Sunday, 4 May 2025

ट्रैक्टर चोर गिरोह से पुलिस मुठभेड़, दो बदमाशा घायल

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस और ट्रैक्टर चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से फरार हुए तीन बदमाशों में से एक बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दो फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर महिंद्रा मय ट्राली एवं घटना में इस्तेमाल की गई कार हुंडई औरा टैक्सी बरामद हुर्ई है।

डीसीपी नोएडा सेंट्रलन ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बीयर गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से सूचना मिली कि थाना सुरजपुर क्षेत्र के देवला से चोरी किया गया ट्रैक्टर महिंद्रा इस समय रेलवे लाइन के किनारे जा रही सडक़ के पास जंगल में खड़ा है तथा उक्त ट्रैक्टर को चोरी करने वाले अपराधी भी वहाँ मौजूद है। सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम रेलवे लाइन के किनारे जंगल में पहुंची तो पुलिस को देखते ही वहां मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

Greater Noida News :

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश आकाश और धनबीर उर्फ गब्बर गोली लगने से घायल हो गये। एक बदमाश पुष्पेंद्र को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया की बदमाशों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे कारतूस, चोरी का ट्रैक्टर महिंद्रा मय ट्राली एवं घटना में इस्तेमाल की गई कार हुंडई और टैक्सी बरामद हुई है। Greater Noida News :

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का होगा सौंदर्यीकरण, निजी एजेंसी करेगी देखरेख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आप के पाप पर भी सरकार लेती है टैक्स, जानिए क्या होता है ‘पाप टैक्स’

चेतना मंच |

Sin Tax : सिगरेट, शराब व तंबाकू खाने वाले अपनी सेहत तो खराब करते ही हैं साथ ही साथ पाप भी करते हैं। जी हां! यह हम नहीं कह रहे ऐसा केंद्र सरकार मानती है और इसके लिए सरकार बाकायदा आपसे टैक्स भी वसूलती है। टैक्स आपकी कमाई पर सरकार वसूलते है साथ ही बाजार से जो सामान आप खरीदते हैं उस पर भी टैक्स लगता है, लेकिन शराब, गुटके और तंबाकू का शौक रखने वालों से सरकार अलग से एक टैक्स वसूलती है जिसे सिन टेक्स (Sin Tax) कहा जाता  है।

आपको बता दें कि 1 फरवरी 2025 को केंद्र की मोदी सरकार आम बजट पेश करेगी। वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए जाने वाले इस बजट में सरकार सिन टेक्स यानि कि ‘पाप टैक्स’ को बढ़ा सकती है। वर्तमान में सिन टैक्स पर 28 फीसदी GST सरकार ने लगा रखी है। जानकारों का मानना है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार सिन टेक्स में बढ़ोतरी कर सकती है। जुआ, शराब, तंबाकू और सिगरेट का शौक रखने वाले लोगों पर इस बार बजट में अतिरिक्त भार पड़ना तय माना जा रहा है।

आखिर क्या होता है सिन टेक्स?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च 2019 में अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली एक समिति ने सिफारिश की थी कि जीएसटी व्यवस्था में कुछ वस्तुओं पर 40 प्रतिशत का सिन टेक्स लगाना चाहिए इसके बाद से केंद्र सरकार ने तंबाकू सिगरेट, जुआ और शराब पर सिन टेक्स लगाने की व्यवस्था को शुरू कर दिया। पाप का टैक्स जिसे सिन टैक्स (Sin Tax) कहा जाता है, उन प्रोडक्ट्स पर लगाया जाता है, जो स्वास्थय और समाज के लिए हानिकारक हैं। तम्बाकू, जुआ, शराब, सिगरेट, पान मसाला जैसे उत्पाद इसमें शामिल होते हैं। सिन टैक्स का मकसद लोगों को सामाजिक रूप से हानिकारक गतिविधियों में भाग लेने से रोकना होता है। इस टैक्स का मकसद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों को खरीदना महंगा बनाना होता है, ताकि उनकी खपत को कम किया जा सके। यह टैक्स आमतौर पर पान मसाला, शराब, सिगरेट, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, कोल्ड ड्रिंक्स, महंगे परफ्यूम, इंपोर्टेड सामान और गाड़यों पर वसूला जाता है। यूं तो इसे लग्जरी आइटम्स पर वसूला जाता है, लेकिन चूंकि Sin का हिंदी में मतलब ‘पाप’ होता है, इसलिए इसे लोग अक्सर हेल्थ के लिए हानिकारक प्रोडक्ट से जोड़कर देखती है।

आपके पाप से सरकार की मोटी कमाई

सिन टैक्स सरकार के लिए मोटी कमाई का माध्यम है। सरकार को ऐसे उत्पादो से अच्छा राजस्व हासिल होता है। देश में जीएसटी की व्यवस्था होने के बाद ऐसे उत्पादों को सबसे हाई टैक्स स्लैब में रखा गया और सिन और लग्जरी सामानों के एवज में 15 प्रतिशत तक का अतिरिक्त सेस वसूला गया। हालांकि भारत अकेला देश नहीं है, जहां इस तरह का टैक्स वसूला जाता है। यूके, स्वीडन और कनाडा जैसे देश तंबाकू और शराब से लेकर लॉटरी, जुआ और ईंधन तक कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेस पर सिन टैक्स वसूलते हैं। भारत में सिगरेट पर 52.7 फीसदी, बीड़ी पर 22 फीसदी और स्मोकलेस तंबाकू पर 63 फीसदी टैक्स लगता है।

क्यों जरूरी है सिन टैक्स?

सिन टैक्स का उद्देश्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं को इतना महंगा करना है कि आम उपभोक्ता इसकी आदत छोड़ने पर मजबूर हो जाए। वहीं ऐसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों से अधिक टैक्स हासिल करना है। हालांकि कई बार इसकी आलोचना भी हुई, लेकिन सरकार के लिए ये टैक्स सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की तरह है। जो सरकारी खजाने में अधिक फंड लाती है।

बजट में शौक पर टैक्स बढ़ा सकती हैं वित्त मंत्री, कहीं होगा खुशी कहीं गम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ड्राई स्टेट बिहार ले जा रहा था हरियाणा की शराब

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल के लुहारली कट के पास से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त की है। कोतवाली दादरी पुलिस और आबकारी विभाग ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 20 लाख रुपये कीमत की 135 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है।

ट्रक में भरी हुई थी शराब

पुलिस औैर आबकारी विभाग ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रक को रोका जिसमें तस्करी की शराब भरी हुई थी। पुलिस ने शराब तस्कर नीरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। इसको ईस्टर्न पेरिफेरल के लुहारली कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग को इनपुट मिला था कि शराब की एक बड़ी खेप गौतमबुद्धनगर से होकर ले जा रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली दादरी पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से ईस्टर्न पेरिफेरल पर लुहारली कट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

20 लाख रूपये की शराब बरामद

इसी दौरान एक ट्रक की जांच की गई तो उसमें तस्करी कर ले जाई जा रही 20 पेटी रॉयल ग्रीन 375 एमएम, 30 पेटी रॉयल ग्रीन 180 एमएल, 20 पेटी ऑफीसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 750 एमएल, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 180 एमएल, 10 पेटी मैकडॉवेल एमएल नम्बर.1 750 एमएम, 35 पेटी मैकडॉवेल नंबर 1, 180 एमएल करीब 135 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद शराब की कीमत 20 लाख रूपये के करीब है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। यह शराब हरियाणा से तस्करी करके ड्राई स्टेट बिहार ले जाई जा रही थी। Greater Noida News :

एक रन बनाकर स्टीव स्मिथ ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

टूटी कलाई के साथ हॉस्पिटल में नजर आई अर्चना सिंह, बेटे का रो-रोकर बुरा हाल

चेतना मंच |

Archana Puran Singh : बॉलीवुड को तमाम फिल्में देने वाली एक्ट्रेस और टेलीविजन के रियलिटी शोज में बतौर जज रह चुकी अर्चना पूरन सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कई सुपरहिट फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी अर्चना पूरन सिंह ने ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटिंग की दुनिया में भी कदम रख लिया है। अर्चना पूरन अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करती है। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें उनकी कलाई की हड्डी टूट गई है।

अर्चना सिंह की टूटी कलाई

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ फेम अर्चना अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन नए-नए वीडियोज अपलोड करती है जिन्हें यूजर्स का काफी प्यार भी मिलता है। अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने व्लॉग में फैंस को जानकारी दी कि, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी कलाई की हड्डी टूट गई थी।

तीन घंटे में पूरा किया सीन

अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि, राजकुमार राव के साथ चल रही एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वो अचानक फिसल गईं और उनके चेहरे और कलाई में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सर्जरी के बाद अर्चना पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने अपने नए ब्लॉग में अपना हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि, ठीक होने के बाद उन्होंने राजकुमार राव को फोन किया और उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग में हुई देरी के लिए राजकुमार से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने सभी के साथ ये जानकारी भी शेयर की कि चोट लगने के बावजूद उन्होंने डिस्चार्ज मिलते ही सबसे पहले सेट पर जाकर 3 घंटे में अपना बचा हुआ सीन पूरा किया।

अस्पताल के बेड पर नजर आईं अर्चना

अर्चना के हालिया व्लॉग में फिल्म की शूटिंग का लोकेशन नजर आ रहा है। अचानक शूटिंग के बीच अर्चना सिंह की चीख सुनाई देती है। जिसके बाद फिल्म का क्रू उनके पास इकट्ठा हो जाता है। अर्चना की हालत देखकर बिना देर किए एम्बूलेंस को बुलाया जाता है। इसके बाद वीडियो में अर्चना के घर के विज्युअल्स दिखाए गए हैं, जहां उनके बड़े बेटे आयुष्मान अपने भाई आर्यमन को अपनी मां के एक्सीडेंट की खबर बता रहे थे। अर्चना के एक्सीडेंट की खबर सुनकर वीडियो में पूरी सिंह फैमिली काफी भावुक हो जाती है। इसके अलावा वीडियो में अर्चना अस्पताल के बेड में लेटी हुई नजर आ रही हैं।

राखी सावंत ने India छोड़कर Pakistan में खोजा नया दूल्हा, हनीमून के लिए चुना ये देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

एक रन बनाकर स्टीव स्मिथ ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

चेतना मंच |

New History In Test Cricket : वैसे तो क्रिकेट के खेल में बराबर कोई ना कोई नया रिकार्ड बनता रहता है। लेकिन इस खेल में जब किसी विशेष खिलाड़ी का बनाया विशेष रिकार्ड टूटता है तो वह अलग ही महत्व रखता है। अभी कुछ इसी तरह का रिकार्ड तोड़ा है एक खिलाड़ी ने। इसके साथ ही आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास कायम कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ पहला रन लेते ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए। स्मिथ ब्रायन लारा के बेहद करीब आ चुके हैं। लेकिन उन्होंने ‘गॉड आॅफ क्रिकेट’ सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। स्मिथ ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे आॅस्ट्रेलियाई बने। ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में स्मिथ का भी नाम जुड़ गया है।

स्मिथ ने तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा

स्टीव स्मिथ ने महज 115 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ इस मुकाम से महज 1 रन दूर रह गए थे। श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, जिन्होंने 122 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने साल 1989 में इस आंकड़े को छुआ था।

लारा का रिकॉर्ड टूटने से बचा

अगर सब कुछ सामान्य रहता तो लारा का रिकार्ड भी ध्वस्त हो सकता था। स्टीव स्मिथ को कुछ समय से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ब्रायन लारा का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया। लारा ने साल 1990 में 111 टेस्ट मैच में 10 हजार रन ठोक दिए थे। स्मिथ ने रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है। पोंटिंग ने 118 मैच में ये मुकाम हासिल किया था।

स्मिथ का ग्राफ हर साल बेमिशाल नजर आया

टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का ग्राफ हर साल बेमिशाल नजर आया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50+ की औसत से ये रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक 34 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली भी इस रेस में थे, लेकिन कोहली खराब फॉर्म के चलते 122 टेस्ट खेलने के बाद भी 10 हजार रन के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं। लेकिन स्मिथ इस रिकार्ड को तोड़ने में कामयाब हो गए।

टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (15921)
2. रिकी पोंटिंग (13378)
3. जैक्स कैलिस (13289)
4. राहुल द्रविड़ (13288)
5. जो रूट (12972)
6. एलिस्टेयर कुक (12472)
7. कुमार संगकारा (12400)
8. ब्रायन लारा (11953)
9. शिवनारायण चंद्रपॉल (11867)
10. महेला जयवर्धने (11814)
11. एलन बॉर्डर (11174)
12. स्टीव वॉ (10927)
13. सुनील गावस्कर (10122)
14. यूनिस खान (10099)
15. स्टीव स्मिथ(10000)

नमो भारत के यात्रियों के लिए आई भारी-भरकम खुशखबरी, हर सफर में मिलेगी छूट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भगदड़ के बाद कई जिलों में एंट्री बंद, सड़कों पर उतरे आला अधिकारी

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई है। आधी रात में मची भगदड़ के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्त हो गई है और प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से लेकर स्टेशनों तक पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। भगदड़ के बावजूद लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से जाने वाली बसों को सीमाओं पर ही रोक दिया गया है।

कई जिलों का प्रशासन अलर्ट मोड पर

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ ने देशभर के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील  करते हुए कहा है कि, किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें और आसपास के घाट में ही डुबकी लगाएं। भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों का प्रशासन अलर्ट मोड पर है। भदोही, मिर्जापुर, गोंडा, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली आदि जिलों के प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज की ओर आने वाले मार्गों और हाइवे पर बैरिकेडिंग लगा दी है ताकि वाहनों को आगे जाने से रोका जा सके।

सड़क पर उतरे बड़े अधिकारी

बता दें कि, वाहनों को रोक कर उन्हें अस्थाई होल्डिंग एरिया में ठहराया जा रहा है। DM, SP से लेकर अन्य बड़े अधिकारी सड़क पर उतर चुके हैं और मौके पर पहुंचकर लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल प्रयागराज की ओर रवाना हो रहे वाहनों को रोकने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यह कदम भीड़ को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि, स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही रूट खोल दिया जाएगा। Mahakumbh 2025

कई मासूमों ने संगम तट पर गिनी आखिरी सांसे, CM योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

केजरीवाल के जहर वाले बयान पर मोदी का हमला, मैं भी यमुना का पानी पीता हूं

चेतना मंच |

Delhi Election : दिल्ली में होने वाले चुनाव के दौरान पार्टियां एक दूसरे के ऊपर कोई न कोई मुुद््दा निकालकर लांछन लगाने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहरीले अमोनिया वाले बयान आने के बाद भाजपा को मौका मिल गया और वो इस मुद्दे को ले उड़ी। यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के करतार नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर एक बार फिर इसे लेकर बड़ा प्रहार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस यमुना में केजरीवाल जहर होने की बात करते हैं मैं भी उसी यमुना का जल पीता हूं। मोदी ने कहा कि इस जनसभा में उमड़ी भीड़ बताती है दिल्ली आपदा से मुक्ति के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली को डबल इंजन सरकार से ही फायदा मिल सकता है। डबल इंजन सरकार बनेगी तो दिल्ली से आपदा जाएगी, खुशहाली आएगी।

राजधानी भी एक विकसित देश का मॉडल शहर बने

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि विकसित भारत की राजधानी भी एक विकसित देश का मॉडल शहर बने। दिल्ली के लोग अब एक ऐसी सरकार चाहते हैं, जो गरीबों के लिए घर बनाए, जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। उन्होंने कहा कि भारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को लेकर दिन रात जुटे हुए हैं। अब दिल्ली की जनता ने भी मन बना लिया है डबल इंजन की सरकार बनाने की, और डबल इंजन सरकार से ही दिल्ली का भला हो सकता है।

यमुना में जहरीले अमोनिया वाले बयान पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना नदी की हालत को लेकर भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला किया। मोदी ने कहा आप सरकार खासकर उसके मुखिया केजरीवाल यमुना में जहर मिलाने की बात करते हैं जबकि उसी यमुना का जल मैं और सभी सांसद पीते हैं। अगर यमुना में जहर है तो हम सब जिन्दा कैसे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने यमुना की सफाई के नाम पर वोट लिये अब वो इससे खुद को किनारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा वालों ने पूर्वांचल के लोगों के साथ धोखा देने का काम किया है। उन्होंने वादा किया अगर हमारी सरकार देश के दूर-दराज के गांवों में गरीब से गरीब के घर में नल से जल पहुंचा सकती है, तो देश की राजधानी दिल्ली के घर-घर में साफ पानी क्यों नहीं पहुंचा सकती।

जिस यमुना का जल मैं पीता हूं क्या हरियाणा उसमें जहर मिलाएगी

प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने कहा कि हम भी यमुना का पानी पीते हैं, तमाम बड़े आॅफिसर्स, विदेशी एंबेसी के अधिकारी, कोर्ट के न्यायाधीश भी यमुना का पानी पीते हैं। उन्होेंने कहा कि ये बयान हार के डर से दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्या इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि दिल्ली में हमारे जैसे जो लोग यमुना के पानी पीते हैं, उनकी जान लेने के लिए हरियाणा यमुना में जहर मिलाएगा?

दिल्ली की नई पहचान बदलनी है : पीएम

उन्होंने कहा कि दिल्ली पर किसी ने 14 साल राज किया तो किसी ने 11 साल। फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, वही प्रदूषण है। लोग आज यहां पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हा-हाकार मचा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आज भी कोई पहचान नहीं है, जबकि दिल्ली के पड़ोस में ही नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की अपनी पहचान बन चुकी है। अब जनता डबल इंजन सरकार को जिताएगी तो दिल्ली की भी एक पहचान बनेगी, यहां के लोग भी खुशहाल होंगे। Delhi Election

रैली से पहले महाकुंभ हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री ने यहां करतार नगर जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ उमड़ी। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार के लगातार संपर्क में हूं, मैं सभी घायल पुण्यात्माओं की हिफाजत की कामना करता हूं। Delhi Election

दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनावों का कैसा रहा हाल? यहां जानिए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चीन की नई टेक्नोलॉजी से दुनियाभर में मची खलबली, पॉपुलैरिटी छू रही आसमान

चेतना मंच |

DeepSeek AI : अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है जो मजबूत अर्थव्यवस्था से लेकर इकॉनमी तक में सबसे आगे है लेकिन अब अमेरिका को चीन ने एक बड़ी टक्कर दी है। दरअसल हाल ही में चीन ने DeepSeek AI नामक एक मॉडेल तैयार किया है। DeepSeek AI मॉडेल के दस्तक देते ही पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने DeepSeek AI को अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए एक वेकअप कॉल बताया है। लियांग वेनफेंग द्वारा बनाया गया DeepSeek AI एक AI मॉडेल है जिसकी पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है और इसने पुराने चैट बोट्स को भी धूल चटा दिया है।

चीनी प्रोडक्ट्स को कहा जाता था सस्ती कॉपी

बता दें कि, जब दुनियाभर में कुछ साल पहले चीन के प्रोडक्ट्स आने शुरू हुए थे तब उन्हें ‘सस्ती कॉपी’ कहकर उनकी क्वालिटी पर तमाम सवाल उठाए जाते थे। लेकिन समय बदलते देर नहीं लगी और चीन आज भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देशो मे अपने प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन मे 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदार है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि फोन से लेकर घरों में इस्तेमाल होने वाले छोटे प्रोडक्टस जैसे ताले भी चीन से आते हैं। अपनी ‘सस्ती कॉपी’ की इमेज को पीछे छोड़कर अब चीन ने दुनियाभर में धमाल मचाकर रख दी है। DeepSeek AI  बनाकर चीन ने अमेरिकी शेयर बाजार मे हड़कंप मचा दिया। जिससे एक झटके में ही दुनिया के लगभग टॉप 500 अरबपतियों के 9 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए।

Deep Seek AI ने खड़ी की बड़ी चुनौती

Deep Seek AI  मॉड्यूल बेहद कम कीमत पर तैयार करके Google Gemini, Open AI, Chatgpt  के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। इस टेक्नोलॉजी को दुनिया मे लाने से कुछ दिन पहले चीन ने कई और नई टेक्नोलोजी दुनिया के सामने रखी है। उदाहरण के तौर पर, चीन ने पिछले महीने लोहा बनाने की एक नई टेक्नोलॉजी से दुनिया को रूबरू कराया था, जो लोहे या स्टील के उत्पादन को 3600 गुना तक बढ़ा सकती है साथ ही उत्पादन की लागत एक तिहाई हो सकती है जिससे प्रॉडक्शन भी बढ़ेगा। इसके कुछ दिन बाद चीन ने 6वीं जेनरेशन का नया स्टील्थ फाइटर जेट दुनिया को दिखाया।

ChatGpt से लेकर Gemini AI  तक का हिला सिस्टम

चीन के इनोवेशन की कहानी यहीं तक सीमित नही है। सैटेलाइट से जमीन पर लेजर कम्युनिकेशन की टेक्नोलॉजी को भी चीन ने विकसित किया है। एलन मस्क के स्टारलिंक को चुनौती देते हुए 100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसफर का मुकाम भी हासिल किया है। ऐसे में अब DeepSeek के विकास ने ChatGpt से लेकर Gemini AI  तक को हिलाया हुआ है।

भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है ट्रंप की ये चेतावनी, सबसे ताकतवर कुर्सी पर बैठते ही…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बजट में शौक पर टैक्स बढ़ा सकती हैं वित्त मंत्री, कहीं होगा खुशी कहीं गम

चेतना मंच |

Budget 2025 : बजट 2025 का ऐलान 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। बजट घोषणा से पहले ही लोगों की उम्मीदें बढ़ती जा रही है, सभी अपने अपने हिसाब से बजट के होने का अनुमान लगा रहे हैं। टैक्स के बारे में आपको पता है ही कि आपकी कमाई पर सरकार आपसे टैक्स वसूलती है। आप जो भी सामान खरीदते हैं उसपर भी टैक्स लगता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके शौक पर भी सरकार टैक्स वसूलती है। सरकार सबसे ज्यादा टैक्स तो आपके शौक पर ही लगाती है और आपके शौक से सरकार मोटी कमाई करती है। नौकरीपेशा वर्ग और खासकर मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत की बहुत उम्मीद है तो वहीं शौक पर टैक्स में बदलाव की उम्मीद भी लोगों को है। बजट 2025-26 में शौक पर टैक्स में बढ़ोतरी की आशंका है।

इस बजट में शौक पर टैक्स बढ़ने की उम्मीद

पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में शौक पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इसलिए इसबार माना जा रहा है कि शौक पर टैक्स में बढ़ोतरी की जा सकती है। शराब, सिगरेट, तंबाकू जैसे उत्पादों पर लगने वाले टैक्स इस दायरे में आते हैं। वर्तमान में इस पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। पिछली बार कोई बढ़ोत्तरी न होने के कारण माना जा रहा है कि इस बार बजट में इस टैक्स में बढ़ोतरी की जा सकती है। एक्सपर्ट की माने तो चूंकि जीएसटी काउंसिल की बैठकों में शौक पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जबकि ग्रुप आॅफ मिनिस्टर्स ने शौक पर टैक्स बढ़ाने की सलाह दी थी। सिगरेट, तंबाकू और एयरेटेड बेवरेजेज जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ सकता है। जीएसटी काउंसिल ने भी लोगों के मनोरंजन पर टैक्स बढ़ाने की मांग को ध्यान में रखते हुए इसके बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

क्या होता है शौक पर टैक्स

ऐसे प्रोडक्ट्स जो लोगों के स्वास्थ्य और समाज के लिए हानिकारक हैं, उन्हें शौक पर टैक्स कहा जाता है। इसके तहत तम्बाकू, जुआ, शराब, सिगरेट, पान मसाला जैसे उत्पाद इसमें शामिल होते हैं। शौक पर टैक्स का मकसद लोगों को सामाजिक रूप से हानिकारक गतिविधियों में भाग लेने से रोकना होता है। इस टैक्स का मकसद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों को खरीदना महंगा बनाना होता है, ताकि उनकी खपत को कम किया जा सके। ये टैक्स आमतौर पर पान मसाला, शराब, सिगरेट, काबोर्नेटेड ड्रिंक्स, कोल्ड ड्रिंक्स, महंगे परफ्यूम, इंपोर्टेड सामान और गाड़ियों पर वसूला जाता है। यूं तो इसे लग्जरी आइटम्स पर वसूला जाता है,  इसे लोग अक्सर हेल्थ के लिए हानिकारक प्रोडक्ट से जोड़कर देखते हंै।

आपके शौक पर सरकार की मोटी कमाई

आपके शौक पर पर टैक्स लगाकर सरकार मोटी कमाई करती है। शौक पर टैक्स सरकार के लिए मोटी कमाई का माध्यम है। सरकार को ऐसे उत्पादों से अच्छा राजस्व हासिल होता है। देश में जीएसटी की व्यवस्था होने के बाद ऐसे उत्पादों को सबसे हाई टैक्स स्लैब में रखा गया और शौक पर और लग्जरी सामानों के एवज में 15 प्रतिशत तक का अतिरिक्त सेस वसूला गया। हालांकि भारत अकेला देश नहीं है, जहां इस तरह का टैक्स वसूला जाता है। यूके, स्वीडन और कनाडा जैसे देश तंबाकू और शराब से लेकर लॉटरी, जुआ और ईंधन तक कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेस पर सिन टैक्स वसूलते हैं। भारत में सिगरेट पर 52.7 फीसदी, बीड़ी पर 22 फीसदी और स्मोकलेस तंबाकू पर 63 फीसदी टैक्स लगता है।

क्यों जरूरी है शौक पर टैक्स

शौक परटैक्स का उद्देश्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं को इतना महंगा करना है कि आम उपभोक्ता इसकी आदत छोड़ने पर मजबूर हो जाए। वहीं ऐसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों से अधिक टैक्स हासिल करना है। हालांकि कई बार इसकी आलोचना भी हुई, लेकिन सरकार के लिए ये टैक्स सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की तरह है। जो सरकारी खजाने में अधिक फंड लाती है। जब इसपर ज्यादा टैक्स लगाया जाता है तो आम जनता जो इसका उपयोग नहीं करती है वो प्रशन्न होती है, और सरकार को इतना ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है कि वो इसे ज्यादा से ज्यादा लगाने में फायदा उठाती है।

नोएडा एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन लगभग तैयार, 10 एयरोब्रिज बनाए जाएंगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नमो भारत के यात्रियों के लिए आई भारी-भरकम खुशखबरी, हर सफर में मिलेगी छूट

चेतना मंच |

Namo Bharat Train : नमो भारत ट्रेन के यात्री अब अपनी यात्रा के लिए NCMC कार्ड का उपयोग करके हर यात्रा पर 10% छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल NCRTC द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम का विस्तार है, जिसके अंतर्गत ‘नमो भारत’ मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीदे गए टिकटों पर छूट प्रदान की जा रही है। इस पहल के साथ, यात्री अब नमो भारत ट्रेनों में अपनी प्रत्येक यात्रा पर NCMC कार्ड से भी छूट का आनंद ले सकते हैं, जिसके अंतर्गत वे जितनी अधिक यात्रा करेंगे उतनी ही अधिक बचत कर सकेंगे।

ऐसे उठाया जा सकता है छूट का लाभ

लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत, यात्री NCMC कार्ड का उपयोग करके नमो भारत ट्रेनों में यात्रा पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये पर एक पॉइंट अर्जित करेंगे। प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य ₹0.10 (10 पैसे) है और एकत्रित पॉइंट्स यात्री के NCMC खाते में जमा किए जाएंगे। उदाहरण के लिए, यदि कोई यात्री ₹100 यात्रा पर खर्च करता है, तो उसके एनसीएमसी खाते में 100 अंक (₹10 के बराबर) जमा किए जाएंगे। यह ऑफर किसी भी एनसीएमसी कार्ड पर उपलब्ध है। स्टेशन के टिकट काउंटर पर इन पॉइंट्स को रिडीम कराकर छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

हर यात्रा के साथ होगी बचत

लॉयल्टी प्रोग्राम नमो भारत ट्रेनों के नियमित यात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे उन्हें हर यात्रा के साथ बचत का लाभ प्रदान किया जाए। नमो भारत के नियमित यात्री, प्रत्येक यात्रा के साथ एकत्रित लॉयल्टी बोनस को अनलॉक कर उसे किफायती बना सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड?

यात्रियों के अधिक कुशल और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए उन्हे नमो भारत मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ऐप के हर नए उपयोगकर्ता को एप डाउनलोड करने पर ₹50 (500 लॉयल्टी पॉइंट्स के बराबर) मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता दूसरों को ऐप रेफर करके अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट्स भी कमा सकते हैं। रेफर करने वाले और रेफरी दोनों को ₹50 (500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर) मिलेंगे जो उनके संबंधित खातों में जमा किए जाएंगे। नमो भारत ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। Namo Bharat Train

दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनावों का कैसा रहा हाल? यहां जानिए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मई तक हो जाएगा प्राधिकरण के नए भवन का शुभारंभ: डॉ. लोकेश एम

चेतना मंच |

Noida News : सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए भवन का शुभारंभ मई-2025 तक हो जाएगा। इसी को लेकर अब निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम लगातार मॉनिटरिंग कर निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कल भी मातहत अफसरों के साथ निर्माणाधीन भवन का जाकर निरीक्षण कियात था शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

ड्रेनेज सिस्टम को बेतहर करने का दिया निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, ऑडिटोरियम को रि-डिजाइन किया जाए साथ ही इंटीरियर को और बेहतर किया जाए। ड्रेनेज सिस्टम को बेतहर किया जाए ताकि यहां ड्रेनेज से संबंधित कोई समस्या न हो। उनके साथ प्राधिकरण की ACEO वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल, महाप्रबंधक जनस्वास्थ्य एसपी सिंह, महाप्रबंधक (जल एवं सीवर) आर.पी. सिंह, उपमहाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि, प्रशासनिक भवन का 80 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। लोगों को यहां तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए पहले ही एक्सप्रेस को जोड़ते हुए एक अंडरपास बनाया जा चुका है।

निरीक्षण कर पिलर की मजबूती पर हुए सवाल

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि, करीब 24 हजार वर्गमीटर जमीन पर इस इमारत का निर्माण किया जा रहा है। दो साल तक काम बंद रहने के बाद प्राधिकरण ने अक्टूबर में दोबारा से कार्य के लिए निविदा जारी की थी। इस बार 11 अक्टूबर 2022 को एसटी कंस्ट्रक्शन के साथ प्राधिकरण ने एग्रीमेंट साइन किया था। जिसके बाद सीईओ ने इसका निरीक्षण किया और पिलर की मजबूती पर सवाल हुए। इसके बाद पिलर की जांच आईआईटी रुड़की से कराई गई। इसकी रिपोर्ट पर 200 पिलर की रैट्रोफिटिंग का काम किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक भवन के निर्माण की शुरुआत जनवरी 2016 में शुरू की गई थी। इसके निर्माण में करीब 304 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जिसमें 213.11 करोड़ रुपए सिविल और 72.81 करोड़ रुपए विद्युत पर खर्च हो रहे है। अब इसकी नई डेड लाइन अप्रैल 2025 तक है। Noida News

TAC के सदस्य मनोनीत, तीनों BJP नेताओं ने डॉ. महेश शर्मा का जताया आभार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

TAC के सदस्य मनोनीत, तीनों BJP नेताओं ने डॉ. महेश शर्मा का जताया आभार

चेतना मंच |

Noida News : सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की सिफारिश पर अशोक मिश्रा, डिम्पल आनंद तथा प्रमोद प्रजापति को बीएसएनएल (BSNL) की टेलीफोन सलाहकार समिति (टीएसी) का सदस्य मनोनीत किया गया है। इसके लिए उक्त भाजपा नेताओं ने डॉ. महेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि, डॉ. महेश शर्मा के अनुमोदन पर केन्द्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनपद गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में आठ लोगों को टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। जिनमें से तीन सदस्य नोएडा के हैं।

  1. पं. अशोक मिश्रा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं तथा वे सरस्वती शिशु मंडल के अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वे फोनरवा में वरष्ठि उपाध्यक्ष तथा सेक्टर-11 धवलगिरि आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष भी हैं।
  2. डिम्पल आनंद पिछले तीन दशकों से भाजपा में सक्रिय रूप से जुड़ी हैं। वे महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रही हैं तथा वर्तमान में भाजपा नोएडा महानगर में महामंत्री हैं।
  3. प्रमोद प्रजापति भी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हैं तथा काफी वर्षों से भाजपा में सक्रिय हैं। वे वर्तमान में भाजपा ओबीसी मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी हैं। टीएसी सदस्य बनने पर उनके शुभ चिंतकों में काफी खुशी व्याप्त है।

महिला पर स्ट्रीट डॉग ने किया हमला, बुरी तरह काटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ भगदड़ हादसे पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा – VIP कल्चर पर….

Supriya Srivastava |

उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में लगे महाकुंभ मेले में आज रात करीब 3 बजे भगदड़ मचने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मौनी अमावस्या के पर्व पर अमृत स्नान की होड़ में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर बहुत ही पीड़ादायक है। देर रात हुए इस हादसे की खबर ने सबको हिला कर रख दिया है। अब इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने वीआईपी कल्चर पर लगाम लगाने की भी बात कही है।

महाकुंभ भगदड़: राहुल गांधी ने की VIP कल्चर पर लगाम लगाने की अपील –

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर हुई भगदड़ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति भारी संवेदना व्यक्त की है। अपने ऑफिशियल X हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि – “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।”

पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर ने जाहिर की प्रशासन पर नाराजगी:

महाकुंभ भगदड़ मामले में पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज ने प्रशासन की व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि – “पिछले स्नान के बाद भी सभी अखाड़े वालों ने प्रशासन को सचेत किया था। और जब प्रशासन को अंदाज़ा था कि इतनी भारी संख्या में लोग आने वाले हैं तो व्यवस्था को सेना के हवाले क्यों नहीं किया गया। यहां प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया है और अब तक सिर्फ वीआईपी की सेवा में लगा रहा है।”

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, कई लोगों की मौत, पीएम मोदी ने सीएम को दिया राहत कार्य तेज करने का आदेश

महिला पर स्ट्रीट डॉग ने किया हमला, बुरी तरह काटा

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक काफी  बढ़ गया है। आए दिन खूंखार कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला नोएडा के पॉश सेक्टर 105 का है। जहां सेक्टर में घूम रही एक महिला को स्ट्रीट डॉग ने काट लिया। इस घटना के बाद से सेक्टर के लोगों में रोष है।

क्या है पूरा मामला?

सेक्टर 105 RWA के अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रे ने बताया कि, सेक्टर में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत बढ़ गया है। इस घटना के बाद से सेक्टर के निवासियों में डर का माहौल है। कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने जो डॉग पॉलिसी बनाई थी वह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है। वास्तविक धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।

इससे पहले भी आ चुके हैं मामले

सेक्टर 105 RWA  के कोषाध्यक्ष करण मनोचा ने बताया कि, यह  कोई पहली घटना नहीं है सेक्टर के सभी ब्लॉकों में आवारा कुत्तों द्वारा लगातार हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है।  पैदल चलने वालों से लेकर वाहन चालकों तक कोई भी सुरक्षित नहीं। Noida News

नोएडा हिन्‍दी खबर, 29 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनावों का कैसा रहा हाल? यहां जानिए

चेतना मंच |

Delhi Election 2025 : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सभी दलों के बीच कड़ी प्रर्तिस्पर्धा देखनेको मिल रही है। चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। जिससे यह साफ होता है कि इस बार का मुकाबला एकतरफा नहीं होगा। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है तो वहीं भाजपा (BJP) अपने 27 सालो के सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इन दोनों पार्टियों के अलावा कांग्रेस भी इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है। पिछले दो चुनावों (साल 2015 और साल 2020 के चुनावों) के मुकाबले इस बार सभी दलों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

जाने क्या है पिछले तीन चुनावों का विश्लेषण ?

दिल्ली विधानसभा चुनावों के पिछले तीन चुनावों की समीक्षा की जाए तो यह स्पष्ट होता है कि पिछले चुनावों में हार जीत का अंतर काफी कम रहा था, जो इस बार के चुनाव को और भी दिलचस्प बनाता है। 2020 के चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) नें 62 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था लेकिन 17 सीटें ऐसी थी जिनपर हार-जीत का अंतर 10 हजार से कम वोटों का था। इनमें से 13 सीटों पर हार-जीत का अंतर 5 फीसदी से भी कम था। इनमें से 10 AAP और 3 पर BJP ने जीत दर्ज की थी।

भाजपा और आप के लिए चुनौतीपूर्ण सीटें

साल 2020 में जिन सीटों पर चुनावी मुकाबला सबसे करीबी था उनमें से कई सीटों पर इस बार दोनों प्रमुख दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों में फेरबदल किया है। उदहारण के तौर पर, इस बार BJP ने करावल नगर, गांधी नगर, विश्वास नगर और बदरपुर सीट पर नए चेहरों को उतारा जबकि AAP ने 13 सीटों के लिए नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। AAP ने इस बार सत्ता विरोधी लहर को काउंटर करने के लिए अपने पुराने उमीदवारों का टिकट काटकर नए और सशक्त उमीदवारों को चुना है। भाजपा भी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए नए चेहरों को मैदान में उतारने की कोशिश की है। Delhi Election 2025

दिल्लीवालों के लिए आप की 15 गारंटी, घोषणा पत्र जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ी कोहरे की परत, 25 वाहन टकराए, कई घायल

चेतना मंच |

UP News : पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का कहर देखने को नहीं मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ हो गया है और खिली-खिली धूप निकल रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे के दस्तक देते ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया है जिसमें एक दो नहीं बल्कि 25 वाहन की भिडंत हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां करीब 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया, और हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लगे जाम को साफ कराया।

कोहरा बनी हादसे का कारण

खबरों की मानें तो, यह हादसा सुबह 8 बजे के करीब हुआ। कहा जा रहा है कि सुबह इतना अधिक कोहरा नहीं था लेकिन अचानक कोहरे ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से घेर लिया। जिसके बाद गाड़ियों की रफ्तार थमने लगी और मेरठ से गाजियाबाद जाने वाली लेन पर गाड़ियों की भिडंत होने लगी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर करीब 3 किलोमीटर तक टूटी गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई।

हादसे का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि इस पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें कई टूटी-फूटी गाड़ियों को देखा जा सकता है। एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के आपस में टकराने का यह सिलिसिला करीब 3 किलोमीटर तक चला। हालांकि मौसम और हादसे को देखते हुए गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल गाड़ियों को उठाने के लिए क्रेन की मदद गई और सभी टूटी गाड़ियों को एक्सप्रेसवे के किनारे किया गया जिससे ट्रैफिक का सफाया हो सका। UP News

भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर प्रसाशन, प्रयागराज जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर प्रसाशन, प्रयागराज जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

चेतना मंच |

Mahakumbh Stampede : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आधी रात को अचानक भगदड़ मच गई जिसके कारण कई लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भगदड़ के बाद प्रयागराज में पुलिस-प्रशासन काफी सख्त हो गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है, और श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा के साथ संगम की ओर भेजा जा रहा है। बता दें कि प्रयागराज में अब भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

प्रयागराज में अलर्ट मोड पर पहुंचा प्रसाशन

प्रयागराज संगम तट पर भगदड़ मचने के बाद CM आवास में मीटिंग हुई जिसमें CM योगी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और RAF और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि मौनी अमावस्या स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रयागराज जंक्शन की बात करें तो यहां प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 और 4 से प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि गेट नंबर 6 से निकालकर उन्हें स्नान के लिए भेजा जा रहा है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। रेलवे स्टेशन के बाहर भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी लगातार माइक से निर्देश दे रहे हैं।

सुरक्षाबलों की बढ़ाई गई चौकसी

प्रयागराज भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशनों और कुंभ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ा दी गई है। अलग-अलग गेटों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। हादसे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है और वो संगम में डुबकी लगाने के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं। भगदड़ के बाद CM योगी ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के आदेशों का पालन करें। Mahakumbh Stampede

कई मासूमों ने संगम तट पर गिनी आखिरी सांसे, CM योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

नोएडा हिन्‍दी खबर, 29 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 29 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ग्रेनो में मलबा फेंकने पर 25 हजार तक लगेगा जुर्माना, होगा निस्तारण” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। इससे तेजी से हो रहे शहरी विस्तार में मलबे (निर्माण सामग्रियों के मलबे) के निस्तारण की समस्या का समाधान हो सकेगा। इस संयंत्र के जरिये प्रतिदिन 300 से 500 टन निर्माण सामग्रियों के अपशिष्ट का निस्तारण होगा। पीपीपी मॉडल पर योजना लागू होगी। इसके बाद अवैध रूप से मलबा फेंकने वालों पर एक हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाने की योजना है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यावसायिक संचालन शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा में शहरी विस्तार की सबसे ज्यादा संभावना है। ऐसे में आने वाले वर्षों में सी एंड डी कचरे का उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है। नया संयंत्र न केवल ताजा कचरे को ज्यादा सटीक तरीके से निस्तारित करेगा, बल्कि शहर में 70 हजार टन से ज्यादा निर्माण सामग्री के पुराने कचरे का भी निस्तारित होगा। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 में 100 टीपीडी की एक सी एंड डी अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा है और इसे 300 टीपीडी तक बढ़ाया जा सकता है। शहर भर में छह अपशिष्ट संग्रहण प्वाइंट हैं।

मौजूदा एजेंसी वर्तमान में औसतन 150 टीपीडी तक ताजा सी एंड डी अपशिष्ट एकत्र और संसाधित कर रही है। 18.40 करोड़ की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य ग्रेटर नोएडा में ताजा और पुराने कचरे से उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों से निपटना है। परियोजना शुरू होने के एक वर्ष के भीतर शहर में निर्माण सामग्रियों के एकत्र पुराने और अवैध कचरे के पूरे बैकलॉग को साफ किया जाएगा। इस अवधि के बाद इस परियोजना के लिए चयनित एजेंसी बिना किसी शुल्क के कचरे को एकत्र, परिवहन और संसाधित करेगी।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “शेयर बाजार में मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाए 52.50 लाख , ठगों के 10 खातों में भेजी रकम, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर जालसाजों ने स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर कई गुना रिटर्न का झांसा देकर एक शख्स से 52 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले नवीन कुमार सिन्हा ने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम ग्रुप पर स्टॉक मार्केट से जुड़ा एक लिंक मिला था। उसमें शेयर मार्केट में निवेश पर काफी लाभ दिलाने की बात कही गई थी। इसके बाद व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर उन्हें झांसे में लिया गया। इसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 के बीच 10 अकाउंट में कई बार में 52 लाख 50 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। इस दौरान जालसाज एक फर्जी पर लाभ दिखाया। जब रकम निकालने का प्रयास किया तब उन्हें ग्रुप से निकाल दिया गया और संपर्क तोड़ लिया गया। इसके बाद पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। अब साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 29 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “चार मंडलों के यात्रियों को नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचाएगा रोडवेज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि पश्चिमी यूपी के चार मंडलों के 17 जिलों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के लिए रोडवेज निगम ने कवायद शुरू की है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) रूट को अंतिम रुप दे रहा है। 17 जिलों तक एयरपोर्ट से बस संचालन का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा और अनुमोदन के बाद इन रूटों पर बस सेवा शुरू की जाएगी।

दरअसल, ग्रीनफील्ड नोएडा एयरपोर्ट तक अभी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं है। ऐसे में जिले के तीनों विकास प्राधिकरणों के साथ ही अब रोडवेज निगम ने भी एयरपोर्ट का 150 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पश्चिमी यूपी के 17 जिलों तक बस सेवा की तैयारी में है। इसके अलावा, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में भी अंतरराज्यीय बस सेवा का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। फिलहाल मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ व आगरा मंडल के जिले को इससे जोड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। यहां बता दें कि सिटी सेवा के तहत नोएडा, ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण ने 25 रुटों पर ई- बसों के संचालन की योजना बनाई है। इन सभी 25 रूटों पर दौड़ने वाली 500 ई बसें सीसी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडिशन समेत सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस रहेगी। सीट गुणवत्ता अन्य बसों की तुलना में काफी आरामदायक होगी। हाई रेजोल्यूशन कैमरे की देखरेख में यात्री बसों में सफर कर सकेंगे। ई बसों में पॉवर ब्रेक, इमरजेंसी किट व बटन समेत सभी प्रकार की सुविधा को विकसित किया जाएगा

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 29 जनवरी 2025 का प्रमुख समाचार “छिजारसी जाम से निजात के लिए 640 मीटर लंबे फ्लाईओवर की परियोजना रद” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नेशनल हाईवे नंबर-9 की तरफ से छिजारसी के रास्ते फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) पर आने जाने वाले लोगों को यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए अब छिजारसी के आसपास सड़क चौड़ीकरण करने की तैयारी है। पहले यहां एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की योजना थी, लेकिन अब यह परियोजना रद हो गई है। बता दें कि छिजारसी के आसपास अतिक्रमण का मकड़जाल है। यहां सड़क चौड़ीकरण के लिए नोएडा प्राधिकरण का ट्रैफिक सेल सर्वे करा रहा है। अब तक सर्वे में सामने आया है कि नेशनल हाइवे नंबर 9 स्थित छिजारसी कट से छिजारसी गोलचक्कर तक करीब 640 मीटर सड़क को दोनों ओर करीब आठ मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे इस रास्ते तीन लेन की सड़क को विकसित किया जा सके। साथ ही दो मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जाए, क्योंकि वर्तमान में इस रास्ते पर डेढ़ लेन की सड़क है, जिस पर अतिक्रमण है। इसलिए आठ मीटर सड़क चौड़ी कर करीब 11 मीटर पर तीन लेन संचालित होगी, दो मीटर का फुटपाथ बनेगा। फुटपाथ व सड़क पर व्यापारिक प्रतिष्ठान वाले अतिक्रमण न करें। इसलिए फुटपाथ किनारे बोलार्ड के जरिये वैरिकेडिंग की जाएगी। जिन लोगों ने अपना मकान, दुकान, होटल, अस्पताल, वाणिज्यिक पतिष्ठान को बढ़ाकर सड़क तक कर लिया है, उनको तोड़ कर पीछे की और समेटा जाएगा, क्योंकि यह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है। सड़क चौड़ीकरण का काम सिंचाई विभाग और जिस पर आने वाला खर्च नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा। काम में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण में सर्वे करने वाली कंसलटेंट कंपनी को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्हें कहा गया है कि जल्द सड़क की कार्ययोजना तैयार कर संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। जिससे इसका अध्ययन कर प्रस्ताव को आगे भेज कर इस पर कार्रवाई की जा सके। साथ ही इसे शीघ्र अमल में लाया जा सके।

दैनिक जागरण के 29 जनवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “डाक्टरों ने दुर्लभ सर्जरी से दिलाई तीन वर्षीय बच्चे को जिंदगी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-137 में फेलिक्स अस्पताल के डाक्टरों ने तीन वर्षीय मासूम की तीन घंटे सर्जरी कर गंभीर विकृति और चेहरे की समस्या से निजात दिलाई। रामपुर के सोनकपुर के तीन वर्षीय प्रियांशु को चेहरे और आंखों की गंभीर विकृतियों के कारण 13 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रियांशु के ऊपरी पलक की कोलोबोमा, आंखों के ढक्कन और श्लेष्म झिल्ली की कमी व कटे तालू, दाहिने कान की विकृति की समस्या थी। उसकी ईएनटी, पीडियाट्रिशियन, कार्डियोलाजिस्ट, पीडियाट्रिक सर्जन व प्लास्टिक सर्जन ने ईको, सीटी स्कैन, रेडियोलाजिकल जांच के बाद सर्जरी की। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीपांजली आर्या ने टीम के साथ बच्चे की दाईं आंख की पलक को सर्जरी से री-कंस्ट्रक्शन किया। एनेस्थीसियालाजिस्ट डा. विवेक पुष्प की देखरेख में हाई रिस्क एनेस्थीसिया के बाद सर्जरी हुई। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दैनिक जागरण के 29 जनवरी के अंक में “बेटी का आधार कार्ड संशोधित करा मां ने बेच दी करोड़ों की संपत्ति, केस” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मां ने बेटी का आधार संशोधित करा उसके नाम से दर्ज करोड़ों दी। बेटी पहले पति की संपत्ति बेच की है, जिसकी मौत करीब 24 वर्ष पहले हो गई थी। 11 वर्ष पहले महिला पति के साथ रह रही सुनवाई नहीं करने पर दूसरी शादी कर है। पुलिस के पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर बीटा दो आरोपित महिला खिलाफ धोखाधड़ी धाराओं में मामला दर्ज कोतवाली में समेत तीन के समेत अन्य किया है। कोतवाली प्रभारी मुताबिक, ईकोटेक दाऊपुर निवासी विद्युत गोयल के प्रथम क्षेत्र के ग्राम नवाब सिंह ने दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2001 में भाई सुल्तान की मौत हो गई थी। भाई के परिवार में पत्नी कोमल है। वर्ष कोमल को उसके थी। इसके बाद विमला व बेटी 2013 में विमला ननिहाल छोड़ आई बागपत के दौसा निवासी अनिल के साथ दूसरी शादी कर ली थी। इस दौरान पति की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जीवाड़ा कर कोमल के मतदाता पहचान पत्र में अनिल के स्थान पर उसके भाई सुल्तान का नाम व गांव का पता दर्ज करा दिया। आइडी का दुरुपयोग व जाली कागजात तैयार कर विमला ने कोमल की जमीन बेच दी। जालसाजी में विमला के साथ संजीव कुमार निवासी ग्राम अहमदनगर जिला बागपत, जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम दाउदपुर थाना इकोटेक-एक भी शामिल थे। जमीन के एवज में विमला ने मोटी रकम ली। पीड़ित नवाब का कहना है कि विमला ने बिना हक के जमीन बेच दी। जानकारी होने पर बेटी कोमल ने विरोध किया तो गाली गलौज कर मारपीट की। नवाब का आरोप कि स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों के सुनवाई नहीं करने पर कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कोर्ट के आदेश पर मामले में विमला देवी, संजीव कुमार व जीतेंद्र कुमार पर केस दर्ज किया है।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 28 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कई मासूमों ने संगम तट पर गिनी आखिरी सांसे, CM योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ मच गई जिसमें 10 लोगों की मौत की आशंका है और कई घायल हो गए हैं। महाकुंभ मेला में हुए भगदड़ ने सबको हैरान कर दिया है। महाकुंभ में भगदड़ होने के बाद पुलिस प्रशासन टाइट हो गई है और अखाड़ों का अमृत स्नान रोक दिया गया है। जहां एक ओर मेला प्रशासन किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है, वहीं दूसरी ओर PM मोदी अब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन बार फोन पर बात कर चुके हैं। फिलहाल CM आवास में चल रही मीटिंग अब समाप्त हो चुकी है जिसके बाद CM योगी ने लोगों से खास अपील की है।

कई श्रद्धालुओं की मौत

महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई जिसके बाद कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है। बताया जा रहा है कि अफवाहों के कारण भगदड़ मची है जिसमें महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए। इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि, अफवाह के कारण भगदड़ मची जिसमें 50 से ज्यादा घायल हैं। वहीं PM मोदी ने तीसरी बार भी CM योगी से बात करके ताजा हालात की जानकारी ली।

CM योगी ने क्या कहा?

