Thursday, 22 May 2025

उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश, 10 खरब डॉलर की होगी अर्थव्यवस्था

चेतना मंच |

UP News :  उत्तर प्रदेश को जल्दी ही देश तथा दुनिया का उत्तम प्रदेश (सर्वश्रेष्ठ) प्रदेश बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा कर दी है कि उत्तर प्रदेश 10 खरब डॉलर वाली अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल कर लेगा। उत्तर प्रदेश के CM योगी ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश को 10 खरब की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश में काम करने की रफ्तार को दुगुना कर दें। इस बीच उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होने के संकेत मिले हैं।

UP News

उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश की अर्थव्यवस्था की समीक्षा के लिए बड़ी बैठक की। बैठक में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पास बहुत बड़ा लैंड बैंक है। प्रदेश में पर्याप्त जल संसाधन हैं साथ ही उत्तर प्रदेश के पास उपजाऊ भूमि है तथा कानून व्यवस्था शानदार है। ऐसे में कोई कारण नहीं है कि हम उत्तर प्रदेश को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाकर एक उत्तम प्रदेश ना बना पाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हमें दोगुनी गति के साथ काम करना पड़ेगा।

चार साल में 9 लाख करोड़ बढ़ी अर्थव्यवस्था

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की समीक्षा से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश तेजी के साथ विकास कर रहा है। सोमवार को हुई उत्तर प्रदेश की समीक्षा बैठक में उत्साहवर्धक संकेत सामने आए हैं। समीक्षा बैठक में बताया गया है कि10 खरब डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश सही दिशा और राह पर है। जरूरत केवल रफ्तार दोगुना करने की है। सही फैसलों का ही परिणाम है कि वर्ष 20-21 से 23-24 के बीच महज चार साल में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 16.45 लाख करोड़ से बढक़र 25.48 लाख करोड़ हो गया है यानी महज चार साल में जीडीपी नौ लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

सोमवार को प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बातों के साथ कई निर्देश दिए। योगी ने प्रदेश को दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के संकल्प की दिशा में जारी प्रयासों, परिणामों और भावी नीति पर चर्चा की। नियोजन विभाग की बैठक में प्रमुख सचिव आलोक कुमार और कंसल्टिंग एजेंसी डेलॉयट इंडिया ने प्रदेश के आर्थिक परिवेश की वर्तमान स्थिति और परिणाम व उद्योग जगत की अपेक्षाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कार्यशैली को देखें और लागू करें। उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों के प्रयासों से उत्तर प्रदेश क अर्थव्यवस्था सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है राष्ट्रीय आय में उत्तर प्रदेश 9.2 फीसदी का योगदान कर रहा है। UP News

पति ने इंस्टाग्राम चलाने से रोका, तो पत्नी ने उठा लिया खतरनाक कदम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

कीर्तिवर्धन के जरिए ठाकुरों की नाराजगी दूर करना चाहती है बीजेपी! निराशा के बावजूद यूपी से बने 9 मंत्री

चेतना मंच |

UP News : मोदी सरकार 3.0 बन चुकी है। रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम के अलावा 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस बार भले ही बीजेपी को लोकसभा चुनावों में यूपी में निराशा हाथ लगी हो, लेकिन मोदी मंत्रिमंडल में यूपी को भरपूर जगह मिली है। नए मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा मंत्री उत्तर प्रदेश से ही हैं। यूपी से 9 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें राजनाथ सिंह को केंद्रीय मंत्री, जयंत चौधरी को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 7 को राज्य मंत्री बनाया गया है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कीर्तिवर्धन सिंह की है। क्योंकि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।

कीर्तिवर्धन के जरिए ठाकुरों की नाराजगी दूर करना चाहती है बीजेपी

गोंडा सीट से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को भी जगह मिली है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है। चर्चा है कि ठाकुरों की नाराजगी दूर करने और उस क्षेत्र में बृजभूषण सिंह का ‘दबदबा’ घटाने के लिए कीर्तिवर्धन की कैबिनेट में एंट्री कराई गई है। बृजभूषण और कीर्तिवर्धन दोनों गोंडा जिले के हैं, लेकिन बृजभूषण के प्रभाव के आगे कीर्तिवर्धन सिंह सांसद से आगे नहीं निकल पाए। वह अब तक 5 बार सांसद बन चुके हैं। साफ-सुथरी छवि है। भाजपा के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने गोंडा में सपा के दिग्गजा नेता बेनीप्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को हराया है।

राजनाथ सिंह को फिर मिली वही ज़िम्मेदारी

UP News

मोदी सरकार में राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्री बनाया गया है। जयंत चौधरी को कौशल विकास, आंत्रप्रेन्योर और शिक्षा राज्य मंत्रालय, जितिन प्रसाद को कॉमर्स एंड इंडस्ट्री/ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री बनाया गया है। पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री के साथ ही केमिकल और उर्वरक राज्य मंत्री का जिम्मा दिया गया है। एसपी सिंह बघेल को पशुपालन/मत्स्य और डेयरी राज्य मंत्री के साथ ही पंचायती राज मंत्री बनाया गया है।

कमलेश पासवान को मिला ग्रामीण विकास

यूपी से कीर्तिवर्धन सिंह को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री के साथ ही विदेश राज्य मंत्रालय, बीएल वर्मा को कंज्यूमर अफेयर और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन / सामाजिक न्याय और अधिकारिता, कमलेश पासवान को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाया गया है। यूपी से राज्य सभा सदस्य हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है। हरदीप ने अपने पिछले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश सरकार को तमाम प्रोजेक्ट दिए थे। प्रदेश में 550 करोड़ रुपए की लागत से 12 कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) और बायो डीजल संयंत्रों की स्थापना की होनी है जिसका सीधा लाभ यूपी को मिलेगा।

NDA सरकार में पहली बार जयंत बने मंत्री

यूपी से जयंत चौधरी को कौशल विकास और शिक्षा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। जयंत NDA सरकार में पहली बार मंत्री बने हैं। युवा किसान नेता हैं। कौशल विकास और शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी देकर किसान और युवा को मैसेज दिया गया है। वहीं जितिन प्रसाद को कॉमर्स एंड इंडस्ट्री / इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री बनाया गया है। जितिन प्रसाद को उद्योग और कॉमर्स विभाग के राज्य मंत्री पद के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक विभाग का भी राज्य मंत्री बनाया गया है। इससे पहले वो यूपी सरकार में PWD मंत्री थे।UP News

भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का शिलान्यास करेंगे CM योगी

मौत के पीछे कई संदेह छोड़ गई ये अभिनेत्री, 4 दिनों तक पंखे से लटकता रहा शव

चेतना मंच |

Noor Malabika Das : सिनेमा जगत से इन दिनों एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल काजोल के साथ वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आने वाली अभिनेत्री नूर मालबिका दास (Noor Malabika Das) की मौत हो गई है। जिससे नूर मालबिका के परिवार सहित पूरे फिल्म इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा लगा है। खबरों की माने तो Noor Malabika की मौत उनके मुम्बई के किराए के फ्लैट में 6 जून को ही हो चुकी थी लेकिन पुलिस को इस बात की जानकारी 4 दिनों बाद मिली। अभिनेत्री की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया है वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने सुसाइड की है।

4 दिनों तक पंखे से लटकता रहा शव

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल के साथ वेब सीरीज The Trial में काम कर चुकी एक्ट्रेस और कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस Noor Malabika Das की मौत की खबर से पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। खबरों की मानें तो नूर मालबिका की मौत 6 जून को हो गई थी, लेकिन चार दिन बाद पुलिस को इसकी खबर मिली जिसके बाद पुलिस द्वारा उनका शव बरामद किया गया।

Noor Malabika के परिवार ने क्या कहा?

असम की रहने वाली 32 साल की नूर मालबिका दास ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैकरोड हलचल`आदि शामिल हैं। करियर की शुरूआत में ही अचानक मौत हो जाने की खबर ने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया है। इस मामले को लेकर दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार का बयान सामने आ चुका है। नूर के परिवार ने इस बात का दावा करते हुए कहा है कि नूर मालबिका डिप्रेशन से जूझ रही थीं। वह बॉलीवुड में अपना करियर न चल पाने की वजह से तनाव में रहती थीं।

सड़ी-गली हालत में मिला शव

जानकारी के मुताबिक Noor Malabika Das के आस-पास रहने वालों को उनके घर से लगातार बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने जब पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने एक्ट्रेस के घर का दरवाजा तोड़कर फ्लैट में जाकर चेक किया। अंदर घुसने पर पुलिस ने नूर का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका हुआ पाया। इस मामले को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब नूर के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई भी सामने नहीं आया और ना किसी ने उनका शव लिया। ऐसे में पुलिस ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली NGO की मदद से रविवार को नूर का अंतिम संस्कार कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।

शर्मिन सेगल के सपोर्ट में बोली फरीदा जलाल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उत्तर प्रदेश में सुबह से ही लू के थपेडे,45 डिग्री से उपर जाएगा तापमान

चेतना मंच |

Heat Wave In UP : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिर हीट वेव का दौर शुरू हो गया है। सुबह से ही तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का अहसास हो रहा। सुबह 7 बजे तापमान 32 डिग्री पहुंच गया है। दोपहर तक लखनऊ का तापमान 45 डिग्री के अधिकतम स्तर पर रहने की संभावना है। दोपहर के समय तेज धूप होने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है, जबकि सूरज ढलने के बाद थोड़ी राहत मिल जाती है। हालांकि मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दोनों क्षेत्रों में कहीं-कहीं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इससे पहले 31 मई को 45.8 डिग्री के साथ अधिकतम तापमान लखनऊ में दर्ज किया गया था।

ऐसे ठंडा होता है शरीर

Heat Wave In UP

वह प्रक्रिया जो आपके शरीर के स्वस्थ कोर तापमान बनाए रखने में मदद करती है उसे थर्मोरेग्यूलेशन कहा जाता है। जो आपके मस्तिष्क के एक क्षेत्र द्वारा नियंत्रित होता है जिसे हाइपोथैलेमस कहा जाता है। यह आपकी त्वचा और अन्य अंगों में रिसेप्टर्स को सक्रिय करता है जो आपको गर्मी खोने और सामान्य कोर तापमान बनाए रखने का कारण बनते हैं। जब आपका शरीर वास्तव में गर्म हो जाता है, तो यह गर्मी को खत्म करने के लिए पसीने के वाष्पीकरण पर निर्भर करता है। यदि आपके शरीर में प्रवेश करने वाली गर्मी आपके शरीर से निकलने वाली गर्मी की दर से अधिक है, तो आपका कोर तापमान बढ़ जाएगा और आपको गर्मी से संबंधित बीमारी का खतरा होगा।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में लू चलने की संभावना

Heat Wave In UP

उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया जिले में भी लू का अलर्ट जारी है। साथ ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और फर्रूखाबाद में ऊष्ण लहर यानी लू चल सकती है।

उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, उज्जवल होगा भविष्य

भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का शिलान्यास करेंगे CM योगी

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के पास भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनेगी। जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाली फिल्म सिटी का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। जेवर एयरपोर्ट की बगल में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली फिल्म सिटी भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनेगी। इस फिल्म सिटी का निर्माण एक हजार एकड़ जमीन पर किया जाएगा।

Greater Noida News

बोनी कपूर की कंपनी ने लिया कब्जा

जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना के सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण का काम प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर को मिला है। बोनी कपूर की कंपनी भूटानी बिल्डर के साथ मिलकर फिल्म सिटी का निर्माण करेगी। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण से बोनी कपूर की कंपनी ने फिल्म सिटी की जमीन पर कब्जा प्राप्त कर लिया है। फिल्म सिटी का शिलान्यास 22 से 24 जून के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। शिलान्यास के कार्यक्रम को एक भव्य कार्यक्रम के रूप में डिजाइन किया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाली फिल्म सिटी मुंबई फिल्म सिटी से भी बड़ी फिल्म सिटी होगी।

Greater Noida News

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में बनेगी फिल्म सिटी

आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में बनेगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। फिल्म सिटी का सात चरणों में विकास किया जाना है। प्रथम चरण 230 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जाएगी। बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने भूटानी समूह के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाकर विकासकर्ता कंपनी का अधिकार लिया था। कैबिनेट ने भी विकासकर्ता कंपनी को आवंटन पत्र जारी कर दिया है।

एक सप्ताह पहले ही फिल्म सिटी के निर्माण को शुरू करने के लिए दिल्ली में बैठक हुई थी। इसमें प्राधिकरण की ओर से कंपनी के सामने कुछ शर्त रखीं। जिसके बाद निर्माण शुरू करने को लेकर सहमति बनी। शर्त के अनुसार कंपनी को प्राधिकरण के नाम 80 करोड़ रुपये बतौर सुरक्षा राशि जमा करने होंगे। इसके अलावा फिल्म सिटी से मिलने वाले राजस्व का 18 प्रतिशत भी यमुना प्राधिकरण को देना होगा। फिल्म सिटी के लिए मार्ग आदि अन्य जरूरी सुविधाएं प्राधिकरण विकसित करेगा, जबकि इसके डिजाइन और निर्माण का पूरा कार्य कंपनी को करना होगा। बोनी कपूर विशेष प्रयोजन माध्यम संस्था (एसपीवी) भी बनाएंगे, ताकि तय किए गए नियमानुसार डिजाइन व निर्माण किया जा सके। Greater Noida News

पति ने इंस्टाग्राम चलाने से रोका, तो पत्नी ने उठा लिया खतरनाक कदम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

पति ने इंस्टाग्राम चलाने से रोका, तो पत्नी ने उठा लिया खतरनाक कदम

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा की एक महिला ने पंखे से  लटकर मौत को गले लग लिया। बताया जा रहा है मामूली से बात पर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की नोएडा पुलिस जांच कर रही है।

Noida News

पति नहीं चलाने दे रहा सोशल मीडिया

आपको बता दें कि मरने वाली महिला को उसके पति इंस्टाग्राम चलाने के लिए मना कर रहा था। इस बात से नाराज होकर महिला ने सुसाइड ही कर लिया। नोएडा की इस महिला ने सोमवार को अपने दो बच्चों के समाने आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरी कहानी

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि दो बच्चों की मां ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके पति ने उसे इंस्टाग्राम यूज करने के लिए रोका था। मृतक महिला का परिवार नोएडा के सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहता है। नोएडा पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, “सोमवार (10 जून) को महिला का इंस्टाग्राम चलाने को लेकर अपने पति से झगड़ा भी हुआ था। झगड़े के कुछ देर बाद महिला ने घर के एक कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया।

Noida News

” नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने आगे बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल जायजा लिया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दंपति की शादी को नौ साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। महिला की मौत के मामले में उसके पति और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया के चक्कर में दंपति में झगड़ा हुआ था। Noida News

सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, बच्चों से जल्द हो सकती है जुदा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, बच्चों से जल्द हो सकती है जुदा

चेतना मंच |

Greater Noida News : पाकिस्तान से सीमा पार करके भारत  के ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीमा हैदर को लेकर अब एक बड़ी अपडेट समाने आई है, जिसके बाद उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल पाकिस्तान चाइल्ड राइट्स बॉडी ने विदेश मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें सीमा हैदर के बच्चों को पाकिस्तान वापस बुलाने की मांग की गई है। पाक मीडिया की मानें तो सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर इस वक्त पाकिस्तान में ही है।

Greater Noida News

क्या है पूरा मामला

खबरों के मुताबिक ARY न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तान बाल अधिकार आयोग (NCRC) ने सीमा हैदर के चार बच्चों को तत्काल वापस लाने की मांग की है, सीमा इन बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिमा मीणा से शादी करने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। इससे पहले सीमा के पति गुलाम हैदर ने पीएम मोदी से अपने बच्चों के वापसी की गुहार लगई थी। सबसे बड़ी बता यह है कि गुलाम ने अपने बच्चों को पाकिस्तान बुलाने के लिए पीएम शहबाज शरीफ के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया था।

पबजी खेलते हुए हुई थी दोनों की दोस्ती

आपको बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की दोस्ती ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से पबजी (PUBG) खेलते-खेलते हुई थी। सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर दुबई में नौकरी करता है. इसके बाद दोनों ने नेपाल में कई दिन साथ में भी बिताए थे। इस दौरान दोनों ने शादी करने का निश्चय किया और इसीलिए सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत आ गई थी। सीमा हैदर पिछले साल मई महीने में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस गई थी और सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने लगी थी।

Greater Noida News

मकान बेचकर सचिन के पास आई सीमा

मिली जानकारी के अनुसार गुलाम हैदर ने बताया कि वो सऊदी अरब में कमाने के लिए सिर्फ सीमा के कहने पर आया था ताकि बच्चों की अच्छी परवरिश हो सके। वहां से वह शुरुआत में सीमा को 40 से 50 हजार प्रति महीना भेजा करता था। बाद में वह उसे 80 से 90 हजार प्रति महीना भी भेजने लगा था। उसने उसे 13 लाख रुपये भी भेजे थे ताकि सीमा मकान खरीद सके। सीमा हैदर ने मकान खरीदा भी। लेकिन उसे बेचकर वह सचिन के पास भारत आकर रहने लगी। इतना ही नहीं, सीमा हैदर भी मकान बेचने की बात कुबूल चुकी है। Greater Noida News

चाऊमीन खिलाने के बहाने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी, किया घिनौना काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

चाऊमीन खिलाने के बहाने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी, किया घिनौना काम

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक शर्मनाक वारदात सामने आया है। जहां एक लोडर ड्राइवर ने एक नाबालिग को चाऊमीन का लालच देकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दी है।

UP News

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जा रहा है। जहां एक लोडर ड्राइवर, एक नाबालिग को चाऊमीन खिलाने का लालच देकर उसे बहाने से अपने साथ ले गया और रास्ते में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर मौका पाते ही उसके साथ घिनौना काम किया। पीड़िता की शिकायत मिलने पर पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी छानबीन करनी शुरू कर दी गई है।

चाऊमीन खिलाने के बहाने पिलाया नशीला पदार्थ

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी उसे चाऊमीन खिलाने के बहाने से उसे अपने साथ ले गया था। बीच रास्त में उसे नशीला पदार्थ खिलाया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीड़िता की हालत बेहद बिगड़ गई जिसके बाद आरोपी उसे लोडर में छोड़कर मौके पर फरार हो गया। जब लड़की को होश आया तो उसने अपने घर पहुंचकर परिजनों को इस बात की जानकारी दी जिसके तुरंत बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि आरोपी लोडर ड्राइवर है और उसका पीड़िता के घर आना-जाना लगा हुआ था।

पकड़ा गया आरोपी UP News

मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने  केस दर्ज कर नाबालिग का मेडिकल कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर एसीपी का कहना है। रोहित यादव नाम के युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिक लड़की से रेप किया। जिसके बाद आरोपी की तलाश जारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया उत्तर प्रदेश पुलिस का अफसर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

राजधानी में फिर हुआ गर्मी का तांडव शुरू, आस-पास के इलाके भी चपेट में

चेतना मंच |

Delhi Temperature : राष्ट्रीय राजधानी में अब भी गर्मी का कहर जारी है। चुभती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। आए दिन गर्मी के चलते आग लगने की घटना सामने आ रही है तो कहीं इस असहनीय गर्मी से लोगों की जान जा रही है। गर्मी ने दिल्ली (Delhi) समेत कई इलाकों को अपने चपेट में ले लिया है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने कई तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं लेकिन इसके बावजूद गर्मी से राहत पाना मुश्किल होता जा रहा है। जहां एक तरफ गर्म हवाएं लोगों को अपने चपेट में लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है वहीं लगातार बढ़ रही बिजली कटौती की मार लोगों को सहनी पड़ रही है। दिन में गर्मी की मार और रात को उमस से लोगों का हाल मुहाल होता जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव (Heatwave) का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi Temperature

दिल्लीवासियों को लगातार गर्मी की मार सहनी पड़ रही है। झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों को कुछ इस कदर थका दिया है कि लोग अपने घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं। जहां पिछले कुछ दिन पहले दिल्ली में हल्की-फुल्की हवा के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, वहीं अब फिर से गर्मी ने दिल्लीवासियों को अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप और गर्मी का विकराल रूप देखकर राजाधानी में मौसम विभाग की और से अगले तीन दिनों तक हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है,वहीं उसके बाद अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

Delhi में गर्मी ने फिर डाला बसेरा

IMD के अनुसार इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुई है। अगर मौजूदा सप्ताह में इतना ही अधिक तापमान बना रहा तो अनुमान है कि 40 डिग्री से ज्यादा तापमान वाले दिन 28 से बढ़कर 35 हो जाएंगे। जिससे साल 2013 में 31 दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहने का रिकॉर्ड टूट जाएगा। वहीं अगले सप्ताह के दौरान भी गर्म दिनों की संख्या में ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की आशंका जताई जा रही है।

क्या है Noida के मौसम का हाल?

बता दें गर्मी का विकराल रूप दिल्ली से सटा शहर नोएडा (Noida) में भी देखने को मिल रहा है। इन दिनों उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में भयंकर गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

कैसा रहेगा Ghaziabad का मौसम? Delhi Temperature

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad) में 12 जून तक लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंचने की सम्भावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुई है।

दिल्ली के कनॉट प्लेस के गेम जोन में लगी भीषण आग, एक शख्स फंसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, उज्जवल होगा भविष्य

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला किया है। यह फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया गया है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग का दावा है कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग का यह फैसला प्रदेश के कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के स्कूलों पर लागू होगा।

क्या है उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग का फैसला

UP News

उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के स्कूलों के लिए खास पहल शुरू की है। इस पहल के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाईड को अनिवार्य किया जा रहा है। इस फैसले के तहत उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में स्काउट गाईड की यूनिट स्थापित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की शारीरिक एवं मानसिक योग्यताओं का पूर्ण विकास करने के लिए योगी सरकार कक्षा एक से कक्षा 8 तक के प्राथमिक विद्यालयों में स्काउट एवं गाइडिंग को प्रभावी ढंग से संचालित करने जा रही है। इसी क्रम में पूरे प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में स्काउट एंड गाइड की यूनिटें स्थापित की जाएंगी। नए सत्र से पहले इन यूनिटों की स्थापना करने के निर्देश दिए गए हैं। स्काउट गाइड कार्यक्रमों द्वारा बच्चों में उच्च कोटि की नैतिकता, अनुशासन, राष्ट्रीय एकता की भावना तथा चरित्र निर्माण आदि गुणो का विकास होता है। उत्तर प्रदेश के कक्षा छह से आठ के विद्यालयों में स्काउट गाइड की यूनिटें स्थापित हैं। अब कक्षा एक से पांच के विद्यालयों में भी इस यूनिट की स्थापना की जाएगी। शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल द्वारा सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि कक्षा एक से पांच तक के हर परिषदीय विद्यालयों में कम से कम एक यूनिट का पंजीकरण अवश्य होगा। प्रत्येक दल में 24-24 सदस्य होंगे। इसी प्रकार कक्षा 6 से कक्षा 8 तक संचालित प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में भी कम से कम एक यूनिट स्थापित की जाए, जिसमें 32-32 सदस्य होंगे। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर दलों की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त पूर्व से पंजीकृत यूनिट का नवीनीकरण भी अवश्य कराया जाए। ये भी निर्देश दिया गया है कि नए दलों का पंजीकरण व पुराने का नवीनीकरण नए सत्र से पहले कराया जाए।

अध्यापकों की होगी ट्रेनिंग

UP News

उन्होंने कहा है कि ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां यूनिट लीडर के रूप में शिक्षक प्रशिक्षित नहीं हैं, उनका भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण कराया जाए। 7 दिवसीय यह प्रशिक्षण आवासीय होगा। शुरुआत में इसके लिए हर जिले से 50-50 शिक्षकों को नामित किया जाए। इसके साथ ही डीबीटी की राशि से छात्र-छात्राओं के लिए एक सेट स्कूली ड्रेस और एक सेट स्काउट गाइड ड्रेस अभिभावकों से तैयार करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त स्काउट गाइड का कम से कम एक बैंड प्रत्येक जनपद ब्लॉक स्तर पर तैयार किया जाए तथा इस बैंड की प्रतियोगिता भी जनपदीय तथा अंतर्जनपदीय स्तर पर आयोजित की जाए। यही नहीं भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा जिले एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाने वाली बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता (2024-25) एवं जनपद/प्रादेशिक स्तर पर सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराया जाए। साथ ही कक्षा छह से आठ तक स्काउट गाइड का निर्धारित पाठ्यक्रम समय सारिणी के अनुसार चलाया जाए।

उत्तर प्रदेश में उठी बड़ी मांग, कश्मीर में भेजा जाए बाबा का बुलडोजर

गुर्जर समाज से इस साल बने कितने सांसद, दो मोदी कैबिनेट में भी शामिल

चेतना मंच |

Gujjar MP : लोकसभा 2024 के नतीजे आने के बाद मोदी की सरकार एक बार फिर सत्ता में बैठ गई है। इसमें गइ जातियों और धर्म से जुड़े सासंद आए। वहीं जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। वो गुर्जर समाज से है। बीजेपी के कैबिनेट में गुर्जर समाज के दो सासंद को जगह मिली है। गुर्जर समाज के दो सासंदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के बाद पूरे गुर्जर समाज में खुशी की लहर है।

Gujjar MP

आपको बता दें कि इस साल के लोकसभा चुनाव में 7 गुर्जर समाज के सांसद चुने गए है, जो अलग- अलग पार्टियों से ताल्लुक रखते हैं। वहीं भाजपा में गुर्जर समाज के दो सांसद है, जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल राज्य मंत्री बनाया गया है।

बीजेपी के दो सांसद कैबिनेट

बता दें भाजपा में कृष्णपाल गुर्जर ने चुनाव जीतकर अपना दबदबा कयाम रखा है। बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद से लोकसभा सांसद चुने गए है। बीजेपी की तरफ से पुराने खिलाड़ी कृष्णपाल गुर्जर थे तो वहीं पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके दिग्गज नेता महेंद्र प्रताप कांग्रेस की तरफ से थे, लेकिन बाजी कृष्णपाल गुर्जर ने मारी। बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर को कुल 7 लाख 88 हजार 969 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के महेंद्र प्रताप को 1 लाख 72 हजार 914 वोटों से हराया था। कृष्णपाल  मोदी सरकार ने तीसरी बार मंत्री बनाया है।  इससे पहले भी वह साल 2014 और 2019 में राज्यमंत्री रह चुके हैं।

चौधरी रामवीर बिधूड़ी (गुर्जर सांसद) 

इस लिस्ट में रामवीर बिधूड़ी का नाम भी है, वह भी गुर्जर समाज से आते है। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कुल 1 लाख 24 हजार 333 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। पिछले तीन दशक में यह सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बनकर उभरी है।

कंवर सिंह तंवर (गुर्जर सांसद)

उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से कंवर सिंह तंवर ने 4 लाख 76 हजार 506 वोटों से जीत दर्ज की है। कंवर सिंह तंवर भी गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते है।

चंदन चौहान (गुर्जर सांसद)

बिजनौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने  चंदन चौहान को खड़ा किया। जिन्होंने 4 लाख 4 हजार 493 वोट से सपा के उम्मीदवार दीपक सैनी को मात दी थी।दीपक सैनी के 3 लाख 66 हजार वोट आए थे। कहा जा रहा है कि चंदन चौहान को गुर्जर होने के कारण बड़ी जीत मिली है। क्योंकि बिजनौर, मुजफ्फरनगर में जाट और गुर्जर समुदाय का बाहुल्य है। इसी कारण जयंत चौधरी ने चंदन चौहान को टिकट देकर जाट-गुर्जर कार्ड खेलने की कोशिश की थी।

रक्षा खडसे (गुर्जर सांसद)

महाराष्ट्र की रावेर लोकसभ सीट से जीती रक्षा खडसे (37) मोदी 3.0 में मंत्री बनी हैं। रक्षा खडसे महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता रहे एकनाथ खडसे की बहू हैं। रक्षा खडसे गुर्जर समाज से आती है। इनकी जीत के बाद पूरे गुर्जर समाज में खुशी के लहर है।

अल्ताफ अहमद  (गुर्जर सांसद)

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट मियां अल्ताफ अहमद ने चुनाव जीत कर सबको चौंका दिया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार मियां अल्ताफ को 5 लाख 21 हजार 836 वोट से चुनाव जीते है। उन्होंने अनंतनाग-राजौरी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती को दो लाख से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी। ऐसा कहा जा रहा हैअल्ताफ अहमद को जीत मिलना गुर्जर समाज से जुड़े होने का फायदा मिला है। क्योंकि वह गुज्जर-बक्करवाल समुदाय का पीर माने जाते है।  Gujjar MP

नोएडा में तेज हुआ वसूली अभियान, मच गया हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उत्तर प्रदेश में उठी बड़ी मांग, कश्मीर में भेजा जाए बाबा का बुलडोजर

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ी मांग उठी है। मांग यह है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने के लिए उत्तर प्रदेश से बाबा का बुलडोजर जम्मू-कश्मीर में भेजा जाए। इस मांग में उत्तर प्रदेश के बाबा के बुलडोजर का जिक्र प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। उत्तर प्रदेश के नागरिकों का कहना यह है कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती करके उत्तर प्रदेश में माफिया राज को खत्म किया है उसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने के लिए सख्ती की आवश्यकता है।

UP News

उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं पर हुआ आतंकी हमला

आपको बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की एक बस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में उत्तर प्रदेश के 9 नागरिकों की मौत हो गई तथा 33 नागरिक घायल हो गए। मरने व घायल होने वालों में उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गोरखपुर, मेरठ, मथुरा, वाराणसी, गोंडा, बलरामपुर समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के नागरिक हैं। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के नागरिकों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर यह मांग की है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने के लिए उत्तर प्रदेश से बाबा का बुल्डोजर भेजना चाहिए।

क्या बोले उत्तर प्रदेश वाले

उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने लिखा है कि अब समय आ गया है। कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने के लिए उत्तर प्रदेश की तरह बाबा के बुल्डोजर को चलाना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में CM  योगी ने बाबा का बुल्डोजर चलाकर उत्तर प्रदेश के अंदर माफिया राज खत्म किया है। उसी प्रकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को कुचलने के लिए आतंकवादियों, उनके परिवारों, रिश्तेदारों तथा उन्हें मदद करने वाले के घरों पर बाबा का बुल्डोजर चलाया जाना जरूरी है।

UP News

उत्तर प्रदेश जनकल्याण समिति के अध्यक्ष की इस मांग का सोशल मीडिया पर खूब समर्थन हो रहा है। उत्तर प्रदेश के अधिकतर यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में लिखा है कि आतंकवाद का खात्मा उत्तर प्रदेश के बाबा के बुलडोजर से ही किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश से उठी इस बड़ी मांग की उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में खूब चर्चा हो रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यहां यह बताना भी जरूरी है कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। UP News

खाद्य विभाग का आइसक्रीम पार्लर पर छापा,16 नमूने भरे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

खाद्य विभाग का आइसक्रीम पार्लर पर छापा,16 नमूने भरे

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर है कि नोएडा के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर आइसक्रीम आउटलेट में छापा पड़ा है। इस छापे के बाद जांच के लिए 16 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

क्या है पूरी मामला

आपको बता दें कि सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान ने बताया कि विगत दिवसों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता द्वारा सदरपुर सेक्टर-45 स्थित प्रतिष्ठान वालको क्यू एस आर कंपनी प्राईवेट से निक ब्रांड मिक्स बेरीज एवं अल्फोंसो आम आईस क्रीम का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम नरेश ने सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल स्थित फर्म निरूलाज से जफरानी बादाम पिस्ता और कुकीज़ एंड क्रीम आईस क्रीम तथा मेसर्स दिशा होटल्स प्राईवेट लिमिटेड से जेलेटो स्ट्रॉबेरी एवं कैंडी फ्लॉफ जेलेटो आईस क्रीम बलूटो ब्रांड के नमूने को जांचा गया।

Noida News

साथ ही फर्म कोको कैफे की शिकायत मिलने पर उसे नोटिस दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर ने जेवर स्थित मेसर्स राजपूत खान एंटरप्राइज से मदर डेयरी ब्रांड आईस क्रीम तथा श्री राम एंटरप्राइजेज से वाडीलाल ब्रांड आईस क्रीम का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेरिया गौर सिटी से आमूल पार्लर आईस क्रीम तथा श्याम सेल्स से नमस्ते इंडिया और गिन्निस ब्रांड आईस क्रीम तथा ब्लू सफायर स्थित मोर हाइपर मार्ट तथा गौर सिटी 2 स्थित फूड कैफे की हाईजीन संबंधित शिकायत मिलने पर उनको नोटिस जारी किया गया।

आइसक्रीम पार्लर के नमूनों को हो रही  जांच

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ने सेक्टर-4 स्थित फर्म मेसर्स ब्लिंक इट से गोल्डन चॉकलेटआईस क्रीम तथा मालबरी आईस क्रीम एवं सेक्टर-62 स्थित ज्ञानी से बबलगम आईस क्रीम का नमूना जांच हेतु लिया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा ने बीटा प्लाजा से निरूलस से वनीला आईस एवं बर्गर किंग ओमेक्स मॉल से मांगो सन्डे आईस क्रीम तथा बास्किन रॉबिंस अल्फा 1 से डच चॉकलेट आईस क्रीम एवं ब्लू बेरीज जांच हेतु लिया गया। सभी सैंपल जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Noida News

नोएडा में तेज हुआ वसूली अभियान, मच गया हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

सेक्स स्कैंडल के आरोपों में घिरे BJP आईटी सेल के प्रमुख

चेतना मंच |

Amit Malviya Sex Scandal : बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस (RSS)  के एक वरिष्ठ पदाधिकारी शांतनु सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शांतनु सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।

RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी शांतनु सिन्हा ने लगाया पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ यौन शोषण का

कांग्रेस ने की पद से हटाने की मांंग

आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेेत ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर निशाना साधा है और पूछा है कि क्या महिला आयोग इस मामले का संज्ञान लेगी

” उन्होने कहा हमारी मांग है – RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी के बयान पर BJP कार्रवाई करे – इस गंभीर मामले में निष्पक्ष जांच हो – जांच पूरी ना होने तक जिसपर यौन शोषण के आरोप है वह अपने पद से हटे – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय महिला आयोग क्या कर रहा है?”

