे में आकर पीड़ित दंपती ने 1.40 लाख रुपये का प्लान बुक किया था। उसमें हर साल छह रात और सात दिन की होटल बुकिंग, ढेर सारी सुविधाएं व मुफ्त सेवाओं की सर्विस देने का वादा किया था। आरोपितों ने 12 किस्त की बात कड़कर एक बार में ही क्रेडिट कार्ड से पूरी धनराशि काट ली थी। पीड़ित ने कई बार घूमने का मन बनाया तो आरोपित हर बार उस लोकेशन पर कंपनी का कोई होटल नहीं होने की बात कहकर टरका देते थे। इससे पीड़ित को अपने साथ धोखाधड़ी होने का शक हुआ। पीड़ित ने कंपनी के कार्यालय जाकर शिकायत की। आरोप है कि कार्यालय से बाउंसरों ने भगा दिया और धमकी दी। पीड़ित ने कंपनी के निदेशक और सीइओ विशाल कुमार राय से पैसा वापस करने की मांग की लेकिन आरोपितों ने कोई पैसा नहीं लौटाया। एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर कंपनी, विशाल, दीपक, राहुल पर केस दर्ज है।

दैनिक जागरण के 17 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “मानकों की अनदेखी छिपाने के लिए लिफ्ट पंजीकरण में बरती जा रही है कोताही” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा पांच साल के लंबे संघर्ष के बाद लिफ्ट एंड एस्कलेटर विधेयक 2024 फरवर 2024 में लागू हुआ। उम्मीद थी कि एनसीआर क्षेत्र में बहुमंजिला इमारतो में रहने वालों के जीवन की सुरक्षा के लिए लिफ्ट एक्ट मील का पत्थर साबित होगा। एक्ट लागू होने के बाद प्रशासनिक स्तर से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू है, पर अभी मात्र 100 का पंजीकरण हुआ है। वहीं, जिले में बहुमंजिला इमारतें लगभग 600 हैं। इसमें करीब 10 लाख लोग रहते हैं। व्यावसायिक भवन व कार्यालय भी हैं। आए दिन किसी न किसी सोसायटी में लोग लिफ्ट गिरने या फिर अटकने की घटना सामने आती है, पर बिल्डर या फिर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) लिफ्ट पंजीकरण को लेकर बेफिक्र हैं। लिफ्ट का रखरखाव करने वाली एजेंसी आदेशों का अनुपालन नहीं कर रही। लिफ्ट पंजीकरण के लिए प्रशासन ने 31 मार्च तक का समय तय किया है। बहुमंजिला इमारतों में रह रहे लोगों की इस समस्या का समाधान हो, दैनिक जागरण ने समाचारीय अभियान शुरू किया है। उद्देश्य है कि लोगों की बात प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाई जा सके। लिफ्ट पंजीकरण कराने में हीलाहवाली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सके। पेश है ग्रेटर नोएडा से अजब सिंह भाटी की रिपोर्ट.. मानकों की अनदेखी पंजीकरण के लिए पड़ रही भारी: बिल्डरों ने परियोजना में निर्माण सामग्री से लेकर लिफ्ट लगाने में नियमों की धज्जियां उड़ाई है। क्षमता की अनदेखी कर लिफ्ट लगाई गई है। यहीं वजह है कि आए दिन लिफ्ट हादसे सामने आते हैं। लिफ्ट संचालन के खर्च में कटौती के लिए प्रमाणीकरण व रखरखाव की अनदेखी की है। लिफ्ट एक्ट न होने से बिल्डरों की इस करतूत पर आसानी से पर्दा पड़ गया, पर एक्ट लागू होने के बाद मानकों की यही अनदेखी अब बिल्डरों के गले की हड्डी बन गई है। लिफ्ट आडिट के बाद सामने आने वाली खामियों के डर से पंजीकरण कराने में बिल्डर कोताही बरत रहे हैं। वहीं पंजीकरण की धीमी रफ्तार के बावजूद जिला प्रशासन के ढीले रूख से लोगों में रोष बढ़ रहा है।

दैनिक जागरण के 17 फरवरी के अंक में “नोएडा एयरपोर्ट पर सीएनजी संग आइजीएल देगी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नोएडा एयरपोर्ट पर आइजीएक अपने दोनों स्टेशनों पर गैस सं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिन सुविधा भी देगा। उसने अपने दोन स्टेशनों पर पहले से ही प्लानिंग कर काम शुरू करा दिया है। गैस डालने मे प्रेशर बाधा न बने इसके लिए आइजीएल की यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे डाली पाइपलाइन से एयरपोर्ट के दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। कंपनी ने एग्रीमेंट होने संग एयरपोर्ट पर दो स्टेशन स्थापित करने व पाइपलाइन डालने का काम शुरू है। ‘आइजीएल प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट पर सीएनजी स्टेशन व ईवी चार्जिंग पाइंट पर आईजीएल की तरफ से काम शुरू है। सीएनजी स्टेशनों का काम मई तक पूरा हो जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. के बीच दो सीएनजी स्टेशनों को स्थापित करने को पिछले दिनों करार हुआ था। आइजीएल ने बताया कि एयरपोर्ट पर पश्चिमी साइड पर एंट्री पास बनने वाले स्टेशन की 33,600 किग्रा प्रतिदिन व एयरसाइड पर बनने वाला स्टेशन 16,800 किग्रा प्रतिदिन की क्षमता के स्थापित हो रहे हैं। एंट्री गेट के पास वाले स्टेशन पर एक बार में 16 वाहनों में गैस रिफिलिंग हो ‘सकेगी। वहीं एयरसाइड स्टेशन से आठ वाहनों में एक साथ रिफिलिंग की जा सकती है। यात्रियों के लिए रेस्ट रूम की सुविधा भी होगी।  एयरपोर्ट पर नहीं होगी कम प्रेशर की समस्या : आइजीएल एयरपोर्ट पर बनने वाले अपने दोनों सीएनजी स्टेशनों के पर गैस की आपूर्ति सीधे पाइपलाइन से करेगा, क्योंकि कंटेनर से गैस आपूर्ति करने में गैस खत्म होने और लो प्रेशर का लोगो को सामना करना पड़ता है। एयरपोर्ट के अंदर व बाहर दोनों ही जगह पर कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल बिल्डिंग, किचन और अन्य प्रष्ठिानों के अलावा सीआईएसएफ और पुलिस के अन्य केंद्रों पर पीएनजी गैस उपलब्ध कराने के लिए 24 किमी पाइपलाइन का जाल बिछाया जाएगा। इससे जहां भी पीएनजी गैस की आवश्यकता है, वहां उपलब्ध कराई जा सके।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 14 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करने वालों पर एक्शन, DMRC ने…