प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के आदेशों का पालन करें। बता दें कि लखनऊ में हाई लेवल की मीटिंग हुई जिसमें CM योगी ने मेला क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और कहा कि, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं CM योगी ने लोगों से अपील की है कि वो आसपास के घाट पर ही स्नान करें। Mahakumbh 2025

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, कई लोगों की मौत, पीएम मोदी ने सीएम को दिया राहत कार्य तेज करने का आदेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, कई लोगों की मौत, पीएम मोदी ने सीएम को दिया राहत कार्य तेज करने का आदेश

Supriya Srivastava |

उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में लगे महाकुंभ मेले में आज रात करीब 3 बजे भगदड़ मचने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हालांकि प्रशासन ने अभी घायलों और मृतकों का कोई आंकड़ा पेश नहीं किया है। प्रशासन की पूरी टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर पीएम मोदी ने की योगी आदित्यनाथ से बात

खबरों के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मचने से कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इस मामले में PM मोदी ने CM योगी से बात कर तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है और अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

10 जिलों के डीएम आए भीड़ को नियंत्रित करने –

मौनी अमावस्या के पर्व पर बहुत ही अधिक मात्रा में भीड़ होने की वजह से 10 जिलों के जिलाधिकारी को ग्राउंड लेवल पर बुलाकर भीड़ को नियंत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया है। मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रित रहे इसके लिए श्रद्धालुओं को शहर के बाहर ही रोका जा रहा है। जितनी भीड़ स्नान करके लौट रही है, उतने ही श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

अफवाह के चलते मची भगदड़:

खबरों के मुताबिक देर रात किसी अफवाह के चलते संगम तट पर अचानक भगदड़ मच गई। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गई और लोग उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गए। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी कोई आंकड़ा पेश नहीं किया गया है, लेकिन खबर सामने आई है कि अब तक 14 डेड बॉडीज को स्वरूप रानी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया जा चुका है। घटनास्थल पर 70 से अधिक एम्बुलेंस मौजूद है।

कई अखाड़ों के अमृत स्नान को किया गया रद्द:

बताया जा रहा है कि भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन के अनुरोध पर महाकुंभ मेले में मौजूद सभी 13 अखाड़े ने अपने शाही स्नान (अमृत स्नान) के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे मौनी अमावस्या का पर्व अमृत स्नान का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। महाकुंभ मेले में इस पर्व पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान था, जिसके लिए पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बेरीकेट्स लगाए गए थे। दूसरे जिले के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को प्रयागराज शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर्व के भीड़ को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज यहां तक की ऑफिस को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया था। इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद देर रात यह हादसा हो गया।

 

राशिफल 29 जनवरी 2025-मिथुन, सिंह व कन्या समेत इन 5 राशियों के लिए आज का दिन है बेहद शुभ

Supriya Srivastava |

29 जनवरी 2025 (बुधवार) (राशिफल 29 जनवरी 2025) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। लंबे समय से चली आ रही वाद विवाद संबंधी समस्याओं का अंत होगा। प्रेम संबंधों में मिठास आएगी। किसी भी यात्रा में जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो अभी टाल दे। आज नए लोगो के साथ मित्रता हो सकती है। पेट संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सायं काल के समय माता पिता के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा।

वृषक राशि (Taurus)-

कड़ी मेहनत के बाद सफलता के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। आज आप कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। किसी की सलाह पर अमल करने से पहले भली-भांति सोच विचार कर ले। धन प्राप्ति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। संतान के भविष्य के संदर्भ में पैसों का निवेश कर सकते हैं। भाई बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। सायं काल जीवन साथी के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। परिवार के सदस्य एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक समय व्यतीत करेंगे। आप की मधुर वाणी आज आपको सम्मान दिलाएगी। आर्थिक संबंधी समस्याओं का अंत होगा। आज कोई बड़ी खरीदारी कर सकते हैं।

कर्क राशि (Cancer)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। किसी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है। व्यापार से जुड़े जातकों को आज सतर्क रहने की आवश्यकता है, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है। आज आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है।।मन में नकारात्मक विचारों को न आने दे, अन्यथा बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें।

सिंह राशि (Leo)-

किसी नए क्षेत्र में निवेश के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है। आज यदि शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह आपके लिए लाभकारी होगा। सायं काल किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। मेहनत के अनुरूप सफलता मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है। नौकरी पेशा लोगों को आज अपने कार्य क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी। निवेश की दृष्टि से भी आज का दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। विद्यार्थियों को आज थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार की मदद से समस्याओं को सुलझाने में सफल होंगे।

तुला राशि (Libra)-

धार्मिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिसकी वजह से मन काफी प्रसन्न रहेगा। परिवार में किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। पिता के सहयोग से किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। आज के दिन आप उत्साह से भरे हुए रहेंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा जिसकी वजह से किसी कार्य को पूर्ण करने में परेशानी होगी। जीवन साथी के साथ रिश्तो में सुधार होगा। आज किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक साबित होगा। सायंकाल का समय बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। भविष्य के संदर्भ में में कुछ खास निर्णय ले सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।

धनु राशि (Sagittarius)-

व्यापारियों के लिए आज का दिन बहुत ही बेहतर साबित होने वाला है। कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कोर्ट कचहरी के मामले से आज छुटकारा मिलेगा। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। संतान के भविष्य से जुड़ा कोई खास निर्णय ले सकते हैं। यात्रा पर जाने की योग बनते दिखाई दे रहे हैं। सायं काल का समय परिवार वालों के साथ हंसी खुशी व्यतीत होगा। किसी मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।

मकर राशि (Capricorn) –

आज के दिन आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती हैं, जिसकी वजह से परिवार को समय देना मुश्किल होग। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही कठिन साबित होने वाला है। किसी खास से धोखा मिल सकता है। व्यवसायियों के लिए आज का दिन खास रहेगा। व्यापार में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

कुंभ राशि (Aquarius) –

विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत ही खास साबित होने वाला है। परीक्षा में सफलता के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। आज आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे। लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को आज खुशखबरी मिल सकती है।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन नई संपत्ति को खरीदने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदते हैं तो उसका दोगुना लाभ मिलेगा। आज का दिन बेहद खर्चीला साबित होने वाला है। सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जीवन साथी की सलाह से मन में चल रही उलझन खत्म होंगी।

महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या पर खास इंतजाम, जिस घाट पर पहुंचे वहीं करें स्नान

नोएडा के सेक्टर-123 में बनेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स

चेतना मंच |

Noida News : सेक्टर-123 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परियोजना को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया गया है। अब प्राधिकरण अपने पैसे से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण नहीं करवाएगा। यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से धरातल पर उतरेगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) तैयार करवा ली है। जल्द ही यह जारी कर एजेंसियों से आवेदन मांगे जाएंगे। हालांंकि देश की तमाम पार्टियां इस परियोजना को करने की इच्छा रखती हैं।

प्राधिकरण ने लिया है यह निर्णय

प्राधिकरण ने दिल्ली में पीपीपी मॉडल पर बने कई खेल परिसर देखने के बाद यह निर्णय लिया है। वहीं, प्राधिकरण के पास इसके संचालन के लिए स्टॉफ नहीं है। खेल विभाग भी सक्षम नहीं है। इसलिए निर्माण एजेंसी ही कॉम्प्लेक्स का संचालन और रखरखाव भी करेगी। 26.65 एकड़ में बनना है कॉम्प्लेक्स इससे पहले प्राधिकरण 26.65 एकड़ में दो चरण में कॉम्प्लेक्स बनवाने वाला था। पहले चरण की लागत करीब 70 करोड़ रुपये रखी गई थी। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई थी। 12 जुलाई को बोर्ड से भी मंजूरी भी मिल गई थी। इसके बाद टेंडर के लिए आईआईटी का परीक्षण करवाया जाना था। इस बीच अधिकारियों ने फैसला लिया कि इस परियोजना में निजी क्षेत्र की एजेंसियों को आमंत्रित किया जाए। दावा है कि निर्माण प्राधिकरण की तरफ से तैयार डीपीआर के मुताबिक ही करवाया जाएगा।

भाला फेंक मैदान और स्विमिंग पूल बनेगा

स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में उन खेल सुविधाओं को शामिल किया जाएगा जो सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम व सफार्बाद मिनी स्टेडियम में नहीं हैं। इस स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक, भाला फेंक मैदान, स्विमिंग पूल समेत अन्य सुविधाएं होंगी। साथ ही फुटबॉल मैदान व दर्शकों दीर्घा भी बनाई जाएगी। वहीं, एक मल्टीपर्पज हॉल भी होगा। इन सभी की यहां इस स्टेडियम में होने से नोएडावासियों को किसी खेल के लिए स्टेडियम न होने का रोना नहीं होगा।

पहले बनना था डंपिंग ग्राउंड

जिस जगह पर कॉम्प्लेक्स प्रस्तावित है वहां पहले डंपिंग ग्राउंड बनना था। प्राधिकरण ने 2018 में काम भी शुरू करवा दिया था। फिर किसान संगठनों व कई सोसाइटी के निवासियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद डंपिंग ग्राउंड निरस्त किया गया। इसके बाद किसान यहां स्टेडियम की मांग कर रहे थे। जो अब प्राधिकरण ने पीपीपी मॉडल पर बनवाना निश्चित कर लिया है।

स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण अब पीपीपी मॉडल पर होगा

डॉ. लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राणिकरण ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण अब पीपीपी मॉडल पर होगा। दिल्ली में कई खेल परिसर इसी मॉडल पर बने हैं। इससे प्राधिकरण का पैसा भी नहीं खर्च होगा और शहर को खेल सुविधाएं भी मिल जाएंगी। आगे संचालन और रखरखाव भी सुनिश्चित होगा। Noida News

नोएडा एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन लगभग तैयार, 10 एयरोब्रिज बनाए जाएंगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन लगभग तैयार, 10 एयरोब्रिज बनाए जाएंगे

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में निश्चय ही नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डा अपनी महती भूमिका निभाएगा। इसीलिए सरकार और प्राधिकरण दोनों ही इसके जल्द से जल्द पूरा होने के लिए प्रयासरत और संकल्पबद्ध हैं। अभी तक नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का 78 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन का फर्श तैयार हो चुका है, एस्केलेटर और बैगेज डिलीवरी के लिए जरूरी उपकरण लगा दिए गए हैं। बिल्डिंग की छत का निर्माण कार्य चल रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग से रनवे तक सफर को पूरा करने के लिए टैक्सी-वे, सड़क सहित अन्य कार्य भी करीब 89 फीसदी पूरे हो गए हैं। टर्मिनल भवन तैयार हो जाने के बाद 10 एयरोब्रिज बनाए जाएंगे।

एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का विधिवत निरीक्षण

हाल ही में नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक ईशान प्रताप सिंह ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। इसी दौरान तैयार की गई रिपोर्ट में निर्माण कार्य का पूरा ब्यौरा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक टर्मिनल बिल्डिंग और एयर साइट का विकास तेजी से जारी है। सड़कें, पार्किंग सुविधाएं और सार्वजनिक परिवहन कनेक्शन की भौतिक प्रगति 78.7 फीसदी है। एयरसाइड के रनवे, टैक्सीवे, एप्रन और नेविगेशन सिस्टम का 88.9 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वित्तीय तौर पर भी हवाई अड्डे के पहले चरण ने 90 फीसदी प्रगति हासिल की है। कुल स्वीकृत बजट 10,056 करोड़ रुपये में से 9,024 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें 1,334 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आवंटित 4,326 करोड़ रुपये और ज्यूरिख एजी की सहायक कंपनी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) द्वारा परियोजना विकास के लिए निर्धारित 5,730 करोड़ रुपये शामिल हैं। अहम है कि हवाई अड्डे से 17 अप्रैल को उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव है। हवाई अड्डे के दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर पर विकसित किए जाने वाले एमआरओ हब और रनवे के संबंध में भी प्रगति हुई है।

प्रवेश द्वार पर इंटरचेंज का काम जारी

यमुना एक्सप्रेसवे को हवाई अड्डे से जोड़ने वाली आठ-लेन इंटरचेंज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार को उसके टर्मिनल भवन से जोड़ने वाले हिस्से का निर्माण अब अंतिम चरण में है। करीब 31 किमी लंबी सड़क बल्लभगढ़ में एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी। इसी सड़क को यमुना एक्सप्रेवसे और एयरपोर्ट से जोड़ा गया है।

एटीसी टावर का निर्माण पूरा

एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण भी पूरा हो गया है। इसके ग्लास का काम पूरा होने के बाद अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की निगरानी में हवाई यातायात प्रबंधन के परिचालन प्रणाली की जांच जारी है। कार्यदायी संस्था यापल को ओर से बीते दिसंबर में सफल सत्यापन उड़ान के बाद एयरोडम लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। मार्च तक इस लाइसेंस के मिलने की उम्मीद है।
शैलेंद्र भाटिया, नोडल अधिकारी, नायल ने बताया कि एयरपोर्ट के पहले चरण के 10 हजार करोड़ रुपये के बजट का 90 फीसदी उपयोग किया जा चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग से रनवे तक सफर को पूरा करने के लिए टैक्सीचे, सड़क सहित एयर साइट के अन्य कामों को भी 89 फीसदी पूरा कर लिया गया है। Greater Noida News

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का होगा सौंदर्यीकरण, निजी एजेंसी करेगी देखरेख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राखी सावंत ने India छोड़कर Pakistan में खोजा नया दूल्हा, हनीमून के लिए चुना ये देश

चेतना मंच |

Rakhi Sawant : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। राखी सावंत कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से तो कभी अपने अतरंगे अंदाज से लाइमलाइट चुरा ही लेती हैं। ऐसे में एक बार फिर राखी सावंत ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल मीडिया पर सवालों का बाढ़ सा आ गया है, और यूजर्स राखी सावंत से जुड़ी छोटी से छोटी खबरों पर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर बी-टाउन की ड्रामा क्वीन ने इस बार ऐसा क्या कहा जिससे टीवी, अखबारों और इंटरनेट पर राखी सावंत की खूब चर्चाएं हैं।

पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में छाईं राखी

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि राखी सावंत की दो शादियां हो रखी है। हालांकि राखी सावंत की दोनों शादियां लम्बे समय तक नहीं टिक पाई जिसके बाद उनका डिवोर्स हो गया। अब हाल ही में राखी सावंत ने अपनी तीसरी शादी का ऐलान किया है। जी हां राखी सावंत ने शादी के लिए अपने तीसरे दूल्हे को चुन लिया है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राखी सावंत ने पूरा India छोड़कर अपना दूल्हा पाकिस्तान में खोजा है। राखी सावंत जल्द ही अपने पाकिस्तानी दूल्हे के साथ निकाह करने वाली हैं इतना ही नहीं उन्होंने अपने हनीमून तक की प्लानिंग कर ली है।

राखी सावंत लाएंगी पाकिस्तानी दूल्हा

राखी सावंत, रितेश सिंह और आदिल खान दुर्रानी के बाद पाकिस्तानी एक्टर के साथ तीसरी शादी करने जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में राखी पाकिस्तान गई थीं और उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लिया था। जिसके फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। वैसे तो राखी पाकिस्तान में इवेंट के लिए ही गई थीं लेकिन उन्होंने वहां अपने नए दूल्हे के को पसंद कर लिया। इसका खुलासा राखी सावंत ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

डोडी खान के साथ तीसरा निकाह करने को तैयार राखी

ईटाइम्स के साथ बातचीत करते हुए राखी ने बताया कि, “मुझे बहुत से प्रपोजल मिल रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई तो मैनें देखा कि मेरी पिछली शादियों में मुझे किस तरह से परेशान किया गया था। मैं निश्चित रूप से एक प्रपोजल को चुनूंगी।” राखी ने कहा, “भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। मुझे पाकिस्तानी लोग बहुत पसंद हैं और वहां मेरे बहुत से फैंस हैं। इस्लामिक रीति-रिवाज के साथ शादी पाकिस्तान में होगी। रिसेप्शन भारत में होगा और हम हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या फिर नीदरलैंड जाएंगे।” राखी ने यह भी बताया कि वह और डोडी शादी के बाद दुबई में सेटल हो जाएंगे।

कौन है डोडी खान? Who is Dodi Khan?

जिसने राखी सावंत को पाकिस्तान में प्रपोज किया है उनका नाम डोडी खान है। डोडी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो वह पेशे से एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने खुद को फिटनेस फ्रीक भी बताया है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 22 हजार लोग फॉलो करते हैं। डोडी से पहले राखी ने दो शादियां की थीं। पहली शादी रितेश और दूसरी शादी आदिल खान से की थी। राखी सावंत ने यह दावा किया है कि आदिल से निकाह के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म को कुबूल कर लिया था। Rakhi Sawant

चकाचौंध की दुनिया को ममता कुलकर्णी ने कहा अलविदा, अब बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का होगा सौंदर्यीकरण, निजी एजेंसी करेगी देखरेख

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा-गे्रटर नोएडा के सौंदर्यीकरण से लेकर देखरेख में जल्द ही एकरूपता दिखेगी। नोएडा प्राधिकरण ने पूरे एक्सप्रेस-वे की देखरेख का काम उद्यान विभाग से हटा लिया है। अब इसे टेंडर कर निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा। एजेंसी का काम फूल वाले पौधे लगाने, क्यारी बनाने के साथ पहले से मौजूद हरियाली की देखरेख का भी होगा। यह काम एक साल के लिए एजेंसी को दिया जाएगा। अगर कहीं पर कोई कमी मिलती है तो एजेंसी की जिम्मेदारी भी तय होगी। अभी तक एक्सप्रेस-वे का सौंदर्यीकरण व देखरेख का काम उद्यान विभाग के खंड के हिसाब से अलग-अलग टुकड़ों में बंटा हुआ था। पिछले दिनों प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने निरीक्षण किया था। इसके बाद बदलाव का फैसला लिया गया।

एक ही काम की दो फाइलें तैयार, दोहरा भुगतान की तैयारी

पिछले दिनों नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर उद्यान से जुड़े काम के टेंडर में गड़बड़ी भी सामने आई थी। एक ही काम की दो फाइलें तैयार कर नोएडा प्राधिकरण से दोहरा भुगतान कराने को तैयारी थी। प्राथमिक स्तर पर दोनों फाइलें पकड़ी गई थीं। इसके बाद उद्यान विभाग के उपनिदेशक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भी प्राधिकरण से भेजा गया था। यह कारण भी पूरे एक्सप्रेस-वे का काम एक एजेंसी को सौंपने के पीछे माना जा रहा है। डॉ लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को हरियाली से सजाया जाएगा। सजावट से जुड़े जो काम होंगे वह बरकरार रहे इसके लिए यह जिम्मा एजेंसी को दिया जाएगा।

शहर की आकर्षक छवि बनाने की तैयारी शुरू

जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले दिनों में चालू होने जा रहा है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे के किनारे के सेक्टरों से लेकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं। वहीं दिल्ली से आगरा, लखनऊ, ग्रेटर नोएडा जाने वालों के लिए यह प्रमुख रास्ता भी है। ऐसे में दिल्ली के बॉर्डर से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक शहर की आकर्षक छवि बने, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। लोग चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी व कालिंदी कुंज के जरिए नोएडा में प्रवेश करते हैं और एक्सप्रेसवे के जरिए गंतव्य की ओर जाते हैं। इसको देखते हुए बॉर्डर से लेकर एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट तक शहर को सजाया जाएगा। सेंट्रल वर्ज पर मौजूद हरियाली को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर प्रस्ताव तैयार करवा लिया है। जल्द जारी कर एजेंसी का चयन होगा।

सिविल विभाग भी एक एजेंसी चुनेगा

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया, एक्सप्रेस-वे पर क्रैश बैरियर से लेकर मरम्मत, डिवाइडर पेंटिंग, देखरेख के जो काम करवाए जाने हैं उनके लिए सिविल विभाग भी एक एजेंसी चुनेगा। सिविल की तरफ से कराए जाने वाले काम के लिए प्राधिकरण ने सर्वे भी किया है। इसका प्रजेंटेशन सोमवार को सीईओ के सामने हुआ। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जल्द ही इस काम के लिए भी एजेंसी का चुनाव कर लिया जाएगा। Noida News

नोएडा के दो ग्रुप हाउसिंग के 14 प्रमोटरों की होगी जांच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के दो ग्रुप हाउसिंग के 14 प्रमोटरों की होगी जांच

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा प्राधिकरण का आरोप है कि 14 प्रमोटरों ने परियोजना में जमीन लेने के बाद प्राधिकरण का बकाया नहीं जमा किया। यही नहीं फ्लैट बेचने वाले और खरीदारों का पैसा भी परियोजना में न लगाकर दूसरी जगह लगाया है। इस तरह प्राधिकरण और खरीदार दोनों ही इन परियोजनाओं में फंसे हैं। दोनों परियोजनाओं में प्राधिकरण का करीब 300 करोड़ का बकाया है। इसीलिए नोएडा प्राधिकरण ने दो ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के 14 प्रमोटरों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) दिल्ली में शिकायत दर्ज कर जांच की सिफारिश की है। पहले भी कुछ परियोजनाओं में जांच की सिफारिश ईओडब्ल्यू से की जा चुकी है।

प्राधिकरण का बकाया कई नोटिस के बाद भी जमा नहीं किया गया

प्राधिकरण की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-137 में शुभकामना बिल्डटेक परियोजना के लिए 2010 में 22565.77 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया गया था। कब्जा भी उसी वर्ष मौके पर दे दिया गया था। लेकिन प्राधिकरण का बकाया कई नोटिस के बाद भी जमा नहीं किया गया। प्राधिकरण का आरोप है कि परियोजना के प्रमोटर मुकेश खुराना, दिवाकर वर्मा, कमल सिंह रोधान, हरीश कुमार, पीयूष तिवारी ने परियोजना में फ्लैट बेचकर तृतीय पक्ष के अधिकार सुजित किए। फ्लैट खरीदारों से मिले पैसे को प्राधिकरण में न जमा कर कहीं और उपयोग में लगाया गया।

जांच की मांग की गई

इससे निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो पाया। वहीं, दूसरी परियोजना सेक्टर-118 में आईवीआर प्राइम डेवलपर की है, इसमें करीब 133750 वर्गमीटर जमीन इसे 19 अप्रैल 2012 को लीज डीड की गई। इसके बाद 25 अप्रैल 2012 को आवंटी को भूखंड पर कब्जा दिया गया। इस मामले में भी आवंटी को पैसा जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए। आरोप है कि परियोजना के प्रमोटर ईला रेड्डी, ई सुधीर रेड्डी, टीएन चतुर्वेदी, आरसी सिन्हा, टीआर सी बॉस और आशीष ने परियोजना के फ्लैट बेचकर तृतीय पक्ष को सृजित किया। परियोजना के फ्लैट बेचने पर मिली धनराशि को प्राधिकरण में जमा नहीं कराया। इस परियोजना के खिलाफ भी आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की गई।

आरसी की वसूली करने के लिए लिखा पत्र

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-76 स्थित सेठी बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड की ग्रुप हाउसिंग परियोजना में जारी 57.65 करोड़ की आरसी की वसूली भू-राजस्व की तरह कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। प्राधिकरण की तरफ से बताया गया, बिल्डर को 9 जून 2010 की जमीन का सब लीज किया गया। इसके बाद 10 जून 2010 को लीज डीड करते हुए प्लॉट पर कब्जा दिया गया। बकाया धनराशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए। कोविड लाभ देते हुए बकाया का 25 प्रतिशत जमा करने के लिए सूचित किया गया लेकिन बिल्डर ने बकाया नहीं जमा करवाया। 31 दिसंबर 2023 तक बिल्डर पर कुल 57.65 करोड़ रुपये बकाया है। इस धनराशि को वसूलने के लिए आरसी जारी की गई है। इसके लिए प्राधिकरण ने जिला अधिकारी को पत्र भेजा है। Noida News

नोएडा शहर की न्‍यूज, 28 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर दी धमकी! गाजियाबाद में FIR दर्ज

चेतना मंच |

Elvish Yadav : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव आए दिन चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर एल्विश यादव मुसीबतों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव पर नोएडा के बाद गाजियाबाद में भी FIR दर्ज की गई है। बता दें कि यह मामला यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ स्नेक वेनम तस्करी से जुड़ा हुआ है।

स्नेक वेनम तस्करी से जुड़ा है मामला

गाजियाबाद में यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके साथी तीन नामजद और छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एक वर्ष पहले हुई स्नेक वेनम तस्करी से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर एक शिकायत दर्ज की गई थी। गाजियाबाद के रहने वाले सौरभ गुप्ता ने अदालत में एक अर्जी दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि उनके भाई गौरव गुप्ता ने नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एल्विश यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ स्नेक वेनम तस्करी की शिकायत की थी।

एल्विश और उनके साथी दे रहे जान से मारने की धमकी

गौरव गुप्ता का आरोप है कि शिकायत के बाद से ही एल्विश यादव और उसके साथी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। गौरव ने इस मामले की शिकायत गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से भी की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने इस मामले पर संज्ञान लिया और गाजियाबाद के न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-3 ने थाना नंदग्राम पुलिस को आदेश दिया कि वह एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करें और दस दिनों के अंदर मामले की स्थिति रिपोर्ट न्यायालय को प्रस्तुत करें। Elvish Yadav

यूट्यूबर एल्विश यादव पर फिर लटकी कानूनी तलवार, होगा ताबड़तोड़ एक्शन!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या पर खास इंतजाम, जिस घाट पर पहुंचे वहीं करें स्नान

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा आपात स्थिति में मेला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 24 घंटे तैनात की गई है।

पुलिस का करें सहयोग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभनगर राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। खासकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है कि वो सजग रहें और किसी तरह की अफवाह में न फंसें। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें और किसी भी तरह की समस्या में पुलिस का सहयोग लें। पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध है।

क्राउड मैनेजमेंट में सहयोग के लिए

क्या करना है?

  1. संगम घाट पहुंचने के लिए अलग-अलग लेन से ही जाएं
  2. गंगा स्नान के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें
  3. आने वाले श्रद्धालु स्नान और दर्शन करने के बाद सीधे पार्किंग की ओर जाएं
  4. मंदिरों में दर्शन के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें, वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करें
  5. जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग लें, पुलिस आपकी मदद के लिए है
  6. ट्रैफिक पुलिस भी आपकी मदद के लिए तत्पर है
  7. स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर नजदीकी सेक्टर में बने हॉस्पिटल में कराएं जांच
  8. बैरिकेडिंग और पांटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें, जल्दबाजी और धक्कामुक्की से बचें
  9. कागज, जूट या इको फ्रेंडली बर्तनों और कुल्हड़ का ही प्रयोग करें
  10. सभी घाट संगम घाट हैं, जिस घाट पर पहुंच जाएं वहीं स्नान करें

क्या नहीं करना है?

  1. श्रद्धालु कहीं एक साथ एक स्थान पर ना रुकें
  2. किसी भी स्थिति में आने और जाने वाले श्रद्धालु आमने-सामने ना पड़ें
  3. मेले में किसी के द्वारा फैलाई गई अफवाहों से बचें
  4. सोशल मीडिया पर फैलाए गए किसी भी भ्रम को सच न मानें
  5. मंदिरों में दर्शन के लिए किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न दिखाएं
  6. होल्डिंग एरिया के बजाय रास्तों पर न रुकें, किसी तरह का अवरोध न उत्पन्न करें
  7. व्यवस्था या सुविधा को लेकर किसी के भी बहकावे में आने से बचें
  8. किसी प्रकार की भ्रामक खबरों को आगे बढ़ाने से बचें
  9. पवित्र स्नान के लिए किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें
  10. प्लास्टिक की पन्नियों और बर्तनों का इस्तेमाल करने से बचें

कर्तव्य पथ पर छाया महाकुंभ 2025, झांकी को मिला पहला स्थान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कर्तव्य पथ पर छाया महाकुंभ 2025, झांकी को मिला पहला स्थान

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : कर्तव्य पथ पर महाकुंभ लोगों की पहली पसंद रही। गणतंत्र दिवस पर निकली उत्तर प्रदेश की झांकी ने पीपुल्स च्वाइस अवार्ड कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। 40 फीसदी वोट के साथ उत्तर प्रदेश पहले व 35 फीसदी वोट के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर रहा।

विरासत और विकास पर थी UP की झांकी

गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकली उत्तर प्रदेश की झांकी इस बार महाकुंभ पर थी। उत्तर प्रदेश की झांकी भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित महाकुंभ 2025- स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास को प्रदर्शित कर रही थी। यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुम्भ के दिव्य स्वरूप को दर्शा रही थी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है।

अध्यात्म, धरोहर, विकास व डिजिटल क्रांति का संगम

2025 का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ अध्यात्म, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम है। इस झांकी के केंद्र में भी यही रहा। ट्रैक्टर के आगे ‘अमृत कलश’ की आगे झुकी हुई भव्य प्रतिकृति दर्शाई गई, जिससे अमृतधारा प्रवाहित हो रही थी। साथ ही शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवंत किया। योगी सरकार के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व आयोजन का दीदार देश-विदेश से आए आगंतुकों ने भी किया।

समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से भी हुए अवगत

ट्रेलर के पैनल पर अमृत (शाही) स्नान के लिए जाते अखाड़ों-श्रद्धालुओं को म्यूरल एवं एलईडी स्क्रीन के द्वारा दर्शाया गया। ट्रेलर के प्लेटफार्म पर समुद्र मंथन की पौराणिक कथा को चित्रित किया गया, जिसने महाकुंभ के महत्व और इसकी ऐतिहासिकता को रेखांकित किया। इसके पिछले हिस्से में समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों को दर्शाया गया था।

डिजिटलीकरण को भी दर्शाया गया

झांकी के माध्यम से ‘महाकुंभ 2025’ के आयोजन में अपनाई जा रही टेक्नोलॉजी, प्रबंधन और डिजिटलीकरण को भी दर्शाया गया। इसके लिए हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) को प्रमुखता से दिखाया गया, जो सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके साथ ही LED के माध्यम से महाकुम्भ पर्व स्नान को जाते अखाड़ों के जुलूस को प्रसारित किया गया। Mahakumbh 2025

महाकुंभ में ‘रामायण’ के श्री राम ने बांटा प्रसाद, श्रद्धालु लेने लगे आशीर्वाद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रणव सिंह चैंपियन ने जेल से उमेश कुमार को ललकारा, महापंचायत का ऐलान

चेतना मंच |

Gurjar Mahapanchayt : भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद और तनातनी के बाद हुए घटनाक्रम की गंूज चारों ओर हो रही है। इन दोनों के ही समर्थक काफी आक्रोश में हैं। उत्तराखंड में खानपुर के विधायक उमेश कुमार को रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया गया था। सीजेएम अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने सुनवाई के बाद जमानत दे दी है। वहीं, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी पर गुर्जर समाज में आक्रोश है। रोशनाबाद कोर्ट के बाहर एकत्रित हुए गुर्जर समाज के लोगों ने इसी नाराजगी में महापंचायत का ऐलान कर दिया है। यह महापंचायत अपनी ताकत दिखाने के उद््देश्य से की जा रही है।

29 जनवरी को महापंचायत का निर्णय

गुर्जर समाज से ताल्लुक रखने वाले चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद से गुर्जर समाज में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस मुद्दे को लेकर समाज के लोगों ने अपना रोष प्रकट करते हुए बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है। गुर्जर महासभा ने 29 जनवरी को लक्सर के किसान इंटर कॉलेज में महापंचायत बुलाने का ऐलान कर दिया है। महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि यह महापंचायत समाज के हितों और चैम्पियन की गिरफ्तारी के पीछे की वजहों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। गुर्जर समाज अपने साथ किसी भी तरह के अपमानजनक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा।

पूरे क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है

जब से यह घटना घटी है तभी से मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है। महासभा के नेताओं ने स्पष्ट किया है कि समाज के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में समाज के लोगों के जुटने की उम्मीद है। गुर्जर समाज के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनके प्रतिनिधियों के साथ अन्याय हुआ तो समाज चुप नहीं बैठेगा। इसी बात को लेकर गुर्जर समाज ने महापंचायत का ऐलान किया है, ताकि इस घटना के बारे में बात करके समाज एक ठोस निर्णय तक पहुंच सके।

चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जरों में आक्रोश

इस घटना को अंजाम देने वाले चैंपियन के जेल जाने के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी ने उनके साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटे के 9 शस्त्र लाइसेंसस निलम्बित किए हैं। साथ ही उन तीन व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो घटना के समय चैंपियन के साथ मौजूद थे। इस घटना के बाद जब चैंपियन को जेल जाना पड़ा तो उसके बाद से ही पूरा गुर्जर समाज आक्रोश से भर उठा और उसने 29 जनवरी को महापंचायत का ऐलान कर दिया।

दिल्ली चुनाव से पहले पैरोल पर बाहर आया गुरमीत राम रहीम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश में कटा अब तक का सबसे महंगा चालान, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

चेतना मंच |

UP News : इस बात पर कोई शक नहीं कि उत्तर प्रदेश में काफी जुगाड़ू लोग रहते हैं, जो अलग-अलग तरह से खोजबीन करके अजीबोगरीब घरों से लेकर सामान तक बनाकर तैयार कर देते हैं। उत्तर प्रदेश के हर गली मोहल्ले में आपको कोई न कोई जुगाड़ू शख्स मिल ही जाएगा, जो हर घड़ी अपना तेज दिमाग किसी न किसी काम के लिए चला रहा होगा। उत्तर प्रदेश में आपको ढेरों जुगाड़ू लोग मिलना तो तय है। बहरहाल उत्तर प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपना दिमाग कुछ इस कदर दौड़ाया कि दुनिया की सबसे अनोखी ट्रैक्टर-ट्रॉली बनाकर तैयार कर दी, लेकिन ARTO ने उसका चालान इतना महंगा काटा कि लोगों के होश उड़ गए हैं। इस चालान को न सिर्फ उत्तर प्रदेश का बल्कि देशभर का सबसे महंगा चालान कहा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में कटा सबसे महंगा चालान

दरअसल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ये अनोखा ट्रैक्टर ट्रॉली बिना किसी डर के हाइवे पर सरपट दौड़ाया जा रहा था। जब ARTO की नजर इस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली की चेकिंग शुरू कर दी। टैक्टर का रजिस्ट्रेशन कृषि कार्य हेतु था लेकिन ट्रॉली का तो रजिस्ट्रेशन ही नहीं था। जिसके बाद अधिकारी ने एक बार में ट्रैक्टर ट्रॉली का 10 लाख से अधिक का चालान काट दिया। उत्तर प्रदेश में पकड़ाया इस ट्रैक्टर ट्रॉली की बनावट इतनी अजीबोगरीब है कि अधिकारी के साथ-साथ लोग भी काफी हैरान हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश का सबसे अनोखा ट्रैक्टर ट्रॉली

बता दें कि, ट्रैक्टर ट्रॉली में रेलगाड़ी के चक्के लगाकर उसे हाइवे पर सरपट दौड़ाया जा रहा था। जब औरैया जिले में ARTO सुदेश तिवारी की निगाह इस अजीबोगरीब ट्रैक्टर ट्रॉली पर पड़ी तो वो बेहद हैरान हो गए। उत्तर प्रदेश का ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चाएं बटोर रहा है। ट्रैक्टर ऊपर से देखने पर काफी सामान्य लग रहा है लेकिन नीचे से देखते ही ट्रेन के चक्के दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि पिछले पांच सालों से यह ट्रैक्टर गिट्टी बिछाने का काम कर रहा था। इस ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज करते हुए 10 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है।

ट्रैक्टर ट्रॉली के नाम पर बड़ा झोल

ARTO सुदेश तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, दिनांक 22 जनवरी को करीब 3:30 बजे वह एक शासकीय कार्य से NH 19 पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की ओर रवाना हो रे थे। जब वह औरैया से गुजर रहे थे तो उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्रॉली देखा जिसपर उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवा तो जांच में पता चला कि ट्रैक्टर राजस्थान नंबर का है और ट्राली अनरजिस्टर्ड है। ट्रैक्टर ARTO नागौर में रजिस्टर्ड है। जब ड्राइवर को कागज दिखाने बोला गया तो वो कोई कागज नहीं दिखा पाया और कहने लगा कि, 85 हजार रुपए महीने पर रेलवे ठेकेदार ने अपने यूज के लिए ट्रैक्टर लिया है।

पिछले 5 साल से उत्तर प्रदेश में कर रहा है व्यवसाय

उत्तर प्रदेश में इस ट्रैक्टर से पिछले 5 सालों से व्यवसाय किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि, ट्रॉली की वहन क्षमता करीब 33 टन है जो कि 12 चक्का के बराबर होता है। इसी के आधार पर हमने इसका एसेसमेंट किया। आश्चर्य की बात तो यह है राजस्थान में यह ट्रैक्टर एग्रीकल्चर पर्पस के लिए रजिस्टर्ड है जो कि टैक्स फ्री होता है। यह ट्रैक्टर कई जनपदों से गुजरता हुआ औरेया तक पहुंचा है। इस तरह के ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटना होने की काफी संभावना बढ़ जाती है। ट्रॉली को गवर्नमेंट द्वारा अप्रूव्ड एजेंसी या मैन्युफैक्चरर ने नहीं बल्कि देसी उद्योग से बनवा लिया गया है। UP Hindi News

बागपत में बड़ा हादसा : निर्वाण महोत्सव के दौरान ढहा मचान, 7 की मौत 40 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ में ‘रामायण’ के श्री राम ने बांटा प्रसाद, श्रद्धालु लेने लगे आशीर्वाद

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने के श्रद्धालुओं ने इन दिनों प्रयागराज में डेरा डाला हुआ है। करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं वहीं आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला अब भी जारी है। रोजाना प्रयागराज महाकुंभ 2025 की अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों के अलावा महाकुंभ से रोजाना नए-नए नजारें सामने आ रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ नगरी का एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें लोकप्रिय टीवी शो ‘रामायण’ में श्रीराम का किरदार अदा करने वाले अरुण गोविल श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटते हुए नजर आ रहे हैं।

महाकुंभ में पहुंचे ‘रामायण’ के श्री राम

टीवी और बॉलीवुड एक्टर अरुण गोविल को 1987 में आई रामानंद सागर की ‘रामायण’ से भारत के घर-घर में जाना जाता है। ‘रामायण’ में भगवान श्री राम का किरदार अदा करके अरुण गोविल सबके पसंदीदा बन गए थे। अरुण गोविल की छवि दर्शकों के मन में आज भी भगवान श्री राम की है। अरुण गोविल अपनी पत्नी और परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे हैं। अरुण गोविल ने अपनी पत्नी संग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

अरुण गोविल ने शेयर की तस्वीरें

अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर लिखा- सनातन संस्कृति का महोत्सव, आस्था का महायज्ञ, एकता, समता, धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक तथा राष्ट्रीय एकता और समरसता को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा महासमागम महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।

श्रद्धालुओं को बांटे प्रसाद

संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ अरुण गोविल ने श्रद्धालुओं की सेवा में हाथ आगे बढ़ाया और श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटे। रामायण के श्रीराम को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और सब उनकी तस्वीरें खींचने लगे। अरुण गोविल ने महाकुंभ में भक्तों में प्रसाद बाटंते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर की है। वीडियो के कैप्शन में अरुण ने लिखा- ‘प्रसाद वितरण करते हुए… इस्कॉन- महाकुंभ, प्रयागराज।’ Mahakumbh 2025

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

प्रयागराज जाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, हरपालपुर स्टेशन पर हुई पत्थरों की बारिश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सीएम रेड्डी ने पीएम मोदी की तुलना महमूद गजनवी से की, भड़के भाजपाई

चेतना मंच |

Vivadit Bayan : मध्यप्रदेश के इंदौर के महू में कांग्रेस की एक रैली में तेलंगाना के सीएम का एक बयान विवाद का कारण बन गया है। दरअसल सोमवार को यहां महू में हुई कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की तरफ से दिए गए एक बयान के बाद मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्मा गई है। हुआ यह कि रेवंत रेड्डी ने अपने बयान में पीएम मोदी की तुलना विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी से कर दी, जिसके बाद से ही बीजेपी रेवंत रेड्डी पर हमलवार नजर आ रही है। सीएम रेड्डी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नाराज दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए तेलंगाना के सीएम पर पलटवार करते हुए उन्हें तुरंत माफी मांगने को कहा, साथ ही एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा है।

रेवंत रेड्डी ने दिया विवादित बयान

सीएम रेवंत रेड्डी ने महू में हुई कांग्रेस की रैली में कहा कि ‘यह लड़ाई संविधान बचाने वालों और संविधान बदलने वालों के बीच में है, मोदी जी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से ही संविधान को बदलने की कोशिश हो रही है। इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तुलना महमूद गजनवी से कर दी। सीएम रेड्डी ने कहा ‘मैंने इतिहास में महमूद गजनवी के बारे में पढ़ा था उसने हिंदुस्तान को लूटने और हिंदुस्तान को हासिल करने के लिए बार-बार कोशिश की। वैसे ही महमूद गजनवी जैसे मोदी जी ने संविधान बदलने के लिए, आरक्षण रद्द करने लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। रेवंत रेड्डी के इस बयान की बीजेपी के नेताओं ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने इस बयान की भर्त्सना करने के साथ माफी मांगने के लिए भी कहा है।

एक विदेशी लुटेरे और आक्रांता से पीएम की तुलना निंदनीय

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान घोर निंदनीय है। भारत ही नहीं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी की तुलना एक विदेशी लुटेरे और आक्रांता महमूद गजनवी से करके कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने अपनी नफरती मानसिकता का परिचय दिया है। वह मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ उनका इस तरह की भाषा का प्रयोग करना अत्यंत शर्मनाक है, मैं उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। कांग्रेस पार्टी और रेवंत रेड्डी को अपने इस घृणित बयान के लिए देश की जनता एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी से तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

यह बयान बेहद शर्मनाक

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा यह बयान बेहद शर्मनाक है। 17 बार भारत पर लूट की मंशा से आक्रमण करने वाले विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी की तुलना विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी से करके कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने एक बार फिर अपनी पार्टी और नेतृत्व के नफरती व जहरीली मानसिकता का परिचय दिया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। यह शर्मनाक बयान कांग्रेस पार्टी औन उनकी नफरत का परिचायक है।

महू रैली में पहुंचे थे सीएम रेवंत रेड्डी

इंदौर के पास महू में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है। कांग्रेस ने इस रैली का आयोजन संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में किया था। बता दें कि रेवंत रेड्डी कांग्रेस की रैली में शामिल होने के लिए महू पहुंचे थे, इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष समेत विधानसभाओं में विपक्ष के लीडर भी शामिल हुए थे।

वक्फ बिल में बदलावों को लेकर मोदी सरकार के सभी 14 प्रस्ताव मंजूर, विरोधियों के खारिज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली चुनाव से पहले पैरोल पर बाहर आया गुरमीत राम रहीम

चेतना मंच |

Gurmeet Ram Rahim : गुरमीत राम रहीम को 12वीं बार पैरोल मिलने की खबर काफी चर्चाएं बटोरी रही है। गुरमीत राम रहीम को साल 2017 में बलात्कार और अन्य गंभीर आरोपों के कारण सजा सुनाई गई थी। हाल ही में गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम को 12 वीं बार पैरोल मिल गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चुनाव से पहले भी गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिली थी और दिल्ली चुनाव से पहले भी वो 30 दिनों की पैरोल पर बाहर आया है।

राम रहीम पर हरियाणा सरकार की मेहरबानी

यौन शोषण और मर्डर केस में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हरियाणा सरकार ने एक बार फिर मेहरबानी दिखाई है। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर रिहा 30 दिनों के लिए बाहर कर दिया गया है। बता दें कि साल 2017 के बाद ये 12वां मौका है जब राम रहीम को पैरोल पर रिहा किया गया है।

किन मामलों में हुई थी सजा?