Amit Malviya Sex Scandal

 

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अमित मालवीय को उनके पद से हटाने की मांग करते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है । आपको बता दें कि शांतनु सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर कई संगीन आरोप लगाए हैं । उनके आरोप है कि अमित मालवीय पार्टी में पद देने के बदले महिलाओं का यौन शोषण करते हैं।

अमित मालवीय ने भेजा मानहानि का नोटिस

दूसरी तरफ अमित मालवीय ने भी शांतनु सिन्हा को 10 करोड रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। अमित मालवीय की कानूनी टीम ने 8 जून को ही शांतनु सिन्हा को इस मामले में कानूनी नोटिस भेज दिया था। अमित मालवीय के द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा है कि कथित दुराचार के झूठे आरोपों की प्रकृति बेहद आपत्तिजनक है जो मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाती है। अमित मालवीय पर संघ परिवार के एक सदस्य द्वारा लगाए गए  गंभीर आरोपों से पश्चिम बंगाल समेत पूरी राजनीति में फिलहाल खलबली मच गई है।

सबको हंसाने वाले उत्तर प्रदेश के चार यूट्यूबर की हो गई दर्दनाक मौत

नोएडा में तेज हुआ वसूली अभियान, मच गया हड़कंप

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा शहर में शुरू हुए वसूली अभियान की खूब चर्चा हो रही है। इस विशेष वसूली अभियान को तेजी के साथ चलाया जा रहा है। वसूली अभियान में आई तेजी के कारण हड़कंपमचा हुआ है। कहा यह भी जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में वसूली अभियान को और तेज किया जाएगा। नोएडा में यह अब तक का सबसे बड़ा वसूली अभियान है।

Noida News

क्या है वसूली वाला अभियान

आपको बता दें कि नोएडा शहर की पूरी व्यवस्था नोएडा प्राधिकरण देखता है। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शहर के अलग-अलग सेक्टरों में बिल्डर्स को ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित कर रखी है। नोएडा प्राधिकरण से जमीन लेकर बिल्डरों ने उस जमीन पर बहुमंजिला सोसायटी (फ्लैटस) बना रखे हैं। बिल्डरों ने नोएडा प्राधिकरण से जमीन लेकर उस पर फ्लैट बनाकर बेच दिए हैं, किन्तु नोएडा प्राधिकरण को जमीन की कीमत का भुगतान नहीं किया है। नोएडा प्राधिकरण के हजारों करोड़ रूपए बिल्डरों के ऊपर बकाया है।

अपने बकाया रूपए वसूल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण विशेष वसूली अभियान चला रहा है। नोएडा प्राधिकरण बिल्डरों के द्वारा बनाई गई सोसायटियों के बाहर नोटिस लगाकर सोसायटी के फ्लैट जब्त करने की घोषणा लगातार कर रहा है। नोएडा प्राधिकरण को इस अभियान से डिफाल्टर बिल्डरों में हडक़ंप मच गया है। डिफाल्टर बिल्डरों की सोसायटी में रहने वाले फ्लैट बॉयर्स भी नोएडा प्राधिकरण के इस वसूली अभियान से डरे हुए हैं।

Noida News

एक और सोसायटी पर चस्पा हुआ वसूली नोटिस

सोमवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने नोएडा के सेक्टर-93बी की एक सोसायटी के बाहर वसूली का नोटिस चस्पा कर दिया है। दरअसल नोएडा शहर के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में भूखंड संख्या 01, 02, 03 के साथ दर्जनों ऐसे फ्लैट हैं, जिनका बकाया बिल्डर ने प्राधिकरण को नहीं दिया है. इसकी वजह से सोसाइटी में फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। कुछ फ्लैट्स में इनके मालिक रह रहे हैं, जबकि ज्यादातर ने किराए पर दिया हुआ है। अचानक से प्राधिकरण ने बोर्ड पर नोटिस चस्पा किया है, जिसकी वजह से इन निवासियों के होश फाख्ता हैं. नोटिस में लिखा है कि अगर बिल्डर ने 544.82 करोड़ रुपये प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया, तो भूखंड के कुछ फ्लैट्स पर आवंटन रद्द करने के साथ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि प्राधिकरण द्वार सोसाइटी के बाहर बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर निवासियों को सूचित किया गया है कि ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या 01, 02, 03 सेक्टर-93बी नोएडा की कंपनी ओमैक्स बिल्डर के ऊपर 544.82 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसके चलते इन भूखंड की सभी कार्यवाही पर रोक लगाई गई है और कुछ फ्लैट्स की लीज को कभी भी निरस्त किया जा सकता है। इसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा इन फ्लैट्स को अटैच करने की कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले पारस टियरा के बाहर भी ऐसा ही नोटिस चस्पा किया जा चुका है। Noida News

सबको हंसाने वाले उत्तर प्रदेश के चार यूट्यूबर की हो गई दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

सबको हंसाने वाले उत्तर प्रदेश के चार यूट्यूबर की हो गई दर्दनाक मौत

चेतना मंच |

UP News :  उत्तर प्रदेश से एक दु:खद खबर आ रही है। खबर यह है कि हंसी-मजाक की वीडियो बनाकर सबको हंसाने वाले उत्तर प्रदेश के चार दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के चार होनहार यूट्यूबर लोगों को हंसाते-हंसाते पूरे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को रूलाकर चले गए हैं। चार दोस्तों की दर्दनाक मौत की यह खबर पूरे उत्तर प्रदेश में आग की तरह फैल गई है।

उत्तर प्रदेश के गजरौला की है घटना

आपको बता दें कि यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के गजरौला की है। गजरौला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध कस्बा है। अमरोहा जिले में गजरौला मार्ग पर रविवार देर रात तीन कारों की भिड़ंत में चार यूट्यूबर दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक हादसा गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल के नजदीक रविवार रात करीब 1030 बजे हुआ। तेज गति आर्टिगा और बोलेरो कार की आमने-सामने से भिड़ेंत हो गई।

इस दौरान पीछे से आई स्विफ्ट कार भी टकरा गई। हादसे में अर्टिगा पर सवार गजरौला के नवादा रोड निवासी 17 वर्षीय लकी पुत्र बब्बू, गजरौला के अल्लीपुर निवासी 17 वर्षीय सलमान पुत्र तहसीन, 18 वर्षीय शाहरुख पुत्र अच्छन, 19 वर्षीय शाहनवाज पुत्र मकसूद की मौके पर मौत हो गई। लकी यूट्यूबर है। बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन- फानन में

UP News

अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों लोगों को मेरठ रेफर कर दिया गया।
उधर, चारों मृतकों के शव गजरौला सीएचसी में रख दिए गए। चारों मृतक दोस्त थे। वे यूट्यूबर थे। कॉमेडी वीडियोज के जरिए लोगों को गुदगुदाने का काम करते थे। चारों रविवार को हसनपुर से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कार से घर लौट रहे थे।

प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। रविवार की रात गजरौला हसनपुर मार्ग पर स्थित मनोटा पुल पर हादसे का शिकार हुए चारों दोस्तों के शव सीएचसी पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। खून से लथपथ होने की वजह से युवकों के शव पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस तैनात की गई। शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी भिजवा दिए गए।

हादसे का शिकार हुए चारों दोस्त उत्तर प्रदेश के गजरौला के अलीपुर मोहल्ले के रहने वाले हैं। चारों दोस्त ज्यादातर साथ ही रहते थे। बताते हैं कि इनमें लकी यू-ट्यूबर है। अन्य तीन दोस्त वीडियो बनाने व सोशल मीडिया पर वायरल करने में लकी का सहयोग करते थे। लकी की वजह से अन्य तीनों भी सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहते थे। चारों दोस्तों के बारे में पूरे मोहल्ले को जानकारी थी।

जहां भी जाते थे चारों साथ ही जाते थे। रविवार की रात भी कार में सवार चारों दोस्त हसनपुर की दिशा में कहीं जा रहे थे। किसी के भी परिवार वालों को उनके जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हादसे के बाद चारों के परिवार वालों को सूचना मिली तो मोहल्ले में कोहराम मच गया। उत्तर प्रदेश की इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है। घटना के विषय में सुनकर हर कोई दु:ख व्यक्त कर रहा है। UP News

नोएडा में एमिटी के कैंपस में पहुंचे खास विशेषज्ञ, छात्रों को दिए गुरूमंत्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नोएडा में एमिटी के कैंपस में पहुंचे खास विशेषज्ञ, छात्रों को दिए गुरूमंत्र

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा शहर के सेक्टर-125 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आए दिन बड़े आयोजन होते रहते हैं। सोमवार को नोएडा के एमिटी के कैंपस में ब्लॉकचेन तकनीक के विशेषज्ञ पहुंचे। नोएडा पहुंचकर विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि डिजिटल की दुनिया में ब्लॉकचेन एक क्रांतिकारी प्रयोग है। इस नई तकनीकी को अपनाकर छात्र अपना तथा देश का भविष्य सुनहरा बना सकते हैं।

विशेषज्ञों ने नोएडा में एमिटी को चुना

सोमवार को विशेषज्ञों की एक टीम नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस में पहुंची। नोएडा में स्थित एम्टिी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अनिवल दुबे ने बताया कि छात्रों को ब्लॉकचेन जैसे आधुनिक तकनीक का उपयोग करके स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करने और एमिटी के साथ सहयोग के संभावित क्षेत्रों का पर विचार विमर्श करने के लिए ब्लॅाकचेन फॉर प्रॉडक्टीविटी फोरम के भारत के चेयरमैन डा सत्या एन गुप्ता के नेतृत्व में एसटीपीआई के सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप इन ब्लॉकचेन के सीओओ श्री चेतन शर्मा और ब्लॉकचेन विशेषज्ञ श्री वोरूगंती अरविंद ने आज एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया।

Noida News

इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के सांइस, इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के ट्रांसलेशनल रिसर्च एंड उद्यमिता विकास के डीन डा बी के मूर्ती ने अतिथियों का स्वागत किया। ब्लॅाकचेन फॉर प्रॉडक्टीविटी फोरम के भारत के चेयरमैन डा सत्या एन गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉकचेन तकनीक एक उन्नत तंत्र है जो किसी भी व्यवसायिक नेटवर्क के भीतर सूचनाओं को साझा करने की अनुमति देता है इसके संग्रहीत डेटा, एक ब्लॉकचेन डेटाबेस ब्लॉक में जमा होता है जो एक श्रृखंला में जुड़े होते है। एसटीपीआई (सॅाफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया) सॉफ्टवेयर निर्यातकों को सेवाएं प्रदान करने में सिंगल विंडो के रूप में कार्य करता है। ब्लॉकचेन तकनीक डिजिटल विश्व में एक क्रातीकारी तकनीक बन कर उभरी है जो अभूतपूर्व सुरक्षा, पारदर्शिता और विकेंद्रीकरण प्रदान करता है। डा गुप्ता ने कहा कि छात्रों को प्रशिक्षण देकर उन्हे स्टार्टअप के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।

स्टार्टअप के लिए विशेष अवसर

एसटीपीआई के सेंटर ऑफ एंटरप्रिन्यौरशिप इन ब्लॉकचेन के सीओओ श्री चेतन शर्मा ने कहा कि ब्लॉकचेन के क्षेत्र में चल रहे स्टार्टअप के क्षेत्रों में फंडिंग की कमी नही है। छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि अपने युवा उम्र अगर आप अपना स्टार्टअप प्रारंभ करते तो आपकी तीव्र उत्पादक क्षमता से आप अवश्य सफल होगे। उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि एसटीपीआई द्वारा ब्लॉकचेन में एमिटी के इच्छुक छात्रों के लिए जो अपना स्वंय का उद्यम प्रारंभ करने में रूचि रखते है प्री इन्क्यूबेशन कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा। एसटीपीआई की सीओई ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी उन छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करेगी जो ब्लॉकचेन अनुप्रयोगों को विकसित करने में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने की रूचि रखते है।

एसटीपीआई के सेंटर ऑफ एंटरप्रिन्यौरशिप इन ब्लॉकचेन के ब्लॉकचेन विशेषज्ञ श्री वोरूगंती अरविंद ने ब्लॉकचेन के लिए सीओई के तहत इन्क्यूबेशन के लिए चुने गए स्टार्टअप को विचार के स्तर के आधार पर सीड फंडिंग सहित स्वंय का स्टार्टअप स्थापित करने वाले छात्रों को सीड मनी प्राप्त करने की जानकारी भी दी। उन्होनें ब्लॉकचेन के उद्भव, सरकारी निकायों और स्टार्टअप द्वारा ब्लॉकचेन के उल्लेखनीय उपयोग के मामले, उद्यमिता गुणों वाले छात्रों के लिए अवसर सहित पाठयक्रम मॉडयूल की विस्तृत जानकारी दी।

एमिटी विश्वविद्यालय के सांइस, इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के ट्रांसलेशनल रिसर्च एंड उद्यमिता विकास के डीन डा बी के मूर्ती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम एमिटी और एसटीपीआई के साथ मिलकर आपसी सहयोग पर विचार कर रहे है जिससे छात्रों को ब्लॉकचेन के क्षेत्र में प्राप्त हो रहे अवसरों का लाभ मिले। एमिटी सदैव छात्रों को शोध व नवाचार सहित आधुनिक तकनीक का उपयोंग करके समस्याओं का निराकरण प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते है। डा मूर्ती ने कहा कि आज ब्लॉकचेन का उपयोग टेलीकॉम, सप्लाई चेन प्रबंधन हर जगह हो रहा है। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी प्रस्तुती दीै। कार्यक्रम में एमिटी इंस्टीटयूटशन इनोवेशन कांउसिल की प्रमुख डा सुजाता पांडेय उपस्थित थी। Noida News

उत्तर प्रदेश में बनेगा महाराष्ट्र सरकार का भव्य गेस्ट हाउस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

ग्रेटर नोएडा में सज गया है मैदान, शुरू हो रही है खास क्रिकेट

चेतना मंच |

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा में विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कॉम्पलैक्स पूरी तरह सजकर तैयार हो गया है। ग्रेटर नोएडा के इसी मैदान पर 11 जून से 16 जून तक खास किस्म की क्रिकेट खेली जाएगी। क्रिकेट खेलने के लिए श्रीलंका की टीम रविवार को ही ग्रेटर नोएडा पहुंच गयी है। उधर भारतीय टीम पहले से ही ग्रेटर नोएडा में रहकर खूब पसीना बहा रही है।

11 से 16 जून तक पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए श्रीलंका की व्हील चेयर क्रिकेट टीम रविवार को प्रेनो पहुंच गई। वहीं, कप्तान सोमजीत के नेतृत्व में भारतीय टीम ने एक बार फिर जमकर अभ्यास किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंकाई व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के साथ एक ही विमान में दिल्ली पहुंचे।

Greater Noida News

श्रीलंका की 15 सदस्यों की टीम दिल्ली से ग्रेटर नोएडा पहुंची। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के तत्वावधान में यह श्रृंखला खेली जाएगी। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान थुसिथा महिंद्रा ने कहा कि उनकी टीम श्रीलंका में बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है। उन्हें उम्मीद है कि भारत में भी उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

भारतीय टीम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में रोचक मुकाबले होने की उम्मीद है। भारतीय टीम में कप्तान सोमजीत सिंह, वीर सिंह, अनमोल वशिष्ठ, साहिल सलीम सैय्यद, सौरभ मलिक, कबीर सिंह, उमेश कौशिक, एनबी हरीश कुमार, जेयान चेल्लप्पन, संतोष, सुरेश एस, सागर बीआर, संदीप, राजा बाबू, रोहित अनोत्रा, सुनील राव और रिजर्व खिलाडय़िों में प्रशांत ठाकुर, भीमा और कुबेर सिंह शामिल हैं।
श्रीलंका की टीम में थुसिथा महिंदा (कप्तान, विकेटकीपर) मोहम्मद अली, एल जयतिलक बंदा, योशिता प्रभात, पुष्प कुमार डी सिल्वा, लक्षित हैटी, मदुमाल वन्निनायक, उद्यंग जयतिस, मोहम्मद हामित, मंजुला दिमुत, शांताकुमार, प्रियंत कुमार, कुमार करुणातिलक, वासना परेरा, देशप्रिय विल्मर्थन शामिल हैं। Greater Noida News

उत्तर प्रदेश में बनेगा महाराष्ट्र सरकार का भव्य गेस्ट हाउस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Modi Cabinet 3.0 में सबसे ज्यादा ब्राह्मण मंत्री,जानिए कितने हैं OBC

चेतना मंच |

Modi Cabinet 3.0 : नरेंद्र मोदी के मंत्री मंडल 3.0 मे इस बार 71 मंत्रियों को शामिल किया गया है । जिसमे 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्रियों को जगह दी गयी हैं । मोदी के मंत्रिमंडल मे इस बार 21 सवर्ण ,27 ओबीसी ,10 दलित,5 आदिवासी और 5 अल्पसंख्यक सांसदों को जगह मिली हैं ।

शपथ ग्रहण समारोह में किसको कितने पद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 शाम को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह मे 71 मंत्रियों के साथ शपथ ली। जिसमे करीब 21 सवर्ण, 27 ओबीसी, 10 दलित, 5 आदिवासी और 5 अल्‍पसंख्‍यक सांसद शामिल हैं। जिसमे 5 एसटी और 7 महिला नेताओं को भी जगह दी गयी हैं । अगर सबसे ज्यादा मंत्रियों  की बात की जायें तो वो सवर्ण वर्ग यानी की ब्राह्मण समुदाय के ज्यादा मंत्री  बनाए गए हैं । सभी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है । इस बार भी क्षेत्रवाद और जातियों को ध्यान रखते हुए मंत्रिमंडल का गठन किया गया है । हर बार की तरह इस बार भी मंत्रिमंडल में उत्तरप्रदेश राज्य से ज्यादा मंत्री बने  हैं ।

एक भी मुसलमान को नहीं मिली मंत्री परिषद में जगह

इस बार मोदी की सरकार में एक भी मुसलमान मंत्री नहीं है। जातिगत आधार पर Modi Cabinet 3.0 में सबसे ज्यादा जगह ब्राह्मण को मिली हैं । इसमे से कैबिनेट मे 8 लोगो को जगह दी गयी हैं । इसके अलावा 2 भूमिहार लल्लन सिंह और गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं । ये दोनों ही लोग बिहार से आते है । इसके अलावा मंत्रिमंडल मे राजपूतों को भी जगह दी गयी हैं । इसमे उत्तरप्रदेश से राजनाथ सिंह ,कीर्तिवर्धन सिंह के साथ राजस्थान के गजेंद्र सिंह शेखावत को भी जगह दी गयी हैं । मोदी की कैबिनेट मे 2 जाट और 2 सिक्ख मंत्रियो को भी शामिल किया गया है । सिख समुदाय से आने वाले हरदीप सिंह पुरी और रवनीत सिंह बिट्टू को कैबिनेट में जगह दी गई । लोध समुदाय से आने वाले बीएल वर्मा, कुर्मी अनुप्रिया पटेल, दलित कमलेश पासवान, गधेरिया एसपी सिंह बघेल और राजपूत कीर्ति वर्धन सिंह  मंत्री बनाया गया है ।

सबसे ज्यादा मिली सवर्णो को जगह:

Modi Cabinet 3.0 में सवर्ण से अमित शाह, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेन्‍द्र प्रधान, रवणीत बिट्टू, नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, गजेंद सिंह शेखावत, संजय सेठ, राम मोहन नायडू, सुकांत मजूमदार, प्रह्लाद जोशी, जे पी नड्डा, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं।

कार्टून मामले में फंसी नेहा सिंह राठौड़ : ताकतवर लोगों के खिलाफ बोलने की लड़ाई आसान नहीं

उत्तर प्रदेश में बनेगा महाराष्ट्र सरकार का भव्य गेस्ट हाउस

चेतना मंच |

UP News :  उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया के आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। भारत की बात करें तो देश की हर प्रदेश की निगाह उत्तर प्रदेश पर लगी हुई हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक भव्य सरकारी गेस्ट हाउस खोलने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सदन के नाम से बनने वाले इस गेस्ट हाउस के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन भी आवंटित कर दी है। महाराष्ट्र सदन उत्तर प्रदेश में स्थित श्रीराम की नगरी अयोध्या में बनेगा।

UP News

68 करोड़ की लागत से बनेगा गेस्ट हाउस

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में जल्दी ही महाराष्ट्र सदन का निर्माण किया जाएगा। महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री रवींद्र चव्हाण ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र सदन के निर्माण के लिए अयोध्या में 2 एकड़ भूखंड को मंजूरी दे दी है। चव्हाण ने कहा कि भूखंड का अनुरोध महाराष्ट्र सरकार की और से किया गया था, ताकि यहां से राम मंदिर जाते वाले श्रद्धालुओं को सरकार संचालित आवास उपलब्ध कराया जा सके। राज्य सरकार ने इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाराष्ट्र सदन स्थापित करने का निर्णय लिया था और इसके लिए 67.11 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। UP News

उत्तर प्रदेश की तूफानी बेटी ने अमेरिका में गाडा भारत का झंडा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उत्तर प्रदेश की तूफानी बेटी ने अमेरिका में गाडा भारत का झंडा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की एक बेटी ने अमेरिका में भारत का झंडा गाड दिया है। उत्तर प्रदेश की इस बेटी का प्रचलित नाम तो पूजा तोमर है। उत्तर प्रदेश की इस बेटी के काम को देखकर हर कोई इस बेटी को तूफानी बेटी, तूफान तथा साइक्लोन के नाम से बुलाता है। उत्तर प्रदेश की इस तूफानी बेटी की दुनिया भर में तारीफ हो रही है। तारीफ हो भी क्यों नहीं उत्तर प्रदेश की इस लाड़ली बेटी ने काम ही इतना शानदार किया है।

उत्तर प्रदेश की बेटी ने अमेरिका में रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिजरौल गांव की रहने वाली पूजा तोमर ने अमेरिका के केन्टकी शहर में एक नया इतिहास रच दिया है। उत्तर प्रदेश की इस बेटी ने अमेरिका में आयोजित यूएफसी (अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप) में वह कर दिखाया है जो हर भारतवासी का सपना होता है। पूजा ने ब्राजीलियन खिलाड़ी को हराकर चैंपियनशिप जीत कर इतिहास रच दिया। उत्तर प्रदेश की बेटी पूजा तोमर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

उत्तर प्रदेश की बेटी पूजा तोमर ने यूएफसी 2024 में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस को हराया। पूजा ने पिछले साल ही यूएफसी कांट्रैक्ट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था। महिलाओं के स्ट्रॉवेट डिवीजन में अपनी पहली फाइट में उन्होंने 30-27, 27-30 और 29-28 के स्कोर के जीत हासिल की। दोनों के बीच काफी करीबी मुकाबला था। पूजा तोमर पहले राउंड में शक्तिशाली बॉडी किक्स के साथ डॉस सैंटोस पर हावी रही।

UP News

भारतीय फाइटर ने पहले राउंड में डॉस सैंटोस को फाइट में आगे बढऩे के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। दूसरे राउंड में डॉस सैंटोस ने बढ़त हासिल की। इस राउंड में ब्राजीलियाई खिलाड़ी ने भारतीय स्टार के जैसा तरीका अपनाने और अधिक किक्स लगाने का फैसला किया जिसमे वह सफल रही। अंतिम राउंड बहुत ही कठिन और बराबरी का था, लेकिन पूजा के निर्णायक पुश किक नॉकडाउन ने उसे जीत दिला दी।

बागपत जिले की है यह बेटी

उत्तर प्रदेश की यह बेटी बागपत जिले के बिजरौल गांव की रहने वाली है। इन दिनों पूजा तोमर का परिवार मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में रहता है। उनका पूरा परिवार 1975 में ही बिजरौल छोडक़र बुढ़ाना में जाकर रहने लगा था। पूजा तोमर के पिता रामकुमार तोमर का 16 साल पहले सडक़ हादसे में देहांत हो गया था। पूजा तोमर तीन बहनें है जिनमे सबसे बड़ी अजंलि तोमर है। वह नर्स हैं, दूसरे नंबर पर अनू तोमर है और एमबीबीएस डॉक्टर हैं। बिजरौल गांव में उनके परिवार के थाम्बा चौधरी यशपाल सिंह, ताऊ ओमप्रकाश सिंह, महिपाल सिंह रहते हैं। उनके चाचा सत्यवीर सिंह तोमर हरियाणा में रहते हैं।

पूजा की माता बबीता तोमर गृहणी हैं। उत्तर प्रदेश की बेटी पूजा तोमर ने अपने डेब्यू में ही यह कारनामा कर इतिहास रचा है। पूजा तोमर वुशु खिलाड़ी हैं और वह वुशु की वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं। इसके बाद पूजा ने यूएफसी की तर्ज पर होने वाली एमएसएन चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया। इसके बाद वह सीधे डेब्यू करते हुए यूएफसी में शामिल हुई और यह कारनामा कर दिखाया। पूजा तोमर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समाज से आती हैं। UP News

आखिर सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है ‘All Eyes on Reasi’?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

लखनऊ यूनिवर्सिटी में NEET रिजल्ट के खिलाफ प्रदर्शन, ABVP ने की CBI जांच की मांग

चेतना मंच |

UP News : NEET रिजल्ट 2024 के परिणाम आने के बाद सोमवार को यूपी के लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संगठन ABVP ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में NTA (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। छात्रों ने परीक्षा के परिणाम में कई अव्यवस्थाओं की शिकायत की और CBI जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है और NTA ने जल्दबाजी में परिणाम घोषित किया है। छात्रों के भविष्य पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि 4 जून को इसका रिजल्ट जारी किया गया था।

मंगलवार को HC में होगी सुनवाई

एक मामला सामने आया जिसमें एक छात्र ने OMR शीट दिखाते हुए यह दावा किया है कि उसके साथ स्कैम हुआ है। उसने मूल्यांकन के लिए CBI जांच की मांग की है। वहीं यह मामला मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए रखा गया है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का शिकार किया है और लोग सिस्टम के खिलाफ रोष जता रहे हैं। इस घटना के प्रकट होने के बाद, यह सवाल उठा है कि क्या NEET UG परीक्षा के परिणाम रद्द किए जाएंगे और पुनः परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

UP News

24 लाख बच्चों ने दी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, करीब 24 लाख बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें से सिर्फ 1563 को ग्रेस मार्क्स मिले हैं। जिस सेंटर से 6 नीट टॉपर निकले हैं, वहां पर परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के ओवरऑल एवरेज मार्क्स भी ज्यादा थे। यानी बच्चों की परफॉर्मेंस अन्य जगहों से बेहतर थी।
4750 सेंटर पर नीट यूजी एग्जाम हुआ था। इनमें से सिर्फ 6 सेंटर पर दिक्कत आई है। फिलहाल कमेटी बनाई गई है जो इसे एग्जामिन करेगी। जो सिफारिशें आएंगी, उसपर निर्णय लिया जाएगा। जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई, उनपर एक्शन होगा। लेकिन मामला सिर्फ 1563 स्टूडेंट्स का है। NEET की जांच कमेटी जो सिफारिश देगी, उस अनुसार कदम उठाए जाएंगे।

UP News

कार्टून मामले में फंसी नेहा सिंह राठौड़ : ताकतवर लोगों के खिलाफ बोलने की लड़ाई आसान नहीं

विकास की अनदेखी और जमीनी मुद्दों से दूरी बनी इस केंद्रीय मंत्री के हारने की वजह

चेतना मंच |

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 के 4 जून को नतीजे आए, और रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली। लेकिन इस चुनाव में मोदी लहर नहीं चली, जिससे कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। इसमें लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से दो बार के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी शामिल हैं। क्षेत्र की जनता ने उनकी जगह समाजवादी पार्टी के आरके चौधरी को सांसदी का ताज सजा दिया, जब वे लगातार दो बार विजयी बनने के बाद तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रहे थे।

इसलिए चुनाव नहीं जीत पाए कौशल किशोर

जनता की नाराजगी इन चुनावों में इस कदर हावी रही की उन्हें 70 हजार से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा। नाराजगी का कारण मूलरूप से क्षेत्र के विकास की अनदेखी, जमीनी मुद्दों से दूरी और पारिवारिक कलह मानी जा रही है। इस बार मोहनलालगंज से सांसद बने आरके चौधरी 2014 में बसपा और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालाँकि पिछले दोनों चुनावों में उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इस बार चुनाव के शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे की इस पर कांटे की टक्कर होगी लेकिन आरके चौधरी ने 70 हजार वोटों के बड़े अंतराल से जीत हासिल कर सभी कयासों पर पानी फेर दिए। काउंटिंग शुरू होने से लेकर अंत तक सभी राउंड में आरके चौधरी ही बढ़त बनाए रहे और अंत में विजयी घोषित हुए।

UP News

नाराजगी की ये रही सबसे बड़ी वजह

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोहनलालगंज की जनता कौशल किशोर द्वारा क्षेत्र का विकास न किए जाने से बेहद नाराज है। लोकसभा क्षेत्र में गोसाईंगंज, मोहनलालगंज, नगराम समेत एक बड़ा इलाका ऐसा है जहाँ कोई सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है। कई बार मांग करने के बावजूद कौशल क्षेत्र को एक डिग्री कॉलेज तक नहीं दिला पाए। इसके अलावा क्षेत्र में दो गांवों में नहर पर पुल, खस्ताहाल ग्रामीण सड़कें, गोसाईंगंज और मोहनलालगंज में रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनने की मांग भी एक दशक से अधूरी है। इसके अलावा उनकी पारिवारिक कलह और बेटों का आपराधिक घटनाओं में नाम आना भी हार का कारण बना। आखिरकार इस सब का खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा।

2002 में पहली बार बने थे विधायक

UP News

वर्ष 2002 में पहली बार यूूूपी में विधायक बने कौशल किशोर लम्बा राजनीतिक अनुभव रखते हैं। वह वर्ष 2003-04 में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री भी रहे जिसके बाद फिर 2014 में वह सांसद बने। साथ ही 2014 से 2018 के बीच गृह मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य भी रहे। इसके अलावा 2018-19 में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य रहे। वर्ष 2019 में ही वह दोबारा यूूूपी के मोहनलालगंज सीट से सांसद चुने गए। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसलिए मोदी 3.0 में इस बार कौशल किशोर को जगह नहीं मिली।

कार्टून मामले में फंसी नेहा सिंह राठौड़ : ताकतवर लोगों के खिलाफ बोलने की लड़ाई आसान नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

इस देश के लोग नहीं करना चाहते शादी और प्यार,परेशान सरकार ने शुरू किया डेटिंग ऐप

चेतना मंच |

Japan Government Dating App : अपनी टेक्नोलॉजी और आधुनिक विकास के लिए मशहूर जापान अपने ही देश में एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है। जापान की समस्या है उनकी घटती जन्म दर जो अब जापान के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। जापान में जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है और इसे देखते हुए जापान की सरकार काफी परेशान है ।

घटती जन्म दर से परेशान जापान सरकार

जापान में ज्यादातर लोग ना तो शादी करना चाहते हैं और ना बच्चे पैदा करना चाहते हैं ,जिस वजह से जापान के लिए जनसंख्या को लेकर एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। और प्रजनन दर में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है । इसे देखते हुए अब जापान सरकार कई गंभीर प्रयास कर रही है और इसी प्रयास में सरकार ने अपनी तरफ से एक डेटिंग ऐप की शुरुआत की है।

डेटिंग एप की शुरुआत

Japan Government Dating App

यह एक ऐसा ऐप है जो शादी करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों के बीच संबंध बढ़ाने की सुविधा प्रदान करता है । जापान में कम बच्चे पैदा होने की एक बडी वजह शादी से लोगों का मन उठ जाना है। यहां पर लोग शादी करने से बच रहे हैं । जापान में शादी करने वालों और परिवार बनाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। और वही तलाक लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह प्रवृत्ति देश में जनसंख्या असंतुलन पैदा कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान की प्रजनन दर लगातार कई सालों से गिर रही है और यह अब अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 12 करोड़ की आबादी वाले देश में पिछले साल केवल 727277 बच्चे पैदा हुए । प्रजनन दर  1.6 से घटकर 1.20 पर आ गई है। आपको बता दें किसी की भी जनसंख्या के स्थिर रहने के लिए 2.8 की प्रजनन दर की आवश्यकता होती है।

जापान की प्रजनन दर लगातार कई सालों से गिर रही है

जनसंख्या संतुलन बनाने के लिए अब सरकार युवाओं को शादी और परिवार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और यह डेटिंग ऐप (Japan Government Dating App) इसी का एक जरिया है। सिर्फ इतना ही नहीं सरकार का कहना है कि शादी करने वाले जोड़ों को उनके बच्चों की देखभाल और आवास इत्यादि के लिए बड़ी सब्सिडी भी दी जाएगी। जो दंपति बच्चे पैदा करते हैं ऐसे माता-पिता को आवास की सब्सिडी मिलेगी और बच्चा पैदा होने पर माता-पिता को बड़ी रकम देने का फैसला सरकार पहले ही कर चुकी है । हालांकि सरकार का यह प्रयास कितना सफल होता है यह देखने वाली बात होगी क्योंकि जापान में प्रजनन का यह संकट काफी पुराना है। लगभग 50 साल से जापान की प्रजनन दर 2.8 के बिंदु से नीचे ही रही है और लंबे समय से प्रजनन दर के गिरने से इसका असर जापान की इकोनॉमी और वर्कफोर्स पर भी दिखने लगा है। जापान में कामगारों की कमी महसूस की जाने लगी है। जापान सरकार को उम्मीद है कि Japan Government Dating App के शुरू करने से शायद युवाओं में शादी और परिवार को लेकर दिलचस्पी बढ़ेगी और जापान को इस संकट से शायद उबरने में मदद मिल सकेगी।

कार्टून मामले में फंसी नेहा सिंह राठौड़ : ताकतवर लोगों के खिलाफ बोलने की लड़ाई आसान नहीं

आखिर सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है ‘All Eyes on Reasi’?

चेतना मंच |

All Eyes on Reasi : आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी चीज वायरल हो जाती है, चाहे वह अच्छी है या बूरी। वहीं सोशल मीडिया पर 10 जून को ‘All Eyes on Reasi’ पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। ऐसे में यह देखकर कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर यह पोस्ट इतनी शेयर क्यों की जा रही है।

All Eyes on Reasi

आपको बता दें कि All Eyes on Reasi’ से पहले दक्षिणी गाजा (GAZA) के राफा (RAFAH) में हुई दुखद मौतों और हिंसा के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘All Eyes on Rafah’ पोस्य वायरल हुई थी। वहीं अब जम्मू-कश्मीर में हुए दुखद घटना के बाद ‘All Eyes on Reasi’ शेयर किया जा रहा है। ताकि लोगों तक मरने वालो की दर्द को बयां किया जा सके। इंटरनेट पर ‘ऑल आईज़ ऑन रियासी’ एक नारे की तरह छा गया है।

All Eyes on Reasi के बारे में

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बस दुर्घटना हुई थी। यह बस दुर्घटना सामान्य नहीं थी। कहा जा रहा है कि यह एक आतंकवादी हमला है। खबरों के मुताबिक हमले की वजह से बस का नियंत्रण खो गया और बस गहरी खाई में गिर गई।
के बाद बस का बैंलेस बिगड़ गया थ, जिसके कारण लोगों से भरी बस खाई में गिर गई। खाई में गिरी बस पर भी आतंकवादियों ने गोली बरसाई है। इस दुर्घटना से लगभग 9 लोग की मौत और कई घायल हुए हैं।

All Eyes on Reasi

कहा जा रहा है कि यह बस शिव खोरी से कटरा जा रही थी। आतंकवादी ने बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास गोलीबारी की थी। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना ने एक्शन लिया और लोगों के बचने का काम शुरू कर दिया। अब सोशल मीडिया पर दुर्घटना की खबरें और फोटो वायरल हो रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मामले की भागीदारी को लेकर भी सवाल उठाया है। वहीं, कई यूजर्स ‘ऑल आईज ऑन राफा’ ट्रेंड पर मिल रहे बॉलीवुड हस्तियों के समर्थन पर भी सवाल उठा रहे हैं जो कि ‘All Eyes on Reasi’ पर छुप बैठे हैं। All Eyes on Reasi

राहुल और ज्योतिरादित्य के साथ पढ़ाई, 2004 में जीता पहला चुनाव: जानिए कौन हैं जितिन प्रसाद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

राहुल और ज्योतिरादित्य के साथ पढ़ाई, 2004 में जीता पहला चुनाव: जानिए कौन हैं जितिन प्रसाद

चेतना मंच |

Uttarpradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 में NDA की बड़ी जीत के बाद, नरेंद्र मोदी ने रविवार, 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर जितिन प्रसाद को भी केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया है। जितिन ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से चुनाव लड़ते हुए सपा के भागवत सरन गंगवार को पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले, वे योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे। अब उन्हें केंद्र की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। जितिन प्रसाद ने देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पढ़ाई की थी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे।

जितिन के पिता थे राजीव गांधी के सलाहकार

29 नवंबर 1973 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जितिन प्रसाद का जन्म हुआ था। उनके पिता, जितेंद्र प्रसाद उर्फ बाबा साहब, कांग्रेस के बड़े नेता थे और प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार भी रहे थे। उनकी मां का नाम कांता प्रसाद है। जितेंद्र प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गए थे। जनवरी 2001 में उनका निधन हो गया।

राहुल और ज्योतिरादित्य के साथ की पढ़ाई

Uttarpradesh News

जितिन प्रसाद ने देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से डिग्री हासिल की और फिर एमबीए किया। 2001 में जितिन ने भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। 2004 में, उन्होंने अपना पहला चुनाव जीता और 14वीं लोकसभा में शाहजहांपुर से सांसद बने। इस जीत के बाद उन्हें इस्पात मंत्री का पदभार सौंपा गया। 2009 में, उन्होंने लखीमपुर खीरी के धौरहरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और फिर से जीत हासिल की।

2021 में भाजपा का दामन थामा

2014 के चुनाव में मोदी लहर के कारण उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस की नीतियों से निराश होकर, 9 जून 2021 को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके बाद, जितिन को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया गया और उन्हें लोक निर्माण विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया।

केंद्र में नई भूमिका

Uttarpradesh News

जितिन प्रसाद का राजनीतिक सफर उनकी नेतृत्व क्षमता और समर्पण का प्रमाण है। केंद्र में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही, वे एक नई और महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। उनके अनुभव और नीतिगत समझ से केंद्र सरकार को मजबूत करने में मदद मिलेगी और उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा मिलेगी।

केंद्र की सत्ता में खत्म हुआ RLD का वनवास, जयंत चौधरी पूरी करेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आकांक्षा !

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

कोसने से नहीं मिलेगी बिजली, नोएडा में गर्मी ने किया परेशान

चेतना मंच |

Noida News :  आसान नहीं है आज के दौर में सब को खुश रख पाना । जब हम अपना घर ही बनाते हैं विशेषकर नोएडा में ,तब हम जमीन का हर एक इंच कवर कर लेना चाहते हैं। कुछ सेक्टरों में तो एक कमरे के जनता फ्लैट के ऊपर लोग तीन कमरे का फर्स्ट फ्लोर बना लेते हैं। यूं चौथे माले तक 12 कमरों का घर। आप भी गौर करें तो मकान अधिकांशत; लोग सर्दी में ही बनाते हैं। यूं पूरी गली ही आमने सामने के घर घेर लेते हैं। घर में जगह तो बहुत हो जाती है सर्दी भी मजे में कटती है पर गर्मी और बरसात में 15 मिनट को भी यदि बिजली चली जाए तो सांसें घुटने लगती हैं। ऐसा लगने लगता है कि हम तो जी ही नहीं पाएंगे। हमने अपने घर में क्रॉस वेंटिलेशन तो छोड़ा ही नहीं है। अपना कुसूर कब नजर आता है। कोसने को तो बिजली विभाग है ना । जो पावर मशीनो, तारों, पोल के जरिए घर घर पहुँचती है वह सदा ही सही रहेंगी ये कैसे संभव है?

अंजना भागी

नोएडा में 24 घंटे निर्बाध बिजली, क्या यह संभव है? सचमुच है पर क्या नोएडा की वायरिंग अभी आइसोलेटेड वायरिंग हो गई है ? हो भी जाए तो भी बिजली चली ही जाती है। इतनी पब्लिक ऊपर से गर्मी हर कमरे में चलते ए सी कूलर इसमें विभाग कितना भी करें लेकिन कहीं ना कहीं तो कमी हो ही जाती है। जैसे की 24 घंटे में से यदि 22 घंटे हमें निर्बाध बिजली मिलती है और अगर उसमें से आधे घंटे के लिए भी बिजली में कोई समस्या आ जाती है तो हम 22 घंटे की सप्लाई के लिए कभी शुक्रगुजार नहीं होते। बिजली जो की तारों के द्वारा बहती है ,अब यह यदि ऐसे में कहीं तार पिघल के कट जाए, टूट जाए,कुछ खराबी आ जाए तो उसको आदमी ही तो ठीक करता है न। चाहे तार जल रही हो, ऊपर से आसमान आग उगल रहा हो लाइनमैन जैसे तैसे ऊपर चढ़ता भी है और काम भी करता है और इतनी देर हजारों टेलीफोन के द्वारा यूपीपीसीएल विभाग धिककारा भी जाता है।

नोएडा में समस्या वाकई बहुत गंभीर है

Noida News

कहीं-कहीं पर तो यह समस्या वाकई बहुत गंभीर है। एक जे ई लेवल का आदमी विभाग में इतना करप्शन फैलाता है कि मानवता भी शर्मसार हो जाए। लेकिन ऐसे लोग भी आटे में नोन बराबर ही होते हैं, नहीं तो विभाग कैसे चलेगा। संसार कैसे चलेगा। नोएडा में सेक्टर 11 के एस डी ओ संजय सागर, जे ई मनोज भारद्वाज यहाँ के विभाग के अन्य लोग सभी बहुत ही अच्छी सर्विस दे रहे हैं। यहां तक की तेज धूल भरी आंधी आए बारिश आए। आंधी रुकते ही बिजली चालू हो जाती है। तेज बारिश आती है कुछ समय के लिए बिजली जाती है लेकिन बारिश रुकते ही फिर से बिजली चालू हो जाती है। तारों पर पेड़ गिर जाते हैं या कहीं पर कोई शराब पिया हुआ आदमी अपनी गाड़ी से पोल से ही टक्कर मार देता है। पोल तारों समेत पूरे का पूरा ही गिर जाता है। ऐसे समय में रात हो, दिन हो, दोपहर हो, सुबह हो या कोई भी समय नोएडा सेक्टर 11 सेक्टर में बिजली विभाग दौड़ ही पड़ता है। यूपीपीसीएल विभाग के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही हम आज निर्बाध बिजली पा रहे हैं।

यूपीपीसीएल विभाग के कर्मठता से मिल रही निर्बाध बिजली

फोन पर पहले ही सूचना आ जाती है कि बिजली जाने वाली है। 15 मिनट में या 20 मिनट में आ जाएगी। इतनी सेवाएं लेने के बावजूद भी यदि हमें 24 घंटे में से आधा पौना घंटा असुविधा आ भी जाती है तो हम निंदा करने से नहीं चूकते निंदा करना माना एक बहुत ही अच्छा गुण है। माना उससे कभी 2 बहुत अच्छा काम मिलने लगता है पर यह भी माना जाता है कि कभी-कभी बहुत अच्छे इंसान उससे डिमोटिवेट भी हो जाते हैं। क्या करना इतनी भाग दौड़ करके? क्या आपको नहीं लगता कि हमें सिर्फ कोसने या निंदा करने के बजाए कभी यह भी सोचना चाहिए की हम तो बिना ए सी नहीं रह सकते। धन्यवाद इस विभाग का जो हम 22-23 घंटे इसमें सुकून से काट पा रहे हैं। इससे इन मेहनत कश कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। गर्मी में इतनी बिजली की खपत । इस लिए परिवार दोपहर में मिल कर एक साथ एक ए सी में बैठें। संसाधनों का सदुपयोग करें। एक बड़ा कूलर यदि खिड़की पर लगाया हो तो पूरा फ्लैट ठंडा कर देता है। पर यदि घर में हवा का क्रॉस हो ही नहीं तो यही कूलर उमस कर देता है। ऐसे में यदि बिजली चली जाए तो अपना कुसूर तो कभी भी किसी को नजर ही नहीं आता क्या आपको लगता है कि इससे समस्या सुधरेगी?