चेतना मंच |

Delhi Metro : दिल्ली में शब-ए-बरात के दौरान जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर कुछ लोग एएफसी (Automatic Fare Collection) गेट पर हुड़दंग करते हुए नजर आए, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा गया कि कुछ लोग एएफसी गेट के ऊपर से कूदकर बाहर निकल रहे थे। इस पूरी घटना के बाद यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे सुरक्षा में ढिलाई बताया।

हुडदंगियों की पहचान जारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए हुड़दंगियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है और ऐसे व्यवहार को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

DMRC ने दी सफाई

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि, यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी। मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटना मेट्रो की सुरक्षा और संचालन के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Delhi Metro

भोरे-भोरे अचानक डोलने लगी दिल्ली-एनसीआर की धरती, घर छोड़कर भागे लोग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

चेतना मंच |

Asansol Railway Station : राजधानी दिल्ली में 15 फरवरी को हुई भगदड़ के बाद कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अब देश के कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है, खासकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बिहार के पटना रेलवे स्टेशनों पर। इन स्टेशनों पर महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें और भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

आसनसोल स्टेशन पर बेकाबू हुई भीड़

दिल्ली भगदड़ हादसे के एक दिन बाद ही आसनसोल रेलवे स्टेशन पर भी अफरा-तफरी मच गई, जहां लोग मुंबई जाने वाली वीकली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि यही ट्रेन प्रयागराज से होकर गुजरती है। ट्रेन को पकड़ने के लिए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि स्थिति बेकाबू हो गई। हालांकि, डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने स्टेशन पर प्रबंधन को ठीक करने के लिए बैरिकेडिंग और अलग-अलग एंट्री पॉइंट्स की व्यवस्था की थी लेकिन फिर भी भीड़ बेकाबू हो गई। आसनसोल स्टेशन पर मची अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

वायरल वीडियो पर लोग प्रशासन की लापरवाही पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर भी हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए लोग उतावले थे। यहां पुलिसकर्मी यात्रियों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भोरे-भोरे अचानक डोलने लगी दिल्ली-एनसीआर की धरती, घर छोड़कर भागे लोग

चेतना मंच |

Earthquake : सोमवार (17 फरवरी) तड़के दिल्ली-एनसीआर और नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसने लोगों को हिला कर रख दिया। सुबह करीब 5:36 बजे आए इस झटके ने लोगों को इतना डराकर रख दिया कि लोग डर के मारे घरों से बाहर की और  दौड़ पड़े। कहा जा रहा है कि भूकंप इतना तेज था कि कुछ सेकंडों तक धरती हिलती रही। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली के धौलाकुआं के पास था। नोएडा, मेरठ, आगरा और मथुरा जैसे दूर-दूर के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अचानक हिलने लगी धरती

जानकारी के मुताबिक, भूकंप को लेकर लोगों ने बताया कि धरती हिलने के साथ-साथ अचानक आवाजें भी आईं और घरों के बर्तन भी हिलने लगे। नोएडा के सेक्टर-72 में रहने वाले एक व्यक्ति ने इसे अब तक का सबसे तेज भूकंप बताया जो करीब 5 सेकंड तक महसूस हुआ। मेरठ में भी लोगों ने इसे महसूस किया। बताया जा रहा है कि, भूकंप के झटके पूरी दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में महसूस किया गया।

सोते-सोते उठे लोग

नोएडा के सेक्टर-72 के निवासी ने बताया कि, यह अब तक का सबसे तेज भूकंप था जो करीब 5 सेकंड तक महसूस हुआ। उनके मुताबिक, चाय बनाते वक्त बर्तन भी हिलने लगे और घर के बाकी लोग सोते-सोते उठ गए। वहीं, नोएडा के सेक्टर-107 में रहने वाले निवासी ने कहा कि वह सो कर उठे ही थे कि भूकंप का झटका इतना तेज था कि उनका परिवार भी डर के मारे जाग गया।

मेरठ में भी डोलने लगे लोग

बता दें कि, भूकंप के झटके मेरठ के भी लोगों ने महसूस किया। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि, जब वह टहलने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी अचानक धरती हिली और अजीब आवाजें आईं। घर के दरवाजे और रसोई के बर्तन भी हिलने लगे थे। वहीं वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप के झटके गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी महसूस किए गए थे। Earthquake

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर में एयरपोर्ट संचालन के साथ ही उड़ान भरेंगी जमीन की कीमतें

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन के साथ यमुना सिटी के भूखंड की कीमतें भी उड़ान भरने वाली हैं। जेवर एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में मुआवजे में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी का भार कम करने के लिए यमुना प्राधिकरण अब आवासीय, कॉमर्शियल और औद्योगिक श्रेणी के भूखंडों की दरें डेढ़ गुना तक बढ़ाने की तैयारी में है। फरवरी में प्रस्तावित प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यमुना सिटी की नई कीमतों पर मुहर लग जाएगी।

जमीन की नई कीमतें लागू करने की तैयारी

यमुना प्राधिकरण पहली अप्रैल 2025 से जमीन की नई कीमतें लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए सभी विभागों ने आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक के साथ ही संस्थागत, स्कूल सहित अन्य गतिविधियों के लिए जमीन की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी गई है। इस बार सभी श्रेणी की जमीनों की कीमत 25 से 30 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी है। वर्तमान में यमुना सिटी में आवासीय भूखंड की कीमत 25900 रुपये वर्गमीटर की दर से आवंटित की जाती है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी आवासीय श्रेणी में करने की तैयारी है और इसे 32 से 34 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तक किए जाने की तैयारी है। ऐसे ही अन्य श्रेणी के जमीन की कीमतें भी तय की जा रही हैं।

जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों की सूची तैयार

एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। इन चरणों में 40 हजार किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके तहत 14 गांव की जमीन चिन्हित की गई है। किसानों को मुआवजे के तौर पर 10 हजार करोड़ रुपये दिए जाने की योजना बनाई गई है। मुआवजे की नई कीमतें तय होने के बाद अब प्राधिकरण पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये का बोझ बढ़ गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन से पहले ही यमुना सिटी में ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक से लेकर औद्योगिक और अन्य गतिविधियों के लिए जमीन की मांग बढ़ी है। अहम यह है कि अमेरिका की बड़ी कंपनी ने अमेरिकन सिटी की परिकल्पना के साथ 100 एकड़ जमीन के लिए 32 करोड़ प्राधिकरण को दे दिया हैं। जमीन की बढ़ती मांग और मुआवजे के बोझ से बचने के लिए प्राधिकरण अब जमीन की बढ़ी कीमतों से भरपाई करेगा। Greater Noida News

10 हजार वर्गमीटर तक की अलग-अलग दरें

प्राधिकरण की ओर से वर्तमान में अलग अलग श्रेणी के भूखंड के लिए अलग अलग आकार के भूखंड की कीमत निर्धारित करता है। इसमें चार हजार से 10 हजार वर्गमीटर तक के भूखंड आंवटित किए जाते हैं। भूखंड के आकार बढ़ने के साथ ही कीमतें भी कम हो जाती है। जैसे वर्तमान में चार हजार वर्गमीटर तक के औद्योगिक भूखंड 14240 रुपये प्रति वर्गमीटर में है और चार हजार वर्ग मीटर से आठ हजार वर्ग मीटर तक होते ही 12130 रुपये प्रति वर्गमीटर हो जाता है। 80 हजार वर्गमीटर भूखंड के लिए प्राधिकरण 8670 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से पैसा लेता है। Greater Noida Newsv

पांच साल में बढ़ीं 40 फीसदी कीमतें

पिछले पांच सालों में इस क्षेत्र में जमीन की कीमतों में 40 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं वर्ष 2030 तक यहां की जमीन की कीमतों में और 50 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है। यहां की जमीन में इजाफे का प्रमुख कारण नोएडा एयरपोर्ट के साथ-साथ मेट्रो ट्रेन के एक्सपेंशन और थीम बेस्ड सिटी प्रोजेक्ट्स जैसे प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से जमीन की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। Greater Noida News

पिछले वर्ष 10% बढ़ाई गई थीं दरें, हुआ था मुनाफा

यमुना प्राधिकरण ने मार्च 2024 में हुई बोर्ड बैठक में जमीन की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। एक अप्रैल 2024 से लागू कीमतों के बाद प्राधिकरण ने बड़ा मुनाफा प्राप्त किया था। विश्वंभर बाबू, महाप्रबंधक (वित्त), यमुना प्राधिकरण ने बताया कि मुआवजे की दर 35 फीसदी तक बढ़ 6 चुकी है। इसी औसत से नई दर का हम जमीन की प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। हम अनुमोदन के लिए बोर्ड में प्रस्ताव लाएंगे। जैसा निर्णय होगा वैसा अमल करेंगे।

अब 2707 एजेंट बिल्डर प्रोजक्ट नहीं बेच सकेंगे, जानें कौन हैं वे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

निवेशकों की पहली पसंद बने जिले में धरातल पर कुछ नहीं

चेतना मंच |

Greater Noida News : यूं तो सालभर पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गौतमबुद्ध नगर ने सबसे ज्यादा निवेश बटोरे और जिले के लोगों ने रोजगार के सपने बने, लेकिन धरातल पर अब तक कुछ खास नहीं दिख रहा है। निवेशकों के कदम नहीं बढ़ाने की वजह से औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की सुविधाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश आकर्षित करने वाले जिले से 70 प्रतिशत कंपनियों ने कदम पीछे खींच लिए हैं। इसकी वजह निवेशकों से मनचाही मांगें और भूखंड आवंटन में देरी बताई जा रही है।

निवेशकों ने अब अपने कदम पीछे खींचे

पिछले साल फरवरी में लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई थी। पूरे प्रदेश में हुए दस लाख करोड़ के निवेश में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी गौतमबुद्धनगर की रही थी। करीब 1,377 निवेशकों ने गौतमबुद्ध नगर को पहली पसंद बताया था और 2.95 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे। दावा किया गया था कि निवेश से जिले में सात करोड़ 45 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, लेकिन इनमें से करीब 70 प्रतिशत यानी 939 निवेशकों ने अब अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इन्होंने जिले में निवेश करने से इन्कार कर दिया है। 1,377 निवेशकों में से 438 ने ही एमओयू किया है। निवेशकों का 2.33 करोड़ के निवेश के साथ 5.77 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का दावा है। 939 निवेशकों के किनारा करने से जिले को 1.67 करोड़ से अधिक का नुकसान का अनुमान है।

11 प्रतिशत कंपनियां ही शुरू हो सकीं

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आए कुल प्रस्तावों के सापेक्ष 11 प्रतिशत कंपनियों ने ही उत्पादन शुरू किया है। इन कंपनियों ने जिले में 858 करोड़ का निवेश किया और इनमें 1.99 लाख लोगों को रोजगार मिला है। इनमें वीवो, एनआईडीपी डिवेलपर, उर्वशी इंफ्राटेक, थीम काउंटी समेत कुछ ही बड़ी, जबकि अधिकतर छोटी कंपनियां हैं। सबसे कम एक करोड़ रुपये का भी निवेश हुआ है। राकेश बंसल, अध्यक्ष, आईआईए, ग्रेटर नोएडा चैप्टर ने बताया कि जमीन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंड का आवंटन कई वर्ष से नहीं किया गया है। जमीन लीज पर होने की वजह से भी निवेशक कतरा रहे हैं। छोटे छोटे कामों के लिए प्राधिकरणों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