गुरमीत राम रहीम ने 2 साध्वियों का यौन उत्पीड़न किया था इन दोनों मामलों में डेरा प्रमुख को 10-10 साल की सजा हुई है जबकि एक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई है। राम रहीम को 25 अगस्त 2017 से हरियाणा में रोहतक के सुनारिया जेल में रखा गया है। इसके पहले डेरा प्रमुख राम रहीम ने पिछले साल भी इमरजेंसी पैरोल की मांगी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को शर्तों के साथ उसको पैरोल पर रिहा किया था। इलेक्शन कमीशन ने राम रहीम की पैरोल पर शर्त रखी थी कि वो किसी भी तरह हरियाणा चुनाव की किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगा। इस दौरान वो किसी भी जिले में कोई दौरा नहीं करेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वो किसी तरह का चुनावी अभियान का समर्थन नहीं करेगा। इन शर्तों के साथ राम रहीम को पैरोल मिली थी।

दिल्लीवालों के लिए आप की 15 गारंटी, घोषणा पत्र जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गाजियाबाद के MMG हॉस्पिटल में डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं ठप

चेतना मंच |

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल MMG अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है। डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं के बाहर बैठकर हड़ताल कर रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गई हैं। MMG अस्पताल के डॉक्टरों ने नगर कोतवाली के पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल के दौरान बाहर बैठकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।

अस्पताल में मची अफरा-तफरी

गाजियाबाद के MMG अस्पताल में आज डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी। डाक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। खासकरके एमरजेंसी सेवाएं और OPD की सेवाएं बाधित रहीं। हड़ताल के कारण अस्पताल आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यूट्यूबर एल्विश यादव पर फिर लटकी कानूनी तलवार, होगा ताबड़तोड़ एक्शन!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बागपत में बड़ा हादसा : निर्वाण महोत्सव के दौरान ढहा मचान, 7 की मौत 40 घायल

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बागपत में मंगलवार की सुबह बड़ौत में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में अचानक लकड़ी से बना मचान ढह गया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दर्दमौत मौत हो गई जबकि 40 लोगों के घायल होने की खबर है।

यह पूरी घटना बागपत के बड़ौत की बताई जा रही है। जहां भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व का आयोजन किया गया था। इस दौरान निर्वाण महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। अचानक श्रद्धालुओं के बीच चीखपुकार मच गई। कारण था भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना मंच ढहना। इस हादसे में 50 से अधिक श्रद्धालु दब गए और 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 40 अन्य घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया।

घटनास्थल पर मची भगदड़

बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। जिसके बाद भगदड़ को कंट्रोल कर रहे 5 पुलिसकर्मी भी इसके शिकार हो गए। फिलहाल घायलों को आनन फानन में पहुंचाया जा रहा है। DM अस्मिता लाल और SP अर्पित विजयवर्गीय अस्पतालों में पहुंचकर घायलों की जानकारी ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था जिसे लेकर यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। इसकी सीढ़ियां टूट गईं। इससे वहां बना मंच ढह गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए।

CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले की इस घटना का संज्ञान लिया। CM योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही CM योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। UP Hindi News

प्रयागराज जाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, हरपालपुर स्टेशन पर हुई पत्थरों की बारिश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

प्रयागराज जाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, हरपालपुर स्टेशन पर हुई पत्थरों की बारिश

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व जारी है जिसमें श्रद्धालुओं की होड़ लगी हई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जाने के लिए श्रद्धालुओं की बसों से लेकर ट्रेनों तक में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला हरपालपुर स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां झांसी से संगम नगरी की ओर रवाना हो रही ट्रेन पर कुछ हमलावरों ने तोड़फोड़ करते हुए जमकर पत्थरबाजी कर दी। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि गुस्साए हमलावर किस तरह से ट्रेन की खिड़की और दरवाजे पर पत्थरों की बरसात कर रहे हैं।

दहशत में आए यात्री

कहा जा रहा है कि स्टेशन पर सवार भीड़ ट्रेन के अंदर जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रही थी लेकिन जब वो ट्रेन के अंदर सवार होने में असफल रहे तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे बोगी के गेट और खिड़कियों पर हमला बोल दिया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि गुस्साई भीड़ एक-एक करके ट्रेन की खिड़की और गेट को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस पूरी घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्री बुरी तरह से घबरा गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कल (29 जनवरी) को मौनी अमावस्या है जिसमें संगम नगरी में रिकॉर्डतोड़ भीड़ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में श्रद्धालु ट्रेनों, बसों और कारों ने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां देखें वीडियो…

 

रेलवे सुरक्षा की मुस्तैदी पर खड़े हुए सवाल

इस पूरी घटना के बाद आसपास के इलाकों में हडकंप मच गया है। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा की मुस्तैदी पर तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए गए हैं। बता दें कि महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा पूरे प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर दी गई है। कुंभ नगरी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। महाकुंभ में 28 जनवरी 2025 की सुबह तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इन सभी श्रद्धालुओं ने पिछले 17 दिनों के अंदर संगम में डुबकी लगाई है। UP Hindi News

बूढ़े मां बाप को कुंभ मेले में छोड़ा बेटों ने, वायरल वीडियो में दिखा कलियुग का सच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

नोएडा शहर की न्‍यूज, 28 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 28 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से  

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “दो ग्रुप हाउसिंग के 14 प्रमोटरों की होगी जांच, नोएडा प्राधिकरण ने ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई शिकायत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण ने दो ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के 14 प्रमोटरों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) दिल्ली में शिकायत दर्ज कर जांच की सिफारिश की है। प्राधिकरण का आरोप है कि इन प्रमोटर ने परियोजना में जमीन लेने के बाद प्राधिकरण का बकाया नहीं जमा किया। यही नहीं फ्लैट बेचने वाले और खरीदारों का पैसा भी परियोजना में न लगाकर दूसरी जगह लगाया है। इस तरह प्राधिकरण और खरीदार दोनों इन परियोजनाओं में फंसे हैं। दोनों परियोजनाओं में प्राधिकरण का करीब 300 करोड़ का बकाया है। पहले भी कुछ परियोजनाओं में जांच की सिफारिश ईओडब्ल्यू से की जा चुकी है।

प्राधिकरण की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-137 में शुभकामना बिल्डटेक परियोजना के लिए 2010 में 22565.77 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया गया था। कब्जा भी उसी वर्ष मौके पर दे दिया गया था। लेकिन प्राधिकरण का बकाया कई नोटिस के बाद भी जमा नहीं किया गया। प्राधिकरण का आरोप है कि परियोजना के प्रमोटर मुकेश खुराना, दिवाकर वर्मा, कमल सिंह रोथान, हरीश कुमार, पीयूष तिवारी ने परियोजना में फ्लैट बेचकर तृतीय पक्ष के अधिकार सृजित किए। फ्लैट खरीदारों से मिले पैसे को प्राधिकरण में न जमा कर कहीं और उपयोग में लगाया गया। इससे निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो पाया। वहीं, दूसरी परियोजना सेक्टर-118 में आईवीआर प्राइम डेवलपर की है, इसमें करीब 133750 वर्गमीटर जमीन की 19 अप्रैल 2012 को लीज डीड की गई। इसके बाद 25 अप्रैल 2012 को आवंटी को भूखंड पर कब्जा दिया गया। इस मामले में भी आवंटी को पैसा जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए। आरोप है कि परियोजना के प्रमोटर ईला रेड्डी, ई सुधीर रेड्डी, टीएन चतुर्वेदी, आरसी सिन्हा, टीआर सी बॉस और आशीष ने परियोजना के फ्लैट बेचकर तृतीय पक्ष को सृजित किया। परियोजना के फ्लैट बेचने पर मिली धनराशि को प्राधिकरण में जमा नहीं कराया। इस परियोजना के खिलाफ भी आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की गई है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “टर्मिनल बिल्डिंग का फर्श तैयार, 10 एयरोब्रिज बनेंगे, नोएडा एयरपोर्ट : पहले चरण के 10 हजार करोड़ रुपये के बजट का 90% हुआ खर्च” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का 78 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन का फर्श तैयार चुका है एस्केलेटर और बैगेज डिलीवरी के लिए जरूरी उपकरण लगा दिए गए हैं। बिल्डिंग की छत का निर्माण कार्य चल रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग से रनवे तक सफर को पूरा करने के लिए टैक्सी-वे, सड़क सहित अन्य कार्य भी करीब 89 फीसदी पूरे हो गए हैं। टर्मिनल भवन तैयार हो जाने के बाद 10 एयरोब्रिज बनाए जाएंगे। हाल ही में नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक ईशान प्रताप सिंह ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। इसी दौरान तैयार की गई रिपोर्ट में निर्माण कार्य का पूरा ब्यौरा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक टर्मिनल बिल्डिंग और एयर साइट का विकास तेजी से जारी है। सड़कें, पार्किंग सुविधाएं और सार्वजनिक परिवहन कनेक्शन की भौतिक प्रगति 78.7 फीसदी है। एयरसाइड के रनवे, टैक्सीवे, एप्रन और नेविगेशन सिस्टम का 88.9 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वित्तीय तौर पर भी हवाई अड्डे के पहले चरण ने 90 फीसदी प्रगति हासिल की है। कुल स्वीकृत बजट 10,056 करोड़ रुपये में से 9,024 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें 1,334 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आवंटित 4,326 करोड़ रुपये और ज्यूरिख एजी की सहायक कंपनी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) द्वारा परियोजना विकास के लिए निर्धारित 5,730 करोड़ रुपये शामिल हैं। अहम है कि हवाई अड्डे से 17 अप्रैल को उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव है। हवाई अड्डे के दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर पर विकसित किए जाने वाले एमआरओ हब और रनवे के संबंध में भी प्रगति हुई है

Hindi News:

अमर उजाला ने 28 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा में बने रेगिस्तान में दिखेगा ऊंट, सेक्टर-94 में बन रही वेस्ट टू वंडर पार्क परियोजना में हुआ बदलाव” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-94 में बन रहे वेस्ट टू वंडर पार्क की परियोजना में बदलाव हुआ है। अब पार्क में सिर्फ कबाड़ हो चुकी लोहे से बनी जानवरों आकृतियां ही नहीं दिखेंगी, बल्कि उनका प्राकृतिक परिवेश भी दिखाई देगा। ऊंट की आकृति के आस-पास रेगिस्तान जैसी रेत भी नजर आएगी। इसी तरह शेर की आकृति गुफा में नजर आएगी। जू थीम पर यह वेस्ट टू वंडर पार्क नोएडा प्राधिकरण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बना रहा है। चुनी गई एजेंसी पिछले कई महीनों से मौके पर काम करवा रही. है। एजेंसी की तरफ से कबाड़ से जानवरों की आकृतियां बनाकर लगाई जा रही थीं। इसके साथ ही ट्रैक और हरियाली विकसित की जाएगी। कुछ दिन पहले ही प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने परियोजना का निरीक्षण किया था। सीईओ ने कुछ और बदलाव के निर्देश दिए हैं। सेक्टर-94 महामाया फ्लाईओवर और ओखला पक्षी विहार के बीच यह पार्क करीब 18.27 एकड़ में बन रहा है। पार्क का नाम नोएडा जंगल ट्रेल होगा। पार्क के अंदर कबाड़ से बने डॉयनाशोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर की आकृतियां होंगी। इसके साथ ही छोटी आकृतियों में सुंदर-सुंदर चिड़ियां भी कबाड़ से बनी होंगी। हरियाली प्राकृतिक रूप से विकसित की जाएगी। पार्क में आने वाले लोग जंगल की तरह लुत्फ उठा सकेंगे।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 28 जनवरी 2025 का प्रमुख समाचार “नोएडा प्राधिकरण ने तीन बिल्डरों पर कसी नकेल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि निर्माण नहीं करने और फ्लैट खरीदारों का पैसा अन्य परियोजनाओं में ट्रांसफर करने वाले बिल्डरों पर प्राधिकरण ने नकेल कस दी है। सोमवार को ऐसे में दो बिल्डर पर कार्रवाई कर वित्तीय जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को पत्र लिखा है। इसके अलावा एक अन्य बिल्डर से बकाया वसूली के लिए आरसी जारी की है। अब बिल्डर से भू राजस्व के हिसाब से बकाया वसूल किया जाएगा।

प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने बताया कि 23 मार्च 2010 को जीएच-05 सेक्टर-137 का आवंटन शुभकामना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम किया गया। 30 जुलाई 2010 को लीज डीड करते हुए 20 अगस्त 2010 को बिल्डर को प्लाट पर कब्जा दे दिया गया। प्लाट राशि जमा कराने के लिए आवंटी को कई बार नोटिस जारी किया गया। बिल्डर ने न तो पैसा जमा कराया और न ही फ्लैटों का निर्माण कराया। इस परियोजना के प्रमोटर मुकेश खुराना, दीवाकर शर्मा, कमल सिंह रोथान, हरीश कुमार और पीयूष तिवारी ने उक्त परियोजना के फ्लैट बेचकर तृतीय पक्षीय अधिकार सृजित किए। साथ ही परियोजना से मिली धनराशि प्राधिकरण में नहीं जमा कर वित्तीय हानि पहुंचाई। ऐसे में प्राधिकरण ने उक्त बिल्डर की वित्तीय जांच के लिए ईओडब्ल्यू को शिकायत की है। ग्रुप हाउसिंग जीएच-01 सेक्टर-118 करीब 1,33,750 ‘वर्गमीटर का आवंटन 18 अप्रैल 2007 को आइवीआरसीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को किया गया। जिसका नाम बाद में आइवीआर प्राइम डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड करते हुए 19 अप्रैल 2012 को लीज डीड की गई। 25 अप्रैल 2012 को आंवटी को प्लाट पर कब्जा दिया गया। यहां भी आंवटी को पैसा जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए। इस परियोजना के प्रमोटर ईला रेड्डी, ई सुधीर रेड्डी, टीएन चतुर्वेदी, आरसी सिन्हा, टीआर सी बास और आशीष ने परियोजना के फ्लैट बेचकर तृतीय पक्ष सृजित किया। परियोजना के फ्लैट बेचने पर मिली धनराशि को प्राधिकरण में जमा नहीं कराया। बिल्डर के खिलाफ ईओडब्ल्यू दिल्ली में शिकायत दी गई। ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-02बी सेक्टर-76 करीब 20 हजार वर्गमीटर सेठी बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड को 9 जून 2010 को सब लीज किया गया । 10 जून 2010 को लीज डीड करते हुए प्लाट पर कब्जा दिया गया। बकाया धनराशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए लेकिन धनराशि जमा नहीं की गई। यही नहीं, 21 दिसंबर 2023 के क्रम में कोविड-19 का लाभ देते हुए बकाया का 25 प्रतिशत जमा करने के लिए सूचित किया गया। लेकिन आवंटी ने तब भी पैसा जमा नहीं किया। ऐसे में 31 दिसंबर 2023 तक कुल 57.65 करोड़ रुपये बकाया है। इस धनराशि को वसूलने के लिए आरसी जारी की गई है। यानी ये पैसा अब भू राजस्व की तरह वसूल किया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को पत्र लिखा गया।

Noida News:

दैनिक जागरण के 28 जनवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “पीएम सूर्य घर योजना के आवेदकों का इंस्टालेशन जल्द” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की ओर से संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के आवेदकों के यहां जल्द ही सोलर इंस्टालेशन किया जाएगा। योजना का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने यूपी नेडा, एनपीसीएल, जिला लैडबैक प्रबंधक, योजना के लिए नामित वेंडरों व संबंधित अधिकारियों से कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। कहा कि इस योजना से लोगों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी। इसके साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में सहायक होगी। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का जिले में कलक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस आयुक्त कार्यालय, तहसीलों, ब्लाकों व सार्वजनिक स्थानों पर बैनर आदि लगाकर प्रचार किया जाए। कहा कि जिन लाभार्थियों ने योजना के तहत पंजीकरण कराया है, उनके सोलर इंस्टालेशन का कार्य जल्द पूरा कराया जाए। एलडीएम से कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र आवेदकों को बैंकों से जल्द ऋण उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी द्वितीय यूपीनेडा श्रीराम आदि मौजूद रहे।

दैनिक जागरण के 28 जनवरी के अंक में “कुलेसरा गांव में डाक्टर की हत्या, कमरे में मिला शव” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा गांव की संजय विहार कालोनी में डाक्टर की हत्या कर दी गई। उनका शव कमरे में खून से लथपथ मिला। डाक्टर के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। डाक्टर का मोबाइल भी गायब है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। दिल्ली की पाकेट डी कुंडली में 50 वर्षीय डा. दिनेश गौड़ परिवार के साथ रहते थे। उनका एक मकान ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव की संजय विहार कालोनी में है, जहां उन्होंने किराये के लिए कमरे बनाए हैं। इसी मकान के एक कमरे में उन्होंने अपने लिए निजी कमरा बनाया हुआ है। 25 जनवरी की शाम को वह मकान पर आए थे। 26 जनवरी को उनके बेटे ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। वह मकान पर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। दरवाजा खोलकर देखा तो उसके पिता खून से लथपथ मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News:

नोएडा न्‍यूज, 27 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में ताश की पत्ती की तरह भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, मची चीख पुकार

चेतना मंच |

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ताश की पत्ती की तरह भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं 12 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से बार निकाल लिया गया है। मलबे के नीचे 8 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव ऑस्कर स्कूल के पास का बताया जा रहा है। जहां सोमवार शाम एक पांच मंजिला इमारत भरभरागर गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि इमारत पिछले एक साल से बन रही थी और इमारत में अभी अभी फिनिशिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग अचानक जमींदोज हो गई। घटना के समय बिल्डिंग में मजदूर और उनके परिवार मौजूद थे। कहा जा रहा है कि बिल्डिंग में करीब 20 से 22 लोग  रह रहे थे जो बिल्डिंग के मलवे के नीचे दब गए।

घटनास्थल पर मची चीख पुकार

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जद्दोजहद करके करीब 12 लोगों को निकाला गया। घायलों में से 3 पुरुष गंभीर हैं जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।एक 8 साल की बच्ची और 17 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही देर रात AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता और स्थानीय विधायक के साथ-साथ सांसद भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। दोनों का कहना है कि घटना बेहद दुखद है। मामले में कौन दोषी है, किसकी लापरवाही है यह जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

घायलों के नाम व उम्र Delhi News

  1. संजय उम्र 28 साल
  2. कृष्णा उम्र 30 साल
  3. ज्ञानु उम्र 27 साल
  4. रजनी उम्र 26 साल
  5. सिमरन उम्र 10 साल
  6. खुशी उम्र 8 साल
  7. लल्लू उम्र 40 साल
  8. सविता उम्र 32 साल
  9. सोनिया उम्र 16 साल
  10. प्रियंका उम्र 14 साल
  11. आकांक्षा उम्र 6 साल
  12. अजय उम्र 5 साल

नीरा आर्य को याद करके रोने लगे उत्तर प्रदेश वाले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नीरा आर्य को याद करके रोने लगे उत्तर प्रदेश वाले

Supriya Srivastava |

उत्तर प्रदेश के एक नगर में उस समय बेहद भावुक करने वाला नजारा पैदा हो गया जब दुनिया की प्रसिद्ध क्रांतिकारी नीरा आर्य के ऊपर फिल्म दिखाई जा रही थी। नीरा आर्य के ऊपर बनी फिल्म देखकर उत्तर प्रदेश वाले अपने आंसू नहीं रोक पाए। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा नगर में ऐसा लग रहा था कि जैसे नीरा आर्य उनके सामने जीवंत हो गई हो।यह फिल्म हर किसी को भावुक करने वाली फिल्म है। नीरा आर्य भारत की आजादी के आंदोलन की प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा भारतीय आजादी के आंदोलन की पहली महिला जासूस थी ।

उत्तर प्रदेश: फिल्म निर्देशक सावन वर्मा को मिला वीरांगना नीरा आर्य सम्मान

उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में स्थित खेकड़ा नगर में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला नीरा आर्य सम्मान इस वर्ष फिल्म निर्देशक सावन वर्मा को खेकड़ा स्थित नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। आयोजकों ने यह कार्यक्रम राजनेताओं से पूरी तरह दूर रखा और इस वर्ष नीरा आर्य के जीवन पर पीएचडी करने वाली प्रथम शोधार्थी काजल रघुवंशी को मुख्य अतिथि बनाया।

काजल रघुवंशी एवं संस्थान के संस्थापक तेजपालसिंह धामा ने फिल्म निर्देशक सावन वर्मा को वीरांगना नीरा आर्य सम्मान प्रदान करते हुए पुरस्कार स्वरूप उन्हें इक्कीस हजार रुपए, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। काजल रघुवंशी संतोषपुर गांव,जिला बागपत की रहने वाली हैं, जो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से इतिहास विषय अंतर्गत नीरा आर्य के जीवन पीएचडी कर रही हैं, जबकि सम्मानित होने वाले सावन वर्मा फिल्म निर्देशक हैं और उन्होंने नीरा आर्य के जीवन पर मधु धामा की पुस्तक आजाद हिन्द की पहली जासूस के आधार पर आर्यपुत्री नाम से ढाई घंटे की ऐतिहासिक फिल्म का निर्माण किया है।

अपने संबोधन में काजल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के गुमनाम क्रांतिकारियों पर लेखन के लिए आह्वान के बाद उन्होंने अपने शोध का विषय आजाद हिन्द फौज की वीरांगना नीरा आर्य को बनाया, इसके लिए उन्हें मणिपुर, आसाम, कोलकाता, हैदराबाद, खेकड़ा आदि उन स्थानों पर भी अपने शोध से संबंधित सामग्री खोजने के लिए जाना पड़ा, जहां-जहां नीरा आर्य का संबंध रहा और इस दौरान उन्हें आजाद हिन्द फौज और नीरा आर्य के संबंध में अनेक अनछुए पहलुओं का पता चला।

फ़िल्म देखकर सभी हो गए भावुक

सम्मान के बाद नीरा आर्य स्मारक के पुस्तकालय कक्ष को मिनी थियेटर का रूप देते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से आर्यपुत्री फिल्म का प्रिमियर शो किया गया। फिल्म देखने वाले दर्शकों ने फिल्म को देशभक्ति से भरपूर एवं मार्मिक बताया, जिसके कई दृश्यों ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए।

उत्तर प्रदेश

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल सिंह ढाका, कवि इकबाल सिंह, महेश आर्य, अभिनेता कपिल दांगी, उमेश शर्मा, हरबीर धामा, रामकुमार आर्य समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

खरगे के डुबकी लगाने वाले बयान पर भाजपा नाराज, आस्था का मजाक

डैडी मुझे माफ करना’ सुसाइड नोट लिख कर फांसी पर झूला पत्नी का सताया एक और अतुल सुभाष

Supriya Srivastava |

कर्नाटक: पिछले महीने बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर चुके आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष का केस अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। अभी अतुल सुभाष को कोर्ट से न्याय मिल भी नहीं पाया है, कि एक और शख्स ने अपनी पत्नी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया है।

दरअसल कर्नाटक के हुबली से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है जो अतुल सुभाष के केस से काफी मिलता-जुलता है। खबरों के मुताबिक कर्नाटक के हुबली में रहने वाले एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है और उसने अपनी सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि उसकी पत्नी चाहती है कि वो मर जाए।

सुसाइड नोट लिखकर फांसी पर झूला शख्स:

ये पूरी घटना है हुबली के चामुंडेश्वरी नगर की। खबर सामने आई है कि चामुंडेश्वरी नगर में रहने वाले 40 वर्षीय शख्स पेटारू गोल्लापल्ली ने आत्महत्या कर ली है। यह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। 2 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद से ही पत्नी से मनमुटाव शुरू हो गया, जिसकी वजह से दोनों अलग रहने लगे थे। पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी के साथ 20 लाख मुआवजे की मांग की थी।

पेटारू गोल्लापल्ली के भाई ने बताया कि रविवार को जब सभी लोग चर्च गए हुए थे इसी बीच पेटारू ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि – “डैडी, मुझे माफ कर दीजिएगा। मेरी पत्नी मुझे मार रही है। वह चाहती है कि मैं मर जाऊं।”

पीड़िता के भाई ने लगाई न्याय की गुहार:

पेटारू गोल्लापल्ली के भाई इनाया ने अपने भाई की मौत के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि- ‘ हम हमारे भाई के लिए न्याय चाहते हैं। उस महिला को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। किसी को भी ऐसा नहीं भुगतना चाहिए, जैसा मेरे भाई ने भुगता है। उसके (महिला के) बड़े भाई ने भी उसे पीटा था और इसके संबंध में पुलिस रिपोर्ट भी है।’

युवती की धमकी, रेप केस में फंसाकर कर दूंगी बर्बाद

खरगे के डुबकी लगाने वाले बयान पर भाजपा नाराज, आस्था का मजाक

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : अमित शाह द्वारा महाकुंभ में जाकर स्रान करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गंगा में डुबकी लगाने वाले बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। बीजेपी ने खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी महाकुंभ में हिंदुओं के आस्था का मजाक बना रही है और मखौल उड़ा रही है। बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि खड़गे जी और सोनिया जी दूसरे धर्म के बारे में ऐसा बयान देकर दिखाएं। क्या कह सकते हैं कि हज में जाने से क्या हो जाएगा? सनातन के खिलाफ उनके बोल शर्मनाक है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी को इस पर सफाई देना होगा।

पात्रा ने कहा आप इटली में जाकर डुबकी लगाइए

पात्रा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इटली में जाकर डुबकी लगाइये हमें कोई आपत्ति नहीं है। मगर आप गंगा मैया और हमारे पावन महाकुंभ पर ऐसी टिप्पणी करेंगे ये सही नहीं है। गंगा हमारी मां है, जब अंजलि में हम उनको लेकर मंत्र पढ़ते हैं तो हमारा विश्वास दृढ़ होता है। खरगे को अपने इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि खरगे जल्दी इस तरह के धार्मिक विवाद की बात नहीं बोलते हैं लेकिन इस बार बोलकर फंस गए हैं।

गंगा में डुबकी मारने का कम्पटीशन चल रहा

दरअसल, मध्य प्रदेश के महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस चीफ खरगे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने का कंपटीशन चल रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से युवाओं को रोजगार मिलेगा क्या, देश में गरीबी दूर होगी क्या, पेट को खाना मिलेगा क्या? मैं किसी की आस्था को चोट नहीं लगाना चाहता हूं। इस देश में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है और लोग कम्पटीशन में डुबकी लगा रहे हैं। जब तक टीवी में डुबकी अच्छी नहीं आती है तब तक लोग डुबकी मारते रहते हैं।

महाकुंभ में शामिल हुए शाह, गंगा में लगाई डुबकी

खरगे की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचकर साधु-संतों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। शाह अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे हुए थे। गंगा में डुबकी लगाने के साथ-साथ उन्होंने लेटे हुए हनुमान जी समेत कई और जगहों पर भी गए। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ नजर आए। हालांकि एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी महाकुंभ पहुंचे हुए थे। अखिलेश ने भी त्रिवेणी तट पहुंच कर संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने कई साधु-संतों का भी आशीर्वाद लिया। Mahakumbh 2025

बूढ़े मां बाप को कुंभ मेले में छोड़ा बेटों ने, वायरल वीडियो में दिखा कलियुग का सच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वक्फ बिल में बदलावों को लेकर मोदी सरकार के सभी 14 प्रस्ताव मंजूर, विरोधियों के खारिज

चेतना मंच |

Waqf Bill In JPC : पिछले साल 2024 के अगस्त में वक्फ बिल को 14 बदलावों के साथ संसद में पेश किया गया था। वहीं इससे पहले बीजेपी सांसद और जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने वक्फ बिल में 44 बदलावों का प्रस्ताव रखा था। इसे विपक्ष की ओर से खारिज कर दिया गया था। अब एक बार फिर संसद की ज्‍वाइंट पार्लियामेंट कमेटी ने वक्फ बिल में बदलावों को मंजूरी दे दी है। वक्फ बिल में बदलावों को लेकर मोदी सरकार ने 14 प्रस्ताव रखे थे जो सभी मंजूर कर लिए गए। और विपक्ष द्वारा लाए गए 44 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया, जिसके कारण विपक्ष में काफी नाराजगी देखी गई।

विपक्ष ने जताई नाराजगी

वक्फ विधेयक को लेकर उसपर चर्चा के लिए सोमवार 27 जनवरी की सुबह 11 बजे संसद की संयुक्त समिति बैठी थी। इस दौरान विधेयक पर हर क्लॉज को लेकर चर्चा की गई। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल का कहना है कि समिति की ओर से अपनाए गए संशोधन कानून को अधिक बेहतर और प्रभावी बनाया जाएगा। वहीं विपक्षी सांसदों ने विधेयक को लेकर कार्यवाही की निंदा की है। सांसद कल्याण बनर्जी ने जेपीसी अध्यक्ष पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में उनकी कोई बात नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा,’ उन्होंने हमें बोलने नहीं दिया। किसी भी नियम या प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। सीधे सीधे विपक्ष द्वारा लाए गए सभी प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

रिपोर्ट पेश नहीं होने देना चाहती थी विपक्ष

सरकार के सभी संशोधन को मंजूरी और विपक्ष के सभी प्रस्ताव को खारिज करने पर भारी हंगामा होता रहा। संशोधन को लेकर जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा,’ मैंने सभी सदस्यों को अपने विचार रखने की अनुमति दी थी। मैंने जब उनके सवालों का जवाब देने की कोशिश की तो उन्होंने नारेबाजी, शोर मचाना और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल कर खूब हंगामा मचाया। जेपीसी अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी सांसद बैठक को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे। उन्होंने लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने विपक्ष पर रिपोर्ट को पेश नहीं करने देने का आरोप लगाया।

पहले भी बैठक में हो चुका है हंगामा

बता दें कि पिछले 24 जनवरी को हुई जेपीसी की बैठक में काफी हंगामा हुआ था। इस दौरान 10 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड भी कर दिया गया था। इसके बाद विपक्षी सांसदों की ओर से लोकसभा सदस्य ओम बिड़ला को एक पत्र लिखा गया, जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई। विपक्ष का दावा था कि उन्हें ड्राफ्ट में प्रस्तावित बदलावों को लेकर संशोधन का पर्याप्त समय नहीं दिया गया। वहीं भाजपा पर आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव को देखते हुए पार्टी वक्फ संशोधन विधेयक पर रिपोर्ट जल्दी संसद में पेश करने पर जो दे रही है। क्योंकि वह चुनाव में इसका फायदा उठाना चाहती है।

दिल्लीवालों के लिए आप की 15 गारंटी, घोषणा पत्र जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारतीय ने ग्रीस की लड़की से महाकुंभ में रचाई शादी, महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान

चेतना मंच |

Love Story In Mahakumbh : इस साल महाकुंभ में एक से एक बातें देखने को मिल रही हैं जो चारों ओर चर्चा का विषय बन जा रही हैं। अब एक भारतीय युवक ने सात समुंदर पार ग्रीस की अपनी प्रेमिका से महाकुंभ में ठीक गणतंत्र दिवस के दिन पूरे वैदिक रीति से विवाह कर लिया। इस सिद्धार्थ नाम के भारतीय युवक ने अपनी ग्रीक प्रेमिका पेनेलोपे से महाकुंभ मेला में पारंपरिक वैदिक विधि से शादी की। इस अवसर पर दुल्हन के परिवार और रिश्तेदार भी मौजूद थे। यह शादी एक अद्वितीय और धार्मिक अनुभव बन गई, जो दोनों के लिए जीवनभर की यादगार बन गई। सिद्धार्थ और पेनेलोपे की शादी का समारोह महा कुंभमेला में हुआ, जो कि भारत के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक है। शादी की विधि को पूर्ण रूप से पारंपरिक वेदिक रीति से संपन्न किया गया। कन्यादान का कार्य स्वामी यतिंद्रानंद गिरी, जो कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं ने किया। महाकुंभ जैसा धार्मिक समागम और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर द्वारा कन्यादान किया गया और सारे रश्म रिवाज वैदिक रीति से किया जाना अपने आप में एक बहुत बड़ी घटना है, जो इस महाकुंभ में देखने को मिली।

महाकुंभ को सर्वाधिक पवित्र स्थान समझकर चुना

सिद्धार्थ ने बताया कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे। जब हम दोनों ने शादी का निर्णय लिया, तो हम चाहते थे कि यह शादी सरल और दिव्य तरीके से हो और इसके लिए हमने प्रयागराज और महाकुंभ को सही जगह और मौका समझकर चुना। यह जगह न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अच्छी जगह है, जहां सभी प्रकार की दिव्यता और तीर्थ स्थल हैं। यहां हम महान आत्माओं से मिलते हैं, और स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, जो हमारे दिल और आत्मा को शांति देता है। ऐसे महान धार्मिक अवसर पर इस पवित्र कार्य को करना हमें सर्वथा उचित लगा और हमने यहां पर शादी किया।

विवाह की धार्मिक महत्ता

सिद्धार्थ ने विवाह के महत्व के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि विवाह एक पवित्र संस्था है, जो हमें यह समझाने में मदद करता है कि पुरुष और महिला एक-दूसरे के पूरक होते हैं, दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे होते हैं। प्राचीन परंपराओं का पालन करना कोई बुरी बात नहीं है, और इसलिए हमने आज इस वैदिक तरीके से शादी करने का निर्णय लिया। धार्मिक दृष्टि से यह स्थान सर्वाधिक पवित्र और धर्ममय था, ऐसे स्थान महाकुंभ में विवाह करना विवाह के धर्मसम्मत होने का अटूट प्रमाण है।

आध्यात्मिक तरीके से किया गया विवाह

पेनेलोपे ने बताया कि वह अपने जीवन में शांति और उद्देश्य की तलाश में थीं, और अंतत: उन्होंने सनातन धर्म को अपनाया। उन्होंने कहा, हर चीज सनातन धर्म से आती है, और यही वह रास्ता है जो मुझे सही दिशा में ले जाता है। पेनेलोपे, जिन्होंने बौद्ध धर्म से हिंदू धर्म में परिवर्तन किया, इस शादी को जादुई और अवर्णनीय बताया। उन्होंने कहा, जो कुछ भी आज हुआ, वह शब्दों से परे था। जब मैं कुछ तस्वीरें देखती हूं, तो मुझे महसूस होता है कि हम दिव्य ऊर्जा का अनुभव कर रहे थे। यह एक आध्यात्मिक तरीके से किया गया विवाह था, और यह अद्भुत था। इस विवाह ने हमें एक अद्भुत उर्जा से भर दिया था, तभी हम विवाह करने में चरम सुख का अनुभव प्राप्त कर सके।

वैदिक रीति से विवाह करना अपने आप में अलौकिक

सनातन परंपरा में वैदिक रीति से विवाह करना अपने आप में अलौकिक है और कम ही लोगों को यह नसीब हो पाता है। अब विवाह हो जाने के बाद पेनेलोपे ने बताया कि वह 29 जनवरी को प्रयागराज में पवित्र स्नान करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक अर्थपूर्ण और सुखमय जीवन जीने का तरीका है, जो जन्म और मृत्यु के चक्र से बाहर निकलने में मदद करेगा। इस प्रकार, सिद्धार्थ और पेनेलोपे की शादी न केवल एक सुंदर मिलन थी, बल्कि यह धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा का भी प्रतीक बन गई।

ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनीं तो नाराज हुई जगद्गुरु हिमांगी, कोर्ट में देंगी चुनौती

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बूढ़े मां बाप को कुंभ मेले में छोड़ा बेटों ने, वायरल वीडियो में दिखा कलियुग का सच

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : आज विश्व की एक बहुत बड़ी जनसंख्या इंटरनेट का प्रयोग कर रही है। इंटरनेट के माध्यम से तमाम जानकारियों के साथ तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं जो हमारा मनोरंजन करते हैं। अब इनमें वायरल हो रहीं चीजे या तो आपका मनोरंजन करती है या फिर कई बार हम लोगों कोे ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जिसे देखने के बाद लोगों को उस अंधेर या विवाद का पता चलता है तो लोग अपना माथा ठोक लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों महाकुंभ से सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

बूढ़े मां बाप को महाकुंभ में छोड़ा

हमारे देश का जो सिस्टम है या यों कहें कि रीतिरिवाज है उसके हिसाब से बुढ़ापे में मां-बाप का सबसे बड़ा सहारा उनका बच्चा ही होता है। हमारे देश में मां-बाप बच्चोें को पाल-पोसकर बड़ा करते हैं, उनकी पढ़ाई लिखाई का बेहतर इंतजाम करते हैं। और जब बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं तो उन बच्चों से एक उम्मीद होती है कि अब वो अपने लाचार बूढ़े मां बाप का ख्याल रखेंगे। हालांकि इस कलयुग में जब बच्चे की बारी मां-बाप की सेवा की आती है तो वो उन्हें अकेला कहीं भी छोड़ देते हैं। अगर आप सोशल मीडिया को स्क्रोल करेंगे तो आपको ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों संगमनगरी से सामने आया है, जिसमें प्रयागराज के महाकुंभ में एक मां-बाप को उनके बच्चों ने ऐसे ही बेसहारा छोड़ कर वहां से चले गए।

बूढ़े मां बाप ने बताई बेसहारा छोड़ने की कहानी

इस कलयुग को चरितार्थ कर रहा इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये दिल दहलाने वाला वीडियो प्रयागराज से सामने आया है। वीडियो में एक शख्स एक बूढ़े दंपत्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बूढ़े मां-बाप उस लड़के को बता रहे हैं कि कैसे उनके बच्चों ने उन्हें इस तरीके से बेसहारा लावारिस छोड़ दिया है। जिसके बाद वो लड़के उनकी मदद करते हैं और उन्हें आश्राम ले जाने की बात करते हैं। हालांकि इस पर दंपत्ति कहते हैं कि हमें आज की रात यहीं छोड़ दीजिए हम लोग सुबह आपके साथ आश्रम आ जाएंगे। एक मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल रोते हुए कहता है कि हमें हमारे बच्चों ने छोड़ दिया है। हमारी तीन बहुएं हमें काफी ज्यादा परेशान करती है। जिस कारण हम लोगों ने उनसे कहा कि हमारे शहर में कुंभ का आयोजन हो रहा है और आप हमें वहां जाने दीजिए और हम लोग इधर आ गए। जिस पर उनकी मदद करने वाले लड़के कहते हैं कि आप परेशान ना हों! हम लोग आपको देखेंगे और आपका इस पूरे कुंभ के दौरान ख्याल भी रखेंगे। Mahakumbh 2025

6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके अब तक ये वीडियो

इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई कसम से इस वीडियो को देखने के बाद मेरा दिल टूट गया। वहीं दूसरे ने लिखा- यकीन मानिए कर्मा इज बैक इनके बच्चों के साथ भी ऐसा ही कुछ होगा। एक ने लिखा-इनके बच्चे पक्का राक्षस होंगे वरना इस तरीके से कौन अपने मां-बाप को इस हालत में छोड़ता है। इस तरह के बहुत से कमेंट लगातार इस वीडियो पर एक्स पर लगातार किया जा रहा है। Mahakumbh 2025

ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनीं तो नाराज हुई जगद्गुरु हिमांगी, कोर्ट में देंगी चुनौती

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गणतंत्र दिवस पर बेचने से बाज नहीं आए शराब

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर ड्राई-डे होने के बावजूद चोरी-छुपे शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
थाना फेस-3 पुलिस ने अलग-अलग स्थान से अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-68 स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास से वीरेंद्र उर्फ बिट्टू को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से अरुणाचल प्रदेश मार्का के 60 पव्वे क्रेजी रोमियो व्हिस्की के बरामद हुए।

चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र बिट्टू ने बताया कि वह पंजाब से सस्ते दामों पर शराब लाकर उसे महंगे दाम पर बेचकर लाभ कमाता है। इस शराब को वह ड्राई डे पर बेचने के लिए लाया था। इसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने डंपिंग ग्राउंड के पास से मुखबिर की सूचना पर मोनू को गिरफ्तार किया। इसके पास से 45 पव्वे ट्विन टावर देसी शराब के बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि 26 जनवरी को ड्राई डे होने के कारण शराब के ठेके बंद रहेंगे इसलिए उसने महंगे दामों पर शराब बेचने के लिए इसे ठेके से खरीदा था।

थाना बिसरख पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एनसीआर मोनार्क सोसायटी के पास सर्विस रोड से शेख को गिरफ्तार किया। इसके पास से 26 पव्वे टेट्रा पैक कैटरीना देसी शराब के बरामद हुए। इसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने संस्कृति अपार्टमेंट के पास से मनोज को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया। तलाशी में इसके पास से 29 पव्वे कैटरीना देसी शराब के बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह ड्राई डे के अवसर पर महंगे दाम पर शराब बेचने के लिए खरीद कर लाया था।

Noida News :

थाना सेक्टर-126 पुलिस ने सेक्टर-135 नगला नगली गांव के पास से बारेलाल को गिरफ्तार किया। इसके पास से 45 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम का तहत मुकदमा दर्ज उन्हें न्यायालय में पेश किया है। Noida News :

युवती की धमकी, रेप केस में फंसाकर कर दूंगी बर्बाद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक आदेश ने उड़ार्ई नींद

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में कार्यरत सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को 31 जनवरी तक अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा तथा उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी की जाएगी।

Noida News :

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने 17 दिसंबर 2024 को एक आदेश जारी किया था जिसमें निर्देशित किया गया कि प्रदेश के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्वायत्तशासी संस्थाओं/ निगमों/ उपक्रमों के अधिकारियों व कर्मचारियों को 31 जनवरी तक अर्जित चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा जमा करना होगा। इसे जमा न किया जाना प्रतिकूल रूप में लिया जाएगा तथा संपत्ति का ब्यौरा न देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उप्र सरकार सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 की सुसंगत प्रावधानों के तहत नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

कस्टम वसूली में पांच साल में नोएडा ने बनाया कीर्तिमान

आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों ने मानव संपदा पोर्टल पर अपनी संपत्तियों की जानकारी नहीं दी। वे 31 जनवरी तक जरूर जानकारी उपलब्ध करा दें। ब्यौरा न देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन रोक लिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के एजीएम (कार्मिक) ने भी ऐसे निर्देश प्राधिकरण को भी शासन द्वारा भेजे जाने की पुष्टि की है। Noida News

युवती की धमकी, रेप केस में फंसाकर कर दूंगी बर्बाद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

युवती की धमकी, रेप केस में फंसाकर कर दूंगी बर्बाद

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे में कॉसमॉस विश टाउन सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने युवती सहित चार लोगों के खिलाफ सोसाइटी में घुसकर मारपीट कर धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि युवती ने उसे झूठे रेप केस में फंसाने की भी धमकी दी।

कॉस मॉस सोसाइटी में रहने वाले राहुल कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाली तमन्ना ग्रोवर ने 26 जनवरी को बाहर से अपने परिचित संजय धींगरा, अमित व आकाश को बुलाया। तीनों आरोपी अपनी कार से सोसाइटी पहुंचे और यहां रहने वाले लोगों के साथ कहासुनी व बदतमीजी करने लगे। लोगों ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने वरुण कुमार उनकी पत्नी साधना कटारे, उत्सव राज, राहुल कुमार के साथ गाली गलौज कर मारपीट की।

Noida News :

राहुल कुमार के मुताबिक इस दौरान तमन्ना ग्रोवर ने उसे झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। राहुल का कहना है कि कुछ दिन पहले भी इन लोगों ने सोसायटी के बेसमेंट में घुसकर कुछ लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Noida News :

कस्टम वसूली में पांच साल में नोएडा ने बनाया कीर्तिमान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्लीवालों के लिए आप की 15 गारंटी, घोषणा पत्र जारी

चेतना मंच |

Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों ने मतदाताओं के सामने वादों का पुलिंदा रख दिया है। इन राजनीतिक दलों की ओर से ताबड़तोड़ वादे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) ने आज सोमवार को चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। आप ने अब दिल्ली के लोगों के लिए 15 गारंटी देने का वादा किया है। सबसे खास बात यह है कि इस गारंटी में रोजगार की गारंटी को भी शामिल किया गया है। इससे पहले भी पार्टी की ओर से अलग-अलग कई वादों का ऐलान किया जा चुका है, यह 15 गारंटी आज फिर से जनता के सामने परोसा गया है।

आप की ओर से 15 गारंटी वाला मैनिफेस्टो जारी

आप की ओर से 15 गारंटी वाला यह मैनिफेस्टो तब जारी किया गया जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा 25 जनवरी को अपना मैनिफेस्टो जारी किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र भाग-3 पेश किया था। आप से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया, उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। इस मैनिफेस्टो में आप ने दिल्ली वालों को 15 गारंटी देने का वादा किया है।

केजरीवाल की गारंटी का मतलब पक्की बात

केजरीवाल ने कहा, आप जो कहता है वो करता है, केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात। उसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है। जैसे ये लोग कभी कहते हैं संकल्प पत्र, कभी कुछ कभी कुछ। सबको पता है बीजेपी वालों के सभी वादे फर्जी होते हैं। जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपये दूंगा उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि वह पीएम मोदी ने 15-15 लाख देने का वादा किया था तो उन्होंने कहा था कि वो तो चुनावी जुमला था। बीजेपी और कांग्रेस की तरह पार्टी अन्य दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं। इस बात को बीजेपी के अमित शाह ने घोषणा को चुनावी जुमला कहकर सिद्ध कर दिया है।

दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए

केजरीवाल ने कहा कि आप का मानना है कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम बेरोजगारी दर है। राष्ट्रीय स्तर पर करीब 6% बेरोजगारी दर है, लेकिन दिल्ली में करीब दो फीसदी बेरोजगारी दर है। लेकिन चाहे एक भी बेरोजगार हो बेरोजगार तो बेरोजगार होता है। केजरीवाल ने कहा हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए। दिल्ली मेें जब तक एक भी बेरोजगार रहेगा हम चैन से नहीं बैठेंगे।

दिल्ली में जारी रहेंगी सारी रेवड़ियां

आप प्रमुख केजरीवाल ने पार्टी घोषणापत्र में अब 15 गारंटी देकर अपनी रणनीति को स्पस्ट किया है। उन्होेंने युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान योजना, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी दी। उन्होंने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट का वादा किया। साथ ही मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए बस यात्रा, पानी, बिजली समेत 6 मौजूदा रेवड़ियां भी जारी रहने की बात कही है। Delhi Election 2025

केजरीवाल की गारंटी पर लोगों को विश्वास

साथ ही यह भी कहा कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई तो अगले 5 साल में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ यमुना और अच्छी सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी। पूर्व सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने आप के सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता देने का वादा किया है क्योंकि यह केजरीवाल की गारंटी है, इसलिए लोगों को इसपर विश्वास है। बाकी पार्टियां तो चुनाव में जो घोषणा करती हैं वो चुनावी जुमला साबित होती है। Delhi Election 2025

आप के चुनावी वादे

-रोजगार की गारंटी
-महिला सम्मान योजना
-संजीवनी योजना
-पानी के गलत बिल जो आए हैं, वो माफ किए जाएंगे
-डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
-छात्रों के लिए फ्री बस सेवा, दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी छूट
-पुजारी समृद्धि योजना हर पुजारी को और हर ग्रंथि को 18000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे
-किराएदारों को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का बेनिफिट मिलेगा
-सीवर की सफाई करेंगे। दिल्ली की सारी पुरानी सीवर की लाइनों को चेंज कर देंगे नई सीवर बिछा देंगे। राशन कार्ड खोले जाएंगे।
-आॅटो टैक्सी और ई रिक्शा वालों को 10 लाख रुपये का बीमा और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा।
-दिल्ली की सोसाइटी में आरडब्ल्यूओ को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पैसा दिया जाएगा।

दिसंबर में शुरू हो जाएगी देश की पहली एडीएएस स्मार्ट सिटी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

चेतना मंच |

Maha Kumbh 2025 :  महाकुंभनगरी (ब्यूरो)। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के पावन अवसर पर संगम में पवित्र स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं, और इसका भव्य नजारा हर ओर देखने को मिल रहा है। प्रयागराज, अयोध्या और काशी में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा हो. हर ओर भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया हुआ है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं के पहुंचने की आशंका है इसके लिए उप्र सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाकुंभ 2025 में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह तथा योग गुरू बाबा रामदेव व अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे। पवित्र स्नान से पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह  (Amit shah) ने साधु-संतों से बातचीत की। महाकुंभ में अब तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्घालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है।

Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025

मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) का विशेष महत्व

मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) इस वर्ष 29 जनवरी 2025, मंगलवार को है। यह हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक तिथि मानी जाती है. इस दिन संगम और अन्य पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान और तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। मौनी अमावस्या के पावन अवसर के लिए संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. हर दिशा से भक्त संगम की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिससे पूरा इलाका भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया है.
अयोध्या में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं. श्रद्धालु सरयू में पवित्र स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए उमड़ रहे हैं।

Maha Kumbh 2025 :

हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर पितरों को तर्पण करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचते हैं. यहां सरयू नदी में स्नान और दान-पुण्य कर लोग आध्यात्मिक लाभ अर्जित करते हैं। Maha Kumbh 2025 :

ग्रेनो से फरीदाबाद का रास्ता जल्द होगा आसान, बाधा दूर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

ग्रेनो से फरीदाबाद का रास्ता जल्द होगा आसान, बाधा दूर

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद का रास्ता जल्द आसान होगा। मंझावली पुल को जोड़ने वाली सड़क के लिए जमीन की बाधा दूर हो गई है। जिला प्रशासन और किसानों के बीच जमीन की मुआवजा दर को लेकर सहमति बन गई है। अब मुआवजा दर पर हुई सहमति के बाद किसानों को 25 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन जल्द ही किसानों को जमीन का मुआवजा वितरण कर जमीन पर कब्जा लेगा। करीब साढ़े छह हेक्टेयर जमीन के लिए किसानों को 25 करोड़ रुपये मुआवजा वितरण किया जाएगा।

लोगों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच सीधे कनेक्टिविटी के लिए दस साल पहले यमुना नदी पर पुुल बनाकर नया मार्ग तैयार करने की योजना बनी थी। 2014 में शिलान्यास के बाद भी इसका काम गति नहीं पकड़ सका। 2018 में पुल के निर्माण के कार्य में तेजी आई। 2024 में पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया। अब किसानों और प्रशासन के बीच मुआवजा को लेकर सहमति के बाद बहुत जल्दी लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

किसानों ने मुआवजा लेने पर सहमति दी

पुल से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए 20 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण का काम हो रहा है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में चार किमी हिस्से में सड़क निर्माण का काम जमीन अधिग्रहण न हो पाने के कारण अटका हुआ था। अट्टा गुजरान के पास पुल को जोड़ते हुए सड़क का निर्माण होना है। किसान जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रेटर नोएडा के समान मुआवजा की मांग कर रहे थे। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार किसानों ने मुआवजा लेने को लेकर सहमति दे दी है। बच्चू सिंह, एडीएम एलए ने बताया कि मंझावली पुल तक सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण पर किसानों से सहमति बन गई है। मुआवजा दर पर सहमति बन चुकी है। जल्द ही किसानों को मुआवजा वितरण कर जमीन का बैनामा कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

3720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से होगा मुआवजा वितरण

यमुना नदी के इस पार उत्तर प्रदेश की सीमा में सड़क निर्माण के लिए किसानों की 6.5 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। इसके लिए किसानों को 3720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा वितरण होगा। इस मुआवजे की दर को लेकर ही काफी समय से समझौता नहीं हो पास रहा था। अब किसानों से मुआवजे की दर को लेकर सहमति हो जाने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के लिए आवागमन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। Greater Noida News

दिसंबर में शुरू हो जाएगी देश की पहली एडीएएस स्मार्ट सिटी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के ज्वेलर्स : हीरे की शानदार ज्वेलरी मिलती है सॉलिटेयर ज्वेलर्स पर

चेतना मंच |

Noida News :  सॉलिटेयर शब्द आते ही हीरा यानि Diamond आँखों के सामने चमकने लगता है। नोएडा शहर में हीरे की ज्वेलरी के शानदार स्टोर का नाम भी हीरे के नाम पर सॉलिटेयर ज्वेलर्स (Solitaire Jewelers) रखा गया। नोएडा तथा दिल्ली में यदि आप हीरे की शानदार ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सॉलिटेयर ज्वेलर्स ही सबसे उचित ज्वेलरी स्टोर है। नोएडा में रहने वाले ज्वेलरी के अधिकतर शौकीन सॉलिटेयर ज्वेलर्स के विषय में जानते हैं। नोएडा के जो नागरिक सॉलिटेयर ज्वेलर्स को नहीं जानते वें यह लेख पढ़कर अच्छी तरह से जान जाएंगे कि ज्वेलरी लेनी है तो सॉलिटेयर ज्वेलर्स से ही लेंगे।

Noida News

बहुत ही खास है नोएडा का सॉलिटेयर ज्वेलर्स

नोएडा में डायमंड के बेहतरीन डिजाइन, कीमत और विश्वास की एक ही पहचान है सॉलिटेयर ज्वेलर्स (Solitaire Jewelers)। नोएडा तथा दिल्ली NCR के पाठकों को हम नोएडा में मिलने वाली वस्तुओं के उत्तम स्थानों की जानकारी देते रहते हैं। इस कड़ी में हम नोएडा के ज्वेलर्स की बात करें तो नोएडा  में सबसे कम रेट पर उत्कृष्ट डायमंड ज्वेलरी की तलाश खत्म होती है सॉलिटेयर ज्वेलर्स पर। जब हम पूरी शुद्धता, कट, क्वालिटी, परफेक्ट कलर और डिजाइन के साथ डायमंड ज्वैलरी लेना चाहते हैं, तो पहली सोच यही आती है कि किसी ऐसे स्टोर पर जाएं जहां सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी, शुद्धता और मनपसंद डिजाइन के साथ वाजिब दाम में डायमंड ज्वेलरी मिल जाए। बात करें नोएडा दिल्ली और NCR की तो इन सारी खूबियों को समेटे एक ऐसी जगह है जो आपके हर पैमाने पर फिट बैठती है। जहां डायमंड ज्वैलरी के बेहतरीन कंटेंपरेरी डिज़ाइन, IGI सर्टिफाइड होने के साथ शुद्धता और भरोसे की पूरी गारंटी देते हैं। रेंज और वैरायटी की बात करें तो यहां आपको एक साथ 40 हजार से ज्यादा डायमंड ज्वैलरी का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा, जो पूरे नोएडा में किसी भी अन्य स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। हम बात कर रहे हैं नोएडा की सेक्टर-18 मार्केट तथा नोएडा की अट्टा मार्किट में स्थित Solitaire स्टोर की, जहां आपको मिलेगा आपका मनपसंद हीरा, मन चाहे कस्टमाइज डिजाइन और पूरी शुद्धता की गारंटी के साथ। हीरे के व्यापार में 55 साल के अपने कारोबारी अनुभव के साथ सॉलिटेयर ज्वेलर्स ग्राहकों को बेहतरीन डायमंड ज्वेलरी देता आ रहा है। नोएडा की बात करें तो पिछले 25 वर्षों से Solitaire ज्वेलर्स का नाम डायमंड ज्वैलरी के क्षेत्र में अग्रणी बना हुआ है। अपनी क्वालिटी और कंटेंपरेरी डिजाइन के दम पर, इनका दावा है कि एक बार जो ग्राहक सॉलिटेयर ज्वेलर्स से हीरे के आभूषण ले लेता है, वह फिर कहीं और नहीं जाता। हमेशा उनके स्टोर पर ही वापस लौटता है।

नोएडा में डायमंड ज्वेलरी की सबसे बड़ी रेंज

Solitaire ज्वेलर्स के मालिक ऋषि जैन (Rishi Jain) बताते हैं हीरे के व्यवसाय में दिल्ली नोएडा शहर में वे पायनियर हैं। दिल्ली के प्रसिद्ध चांदनी चौक में सन 1970 में उनके पिता राकेश जैन ने हीरे के आभूषणों की पहली दुकान Solitaire ज्वेलर्स  खोली थी। व्यवसाय में सफलता मिलने के साथ सन् 1985 में दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में उन्होंने अपना एक और Solitaire स्टोर स्थापित किया। जो पिछले 40 वर्षों से अपने ग्राहकों को बेहतरीन डायमंड ज्वैलरी पेश कर रहा है। नोएडा शहर बसने के बाद जैन परिवार दिल्ली से नोएडा आकर बस गया और साल 2000 में ऋषि जैन के पिता राकेश जैन ने नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित अट्टा मार्केट की सुनहरी मार्केट में हीरे के सफल कारोबार की शुरुआत Solitaire ज्वेलर्स के नाम से की।