Noida News

नोएडा में  पिछले एक साल में सेक्टर 11 में 90 पोल यूपीपीसीएल तथा नोएडा के बिजली विभाग ने बदले हैं। कभी हमने सोचा है कि जो 120 स्क्वायर मीटर का प्लॉट हमने यह सोच कर लिया था कि इसमें हमारा परिवार आकर रहेगा आज उस प्लॉट में चार-पांच परिवार रहते हैं। 120 स्क्वायर के प्लाट में दो एक नहीं 6 ए सी लगे हुए हैं। जब हम यह नहीं सोचते कि एक ए सी में बैठकर पूरा परिवार कम से कम दोपहर काट ले तो बिजली विभाग से हम कैसे उम्मीद करें कि वह 24 घंटे हमें निर्बाध बिजली की सप्लाई दे दे।

नोएडा में  जहां वाकई समस्या है जैसे की पिछले साल विभाग को फंड्ज की समस्या थी जिसके लिए फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने पूरी भाग-दौड़ कर फंड्ज रिलीज करवाए। वहां ऐसा किया जाए। लेकिन नोएडा में  कुछ सेक्टर ऐसे भी हैं जहां पर समस्या इस प्रकार गंभीर भी नहीं है। अत: धन्यवाद नहीं तो ? कम से कम निंदा भी नहीँ ?

Noida News

कार्टून मामले में फंसी नेहा सिंह राठौड़ : ताकतवर लोगों के खिलाफ बोलने की लड़ाई आसान नहीं

जयमाला के टाइम दूल्हे ने की ये गलती, दुल्हन ने लौटा दी बारात

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के औरेया में एक दुल्हन ने बारात को बैरंग लौटा दिया। दुल्हा मायूस चेहरा लेकर बिना दुल्हन के ही लौट गया। दरअसल शादी के बीच दूल्हा नोट नहीं गिन पाया था, इसलिए दुल्हन को उसपर शक हो गया। दुल्हन को लगा दूल्हा पढ़ा-लिखा है या फिर उसे कोई दिक्कत है। लाख समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी।

क्या है पूरी कहानी?

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामाला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना तहसील का है, जहां रामपुर गांव के एक पिता द्वारा अपनी बेटी की शादी इटावा के भरथना के पास से तय की गई थी। 7 मई को बारात आई तो परिवार और रिश्तेदार बारात के स्वागत में लग गए। तभी जयमाल के दौरान दुल्हन को कुछ शक हुआ।

UP News

उसने दूल्हे को नोट गिनने के लिए कहा लेकिन वो गिन नहीं पाया। इतना ही नहीं आरोप है कि वो 20 रुपये का नोट तक नहीं पहचान पाया था। जिसपर दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद लड़की और लड़का पक्ष के बीच बैठक हुई। समझाने-बुझाने का दौर शुरू हुआ लेकिन दुल्हन मानने को तैयार नहीं हुई।

दुल्हा नहीं गिन पाया था नोट

बता दें कि दुल्हन ने इस बात पर दुल्हे से शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद बिना दुल्हन के ही बारात बैरंग लौट गई। दुल्हन के भाई ने बताया जब दूल्हे को पैसे गिनने के लिए दिए गए तो वह 100 रुपये भी नहीं गिन पाया था। 20 का नोट तक नहीं पहचान पा रहा था। शक होने पर हमने खुद ही शादी से कदम खींच लिया। UP News

सोनाक्षी सिन्हा इसी महीने कर रही शादी, जहीर इकबाल संग शादी की डेट आई सामने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

केंद्र की सत्ता में खत्म हुआ RLD का वनवास, जयंत चौधरी पूरी करेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आकांक्षा !

चेतना मंच |

Uttarpradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 में NDA की जीत के बाद, नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने भी शपथ ली। इसके साथ ही छह राज्यमंत्रियों की नियुक्ति की गई, जिनमें राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी भी शामिल हैं। इस महत्वपूर्ण मौके पर राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के नेता और देश के प्रमुख फिल्म स्टार भी मौजूद रहे। बता दें उत्तर प्रदेश  के बागपत से जीते जयंत चौधरी के दादा और पिता भी केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

जयंत का 1978 में जन्म

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का जन्म 27 दिसंबर 1978 को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह और राधिका सिंह के घर हुआ था। जयंत ने बीकॉम (ऑनर्स) और एमएससी (एकाउंटिंग एंड फाइनेंस) की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अपनी शिक्षा पूरी की। जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे। इससे पहले, 2009 से 2014 तक, वे मथुरा से 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभावी जाट समुदाय से आने वाले जयंत चौधरी किसानों और पिछड़ों के प्रमुख नेता के रूप में जाने जाते हैं। 2021 में चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद जयंत को राष्ट्रीय लोकदल का अध्यक्ष बनाया गया था।

2022 के विधान सभा चुनाव में सपा से गठबंधन

Uttarpradesh News 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद, जुलाई 2022 में जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन के तहत राज्यसभा सांसद बने। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में रालोद ने भाजपा से गठबंधन कर लिया, जिससे उत्तर प्रदेश की बागपत और बिजनौर लोकसभा सीटें रालोद के खाते में आ गईं। जयंत चौधरी ने बागपत से डॉ. राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा, और दोनों ही सीटों पर रालोद के सांसद चुने गए।

दादा चौधरी चरण सिंह का राजनीतिक सफर

जयंत चौधरी के दादा, स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, 1977 में लोकसभा चुनाव जीत कर पहली बार संसद पहुंचे थे। चुनाव जीतने के बाद उन्हें केंद्र सरकार में गृहमंत्री बनाया गया। 1979 में उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री बनाया गया। इसके बाद वे देश के प्रधानमंत्री बने। हालांकि, वे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री नहीं रहे, लेकिन देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचकर उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत का भी नाम रोशन किया।

पिता अजीत सिंह की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

Uttarpradesh News 

दादा चौधरी चरण सिंह के बाद, जयंत के पिता अजीत सिंह ने भारतीय राजनीति में विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे वीपी सिंह की सरकार में 5 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक वाणिज्य और लेख उद्योग मंत्री रहे। पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में 1995 से मई 1996 तक केंद्रीय खाद्य प्रसंस्कृत उद्योग मंत्री रहे। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 22 जुलाई 2001 से 24 मई 2003 तक केंद्रीय कृषि मंत्री रहे और फिर मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में 18 दिसंबर 2011 से 26 मई 2014 तक नागरिक उड्डयन मंत्री रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी का यह राजनीतिक सफर न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि उनके परिवार की राजनीतिक विरासत को भी आगे बढ़ाता है।

कार्टून मामले में फंसी नेहा सिंह राठौड़ : ताकतवर लोगों के खिलाफ बोलने की लड़ाई आसान नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

सोनाक्षी सिन्हा इसी महीने कर रही शादी, जहीर इकबाल संग शादी की डेट आई सामने

Supriya Srivastava |

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।।बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरों के मुताबिक सोनाक्षी इसी महीने के अंत तक अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

परिवार की रजामंदी से फिक्स हुई सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तारीख :

खबरों के मुताबिक सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी की तारीख उनके परिवार वालों की रजामंदी के साथ फिक्स हुई है। जून महीने में ही 23 तारीख को सोनाक्षी और जहीर की शादी होनी तय हुई है।

गौरतलब है अभी कुछ समय पहले ही सोनाक्षी सिन्हा की वेबसीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसी वेबसीरीज के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थी। प्रमोशन के दौरान ही सोनाक्षी यह बात जाहिर की थी कि वो शादी करने के लिए काफी बेताब है। अब यह खबर सामने आ रही है कि 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधेगी।

सोनाक्षी की शादी में ये लोग होंगे मेहमान

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनाक्षी की शादी में सोनाक्षी और इकबाल के परिवारजनों के साथ उनके करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। इसके अलावा हीरामंडी के पूरे स्टार कास्ट को भी सोनाक्षी सिन्हा की शादी का न्योता भेजा गया है। जानकारी सामने आई है कि सोनाक्षी और इकबाल का वेडिंग डेस्टिनेशन मुंबई का बेस्टियन होगा। बहरहाल इन सभी खबरों पर अभिनेत्री है उनके परिवार जनों की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। खबरों की पूरी सच्चाई के लिए 23 जून का इंतजार करना पड़ेगा।

Tripti Dimri ने सपनों की नगरी में खरीदा ख्वाबों का महल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

तांत्रिक ने तंत्र मंत्र के नाम पर महिला के साथ किया गंदा काम, सुनकर रह जाएंगे दंग

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के दादरी में तंत्र मंत्र करने के नाम पर महिला से अश्लील हरकत की गई है। बताया जा रहा है कि तांत्रिक, तंत्र मंत्र के नाम पर महिला को कमरे में ले जाता था। वहां महिला के साथ फिर अश्लील हरकत करता। पहले तो महिला बर्दाश्त करती रही, ये सोचकर कि घर वाले न जाने उसके बारे में क्या सोचेंगे। लेकिन तांत्रिक की हरकतें ज्यादा बढ़ने लगीं तो महिला ने सारी बात अपने पति को बता दी।

तंत्र-मंत्र के नाम पर गंदा काम

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने फिर परिवार वालों के साथ थाने जाकर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बता दें जीटी रोड के कोट गांव निवासी महिला की शादी 6 साल पहले हुई थी। महिला की शादी के बाद दो बेटियों ने जन्म लिया। लेकिन महिला के परिवार वाल चाहते थे कि उन्हें एक बेटा भी हो। रिश्तेदारों ने तब उन्हें हिम्मतपुर गांव निवासी लाखन उर्फ भगत के बारे में बताया। लाखन एक तांत्रिक है।

Greater Noida News

महिला का लिया फोन नंबर

आपको बता दें कि लाखन से संपर्क करने के बाद परिवार उससे मिला। तब लाखन ने कहा कि बेटे के लिए तांत्रिक पूजा करनी होगी। यह सब करने के लिए महिला के परिवार वालें मान गए। आरोपी ने तब महिला का फोन नंबर ले लिया। फिर शुरू हुआ तंत्र मंत्र। लाखन ने एक दो बार तो ठीक से तंत्र मंत्र का पाठ करवाया।

कई बार की अश्लील हरकत

लेकिन बाद में उसने रोजना महिला के साथ फोन करके अश्लील बता करनी शुरू कर दी। साथ ही तांत्रिक तंत्र-मंत्र के नाम पर वो उसके घर भी आने लगा। यहां पूजा पाठ के बहाने महिला को अकेले कमरे में ले जाता। परिवार वाले भी इसका विरोध नहीं करते। महिला के साथ वो बंद कमरे में अश्लील हरकत करता। पहले तो महिला ने इस बारे में घर वालों को कुछ नहीं बताया। उसे डर था कि घर वाले उसे ही गलत समझेंगे। लेकिन जब तांत्रिक ऐसी हरकतें रोज करने लगा तो महिला परेशान हो गई और उसने अपने साथ हुई हरकतों के बारें में अपने पति को बताया।

पति और परिवार वालों के साथ मिलकर महिला ने हिम्मतनगर थाने में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि महिला का मेडिकल करवा लिया गया है। जल्द ही उस आरोपी तांत्रिक को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। Greater Noida News

केरल के बीजेपी सांसद छोड़ सकते है मंत्री पद, बताई ये वजह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

कार्टून मामले में फंसी नेहा सिंह राठौड़ : ताकतवर लोगों के खिलाफ बोलने की लड़ाई आसान नहीं

चेतना मंच |

Neha Singh Rathore : मध्य प्रदेश में आरएसएस पर एक कार्टून पोस्ट करने के मामले में नेहा सिंह राठौड़ की मुश्किलें बढती नजर आ रही है। यूपी में का बा गाने से चर्चा में आई गायिका नेहा सिंह राठौड़ को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से झटका लगा है। हाई कोर्ट ने नेहा सिंह के खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले को रद्द करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट के FIR रद्द करने से इनकार करने के बाद नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आई है । नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा है,” एक दलित के ऊपर पेशाब किए जाने से भक्तों का मन उतना आहत नहीं हुआ जितना मेरे एक कार्टून शेयर करने से हो गया. एक दलित बच्ची के साथ उसके स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा बलात्कार किए जाने से ज़्यादा बुरा उन्हें इस घटना पर मेरा बोलना लग गया. किसी गरीब और कमजोर का मान-मर्दन और दमन आपको दुख नहीं देता लेकिन उसके दोषियों पर उँगली उठाना आपको बुरा लग जाता है. एक बात बहुत क़ायदे से समझ लीजिए… मेरे गीत और मेरी आवाज़ हमेशा कमजोरों के पक्ष में रहेगी. मुझे पता है कि ये लड़ाई आसान नहीं है और ताकतवर लोगों के ख़िलाफ़ बोलने में कोई फ़ायदा नहीं है…पर मैं फ़ायदे के लिए नहीं क़ायदे के लिए लड़ती हूँ.”

क्या था मामला

RSS  की खाकी निकर से जुड़ा है मामला

दरअसल पिछले सााल Neha Singh Rathore पर आईपीसी की धारा 153 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर उनके एक कार्टून पोस्ट करने पर की गई थी जिसमें एक व्यक्ति को अधनंगी अवस्था में फर्श पर बैठे दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया था। इस कार्टून में खाकी रंग का निकर भी जमीन पर पड़ा हुआ दिखाया गया था। यह मामला प्रवेश शुक्ला से जुड़ा हुआ था जो कथित तौर पर भाजपा का कार्यकर्ता है और दलित पर पेशाब करने के मामले में उसका नाम आया था ।

कार्टून मामले में फंसी नेहा सिंह राठौड़ 

नेहा सिंह राठौर के वकील ने एफआईआर रद्द करने की अपील की थी और तर्क दिया था कि आईपीसी की धारा 153ए के तहत उन पर कोई अपराध नहीं बनता है। हालांकि कोर्ट में इस दलील को स्वीकार नहीं किया। जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया ने पूछा कि नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कार्टून में आरएसएस के खाकी निकऱ का जिक्र करते हुए विशेष विचारधारा की पोशाक क्यों जोड़ी, जबकि आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने की आरोपी व्यक्ति ने वह पोशाक नहीं पहनी थी। हाई कोर्ट ने आगे कहा कि क्योंकि याचिकाकर्ता नेहा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसे अपलोड किया कार्टून उस घटना के अनुरूप नहीं था जो घटित हुई थी।

कोर्ट का FIR रद्द करने से इनकार

आवेदक द्वारा अपनी मर्जी से कुछ चीज जोड़ी गई इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि आवेदक ने अभिव्यक्ति की आजादी के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करते हुए कार्टून अपलोड किया था । जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया ने कहा आवेदक नेहा सिंह राठौड़ के वकील ने स्वीकार किया था कि उनके द्वारा अपलोड किया गया कार्टून वास्तविक घटना के अनुरूप नहीं था और इसमें कुछ ऐसी पोशाक शामिल की गई जो घटना के समय आरोपी ने नहीं पहनी थी। कोर्ट ने कहा कि कार्टून में नेहा सिंह राठौड़ द्वारा विशेष पोशाक क्यों जोड़ी गई इस सवाल का निर्णय मुकदमे में किया जाना है। कोर्ट ने ये भी कहा कि विशेष पोशाक जोड़ना इस बात का संकेत था कि Neha Singh Rathore बताना चाहती थी कि आपराध विशेष विचारधारा से संबंधित व्यक्ति द्वारा किया गया था। इस प्रकार यह सद्भाव को बाधित करने और शत्रुता ग्रहण या दुर्भावना की भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने का स्पष्ट मामला था। कोर्ट ने कहा कि मामले के तथ्य और परिस्थितियों की समग्रता पर विचार करते हुए की अदालत इस बात पर विचार करती है कि हस्तक्षेप करने के लिए कोई मामला नहीं बनता है।

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

केरल के बीजेपी सांसद छोड़ सकते है मंत्री पद, बताई ये वजह

चेतना मंच |

Suresh Gopi : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का गठन हो गया है। रविवार की शाम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए है। उन्होंने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। वहीं अब पीएम मोदी की कैबिनेट से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल केरल से भाजपा के पहले सांसद सुरेश गोपी, जिन्होंने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी। वो अब अपने पद को छोड़ना चाहते है। उन्होंने अपने पद से दूरी बनाने की संभवाना जताई है।

Suresh Gopi

सांसद सुरेश गोपी छोड़ सकते है पद

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समरोह के बाद सांसद  ने एसुरेश गोपीक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि, उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा

फिल्मों के कारण छोड़ सकते है मंत्री पद

मिली जानकारी के अनुसार अपने मंत्री पद छोड़ने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना है। बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने कहा, ‘मैं त्रिशूर के सांसद के रूप में काम करूंगा.’ सुरेश गोपी ने त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की और केरल से भाजपा के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। भाजपा सांसद सुरेश ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार को 74686 वोटों से हराया।

सुरेश गोपी ने कहा, ‘मेरा मकसद सांसद के रूप में काम करना है। मैंने कुछ नहीं मांगा, मैंने कहा था कि मुझे इस पद की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जल्द ही पद से मुक्त हो जाऊंगा। त्रिशूर के मतदाताओं से कोई दिक्कत नहीं नहीं है। वे यह जानते हैं और एक सांसद के रूप में मैं उनके लिए वास्तव में अच्छा कार्य करूंगा। मुझे किसी भी कीमत पर अपनी फिल्में करनी हैं। Suresh Gopi

जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमला, गई 9 लोगों की जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

लखनऊ में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 11 लोग झुलसे

चेतना मंच |

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में रविवार शाम को एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग घर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसके कारण परिवार के 11 लोग झुलस गए। घर से बाहर आग की लपटें निकल रही थीं और चारों ओर चीख-पुकार मच गई थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया।

दो घंटे बाद आग पर पाया काबू

घटना शाम 7.30 बजे की है। घर के अंदर फंसे हुए सदस्यों को बचाव दल ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके अलावा, पालतू कुत्ता और पक्षियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग की गंभीरता को देखते हुए एक फायर टेंडर आलमबाग से बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया।

लपटें देख उड़ गए होश

Lucknow News

दरअसल, लखनऊ के देवपुरा पारा में प्रकाश सोनी (48), पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण, अपने परिवार के साथ रहते हैं। जब आग लगी तब परिवार के लोग ऊपर के फ्लोर पर थे, इसलिए उन्हें तुरंत आग का पता नहीं चला। कुछ ही देर में आग बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर फैल गई। आग की लपटें देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

कैरोसिन से आग लगने की संभावना

फिलहाल लखनऊ फायर टीम को आग की स्पष्ट वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया गया कि घर के बेसमेंट में 200 लीटर कैरोसिन रखा हुआ था, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झुलसे हुए लोगों में से दो को लखनऊ के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि बाकी 9 लोगों का इलाज लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में चल रहा है।Lucknow News

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमला, गई 9 लोगों की जान

चेतना मंच |

Terror Attack : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। दरअसल जम्मू के शिवखोड़ी से कटरा की ओर जा रही बस पर आतंकियों ने करीब 30 से 40 राउंड फायरंग की।

Terror Attack

आतंकियों की फायरिंग में बस ड्राइवर को एक गोली लग गई, जिससे ड्राइवर ने गाड़ी पर संतुलन खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई है और 33 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें तुरंत जम्मू के नारायणा हॉस्पिटल और रियासी जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

तीर्थयात्रियों पर किया आतंकी हमला

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू में दो से तीन आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है। इस बारें में सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी पाकिस्तानी मूल के हैं, जिन्होंने हमला किया है। वहीं, तीसरी आंख यानी कि ड्रोन से भी घने जंगलों को खंगाल जा रहा है ताकी इन जंगलों में जितने भी आतंकी छुपे हुए हैं ढूंढ निकाल लिया जाए। इसी के साथ उनका खात्मा किया जा सके।

कहा जा रही थी बस

खबरों के मुताबिक इस हादसे की शिकार बस शिव खोड़ी से लौट रही थी। तीर्थयात्री शिवखोड़ी में भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा लौट रहे थे। बस के आसपास की तस्वीरें हैरान करने वाली हैं। कई लोगों के शव जहां तहां पड़े दिखाई दिए।शव बहुत ही बूरी अवस्था में मिले, जिनमें कुछ बच्चो के शव भी शामिल थे। बताया जाता है कि आतंकियों ने पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के पास गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बस में 40 से 50 तीर्थ यात्री सवार थे।

वहीं रियासी प्रशासन के मुताबिक लोगों की मौत की मौत बस खाई में गिर जाने के कारण हुई है। इस हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान पूरा हो गया है। बस में सवार तीर्थ यात्री उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से थे। घायल हुए यात्रियों को जिला अस्पताल रियासी कटरा के नारायण अस्पताल और जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। साथ ही साथ आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इलाके की घेराबंदी की गई है और तलाश जारी है। Terror Attack

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

दिल्ली के कनॉट प्लेस के गेम जोन में लगी भीषण आग, एक शख्स फंसा

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है दिल्ली की सबसे चर्चित और लोगों की घूमने की पहली पसंद कनॉट प्लेस भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है यह आग कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक स्थित मिस्ट्री रूम में लगी है। आग की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई है। दिल्ली के कनॉट प्लेस की एक दुकान के अंदर फंसे एक व्यक्ति को दमकलकर्मियों की मदद से बचाया जा रहा है।

Delhi News

घटना का वीडियो वायरल

मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एम ब्लॉक स्थित मिस्ट्री रूम की बिल्डिंग से आग की लपटें निकलती हुई दिख रही है। तेज लपटों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेजी से आग फैली, जो किसी बड़ी जनहानि की वजह भी बन सकती है।

कैसे लगी आग?

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली कनॉट पैलेस के आउटर सर्किल स्थिक इस इमारत में आग लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इमारत के अंदर गेम जोन है। इस गेम जोन के ही एक कमरे में आग भड़की। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। Delhi News

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के इस फैसले की पूरे प्रदेश में खूब तारीफ हो रही है। उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में कार्यरत सरकारी कर्मचारी अपने घर के पास गृह जनपद में नौकरी कर सकते हैं।

क्या है हाईकोर्ट का फैसला

प्रयागराज में स्थित उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने सरकारी कर्मचारी की एक याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कर्मचारी के रिटायरमेंट के दो वर्ष पूर्व उसे गृह जनपद में नियुक्ति देने का नियम अधिकारियों पर बाध्यकारी है।

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी अदालत यानि कि हाईकोर्ट ने कहा तबादला नीति का शासनादेश जारी है तो कर्मचारी को उसका लाभ मिलने की उम्मीद होती है। यह आदेश उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम की खंडपीठ ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी मुरादाबाद के निवासी जितेन्द्र सिंह की विशेष अपील पर दिया है। याची खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में 1995 मे नियुक्त हुआ। वह फरवरी 25 में रिटायर होने वाला है।

UP News

सात जून 23 की तबादला नीति के आधार पर उसने गृह जनपद में तबादले की मांग की। शासनादेश के अनुसार सेवानिवृत्ति के दो वर्ष की अवधि में कर्मचारी अपने गृह जनपद में तबादला करा सकता है। कमिश्नर खाद्य एवं आपूर्ति मुरादाबाद मंडल ने याची की अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी कि वह 16 फरवरी 1995 से 17 सितंबर 12 तक मुरादाबाद मंडल गृह जनपद में तैनात रहा है।

कमिश्नर के आदेश के खिलाफ याचिका एकलपीठ ने तबादला नीति बाध्यकारी न मानते हुए खारिज कर दी जिसे विशेष अपील में चुनौती दी गई थी। विशेष अदालत के बाद यह फैसला आया है। हाईकोर्ट के इस फैसले का फायदा उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों ने फैसले का स्वागत किया है। UP News

क्या आपको पता है कि IAS तथा IPS अफसर को कितनी मिलती है सैलरी?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

एक ऐसी अनोखी शादी जिसे देखकर यूजर का खिल उठा चेहरा, देखें वीडियो…

चेतना मंच |

Viral Video : भारतीय शादी में कुछ न कुछ तो ऐसा हो ही जाता है जिसे हम एक खूबसूरत पल की तरह याद रखते हैं और जब भी हमें वो बात याद आती है, तो उस यादगार पल को सोचकर हम हंसने या मुस्कुराने लगते हैं। यूं तो शादियों में कई लोग बिना सोचे-समझे दिल खोलकर खर्च करते हैं। चाहे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो या नहीं या फिर शादी में इस्तेमाल होने वाली बहुत सी चीजें बर्बाद हो जाएं, लेकिन कुछ लोग इतने क्रिएटिव और समझदार होते हैं कि शादी को भी बर्बादी वाला नहीं बल्कि किफायती आयोजन बनाकर बारातियों से खूब वाहवाई बटोरते हैं। ठीक एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।

खर्चे और बर्बादी की टेंशन खत्म

Social Media पर जो हालिया वीडियो वायरल हो रहा है उसने पूरे इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है। लोगों को शादी का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में अलग ही किस्म की शादी देखने को मिली है। इस शादी को देखकर ऐसा लगता है मानो इसमें कोई भी चीज बर्बाद नहीं हुई है। इस जीरो वेस्ट वाली वेडिंग की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सजावट से लेकर खाने-पीने तक में कम से कम बर्बादी की गई है साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल किया गया है। शादी का मंडप गन्ने का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जो गायों ने खा लिया। वरमाला सूती धागे और फूलों से बनी है और मेहमानों को केले के पत्ते में खाना वहीं स्टील के गिलास में पानी दिया गया है। जबकि लोगों के हाथ धोने की व्यवस्था पेड़ों के पास की गई ताकि पानी की बर्बादी न हो।

यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल Viral Video

अनोखी शादी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डॉ. पूर्वी भट नाम की यूज़र ने शेयर किया है जिसे लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘मुझे नहीं पता कि एक्सपर्ट इसे जीरो वेस्ट वेडिंग मानेंगे या नहीं लेकिन हमने इस कार्यक्रम में कोई प्लास्टिक का कचरा नहीं निकला।’ लोगों ने वीडियो को देखने के बाद इसकी खूब तारीफ की है। एक यूजर लिखते हैं, जिसमें पैसे कम खर्च होते हैं, वही शादियां कामयाब होती हैं। दूसरे यूजर लिखते हैं, ऐसी शादियों को सामान्य बनाना चाहिए। तीसरे यूजर लिखते हैं, वाह।

देवर-भाभी का डांस देख दूल्हे का पारा पहुंचा सातवें आसमान में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

क्या आपको पता है कि IAS तथा IPS अफसर को कितनी मिलती है सैलरी?

चेतना मंच |

IAS Salary : भारत का हर युवक तथा युवती कभी न कभी IAS तथा IPS बनने का सपना देखता है। यह अलग बात है कि UPSC की परीक्षा देने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती है। UPSC की परीक्षा देने के बाद भी बहुत कम संख्या में ही IAS तथा IPS के पद पर चुने जाते हैं। इतनी बात तो सबको पता है। क्या आपको यह पता है कि भारत में IAS तथा IPS अफसर को सैलरी कितनी मिलती है। तो हम बता देते हैं।

सबसे प्रतिष्ठित नौकरी है IAS की

भारत में IASकी नौकरी सबसे प्रतिष्ठित नौकरी है। IAS के बाद IPS का नम्बर आता है। इसी प्रकार IFS की नौकरी भी महत्वपूर्ण नौकरी मानी जाती है। इसी कड़ी में IRS तथा IES की नौकरी भी महत्वपूर्ण है। इन सभी पदों पर बेहद आकर्षक सैलरी तथा ढ़ेर सारी सुविधाएं सरकार की तरफ से प्रदान की जाती हैं।

IAS Salary

कितनी मिलती है सैलरी

आपको बता दें कि IAS, IPS, IRS, IFS, और IES के लिए फाइनल सेलेक्‍शन होने के बाद इन अधिकारियों का बेसिक पे यानि शुरूआती सैलरी 56100 रुपये होती है। बाद में अनुभव व योग्‍यता के आधार पर लगभग 150000 रुपये तक सैलरी हो जाती है। इनमें से कोई भी अफसर जब 37 साल तक की सेवाएं पूरी कर लेता है और अपने वरिष्‍ठता क्रम में कैबिनेट सेक्रेटरी के समकक्ष तक पहुंच जाता है। तब उसकी सैलरी 250000 रुपये तक हो जाती है. सिविल सर्विसेज के लिए चयनित होने उम्‍मीदवारों की सैलरी एक से चार साल तक 56100 रुपये महीने रहती है. इसके बाद 5 से 8 साल तक यह बढ़कर 67700 रुपये हो जाती है।

जब वह सेवा के 9वें साल में पहुंचते हैं, तो उनकी सैलरी 78800 तक हो जाती है। 13 साल की सर्विस पूरी होने के बाद उन्‍हें 118500 रुपये तक की सैलरी मिलने लगती है। इसी तरह 16 से 24 साल तक की सेवा के दौरान उन्‍हें 144200 की सैलरी मिलती है। 25 से 30 साल की सेवा में पहुंचने के बाद उन्‍हें 182200 तक सैलरी मिलती है। ऐसे ही 37 साल की सेवा पूरी करने के बाद अधिकारियों की सैलरी 250000 तक पहुंच जाती है।

 मिलती हैं ढ़ेर सारी सुविधाएं

सिविल सर्विसेज में सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को सैलेरी के अलावा कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. आईएएस आईपीएस अधिकारियों को प्रमुख शहरों में सरकारी आवास की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ड्राइवर सहित सरकारी वाहन, परिवार के लिए सरकारी अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा उन्‍हें सुरक्षाकर्मी भी मिलता है. उन्‍हें बिजली और टेलीफोन बिल में छूट की भी सुविधा मिलती है. इन अधिकारियों के रिटायर होने पर पेंशन और अन्य रिटायरमेंट लाभ भी मिलता है। IAS Salary

ऐसी कौन सी चीज है जिसे महिला खा भी सकती है तथा पहन भी सकती है ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

ऐसी कौन सी चीज है जिसे महिला खा भी सकती है तथा पहन भी सकती है ?

चेतना मंच |

GK Quiz in Hindi :  सामान्य ज्ञान यानि GK हर जगह काम आता है। नौकरी का इंटरव्यू हो, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ानी हो अथवा दोस्तों पर रौब जमाना हो सामान्य ज्ञान (GK) हर जगत अपनी छाप छोड़ता है। हम आपको हिन्दी में सामान्य ज्ञान (GK Quiz in Hindi) की महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। यह सामान्य ज्ञान की जानकारी लड़कियों तथा महिलाओं से जुड़ी हुई है। तो शुरू करते हैं सामान्य ज्ञान की जानकारी।

GK Quiz in Hindi

प्रश्न: 1- वह कौन सी चीज है जिसे महिलाएं खा भी सकती हैं तथा पहन भी सकती हैं ?

उत्तर:1- दरअसल लोंग एक ऐसी चीज है जिसे महिलाएं खा भी सकती हैं तथा पहनती भी हैं। खाने वाली लौंग घरों में मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है। लौंग एक गहना (आभूषण) भी होता है। जिसे महिलाएं गहने (आभूषण) के रूप में पहनती हैं।

प्रश्न : 2लड़कियों को गिफ्ट लेने में सबसे ज्यादा क्या पसंद होता है?

उत्तर : 2 लड़कियों को गिफ्ट लेने में स्मार्टवाच, इयरिंग, शूज, हैंडबैग बहुत पसंद होते हैं. ये उनके काफी काम आते हैं. इसलिए वे इन्हें पाकर चहचहा जाती हैं.

प्रश्न:3 कौन सी ऐसी चीज है, जिसे लड़के रोज और लड़कियां साल में एक बार पहनती हैं?

उत्तर : 3 जनेऊ एक ऐसी चीज है, जिसे पति रोज धारण करते हैं और पत्नी साल में एक बार ही पहनती है. इसे धार्मिक कार्यक्रम में धारण किया जाता है।

प्रश्न: 4 लड़कियां लड़कों में सबसे ज्यादा कौन सी बात पसंद करती हैं?

उत्तर: 4 लड़कियां ऐसे लड़कों को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, जो केयरिंग हो, दूसरों को इज्जत देते हों और जीवन में अनुशासित हों. वे नशेबाज और बदतमीज लड़कों से दूरी बनाए रखती हैं।

प्रश्न: 5 लड़कियों को पर्सनल लाइफ में क्या करना अच्छा लगता है?

उत्तर: 5 लड़कियों को पर्सनल लाइफ में दोस्तों के साथ वक्त बिताना, शॉपिंग करना, गाने सुनना, फिल्में देखना, किताबें पढ़ना और खेलना बहुत पसंद होता है. वे सोशल मीडिया पर सर्फिंग को भी बहुत लाइक करती हैं।

प्रश्न: 6 ऐसी कौन सी चीज है, जो शादी के बाद लड़कियों के साथ साये की तरह चिपक जाती है?

उत्तर: 6 शादी के बाद लड़कियों के साथ पति का सरनेम हमेशा के लिए जुड़ जाता है. इसके साथ ही पिता का सरनेम उनसे हमेशा के लिए छूट जाता है. हालांकि कई लड़कियां अपने पिता के सरनेम को भी लगाती हैं। GK Quiz in Hindi

उत्तर प्रदेश में 30 जून तक 66 लाख लोगों को मिलेगी पेंशन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उत्तर प्रदेश में 30 जून तक 66 लाख लोगों को मिलेगी पेंशन

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार 30 जून तक 66 लाख से अधिक नागरिकों को पेंशन का भुगतान कर देगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 जून तक सभी के खातों में पेंशन की धनराशि पहुंच जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश में मिलती है पेंशन

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही की वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन की राशि 30 जून तक पात्रों के बैंक खातों में भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हर पात्र व्यक्ति को इन पेंशन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए अभियान चलाकर नए लाभार्थियों को जोड़ा जाए।

शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 55.68 लाख वृद्धजनों, 33.54 लाख निराश्रित महिलाओं और 10.40 लाख दिव्यांगजनों को हर माह 1000 रूपये की धनराशि पेंशन के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। इसी प्रकार 11551 कुष्ठ पीडि़तों को मासिक 3000 रूपये की पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है।

UP News

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लोगों का नियमानुसार वार्षिक सत्यापन कराते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही की किश्त 30 जून तक उपलब्ध करा दी जाए। यहां बताना बेहद जरूरी है कि उत्तर प्रदेश की पेंशन योजना भारत की सबसे बड़ी पेंशन योजना है। उत्तर प्रदेश से अधिक किसी भी प्रदेश के नागरिकों को पेंशन नहीं मिलती है। उत्तर प्रदेश की वृद्धावस्था पेंशन की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। इस बार पेंशन की राशि 30 जून तक सभी पात्रों के बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी। UP News

शर्मिन सेगल के सपोर्ट में बोली फरीदा जलाल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

गर्मी में फोन के साथ भूलकर न करें ये गलतियां, बैटरी को हो जाएगा ये हाल

चेतना मंच |

Smartphone Battery Cooling Tips : आजकल दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई इलाकों भीषण गर्मी का कहर जारी है, लोगों का इस गर्मी से बुरा हाल होता जा रहा है। वहीं इस  बढ़ती गर्मी में आपको अपने फोन का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि बढ़ती गर्मी के कारण फोन फटने का खतरा बढ़ जाता है, इसके अलावा अधिक तापमान में न केवल फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है, बल्कि बैटरी की उम्र भी कम हो जाती है। आज हम आपको ऐसी टिप्स के बारें में बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने फोन का नुकसान होने से बचा सकते है।

गर्मियों में कैसे रखे मोबइल का ध्यान

मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के मौसम में  सामान्य गलतियों से बचकर रहने जरूरी है। ऐसा करने से आप अपने फोन की बैटरी की उम्र को बढ़ा सकते हैं। साथ ही अपने डिवाइस को लंबे टाइम तक के लिए सुरक्षित रख सकते है।

Smartphone Battery Cooling Tips

सीधे धूप में फोन का यूज

सबसे जान लें गर्मी के मौसम में फोन को सीधे धूप में रखना आपको भारी पड़ सकता है। धूप से फोन का तापमान तेजी से बढ़ता है, जिससे बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। फोन को हमेशा छायादार जगह पर रखें और धूप से जितना दूर रखेंगे उतना अच्छा रहेगा।

ओवरचार्जिंग

आपको बता दे कि बहुत से लोग अपने फोन को रातभर चार्ज पर छोड़ देते हैं। लेकिन आपकी ये आदत फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है, खासकर गर्मियों में। ओवरचार्जिंग से बैटरी गर्म हो जाती है और उससे फोन की बैटरी धीरे-धीरे खराब होने लगती है। अगर आपको अपने फोन की बैटरी लंबे समय तक रखनी है, तो उसे 80-90% तक चार्ज ही करें।

हेवी ऐप्स का लगातार यूज

इसके अलावा गर्मी के मौसम में हेवी ऐप्स और गेम्स का लगातार इस्तेमाल करने से जल्दी गर्म हो जाते हैं, लेकिन ऐसा करना फोन की बैटरी के लिए ठीक नहीं है। गर्मियों में हल्के ऐप्स और काम का ही यूज करें, और फोन को ठंडा ही रखें, ताकि गर्म फोन आपके लिए खतरा भी बन सकता है। वहीं बहुत सारे ऐप्स एक साथ चलाने से फोन पर अतिरिक्त भार पड़ता है, जिससे वह गर्म हो जाते है। बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक ऐप्स को बंद करें और मल्टीटास्किंग भी करने से दूरी बनाकर रखें।

चार्जिंग के दौरान फोन का यूज

बता दें आपको फोन चार्जिंग के दौरान उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करमे से आपकी बैटरी पर दबाव पड़ता है और वह गर्म हो जाता है। चार्जिंग के समय फोन का यूज न करें और उसे एक ठंडी जगह पर रखें।

फोन कवर का यूज

गर्मी के मौसम में मोटे और गद्देदार फोन कवर के इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि हेवी फोन कवर में गर्मी बाहर नहीं निकल पाती, हल्के और वेंटिलेटेड कवर का ही इस्तेमाल करें, ताकि गर्मी बाहर निकल सकें। फोन को लंबे वक्त तक सही रखने के लिए आप गर्मी में बैटरी सेविंग मोड पर भी रख सकते है। इससे फोन की बैटरी की खपत कम होती है और फोन जल्दी से गर्म नहीं होता है। Smartphone Battery Cooling Tips

नोएडा के मॉल में दबंगों ने की सरेआम गुंडागर्दी, युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

9 जून को देश के गली-मोहल्ले में पसरेगा सन्नाटा, जब भारत-पाक का होगा आमना-सामना

चेतना मंच |

IND vs PAK T20 World Cup : आज एक बार फिर देशभर के गलियारी में सन्नाटा पसर जाएगा, आज एक बार फिर हर भारत का बच्चा-बच्चा भारतीय टीम को उम्मीद भरी निगाह से देखेगा। आज एक बार फिर ग्राउंड पर हर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए नहीं बल्कि भारत माता के लिए खेलेगा, जब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला (India vs Pakistan T20 World Cup) होगा। जहां देश के खिलाड़ी पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करने में लगे हुए हैं वहीं देश के लोग खिलाड़ियों से अपनी उम्मीद लगाएं हुए हैं। 9 जून को रात 8 बजे से भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आमना-सामना होने वाला है।

IND vs PAK T20 World Cup

जिस मैच का हर किसी को बेसब्री इंतजार था वह अब चंद घंटों दूर रह गया है। एक ऐसा मैच जिसे भारत के हर एक प्रदेश, हर गली मोहल्ले के लोग देखने के लिए बेहद उत्साहित होते हैं। आज (9 जून) को टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारतीय समय के अनुसार 8 बजे से न्यूयॉर्क में शुरू हो जाएगा। हालांकि आज तक 7 बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो चुकी है जिनमें से 5 बार भारत, एक बार पाकिस्तान और उनका एक मैच टाई रहा था। ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की लेकिन इन दो चिर प्रतिद्वंदियों की भिड़ंत का उत्साह भारत से बाहरी देशों में भी देखने को मिला है।

भारत की गालियां हो जाएंगी सूनी

ये प्रथा अब से नहीं बल्कि काफी लम्बे समय से चली आ रही है कि जब भी भारत और पाकिस्तान का विश्व कप मुकाबला होता है तब देश के गली मोहल्ले से लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। हर युवा फैन से लेकर, वयस्क और बूढ़े लोग भी टीवी से चिपक जाते हैं।  टी20 विश्व कप 2024 में भारत vs पाकिस्तान मैच इसलिए खास है क्योंकि ये शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। न्यूयॉर्क की पिच को देखते हुए भी इस मैच में भारत की बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तान की गेंदबाजी की टक्कर देखना भी एक मनमोहक दृश्य होगा।

टॉस में हो सकती है देरी

मौसम रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क शहर का तापमान रविवार (9 जून) को दिन में 26 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सुबह बारिश की संभावना है। जिसके कारण टॉस में कुछ देर हो सकती है।

कैसा रहा अब तक का T20 World Cup?