आवंटन के बाद भी नहीं शुरू हो रही इकाई

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के लिए 3041 भूखंडों का आवंटन हो चुका है। क्षेत्र में सिर्फ 14 कंपनियां शुरू हो सकी हैं, जबकि 114 निमार्णाधीन बताई जाती है। जीबीसी के तहत प्रस्तावों के अनुसार, प्राधिकरण क्षेत्र सिर्फ एक ही कंपनी शुरू हुई है। हाल ही में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आवंटन के बाद कंपनियां चालू न होने के मामले में जांच शुरू करने की बात कही है, इससे निवेशकों की काफी हद तक समस्याएं हल होने की संभावना है। अनिल कुमार, उपायुक्त, उद्योग, गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जिन कंपनियों और निवेशकों के पास जमीन की उपलब्धता थी, उन्होंने एमओयू कर लिया है। बड़ी संख्या में निवेशकों के पास जमीन की उपलब्धता नहीं है। यही कारण है कि उनके प्रस्ताव अब तक धरातल पर नहीं उतर पाए हैं। Greater Noida News

प्रेग्नेंट महिला भी पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ी, बीच में रुककर पांच महीने की मोहलत मांगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बन्दना धीमान के मधुर भजनों पर झूमे बाबा के हजारों श्रद्धालु

चेतना मंच |

Noida News : सेक्टर 71 में आज बाबा बालकनाथ के भजनों पर हजारों श्रद्धालु झूमे। हिमाचली भजन गायकों द्वारा गाए भजनों से पंडाल में उपस्थित सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो पूरी तरह से भक्ति रस में डूब गए। गायकों के मधुर कंठ से निकले भजनों से ऐसा लग रहा था जैसे वहां खुद बाबा जी पधार कर उपस्थित हर भक्त पर अपनी कृपया दृष्टि डाल रहे हों। पंडाल का कोना-कोना बाबा के रंग में रंगा नजर आ रहा था। हिमाचल की विख्यात गायिका बन्दना धीमान एण्ड पार्टी द्वारा गाए बाबा के भजनों ने श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस पावन अनुभूति को हर कोई अपने अंदर समाते नजर आया और श्रद्धा में आकण्ठ डूबा हुआ नजर आया।

 बन्दना धीमान के भजनों पर लोग मंत्रमुग्ध

इस अविस्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर किया था। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन आज मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा की अलौकिक छवि को अपने मन और आँखों में समा कर अपने-अपने घरों को रवाना हुए। सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आरके शर्मा ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक हवन और झंडा रोहण के बाद बाबा जी को चांदी का छत्र चढ़ाया गया । इसके बाद 11 से दोपहर 3 बजे तक बन्दना धीमान एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा बाबा बालकनाथ के भजनों ने और उसके बाद हिमाचली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समस्त भक्तों का मन मोह लिया। Noida News

सांसद महेश शर्मा ने पुस्तक का विमोचन किया

शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा भी उपस्थित थे। डॉ महेश शर्मा ने स्थापना दिवस पर 2025 मेहरां बाबे दियां पुस्तक और बाबा जी का कलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने भी श्रद्धालुओं के साथ बाबा के गीतों का आनंंद लिया। डॉ महेश शर्मा की उपस्थिति ने मौजूद लोगों के आनंद को और बढ़ा दिया जब उनके बाबा के कार्यक्रम में उनका सांसद भी सहभागी बना और बाबा के नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया। Noida News

हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के इस भंडारे को ग्रहण किया

शर्मा ने बताया कि इसके बाद बाबा के भंडारे के लिए हिमाचली धाम हिमाचल से आए रसोईयों द्वारा बनाई गई। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के इस भंडारे को ग्रहण किया। शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन में हिमाचल की युवा मंडली का काफी सहयोग रहा। इस पावन मौके पर सोसाइटी के प्रधान रमेश कंठवाल, महासचिव डीएस कटोच, कुलदीप भूरिया, संसार भूरिया, बाईपी शर्मा, विक्रम राणा, अनुराग शर्मा, नरेश अवस्थी, मुनीश शर्मा, बीकेंं शर्मा और अंकित भी मौजूद थे।

शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत

शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में लोग गाजे बजाते शामिल हुए। यह शोभायात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से शुरू होकर कई स्थानों से होती हुई मंदिर पर आकर समाप्त हुई। दूसरे दिन यानी आज दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन करके भोजन के रूप में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आर के शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से सुबह 10 बजे बड़ी धूमधाम से रवाना हुई। यात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, शिव शक्ति अपार्टमेंट, जागृति अपार्टमेंट और मेट्रो अपार्टमेंट से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया।

बाबा बालकनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब 2707 एजेंट बिल्डर प्रोजक्ट नहीं बेच सकेंगे, जानें कौन हैं वे

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने 2707 एजेंटों को पंजीकृत सूची से बाहर कर दिया है। बाहर किए गए एजेंट बिल्डर प्रोजेक्ट नहीं बेच सकेंगे। इनमें एनसीआर के 1867 और एनसीआर के बाहर के 840 एजेंट शामिल हैं। इसके साथ ही यूपी रेरा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इनमें से किसी एजेंट ने बिल्डर प्रोजेक्ट को बेचा तो कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बिल्डरों को भी चेतावनी जारी की गई है।

बिना प्रमाण पत्र के नवीनीकरण पर भी रोक

यूपी रेरा में 6715 एजेंट पंजीकृत थे। इनमें एनसीआर के 4448 और एनसीआर के बाहर के 2267 एजेंट शामिल हैं। यूपी रेरा ने पिछले वर्ष सभी एजेंट के लिए प्रशिक्षण लेना जरूरी कर दिया था। प्रशिक्षण के बाद सभी को यूपी रेरा का प्रमाण पत्र हासिल करना था। उसके आधार पर ही उनका पंजीकरण किया जाना था। मामले में बिना प्रमाण पत्र के नवीनीकरण पर भी रोक लगा दी गई थी।

2707 एजेंटों का पंजीकरण समाप्त

इनमें से प्रदेश के 2707 एजेंटों का पंजीकरण समाप्त हो गया है। यह सभी नवीनीकरण भी नहीं करा रहे हैं। जिस पर यूपी रेरा ने शनिवार को इन 2707 एजेंटों को पंजीकृत सूची से बाहर कर दिया गया। साथ ही किसी भी बिल्डर प्रोजेक्ट को बेचने पर रोक लगा दिया गया। यूपी रेरा के अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्टों के एजेंट पेज से भी इनका नाम हटा दिया गया। है। प्रदेश का कोई भी बिल्डर इन एजेंट के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट को बिकवा नहीं सकता है। साथ ही एजेंट भी काम नहीं कर सकते है। अगर कहीं पर ऐसा मामला मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अब तक 416 ने लिया प्रशिक्षण