Noida News

डायमंड ज्वेलरी के क्षेत्र में सॉलिटेयर पूरे नोएडा क्षेत्र में जाना माना नाम है। नोएडा में ज्वेलरी के शौकीन कई दशकों से लगातार Solitaire ज्वेलर्स से ही ज्वेलरी लेना पसंद करते हैं। ग्राहकों की बढ़ती मांग और अपने बिजनेस को विस्तार देते हुए सात वर्ष पहले सॉलिटेयर ने नोएडा की प्रतिष्ठित सेक्टर-18 मार्केट में भी अपने भव्य शोरूम का शुभारंभ किया था, जो आज काफी लोकप्रिय हो चुका है। अन्य स्टोरों की तरह से ही नोएडा के सेक्टर-18 में स्थापित Solitaire ज्वेलर्स स्टोर में भी वे अपने ग्राहको के लिए बेहतरीन डायमंड ज्वेलरी, रूबी, सफायर जैसे प्रेशियस स्टोन के साथ खूबसूरत ज्वैलरी शोकेस करते हैं। Solitaire ज्वेलर्स के मालिक ऋषि जैन ने बताया उनके स्टोर की खासियत है कि वे कंटेंपरेरी डिजाइन की डायमंड ज्वेलरी रखते हैं, जबकि अधिकांश ब्रांडेड स्टोर में केवल ट्रेडिशनल डिजाइन की डायमंड ज्वेलरी ही मिल पाती है।

ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड डिजाइन देते हैं सॉलिटेयर ज्वेलर्स ((Solitaire Jewelers))

ऋषि जैन (Rishi Jain)  खुद भी एक अनुभवी ज्वैलरी डिजाइनर हैं। जो अपने ग्राहकों की पसंद के मुताबिक उनके लिए कस्टमाइज्ड आभूषण तैयार करते हैं। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स से 1999 में बीकॉम की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली के एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल से ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है। दिल्ली के चांदनी चौक में उनकी अपनी वर्कशॉप है। जहां से उनके डायमंड आभूषण तैयार होकर आते हैं। सॉलिटेयर स्टोर की खासियत यह है कि वह स्वयं डिजाइन भी तैयार करते हैं और अपनी वर्कशॉप में ज्वेलरी बनवाते हैं। उनका दावा है कि पूरे नोएडा में किसी भी अन्य ज्वेलर्स के पास अपनी वर्कशॉप और डायमंड ज्वेलरी की इतनी बड़ी वैरायटी और रेंज नहीं है जो Solitaire स्टोर पर ग्राहकों को मिलती है। सॉलिटेयर में ग्राहकों को एक साथ डायमंड ज्वैलरी का इतना बड़ा कलेक्शन और रेंज देखने को मिल जाती है। ऋषि जैन का कहना है कि वह कस्टमाइज सर्विस के साथ फैंसी कट, प्रीमियम कलर और क्वालिटी का स्वयं पूरा ध्यान रखते हैं। उनका दावा है पूरे नोएडा में इतना बड़ा डायमंड कलेक्शन किसी भी स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। वे सूरत और मुंबई से सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के डायमंड मंगवाते हैं और खुद ही डिजाइन कर अपनी वर्कशॉप में ज्वेलरी तैयार करते हैं, यही वजह है कि वह अपने ग्राहको को बेहतरीन डायमंड ज्वैलरी वाजिब दाम पर दे पाते हैं। उनका कहना है कि वह अपने ग्राहकों को डायमंड में 4C की पूरी जानकारी देते हैं और उनके यहां सिर्फ IGI सर्टिफाइड ज्वेलरी ही मिलती है।

Noida News

नोएडा तथा दिल्ली NCR में बाय बैक पॉलिसी से ग्राहकों को मिलती है पूरी संतुष्टि

नोएडा तथा दिल्ली एनसीआर में  Solitaire से खरीदा गया आभूषण, ग्राहक कभी भी लौटा कर नया आभूषण बनवा सकते हैं। उनकी Buy Back Policy भी बहुत ही कस्टमर फ्रेंडली है। जहां वे सिर्फ 5 प्रतिशत कट पर ग्राहकों से पुरानी ज्वैलरी वापस लेते हैं। जबकि दूसरे ज्वैलर्स 10 से 15 प्रतिशत कट पर यह काम करते हैं। ग्राहकों को बेस्ट प्राइस देने के कारण ही उनके कस्टमर बार-बार उनके ही स्टोर से खरीदारी करना पसंद करते हैं। एक समय था जब दिल्ली के सभी बड़े डायमंड ब्रांड्स को इन्हीं के पास से ज्वैलरी सप्लाई होती थी। लेकिन सन 2000 से होलसेल के बजाए वे स्वयं रिटेल के बिजनेस में आ गए हैं।

नोएडा में 25 साल के भरोसे के साथ कायम है ग्राहकों का प्यार

ऋषि जैन (Rishi Jain) का कहना है पहले डायमंड ज्वैलरी के क्षेत्र में बड़े ब्रांड ज्यादा नहीं थे। बड़े ब्रांड आ जाने से प्रतिस्पर्धा तो बढ़ती है, लेकिन अपने बेहतरीन डिजाइन, आफ्टर सर्विस और ग्राहकों के विश्वास के भरोसे पर उन्होंने जो विश्वसनीयता हासिल की है वहीं उनकी जमा पूंजी है। उनका कहना है कई बड़े ब्रांड आते हैं, सात आठ साल तक रहते हैं और फिर गायब भी हो जाते हैं। ग्राहक जब उनके पास सर्विस या किसी रिपेयर वर्क या रीसेल के लिए जाते हैं तो पता चलता है कि यह ब्रांड तो अब बाजार में बंद हो चुका है। जबकि  Solitaire 25 साल से अपने ग्राहकों को इसी विश्वसनीयता के साथ सेवा दे रहा है। बड़े ब्रांड के बनिस्पत ग्राहकों को यहां एक पर्सनल टच मिलता है। हर ग्राहक यहां ऑनर से सीधे मिलकर हर तरह से अपनी तसल्ली कर सकता है। जो बड़े ब्रांड में संभव नहीं है। उनका कहना है, हम ग्राहकों को बेहतर सर्विस, रिपेयर वर्क और बाय बैक की पूरी गारंटी देते हैं। जहां उनका समय और पैसा दोनों ही बचता है। यही वजह है कि ग्राहक उनके पास बार-बार आते हैं और दूसरों को भी भेजते हैं। यहां जो भी ग्राहक आते हैं वह पूरी तसल्ली के साथ आभूषण पसंद करते हैं कुछ पसंद ना आने पर घर ले जाने के बाद आसानी से लौटा कर दूसरा आभूषण  ले लेते हैं। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती।

ग्राहकों को कम कीमत पर मिलती है बेहतरीन डायमंड ज्वेलरी (Diamond Jewelry)

सॉलिटेयर में अच्छी क्वालिटी की डायमंड ज्वेलरी ग्राहकों को वाजिब कीमत पर मिल पाती है, क्योंकि सॉलिटेयर के Per कैरेट रेट काफी वाजिब हैं। जहां IJVSSI 1 लाख 30,000 या 1 लाख 40,000 Per कैरेट रेट पर आभूषण देते हैं। तो सॉलिटेयर केवल 35,000 Per  कैरेट पर ही डायमंड ज्वैलरी दे रहे हैं। इस तरह से वे अपने ग्राहकों को क्वालिटी और पसंद के साथ वाजिब दाम का भी पूरा फायदा देते हैं। वह भी Life Long सर्विस के साथ। ज्यादातर ग्राहकों को यह भ्रम रहता है कि गोल्ड की तरह डायमंड में रीसेल वैल्यू नहीं होती है जबकि यह एक मिथ है। डायमंड ज्वैलरी में भी पूरी रीसेल वैल्यू मिलती है। एक बात तो तय है कस्टमर को वापस करते समय कम से कम अपनी खरीद का पूरा रेट मिलता है। उनका कहना है रीसेल में हम ग्राहकों के साथ पूरी पारदर्शिता रखते हैं। जिससे उन्हें रीसेल को लेकर कोई आशंका नहीं रहती और कभी भी ग्राहक को पैसे का नुकसान नहीं होता। ग्राहकों के लिए ऋषि जैन ने महत्वपूर्ण जानकारी चेतना मंच से साझा करते हुए बताया कि हीरे का दाम हर शुक्रवार को बदलता है। ग्राहक यदि कीमत जानना चाहते हैं तो वह “Rappaport” पर हीरे का दाम चेक कर सकते हैं।

Noida News

हीरा (Diamond) भी है इनवेस्टमेंट का अच्छा जरिया

तो हीरा भी गोल्ड की तरह इन्वेस्टमेंट के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है। ग्राहकों को केवल अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, सॉलिटेयर स्टोर पर अच्छे सॉलिटेयर विशेष रूप से उपलब्ध हैं। यहां पर बेसिक Solitaire से लेकर हर साइज में डिमांड के अनुसार भारी से भारी सॉलिटेयर भी मिलते हैं। जो IGI और GI सर्टिफाइड होते हैं। सॉलिटेयर में कट और कलर में जरा से बदलाव से भी कीमत में बदलाव आ जाता है। Solitaire स्टोर की खासियत यही है कि वह अपनी ग्राहकों को हर बात  की पूरी जानकारी देते हैं।

नोएडा में सबसे कम रेट पर उत्कृष्ट डायमंड ज्वेलरी (Diamond Jewelry)

सॉलिटेयर ज्वेलर्स के कर्ताधर्ता नोएडा में सबसे कम रेट पर डायमंड ज्वेलरी देने का दावा करते हैं। डायमंड के साथ यहां सोने चांदी के आभूषण भी मिलते हैं। खास तौर पर व्हाइट गोल्ड, रोज गोल्ड और येलो गोल्ड ज्वेलरी यहां उपलब्ध है। सॉलिटेयर के दिल्ली और नोएडा में चार स्टोर है और इनका एक्सपेंशन का भी इरादा है। राजस्थान के बाड़मेर से ताल्लुक रखने वाला इनका परिवार कई वर्षों पहले दिल्ली के चांदनी चौक में आकर बस गया था। पूरा परिवार आभूषण का ही व्यवसाय करता है। यदि इनके वृहद परिवार की बात करें तो उनके अपने विस्तारित परिवार की ही पूरी दिल्ली में 18 से अधिक दुकानें हैं। ऋषि जैन अपना पूरा समय अपने व्यवसाय को ही देते हैं। लेकिन जब भी समय मिलता है तब खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जरूर जाते हैं। यदि आप भी नोएडा या दिल्ली में अपने मनपसंद की डायमंड ज्वैलरी वाजिब दाम और बेहतरीन डिजाइन के साथ खरीदना चाहते हैं तो आप इनके स्टोर्स पर जाकर ज्वैलरी देख सकते हैं। हम आपकी सुविधा के लिए यहां उनके नोएडा और दिल्ली के ज्वैलरी स्टोर्स के पते भी दे रहे हैं, जहां जाकर आप खुद लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी चेक कर सकते हैं।

Noida News :

ओसवाल जेम्स (Oswal Gems) : 5, शॉपिंग आर्केड, ले मेरिडियन, जनपथ, नई दिल्ली

सॉलिटेयर ( Solitaire ) :  11, सुनहरी मार्केट, अट्टा, सेक्टर 27, नोएडा

 सॉलिटेयर (Solitaire) : जी-23, सेक्टर 18, नोएडा

अब आप समझ गए होंगे कि नोएडा में ज्वेलरी के शौकीन लोगों की पहली पसंद Solitaire  ज्वेलर्स  कैसे बना हुआ है। Noida News :

कस्टम वसूली में पांच साल में नोएडा ने बनाया कीर्तिमान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा न्‍यूज, 27 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 27 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से  

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “जमीन का पेंच हल, फरीदाबाद व ग्रेनो के बीच जाना होगा आसान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद का रास्ता जल्द आसान होगा। मंझावली पुल को जोड़ने वाली सड़क के लिए जमीन की बाधा दूर हो गई है। जिला प्रशासन और किसानों के बीच जमीन की मुआवजा दर को लेकर सहमति बन गई है। प्रशासन जल्द ही किसानों को जमीन का मुआवजा वितरण कर जमीन पर कब्जा लेगा। करीब साढ़े छह हेक्टेयर जमीन के लिए किसानों को 25 करोड़ रुपये मुआवजा वितरण किया जाएगा।

फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच सीधे कनेक्टिविटी के लिए 10 साल पहले यमुना नदी पर पुल बनाकर नया मार्ग तैयार करने की योजना बनी थी। 2014 में शिलान्यास के बाद भी इसका काम गति नहीं पकड़ सका। 2018 में पुल के निर्माण के कार्य में तेजी आई। 2024 में पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया। पुल से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए 20 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण का काम हो रहा है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में चार किमी हिस्से में सड़क निर्माण का काम जमीन अधिग्रहण न हो पाने के कारण अटका था। अट्टा गुजरान के पास पुल को जोड़ते हुए सड़क का निर्माण होना है। किसान जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रेटर नोएडा के समान मुआवजा की मांग कर रहे थे। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार किसानों ने मुआवजा दर को लेकर सहमति दे दी है।

3,720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से होगा मुआवजा वितरणः यमुना नदी के इस पार उत्तर प्रदेश की सीमा में सड़क निर्माण के लिए किसानों की 6.5 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की जाएगी। इसके लिए किसानों को 3,720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा वितरण होगा। किसानों से सहमति के बाद बैनामे के आधार पर  जमीन ली जाएगी। यानि मुआवजा राशि लेकर किसान सीधे प्रशासन को जमीन की रजिस्ट्री करेंगे। जमीन क्रय से करीब 40 किसान प्रभावित हैं। उन्हें 25 करोड़ रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी। बैनामे से जमीन क्रय करने की प्रक्रिया में कम समय लगेगा और सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा हो सकेगा।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कोरियर कंपनी के अगवा कर्मी की हत्या, मिला शव” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर कोतवाली क्षेत्र के कुरैब गांव से तीन दिन से पहले अगवा कोरियर कंपनी के कर्मचारी मुनेंद्र उर्फ मोनी का शव रविवार को कुरैब और मुनेंद्र का फाइल बीरमपुर गांव के फोटो सौ. स्वजन बीच में सीवर टैंक से बरामद हुआ है। स्वजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपितों में शामिल अंकित का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग की भनक युवती की मां को लगी। उसकी मां ने अंकित को एक थप्पड़ मारा। उसे लगा कि इसके पीछे मुनेंद्र का हाथ है। जिसके बाद उसने मुनेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बना वारदात को अंजाम दिया।

स्वजन ने पड़ोस के तीन युवकों पर अपहरण की आशंका जता पुलिस से शिकायत की थी। आरोप था कि बृहस्पतिवार शाम को गांव के ही कुछ युवकों ने काली स्कार्पियों से मुनेंद्र का अपहरण किया। रविवार सुबह पुलिस को कुरैब व बीरपुर गांव के बीच यमुना प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे नए सेक्टर के सीवर टैंक में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। शव निकालने के दौरान सीवर को तोड़ना पड़ा। स्वजन संग ग्रामीणों का भी जमावड़ा लगा। जब शव की पहचान मुनेंद्र के रूप में हुई पीड़ित स्वजन में चीत्कार मच गई। मृतक मुनेंद्र के पिता राधाचरण की शिकायत पर पुलिस ने कुरैब निवासी अंकित, जतिन व प्रिंस व आकाश के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए गठित टीम ने जहांगीरपुर के लौदोना के पास से आरोपित अंकित, जतिन व प्रिंस को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक पिस्टल व दो तमंचे के साथ कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित आकाश अभी फरार है।

डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हत्यारोपित अंकित, जतिन व प्रिंस कार में बिठाकर मुनेंद्र को मेरठ ले गए थे। तब तक मुनेंद्र को अपने अपहरण की जानकारी नहीं थी। आरोपितों ने होटल पर साथ बैठकर खाना भी खाया। रात में ही कुरैब लौटने लगे, पर रास्ते में पुरानी घटना को लेकर आरोपितों ने मारपीट कर दी। गांव के समीप मुनेंद्र को कार से नीचे उतार दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। शव की शिनाख्त न हो पाए इसके लिए चेहरे पर गोलियां मारी थीं। शव को गहरे सीवर टैंक में फेंक दिया था। अपहरण करने के बाद हत्यारोपित पूरी रात घूमते रहे। उन्होंने चार जिलों की सीमाएं पार की। वापस लौटते हुए हत्यारोपितों ने अपहरण स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर हत्या की। शव को ठिकाने लगाने के बाद तीनों सुबह पांच बजे गांव पहुंच गए। गांव में मुनेंद्र के गायब होने की लोग चर्चा कर रहे थे तो तीनों आरोपित  के घर तक गए। पीड़ित स्वजन को आश्वासन देते हुए कहा था कि कहीं चला गया होगा। एक दो दिन में लौट आएगा। स्वजन युवक को तलाश करते हुए दयानतपुर रजवाहे तक पहुंचे जहां एक ग्रामीण ने काली स्कार्पियों से अपहरण और आरोपितों की पहचान बताने पर तीनों आरोपित गांव से फरार हो गए थे।  थप्पड़ का बदला लेने के लिए की हत्या: पुलिस का दावा है कि मेरठ से लौटते वक्त प्रेम संबंधों के विवाद में कहासुनी हुई थी। ग्रामीणों की मानें तो मुनेंद्र के युवती की मां से संबंध थे, जबकि अंकित का उसी की बेटी से प्रेम प्रसंग था। इसका मुनेंद्र विरोध करता था। कुछ दिन पहले मुनेंद्र व आरोपितों के बीच मारपीट भी हुई थी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 27 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कासना कोतवाली क्षेत्र के साइट-5 स्थित फैक्ट्री में रविवार देर शाम अचानक आग लग गई। थोड़ी देर में ही आग ने फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर पुलिस के साथ दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई। दमकल की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मियों ने सजगता दिखाते हुए फैक्ट्री के समीप लगने वाले साप्ताहिक बाजार को खाली कराया। कासना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। कोतवाली क्षेत्र के साइट पांच स्थित जे 88 में रेपर छपने की फैक्ट्री है। पुलिस के मुताबिक उन्हें पौने सात बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस टीम के पहुंचने के साथ ही सूचना दमकल विभाग को दी। पुलिस के मुताबिक आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी।

Noida News:

नोएडा शहर की न्‍यूज, 25 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिसंबर में शुरू हो जाएगी देश की पहली एडीएएस स्मार्ट सिटी

चेतना मंच |

Greater Noida News : कार चालकों की सुरक्षा और आरामदायक सफर के लिए निर्माता कंपनी अपनी कारों को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) से लैस कर बाजार में उतार रही हैं। इस सिस्टम को इसलिए विकसित किया गया है कि वाहन चलाते समय आसपास की दुर्घटना संभावित चीज पर चालक की नजर न जाए तो यह सिस्टम अलर्ट कर देगा। अब तक इस सिस्टम के सत्यापन व प्रमाणीकरण की निर्भरता जर्मनी, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंग्डम पर है।

एडीएएस स्मार्ट सिटी को विकसित किया जा रहा

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत द आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आफ इंडिया (एआरएआइ) की ओर से देश की पहली एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) स्मार्ट सिटी को विकसित किया जा रहा है। दिसंबर में इसकी शुरुआत हो जाएगी। पुणे के पास ताकवे गांव में इसे विकसित किया जाएगा। इस सेंटर में कारों में लगने वाले एडीएएस का सत्यापन व प्रमाणीकरण किया जाएगा। यहां लेवल तीन तक एडीएएस का सत्यापन किया जा सकेगा। यह देश में एकमात्र सेंटर होगा, जहां लेवल तीन एडीएएस (यानी एक हद तक कार को आटोमेटिक सेटिंग में चलाया जा सकता है। चालक को सिर्फ निगरानी रखनी पड़ती है। इसका सत्यापन किया जा सकेगा। कुछ नामी वाहन निमार्ता कंपनियां सिर्फ लेवल एक व दो तक के ही एडीएएस का सत्यापन कर रही हैं। लेवल तीन के सत्यापन के लिए जर्मनी व दक्षिण कोरिया की कंपनी पर ही निर्भरता है। इस सेंटर में वर्चुअल तौर पर एडीएएस का सत्यापन व प्रमाणीकरण किया जाएगा।

दुर्घटना से करता है बचाव

ग्रेटर नोएडा में पिछले दिनों आयोजित हुए अर्बन मोबिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर शो में एआरएआइ ने अपने स्टाल में इस स्मार्ट सिटी को लेकर डिस्पले किया था। एआरएआइ के बिजनेस डेवलपमेंट एंड कार्पोरेट प्लानिंग विभाग के डा. अतुल ठाकरे ने बताया कि 20 एकड़ में इस सिटी को विकसित किया जा रहा है। यहां भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए स्वचालित ड्राइविंग सुविधाओं के तहत एडीएएस को विकसित किया जाएगा। सेंटर में पार्किंग असिस्ट, लेन में चलने, अडेप्टिव कूज कंट्रोल यानी सामने चल रहे वाहन की गति के हिसाब से कार की गति को करना, बाधाओं की पहचान, ट्रैफिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का पता लगाना, एडीएएस का सत्यापन व प्रमाणीकरण आदि की जांच होगी। अंडरपास व टनल से गुजर रहे वाहन में तकनीकी रुकावट न आए उसको लेकर रडार व लाइट डिटेक्टिंग एंड रेंजिंग (लिडार) विकसित होगा। लिडार सुरक्षित दूरी बनाए रखने को बाधाओं व वाहनों को ट्रैक करता है।

क्या है एडीएएस

एडीएएस की तकनीक चालक की गलती से होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम करने में मदद करती है। यह सिस्टम मल्टी विजन-बेस्ड एल्गोरिदम पर काम करता है जो कि आसपास के स्थिति और माहौल पर नजर रखता है और दुर्घटना की आशंका पर अलर्ट करता है। सिस्टम वाहन के चारों ओर की स्थिति को देखने के लिए सेंसर का उपयोग कर चालक को जानकारी देता है। Greater Noida News

नोएडा में पर्यावरण बचाने को मॉं-बेटी कर रही अनथक प्रयास, बनी मिसाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में पर्यावरण बचाने को मॉं-बेटी कर रही अनथक प्रयास, बनी मिसाल

चेतना मंच |

Noida News : यह आपने पढ़ा या सुना जरूर होगा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरनाक है। लेकिन कम लोग ही ऐसे होते हैं जो पर्यावरण को बचाने के लिए कोई ऐसा कार्य करते हैं जिससे हमारे पर्यावरण को फायदा हो। यह सिर्फ सोचने या कहने भर से पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा, इसके लिए कुछ करना भी होगा, जो सेक्टर-107 की प्रतीक एडिफिस सोसाइटी में रहने वाली शालिनी शर्मा और उनकी बेटी शगुन शर्मा कर रही हैं। वे हर महीने सोसाइटी के घरों से ढाई सौ किलो प्लास्टिक इक‌ट्ठा करती हैं और एक कंपनी को भेजवाती हैं, जहां पर इसका निस्तारण किया जाता है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को खुद आगे आना होगा

शालिनी ने बताया कि वह ढाई साल से यह काम कर रही हैं। वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी सजग रहती हैं। उनका मानना है कि इस तरह के काम के लिए हम सभी को खुद आगे आना होगा, तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। दूसरों से उम्मीद करने से पहले हमें खुद पहल करनी होगी। पर्यावरण हमारे जीवन में जहर भी घोल सकता है इसलिए इसे स्वच्छ व बेहतर बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। यह हम न केवल अपने लिए व अपने समाज के लिए भी करते हैं। पर्यावरण के नुकसान से जब हम खुद को बचाते हैं तो समझिए समाज को भी बचाने का कार्य कर रहे हैं।

प्लास्टिक के निस्तारण पर ध्यान देना चाहिए

उन्होंने कहा कि कूड़े में मिलने वाले वेस्ट प्लास्टिक के निस्तारण पर ध्यान देना चाहिए और प्लास्टिक खत्म करने का निस्तारण ही एकमात्र उपाय है। प्लास्टिक के कारण हमारे पेड़-पौधों पर बुरा असर पड़ता है। हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता है। प्लास्टिक जलाने से वायु गुणवत्ता पर असर पड़ता है। प्लास्टिक के टूटने से माइक्रो-प्लास्टिक बनते हैं, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। यदि जानवरों तक यह प्लास्टिक पहुंच जाए तो उनको कई बीमारियां हो सकती हैं।

आठ रुपये प्रति किलोग्राम कचरा खरीदती है कंपनी

शालिनी बताती हैं कि एक कंपनी के माध्यम से उन्होंने सभी के घरों में एक-एक बैग उपलब्ध कराए हैं। जिसमें पांच किलो प्लास्टिक आ जाता है। वेस्ट प्लास्टिक के साथ पॉलिथीन, गत्ते आदि भी होते हैं। जिस व्यक्ति के घर में पांच किलो वाला बैग भर जाता है वह सोसाइटी के एक कमरे में रख देता है। इसके लिए हमने सोसाइटी के एक कमरे को चिह्नित किया है। यहां पर जब कई बैग इक‌ट्ठे हो जाते हैं तो कंपनी के कर्मचारी बैग उठा ले जाते हैं। एक हफ्ते में ऐसे 40 से 50 बैग हो जाते हैं। इतना ही नहीं कंपनी आठ रुपये प्रति किलोग्राम यह कचरा खरीदती है। Noida News

दूसरों को हमेशा करती हैं प्रोत्साहित

शालिनी ने बताया कि ढाई साल में सोसाइटी से करीब सात हजार किलो सूखा कूड़ा निकल चुका है। उनकी बेटी शगुन इंजीनियर हैं, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी सजग हैं। वह दूसरों को हमेशा प्रोत्साहित करती हैं। प्लास्टिक और सूखे कूड़े का निस्तारण करने से पर्यावरण संरक्षण का काम बखूबी अंजाम दिया जा सकता है। जैसा कि हम लोग कर रहे हैं। हम सभी को पर्यावरण के प्रति सजग होना होगा, नहीं तो वह दिन दूर नहीं है जब हम लोग पर्यावरण का प्रकोप झेल नहीं पाएंगे। Noida News

ग्रेनो में रजिस्ट्री के लिए नहीं पहुंच रहे खरीदार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा शहीद स्मारक पर शहीदों के परिवारों ने पुष्पांजलि अर्पित की

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा शहीद स्मारक पर पूर्व की भांति 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सौहार्द को बरकरार रखने के लिए, 42 शहीदों के परिवारों, दिग्गजों, छात्रों और गौतमबुद्ध नगर के आम लोगों ने अपने 42 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह हमारे देश का एकमात्र त्रि-सेवा स्मारक है, जिसे 13 अप्रैल 2002 को तत्कालीन तीन सेवा प्रमुखों द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था। यहां तक कि राहगीरों ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि की और कार्यक्रम में शामिल हो गए।

लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी ने पहली पुष्पांजलि अर्पित की

संस्था के पीवीएसएम (सेवानिवृत्त) अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी ने समाधि स्थल पर पहली पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद, शहीदों के परिवार, लेफ्टिनेंट जनरल वाईपी खुराना, पीवीएसएम; सुरिंदर वर्मा, आरसी चड्ढा; मेजर जनरल डीके सेन, एवीएसएम, कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक, ब्रिगेडियर अरुण बाली, कर्नल शशि वैद, ओपी मेहता, आईपी सिंह, सुभाष शर्मा, प्रशांत गुप्ता, वेनीश राय, संजय खरबंदा और महेंद्र कुमार; कमांडर नरिंदर महाजन; (सभी सेवानिवृत्त), संस्था की कार्यकारी समिति के सदस्य, श्रीमती नियोगी, प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल अपने स्टाफ के साथ; और गौतमबुद्ध नगर के नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

मिष्ठान भी वितरित किया गया

खूबसूरत शहीद स्मारक की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को मिठाइयाँ वितरित की गईं। मीडिया से बात करते हुए, कमांडर नरिंदर महाजन ने बताया कि वार्षिक पुष्पांजलि समारोह शनिवार, 15 फरवरी 2025 को होगा। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम, सेना प्रमुख, स्मारिका 2025 जारी करेंगे। संस्था से जुड़े सदस्यों ने एक जुटता दिखाते हुए और शहीदों के प्रति सम्मान रखते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में शहीद स्मारक के आसपास से गुजरने वाले राहगीरों ने विधिवत भाग लिया। Noida News

इन संदेश को पढ़कर भारतीय होने पर होगा गर्व, ऐसे दें गणतंत्र दिवस की बधाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका

चेतना मंच |

Trump’s Shock : इस समय विश्व के एक ताकतवर देश अमेरिका में जबसे डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता की बागडोर संभाला है तमाम ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद लगातार कई अहम फैसले किए हैं, जिनकी गूंज अमेरिका ही नहीं पूरे विश्व में सुनाई पड़ रही है। न केवल सुनाई पड़ रही है बल्कि उसका असर भी संबंधित देश पर पड़ना शुरू हो गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ताजा फैसले में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को करारा झटका देते हुए सभी सहायता बंद करने का फैसला किया है। अमेरिकी एजेंसी यूएसएआईडी ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों, अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी काम को फौरन बंद करने या निलंबित करने का ऐलान किया है। ट्रंप के इस फैसले से बांग्लादेश हैरान परेशान है।

हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार

शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद बांग्लादेश में कट्टपंथियों ने हिन्दुओं का कत्लेआम किया और कई धार्मिक स्थलों को भी आग के हवाले कर दिया था। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ दुनियाभर में युनूस सरकार की जमकर आलोचना हुई थी, जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प भी थे। उन्होंने तब बांग्लादेश में ‘कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म विरोधी एजेंडे’ के खिलाफ हिंदू की रक्षा करने और भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंधों को मजबूत करने का भी वादा किया था। अब ट्रंप ने करीब दो महीने बाद जैसे ही सत्ता संभाली बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है। ट्रंप ने जो फैसला ले लिया है वो बदलना मुश्किल है, हां अगर बांग्लादेश अपनी कट्टरता को कम करे और अन्य हिंदुओं व अल्पसंख्यकों का मान सम्मान शुरू करदे तो कुछ हला भला हो सकने की गुंजाइश जरूर बन सकती है।

इस चुनौती से कैसे संभलेंगे मोहम्मद युनूस

इस समय बांग्लादेश पहले से ही भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है, उसपर से वहां लूट खसोट का वातावरण बना हुआ है। अमेरिका के इस फैसले के बाद तो अब मोहम्मद युनूस को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यूएसएआईडी ने फंडिंग निलंबन पर अपने लेटर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि ‘यह लेटर सभी यूएसएआईडी/बांग्लादेश कार्यान्वयन भागीदारों को आपके बांग्लादेश अनुबंध, कार्य आदेश के तहत किसी भी काम जैसे- अनुदान, सहकारी समझौता, या अन्य सहायता या अधिग्रहण साधन को फौरन बंद करने या निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। ट्रंप के इस आदेश से युनूस की सिट्टीपिट्टी गुम हो गई है। अगर जल्दी ही कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो बांग्लादेश को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

ट्रम्प ने दिया बांग्लादेश को झटका

ट्रम्प का एक झटका ही बांग्लादेश जैसे देशों का बैंड बजाने के लिए काफी है। ट्रम्प ने 20 जनवरी को शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद अपनी विदेश नीति की समीक्षा होने तक अमेरिकी विदेशी विकास सहायता में 90 दिनों तक रोकने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही बांग्लादेश में अमेरिका द्वारा वित्त पोषित गैर सरकारी संगठनों समेत अलग-अलग प्रोजेक्ट्स और स्टेकहोल्डर्स इस आदेश को लेकर पहले से ही परेशान थे। अब ट्रंप के इस नये फरमान ने तो बांग्लादेश की चूल ही हिलाकर रख दी है। जिस तरह बांग्लादेश मेें कट्टरपंथी बढ़ते जा रहे थे, अब अगर उसपर रोक न लगाई गई तो उसकी आर्थिक स्थिति चरमरा जाएगी।

जयशंकर ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यक मुद्दे पर मार्को रुबियो से की थी मुलाकात

अमेरिका में चुनाव बाद ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 22 जनवरी को अमेरिका के नवनियुक्त राज्य सचिव मार्को रुबियो के साथ बांग्लादेश के बारे में चर्चा की थी। इसके बाद कुछ दिनों बाद ट्रंप का ये फैसला आया है। बैठक के बाद जयशंकर से सवाल पूछा गया कि क्या अमेरिकी विदेश सचिव के साथ बैठक के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक मुद्दे पर चर्चा हुई तो इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, हमने बांग्लादेश पर एक संक्षिप्त चर्चा की। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

2 लाख लोगों को किया अगवा, वसूले 3.75 लाख करोड़ रुपये

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कस्टम वसूली में पांच साल में नोएडा ने बनाया कीर्तिमान

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा का रिकार्ड बनाने में अपने में ही एक रिकार्ड है। नोएडा कई क्षेत्रों में अव्वल रहने के कारण समय-समय पर रिकार्ड बनाता रहता है। अब नोएडा ने कस्टम वसूली के क्षेत्र में रिकार्ड बनाया है। पिछले पांच साल में नोएडा सीमा शुल्क आयुक्तालय गौतमबुद्ध नगर (तिलपता दादरी) ने कस्टम शुल्क वसूली में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नोएडा के नाम साल दर साल कस्टम शुल्क वसूली में करोड़ों रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तरह यह कीर्तिमान भी नोएडा के ही नाम रहा।

पिछले साल के कस्टम शुल्क का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

पिछले पांच साल के आंकड़ों के मुताबिक, जिले से कस्टम शुल्क के रूप में करोड़ों रुपये सरकार के खजाने में जमा कराए गए हैं। दरअसल दिल्ली से सटा गौतमबुद्ध नगर औद्योगिक शहर के रूप में स्थापित किया गया है। यहां के उद्योगों में कच्चे माल की आवक से आयात और निर्यात के एवज में कस्टम शुल्क के रूप में हर साल सरकारी खजाने में करोड़ों रुपये का राजस्व जमा कराया जा रहा है। यह न केवल जिले में औद्योगिक विकास को दशार्ता है, बल्कि यहां की आर्थिक गतिविधियों की मौजूदा स्थिति को भी दशार्ता है। गौतमबुद्ध नगर स्थित कस्टम विभाग के मुताबिक, पिछले पांच साल में यहां से हर साल करोड़ों रुपये का राजस्व सरकारी खजाने में भरने का काम हुआ है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024- 25 में दिसंबर तक करीब 6700 करोड़ रुपये का राजस्व कस्टम शुल्क के रूप में सरकारी खजाने में जमा कराया जा चुका है। अभी वित्तीय वर्ष के तीन माह शेष हैं, ऐसे में इस साल भी पिछले साल जमा कराए गए कुल कस्टम शुल्क का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद जताई जा रही है।

कस्टम की प्रक्रिया को और सरल बनाने की मांग

जिले के उद्योगपतियों ने कस्टम प्रक्रिया को और सरल बनाने पर जोर दिया है, उनका कहना है कि इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। निर्यातकों ने कस्टम की प्रक्रिया को और सरल बनाने की मांग उठाई है। उनका मानना है कि सरल प्रक्रिया से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और जिले के आर्थिक विकास में और तेजी आएगी। निर्यातकों ने कस्टम अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे निर्यात प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनाएं। वर्ष 2024-25 में दिसंबर तक 6700 करोड़ का राजस्व कस्टम शुल्क के रूप में सरकारी खजाने में जमा कराया गया।

कस्टम से माल को पास कराने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए

सुधीर श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन का कहना है कि कस्टम में कई दिन तक उद्यमियों का माल फंसा रहता है। इसे तय समय में डिलीवर करने के अलावा कस्टम से माल को पास कराने की प्रक्रिया को और भी सरल बनाने की जरूरत है। कई मामलों में उद्यमियों को जटिलता का सामना करना पड़ रहा है। नवीन गुप्ता, चेयरमैन (नोएडा चैप्टर), इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कहा कि यह सच है कि कस्टम की प्रक्रिया को और सरल जरूरत है, ताकि कच्चे की आवक और निर्यात में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। कस्टम से मिलने वाले ड्रॉ बैंक की प्रक्रिया में आने वाली खामियों को भी दूर किया जाए। Noida News

साल-दर-साल इस तरह बढ़ा कस्टम वसूली का ग्राफ

-वर्ष 2020-21 में 4600 करोड़ रुपये

– वर्ष 2021-22 में 5500 करोड़ रुपये

-वर्ष 2022-23 में 6900 करोड़ रुपये

– वर्ष 2023-24 में 8700 करोड़ रुपये

कस्टम की प्रक्रिया को और सरल बनाने की जरूरत

कस्टम की खामियों को दूर करते हुए इसकी प्रक्रिया को सरल बनाने की जरूरत है। जिले के रेडीमेड गारमेंट्स के निर्यातक व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल का कहना है कि जिले से हर साल करोड़ों रुपये का राजस्व कस्टम शुल्क के रूप में सरकारी खजाने में जमा कराया जा रहा है, बावजूद इसके कस्टम की प्रक्रिया में सरलता बनाए रखने की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। मौजूदा समय में भी कई प्रकार की खामियां झेलनी पड़ रही हैं। Noida News

ग्रेनो में रजिस्ट्री के लिए नहीं पहुंच रहे खरीदार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

2 लाख लोगों को किया अगवा, वसूले 3.75 लाख करोड़ रुपये

चेतना मंच |

Kidnapping Gangs : विश्व स्तर पर अपहरण कर वसूली करने का धंधा बहुत बड़े स्तर पर फैला हुआ है। खासकर दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ देशों में अपहरण, वसूली और साइबर क्राइम इस कदर बढ़ चुका है कि यहां की पुलिस और कानूनी एजेंसियां भी असहाय लग रही हैं। इन किडनैपिंग गैंग्स ने केवल एक साल में करीब सवा 2 लाख लोगों को अगवा किया है। मात्र एक साल में इन लोगों से करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये वसूल चुका है। इस तरह यह केवल अपराध नहीं एक उद्योग बन चुका है जिसे अपराध जगत के लोग हैंडिल करते हैं।

अपराधी गिरोहों के सामने स्थानीय पुलिस और कानूनी एजेंसियां असहाय

ये तो सच है कि दुनिया भर में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इसमें साइबर अपराधों में विशेष तौर पर तेजी देखी जा रही है। आज हालात ऐसे बन चुके हैं कि कुछ देश तो अपराध का गढ़ बन चुके हैं। कुछ देशों की बात करें तो दक्षिण पूर्व एशिया में अपहरण, फिरौती वसूली और साइबर क्राइम का वर्षों पुराना अवैध धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यूं कहें कि साइबर क्राइम में बढ़ोतरी ही हुई है। आलम यह है कि कंबोडिया, म्यांमार, थाईलैंड और फिलीपीन्स में अपराधी गिरोहों के सामने स्थानीय पुलिस और कानूनी एजेंसियां असहाय नजर आती हैं। यहां पर इन अपराधियों ने पूरा सिंडीकेट बना रखा है। जो अपराधिक कारगुजारियों को अंजाम देता है।

100 देशों के 2 लाख से ज्‍यादा लोग अगवा

यदि आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो यह एक बहुत ही बड़ी संख्या हो जाती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इन किडनैपिंग गैंग्‍स ने घाना, नाइजीरिया, ब्राजील से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक 100 देशों के दो लाख 20 हजार लोगों को अपहृत किया है। इन अपहरण से इन अपराधियों ने करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये की वसूली की है। सबसे ज्यादा अपहरण अकेले म्यांमार और कंबोडिया में हुए हैं। इतना ही नहीं अपहरणों के जरिए ये गिरोह मोटी फिरौती वसूल रहे हैं और कई साइबर घोटोलों को अंजाम दे रहे हैं। इस अपहरण के धंधे ने एक तरह से उद्योग का स्थान ले लिया है और इससे होने वाले फायदे को देखकर यह निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। हर साल ये गैंग्‍स 3.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक वसूल रहे हैं।

बेरोजगारों को बना रहे निशाना

ये गैंग अपना कारोबार बढ़ाने के लिए बेरोजगार युवा और टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट्स को भी बड़े पैमाने पर किडनैप कर रही हैं। फिर उन्‍हें जबरन साइबर क्राइम में झोंका जा रहा है। ये अपराधी उन युवाओं और टेक्नोलॉजी की जानकारी से संपन्न युवाओं से अपराध का कार्य करवाते हैं। डर या पैसा जैसे भी वो मानें उन्हें इस अपराधिक कार्य को करने के लिए मजबूर किया जाता है। इनके सहयोग से ये अपराधिक कार्य दिन दूनी रात चौगुनी हिसाब से बढ़ रही है।

चीनी एक्‍टर का भी किया था अपहरण

इसी माह इन अपराधियों ने एक चीनी एक्टर वांग शिंग का अपहरण भी म्‍यांमार में वहां की किडनैपिंग गैंग ने किया था। फिर वांग से जबरन आॅनलाइन घोटाले कराए गए। बड़ी मुश्किल से वांग को म्‍यांमार से रेस्‍क्‍यू किया जा सका था। इसके बाद जब इन अपराधियों की साजिशों के बारे में इस एक्टर से जानकारी मिली, तब इसके बाद थाईलैंड और म्यांमार में चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों को आॅनलाइन जॉब देने के नाम पर हो रहे घोटालों से आगाह किया। नहीं तो फिर रोजगार के नाम पर कई लोग फिर इनकी गिरफ्त में आ जाते।

पर्यटकों में भी है खौफ का माहौल

अपहरण की इन बढ़ती घटनाओं का असर ही है कि यहां आने वाले पर्यटकों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है और इसके चलते थाईलैंड-म्‍यांमार में टूरिस्‍ट घटे हैं। विशेष तौर पर चीनी पर्यटकों में काफी कमी आई है। कहते हैं दूध का जला मट्ठा भी फूक फूककर पीता है। इस समय कई देश इस अपहरण उद्योग के धंधे से पूरी तरह कराह रहे हैं। अगर जल्द ही इससे छुटकारा न पाया जा सका तो इसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा।

ग्रेनो में अब नहीं रहेगा हादसों और वारदात का डर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनीं तो नाराज हुई जगद्गुरु हिमांगी, कोर्ट में देंगी चुनौती

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, इस महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु रोजाना आस्था की डूबकी लगाने पहुंच रहे हैं। मात्र 13 दिन में इस महाकुंभ में 11 करोड़ से अधिक लोग पहुंच चुके हैं। इस महाकुंभ में सबसे ज्यादा यह देखने को मिल रहा है कि कोई ना कोई सोशल मीडिया पर सेलेब्रेटी की तरह एकाएक छा जाता है। इस महाकुंभ में सबसे पहले हर्षा रिछारिया को लेकर खूब चर्चा हुई। इसके बाद माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा सुर्खियों में रहीं। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। अब एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा है, जिस पर साधु-संतों ने नाराजगी जताई है। जगद्गुरु हिमांगी ने तो सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात की है।

महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर महाकुंभ में विवाद हुआ खड़ा

अचानक एक पूर्व हिरोइन को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर महाकुंभ में संत समाज में नाराजगी देखी जा रही है। किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी को गोपनीय तरीके से अचानक महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर महाकुंभ में विवाद खड़ा हो गया है। महाकुंभ में धर्मगुरुओं ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है। संत समाज का कहना है कि इस कार्य में धर्म-परंपरा की अनदेखी की गई है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि ममता कुलकर्णी पर गंभीर आरोप लग चुके हैं। बिना इसकी जांच किए और परंपरा का पालन किए बिना महामंडलेश्वर जैसे पद पर उन्हें बैठा देना सनातन धर्म का मजाक है। इस तरह तो लोगों का सनातन की इस परंपरा से विश्वास ही उठ जाएगा। वैसे भी जो कार्य भी किया जाए वह धर्म सम्मत होना चाहिए। Mahakumbh 2025

गैर किन्नर महामंडलेश्वर कैसे बन सकती है

किन्नर समाज में जो भी उनका महामंडलेश्वर होगा वह तो उसी समाज से होना चाहिए, जब कि ममता कुलकर्णी के मामले में इसका पालन नहीं किया गया। किन्नर समाज के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगाया गया है कि वह सनातन धर्म को ठेस पहुंचा रहे हैं। ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाने पर किन्नर समाज में भी गहरी नाराजगी है। महिला अखाड़े की किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़ा तो किन्नर समाज के लिए बना था, ऐसे में गैर किन्नर कैसे उस अखाड़े से किन्नर महामंडलेश्वर बन सकती हैं। Mahakumbh 2025

जगद्गुरु हिमांगी कोेर्ट में देंगी चुनौती

जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को यह बताना होगा कि क्या ममता कुलकर्णी भी किन्नर हैं। यह भी जवाब देना होगा कि ममता का पूर्ण मुंडन कराए बिना कैसे उनका पिंडदान स्वीकार्य है। किन्नर अखाड़े के इस फैसले से सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं और वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगी। किन्नर समाज का महामंडलेश्वर गैर किन्नर कैसे बन सकता है। इस तरह की परंपरा से तो इस समाज में गैर किन्नरों का भी प्रवेश हो जाएगा। जो किन्नर समाज के कभी भी हित में नहीं होगा।Mahakumbh 2025 

जब छलक पड़ा फेमस IIT Baba का दर्द, फफक-फफककर रोने लगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जब छलक पड़ा फेमस IIT Baba का दर्द, फफक-फफककर रोने लगे

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ नगरी पहुंच रहे हैं और शिव की भक्ति में पूरी तरह से रंग गए हैं। महाकुंभ 2025 में अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोर रहा है तो वो है IIT Baba के रूप में मशहूर हुए अभय सिंह। अभय सिंह टीवी, अखबारों और सोशल मीडिया हर तरफ छाए हुए हैं। इसी बीच IIT Baba अभय सिंह का एक इंटरव्यू वायरल हुआ है जिसमें अभय सिंह काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं।

इंटरव्यू के दौरान इमोशनल हुए अभय सिंह

IIT Baba के नाम से मशहूर अभय सिंह का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वो ढ़ेर सारी बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल इंटरव्यू में अभय सिंह ने कहा कि, उन्हें IIT Baba का टैग पसंद नहीं है और उन्हें यह पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए। वह फिर से अपनी पहले वाली स्थिति में पहुंच जाना चाहते हैं। इस दौरान अभय सिंह ने उन लोगों पर नाराजगी जताई जो धर्म का दिखावा करते हैं। इंटरव्यू के दौरान अभय सिंह फफक-फफककर रोने लगे।

दिखावे पर किसी प्रकार का विश्वास नहीं

अभय सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा, IIT Baba की कहानी अब बंद होनी चाहिए। जिस माया को छोड़कर मैं आया हूं, लोग वही आईआईटी मेरे नाम के साथ जोड़ रहे हैं। IIT तो छोड़ो, बाबा भी लगा दिया उसके साथ। उन्होंने कहाकि मैं कभी यह नहीं चाहता था। लोग पूछते रहते हैं IIT में तुमने क्या किया है? अभय सिंह ने कहा कि मैं कभी लोगों को यह नहीं बताता था। उन्होंने कहा कि मेरी दीदी लोगों से कहती थी कि यह IIT से है, लेकिन मैंने कभी इस दिखावे में विश्वास नहीं किया। उन्होंने कहा, मेरे अंदर वो गुण है जो IIT  लेकर गया। अगर आज भी मेरे अंदर वो है तो लोगों को मेरा वह गुण देखना चाहिए। वह गुण ही ज्यादा जरूरी है।

फेमस होने के बाद बढ़ी मुश्किलें

अभय सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा, फेमस होने से पहले भी मैं प्रयागराज में था। तब अपने एक अन्य साथी के साथ कहीं भी सड़क पर बैठ जाते थे। सड़क किनारे चाय की दुकान पर बैठकर बातचीत करते थे। तब कोई मेरे ऊपर ध्यान नहीं देता था और मैं आराम से अपना काम करता था। लेकिन फेमस होने के बाद अब मेरे लिए मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा, अब वह मेरे साथ वैसे बात नहीं करेगा। न्यूज 18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहाकि मुझे कितनी भी गालियां दो। मुझे गालियों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब सवाल मेरे मकसद को लेकर उठाया जाता है तो तकलीफ होती है। अभय सिंह ने कहाकि मैं कुछ भी नहीं हूं। उन्होंने कहाकि मैं तो अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं।

दोस्तों का जिक्र करते ही रो पड़े अभय

अभय सिंह इस दौरान अपनी बहन और दोस्त का जिक्र करके अभय सिंह रो पड़े। उन्होंने कहा कि, उनकी बहन प्रेग्नेंट थी और उसे बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। साथ ही अपनी मां के साथ पिता के व्यवहार को लेकर भी अपना दर्द बयां किया। अभय सिंह ने कहा, लोगों को लगता है कि मैं कैमरे के सामने फेंक रहा हूं। मैं तो ऐसा ही हूं। जब मैं अननोन था, जब मैं अकेला था तब भी ऐसे ही रोता था। अभय सिंह ने कहा, मैं तो पहले भी इंस्टाग्राम पर लोगों के बीच ही था। मुझे ऑडियंस से फर्क नहीं पड़ता लेकिन तब किसी ने इतनी वैल्यू नहीं दी। मेन चीज आईआईटी बाबा नहीं है, मेन वह गरीब लोग हैं जो कुंभ में आ रहे हैं। Mahakumbh 2025

कौन होती हैं महिलाएं नागा साध्वी? जो बनी है महाकुंभ में आर्कषण का केंद्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी खबर: नहीं होगा प्रदेश का बंटवारा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश की इस खबर को सबसे बड़ी राजनीतिक खबर भी माना जा सकता है। उत्तर प्रदेश को लेकर आई सबसे बड़ी खबर यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा है कि उत्तर प्रदेश का यूनाइटेड रहना आवश्यक है यही उत्तर प्रदेश की पहचान और सबसे बड़ी शक्ति भी है। एकता के बलबूते पर ही उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरा देश विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा सबको पता है कि लंबे अरसे से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने के अलग-अलग आंदोलन चलते रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के बंटवारे को साफ तौर पर मना कर देने से बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग जाएगा ।

उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर सामने आया मुख्यमंत्री योगी का स्पष्ट स्टैंड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत कर रहे थे। टीवी चैनल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने से पूछा कि क्या वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने के पक्ष में हैं? इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ-साफ कहा कि उत्तर प्रदेश के बंटवारे की कोई आवश्यकता नहीं है। उत्तर प्रदेश की असली शक्ति एकता में है यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के द्वारा ही प्रदेश तथा देश का संपूर्ण विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। इस कारण उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को अपने प्रदेश, अपनी संस्कृति और अपनी सभ्यता पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश को बांटने की कोई आवश्यकता नहीं है। एकता में ही ताकत होती है इस एकता के बल पर ही उत्तर प्रदेश विकास की गति में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के विकास के साथ ही भारत के विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यह पहला मौका है जब भारतीय जनता पार्टी के किसी बड़े नेता ने उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर अपनी साफ-साफ राय रखी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न केवल भाजपा के बड़े नेता हैं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर सामने आई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राय के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं विश्लेषकों का मत है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश के बंटवारे को लेकर स्टैंड स्पष्ट कर देने के बाद अब प्रदेश के बंटवारे को लेकर चलने वाली तमाम चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग जाएगा ।

लंबे अरसे से चल रहा है पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने का आंदोलन

सबको पता है कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का आंदोलन तीन दशक से चल रहा है। बहुत सारे संगठन अनेक बार पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने को लेकर बड़े-बड़े आंदोलन खड़े कर चुके हैं। एक समय ऐसा भी था जब उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोक दल ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने का बीड़ा उठाया था। राष्ट्रीय लोकदल के तत्कालीन मुखिया स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने का संकल्प लेकर बड़े आंदोलन की शुरुआत की थी। राष्ट्रीय लोक दल का वह आंदोलन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ था। उसके बाद अनेक छोटे-बड़े संगठन मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने के आंदोलन चलाते रहे हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश निर्माण मोर्चा पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के बंटवारे की मांग को आगे बढ़ा रहा है।

उत्तर प्रदेश की भूतपूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती भी उत्तर प्रदेश का बंटवारा चाहती हैं। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते हुए मायावती ने विधानसभा से बाकायदा प्रस्ताव पास करा दिया था कि उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुन्देलखण्ड तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत तीन भागों में बांट दिया जाए। उत्तर प्रदेश विधानसभा के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा गया था। केंद्र सरकार ने अनेक सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उस प्रस्ताव को वापस भेज दिया था।

तब से लेकर अब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने के विषय पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोई स्पष्ट राय नहीं आई थी ।अनेक बार यह प्रचार भी किया गया कि भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर प्रदेश के बंटवारे के पक्ष में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर स्पष्ट स्टैंड सामने आ जाने के बाद अब स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है ।केंद्र तथा उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अथवा उत्तर प्रदेश की सरकार उत्तर प्रदेश के बंटवारे के प्रस्ताव को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश से आई इस बड़ी खबर पर नए सिरे से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो सकती हैं।

उत्तर प्रदेश में शुरू हो गया ट्रैक्टर ट्रॉली का नया नियम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

त्रिवेणी घाट के इन ढाबों पर मिलती है शुद्ध शाकाहारी थाली, स्वाद ऐसा कि दिल न भरे

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा कुंभ मेला सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान और आस्था का महाकुंभ नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक और स्वादिष्ट पकवान चखने का भी अच्छा खासा मौका है। त्रिवेणी घाट, जो कि कुंभ मेले का एक अहम हिस्सा है, न सिर्फ अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्वता के लिए मशहूर है, बल्कि यहां के लजीज खानपान भी काफी मशहूर है। यहां के ढाबों और स्ट्रीट फूड्स के स्वाद का आनंद लेने के लिए यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं।

अगर आप भी कुंभ मेले में शामिल हो रहे हैं और त्रिवेणी घाट का दौरा कर रहे हैं, तो इन ढाबों पर मिलने वाले लजीज खाने का स्वाद जरूर चखें। चलिए, त्रिवेणी घाट के इन पॉपुलर ढाबों और खाने के बारे में जानते हैं।

संगम भोजनालय देगा घर जैसा स्वाद

संगम भोजनालय त्रिवेणी घाट से कुछ दूर स्थित है और यहां की शुद्ध शाकाहारी थाली आपको घर जैसा स्वाद देती है। दाल, चावल, रोटी, और सब्जी की ये थाली न केवल स्वाद में अद्भुत होती है, बल्कि यहां की सफाई भी बेहतरीन होती है। अगर आप महाकुंभ में जा रहे हैं तो आपको आलू पराठा और स्पेशल थाली जरूर ट्राई करना चाहिए।

काशी कचौड़ी भंडार में मिलते हैं गर्मागरम कचोरी और जलेबी

काशी कचौड़ी भंडार के मसालेदार आलू की सब्जी और गरमा-गरम कचौरियां बहुत ही पॉपुलर हैं। खासतौर पर सुबह के नाश्ते के लिए यह जगह बेहतरीन है। कचोरी और जलेबी का कॉम्बिनेशन बहुत स्वादिष्ट होता है, जिसे आपने अगर एक बार चखा तो बार-बार यहां लौटने का मन करेगा।

गंगा व्यू ढाबा रहेगा बेस्ट ऑप्शन

गंगा किनारे बैठकर देसी खाने का आनंद लेने के लिए गंगा व्यू ढाबा एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां शुद्ध देसी घी में बनी पूड़ी-आलू की सब्जी और छाछ का स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा। यह जगह शांति से बैठकर स्वादिष्ट खाने का बेहतरीन अनुभव देती है। यहां की पूड़ी-आलू और लस्सी का कॉम्बिनेशन भी ट्राई करना न भूलें।

आनंद चाट भंडार में मिलता है मसालेदार खाना

अगर आपको चटपटा और मसालेदार खाना पसंद है तो आनंद चाट भंडार एक बेहतरीन जगह है। यहां की दही-भल्ला, आलू टिक्की और पानीपुरी बहुत ही लाजवाब होती हैं। त्रिवेणी घाट की मार्केट में स्थित यह चाट भंडार आपके चटपटी cravings को पूरा करने के लिए परफेक्ट है।

मोहन छोले-भटूरे वाला के यहां जाना न भूलें

अगर आप छोले-भटूरे के शौकीन हैं तो मोहन छोले-भटूरे वाला आपके दिल को छू लेगा। यहां के मसालेदार छोले और मुलायम भटूरे का स्वाद आपको भारतीय खाने का अहसास कराएगा। अगर आप यहां आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको मोहन छोले-भटूरे वाले के पास आकर छोले-भटूरे का आनंद लिए बिना नहीं जाना चाहिए।

बाबा का ढाबा है लोकप्रिय ढाबा

हालांकि बाबा का ढाबा ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन बाबा का ढाबा बहुत ही लोकप्रिय ढाबा है। बाबा का ढाबा स्वादिष्ट देसी खाने के लिए जाना जाता है। यहां की दाल तड़का और सब्जी-रोटी का स्वाद बिलकुल घर जैसा होता है। अगर आप हल्का और सादे खाने का स्वाद लेना चाहते हैं तो बाबा का ढाबा जरूर जाएं। Mahakumbh 2025

कौन होती हैं महिलाएं नागा साध्वी? जो बनी है महाकुंभ में आर्कषण का केंद्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सोने की कीमतों में देखने को मिला ऐतिहासिक उछाल, चांदी हुई 94000 रुपये प्रति किलोग्राम

चेतना मंच |

Gold Rate : सोने की कीमतों में जो हाल ही में ऐतिहासिक उछाल देखा गया है। पहली बार सोने की कीमत 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है, जो कि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के लिए नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर (83,100 रुपये) पर पहुंच गई है। शुक्रवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे यह साफ होता है कि बाजार में सोने के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है।

निवेशक सोने को देख रहे सुरक्षित निवेश के रूप में

वैश्विक आर्थिक स्थिति और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति की तलाश इस वृद्धि के मुख्य कारणों में से एक हो सकती है। विशेष रूप से, दुनिया भर के प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधियों के शुरुआती संकेतों और अमेरिकी आवास डेटा के आने वाले आंकड़ों के आधार पर, निवेशक सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और मुद्रास्फीति के बढ़ते खतरे भी सोने की मांग को बढ़ा रहे हैं।

चांदी की कीमतों में भी हुई वृद्धि

चांदी की कीमतों में भी वृद्धि हुई है और यह अब 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। पिछले कारोबारी सत्र में यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस वृद्धि का एक और पहलू यह है कि निवेशक अब सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं में निवेश करने को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि यह पारंपरिक रूप से एक सुरक्षित निवेश माना जाता है खासकर जब वैश्विक वित्तीय स्थिति अनिश्चित हो।

Waqf Bill पर JPC की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, 10 विपक्षी सांसद निलंबित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

139 पद्म पुरस्कारों की लिस्ट जारी, इन हस्तियों को पद्म विभूषण से किया जाएगा सम्मानित

चेतना मंच |

Padma Award 2025 : केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है, जिसमें 139 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार पद्म पुरस्कारों की तीन श्रेणियों में कुल 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के रूप में जाना जाता है।

प्रमुख पुरस्कार विजेता

पद्म विभूषण : इस साल शारदा सिन्हा (संगीत) और ओसामु सुजुकी (संगीत) समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण दिया जाएगा। यह पुरस्कार असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

पद्म भूषण : पंकज उधास (संगीत) और सुशील मोदी (राजनीति) जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है।

पद्म श्री : 113 व्यक्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

इस सूची में 23 महिलाएं और 10 विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के लोग भी शामिल हैं। साथ ही, 13 मरणोपरांत पुरस्कार विजेताओं के नाम भी हैं। यह पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, विज्ञान, चिकित्सा, साहित्य, खेल, सिविल सेवा और अन्य क्षेत्रों में शानदार योगदान देने वालों को प्रदान किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और लिखा, “सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है। उनका समर्पण और दृढ़ता प्रेरणादायक है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवाचार का प्रतीक है, जिसने अनगिनत जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं।”

भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है ट्रंप की ये चेतावनी, सबसे ताकतवर कुर्सी पर बैठते ही…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इन संदेश को पढ़कर भारतीय होने पर होगा गर्व, ऐसे दें गणतंत्र दिवस की बधाई

चेतना मंच |

Republic Day Special : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरे देश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन देश की विविधता में एकता, अखंडता और सैन्य ताकत को प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन होता है। जो न केवल भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करता है बल्कि देशवासियों के लिए गर्व का भी विषय बनता है। इस खास दिन पर आप अपने परिवार और दोस्तों को इन खूबसूरत बधाई संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1. देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

2. वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।

3. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

4. ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

5. दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

6. इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।

मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, मुंबई हमले के वांटेड राणा को लाएगी भारत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेनो में रजिस्ट्री के लिए नहीं पहुंच रहे खरीदार

चेतना मंच |

Greater Noida News : जीवन की कमाई लगाकर यमुना सिटी में घर का सपना संजोने वाले छह हजार से ज्यादा खरीदार अब भी मालिकाना हक पाने की राह ही देख रहे हैं। हालांकि इसमें कई मामलों में खरीदारों की ओर से भी लापरवाही की जा रही है। बिल्डरों की ओर से 25 फीसदी धनराशि जमा कराने के बाद भी खरीदार रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं। इसमें कई खरीदार विदेश या शहर के बाहर होने के कारण पहुंच नहीं पा रहे हैं।

छह बिल्डर परियोजनाओं पर ही अमिताभ कांत समिति की सिफारिश लागू

अमिताभकांत समिति की सिफारिश लागू होने के बाद भी फरवरी से 12 अगस्त 2024 तक सिर्फ 810 खरीदारों की ही रजिस्ट्री हो पाई है। हालांकि यमुना प्राधिकरण की ओर से 11 परियोजनाओं में महज छह बिल्डर परियोजनाओं पर ही अमिताभ कांत समिति की सिफारिश लागू हो पाई है। कारण, तीन परियोजनाएं राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में विचाराधीन है। इसके अलावा दो परियोजनाओं पर बिल्डरों ने न्यायालय से उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश पारित करा रखा है। यही कारण है कि पांच परियोजनाओं के बिल्डरों ने 25 फीसदी धनराशि नहीं जमा कराई है। इसके चलते उन परियोजनाओं के खरीदारों की रजिस्ट्री अधर में ही है। दरअसल, 21 दिसंबर 2023 को लागू की गई अमिताभकांत समिति की सिफारिशों के दायरे में यमुना प्राधिकरण की 11 बिल्डर परियोजनाएं हैं। इनमें मेसर्स अजय रियलकॉन की रजिस्ट्री अधर में ही है।

अब तक 11 प्रतिशत खरीदारों को ही सफलता मिली

दरअसल, 21 दिसंबर 2023 को लागू की गई अमिताभकांत समिति की सिफारिशों के दायरे में यमुना प्राधिकरण की 11 बिल्डर परियोजनाएं हंै। इनमें मेसर्स अजय रियलकॉन व स्टारसिटी डवलपर्स सबलेसी दो सबलेसी भी शामिल हंै। इन परियोजनाओं के जरिये बिल्डरों पर 5045.95 करोड़ का बकाया प्राधिकरण को जमा करना था और सिफारिशों के क्रम में इन्हें 993.07 करोड़ की छूट प्रदान की गई। न्यायिक प्रक्रिया के चलते पांच परियोजनाएं इस छूट से अगल हो गई और छह बिल्डर परियोजनाओं में 6879 खरीदार फंसे हुए थे और इसके मालिकाना हक के लिए बिल्डरों ने 25 फीसदी धनराशि 302.50 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा करा दिए हैं। लेकिन, मालिकाना हक पाने में अब तक 11 प्रतिशत खरीदारों को ही सफलता मिल पाई है।

बड़े बकायेदारों ने अभी नहीं जमा की है धनराशि

यमुना प्राधिकरण के जिन पांच बिल्डरों ने 25 फीस बड़े बकायेदार हैं। सेक्टर-26ए के एसडीएस इंफ्रान डवलपर्स पर 814.26, सेक्टर-17ए के सुपरटेक सनवर्ल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर पर 816.12 और सेक्टर-2 रुपये बकाया है। यह सभी न्यायिक प्रक्रिया के चलते धनराशि नहीं जमा कर पा रहे हैं। शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी, यमुना प्राधिकरण ने बताया कि अमिताभकांत समिति की सिफारिश का लाभ लेने वाले बिल्डर परियोजनाओं में रजिस्ट्री शुरू है। प्राधिकरण व प्रशासन की ओर से कैंप लगाने समेत कई प्रकार से रजिस्ट्री के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन खरीदार न मिलने के कारण रजिस्ट्री की रफ्तार धीमी पड़ी है। Greater Noida News

नोएडा के चार बहादुर जवानों को गैलेंट्री मेडल सम्मान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेनो में अब नहीं रहेगा हादसों और वारदात का डर

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेनो में अपराध की वजह कई स्थानों पर अंधेरे का होना बन रहा है, अंधेरे की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं और अंधेरा होने की वजह से ही दुर्घटनाएं भी होती हैं। ग्रेनो प्राधिकरण ने इससे बचने के लिए ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट में 127 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। यहां अंधेरे की वजह से दुर्घटनाएं, हादसे और अपराध की आशंका बनी रहती है। राहगीरों की सुरक्षा के लिहाज से भी यह स्थान जोखिम भरे हैं। अब इस अंधेरे को समाप्त करने के लिए प्राधिकरण ने 40 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है। इसके अलावा सड़कों और सोसाइटी-सेक्टर के बाहर कम रोशनी वाली जगहों को भी चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए एजेंसी चयन कर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

कई जगह रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ईस्ट की प्रमुख सड़कों से लेकर सेक्टर की रोड पर कई जगह रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। प्राधिकरण की ओर से कराए गए सर्वे में सूरजपुर कासना मार्ग पर अमृत चौक से होंडा चौक, गौड़ चौक से बिखरख, यमुना एक्सप्रेसवे के पास जतन भाटी चौक, चुहड़पुर, ऐस सिटी गोलचक्कर के चारों तरफ सहित 127 ऐसी जगहें चिह्नित की गई हैं। यहां किसी तरह की रोशनी नहीं है। इसके अलावा एवीजे हाइट्स, तिलफता सहित कई जगहों पर लाइट तो लगी है, मगर यहां रोशनी पर्याप्त न होने से अवांछनीय तत्वों की सक्रियता की आशंका रहती है। प्राधिकरण की ओर से तैयार रिपोर्ट के अनुसार, 60 मीटर, 80 मीटर और सेक्टर के पेरिफेरल 24 मीटर सड़क के दोनों किनारों पर खंभे लगाकर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में कई सड़कों पर सेंट्रल वर्ज में खंभे के जरिये प्रकाश की व्यवस्था की गई है, मगर इससे सड़क के दोनों किनारों तक जरूरत के मुताबिक, रोशनी नहीं पहुंच रही है।

50 हजार से ज्यादा लाइट बदलने की तैयारी

वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट लाइट की जगह एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। अब तक 80 हजार से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का दावा किया जा रहा है। बावजूद इसके ज्यादा क्षेत्र अब भी अंधेरे में हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन स्थानों पर दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। पिछले दिनों एसीईओ के निरीक्षण के दौरान औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-3 में आधे से अधिक स्ट्रीट लाइटें बंद मिली थीं। सर्वे में पाया गया कि स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं होने की वजह से ज्यादातर जगहों पर अंधेरा है। इसके अलावा कम वॉट के एलईडी बल्व से रोशनी पर्याप्त नहीं हो रही है। ऐसे में पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से 50 हजार से ज्यादा लाइट भी बदलने की तैयारी है।

सड़क बनेगी मॉडल

एक मॉडल सड़क भी विकसित की जाएगी। परी चौक से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था होगी। इसके अलावा इस रास्ते पर फसाड और अत्याधुनिक लाइट्स का प्रयोग कर इस सड़क को आकर्षक बनाने की योजना है। इस रूट के सभी चौराहों को भी खास तरीके से लाइटिंग के जरिये संवारा जाएगा। प्रेरणा सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें ब्लैक स्पाट (घुप अंधेरा) के साथ ही कम रोशनी वाली जगहों को चिह्नित किया गया है। करीब 40 करोड़ रुपये खर्च कर इसे ठीक किया जाएगा। Greater Noida News

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा सख्त पहरा, कारण है खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के चार बहादुर जवानों को गैलेंट्री मेडल सम्मान

चेतना मंच |

Noida News : अपनी जान की बाजी लगाकर नोएडा के 10 लोगों की जान बचाने वाले चार जांबाज जवानों को गैलेंट्री मेडल (Gallantry Medal) से सम्मानित किया गया है। नोएडा के अग्निशमन (फायर ब्रिगेड) विभाग में तैनात इन जवानों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। नोएडा फायर ब्रिगेड में तैनात गैलेंट्री मेडल पाने वालों में दो अधिकारी तथा दो सिपाही शामिल हैं।

नोएडा के इन बहादुरों को मिलेगा गैलेंट्री मेडल (Gallantry Medal)

भारत सरकार ने नोएडा फायर ब्रिगेड में तैनात चार जवानों को गैलेंट्री मेडल (Gallantry Medal)  देने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत नोएडा के फायर ब्रिगेड में तैनात नोएडा के तत्कालीन मुख्य अग्निशमन अधिकारी CFO अरूण कुमार सिंह,स नोएडा फायर ब्रिगेड के अग्नि शमन अधिकारी FSO फायरमैन (सिपाही) कपिल तथा मुकुल के नाम शामिल हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर नोएडा के इन चारों जवानों को गैलेंट्री मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। नोएडा में दो वर्ष पहले हुए भीषण अग्निकाण्ड में 10 लोगों की जान बचाने के लिए यह चार गैलेंट्री मेडल दिए जा रहे हैं।

वर्ष-2022 में हुई थी नोएडा में बड़ी घटना

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित पर्ल प्लाजा (Pearl Plaza) इमारत की दूसरी मंजिल पर 7 सितंबर 2022 को ढाई बजे के करीब आग लग गई थी। यह आग इंडिया बुल्स (India Bulls) के दफ्तर में लगी थी। जिस समय आग लगी कोई मौजूद नहीं था। देखते-देखते आग अन्य दफ्तरों तक पहुंच गई। धुएं और आग की चपेट में आकर 10 लोग फंस गए। उस दौरान के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह और अग्निशमन अधिकारी फेज वन श्रीनारायण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की चार गाडय़िां बुलाई गई। हाइड्रोलिक मंगाकर अंदर फंसे लोगों को कर्मचारियों ने बाहर निकाला। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी श्रीनारायण सिंह सहित कई अन्य कर्मचारी आग और धुएं की चपेट में आ गए। धुएं से श्रीनारायण की हालत बिगड़ती देख उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंडिया बुल्स के आफिस में लगी आग बाद में तीन दूसरे दफ्तरों में पहुंच गई थी।

आग में फंसे लोगों में हिना रानी, मुनेश देवी, कुमार हर्ष, मजहर, प्रकाश मिश्रा, प्रीति कुमारी, गौरव भाटी तीन अन्य शामिल थे। कांच की खिडक़ी तोडक़र आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया था। कांच की खिडक़ी तोडऩे के दौरान कई कर्मचारियों को चोट भी आई थी। इंटरनेट मीडिया के कई अलग अलग प्लेटफार्म पर लोगों ने श्रीनारायण सिंह और उनके साथियों के साहस को सलाम किया था। छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।

Noida News : 

गणतंत्र दिवस पर प्रदेश पुलिस के 17 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा फायर सर्विस के भी 16 कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का वीरता पदक मिलेगा। साथ ही नागरिक सुरक्षा में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए 73 कर्मियों को पदक दिया जाएगा। वहीं फायर सर्विस में पांच लोगों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जाएग। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के पांच कर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। लिस्ट में शामिल कर्मियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। Noida News : 

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा सख्त पहरा, कारण है खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी, आप पर शाह रहे हमलावर

चेतना मंच |

Delhi Election : दिल्ली की जनता को रिझाने के लिए और अपने पक्ष में करने के लिए पार्टियों में होड़ मची हुई है। इस होड़ में कोई पार्टी किसी से कम नहीं है। इसी होड़ में आगे निकलने के लिए भाजपा की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी किया है। भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार कई बड़े ऐलान किए गए हैं। संकल्प पत्र को जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह केवल कोरे वादे नहीं हैं, हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं। इस दौरान शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 5 साल में हम दिल्ली की सभी समस्याओं का अंत करेंगे, हम दिल्ली की जनता से अपील करते हैं झूठ, फरेब की राजनीति को दंड दीजिए। एक भी गरीब कल्याण की योजना दिल्ली में बंद नहीं की जाएगी। बल्कि हम उसमें और सुविधाएं बढ़ाकर देंगे।

अगर यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते हैं तो महाकुंभ में डुबकी लगाइए

शाह ने कहा कि दिल्ली में झूठ और फरेब की सरकार है, दिल्ली की जनता केजरीवाल से जवाब मांग रही है। आप वाले यह कहकर आए थे कि हम हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने हर चीज वही किया जिसके लिए मना कर रहे थे, अब दिल्ली की जनता उनसे इस सबका जवाब मांग रही है। दिल्ली में बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन हमने किसी शिक्षा मंत्री को घोटाला करते हुए नहीं देखा। उन्होंने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा और दिल्ली वालों के सामने डुबकी लगाउंगा। मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता आपकी राह देख रही है कि आखिर आप यमुना में डुबकी कब लगाओगे। आप अगर यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते हैं तो महाकुंभ में डुबकी लगा आइए। योगी ने केजरीवाल से गंगा यमुना में डुबकी लगाने की बात दो दिन पहले अपने संबोधन में दिल्ली में कहा था।

भाजपा के नए घोषणा पत्र में किए गए वादे

-1700 अनधिकृत कॉलोनियों को संपूर्ण मालिकाना हक देंगे।
-13000 सील दुकानों को दोबारा खोला जाएगा।
-शरणार्थी कॉलोनियों को भी मालिकाना हक देने का काम करेंगे।
-पाकिस्तान से आए हुए सभी शरणार्थियों को मालिकाना हक देंगे।
-दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरियां देंगे।
-20 हजार करोड़ के निवेश के माध्यम से इंटीग्रेटेड पब्लिक नेटवर्क बनाएंगे।
-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूपी और हरियाणा सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाए।
-यमुना रिवर विकास फ्रंट बनाएंगे जो साबरमती के तरह होगा।
-13000 बसों को ई बस में कन्वर्ट करके दिल्ली को 100 प्रतिशत ई बस सेवा देंगे।
-ग्रीक वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे।
-टेक्सटाइल वर्कर्स को भी हम वित्तीय लाभ देंगे, 10 लाख का बीमा और 5 लाख दुर्घटना बीमा देंगे।

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला हुआ

इन घोषणाओं के साथ अमित शाह ने आरोपों का जखीरा सा खोल दिया और आगे कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला किया गया। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या डबल करने, 24 घंटे स्वच्छ जल, शुद्ध हवा देने का वादा भी आपने पूरा नहीं किया। करप्शन मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन आपके जितने भी एमएलए, एमपी, आप और आपके मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ही जेल गए। बेल को क्लीन चिट बताकर आप आरोपों से बच नहीं सकते हैं। आज पूरी दिल्ली की जनता कूड़े से परेशान है, दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वादा भी किया था, लेकिन खिलाड़ी आज भी उसे खोज रहे हैं। इस तरह शाह ने आप पर आरोपों की बौछार करके उसे आइना दिखाने की कोशिश की है।

दिल्ली में कभी भी करप्शन का लेवल इतना नहीं हुआ

अमित शाह ने आप पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है। दिल्ली में विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाने का ऐलान किया था, लेकिन जरा दिल्लीवालों को बता तो दो कि आखिर बना कहां है। दलित मुख्यमंत्री का भी वादा किया था, लेकिन 10 साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं किया। दिल्ली में कभी भी करप्शन का लेवल इतना बड़ा नहीं हुआ जितना इनके शासन में हुआ। इस तरह अमित शाह ने अपने भाषण के माध्यम से आप के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। Delhi Election

ये झूठ और फरेब की पार्टी है

अमित शाह ने अपना हमलावर रुख जारी रखते हुए आप को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि शराब नीति बनाने में इन्होंने एक ही चीज को ध्यान में रखा कि उनकी आय कैसे बढ़ेगी। राशन कार्ड बांटने का घोटाला हुआ, डीटीसी बस का घोटाला हुआ, 500 करोड़ के पैनिक बटन लाए जो दिखाई नहीं पड़ते। 52 करोड़ रुपये का शीश महल बनाया, मोहल्ला क्लीनिक को घोटाले का जरिया बनाया। इनके पास दिल्ली के कूड़े को उठाने के लिए भी पैसे नहीं है। ये झूठ और फरेब की पार्टी है इसे आप सब को सबक सिखाना है। Delhi Election

केंद्र सरकार ने दिल्ली को रहने लायक बनाया

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हमने 41 हजार करोड़ रुपये दिल्ली की अलग-अलग सड़कों के लिए खर्च किया। एक प्रकार से अगर दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी और उनकी केंद्र सरकार काम नहीं करती तो शायद दिल्ली रहने लायक नहीं रहती। 2.5 लाख रेहड़ी पटरी वालों को लोन देने का काम किया। काम करना और वादे करना दोनों अलग-अलग बातें होती हैं। हम वादे भी करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। आज अगर दिल्ली रहने लायक है तो उसे केंद्र की बीजेपी सरकार ने बनाया है। Delhi Election

गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को DMRC का तोहफा, सुबह 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

न्यू नोएडा शहर की जमीन पर चलेगा बाबा का बुलडोजर

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा बसाए जाने वाले न्यू नोएडा शहर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। न्यू नोएडा को लेकर बड़ी खबर यह है कि जल्दी ही नोएडा प्राधिकरण प्रस्तावित न्यू नोएडा शहर की जमीन पर बाबा का बुलडोजर चलने वाला है। न्यू नोएडा शहर की अधिसूचना जारी होने के बाद कुछ लोग प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने न्यू नोएडा शहर की प्रस्तावित जमीन पर बाबा का बुलडोजर चलाने का बड़ा फैसला लिया है।

कुल 80 गांवों की जमीन पर बसेगा न्यू नोएडा शहर

नोएडा ग्रेटर नोएडा तथा यमुना सिटी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यू नोएडा शहर के नाम से नया शहर बसाने का बड़ा फैसला किया है। न्यू नोएडा शहर को कुल 80 गांवों की 209 वर्ग किलोमीटर जमीन पर बसाया जाएगा। न्यू नोएडा शहर का बसाने की अधिसूचना अक्टूबर-2024 में जारी हो चुकी है। जिन 80 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा शहर को बसाया जाना है उन सभी गांवों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें आ रही हैं। नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने न्यू नोएडा को प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए बाबा का बुलडोजर चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही CEO ने यह निर्देश भी दिए हैं कि न्यू नोएडा की प्रस्तावित जमीन पर जल्दी से जल्दी नोएडा प्राधिकरण के सूचनापट (बोर्ड) लगाए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने तय किया है कि न्यू नोएडा की अधिसूचना वाले दिन तक के सैटेलाइट मैप के हिसाब से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। अधिसूचना के दिन के बाद किए गए सभी प्रकार के निर्माण को अवैध निर्माण माना जाएगा। अवैध निर्माण के विरुद्ध नोएडा प्राधिकरण जल्दी ही बड़ी कार्यवाही शुरू करेगा।

न्यू नोएडा शहर के गांवों की पूरी सूची यहां पढ़ें

न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के 20 गांव तथा बुलंदशहर जिले के 60 गांव शामिल किए गए हैं। न्यू नोएडा शहर बसाने के लिए बुलंदशहर जिले के गांवों के नाम -खैरपुर तिला, लौथर, लुहाकर, महिपा जागीर, किशनपुर, कोनाडु, नैथला हसनपुर, मोहिद्दीनपुर नगला, मेहताब नगर, मलहपुर, मसौता, मोरादाबाद, नगला बड़ौदा, नगला शेख, अगराई, आशादेवी उर्फ पूरणगढ़, आसफपुर, बडौदा, भराना, भटोला, भौखेड़ा, बिरौंदी फौलादपुर, बिरौंदा ताजपुर, बिस्वाना, बोड़ा, बुटाना, चंद्रावली, चोला, दीनौल, धरौड, धमेड़ा नारा, धीमरी ऐदलपुर, दूल्हेरा, फरीदपुर, हृदयपुर, जोखाबाद, जोली, काहीरा, कैथरा, कनवाड़ा, कौराली, नेकमपुर उर्फ बिशनपुर, निजामपुर, पचौता, पीर बियाबानी, राजारामपुर, राजपुर खुर्द, रूपवास पंचगई, सब्दलपुर, सैंथली, सराय घासी, सेनवाली, शाहपुर कला, सिखेड़ा, सुतारी, तालाबपुर उर्फ कनकपुर,  गोपालपुर, हसनपुर जागीर, उमरा और लाबबाया गांव शामिल हैं।

इसी प्रकार न्यू नोएडा शहर बसाने के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के गांव बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, फजलपुर, चंद्रावल, चीरसी, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, चीती, छयासा, दयानगर, देवटा, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, आनंदपुर, बील अकबरपुर, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल हैं।

न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए आपसी सहमति से ली जाएगी जमीन

न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए जमीन का अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती होगी। नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन का अधिग्रहण किसानों से आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। जल्दी ही नोएडा प्राधिकरण जमीन लेने के लिए रेट निर्धारित करके किसानों को बता देगा। निर्धारित किए गए रेट के आधार पर एक-एक गांव के किसान से बात करके न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन ली जाएगी। न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए सबसे पहले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तथा जीटीरोड के आसपास के गांवों के किसानों से जमीन लेने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। प्रथम चरण में 15 गांवों के किसानों की जमीन आपसी समझौते के आधार पर ली जाएगी।

कुल चार चरण में बसाया जाएगा न्यू नोएडा शहर

न्यू नोएडा शहर को कुल चार चरणों में बसाने की योजना है। नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने बताया कि पूरा न्यू नोएडा 209.11 वर्ग किमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा। 2023-27 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा। इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके बाद 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर और अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है। सीईओ ने बताया कि न्यू नोएडा के पहले फेज के गांवों में जमीन किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ही ली जाएगी। यहां मुआवजा रेट क्या होगा, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। अभी तक रेट पर फाइनल फैसला नहीं हो पाया है। जल्दी ही न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन लेने का रेट तय कर दिया जाएगा।

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा सख्त पहरा, कारण है खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कौन होती हैं महिलाएं नागा साध्वी? जो बनी है महाकुंभ में आर्कषण का केंद्र

चेतना मंच |

UP News :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। उत्तर प्रदेश में चले रहे इस महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु संगम नगरी में डुबकी लगाने आ रहे हैं। वहीं महाकुंभ में जिस तरह नागा साधु आर्कषण का केंद्र बने हैं ठीक उसी तरह इस बार महाकुंभ में नागा साध्वी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। आपने पुरुष नागा साधुओं के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन महिला नागा साधु के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है। आइए लेखक धनंजय चोपड़ा की किताब ‘भारत में कुंभ’ से जानते हैं कि महिला नागा साधु कौन होती हैं और कैसे बनती हैं और इन्हें साध्वी बनने के लिए क्या क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

कौन होती हैं महिलाएं नागा साधु ? UP News

जिस तरह नागा साधु बनाने के लिए एक पुरुष को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ठीक उसी तरह एक महिला नागा संन्यासी बनने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दरअसल प्रयागराज कुंभ के दौरान माई बाड़ा की ही एक संन्यासिनी ने बताया कि नागा संन्यासी बनने का निर्णय लेने वाली महिला के घर-परिवार और सांसारिक जीवन की गहन जांच-पड़ताल की जाती है। इसी के साथ नागा संन्यासी बनने के लिए महिलाओं के लिए को भी मोह-माया छोड़नी पड़ती है। यह सिद्ध करने में दस से बारह साल का समय भी लग जाता है। जब अखाड़े के गुरु को इन सब बातों पर विश्वास हो जाता है, तभी वे उसे दीक्षा देते है। दीक्षा प्राप्त करने के बाद महिला संन्यासी को सांसारिक वस्त्र त्याग कर अखाड़े से मिले एक पीले वस्त्र से संन्यासिनों की तरह अपने बदन ढक को रहना पड़ता है।

इसके बाद मुंडन, पिंडदान और नदी स्नान का क्रम चलता है। इस पंच संस्कार में इन्हें गुरु की ओर से पहले भभूत, वस्त्र और कंठी दी जाती है। पिंडदान के बाद उन्हें दंड-कमंडल प्रदान किया जाता है। इसके बाद महिला नागा संन्यासिन पुरुष साधुओं की तरह ही पूरा दिन जप करती हैं। सुबह ब्रह्ममुहूर्त में शिव जी का जप और उसके बाद अखाड़े के इष्टदेव की पूजा करती हैं। इसके बाद अखाड़े में उसे नागा संन्यासिन मान लिया जाता है और ‘माता’ की पदवी देकर उसका सम्मान किया जाता है।

UP News

नागा साध्वी बनने की कठिन होती है प्रक्रिया

जिस तरह नागा साधु पुरुष बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ठीक उसी तरह नागा संन्यासिन बनने की भी कठिन प्रक्रिया होती है। वह एक ही वस्त्र लपेट कर रहती है।
नदी स्नान या शाही स्नान भी वे वस्त्र लपेट कर ही करती हैं। महिला नागा संन्यासियों से भी अवधूतनी की दीक्षा देने से पहले तीन बार पूछा जाता है कि वह अपने सांसारिक जीवन में लौटना चाहती हैं तो लौट सकती है, ऐसा एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया के तहत किया जाता है, ताकि संन्यास जीवन लेने वाले को कोई पछतावा या भ्रम या संकोच न रहे और वह अपने नए जीवन का पालन करें।

कैसा होता है नागा साध्वी का जीवन

महिलाओं के लिए नागा साधु बनने का रास्ता बेहद कठिन होता है। इसमें 10 से 15 साल तक कठोर ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना पड़ता है। गुरु को अपनी योग्यता और ईश्वर के प्रति समर्पण का प्रमाण देना होता है। महिला नागा साधुओं को जीवित रहते हुए अपना पिंडदान और मुंडन भी जरूर किया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार महाकुंभ में अकेले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्गत 200 से अधिक महिलाओं की संन्यास दीक्षा होगी। सभी अखाड़ों को अगर शामिल कर लिया जाए तो यह संख्या एक हजार का आंकड़ा पार हो सकता है। UP News

वेज बिरयानी में निकला नॉनवेज कीड़ा, मचा हंगामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत को समझने का दिन है देश का यह खास आयोजन

चेतना मंच |

National Tourism Day : भारत दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति तथा सभ्यता वाला देश है। भारत को पूरी तरह जानने तथा समझने के लिए सबसे उत्तम तरीका पर्यटन है। इसी पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से शनिवार 25 जनवरी 2025 को भारत में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस भारत का बहुत ही खास दिन है। दरअसल पर्यटन का द्वारा ही भारत की पहचान पूरी दुनिया तक पहुंची है। भारत सरकार राष्ट्रीय पर्यटन दिवस को उत्साह पूर्वक मना रही है। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day) के बहाने हम आपको भारत में पर्यटन का महत्त्व भी बता रहे है।

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस से जुड़े है सांस्कृतिक धागे

पर्यटन केवल मनोरंजन अथवा आनंद मनाने का माध्यम नहीं है। पर्यटन के द्वारा किसी देश,प्रदेश अथवा स्थान की संस्कृति तथा सभ्यता को समझा जा सकता है। यही कारण है कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के साथ भारत में संस्कृति के धागे जुड़े हुए है। इसी कारण देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और सामाजिक विकास में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए हर साल 25 जनवरी को पूरे भारत में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाता है, साथ ही टिकाऊ पर्यटन प्रथाओं की महत्वपूर्ण आवश्यकता को भी संबोधित करता है। जैसा कि हम राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2025 मनाते हैं, भारत की सांस्कृतिक समृद्धि, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और आर्थिक लाभों को बढ़ावा देने का महत्व सबसे आगे आता है।

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस का इतिहास और महत्व

भारत में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पहली बार 1948 में पर्यटन मंत्रालय की स्थापना के बाद मनाया गया था। इस दिन को देश की विविध संस्कृति के सम्मान में चुना गया था, जो दुनिया भर से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती है। इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध परंपराओं, इतिहास, कला और वास्तुकला को प्रदर्शित करना है, जो देश को वैश्विक पर्यटन स्थल बनाते हैं। भारत में पर्यटन का मतलब सिर्फ मशहूर जगहों को देखना नहीं है, बल्कि देश भर में फैली विभिन्न संस्कृतियों, खान-पान और अनोखे जीवन-शैली का अनुभव करना है। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस इस विशाल विविधता का जश्न मनाता है, साथ ही इस बात पर भी ध्यान केंद्रित करता है कि पर्यटन देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में कैसे योगदान देता है।

पर्यटन का आर्थिक महत्व

पर्यटन भारत के सकल घरेलू उत्पाद और रोजगार क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद (WTTC) के अनुसार, पर्यटन ने 2023 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 9.2% का योगदान दिया और 40 मिलियन से अधिक नौकरियों का समर्थन किया, जिससे यह अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख चालक बन गया। यह उद्योग न केवल पर्यटन से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से प्रत्यक्ष राजस्व उत्पन्न करता है, बल्कि हस्तशिल्प, आतिथ्य और परिवहन के माध्यम से स्थानीय समुदायों के लिए अवसर भी पैदा करता है।

हवाई अड्डों, सड़कों और होटलों जैसे पर्यटन बुनियादी ढांचे का विकास भी क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था का समर्थन करता है। यह बदले में, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को कम खोजे गए स्थलों पर जाने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे देश के सभी हिस्सों में संतुलित और समान विकास सुनिश्चित होता है।

भारत की सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना

भारत में कुल 29 राज्य है , जिनमें से प्रत्येक की अपनी अलग-अलग परंपराएं, भाषाएं, व्यंजन, त्यौहार और स्थापत्य शैली हैं। हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों से लेकर गोवा के धूप से नहाते समुद्र तटों तक, हम्पी के ऐतिहासिक खंडहरों से लेकर राजस्थान के भव्य महलों तक, यहां घूमने के लिए अविश्वसनीय विविधता वाली जगहें हैं। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस इस सांस्कृतिक मोजेक को उजागर करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। सरकार की विभिन्न पहल, जैसे कि अतुल्य भारत अभियान, का उद्देश्य भारत की विशाल और अनूठी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करके वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित करना है। कहानी सुनाने और पारंपरिक कला रूपों, लोक संगीत और नृत्यों को बढ़ावा देने के माध्यम से, भारत में पर्यटन अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और मनाने में मदद करता है।

पर्यटन प्रथाओं में स्थिरता को संबोधित करना

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ, पर्यटन क्षेत्र में स्थिरता एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2025 पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने पर जोर देता है जो भारत के प्राकृतिक संसाधनों पर पर्यटन के प्रभाव को कम करते हैं। प्राथमिक उद्देश्यों में से एक है इको-टूरिज्म को बढ़ावा देना, जो पर्यटकों को समृद्ध अनुभव प्रदान करते हुए प्राकृतिक वातावरण को संरक्षित करने पर केंद्रित है। स्वदेश दर्शन और PRASAD (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान) जैसी सरकारी योजनाएं कम खोजे गए धार्मिक और विरासत स्थलों को बढ़ावा देकर सतत पर्यटन विकास पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

साहसिक पर्यटन और जिम्मेदार पर्यटन पहलों का उदय आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद कर रहा है। पारिस्थितिकी-संवेदनशील क्षेत्रों में वन्यजीव सफारी, ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियों को शामिल करने को न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए विनियमित किया जाता है, जबकि आगंतुकों को यादगार अनुभव भी प्रदान किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी रणनीतियां

भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई सरकारी रणनीतियों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। 2002 में शुरू किया गया अतुल्य भारत अभियान इस संबंध में सबसे सफल पहलों में से एक है। यह अभियान भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन पेशकशों को उजागर करके अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को आकर्षित करना जारी रखता है। स्वदेश दर्शन योजना का उद्देश्य देश भर में थीम आधारित पर्यटन सर्किट विकसित करना है, जिसमें आध्यात्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन और इको-पर्यटन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, प्रसाद योजना का उद्देश्य धार्मिक स्थलों के आसपास बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार करना है, ताकि वे पर्यटकों के लिए अधिक सुलभ और स्वागत योग्य बन सकें।

भारत ने ई-वीजा की शुरुआत करके अपनी वीजा प्रक्रियाओं को भी सुव्यवस्थित किया है , जो कई देशों के नागरिकों को वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति देता है, जिससे पर्यटकों के लिए देश की यात्रा करना आसान हो जाता है। अपनी उपयोगकर्ता-अनुकूल आवेदन प्रणाली के साथ, भारत विदेशी यात्रियों के लिए एक अधिक आकर्षक गंतव्य बन गया है।

स्वच्छ भारत पहल और कौशल विकास

स्वच्छ भारत पहल या स्वच्छ भारत अभियान ने लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की सफाई और स्वच्छता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वच्छ पर्यटन स्थल न केवल आगंतुकों को बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य और कल्याण में भी योगदान देते हैं। इसके अलावा, भारत सरकार विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में कौशल विकास और क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इन पहलों का उद्देश्य आतिथ्य और मार्गदर्शन से लेकर पाक कौशल और विरासत संरक्षण तक पर्यटकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है। टूर गाइड और आतिथ्य कर्मचारियों के लिए प्रमाणन कार्यक्रमों की शुरूआत यह सुनिश्चित करती है कि आगंतुकों को उच्च गुणवत्ता वाला अनुभव मिले।

साहसिक कार्य और पारिस्थितिकी पर्यटन का जश्न

भारत में साहसिक पर्यटन काफी बढ़ गया है, देश में ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियों के लिए विविध परिदृश्य उपलब्ध हैं। हिमाचल प्रदेश के ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों से लेकर केरल के शांत बैकवाटर तक, भारत साहसिक उत्साही लोगों के लिए असीम अवसर प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, सरकार ने पश्चिमी घाट, पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में संरक्षित क्षेत्र बनाकर इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। जैव विविधता से समृद्ध ये क्षेत्र, अपने पारिस्थितिक पदचिह्न को कम करते हुए प्रकृति की सुंदरता का अनुभव करने के इच्छुक पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

भारत की वीजा नीति और इको-पर्यटन

भारत की उदार वीजा नीति ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए देश में आना आसान बना दिया है। 150 से ज्यादा देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध ई-वीजा प्रणाली के साथ, विदेशी नागरिक वाणिज्य दूतावासों में जाए बिना अल्पकालिक वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रणाली पर्यटकों की आमद बढ़ाने में सहायक रही है। इको-टूरिज्म (जो तेजी से बढ़ रहा है) को भी सरकारी नीतियों के माध्यम से बढ़ावा दिया गया है। पर्यटन के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और लोगों को प्रकृति से जुड़ने के अवसर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2025: थीम और समारोह

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2025 का विषय “बेहतर भविष्य के लिए सतत पर्यटन” है, जो पर्यटन प्रथाओं में स्थिरता को एकीकृत करने की आवश्यकता पर जोर देता है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय पर्यटन और जिम्मेदार पर्यटन के बारे में जागरूकता अभियान शामिल होंगे।

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2025 के लिए प्रेरक उद्धरण

इस उत्सव के एक भाग के रूप में, पर्यटन के प्रति उत्साही लोगों और विशेषज्ञों ने इस अवसर को चिह्नित करने के लिए प्रेरक उद्धरण साझा किए हैं:

“पर्यटन समझ, सम्मान और वैश्विक मित्रता का प्रवेश द्वार है।” – अज्ञात

“यात्रा करना अपने भीतर की यात्रा करना है।” – डैनी केय

“भारत सिर्फ एक देश नहीं है, यह एक यात्रा है, एक कहानी है, एक दुनिया है।” – अज्ञात

भारत में मनाया जा रहा है लोकतंत्र का अनोखा जश्न-आप भी जुड़ सकते है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चेतावनी, भारत को मिली कुश्ती में बैन करने की धमकी

चेतना मंच | Updated :

Wrestling Politics : पिछले दिनों भारतीय कुश्ती में राजनीति के घालमेल की जानकारी जब देश के साथ विदेशों में भी पहुंची तो तमाम लोगों और संस्थाओं ने इसकी काफी निंदा की। अब इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, रेसलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग काफी नाखुश है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने रेसलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया को इसे लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष नेनाद लालोविक ने रेसलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष संजय सिंह को लेटर लिखकर चेतावनी दी है कि रेसलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया में राजनीतिक या सार्वजनिक हस्तक्षेप यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग संविधान और ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन है। अगर भारतीय कुश्ती में राजनीति या राजनीतिक लोगों का दखल होगा तो भारत को कुश्ती खेल में बैन किया जा सकता है।

भारतीय कुश्ती जगत में टेंशन का माहौल

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के चेतावनी के बाद से भारतीय कुश्ती जगत में टेंशन का माहौल देखने को मिल रहा है। भारतीय कुश्ती में राजनीति का घालमेल जानने के बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष नेनाद लालोविक ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय महासंघों की स्वतंत्रता उनके सुचारू संचालन और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती आयोजनों में प्रतिनिधित्व के लिए महत्वपूर्ण है। जबकि सार्वजनिक अनुदानों की निगरानी की जा सकती है, इस दायरे से परे कोई भी हस्तक्षेप महासंघ की स्थिति को खतरे में डाल सकता है। जबसे वर्ल्ड रेसलिंंग ने भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संजय सिंह को पत्र लिखकर आगाह किया है और बैन लगाने की बात की है तभी से पूरे भारतीय कुश्ती जगत में टेंशन का माहौल है।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के द्वारा बैन की चेतावनी

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि बाहरी हस्तक्षेप जारी रहा तो भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किया जा सकता है। डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘हां, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने की धमकी दी है कि, यदि डब्ल्यूएफआई के आंतरिक मामलों में सार्वजनिक और राजनीतिक अधिकारियों द्वारा कोई हस्तक्षेप किया जाता है। पत्र आईओए के साथ संलग्न है, वे इसे अदालत में पेश करेंगे। इस पर जल्दी ही निर्णय मिल सकेगा तभी भारतीय कुश्ती के हित में होगा।

डब्ल्यूएफआई के भीतर उथल-पुथल

भारतीय कुश्ती के लिए यह चेतावनी डब्ल्यूएफआई के भीतर महत्वपूर्ण उथल-पुथल के मद्देनजर आई है। दिसंबर 2023 में इसके चुनावों के तुरंत बाद भारत के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने महासंघ को निलंबित कर दिया था, जिससे कानूनी और प्रशासनिक जटिलताओं की एक सीरीज शुरू हो गई थी। निलंबन और उसके बाद की कानूनी लड़ाई में भारतीय पहलवानों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी भागीदारी लगभग खो दी, जब तक कि खेल मंत्रालय ने निलंबन की समीक्षा करने का फैसला नहीं किया, तब तक अनिश्चितता बनी रही।

पहलवानों को चिंता में डाल देगी ये खबर

यह फैसला अदालत के निर्देश के बाद लिया गया था, जिसमें अपनी स्थिति स्पष्ट करने और एक तदर्थ पैनल को बहाल करने का निर्देश दिया गया था। एक ऐसा कदम जिसका भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुरू में विरोध किया था। विवाद के बीच, सरकार ने चर्चा के लिए महासंघ के अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह को बुलाया। सरकार की भागीदारी का उद्देश्य यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करना और घरेलू चुनौतियों को संतुलित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुपालन को सुगम बनाना है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू की चेतावनी का भारतीय कुश्ती पर महत्वपूर्ण प्रभाव है, डब्ल्यूएफआई के निलंबन से गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिसमें भारतीय पहलवानों को राष्ट्रीय ध्वज के तहत अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने से रोकना भी शामिल है। इन तमाम घटनाक्रमों के दौरान और बाद में भी भारतीय पहलवानों का चिंतित होना स्वाभाविक ही है।

एनएमआरसी को प्राधिकरण की टीम ने हराया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा सख्त पहरा, कारण है खास

चेतना मंच |

Noida News : बहुत ही खास कारण से दिल्ली को जोड़ने वाली नोएडा की सीमा (बॉर्डर) पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के जवान नोएडा बॉर्डर पर तैनात रहकर प्रत्येक आने-जाने वाले पर निगाह रख रहे हैं। इतना ही नहीं शनिवार की रात से नोएडा बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। शनिवार रात से रविवार शाम तक नोएडा की तरफ से कोई भी भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगा।