कुल टी20 मैच : 7

भारत जीता : 5

पाकिस्तान जीता : 1

टाई : 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)

भारतीय टीम IND vs PAK T20 World Cup

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान टीम IND vs PAK T20 World Cup

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान।

JEE Advanced का परिणाम जारी, इन बच्चों ने किया टॉप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नोएडा के मॉल में दबंगों ने की सरेआम गुंडागर्दी, युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) शहर के एक मॉल में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नोएडा के एक मॉल में कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक की दौडा-दौड़ाकर पिटाई कर दी है। नोएडा के मॉल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Noida News

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के सेक्टर 38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंग मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि मारपीट रोकने और युवक को बचाने में मॉल के कर्मी इधर-उधर भागते हुए काफी मशक्कत करते दिख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद दबंग, युवक की पिटाई कर रहे हैं। मारपीट के दौरान किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

नशे में धुत थे आरोपी Noida News

बताया जा रहा है कि नोएडा के वायरल हो रहे वीडियो में जिन लोगों ने युवक की पिटाई की है वो शराब के नशे में धुत थे जिसके बाद उन्होंने शख्स की जमकर पिटाई कर दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा के इसी मॉल से पहले भी मारपीट का मामला सामने आ चुका है। एक मामले में तो युवक की जान तक चली गई थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। गार्डन गैलेरिया मॉल का प्रबंधन घटना को छिपाने में लगा हुआ है।

देखें वीडियो..

नोएडा का मॉल बना अय्याशी का महफूज ठिकाना

इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा के नशेबाजों के लिए गार्डन गैलेरिया मॉल अय्याशी का महफूज ठिकाना बन गया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह के नोएडा के गैलेरिया मॉल में एक युवक को कुछ दबंग दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे हैं। शख्स नशे में चूर दबंगों से अपना बचाव करने के लिए युवक इधर-उधर भाग रहा है लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी, शख्स पर रहम नहीं कर रहे हैं और बार-बार पकड़कर उसे बुरी तरह से पीट रहे हैं। मारपीट को खत्म करने में मॉल के स्टाफ व बाउंसरों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

नोएडा में AC से फिर लगी आग, मची अफरा-तफरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

JEE Advanced का परिणाम जारी, इन बच्चों ने किया टॉप

चेतना मंच |

JEE Advanced Result 2024 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2024 का परिणामों का इतंजार करने वालों छात्रों के लिए खुशखबरी है। 9 जून रविवार को JEE Advanced 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस साल मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। उन्होंने सबसे अच्छे स्कोर के साथ पूरे देश में टॉप किया है।

वहीं 7वीं रैंक के साथ लड़कियों में द्विजा धर्मेश कुमार टॉप पर रही। जेईई-एडवांस्ड में लड़कियों में द्विजा ने टॉप किया है। उनके 332 मार्क्स आए हैं। खास बात ये है कि द्विजा अकेली लड़की हैं जिन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बना रखी है।

आपको बता दें कि शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं द्विजा गुजरात की रहने वाली हैं। द्विजा की इस कामयाबी के मिलते ही उनका परिवार फूले नहीं समा रहा है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। JEE मेन्स 2024 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर द्विजा ने ऑल इंडिया टॉप किया था।

पुराने पेपर्स को किया सॉल्व

मिली जानकारी के अनुसार अपनी तैयारी के लिए द्विजा ने रणनीति बनाई और पढ़ाई में जुट गईं। द्विजा मुताबिक उन्होंने फिजिक्स की तैयारी के लिए NCERT की किताबों को पढ़ा। जिसके बाद उन्होंने अपने नोट्स तैयार किए और लगातार इन नोट्स को ध्यान में रखा। साथ ही पिछले साल के प्रश्न पत्र को भी सॉल्व करती रहीं ताकि उन्हें परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी और आइडिया मिल सके।

‘खुद को डिमोटिवेट न होने दें’

बता दें कि द्विजा का कहना है कि परीक्षा के समय में घबराने और डरने की जरूरत नहीं है। अगर आपको खुद पर आत्मविश्वास है तो परिक्षा अच्छे से दे सकते हैं। उनका मानना है कि घबराने से आपका आत्मविश्वास कम होगा जिसका असर परीक्षा में पड़ सकता है। ऐसे में इससे बचना चाहिए और खुद को डिमोटिवेट न होने दें। द्विजा के पिता धर्मेश भाई पेशे से शिक्षक हैं और उनकी मां किरणबेन एक गृहिणी हैं।

JEE Advanced Result 2024: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

JEE Advanced 2024 के रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवार को कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।
सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
इसके बाद “आईआईटी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लिंक” पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर दर्ज करें।
फिर “सबमिट” पर क्लिक करें।
इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
अब आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
ये रहा डायरेक्ट लिंक- https://results.jeeadv.ac.in/

निहारिका वेंचर्स के नाम पर 400 करोड़ की ठगी करने वाले फरार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

निहारिका वेंचर्स के नाम पर 400 करोड़ की ठगी करने वाले फरार

चेतना मंच |

UP News :  उत्तर प्रदेश में निहारिका वेंचर्स के नाम पर कंपनी बनाकर बड़ी ठगी की गई है। प्रोपर्टी के शेयरों में निवेश कराने के नाम पर की गई इस ठगी के ठग फरार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में उत्तर प्रदेश की पुलिस फरार ठगों की तलाश कर रही है। साथ ही इस घोटाले के द्वारा एकत्र की गई प्रोपर्टी को भी तलाश किया जा रहा है। ठगों की प्रोपर्टी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नोएडा तक फैली हुई है।

फोन बंद करके भाग निहारिका वेंचर्स के मालिक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 400 करोड़ रूपए का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला प्रोपर्टी डीलर अभिषेक द्विवेदी तथा उसकी पत्नी निहारिका द्विवेदी ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटी कमाई का लालच देकर 400 करोड़ रूपए का घोटाला किया है। निहारिका वेंचर्स नामक कंपनी बनाकर किए गए इस घोटाले का खुलासा होते ही अभिषेक द्विवेदी तथा उसकी पत्नी निहारिका द्विवेदी अपने-अपने फोन बंद करके फरार हो गए हैं। दोनों ही फरार आरोपियों की आखिरी लोकेशन अयोध्या में मिली है। लोकेशन के आधार पर जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक दोनों फरार हो गए।

UP News

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर नोएडा तक प्रोपर्टी

उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी-शेयर में निवेश के नाम पर 400 करोड़ की ठगी के प्रकरण में एक नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि सिविल लाइंस स्थित निहारिका वेंचर्स एंड डेवलपर्स के निदेशकों के नाम पर प्रयागराज के अलावा लखनऊ, नोएडा समेत यूपी के अन्य शहरों में करोड़ों की संपत्ति है। इनकी कीमत तकरीबन पचास करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस इनका ब्योरा जुटाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इनकी संपत्ति किन-किन शहरों में है इसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, निहारिका वेंचर्स एंड डेवलपर्स की अबतक कुल 14 संपत्तियां सामने आई हैं। इनमें मकान, अपार्टमेंट और प्लॉट तीनों ही शामिल हैं। यह संपत्ति प्रयागराज में झूसी, नैनी, सिविल लाइंस और गोविंदपुर में हैं। जबकि नोएडा, मिर्जापुर और लखनऊ में भी इनके नाम पर संपत्ति होने की बात सामने आई है। यह संपत्ति ज्यादातर कंपनी की निदेशिका निहारिका द्विवेदी के नाम पर है। ऐसे में निवेशकों का कहना है कि हम लोगों के पैसों से ही आरोपियों ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है। वर्ष 2020 से चल रही इस कंपनी में 500 से अधिक निवेशकों को करोड़ों का चूना लगा है। UP News

मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, दिल्ली के इन रूटो पर जानें से बचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

शर्मिन सेगल के सपोर्ट में बोली फरीदा जलाल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

चेतना मंच |

Sharmin Segal : बड़े पर्दे पर राज करने वाली डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्में खूब तारीफ बटोरती है। बड़े पर्दे पर एक अलग ही कहानी गड़ने वाले संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती है। संजय लीला की हालिया बेव सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज होने के बाद से ही चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। जहां कई लोग Heeramandi की खूब तारीफ कर रहे हैं वहीं  शो में सबसे अहम किरदार में नजर आ रही डायरेक्टर भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ‘हीरामंडी’ में शर्मिन के काम को लेकर ट्रोलर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल (Farida Jalal), शर्मिन सेगल के सपोर्ट में उतरते हुए बड़ी बात कह दी है।

Sharmin Segal हुई ट्रोलिंग का शिकार

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ लगातार चर्चाएं बटोर रही है। पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘हीरामंडी’ के अलग-अलग किरदारों और एक्टर्स पर जनता लगातार बात कर रही है। यूं तो दर्शकों को ‘हीरामंडी’ बेव सीरीज बेहद पसंद आ रही है लेकिन शो के रिलीज होने के बाद से ही सीरीज की सबसे अहम किरदार शर्मिन सेगल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। शर्मिन ने ‘हीरामंडी’ में आलमजेब का किरदार अदा किया है जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इसी बीच अब फरीदा जलाल ने शर्मिन का बचाव करते हुए कहा है कि शर्मिन के साथ जिस तरह बर्ताव किया जा रहा है, वो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है।

शर्मिन ने अपना बेस्ट दिया है- Farida Jalal

Farida Jalal ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि, ‘लोगों को थोड़ा दयालु होना चाहिए।’ वेटरन एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें ये ट्रोलिंग बिल्कुल गैर जरूरी क्यों लग रही है। उन्होंने कहा, ‘शर्मिन ने आपकी क्षमता के हिसाब से बेस्ट काम किया है। मुझे नहीं लगता कि उनके किरदार को बहुत ग्रैंड और लाउड होने की जरूरत थी। ये उनका रोल नहीं था। आपको उनके किरदार से क्या चाहिए था?’

शर्मिन को ट्रोल करने वाले फरीदा के निशाने में

Heeramandi में कुदसिया बेगम का किरदार निभाने वाली फरीदा जलाल ने शर्मिन के साथ ‘रूड’ बर्ताव कर रहे लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘शायद, आप उनके किरदार को जो करते देखना चाहते थे, वो उसने नहीं किया, लेकिन ठीक है ना। इसमें उनसे रूड होने वाली क्या बात है? वो (आलमजेब का किरदार) एक शायरा है और वो ताज के प्यार में पड़ जाती है और बस इतना ही है।’

सोना मोहपात्रा के हत्थे चढ़े विशाल ददलानी, दागे तीखे सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, दिल्ली के इन रूटो पर जानें से बचे

चेतना मंच |

Delhi News : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज शाम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में 7 हजार से ज्यादा लोग शामिल होने वाले है, जिनमें विदेशी मेहमानों का नाम भी मौजूद है। इस मौके पर दिल्ली की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आइए जानते है कहां दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को कहां -कहां डायवर्ट किया हुआ है।

Delhi News 

दिल्ली में डायवर्ट हुआ ट्रैफिक

आपको बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने 1100 कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए तैनात किया हुआ है, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि समारोह को लेकर 9 जून की दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।

दिल्ली नो फ्लाइंग जोन घोषित

मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण के मौके पर पूरी राष्ट्रीय राजधानी को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। 9 और 10 जून को दिल्ली में उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई है। ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और पैराजंपर पर भी प्रतिबंध रहेगा। किसी भी रिमोट ऑपरेटेड उपकरण को नहीं उड़ाया जा सकता है। इसी के साथ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर धारा 144 को भी लागू किया गया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) ने आदेश जारी किए हैं। उनका कहना है कि आज शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर उन्होंने व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। Delhi News 

गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया उत्तर प्रदेश पुलिस का अफसर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

उत्तर प्रदेश के एक चपरासी की तीन-तीन पत्नी, मचा बवाल

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में तैनात रहे एक चपरासी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) की एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन पत्नी हैं। उत्तर प्रदेश में तैनात इस चपरासी के निधन के बाद उसकी तीन पत्नियों ने उसकी जगह अपने-अपने लिए नौकरी का दावा पेश कर दिया। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी समझ ही नहीं पा रहे हैं कि अब वें कौन सी महिला को असली पत्नी माने और किसको उसकी पत्नी न माने।

उत्तर प्रदेश के झांसी का है मामला

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिंचाई विभाग का है। झांसी के सिंचाई विभाग में अपने पति की नौकरी मांगने के लिए तीन महिलाएं ऑफिस पहुंच गईं। सभी खुद को एक ही व्यक्ति की पत्नियां बताते हुए नौकरी पर दावा करने लगीं। एक नौकरी पर तीन महिलाओं की दोवदारी देखकर ऑफिस में मौजूद अफसरों ने माथा पकड़ लिया। अफसरों ने महिलाओं से जब उनसे कागजात मांगे तो सभी ने एक युवक के साथ शादी के डाक्यूमेंट पेश कर दिए। विभागीय अफसर अब महिलाओं द्वारा पेश किए किए कागजातों की की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित माताटीला सिंचाई खंड में संतोष सतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तौर पर नौकरी करता था। संतोष की कैंसर के कारण फरवरी में मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद खुद को संतोष की पत्नी बताते हुए तीन महिलाएं कागजात लेकर उसके ऑफिस पहुंच गईं और तीनों नौकरी की मांग करने लगीं। सबसे पहले तालबेहट की रहने वाली क्रांति पहुंची और उसने दफ्तर में सारे कागजात जमा कर दिए। कुछ दिन बाद भोपाल की रहने वाली सुनीता वर्मा भी संतोष के साथ हुई शादी के सभी कागज लेकर नौकरी मांगने के लिए ऑफिस पहुंच गई।

इसके बाद माताटीला की रहने वाली युवती एसडीएम की ओर से जारी किया गया परिवार सर्टिफिकेट दिखाते हुए खुद को संतोष को पत्नी बताते हुए नौकरी पर दावा पेश कर दिया। तीनों महिलाओं ने ऑफिस के लोगों को संतोष के साथ शादी का कार्ड और फोटो दिखाए। एक व्यक्ति की नौकरी पर तीन दावेदार देखकर ऑफिस का स्टाफ चकरा गया। कर्मचारी से लेकर अफसरों तक ने माथा पकड़ लिया। मामले की जांच पड़ताल करने के लिए विभाग ने उसकी पोस्टिंग के रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं।

बेटे की चाहत में डॉक्टर बन गया हैवान, अपनी बेटी को ही मार डाला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया उत्तर प्रदेश पुलिस का अफसर

चेतना मंच |

UP News :  उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर आई है। खबर यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी को गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस अधिकारी की हरकत पर उत्तर प्रदेश की पुलिस शर्मसार हो रही है। उत्तर प्रदेश के इस पुलिस अफसर को अफसर की पत्नी व बेटी ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है।

UP News 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (CO) विनय चौहान को उसकी पत्नी व बेटी ने एक गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उत्तर प्रदेश के CO विनय चौहान की गर्लफ्रेंड राजस्थान में सरकारी डाक्टर है। आए दिन वह सरकारी डाक्टर जयपुर से बस्ती आकर विनय चौहान से मिलती थी। शनिवार को इस मुलाकात की भनक पुलिस उपाधीक्षक विनय चौहान की पत्नी तथा बेटी को लग गई और उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान विनय चौहान की पत्नी ने अपने पति व उसकी गर्लफ्रेंड की खूब पिटाई कर डाली।

पुलिस उपाधीक्षक विनय चौहान की गर्लफ्रेंड उत्तर प्रदेश से भागकर जयपुर चली गई। जयपुर जाकर उसने अपने प्रेमी विनय चौहान, उनकी पत्नी तथा बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जयपुर पुलिस ने उस रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश पुलिस के पास भेज दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने इस मामले की जांच सिद्धार्थनगर पुलिस को सौंपी है। साथ ही सीओ विनय चौहान का जिले से तबादला करने की सिफारिश भी कर दी है। UP News 

उत्तर प्रदेश में 12वीं पास युवकों के लिए निकली वैकेंसी, यूपी पंचायत सहायक भर्ती शुरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

उत्तर प्रदेश में 12वीं पास युवकों के लिए निकली वैकेंसी, यूपी पंचायत सहायक भर्ती शुरू

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका आया है। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग ने प्रदेश में पंचायत सहायक की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती की प्रक्रिया के लिए पंचायत राज विभाग ने यूपी पंचायत सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 4821 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।

UP News

अपने ही गांव में सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग ने प्रदेश की सभी गांव पंचायतों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। मजेदार बात यह है कि इस भर्ती में गांव में रहने वाले 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को अपने ही गांव में सरकारी नौकरी मिलेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि  यूपी की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सहायक / अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ ( UP Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Vacnacy ) के 4821 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 15 जून 2024 से कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय की गई है। ग्राम पंचायतवार पदों की डिटेल और आवेदन पत्र का फॉर्मेट पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in और prdfinance.up.gov.in पर उपलब्ध है।

भर्ती के लिए

शिशिर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की इस भर्ती में 12वीं पास  युवा ही आवेदन कर सकेंगे। जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होगी, वे ही इसके पात्र होंगे। आवेदक उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। जो पंचायतें जिस श्रेणी में आरक्षित हैं, उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जाएगा। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

यहां देखें पंचायत सहायक भर्ती की अहम तिथियां

ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक / अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना,ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट व मुनादी द्वारा कराया जाना- 12 जून से 14 जून 2024।

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय,विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि – 15 जून से 30 जून 2024।

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खंड कार्यालय में प्राप्त आवेदनों पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाना – 1 जुलाई से 6 जुलाई 2024।

ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना व ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचार के लिए समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जाना। -7 जुलाई से 14 जुलाई 2024

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति -15 जुलाई से 21 जुलाई 2024

ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना -22 जुलाई से 24 जुलाई 2024

UP News

आवेदन करने का तरीका

– आवेदन पत्र का फॉर्मेट पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in और prdfinance.up.gov.in पर उपलब्ध है। यहां से अपलोड कर  इसका प्रिंट आउट निकालना होगा। इसे ध्यान से भरें।

– फॉर्म में सभी डिटेल्स भरकर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में 30 जून तक जमा करना होगा। फॉर्म के साथ शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण-पत्र भी होने चाहिए।

पंचायत सहायकों को 6000 रुपये मासिक वेतन ( UP Panchayat Sahayak Salary ) मिल सकता है। विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर इसकी डिटेल्स कंफर्म हो सकेगी।

इस प्रकार होगा चयन

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्राप्तांकों के प्रतिशत के औसत अंकों के अवरोही क्रम में तैयार पात्रता सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

-अगर दो उम्मीदवारों के शैक्षिक योग्यता में मिलने वाले अंक समान पाए जाते हैं तो जिस अभ्यर्थी की आयु अधिक होगी उसे चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

-किन्ही दो उम्मीदवारों के शैक्षिक अंक और आयु सीमा भी समान होगी तो ऐसे में उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जिसने पहले आवेदन किया होगा।

-दो उम्मीदवारों के शैक्षिक योग्यता में मिलने वाले अंक समान पाए जाते हैं तो जिस अभ्यर्थी की आयु अधिक होगी उसे चयन प्रक्रिया में वरीयता मिलेगी।

-किन्ही दो उम्मीदवारों के शैक्षिक अंक और आयुसीमा भी समान होगी तो ऐसे में पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी। UP News

जेवर एयरपोर्ट पर आना शुरू हो गया है हवाई सफर का सामान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

सोना मोहपात्रा के हत्थे चढ़े विशाल ददलानी, दागे तीखे सवाल

चेतना मंच |

Sona Mohapatra : मशहूर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए है। दरअसल हाल ही में विशाल ददलानी, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) थप्पड़ कांड में CISF महिला जवान कुलविंदर कौर के समर्थन में आगे आए थे और उनको नौकरी देने का भी वादा किया था। CISF Kulwinder Kaur ने गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी से बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत को तमांचा जड़ा था जिस पर विशाल ददलानी ने प्रतिक्रिया दी। अब विशाल की प्रतिक्रिया पर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने आपत्ति जताई और विशाल ने जो उनके साथ व्यवहार किया था उसका भी खुलासा किया है।

मैं किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता- Vishal Dadlani

दरअसल म्यूजिक कंपोजर Vishal Dadlani ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि, “मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता लेकिन मैं इस CISF महिला ऑफिसर के गुस्से की जरूरत को पूरी तरह समझता हूं। अगर CISF उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, तो मैं उन्हें नौकरी दूंगा। जय हिंद। जय जवान जय किसान।” विशाल ददलानी को हिंसा और दुर्व्यवहार का सपोर्ट करना बेहद भारी पड़ गया है। इस पूरे मामले में न सिर्फ नेटिजंस बल्कि सिंगर सोना मोहपात्रा ने इस पर आपत्ति जताते हुए विशाल की सराहना करने वाले एक ट्वीट को रीशेयर करते हुए लिखा कि, जब म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने उन्हें परेशान किया था तब विशाल ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया, बल्कि पैसे कमाने की बात कही थी। Sona Mohapatra के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और यूजर्स ने विशाल ददलानी पर सवालों के बाण दाग दिए हैं।

Sona Mohapatra के हत्थे चढ़े विशाल

बता दें कि विशाल ददलानी ने कंगना रनौत को सपोर्ट न करने का रीजन देते हुए कुलविंदर कौर का समर्थन करने की बात कही थी। जहां कंगना को रवीना टंडन से लेकर अनुपम खेर तक ने सपोर्ट किय था, वहीं इसी बीच विशाल ददलानी ने कुलविंदर कौर को नौकरी देने की बात कही जिसके बाद ये मामला और तेजी से गर्माने लगा। ऐसे में अब ददलानी का दांव अब उन पर ही भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। सोना मोहापात्रा ने विशाल ददलानी को आड़े हाथ लेते हुए कमेंट किया है कि, ”क्या जिगरा है? अनु मलिक जैसे सीरियल मोलेस्टर के बगल में जज की सीट पर बैठना और जब मेरे जैसे कुलीग उन्हें सपोर्ट करने, बोलने, रियलिटी शो की इस जहरीले टॉक्सिक कल्चर बंद करने में मदद करने के लिए कहते हैं, तो वो कहते हैं- पैसा कमाके देश से निकलना है।

थप्पड़ कांड नहीं ले रहा थमने का नाम, कंगना के सपोर्ट में आगे आए ये सितारे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी खबर, बैंक ऑफ अमेरिका करेगा निवेश

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के नागरिकों तथा उत्तर प्रदेश सरकार के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में जल्दी ही बैंक ऑफ अमेरिका बड़ा इंवेस्टमेंट (निवेश) करने की योजना बना रही है। उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश करने के मकसद से शनिवार को बैंक ऑफ अमेरिका के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े अधिकारियों के साथ लम्बी बैठक की है। उत्तर प्रदेश में निवेश की तमाम संभावनाओं पर बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी में हुई बड़ी बैठक

शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में बैंक ऑफ अमेरिका के 14 अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने की। इस बैठक में बैंक ऑफ अमेरिका ने उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश की इस महत्वपूर्ण बैठक में बैंक ऑफ अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में उपलब्ध निवेश के व्यापक अवसरों के बारे में जाना।

UP News

बैठक प्रमुख रूप से कृषि, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, अवस्थापना और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित रही। मनोज कुमार सिंह ने प्रदेश को भारत में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताया और दो अंकों वाली विकास दर के साथ राज्य की मजबूत आर्थिक वृद्धि पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और व्यापक बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूपी सर्वाधिक हवाई अड्डे और एकमात्र रैपिड रेल प्रणाली वाला राज्य है। उन्होंने यह भी बताया कि वाराणसी को हल्दिया से जोडऩे वाले एक मल्टी-नोडल अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल यहां है। साथ ही देश के कुल एक्सप्रेसवे का लगभग 45 फीसदी उत्तर प्रदेश में ही है।  UP News

जेवर एयरपोर्ट पर आना शुरू हो गया है हवाई सफर का सामान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

जेवर एयरपोर्ट पर आना शुरू हो गया है हवाई सफर का सामान

चेतना मंच |

Jewar Airport :  ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की गति और अधिक तेज हो गयी है। इस दौरान जेवर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा से जुड़ा हुआ सामान भी पहुंचना शुरू हो गया है। शनिवार को जेवर एयरपोर्ट पर पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज पहुंच गया है। इस बीच जेवर एयरपोर्ट को बनाने वाली कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने दावा किया है कि 29 सितंबर 2024 तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अक्टूबर 2024 से जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी।

Jewar Airport

सामान पहुंचना हो गया शुरू

जेवर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा में प्रयोग होने वाला सामान पहुंंचना शुरू हो गया है। संकेत साफ है कि अक्टूबर 2024 में ही जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट पर पहला पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज (पीबीबी) शुक्रवार को लाया गया। पीबीबी यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक ले जाने में मददगार होगा। पीबीबी काफी सुरक्षित और सुविधाओं से लैस है। सितंबर में नोएडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जानी है। इसके चलते एयरपोर्ट निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में पहला पीबीबी यहां लाया गया है। इसके जरिए यात्री टर्मिनल से सीधे विमान तक पहुंच सकेंगे। एयरपोर्ट के लिए अन्य पीबीबी लाए जाएंगे। निर्माण कार्य के साथ एयरपोर्ट को विभिन्न शहरों से जोडऩे का काम भी किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद केंद्र व प्रदेश सरकार नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा की तैयारी कर रही है। ऐसे में एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग समेत अन्य काम पूरा किया जा रहा है। पहले मुख्य सचिव के निर्माण कार्य का जायजा लेने आने की जानकारी मिली थी। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जल्द यहां आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उम्मीद जताई जा है कि इस माह के अंत या अगले माह में ट्रायल भी शुरू किए जा सकते हैं। Jewar Airport

उत्तर प्रदेश सरकार ने ले लिया है बड़ा फैसला, मिटटी में मिला दिए जाएंगे पेपर लीक वाले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

उत्तर प्रदेश सरकार ने ले लिया है बड़ा फैसला, मिटटी में मिला दिए जाएंगे पेपर लीक वाले

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला ले लिया है। उत्तर प्रदेश के CM योगी के आदेश पर उत्तर प्रदेश के शासन ने बड़ा फैसला लिया है। फैसला यह है कि उत्तर प्रदेश में एक नया कानून बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के इस नए कानून में यह व्यवस्था की जाएगी कि उत्तर प्रदेश की किसी भी परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले अपराधियों तथा सॉल्वर गैंग के सदस्यों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का साफ निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि युवाओं के हित संरक्षण के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। हर एक युवा की मेहनत, मेधा और प्रतिभा का सम्मान है। पेपर लीक या साल्वर गैंग जैसी अराजक गतिविधियों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अपराध में संलिप्त हर अपराधी के खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाए, जो नजीर बने।

ऐसे प्रकरणों में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कठोर कानून लाया जाना आवश्यक है। इसके लिए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए। सीएम ने पेपर सेट करने से लेकर ओएमआर सीट स्कैनिंग और परिणाम तैयार करने के लिए अलग-अलग एजेंसियों की मदद लेने के निर्देश भी दिए।

UP News

उत्तर प्रदेश के  CM योगी ने की महत्वपूर्ण बैठक

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया तेज करने के लिए शनिवार को विभिन्न चयन आयोगों के अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। चयन परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और गोपनीयता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने इस दौरान चयन प्रक्रियाओं में व्यापक सुधार पर जोर दिया। इसके अलावा चयन प्रक्रिया की समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने आयोगों में प्रचलित चयन प्रक्रियाओं और भावी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली।

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कहा कि पेपर सेट करने की प्रक्रिया, उनकी छपाई, कोषागार तक पहुंचाने, कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने, परीक्षा केंद्र की व्यवस्था, परीक्षा के बाद ओएमआर आयोग तक पहुंचाने, ओएमआर की स्कैनिंग, परिणाम तैयार करने सहित पूरी व्यवस्था में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग एजेंसियों का उपयोग करें। UP News

डिमांड पर वाहन चुराकर बेचते थे चोर, पुलिस ने धर दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उड़ान भरते ही 402 यात्रियों से भरे विमान में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल

चेतना मंच |

Toronto Airport : कनाडा से एक बड़ी खबर समाने आ रही है। खबर है कि टोरंटो हवाई अड्डे से पेरिस के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर कनाडा के एक विमान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है इस विमान में 389 यात्रियों के अलावा चालक दल के 13 सदस्य मौजूद थे। विमान में आग लगने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई।

Toronto Airport

एरिया इंडिया ने बताई वजह

आपको बता दें कि इसे लेकर एयर कनाडा ने एक बयान में कहा, “घटना का इंटरनेट पर पोस्ट किया गया वीडियो दिखाता है कि कंप्रेसर स्टॉल के प्वाइंट पर इंजन है, ऐसा तब हो सकता है जब टर्बाइन इंजन के साथ उसका वायुगतिकी प्रभावित होती है। यह अलग-अलग कारकों के कारण हो सकता है लेकिन इसका परिणाम यह होता है कि इंजन के माध्यम से हवा का प्रवाह बाधित होता है। जिससे इंजन के नीचे ईंधन प्रज्वलित हो जाता है। इसी कारण वीडियो में लपटें दिखाई दे रही हैं। यह इंजन में आग नहीं लगी है।

तुरंत वापस उतारा गया विमान

मिली जानकारी के अनुसार खराबी के बारे में तुरंत फ्लाइट क्रू को सूचित किया गया, जिन्होंने स्थिति को संभाला और विमान को वापस एयरपोर्ट पर उतारा। एयरलाइन ने कहा, “विमान के उतरने के बाद, सामान्य परिचालन प्रक्रियाओं के अनुसार एयरपोर्ट रिस्पॉन्स वाहनों द्वारा इसका निरीक्षण किया गया। इसके बाद यात्रियों को उसी रात दूसरी फ्लाइट से भेजा गया। द स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस बोइंग जेट में खराबी आई थी, उसे सेवा से हटा दिया गया और उसके रखरखाव कर्मचारियों और इंजीनियरों द्वारा उसका निरीक्षण किया जा रहा है। Toronto Airport

डिमांड पर वाहन चुराकर बेचते थे चोर, पुलिस ने धर दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

गाजियाबाद के बीजेपी विधायक का गंभीर आरोप, कहा-मेरी हत्या की रची जा रही है साजिश

चेतना मंच |

Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर इन दिनों चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर और प्रदेश के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूपी सरकार के गृह सचिव को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि, पुलिस कमिश्नर मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। मैं इस असुरक्षित माहौल में यहां रहूं या किसी दूसरे राज्य में चला जाऊं? विधायक का पुलिस कमिश्नर पर आरोप लगाने का मामला गर्मा गया है।

Ghaziabad News

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपर मुख्य सचिव गृह को लिखे पत्र में कई तरह के गम्भीर आरोप लगाए हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि, पुलिस कमिश्नर और प्रदेश के आधिकारियों द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि मैं चुनावी प्रचार से दूर रहूं और बीजेपी की लोनी से हार हो जाए। इस असुरक्षित माहौल में मैं यहां रहूं या अन्य राज्य में शरण लूं? कृपया इसको लेकर मुझे अवगत कराने का कष्ट करें। नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा हटा दी थी। बता दें नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी शिकायती चिट्ठी में किसी भी अफसर का नाम नहीं लिया है।

पुलिस अफसर पर लगाए गम्भीर आरोप

खबरों की मानें तो 7 जून को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को लिखी एक चिट्ठी में विधायक ने कहा कि, उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को उनके वरिष्ठ अधिकारियों” द्वारा हटा दिया गया था ताकि मैं चुनाव अभियान से दूर रहूं और लोनी जैसे संवेदनशील जगह पर भाजपा हार जाए।” गुर्जर ने इस बात का दावा किया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के इस फैसले से उनकी जान को खतरा था और उनकी हत्या हो सकती थी।

धमकियों के बावजूद मैं सुरक्षित रहा- नंद किशोर गुर्जर Ghaziabad News

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दावा किया है कि, ‘मुरादनगर के विधायक के खिलाफ भी इसी तरह की साजिश रची गई थी।’ उन्होंने पुलिस कमिश्नर पर विपक्ष के साथ मिलीभगत करने और हत्या, रंगदारी और चोरी के मामलों में आरोपियों को सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने का आरोप लगाया। फिलहाल विधायक ने बिना किसी पुलिस अधिकारी का नाम लिए लिखा, “महादेव के आशीर्वाद से मैं कई कट्टरपंथी देशों और संगठनों से मिली धमकियों के बावजूद सुरक्षित रहा। आगे उनका कहना है कि, ‘आज तक पुलिस कमिश्नर ने मुझसे इस विषय पर बात नहीं की है, पुलिस कमिश्नर ने मुझे बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर और अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह के आदेश पर मेरी सुरक्षा हटा दी गई है।’

भाजपा की हार पर अयोध्या वासियों को गाली देने वाला दक्ष चौधरी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

डिमांड पर वाहन चुराकर बेचते थे चोर, पुलिस ने धर दबोचा

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में वाहन चोरों की संख्या बढ़ती जा रही है। नोएडा पुलिस ने चार एक्टिव ऑटो लिफ्टरों (Auto lifter) को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने इन आरोपियों से 33 चोरी किए हुए दोपहिया वाहन और एक ई-रिक्शा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि जो वाहन बरामद हुए हैं, उनमें आधे से ज्यादा चोरी के मामले एनसीआर के अलग-अलग थानों में दर्ज किया है।

क्या पूरा मामला

आपको बता दें कि पुलिस उपायुक्त (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन और सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन की टीम ने दो अलग-अलग अभियान चलाकर आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दो आरोपी 50 साल के अनूप मावी और 35 वर्षीय देव कुमार उर्फ ​​देवा को सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 19 बाइक बरामद की गईं हैं।

Noida News

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनूप मावी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थानों में 42 मामले दर्ज हैं, जबकि देव कुमार उर्फ देवा के खिलाफ 9 केस दर्ज हैं। इनमें डकैती, वाहन चोरी, हत्या का प्रयास और आबकारी अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के मामले शामिल हैं।

इसके अलावा दूसरा मामला नोएडा सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन का है। यहां पुलिस टीम ने 19 साल अनिमेष उर्फ ​​अन्नी और 20 वर्षीय शिवम को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से 11 बाइक, तीन स्कूटर और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी कुख्यात चोर हैं, जो डिमांड के अनुसार चोरी के वाहन सप्लाई करते थे। वाहनों को चुराकर बाजारों में बेचा करता है। Noida News

नोएडा में AC से फिर लगी आग, मची अफरा-तफरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नोएडा में AC से फिर लगी आग, मची अफरा-तफरी