यूपी रेरा ने दिसंबर माह से टीका प्रकिया है। लखन में पांच और बुद्ध एक पूरा हो प्रशिक्षण शुरू होगा।अफसरी ने 416 एजेंटों को प्रजा चुका है। इनमें एनसीआर के 179 और नए के 237 एजेंट शामिल हैं। इन 416 में से 240 एजेंट पुराने हैं। संंजय भूसरेड्डीय, चेयरमैन, यूपी रेरा ने बताया कि प्रदेश के 2707 एजेंटों का पंजीकरण समाप्त हो चुका है। ऐसे एजेंट किसी प्रोजेक्ट में फ्लैट या प्लॉट नहीं बेच सकते हैं। उनको प्रशिक्षण लेकर अपना पंजीकरण कराना होगा। प्रशिक्षण में एजेंटों को काम करने का तरीका सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र से ही एजेंटों का यूपी रेरा में पंजीकरण होगा। बिना प्रमाण पत्र के नवीनीकरण भी नहीं होगा। Greater Noida News

नोएडा प्राधिकरण ने दो बिल्डरों पर कसा शिकंजा, EOW को लिखा पत्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बाबा बालकनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

चेतना मंच |

Noida News : शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में लोग गाजे बजाते शामिल हुए। यह शोभायात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से शुरू होकर कई स्थानों से होती हुई मंदिर पर आकर समाप्त हुई। दूसरे दिन यानी आज दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन करके भोजन के रूप में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया है।

शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत

सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आर के शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से सुबह 10 बजे बड़ी धूमधाम से रवाना हुई। यात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, शिव शक्ति अपार्टमेंट, जागृति अपार्टमेंट और मेट्रो अपार्टमेंट से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के बाद मंदिर प्रांगण में बाबा के भक्तों के लिए भोज का आयोजन किया गया।

दोपहर में भंडारे का आयोजन होगा

शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 9 से 10 बजे तक हवन व झंडारोहण होगा। इसके बाद 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बाबा जी के भजन और हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसे हिमाचल की विख्यात गायिका बन्दना धीमान एण्ड पार्टी प्रस्तुत करेगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा जिसमें विशेष रूप से हिमाचली धाम परोसी जाएगी। उन्होंने बाबा के भक्तों से कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया। Noida News

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रेग्नेंट महिला भी पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ी, बीच में रुककर पांच महीने की मोहलत मांगी

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश में अभी पुलिस भर्ती चल रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस भर्ती के दौरान एक प्रेग्नेंट महिला भी पहुंची, जैसे ही दौड़ का कंपीटिशन शुरू हुआ, महिला भी दौड़ने लगी। लेकिन बीच में ही उसे रुकना पड़ा। फिर उसने पुलिस अधिकारियों से निवेदन किया कि वो अभी चार महीने की प्रेग्नेंट है, दौड़ नहीं पा रही। इसलिए उसे पांच महीने बाद दोबारा मौका दिया जाए। महिला को इस बात के लिए स्वीकृति भी मिल गई है। यह अजब गजब मामला यूपी के कानपुर शहर का है।

गर्भवती महिलाओं ने दौड़ बाद में कराने को कहा

जानकारी के मुताबिक, पुलिस भर्ती के लिए 10 फरवरी से शुरू होकर 27 तक अभियान चलाया गया है। 37वीं वाहिनी पीएसी मैदान में दौड़ चल रही है। ऐसे में कुछ महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दी गई तिथि के बजाय कुछ और समय मांगा है। इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों के आवेदन रोचक हैं। एक महिला अभ्यर्थी जहां चार माह की गर्भवती है, वहीं दूसरी को कुछ ही समय पूर्व आॅपरेशन से बच्चा हुआ है। गर्भवती महिलाओं के दौड़ने में काफी परेशानी और रिश्क दोनों है। उनके निवेदन पर उनकी दौड़ बाद में करवाने की बात अधिकारियों ने मान ली है।

दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा

यह घटना काफी अजब गजब है और इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। जॉब की जरूरत आज लड़का हो या लड़की हर किसी को होता है। सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए इनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं। इन दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा है। वैसे ऐसे जुझारू महिलाओं को एक और मौका जरूर देना चाहिए। इसके साथ ही 21 युवक भी हैं जिन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 27 फरवरी को दौड़ में शामिल होने की अनुमति मांगी है, इन्हें स्वीकृति दे दी गई है। UP News

काफी समय पहले किया था आवेदन

दरअसल सबसे बड़ा सच यह है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन काफी समय पहले किए गए थे। अब इतने दिनों बाद जब भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो उसमें ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों का विवाह हो गया जबकि कुछ गर्भवती थीं। इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों ने लिखित और दस्तावेज परीक्षण में हिस्सा लिया लेकिन जब बात दौड़ने की आयी तो दोनों के साथ समस्या थी, एक महिला अभ्यर्थी जो चार माह की गर्भवती थी। वो दौड़ के लिए पहुंची लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते दौड़ पूरा न कर पाई। ऐसे में उसने आवेदन किया कि वो बाद में दौड़ में भाग लेगी, उसकी बात को मान लिया गया है। इसी तरह दूसरी महिला जिसका हाल ही में आपरेशन से बच्चा हुआ था उसे भी अभी डाक्टर ने दौड़ने से मना किया था। वह इस अवसर को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है। अब दोनों ही महिलाओंं को बाद में दौड़ में भाग लेने की परमीशन दे दी गई है। UP News

किसी के पैर में मोच तो कोई बीमार

वहीं, युवकों के लिए भर्ती परीक्षा में दौड़ की शुरुआत 14 फरवरी से हुई है। अभी कई अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेने में सक्षम नहीं हैं। किसी के पैर में मोच है तो कोई बीमार है। ऐसे अभी तक 21 युवकों के आवेदन आए हैं जिसमें इन लोगों ने अंतिम दिन 27 फरवरी को दौड़ में हिस्सा लेने की अनुमति भर्ती परीक्षा कमेटी से मांगी है। एडीसीपी ने बताया कि सभी युवाओं ने मेडिकल ग्राउंड पर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकृति दे दी गई है। UP News

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत पर अमेरिका ने चलाया चाबुक, 22 मिलियन डॉलर की फंडिंग रद

चेतना मंच |

American Whip : अभी पीएम मोदी अमेरिका दौरे का आनंद लेकर लौटे थे और इसे बेहतरीन यात्रा बताया जा रहा था। वहीं अमेरिका को जो करना है वही करता है। अमेरिका ने भारत सहित कई देशों पर चाबुक चलाया है। एलन मस्क के नेतृत्व वाले विभाग (अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग) ने भारत में वोटर टर्नआउट के लिए लक्षित 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग को रद करने की घोषणा की है। हालांकी पीएम मोदी ट्रंप के साथ साथ एलन मस्क से भी मिलकर आए थे। अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग ने एक्स पर कहा कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसे जिन पर खर्च किए जाने वाले थे, उनमें से सभी को रद कर दिया गया है।

रद की गई अन्य फंडिंग में और भी कई चीजें शामिल

यह सर्वविदित है कि अमेरिका करता वही है जो उसे करना होता है। अमेरिकी विभाग द्वारा रद की गई अन्य फंडिंग में और भी कई चीजें शामिल हैं। अमेरिकी विभाग के इस ट्वीट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वोटर टर्नआउट के लिए $21 मिलियन, यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप है। इससे किसे लाभ होता है? निश्चित रूप से सत्तारूढ़ दल को नहीं! भारत के अलावा अन्य देशों के वोटर टर्नआउट फंडिंग में भी कटौती की है। इसके साथ ही अमेरिका ने अवैध भारतीय अप्रवासियों की दूसरी लाट भेजी है और एक बार फिर उन्हें हथकड़ी और बेड़ी लगाकर ही भेजा है।

विदेशी सहायता निधि में की कटौती

विदेशी सहायता निधि में की गई कटौती से अमेरिका अपने टैक्स पेयरों का पैसा राष्टÑहित में बचाने की बात कर रहा है। इसके साथ बांग्लादेश के लिए 29 मिलियन डॉलर के अनुदान में कटौती की गई है। एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग ने विदेशी सहायता निधि में $723 मिलियन की कटौती करने की घोषणा की है। विदेश फंडिंग को रद करने या उसमें कटौती का उद्देश्य सरकारी लागतों में भारी कटौती करना है। पिछले कुछ हफ्तों में सरकारी खर्च में महत्वपूर्ण बदलावों की रूपरेखा तैयार करना जारी रखा है।

मस्क और मोदी के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

अभीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा से वापस ही हुए थे कि यह घोषणा कर दी गई। पीएम मोदी ने यात्रा के दौरान उन्होंने मस्क के साथ बैठक भी की थी। दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी और मस्क ने इनोवेशन, स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत विकास में भारत और अमेरिका की संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान डीओजीई के प्रमुख मस्क के साथ उनके तीन बच्चे भी थे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

चेतना मंच |

Delhi News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। लोकनायक अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज ट्रेन खड़ी थी। इसमें सवार होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे, केंद्र ने जांच के आदेश दिए।

लोग एक दूसरे पर चढ़कर भाग रहे थे

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी विलंब से चलने के कारण इसके यात्री भी प्लेटफार्म पर नंबर 12,13 और 14 पर थे। इसी दौरान प्रयागराज ट्रेन के और यात्री आने लगे। इससे प्लेटफार्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास और प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग गिर गए। लोग उनके ऊपर से चढ़कर पार होने लगे। जिनसे बड़े हादसे को जन्म दिया। 16 मई 2010 को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे।

हादसे के कारण

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं थी भीड़ प्रबंधन की कोई तैयारी। तीन ट्रेनों के जाने में विलंब से प्लेटफार्म पर यात्री संख्या बढ़ गई और
भीड़ बढ़ने की चिंता नहीं की गई और जनरल टिकटों को बेचना जारी रखा गया। सीढ़ियों व उसके आसपास बैठे लोगों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अत्यधिक भीड़ होने और ट्रेनों में पहले चढ़ने के चक्कर में लोग गिरने पड़ने लगे और उसी समय हुई भगदड़ में कई लोग दबकर मर गए और कुछ घायल हो गए।

पीएम मोदी ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।

रक्षा मंत्री ने जताई संवेदना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा। Delhi News

महाकुंभ में 4 दिन में चार विश्व रिकॉर्ड बनेंगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ में 4 दिन में चार विश्व रिकॉर्ड बनेंगे

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में 14 से 17 फरवरी तक चार बड़े विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे, जो स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के संदेश को फैलाएंगे। इस बार गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी यहां मौजूद रहेगी, जो इन रिकॉर्ड्स को मान्यता प्रदान करेगी। मेला प्रशासन ने इन रिकॉर्ड्स को सफलतापूर्वक बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। महाकुंभ पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है।

14 फरवरी को बनेगा पहला रिकार्ड

महाकुंभ के पहले रिकॉर्ड की शुरुआत 14 फरवरी से होगी। इस दिन 15 हजार सफाईकर्मी संगम क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबी गंगा तट की सफाई करेंगे। महाकुंभ 2019 में 10 हजार सफाई कर्मचारियों ने एक साथ सफाई करके रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब 15 हजार सफाई कर्मी मिलकर तोड़ेंगे।

दूसरा रिकॉर्ड 15 फरवरी को नदी की सफाई करके

15 फरवरी को 300 सफाईकर्मी गंगा और यमुना नदी के किनारों पर सफाई अभियान चलाएंगे। यह रिकॉर्ड इस बात को सुनिश्चित करेगा कि नदी के किनारे और जलधारा पूरी तरह से स्वच्छ रहे। यह अभियान स्वच्छता के महत्व को दशार्ता है और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का एक बड़ा कदम होगा। Mahakumbh 2025

तीसरा रिकॉर्ड 16 फरवरी को ई-रिक्शा परेड से बनेगा

16 फरवरी को त्रिवेणी मार्ग पर 1000 ई-रिक्शा की सबसे लंबी परेड आयोजित की जाएगी। यह रिकॉर्ड पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा। इस प्रयास के जरिए महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त बनाने का उद्देश्य भी पूरा किया जाएगा। Mahakumbh 2025

चौथा रिकॉर्ड 17 फरवरी को हैंडप्रिंट्स संग्रह के रूप में

17 फरवरी को महाकुंभ में 10 हजार लोगों के हाथों के छाप (हैंड प्रिंट्स) लिए जाएंगे। यह रिकॉर्ड स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अनोखा तरीका होगा। प्रशासन ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुंभ 2019 में भी तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए गए थे, जिनमें सबसे बड़ी सफाई व्यवस्था, सबसे बड़ी यातायात व्यवस्था और 7500 लोगों के हैंडप्रिंट्स लेने का रिकॉर्ड शामिल था। अब महाकुंभ 2025 में उन पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे। Mahakumbh 2025

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम की मौजूदगी

इन चारों रिकॉर्ड्स को बनाने के दौरान गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम मौजूद रहेगी। गिनीज टीम इन प्रक्रियाओं की निगरानी करेगी और रिकॉर्ड्स को सही तरीके से पूरा करने के बाद उसे मान्यता देगी। महाकुंभ 2025 में यह चार नए रिकॉर्ड इस ऐतिहासिक मेला को और भी यादगार बना देंगे। महाकुंभ पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है। इस साल भी नए रिकॉर्ड बनाने से महाकुंभ की महत्ता और बढ़ जाएगी। Mahakumbh 2025

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म, इस महीने से होगा शुरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ईओडब्ल्यू करेगा ग्रेनाइट गेट के दो परियोजनाओं की जांच

चेतना मंच |

Noida News : सेक्टर-100 और 110 के ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की दो परियोजनाओं की जांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) करेगा। नोएडा प्राधिकरण ने दोनों परियोजनाओं के छह प्रमोटर्स की जांच की सिफारिश ईओडब्ल्यू से की है। दोनों परियोजनाओं पर प्राधिकरण का 1589.49 करोड़ का बकाया है।

दोनों परियोजनाओं में कुल 60 टावर बनाने की थी मंजूरी

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया, ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-3, सेक्टर-100 के 120000 वर्गमीटर प्लॉट का आवंटन 24 दिसंबर 2008 को मेसर्स रेड फोर्ट जहांगीर प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से किया गया। बाद में इसका नाम परिवर्तित हो गया और मेसर्स ग्रेनाईट गेट प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में 30 दिसंबर 2008 को पट्टा प्रलेख कराते हुए जमीन पर कब्जा दिया गया। आवंटी को उस प्लॉट के आवंटन के बाद देय धनराशि जमा कराने नोएडा प्राधिकरण की ओर से दोनों परियोजनाओं में कुल 60 टावर बनाने की मंजूरी मिली थी। इसमें सेक्टर-100 में 29 तो 110 में 31 टावर बनाने थे। यहां दोनों परियोजनाओं में कुल सात हजार से ज्यादा फ्लैट् बनाने की मंजूरी मिली थी। के लिए समय-समय पर नोटिस जारी किये गए। लेकिन आवंटी ले प्लॉट के एवज में 495.85 करोड़ की बकाये की धनराशि जमा नहीं कराई। साथ ही निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य भी पूरा नहीं कराया।

फ्लैट खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा

प्राधिकरण का कहना है कि इस परियोजना के प्रमोटर्स विदुर भारद्वाज, निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी, गुरुबक्श सिंह, सुभाष बेदी एवं कल्याण यनमेंद्र चकवर्ती ने उस परियोजना के फ्लैट बेचकर तृतीय पक्ष के अधिकार सृजित कर दिए। साथ ही परियोजना से प्राप्त धनराशि को प्राधिकरण में जमा न कराते हुए कहीं और प्रयोग किया गया। इसके कारण फ्लैट खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, प्राधिकरण को भी वित्तीय हानि पहुंचायी गई।

परियोजना में भी निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ

ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-5, सेक्टर 110 में 164120 वर्गमीटर का आवंटन 1 दिसंबर 2009 को मेसर्स रेड फोर्ट जहांगीर प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को किया गया। बाद में इसमें नाम परिवर्तित करते हुए मेसर्स ग्रेनाईट गेट प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड आ गया। यहां 29 दिसंबर 2009 को लीज डीड कराते हुए कब्जा दिया गया। इस परियोजना में आवंटी पर 1093.64 करोड़ की राशि बकाया है, जिसे चुकाया नहीं गया। इस परियोजना में भी निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ।

बुकिंग से मिली धनराशि को कहीं और लगा दिया गया

उक्त परियोजना के भी प्रमोटर्स विदुर भारद्वाज, निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी, गुरुबक्श सिंह, सुभाष बेदी एवं कल्याण यनमेन्द्र चक्रवर्ती रहे, जिन पर आरोप है कि फ्लैट की बुकिंग से मिली धनराशि को डायवर्ट करते हुए कहीं और लगा दिया गया। साथ ही प्राधिकरण का बकाया नहीं चुकाया गया। ऐसे में प्राधिकरण की ओर से दोनों परियोजनाओं की जांच की सिफारिश ईओडब्ल्यू से की गई है। Noida News 

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कंपनी साइट पर गिरकर मौत, मालिक व सिक्योरिटी एजेंसी पर FIR

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । थाना फेस-2 में एक महिला ने अपने पति की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कंपनी मालिक व सिक्योरिटी एजेंसी (Security Agency) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी में काम करने के दौरान महिला के पति की मौत हो गई थी।
मूल रूप से जनपद अमरोहा की रहने वाली श्रीमती रेशमिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पति के साथ ग्राम गढ़ी शाहदरा में रह रही थी। उसका पति यादराम सौरभ सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के माध्यम से सेक्टर 136 स्थित चंद्रलेखा कंस्ट्रक्शन आईटी कंपनी में पिछले 2 साल से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य कर रहा था। उसे सौरभ सिक्योरिटी सर्विस कंपनी द्वारा वेतन का भुगतान किया जाता था। 1 दिसंबर 2022 को उसका पति सुबह ड्यूटी पर गया था। कुछ देर बाद उसके बेटे को फोन के माध्यम से बताया गया कि उसके पिता गिर गए हैं और उन्हें चोटें आई हैं। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ निर्माणाधीन कंपनी की साइट पर पहुंची, वहां उसका पति गंभीर हालत में जमीन पर लहू लुहान पड़ा हुआ था और उसके पेट में सरिया घुसा हुआ था। इसके अलावा उसके पति के सिर में भी काफी चोटें थी।

रेशमिया के मुताबिक उसके बेटे धर्म सिंह ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को फेलिक्स अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। डॉक्टर ने बताया कि यादराम को गंभीर चोट आई हैं। हालत बिगडऩे पर उसके पति को ग्रेटर नोएडा स्थित कांशीराम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। 4 दिसंबर को काशीराम हॉस्पिटल से उसके पति को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

7 दिसंबर की रात्रि को इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई। पीडि़ता का आरोप है कि घटना के बाद कंपनी के मालिक मनोज ने उसे आश्वासन दिया कि वह किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करें और कंपनी द्वारा उनकी आर्थिक मदद की जाएगी। रेशमिया के मुताबिक उसकी पति की मौत होने के बाद कंपनी मालिक तथा सिक्योरिटी सर्विस कंपनी ने कोई भी आर्थिक मदद देने से इनकार कर दिया। उसके पति की मौत के बाद से उसके परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है।

Noida News : 

पीडि़ता के मुताबिक उसने कंपनी मालिक व सिक्योरिटी सर्विस के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय में याचिका दायर कर कंपनी मालिक व सिक्योरिटी सर्विस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।Noida News : 

पिता का दोस्त बताकर बेटी से की ऑनलाइन ठगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म, इस महीने से होगा शुरू

चेतना मंच |

UP News : पिछले कुछ समय से लोग लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे जल्द शुरू होने और उसपर फर्राटा भरने का इंतजार कर रहे थे। अब कानपुर से लखनऊ आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है और अब मार्च में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर वाहनों के फरार्टा भरने की उम्मीद जताई जा रही है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि तय समय से पहले इसे खोला जा सकता है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का काम लगभग 80 फीसद पूरा हो चुका है। एनएचएआई का कहना है कि 20 प्रतिशत बाकी काम को जल्द पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मार्च तक एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां चलने लगेंगी, और इस तरह लोगों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।

लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार

इस एक्सप्रेसवे का सीधा फायदा जिन शहरों को सबसे ज्यादा होगा उनमें कानपुर और लखनऊ के लोग इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसपर आवागमन के शुरू होते ही लोगों को भारी जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही समय की बचत का आलम यह है कि 120 किलोमीटर का सफर केवल 45 मिनट में पूरा हो सकेगा। एनएचएआई का यह भी कहना है कि अप्रैल माह में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड शुरू कर दिया जाएगा, जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य जून 2025 का है। इस प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करके लोगों के इंतजार को खत्म करने का पूरा प्रयास है।

अब मात्र 20 प्रतिशत काम रह गया है बाकी

इस एक्सप्रेसवे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और मात्र 20 प्रतिशत काम बाकी रह गया है। जिसके समय से पूर्व ही पूरा होने की संभावना है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड जोड़ा जा रहा है। एलिवेटेड का काम पूरा हो चुका है वहीं, 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड का काम 20 प्रतिशत बाकी है। जल्द इसे भी पूरा किये जाने के लिए नेशनल हाइवे आॅथोरिटी आॅफ इंडिया ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को बोला है। इस एक्सप्रेसवे को 4700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। कानपुर से रोजाना करीब 12 हजार लोग लखनऊ जाते हैं। इसके बनते ही इन लोगों को बड़ा फायदा होगा। UP News

पूरी तरह खोल दिया जाएगा एक्सप्रेसवे

एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से खोलने के पहले यह कोशिश की जा रही है कि हल्के वाहनों को पहले ही चलवाया जा सके ताकि इसका ट्रायल हो सके। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के काम की जांच करने के लिए आज यानी 14 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौके पर जाएंगे। वह वहां 63 किलोमीटर लंबे हाइवे की स्टेटस रिपोर्ट देखेंगे। जांच सही पाए जाने के बाद कानपुर से लखनऊ के लिए हल्के वाहनों को एक्सप्रेसवे पर ट्रायल के तौर पर चलाया जा सकेगा। एक्सप्रेसवे पूरा तैयार होने के बाद इसे सभी वाहनों के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा, जिससे दैनिक यात्रियों के साथ पर्यटन, व्यापार को भी फायदा होगा। लोगों को आवागमन में इसके खुलने के बाद काफी सहूलियत हो जाएगी। UP News

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पिता का दोस्त बताकर बेटी से की ऑनलाइन ठगी

चेतना मंच |

Noida News :  जालसाज ने एक युवती को उसके पिता का परिचित बताते हुए ऑन लाइन (Online) ज्यादा पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) होने का झांसा देकर 18 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। युवती के पिता ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ थाना फेस 3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

गायत्री वाटिका सोसायटी गढ़ी चौखंडी में रहने वाले ओपी श्रीवास्तव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी के मोबाइल फोन पर 17 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह उसके पिता का परिचित है। उसके पिता के खाते में उसे 2000 हजार रुपए भेजने थे, लेकिन गलती से खाते में 20000 रुपए ट्रांसफर हो गए हैं। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी मजबूरी बताते हुए 18000 रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर उसकी बेटी ने उसके खाते में 18000 रुपए भेज दिए। इसके बाद उसकी बेटी ने जब उससे इस बारे में बताया तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने उक्त नंबर पर कई बार फोन करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया बदनाम

थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जी फेसबुक आईडी (Facebook ID) बनाकर उसे बदनाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का कहना है कि फर्जी फेसबुक आईडी पर शरारती तत्व द्वारा उसका चरित्र हनन किया जा रहा है।
सेक्टर 120 में रहने वाले आलोक पांडे ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने कूट रचना कर उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई हुई है। इस आईडी पर अपमानजनक तथ्यों को प्रसारित कर उसका चरित्र हनन किया जा रहा है। उसके परिचितों ने जब इस आई डी के बारे में बताया तो उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ 7 अगस्त को नोएडा की साइबर सेल में शिकायत की थी।

आलोक पांडे का कहना है कि फर्जी फेसबुक आईडी पर गलत तथ्य पेश कर उसका चरित्र हनन कर सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। Noida News :

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।