खास कारण से नोएडा बॉर्डर पर चाक चौबंद सुरक्षा

आपको बता दें कि रविवार को गणतंत्र दिवस है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दिल्ली में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के समारोह के कारण ही नोएडा के दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के जवान बॉर्डर पर तैनात रहकर दिल्ली की तरफ जाने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रख रहे हैं। नोएडा पुलिस को जो भी संदिग्ध वाहन नजर आ रहा है उस वाहन को रोक-रोककर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का यह सिलसिला लगातार चल रहा है। इस व्यवस्था को शनिवार की रात में 10 बजे से और अधिक सख्त करने का निर्देश नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने जारी किया है।

नोएडा की तरफ से लागू की गई नो एंट्री

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के समारोह के कारण नोएडा शहर की तरफ से दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर नो एंट्री लागू कर दी गई है। नोएडा से दिल्ली के बीच नो एंट्री की व्यवस्था शनिवार की रात 10.00  बजे से शुरू होकर रविवार की शाम तक चलेगी। इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाकायदा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में वह तरीका बताया है जिसके द्वारा भारी वाहन दिल्ली होते हुए दूसरे प्रदेशों की तरफ जा सकते हैं।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दी है पूरी जानकारी

नोएडा कमिश्नरी पुलिस के अंतर्गत आने वाली नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री योजना की पूरी जानकारी दी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन जारी किया है। इसके तहत शनिवार रात 10 बजे से मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, जो रविवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी। हालांकि जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों की एंट्री जारी रहेगी।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, मालवाहक वाहन चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से यू-टर्न और डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आ-जा सकेंगे। कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को यमुना से पहले अंडरपास तिराहे से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबूपुरा सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, पुश्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर आ-जा सकेंगे। इसके अलावा जीरो प्वॉइंट से दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों को परीचौक होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा। Noida News

गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को DMRC का तोहफा, सुबह 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार चाकू, चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाली दो लग्जरी कार, ट्रांसफार्मर का नट काटने वाले उपकरण व चोरी किया गया 350 लीटर तेल बरामद हुआ है।

मौके पर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, पुलिस टीम पृथला पुल के पास संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि 14 जनवरी की रात में सेक्टर 70 के पार्क के सामने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दो लग्जरी कारों में सवार होकर चोरी का तेल लेकर कहीं जाने वाले हैं। चोर गिरोह के सदस्य गढ़ी गोल चक्कर कट के पास किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ियों में बैठे चोरों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से प्लास्टिक के गैलन में भरा लगभग 350 लीटर ट्रांसफर का तेल, लोहे काटने का ब्लेड, प्लास, पेचकश, रबड़ का पाइप आदि सामान बरामद हुआ।

ट्रांसफार्मर का नट काटकर की चोरी

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम शिवेंद्र सिंह, विकास सिंह अंकित व जगदीश प्रसाद बताया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनसे बरामद तेल उन्होंने 14 जनवरी की रात को सेक्टर 70 पार्क के सामने लगे विद्युत ट्रांसफार्मर का नट काटकर चोरी किया था। इस तेल को वह बेचने की फिराक में दिल्ली जाने वाले थे। पकड़े गए चोरों ने 16 जनवरी की रात को ग्राम सोरखा, सेक्टर 50, सेक्टर 41 तथा सेक्टर 40 में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से भी तेल चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियो ने बताया कि वह आरी व पेचकस की मदद से ट्रांसफार्मर का नट बोल्ट काट कर तेल चोरी करते हैं। पकड़े गए आरोपियों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। Noida News

वेज बिरयानी में निकला नॉनवेज कीड़ा, मचा हंगामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूट्यूब का संचालन करता है उत्तर प्रदेश का बेटा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश का युवा वर्ग दुनिया भर में बड़े-बड़े काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश के इसी युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाला एक युवक यूट्यूब जैसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म का संचालन कर रहा है। यूट्यूब दुनिया का प्रसिद्ध डिजिटल प्लेटफार्म है। यूट्यूब जैसे प्रसिद्ध चैनल के CEO के तौर पर संचालन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के एक बेटे के पास है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को अपने इस लाड़ले बेटे के ऊपर गर्व है।

उत्तर प्रदेश के नील मोहन हैं यूट्यूब के सीईओ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले नील मोहन यूट्यूब के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानि CEO के पद पर तैनात हैं। नील मोहन का जन्म 1974 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ। उनके पिता डॉ. आदित्य मोहन जब पत्नी डॉ. नीता मोहन के साथ पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए, उस समय नील बहुत छोटे थे। कुछ वर्ष अमेरिका के मिशिगन में रहने के बाद उनका परिवार फिर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लौट आया था। नील मोहन ने उत्तर प्रदेश में ही रहकर लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल में कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई पूरी की। इन तीन साल में ही उन्होंने थोड़ी बहुत हिंदी सीखी। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका लौट गए। उन्होंने 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

अपने करियर की शुरुआत में नील ने एक साल चार महीने तक एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम किया और उसके बाद 1997 में नेट ग्रेविटी नामक कंपनी से जुड़ गए। नवंबर 1997 में डबल क्लिक ने नेट ग्रेविटी का अधिग्रहण कर लिया। यहां नील निदेशक बनाए गए और उन्होंने ग्राहक सेवा से जुड़े मामलों को देखा।

वर्ष 2003 में वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई करने चले गए और 2005 में दोबारा कंपनी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए। दो वर्ष बाद गूगल ने 30 अरब डॉलर की भारी भरकम रकम चुकाकर डबल क्लिक को खरीद लिया और इस तरह नील गूगल का हिस्सा बन गए। पारिवारिक जीवन की बात करें तो नील मोहन के परिवार में माता-पिता के अलावा दो छोटे भाई कपिल मोहन और अनुज मोहन हैं। नील की पत्नी का नाम हेमा सरीन मोहन है और वह समाज सेवा के कार्य से जुड़ी हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले नील मोहन के ऊपर प्रदेश के हर नागरिक को गर्व है। नील मोहन को भी अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश से बेहद प्यार है। UP News

उत्तर प्रदेश के युवकों ने बजाया दुनिया भर में डंका, खूब छाए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के युवकों ने बजाया दुनिया भर में डंका, खूब छाए

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग ने दुनिया भर में डंका बजा रखा है। उत्तर प्रदेश के युवक केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के बलबूते पर छाए हुए हैं। हाल ही में जारी की गई एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के युवक अव्वल आए हैं। रिपोर्ट में सबसे प्रभावशाली भारतीयों को शामिल किया गया है। दुनिया भर में सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में उत्तर प्रदेश के युवक पहले नम्बर पर आए हैं। सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 15 युवक शामिल हैं। इन युवकों में यूट्यूब के CEO नील मोहन का नाम भी शामिल है।

अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में छा गए हैं उत्तर प्रदेश के युवक

हाल ही में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सर्वे में रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के युवकों ने महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। एचएसबीसी (HSBC) हुरुन ग्लोबल इंडियन्स लिस्ट-2024 के सर्वे में सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट प्रकाशित की गई है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 15 युवकों के नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के इन युवकों में सबसे प्रमुख नाम लखनऊ में रहने वाले नील मोहन का है। नील मोहन उत्तर प्रदेश के उन युवकों में से एक हैं जिनके हाथों में दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों की कमान है। नील मोहन यूट्यूब के CEO हैं। उनके साथ ही इस सर्वे लिस्ट में उत्तर प्रदेश के युवक निकेश अरोड़ा (CEO पालो अल्टो), पीयूष गुप्ता (CEO स्टॉकलैंड ), अमित वालिया (CEO इंफॉर्मेटिका), रोहित गुप्ता, दुष्यंत शर्मा, अभिनव अस्थाना, अजीत सिंह, अंकुर जैन, अभिनव शशांक, संदीप गुप्ता, राजेश रामानंद तथा विवेक शर्मा के नाम शामिल किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के यें सभी युवक दुनिया की किसी ना किसी बड़ी कंपनी के CEO अथवा चेयरमैन का पद संभाल रहे हैं। दुर्भाग्य से सबसे प्रभावशाली भारतीयों की इस सूची में उत्तर प्रदेश से एक भी युवती का नाम शामिल नहीं है।

दुनिया की दिग्गज ग्लोबल कंपनियों की कमान भारत के बेटों के हाथ में

अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दुनिया की ज्यादातर दिग्गज ग्लोबल कंपनियों की कमान भारत के बेटों के हाथों में है। एचएसबीसी हुरुन ग्लोबल लिस्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला पहले स्थान पर और अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) के सीईओ सुंदर पिचाई दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, लखनऊ के नील मोहन, जो यूट्यूब के सीईओ हैं, तीसरे स्थान पर हैं। भारतीयों द्वारा संचालित इन वैश्विक कंपनियों की कुल नेटवर्थ लगभग 10 खरब डॉलर है। इस पूरी सूची में उत्तर प्रदेश के युवक छाए हुए हैं। UP Hindi News

उत्तर प्रदेश में शुरू हो गया ट्रैक्टर ट्रॉली का नया नियम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अजमेर दरगाह में मंदिर का दावा करने वाले पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने चलाई गोली

चेतना मंच |

Ajmer Dargah : आजकल दरगाह और मस्जिदों में मंदिर होने का दावा काफी सुनने को मिल रहा है। इसी तरह का एक दावा अजमेर दरगाह में मंदिर होने का हाल में ही किया गया था, इसका दावा हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने किया था। अब ताजा घटनाक्रम में अजमेर में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। दरअसल विष्णु शनिवार सुबह अजमेर से दिल्ली आ रहे थे, इसी दौरान उनपर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस बदमाशों को पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग थे।

कुछ दिनों पहले ही हमला होने की आशंका जताई थी

जबसे हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा किया उसके बाद से ही वे कट््टरपंथियों के टारगेट पर आ गए थे। कुछ दिनों पहले ही विष्णु गुप्ता ने अपने ऊपर हमला होने की आशंका पुलिस से जताई थी। इसके बाद अब दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। विष्णु गुप्ता का कहना है कि वह सुबह अजमेर से दिल्ली जा रहे थे, इसी दौरान गेगल पुलिया के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी, किसी तरह उनकी जान बच पाई है।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुई फायरिंग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें विष्णु गुप्ता ने स्वयं जानकारी दी कि आज शनिवार सुबह जब वह अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए तो उन पर दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की वजह से उनकी कार के ऊपर एक स्पॉट भी नजर आ रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। फायरिंग के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। फायरिंग मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

विष्णु गुप्ता अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में

दरअसल विष्णु गुप्ता अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विष्णु ने ही दावा किया था कि अजमेर दरगाह में मंदिर मौजूद है। उन्होंने इस संबंध में एक याचिका भी कोर्ट में दायर की हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा पहुंची और उन्होंने भी मौका मुआयना किया। घटना पर क्राइम ब्रांच की टीम को भी बुलाया गया था, जो मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी कुछ भी क्लीयर नहीं है, आसपास के सीसीटीवी वगैरा में घटना को ढूंढा जा रहा है।

महाकुंभ मेले की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक लगी आग, जलकर राख हुई गाड़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश में शुरू हो गया ट्रैक्टर ट्रॉली का नया नियम

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा खींचकर चलाई जाने वाली ट्राली को लेकर नए नियम बनाए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर बनाए गए नए नियमों के तहत काम भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का दावा है कि ट्रॉली को लेकर बनाए गए नए नियम पूरी तरह लागू होते ही प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को संख्या कम हो जाएगी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने इस दिशा निर्देश पर काम शुरू कर दिया है।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार के नए नियम?

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर नए नियम बनाए हैं। उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने किसानों के ट्रैक्टरों के पंजीकरण पहले से ही अनिवार्य कर रखे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर के साथ चलने वाली ट्राली का पंजीकरण करना भी अनिवार्य कर दिया हैं। ट्रॉली का पंजीकरण उसी समय करा दिया जाएगा जब कोई भी ट्रॉली उसकी निर्माता कंपनी से खरीदी जाएगी। ट्राली के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ट्रॉली बनाने वाली कंपनियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

ट्रैक्टर ट्रॉली की रजिस्ट्रेशन के नियम लागू

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता में ट्रैक्टर ट्रॉली के रजिस्ट्रेशन के नियमों की जानकारी दी है। प्रवक्ता ने बताया है कि, उत्तर प्रदेश में इन सभी नियमों के ऊपर उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने काम करना भी शुरू कर दिया है उत्तर प्रदेश में ट्राली बनाने वाली कंपनियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ट्रैक्टर के साथ उसकी ट्रॉलियों और ट्रेलरों का पंजीकरण कराना भी जरूरी होगा। हर ट्रॉली और ट्रेलर पर उसका चार अंकों का पंजीकरण नंबर लिखा होगा। इसके साथ ही उस पर 17 अंकों का चेसिस नंबर पर भी दर्ज किया जाएगा। जिससे उसके मालिक की पहचान आसानी से हो सकेगी। यूपी सरकार ने ये फैसला ट्रैक्टर ट्रॉली से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। शासन ने ट्रैक्टर, ट्रॉली और ट्रेलर के पंजीयन और निर्माण में सड़क सुरक्षा के मानकों को शामिल करते हुए नई मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी जारी कर दी है। सड़क सुरक्षा मानकों को पूरा किए बिना अब ट्रालियां सड़कों पर दौड़ नहीं सकेंगी। ट्रॉली के निर्माण के समय है निर्माता कंपनी को मानकों को पालन करना होगा। मानकों पर खरा उतरने के बाद ही उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

UP Hindi News

एसओपी के मुताबिक, ट्रेलर व ट्रॉली निर्माण में कई बातों का ध्यान रखना होगा। इनमें रिया व साइड अंडर प्रोटेक्शन डिवाइस, बैक लाइट फिटिंग और बैक लाइट के कनेक्शन की व्यवस्था ट्रैक्टर से की जाएगी। निर्माता कंपनी को एक कोड निर्धारित किया जाएगा, जिसके आधार पर उसके शहर, चेसिस नंबर और निर्माण साल का पता चल सकेगा। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 112 के मानकों के तहत चार मॉडल का जिक्र किया गया है। जिसमें  R1, R2, R3 और R4 शामिल हैं। इनमें तीन मॉडल R2, R3 और R4 का रजिस्ट्रेशन कृषि के लिए किया जाएगा। अब किसी भी मॉडल की ट्रॉली में एक एक्सल नहीं बल्कि दो एक्सल होना जरूरी है। R2, R3 में टायरों की संख्या चार और R4 मॉडल में आठ टायर लगाए जाएंगे। R2 ट्रॉली की अधिकतम चौड़ाई दो मीटर होगी और R3 व R4 मॉडल की अधिकतम चौड़ाई 2.5 मीटर होगी। इन सभी नियमों के ऊपर उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने काम करना भी शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में ट्रॉली बनाने वाली कंपनियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। UP Hindi News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वेज बिरयानी में निकला नॉनवेज कीड़ा, मचा हंगामा

चेतना मंच |

Noida News : बिरयानी एक ऐसा लजीज व्यंजन है जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। ज्यादातर लोग वेज बिरयानी (Veg Biryani) खाने के शौकीन होते हैं तो कुछ लोग नॉनवेज बिरयानी। बिरयानी के शौकीनों के सामने बिरयानी की प्लेट आते ही वो खूब चाव से बिरयानी का लुत्फ उठाने लगते हैं, लेकिन क्या हो जब बिरयानी में कुछ ऐसा निकल जाए जिसके बारे में आपने कभी कल्पना भी ना की हो। दरअसल नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने जैसे ही वेज बिरयानी की पेकिंग खोली वैसे ही उसके होश उड़ गए।

बिरयानी में निकला कीड़ा

जानकारी के मुताबिक, यह मामला नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के 18 का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स ने जैसे ही बिरयानी की पैकिंग खोली वैसे ही वेज बिरयानी से नॉनवेज कीड़ा बाहर निकल आया। बिरयानी में कीड़ा निकलने से हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर फूड विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची और नमूना लैब भेजा। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस ने दुकान को तुरंत बंद कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों की हैरानी बढ़ गई है।

एनएमआरसी को प्राधिकरण की टीम ने हराया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब ट्रायल के साथ कश्मीर घाटी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, गणतंत्र दिवस से होगी शुरू

चेतना मंच |

Vande Bharat Train Trayal : जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश की निगाह वहां से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर लगी हुई थी। यह चिरप्रतीक्षित काम होते ही और इस ट्रेन के ट्रायल के साथ ही एक रिकार्ड भी बन गया। ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज से गुजरी। यहां पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक पर स्थित है। अभी पिछले हफ्ते ही उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक पर इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था। इसी के साथ इस ट्रेन का जम्मू कश्मीर में चलना सुनिश्चित हो गया।

द्रुतिगामी ट्रेन से आवागमन करने में सुविधा और समय दोनों की बचत

जम्मू कश्मीर जो कि केंद्र शासित प्रदेश है, में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी को बनाने के लिए बहुत सारी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। उसी तैयारी के तहत ये ट्रायल रन कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर किया गया था, इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे हैं। इस तैयारी की सफलता के कारण ही दुनियां के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड के लिए सफलता की बात है। अब जम्मू कश्मीर वासियों के लिए इस दु्रतगामी ट्रेन से आवागमन करने में सुविधा और समय दोनों की बचत होगी। इस सुविधा के मिलने के बाद जम्मू कश्मीर भी देश के अन्य हिस्सों की तरह वंदे भारत की सेवा लेने वाले प्रदेश में शामिल हो गया है।

कश्मीर घाटी के लिए खास वंदे भारत ट्रेन

कश्मीर घाटी का मौसम देश के अन्य हिस्सों से अलग है और यहां इस वंदे भारत ट्रेन को सफलता पूर्वक चलाने के कारण कश्मीर स्पेशल बनाया गया है। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को बनाने से पहले कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखकर ही इसका निर्माण किया है। इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से यहां के निवासियों, यात्रियों के लिए यह काफी किफायती और उनके सफर को आसान बनाएगा। सबसे बड़ी बात इस ट्रेन के द्रुतिगामी होने के कारण लोगों का समय भी काफी बचेगा।

कटरा से बनिहाल की दूरी को मात्र 90 मिनट में होगी तय

गणतंत्र दिवस के दिन कश्मीर घाटी को ये तोहफा दिया जा रहा है। ऊंचे पहाड़ों के बीच से ये ट्रेन 160 की स्पीड से गुजरेगी, तो समय की बचत के साथ इस ट्रेन से सफर करने वाले कश्मीर के जन्नत का नजारा देख सकेंगे। अब इस ट्रेन के चलने के बाद वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब कटरा से बनिहाल की दूरी को 90 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इस ट्रेन से उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रूट पर ये रेलसेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

माइनस तापमान में भी नहीं होगी आवागमन में दिक्कत

कश्मीर घाटी में ये ट्रेन -30 डिग्री तापमान में भी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। लोग अब कड़कड़ाती ठंड में भी अपनी यात्रा आसानी से वातानुकूलित वातावरण में पूरा कर सकेंगे। इस ट्रेन के फरार्टेदार चलने के लिए इसमें हवाई जहाज के भी कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है। खास तरीके से डिजाइन की गई इस ट्रेन के शीशे पर कभी भी बर्फ नहीं जमेगी, जिससे विजिबिलिटी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। वाकई इस सुविधाजनक द्रुतिगामी ट्रेन के चलने से कश्मीर घाटी में चार चांद लग जाएगा और यहां आने वाले पर्यटकों को अब पहले की अपेक्षा सुविधाजनक और बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिल सकेगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को DMRC का तोहफा, सुबह 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वंदे भारत एक्सप्रेस 4 फरवरी तक रद्द, यात्रा करने से पहले पढ़ लें प्लान

चेतना मंच |

Vande Bharat Cancelled : यदि आप भी वंद भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से सफर करते हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी और प्रयागराज की दिशा में यह ट्रेन नहीं चलेगी। इसके अलावा, मौनी अमावस्या के दौरान कुछ अन्य ट्रेनों की सेवाएं भी कैंसिल की गई हैं। यदि आप 27 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो आपको ट्रेनों के संचालन में इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रा प्लान को अपडेट करना होगा।

मौनी अमावस्या पर ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

25 जनवरी को 18309 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, 26 को 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस, 27 को 12815 पुरी आनंद विहार, 12505 कामाख्या आनंदविहार, 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली एक्सप्रेस, 28 को 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर, 12312 कालका हावड़ा, 15658 कामाख्या दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली, 12428 आनंदविहार रीवा, 12428 आनंदविहार रीवा, 12397 गया नई दिल्ली, 29 को 12816 आनंदविहार पुरी, 12506 आनंद विहार कामाख्या, 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार, 12397 गया नई दिल्ली, 12427 रीवा आनंद विहार, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 12488 आनंद विहार जोगबनी, 22466 आनंदविहार मधुपुर, 12368 नई दिल्ली भागलपुर, 30 जनवरी को 12398 नई दिल्ली गया, 12368 नई दिल्ली भागलपुर, 12487 जोगबनी आनंदविहार, 22465 मधुपुर आनंदविहार व 12367 भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

बसंत पंचमी (2 फरवरी) को 12312 कालका हावड़ा, 15658 कामाख्या दिल्ली, 12801 पुरी नई दिल्ली, 12397 गया नई दिल्ली, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, तीन फरवरी को 12397 गया नई दिल्ली, 12427 रीवा आनंदविहार, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 12506 आनंदविहार कामाख्या, 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार, 12398 नई दिल्ली गया व 12368 नई दिल्ली भागलपुर एक्सप्रेस, चार फरवरी को 15657 दिल्ली कामाख्या, 12802 नई दिल्ली पुरी, 12398 नई दिल्ली गया एवं 12368 नई दिल्ली भागलपुर निरस्त रहेंगी।

भारत में मनाया जा रहा है लोकतंत्र का अनोखा जश्न-आप भी जुड़ सकते है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत में मनाया जा रहा है लोकतंत्र का अनोखा जश्न-आप भी जुड़ सकते है

चेतना मंच |

National Voters Day : भारत में शनिवार 25 जनवरी 2025 को लोकतंत्र का अनोखा जश्न मनाया जा रहा है। पूरे देश में मनाए जा रहे इस जश्न का नाम राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देश भर में अनेक आयोजन हो रहे हैं। हर साल 25 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में देश के लोकतंत्र का सम्मान करने और नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिन भारत के चुनाव आयोग द्वारा मतदान के अधिकार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ मनाया जाता है कि प्रत्येक पात्र नागरिक पंजीकृत हो और मतदान के लिए प्रेरित हो।

क्या है राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास?

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पहली बार 2011 में मनाया गया था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के चुनाव आयोग द्वारा 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चुनाव आयोग का गठन भारत में लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली की स्थापना में एक महत्वपूर्ण कदम था। अपनी स्थापना के बाद से, चुनाव आयोग ने देश भर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सुनिश्चित करते हुए कि निर्णय लेने की प्रक्रिया में प्रत्येक नागरिक का वोट मायने रखता है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को विशेष रूप से चुनाव आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में चुना गया था। जिसका उद्देश्य लोकतंत्र में मतदान के महत्व को स्वीकार करना और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक व्यक्तिगत वोट की शक्ति और उसके साथ आने वाली जिम्मेदारी की याद दिलाता है।

विशेष महत्व है राष्ट्रीय मतदाता दिवस का

राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मतदान के महत्व पर जोर देकर, यह दिन नागरिक भागीदारी और जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में, मतदान केवल अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है और राष्ट्रीय मतदाता दिवस नागरिकों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों को चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समावेशी मतदान की आवश्यकता पर भी प्रकाश डालता है। जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं, विकलांगों और दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों सहित हाशिए पर पड़े समूह पंजीकृत हों और अपना वोट डालने में सक्षम हों। राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग के लिए जनता से जुड़ने, मतदान प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने और मतदाता मतदान और पहुंच में सुधार के उद्देश्य से की गई पहलों को उजागर करने का एक अवसर है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस , निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने में देश की प्रगति का जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। प्रत्येक बीतते वर्ष के साथ, चुनाव आयोग मतदान प्रक्रिया को अधिक सुचारू और अधिक कुशल बनाने के लिए नए उपाय और तकनीकें पेश करता है।

हर साल होती है राष्ट्रीय मतदाता दिवस की नई थीम

हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक खास थीम के साथ मनाया जाता है जो चुनावी प्रक्रिया से जुड़े मुख्य मुद्दों पर केंद्रित होता है। पिछले वर्षों के थीम में “मतदान से बढ़कर कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से मतदान करूंगा” और “मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता” जैसे विषय शामिल हैं। इन थीम का उद्देश्य नागरिकों को शामिल करना और मतदान प्रक्रिया और मतदाता के रूप में उनके अधिकारों के बारे में उनकी जागरूकता बढ़ाना है। उदाहरण के लिए, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 का थीम “चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना” था। जिसमें समावेशी चुनावों के महत्व पर जोर दिया गया था, जहां हर नागरिक, चाहे उसकी पृष्ठभूमि या क्षमता कुछ भी हो, पूरी तरह से भाग ले सकता है। थीम यह सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयासों को दर्शाती है कि भारत के चुनाव न केवल निष्पक्ष हों बल्कि सभी के लिए सुलभ भी हों।

2025 के लिए थीम

“वोटिंग जैसा कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से वोट दूंगा” ताकि मतदान के महत्व और चुनावी भागीदारी में गौरव पर जोर दिया जा सके।

मतदाता आधार

भारत का मतदाता आधार 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गया है, जिसमें 99.1 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। जिनमें 21.7 करोड़ युवा मतदाता (18-29 आयु वर्ग) शामिल हैं और बेहतर चुनावी लिंग अनुपात (2024 में 948 से 2025 में 954 तक) है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  होते है  अनेक समारोह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूरे भारत में विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। चुनाव आयोग जागरुकता कार्यक्रम, वाद-विवाद, सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित करता है, जहां नागरिकों, विशेष रूप से युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व और चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित किया जाता है। नए मतदाताओं, विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और कुछ स्थानों पर तो उन्हें उनके मतदाता पहचान पत्र भी दिए जाते हैं।

इसके अलावा, भारत का चुनाव आयोग उन उल्लेखनीय नागरिकों, सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज समूहों को सम्मानित करता है जिन्होंने चुनावी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ये पुरस्कार लोकतंत्र में अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने और दूसरों को चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने में मदद करते हैं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिय जा रहे हैं अनेक पुरस्कार

सर्वोत्तम चुनावी अभ्यास पुरस्कार चुनाव प्रबंधन में उत्कृष्टता को मान्यता देता है, जिसमें जिला चुनाव अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और असाधारण प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कार दिया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ईसीआई कॉफी टेबल बुक “इंडिया वोट्स 2024: ए सागा ऑफ डेमोक्रेसी” और प्रकाशन “बिलीफ इन द बैलट: ह्यूमन स्टोरीज शेपिंग इंडियाज 2024 इलेक्शन्स” राष्ट्रपति को भेंट किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनेक पुरस्कार प्रदान किए जाते है ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर उत्साह के बावजूद, उच्च मतदाता मतदान सुनिश्चित करने में अभी भी चुनौतियां हैं, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में। निरक्षरता, जागरूकता की कमी और कभी-कभी चुनावी प्रक्रिया के प्रति उदासीनता भी लोगों को भाग लेने से रोक लेती है। इसलिए मतदाता शिक्षा में सुधार, पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने और मतदान केंद्रों की पहुंच बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास समग्र मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का उपयोग और वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (VVPAT) जैसे कई सुधार पेश किए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया की अखंडता सुनिश्चित की जा सके। ऐसे उपायों का उद्देश्य हर नागरिक के लिए मतदान को आसान और अधिक भरोसेमंद बनाना है।

भारत के हर मतदाता के लिए खास है 25 जनवरी का दिन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत के हर मतदाता के लिए खास है 25 जनवरी का दिन

चेतना मंच |

National Voters Day : भारत के हर नागरिक के लिए 25 जनवरी का दिन बेहद खास दिन है। 25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जाता है। अगर हम बात करें राष्ट्रीय मतदाता के अर्थ की तो राष्ट्रीय मतदाता का सीधा अर्थ है कि, देश के हर नागरिक को मतदान के महत्तव को समझना चाहिए। क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रीय मतदाता भारत के मतदाताओ को जागरुक बनाने का दिन भी माना जाता है। हम सबको ये पता है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। ऐसे में राष्ट्रीय दिवस का महत्तव और अधिक बढ़ जाता है।

क्या है राष्ट्रीय मतदाता दिवस?

राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में इसे मंजूरी दी गई थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य भारत में चुनावों में भागीदारी और लोकतंत्र को मजबूत करना है। प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) 2011 को मनाया गया था। साल 2025 में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन 1950 मे स्थापित हुए निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमिशन) की स्थापना का प्रतीक है।

18 वर्ष की आयु से वोट देने का अधिकार

दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह के कार्यकाल मे 18 वर्ष की आयु प्रकट कर चुके नव युवा मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने में रुचि कम दिखा रहे थे। कुछ मामलो मे तो नामांकन का स्तर 20 से 25 प्रतिशत कम हो चुका था। इस समस्या से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने देशभर मे 8.5 लाख मतदान केन्द्रों मे हर साल 1 जनवरी तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओ की पहचान करने के लिए जोरदार अभ्यास चलाने का फैसला लिया था।

पहचान पत्र दिखाकर मतदान करना जरूरी

बता दें कि, उस दौरान की सूचना एंव प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा था कि, अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओ की पहचान की जाएगी। तथा हर साल 25 जनवरी को उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र सौंप दिया जाएगा। इसी कारण 25 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित कर दिया गया था। आपको बता दें कि, मतदाता फोटो पहचान पत्र एक पहचान दस्तावेज़ है जो 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों का दिया जाता है। मतदाता पहचान पत्र को दिखा कर ही चुनाव मे मतदान किया जा सकता है।

मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, मुंबई हमले के वांटेड राणा को लाएगी भारत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, मुंबई हमले के वांटेड राणा को लाएगी भारत

चेतना मंच |

Tahawwur Hussain Rana : 26/11 मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) को आज भी याद करके देशवासियों की आंखें गमगीन हो जाती है। 26 नवंबर साल 2028 में पाकिस्तानी आतंकियों ने मायानगरी मुंबई के अलग-अलग जगहों को निशाना बनाया था और मौका पाते ही इन जगहों पर बम धमाके और गोलाबारी करते हुए आंतकी हमले को अंजाम दिया था। इस आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई थी। मुंबई में हुए इस आतंकी हमले मे पूरे देश का हिलाकर रख दिया था। इस आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया। बता दें कि, अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दिया ग्रीन सिग्नल

बता दें कि मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (जो काफी समय से अमेरिका  की जेल में बंद है) के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी गई है। ये मंजूरी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई है। बता दें कि, कोर्ट ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी है। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमेन तहव्वुर राणा पर भारत में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि, भारत ने अमेरिका की एजेंसी के साथ डीटेल्स साझा की थी, जो लोवर कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में रखी गई। भारत के इस डिटेल्स को अमेरिकी कोर्ट की ओर से स्वीकार कर लिया गया। बता दें कि, भारत ने जो दस्तावेज दिए थे उसमें 26/11 हमले तहव्वुर के रोल का जिक्र किया गया था।

मुंबई हमलों के मामले में वॉन्टेड था तहव्वुर राणा

भारत, राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मामले में वॉन्टेड था। इससे पहले, वह सैन फ्रांसिस्को में उत्तरी सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार गया था। 13 नवंबर को तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में मामले के रिव्यू के लिए याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। तहव्वुर राणा को फिलहाल लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में रखा गया है।

Waqf Bill पर JPC की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, 10 विपक्षी सांसद निलंबित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, हजारों परिवारों को होगा फायदा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government)  के इस बड़े फैसले को सरकार की बड़ी पहल माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश के हजारों परिवारों पर लागू होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसले के कारण बड़ी संख्या में प्रदेश के नागरिकों को बड़ा फायदा होगा। उत्तर प्रदेश में रहने वाले हजारों नागरिक पिछले 78 वर्षों से इस फैसले की मांग कर रहे थे। भारत की आजाादी के 78 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार देगी शरणार्थियों को बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government)  का नया बड़ा फैसला प्रदेश में रह रहे शरणार्थी परिवारों पर लागू होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तय किया है कि वर्ष-1947 में भारत तथा पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान पाकिस्तान वाले हिस्से से आकर भारत में रहने वाले नागरिकों को जमीन का मालिकाना अधिकार दिया जाएगा। बता दें कि भारत तथा पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान वाले हिस्से से बड़ी संख्या में हिन्दू तथा सिख भारत में आए थे। भारत में आने वाले इन नागरिकों को शरणार्थी का दर्जा दिया गया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में आए शरणार्थियों के 10 हजार से अधिक परिवार उत्तर प्रदेश में बसाए गए थे। उत्तर प्रदेश में बसाए गए परिवारों को उसी समय सरकार ने जमीन आवंटित की थी। सभी शरणार्थी परिवार पट्टे पर आवंटित की गई जमीन पर मालिकाना हक मांग रहे थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने शरणार्थियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने का फैसला किया है। इस फैसले को लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। इस कमेटी की पहली रिपोर्ट का उत्तर प्रदेश के शासन के स्तर पर परीक्षण भी किया जा चुका है।

यह है उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल

उत्तर प्रदेश में रह रहे शरणार्थियों के परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने के फैसले को उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल कहा जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष-1947 में भारत-पाक विभाजन के समय पाकिस्तान से आए करीब 10 हजार परिवारों को लखीमपुर खीरी, रामपुर, बिजनौर और पीलीभीत में बसाया गया था। इन्हें सरकार की ओर से जमीन भी दी गई थी। इनमें से अधिकतर हिंदू और सिख शरणार्थी थे। तमाम परिवारों को संक्रमणीय भूमिधर अधिकार नहीं मिला। यानी, इन परिवारों के वारिस अपनी जमीन पर बैंक से फसली ऋण के अलावा कोई और ऋण नहीं ले सकते।

UP News : 

उन्हें जमीन बेचने का भी अधिकार नहीं है। इसलिए, शरणार्थी लंबे समय से संक्रमणीय भूमिधर अधिकारों की मांग कर रहे हैं। इनके दावों के परीक्षण के लिए शासन ने कुछ समय पहले मुरादाबाद के कमिश्नर, पीलीभीत के डीएम, लखीमपुर खीरी के एडीएम और शासन के उप सचिव की एक कमेटी बनाई। कमेटी यह देख रही है कि इन शरणार्थियों के पास किस जिले में कितनी जमीन है। जमीन पट्टे वाली है या बिना पट्टे के ही मौके पर काबिज हैं।  सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में बिजनौर के अलावा शेष तीन जिलों की प्राथमिक रिपोर्ट शासन को मिली, लेकिन उसमें कुछ खामियां मिली हैं। इन पर विचार कर नए सिरे से रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। UP News : 

नोएडा शहर की न्‍यूज, 25 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को DMRC का तोहफा, सुबह 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो

चेतना मंच |

DMRC Timing : देश के गली-मोहल्ले में गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर तैयारियां चल रही हैं। देशवासी अपने-अपने घरों में बड़े शान से झंडे लगा रहे हैं, वहीं स्कूलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रमों की तैयारियां चल रही है। बता दें कि साल 2025 में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। दरअसल 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) सुबह 3 बजे से चलेगी। DMRC की तरफ से यात्रियों से ये अपील की गई है कि वो दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले शुरुआती सेवाओं का लाभ उठाएं।

26 जनवरी को 3:00 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो

बता दें कि, दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 3:00 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करेगी। यह कदम लोगों को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह जानकारी DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल द्वारा दी गई है। DMRC के अनुसार, सुबह 6:00 बजे तक मेट्रो ट्रेनें 30-30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके बाद पूरे दिन नियमित समय सारणी के अनुसार मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

पहले से बना लें यात्रा की योजना

जानकारी के अनुसार, DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि, वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और मेट्रो की शुरुआती सेवाओं का लाभ उठाकर किसी भी तरह की असुविधा से बचें। अनुज दयाल ने बताया कि, इस विशेष व्यवस्था के माध्यम से DMRC ने यह सुनिश्चित किया है कि लोग गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बन सकें और अपने गंतव्य तक समय पर पहुंच सकें।

ट्रैफिक एडवाइजरी लागू

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए यातायात परामर्श जारी करते हुए प्रतिबंधित रास्तों के साथ-साथ मार्ग परिवर्तन के बारे में भी जानकारी दी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) जानकारी देते हुए कहा कि, शनिवार शाम से शहर की सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक विस्तृत यातायात योजना बनाई है, जिसके अनुसार शनिवार (25 जनवरी) रात 9.00 बजे से सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल आवश्यक वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। यह प्रतिबंध परेड समाप्त होने तक लागू रहेगा।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर होगा समारोह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विजय चौक से लाल किले तक परेड मार्ग की ओर जाने वाली सड़कों पर भी मार्ग परिवर्तन रहेगा। उन्होंने बताया कि शनिवार रात 9:15 बजे के बाद सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। परामर्श के अनुसार, 26 जनवरी की परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी। वहीं सुबह 9:30 बजे इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर समारोह होगा।

विधायक के बेटे ने दरोगा को हड़काया, ‘पापा विधायक है हमारे चालान कैसे काटोगे’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

महाकुंभ मेले की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक लगी आग, जलकर राख हुई गाड़ी

Supriya Srivastava |

महाकुंभ, प्रयागराज: महाकुंभ मेले से एक और हादसे की खबर सामने आई है। हालांकि प्रशासन की सूझबूझ से बड़ा नुकसान होने से बच गया। ये मामला शनिवार सुबह का है। महाकुंभ मेले की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर बने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। हालांकि इस हादसे में किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन इस आग में एक एर्टिगा गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई, जबकि एक वेन्यू कर का भी आधा हिस्सा जल गया। फिलहाल इस आग पर काबू पा लिया गया है।

महाकुंभ मेले में अचानक गाड़ियों में लगी आग –

शनिवार सुबह गाड़ियों में लगी आग की घटना के बारे में जानकारी देते हुए यूपी अग्निशमन सेवा अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि हमें सुबह 6:30 सूचना मिली की पार्किंग में खड़ी वेन्यू और अर्टिगा गाड़ी में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत छह फायर ब्रिगेड और वाटर टेंडर भेजे गए और आग पर काबू पाया गया। इस आग में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है साथ ही विशाल यादव ने यह भी बताया कि यह आग बड़ी संख्या में खड़े वाहनों की गर्मी की वजह से लगी है।

खबरों के मुताबिक जिन गाड़ियों में आग लगी हो उनमें से एक गाड़ी का नंबर प्लेट झारखंड राज्य का है। अग्निशमन अधिकारी ने आग लगने के पीछे यह भी आशंका व्यक्त की है कि लोग दूर-दूर से कई किलोमीटर गाड़ियां चला कर ले आते हैं और फिर गाड़ियों को पार्किंग में लगा देते हैं, जिसकी वजह से इसमें काफी गर्मी रहती है, यही वजह है कि इसमें आग लगी होगी।

गौरतलब में अभी कुछ दिन पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने का एक मामला सामने आया था। यह हादसा महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में स्थित गोरखपुर गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ के संयुक्त शिविर में लगी थी। पुलिस के मुताबिक ये आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी। इस आग में 180 कॉटेज और कई टेंट जलकर राख हो गए थे। राहत की बात यह थी कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।

महाकुंभ है सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण : कुं. बृजेश सिंह

एनएमआरसी को प्राधिकरण की टीम ने हराया

चेतना मंच |

Noida News :  नोएडा । नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में, नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसे प्राधिकरण (Noida Authority) की टीम ने 5 विकेट से जीता।

राजकुमार ने लिये 4 विकेट, अजय ने बनाये 45 रन

NMRC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन प्राधिकरण की टीम के कप्तान, नोएडा एम्प्लॉय एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, की घातक गेंदबाजी की बदौलत NMRC की टीम 16 ओवर में मात्र 95 रन का ही लक्ष्य दे पाई। राजकुमार चौधरी ने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। NMRC की तरफ से अजय ने एक छोर संभाल कर रखा और नाबाद रहते हुए 45 रन बनाए। NMRC की टीम की कप्तानी OSD महेंद्र प्रताप (IAS) ने संभाली।

Noida News : 

प्राधिकरण की ओर से विजय रावल, (DGM civil) और कपिल सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल -2) ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पारी की शुरुआत की और तेज गति से स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन OSD महेंद्र प्रताप ने खुद गेंदबाजी की कमान संभाल कर, प्राधिकरण की रन गति को रोका। अंत में चौधरी राजकुमार ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके, प्राधिकरण की टीम को जिताया। Noida News : 

यूट्यूबर एल्विश यादव पर फिर लटकी कानूनी तलवार, होगा ताबड़तोड़ एक्शन!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 25 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 25 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से  

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “रोशन होंगे ग्रेनो के 127 ब्लैक स्पॉट हादसों व वारदात का नहीं रहेगा डर” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट में 127 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। यहां अंधेरे की वजह से दुर्घटनाएं, हादसे और अपराध की आशंका बनी रहती है। राहगीरों की सुरक्षा के लिहाज से भी यह स्थान जोखिम भरे हैं। अब इस अंधेरे को समाप्त करने के लिए प्राधिकरण ने 40 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है। इसके अलावा सड़कों और सोसाइटी-सेक्टर के बाहर कम रोशनी वाली जगहों को भी चिह्नित करा रहा है। इसके लिए एजेंसी चयन कर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ईस्ट की प्रमुख सड़कों से लेकर सेक्टर की रोड पर कई जगह रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। प्राधिकरण की ओर से कराए गए सर्वे में सूरजपुर कासना मार्ग पर अमृत चौक से होंडा चौक, गौड़ चौक से बिखरख, यमुना एक्सप्रेसवे के पास जतन भाटी चौक, चुहड़पुर, ऐस सिटी गोलचक्कर के चारों तरफ सहित 127 ऐसी जगहें चिह्नित की गई हैं। यहां किसी तरह की रोशनी नहीं है। इसके अलावा एवीजे हाइट्स, तिलफता सहित कई जगहों पर लाइट तो लगी है, मगर यहां रोशनी पर्याप्त न होने से अवांछनीय तत्वों की सक्रियता की आशंका रहती है। प्राधिकरण की ओर से तैयार रिपोर्ट के अनुसार, 60 मीटर, 80 मीटर और सेक्टर के पेरिफेरल 24 मीटर सड़क के दोनों किनारों पर खंभे लगाकर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में कई सड़कों पर सेंट्रल वर्ज में खंभे के जरिये प्रकाश की व्यवस्था की गई है, मगर इससे सड़क के दोनों किनारों तक जरूरत के मुताबिक, रोशनी नहीं पहुंच रही है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “70 युवाओं को मिलेगी उद्यमी पुरस्कार की राशि, यूपी दिवस कार्यक्रम के उ‌द्घाटन पर बोले प्रभारी मंत्री” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महाकुंभ के थीम पर आधारित तीन दिवसीय यूपी दिवस कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गया। 26 जनवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत पीडब्ल्यूडी और जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने की। उन्होंने जिले के खिलाड़ी, उद्यमी, व्यापारी, चिकित्सा, शिक्षा, स्वयं सहायता समूह और मुख्यमंत्री युवा अभियान योजना के पात्रों को सम्मानित भी किया। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के 70 युवाओं के खाते में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी पुरस्कार की रकम भेजने और युवाओं खिलाड़ियों को सम्मानित करने का वादा किया।

मंत्री बृजेश ने कहा कि प्रदेश में विकास का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी दिवस का सातवां संस्करण विकास और विरासत के समावेश का प्रतीक है। 2017 से पहले प्रदेश अपनी विरासत से कट चुका था, लेकिन आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के रूप में इसे पुनः प्राप्त किया गया है। यूपी श्रीराम, श्रीकृष्ण और रानी लक्ष्मीबाई जैसी विभूतियों की भूमि वाला राज्य है। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री गणेश जाटव, उमेश कुमार त्यागी और नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत उद्यमी, व्यापारी, छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Hindi News:

अमर उजाला ने 25 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “रजिस्ट्री के लिए नहीं पहुंच रहे खरीदार महज 810 को मिला मालिकाना हक”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जीवन की कमाई लगाकर यमुना सिटी में घर का सपना संजोने वाले छह हजार से ज्यादा खरीदार अब भी मालिकाना हक पाने की राह ही देख रहे हैं। हालांकि इसमें कई मामलों में खरीदारों की ओर से भी लापरवाही की जा रही है। बिल्डरों की ओर से 25 फीसदी धनराशि जमा कराने के बाद भी खरीदार रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं। इसमें कई खरीदार विदेश या शहर के बाहर होने के कारण पहुंच नहीं पा रहे हैं। अमिताभकांत समिति की सिफारिश लागू होने के बाद भी फरवरी से 12 अगस्त 2024 तक सिर्फ 810 खरीदारों की ही रजिस्ट्री हो पाई है। हालांकि यमुना प्राधिकरण की ओर से 11 परियोजनाओं में महज छह बिल्डर परियोजनाओं पर ही अमिताभ कांत समिति की सिफारिश लागू हो पाई है। कारण, तीन परियोजनाएं राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में विचाराधीन है। इसके अलावा दो परियोजनाओं पर बिल्डरों ने न्यायालय से उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश पारित करा रखा है। यही कारण है कि पांच परियोजनाओं के बिल्डरों ने 25 फीसदी धनराशि नहीं जमा कराई है। इसके चलते उन परियोजनाओं के खरीदारों की रजिस्ट्री अधर में ही है।

दरअसल, 21 दिसंबर 2023 को लागू की गई अमिताभकांत समिति की सिफारिशों के दायरे में यमुना प्राधिकरण की 11 बिल्डर परियोजनाएं है। इनमें मेसर्स अजय रियलकॉन व स्टारसिटी डवलपर्स सबलेसी दो सबलेसी भी शामिल है। इन परियोजनाओं के जरिये बिल्डरों पर 5045.95 करोड़ का बकाया प्राधिकरण को जमा करना था और सिफारिशों के क्रम में इन्हें 993.07 करोड़ की छूट प्रदान की गई। न्यायिक प्रक्रिया के चलते पांच परियोजनाएं इस छूट से अगल हो गई और छह बिल्डर परियोजनाओं में 6879 खरीदार फंसे हुए थे और इसके मालिकाना हक के लिए बिल्डरों ने 25 फीसदी धनराशि 302.50 करोड़ रुपए जमा प्राधिकरण में जमा करा दिए हैं। लेकिन, मालिकाना हक पाने में अब तक 11 प्रतिशत खरीदारों को ही सफलता मिल पाई है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 25 जनवरी 2025 का प्रमुख समाचार “गणतंत्र दिवस पर जानिए कैसा रहेगा यातायात डायवर्जन” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि गणतंत्र दिवस पर छुट्टी के दिन यदि आप शहर से बाहर कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, तो उससे पहले यातायात पुलिस के डायवर्जन प्लान को जरूर जान लें। आज रात 12 बजे से 26 जनवरी की दोपहर कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। इस बीच बिना अनुमति किसी भी वाहन चालक को बार्डर पार कर दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। यातायात पुलिस उपायुक्त लाखन सिंह यादव ने बताया कि चिल्ला रेड लाइट (बार्डर) से वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर ईस्टर्न पेरिफेरल (ईपीई) की ओर भेजा जाएगा। डीएनडी (बार्डर) से दिल्ली जाने के लिए वाहन चालक डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से  वाया ईपीई की ओर जाएंगे। कालिंदी कुंज यमुना (बार्डर) से दिल्ली जाने के लिए वाहन चालकों पर रोक रहेगी। उन्हें यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए ईपीई की ओर भेजा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली जाने पर पाबंदी रहेगी। वाहन चालकों को फलैदा कट, रबूपुरा से सर्विस रोड गलगोटिया गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से वाया पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौराहे से कस्बा कासना से ईपीई की ओर भेजा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहन चालक जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट होंगे। ये सभी वाहन ईपीई के जरिए दिल्ली में अपने गंतव्य की तरफ पहुंच पाएंगे।

Noida News:

दैनिक जागरण के 25 जनवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नोएडा रेव पार्टी केस के गवाह को धमकाने पर एल्विश पर केस दर्ज करने का आदेश” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि यू ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ कोर्ट ने नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एल्विश पर कोर्ट ने नोएडा रेव पार्टी केस के गवाह सौरभ गुप्ता को धमकाने के आरोप में यह आदेश दिया है। नोएडा में वर्ष 2023 में रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर आपूर्ति करने के आरोप में सौरभ के भाई गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दो नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में सौरभ गवाह हैं। राजनगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ गुप्ता की ओर से उसके अधिवक्ता पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा ने मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की, जिसमें बताया कि सौरभ गुप्ता के भाई गौरव गुप्ता ने नोएडा में रेव पार्टी में सांप के जहर की आपूर्ति की शिकायत यूटयूबर एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में सौरभ गुप्ता गवाह है। इस बात को लेकर एल्विश यादव और उसके समर्थक गौरव गुप्ता और उनके परिवार के लोगों से रंजिश मानते हैं। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि एल्विश दोनों भाइयों को झूठे मामले में फंसाने या फिर एक्सीडेंट कर मारने की कोशिश में है। आए दिन इंटरनेट मीडिया के माध्यम से धमकी मिलती हैं। 10 मई 2024 को एल्विश यादव और उसके समर्थक राजनगर एक्सटेंशन स्थित उनकी सोसायटी में कई गाड़ियों में सवार होकर आए। इस मामले की शिकायत सौरभ गुप्ता ने नंदग्राम पुलिस को दी थी। मगर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर को भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-तीन ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए नंदग्राम थाना पलिस को समुचित धाराओं में एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के लिए आदेश दिए हैं।

 

दैनिक जागरण के 25 जनवरी के अंक में “डिजाइनर व फसाड लाइट से सजेंगे एंट्री प्वाइंट : प्रेरणा सिंह” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर के एंट्री प्वाइंट, प्रमुख स्थानों व गोलचक्करों को डिजाइनर लाइट, फसाड, कलाकृतियों से सजाया जाएगा। इसके लिए 10 कंपनियों ने प्रस्तुतिकरण दिया। दो कंपनियों का कार्य प्राधिकरण को पसंद आया है। कंपनी के प्रतिनिधियों प्रेरणा सिंह ने ग्रेनो प्राधिकरण एसीईओ प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिए। खास बात यह है कि अयोध्या, महाकुंभ व भारत मंडपम में सजावट का काम कर चुकी कंपनी ने भी प्रस्तुतिकरण दिया। अधिक कंपनियां इसमें आवेदन कर सकें इसके लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर चार फरवरी कर दी गई है। शो विंडो शहर ग्रेनो में प्रतिदिन देश विदेश से लोगों का आना होता है। शहर में प्रवेश के दौरान लोगों को अच्छी अनुभूति हो, इसके लिए प्राधिकरण ने प्रवेश द्वारों संग प्रमुख स्थानों व गोलचक्करों को सजाने का निर्णय लिया है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि कंपनियों ने कई सजावटी चीजों का प्रस्तुतिकरण दिया है। रंगीन लाइट, कलाकृतियां और शहर की विरासत की झलक दिखाती चीजों से एंट्री प्वाइंट सजाए जाएंगे।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 24 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूट्यूबर एल्विश यादव पर फिर लटकी कानूनी तलवार, होगा ताबड़तोड़ एक्शन!

चेतना मंच |

Elvish Yadav : फेमस यूट्यूबर और बिग बस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर एल्विश यादव कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं। दरअसल फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला में अपर जिला जज जूनियर डिवीजन ने थाना नंदग्राम को आदेश दिया है कि वह एल्विश यादव के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करें। एल्विश यादव से जुड़ा ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद में अपर जिला जज जूनियर डिवीजन ने थाना नंदग्राम को मुकदमा दर्ज करके का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि पीएफए से जुड़े एक व्यक्ति ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि पुलिस को दी शिकायतों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। उसके और उसके भाई के जान को खतरा है क्योंकि सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार धमकी भरे मैसेज दिए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पीएफए से जुड़े गौरव गुप्ता ने बताया कि, उनके भाई सौरव गुप्ता ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम में FIR दर्ज कराई थी। गौरव गुप्ता खुद नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में हुए मुकदमे के वादी थे।

सोसाइटी में घूम रहे कुछ अनवांटेड लोग

गौरव गुप्ता के अनुसार, सौरव को लग रहा था लगातार उनकी रेकी की जा रही है। जिस सोसाइटी में वो रहते हैं वहां कुछ अनवांटेड लोग घूम रहे हैं। सौरव को यह भी डर था कि सौरव और उसके भाई गौरव को एल्विश यादव या उसके जानकार किसी झूठे मामले में फंसा सकते हैं। इस डर से उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थी। कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में सौरव ने बताया है कि, एल्विश आर्मी के नाम से चल रहे अकाउंट से लगातार दोनों भाइयों को धमकी मिल रही है। उनको डर है कि कहीं उमेश पाल हत्याकांड की तरह या फिर सिद्धू मूसेवाला की तरह दोनों भाइयों पर कोई सुनियोजित हमला न हो जाए।

थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि, इस मामले को लेकर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन इसके खिलाफ किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। फिलहाल अब कोर्ट ने आदेश दिया है कि धारा 173(4) BNSS के तहत स्वीकार किया जाता है। साथ ही नंदग्राम थाना अध्यक्ष को आदेशित किया जाता है कि आवेदन में तथ्यों के आधार पर समुचित व्यक्तियों के विरुद्ध समुचित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करें और विवेचना करें। Elvish Yadav

चकाचौंध की दुनिया को ममता कुलकर्णी ने कहा अलविदा, अब बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ है सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण : कुं. बृजेश सिंह

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश दिवस पर आज उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री तथा जनपद गौतमबुद्घनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हॉट में सांस्कृतिक आयोजन का उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ (Maha Kumbh) हमारी विरासत है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

नोएडा हॉट में उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेंगे। इस आयोजन की थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई दी और कहा कि 2017 के बाद पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश दिवस को बृहद तौर पर मनाया जा रहा है। मंत्री बृजेश सिंह ने कहा किइस समय कुछ लोगों को प्रयागराज के महाकुंभ में पूरी कैबिनेट के स्नान करने पर आपत्ति हो रही है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यदि सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण देखना है तो इन लोगों को प्रयागराज आकर पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करना चाहिए। प्रयागराज में हर दिन एक करोड़ लोग पहुंच रहे हैं।

प्रयागराज के महाकुंभ में ऊंच-नीच, भेदभाव और जातिवाद का स्थान नहीं है। जो लोग जातिवाद का जहर फैलाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं उनके लिए महाकुंभ सामाजिक समरसता का एक बड़ा उदाहरण है। उदघाटन के मौके पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ डॉ. लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के अलावा नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।

Noida News :

इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन के जरिए उत्तर प्रदेश दिवस का उद्घाटन किया इसके बाद मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। यह संबोधन जनपद के प्रभारी मंत्री समेत सभी अधिकारियों एवं नेताओं ने सुना। Noida News :

रकम लेकर अंधेरे में छोड़ा विद्यार्थियों का भविष्य, FIITJEE कोचिंग के खिलाफ FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चकाचौंध की दुनिया को ममता कुलकर्णी ने कहा अलविदा, अब बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

चेतना मंच |

Mamta Kulkarni : बालीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने चकाचौंध की दुनिया को अलविदा कहकर संन्यास ले लिया है। ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनने जा रही हैं। ममता कुलकर्णी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसमें ममता कुलकर्णी गले में रुद्राक्ष, भगवा कपड़े पहनकर प्रयागराज के महाकुंभ में किन्नर अखाड़ों के साथ नजर आ रही हैं। ममता कुलकर्णी के इस नए अवतार ने लगभग सभी को हैरानी में डाल दिया है।

गले में रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला

ममता कुलकर्णी प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंची और अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। ममता कुलकर्णी के गले में रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला नजर आ रही है। ममता कुलकर्णी ने कहा कि, यहां आना मेरा सौभाग्य है। यहां ममता कुलकर्णी ने करीब एक घंटे तक महाकुंभ और धर्म अध्यात्म के मुद्दों पर आचार्य महामंडलेश्वर से चर्चा भी की। इसके पूर्व ममता कुलकर्णी ने संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई।

ममता कुलकर्णी को बनाया जाएगा महामंडलेश्वर

बताया जा रहा है कि ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के सानिध्य में महामंडलेश्वर बनाई जाएंगी। जिसकी तैयारी किन्नर अखाड़े में शुरू कर दी गई है। देर शाम ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। इसके पहले वह संगम में संतों के साथ स्नान करेंगी और फिर पिंडदानके बाद महामंडलेश्वर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड को छुपा रुस्तम, सेंसर, जाने-जिगर, चाइना गेट, किला, क्रांतिकारी, जीवन युद्ध, नसीब, बेकाबू, बाजी, करन अर्जुन, तिरंगा जैसी कई फिल्में दे चुकी हैं। Mamta Kulkarni

सैफ अली खान ने बयां की उस रात की भयानक दास्तान, रूह कंपा देगा एक-एक सच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रकम लेकर अंधेरे में छोड़ा विद्यार्थियों का भविष्य, FIITJEE कोचिंग के खिलाफ FIR दर्ज

चेतना मंच |

Ghaziabad News : FIITJEE कोचिंग सेंटर के खिलाफ गाजियाबाद में एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें आरोप है कि कोचिंग संस्थान ने विद्यार्थियों से फीस तो ले ली लेकिन बाद में अचानक से कोचिंग सेंटर पर ताला लगा दिया गया और शेष राशि अभिभावकों को वापस नहीं की। जिसके बाद सेक्टर 58 में IPC की धारा 316(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रकम लेकर अंधेरे में छोड़ा भविष्य

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर स्थित FIITJEE की बताई जा रही है। जहां कई टीचर्स और प्रशासनिक स्टाफ के अचानक संस्थान छोड़ देने के कारण विद्यार्थियों के पेरेंट्स ने जमकर हंगामा काटा। गुस्साए पेरेंट्स का कहना है कि, उन्होंने कड़ी मेहनत करके कोचिंग फीस भरी लेकिन अचानक इंस्टीट्यूट को बंद कर दिया गया। उनका आरोप है कि FIITJEE ने बड़ी रकम वसूलने के बाद छात्रों के भविष्य को अंधेरे में छोड़ दिया है। अभिभावकों ने मांग की कि या तो उनकी फीस वापस की जाए या फिर कोर्स को पूरा कराया जाए। पेरेंट्स के विरोध प्रदर्शन के बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई जिसके बाद FIR दर्ज की गई।

शेड्यूल के अनुसार ही चल रही कक्षाएं

FIITJEE के RDC राजनगर सेंटर के इंचार्ज आशीष गुप्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कोचिंग की कक्षाएं लगातार चल रही हैं और सभी शेड्यूल के अनुसार ही चल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान रजिस्टर्ड है और इसकी रिन्यूअल फीस भी जमा की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी कर दी है। अगर विद्यार्थियों की फीस वापस नहीं की जाएगी तो FIITJEE के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Ghaziabad News

बड़ी खबर: FIITJEE इंस्टिट्यूट बंद, नोएडा में 1 हजार छात्रों के भविष्य पर संकट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Waqf Bill पर JPC की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, 10 विपक्षी सांसद निलंबित

चेतना मंच |

Waqf Bill : वक्फ संशोधन अधिनियम पर चल रही चर्चा में हाल ही में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद विपक्षी दलों के दस सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। हंगामे के दौरान असदुद्दीन ओवैसी, कल्याण बनर्जी, इमरान मसूद सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं ने गंभीर आरोप लगाया है। वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में हुई हंगामे की घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।

बता दें कि, JPC की बैठक में दोनों पक्षों के बीच हंगामा इतना अधिक बढ़ गया कि मार्शल को बुलाना पड़ा। इस दौरान सांसदों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। विपक्ष ने 27 जनवरी को क्लॉज बाई क्लॉज पर चर्चा करने से ऐतराज जताया है। इसके खिलाफ विपक्ष ने जोर से हंगामा किया। इस विवाद के बाद, विपक्षी दलों के 10 सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। जिसमें टीएमसी के कल्याण बनर्जी, टीएमसी के नदीम उल हक, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोबीबुल्लाह, कांग्रेस के नासिर हुसैन, कांग्रेस के इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत, डीएमके के ए राजा और अब्दुल्ला शामिल हैं।

आज की बदतमीजी नहीं सही जाएगी

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बयान देते हुए कहा है कि, ‘मैंने विपक्ष को कभी नहीं रोका। आज तक जब भी मीटिंग हुई मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। आज जिस तरह से बदतमीजी की गई, वो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं है।’ इस बीच तृणमूल पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी का भी बयान सामने आया है। कल्याण बनर्जी का कहना है कि, बीजेपी सांसदों के जो मन में आ रहा है वह बोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेपीसी के सदस्य (विपक्षी सांसद) इस बात पर सवाल उठा रहे थे कि एड-हॉक मीटिंग क्यों बुलाई जा रही है। अब सभी 27 तारीख की मीटिंग में आएंगे।

विपक्षी सदस्य लोकसभा स्पीकर को लिख रहे पत्र

सूत्रों के मुताबिक वक्फ जेपीसी में शामिल विपक्षी सदस्य चेयरमैन की शिकायत लोकसभा के स्पीकर से करेंगे। वक्फ की जेपीसी में शामिल विपक्षी सदस्य लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखने जा रहे हैं। पत्र में शिकायत करेंगे कि जेपीसी की बैठक को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है। जल्दबाजी की जा रही है, रात में अचानक बैठक की तारीख और एजेंडा में बदलाव किया जा रहा है। पिछले महीने वक्फ संशोधन विधेयक की समीक्षा कर रही एक संसदीय समिति ने कर्नाटक, राजस्थान और मध्य प्रदेश द्वारा वक्फ संपत्तियों की स्थिति पर दिए गए जवाबों को असंतोषजनक बताया था। समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा था कि इन राज्यों के प्रतिनिधियों को जवाब प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।

बाढ़ कोर्ट में बाहुबली अनंत सिंह ने किया सरेंडर, बेऊर जेल भेजा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

कर्म करें तो फल मिलता है आज नहीं तो कल मिलता है

चेतना मंच |

Noida News : कोरोना काल (Corona period) के साथ कई दु:खदाई घटनाएं जुड़ी हुई है। उनमें से कोई भी बात शायद ऐसी नहीं है जिसे हम याद रख सकें। पर एक अति महत्वपूर्ण कार्य या घटना भी कह सकते हैं जो एच ब्लॉक सेक्टर-22 के गंदे नाले के साथ जुड़ी हुई है। वह विस्मरणीय है। आज सेक्टर-22 के सभी लोग राय पार्क में अपने कार्यक्रम करते हैं, बच्चे खेलते हैं, भंडारा, उत्सव व कीर्तन इत्यादि सब यहीं होते हैं। किसी भी कार्यक्रम या सभा इत्यादि के लिए भी यहीं टेंट लगाए जाते हैं। लेकिन नाले के किनारे का यह हिस्सा इतना उपयोगी कैसे बन गया? प्रदीप वोहरा एच ब्लॉक सेक्टर-22 के अध्यक्ष हैं और सुमित महासचिव। सबसे बड़ी बात है इन दोनों का आपस में अच्छा तालमेल है। कोरोना काल में ग्रीन बेल्ट जो कि नाले के किनारे चल रही है बंजर सी होती थी।

Noida News

उसका ताला खुलवाया गया वहां पर डॉ. विमल राय ने कोरोना के समय में पेड़ लगाना शुरू किया। प्रदीप वोहरा ने उनके लिए पानी की व्यवस्था करवाई। सुमित राम भक्त टीम के साथ उनकी पूरी मदद करने लगे। कोरोना काल घर के अंदर रहकर काटना बहुत कठिन था। उस कठिन समय को इन्होंने वहां पर पौधा रोपण करने में बिताया। हम सभी जानते हैं कोरोना लगभग हमारे 2 साल ले गया। इस बीच ना तो वहां पर बच्चे खेलने निकले। ना ही किसी ने पेड़ों को तोडऩे की कोशिश की। क्योंकि ग्रीन बेल्ट है तो ट्रीमिंग का तो सवाल ही नहीं। और इतने समय में एक बगिया नाले के किनारे की पूरी ग्रीन बेल्ट में बन गई।

Noida News : 

सेक्टर-22 में अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठïा की पहली वर्षगांठ पर अकूट भंडारा चल रहा था। वहीं हमारे वीर सैनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का का कार्यक्रम हुआ। चारों तरफ हरियाली नीचे घनी घास। हालांकि पानी का वहां ज्यादा अच्छा इंतजाम नहीं है। लेकिन पेड़ जहां बड़े हो जाते हैं। वह अपने इंतजाम भी स्वयं करने लगते हैं। बाउंड्री वॉल के उस तरफ सेक्टर-22 का गंदा नाला बह रहा है। जिसमें पूरे सेक्टर-22 का गंदा पानी जाता है पहले उस नाले के कारण वहां आसपास के घरों में दुर्गंध रहती थी। वहां मकान सस्ते बिकते थे। आज वहां ग्रीन बेल्ट एक हरा-भरा पार्क बन चुकी है। वहां पर सारे चार मंजिले घर हैं। एक-एक मकान में चार परिवार रहते हैं। बच्चे भी खेलते हैं। पेड़ भी बड़े हैं। वहां पर घास भी नहीं सूखती इससे अच्छा समय का सदुपयोग और क्या हो सकता था? गर्मी अब पहले से बहुत अधिक पडऩे लगी है इसलिए प्रदीप वोहरा प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं कि उनको वहां पर एचटीसी जल की सप्लाई दे दी जाए। क्योंकि यह सूखी बेल्ट आज सचमुच ग्रीन होकर सेक्टर-22 की प्राण वायु बन रही है।

Noida News
Noida News

गर्मी की सुबह शाम में ओपन जिम, योग सब कुछ यहीं पर हो रहा है। लेकिन बहुत उपयोगी है कि अब सब मिलकर इस ग्रीन बेल्ट को ऐसे ही संवारे जिसे देखकर स्वयं ही मुंह से निकलता है कि- कर्म करें तो फल मिलता है आज नहीं तो कल मिलता है। किस प्रकार हरियाली ने नाले की बदबू को ही सोक लिया यह इसका जीता जागता उदाहरण है। Noida News :

नेपाल से चरस मंगवाकर युवाओं को बनाते हैं नशेड़ी, पुलिस ने महिला को धरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बाढ़ कोर्ट में बाहुबली अनंत सिंह ने किया सरेंडर, बेऊर जेल भेजा

चेतना मंच |

Anant Singh : बिहार में मोकामा गैंगवार और फायरिंग की घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 22 जनवरी को मोकामा में हुए गोलीबारी में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच करीब 70-80 राउंड गोलियां चलीं। इस संघर्ष में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके एक समर्थक को गोली लग गई। इस घटना के बाद अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के खिलाफ पुलिस ने तीन FIR दर्ज की हैं।

पप्पू यादव ने दिया तीखा बयान

गैंगवार के बाद बाहुबली अनंत सिंह ने अदालत में सरेंडर किया और उनके साथ सोनू गैंगस्टर ने भी खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। अनंत सिंह ने पटना जिले के बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया और अब उन्हें बेऊर जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर तीखा बयान देते हुए कहा कि, पहले गोलियां चलीं और फिर दोनों तरफ के अपराधी मीडिया में इंटरव्यू दे रहे थे, पुलिस क्या कर रही थी? सरकार नाम की चीज ही नहीं है बिहार में। थानेदार सब मजे ले रहे हैं।

तीन अलग-अलग FIR दर्ज

इस पूरे घटना में तीन अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। एक एफआईआर ग्रामीणों के आवेदन पर सोनू-मोनू गैंग के खिलाफ, दूसरी एफआईआर सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर अनंत सिंह के खिलाफ और तीसरी एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस के काम में बाधा डालने और फायरिंग से जुड़े आरोप हैं। बता दें कि, पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है।

संघ के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने कहा, कभी-कभी हिंसा जरूरी होती है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सैफ अली खान ने बयां की उस रात की भयानक दास्तान, रूह कंपा देगा एक-एक सच

चेतना मंच |

Saif Ali Khan : बॉलीवुड के नवाब खान (सैफ अली खान) के परिवार वालों के लिए 16 जनवरी की रात काफी भयावह रही। 16 जनवरी वही तारीख है जब सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया। सैफ अली खान पर हुए हमले मामले ने बॉलीवुड जगत से लेकर फैंस तक को चौंकाकर रख दिया था। हालांकि सैफ अली खान अब स्वस्थ हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान का पहला बयान सामने आया है। सैफ अली खान का बयान काफी चर्चाओं में बना हुआ है।

अचानक सुनाई दी एलियामा फिलिप की चीखें

बता दें कि, सैफ अली खान पर हुए 16 जनवरी की रात को चाकू से वार के बाद मुंबई पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। सैफ अली खान ने बयान देते हुए कहा कि, उस रात जब वह और करीना अपने बेडरूम में थे तो अचानक उनकी नर्स की चीखें सुनाई दीं। इसके बाद दोनों ने तेजी से दौड़ते हुए जहांगीर के कमरे की ओर रुख किया जहां एलियामा भी सो रही थी। वहां उन्हें एक अजनबी व्यक्ति दिखाई दिया जो दबे पांव घर के अंदर घुस आया था। इस दौरान सैफ ने बिना कुछ सोचे-समझे हमलावर को दबोच लिया। जिसके बाद हमलावर से सैफ पर कई वार कर दिए। सैफ अली खान ने बताया कि हमलावर ने उन्हें पीठ, गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों पर कई बार चाकू से वार किया। सैफ के मुताबिक, वह गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन किसी तरह हमलावर को पीछे धकेलने में सफल रहे।

जेह को लेकर भागी नर्स

सैफ अली खान के मुताबिक, इस दौरान उनकी नर्स एलियामा फिलिप जहांगीर को कमरे से बाहर लेकर दौड़ पड़ी और उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया। सैफ अली खान का कहना है कि इस घटना के बाद से उनका परिवार काफी सदमे में थे। सैफ अली खान का कहना है कि, मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वो हमलावर घर में घुसा कैसे? बता दें कि सैफ अली खान को आनन फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया। सैफ अली खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अब अपने घर में आराम कर रहे हैं। फिलहाल सैफ और उनके परिवार ने पुलिस को सभी जरूरी जानकारी दे दी है जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। Saif Ali Khan

सेलिब्रिटीज की जान पर एक साथ टंगा धमकी भरा ईमेल, पुलिस के सामने खड़ा हुआ नया बखेड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नेपाल से चरस मंगवाकर युवाओं को बनाते हैं नशेड़ी, पुलिस ने महिला को धरा

चेतना मंच |

Greater Noida News : नेपाल व उत्तराखंड से चरस लाकर NCR में सप्लाई करने वाले गिरोह की महिला सदस्य सहित तीन तस्करों को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए मूल्य की साढ़े पांच किलो चरस, तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र व नगदी बरामद हुई है। पकड़ी गई महिला जनपद मुजफ्फरनगर से भी NDPS के मामले में वांछित चल रही थी।

महिला करती थी मादक पदार्थों की सप्लाई

थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार से वांछित चल रही तुलसी देवी उर्फ मोटी अपने साथियों के साथ मादक पदार्थों की सप्लाई करने के लिए ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर आने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम परी चौक पहुंच गई। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर खड़ी एक महिला व दो लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से साढे 5 किलो चरस, तीन मोबाइल फोन व नगदी बरामद हुई।

नेपाल से मंगवाती है चरस

पूछताछ में महिला ने अपना नाम तुलसी देवी उर्फ मोटी, भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी व धीरज सिंह सामंत बताया। पूछताछ में तुलसी देवी उर्फ मोती ने बताया कि वह भाकसु के द्वारा नेपाल से चरस मंगवाती है। इसके अलावा उसका भतीजा धीरज सिंह सामंत भी नेपाल व उत्तराखंड से चरस लेकर आता है। इसके बाद वह उसे दिल्ली,शामली मुजफ्फरनगर, हरियाणा, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र में लोगों को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पकड़ी गई तुलसी देवी उर्फ मोती थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर से एक मुकदमे में वांछित चल रही है।

पुलिस से बचने के लिए महिला ने लगाई जुगाड़

पुलिस उसे पकड़ ना सके इसलिए वह अपने मोबाइल फोन को भी स्विच ऑफ रखती है। पकड़े गए भाकसु कामी ने बताया कि वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और तुलसी देवी के कहने पर ही नेपाल से चरस लेकर आता है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। Greater Noida News

बिल्डिंग की छठी मंजिल से महिला ने लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश का बड़ा दिन : पूरे देश को गर्व है अपने सबसे बड़े प्रदेश पर

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा प्रदेश है। जनसंख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश में भारत की सबसे अधिक आबादी रहती है। देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के लिए 24 जनवरी का दिन बड़ा दिन है। यह भी कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के लिए 24 जनवरी का दिन ऐतिहासिक तथा सबसे बड़ा दिन होता है। भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के ऊपर देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। उत्तर प्रदेश अनेक विशेषताओं तथा खासियतों से भरा हुआ है। उत्तर प्रदेश ही अकेला वह प्रदेश है जिसने भारत को सर्वाधिक प्रधानमंत्री दिए हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में भारत के मान, नाम तथा सम्मान को बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार की अमूल्य निधि प्रदान की है। उत्तर प्रदेश के बड़े दिन के अवसर पर एक नजर उत्तर प्रदेश की तमाम विशेषताओं पर डालते हैं ।

उत्तर प्रदेश का इतिहास जानना जरूरी है

हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के दिन उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाता है। अंग्रेजी भाषा में उत्तर प्रदेश दिवस को UP DAY कहा जाता है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के इतिहास को भी जानना जरूरी है। उत्तर प्रदेश का इतिहास बेहद गौरवशाली इतिहास रहा है। आजादी से पहले अंग्रेजी शासन के दौर में 1902 में नार्थ वेस्ट प्रोविंस का नाम बदल कर यूनाइटेड प्रेविंस (संयुक्त प्रांत) ऑफ आगरा एंड अवध रखा गया था। साल 1920 में यहां की राजधानी इलाहाबाद से बदलकर लखनऊ ट्रांसफर की गई। साल 1947 में  यूनाइटेड प्रोविंस को एक प्रशासनिक इकाई बनाया गया और 2 साल बाद टिहरी गढ़वाल और रामपुर की रियासतों को भी इसमें शामिल कर लिया गया। इसके बाद साल 1950 में यूनाइटेड प्रोविंस का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश रखा गया। 1989 में पहली बार उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया था। अमरजीत मिश्र हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन करते थे। हालांकि बाद में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

उत्तर प्रदेश ने देश को दिये हैं 9 प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश का राजनीति में भी अहम स्थान है। माना जाता है कि केन्द्र में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरा है। उत्तर प्रदेश से ही देश के कुल 9 पीएम निकले हैं। इनमें पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी (लखनऊ सीट) और वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी सीट) का नाम शामिल है। बता दें कि सुचेता कृपलानी के रूप में भारत को पहली महिला सीएम भी उत्तर प्रदेश से ही मिली थीं। 1995 में मायावती ने पहली दलित सीएम के रूप में राज्य की बागडोर संभाली थी।

उत्तर प्रदेश का विभाजन भी हुआ

वैसे तो उत्तर प्रदेश आज भी जनसंख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन 2000 तक उत्तराखंड भी उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था। 2000 में उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों को अलग करके नए राज्य का दर्जा दे दिया गया था। कुमाऊं और गढ़वाल के इस इलाके को उत्तरांचल कहा गया, जो बाद में उत्तराखंड कहलाया। क्षेत्रफल की दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल है। उत्तर प्रदेश राजनीतिक रूप से भी भारत का सबसे अहम राज्य है। राज्य में देश की सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं। राज्य में 403 विधानसभा सीटें और राज्यसभा की भी कुल 31 सीटें हैं जो सबसे अधिक हैं।

उत्तर प्रदेश की आर्थिक ताकत को भी समझना जरूरी

उत्तर प्रदेश आर्थिक, क्षेत्रफल, जनसंख्या और संस्कृति सभी मामलों में काफी ताकतवर राज्य माना जाता है। राज्य में करीब 23 करोड़ लोग निवास करते हैं जो कि एक बड़ी वर्क फोर्स हैं। उत्तर प्रदेश देश की राजधानी नई दिल्ली से सटा हुआ है। इस कारण यहां पर अनेत उद्योग और निवेश की भरमार है। राज्य में कई मल्टी नेशनल कंपनियां हैं। वहीं, क्षेत्रफल के मामले में भी उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। राज्य में गंगा, यमुना, घाघर जैसी अनेक नदियां हैं जो भूमि को उपजाऊ बनाती है और इसे कई फसलों के मामले में अव्वल बनाती हैं। UP Hind News

इन शहरों के लिए हिंडन से शुरू होगी फ्लाइट, मिला तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

विधायक के बेटे ने दरोगा को हड़काया, ‘पापा विधायक है हमारे चालान कैसे काटोगे’

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की बाइक जब्त कर ली है। अनस पर बिना लाइसेंस और रॉन्ग साइड बाइक चलाने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि अनस ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करते हुए कहा कि, पापा विधायक हैं हमारे चालान कैसे काटोगे। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लापरवाही से चला रहा था बाइक

दिल्ली पुलिस ने AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की बाइक जब्त कर ली है। यह घटना तब हुई जब अनस बिना लाइसेंस और रॉन्ग साइड बाइक चला रहा था। पुलिस का कहना है कि बाइक पर एक मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था जिसकी वजह से तेज आवाज आ रही थी और वह बाइक जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका और उसके पास से ड्राइविंग लाइसेंस और RC दिखाने को कहा तो उसने इनकार कर दिया और विधायक पिता से फोन पर बात करवाई। इस दौरान वह और उसका दोस्त बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

पेट्रोल पंप के कर्मचारी से की थी मारपीट

पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और इस मामले में जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और RC के बाइक चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने और रॉन्ग साइड चलने के खिलाफ मामला दर्ज किया। बाइक को मालखाने में भेजा गया और संबंधित दस्तावेजों की वैरिफिकेशन के बाद कोर्ट की तारीख के बारे में जानकारी दी जाएगी। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि अनस के खिलाफ कोई कानूनी मामला दर्ज हुआ हो। इससे पहले, नोएडा में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप अनस पर लग चुका है। उस मामले में भी CCTV फुटेज सामने आए थे, जिसमें अनस और उसके पिता अमानतुल्लाह खान पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप था। अनस उस समय फरार हो गया था और कई दिनों तक पुलिस से बचता रहा। Delhi News

महाकुंभ जाने की लालसा में कर बैठा अपराध, डुबकी लगाने से पहले पुलिस ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिल्डिंग की छठी मंजिल से महिला ने लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

चेतना मंच |

Noida News : दिल्ली से सटे और उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल जारी कर दी है।

महिला ने छठी बिल्डिंग से लगाई छलांग

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 73 में एक 32 वर्षीय महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि, आसपास के लोगों ने महिला को दीवार पर बैठा देखा तो उसे पीछे जाने के लिए शोर मचाया लेकिन महिला ने नीचे छलांग लगा दी। जिससे आसपास चीखपुकार मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिप्रेशन से जूझ रही थी महिला

प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला की ढाई साल पहले एक इंजीनियर से शादी हुई थी। जो मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, महिला डिप्रेशन का शिकार थी जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 32 साल की महिला पास की सोसायटी में रहती थी। सुबह के समय महिला किसी बात से परेशान होकर सोसायटी की छत पर पहुंच दीवार पर चढ़ गई। पास के लोगों ने उसे दीवार पर बैठा देखा तो तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में एक युवक महिला को बचाने के लिए देव नाम के युवक से बिल्डिंग में जाने के लिए चिल्लाता नजर आया। लेकिन महिला ने किसी की बात नहीं सुनी और चंद सेकंड में नीचे छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। Noida News

एक साल से फरार चल रहा आरोपी मुठभेड़ में घायल, एयरलाइन कर्मी को उतारा था मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महानतम क्रांतिकारी थे सुभाष चन्द्र बोस, कर गए सबसे बड़ा काम

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला कचहरी में बृहस्पतिवार को एक विशेष आयोजन हुआ। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय तमाम बड़े अधिवक्ता इस विशेष आयोजन में शामिल हुए। अवसर था महानतम स्वतंत्रता सेनानी तथा क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के तमाम अधिवक्ताओं ने मिलकर एक सुर में कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस महानतम क्रांतिकारी तथा स्वतंत्रता सेनानी थे। सुभाष चंद्र बोस ने अपने प्रयास से वह महान कार्य कर दिखाया जिसके लिए भारत की आने वाली तमाम पीढ़ियां कभी भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का ऋण नहीं चुका पाएंगी।

ग्रेटर नोएडा में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को किया गया याद

ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला कचहरी में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को बार एसोसिएशन के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम का संचालन लम्बे अरसे से नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सचिव अजीत नागर एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान क्रांतिकारी थे, देश की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान है। आजाद हिंद फौज की स्थापना कर उन्होंने अंग्रेजी शासन को जड़ से उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेताजी के नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ने देश में नई क्रांति जागने का काम किया।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता रहे मौजूद

ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला कचहरी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेंद्र भाटी एडवोकेट, रामशरण नागर एडवोकेट, अजीत भाटी एडवोकेट, सुरेश बेसोया सीमा भाटी एडवोकेट, राखी छोकर एडवोकेट,ज्योति भाटी एडवोकेट, कविता भाटी एडवोकेट,बृजेश शास्त्री एडवोकेट, नवीन कुमार एडवोकेट, सुनील लोहिया एडवोकेट, देवेंद्र खारी एडवोकेट,चंद्रकला एडवोकेट, रूही मुखर्जी एडवोकेट, नीरज भाटी एडवोकेट, नीरज चपराना एडवोकेट, आरती चंदेला एडवोकेट, बॉबी शर्मा एडवोकेट, गजेंद्र भाटी एडवोकेट, नितिन भाटी एडवोकेट आदि अधिवक्ता  मौजूद रहे। Greater Noida News

जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा में CISF की मदद करेगी नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ जाने की लालसा में कर बैठा अपराध, डुबकी लगाने से पहले पुलिस ने दबोचा

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ नें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, वहीं देश-विदेश के श्रद्धालुओं का प्रयागराज में पधारने का सिलसिला जारी है। महाकुंभ 2025 लोगों के लिए इतना खास है कि देश का बच्चा-बच्चा महाकुंभ पर्व के रंग में रंगा हुआ है। इसी बीच दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक महाकुंभ जाने की लालसा में आरोपी बन बैठा। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना राजधानी दिल्ली के द्वारका की बताई जा रही है। जहां एक युवक ने प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए एक ऐसी प्लानिंग कर डाली जिससे पुलिस भी हैरान रह गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की द्वारका में एक शख्स ने प्रयागराज महाकुंभ में अपने पाप धोने के लिए डाका डालना शुरू कर दिया। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि, वो महाकुंभ में स्नान के लिए जाना चाहता था जिसके कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया।

पैसों के इंंतजाम के लिए कर डाली चोरी

आरोपी की पहचान अरविंद उर्फ भोला के रूप में की गई है जिसने महाकुंभ में जाने के लिए पैसों का इंतजाम करने की खातिर चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले तीन घरों में चोरियां कर डाली थी। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ इन तीन मामलों के अलावा चोरी के 16 और मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जब अरविंद को गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक सोने की चेन, एक सोने का ब्रेसलेट और पांच चोरी के मोबाइल बरामद हुए।

तीन घरों को बनाया था निशाना

अरविंद उर्फ भोला ने 17 जनवरी को डाबरी थाना क्षेत्र के राजपुरी इलाके में तीन घरों को निशाना बनाया और इन घरों से मौका पाकर कीमती सामान उड़ा लिए। जब पुलिस को चोरी की शिकायत मिली तो पुलिस को शक हुआ कि इन वारदातों में एक गैंग या एक शख्स शामिल हो सकता है। जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और आसपास के फुटेज खंगाले। उन तीनों में पुलिस को एक संदिग्ध नजर आया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की कोशिश की तो पता चला कि आरोपी का नाम अरविंद उर्फ भोला है।

महाकुंभ में जाने के लिए की चोरी

पुलिस पूछताछ में अरविंद ने बताया कि, वह और उसके दोस्त महाकुंभ में जाना चाहते थे। उसके पिता मजदूर हैं, उसकी मां घरों में नौकरानी का काम करती है और उसके सात भाई-बहन हैं। ऐसे में उनके लिए ऐसी धार्मिक यात्राएं करना आर्थिक रूप से बहुत मुश्किल हो जाता है। जिसके बाद इन सभी मजबूरियों के परेशान होकर उसने चोरी करनी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। Mahakumbh 2025

महाकुंभ के लिए कांस्टेबल ने लगाई ऐसी अर्जी फटाक से हो गया वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एक साल से फरार चल रहा आरोपी मुठभेड़ में घायल, एयरलाइन कर्मी को उतारा था मौत के घाट

चेतना मंच |

Noida News : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में आए दिन बदमाशों का एनकाउंटर किया जाता है। ऐसे में एक बार फिर से पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुआ। जिसमें नोएडा पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। दरअसल नोएडा पुलिस ने नोएडा में एयरलाइन कर्मी की हत्या करने वाली आरोपी शूटर को एनकाउंटर के दौरान धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

चेकिंग के दौरान धराया बदमाश

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम नोएडा के सेक्टर 39 में पुलिस द्वारा चेकिंग का सिलसिला जारी था। इस दौरान पुलिस ने सामने से एक शख्स को बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर आते देखा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगा। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया। सेक्टर-42 के जंगलों में जब उसने खुद को घिरा पाया तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग  कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

एयरलाइन कर्मी की हत्या की थी

आरोपी की पहचान सिकंदर उर्फ सतेंद्र के रूप में की गई है जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एयरलाइन कर्मी की हत्या जनवरी 2024 में गैंगवार के चलते की थी। जिसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। पुलिस के अनुसार, यह हत्या जेल में बंद दो गैंगस्टरों के बीच चली आ रही आपसी रंजिश का नतीजा थी। शूटर को घेराबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। एजेंसी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में पिछले साल एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य सूरज मान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि यह हत्या जेल में बंद दो बदमाशों प्रवेश मान और कपिल मान के बीच गैंगवार का नतीजा थी। सूरज जेल में बंद प्रवेश मान का भाई था।

गोली मारकर उतारा था मौत के घाट

बता दें कि आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस और बाइक बरामद की है। सिकंदर के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज है। अपर पुलिस उपायुक्त 19 जनवरी 2024 की दोपहर सिकंदर ने साथी शूटर कुलदीप उर्फ कल्लू और अब्दुल कादिर के साथ मिलकर सूरज मान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पहले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं सिकंदर फरार हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया था। Noida News

भट्टा पारसौल के 27 किसानों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 24 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 24 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से  

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “चीन के ठगों को खाता मुहैया कराने वाले इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने चीन के ठगों को भारतीय नागरिकों के बैंक खाते मुहैया कराने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बैंक खाते उपलब्ध कराने के बदले में कमीशन लेते थे। आरोपियों की पहचान गुजरात के नवरत्न सिंह खुराल उर्फ रोबी, बुलंदशहर निवासी तनवीर और महाराष्ट्र के शाकिब शेख के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक नेपाल और थाईलैंड में बैठे चीन के ठग इन खातों में जालसाजी के पैसे जमा कराते थे। तीनों बदमाशों का नेटवर्क जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में फैला है। इनके पास से लैपटॉप, आठ मोबाइल, पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, बैंक खातों में पंजीकृत चार सिम कार्ड, पांच चेकबुक, 22 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नेपाली मुद्रा के 80 रुपये बरामद हुए हैं। शाकिब इस समय शहीनबाग में रह रहा था। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्र ने बताया कि गिरोह के तीन बदमाशों के ग्रेनो आने की सूचना मिली थी। टीम ने सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के घंटा गोलचक्कर से तीनों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि तीनों चीन के उन नागरिकों से जुड़े थे, जो नेपाल और थाईलैंड में बैठकर गेमिंग, ट्रेडिंग ऐप, डिजिटल अरेस्ट आदि धोखाधड़ी का गिरोह चला रहे हैं। तीनों का काम चीन के नागरिकों को भारतीय बैंक खातों की जानकारी उपलब्ध कराना था। इन बैंक अकाउंट का प्रयोग कर ठग भारतीय लोगों को ठग रहे हैं।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर चढ़ा ऑटो, दो लाख का चालान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर चढ़े एक ऑटो का दो लाख रुपये का चालान कर दिया है। यह कार्रवाई महामाया के पास खड़े ट्रैफिककर्मी के खींचे गए ऑटो के फोटो के आधार पर हुई है। जब जुर्माना का मैसेज ऑटो चालक को मिला तो वह हैरान हो गया। अहम है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ऑटो और ई-रिक्शे का प्रवेश निषेध है। नियम तोड़ने पर 20 हजार रुपये तक का जालान किया जा सकता है।

चालक प्रवीण कुमार बताते हैं कि ऑटो उनके नाम पर पंजीकृत नहीं है, बल्कि किसी परिचित के नाम पर है। जब वहं रविवार को सेक्टर-18 से परी चौक जाने वाली सवारी को बैठाकर ले जा रहे थे। उसी वक्त महामाया फ्लाईओवर के पास ट्रैफिककर्मी खड़े थे। उन्होंने ऑटो का फोटो खींच लिया। यह तो पता था कि चालान तो होगा, लेकिन दो लाख रुपये का होगा यह जानकारी नहीं थी। प्रवीण कहते हैं कि जब चालान हुआ तो मेरे परिचित के फोन पर मैसेज आया। उन्होंने मुझे जानकारी दी। उनका कहना है कि जितना चालान हुआ है, उतना तो ऑटो की कीमत भी नहीं है। ऐसे में वह अब क्या करें, समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि अब वह इसे लेकर ट्रैफिक कार्यालय में लिखित शिकायत देंगे। प्रवीण अपने परिवार के साथ नोएडा में ही रहते हैं। काफी ऑटो चला रहे हैं।

 Hindi News:

Noida News: अमर उजाला ने 24 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पैन ओएसिस के बेसमेंट में जलभराव बिल्डिंग कमजोर होने का सता रहा डर” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी के बेसमेंट में हल्की बरसात में भी जलभराव हो जाता है। एक्सपेंशन ज्वाइंट से मूसलाधार पानी बहता है। ऐसे में दिन पर दिन बेसमेंट कमजोर हो रहा है। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि बेसमेंट के बदतर हालात से ऊपर की बिल्डिंग को भी खतरा है।

सोसाइटी के बेसमेंट में बुधवार देर रात हुई बारिश के बाद बृहस्पतिवार को जलभराव हो गया। सोसाइटी निवासी सुनील चौधरी ने बताया कि बेसमेंट में बने पिलर की हालत खराब है। पानी आने से प्लास्टर गिरता जा रहा है और सरिये दिखाई देने लगे हैं। बेसमेंट के ज्वाइंट से पानी का बहाव आता है। यह पानी बेसमेंट के बाहर भूतल से रिसकर आता है। यदि बाहर लगे पौधों में पानी दिया जाता है तो वह पानी भी बेसमेंट में आता है। यहां पर खड़ी गाड़ियों के लिए भी खतरा बना रहता है। हालत में सुधार न हुआ तो बिल्डिंग को बड़ा खतरा हो सकता है।

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 24 जनवरी 2025 का प्रमुख समाचार “नोएडा सिटी बस टर्मिनल की जगह पर संचालित होगा निजी अस्पताल, चार कंपनियों ने दिखाई रुचि” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-82 स्थित सिटी बस टर्मिनल की खाली पड़ी इमारत को किराये पर देने की तैयारी नोएडा प्राधिकरण में शुरू हो गई है। सिटी बस टर्मिनल की जगह पर अस्पताल संचालन के लिए चार कंपनियां ने रुचि दिखाई है। कंपनियों ने अपने सुझाव देकर से संबंधित प्रस्ताव प्राधिकरणको सौंपा है, जिसका परीक्षण शुरू हो गया है।

Noida News:

इस प्रक्रिया के बाद लगभग तय हो गया है कि सिटी बस टर्मिनल की इमारत में निजी अस्पताल का ही संचालन किया जाएगा। प्रस्ताव देने वाली कंपनियों में से एक का चयन किया जाएगा। प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने बताया कि टर्मिनल इमारत का बायलाज ट्रांसपोर्ट यूज के लिए है। ऐसे में प्रपोजल पसंद आने और अप्रूव होने के बाद ही इसका इसका बिल्डिंग बायलाज बदला जाएगा। बायलाज बदलने की प्रक्रिया बोर्ड से की जाएगी। साथ ही चयनित की जाने वाली कंपनी टर्मिनल की इमारत के स्ट्रक्चर के साथ कोई बदलाव नहीं कर सकती है। उसे इसी इमारत के स्ट्रक्चर के हिसाब से अपना प्लान करना होगा। ऐसे में इंप्रेशन आफ ईओआइ के ब्रोशर में आठ मंजिला इस टर्मिनल के फ्लोर वाइज जानकारी दी गई है। अभी इस इमारत में परिवहन निगम के अलावा साइबर क्राइम पुलिस का दफ्तर खुला हुआ है। अब इसको अब किराये पर दिया जाएगा। सिटी बस टर्मिनल 30 हजार 643 वर्गमीटर एरिया में बना हुआ है, जिसमें से 13 हजार 532 वर्ग मीटर एरिया बिल्टअप है यानि इतने हिस्से में निर्माण हो रखा है। 157 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई परियोजनाः गौरतलब है कि इमारत तैयार होने के बाद प्राधिकरण ने इसे हैंडओवर करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम से संपर्क किया था लेकिन निगम ने पूरी इमारत टेकओवर करने से ही इन्कार कर दिया था। खानापूर्ति के लिए दादरी और बुलंदशहर के लिए चार बसें चलवानी शुरू की। दावा किया था कि बसों की संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी लेकिन तीन साल बाद भी चार बसें ही टर्मिनल से चल रही हैं। जबकि सिटी बस टर्मिनल का काम जनवरी 2015 में शुरू हुआ था। इसकी पहली डेडलाइन जुलाई 2016 थी लेकिन जमीन विवाद और मामला न्यायालय में चले जाने के कारण काम रुक गया। इसके बाद इसका काम सितंबर 2022 में जाकर पूरा हुआ। यह 157 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई थी।

 

Noida News: दैनिक जागरण के 24 जनवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “भट्टा पारसौल में हुए हिंसक प्रदर्शन के 14 वर्ष बाद होगी 27 घरों की कुर्की ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि भट्टा पारसौल में हुए हिंसक प्रदर्शन के 14 वर्ष बाद 27 घरों की कुर्की होगी। बुधवार को सीबीसीआइडी मेरठ की टीम भट्टा, पारसौल, सक्का व आछेपुर गांव में पहुंची व 27 किसानों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर एक माह के अंतराल में कोर्ट में हाजिर होने की चेतावनी दी। यदि किसान कोर्ट में हाजिर नहीं होंगे तो उनके घरों की कुर्की होगी। हालांकि किसान विगत काफी समय से सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि उन पर दर्ज केस को समाप्त करने का आदेश सरकार दे, पर किसानों के हाथ निराशा ही लगी है। नोटिस चस्पा होने के बाद से किसानों में हड़कंप मचा है। क्षेत्र के भट्टा गांव में करीब 14 वर्ष पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों व प्रशासन में हुई हिंसक झड़प में दो किसानों व दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रशासन को चकमा देते हुए किसानों से मिलने पहुंचे थे। घटना के बाद सैकड़ों किसानों पर हत्या, लूट व बलवा आदि गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। काफी किसानों को गिरफ्तार भी किया गया व बाद में जमानत पर रिहा हो गए थे। घटना के बाद से ही कोर्ट में केस जारी है। नोटिस देने के बावजूद भी गिरफ्तारी के डर से आरोपितों में से 27 किसान कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं। दरअसल यमुना प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में वर्ष 2011 में भट्टा गांव में क्षेत्र के 10 से अधिक गांव के किसानों की पंचायत किसान नेता मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में लगभग 20 दिन तक चली। इस दौरान किसानों ने आबादी निस्तारण को मुख्य मुद्दा बनाया था। सात मई 2011 को पंचायत ने उग्र रूप ले लिया और प्रशासन के साथ हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो किसानों और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। सीबीसीआइडी इंस्पेक्ट हरेराम यादव ने बताया कि 27 किसानों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। उनका कहना है कि उक्त किसान विगत काफी समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसान एक माह के अंतराल में कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो उनके घरों की कुर्की की जाएगी। किसान राजीव उर्फ राजू, राकेश, चंद्रपाल, रतन सिंह, चंद्रभान, कालू, जयकुमार, ओमवीर, अजीत पाल, बिजेंदर उर्फ अजय, वेदपाल, गज्जू उर्फ गजे सिंह, विजयवीर, संजीव, संजय, सतीश निवासी परसौल व जयेंद्र, उम्मेद, अनिल, विक्टर व चंद्रभान निवासी भट्टा और एवं सुशील निवासी सक्का व घुरी निवासी आछेपुर आदि किसान अदालत में पेश नहीं हो रहे।

 Noida News:

Hindi News: दैनिक जागरण के 24 जनवरी के अंक में “जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेंगे 200 आवास” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में तैनात पुलिस कर्मियों को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता वाले 200 आवास उपलब्ध होंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर आवासों के ले आउट को अंतिम रूप दे दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने सभी आवासों को समय से और गुणवत्ता परक बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर जिले में पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके तहत कमिश्नरेट में तैनात पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं व सरकारी आवास उपलब्ध कराए जाने हैं। इसके लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस लाइन में टाइप-ए के 30 और टाईप-बी. के 170 आवास बनाए जाएंगे। इन 200 आवासों के ले आउट प्लान को अंतिम रूप दिया गया है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, सभी आवास पीडब्लूडी मेरठ खंड के सहयोग से बनाये जायेंगे। जिसमें सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। इनकी प्रारंभिक अनुमानित लागत करीब 80 करोड़ रूपये है। इन सभी आवासों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

नोएडा के सभी समाचार, 23 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा में CISF की मदद करेगी नोएडा पुलिस

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बहुत ही चाक चौबंद बनाया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF को सौंपी जाएगी। CISF के साथ ही नोएडा कमिश्नरी पुलिस के जवान भी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के 131 जवानों को जेवर एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा।

अभेद बनाया जाएगा जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को

जेवर एयरपोर्ट की परिकल्पना से लेकर जेवर एयरपोर्ट के निर्माण तक पर नजर रखने का काम यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के (यीडा) सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह कर रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, सुरक्षा एजेंसी ने पहले से ही जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि, जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीआईएसफ (CISF) को सौंपा गया है। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआईएफ (CISF) के 1047 जवान तैनात किए जाएंगे। सीआईएफ का सहयोग नोएडा पुलिस कमिश्नरी की पुलिस करेगी। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद (खामी रहित) बनाया जाएगा। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के 131 जवान (CISF) का सहयोग करेंगे ।

नोएडा पुलिस के 12 इंस्पेक्टर समेत 132 जवान होंगे तैनात

नोएडा पुलिस कमिश्नरी की कमान पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह संभाल रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि, जेवर एयरपोर्ट के 19 काउंटर पर नोएडा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का काम संभालेगी। नोएडा पुलिस के 125 इंस्पेक्टर 48 सब इंस्पेक्टर तथा दीवान समेत कुल 131 जवान तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि, जेवर एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले नोएडा पुलिस कमिश्नरी के 132 जवानों के नाम तय कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं जेवर एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई । जल्दी ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय तक से जेवर एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी।

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा जेवर एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। यह एयरपोर्ट भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। बात पूरे विश्व की करें तो अमरीका के दो एयरपोर्ट तथा सउदी अरब के एयरपोर्ट के बाद जेवर एयरपोर्ट विश्व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट यीडा के क्षेत्र में जेवर तथा उसके आसपास के गांवों की जमीन पर बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट कुल पांच हजार हेक्टेयर जमीन पर बन रहा है। भारत के अब तक के बड़े से बड़े एयरपोर्ट की बात करें तो देश की राजधानी में स्थापित इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) 2066 हेक्टेयर जमीन पर बना हुआ है। नवी मुंबई में बन रहा एक और बड़ा एयरपोर्ट 2320 हेक्टेयर जमीन पर स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर अन्तर्राष्ट्रीय कारगो तथा जहाजों को रिपेयर करने वाला रिपेयर सेंटर भी स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट को सडक़ मार्ग के द्वारा देश की राजधानी से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा लखनऊ से सीधा जोड़ा जा रहा है। इस एयरपोर्ट का रेल मार्ग के द्वारा पूरे देश से जोडऩे की योजना पर भी काम चल रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जेवर एयरपोर्ट दुनिया का अनोखा एयरपोर्ट बनेगा।