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा से आए दिन आग लगने की घटना सामने आती जा रही है। ऐसे में एक बार फिर से नोएडा की हाई राइज सोसायटी के एक फ्लैट में एसी से आग लगने की घटना सामने आई है। एसी ब्लास्ट (AC Blast) होने से लगी आग को देखकर आस-पास के फ्लैट्स में अफरा-तफरी मच गई।

Noida News

गर्मी के इस विकराल रूप में नोएडावासी बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ नोएडावासी को तपती गर्मी ने परेशान कर रखा है वहीं दूसरी तरफ AC लोगों के जान की दुश्मन बन गई है। कुछ दिन पहले ही नोएडा से एसी ब्लास्ट होने की घटना सामने आई थी। ऐसे में एक बार फिर से नोएडा में हाई ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में AC के कारण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के 11वीं मंजिल के फ्लैट में आग लगने से आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि जबतक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, उससे पहले ही सोसायटी के अग्नि सुरक्षा तंत्र ने आग पर काबू पा लिया था।

कोई नहीं हुआ हताहत

पूरे मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि शनिवार (8 जून) की रात नोएडा की हाई राइज सोसायटी के एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके कारण सोसायटी के आस-पास वाले फ्लैट्स में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौधरी ने बताया कि फ्लैट की बालकनी में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले सोसायटी के अग्नि सुरक्षा तंत्र और कर्मियों ने आग बुझा दी। फिलहाल इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

पहले भी हो चुका है एसी ब्लास्ट Noida News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेवार्ड सोसायटी में एसी ब्लास्ट होने के कारण धू-धूकर आग लग गई थी। इस आग ने विकराल रूप ले लिया था और दूसरे फ्लैट्स को अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे सोसाइटी में दहशत का माहौल बना हुआ था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।

ग्रेटर नोएडा के एक गोदाम में लगी भीषण आग, चारों तरफ छाया धुंआ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नोएडा में महंगी होगी प्रोपर्टी, प्राधिकरण बढ़ाएगा रेट

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर नोएडा में प्रोपर्टी महंगी होने वाली है। नोएडा प्राधिकरण ने प्रोपर्टी के सरकारी रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली है। आगामी 16 जून 2024 को होने वाली नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में नोएडा शहर की आवासीय, औद्योगिक तथा कॉमर्शियल प्रोपर्टी के रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण लाने वाला है।

16 जून को होगी नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड की बैठक

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण तीन महीने तक टली नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक अब 16 जून को होनी प्रस्तावित है। इस बैठक में तकरीबन तीन दर्जन एजेंडे रखे जाएंगे। अनुमान है कि नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिए 7 हजार करोड़ का बजट रहेगा। बता दें कि विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नोएडा प्राधिकरण का 6920 करोड़ का बजट पास किया गया था। 2022-23 में नोएडा का बजट 4880.62 करोड़ का था।

Noida News

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की एक बैठक में आंकलन किया गया विगत बजट में कितना पैसा खर्च किया गया। कितना राजस्व मिला। इसी का आंकलन करते हुए 2024-25 का बजट बनाया जा रहा है। इसका खाका तैयार किया जा चुका है। इस बार नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड में बैठक में पॉलिसी से संबंधित मैटर में बिल्डर बायर्स मुद्दे पर चर्चा होगी। वित्त से संबंधित किसान मुद्दों को रखा जाएगा। गोल्फ कोर्स, हेलीपोर्ट, डीएनजीआईआर जमीन अधिग्रहण, जल वाटर मीटर दर। मोबिलिटी रीजनल प्लान के अलावा भंगेल एलिवेट , चिल्ला एलिवेटड जैसे परियोजना तथा कोर्ट केस के बारे में विस्तार से समीक्षा होगी।

बढ़ेंगे प्रोपर्टी के रेट

नोएडा शहर में आने वाले दिनों में घर बनाना, इंडस्ट्री लगाना और संस्थान खोलना मंहगा हो सकता है। नोएडा अथॉरिटी की 16 जून को बोर्ड बैठक प्रस्तावित है। बोर्ड बैठक को लेकर अथॉरिटी के सभी विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड बैठक के एजेंडे तैयार करने को लेकर शनिवार को भी अथॉरिटी ऑफिस खुला रहा है। बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण संपत्तियों की आवंटन दरें बढ़ाने की तैयारी में है। आवासीय संपत्तियों की आवंटन दरें 5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। पिछले साल 10 प्रतिशत तक आवासीय संपत्ति की दरें बढ़ाई गईं थीं। अब दरें बढ़ाने के लिए वित्त विभाग के साथ-साथ आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और व्यावसायिक विभाग के अधिकारियों से बीते एक वर्ष में आवंटित संपत्तियों से प्राप्त राजस्व का ब्योरा मांगा गया है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो 5-7 प्रतिशत आवासीय और 10 प्रतिशत तक औद्योगिक व संस्थागत प्रॉपर्टी की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव बोर्ड में रखने की तैयारी है।

न्यू नोएडा का भी प्रस्ताव Noida News

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से वर्ष 2024-2025 का बजट 7000 करोड़ रुपये का बजट रखने की तैयारी है। इसमें से करीब 1100 करोड़ रुपए सिविल के कामकाज पर खर्च किए जाने प्रस्तावित होंगे। अथॉरिटी पिछले दो महीने में बगैर बजट के करीब 200 करोड़ रुपए अलग-अलग काम पर खर्च कर चुकी है इसकी भी मंजूरी ली जाएगी। इसके अलावा लैंड बैंक के लिए 1500 करोड़ और दादरी-बुलंदशहर की जमीन पर बनने वाले न्यू नोएडा के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। वहां जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं नोएडा में विकसित की जा रही इंडस्ट्री के लिए आपसी सहमति के आधार पर किसानों को राशि दी जानी है। बजट में इसका प्रावधान भी रहेगा।

भाजपा की जीत के लिए युवक ने मांगी अजीबोगरीब मन्नत, सुनकर रह जाएंगे दंग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

आशिक निकला कातिल, युवती पर किया तलवार से 8 बार वार

चेतना मंच |

Punjab News : पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तरफा प्यार का अंजाम  बहुत ही खतरनाक निकला। दरअसल पंजाब में एक युवती बस से उतर रही थी, तभी एक युवक ने उसपर तलवार से कई वार कर दिए। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वहीं इस हमले में घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई है।

Punjab News

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दरअसल यह पूरा मामला पंजाब के मोहाली का है, जहां शनिवार यानी 8 जून सुबह करीब 8 बजे यह भयानक घटना घटी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो-तीन लड़कियां बस से उतरकर रोजाना की तरह नौकरी करने के लिए जा रही थीं। इस दौरान वहीं पास के पेड़ के नीचे एक युवक घात लगाए बैठा था। युवक ने बैग से तलवार निकाली और लड़की पर हमला कर दिया। आरोपी ने युवती पर तलवार से करीब 8 बार वार किया है। यह देख घबराईं दूसरी लड़कियां वहां से भाग गईं। वहीं, युवक भी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

सड़क पर गिरी लड़की, तलवार से करता रहा वार...मोहाली में एक तरफा प्यार में कत्ल

हॉस्पिटल में तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना मौकेस्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। साथ ही घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने इलाज के लिए घायल को भर्ती किया लेकिन कुछ ही देर में युवती की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस का आया बयान

इस बारें में जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि युवती का नाम बलजिंदर कौर (उम्र 26 साल)है। वह पंजाब के मोरिंडा की रहने वाली थी और मौहाली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, यह मामला एक तरफा प्यार का हो सकता है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। Punjab News

यूपी में हार की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी ने की बैठक, बड़े मंत्री रहे गायाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

देवर-भाभी का डांस देख दूल्हे का पारा पहुंचा सातवें आसमान में

चेतना मंच |

Viral Video : हमारे भारत देश में शादियों के अलग ही किस्से हैं। जहां एक तरफ सज-धजकर आई महिलाएं अपना चेहरा बार-बार आइने में देखती हैं तो वहीं किसी की निगाहें खाने को छोड़कर और कहीं नहीं होती है। इतना ही नहीं देश में कई ऐसी शादियां होती है जिसमें दुल्हे-दुल्हन के बीच झगड़ा होना तो तय है। इतना ही नहीं बात करें अगर बारातियों की तो वो दुल्हा-दुल्हन के बीच चल रहे इगड़े को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने खाने पर फोकस करते हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पर हर दिन शादी का कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

भाभी-देवर का डांस देख गुस्साए दूल्हे राजा

सोशल मीडिया पर जिस वीडियो ने रफ्तार पकड़ी है वो किसी शादी की है। दरअसल वीडियो में देवर अपनी भाभी के साथ राजा हिंदुस्तानी फिल्म का गाना ‘उफ्फ क्या रात आई है’ पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। जिसके बाद दूल्हे राजा का पारा सातवें आसमान में पहुंच जाता है और वो अपनी नई-नवेली दुल्हन के देवर के कान में गुस्से से कुछ कहता है। जिससे वो अपनी भाभी का हाथ छोड़कर उससे दूर हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस कर रहे शख्स के भाई का गुस्सा देखते ही बन रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

वाह क्या डांस किया है Viral Video

वायरल हो रहे इस वीडियो को SD singh नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढ़ेरों लाइक भी मिल चुके हैं। वीडियो देखकर कई लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं, एक यूजर लिखते हैं, इसमें वैसे भी बुरा मानने वाली कोई बात नहीं है। दूल्हे को भी दुल्हन की किसी सुंदर बहन या सहेली के साथ ‘भीगे होंठ तेरे’ जैसे गाने पर जबरदस्त रोमांटिक डांस करके डांस चैलेंज का सुंदर प्रदर्शन करना था दूसरे यूजर लिखते हैं, वाह क्या डांस किया है। वहीं तीसरे यूजर का कहना है कि, कुछ भी हो दुल्हन बहुत खूबसूरत है।

कंडक्टर बना स्पाइडर मैन, शख्स ने ऐसे बचाई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

इंस्टाग्राम पर शॉर्ट मैसेज लिखते ही पूरा सेंटेंस हो जाएगा टाइप, अपनाएं ये ट्रिक

चेतना मंच |

Instagram : आजकल लोग इंस्टाग्राम के दिवाने है, हर कोई इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहा है। वहीं कई लोग इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर फेमस हो रहे है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और शॉट मैसेज लिखने की आदत है, तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जो आपके मैसेज लिखने के तरीके को पूरी तरीके से बदलकर रख देगा। दरअसल इंस्टाग्राम पर चैटिंग में शॉट मैसेज लिखने के लिए आप एक लिस्ट बना सकते हैं। यानी आपको बड़े-बड़े मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंस्टाग्राम की इस नए ट्रिक से आप अपने टाइ्म की बचत कर सकते है और समाने वाले का जल्दी-जल्दी रिप्लाई कर सकते है।

Instagram

इंस्टाग्राम पर ऐड करें शॉर्टकट मैसेज

अगर आप चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर केवल ty लिखें और खुद थैंक्यू सो मच टाइप हो जाए, या कोई भी शॉर्टकट लिखें तो संटेंस पूरा खुद ही लिख जाएगा। तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस किसी के भी चैटबॉक्स में जाकर सेंड मैसेज के पास बने 3 डॉट वाले बॉक्स पर क्लिक करें, इसके बाद राइट साइड पर बने प्लस आइकन पर टैप करें। फिर जो शॉर्टकट लिखना है वो लिखो उसके बाद नीचे उसका फुल फॉर्म लिखकर सेव कर दें। इसके बाद आप जब भी कोई शॉर्टकट मैसेज लिखेंगे वो लिखते समय पूरा संटेंस खुद ही टाइप होकर आ जाएगा। इस बात का ध्यान रखें, इस फैसेलिटी के लिए आपका अकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए, इसलिए ट्रिक आजमाने से पहले अपना अकाउंट टाइप प्रोफेशनल जरूर करें, तभी आपको इंस्टाग्राम के इस फीचर का फायदा मिल सकता है।

नाबालिग से किया था दुष्कर्म, मिली 10 साल कैद की सजाInstagram

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

कंडक्टर बना स्पाइडर मैन, शख्स ने ऐसे बचाई जान

चेतना मंच |

Viral Video : आपने अपनी जिन्दगी में एक न एक बार तो ‘स्पाइडर मैन’ मूवी जरूर देखी होगी और स्पाइडर मैन का सुपरपावर देखकर जरूर सोचा होगा कि काश हमारे पास भी ऐसा सुपरपावर होता? जिसके जरिए हम जब चाहे किसी जरूरतमंद की मदद कर पाते। बहरहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है। वीडियो में एक बस कंडक्टर को स्पाइडर मैन की तरह घटना से पहले ही अंदेशा हो गया कि किसी की जान खतरे में है।

Viral Video

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बस कंडक्टर स्पाइडर मैन की तरह एक शख्स की जान बचाते हुए नजर आ रहा है। कंडक्टर ने शख्स को नीचे गिरने से कुछ इस कदर बचाया है कि आप भी देखकर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कंडक्टर के अंदर सच में कोई सुपरपावर है? एक्स (पहले ट्विटर) ये वीडियो @gharkekalesh अकाउंट के जरिए शेयर किया गया है।

क्या है वीडियो में?

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो केरल का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि चलती बस में कंडक्टर दरवाजे के पास खड़ा होकर टिकट काट रहा है और उसके अगल-बगल में दो यात्री खड़े हैं। एक यात्री बुजुर्ग है, जिसने ऊपर लटके हैंडल को पकड़ा है और दूसरा युवा है, जो बिना कुछ पकड़े, बस के दरवाजे की ओर खड़ा हुआ है। अचानक बस तेजी से हिलती है और युवक का संतुलन बिगड़ जाता है जिसके बाद वो अचानक दरवाजे की ओर गिरने लगता है। हालांकि इस दौरान कंडक्टर का ध्यान टिकट मशीन की ओर ही है लेकिन न जाने कैसे उसे अंदाजा हो जाता है कि कोई गिरने वाला है, जिसके बाद वो उसे अपने एक हाथ से पकड़कर अंदर की ओर खींच लेता है।

देखें वीडियो…

महिला की नेकी ने जीता लोगों का दिल, किया इंसानियत का हक़ अदा 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नाबालिग से किया था दुष्कर्म, मिली 10 साल कैद की सजा

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को 10 साल कैद तथा 50 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। ग्रेटर नोएडा के इस युवक ने एक नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के घिनौने पाप की सजा इस पापी युवक को ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला कचहरी की एक अदालत ने सुनाई है।

Greater Noida News

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सात साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अपर जिला जज ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दनकौर कस्बे में रहने वाले मोहित को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी को 10 वर्ष की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा नहीं करने पर छह महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। ग्रेटर नोएडा कचहरी में तैैनात सरकारी वकील ने बताया कि अप्रैल 2017 में पीडि़त पक्ष की ओर से ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पीड़ित की बेटी (16) मोहित की रिश्तेदार महिला के यहां पर गई थी। जहां मोहित ने नाबालिग को आलू की टिक्की में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। मोहित नाबालिग को दूसरी जगह ले गया। जहां उसने दुष्कर्म किया। मामले की सुनवाई विशेष जज पॉक्सो (प्रथम) के यहां हुई। दोनों पक्षों की दलील, मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान के बाद अदालत ने मोहित को दोषी करार देकर 10 साल कैद की सजा सुना दी है। Greater Noida News

भाजपा की जीत के लिए युवक ने मांगी अजीबोगरीब मन्नत, सुनकर रह जाएंगे दंग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

भाजपा की जीत के लिए युवक ने मांगी अजीबोगरीब मन्नत, सुनकर रह जाएंगे दंग

चेतना मंच |

Chhattisgarh News : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 9 जून को मोदी एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल बीजेपी जी छत्तीसगढ़ के एक समर्थक ने बीजेपी जीतने के लिए एक अजीब सी मन्नत मांग ली थी। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दें कि इस युवक ने अपनी  उंगली देवी को भेंट की और बीजेपी की जीत की मनौती मांगी।

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ का मामला

यह मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर का हैं जहा एक युवक अंधविश्वास मे इस कदर डूब गया की उसने भाजपा कि जीत के लिये अपने शरीर के अंग को ही काट डाला । लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद जब मतगणना के नतीजे मे भाजपा लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करी तो अपनी उंगली काटकर देवी मां के मंदिर में चढ़ा दी। युवक की हालत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया, जहा पर अब उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है ।

Chhattisgarh News

भाजपा की जीत के बाद देवी को भेंट करी उंगली

यह घटना तब की है जब मतगणना का रिजल्ट देख कर जब एक युवक ने अजीबोगरीब मनौती मांग ली थी।शुरुआती रुझानो  में कॉंग्रेस का उत्साह देखकर 30 वर्षीय दुर्गेश पांडेय डिप्रेशन मे चला गया।जिसके बाद वो तत्काल सावंत सरना के प्राचीन काली मंदिर पहुंचा और बीजेपी की जीत की मन्नत मांगी।ये युवक बलरामपुर के डीपाडीह का रहने वाला है ।दुर्गेश का कहना है कि मतगणना वाले दिन शुरुआती दौर मे भाजपा को पिछड़ता देख कर वो डर गया था ।उसने डीपाडीह के सरना स्थित देवी काली के मंदिर मे मन्नत मांग ली थी।शाम को जीत की खबर सुनने के बाद उसने काली मंदिर जा कर अपने हाथ की उंगली काट कर देवी को भेंट कर दी।दुर्गेश का कहना है कि वह भाजपा की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं ।अगर भाजपा का आंकड़ा 400 के पार होता तो उन्हें और ज्यादा खुशी होती।

युवक की हालत अब स्थिर है

उंगली काटने के बाद दुर्गेश के हाथ का खून का बहाव बंद नही हो रहा था।उसे पास के अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहा से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।वहा पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद उसके खून के बहाव को रोक दिया ।काफी समय बीत जाने के कारण डॉक्टर उसकी कटी उँगली को जोड़ नही पाये। अब युवक की हालत स्थिर है ।दुर्गेश ने बताया कि वह भाजपा का कार्यकर्ता नहीं है किन्तु उसे इस पार्टी पर पूरा  विश्वास हैं और  सनातन धर्म की रक्षा के लिए वह भाजपा का समर्थन करता है। Chhattisgarh News

यूपी में हार की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी ने की बैठक, बड़े मंत्री रहे गायाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

यूपी में हार की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी ने की बैठक, बड़े मंत्री रहे गायाब

चेतना मंच |

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद योगी की मंत्रियों के साथ पहली बैठक लोकभवन में हो रही है। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य नहीं पहुंचे हैं। दोनों इस समय दिल्ली में रुके हैं। पीएम मोदी की शपथ के बाद लखनऊ लौटेंगे। बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- कांग्रेस-सपा ने झूठ बोला है। टनाटन 1 लाख रुपए देने की बात कही। अब टनाटन लोग कांग्रेस कार्यालयों पर पैसे मांगने पहुंच रहे हैं।

UP News

तीसरी बड़ी मोदी बन रहे पीएम

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- NDA की सरकार और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी को बधाई। घोसी सीट पर भितरघात के सवाल पर कहा- कहीं कोई भितरघात नहीं हुई। सपा-कांग्रेस के लोगों ने संविधान के नाम पर लोगों से झूठ बोला। टनाटन 1 लाख रुपए देने की बात कही। अब टनाटन लोग कांग्रेस कार्यालयों पर पैसे मांगने पहुंच रहे हैं।

अफवाह फैला रहा विपक्ष

NDA सरकार गिरने के सवाल पर राजभर ने कहा- पहले विपक्ष के लोग कह रहे थे कि सरकार नहीं बनेगी। अब कहते हैं सरकार नहीं चलेगी। अफवाह फैलान उनका काम है। सरकार अच्छी चलेगी और फिर अगली बार भी बनेगी। वहीं मंत्री एके शर्मा ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाये जाने की बधाई दी। उन्होंने कहा- यह देशवासियों को सौभाग्य है। वहीं संजय निषाद ने कहा पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इससे देश में खुशी है। लोकसभा में खराब प्रदर्शन पर कहा- कहां गलतियां हुईं, इस पर बैठकर चर्चा होगी। सुधार किया जाएगा। UP News

चिल्ला एलिवेटिड रोड को लेकर हुई प्रगति, मिलेगी जाम से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Tripti Dimri ने सपनों की नगरी में खरीदा ख्वाबों का महल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

चेतना मंच |

Tripti Dimri : यूं तो बॉलीवुड की तमाम फिल्में काबिल-ए- तारीफ है लेकिन साल 2023 की समाप्ति में आई फिल्म ‘एनिमल’ की बात ही अलग है। जहां Animal की शुरूआत ने हमें पापा की असली कीमत समझाई तो वहीं रोमांस, सस्पेंस और मारधाड़ तक का तड़का एक साथ देखने को मिला। बेशक ‘एनिमल’ में रणवीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने तो अच्छी पर्फोर्मेंस दी लेकिन बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। जहां एक तरफ बॉबी देओल ने पूरी फिल्म में खामोश रहकर सिनेमाघरों से खूब सीटियां बटोरी वहीं तृप्ति डिमरी ने चंद सीन का किरदार निभाकर ही नेशनल क्रश का खिताब अपने नाम किया। बहरहाल इन दिनों ‘एनिमल’ से भारी सफलता अपने नाम करने वाल Tripti Dimri ने अपने सपनों का आशियाना खरीदा है। आइए जानते हैं उनके नए-नवेले आशियाने के बारे में।

Tripti Dimri

बॉलीवुड की यंग और चर्चित एक्ट्रेस में से एक Tripti Dimri ‘एनिमल’ की सफलता के बाद से दर्शकों के दिल में राज करने लगी हैं। हालांकि तृप्ति डिमरी ने ‘बुलबुल’ और ‘कला’ के जरिए अदाकारी दिखाकर अपनी काबिलियत दिखाई थी लेकिन असली पॉपुलैरिटी तृप्ति ने रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ से बटोरी। 30 साल की तृप्ति ने सपनों की नगरी मुंबई में अपना नया बंगला खरीदा है। तृप्ति का नया-नेवेला बंगला मुम्बई के बांद्रा वेस्ट एरिया के कार्टर रोड पर है।

करोड़ो का है बंगला

खबरों की मानें तो तृप्ति डिमरी के नए बंगले की कीमत 14 करोड़ है और यह एक ग्राउंड-प्लस-दो मंजिला बंगला है। इस लेनदेन पर 70 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी तृप्ति ने चुकाई है। तृप्ति का नया बंगला 2226 स्क्वेयर फीट है। बंगले के कुल क्षेत्रफल में 2,226 वर्ग फीट का भूमि क्षेत्र और इसके बिल्ड अप एरिया 2,194 स्क्वेयर फीट है। तृप्ति डिमरी के इस बंगले का रजिस्ट्रेशन 3 जून, 2024 को हुआ है। जिसकी उन्होंने 30 हजार की फीस भी चुकाई।

Tripti Dimri वर्कफ्रंट

अगर Tripti Dimri की बात वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति बेहद जल्द बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ (Bad Newz) में विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ नजर आएंगी। बैड न्यूज़ के अलावा तृप्ति, कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में भी स्क्रिन शेयर करने वाली है।

थप्पड़ कांड नहीं ले रहा थमने का नाम, कंगना के सपोर्ट में आगे आए ये सितारे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

डी.पी यादव के नाम पर फैली है अफवाह, ठीक ठाक है डी.पी यादव

चेतना मंच |

Noida News : इंटरनेट पर कुछ लोगों ने डी.पी यादव के नाम को लेकर बड़ी अफवाह फैला दी है। हम आपको बता दें कि चर्चित राजनेता तथा उद्योगपति डी.पी यादव बिल्कुल ठीकठाक है। दरअसल डीपी यादव द्वारा आत्महत्या करने की जो अफवाह इंटरनेट पर फैलाई गई है डी.पी यादव नाम का दूसरा व्यक्ति है।

डी.पी यादव को लेकर बड़ी अफवाह

दरअसल नोएडा के मूल निवासी डी.पी यादव एक बड़े राजनेता तथा उद्योगपति हैं। इंटरनेट पर चल रहे कुछ न्यूज़ पोर्टल ने डी.पी यादव द्वारा आत्महत्या कर लेने के शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया है। वास्तव में डीपी यादव की आत्महत्या का जो समाचार प्रकाशित किया गया वह डीपी यादव मुरादाबाद जिले का रहने वाला है। जिस डी.पी यादव ने आत्महत्या की है वह मुरादाबाद जिले में समाजवादी पार्टी का पूर्व जिला अध्यक्ष था। इंटरनेट पर डीपी यादव के नाम से चलाए गए समाचार को लेकर प्रसिद्ध राजनेता डीपी यादव के नाम पर अफवाह फैलाई गई है। अनेक लोग एक दूसरे को फोन करके समाचार की सच्चाई जानना चाहते हैं।

यह है सच्चाई

आपको बता दें कि मुरादाबाद शहर में रहने वाले  समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव यूपी पुलिस से सिपाही की नौकरी छोड़कर सियासत में कदम रखा था। इसके बाद वह पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। लोकसभा चुनाव में जिलाध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद वह मानसिक तनाव में थे। उन्होंने घर से निकलना भी बहुत कम कर दिया था।

मूल रूप से जनपद बिजनौर के रहने वाले डीपी यादव बुद्धि विहार में रहते हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव मुदस्सिर खान ने बताया कि डीपी यादव पार्टी सपा के संस्थापक सदस्य थे। वह प्रदेश सचिव के पद पर भी रहे हैं। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान जिस समय मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष थे उनकी कमेटी में जिला महासचिव के पद पर रहे।

डीपी यादव अपनी पत्नी, बेटे अंकित यादव और बेटी अंजली के साथ बुद्धि विहार स्थित दो मंजिला आवास में रहते थे। शुक्रवार को डीपी यादव परिवार के साथ हरिद्वार गए थे। शाम को ही हरिद्वार से लौटे थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अचानक गायब हो गए थे। उस वक्त परिवार के लोग पहली मंजिल पर अपने अपने कमरों में मौजूद थे।

Noida News

बेटी अंजली ने नौकर से कहा कि पापा दिखाई नहीं दे रहे हैं। नौकर ने देखा कि मुख्य गेट अंदर से बंद है। उनके बाहर होने की संभावना भी खत्म हो गई थी। इसके बाद नौकर ने ग्राउंड फ्लोर पर कमरों को चेक किया लेकिन वह किसी भी कमरे में मौजूद नहीं थे। तब उसने देखा कि स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। नौकर के शोर मचाने पर बेटे और पत्नी नीचे गए। धक्का मारकर स्टोर रूम का दरवाजा खोल कर देखा। फर्श पर डीपी यादव का शव पड़ा था जबकि पास में ही पिस्टल पड़ी थी। डीपी यादव की सांसें थम चुकी थीं।

घटना की जानकारी मिलने पर आस पड़ोस के  लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मुरदाबाद  एसएसपी हेमराज मीना, एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार और सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना करके  परिवार से पूछताछ की। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि परिवार से पूछताछ में पता चला है कि डीपी यादव पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। पुलिस टीमें हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। Noida News

चिल्ला एलिवेटिड रोड को लेकर हुई प्रगति, मिलेगी जाम से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

चिल्ला एलिवेटिड रोड को लेकर हुई प्रगति, मिलेगी जाम से मुक्ति

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा तथा दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर यह है कि नोएडा के प्रवेश द्वार चिल्ला रैगुलेटर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक लगने वाले जाम से अगले साल के आखिर तक निजात मिल जाएगी। दरअसल नोएडा में बनने वाले चिल्ला एलिवेटिड रोड को बनाने का टेंडर खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Noida News

सेतु निगम बढ़ा आगे

नोएडा में चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक चिल्ला एलिवेटिड रोड बननी है। इस रोड का निर्माण भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के पैसे से नोएडा प्राधिकरण की देखरेख में होना है। निर्माण कार्य का जिम्मा उत्तर प्रदेश सरकार के सेतु निर्माण निगम को दिया गया है। खबर आई है कि सेतु निर्माण निगम ने चिल्ला एलिवेटिड रोड को बनाने के लिए निकाले गए टेंडर को खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

सेतु निगम के अधिकारियों का दावा है कि कंपनी का चयन करते ही नोएडा में चिल्ला एलिवेटिड रोड का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस रोड को बनाने का काम दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। चिल्ला एलिवेटिड रोड बन जाने से नोएडा व दिल्ली के बीच प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। नोएडा शहर में प्रवेश करते ही लगने वाले इस जाम से प्रतिदिन हजारों लोग परेशान होते हैं। Noida News

नोएडा के विकास पर 7 हजार करोड़ रुपये का बजट, 16 जून को बोर्ड बैठक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

बेटे की चाहत में डॉक्टर बन गया हैवान, अपनी बेटी को ही मार डाला

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक डॉक्टर हैवान बन गया। कहा जाता है कि पढ़ा-लिखा इंसान बुद्धिमान होता है, किन्तु उत्तर प्रदेश का यह डॉक्टर तो पढ़ा-लिखा होने के बाद भी पागल ही निकला। उत्तर प्रदेश के इस हैवान डॉक्टर की बेहद घटिया करतूत पूरे उत्तर प्रदेश तथा देश भर के डॉक्टरों में चर्चा का विषय बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस डाक्टर ने बेटे की चाहत में अपनी बेटी को ही मार डाला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है मामला

यह चौंका देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के पवई ब्लॉक में एक सरकारी अस्पताल है। इस सरकारी अस्पताल में डा. मनोज राम नेत्र विशेषज्ञ के तौर पर तैनात हैं। डा. मनोज राम की दो बेटी हैं। 20 दिन पहले उसके घर तीसरी बेटी पैदा हो गई। तीसरी बेटी पैदा होने पर डा. मनोज राम दु:खी था। तभी उसे आशा बहन की नौकरी करने वाली संगीता ने तंत्र-मंत्र के जरिए बेटी को मारकर बेटा बनाने की घटिया कहानी सुनाई। आंखों का डाक्टर मनोज राम इतना अंधा हो गया कि उसने ठगी करने वाली संगीता तथा उसके भाई सरोज उर्फ पप्पू की बात मानकर अपनी 15 दिन की बेटी को मारकर उसके शव को रास्ते के किनारे पर रख दिया।

UP News

पकड़ा गया हैवान डॉक्टर

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी नवजात बेटी की हत्या करने वाले उत्तर प्रदेश के हैवान डा. मनोज राम को गिरफ्तार कर लिया है। इस हैवान डॉक्टर की गिरफ्तारी बड़े ही नाटकीय ढंग से हुई है। दरअसल डा. मनोज राम को तंत्र-मंत्र के द्वारा बेटी को मारकर बेटा बनाने का लालच देने वाली संगीता तथा सरोज ने उससे लाखों रूपए ठग लिए थे। बेटी को मारने के बाद डाक्टर उन दोनों से बेटा मांग रहा था। वें दोनों एक दिन किसी का 6-7 महीने का बेटा उठाकर डाक्टर के पास ले आए थे।

डॉक्टर ने उसकी उम्र ज्यादा होने के कारण वह बच्चा लेने से मना कर दिया। दो दिन पहले संगीता तथा सरोज सरकारी अस्पताल से एक नवजात बेटी को उठज्ञकर डाक्टर के पास लाए। डाक्टर ने बेटी लेने से मना कर दिया। इसी बीच अस्पताल से बेटी चुराने के आरोप में संगीता तथा सरोज को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया। उन दोनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने अपनी तथा अपने साथी हैवान डाक्टर की पूरी करतूत बता दी। इस प्रकार उत्तर प्रदेश का यह डॉक्टर गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हैवान डाक्टर की चर्चा उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में हो रही है। UP News

आखिर कौन है वह शुगर डैडी जिसके पीछे लड़कियां हैं पागल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नोएडा के विकास पर 7 हजार करोड़ रुपये का बजट, 16 जून को बोर्ड बैठक

चेतना मंच |

Noida News : लोकसभा चुनाव के कारण तीन महीने तक टली नोएडा प्राधिकरण की बजट संबंधी बोर्ड बैठक अब 16 जून को होनी प्रस्तावित है। इस बैठक में तकरीबन तीन दर्जन एजेंडे रखे जाएंगे। अनुमान है कि चालू वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिए 7 हजार करोड़ का बजट रहेगा।

Noida News

बता दें कि विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6920 करोड़ का बजट पास किया गया था। 2022-23 में 4880.62 करोड़ का बजट था। बैठक में आकलन किया गया विगत बजट में कितना पैसा खर्च किया गया। कितना राजस्व मिला। इसी का आंकलन करते हुए 2024-25 का बजट बनाया जा रहा है। इसका खाका तैयार किया जा चुका है।

कोर्ट केस के बारे में विस्तार से होगी समीक्षा

इस बार बैठक में पॉलिसी से संबंधित मैटर में बिल्डर बायर्स मुद्दे पर चर्चा होगी। वित्त से संबंधित किसान मुद्दों को रखा जाएगा। गोल्फ कोर्स, हेलीपोर्ट, डीएनजीआईआर जमीन अधिग्रहण, जल वाटर मीटर दर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अंशधारिता मोबिलिटी रीजनल प्लान के अलावा भंगेल एलिवेट, चिल्ला एलिवेटड जैसे परियोजना तथा कोर्ट केस के बारे में विस्तार से समीक्षा होगी।

किस विभाग को क्या मिलेगा? Noida News

  • सिविल यानी विकास कार्य पर करीब 1000 करोड़ रुपए
  • उद्यान विभाग के लिए 100 करोड़
  • इलेक्ट्रिकल एंड मैनटेनेंस पर 300 करोड़
  •  जल 150 करोड़ रुपए का बजट
  •  लैंड बैंक, जमीन अधिग्रहण के लिए 1500 करोड़
  • ग्रामीण विकास के लिए 150 करोड़

गरीब ओबीसी की बेटी के लिए योगी सरकार की खास योजना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नोएडा में कंपनी मालिक ने डकारा करोड़ों का वेतन, 2 कर्मचारियों ने की आत्महत्या

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा की तीन कर्मचारियों ने कंपनी मालिक पर कर्मचारियों का करोड़ों रूपये का वेतन, भत्ता व बोनस डकारने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इसी के चलते दो कर्मचारियों ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या भी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News

मालिक ने हडपे कर्मचारियों के वेतन

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक धु्रव भूषण दुबे ने बताया कि हरी लाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह थाना फेस- वन क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करते थे। कंपनी के मालिक पवन कुमार अग्रवाल ने धोखाधड़ी करके कंपनी बंद कर दी। कंपनी के कर्मचारियों के वेतन ,भत्ता, बोनस, फंड आदि हड़प लिया। यह रकम करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि पवन कुमार के उत्पीडऩ से दो कर्मचारी नरेश पाचांल और महेंद्र पाल सिंह ने आत्महत्या कर ली थी।

मामले में दर्ज हुआ केस

श्री दुबे ने बताया कि इसी मामले में बामिया बिरूआ ने भी पवन कुमार अग्रवाल को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि उसके उत्पीडऩ के चलते कुछ कर्मचारियों ने आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी मामले में एक अन्य कर्मचारी ज्ञानचंद ने पवन कुमार अग्रवाल को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़त व्यक्ति ने भी अन्य लोगों की तरफ पवन कुमार अग्रवाल पर धोखाधड़ी कर, करोड़ों रुपया हड़पने और उनके उत्पीडऩ से कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। Noida News

जेवर एयरपोर्ट के पास तेजी से बढ़ रहे हैं जमीन के रेट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

जेवर एयरपोर्ट के पास तेजी से बढ़ रहे हैं जमीन के रेट

चेतना मंच |

Jewar Airport : उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख भी लगभग तय हो चुकी है। इसी साल 29 सितंबर 2024 को जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। इस बीच सेवर एयरपोर्ट के पास जमीनों के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जमीनों के बढ़ते हुए रेट के कारण यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) निवेशकों तथा प्रॉपर्टी डीलरों को खूब फायदा हो रहा है।

5 करोड़ की दुकान

जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन के रेट कितनी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार 6 जून 2024 को सामने आया। शुक्रवार को जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित (यीडा) की छह दुकान चार करोड़ 55 लाख रुपए में बिकी। बता दे की जेवर एयरपोर्ट के पास ही (यीडा) का सेक्टर 22 D स्थित है। जेवर एयरपोर्ट के काम की निगरानी का काम भी (यीडा) ही कर रहा है। यीडा के सेक्टर-22डी में स्थित छह दुकानों की शुक्रवार को ई-नीलामी हुई। प्राधिकरण की ओर से इनकी कुल प्रीमियम बिड 3.22 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी।

Jewar Airport

शुक्रवार को नीलामी में दुकानों के लिए कुल 4.55 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। इससे यीडा को लगभग 1.26 करोड़ का लाभ हुआ। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सभी छह दुकानें सेक्टर-22डी में हैं। इनमें से प्रत्येक का क्षेत्रफल 31.22 वर्गमीटर है। इन दुकानों के लिए 15 आवेदन आए थे। Jewar Airport 

मुश्किल हो जाएगी जमीन मिलना

ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के आस पास जमीन के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। प्रॉपर्टी बाजार का दावा है कि अभी तक तो जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने का अवसर हर एक व्यक्ति के लिए मौजूद है। किंतु जिस प्रकार जेवर एयरपोर्ट के आस पास जमीन के रेट बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि अगले कुछ महीनों में यहां जमीन मिलना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस बीच यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने भी जमीनों के आवंटन के सरकारी रेट बढ़ा दिए हैं।
आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के चारों तरफ यीडा एक शानदार शहर बना रहा है। यमुना सिटी के नाम से विकसित हो रहे इस शहर में यीडा ने जमीन के आवंटन के रेट 5.2 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के आस पास रेट बढ़ाने का फैसला 12 मार्च 2024 को हुई यीडा की बोर्ड बैठक में किया था। बढ़े हुए रेट 1 अप्रैल 2024 से लागू हो चुके हैं।

बढ़े हुए रेट सब पर लागू

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने जेवर एयरपोर्ट के आस पास घोषित होने वाली योजनाओं के साथ ही वर्तमान में चल रही योजनाओं में भी जमीन के रेट बढ़ाए हैं। यीडा के प्रवक्ता ने बताया कि प्राधिकरण ने 12 मार्च को हुई बोर्ड पांच बैठक में जमीनों की आवंटन दरों में 5.2 फीसदी की वृद्धि की थी। नई आवंटन दर एक अप्रैल से लागू हो गई है। इससे यीडा सिटी में मकान बनाना और उद्योग लगाना और

अधिक महंगा हो गया है

जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आवंटन दरों में भी पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। मेडिकल डिवाइस पार्क में 4000 वर्गमीटर तक के भूखंड के लिए 7,360 प्रति वर्गमीटर की दर से रेट निर्धारित किए गए हैं। यीडा सिटी के सेक्टर-28 में केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 74 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। Jewar Airport

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

आखिर कौन है वह शुगर डैडी जिसके पीछे लड़कियां हैं पागल

चेतना मंच |

Sugar Daddy :  शुगर डैडी यह नाम तथा शुगर डैडी बनने का रिवाज दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुगर डैडी के इस कान्सेप्ट ने दुनिया में स्त्री व पुरूष के रिश्तों का एक नया चैप्टर शुरू कर दिया है। शुगर डैडी के साथ-साथ शुगर बेबी शब्द भी खूब चर्चित हो रहा है। यहां हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आखिर कौन तथा क्या है यह शुगर डैडी?