बीस करोड़ यात्री प्रतिवर्ष भरेंगे उड़ान

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से वर्ष 2050 तक बीस करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उड़ान भरा करेंगे। प्रतिवर्ष उड़ान भरने के मामले में जेवर एयरपोर्ट देश के सभी हवाई अड्डे को पीछे छोड़ देगा। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) से प्रतिवर्ष 6 करोड़ यात्री उड़ान भरते हैं। वर्ष 2024 तक आईजीआई से 10 करोड़ यात्री उड़ान भर सकेंगे। उसके बाद इस एयरपोर्ट की क्षमता नहीं बढ़ सकेगी। जेवर एयरपोर्ट से 2050 तक बीस करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। इस प्रकार हर मामले में जेवर एयरपोर्ट अव्वल साबित होगा। जेवर एयरपोर्ट से इसी साल दिसंबर में हवाई उड़ान शुरू की जानी थी। काम में थोड़ी देरी के कारण अप्रैल-2025 में जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो जाएगा। Greater Noida News

सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, यमुना अथॉरिटी ने तैयार किया नया प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संघ के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने कहा, कभी-कभी हिंसा जरूरी होती है

चेतना मंच |

Sangh Neta Ka Bayan : गुजरात विश्वविद्यालय के मैदान में हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संघ के एक वरिष्ठ नेता ने एक बड़ा ही विवादित बयान दे दिया। यह बयान मेला के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में शांति के पथ पर सभी को साथ लेकर चलने पर जोर दिया जाता है, आरएसएस लीडर ने कहा कि अहिंसा की अवधारणा की रक्षा के लिए कभी-कभी हिंसा आवश्यक होती है।

हम अपने धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं

संघ के वरिष्ठ नेता ने कहा, हिंदू सदा ही अपने धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने धर्म की रक्षा के लिए, हमें वे काम भी करने होंगे जिन्हें दूसरे लोग अधर्म करार देंगे और ऐसे काम हमारे पूर्वजों ने किए थे। अपनी बात को सत्य का जामा पहनाने के लिए संघ नेता जोशी ने पौराणिक ग्रंथ महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि पांडवों ने अधर्म को खत्म करने के लिए युद्ध के नियमों की अनदेखी की थी।
इसलिए हम सभी को भी अपने धर्म की रक्षा के लिए अगर हिंसा भी करना पड़े तो करना होगा, तभी धर्म की रक्षा हो पाएगी।

हिंदू धर्म में अहिंसा का तत्व निहित

संघ के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हिंदू धर्म में अहिंसा का तत्व निहित है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हालांकि, कभी-कभी हमें अहिंसा की अवधारणा की रक्षा के लिए हिंसा का सहारा लेना पड़ता है। अन्यथा, अहिंसा की अवधारणा कभी सुरक्षित नहीं रहेगी। हमारे महान पूर्वजों ने हमें यही संदेश दिया है। हालांकि उनकी इस बात से हर आदमी इत्तफाक नहीं रखता है। शायद संघ के अन्य पदाधिकारी भी इस तरह के बयानों का पूरी तरह से समर्थन न कर पाएं।

भारत के लोगों को शांति के पथ पर सबको साथ लेकर चलना होगा

आरएसएस नेता ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत के लोगों को शांति के पथ पर सबको साथ लेकर चलना होगा क्योंकि जो सबको साथ लेकर चल सकता है वही शांति स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई धर्म लोगों को अपने-अपने धर्मों का पालन करने की अनुमति नहीं देता है तो शांति स्थापित नहीं हो सकती है। इसलिए भारत के लोगों को सबको साथ लेकर शांति के मार्ग पर चलना होगा, तभी चारों तरफ शांति स्थापित हो सकेगी।

भारत सभी देशों को साथ लेकर चलने में समर्थ

संघ नेता जोशी ने कहा, भारत के अलावा कोई भी ऐसा देश नहीं है जो सभी देशों को साथ लेकर चलने में समर्थ हो। वसुधैव कुटुंबकम हमारी आध्यात्मिकता की अवधारणा है। अगर हम पूरी दुनिया को एक परिवार मान लें तो कोई संघर्ष नहीं होगा। जब हम कहते हैं कि भारत को मजबूत बनना चाहिए, तो हम असल में दुनिया को आश्वासन दे रहे हैं कि एक मजबूत भारत और एक मजबूत हिंदू समुदाय सभी के हित में है, क्योंकि हम कमजोर और वंचितों की रक्षा करेंगे। यह विश्व के तमाम हिंदुओं से जुड़ी विचारधारा है।

निस्वार्थ सेवा करना हमारी एक प्राचीन परंपरा

संघ के नेता ने कहा कि दुनियाभर में यह मिथक ही है कि चर्च या मिशनरी जैसी कुछ संस्थाएं ही निस्वार्थ सेवा कर रही हैं, जबकि यह पूरा सच नहीं है। आरएसएस नेता ने कहा कि मानवता, हिंदू धर्म के केंद्र में है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा करना हमारी एक प्राचीन परंपरा है, जिसमें हमारे मंदिरों या गुरुद्वारों में प्रतिदिन लगभग एक करोड़ लोगों को भोजन कराया जाता है। हिंदू धार्मिक संगठन केवल अनुष्ठान करने तक ही सीमित नहीं हैं, वे स्कूल, गुरुकुल और अस्पताल भी संचालित करते हैं, और इसके माध्यम से विद्या का प्रचार प्रसार करते हैं। साथ ही भूखे लोगों को निस्वार्थ भाव से भोजन करवाकर उनका जीवन यापन भी करते हैं।

ग्रेनो में ऐस सिटी से जुड़ेगा खैरपुर गोलचक्कर, हुआ समझौता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अमेरिका को पछाड़कर अव्वल साबित हुआ भारत का ऑटो एक्सपो

चेतना मंच | Updated :

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट तथा दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ऑटो एक्सपो-2025 (Auto Expo-2025) ने पूरी दुनिया में झंडे गाड दिए हैं। ग्रेटर नोएडा तथा दिल्ली में एक साथ सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो (Auto Expo-2025)  ने अमेरिका को भी पछाड़ दिया है। अमेरिका में आयोजित होने वाले डेट्रॉयट ऑटो शो से बहुत अधिक दर्शक भारत के ग्रेटर नोएडा था दिल्ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में पहुंचे। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो के आयोजकों का दावा है कि ग्रेटर नोएडा तथा दिल्ली में ऑटो एक्सपोमें नौ लाख से अधिक दर्शक आए।

अमेरिका को पछाड़ा ऑटो एक्सपो ने

आपको बता दें कि अमेरिका में हर साल डेट्रॉयट ऑटो के नाम से ऑटो मोबाइल कंपनियों का बड़ा मेला लगता है। अभी तक अमेरिका डेट्रायट ऑटो मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता था। भारत के ग्रेटर नोएडा तथा दिल्ली में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो आयोजित किया गया। भारत के ऑटो एक्सपो ने अमेरिका को पीछे छोडक़र पूरी दुनिया का ध्यान भारत के ऑटो एक्सपो की तरफ आकर्षित किया गया। ग्रेटर नोएडा तथा दिल्ली में एक साथ आयोजित ऑटो एक्सपो में 90 नए वाहनों को लांच किया गया है। दिल्ली के भारत मंडपम में मुख्य ऑटो एक्सपो लगाया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपोमार्ट में द कंपोनेंटस शो आयोजित किया गया।

दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो बन गया भारत का कार मेला

भारत में आयोजित हुआ कार मेला ((Auto Expo-2025) ) दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो बन गया है। भारत के ऑटो एक्सपो में भारत की सभी ऑटो कंपनियों के साथ ही जर्मनी, जापान सहित पांच विकसित देशों की भागीदारी रही। इसके अलावा चार अन्य देश भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के तहत इस बार ऑटो एक्सपो में मोबिलिटी से जुड़े हर क्षेत्र को मौका दिया गया। इसमें लग्जरी कार, बाइक, साइकिल के अलावा दूसरे वाहन भी लाए गए। साथ ही इन वाहनों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, टायर, स्टील सहित दूसरे जरूरी सामानों को भी प्रदर्शित किया गया। विशेष बात यह रही कि स्टार्ट अप भी आए, जिन्होंने आने वाले दिनों में क्रांतिकारी बदलाव की झलक इस एक्सपो में दिखाई। वाहन चालकों की सुरक्षा को इसमें विशेष महत्व दिया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के बाद लोगों में उत्साह बढ़ा है। अगली बार इस ऑटो एक्सपो को और बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे। उम्मीद है कि अगली बार परिवहन के दूसरे अन्य साधनों को भी मौका दिया जाएगा। वहीं एक सवाल के एक जवाब में उन्होंने कहा कि यह आयोजन साल में दो बार होगा या नहीं यह लगाने वाले पर निर्भर करेगा। मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

Greater Noida News :

ऑटो एक्सपो में बड़ी संख्या में इथेनॉल आधारित भविष्य की बाइक को दिखाया गया। यह 80 फीसदी एथेनॉल पर और 20 फीसदी पेट्रोल पर चल सकेगी। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में भविष्य को ध्यान में रखकर सभी कंपनियों ने इथेनॉल आधारित दोपहिया वाहनों को प्रस्तुत किया है। मौजूदा समय में ई-20 ऑयल उपलब्ध हैं। जैसे ही देश में इथेनॉल की उपलब्धता बढ़ जाएगी। कंपनियां बाइक भी उपलब्ध करवा देगी। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी उपलब्धता तेजी से बढ़ेगी। Greater Noida News :

भट्टा पारसौल के 27 किसानों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

करोड़ों लोगों ने गंगा में स्रान किया, क्या दिल्ली यमुना में स्रान कर सकते हैं

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली के चुनावी दंगल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कमर कस कर पहुंच गए हैं। दिल्ली के सियासी रण में सीएम योगी ने पहुंचते ही गुरुवार को सबसे पहले उन्होंने किराड़ी में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने इस जनसभा में कहा, अगर एक सीएम के रूप में मैं और मेरी सरकार के मंत्री और करोड़ों लोग संगम में स्नान कर सकते हैं तो केजरीवाल और उनके मंत्री क्या यमुना में स्नान कर सकते हैं। इन्होंने सिर्फ यमुना को गंदे नाले में बदलने का काम किया है। जनता की अदालत में इन्हें इसकी माफी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, इस सरकार ने वोट की खातिर दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बसाने का काम किया है।

सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है कुछ पता नहीं चल रहा

सीएम योगी ने कहा, याद करिए आज से एक दशक पहले तक लोग दिल्ली की सुविधाओं याद करते थे, सुविधाओं के लिए दिल्ली आते थे। मेट्रो का मॉडल जो अटल जी ने शुरू किया था, उसे देखने लोग दिल्ली आते थे। सड़कों की बात होती थी तो लोग दिल्ली आते थे। आज क्या स्थिति है, सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है कुछ पता ही नहीं चल रहा है। पहले की अपेक्षा दिल्ली की व्यवस्था और सुविधाएं दोनों ही नदारद हैं। ना ही सड़कें ठीक ठाक हैं ना ही सुविधाएं ही ऐसी हैं जिनका उदाहरण दिया जा सके।

दिल्ली के साथ खिलवाड़ किया जा रहा

सीएम योगी ने कहा, हमने दिल्ली से खिलवाड़ करने की छूट एक गिरोह को क्यों दे दी है। दिल्ली में कूड़े का ढेर पड़ा है, देश की राजधानी की दुर्गति हो रही है। वाहन सीवर के पानी से गुजर रहे हैं, हमारे वाहनों को भी गुजरना पड़ा। आम आदमी पार्टी ने यमुना को गंदा करने का पाप किया है। नमामि गंगे परियोजना के तहत यमुना को साफ करने की बात आई तो अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया। यमुना की स्वच्छता पर ये लोग सहयोग नहीं करना चाहते। ये विकास परियोजना का मौके पर जाकर सत्यापन नहीं करना चाहते। वास्तविकता से आंख मोड़ने से न कोई काम हो पाता है ना ही विकास किया जा सकता है। Delhi News

लोग यूपी को विकास के मॉडल के रूप में देख रहे

दिल्ली के हालत पर यूपी के सीएम ने कहा, इनका तो हाल यह है कि सुबह उठते ही सबसे पहले ये झूठे पोस्ट करते हैं। लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ फरेब की फर्जी बातें करने के काम में इन लोगों को महारत प्राप्त है। जितना समय ये लोग झूठ बोलने में लगाते हैं अगर इतना ध्यान काम पर देते तो दिल्ली इतनी बदहाल नहीं हुई होती। इन्होंने दिल्ली को कूड़ाघर बनाकर रख दिया है। आजकल केजरीवाल अपने भाषणों में यूपी की बात कर रहे हैं। उनको भूलना नहीं चाहिए कि लोग यूपी को विकास के मॉडल के रूप में देख रहे हैं। और इस समय यूपी ही ऐसा राज्य है जो हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

आम आदमी पार्टी के नेता झूठ बोलने के एटीएम

सीएम योगी ने कहा, इन्हें सिर्फ झूठ बोलने में महारत प्राप्त है। आम आदमी पार्टी के नेता झूठ बोलने के एटीएम बन गए हैं। सीएम योगी ने बांग्लादेशी और रोहंगियाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बसाने का काम जरूर किया है। आम आदमी पार्टी के नेता आधार कार्ड बांटते हैं। सीएम योगी ने दिल्ली दंगे का मुद्दा भी उठाया, और कहा कि 2020 में दिल्ली में दंगा करवाकर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। Delhi News

दोबारा सत्ता में आने का कोई हक नहीं

सीएम योगी ने कहा, नई दिल्ली के अलावा बाकी दिल्ली में पावर कट हो रहा है। जो लोग आपके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, दिल्ली को बिगाड़ रहे हैं, ऐसे लोगों को दोबारा सत्ता में आने का कोई हक नहीं है। पंजाब की कुछ बहनों ने अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया है। इन्होंने 1000 रुपये महीने देने का वादा पूरा नहीं किया है। ये वादा करके भूल जाते हैं। ऐसे लोगों से दिल्ली वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है। इन्हें दोबारा सत्ता में वापस नहीं आने देना चाहिए।

आप तुष्टिकरण की राजनीति करती रही

आम आदमी पार्टी की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। आम आदमी पार्टी की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा, इस सरकार ने पहले दिल्ली के मुल्ला और मौलवियों को लाभ दिया फिर चुनाव आया तो पंडितों के लिए भी ऐलान कर दिया। वाल्मीकि समाज रविदासी पुजारी आम आदमी पार्टी के एजेंडे में नहीं हैं। इनकी तुष्टिकरण की राजनीति का सच सामने आ चुका है। जनता इन्हें इस बार चुनाव में दिखाएगी कि किसने काम किया है किसने नहीं किया है।

जो गुरु को धोखा दे सकता है वो जनता को भी धोखा देगा

ये सभी जानते हैं कि केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया, और जो गुरु को धोखा दे सकता है वो जनता को भी धोखा देगा। आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की मशीन है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तस्वीर को बदसूरत कर दिया, आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। यह गुरु को धोखा देकर उनके सिद्धांतों से खिलवाड़ करके सत्तासुख के लिए कुछ भी करने वाली पार्टी है, जनता को इससे सतर्क रहने की जरूरत है। Delhi News

ग्रेनो में ऐस सिटी से जुड़ेगा खैरपुर गोलचक्कर, हुआ समझौता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दुनिया की सबसे सुन्दर लड़की का खिताब मिलेगा मोनालिसा को

चेतना मंच | Updated :

Most Beautiful Girl in the world : मोनालिसा नाम की नीली आंखों (Blue eyes) वाली लडक़ी को दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी का खिताब मिल सकता है। बहुत पहले चर्चित रह चुकी दुनिया की पहली मोनालिसा को आज भी दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी के रूप में गिना जाता है। मोनालिसा की पेंटिंग आज भी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। जानकार लोगों का दावा है कि प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चित हुई मोनालिसा को दुनियाकी सबसे सुन्दर लडक़ी होने का खिताब मिल सकता है।

मोनालिसा (Monalisa) नाम से जुड़ा हुआ है पुराना इतिहास

प्रयागराज में चर्चित हुई लडक़ी मोनालिसा के विषय में बात करने से पहले मोनालिसा नाम का इतिहास जानना जरूरी है। दरअसल दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी को प्रसिद्ध चित्रकार लियोनार्डो दा विंची ने अपनी प्रसिद्ध पेंटिंग के द्वारा मशहूर कर रखा है। लियोनार्डो दा विंची की मशहूर पेंटिंग ‘मोनालिसा’ तो सभी ने देखी है। लेकिन बहुत कम लोग ही हैं, जो जानते हैं कि दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी मोनालिसा असल में कौन थी? दुनिया की सबसे सुंदर लडक़ी की पेंटिंग लियोनार्डो दा विंची ने मशहूर पेंटिंग साल 1500 से 1519 के बीच बनाई थी। कई सदियों तक फ्रांस के राजाओं ने इस पर अपना कब्जा रखा। हालांकि साल 1804 से लियोनार्डो की यह पेंटिंग पेरिस के लूर म्यूजियम में बुलेट प्रूफ ग्लास में सुरक्षित रखी हुई है। इस पेंटिंग में जितनी रहस्यमय मोनालिसा की मुस्कान है, उतना ही बड़ा रहस्य यह भी है कि मोनालिसा आखिर थी कौन? कई इतिहासकारों का दावा हैं कि मोनालिसा फ्रांसीसी व्यापारी फ्रांचिस्को दी बरटोलमियो डेल गियोकोंडो की पत्नी थीं, जिनका नाम लीजा डेल गियोकोंडो था। साल 1550 में जार्जियो वासारी द्वारा लिखी गई विंची की बायोग्राफी में भी कुछ ऐसे ही तथ्य लिखे गए हैं। लेकिन कुछ इतिहासकारों के अनुसार, मोनालिसा लियोनार्डो दा विंची की मां कैटरीना थीं। कहा जाता है कि विंची ने इस पेंटिंग में अपनी मां को पोर्ट किया था।

दुनिया के कुछ आर्ट एक्सपर्ट्स एक थ्योरी देते हैं। उनका दावा है कि मोनालिसा पेंटिंग में लियोनार्डो दा विंची ने खुद को ही पोर्ट्रे किया है। इस थ्योरी के तहत कहा गया है कि लियोनार्डो खुद को एक महिला के रूप में देखना चाहते थे। इस कल्पना को सच करके देखने के लिए उन्होंने मोनालिसा बनाई। तमाम थ्योरी के बाद भी इस बात की पुष्टी नहीं की जा सकती है कि मोनालिसा आखिर थी कौन। विंची फ्रांस के राजा फ्रांसिस (प्रथम) की कोर्ट में काम करते थे। साल 1519 में लियोनार्डो दा विंची की मौत के बाद यह पेंटिंग राजा के पास चली गई। इसके बाद अगली कई सदियों तक यह राज परिवार के पास ही रही। फ्रांसीसी क्रांति के समय लोगों ने यह पेंटिंग राज परिवार से छीन ली।

चोरी हो गई थी दुनिया की सबसे सुंदर लडक़ी मोनालिसा (Monalisa) की पेंटिंग

दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी मोनालिसा की पेंटिंग नेपोलियन के बेडरूम में भी सजाई गई थी। इसके बाद इसे पेरिस के लूर म्यूजियम रखा गया। इतना ही नहीं साल 1911 में कुछ वक्त के लिए मोनालिसा चोरी हो गई। लगभग 28 महीनों बाद यह दोबारा मिल गई। दरअसल ओरीप वीन्सेन्जो इस पेंटिंग को फ्लोरेंस के एक व्यापारी को बेचने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह ट्रैप में फंस गया। फिल्हाल मोनालिसा की पेंटिंग लूर म्यूजियम में है, जिसे देखने के लिए लोग घंटों कतार में खड़े होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक विजिटर को ये तस्वीर देखने के लिए केवल 30 सेकंड का वक्त दिया जाता है। मोनालिसा दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग में से एक है। यह एक बहुमूल्य पेंटिंग है। लेकिन कुछ आर्ट कलेक्टर्स द्वारा इस तस्वीर की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर आंकी गई है। भारतीय मुद्रा में दुनिया की सबसे सुंदर लडक़ी मोनालिसा की पेंटिंग की कीमत 75 अरब रूपये हैं।

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में सामने आई वर्तमान समय की मोनालिसा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मोनालिसा नाम की एक लडक़ी वायरल हो गई है। मोनालिसा नाम की यह लडक़ी इतनी सुन्दर है कि जो कोई भी उसे देखता है उसका दिवाना हो जाता है। आप सोच रहे होंगे कि इस लडक़ी की सुन्दता के कारण इसे मोनालिसा उप नाम दिया गया होगा। आपका यह सोचना बिल्कुल ही गलत है। दरअसल महाकुंभ मेले में फूल-मालाएं बेचती हुई जो लडक़ी वायरल हुई है उस लडक़ी का असली नाम मोनालिसा ही है।

महाकुंभ प्रयागराज में खूबसूरत आंखों के जरिए वायरल गर्ल मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर कस्बे की रहने वाली है। बता दें कि वायरल गर्ल मोनालिसा कुल 16 वर्ष की है। मोनालिसा का पूरा परिवार कई सालों से मध्य प्रदेश में रह रहा है। मोनालिसा के पड़ोसियों का कहना है कि मोनालिसा सबको इंदौर का रहने वाला बता रही है, पर असल बात ये है कि महेश्वर छोटी जगह है और इंदौर को पूरा देश जानता है. तो नजदीक के शहर का नाम ले रही है। मोनालिसा के दादा ने बताया कि मोनालिसा सहित पूरा परिवार माला बेचने का काम करते हैं। नदियों से सीप से मोती निकालकर भी माला बनाते हैं, वहीं असली रुद्राक्ष की माला भी वो बेचते हैं, जो नेपाल से लाए जाते हैं। मोनालिसा समेत पूरा परिवार बड़े-बड़े मेलों में जाकर मालाएं बेचते हैं, महीनों वहीं रहते हैं। महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को घर पर मोनी कहकर बुलाया जाता है। मोनालिसा ने अपनी खूबसूरती और खास अंदाज के चलते महाकुंभ 2025 से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मोनालिसा की अचानक सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के कारण उनके कई वीडियो बनाए गए। उनकी खूबसूरती चर्चा का विषय बन गई। अधिकतर लोग मोनालिसा को दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी बता रहे हैं।

जोडी कॉमर (Jodie Comer) है तकनीकी तौर पर दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी

तकनीकी तौर पर अधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी का नाम जोडी कॉमर (Jodie Comer) है। जोडी कॉमर ब्रिटिश फिल्मों की हीरोइन है। दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी जोडी कॉमर ने दुनिया की कई शानदार फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, तो उनकी लुक्स के साथ ही उनके स्टाइल पर भी सब फिदा हैं। दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी जोडी कॉमर जहां भी जाती हैं अपने स्टनिंग अवतार से सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं। ग्रीन कलर के फ्लोइ से गाउन में उनका किलर लुक देखने लायक होता है। ब्लैक ब्लेजर में बॉसी वाइब्स के साथ जोडी कॉमर बेहद हॉट लगती हैं। रेड कलर के डीप वी नेकलाइन वाले गाउन में तो जोडी कॉमर किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं। जोडी कॉमर जब आइस ब्लू कलर की खूबसूरत सी ड्रेस में नजर आती हैं तो सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी होती हैं। जोडी कॉमर ऑल रेड लुक में सचमुच स्वर्ग की अपसरा जैसी नजर आती हैं। इस लुक में दुनिया की सबसे खूबसूरत लडक़ी की तारीफ करे बिना कोई नहीं रह सकता।

इस लडक़ी को मिली हुई है दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी की उपाधि

दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी चुने जाने का आधार पूरी तरह से वैज्ञानिक आधार है। विज्ञान के जानकारों के विश्वस्तरीय पैनल ने जोडी कॉमर (Jodie Comer) को विश्व की सबसे सुन्दर लडक़ी की उपाधि दी है। दुनिया की सबसे सुन्दर लडक़ी चुनने के लिए वैज्ञानिकों ने सर्वमान्य तकनीक का प्रयोग किया है। दुनिया की सबसे सुंदर लडक़ी तलाशने के लिए वैज्ञानिकों ने ‘गोल्डन रेशियो’ का इस्तेमाल किया। इसके लिए यूनानी गणितज्ञों द्वारा तय किए गए सौंदर्य के मापदंड का उपयोग किया गया।

Beautiful Girl in the world :

आपको बता दें कि गोल्डन रेशियो का उपयोग चेहरे के विभिन्न हिस्सों, जैसे आंखों, नाक, होंठों और चेहरे की समरूपता को मापने के लिए किया जाता है। इसके अनुसार, चेहरे की संरचना जितनी अधिक इस अनुपात के करीब होती है, उसे उतना ही सुंदर माना जाता है। जब गोल्डन रेशियो की मदद से दुनिया की सबसे सुंदर लडक़ी खोजी गई तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ब्रिटिश एक्ट्रेस जोडी कॉमर का आया। उनके चेहरे का स्कोर गोल्डन रेशियो में 94.52 प्रतिशत है। यानी कि उनका चेहरा गोल्डन रेशियो के अनुसार आदर्श है। Most Beautiful Girl in the world :

CM योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेंगे 205 करोड़ रूपए

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) का बड़ा फैसला सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसल के द्वारा किसानों को 205 करोड़ रूपए मिलेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले से किसानों को तो फायदा होगा ही सरकार को भी फायदा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार का यह बड़ा फैसला तुरंत लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने सरकार का बड़ा फैसला लागू करने का काम भी शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला करेगा किसानों को मालामाल

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने जो बड़ा फैसला लिया है वह फैसला सीधे तौर पर किसानों को मालामाल करने वाला फैसला है। यह फैसला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले दो गांवों के किसानों के लिए किया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का विस्तार करते हुए ग्रेटर आगरा शहर बसाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बसाए जा रहे ग्रेटर आगरा शहर के लिए रहमन कला तथा रायपुर गांव की 443 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority)  दोनों गांवों की 443 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर चुका है। जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है उन किसानों को भूमि का मुआवजा बहुत ही कम रेट पर दिया गया है। इस कारण किसान अपनी जमीन उत्तर प्रदेश सरकार को नहीं दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने आगरा के रहमन कलां तथा रायपुर गांव के किसानों को उनकी अधिग्रहित जमीन के बदले 205 करोड़ रूपए की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में किसानों को 205 करोड़ रूपए देने का प्रस्ताव पास कर दिया है।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार Uttar Pradesh Government) के प्रवक्ता ने बताया कि किसानों की जमीन से आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority)  को 2500 करोड़ रूपए की कमाई होने का अनुमान है। इस कारण किसानों को 205 करोड़ रूपए देने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा में विकसित हो रहे ग्रेटर आगरा शहर के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने ग्राम रहनकलां और रायपुर समेत 20 गांवों की 938.8975 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया था। भूमि अधिग्रहण के लिए  14 सितंबर 2010 को अधिसूचना जारी की गई। ग्राम रहनकलां और रायपुर की कुल अर्जित भूमि में से 232.9511 हेक्टेयर भूमि यूपीएसआईडीसी को देने का फैसला किया गया। यूपीसीडा ने वर्ष 2014 में नई नियमावली के आधार पर प्रतिकर का भुगतान किया।

नए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 में दी गई व्यवस्था के आधार पर आगरा विकास प्राधिकरण को रहनकलां और रायपुर की भूमि लेने में बाधा आ रही है। किसानों को बढ़ाकर हुआ प्रतिकर देने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी मांग की। इसके लिए अपर जिलाधिकारी (वि/रा) आगरा की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने सुझाव दिया है कि बढ़ी हुई दर पर भूमि लेने से विकास प्राधिकरण को नुकसान नहीं होगा।

UP News :

आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) ने चूंकि वर्ष 2010 में भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की थी, उस पर अर्जन की नई नीति नहीं आई थी। इसीलिए नई दर से किसानों को प्रतिकर देने में बाधा आ रही थी। इसीलिए आगरा विकास प्राधिकरण ने बोर्ड में बैठक में फैसला किया कि बढ़ी हुई राशि को अनुग्रह राशि के रूप में देकर इसे ले लिया जाए। आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority)  के अनुरोध पर आवास विभाग ने कैबिनेट से प्रस्ताव से मंजूरी कराते हुए इस भूमि को अनुग्रह राशि पर लेने की मंजूरी दे दी है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के दोनों गांवों के किसानों के साथ ही साथ प्रदेश सरकार का भी बड़ा फायदा होगा। साथ ही ग्रेटर आगरा शहर बसाने के मार्ग में आने वाली बाधा दूर हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। UP News :

सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, यमुना अथॉरिटी ने तैयार किया नया प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेनो में ऐस सिटी से जुड़ेगा खैरपुर गोलचक्कर, हुआ समझौता

चेतना मंच |

Greater Noida News : काफी समय से ग्रेनो में ऐस सिटी से खैरपुर गोल चक्कर तक पहुुंचने के लिए लोगों को परेशानी हो रही थी जिसे अब दूर किया जा रहा है। ग्रेनो वेस्ट के ऐस सिटी गोल चक्कर से खैरपुर गोल चक्कर जल्द जुड़ जाएगा। दोनों गोल चक्कर को जोड़ने वाली सड़क का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड व नाला भी बनाया जा रहा है। छह माह में काम पूरा हो जाएगा। वहीं, सूरजपुर कस्बे के अंदर दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर जल भराव की समस्या भी मानसून से पहले दूर होगी। वहां सड़क को ऊंचा करने के साथ नाला बनाया जाएगा। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने दोनों जगह का निरीक्षण कर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।

700 मीटर सड़क का काम था अधूरा

ग्रेनो वेस्ट के किसान चौक से पुलिस लाइन के बीच 60 मीटर चौड़ी रोड बनी है। इस पर ऐस सिटी गोल चक्कर बना हुआ है। वहीं, 130 मीटर रोड पर खैरपुर गोल चक्कर बना हुआ है। दोनों गोल चक्कर के बीच की दूरी करीब 2.2 किमी है। दोनों को 80 मीटर रोड के माध्यम से जोड़ने का काम वर्ष 2012 में शुरू हुआ था। लेकिन एक खसरा नंबर का अधिग्रहण नहीं होने से 700 मीटर सड़क का काम अधूरा रह गया।

प्राधिकरण ने किसानों से किया समझौता

अब प्राधिकरण और किसानों के बीच समझौता होने से लोगों को आवागमन में जो परेशानी आ रही थी वह समस्या हल हो जाएगी। अब प्राधिकरण ने किसानों से समझौता कर जमीन पर कब्जा लेकर निर्माण शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया, 700 मीटर में से 400 मीटर सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। बाकी हिस्से में भी जल्द काम शुरू होगा। इसके साथ ही सर्विस रोड और नाले का निर्माण भी शुरू होगा।

अगले छह माह में निर्माण कार्य होगा पूरा

प्राधिकरण और किसानों मे समझौता होने के बाद अगले छह माह में निर्माण पूरा कर 80 मीटर चौड़ी सड़क को शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सड़क के निर्माण का जायजा लिया और वर्क-सर्किल के अफसरों को तेजी से काम को पूरा करने के निर्देश दिए। वहां सेंट्रल वर्ज का निर्माण कार्य चल रहा है। अब आसपास के लोगों की सड़क व जलजमाव से संबंधी शिकायत दूर हो जाएगी।

डीएससी रोड पर जलजमाव की समस्या होगी दूर

सूरजपुर कस्बे में डीएसी रोड पर हर समय पानी भरा रहता है। कई बार जल निकासी का प्रयास किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अफसरों ने बताया नाला सड़क से ऊंचा है। इस कारण बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है। अब डीएससी रोड को एक फीट से अधिक ऊंचा बनाया जा रहा, साथ ही नाले को नीचे किया जाएगा। ताकि पानी जमा नहीं हो सके। फिर भी पानी से निपटने के लिए तीन मोटर पंप लगाए जाएंगे। जिनको 3800 मीटर लंबी पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा। प्रेरणा सिंह, एसीईओ ग्रेनो प्राधिकरण के अनुसार इस पर करीब 17 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। ग्रेनो वेस्ट में 80 मीटर रोड का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। जिसके बाद 130 मीटर व 60 मीटर रोड के बीच एक और कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे दोनों सड़क को जोड़ने वाली अन्य रोड पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। Greater Noida News

सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, यमुना अथॉरिटी ने तैयार किया नया प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, यमुना अथॉरिटी ने तैयार किया नया प्लान

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के 45 किलोमीटर हिस्से को इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) के मानकों के अनुसार सिक्योरिटी फीचर्स से लैस किया जाएगा। यह कदम एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या को कम करने और यातायात की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर, कंसल्टेंट कंपनी रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एंड इनवायरमेंटल स्टडीज ने एक्सप्रेसवे की विस्तृत जांच की और पाया कि कई सुरक्षा फीचर्स की कमी है। जिनमें सफेद पट्टी की चौड़ाई, बोलार्ड और रिफ्लेक्टर की कमी, साइन बोर्ड का गायब मिलना और कई तरह के कार्यों को सुधारना शामिल हैं। इसके अलावा, क्रैश बैरियर और साइन पोल्स के स्थानों में भी कुछ खामियां देखी गईं।

इन सुधारों में क्या-क्या शामिल?

  1. लेन को अलग-अलग रखने के लिए सफेद पट्टी की चौड़ाई बढ़ाना।
  2. बोलार्ड और रिफ्लेक्टर की कमी को दूर करना।
  3. साइन बोर्ड और किमी प्वाइंट की स्थापना करना।
  4. क्रैश बैरियर और पब्लिक टॉयलेट्स की सही व्यवस्था करना।
  5. इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की क्षमता बढ़ाना।

मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा टेंडर

इसके बाद एस्टीमेट तैयार किया जाएगा और IIT दिल्ली को भेजा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा और काम शुरू किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि, सुरक्षा फीचर्स के इन सुधारों को छह महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत, एक्सप्रेसवे पर कैमरे भी लगाए गए हैं जो ट्रैफिक की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। यह प्रणाली ISTMS के तहत काम करती है, और इसके द्वारा एक्सप्रेसवे के सभी प्रमुख हिस्सों की निगरानी की जा रही है।

रोजाना 10 लाख से ज्यादा वाहन करते हैं सफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है और यह आगरा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा हुआ है। यह एक्सप्रेसवे आने वाले समय में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जुड़ेगा। जिससे इस सड़क की सुरक्षा और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस एक्सप्रेसवे पर रोजाना 10 लाख से ज्यादा वाहन सफर करते हैं, और इन सुधारों से यात्री और वाहन मालिकों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। Noida News

बड़ी खबर: FIITJEE इंस्टिट्यूट बंद, नोएडा में 1 हजार छात्रों के भविष्य पर संकट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भट्टा पारसौल के 27 किसानों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा

चेतना मंच |

Greater Noida News : आज से करीब 13 साल पहले भट्टा पारसौल में किसानों का जबरदस्त आंदोलन हुआ था। बाद में इस आंदोलन ने हिंसक मोड़ ले लिया था। भट्टा पारसौल में करीब 13 साल पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर हुए हिंसक किसान आंदोलन में शामिल 27 किसानों के घरों पर सीबीसीआईडी मेरठ ने बुधवार को कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। अधिकारी का कहना है कि किसानों पर हत्या, लूट व बलवा आदि धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन किसान अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं। वहीं नोटिस चस्पा होने के बाद से किसानों में गिरफ्तारी का डर है। इससे पहले भी कई बार सीबीसीआईडी के अधिकारियों ने किसानों के घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं।

आंदोलन में किसान और पुलिस के बीच हुई थी हिंसक झड़प

7 मई 2011 को भट्टा परसौल आदि गांव के किसानों ने किसान नेता मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण को लेकर यमुना प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन किया था। इस आंदोलन में किसान और पुलिस की हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें दो किसान और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने सैकड़ों किसानों के खिलाफ हत्या, लूट व बलवा। आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। इस मामले की जांच बाद में सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी। तभी से सभी किसान जमानत पर चल रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पैदल मार्च कर इस मामले को काफी तूल दिया था। Greater Noida News

इन किसानों के घरों में चस्पा हुए नोटिस

सीबीसीआईडी इंस्पेक्टर हरेराम यादव ने बताया कि 27 किसानों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए हैं। किसान जयेंद्र, उम्मेद, अनिल, विक्टर व चंद्रभान निवासी भट्टा और राजीव उर्फ राजू, राकेश, चंद्रपाल, रतन सिंह, चंद्रभान, कालू, जयकुमार, ओमवीर, अजीत पाल, बिजेंदर उर्फ अजय, वेदपाल, गज्जू उर्फ गजे सिंह, विजयवीर, संजीव, संजय, सतीश निवासी परसौल और सुशील निवासी सक्का व घुररी निवासी आछेपुर आदि किसान अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते नोटिस चस्पा किए गए हैं। यदि एक माह के अंदर किसान अदालत में पेश नहीं हुए तो इनके घरों की कुर्की की जाएगी। Greater Noida News

इन शहरों के लिए हिंडन से शुरू होगी फ्लाइट, मिला तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सेलिब्रिटीज की जान पर एक साथ टंगा धमकी भरा ईमेल, पुलिस के सामने खड़ा हुआ नया बखेड़ा

चेतना मंच |

Bollywood News : इन दिनों बॉलीवुड टाउन के दिन कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहे हैं। हाल ही में एक बदमाश ने फेमस एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसकर सैफ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया था। जिसके बाद फैंस के बीच हलचल मच गई थी। अभी सैफ अली खान पर हुए हमले को कुछ ही दिन हुए हैं ऐसे में फैंस को एक और नया टेंशन मिल गया है। दरअसल हाल ही में कई सेलिब्रिटीज को जान से मारने की धमकी दी गई है। इन सेलिब्रिटिज में दर्शकों की पेट में गुदगुदी पैदा करने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav), दर्शकों की चहेती सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और जाने माने डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) शामिल हैं।

मुंबई पुलिस के बीच हडकंप

अभी सैफ अली खान पर हुए हमले की खबरों पर विराम भी नहीं लगा था कि इसी बीच एक और नया बखेड़ा खड़ा हो गया। दरअसल कपिल शर्मा, राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को एक साथ जान से मारने की धमकी मिली है। कॉमेडियन और कोरियोग्राफर को एक साथ जान से मारने की धमकी मामले ने मुंबई पुलिस के बीच हडकंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि, इस तरह की धमकी मिलने पर राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

खबरों की मानें तो, फेसम हस्तियों को धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से आए थे। मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान “विष्णु” बताई। ईमेल में यह दावा किया गया कि, धमकाने वाला शख्स इन हस्तियों की हर कदम पर नजरें टिकाए बैठा है। ईमेल में लिखा गया है, “हम यह सब किसी पब्लिसिटी स्टंट के तहत नहीं कर रहे हैं। हमारे पास आपकी हर गतिविधि की पूरी जानकारी है। हम आपसे अगले 8 घंटे के भीतर प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला तो हम समझ लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-विष्णु।”

पुलिस जुटा रही जानकारी

फिलहाल, पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारियों का सहारा ले रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जाए। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी को जान से मारने वाली धमकी मिली है। इससे पहले सलमान खान, एपी ढिल्लन और शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी है। सलमान खान और शाहरुख खान के मामलों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने इन धमकियों की जिम्मेदारी ली थी। सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना भी हुई थी। Bollywood News

सैफ अली खान को एक और झटका, 15 हजार करोड़ की संपत्ति हो सकती है जब्त, शत्रु संपत्ति अधिनियम है वजह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कहीं बरसाए जाते हैं कोड़े तो कहीं दी जाती है सजा-ए-मौत, इन देशों में समलैंगिकों के लिए कठोर सजा

चेतना मंच |

Homosexual Punishment : आपने कभी न कभी समलैंगिक रिश्ते या समलैंगिक विवाह (Homosexual Relationships or Homosexual Marriage)  के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा। समलैंगिक रिश्ते या विवाह के बारे में पढ़कर आपके दिमाग में कई तरह के सवाल भी खड़े हुए होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, समलैंगिकों का देश के नाम से मशहूर थाईलैंड के अलावा दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां समलैंगिक विवाह को मान्यता प्राप्त है, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां समलैंगिक संबंध और विवाह के लिए सजा-ए-मौत तक दी जा सकती है।

इन देशों में समलैंगिक विवाह को मंजूरी

समलैंगिक विवाह और समलैंगिक संबंधों के बारे में दुनिया भर में व्यापक भिन्नता देखने को मिलती है। जहां कई देशों में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्राप्त है, वहीं कुछ देशों में समलैंगिक विवाह और रिश्ता महापाप माना जाता है। इन देशों में समलैंगिक रिश्ता बनाने वालों को कठोर से कठोर सजा सुनाई जाती है। बता दें कि, समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, डेनमार्क, फ्रांस, फिनलैंड, जर्मनी, आयरलैंड, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे कई नामी देश शामिल हैं। इन देशों में समलैंगिक विवाह को न केवल कानूनी तौर पर मंजूरी मिली है बल्कि समाज में भी इन्हें समान अधिकार दिए जाते हैं।

इन देशों में समलैंगिक रिश्ता बनाने वालों को मिलती थी कठोर सजा

यमन (Yemen) 

यमन एक मुस्लिम देश है जहां समलैंगिक रिश्ते बनाने वालों को रूह कंपा देने वाली सजा दी जाती है। यमनी कानून की दंड संहिता 1994 के अनुसार, अगर यमन में कोई शादीशुदा पुरुष समलैंगिक संबंध में पाया गया तो उसे पत्थर मार-मारकर मौत के मुंह में डाला जा सकता है। यमन में अगर कोई कुंवारा पुरुष समलैंगिक संबंध बनाता है तो उसे कोड़े मारे जाते हैं और एक साल की सजा भी हो सकती है। वहीं, अगर महिलाएं ऐसा करती हैं तो उन्हें सात साल तक सलाखों के पीछे काटना पड़ सकता है।

कतर (Qatar)

इस्लामिक देश कतर में भी अगर कोई मुस्लिम समलैंगिक संबंध बनाता है तो उसे मौत की सजा दी जा सकती है। कतर में शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, चाहे वो समलैंगिक हो या फिर विषमलैंगिक अपराध की श्रेणी में आता है, और इसके लिए मौत की सजा का प्रावधान है।

ईरान (Iran)

ईरान शरिया कानून से चलता है जिसमें समलैंगिकता के लिए मौत की सजा का प्रावधान है। अगर ईरान में कोई पुरुष किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाता है तो उसे मौत की सजा दी जा सकती है। वहीं, अगर पुरुष संबंध बनाने के बजाए अपने समलैंगिक पार्टनर को किस करता है तो उसे कोड़े की दर्दनाक मार से गुजरना पड़ता है। वहीं अगर महिलाएं ऐसा करती हुई पाई जाती हैं तो उनपर भी सरेआम कोड़ों की बारिश की जाती है।

नाइजीरिया (Nigeria)

आपको ये जानकर हैरानी होगा कि नाइजीरिया का संघीय कानून समलैंगिकता को महापाप मानता है और इसके लिए जेल की सजा का प्रावधान है। लेकिन देश के कई राज्यों में शरिया कानून चलता है जहां अगर किसी पुरुष ने समलैंगिक संबंध बनाए तो उसे मौत की सजा दी जा सकती है। नाइजीरिया ने एक कानून बनाकर समलैंगिकों को अपना कोई क्लब बनाने या फिर कोई बैठक करने पर भी रोक लगा दी है।

मॉरिटानिया (Mauritania)

अफ्रीकी देश मॉरिटानिया के 1984 के कानून में कहा गया है कि, अगर कोई मुस्लिम पुरुष समलैंगिक संबंध बनाता है तो उसे तब तक पत्थर मारे जाएं जब तक कि उसकी मौत न हो जाए। हालांकि, मॉरिटानिया में समलैंगिकों को पत्थर से मारकर हत्या के मामले न के बराबर आए हैं। वहीं, महिलाओं को समलैंगिक संबंधों के लिए जेल की सजा दी जाती है।

सऊदी अरब (Saudi Arabia)

सऊदी अरब में शरिया कानून के तहत, यदि कोई पुरुष समलैंगिक संबंध बनाता हुआ पाया जाता है तो उसे सजा-ए-मौत दी जाती है। इस्लाम से इतर किसी दूसरे धर्म का पुरुष अगर सऊदी के किसी मुस्लिम पुरुष से संबंध बनाता है तो उसकी हत्या पत्थरों से मारकर की जा सकती है।

अफगानिस्तान (Afghanistan)

तालिबान शासित अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू है और वहां समलैंगिकता अपराध माना जाता है। यहां समलैंगिकता के अपराधी को गंभीर मामलों में मौत की सजा दी जाती है। 2001 में अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के खत्म होने के बाद समलैंगिकता के लिए मृत्युदंड की सजा का कोई मामला सामने नहीं आया था। लेकिन तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर दोबारा कब्जा कर लिया था जिसके बाद से वहां शरिया कानून सख्ती से लागू किए जा रहे हैं।

सोमालिया (Somalia)

अफ्रीकी देश सोमालिया में समलैंगिकता के लिए जेल की सजा दी जाती है। लेकिन इसके कुछ दक्षिणी इलाकों में इस्लामी अदालतें समलैंगिकता के लिए मृत्युदंड देती हैं। वहीं सूडान में समलैंगिकता कानून के तहत, अगर किसी ने लगातार तीन बार समलैंगिक अपराध किया तो उसे मौत की सजा दी जा सकती है। पहली और दूसरी बार समलैंगिक संबंध बनाए जाने का दोषी पाए जाने पर कोड़े मारने और जेल की सजा दी जाती है। हालांकि, देश के दक्षिणी भागों में समलैंगिकता को लेकर ज्यादा क्रूर कानून नहीं हैं।

UAE की सजा सबसे खतरनाक

बता दें कि इन देशों के अलावा UAE  में समलैंगिक संबंधों को प्रतिबंधित किया गया है। अगर इन देशों में कोई समलैंगिक संबंध बनाता है तो उसे कारावास के साथ-साथ मौत की भी सजा दी जा सकती है। वहीं, अगर कोई विदेशी पुरुष यूएई में समलैंगिक संबंध बनाता है तो दोषी पाए जाने पर उसे निर्वासित किया जा सकता है, जेल में डाला जा सकता है और गंभीर मामलों में मौत की सजा भी दी जा सकती है।

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ लेते ही कड़ा फैसला, थर्ड जेंडर खत्म

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पत्नी की हत्या के बाद शव के किए टुकड़े, कुकर में उबाला

चेतना मंच |

Haivaan Pati : कुछ लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं और वे उसके कारण हैवानियत की ऐसी हदें पार कर जाते हैं कि लोग उनके बारे में सोचने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे लोगों की दरिंदगी की कहानी लोगों को कुतुहल भी देती है और ऐसे लोगों के बारे में जानकर हैरान कर देती है। एक समय में दिल्ली के श्रद्धा वाकर मर्डर केस ने पूरे देश को हैरान करके रख दिया था। ऐसे में ठीक इसी तरह का मामला अब तेलंगाना के हैदराबाद से आया है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में एक पूर्व सैन्यकर्मी और वर्तमान में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे व्यक्ति ने अपनी पत्नी से नाराज होकर उसकी हत्या कर उसके शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाल दिया।

युवक ने बताया हत्या का चौंकाने वाला सच

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 35 साल की महिला की हत्या के शक में उसके पति जो कि एक पूर्व सैन्यकर्मी था उसको गिरफ्तार किया था। हालांकि पूछताछ के दौरान युवक ने हत्या का चौंकाने वाला सच बताया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने बीवी की हत्या करने के बाद शव के अंगों को टुकड़ों में काटा और उसके बाद प्रेशर कुकर में उबाला और फिर उन्हें झील में फेंक दिया। इस वीभत्स हत्या को अंजाम देने वाले उसके पति की इस जघन्य हत्या करने की बात सुनकर पुलिस भी हतप्रभ रह गई थी।

झगड़ा होने के बाद किया यह अपराध

इस जघन्य हत्या के पीछे पुलिस को संदेह है कि पति ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद यह जघन्य अपराध किया होगा। हालांकि, घटना की पूरी सच्चाई और इसका कारण भी जांच का विषय है, जो पूरी तरह से जांच के बाद पता चलेगा। मृतका के परिवार वालों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले वह लापता हो गई थी और माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम गुरु मूर्ति है। गुरु फिलहाल कंचनबाग में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा है। इससे पहले वो सेना में सेवारत था और सेवानिवृत्त हो चुका है। गुरु मूर्ति की शादी 13 साल पहले वेंकट माधवी से हुई थी, दोनों के दो बच्चे हैं। अब न जाने ऐसा क्या झगड़ा हुआ जिसके कारण पति ने इस वीभत्स जघन्य हत्या को अंजाम दिया।

पहले हो चुका है श्रद्धा वाकर हत्याकांड

इससे पहले हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड की गूंज पूरे देश में सुनी गई थी। अब एक बार फिर उसी तरह का जघन्य हत्याकांड अंजाम दिया गया है। श्रद्धा वाकर की 18 मई 2022 को दिल्ली में उसके 28 वर्षीय प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जला दिया था और शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था। पूनावाला को 12 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। श्रद्धा के पिता ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है।

पत्नी को जहर खाता देख पति बोला ‘साथ जिएंगे, साथ मरेंगे’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिस्तर के नीचे नोटों की गड्डी दबाकर सोते थे रजनीकांत प्रवीण, छापा पड़ते ही खुली सच्चाई

चेतना मंच |

Rajinikanth Praveen : बिहार के बेतिया जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ विजिलेंस विभाग की छापेमारी ने बड़े पैमाने पर सुर्खियां बटोर रही है। पटना से आई विजिलेंस टीम ने DEO के आवास पर छापेमारी की थी इस दौरान रजनीकांत प्रवीण के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। जानकारी के मुताबिक, नोटों की गड्डियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद की गई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की जा रही है। उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं, अवैध संपत्ति रखने और अन्य भ्रष्टाचार के आरोप पहले ही लगाए जा चुके थे। सूत्रों के मुताबिक, डीईओ के खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज की गई थीं जो अब विजिलेंस जांच का हिस्सा बनी हैं। बता दें कि, विजिलेंस विभाग ने उनके घर के अलावा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है। बता दें कि, छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिससे ये मामला और गंभीर होता जा रहा है।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

स्थानीय प्रशासन और विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, बेतिया के इस बसंत बिहार कॉलोनी इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीईओ के घर से बरामद नकदी की कुल राशि और अन्य दस्तावेजों की जांच अभी जारी है। इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि विजिलेंस टीम की कार्रवाई कई घंटों से चल रही है और उनके ठिकानों पर जांच जारी है।

शहीद इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार, बेटा बोला-पापा आँखें खोलो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।