जान लेते हैं कि कौन होते हैं शुगर डैडी

आपको बता दें कि शुगर डैडी डेटिंग का एक नया नाम है। भारत में तो डेटिंग शब्द भी नया ही है। इसलिए बताते चलें कि अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए स्त्री तथा पुरूष कुछ समय के लिए आपस में मिलते हैं। इस मिलने-जुलने को डेटिंग कहा जाता है। डेटिंग के अनेक तरीके ईजाद हुए है। इन्हीं तरीकों में से डेटिंग के एक तरीके का नाम है शुगर डैडी। “शुगर डैडी” एक ऐसा बुजुर्ग होता है जिसके पास खूब धन होता है। इसी धन के बलबूते पर बुजुर्ग अपने से बहुत कम उम्र की लडकी के साथ घूमता, फिरता तथा डेटिंग करता है। ऐसे बुजुर्ग को लड़कियां शुगर डैडी नाम से बुलाती हैं। जो लड़कियां इस प्रकार की डेटिंग करती हैं उन लड़कियों को शुगर बेबी कहा जाता है। शुगर डैडी का प्रचलन सारी दुनिया में तेजी के साथ बढ़ रहा है।

जहां एक अमीर, लेकिन उम्रदराज शख़्स रिलेशन रखता है अपने से छोटी लडकी से। शुगर डैडी दिल खोल कर पैसे खर्च कर सकता है और शुगर बेबी को ज़रूरत है पैसों की। यूरोप, यूएस और अफ्रीका में ऐसी लड़कियों की तादाद बढ़ती जा रही है, जो डेटिंग के लिए लडकों के साथ नहीं, बल्कि बूढ़ों के साथ जाना पसंद करती हैं। अब यह प्रचलन भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट तनवी तनेजा बताती हैं कि शुगर डैडी एक नई तरह की डेटिंग है। इस डेटिंग में बूढा तथा जवान दोनों एक दूसरे की ज़रूरत को पूरा करने के लिए साथ जुड़ते हैं। शुगर डेटिंग में एक-दूसरे को समझने में भी समय खऱाब नहीं होता, क्योंकि इसमें एक व्यक्ति दूसरे से ज्यादा मेच्योर होता है। इसलिए यह रिश्ता ज्यादा अच्छा चलता है। साइकोलॉजिकल डॉ. अरूण तनेजा बताते हैं कि पश्चिम ही नहीं, अपने देश भारत में भी इस तरह के रिलेशनशिप काफी बनते हैं। अंतर बस इतना है कि यहां पर इस रिलेशनशिप को लोग किसी नाम से नहीं पुकारते थे। अब धीरे-धीरे यहां भी इसे शुगर डैडी बोला जाने लगा है।

शुगर डैडी शॉर्टटर्म वाला होता है

शुगर डैडी तथा शुगर बेबी के रिश्ते की ख़ासियत है कि यह शॉर्ट टर्म होता है। इसे दोनों तरफ से लिया जाता है एक बिजनेस अथवा धंधे की तरह। अगर शुगर बेबी को कोई दूसरा अमीर आदमी मिलता है और पहले वाले शुगर डैडी के पास समय नहीं है, तो वह शिफ्ट हो जाती है। यह रिश्ता चलता है घंटों के हिसाब से। इसमें तय कर लिया जाता है कि शुगर डैडी को कितने घंटे का साथ चाहिए और किस समय। इससे शुगर बेबी एक ही दिन में कई-कई लोगों के साथ रिलेशनशिप मेंटेन कर पाती है। इस रिलेशनशिप की अवधि इस बात पर भी निर्भर करती है कि शुगर डैडी कितनी जिम्मेदारी संभाल कर चल रहा है शुगर बेबी की। एक सर्वे में शुगर डैडी को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। सर्वे में युवा लड़कियां मानती हैं कि उनके साथियों में करीब 24 फ़ीसदी साथियों के शुगर डैडी हैं। एशियन ट्रेंड को देखें, तो शुगर डैडी और शुगर बेबी आपस में सोशल नेटवर्किंग साइट्स और सोशल मीडिया के ज़रिए कनेक्ट होते हैं। दुनियाभर में पॉपुलर ‘शुगर डैडी फॉर मी’ डेटिंग वेबसाइट पर इस समय करीब 5 करोड़ यूजर हैं।

Sugar Daddy

रिलेशनशिप एक्सपर्ट डा. पल्लवी गर्ग बताती हैं कि इस तरह के रिलेशनशिप में शुगर डैडी इसलिए आपसे जुड़ता है, क्योंकि वह अपनी पर्सनल लाइफ से खुश नहीं होता। ऐसे में वह अधिकतर समय अपनी दिक्कतें शेयर करता रहता है। वहीं, शुगर बेबी का काम है उन समस्याओं को सुनना और शुगर डैडी को रिलैक्स करना। इससे फर्क नहीं पड़ता कि लडक़ी ख़ुद किस तरह की मानसिक परेशानी से गुजर रही है। ऐसे रिश्ते में भावनात्मक सहारा नहीं मिल पाता। एकतरफा होता है यह रिश्ता। पैसों से जुड़ा होने की वजह से ज्यादातर केस में शुगर डैडी मल्टीपल रिलेशनशिप में होते हैं। ऐसे में मल्टीपल पार्टनर के साथ सेक्स करने से कई तरह की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होने की आशंका बढ़ जाती है। Sugar Daddy

नोएडा में गरीबों को राशन बांटने का काम शुरू, 25 तक मिलेगा गेंहू-चावल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

गरीब ओबीसी की बेटी के लिए योगी सरकार की खास योजना

चेतना मंच |

Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से सरकार की तरफ से लगातार नई-नई योजनाओं का पिटारा खुलने लगा है। इन सबके बीच जिला प्रशासन गरीब ओबीसी वर्ग को बेटी की शादी करने के लिए अनुदान दे रहा है। जरूरतमंद लोग इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर लवेश कुमार सिसोदिया ने जनपद के अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि शादी अनुदान योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) के गरीब अभिभावकों की बेटियों की शादी के लिए शासन द्वारा 20 हजार रुपये की सहयोग धनराशि प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शादी अनुदान प्राप्त करने के लिए शादी की तारीख से 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक शासन द्वारा संचालित वेबसाइट http://shadi-anudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।

कौन उठा सकेगा लाभ?

नोएडा के बताया कि आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग (पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग को छोडकर) का होना चाहिए और बेटी की उम्र शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक की आय गरीबी की सीमा के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख रुपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। आगे उनका कहना है कि उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों को आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही हैं, ऐसे लाभार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर आवेदन करते समय भरना होगा एवं आवेदक का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए। जिला सहकारी बैंक का खाता पी.एफ.एम.एस. पोर्टल पर स्वीकृत नहीं किया जायेगा।

आवेदन के लिए क्या होना है जरूरी? Noida News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उक्त योजना में इच्छुक व्यक्ति पहचान पत्र, बैंक पास बुक, शादी का कार्ड, पुत्री का आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।

एक गरीब बेटी के लिए पुलिसकर्मी बने भगवान, निभाया इंसानियत का फर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नोएडा में गरीबों को राशन बांटने का काम शुरू, 25 तक मिलेगा गेंहू-चावल

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में 8 जून से सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन (गेंहू व चावल आदि) का वितरण शुरू हो गया है। यह वितरण 25 जून तक चलेगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि राशन का वितरण प्रात: 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के उपरांत किया जाएगा।

नोएडा में गरीबों के लिए राशन बांटना शुरू

उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में चयनित जनपदों में अवशेष ज्वार, मक्का एवं कोदो वाले वाले जनपदों को छोडक़र अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो0 गेहूँ एवं 21 किलो0 चावल का नि:शुल्क वितरण लाभार्थियों को दिया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को त्रैमास अप्रैल मई व जून 2024 के सापेक्ष 3 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से 54 रुपए में वितरण की जाएगी। प्रत्येक अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो0 गेहूँ एवं 21 किलो0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कार्ड में सम्मिलित प्रति यूनिट 02 किलो गेहूं व 03 किलो चावल विक्रेता द्वारा निशुल्क वितरण किया जाएगा।

Noida News

अन्य जनपदों/राज्यों के निवासी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक पोर्टेबिलिटी के आधार पर खाद्यान्न अपनी सुविधा एवं सुगमता अनुसार किसी भी उचित दर दुकान से प्राप्त कर सकेंगे। पूर्ति अधिकारी ने कहा कि कार्डधारक को आवश्यक वस्तुए प्राप्त करने में कोई समस्या उत्पन्न हो तो, उसके निराकरण के लिए अपनी तहसील में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से अथवा क्रियाशील कॉलसेंटर एवं टोल फ्री नम्बर-1967 एवं 1800-1800-150 पर समस्या दर्ज करा सकते है। Noida News

नोएडा में करोड़ों खर्च करने के बाद जलभराव से मिलेगी मुक्ति ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

नोएडा में अनोखी पहल, बच्चे के साथ-साथ बड़ा होगा पौधा

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नन्हे-मुन्ने नौनिहालों में पर्यावरण के प्रति लगाव उत्पन्न करने के लिए ‘प्रति बच्चा- एक पेड़’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में सेक्टर-122 में छोटे बच्चों द्वारा 100 नीम के पौधों का रोपण किया गया। यह अभियान सेवा भारती तथा एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आरडब्ल्यूए द्वारा चलाया जा रहा है।

नोएडा में अनोखी पहल

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डा. उमेश शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत ज्यों-ज्यों बच्चा बड़ा होता है, उसके द्वारा लगाया गया पौधा भी बढ़ता रहता है। बच्चे तथा पौधों के बीच एक अपनेपन का संबंध पैदा हो जाता है जिससे वह बच्चा पौधे का विशेष ख्याल रख्ता है। यह अभियान बच्चों में पौधारोपण व पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाता है।

Noida News

इस मौके सेक्टर-122 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, ब्रह्मदत्त शर्मा, स्वाति अग्रवाल, संदीप शर्मा एवं सेवा भारती के ओर से नरेश बंसल एवं अमृत सिंगला ने भी पौधे लगाये एवं बच्चों में उत्साह भरा। पौधों का प्रबंध प्राधिकरण के उद्यान विभाग की ओर से किया गया। एचसीएल फाउंडेशन ने बच्चों एवं सभी उपस्थित लोगों को कैप एवं कपडे का थैला भी पर्यावरण संदेश लिखित उपहार स्वरुप भेट किये। Noida News 

रियल एस्टेट की दुनिया में बड़ी छलांग लगा दी है न्यूमैक्स बिल्डर ने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

रियल एस्टेट की दुनिया में बड़ी छलांग लगा दी है न्यूमैक्स बिल्डर ने

चेतना मंच |

Real Estate :  रियल एस्टेट सेक्टर से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा NCR  के शहरों में सक्रिय एक बिल्डर ने रियल एस्टेट यानि कि प्रोपर्टी के बाजार में नई हलचल मचा दी है। नोएडा शहर हो अथवा ग्रेेटर नोएडा ओमैक्स बिल्डर का नाम यहां सबने सुना है।

Real Estate

वर्ष-1990 में नोएडा से शुरू हुई ओमैक्स लिमिटेड के सह संस्थापक (को फाउंडर) रहे सुनील गोयल ने अब रियल एस्टेट की नई कंपनी बना ली है। नोएडा से लेकर पूरे भारत में प्रोपर्टी बाजार में अपनी खास पहचान बनाने वाले सुनील गोयल ने न्यूमैक्स रियल कॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई है। इस कंपनी ने रियल एस्टेट मार्किट में बड़ी छलांग लगा दी है।

ओमैक्स से अलग होकर बनाई न्यूमैक्स

आपको बता दें कि ओमैक्स कंपनी की स्थापना वर्ष-1990 में नोएडा में हुई थी। नोएडा के जाने-माने समाजसेवी सुनील गोयल ओमैक्स कंपनी के सह संस्थापक थे। वर्ष-1990 से वर्ष-2001 तक इस कंपनी ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कांट्रैक्टर के तौर पर अनेक इमारतों का निर्माण किया। वर्ष-2001 के बाद ओमैक्स ने रियल एस्टेट में प्रवेश करके प्रोपर्टी के बाजार को नई दिशा दे दी थी। कुछ अंतरंग कारणों से सुनील गोयल अब ओमैक्स कंपनी से अलग हो गए हैं। सुनील गोयल ने न्यूमैक्स रियलकॉम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नई कंपनी स्थापित कर ली है। लम्बे समय तक नोएडा शहर के सेक्टर-40 में रहने वाले सुनील गोयल की इस कंपनी ने प्रोपर्टी मार्किट में नई छलांग लगा दी है। प्रोपर्टी बाजार के जानकारों का कहना है कि सुनील गोयल प्रोपर्टी के बाजार को नई दिशा देने वाले हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनाएंगे न्यूमैक्स सिटी

सुनील गोयल का नाम नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा NCR के प्रोपर्टी बाजार का जाना पहचाना नाम है। उन्होंने नई कंपनी बनाते ही रियल एस्टेट मार्किट में नई छलांग लगा दी है। सुनील गोयल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में देश की सबसे सुंदर कालोनी बनाने की घोषणा की है। न्यूमैक्स सिटी के नाम से बनने वाली नई टाउनशिप को 77 एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने न्यूमैक्स सिटी बसाने को हरी झंडी दे दी है। सुनील गोयल का कहना है कि उन्हें रियल एस्टेट तथा कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में 34 वर्ष का अनुभव है। इतने लम्बे अनुभव का पूरा प्रयोग न्यूमैक्स सिटी को सबसे सुंदर टाउनशिप बनाने में किया जाएगा।

लम्बे अर्से तक नोएडा शहर में रहने वाले सुनील गोयल इन दिनों दिल्ली में रहते हैं। उनका कहना है कि उनकी कंपनी न्यूमैक्स जल्दी ही मध्य प्रदेश के इंदौर सहित देश के अलग-अलग शहरों में नए-नए प्रोजेक्ट शुरू करने वाली है। सुनील गोयल का कहना है कि उनके साथ देश भर में निवेशकों, प्रोपर्टी डीलरों तथा चैनल पार्टनर्स की बड़ी टीम मौजूद है। इसी टीम के बलबूते पर वें एक बार फिर देश के प्रोपर्टी बाजार को नई दिशा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। ओमैक्स से अलग होने का कारण बताने से सुनील गोयल ने साफ इंकार कर दिया है।
इस वीडियो में जाने-माने बिल्डर सुनील गोयल खास संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं। Real Estate 

ग्रेनो प्राधिकरण ने फिर पकड़ी विकास की रफ्तार, करोड़ो के टेंडर निकाले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर अभिनेता नकुल मेहता ने ली चुटकी तो फैन्स ने दिया मुहतोड़ जवाब, ट्वीट वायरल

Supriya Srivastava |

गुरुवार, 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर, मंडी लोकसभा सीट पर सांसद बनी बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ घटी घटना इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ा था। इस कितना के चलते महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड भी कर दिया गया।

लेकिन इस पूरे मामले में लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो कंगना रनौत के साथ घटी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस पर मजे ले रहे हैं। इसी घटना से जुड़ा एक मामला इस समय सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाया हुआ है। जाने क्या है पूरा मामला –

नकुल मेहता ने ली थप्पड़ कांड पर चुटकी:

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुए हुए हादसे को लेकर उर्फी जावेद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अभिनेत्री के सपोर्ट में आगे आए हैं। लेकिन टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता नकुल मेहता ने थप्पड़ कांड को लेकर चुटकी ली है। जिसकी वजह से वो कंगना रनौत के फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

अभिनेता नकुल मेहता ने कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर एक ट्वीट किया जो सुर्खियों में छा गया। और इसी ट्वीट की वजह से अभिनेता नकुल मेहता ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।

दरअसल थप्पड़ कांड पर अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि – “अब कुलविंदर कौर की बायोपिक में लीड रोल कौन अदा करेगा ?”


नकुल मेहता की कंगना रनौत के कई फैंस ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया है। जहां एक यूजर ने इस पर जवाब देते हुए लिखा कि – “क्या हुआ फेल एक्टर। अब कंगना रनौत के नाम से फेम लेना चाहते हो ? खैर उसे ट्रेलर में वीएफएक्स बहुत अच्छे थे “। वही एक अन्य यूज़र ने नकुल को कॉल करते हुए कमेंट किया है कि -“यह तो नहीं पता कि रोल कौन अदा करेगा, लेकिन उसे बायोपिक में तुम्हें वॉचमैन या सिक्योरिटी गार्ड का भी रोल नहीं मिलने वाला. फ्लॉप टीवी सेलिब्रिटी जिनके पास कोई काम नहीं है वो कंगना रनौत का नाम लेकर अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमा रहा है।”

वही एक अन्य यूज़र ने नकुल मेहता की पीठ पर जवाब देते हुए लिखा है कि -“हाई @NakulMehta मुझे तुम्हारी ट्वीट पसंद नहीं आई, तो क्या मुझे तुम्हें चोट पहुंचाने की परमिशन है ? क्या तुम्हें इससे खुशी मिलेगी ?”

थप्पड़ कांड नहीं ले रहा थमने का नाम, कंगना के सपोर्ट में आगे आए ये सितारे

ग्रेटर नोएडा में ठेकेदार पर ठोका 25 हजार का जुर्माना

चेतना मंच |

Greater Noida : इन दिनों ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में एक ठेकेदार द्वारा साफ-सफाई को लेकर लापरवाही किया जा रहा था जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर 25 हजार का जुर्माना ठोक दिया है।

Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने काम साफ-सफाई को लेकर कामचोरी करने वाले एक ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ठेकेदार पर जुर्माना ठोकने के अलावा वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने सुपरवाइजर का एक दिन वेतन काटने के भी निर्देश दिए हैं।

सफाईकर्मी सुपरवाइजर से थे नाराज

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह को निरीक्षण के दौरान 130 मीटर सर्विस रोड पर गंदगी नजर आई। सफाईकर्मी व सुपरवाइजर भी नदारद दिखे, जिसके चलते संबंधित फर्म एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल प्रा. लि. पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और सुपरवाइजर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके बाद वरिष्ठ प्रबंधक सिग्मा वन पहुंचे। वहां कुछ सफाईकर्मी और सुपरवाइजर के बीच नाराजगी चल रही थी। जिसके चलते उन्होंने साफ-सफाई का काम रोक दिया था। इसके बाद चेतराम सिंह ने बातचीत कर दोनों के बीच सुलाह कराया और सफाई कार्य को फिर से शुरू कराया।

ग्रेनो प्राधिकरण ने फिर पकड़ी विकास की रफ्तार, करोड़ो के टेंडर निकाले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में करोड़ों खर्च करने के बाद जलभराव से मिलेगी मुक्ति ?

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल हर साल की तरह इस साल भी मानसून के पूर्व नोएडा प्राधिकरण ने नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। यह सफाई का कार्य 25 जून तक पूरा करना हो जाएगा। इसी के साथ नालों से निकाली गई सिल्ट भी वहां से हटानी होगी।

नोएडा में रखा जा रहा सफाई का खास ख्याल

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रंधक (डीजीएम) एस.पी. सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इससे दिल्ली से नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में होते हुए हिंडन नदी में मिलने वाला शाहदरा ड्रेन भी शामिल है। जहां पोको मशीन से सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 जून तक सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कर ली जाएगी। मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग की टीम भी निरीक्षण कर रही है।

Noida News

विभाग के अधिकारी बताते हैं कि नालों की सफाई का एस्टीमेट करीब 13 करोड़ रूपये का है। इसके तहत 524 किमी लम्बे 153 नालों की सफाई की जा रही है। शाहदरा ड्रेन समेत कुछ बड़े नालों की सफाई सिंचाई विभाग करा रही है। लेकिन इसका भुगतान नोएडा प्राधिकरण करेगा। नोएडा के लोगों का इस बार भी यही यक्ष प्रश्न है कि अब नालों की सफाई के बाद बरसात में शहर में जलभराव से क्या मुक्ति मिल पाएगी? इसके पूर्व वर्षों में मिले जलभराव के कटु अनुभवों से हर कोई वाकिफ है। Noida News

ग्रेनो प्राधिकरण ने फिर पकड़ी विकास की रफ्तार, करोड़ो के टेंडर निकाले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

ग्रेटर नोएडा में स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर के नाम पर बने मुख्य द्वार व लाइब्रेरी

चेतना मंच |

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव कनारसी में जन्मे क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह नागर के गांव में उनके नाम से गांव का मुख्य द्वार लाइब्रेरी एवं शिलापट्ट लगाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक आशुतोष द्विवेदी को पत्र देकर मांग की।

Greater Noida News

स्वतंत्रता सेनानी 12 साल तक जेल में रहे कैद

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के कनारसी गांव निवासी क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह नागर ने स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ माल्या सिंगापुर एवं वर्मा आदि देशों की जेलों में लगभग 12 वर्ष तक कैद रहे। परिवार एवं ग्रामीणों ने तो चंदू सिंह नागर से लंबे समय तक संपर्क नहीं होने की वजह से देश की आजादी में शहीद मान लिया था।

Greater Noida News

लेकिन वह 12 वर्ष बाद जेल की कैद काटकर वापस लौटे। स्वतंत्रता सेनानी के पोते रोहतास नागर ने बताया कि हमारी दादी एवं स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी विद्या देवी अभी हमारे बीच सौभाग्य से जीवित हैं तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन प्राधिकरण एवं जनप्रतिनिधियों से यह मांग करता है कि उनके पैतृक गांव का कनारसी का मुख्य द्वार गांव में लाइब्रेरी एवं शिलापट्ट का निर्माण किया जाए। इस दौरान गौरव भाटी राकेश नागर रोहतास नागर सुभाष नेताजी आदि लोग मौजूद रहे।  Greater Noida News

ग्रेनो प्राधिकरण ने फिर पकड़ी विकास की रफ्तार, करोड़ो के टेंडर निकाले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

ग्रेनो प्राधिकरण ने फिर पकड़ी विकास की रफ्तार, करोड़ो के टेंडर निकाले

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि लोकसभा चुनाव के बाद ग्रेटर नोएडा के कुछ गांवों में मरम्मत काम तेजी से हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों व गांवों में मरम्मत व रखरखाव के काम की गति  तेज कर  दी गई है प्राधिकरण ने रोड, सीवर, जल व लाइटों के कार्य कराने के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं।

Greater Noida News

एक माह में टेंडर प्रक्रिया को पूरा काम शुरू कराने की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व गांवों में विकास व रखरखाव के कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना, जल सीवर व विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से 36 कार्यों के लिए करीब 60 करोड़ रुपये के टेंडर निकाल दिए हैं।

गांव के रखराव के लिए हो रहा तेजी से काम

सीवर विभाग के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक थ्री में एमपीएस सेक्टर एक से 20 एमएलडी एसटीपी तक लाइन बिछाने पर 6.46 करोड़ रुपये, ईकोटेक दो से 15 एमएलडी एसटीपी का संचालन और अनुरक्षण का कार्य कराने पर 4.91 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह जोन वन व थ्री के सेक्टरों व गांवों में सीवर सिस्टम मेनटेनेंस पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Greater Noida News

जोन वन के अंतर्गत सेक्टर 1, 2, 3, 4, 16, 16बी, 16सी, टेकजोन फोर व 7, ईकोटेक 12, 14, 15, ग्राम तिगड़ी, शाहबेरी, हैबतपुर, इटेहरा, छोटी मिलक, चिपियाना बुजुर्ग, चिपियाना खुर्द, रिछपाल गढ़ी, मिलक लच्छी, पतवाड़ी, बिसरख आदि गांव व सेक्टर शामिल हैं, जबकि जोन थ्री के अंतर्गत ईकोटेक-2, केपी वन, टू, थ्री, फोर, अल्फा वन-टू, बीटा वन-टू, गामा वन-टू, डेल्टा वन, टू, थ्री, जीटा वन-टू, ईटा वन-टू, गांव गुर्जरपुर, सूरजपुर, मलकपुर, मुबारकपुर, बेगमपुर, लखनावली, तुगलपुर, हल्दौना, नामोली, रोहिल्लापुर, रामपुर जागीर आदि गांव व सेक्टर शामिल हैं।

अब गांव में मिलेगी ये सुविधा 

इसके अलावा सेक्टर पाई वन में गंगाजल कैंपस की सडक़, ड्रेन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं गार्ड रूम का निर्माण, ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन में ओएचटी के चारों तरफ चारदीवारी का निर्माण, सेक्टर केपी-5, सेक्टर एक, तीन, चार, 12ए, ईकोटेक 15, व सेक्टर म्यू टू आदि में गंगाजल कैंपस में सडक़, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ड्रेन, गार्ड रूम व बाउंड्री का निर्माण आदि कार्य भी कराए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर टेकजोन फोर, 16बी, 16सी, में वितरण पाइपलाइन बिछाने का कार्य एवं जैतपुर-वैशपुर, साकीपुर, तुगलपुर, रामपुर जागीर, नटों की मढैय़ा, लखनावली, मुबारकपुर, हबीबपुर, ऐमनाबाद, जलपुरा आदि गांवों में छह प्रतिशत आबादी भूखंड एरिया में पाइपलाइन के अनुरक्षण के कार्यों के लिए भी टेंडर जारी हुए हैं।

करोड़ो को टेंडर हुआ पास

वहीं विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से सेक्टर गामा वन-टू, डेल्टा वन-टू, बीटा वन-टू के सामुदायिक भवन में विद्युतीकरण के लिए भी टेंडर निकाले गए हैं। इसके साथ ही ग्राम मलकपुर के श्मशान घाट में लाइट लगाने, बोड़ाकी के बारातघर, सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेल का मैदान, श्मशान घाट और कब्रिस्तान में स्ट्रीट लाइट/हाई मास्ट लाइट लगाने आदि कार्य भी होने हैं। सूरजपुर कोर्ट परिसर में एलईडी हाईमास्ट लगाने के लिए भी टेंडर निकाल दिए गए हैं।

इसी तरह कई अन्य गांवों में भी लाइट से जुड़े कार्य किए जाएंगे। परियोजना विभाग की तरफ से लगभग 5.38 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों के लिए भी टेंडर निकाले गए हैं, जिनमें सादोपुर के बरातघर की मरम्मत, भनौता में श्मशान घाट की मरम्मत, रोड के पैच रिपेयरिंग के कार्य आदि शामिल हैं। Greater Noida News

मोदी के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, इन चीजों पर लगी रोक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

थप्पड़ कांड नहीं ले रहा थमने का नाम, कंगना के सपोर्ट में आगे आए ये सितारे

चेतना मंच |

Kangana Ranaut Slapped : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ हुआ थप्पड कांड की खबरें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हालाकिं थप्पड कांड को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन इसके बाबजूद सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। जहां 7 जून को CISF कुलविंदर कौर (CISF कुलविंदर कौर) के सपोर्ट में पंजाब के किसान सहित भारतीय पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया उतरे थे वहीं अब कंगना के सपोर्ट में भी बॉलीवुड के कई सितारे आगे आ गए हैं।

Kangana Ranaut Slapped

लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सांसद कंगना रनौत की जबरदस्त जीत के बाद उनके साथ हुए थप्पड कांड पर हंगामा अब भी मचा हुआ है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को चांटा जड़ दिया था। ऐसे में कंगना के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई सितारे उतर गए हैं और CISF महिला जवान ने जो किया उसे गलत बताया है। चलिए जान लेते हैं कौन-कौन से सितारे कंगना के समर्थन में आए हैं।

मुझे बहुत अफसोस हुआ-अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) से जब कंगना के साथ हुए थप्पड कांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दुःख जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत अफसोस हुआ। एक महिला के साथ एक दूसरी महिला ने अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर, जो इस तरह की हरकत की है, वो बिल्कुल गलत है। इसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।’ आगे अनुपम खेर ने कहा, ‘अगर उनकी कोई भी नाराजगी थी, तब भी उन्हें अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर ये सब नहीं करना चाहिए। अगर पास्ट की किसी चीज से आपको दुःख हुआ है, तो उसे कहने के बहुत अलग तरीके होते हैं, लेकिन जो हुआ वो बहुत दुखद है। मैं ये इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि कंगना अब सांसद हैं या फिर एक्ट्रेस हैं, लेकिन कंगना महिला भी हैं। एक महिला या किसी के भी साथ हुई इस तरह की वॉयलेंस को स्वीकारा नहीं जा सकता। ये गलत बात है।’

ये बहुत गलत है-नाना पाटेकर

बॉलीवुड में अपने जबरदस्त एक्टिंग और डायलॉग से सिक्का जमाने वाले नाना पाटेकर (Nana Patekar) से जब इस पूरे मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये बहुत ही गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।’

CISF को मिलनी चाहिए सजा-शेखर सुमन

जब बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन से एक इवेंट में कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि, ‘ये बहुत ही गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। ये गैरकानूनी है, जो उन्होंने (महिला जवान) किया है उन्हें उसकी सजा मिलनी चाहिए।’ आगे शेखर का कहना है, ‘मैं समझ सकता हूं कि उनके दिल में कोई विरोध था या कोई नाराजगी थी। लेकिन उसको इजहार करने का तरीका बहुत गलत था। आगे आकर गुस्से में भी बात की जा सकती है। इस तरह से किसी पर हाथ उठाना ठीक नहीं है।’

मेरे लिए ये काफी शॉकिंग था-शिवांगी जोशी

टेलीविजन की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा में से एक शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने भी कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी को गलत बताया और बोला, ‘उनके साथ जो हुआ वो मैंने सुना, पढ़ा और वीडियोज भी देखें। मुझे लगता है कि ये बहुत गलत हुआ है। मेरे लिए ये काफी शॉकिंग था। ये बहुत अनप्रोफेशनल है। वॉयलेंस को एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता।’

कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान हुई सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मोदी के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, इन चीजों पर लगी रोक

चेतना मंच |

Delhi News :  9 जून एक बार फिर मोदी सरकार बनने की तैयारियां तेज हो गई है। बताया जा रहा है मोदी तीसरी बार पीएम बनने के लिए तैयार है और 9 जून को शपथ ग्रहण रखा गया है। नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए रविवार को शपथ लेंगे। इस मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दरअसल दिल्ली को नो फ्लाइंग घोषित कर दिया गया है। दिल्ली में रविवार को ड्रोन उड़ाने, पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। साथ ही 9 और 10 जून को पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है। इसी के साथ राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Delhi News

आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां तैनात रहेंगी। साथ ही NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर की तैनाती होगी। इस शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। शहर के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटलों को में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।

‘हाई अलर्ट’ पर राष्ट्रीय राजधानी, 3 लेयर की सुरक्षा

इस बारें में  जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी। समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे। शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली में थ्री टियर सिक्योरिटी (तीन लेयर की) की रखी गई है।

समारोह में इन देशों के नेता हो सकते हैं शामिल

खबरो के मुताबिक भारत ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू , भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को आमंत्रित किया गया है। नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। Delhi News

UP में गर्मी ने फिर डाला डेरा, 11 जून तक हीट वेव का अलर्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चुनाव नतीजा आते ही मालामाल हुई चंद्रबाबू नायडू की पत्नी, 5 दिन में कमाया 579 करोड़

Supriya Srivastava |

लोकसभा 2024 का चुनाव परिणाम TDP के मुखिया चंद्रबाबू नायडू के परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। जब से चुनाव परिणाम आया है तब से राजनीति से लेकर शेयर बाजार में चंद्रबाबू नायडू का नाम छाया हुआ है।

चंद्रबाबू नायडू के परिवार को पिछले 5 दिनों में शेयर बाजार में काफी मुनाफा मिला है। चंद्रबाबू नायडू से जुड़ी शेयर बाजार की एक कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में काफी बड़ा रिटर्न दिया है जिससे उनके परिवार की संपत्ति में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है।

5 दिनों में शेयर बाजार में हुआ गजब का इजाफा

दरअसल TDP के मुख्य चंद्रबाबू नायडू का हेरीटेज फूड्स लिमिटेड (Heritage Food Ltd.) में 35.71% शेयर की हिस्सेदारी है। साल 1992 में इस कंपनी की स्थापना चंद्रबाबू नायडू ने ही की थी। इस कंपनी के तीन व्यावसायिक विभाग है डेयरी खुदरा और एग्रीकल्चर।

चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी की हेरिटेज फूड्स में 24.37 फीसदी की हिस्सेदारी है। उनके पास इस कंपनी के 2,26,11,525 शेयर हैं। चुनाव के रिजल्ट वाले दिन जब शेयर मार्केट डूब रही थी और निवेशकों की रकम स्वाहा हो रही थी, उस समय नारा भुवनेश्वरी की दौलत बढ़ रही थी। इससे पहले 31 मई को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 402.90 रुपये थी। इस हिसाब से नारा भुवनेश्वरी की इस कंपनी में रकम करीब 911 करोड़ रुपये थी। शुक्रवार को शेयर मार्केट बंद होने तक इसके एक शेयर की कीमत 661.25 रुपये हो गई है। इस हिसाब से आज इनकी इस कंपनी में रकम बढ़कर करीब 1495 करोड़ रुपये हो गई। ऐसे में देखा जाए तो इन 7 दिनों में नारा भुवनेश्वरी को करीब 584 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दही चीनी खिलाकर नरेंद्र मोदी को दी पीएम पद की मंजूरी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, कई घायल

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक बड़ी दुर्घटना हुई। दरअसल उत्तर प्रदेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत भी हो गई है।

UP News

आपको बता दें कि इस हादसे में बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई यह बड़ा हादसा हुआ। सूचना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 7 साल और 14 साल की दो बालिकाएं भी शामिल हैं, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

अस्पताल में भर्ती घायल.

कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के इस सड़क हादसे का शिकार हुई बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी. बस में 65 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई।. सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो वैष्णो देवी से दर्शन कर वृंदावन आए थे और शुक्रवार की रात वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे।

UP News

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

बता दें कि बस पलटने के बारे में सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मौजूद कर्मचारी व नसीरपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को निकालकर संयुक्त चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी लग गई थी, जिसकी वजह से बस पलट गई। घायल यात्री ने बताया कि बस में 65 सवारियां थीं। हम वैष्णो देवी से वृंदावन आए और वृंदावन से अब छत्तीसगढ़ घर जा रहे थे। बस में ज्यादातर सवारियां घायल हो गई हैं। शिकोहाबाद हॉस्पिटल के डॉक्टर शिवकुमार कर्दम ने कहा कि 108 एंबुलेंस से बहुत सारे घायलों को लाया गया है। दो दर्जन से अधिक घायल हैं, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है. उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है, बाकी घायलों का अभी इलाज चल रहा है। UP News

दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मजदूर झुलसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UP में गर्मी ने फिर डाला डेरा, 11 जून तक हीट वेव का अलर्ट

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में दो दिन की राहत के बाद गर्मी ने शुक्रवार से फिर असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह से ही तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं शनिवार को भी इसका असर देखने को मिला। लखनऊ में सुबह से ही तेज धूप, उमस भरी गर्मी परेशानी बढ़ा रही है। सुबह 8 बजे ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर गया। वहीं दोपहर तक अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंचने की संभावना है। इस दौरान तेज धूप और उमस भी रहेगी।

3 दिन हीट वेव का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 9, 10 और 11 जून को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। 10 जून से 12 जून तक लखनऊ का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के रिकॉर्ड स्तर को भी पार कर सकता है। इस सीजन में 31 मई को 45.8 डिग्री के साथ में रिकॉर्ड स्तर पर तापमान दर्ज किया गया है। 8 जून से लेकर 12 जून तक 17 से 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा लखनऊ में चलती रहेगी।

42 डिग्री तक पहुंचा था तापमान Uttar Pradesh News

बता दें कि बीते शुक्रवार को लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई और कानपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा। जो कि सामान्य अधिकतम तापमान से 2.3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया था। जो सामान्य न्यूनतम तापमान से 4.4 डिग्री अधिक रहा। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़त रही। शनिवार को 1 डिग्री और तापमान बढ़ने की संभावना है।

एक गरीब बेटी के लिए पुलिसकर्मी बने भगवान, निभाया इंसानियत का फर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दही चीनी खिलाकर नरेंद्र मोदी को दी पीएम पद की मंजूरी

Supriya Srivastava |

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। रविवार, 9 जून की शाम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।

संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत देश के राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत वाले दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है। संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति ने औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी को केंद्र सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। इस मुलाकात के दौरान नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से मुलाकात की और उनके सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दही-चीनी खिलाकर नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने की दी अनुमति :

राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी और द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात की कई तस्वीरें सामने आई है। लेकिन इनमें से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

दरअसल राष्ट्रपति भवन में अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी ने दही चीनी खिलाकर उनके दावे को मंजूरी दी। जिस प्रकार भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले दही चीनी खिलाना शुभ माना जाता है, उसी प्रकार राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दही चीनी खिलाकर उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्त किया।

रविवार को प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण करेंगे नरेंद्र मोदी:

गौर तलब है 9 जून रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि- “राष्ट्रपति ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोज करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जानकारी दी है।”

आगे नरेंद्र मोदी ने बताया कि – राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह की विस्तृत जानकारी तैयार करेगा। तब तक वह मंत्र परिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे।

आगे नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि – “यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा”

7 जून को हुई थी NDA की संसदीय बैठक:

लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद, शुक्रवार, 7 जून को एनडीए की संसदीय बैठक हुई थी जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया।

‘1 साल के भीतर फिर होगा चुनाव’- कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की भविष्यवाणी

दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मजदूर झुलसे

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली  से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है शानिवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे आग लग गई।जिसके बाद हड़कंप मच गया। यह दिल्ली के नरेला स्थित एक फैक्ट्री में लगी है। इस भीषण आग की चपेट में आने से तीन मजूदरों के मरने की खबर है। वहीं दिल्ली की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

Delhi News

इसके बाद फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों का रेस्क्यू किया। फायर टीम ने सभी को नरेला के SHRC अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया।

कैसे लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली फायर विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे नरेला स्थित श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगाने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आग की खबर मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। इस भीषण आग में फैक्ट्री में अंदर मौजूद 9 लोगों को रेस्क्यू किया, जिसमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए नरेला एसएचआरसी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।

‘गैस लीक होने के कारण लगी आग’

बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच के मुताबिक, फैक्ट्री में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जा रहा था। इसी दौरान पाइपलाइन से गैस के रिसाव के कारण आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। Delhi News

मीडिया जगत ने खोया बड़ा नाम, रामोजी राव का हुआ निधन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मीडिया जगत ने खोया बड़ा नाम, रामोजी राव का हुआ निधन

चेतना मंच |

Ramoji Rao Death : रामोजी ग्रुप से एक दुःखद खबर सामने आई है। खबर है कि रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन, दिग्गज प्रोड्यूसर, हैदराबाद फिल्मसिटी के प्रमुख और ईटीवी नेटवर्क के मालिक रामोजी राव ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि रामोजी राव (Ramoji Rao Passed Away) ने आज सुबह हैदराबाद के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। रामोजी राव के निधन की खबर से देशभर में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें रामोजी राव की तबीयत लम्बे समय से खराब थी जिसके चलते उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।

PM मोदी ने जताया दुःख

साल 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने वाले रामोजी राव की निधन की खबर ने सबको झकझोर कर दिया है। खबरों की माने तो रामोजी राव को हाई ब्लड प्रेशर और सांस फूलने की दिक्कत थी जिसके चलते उन्हें 5 जून को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका 87 की उम्र में निधन हो गया। पीएम मोदी ने रामोजी राव ने निधन पर दुःख जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है,  “यह दुःखद है, वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जो भारतीय मीडिया में क्रांति लाए। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी। अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किए।”

मैं भाग्यशाली हूं-PM Modi Ramoji Rao Death

इसके अलावा पीएम मोदी ने लिखा, रामोजी राव गरू देश के विकास को लेकर बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई मौके मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।

आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेना नहीं भूले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली-नोएडा में जल्द आएगा मानसून, गर्मी से मिलेगी राहत

चेतना मंच |

Delhi Weather : जहां पिछले कुछ दिन पहले राजधानी दिल्ली समेत नोएडा में भी गर्मी का प्रचंड रूप जारी था वहीं अब राजधानी और नोएडा में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली एनसीआर और नोएडावासियों को भीषण गर्मी से हल्की-फुल्की राहत मिली है। हालांकि दिन के समय गर्मी रहती है लेकिन पहले जैसी नहीं। शुक्रवार (7 जून) दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं आज (8 जून) को भी ऐसा ही मौसम रहने की आशंका जताई जा रही है। जहां दिन के समय गर्मी से पसीने छूटते हैं वहीं रात के समय आसमान में घने बादल देखने को मिल रहा है। वहीं राजधानी के कई इलाकों समेत नोएडा में रात के समय आंधी-बारिश देखने को मिल रही है। आंधी और बारिश की वजह से मौसम खुशुमा हो गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अलावा राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मौसम का रुख बदलता हुआ नजर आ रहा है।

दिल्लीवालों बारिश के लिए हो जाइए तैयार

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी होने की सम्भावना है। इसके अलावा गरज के साथ बूंदाबांदी होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से दिल्लीवालों को गर्मी के प्रचंड रूप से राहत मिल रही है।

NCR में दो दिनों तक नहीं दिखेंगे गर्मी के तेवर

NCR में रहने वालों को भीषण गर्मी से फिलहाल दो दिनों के लिए राहत मिलती दिखाई दे रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 9 जून तक मौसम इसी प्रकार रहने की सम्भावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है जबकि 10 जून को एनसीआर वालों को फिर से तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 जून को पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 8 जून को पारा 43 डिग्री के आसपास रहेगा और गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाएगा। ठीक ऐसे ही 9 जून को भी पारा 1 डिग्री बढ़कर 44 के पास पहुंच जाएगा और गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाएगा।

50 डिग्री की गर्मी से बचने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा दिमाग, सूरज चाचा के छूटे पसीने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

‘1 साल के भीतर फिर होगा चुनाव’- कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की भविष्यवाणी

Supriya Srivastava |

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को मिली हार के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक वीडियो जारी कर 1 साल के भीतर दोबारा चुनाव होने की भविष्यवाणी की है। भूपेश बघेल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भूपेश बघेल ने वीडियो जारी कर की घोषणा:

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक हैंडल पर अपना एक खुद का वीडियो अपलोड करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि – “कार्यकर्ता साथी तैयार रहें! 6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. फड़नवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है. भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं. सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. ये सब वो मुद्दे हैं जो श्री राहुल गांधी जी लेकर चले हैं.”


दरअसल कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव 2024 में राजनांदगांव से चुनाव में खड़े थे जहां से उन्हें हार मिली है। चुनाव परिणाम के बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान इन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से साल के भीतर फिर से चुनाव होने की उम्मीद जताई। भूपेश बघेल का यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेना नहीं भूले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Kalki 2898 AD के पोस्टर में अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा लुक चर्चा में, 81 की उम्र में अभिनेता का जोश दर्शको को कर रहा उत्साहित

Supriya Srivastava |

Kalki 2898 AD Poster: साइंस फिक्शन पर आधारित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस समय की बहु प्रतीक्षित फिल्म है। 10 जून को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। यह फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज होगी।

साइंस फिक्शन (Sci- Fi) पर आधारित इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित है।

फिल्म ‘Kalki 2898 AD” का ट्रेलर तो 10 जून को रिलीज होगा लेकिन आज इस फिल्म एक नया दमदार पोस्टर रिलीज किया गया है। दरअसल पौराणिक कथाओं से प्रेरित इस साइंस फिक्शन फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं।

आज फिल्म से एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा अवतार को दिखाया गया है।

फिल्म Kalki 2898 AD का नया पोस्टर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kalki 2898 – AD (@kalki2898ad)


फिल्म के नए पोस्ट को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि – “#Kalki2898AD का ट्रेलर आने में तीन दिन बाकी है 10 जून को रिलीज होगा।”

क्यों खास है अश्वथामा का चरित्र:

फिल्म Kalki 2898 AD पौराणिक कथाओं पर आधारित एक साइंस फिक्शन मूवी है जिसे वैजयंती मूवीस के बैनर तले बनाया गया है इस फिल्म को नाग अश्विन ने निर्देशित किया है।

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। ये एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार है। मध्य प्रदेश के नेमावर नर्मदा घाट पर एक स्मारकीय प्रक्षेपण के माध्यम से अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा के चरित्र का अनावरण किया गया है। इस अवसर के लिए नेमावर और नर्मदा घाट का चयन बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि अश्वत्थामा अभी भी नर्मदा के मैदान में घूमते हैं। यही खास वजह है कि दर्शक इस फिल्म और अभिनेता के अश्वत्थामा किरदार को देखने के लिए बेहद उत्साहित है।

यूट्यूब ने डिलीट किया फेमस ‘Bado Badi’ गाना, 28 मिलियन व्यूज सॉन्ग पर कॉपीराइट का इल्जाम

लोनी में विक्रम हत्याकांड का खुलासा, कलयुगी भांजे ने की थी मामा की हत्या

चेतना मंच |

Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड में बेहद चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। दरअसल एक कलयुगी भांजे ने अपने परिवारवालों के साथ मिलकर अपने मामा को ही पीट-पीटकर मार डाला था। हत्या का आरोपी भांजा अब पुलिस की गिरफ्त में आया है।

भांजा निकला मामा का हत्यारा

50 डिग्री की गर्मी से बचने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा दिमाग, सूरज चाचा के छूटे पसीने

दरअसल एक महीने पहले गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या कांड हुआ था। इस हत्याकांड ने गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के गांव टीला शहबाजपुर में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला गया था। इस हत्याकांड की रिपोर्ट 12 मई 2024 को लोनी थाना में दर्ज कराई गई थी। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया था कि चरन सिंह भाटी, पवन भाटी, विमला, कबिता, चंचल, कुलदीप, पूजा, राहुल भाटी, सोनू भगेल, रोहित भाटी, गौरव, टिंकू, विमल, प्रशांत उर्फ मुत्त, निशांत, राहुल रामबाबू, गगन आदि ने गांव के ही विक्रम मावी तथा सागर मावी का रास्ता रोककर लाठी, डंडों, पिस्टल, तमंचों से लैस होकर घेर कर हमला किया था। इस मामले में विक्रम मावी की मौत हो गयी थी।

गांव टीला शहबाजपुर में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला गया था

Ghaziabad News

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी के डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि इस हत्याकांड में चरण सिंह पुत्र मंगत राम उम्र करीब 65 वर्ष, विमला पत्नी चरण सिंह उम्र करीब 65 वर्ष, चंचल पत्नी पवन भाटी उम्र करीब 30 वर्ष, पूजा पुत्री चरण सिंह पत्नी कुलदीप उम्र 28 वर्ष निवासीगण राधा विहार कॉलोनी, गौरव पुत्र रामकुमार नागर निवासी ग्राम कचेड़ा जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष, कविता पत्नी परशुराम नि0 बी 424 गली न0 02 अशोक नगर दिल्ली उम्र 45 वर्ष, विमल पुत्र रामवीर नि0 राहुल गार्डन थाना गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष, प्रशान्त उर्फ मुत्तु पुत्र आनद कुमार नि0 कुम्हार कॉलोनी राधा विहार थाना गाजियाबाद 23 वर्ष, सोनू मावी पुत्र सुभाष मावी नि0 टीला शहबाजपुर थाना गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष, काले उर्फ़ अंकुर पुत्र संजीव नि0 अमित विहार बेहटा हाजीपुर गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष, दीपक उर्फ गोलू पुत्र विनोद दुबे निवासी गली न0-6, डायमण्ड स्कूल के पीछे अमित विहार गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष, गौरव पुत्र जगवीर निवासी राजेश का किराए का मकान प्रताप नगर थाना हर्ष बिहार दिल्ली उम्र 24 वर्ष, टिंकू उर्फ हेमंत पुत्र सतेंद्र नि0 राधा विहार गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष, कुलदीप पुत्र रामरिक निवासी मिलक नंगला कोट का पुल थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष, राहुल उर्फ रामबाबू पुत्र बाबूराम शर्मा नि0 राधा विहार गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष, रोहित भाटी पुत्र प्रमोद कुमार निवासी राधा विहार गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा 01 बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। इस मुकदमें में ही नामित अभियुक्त,पवन भाटी पुत्र चरण सिंह निवासी राधा विहार थाना लोनी बॉर्डर उम्र 32 वर्ष, थाना आरकेपुरम दिल्ली में अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार हुआ है एवं अभियुक्त गगन पुत्र यतेंदर निवासी सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष को थाना हर्ष विहार दिल्ली में गिरफ्तार किया जा चुका है। राहुल भाटी ने बताया कि मैं पवन भाटी का भतीजा हूँ। विक्रम मावी ने पवन भाटी के माता पिता व पत्नी के साथ मारपीट की थी जिस कारण से पवन भाटी अपने मामा विक्रम मावी को मारना चाहता था। विक्रम मावी की हत्या वाले दिन मैं भी मौके पर ही था तथा मेरे द्वारा भी विक्रम मावी के साथ मारपीट की गई थी।

Ghaziabad News

एक गरीब बेटी के लिए पुलिसकर्मी बने भगवान, निभाया इंसानियत का फर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एक गरीब बेटी के लिए पुलिसकर्मी बने भगवान, निभाया इंसानियत का फर्ज

चेतना मंच |

UP News : यूं तो सोशल मीडिया पर हर तरह की खबरें सुनने और देखने को मिल जाती है लेकिन कोई-कोई खबरें ऐसी होती है जिसके बारे में जानकर दिल भर आता है। ठीक एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से आई है जिसे सुनने के बाद लोग पुलिसकर्मियों को सैल्यूट ठोंक रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्या है मामला? UP News

बताया जा रहा है कि लखनऊ के पारा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की किसी बीमारी से मौत हो गई और बुजुर्ग की इकलौती बेटी के पास पिता के अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। निराश बेटी ने 112 डायल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। कन्ट्रोल रूम में इसकी जानकारी मिलते ही पारा इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पहुंचे और घर की माली हालत देखकर थाने के पुलिसकर्मियों ने आपसी सहयोग से चार हजार रुपये देकर बुजुर्ग के शव को कांधा देते हुए उसके अंतिम संस्कार में मदद की।

झाड़ू-पोछा से चल रहा था गुजारा

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, देवपुर निवासी जगमोहन तिवारी (70) की सोमवार सुबह मौत हो गई। उनकी बेटी पिता की बीमारी की वजह से दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा कर परिवार का जीवन यापन कर रही थी। पिता के अंतिम संस्कार के लिए उसके पास रुपये नहीं थे। कुछ लोगों के कहने पर उसने डायल 112 पर फोन कर मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची और आर्थिक सहयोग किया।

Credit-Social Media

‘देश को ऐसे लोगों की जरूरत है’ UP News

इस मामले के बाद लोग पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की है। एक यूजर पुलिसकर्मी की तारीफ करते हुए कहते हैं, मानवता के पथ पर अग्रसर सुरक्षा बल को शत् शत् नमन। दूसरे यूजर लिखते हैं, ऐसे नेक और पुनीत कार्य के लिए पुलिस वाले भाइयों को तहे दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया धन्यवाद। तीसरे यूजर लिखते हैं, यह सब देखकर मैं निशब्द हो गया हूं पुलिस कार्य प्रणाली को मेरा सादर प्रणाम। चौथे यूजर लिखते हैं, मानव जाति का सबसे बड़ा धर्म और कर्म यही है कि जब उसका आखिरी समय आए तो उसको उसके असली घर तक पहुंचाने का अगर रास्ता हो जाए तो वह उससे बड़ा धर्म और मजहब नहीं हो सकता। वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, देश को ऐसे इंसानों की जरूरत है पुलिस वाले को कोटि-कोटि प्रणाम ओम शांति।

कलयुगी प्रिंसिपल जिसने नाबालिग छात्रा को बनाया अपनी हवस का शिकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली मेट्रो में पापा की परियों ने खोया आपा, फिर चले चांटे

चेतना मंच |

Viral Video : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आ ही जाता है जिसमें कभी पापा की परियों को तो कभी पापा के शेरों को एक-दूसरे से मारा-पीटी करते हुए देखा जाता है, तो कभी लड़ाई-झगड़े के अलावा प्यार के परिंदें एक-दूजे से चोंच लड़ाते हुए नजर आ जाते हैं। इस सब के बीच दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो (Delhi Metro Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो पापा की परियों को एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है।

Viral Video

हाल ही में Delhi Metro का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जो महिलाएं किसी बात को लेकर एक-दूसरे से बहस कर रही हैं। देखते ही देखते दोनों के बीच की बहस विकराल रूप ले लेती है और फिर क्या था दोनों ने एक-दूसरे को मारना-पीटना शुरू कर दिया। दोनों महिलाओं को लड़ते हुए देखकर मेट्रो में मौजूद आस-पास के लोग डर से इधर-उधर भागने लगते हैं। अब दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह के सवाल दाग दिए हैं तो कई लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया है। देखें वीडियो..

जमकर चले चांटे, नोंच डाले बाल

Delhi Metro में महिला यात्रियों के बीच जमकर मारपीट चल रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दो महिलाओं में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो जाती है और थोड़ी देर बाद दोनों की बहस हाथापाई में तब्दील हो जाती है। जिसके बाद पापा की परियां न आव देखती है न ताव बस जमकर एक-दूसरे पर चांटे बरसाना शुरू कर देती है और जब इससे भी काम नहीं चलता तो वो एक-दूसरे का बाल पकड़कर नोंचने लगती है। वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि एक महिला ने दूसरी महिला के बाल बेहद जोर से पकड़ रखे हैं। वहीं दूसरी महिला ने पहली महिला का गला पूरी ताकत के साथ जकड़ा हुआ है। हालांकि अगल-बगल में मौजूद कुछ महिलाएं दोनों का गुस्सैल अंदाज देखकर इधर-उधर भागने लगती है तो कुछ महिलाएं मजे ले रही है लेकिन दोनों को किसी ने भी छुटाने की कोशिश नहीं की।

50 डिग्री की गर्मी से बचने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा दिमाग, सूरज चाचा के छूटे पसीने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के एक शहर में बन रहा है एयरपोर्ट से भी सुन्दर रेलवे स्टेशन

चेतना मंच |

Uttarpradesh News : आपने दुनिया भर में एक से बढक़र एक सुन्दर एयरपोर्ट देखे होंगे। अब आप जल्दी ही उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट से भी सुंदर रेलवे स्टेशन देखेंगे। ठीक पढ़ा आपने उत्तर प्रदेश के एक खास शहर में ऐसा रेलवे स्टेशन बन रहा है जो सुन्दर से भी सुन्दर एयरपोर्ट को मात दे देगा। उत्तर प्रदेश का यह खास रेलवे स्टेशन 12 एकड़ से भी अधिक जमीन पर बन रहा है। उत्तर प्रदेश का यह अनोखा रेलवे स्टेशन तीन मंजिल का बनेगा। उत्तर प्रदेश के इस खास रेलवे स्टेशन पर वें सारी सुख-सुविधाएं मिलेंगी जो किसी एयरपोर्ट पर मिलती हैं।

उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी में खास रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश का यह खास रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में बन रहा है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर के पास अयोध्या धाम के नाम से बनने वाला रेलवे स्टेशन किसी भी एयरपोर्ट से सुंदर बनेगा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को भारत सरकार की कंपनी राइटस बना रही है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर आपको क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल के अलावा साफ सुथरा शौचालय, पर्यटक सूचना केंद्र और पूजा की आवश्यकता की दुकानों यहां पर उपलब्ध होगी। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर टैक्सी बे और एक विस्तारित कोर्स भी बनाया जाएगा।

Uttarpradesh News

उत्तर प्रदेश का यह खास रेलवे स्टेशन वर्ष-2025 में बनकर तैयार हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन बनाने वाली राइट्स कंपनी ने जनवरी 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यहां पर एक साथ लगभग 15 हजार यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था भी है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की एक विशेषता यह है कि यह राम मंदिर की वास्तुकला से बनाया गया है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी उसी पत्थर से बनाया जा रहा है जिससे भव्य राम मंदिर बनाया गया है। अयोध्या धाम स्टेशन का निर्माण तीन मंजिला है। रेलवे पटरियों के सामने के कोनों पर छत्री शैली की “शिखर” संरचनाएं बनाई गई हैं।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम

Uttarpradesh News

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में बनने वाले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, पूजा की आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त लिफ्ट, एस्केलेटर, शौचालय और पर्यटक जानकारी केंद्र है। स्टेशन पर एक विस्तारित पोर्च और एक टैक्सी बे भी है। 12 एकड़ के इस रेलवे स्टेशन में 15000 यात्रियों की जगह है। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री बनाई गई हैं सभी कमरों में एक अटैच टॉयलेट है। आपको केवल कुछ महीनों की प्रतीक्षा करनी है फिर आप भी देख सकेंगे उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट से भी सुंदर रेलवे स्टेशन।

50 डिग्री की गर्मी से बचने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा दिमाग, सूरज चाचा के छूटे पसीने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

50 डिग्री की गर्मी से बचने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा दिमाग, सूरज चाचा के छूटे पसीने

चेतना मंच |

Viral Video : गर्मी का खतरनाक रूप देखकर लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं। चिलचिलाती धूप, चुभने वाली गर्मी और लगातार चल रही गर्म हवाओं ने देश के कई इलाकों को अपनी चपेट में लिया है। आलम कुछ यूं है कि लोग घर से बाहर निकलने में भी लाखों बार सोच रहे हैं। भीषण गर्मी ने शहर से लेकर गली-मोहल्ले तक में अपना डेरा डाल लिया है, जिसका सामना लोगों के लिए करना मुश्किल होता जा रहा है लेकिन हमारे देश में जुगाड़ूओं की कमी नहीं है। देश की हर गलियों में तमाम जुगाड़ू मिल जाते हैं जो अपना गुजारा करने के लिए अपना दिमाग ठनकाकर कोई न कोई जुगाड़ तो कर ही लेते हैं।

Viral Video

आज के आधुनिक दौर में लोगों ने अपने लाइफस्टाइल में इतना ज्यादा बदलाव कर लिया है जिसके बारे में अंदाजा लगा पाना सचमुच नामुमकिन है। अगर आप भी जुगाडू वीडियो (Jugaadu Video) देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको सोशल मीडियो पर जुगाड़ू वीडियो का भंडार मिल जाएगा। आए दिन Social Media पर देसी जुगाड़ तकनीक से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो लोगों द्वारा बेहद पसंद भी किए जाते हैं। इसी कड़ी में देसी जुगाड़ का एक जबरदस्त वीडियो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जिसमें एक शख्स ने 50 डिग्री गर्मी को मात देते हुए जबरदस्त जुगाड़ लगाया है। ये देसी जुगाड़ इतना जबरदस्त है कि सूरज चाचा के भी पसीने छूट गए हैं।

शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़

बता दें सोशल मीडियो पर एक नया-नवेला वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। जिसमें एक ऑटोवाले ने दिल्ली की कड़ाके वाली गर्मी से बचने के लिए अपना दिमाग दौड़ाया और अपने ऑटो को ‘जादुई ऑटो’ में तब्दील कर डाला। वीडियो राष्ट्रीय राजधानी का बताया जा रहा है जिसे यूजर्स खूब प्यार दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने गर्मी को मात देने के लिए एक डिब्बा, टंकी और एक आध नट-वोल्ट का इस्तेमाल किया है और ऑटो का नक्शा बदल कर रख दिया।

ऑटो में मिलेगा ठंडी हवा का मजा Viral Video

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट के जरिए ऑटोचालक की तारीफ भी की है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर कमेंट के जरिए कहते हैं, अब तो ऑटो में ही जाएं। दूसरे यूजर लिखते हैं, ऑटोवाले ने क्या तगड़ा जुगाड़ लगाया है। तीसरे यूजर लिखते हैं, ऐसे लोग साइनटिस्ट बनते हैं अगर किस्मत साथ दे तो। चौथे यूजर लिखते हैं, अरे भाई मुझे भी बैठना है इस ऑटो में। वहीं एक अन्य यूजर मजे लेते हुए लिखते हैं, इसमें तो लड़कियों का मेकअप धुल जाएगा।

थम गई ‘बदो बदी’ की सुनामी, YouTube को कहा गुडबाय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेना नहीं भूले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चेतना मंच |

PM Modi : एनडीए NDA  संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहे नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से लिया आशीर्वाद

पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया । संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विजन को पार्टी के और एनडीए के सांसदों के सामने रखा। संसदीय दल की बैठक खत्म होने के बाद PM Modi सीधे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया इस दौरान लालकृष्ण आडवाणी की पुत्री प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद रही।

एनडीए नेताओं ने समर्थन का पत्र राष्ट्रपति को सौंपा, शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री जाएंगे राष्ट्रपति भवन

 

एनडीए संसदीय दल का नेता नरेंद्र मोदी को चुने जाने के बाद एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने अपने समर्थन का पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है । नरेंद्र  मोदी शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे जहां वह केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 रविवार को शाम 6:00 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया एनडीए की बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सीधे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उसके बाद मुरली मनोहर जोशी के आवास पर पहुंचाा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लिया। इस बीच एनडीए में शामिल घटक दलों के नेताओं ने अपने समर्थन का पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौपाा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे जहां वह केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

हिसाब ज्यों का त्यों फिर भी कुनबा डूबा क्यों, गुणा-भाग में उलझी भाजपा

हक़ के लिए चिलचिलाती धूप में बिजली घर के सामने बैठे नोएडावासी

चेतना मंच |

Noida News : इन दिनों उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी है। इन इलाकों में से एक उत्तर प्रदेश का नोएडा (Noida) शहर भी है। नोएडावासी गर्मी का विकराल रूप देखकर लोग अपने-अपने घरों में छुपने को मजबूर हो गए हैं। नोएडावासियों को न सिर्फ भीषण गर्मी ने बल्कि बिजली कटौती ने भी परेशान कर रखा है। जहां एक ओर गर्मी लोगों को लगातार झुलसा रह है वहीं दूसरी ओर इस गर्मी में बिजली की कटौती लोगों की जान ले रही है। इसी कड़ी में कनेक्शन और आपूर्ति की मांग को लेकर नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित बिजली घर पर जेजे कॉलोनी सेक्टर 50 और 78 के लोगों का धरना 15 दिन से जारी है।

Noida News

नोएडावासी तपती धरती और चुभती धूप के बीच अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में महिला और पुरुष अपने बच्चो के साथ बिजली की मांग को लेकर सेक्टर 21ए स्थित बिजली घर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। नोएडावासी का कहना है कि पिछले 15 दिन से वे धरने पर है उन्हें बिजली की सप्लाई नहीं दी जा रही है और वे सम्मानपूर्वक बिजली का कनेक्शन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से वे धरना प्रदर्शन कर रहे है।

क्या है नोएडावासी की मांग?

बताया जा रहा है कि नोएडावासी की मांग है कि उन्हें बिजली की सप्लाई दी जाए। उनका आरोप है गर्मी की वजह से बीमार होकर कई बच्चों ने दम तोड़ दिया है  जबकि विद्युत विभाग इन कॉलोनी को अवैध बताकर बिजली देने से इनकार करता रहा है। बिजली घर के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों में बबीता भी शामिल है। जिनका कहना है कि बिजली न आने से उनके बच्चों को काफी परेशानी हो रही है और वे बीमार पड़ रहे हैं। जब वो इसकी शिकायत करते हैं तो अधिकारी कहते हैं कि आज कल मे लाइट दे देंगे लेकिन लाइट अभी तक नहीं आई है जिसके कारण हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं।

अपनी मांगों पर अड़े नोएडावासी Noida News

धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन नोएडावासी पुलिस की सुनने को तैयार नहीं है और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र प्रधान का कहना है कि, पिछले 15 दिन से हम लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हमारी मांग है कि इन झुग्गी वालो को बिजली दी जाए  क्योंकि आज नोएडा में एक बहुत बड़ा स्लम एरिया जहां पर अधिकारियों द्वारा लाइट दी जा रही है। यह लोग भी बड़ी संख्या में सेक्टर 78 और 50 में रहते हैं इन लोगों को भी बिजली दी जाए अगर विद्युत विभाग इनको अवैध कहता है तो सारी झुग्गियों के कनेक्शन अवैध मानकर उन्हें हटाया जाए। इसके अलावा रविंद्र प्रधान का आरोप है कि गर्मी का तापमान 50 डिग्री के करीब है और इसमें बीमार होकर कई बच्चे दम तोड़ चुके हैं उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे न मानी गई तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

हो गया साबित कि लम्बे होते हैं कानून के हाथ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हिसाब ज्यों का त्यों फिर भी कुनबा डूबा क्यों, गुणा-भाग में उलझी भाजपा

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News :  लोकसभा के चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है। उत्तर प्रदेश में हारने के कारणों पर पूरी भाजपा में गुणा-भाग चल रहा है। इस गुणा-भाग के बीच उत्तर प्रदेश में एक पुरानी कहावत चरितार्थ हो रही है। उत्तर प्रदेश की बहुत पुरानी कहावत है कि “हिसाब ज्यों का त्यों फिर भी कुनबा डूबा क्यों”। यह कहावत इन दिनों उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की हार पर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर फिट बैठ रही है।

क्या है उत्तर प्रदेश की पुरानी कहावत का सार?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गणित के एक शिक्षक औसत निकालने में बड़े ही चतुर थे। शिक्षक महोदय हर समस्या का हल औसत में निकाला करते थे। एक दिन शिक्षक महोदय उत्तर प्रदेश में ही अपने गांव से दूसरे गांव में जा रहे थे। रास्ते में एक छोटी सी नदी पड़ी। शिक्षक ने नदी की गहराई एक बांस के जरिए नाप ली। नापने के बाद नदी की गहराई का औसत नापा वह औसत चार फुट निकला। फिर उन्होंने अपनी, अपनी पत्नी की और बच्चों की लम्बाई नाप कर उसका औसत निकाला तो साढ़े चार फुट आया। उन्होंने सोचा सब निकल जाएंगे। परिवार जब नदी पार करने लगा तो पत्नी और बच्चे डूबने लगे। किनारे बैठे लोगों ने उन्हें बचाया। शिक्षक महोदय ने किनारे पहुँच कर यह सोच-विचार किया कि कहीं हिसाब लगाने में कोई गलती तो नहीं हुई। फिर हिसाब जोड़ा तो वही साढ़े चार फुट आया।  इस पर उत्तर प्रदेश के शिक्षक महोदय ने कहा कि – “हिसाब ज्यों का त्यों फिर भी कुनबा डूबा क्यों”? यह कहावत आज भी उत्तर प्रदेश में खूब सुनाई जाती है।

उत्तर प्रदेश में कहावत हुई चरितार्थ

उपरोक्त कहावत “हिसाब ज्यों का त्यों फिर भी कुनबा डूबा क्यों”? इन दिनों उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पर चरितार्थ हो रही है। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भाजपा के सब लोग कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में राम मंदिर की लहर, योगी तथा मोदी की जोड़ी का मैजिक, जातीय तथा धार्मिक समीकरण सभी कुछ भाजपा के पक्ष में थे। इन्हीं समीकरणों के आधार पर उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट जीतने की योजना भी बनाई गई थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि प्रदेश के आधे से अधिक सीट भाजपा के हाथों से खिसक गई। पूरी भाजपा में उत्तर प्रदेश की हार को लेकर गुणा-भाग चल रहा है। अगले कुछ दिनों के बाद पता चलेगा कि आखिर उत्तर प्रदेश में कुनबा डूबा क्यों?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भाजपा की हार पर अयोध्या वासियों को गाली देने वाला दक्ष चौधरी गिरफ्तार

चेतना मंच |

Ghaziabad  News : गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में रहने वाले दो युवक को गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद वीडियो बनाकर वहां के लाखों लोगों को गालियां दे रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ था।

हिन्दु रक्षा दल से जुड़े हैं दोनों

यह मामला UP के गाजियाबाद जिले का है। यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कार में बैठे दो युवक दक्ष चौधरी और अनु चौधरी दोनों भाजपा की हार के बाद अयोध्या के लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दोनों वहां के लाखों लोगों के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं। दोनों युवक हिंदू रक्षा दल से जुड़े हैं। दोनों युवकों पर गाजियाबाद पुलिस ने संबंधित धाराओं से मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे

वीडियो में अभद्र टिप्पणी कर रहे दक्ष चौधरी ने 20 दिन पहले दिल्ली में कैंपेन के दौरान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था। हलांकि कन्हैया कुमार ने दक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया था इस लिए उसकी गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी। इसे पहले दक्ष चौधरी और अनु चौधरी दो अन्य लडक़ों के साथ जूते पहनकर एक मस्जिद में घुस गये थे जिसके बाद विवाद हुआ था। दोनों युवको पर गाजियाबाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 295ए, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके बेटे पर भी गुंडागर्दी कर लोगों को धमकाने और डरने का मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दो शख्स अयोध्या में वोटरों पर धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी कर रहे थे। इसका संज्ञान लेकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है उन्होंने बताया कि दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Ghaziabad  News :

गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार में बैठे दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दक्ष चौधरी नाम का युवक अयोध्या में भाजपा की हार से नाराज होकर स्थानीय लोगों को गाली देते और धार्मिक भावना भडक़ाते दिखा। वीडियो में उसका कहना है कि अयोध्या वासियों ने भाजपा के साथ गलत किया है। लोगों ने भगवान श्री राम को मंदिर में लाने वाली भाजपा के लिए अपने नमक का फर्ज अदा नहीं किया। इसके आगे वह कहता है कि जिस पार्टी ने राम मंदिर की मांग करने वाले लोगों पर गोलियां चलवाईं, उसे ही वोट देकर जितवा दिया।
इसी बीच दक्ष के बराबर में बैठे गरिमा गार्डन निवासी अनु चौधरी ने भी अयोध्या के लोगों के लिए गाली गलौज की। एक्स अकाउंट पर वीडियो का संज्ञान लेकर तुरंत डीसीपी ने पुलिस को धार्मिक भावना भडक़ाने के मामले में टीलामोड़ थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने वीडियो को साक्ष्य मानकर अनु चौधरी और दक्ष चौधरी के खिलाफ धार्मिक भावना भडक़ाने गाली गलौज देने का मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि गरिमा गार्डन निवासी अनु चौधरी और दक्ष चौधरी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ चल रही है। Ghaziabad  News

CISF कुलविंदर कौर के सपोर्ट में उतरे बजरंग पुनिया, कह दी बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इस खूबसूरत देश में है दुनिया का सबसे पुराना शाकाहारी रेस्टोरेंट

चेतना मंच |

world’s First Vegetarian Restaurant : पूरी दुनिया में शाकाहारी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शाकाहारी लोग दुनिया के किसी भी कोने में जाते हैं तो वहां अपना भोजन ढूंढते हैं। हालांकि यूरोप के देशों में शाकाहार का चलन पहले इतना नहीं था और तब बहुत ही मुश्किल से कोई शाकाहारी रेस्टोरेंट मिलता था, तब स्विट्जरलैंड (Switzerland) में शुरुआत हुई थी दुनिया के पहले शाकाहारी रेस्टोरेंट की (world’s First Vegetarian Restaurant)। हम आपको बता दें कि 1898 में ज्यूरिख में सिहलस्ट्रैस पर वेजीटेरियन होम एंड एबस्टिनेंस कैफे नामक एक रेस्तरां खोला गया था। आपको  जानकार आश्चर्य हो रहा होगा कि यह रेस्टोरेंट कितना पुराना है। जब यह रेस्टोरेंट खोला गया था तब यह इतना लोकप्रिय नहीं था क्योंकि उस समय यूरोप में शाकाहारियों को सनकी समझा जाता था। क्योंकि बहुत ही कम लोग शाकाहारी होते थे। इसलिए इस रेस्टोरेंट की शुरुआत व्यावसायिक रूप में बहुत अच्छी नहीं  थी। कुछ ग्राहक आते थे तो वह भी छुपते छुपाते आते थे । लेकिन पिछले 124 वर्षों में यह रेस्टोरेंट तेजी से आगे बढा है । जैसे-जैसे दुनिया में शाकाहार  प्रसिद्ध हुआ और लोग शाकाहार को अपनाने लगे वैसे-वैसे यह रेस्टोरेंट भी तेजी से लोकप्रिय हुआ और अब जो भी स्विट्जरलैंड आता है इस रेस्टोरेंट में जरूर जाना चाहता है। हालांकि अब इस रेस्टोरेंट का नाम बदल दिया गया है और इसका नाम बदल कर रखा है हिल्टल होटल।

कैसे पड़ा हिल्टल  नाम

एबस्टिनेंस कैफे, जिसका नाम बदलकर हिल्टल रखा गया , अब इसे  चौथी पीढ़ी चला ऱही है। यह ज्यूरिख के सबसे शानदार रेस्तरां में से एक है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हिल्टल को दुनिया के सबसे पुराने शाकाहारी रेस्तरां के रूप में मान्यता दी है। 1901 में जब बीमार एम्ब्रोसियस हिल्टल को उनके डॉक्टर ने कहा कि आपको मांस का नहीं खाना चाहिए। तो उन्होंने एबस्टिनेंस कैफे जाना शुरू कर दिया, फिर इसके प्रबंधक बन गए और – 1904 में इसे अपने हाथ में ले लिया। तब एबस्टिनेंस कैफे का नाम बदलकर हिल्टल रख दिया गया।

1931 में, हिल्टल ने शहर का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक किचन स्थापित किया

धीरे-धीरे हिल्टल लोकप्रिय होने लगा और स्थानीय लोग भी शाकाहार को पसंद करने लगे । खास तौर पर मूसली बनाने वाले डॉ. मैक्स बिर्चर-बेनर के प्रभाव में रेस्तरां फला-फूला और 1931 में, हिल्टल ने शहर का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक किचन स्थापित किया। हिल्टल ने स्विट्जरलैंड को भारत के कई मसालों से भी परिचित करवाया। 1950 के दशक में, जब मार्ग्रिथ हिल्टल ने दिल्ली में विश्व शाकाहारी कांग्रेस में स्विट्जरलैंड के आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की, तो रेस्तरां ने विदेशी मसालों और भारतीय व्यंजनों के स्वादों को पेश किया। हिल्टल आज भी अपने खाने में भारतीय टच के लिए जाना जाता है।आप सोया दही और ब्रोकोली के साथ टिक्का मसाला, या अदरक और खजूर की चटनी के साथ पालक पनीर का स्वाद ले सकते हैं। रेस्टोरेंट के चौथी पीढ़ी के रॉल्फ हिल्टल सैन फ्रांसिस्को, अकापुल्को और पेरिस के रेस्तरां से एक नया दृष्टिकोण लेकर आए हैं  कि शाकाहारी भोजन न केवल हेल्दी हो सकता है बल्कि मजेदार भी हो सकता है।

हिल्टल सामाजिक जिम्मेदारी के लिए भी प्रतिबद्ध

world’s First Vegetarian Restaurant

हिल्टल में 300 कर्मचारी हैं। लैंगस्ट्रैस पर एक और रेस्तरां खोला गया है, साथ ही ज्यूरिख, विंटरथुर, बर्न, बेसल और ल्यूसर्न में फास्ट-फूड आउटलेट टिबिट्स भी खोले है। हिल्टल सामाजिक जिम्मेदारी के लिए भी प्रतिबद्ध है। हिल्टल Organic Food,  Reusable टेकअवे कटोरे, बायोडिग्रेडेबल कप और बायोगैस बिजली का उपयोग करता है, और भोजन की बर्बादी को कम करने पर जोर देता है।

हिल्टल में आप दो स्थानों पर भोजन कर सकते हैं: बुफ़े या आ ला कार्टे। यंंहा का बुफे बहुत प्रसिद्ध है और इसमें शाकाहारी या एलर्जी-मुक्त विकल्पों की तलाश करने वालों के लिए लेबलिंग के साथ मशरूम स्ट्रैगनॉफ़ से लेकर थाई रेड करी तक 100 से अधिक व्यंजन पेश किए जाते हैं। रेस्तरां के व्यंजनों में ऑर्गेनिक स्मोक्ड टोफू, बैंगन टार्टारे और ज़्यूरी गेशनेटज़ेल्ट्स जैसे पारंपरिक स्थानीय व्यंजनों से बने कॉर्डन ब्लू जैसे व्यंजन शामिल हैं, जो आम तौर पर मलाईदार मशरूम सॉस में पतले कटे हुए वील के साथ बनाए जाते हैं।

ज्यूरिख में अब 30 से अधिक शाकाहारी रेस्तरां

ज्यूरिख में अब 30 से अधिक शाकाहारी रेस्तरां हैं। 1898 में खुलने के बाद से केवल हिल्टल ही नहीं बदला है, स्विट्जरलैंड में भी चीजें आगे बढ़ी हैं। स्विट्जरलैंड के लगभग पाँच प्रतिशत लोग शाकाहारी हैं – यह संख्या हर साल बढ़ती जा रही है – और,स्विस किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक जैविक उत्पाद खाते हैं। अकेले ज्यूरिख में लगभग 30 शाकाहारी या वीगन रेस्तरां हैं। ऑर्गेनिक, शाकाहारी भोजन की मांग भी बढ़ रही है, और कई रेस्तरां में अब साप्ताहिक शाकाहारी दिन होता है। स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक अध्ययन में पाया गया कि अगर स्विट्जरलैंड में हर कोई सप्ताह में सिर्फ एक दिन शाकाहारी बने तो इससे 3.7 अरब किलोमीटर की ड्राइव से होने वाले कार उत्सर्जन के बराबर बचत होगी।

मछली के लिए आसमान में छिड़ी जंग, फाइटर को देख लोग हुए दंग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड पर बिफरी कंगना रनौत, चुप्पी पर कह दी ये बात

Supriya Srivastava |

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड के मंडी से चुनाव जीतने के बाद गुरुवार की शाम बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाली घटना घटी। एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला चौहान ने अचानक कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ।

एयरपोर्ट पर अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली CISF महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर है। एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ जोड़ने और गाली गलौज करने की वजह से CISF महिला जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

थप्पड़ कांड में बॉलीवुड के चुप्पी पर भड़की कंगना रनौत:

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है। अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत के सपोर्ट पर सोशल मीडिया पर उनके कई फैंस सामने आए हैं। लेकिन इस पूरी घटना पर बॉलीवुड के किसी भी सेलिब्रिटी का कोई बयान सामने नहीं आया है।

बॉलीवुड की इस छुट्टी पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब अपनी भड़ास निकाली है। थप्पड़ कांड पर इंडस्ट्री की चुप्पी ने कंगना को काफी आहत किया है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इंडस्ट्री पर भड़ास निकालते हुए पोस्ट किया था कि –

“डियर फिल्म इंडस्ट्री आप सभी लोग या तो एयरपोर्ट पर मुझ पर हुए हमले को सेलिब्रेट कर रहे हैं  या फिर इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन याद रखना अगर कल को आप अपने देश की किसी सड़क पर या दुनिया में कहीं और चल रहे होंगे, तब कुछ इजरायली/फिलिस्तानी आप या आपके बच्चे पर हमला करते हैं…बस इसलिए क्योंकि आप सभी राफा के लिए खड़े थे, इजरायली होस्टेज के समर्थन में थे…तब आप देखेंगे मैं आपके बोलने की आजादी के लिए लड़ूंगी… अगर किसी दिन आपको लगे कि मैं क्यों, मैं कहां हूं, तो याद रखना आप मैं नहीं…”

कंगना रनौत पोस्ट

बाद में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।

CISF कुलविंदर कौर के सपोर्ट में उतरे बजरंग पुनिया, कह दी बड़ी बात

कौन बनेगा प्रधानमंत्री के बाद कौन बनेगा मंत्री ?

चेतना मंच |

कौन बनेगा मंत्री :  लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। कौन बनेगा प्रधानमंत्री? के सवाल का उत्तर आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इसके साथ ही पूरे भारत में एक नया सवाल पूछा जा रहा है। यह सवाल उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पूछा जा रहा है कि कौन-कौन बनेगा केन्द्र में मंत्री? सवाल NDA से जुड़े हुए हर दल के कार्यकर्ता पूछ रहे हैं।

कहां से कौन-कौन बनेगा मंत्री

भारतीय जनता पार्टी से लेकर NDA गठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता तथा नेता यही पूछ रहे हैं कि रविवार 9 जून 2024 को शपथ लेने वाली NDA की सरकार में कौन-कौन सांसद मंत्री बनेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमितशाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे कुछ नेताओं का मंत्री बनना तो तय है ही। इनके अलावा भाजपा तथा NDA का प्रत्येक सांसद मंत्री बनने की लाइन में लगा हुआ है। कोई विश्लेषण करने की बजाय हम इतना ही बता सकते हैं कि रविवार 9 जून 2024 को दोपहर 12.00 बजे तक तय हो जाएगा कि केन्द्र सरकार में कौन-कौन बनेगा मंत्री? हम और आप मिलकर प्रतीक्षा करते हैं कि कौन बनेगा मंत्री ?

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से बदल गए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

CISF कुलविंदर कौर के सपोर्ट में उतरे बजरंग पुनिया, कह दी बड़ी बात

चेतना मंच |

Kangana Ranaut Slapped : हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद देश के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गुरुवार को खबर आई थी कि चडीगढ़ के एयरपोर्ट पर बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को एक CISF की महिला जवान के तमाचा जड़ दिया था। इस मामले के बाद पूरे सोशल मीडिया में हडकंप मच गया जिसके बाद CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर (CISF Kulwinder Kaur) को सस्पेंड कर दिया गया। इस पूरे मामले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए। किसी ने CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर की निंदा की तो किसी ने उन्हें शेरनी करार दिया। वहीं अब कुलविंदर कौर के सपोर्ट में पंजाब के किसान सहित भारतीय पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) उतरे हैं।

Kangana Ranaut Slapped

CISF Kulwinder Kaur को जहां कई लोग गलत बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उसके समर्थन में भी उतर आए हैं। अगर बात करें कुलविंदर कौर की तो वो साल 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थी और 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कार्यरत हैं। 35 वर्षीय कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं। कुलविंदर कौर के पति भी CISF में कर्मचारी हैं। कुलविंदर के भाई शेर सिंह एक किसान नेता और किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं।

CISF के सपोर्ट में क्या बोले बजरंग पुनिया

Bajrang Punia ने CISF जवान कुलविंदर कौर के सपोर्ट में उतरकर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग। अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गए उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को।

कंगना को मिली है गलती की सजा- Sarwan Pandher

किसान नेता सरवन पंढेर महिला जवान के सोपर्ट में उतरते हुए कहा है कि, ‘हमारे पास ऐसी खबरें आई कि कंगना की तरफ से भी बदतमीजी की गई है इसके बाद कुलविंदर ने थप्पड़ मारा है। वह पहले भी किसानों, मजदूरों पर पहले भी इस तरह क बयान देती रहीं हैं। इसलिए पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।’ हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस घटना को जस्टिफाई नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने CISF जवान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी है। पंढेर का कहना है, थप्पड़ मारने वाली लड़की कुलविंदर कौर कपूरथला के महिवाल से संबंधित बताई जा रही है। कंगना रनौत ने पहले भी किसानों और उनकी मां बहनों के बारे में कई तरह की बातें की हैं। जिसकी वजह से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। कंगना रनौत ने किसान आंदोलन से जुड़ी महिलाओं के बारे में कहा था कि वे दिहाड़ी लेकर मोर्चे पर जाती हैं। मुझे लगता है कि यह उसी का परिणाम लगता है। थप्पड़ के बाद सोशल मीडिया पर कुलविंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि कंगना ने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को कहा था कि वो 100 रुपये लेकर आती हैं। इसीलिए उसको थप्पड़ मारा है। इसके साथ ही पंढेर ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर जूता फेंका गया था। केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई, थप्पड़ मारा गया। कई नेताओं पर इस तरीके की घटनाएं हुई हैं। इस तरह से लोग अपने गुस्से का इजहार करते हैं। इसलिए उनको गिरफ्तार करना और किसी तरह की कार्रवाई करना निंदा करने योग्य है। ये कोई जानबूझकर नहीं किया गया है। इत्तेफाक से भावना प्रकट की गई है। इस पर मोर्चा आगे की रणनीति विचार कर तय करेगा।

हम सामना करने को तैयार है- शेर सिंह

Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने की घटना पर CISF Kulwinder Kaur के भाई व किसान नेता शेर सिंह (Sher Singh) का कहना है कि, उनकी बहन ने जो किया हम उसके साथ हैं। पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है और जो भी कार्रवाई होगी, हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं। पंजाब का हर एक नागरिक हमारे साथ है। शेर सिंह ने कहा की सिक्योरिटी चेक के दौरान वहां पर तल्खी हुई। इसके बाद यह सारा मामला हुआ है।

कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान हुई सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

कॉलेज से निकलकर पांच साल में कमा लिए सैकड़ों करोड़ रूपए

चेतना मंच |

Success Story :  सफलता उसी को मिलती है जिसके हौंसलों में जान होती है। यह कहावत उत्तर प्रदेश के कानपुर IIT के दो छात्रों पर सटीक बैठती है। कानपुर IIT से पढ़ाई पूरी करके निकलते ही इन दो दोस्तों ने ऐसा काम किया कि मात्र पांच साल में 2900 करोड़ रूपए की कमाई कर डाली। इन दो दोस्तों की सफलता की यह कहानी लगातार सफलता के साथ आगे बढ़ रही है। दो दोस्तों की सफलता की इस कहानी को पढक़र प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा मिलेगी।

दो दोस्तों की सफलता की कहानी

समझ ही नहीं आ रहा है कि दो दोस्तों की सफलता की इस कहानी को कहां से शुरू किया जाए। चलिए शुरू करते हैं सफलता की इस कहानी को भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के IIT कॉलेज से पढ़ाई करने वाले दो दोस्त पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का। ‘बैटरी स्मार्ट’ के संस्थापक हैं। उन्होंने अपनी स्टार्टअप कंपनी 2019 में शुरू की थी। इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) इकोसिस्ट में बैटरी स्मार्ट (battery smart) ने अहम भूमिका निभाई है। बैटरी स्मार्ट इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और ई-रिक्शा के लिए बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के तौर पर काम करती है। इस वेंचर से पहले दोनों दोस्तों ने 2015 में बस पूलिंग एप्लीकेशन पर हाथ आजमाया था। आज बैटरी स्मार्ट देश के 25 शहरों में ऑपरेट करती है। अपनी शुरुआत से चंद सालों में यह करोड़ों की कंपनी बन चुकी है। एडवांस्ड तकनीक का इस्तेसमाल करके ‘बैटरी स्मार्ट’ कंपनी बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन वाहन ऑपरेटरों को केवल कुछ मिनटों में डिस्चाज्र्ड बैटरियों को पूरी तरह चार्ज्डम बैटरियों के साथ अदला-बदली यानी स्वैप करने की सुविधा देती है। इससे डाउनटाइम कम होता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।

बैटरी स्मार्ट की ग्रोथ जबर्दस्त रही

Success Story 

ईवी की स्वीकृति में प्रमुख बाधाओं में से एक लंबा चार्जिंग टाइम रहा है। बैटरी स्मार्ट कंपनी इस समस्या का सीधा सॉल्यू्शन देती है। कंपनी का बैटरी-स्वैपिंग सॉल्यू्शन खर्चीली चार्जिंग जरूरत को समाप्त कर देता है। बैटरी स्मार्ट की ग्रोथ जबर्दस्त रही है। यह वर्तमान में 25 शहरों में ऑपरेट करती है। इसमें राजस्थान से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक के शहर शामिल हैं। नवीनतम फंडिंग राउंड उसे मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में अपनी सेवाएं बढ़ाने में मदद करेंगे। पुलिकत खुराना तथा सिद्धार्थ सिक्का ने कंपनी चलाने के लिए निवेशकों से 4.5 करोड़ डॉलर उठाए हैं। इन निवेशकों में अकेशिया इंक्लूजन लिमिटेड, एमयूएफजी बैंक, ब्लूम वेंचर्स, द इकोसिस्टम इंटीग्रिटी फंड और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट शामिल हैं। यह पूरा निवेश इन दोनों दोस्तों को इनकी कंपनी को पांच साल में 2830 करोड़ रूपए की वैल्यू के कारण मिला है। पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का का मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर मार्केट पर रहा है। खासकर ड्राइवर-ओन्ड सेगमेंट पर, जो कंपनी के ज्यादातर राजस्व में योगदान करता है। कंपनी ने अपनी सेवाओं का इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में भी विस्तार किया है। इसमें व्यावसायिक उपयोग शामिल है।

अभी मंजिल दूर है

Success Story

IIT कानपुर से पढ़ाई पूरी करके 2830 करोड़ की कंपनी चलाने वाले पुलकित खुराना तथा सिद्धार्थ सिक्का की आंखों में अभी बहुत बड़े सपने हैं। इन दोनों का कहना है कि अभी तो मंजिल दूर है। उनकी योजना है कि वें अपनी कंपनी को भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनाएंगे।

महिला की नेकी ने जीता लोगों का दिल, किया इंसानियत का हक़ अदा 

यूट्यूब ने डिलीट किया फेमस ‘Bado Badi’ गाना, 28 मिलियन व्यूज सॉन्ग पर कॉपीराइट का इल्जाम

Supriya Srivastava |

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, चाहत फतेह अली खान का गाना ‘बदो बदी’ (Bado Badi Song) यूट्यूब से डिलीट किया जा चुका है। 28 मिलियन व्यूज कमा चुके इस गाने पर अब कॉपीराइट का इल्जाम आया है। जाने क्या है पूरा मामला:

‘Bado Badi Song यूट्यूब से हुआ डिलीट:

पाकिस्तान के रहने वाले चाहत फतेह अली खान ने पुराने जमाने के गाने ‘ अंख लडी बदो बदी’ का बहुत ही मजेदार अंदाज में रीमेक बनाया है। चाहत फतेह अली खान की आवाज से लेकर गाने में की गई एक्टिंग दोनो ही बहुत मजाकिया है जिसकी वजह से यह गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इंस्टाग्राम पर भी पाकिस्तान की यूजर के साथ-साथ हिंदुस्तानी लोगों ने भी इस गाने पर खूब रील्स।

बिना सुर ताल के भी ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। लेकिन अब इस गाने लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से इस गाने को डिलीट कर दिया है। अचानक से युटुब से इस गाने के डिलीट हो जाने पर लोगों के मम्मी के सवाल आ रहा है कि आखिर यूट्यूब में ऐसा कदम क्यों उठाया।

इस वजह से डिलीट हुआ यूट्यूब से ‘Bado Badi Song:

खबरों के मुताबिक युटुब ने अपने प्लेटफार्म से Bado Badi Song को कॉपीराइट के चलते डिलीट किया है। ऐसा बताया जा रहा है की चाहत फतेह अली खान के द्वारा बिना परमिशन वह गैर कानूनी तरीके से इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इसी वजह से यूट्यूब को ऐसा कदम उठाना पड़ा।

स्मृति ईरानी की हार के बाद उनके सपोर्ट में आए ‘अनुपमा’ फेम अभिनेता, कह दी ये बात

खाने में शामिल करें ये चीजे, बिना किसी इलाज छूटेगी स्मोकिंग की लत

Supriya Srivastava |

स्मोकिंग यानी धूम्रपान शरीर के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। स्मोकिंग से शरीर का सिर्फ एक अंग ही बल्कि सारे ही अंग प्रभावित होते हैं। यह लंग्स (फेफड़ों) को तो बुरी तरह से प्रभावित करता ही है, साथ में विकलांगता को भी जन्म देता है। स्मोकिंग की लत को छोड़ना आसान नहीं है, एक एक बार अगर यह लत लग जाए तो बहुत मुश्किल होता है इससे छुटकारा पाना।

धूम्रपान यानी स्मोकिंग के बहुत सारे नुकसान है और और इसकी लत से छुटकारा पाना उतना ही मुश्किल है। आगे इस पोस्ट में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिसे खानपान में शामिल करने से स्मोकिंग की लत को बिना किसी इलाज के खत्म किया जा सकता है। इन चीजों के बारे में जाने से पहले जानते हैं स्मोकिंग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में –

स्मोकिंग की लत के दुष्प्रभाव –

धूम्रपान यानी स्मोकिंग के लिए धूम्रपान यानी स्मोकिंग के लिए सिगरेट, सिगार अथवा पाइप का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें जी नशीले पदार्थ का उपयोग किया जाता है उसे निकोटिन के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इसमें आर्सेनिक, टार, हाइड्रोजन सायनाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, लेड, बेंजीन, ब्यूटेन, हेक्सामाइन जैसे हानिकारक रसायन पाए जाते हैं। यह रसायन शरीर में कई गंभीर बीमारियां पैदा करते हैं। स्मोकिंग करना सिर्फ उसे व्यक्ति के लिए हानिकारक नहीं होता है जो स्मोकिंग कर रहा होता है, बल्कि उसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी ये नुकसानदायक है।

सिगरेट के धुएं में मौजूद केमिकल कई गंभीर बीमारियों को जन्म देते हैं।

सिगरेट में मौजूद निकोटीन व अन्य रसायन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बनता है।

कैसे छोड़ें स्मोकिंग की लत

एक बार स्मोकिंग की लत लग जाने के बाद इसे छोड़ना आसान नहीं होता है। लेकिन यदि दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ प्रयास किया जाए तो स्मोकिंग की लत को छोड़ना नामुमकिन भी नहीं है। बाजार में कई प्रकार के ऐसे प्रोडक्ट मौजूद है, जिन्हें लेकर यह दावा किया जाता है कि यह स्मोकिंग को छुड़ाने में लाभदायक है। लेकिन बिना इन प्रोडक्ट्स का सहारा लिए और बिना किसी इलाज के भी, खानपान में कुछ चीजों को शामिल कर स्मोकिंग की लत को छुड़ाया जा सकता है।

खाने में शामिल करें ये चीजें, छोड़ें स्मोकिंग की लत

डार्क चॉकलेट:

डार्क चॉकलेट कई मायने में लाभदायक है। इसमें प्रचुर मात्रा में कोको मौजूद होता है, जो शुगर और निकोटिन की क्रेविंग को कम करने में मदद करता है। डार्क चॉकलेट में फ्लेवेनॉयड्स मौजूद होता है। यह डोपामाइन को प्रभावित करके माइंड को रिलेक्स करता है।

हर्बल टी:

कैमोमाइल टी, पिपरमेंट टी, जिंजर टी, ग्रीन टी, लिकोराइस टी, कुछ ऐसे खास हर्बल टी है जो स्मोकिंग की लत को खत्म करने में मदद करते हैं। इन हर्बल टीको पीने से एंजायटी कम होती है, जिससे स्मोकिंग की क्रेविंग भी कम होती है।

कच्ची सब्जियां और फल:

सलाद के रूप में कच्ची सब्जियों का सेवन करना भी स्मोकिंग की क्रेविंग को कम करने में मदद करता है। गाजर खीरा टमाटर बेल पेपर जैसी सब्जियों को कच्चा खाने से, शरीर को कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं जो शरीर के ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के साथ स्मोकिंग की क्रेविंग को कम करने का काम करते हैं।

इसके अलावा कुछ ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट और पिस्ता प्रोटीन फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर होते है, जो शरीर में कार्ब्स की क्रेविंग को कम करने का काम करते हैं।

साबुत अनाज :

निकोटिन की लत को कम करने के लिए शुगर और कार्बोहाइड्रेट्स रिच फूड्स की जरूरत होती है। साबुत अनाज जैसे गेहूं, ब्राउन राइस, ओट्स, जौ इत्यादि शरीर के ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करते हैं, और पेट के भरे होने के एहसास करते हैं, जिससे कार्ब्स की क्रेविंग भी कम होती है।

डेयरी प्रोडक्ट्स :

खाने में डेयरी प्रोडक्ट्स से जैसे दूध, दही, पनीर इत्यादि को शामिल करने से भी स्मोकिंग की लत छूटती है। डेयरी प्रोडक्ट को खाने से निकोटीन का स्वाद खराब लगने लगता है जिससे स्मोकिंग को छोड़ना आसान हो जाता है।

ज्ञान की बात : दूध के साथ दाल खाते ही हो सकता है हार्ट अटैक

हो गया साबित कि लम्बे होते हैं कानून के हाथ

चेतना मंच |

Noida News :  आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी कि कानून के हाथ लम्बे होते हैं। इस कहावत को नोएडा (गौतमबुद्धनगर) कमिश्नरी पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने सच साबित कर दिया है। नोएडा में तैनात एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो पिछले 14 साल से लगातार फरार चल रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस अपराधी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। नोएडा की एसटीएफ टीम ने 14 साल बाद अपराधी को गिरफ्तार करके उसके सही ठिकाने यानि जेल में भेज दिया है।

नगद नारायण ने बनाया था अपराधी

नोएडा में तैनात एसटीएफ की टीम ने राजकुमार पाण्डे नामक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने बताया कि राजकुमार को उसके साथी नगद नारायण ने अपराध की दुनिया का रास्ता दिखाया था। नोएडा में तैनात एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि 14 साल बाद गिरफ्तार किया गया अपराधी बिहार के थाना छपरा क्षेत्र स्थित गांव मजरिया का राजकुमार पांडेय (52) हैं। आरोपित ने 2001 से 2005 के बीच दवाइयों की सप्लाई का काम किया। इसी दौरान उसकी पहचान छपरा के नगद नारायण से हुई। उसने राजकुमार की मुलाकात दूर के रिश्तेदार लखनऊ के कर्नल एपमी सिंह से कराई।

Noida News

तीनों ने चोरी के वाहन की खरीद-फरोख्त का काम शुरू किया। पूर्वांचल के बाद इन्होंने अपने पैर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में भी पसारने शुरू किये। वाहनों को चोरी कर उन्हें कम दामों में बेचने लगे। इसके बाद चोरी के वाहनों के पार्ट की बिक्री भी शुरू कर दी। आरोपित नगद नारायण व राजकुमार को 2009 में दिल्ली की कालकाजी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

आरोपित नगद नारायण चोरी के वाहन के साथ पकड़ा गया

Noida News

वहां से जमानत पर आने पर आरोपितों ने क्षेत्र बदल दिया। मुरादनगर में चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त करने लगे। पुलिस (Ghaziabad Police) ने 2010 में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी तो आरोपित नगद नारायण चोरी के वाहन के साथ पकड़ा गया। लेकिन राजकुमार फरार हो गया। नोएडा में नगद नारायण से पूछताछ में कई राज सामने आए। नोएडा पुलिस ने दोनों के नाम केस दर्ज किया। तभी से पुलिस राजकुमार की तलाश में जुटी थी। पूरे 14 साल बाद राजकुमार की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि कानून के हाथ लम्बे होते हैं।

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से बदल गए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

थम गई ‘बदो बदी’ की सुनामी, YouTube को कहा गुडबाय

चेतना मंच |

Bado Badi Song Deleted : अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपके कानों में ‘बदो बदी’ (Bado Badi) गाने की आवाज जरूर गई होगी। ‘बदो बदी’ सुनने के बाद आपको गुस्सा भी आया होगा लेकिन इंस्टाग्राम पर आपने Bado Badi पर ढ़ेरों मीम्स देखे होंगे। कानों से खून निकालने वाला ये गाना इतना मशहूर हुआ जिसका कोई जवाब नहीं। जहां शुरुआत में Bado Badi सुनकर लोग गुस्से से तिलमिला जाते थे वहीं बाद में इस गाने पर लोगों ने मीम्स बनानी शुरू कर दी और YouTube पर ‘बदो बदी’ को लाखों बार देख लिया। ‘बदो बदी’ गाना इतना फेमस होने के बाद भी यूट्यूब से हटा दिया गया जिसके बाद यूजर्स सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके बाद बदो बदी गाने को यूट्यूब को हमेशा के लिए अलविदा कहना पड़ा? हम आपके इस सवाल का जवाब लाए हैं।

Bado Badi ने यूट्यूब को क्यों कहा टाटा?

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) द्वारा गाया जाने वाला गाना ‘बदो बदी’ ने थोड़े समय में ही यूट्यूब पर लम्बी छलांग लगा ली। हालांकि गाने के बोल तो एकदम सही थे लेकिन चाहत फतेह अली खान के गायकी ने लोगों के कानों से खून निकाल दिया था। खबरों की माने तो ‘बदो बदी’ एक ऐसा इकलौता गाना रहा जिस पर लोगों ने जमकर रील्स बनाई। इन सब के बावजूद गाने को यूट्यूब से हटाने का माजरा लोगों को नहीं समझ आ रहा है। जानकारी के मुताबिक कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के बाद ‘बदो बदी’ को उनके यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया। बता दें Bado Badi गाने में चाहत फतेह अली के साथ मॉडल वजदान राव भी नजर आई थीं और इस गाने पर कई भारतीय और पाकिस्तानी सेलेब्स ने खूब रील्स बनाई।

लोगों ने जमकर उड़ाई थी खिल्ली  Bado Badi Song Deleted

जहां शुरूआत में Bado Badi सुनकर लोगों ने गायक सहित गाने का भी खूब मजाक बनाया था वहीं बाद में लोगों ने इस गाने को खूब पसंद भी किया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इसे कानों से खून निकाल देने वाला गाना बताया, तो किसी ने तंज कसते हुए कहा इस गाने को सुनने के बाद उनकी सांसे रुक गई। हालांकि YouTube पर कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के बाद बदो बदी को हटा दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो कॉपीराइट स्ट्राइक इसलिए हुई क्योंकि गाने के बोल नूरजहां की 1973 की फिल्म ‘बनारसी ठग’ के गाने से मिलते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘बदो बदी’ को यूट्यूब से हटाने तक 128 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था।

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, किंग खान का बड़ा एक्शन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में

चेतना मंच |

Uttarpradesh News :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश के CM योगी एक के बाद एक लगातार मीटिंग कर रहे हैं। अपनी सभी मीटिंगों में CM योगी उत्तर प्रदेश की सरकारी मशीनरी को सख्त निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के CM योगी ने सरकारी अधिकारियों को साफ-साफ बता दिया है कि उत्तर प्रदेश में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उत्तर प्रदेश शासन की मैराथन बैठक

Uttarpradesh News 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी अफसरों की मैराथन (लम्बी) बैठक की है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश में रूके हुए सभी कामों को जल्दी से जल्दी पुरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के CM योगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव तथा महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहे। इस बैठक में सीएम… योगी ने उत्तर प्रदेश में युवा वर्ग, महिलाओं, सरकारी कर्मचारियों तथा बिजली पर खास फोकस किया है।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

Uttarpradesh News 

उत्तर प्रदेश के CM योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि विभाग के शीर्ष अधिकारी होने के नाते विभाग से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था को लेकर उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन विभागों के खाली पदों पर नियुक्ति होनी है, वहां से प्रस्ताव तत्काल चयन आयोगों को भेजा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ई-प्रस्ताव की व्यवस्था लागू की गई है, उसका उपयोग करें। नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजने से पूर्व नियमावली का बारीकी से परीक्षण कर करें। चयन आयोगों को गलत और अधूस प्रस्ताव न भेजें ताकि देरी न हो। चयन प्रक्रिया के लिए समय-सीमा तय करने के भी निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने कर्मचारियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक ट्रांसफर की कार्यवाही। जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। कहा कि सरकारी स्कूलों में हर बच्चा ड्रेस में ही आएगा। सीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई आदि सभी शैक्षिक संस्थानों में शैक्षिक कैलेंडर इस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए कि 10 मई तक सभी आवश्यक परीक्षाएं सम्पन्न हो जाएं। भीषण गर्मी के मौसम में परीक्षाओं से परहेज किया जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, IAS अफसरों के होंगे बम्पर तबादले

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्दी ही मिलेगी सरकारी नौकरी

चेतना मंच |

Uttarpradesh News :  उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी ही बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू करके बड़ी संख्या में युवा वर्ग को सरकारी नौकरी देगी। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में खाली पड़े हुए सरकारी पदों को जल्दी से जल्दी भरने के निर्देश दे दिए हैं। इन निर्देशों के लागू होते ही उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला

Uttarpradesh News

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बड़े अफसरों के साथ लम्बी बैठक की है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग के लिए किया गया है। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े हुए पद जल्दी से जल्दी भरे जाएंगे। इस फैसले का सीधा असर उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग पर पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरियों के अवसर मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में लगभग डेढ़ लाख पद खाली पड़े हुए हैं। इन डेढ़ लाख पदों पर उत्तर प्रदेश के युवक तथा युवतियों का सरकारी नौकरी मिलेगी।

जल्दी ही होगी उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा

Uttarpradesh News

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा को अगले एक महीने के अंदर कराने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रदद करनी पड़ी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि जल्दी से जल्दी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाहियों की भर्ती परीक्षा कराकर पूरी भर्ती को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने भर्ती परीक्षा कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अगले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने की योजना बनाई गई है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग के लिए निकट भविष्य में सरकारी नौकरी के ढ़ेर सारे अवसर रहेंगे।

सरकारी नौकरी करने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, CM योगी का आदेश जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, IAS अफसरों के होंगे बम्पर तबादले

चेतना मंच |

Uttarpradesh News :  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया CM योगी ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में IAS तथा IPS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादला करने का फैसला किया है। अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में IAS तथा IPS अफसरों के बम्पर तबादले किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में IAS तथा IPS अफसरों के बम्पर तबादले

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के खिलाफ आए हैं। ऐसे में सत्ता विरोधी लहर को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी आक्रमकता के साथ काम शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के CM योगी ने साफ-साफ बोल दिया है कि उत्तर प्रदेश में लापरवाह अफसर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जो अफसर लापरवाही करेगा उस अफसर को काम से हटा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के अंतरंग सूत्रों ने दावा किया है कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS तथा IPS अफसरों के तबादले कर किए जाएंगे। इन तबादलों के कारण उत्तर प्रदेश का पूरा प्रशासन बदला हुआ नजर आएगा।

Uttarpradesh News

बदले जाएंगे कमिश्नर, डीएम तथा पुलिस कप्तान

उत्तर प्रदेश सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में बम्पर तबादले होंगे। इन तबादलों में विभागों के प्रमुख सचिव, विभिन्न मंडलों के कमिश्नर, उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों के जिलाधिकारी (DM) तथा जिलों में तैनात पुलिस कमिश्नर तथा जिलों के SSP बदले जाएंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में विकास के विभागों से जुड़े हुए अधिकारियों के भी बड़े पैमाने पर तबादले करने का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने ले लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसलों का असर जल्दी ही उत्तर प्रदेश की धरती पर देखने को मिलेगा।

Uttarpradesh News

सरकारी नौकरी करने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, CM योगी का आदेश जारी

स्मृति ईरानी की हार के बाद उनके सपोर्ट में आए ‘अनुपमा’ फेम अभिनेता, कह दी ये बात

Supriya Srivastava |

लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव परिणाम काफी चर्चा में छाया हुआ है। इस बार का चुनाव परिणाम काफी चौकाने वाला रहा है। उम्मीद से परे रिजल्ट की वजह से हर तरफ चुनाव परिणाम की चर्चा हो रही है। यूं तो लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा परिणाम ही एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत आने की वजह से चर्चा में है, लेकिन कुछ ऐसी सीट है, जिनके परिणाम ने काफी चौकाया है। जैसे अयोध्या में बीजेपी की हार, या फिर अमेठी से भाजपा नेता स्मृति ईरानी का हारना काफी चर्चित है।

खुद स्मृति ईरानी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही है कि उन्हें अमेठी से हार का सामना करना पड़ा है। छोटे पर्दे पर बेहद पॉपुलर अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने के बाद स्मृति ईरानी ने, राजनीति जगत में भी स्मृति ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि इस बार स्मृति ईरानी की लोकसभा चुनाव में हर राजनीति जगत की एक बड़ी खबर बनी हुई है।

लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से स्मृति ईरानी को चुनाव में मिली हार के बाद छोटे पर्दे के कई बड़े सितारे अभिनेत्री के सपोर्ट में आगे आए हैं।

अनुपमा फिल्म अभिनेता ने किया स्मृति ईरानी का सपोर्ट :

लोकसभा चुनाव में हर मिलने के बाद इमोशनल स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने राजनीतिक सफर में उनका साथ देने वालों लोगो का धन्यवाद व्यक्त किया।

स्मृति ईरानी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि – “ऐसी ही होती है लाइफ… मेरी जिंदगी का एक दशक, एक गांव से दूसरे गांव जाना… जिंदगियां बनाना… आशाओं और आकांक्षाओं को बढ़ावा देना… इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना…सड़के, नालियां, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और बहुत कुछ……… जो मेरी हार और जीत में हमेशा साथ खड़े रहे उनकी मैं हमेशा आभारी हूं.. जो आज खुशी मना रहे हैं, बधाइयां…और जो पूछ रहे हैं – जोश कैसा है? मैं कहती हूं- अभी भी हाई है सर..”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)


स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर अनुपमा फिल्म अभिनेता सुधांशु पांडे ने इनका सपोर्ट करते हुए एक कमेंट किया है।। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे ने स्मृति ईरानी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि – “आपने हमेशा देश को गर्व महसूस करवाया… और देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा रही…आप इससे बड़ी वापसी करेगी..जय महाकाल…जय श्री राम…”

राहुल गांधी ने पीएम पर लगाया बड़ा आरोप, एग्जिट पोल ‘स्कैम’ के लिए JPC की मांग

सरकारी नौकरी करने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, CM योगी का आदेश जारी

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का पिटारा खोलते हुए आदेश जारी कर दिया है। सीएम योगी का नया आदेश सुनकर सरकारी नौकरी करने वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

Uttar Pradesh News

अगर आप भी सरकारी नौकरी करते हैं तो CM योगी की तरफ से उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आदेश जारी किया गया है। दरअसल गुरुवार को सीएम योगी ने सरकारी नौकरी के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए सूचनाओं को ऑनलाइन किया जाए। खाली पदों के लिए किसी भी तरह की जानकारी भेजने से पहले गाइडलाइन को बारीकी से जांचा जाए।

CM योगी का आदेश

बता दें CM योगी ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद गुरुवार को शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि, ”जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से मांग चयन आयोगों को तत्काल भेजी जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में आसानी के लिए ई-मांग की व्यवस्था का उपयोग करें।

गर्मियों में परीक्षा कराने से करें परहेज

बैठक में सीएम योगी ने यह भी कहा, ”नियुक्ति के लिए मांग भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं। त्रुटिपूर्ण मांग न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।” इसके अलावा एक अन्य निर्देश में सीएम योगी ने कहा कि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई समेत सभी शैक्षिक संस्थानों में शैक्षिक कैलेंडर को इस तरह के तैयार काया जाना चाहिए कि 10 मई तक सभी आवश्यक परीक्षाएं पूरी हो सके और विद्यार्थी भीषण गर्मी में परीक्षाएं देने से बचें।

बजट को लेकर CM योगी ने क्या कहा?

CM योगी ने बैठक में कहा कि, वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है। सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधान की गई धनराशि का वाजिब खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए। वित्त विभाग द्वारा इसकी विभागवार समीक्षा की जाए। आगे उन्होंने कहा कि, जीएसटी संग्रह के प्रयासों को तेज करने की जरूरत है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें। इनके परफॉर्मेंस को ही इनकी पदोन्नति, पदस्थापना का आधार बनाया जाना चाहिए। तकनीक का प्रयोग बढ़ाएं। कर चोरी किसी भी दशा में न हो।

बिजली का रखें खास ध्यान

गर्मी के इस प्रचंड रूप में बिजली की कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। जहां भीषण गर्मी और झुलसा देने वाली धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं वहीं बिजली कटौती ने लोगों की जीना मुहाल कर रखा है। विकराल गर्मी के मद्देनजर सीएम योगी ने कहा, पूरे प्रदेश में कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना देर किये निस्तारण किया जाना चाहिए, और बरसात में नालों की सफाई कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों में साफ-सफाई के साथ साथ नियमित फॉगिंग भी कराई जाए।

इस्तीफे की अटकलों के बीच, यूपी के विकास के काम पर लौटे सीएम योगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से बदल गए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर

चेतना मंच |

International News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। और बीजेपी के लिए भी उन्होंने एक बड़ा इतिहास बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी जीत पर देश-विदेश के तमाम नेता उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं और अब इस जीत के बाद तो कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) के भी सुर बदल गए हैं।

कनाडा के साथ रिश्तों में आ गई थी खटास

International News 

जहां कुछ महीने पहले पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटों पर खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था और भारत के साथ रिश्तो को काफी हद तक ठंडे बस्ते में डाल दिया था ।अब वही पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया एक्स पर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर और उनकी जीत पर बधाई दी है और साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई, कनाडा सरकार उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, ताकि हमारे राष्ट्रों के लोगों के बीच मानवाधिकारों विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके”

सोशल मीडिया एक्स पर दी बधाई

PM Justin Trudeau congratulated Narendra Modi

आपको बता दें कि कनाडा में खुद आंतरिक विवादों से जूझ रहे PM Justin Trudeau  ने अब  अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की बढ़ती हुई हैसियत को देखते हुए सुर बदल लिए हैं। नरेंद्र मोदी की अगुआई में एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe )  को भी  न्यौता भेजा है। दुनिया के कई देशों ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दी है ।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में जीत पर बधाई दी । ऐसे में अब पीएम जस्टिन ट्रूडो के भी सुर बदल गए हैं। तीसरी बार एनडीए की नेतृत्व में सरकार बनने पर कनाडा के साथ जो रिश्तो में खटास आई थी और कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों और पंजाब के कई लोगों के लिए जो मुश्किलें पैदा हुई थी उम्मीद है कि उसमें कुछ सुधार हो सकेगा।

International News

कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान हुई सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

कलयुगी प्रिंसिपल जिसने नाबालिग छात्रा को बनाया अपनी हवस का शिकार

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल ने नाबिलग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

UP News

यह पूरा मामला कौशाम्बी जिले का बताया जा रहा है जहां एक स्कूल प्रिंसिपल ने एक नाबालिग का बलात्कार किया और मौके पर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता की मां की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की छानबीन शुरू कर दी है।

परिवार पहुंचा सदमें में

इस पूरी घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार सदमें में है वहीं पुलिस द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग  कराई जा रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में प्रिंसिपल की हैवानियत की खबर चर्चा का विषय बन गई है।

पुलिस ने क्या कहा? UP News

इस मामले को लेकर DSP का कहना है कि, एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। उसी के आधार पर परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

छोटी सी बात पर दबंगों ने दलित युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हडकंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें