Thursday, 8 May 2025

जब पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के शेख को लेने हवाई अड्डे पहुंचे

चेतना मंच |

Qatar Amir Al Thani : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर कतर के अमीर शेख अल-थानी भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। काफी समय से उनके भारत दौरे का इंतजार था। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 10 साल बाद भारत के दौरे पर आए हैं। निश्चित ही उनकी यह यात्रा दोनों देशों को एक दूसरे को समझने और निवेश के लिहाज से काफी मायने रखता है। कतर के शेख अल थानी की दो द‍िवसीय भारत यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। देखना यह होगा कि इस दौरे में दोनों देशों के बीच क्या क्या करार होता है। शेख तमीम की इस यात्रा से भारत और कतर के व्यापारिक व रणनीतिक संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है। भारत, कतर से बड़ी मात्रा में एलएनजी आयात करता है, और दोनों देशों के बीच ऊर्जा और निवेश को लेकर कई समझौते हो सकते हैं।

पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे

भारत के प्रधानमंत्री मोदी कतर के अमीर शेख अल थानी के भारत आगमन पर उनकी आगवानी में प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे और उनका स्वागत किया। अल-थानी दुनियाभर के सबसे अमीर देशों के नेता हैं। उनकी संपत्‍ित‍ का आंकड़ा सुनकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे। अल-थानी 3000 करोड़ के यॉच, 100 कमरों के सोने के महल और 500 गाड़ियों की पार्किंग समेत अकूत संपत्‍ित के मालिक हैं। इतनी बड़ी धन सम्पदा के मालिक होने के साथ ही अल थानी काफी सुलझे हुए हैं। इस अमीर शेख के स्वागत में पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया।

कतर के शेख अल थानी दूसरी बार आए हैं भारत

सबसे पहले कतर के शेख अल थानी 2015 में भारत आए थे उसके बाद दूसरी बार वे अब आए हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और निवेश में सहयोग को मजबूत करने पर आपस में चर्चा करने और उसे मुकम्मल जामा पहनाने को लेकर काफी अहम है। प्रधानमंत्री मोदी ने जि‍स तरह से शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्‍वागत कि‍या, उससे साफ दिखाई देता है कि दोनों देशों के बीच संबंध‍ काफी अहम हैं। भारत यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई गणमान्य शख्‍स‍ियतों से मुलाकात कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर फोकस करते हुए कहा कि उनका रिश्ता ‘दोस्ती, विश्‍वास और आपसी सम्मान’ पर टि‍का है। इस दो दिवसीय यात्रा में निवेश पर विशेष जोर दिया जाएगा।

शेख अल थानी के पास क्या है

शेख तमीम अपने पिता शेख हमद बिन खलीफा अल थानी के सिंहासन छोड़ने के बाद 2013 में कतर के शासक बने। कतर के अमीर दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक के शासक हैं, क्योंकि कतर के पास काफी मात्रा में प्राकृतिक गैस और तेल भंडार हैं। शेख तमीम की निजी संपत्‍ित‍ करीब 20,000 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) आंकी गई है। उनके शाही परिवार अल-थानी की कुल संपत्ति करीब 27 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा मानी जाती है। शेख तमीम अपनी शानदार लाइफस्‍टाइल के लिए काफी मशहूर हैं। वह तमाम लग्जरी संपत्ति और कीमती चीजों के मालि‍क हैं। शेख तमीम और उनकी फैम‍िली दोहा के शानदार रॉयल पैलेस में रहती है, इस मह‍ल को सोने से सजाया गया है. यहां पर 15 महल और 500 से ज्‍यादा कारों के लिए पार्किंग की सुविधा दी गई है। 2019 में उन्‍होंने ओमान में एक शाही महल बनवाया। यह देखने में दोहा के रॉयल पैलेस से कम नहीं है। शेख तमीम महज राजनीति और बिजनेस तक सीमित नहीं हैं, वह खेल जगत में भी एक बड़ी शख्सियत हैं. उन्होंने साल 2004 में कतर स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट (दरक) की स्थापना की। 2011 में दरक ने फ्रांस के फेमस फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन को खरीदा। 2023 में दरक ने पुर्तगाल के रउ ब्रागा क्लब में 21.7% हिस्सेदारी खरीदी।

Tesla अब भारत में पांव पसारने को तैयार, Elon Musk लाए नौकरियों की बहार!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

TRAI ने उठाया बड़ा कदम, अब स्पैम कॉल्स और मैसेज का झंझट हुआ खत्म

चेतना मंच |

TRAI New Rule : भारतीय टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स और अनचाहे कमर्शियल कॉल्स (UCC) को रोकने के लिए नए और सख्त नियम लागू किए हैं। इसके तहत, अब मोबाइल यूजर्स स्पैम कॉल्स की आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे और इन कॉल्स से छुटकारा पा सकेंगे। इसके लिए TRAI ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व में Twitter) पर भी इस बदलाव की जानकारी दी।

क्या है TRAI के नए नियम?

1. 10 नंबर का मिसयूज होगा बंद

– अब टेलीमार्केटिंग कॉल्स के लिए 10 नंबर सीरीज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके बदले नई नंबर सीरीज शुरू की जाएगी जैसे-140 और 1600 सीरीज।
– 140 नंबर सीरीज का उपयोग प्रोमोशनल कॉल्स के लिए किया जाएगा।
– 1600 नंबर सीरीज का उपयोग ट्रांजेक्शन से जुड़ी कॉल्स के लिए होगा।

2. अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स पर कड़ी कार्रवाई

अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स पर जुर्माना और सस्पेंशन की सजा होगी। अगर टेलीमार्केटर्स पहली बार नियम तोड़ते हैं, तो उन्हें 15 दिन के लिए सस्पेंड किया जाएगा, जबकि दोबारा उल्लंघन करने पर 1 साल के लिए उनका टेलिकॉम रिसोर्स डिसकनेक्ट किया जा सकता है।

3. टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना

टेलिकॉम ऑपरेटर्स को भी जुर्माना का सामना करना पड़ेगा। यदि वे नियमों का पालन नहीं करते, तो उन्हें 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतना होगा। यदि फिर से गलती पाई जाती है तो जुर्माना 10 लाख रुपये तक हो सकता है।

TRAI के नियमों पर आपत्तियां

– COAI (कंसोर्टियम ऑफ इंडियन ऑपरेटर) ने TRAI के फैसले पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मैसेजिंग ऐप्स जैसे WhatsApp और Telegram को बाहर क्यों रखा गया है, जबकि वे भी स्पैम और अनचाहे कॉल्स का हिस्सा होते हैं। COAI ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इन प्लेटफॉर्म्स को भी नियमों के दायरे में लाया जाएगा।

स्पैम कॉल्स में आएगी कमी

TRAI का मुख्य उद्देश्य कंज्यूमर प्रोटेक्शन को बेहतर बनाना है और स्पैम कॉल्स से लोगों को राहत दिलाना है। इसके अलावा, नए नियमों से टेलीमार्केटर्स को नियंत्रित करने और उन पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी जिससे स्पैम कॉल्स में कमी आएगी।

भारत सरकार की बड़ी चेतावनी: AI Apps का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आपस में भिड़े प्रिंस और एल्विश, सांप तस्करी पर ताना मारते हुए कहा- रैपटे पड़ेंगे

चेतना मंच | Updated :

Prince-Elvish Fight : इन दिनों अपने प्रचार प्रसार के दम पर और कुछ सुर्खियों में आने वाले चेहरों की वजह से स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में इस बार यूट्यूबर एल्विश यादव भी गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रहे हैं। इस शो में इस साल रोडीज को प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया और एल्विश यादव गैंग लीडर के तौर पर लीड कर रहे हैं। इस शो को हमेशा की तरह इस बार भी रणविजय सिंघा शो को होस्ट कर रहे हैं। रोडीज से कुछ सालों से दूरी बनाने वाली एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने करीब 4 साल बाद कमबैक किया है। ऑडिशन राउंड पूरा हो गया है और मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें एल्विश और प्रिंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।

आपस में भिड़े प्रिंस और एल्विश

अभी पिछले महीने एमटीवी रोडीज का 11 जनवरी को प्रीमियर हुआ था और ऑडिशन के बारह एपिसोड के बाद यह 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पता नहीं यह सच्ची घटना है या प्रचार का एक तरीका है जो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल है। आॅडिशन के बाद इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चारों लीडर आपस में लड़ रहे हैं। इस दौरान प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की आपस में तीखी नोकझोंक हो जाती है। लड़ाई में एल्विश प्रिंस पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि तुम जैसे सांपों की वजह से हम पर केस लगे हुए हैं। इस पर प्रिंस जवाब देते हैं कि केस तेरे पर लगा हुआ है, मेरे पर नहीं। जिसके बाद एल्विश अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस को अपनी बकवास अपने पास रखने की नसीहत देते हैं और दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे के करीब पहुंच जाते हैं। इसके बाद दोनों थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आए और फिर गुस्से में एल्विश प्रिंस संग धक्का-मुक्की करने लगे। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।

आइए जानते हैं क्या है सांप तस्करी का मामला?

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। हालांकि अन्य अपराधियों की तरह ही पकड़े जाने पर एल्विश यादव ने भी इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उन्हें सांप के जहर की तस्करी के मामले में फंसाया जा रहा है। बता दें कि एल्विश यादव फिलहाल सांपों की तस्करी मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं। यह सांपों की जहर की तस्करी का मामला भी मीडिया और सोशल मीडिया की काफी दिनों तक सुर्खियां बना रहा था। इसको लेकर एल्विश यादव काफी दिनों तक सुर्खियों में बने रहे।

शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये लड़ाई स्क्रिप्टेड

इस बार के रोडीज शो का प्रोमो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। लोग काफी इन्ट्रेस्ट लेकर इसे देख और इन्ज्वाय कर रहे हैं। हालांकि लोगों का मानना है कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये लड़ाई स्क्रिप्टेड होती है। वहीं एल्विश और प्रिंस के फैंस भी इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ट्रोल करते हुए नहीं थक रहे हैं। ये शो हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे एमटीवी इंडिया पर एयर होता है। इस झगड़े वाले वीडियो को देखने के बाद इसे इस रोडीज शो को पापुलर करने का हिस्सा बताया जा रहा है।

इलाहाबादिया को कोर्ट ने दी गिरफ्तारी से राहत, कंटेंट पर मिली फटकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

IAS ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त

चेतना मंच |

New Delhi : नई दिल्ली । देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा कर दी गई है। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस (IAS) अधिकारी ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। आईएएस (IAS) ज्ञानेश कुमार 19 फरवरी 2025 को पदभार संभालेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त की आज घोषणा कर दी गई। इस संबंध में राष्टï्रपति के सचिव डा. राजीव मणी ने गजट जारी किया है।

DM कासगंज मेधा रूपम के पिता हैं अगले मुख्य चुनाव आयुक्त

ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार की पुत्री और दामाद दोनों यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं। उनकी पुत्री आईएएस मेधा रूपम इस समय DM कासगंज के पद पर तथा दामाद मनीष बंसल DM सहारनपुर के पद पर तैनात हैं। आईएएस (IAS) मेघा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) में एसीईओ (ACEO) का भी कार्यभार संभाला था।

New Delhi :

आईएएस ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद आईसीएफएआई, इंडिया से बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। New Delhi :

दिल्ली की गद्दी पर 20 फरवरी को दिखेगा नया चेहरा, CM की रेस में ये नाम शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली की गद्दी पर 20 फरवरी को दिखेगा नया चेहरा, CM की रेस में ये नाम शामिल

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए मुख्यमंत्री चुनने का बड़ा मौका आया है और पार्टी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरी तैयारी में जुटी है। खास बात यह है कि BJP इस बार समारोह में झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को भी आमंत्रित कर रही है। इसके तहत, दिल्ली के सभी 250 क्लस्टरों के लोग इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे। इसके अलावा, संदीप दीक्षित, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य प्रमुख नेताओं को भी न्योता दिया जाएगा। साथ ही, NDA और BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई मशहूर हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।

रामलीला मैदान में हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह की संभावना जताई जा रही है हालांकि अभी तक स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह आयोजन रामलीला मैदान में हो सकता है। इसके पहले, बीजेपी ने 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिससे मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की रेस में प्रमुख नाम

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में 6 प्रमुख नाम शामिल हैं

1. प्रवेश वर्मा – जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया।
2. आशीष सूद – दिल्ली बीजेपी के महासचिव और जनकपुरी विधायक।
3. रेखा गुप्ता – शालीमार बाग से विधायक, एक महिला चेहरा।
4. विजेंदर गुप्ता – रोहिणी विधायक, दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विपक्ष के नेता।
5. सतीश उपाध्याय – मालवीय नगर से विधायक, पार्टी के प्रमुख ब्राह्मण चेहरा।
6. जितेंद्र महाजन – वैश्य समुदाय से और आरएसएस के मजबूत प्रतिनिधि।

इसके अलावा, शिखा रॉय का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है। पार्टी के नेताओं ने यह भी संकेत दिया है कि बीजेपी महिला उम्मीदवार को भी मुख्यमंत्री बना सकती है या फिर एक नया चेहरा भी सामने आ सकता है। इस समारोह और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के साथ दिल्ली में बीजेपी की राजनीति एक नए दौर में प्रवेश कर सकती है। Delhi News

सुप्रीम फटकार : रणवीर इलाहबादिया के दिमाग में भरी हुई है गंदगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इलाहाबादिया को कोर्ट ने दी गिरफ्तारी से राहत, कंटेंट पर मिली फटकार

चेतना मंच |

Most Wanted : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को उसकी अनुचित और अभद्र टिप्पणी को लेकर उसकी गिरफ्तारी के फरमान जारी तो हुए लेकिन वो अभी भी फरार चल रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर उसको इंडियाज गॉट टैलेंट शो में अतिथि भूमिका के दौरान उनकी अनुचित टिप्पणियों को लेकर देशभर में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। साथ ही साथ कोर्ट ने कंटेंट को लेकर चेतावनी भी दी है।

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

इंडियाज गॉट टैलेंट शो के दौरान अनुचित टिप्पड़ियों के बाद चारों से घिरे यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आज मंगलवार को यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की ओर से दायर याचिका करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस बीच सर्वोच्च अदालत ने उन्हें कंटेंट को लेकर जमकर फटकार लगाई है। हालांकि कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दे दी है और उन्हें निर्देश दिया है कि वे जांच में शामिल हों, साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है कि वे जांच में सहयोग करें। इसके अलावा संबंधित एपिसोड पर अब कोई और एफआईआर नहीं दर्ज की जाएगी।

एफआईआर क्यों क्लब किया जाए

इस समय अपनी अभद्र टिप्पणियों के कारण सुर्खी बने रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट में रणवीर की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कई राज्यों में मामले दर्ज हैं, उनकी जान को खतरा है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आप लोगों के माता-पिता को बेइज्जत कर रहे हैं, यह गंदे दिमाग की उपज है। आपके पास भारी संपत्ति है। दो अलग एफआईआर का आप बचाव कर सकते हैं, हम एफआईआर क्यों क्लब करें। जांच और मुकदमा आपके मुताबिक नहीं चलाया जा सकता। अगर आपको खतरा है, तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और आप शिकायत करें। यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर क्लब करने से मना कर दिया।

ऐसे शब्दों को कौन सा व्यक्ति पसंद करेगा : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने सख्त टिप्पणी करते हुए रणवीर इलाहाबादिया से कहा, आप किसी भी तरह के शब्द बोल सकते हैं और पूरे समाज को हल्के में ले सकते हैं। आप हमें बताएं कि दुनिया में कौन सा व्यक्ति ऐसे शब्दों को पसंद करेगा। यदि आप अभद्र भाषा का प्रयोग करके सस्ती लोकप्रियता पा सकते हैं, तो धमकी देने वाला यह व्यक्ति भी प्रचार चाहता है। जो शब्द आपने चुने हैं, उससे मां-बाप, बहनें शमिंर्दा होंगी। पूरे समाज को शर्मिंदगी महसूस होगा। विकृत मन है आपका और आपके साथियों ने जिस विकृतता का प्रदर्शन किया है। हमारे यहां न्यायिक व्यवस्था है, जो कानून के शासन से बंधी है। अगर धमकियां हैं तो कानून अपना काम करेगा। इसमें कोर्ट क्या करेगा।

यह अश्लीलता की पराकाष्ठा है

जस्टिस सूर्यकांत ने याचिकाकर्ता इलाहाबादिया के वकील से पूछा, क्या आप इस तरह के गंदे बयानों का बचाव कर रहे हैं? हम जानना चाहते हैं कि अश्लीलता के मापदंड क्या हैं? यह अश्लीलता की पराकाष्ठा है कि आपने लोगों के परिवार और समाज की परवाह न करते हुए ऐसी भाषा का प्रयोग किया जो किसी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। क्या आपको इस तरह की बात करने का लाइसेंस मिल गया है। रही बात एफआईआर की तो दोनों की सामग्री अलग-अलग है। जब दिमाग में गंदगी होती है तभी ऐसी चींजें बोली जाती हैं। खुद को इतना लोकप्रिय समझ लिया कि पूरे समाज को हल्के में लेते हुए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है।

सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ सकते

सुरक्षा के मुद््दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को छूट है कि महाराष्ट्र और असम पुलिस से वह धमकी मिलने पर जांच के दौरान सुरक्षा की मांग कर सकता है। जयपुर में भी एफआईआर है, उस पर भी समान आदेश रहेगा। रणवीर सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते। वह आगे शो नहीं करेंगे, वकील चंद्रचूड़ ने कहा कि शो उनका नहीं है, इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम जानते हैं। इससे पहले असम में यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं, मुंबई पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और इंडिया गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

हेवन होटल पर कड़ा एक्शन, दो दुकानें निरस्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट के बैट से युवक की हत्या

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े में कुछ लडक़ों ने क्रिकेट के बैट से एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
थाना सूरजपुर पुलिस को जानकारी मिली कि कस्बा सूरजपुर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान मनीष कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा (32 वर्ष) निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर के रूप में हुई। जांच के दौरान पता चला कि मनीष कुमार का झगड़ा मैदान पर क्रिकेट खेल रहे कुछ लडक़ों के साथ हुआ था तथा आरोपियों द्वारा क्रिकेट बैट मारकर उसकी हत्या की गई है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

महिला के साथ गायब हुआ नाबालिग छात्र

पंचशील बालक इंटर कॉलेज में पढऩे वाला 11वीं कक्षा का छात्र पिछले कुछ दिनों से गायब है। गायब छात्र के पिता ने थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा 2 फरवरी को अपने साथियों के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में गया था। उसके बाद वह न तो घर वापस लौटा और न ही हॉस्टल। उन्होंने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

थाना फेस-2 में सौरभ पंवार निवासी बुलंदशहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा पंचशील बालक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र है और कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता है। प्रयागराज से लौटने के बाद न तो वह हॉस्टल गया और न ही घर। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि उनके घर के पास ही शालू नामक एक महिला रहती है जिसका उनके बेटे से मेल-जोल था। जिस दिन से उनका बेटा लापता है उसी दिन से शालू भी गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। उन्हें शक है कि शालू ने उनके पुत्र को जाल में फंसा लिया है।

सुप्रीम फटकार : रणवीर इलाहबादिया के दिमाग में भरी हुई है गंदगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Tesla अब भारत में पांव पसारने को तैयार, Elon Musk लाए नौकरियों की बहार!

चेतना मंच |

Tesla Job Vacancy : एलन मस्क (Elon Musk ) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अब भारत में अपने पांव पसारने की तैयारी कर रही है और इस दिशा में बड़ी शुरुआत भी की है। टेस्ला (Tesla) ने भारत में 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिससे यह साफ हो रहा है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है।

टेल्सा के लिए भारतीय बाजार में आना आसान

पिछले कुछ समय से टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर कई अड़चने आ रही थीं, खासकर विदेश से आयात होने वाली कारों पर भारी आयात शुल्क को लेकर। हालांकि, हाल ही में भारतीय सरकार ने इस पर कदम उठाते हुए 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर आयात शुल्क को 110% से घटाकर 70% कर दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए एक नई नीति बनाई है, जिसमें स्थानीय उत्पादन के लिए कम से कम ₹4,150 करोड़ (500 मिलियन डॉलर) का निवेश करने वालों के लिए आयात शुल्क में छूट का प्रावधान है। इन बदलावों से टेस्ला के लिए भारतीय बाजार में आना आसान हो सकता है।

भारत के लिए जारी किए जॉब ऑफर

PM नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की हालिया मुलाकात के बाद, अब टेस्ला ने भारत में जॉब्स के लिए ऑफर जारी किए हैं, जो विभिन्न विभागों से संबंधित हैं। इनमें कस्टमर सपोर्ट, सर्विस टेक्निशियन, स्टोर मैनेजर, बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट और ऑर्डर ऑपरेशन विशेषज्ञ जैसे पद शामिल हैं। टेस्ला ने इन पदों के लिए लिंक्डइन पर आवेदन मांगे हैं और इससे साफ है कि कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने जा रही है।

भारत के लिए साबित हो सकता है गेम चेंजर

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ते क्रेज को देखते हुए, टेस्ला का भारतीय बाजार में प्रवेश एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। सरकार के 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए, यह कदम भारत के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है।

विदेश में काम करने वाले भारतीयों पर मंडरा रहा बड़ा संकट! लागू होने जा रहा नया नियम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सुप्रीम फटकार : रणवीर इलाहबादिया के दिमाग में भरी हुई है गंदगी

चेतना मंच |

Ranveer Allahabadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahabadia) द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) में पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणबीर को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने रणबीर को सशर्त गिरफ्तारी से राहत दी है।

रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahabadia) ने शो पर जो बयान दिया, उसपर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। वहीं, कोर्ट ने रणवीर द्वारा किए गए कमेंट्स पर फटकार भी लगाई। कोर्ट ने कहा कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्या सुनें।
बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहबादिया बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। इस एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछे थे। रणवीर के इस सवाल के क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वायरल वीडियो पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। असम से लेकर जयपुर तक रणवीर इलाहबादिया पर मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

इंडिया गॉट टैलेंट शो (India got talent show) पर लगे पाबंदी, रणबीर जमा करें पासपोर्ट

आज इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट से भारी फटकार के बाद यूट्यूबर को गिरफ्तारी से सशर्त राहत मिली है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इंडिया गॉट लेटेंट शो करने पर पाबंदी लगाने के साथ रणवीर का पासपोर्ट जब्त करने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को उनके द्वारा किए गए वल्गर कमेंट के लिए फटकार लगाई है। कोर्ट ने दो टूक कहा है कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें। आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में कुछ गन्दगी है। जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा। कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत लिए देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। यूट्यूबर को उनका पास्टपोर्ट पुलिस थाने में जमा करने को कहा गया है।

रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट में बताया कि यूट्यूबर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके जीभ काटने पर 5 लाख का इनाम रखा गया है। इस पर कोर्ट ने वकील को टोकते हुए कहा था- क्या आप उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को डिफेंड कर रहे हैं? इस पर सफाई देते हुए रणवीर के वकील ने कहा कि वो भी इन शब्दों से निजी तौर पर आहत हैं लेकिन क्या बात इतनी बड़ी है कि उनपर आपराधिक मुकदमा चलाया जाए?

कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा- आप इसका बचाव कर रहे हैं कि यह अश्लीलता नहीं है। तो अश्लीलता के मानक क्या हैं, हमें बताइए। तो फिर आप अपनी ऐसी मानसिकता कहीं भी दिखा सकते हैं? क्या जजमेंट आपको कुछ भी करने का लाइसेंस दे देता है? जस्टिस कांत ने कहा- रणवीर कह सकते हैं कि इतनी सारी FIR होने की वजह से वो खुद के बचाव का अधिकार खो रहे हैं, हम उस पर विचार कर सकते हैं। क्या दोनों FIR में एक जैसा कंटेंट है? कांउसेल के हामी भरने पर कोर्ट ने कहा- इसका मतलब आपने FIR नहीं पढ़ी है।

हेवन होटल पर कड़ा एक्शन, दो दुकानें निरस्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हेवन होटल पर कड़ा एक्शन, दो दुकानें निरस्त

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ग्रुप हाउसिंग के बिल्डर पर बकाया जमा नहीं करने पर आर्थिक अपराधा शाखा दिल्ली से वित्तीय जांच का आग्रह किया वहीं कामर्शियल विभाग के एक डिफाल्टर आवंटी के दो आवंटनों को निरस्त कर दिया गया है।
प्राधिकरण ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1सी सेक्टर-143बी में 10306.12 वर्गमीटर सब डिविजन जीएसएस प्रोकॉन प्राइवेट लिमिटेड (GSS PROCON PVT LTD) के पक्ष में 10 अगस्त 2010 को किया गया था। 19 अगस्त 2011 को लीज डीड करते हुए 29 अगस्त 2011 को प्लाट पर कब्जा दिया गया। प्लाट की लागत का पैसा जमा नहीं करने पर बिल्डर को बार बार प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए। बिल्डर का प्राधिकरण पर करीब 90.54 करोड़ रुपए बकाया है। ये पैसा अब तक बिल्डर ने जमा नहीं किया।

परियोजना के प्रमोटर हरविंदर सिंह सिक्का, गरनीत सिंह सिक्का, प्रमोद गोयल, संदीप गोयल ने इस परियोजना के तहत फ्लैट बेचे। इस दौरान जो पैसा आया उसे प्राधिकरण में जमा नहीं कराकर अन्य परियोजना में डायवर्ट किया। इसक कारण फ्लैट बायर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वित्तीय अनियमितता के चलते प्राधिकरण ने आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली से मामले की जांच का आग्रह करते हुए पत्र लिखा है।

Noida News :
इसके अलावा कामर्शियल विभाग में बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी दो आवंटियों ने पैसा जमा नहीं किया। इसमें हेवन होटल एंड रिसोर्ट (Haven Hotel & Resort) को जयपुरिया प्लाजा (Jaipuria Plaza) सेकेंट फ्लोर सेक्टर-26 पर दो दुकानों का आवंटन किया गया था। इसमें पहली दुकान 401/डी68ए एरिया करीब 178.43 वर्गमीटर का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। इस पर 38 लाख 50 हजार 260 रुपए का बकाया है। इसी तरह दूसरी दुकान 402/डी68ए का एरिया 178.34 का आवंटन निरस्त कर दिया है। इस पर 40 लाख 5 हजार 384 रुपए का बकाया है। Noida News :

नोएडा हिन्‍दी खबर, 18 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सरकार जल्द देगी बड़ी खुशखबरी, अगर आपका बैंक डूबा तो मिलेगा भारी-भरकम रकम

चेतना मंच |

Business News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब बैंक में जमा रकम पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर को बढ़ाने पर विचार कर रही है। फिलहाल, अगर कोई बैंक डूबता है तो उस बैंक में जमा रकम पर अधिकतम 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है। अब सरकार इस लिमिट को बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है।

आम लोगों के लिए किए गए थे कई बड़े ऐलान

हाल ही में बजट 2025 में सरकार ने आम लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए, जिनमें 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने का भी प्रस्ताव था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी रेपो रेट में कटौती की घोषणा की थी। अब केंद्र सरकार एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है, जो सीधे बैंक खातों से जुड़ा हुआ है।

मंजूरी मिलते ही जारी कर दी जाएगी अधिसूचना

वर्तमान में, अगर किसी बैंक में 15-20 लाख रुपये जमा हैं तो डूबने की स्थिति में आपको सिर्फ 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। यह कवर डीआईसीजीसी (DICGC) के तहत प्रदान किया जाता है, और सरकार इसे बढ़ाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जैसे ही इस प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी मिल जाएगी, इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

PMC घोटाले के बाद बढ़ाया गया था इंश्योरेंस लिमिट

बता दें कि, हाल ही में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का घोटाला सामने आया था, और इसके बाद इस तरह की व्यवस्था को लागू करने की चर्चा तेज हो गई है। इससे पहले, PMC बैंक घोटाले के बाद भी इंश्योरेंस लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये किया गया था। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सहकारी बैंकों की स्थिति पर कहा था कि, यह क्षेत्र अच्छी तरह से रेगुलेटेड है और सिर्फ एक बैंक के दिवालिया होने से इसके बारे में कोई राय नहीं बनानी चाहिए। Business News

अब मिडिल क्लास की जेब पर कम होगा बोझ, RBI ने दिया बड़ा तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करेें। 

आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, सपा ने की घेराबंदी की तैयारी

चेतना मंच |

UP Budget Session 2025 : आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और इस सत्र में कई नई चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस बार यूपी विधानसभा में लोकसभा की तरह सदस्य अपनी बात क्षेत्रीय भाषाओं (अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अंग्रेजी) में रख सकेंगे। इसके लिए विधानसभा में इन भाषाओं के अनुवादक रखे जाएंगे ताकि विधायक अपने हेडफोन पर अनुवाद सुन सकें। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के मुताबिक, यूपी की विधानसभा देश में पहली बार ऐसी सुविधा का लाभ उठाएगी।

आगामी वित्तीय वर्ष का बजट होगा पेश

इस सत्र में 20 फरवरी को सरकार आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेगी, जो लगभग साढ़े सात लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। 18 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 19 से 21 फरवरी तक इस पर चर्चा होगी। इसके बाद, 24, 25, 27 और 28 फरवरी को बजट पर बहस होगी और 3 से 5 मार्च को बजट के अनुदान पर चर्चा होगी। 5 मार्च को सरकार बजट पास कराने की उम्मीद कर रही है।

विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार

वहीं, विपक्ष ने इस सत्र के दौरान सरकार को घेरने का प्लान तैयार किया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने महाकुंभ में मची भगदड़ और संभल हिंसा के मुद्दे पर सरकार से जवाबतलब करने का फैसला किया है। सपा के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे हैं और उन्होंने इस कलश को लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके जरिए वे सरकार के खिलाफ महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं और गंगा की स्थिति को लेकर सवाल उठाना चाहते हैं।

बजट सत्र पर विपक्ष की कड़ी नजर

सपा के मुख्य सचेतक आरके वर्मा ने एनजीटी की रिपोर्ट के बाद योगी सरकार से महाकुंभ और प्रयागराज में गंगा के मुद्दे पर सवाल किए हैं और आरोप लगाया है कि सरकार ने आंकड़े छुपाए हैं। सपा ने कहा कि अगर सरकार सदन में किसी भाषा में जवाब देगी, तो विपक्ष भी उसी भाषा में जवाब देगा। बता दें कि, साल 2025 का बजट बजट सत्र कई अहम मुद्दों के साथ शुरू हो रहा है जिस पर विपक्ष की कड़ी निगाहें होंगी।

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही थी महिलाओं की टोली, DRM ने टिकट मांगी तो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 18 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 18 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ग्रेनो वेस्ट से गाजियाबाद जाना होगा मुश्किल, बंद होगा शाहबेरी रोड, रोड चौड़ीकरण का काम करेगा ग्रेनो प्राधिकरण, जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाकर किया आगाह” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी को गाजियाबाद से जोड़ने वाला रास्ता जल्द बंद होगा। ताकि शाहबेरी गांव के रोड को चौड़ा करने का काम पूरा किया जा सके। इस संबंध में यातायात पुलिस ने जगह-जगह सूचना व चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों से अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। हालांकि एक समय में एक लेन को बंद करने योजना है। ताकि एक तरफ से यातायात चालू रहे। जल्द ही गाजियाबाद और जिले की यातायात पुलिस के अधिकारी बैठक कर तारीख तय करेंगे। हालांकि इस दौरान स्थानीय निवासियों को निकलने की सुविधा दी जाएगी।

गाजियाबाद से नोएडा, ग्रेनो आने और जाने वाले लोग ग्रेनो वेस्ट से होकर निकलते है। इनमें ज्यादातर लोग शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक वाले रास्ते का प्रयोग करते हैं, लेकिन यहां पर रोजाना सुबह शाम जाम लगने लगा है। ऐसे में प्राधिकरण ने शाहबेरी के अंदर रोड को चौड़ा करने का फैसला लिया है। रोड को 1 से 1.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा। ताकि जाम से निजात मिल सके। करीब छह माह पहले इसका टेंडर भी जारी हो चुका है, लेकिन ट्रैफिक के कारण काम नहीं हो पा रहा है। अब प्राधिकरण ने यातायात पुलिस के साथ बैठक कर वाहनों को रोकने का फैसला लिया है। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया, करीब 2 किमी लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। वहीं यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक को डायवर्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 20 से अधिक जगह पर शाहबेरी रोड को बंद होने के बोर्ड लगा दिए गए हैं। शाहबेरी की जगह ताज एक्सप्रेसवे का प्रयोग करने की अपील की गई है। हालांकि अभी रोड चालू है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “पत्रकार व सहयोगियों के खातों में मिला 186 करोड़ का लेनदेन, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने रवि काना गिरोह के सदस्य और उगाही के आरोपी पत्रकार समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस का दावा किया है कि जांच में उसे गिरोह की अवैध संपत्ति के साथ कंपनियों और निजी बैंक खातों के माध्यम से करीब 186.67 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली है। पुलिस का कहना है कि कोतवाली में 20 जनवरी को एक व्यक्ति ने केस दर्ज कराया था कि पत्रकार पंकज पाराशर तीन लाख रुपये हर महीने फिरौती मांग रहा था। न देने पर उसने फर्जी खबरें चलाने और शूटर भेजकर हत्या कराने की धमकी दी। पीड़ित से कुल 10 लाख रुपये वसूले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह कोई सामान्य अपराध नहीं था, बल्कि एक संगठित गिरोह का सुनियोजित षड्यंत्र था। मामले में सीनियर सिटीजन सोसाइटी सेक्टर पाई-2 के पंकज पाराशर, बेदपुरा ईकोटेक-3 के देव शर्मा और डेल्टा-1 के अवधेश सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पंकज पाराशर से 3.30 लाख रुपये, देव शर्मा और अवधेश सिसोदिया से 1.50 लाख रुपये बरामद किए थे।

Hindi News:

अमर उजाला ने 18 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “अलग-अलग जगह काम करते समय दो श्रमिकों की गई जान”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि अलग-अलग जगह काम करते हुए दो मजदूरों की मौत हो गई। पहला मामला फेज दो थाना क्षेत्र का है जहां पर एक निर्माणाधीन फैक्टरी में रविवार शाम एक मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला सलारपुर गांव का है जहां सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई करते समय मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई।

फेज दो थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिल्ली के शाहीन बाग स्थित अबुल फजल एन्क्लेव पार्ट-दो निवासी मोहम्मद इमरान मजदूरी करते थे। वह मूलरूप से जिला गाजियाबाद के गांव कुशलिया के रहने वाले थे। फेज-दो क्षेत्र के सेक्टर-80 स्थित डी ब्लॉक में फैक्टरी के निर्माण का काम चल रहा है। इस फैक्टरी में वह पिछले कई दिनों से मजदूरी कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरे। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने लहूलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं सलारपुर मामले में एक व्यक्ति ने बताया कि वह संभल के गांव बघूरा कटियाखेड़ा का रहने वाला है। उसके गांव का 27 वर्षीय रूप किशोर नोएडा के छलेरा में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। रूप किशोर शादीशुदा था और बेलदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था।

सोमवार को वह सलारपुर में सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई का काम करने गया था। इसी दौरान मिट्टी गिरने से रूप किशोर चपेट में आ गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोप है कि काम कराने वाला मालिक मना करने पर भी गहराई में खोदाई करा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 18 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “आइजीएल की गैस पाइपलाइन फटी, मची अफरा-तफरी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा सूरजपुर साइट सी स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) की घरेलू गैस आपूर्ति (पीएनजी) की पाइपलाइन फट गई। डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसी) द्वारा जेसीबी मशीन से खोदाई के दौरान पाइप लाइन फटने से चारों तरफ गैस फैल गई। डर से आसपास की सोसायटियों से लोग बाहर आ गए। इसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस, दमकल विभाग व आइजीएल टीम को दी। सूचना पर टीम पहुंची। करीब तीन घंटे तक गैस आपूर्ति बंद रही। पाइपलाइन दुरुस्त होने के बाद सोसायटी के लोगों ने कहीं जाकर राहत की सांस ली। हालांकि खबर लिखे जाने तक गैस की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।

लोगों को हुई परेशानीः गैस आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। सोसायटी के हिमांशु शेखर ने बताया कि सोसायटी के गेट नंबर एक के सामने डीएफसीसी द्वारा बाउंड्रीवाल करने को लेकर खोदाई का कार्य हो रहा है। राढ़े चार बजे के करीब खोदाई के दौरान आइजीएल की पाइपलाइन फट गई। गैस का दवाव इतना अधिक था कि जेसीबी चालक समेत मौके पर काम कर रहे लोग भाग गए। सोसायटी से लोग निकलकर बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची आइजीएल की टीम को इसे दुरुस्त करने में तीन घंटे का वक्त लगा।

दैनिक जागरण के 18 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नौ कंपनियां करेंगी पांच हजार करोड़ का निवेश” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर (डीएमआइसी) के तहत विकसित हो रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा (आइआइटीजीएन) में अगले दो वर्ष में नौ कंपनियों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इन कंपनियों से पांच करोड़ का निवेश प्राप्त हुए है। साथ ही 18 हजार 400 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वर्तमान में आइआइटीजीएन में हायर इलेक्ट्रानिक्स समेत चार कंपनियों में उत्पादन हो रहा है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का संयुक्त उपक्रम है। करीब 750 एकड़ में विकसित होने वाली इस टाउनशिप में अब तक 18 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। नौ कंपनियां एकेजी प्लास्टिक, क्लियर पैक, टेक पालीकेम, नोवा मैक्स, पल्लवी कापर, हरियाणा सिटी गैस आदि ने भूखंडों पर कब्जा प्राप्त कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इनमें ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रोनिक सेक्टर से जुड़ी हैं। अगले दो वर्ष में उत्पादन शुरू हो जाएगा। आइआइटीजीएन एमडी सीईओ एनजी रविकुमार ने बताया कि अधिकारी के मुताबिक टाउनशिप में जिन 18 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं, उनसे पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। साथ ही 18,400 लोगों को प्रत्याक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है। टाउनशिप में 43 औद्योगिक भूखंड हैं। शेष भूखंडों को आवंटित किए जाने को प्रक्रिया चल रही है। अगले दो वर्ष में कंपनियों में उत्पादन शुरू हो जाएगा।

नोएडा न्‍यूज, 17 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ जाने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में तोड़फोड़

चेतना मंच |

Bihar News : महाकुंभ जाने के लिए देश के कई रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। खासतौर पर बिहार के आरा, पटना और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। इसी बीच बिहार के आरा जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है।

गुस्से में ट्रेन में किया गया तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि, आरा स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज महज 2 मिनट था, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पहले से सवार यात्री गेट को बंद कर रहे थे, जिसके चलते अन्य यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। इसके बाद कुछ यात्रियों ने गुस्से में आकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जिससे एसी कोच के शीशे चकनाचूर हो गए।

DRM ने लिया जायजा

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने इस स्थिति का जायजा लिया और रेलवे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, यदि ट्रेनों में पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है तो यात्रियों को अगली ट्रेन में सवार होने दिया जाए। साथ ही, आरपीएफ और अन्य स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि इस तरह की स्थिति को रोका जा सके।

यात्री आपस में कर रहे धक्का-मुक्की

बता दें कि इन दिनों ट्रेनें पहले से ही खचाखच भरी हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों यात्री यात्रा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कई यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, जबकि कुछ को टिकट होने के बावजूद अंदर घुसने का मौका नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं, कुछ ट्रेनों में स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि यात्री आपस में धक्का-मुक्की कर रहे हैं और कई बार ट्रेन में तोड़फोड़ भी हो रही है, जैसा कि आरा स्टेशन पर देखा गया। Bihar News

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही थी महिलाओं की टोली, DRM ने टिकट मांगी तो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही थी महिलाओं की टोली, DRM ने टिकट मांगी तो…

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ स्नान के दौरान बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां कुछ महिलाएं बिना टिकट यात्रा करने का फैसला लेते हुए सफर के लिए निकल पड़ी। दरअसल, जब दानापुर रेल मंडल के डीआरएम, जयंत कुमार चौधरी ने चेकिंग के दौरान महिलाओं से उनके टिकट के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें यात्रा करने के लिए “नरेंद्र मोदी जी” ने कहा है।

DRM ने महिलाओं को समझाया

इस पर डीआरएम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि, प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं कहा कि बिना टिकट यात्रा की जाए। डीआरएम ने उन्हें समझाया कि बिना टिकट यात्रा करना गलत है और अगर उन्हें यात्रा करनी है तो पहले टिकट लेना होगा, नहीं तो उन्हें कानून तोड़ने का आरोप झेलना पड़ सकता है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें महिलाएं पीएम मोदी का नाम लेकर यात्रा के लिए आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थीं।

डीआरएम ने महिलाओं से क्या कहा?

डीआरएम ने अपनी बात में स्पष्ट किया कि महाकुंभ के दौरान यात्री संख्या अधिक होने की संभावना थी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां की थीं ताकि यात्रा बिना किसी परेशानी के हो सके। बता दें कि, महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा और अब तक अनुमान के मुताबिक, 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। Mahakumbh 2025

महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, सेक्टर आठ में हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, दक्ष हो रहे पुलिसकर्मी

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल-2025 तक शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा और आव्रजन (अपना स्थान छोड़कर दूसरी जगह जाना) सेवाएं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 131 पुलिसकर्मियों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके प्रशिक्षण पूरा करने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद हो जाएगी और एयरपोर्ट पर सुरक्षा और आव्रजन सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगे।

एयरपोर्ट की स्वयं की निजी सुरक्षा दूसरे घेरे में होगी

एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पास होगी, जो एयरपोर्ट के प्रथम घेरे की सुरक्षा को संभालेगी। एयरपोर्ट की स्वयं की निजी सुरक्षा दूसरे घेरे में होगी। तीसरे घेरे में पुलिस सुरक्षा होगी। एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों और सीआईएसएफ के पास प्रोटोकाल, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत कार्रवाई का अधिकार न होने के कारण पुलिस की तैनाती की जा रही है। एयरपोर्ट की मुख्य आंतरिक सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ जवानों के 1030 पदों को दिसंबर में ही स्वीकृति दी थी। पुलिस ने इसके लिए एयरपोर्ट के अंदर दो थाने बनाने का भी फैसला किया गया है।

आमजन सेवाओं के लिए 19 आव्रजन काउंटर हैं प्रस्तावित

गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग (आव्रजन अनुभाग) ने एयरपोर्ट पर आमजन सेवाओं के लिए कुल 19 आव्रजन काउंटर (आगमन के लिए 10 और प्रस्थान के लिए 9) प्रस्तावित किए हैं, जिन पर यात्रियों के दस्तावेज की जांच और अन्य प्रक्रियाओं की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों की होगी। इसी के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से 131 पुलिसकर्मियों को नामित कर उनकी प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इनमें 11 निरीक्षक, 47 उप निरीक्षक, 71 आरक्षी सहित 131 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सभी की उम्र 50 साल से कम है।

पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया जारी

डीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया जारी है। इन पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय की ओर से निर्धारित मानकों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें आव्रजन प्रक्रिया, पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की जांच, यात्रियों की सुरक्षा जांच और अन्य प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद इन पर विदेशी यात्रियों और वीवीआईपी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और प्रोटोकाल में बांटा गया है। पुलिस जवानों को अंग्रेजी के अलावा अन्य देशों की भाषा और यात्रियों से व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। Greater Noida News

नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में गिरते भूजल स्तर का समाधान तलाशने के लिए बनेगी समिति

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा का भूजल स्तर संकटग्रस्त श्रेणी में पहुंच चुका है। ऐसे में अब सरकार ने इसका समाधान तलाशने के लिए जिलास्तरीय समन्वय समिति गठित करने का आदेश दिया है। डीएम की अध्यक्षता में गठित होने वाली समिति तालाब और अन्य भूजल रिचार्ज स्रोत को सक्रिय करेगी। अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, बदायू, जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, संभल, जालौन और शाहजहांपुर के नगरीय क्षेत्र संकटग्रस्त श्रेणी में हैं।

भूजल को रिचार्ज करने की कार्रवाई नहीं की जा रही

इस समय नोएडा का भूजल स्तर 25.99 मीटर और ग्रेनों का 13.40 मीटर तक पहुंच चुका है। हर वर्ष इसमें एक मीटर तक गिरावट हो रही है, लेकिन भूजल को रिचार्ज करने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासन सभी जगह रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच करा रहा है, जो कारगर साबित नहीं हो रही। यहां ज्यादातर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बंद पड़े हैं जिसकी वजह से भी सुधार होने की संभावना काफी क्षीण सी ही है। गिरते भूजल को लेकर केवल हल्ला मचाने से काम नहीं होता है उसके लिए निरंतर प्रयास करना होगा।

गिरते भूजल स्तर को ठीक करने के लिए बनाई गई समिति

गिरते भूजल स्तर को ठीक करने के लिए बनाई गई समिति में पुलिस आयुक्त की तरफ से नामित अधिकारी, नगर आयुक्त व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, प्राधिकरण के नामित अधिकारी, संबंधित एसडीएम, यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस, जल संसाधनों का जानकारी रखने वाले दो नामित सदस्य, जल निगम के अधिशासी अधिकारी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता और भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी सदस्य होंगे। समिति को जल्द से जल्द एक कार्य-योजना तैयार करनी होगी, जिसमें तालाब व अन्य जलाशयों को चिह्नित किया जाएगा, ताकि उनको संरक्षित किया जा सके। अगर उन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाकर दुरुस्त कराना होगा।

समिति को करने होंगे ये काम

शहरी क्षेत्र में भूगर्भ जल के स्रोत को चिहिनत कर म्युनिसिपल ग्राउंड वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार करना होगा। उसी हिसाब से कार्रवाई करनी होगी। आरडब्ल्यूए, एओए, एनजीओ और वॉर्ड समितियों को इस अभियान में जोड़ना होगा। जन संरक्षण व भूजल प्रबंधन के लिए प्रचार-प्रसार करना होगा। इसमें शिक्षण संस्थान व अन्य माध्यमों की मदद ली जाएगी। पेय जलापूर्ति व सिंचाई व्यवस्था में धरातलीय जल का उपयोग कर भूगर्भ जल को संरक्षित करना होगा। म्युनिसिपल ग्राउंड वाटर सिक्योरिटी प्लान का विकास भूजल निधि से किया जाएगा, जबकि कार्ययोजना के काम विभागीय मद से होंगे। हर तीन माह में संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा करनी होगी।

मानसून के बाद गिरा भूजल स्तर

मानसून से पहले जिले का भूजल स्तर 13.90 मीटर था, जो मानसून के बाद 14.19 मीटर पर पहुंच गया है। यानी भूजल स्तर 0.29 मीटर गिरा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण और प्रशासन के वर्षा जल संचय के केवल दावे हैं। यहां ज्यादातर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बंद हैं। अंकिता राय, हाईड्रोलॉजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग ने बताया कि जिलास्तरीय समन्वय समिति गठित की जाएगी। भूजल स्तर के रिचार्ज और स्रोतों को सक्रिय जाएगा। इसका प्रस्ताव डीएम को भेजा जाएगा। Greater Noida News

चार शहरों के पानी के रेट का प्राधिकरण कर रहा अध्ययन

नोएडा शहर में 2026-27 से मीटर के आधार पर पानी के बिल भेजे जाएंगे। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण देश के चार शहरों के पानी के रेट का अध्ययन कर रहा है। उसके बाद किलोलीटर के आधार पर पानी के रेट तय किए जाएंगे। प्राधिकरण के जीएम आरपी सिंह ने बताया कि दिल्ली, अहमदाबाद, पूणे और विशाखापत्तनम के पानी के रेट का अध्ययन किया जा रहा है। कोशिश है कि इन शहरों से भी सस्ते रेट पर पानी का बिल दिया जाए। इसीलिए यहां पानी के रेट तय करना अभी बाकी है। रेट तय होने के बाद भी बिल भेजना तुरंत संभव नहीं है। इसकी बड़ी वजह यह है कि अब तक 5000 वाटर मीटर लगे हैं। अधिकारी का कहना है कि यहां करीब 32 हजार वाटर मीटर लगाए जाने हैं। तकनीकी तौर पर एक अप्रैल से पानी का बिल जेनरेट होने लगेगा। Greater Noida News

नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

विधायक ने नोएडा में किया रैनीवेल का उदघाटन

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । नोएडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) ने सैक्टर-15ए के सामने ग्रीन एरिया में रैनीवेल (Rainiewell) संख्या-9 का उद्घाटन किया गया। यह रैनीवेल विगत कई वर्षों से अक्रियाशील था, भारत सरकार (Government of India) की संस्था वैप्कॉस लि0 से परामर्श के उपरान्त उसका पूर्ण रूप से सुदृढ़ीकरण कर क्रियाशील कर दिया गया है। इस रैनीवेल से लगभग 12-14 शा.9 पानी प्राप्त किया जा सकेगा। जिसकी टी0डी0एस0 वैल्यू 350-360 के मध्य है। इससे नौएडा के 10-12 सैक्टरों में मिश्रित जलापूर्ति प्रदान की जा सकेंगी।

नोएडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज सिंह ( Pankaj Singh) ने सैक्टर-15ए में ग्रीन एरिया में बने 9वें रैनीवेल का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा वासियों को जलापूर्ति में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए प्राधिकरण ने इसे क्रियाशील किया है।

Noida News :
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, भाजपा नेत्री डिम्पल आनंद सहित नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व भाजपा के नेता मौजूद थे।  Noida News :

नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी फ्लैटों को खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, लोगों का रुझान यहां की लग्जरी फ्लैटों को खरीदने की ओर गया है। जिसके कारण इन लग्जरी फ्लैटों की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की बात सामने आई है। खरीदारोें के रुझान के कारण नोएडा में करीब 15-18 प्रतिशत तक फ्लैटों के महंगे होने का दावा किया गया है। डेवलपर्स की मानें तो लग्जरी फ्लैटों की मांग ज्यादा और पूर्ति कम होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

लग्जरी सेगमेंट में घर खरीदारों की रुचि बढ़ी

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मजबूत आर्थिक माहौल, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स की बढ़ती संख्या और लाइफस्टाइल अपग्रेड करने की प्रवृत्ति से प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने का दावा किया गया। खासतौर पर लग्जरी सेगमेंट में घर खरीदारों की रुचि बढ़ी है, जिससे इन शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हैं। वहीं, दूसरी ओर नोएडा के रियल एस्टेट डेवलपर्स कीमतों के बढ़ने की दूसरी अन्य वजहें भी बता रहें हैं। कुछ भी हो महंगे घर खरीदारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

महंगे घर कम, खरीदार ज्यादा

क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन मनोज गौड़ ने बताया, यहां 12 महीने के बदले केवल 9-10 महीने ही काम होता है। बीच में पर्यावरण संबंधी बाधाओं, ग्रेप की वजह से दो-तीन महीने काम बंद ही रहता है। हालांकि कंपनी के निर्माण का कॉस्ट करीब-करीब उतना ही रहता है। ऐसे में फ्लैट की कीमत बढ़ जाती है। इसी तरह से यहां का टैक्स दर, लेबर कॉस्ट समेत ज्यादा देना होता है। इसके
अलावा निर्माण की लागत भी ज्यादा आती हैं। इसके अलावा यहां लग्जरी सेगमेंट के फ्लैटों की परियोजना कम संख्या में है। ऐसे में डिमांड ज्यादा होने पर कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

लोग अब सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन की ओर बढ़ रहे

वहीं काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है, रियल एस्टेट बाजार में यह वृद्धि दशार्ती है कि लोग अब सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी मकानों की मांग में वृद्धि ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को दशार्ती है। सीआरसी ग्रुप के डायरेक्टर (मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट) सलिल कुमार कहते हैं कि लोग अब अपने समृद्ध जीवनशैली के अनुसार घर खरीदना चाहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रहेगा। यह वृद्धि सिर्फ आर्थिक ट्रेंड नहीं बल्कि एक जीवनशैली का संकेत है। एस्कॉन इंफ्रा रियल्टर्स के एमडी नीरज शर्मा का कहना है, लग्जरी मकानों की बिक्री में आई तेजी दशार्ती है कि अमीर वर्ग अपने निवेश को सुरक्षित और आकर्षक प्रॉपर्टीज की ओर मुड़ रहा है। यह टेंड आने वाले समय में भी जारी रहने की उम्मीद है। Noida News

नोएडा में 18 करोड़ तक के फ्लैट बिके

नोएडा के डेवलपर्स का दावा है कि यहां 10 करोड़ से लेकर, 12 करोड़, 15 करोड़ और 18 करोड़ रुपये तक के फ्लैट बिके हैं। इनके साइज करीब 7000 वर्गफीट तक रहे। इसके अलावा लग्जरी सेगमेंट में यहां 2000, 2500 और 3000 वर्गफीट के फ्लैटों की डिमांड ज्यादा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आर्थिक स्थिरता और बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इस ट्रेड को बनाए रखने में मदद करेंगे। प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में रुचि के चलते कीमतों में इजाफा जारी रह सकता है। Noida News

नोएडा के सैकड़ों लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब घंटों का सफर तय होगा मिनटों में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

विदेश में काम करने वाले भारतीयों पर मंडरा रहा बड़ा संकट! लागू होने जा रहा नया नियम

चेतना मंच |

Australia New Rule : ऑस्ट्रेलिया में आगामी चुनावों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने विदेशियों के लिए पहले से बने घरों को खरीदने पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया है। यह कदम बढ़ती आवास कीमतों के कारण उठाया गया है ताकि देश में आवास की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। यह नया नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा और 31 मार्च 2027 तक रहेगा। इसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ेगा क्योंकि हर साल लाखों भारतीय ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, खासकर उच्च शिक्षा के लिए और बाद में कई लोग वहीं बस जाते हैं।

नए नियम का असर

-1 अप्रैल से विदेशी छात्र और कंपनियां ऑस्ट्रेलिया में पहले से बने घर नहीं खरीद सकेंगे लेकिन नए घर खरीदने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
– पैसिफिक वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए श्रमिकों को भी इस नियम से छूट मिलेगी।
– इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई सरकार उन विदेशी निवेशकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी जो खाली जमीन खरीदकर उस पर कोई निर्माण नहीं करते। उन्हें जमीन को एक निश्चित समय सीमा के भीतर विकसित करने के लिए कहा जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ती आवास कीमतें

ऑस्ट्रेलिया में घरों की कीमतें दुनिया में सबसे ज्यादा मानी जाती हैं। पिछले 10 सालों में सिडनी में घरों की कीमतों में 70% की वृद्धि हुई है। औसत घर की कीमत अब लगभग 12 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 6.63 करोड़ रुपये) तक पहुंच चुकी है। इस बढ़ती कीमतों ने युवाओं के लिए घर खरीदने की संभावना को बहुत मुश्किल बना दिया है।

भारतीयों पर असर

भारत से हर साल बड़ी संख्या में लोग ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, विशेषकर छात्र जो उच्च शिक्षा और बेहतर करियर के अवसरों के लिए वहां पहुंचते हैं। भारतीयों के लिए ऑस्ट्रेलिया एक प्रमुख गंतव्य बन चुका है और नए आवास नियमों से उन्हें सीधा असर होगा। ऑस्ट्रेलिया में विदेशी निवेशकों के लिए यह नया नियम एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जो न केवल वहां के स्थानीय बाजार को प्रभावित करेगा बल्कि लाखों प्रवासी भारतीयों की जीवनशैली और भविष्य को भी नया दिशा दे सकता है।

एक और चीनी AI टूल ने दुनिया को चौकाया, मिट जाएगा इंसानों का असली वजूद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, सेक्टर आठ में हुआ हादसा

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बार बार टेंटों में आग लगने की घटनाएं घट रही हैं, गनीमत यही है कि अभी तक इस आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अब महाकुंभ के सेक्टर आठ में एक बार फिर टेंटों में आग लग गई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक आग काफी बड़े क्षेत्र में लगी थी, हालांकि अब इसे काबू कर लिया गया है। महाकुंभ मेले में दो दिन पहले भी आग लगी थी, उस समय महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल इस आग की वजह से जलकर खाक हो गए थे। उस घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी। और अब एक बार फिर आग लगने की घटना हुई है।

सेक्टर आठ में यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी

बताया जा रहा है कि मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी। यह आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल भी रही थी। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया और इसीलिए किसी तरह के जान माल की नुकसान नहीं हुई। समय पर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

नुकसान का सही आकलन करना बाकी

अलग अलग टेंटों में यह आग लगी थी जिनमें फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक कवि मानस मंडल के तीन टेंट आग की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा उपभोक्ता संरक्षण समिति के भी तीन टेंट जलकर राख हो गए। इस घटना के दौरान इन तंबुओं में कोई आदमी तो नहीं था, लेकिन वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया। कुछ टेंटों में रखा सामान तो जल गया लेकिन किसी के भी उसमें न होने से कोई हताहत नहीं हुआ।

पहले भी मेला क्षेत्र में लग चुकी है आग

महाकुंभ में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मेला क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कई बार आग लग चुकी है। पहली आग की घटना महाकुंभ शुरू होने के 7वें दिन ही सामने आई थी। वह घटना सेक्टर 19 में हुई, उसमें कई टेंट जल गए और सिलेंडर भी खूब फटे थे। उसके बाद 9 फरवरी को सेक्टर 9 में रह रहे कल्पवासियों के टेंट में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी थी। फिर 13 फरवरी को अलग अलग स्थानों पर दो जगह आग लगी। और अब सेक्टर आठ में टेंटों में आग लग गई। हालांकि इतनी जगहों पर आग लगने के बावजूद एक भी जनहानि नहीं हुई है। Mahakumbh 2025

अब ग्रेटर नोएडा बनेगी चकाचौंध की दुनिया, फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आतंकी के घर में मचा कोहराम, आतंकी सरगना हाफिज सईद के साले को मारी गोली

चेतना मंच |

Terrorist Hafiz Saeed : आतंक की राह पर चलने वालों का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है। इसका सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण ये है कि आतंक की फैक्टरी चलाने वाले पाकिस्तान में बैठे आतंक के ठेकेदार हाफिज सईद के साले को ही आतंंकियों ने घर में घुसकर मार दिया है। भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल इंटरनेशनल आतंकवादी हाफिज सईद के साले मौलाना काशिफ अली को गोली मार दी गई है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक विंग के प्रमुख मौलाना काशिफ अली का मर्डर आतंकियों ने ही किया है।

आतंकी सरगना हाफिज सईद के साले का मर्डर

मौलाना काशिफ अली लश्कर के राजनीतिक संगठन पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग का नेतृत्व कर रहा था। यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद ने 2024 में बनाया था। खास बात यह है कि काशिफ अली भारत के वांछित आतंकवादी हाफिज सईद का साला भी था। सोमवार को स्वाबी स्थित उसके घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने उसे निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए। मारने वालों की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें अच्छे से पता था कि वो आतंकी सरगना हाफिज सईद का साला है।

घर के दरवाजे पर ही गोली मारी

रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावरों ने आतंकी सरगना हाफिज सईद के साले काशिफ अली को उसके घर के दरवाजे पर स्वचालित हथियारों से गोली मारी। इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पाकिस्तान में कुछ स्थानीय जगहों पर इस हत्या को लेकर आक्रोश देखने को मिला। हालांकि पुलिस अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। काशिफ अली के हत्यारे उसके बारे में खूब अच्छी तरह से जानते थे, उसके बावजूद उन लोगों ने उसे घर में घुसकर मारा है जो उनकी ताकत को दर्शाता है।

एक महीने में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों की मौत

इस बीच लश्कर ए तैयबा के बुरे दिन चल रहे हैं। अभी तक अपने आतंकियों और आतंक के बल पर बदअमनी और आतंक फैलाने वालों के ही मौत का फरमान कट रहा है। बीते एक महीने में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों की मौत हो चुकी है जिनमें से दो सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए थे। अब काशिफ अली की हत्या के बाद यह संगठन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि हाफिज सईद खूंखार पाकिस्तानी आतंकवादी और जमात-उद-दावा का संस्थापक है जो लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य संगठन है। वह 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है। भारत सहित कई देशों ने उसे आतंकवादी घोषित किया है। हालांकि पाकिस्तान उसे लगातार बचाता रहा है, उसकी गिरफ्तारी और रिहाई का जटिल इतिहास रहा है, उसके चलते अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान को कई बार बुरा भला सुना चुका है।

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, ग्रेटर नोएडा में की थी लूट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब टिकट दिखाने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी एंट्री, भगदड़ के बाद बनाए गए नए नियम

चेतना मंच |

New Delhi Station New Rule : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर कई अहम कदम उठाए हैं। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। महाकुंभ की भीड़ अभी भी बनी हुई है और यह स्थिति 26 फरवरी तक बनी रह सकती है। इस सब को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 5 बड़े फैसले लिए हैं ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।

प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। अब केवल बुजुर्गों को छोड़ने के लिए ही स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

टिकट दिखाने के बाद प्लेटफॉर्म पर मिलेगी एंट्री

अब प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए यात्रियों को पहले अपना टिकट दिखाना होगा। बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है और आरपीएफ जवानों की तैनाती भी की गई है। कंफर्म टिकट होने के बावजूद, यात्रियों को ट्रेन की टाइमिंग देख कर ही स्टेशन के अंदर जाने दिया जाएगा, ताकि प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ न हो।

यात्रियों को खड़ा किया जाएगा कतार में

अब ट्रेन आने से पहले यात्रियों को कतार में खड़ा किया जाएगा, खासकर जनरल और स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए। सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो और हर यात्री को सही तरीके से ट्रेन में चढ़ने का मौका मिले।

स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया

जिन यात्रियों की ट्रेन में देरी है या जो जनरल टिकट पर यात्रा कर रहे हैं, उनके लिए स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रेन आने से पहले यात्रियों को सूचित किया जाएगा ताकि प्लेटफॉर्म पर केवल वही यात्री हों, जिनकी ट्रेन आने वाली हो।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया खास कदम

प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर एस्केलेटर को फिलहाल सीढ़ियों में बदल दिया गया है। यह कदम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इन एस्केलेटरों को बंद कर दिया गया है, और इन स्थानों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बता दें कि, शनिवार रात की भगदड़ में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई थी। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस हादसे के बाद, रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन कदमों को उठाया है।

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मचारियों के लिए भी ‘नो हेल्मेट नो पेट्रोल’

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । हेलमेट के बिना पेट्रोल पंप (Petrol Pump) लेने वाले परिवहन विभाग (Transport Department) के कर्मचारियों तथा पुलिस विभाग की कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। यदि किसी भी पुलिसकर्मी तथा परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने हेलमेट के बिना पेट्रोल लिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के कमिश्नर बी एन सिंह ने ऐसी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के संचालक ऐसे पुलिसकर्मी तथा परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सीसीटीवी फुटेज एआरटीओ ऑफिस में उपलब्ध करा दे यदि किसी पुलिसकर्मी ने हेलमेट के बिना पेट्रोल पंप से पेट्रोल लिया तो उसके खिलाफ पुलिस महानिदेशक को लिखित में शिकायत की जाएगी ताकि उसकी जांच की जा सके। वहीं परिवहन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Noida News

चेतना मंच के साथ बातचीत में परिवहन आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कीमंशा के अनुरूप सडक़ सुरक्षा के नियमों का पूरे प्रदेश में कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने सभी आरटीओ तथा एआरटीओ को निर्देश दिए की मुख्यमंत्री के आदेश का पूरी तरह पालन किया जाए। यदि कहीं भी कोई लापरवाही बढ़ती गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालक अपने यहां लगी सीसीटीवी कैमरे की 15 दिनों की फुटेज एआरटीओ कार्यालय में जमा कराया जाए जिससे पता चल सके कि बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल दिया जा रहा है या नहीं।

उन्होंने कहा कि ऐसी भी शिकायतें आई है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी ही बाइक सवारों से कह देते हैं कि वह किसी दूसरे का हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवा लें। इस बाबत पूछने पर परिवहन आयुक्त ने कहा कि इसके लिए भी पेट्रोल पंप संचालकों को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि हेलमेट की अनिवार्यता का सही से अनुपालन किया जा सके।

आयुक्त वी.एन. सिंह ने कहा कि नोएडा में बगैर पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे ही ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ शीघ्र ही एक अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भी बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने वालों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया गया था और यह काफी हद तक सफल भी रहा था। अब फिर मुख्यमंत्री के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सभी आम लोगों से अपील की है कि सरकार के इस अभियान में सभी सहयोग करें क्योंकि जन सहयोग के बिना कोई भी अभियान पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम जनता भी सरकार का साथ दें ताकि सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। Noida News :

नोएडा न्‍यूज, 17 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शिंदे ने लिया सीएम को चिढ़ाने वाला फैसला, खोला नया विभाग

चेतना मंच |

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनीति आजकल काफी पेचीदा हो गई है। इस समय सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी कुछ ना कुछ ऐसा कर रहे हैं जो लीक से हटकर हो। विशेषरूप से महाराष्ट्र की भाजपा और उसके सहयोगियों में अंंदरखाने अजीब कशमकश देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच आंतरिक रूप से खींचतान चल रही है। डिप्टी सीएम होते हुए शिंदे सीएम की तरह फैसले ले रहे हैं, उनके एक फैसले से ऐसी चर्चा भी शुरू हो गई है। सीएम राहत कोष होने के बाद भी डिप्टी सीएम शिंदे ने अपनी तरफ से नया सेल बनाकर अटकलों को हवा दे दी है।

शिंदे पूरी तरह से टकराव के मूड में

महाराष्ट्र में कुछ तो गड़बड़ है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पूरी तरह से टकराव के मूड में हैं, उनके एक फैसले ने महायुति सरकार में ताजा टकराव के संकेत दे दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि डिप्टी होने के बावजूद शिंदे खुद को सीएम से कम नहीं आकना चाहते। गार्जियन मिनिस्टर (संरक्षक मंत्री) को लेकर गठबंधन सहयोगियों में मतभेद के बाद अब देवेंद्र फडणवीस सरकार में यह एक नया आंतरिक मनमुटाव पैदा हुआ है। ऐसा लगता है जैसे शिंदे ने आरपार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्दी ही महाराष्ट्र में कुछ नया सुनने को मिल जाएगा।

शिंदे ने डीसीएम की चिकित्सा सहायता सेल बनाई

महाराष्ट्र की राजनीति में डिप्टी होते हुए भी अपने आप को सीएम समझने वाले उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने दरअसल मंत्रालय में डीसीएम की चिकित्सा सहायता सेल बना ली है। उन्होंने अपने करीबी मंगेश चिवटे को इसका हेड नियुक्त कर दिया है। यह पहली बार है जब किसी उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा सहायता सेल की स्थापना की है। जबकि सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में मुख्यमंत्री राहत कोष सेल पहले से ही मौजूद है, उसके बावजूद अब डीसीएम राहत कोष बनाना एक तरह से खुलेआम सीएम फडणवीस को चैलेंज देने के समान है।

प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा

शिवसेना प्रमुख के करीबी मंगेश चिवटे ने कहा है कि एकनाथ शिंदे द्वारा स्थापित डीसीएम का चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ जरूरतमंद और गरीब रोगियों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष सेल का पूरक होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रकोष्ठ राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में काम करेगा, जिसकी अध्यक्षता शिवसेना के मंत्री प्रकाश अबितकर कर रहे हैं। चिवटे ने कहा है कि यह सेल सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए काम करेगा और प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा।

सत्ता में बदलाव होते ही लीड रोल भी बदले गए

सत्ता में बदलाव होते ही लीड रोल भी बदले गए। संयोग से जब शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब चिवटे ही सीएमआरएफ को लीड करते थे। पिछले साल शिंदे के कार्यकाल के दौरान करीब 32,000 रोगियों को सीएमआरएफ से कुल 267.50 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई थी। अब फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद चिवटे की जगह रामेश्वर नाइक को जिम्मेदारी दे दी गई। जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे, तब नाइक कानून और न्याय विभाग संभाल रहे थे, जो जरूरतमंद रोगियों के इलाज के लिए निजी धर्मार्थ अस्पतालों के साथ भी समन्वय करता था।

प्रकोष्ठ राज्य की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में मार्गदर्शन का काम करेगी

चिवटे ने कहा, ‘डीसीएम चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ राज्य की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में मार्गदर्शन का काम करेगी और महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करेगा। यह प्रकोष्ठ रोगियों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा, लेकिन लोगों का मार्गदर्शन करेगा कि सीएमआरएफ के साथ-साथ चैरिटेबल अस्पताल योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से इस राहत का लाभ कैसे उठाया जा सकता है। यह प्रकोष्ठ स्वास्थ्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और रोगियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए एक कड़ी के रूप में काम करेगा।

रोगियों के लिए वित्तीय सहायता जुटाई जाएगी

चिवटे ने आगे कहा कि इसके अलावा अंग प्रत्यारोपण जैसी महंगी सर्जरी के लिए कई सामाजिक संगठनों के माध्यम से जरूरतमंद रोगियों के लिए वित्तीय सहायता जुटाई जाएगी। यह प्रकोष्ठ राज्य और केंद्रीय सरकारों की तमाम योजनाओं के साथ-साथ सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट और टाटा ट्रस्ट जैसे संगठनों के माध्यम से धन जुटाने के लिए समन्वय करेगा।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करने वालों पर एक्शन, DMRC ने…

टर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण, रामलीला मैदान में तैयारी

चेतना मंच |

News Delhi News : दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर आई है।  दिल्ली (Delhi) के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख आ गई है। 20 फरवरी को 4.30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण का आयोजन दिल्ली के राम लीला मैदान (Ram Leela Ground) में होगा। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 3 मंच बनाए जाएंगे। एक बड़ा मंच 40म24 का होगा। वहीं, दो मंच 34म40 के होंगे। मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी। आम लोगों के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। News Delhi News :

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, ग्रेटर नोएडा में की थी लूट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के सैकड़ों लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब घंटों का सफर तय होगा मिनटों में

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक पहुंचने में सिर्फ कुछ मिनट ही लगेंगे। अभी तक दिल्ली से ब्लू या मजेंटा लाइन से आने वाले यात्रियों को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल या ई-रिक्शा से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना पड़ता था फिर वहां से अपनी मंजिल की ओर बढ़ते थे। अब, बॉटेनिकल गार्डन से सीधे सेक्टर-142 तक मेट्रो सेवा मिलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

अंतिम मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट किया जाएगा शुरू

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने बताया कि अगले तीन महीनों में बॉटेनिकल गार्डन और सेक्टर-142 के बीच 11.56 किलोमीटर लंबी मेट्रो लिंक पर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। इस नए मेट्रो रूट पर कुल आठ स्टेशन बनेंगे और इसका अनुमानित खर्च करीब 2254 करोड़ रुपये होगा। इससे ना सिर्फ नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों को सहूलियत होगी, बल्कि ग्रेटर नोएडा से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी भी आसान हो जाएगी।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

एनएमआरसी अगले महीने सर्वेक्षण पूरा कर काम शुरू करने की तैयारी कर रहा है। नोएडा मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, इस लिंक के निर्माण से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग दिल्ली मेट्रो की ब्लू और मैजेंटा लाइन से सीधे जुड़ जाएंगे, जो खासकर इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा।

केन्द्र सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

इसके अलावा, एनएमआरसी के पास एक और प्रोजेक्ट है, जो सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक 5 किलोमीटर लंबा लिंक होगा। दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दी गई है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने कहा, “हम इस प्रोजेक्ट पर प्राथमिकता से काम शुरू करना चाहते हैं ताकि ग्रेटर नोएडा और नोएडा हवाई अड्डे तक सीधे कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सके।” Noida News

अब ग्रेटर नोएडा बनेगी चकाचौंध की दुनिया, फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, ग्रेटर नोएडा में की थी लूट

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । चेकिंग के दौरान थाना बिसरख पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में 1 बदमाश को गोली लगी है जबकि अन्य 3 बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों ने कुछ दिनों पहले बिसरख क्षेत्र में एक कार में लिफ्ट देकर एक व्यक्ति को बंधक बनाया था और उसके एटीएम कार्ड से नकदी निकाली थी। इन बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व अवैध हथियार बरामद हुआ है।

Greater Noida News

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shaktimohan Awasthi) ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस रोजा जलालपुर के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। कार रोकने का जब पुलिस ने प्रयास किया तो कार चालक भाग निकले। पुलिस ने कार का पीछा कार घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाशा के पैर में गोली लगी उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Greater Noida News :

गिरफ्तार बदमाश की पहचान हापुड़़ के हिस्ट्रीशीटर समीर के रूप में हुई है। कॉम्बिंग के दौरान उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। Greater Noida News :

अब ग्रेटर नोएडा बनेगी चकाचौंध की दुनिया, फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ा ही दुखद समाचार : बारातियों के हुड़दंग ने ले ली मासूम बच्चे की जान

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा से इस समय बड़ा ही दुखद समाचार आ रहा है। नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव से बरात की चढ़त के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग से बड़ा हादसा हुआ है। खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब, हर्ष फायरिंग के लिए चलाई गई गोली ढाई साल के बच्चे को लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया, घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष फायरिंग में मरने वाले बच्चे का नाम अंश शर्मा है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि अगाहपुर गांव में बीती रात बलबीर सिंह के यहां गुरुग्राम से बारात आई थी। चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में ढाई साल के अंश शर्मा को गोली लगी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है। उसका नाम हैप्पी है और वह गुरुग्राम का ही रहने वाला है। Noida News

सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही

सूचना मिलते ही थाना 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दुखद घटना के बाद मातम पसर गया। लोग इसी बात को लेकर चारों और चर्चा करते हुए दुख जता रहे थे।Noida News

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब ग्रेटर नोएडा बनेगी चकाचौंध की दुनिया, फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को मिली हरी झंडी

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के पहले चरण को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। यमुना विकास प्राधिकरण से इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी मिल गई है और इसके शुभारंभ के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के बाद तारीख तय कर दी है। इस फिल्म सिटी के पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर काम शुरू होगा और कुल 1,000 एकड़ भूमि में यह सिटी बननी है।

बोनी कपूर कर रहे फिल्म सिटी का निर्माण

इस प्रोजेक्ट के तहत कई तरह के लैंड यूज को मंजूरी दी गई है, जिसमें कमर्शियल गतिविधियां, बैंक लोड, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ग्रीनरी और विलेज भी शामिल हैं। मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर इस फिल्म सिटी का निर्माण कर रहे हैं। प्राधिकरण की मंजूरी के बाद अब बोनी कपूर की कंपनी इस प्रोजेक्ट का लेआउट प्रस्तुत करने वाली है।

शूटिंग सेट पर होंगे पहाड़, झील-झरने

फिल्म सिटी के इस पहले चरण में शूटिंग के लिए पहाड़, झील-झरने समेत कई सेट तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा, यहां कमर्शियल गतिविधियां, ग्रुप हाउसिंग और विलेज जैसी सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा। खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा, और इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा, यमुना सिटी और यूपी के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

UP के लिए कितना होगा फायदेमंद?

इस फिल्म सिटी के निर्माण में करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है, और यह क्षेत्र साउंड, लाइट, स्पेशल इफेक्ट्स, स्टूडियो, विला और ऑफिस समेत कई अन्य चीजों से सुसज्जित होगा। इसके अलावा, फिल्म निर्माण से जुड़े सामान और उत्पादों के लिए भी एक इंडस्ट्री जोन तैयार किया जाएगा। बहरहाल अब देखना होगा कि ग्रेटर नोएडा के इस फिल्म सिटी का निर्माण फिल्म इंडस्ट्री और यूपी के लिए कितना फायदेमंद होगा? Greater Noida News

जेवर में एयरपोर्ट संचालन के साथ ही उड़ान भरेंगी जमीन की कीमतें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा न्‍यूज, 17 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 17 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की बढ़ी मांग, 18% तक महंगे हुए, दिल्ली के साथ नोएडा भी महंगे घरों की श्रेणी में अव्वल, आसपास के क्षेत्रों में भी बढ़ी कीमतें” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी हालिया जारी रिपोर्ट में नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी फ्लैटों की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की बात सामने आई है। नोएडा में भी करीब 15-18 प्रतिशत तक फ्लैटों के महंगे होने का दावा किया गया। डेवलपर्स की मानें तो लग्जरी फ्लैटों की मांग ज्यादा और पूर्ति कम होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मजबूत आर्थिक माहौल, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स की बढ़ती संख्या और लाइफस्टाइल अपग्रेड करने की प्रवृत्ति से प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने का दावा किया गया। खासतौर पर लग्जरी सेगमेंट में घर खरीदारों की रुचि बढ़ी है, जिससे इन शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हैं।

वहीं, दूसरी ओर नोएडा के रियल एस्टेट डेवलपर्स कीमतों के बढ़ने की दूसरी अन्य वजहें भी बता रहें हैं। क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन मनोज गौड़ ने बताया, यहां 12 महीने के बदले केवल 9-10 महीने ही काम होता है। बीच में पर्यावरण संबंधी बाधाओं, ग्रेप की वजह से दो-तीन महीने काम बंद ही रहता है। हालांकि कंपनी के निर्माण का कॉस्ट करीब-करीब उतना ही रहता है। ऐसे में फ्लैट की कीमत बढ़ जाती है। इसी तरह से यहां का टैक्स दर, लेबर कॉस्ट समेत ज्यादा देना होता है। इसके अलावा निर्माण की लागत भी ज्यादा आती हैं। इसके अलावा यहां लग्जरी सेगमेंट के फ्लैटों की परियोजना कम संख्या में है। ऐसे में डिमांड ज्यादा होने पर कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। वहीं काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है, रियल एस्टेट बाजार में यह वृद्धि दर्शाती है कि लोग अब सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी मकानों की मांग में वृद्धि ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को दर्शाती है।

सीआरसी ग्रुप के डायरेक्टर (मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट) सलिल कुमार कहते हैं कि लोग अब अपने समृद्ध जीवनशैली के अनुसार घर खरीदना चाहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रहेगा। यह वृद्धि सिर्फ आर्थिक ट्रेंड नहीं बल्कि एक जीवनशैली का संकेत है। एस्कॉन इंफ्रा रियल्टर्स के एमडी नीरज शर्मा का कहना है, लग्जरी मकानों की बिक्री में आई तेजी दर्शाती है कि अमीर वर्ग अपने निवेश को सुरक्षित और आकर्षक प्रॉपर्टीज की ओर मुड़ रहा है। यह ट्रेंड आने वाले समय में भी जारी रहने की उम्मीद है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “शिक्षण संस्थानों के पास बनेंगे हेलमेट जोन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान लागू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब कॉलेज व विश्वविद्यालयों के आस-पास के सभी क्षेत्रों को हेलमेट जोन बनाया जाएगा। यहीं नहीं अगर चालक इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनपर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए शासन से आदेश मिलने के बाद काम शुरू कर दिया गया है। शुरुआत में ट्रैफिक पुलिस केवल जागरुकता अभियान चलाएगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती कर कार्रवाई होगी।

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया, प्रथम चरण में विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर और कॉलेजों के प्रिंसिपल से मुलाकात की जाएगी। उन्हें इस संबंध में नियमों का पालन कराने के लिए आग्रह किया जाएगा। संस्थानों के गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से उन लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी जो बिना हेलमेट के ही प्रवेश कर रहे हैं। वहीं संस्थान छोड़ते वक्त भी किसी को बिना हेलमेट लगाए वापस नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे में लोगों के अंदर हेलमेट लगाने की प्रवृति भी बढ़ेगी। ट्रैफिक पुलिस अगले सप्ताह से इस काम में लग जाएगी और इन शैक्षणिक संस्थानों में जाना शुरू कर देगी। जाहिर है कि इन शैक्षणिक संस्थानों में एक बड़ी संख्या में युवा वर्ग पढ़ते हैं। ऐसे में इन जगहों पर नियम टूटने की अधिक संभावना रहती है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस इन जगहों से शुरूआत कर रही है। इसे लेकर शनिवार को परिवहन आयुक्त ने भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह व्यवस्था लागू होने वाली है। ऐसे में अब गौतमबुद्धनगर में भी बड़े स्तर पर लागू की जानी चाहिए।

Hindi News:

अमर उजाला ने 17 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “10 स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने की तैयारी, सभी स्कूलों पर खर्च होंगे 1.30 करोड़ रुपये”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास से लेकर निपुण लैब तक की सुविधा छात्रों को जल्द मिलने वाली है। बेसिक शिक्षा विभाग और सीएसआर के सहयोग से 10 कंपोजिट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जाएगा। दो स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक की कक्षाओं में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएं विकसित होंगी। 10 स्कूलों पर करीब 1.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए कई कंपनियां आगे आई हैं। इससे पहले जेवर में कोई भी कंपनी सीएसआर से कोई कार्य कराने के लिए राजी नहीं होती थी। कंपनियों की ओर से बिसरख और दादरी ब्लॉक को ही चुना था। डीसी निर्माण अविनाश सिंह ने बताया कि जेवर ब्लॉक के 10 कंपोजिट स्कूल में बाला क्लास, निपुण लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट टीवी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य आसोटिका शैक्षिक अनुसंधान केंद्र सीएसआर की मदद से कराएं जाएंगे। जेवर के 10 स्कूलों के करीब चार हजार से अधिक छात्रों को इसका फायदा होगा।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 17 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “होलिडे पैकेज के नाम पर दंपति से 1.40 लाख ठगे” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 6 सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में चल रही कंट्री हालिडे इन सूट्स के निदेशक समेत चार पर ग्रेटर नोएडा के एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। होलिडे पैकेज के नाम पर 1.40 लाख रुपये हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ग्रेटर नोएडा ची चार स्थित एटीएस ग्रीन पेराडिजो सोसायटी के सौरभतलवाडिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 2018 में गाजियाबाद के एडीएम माल में घूमने गए थे। वहां पर कंट्री हालिडे इन सूटस के प्रतिनिधि ने व्यक्तिगत जानकारी लेकर लगी ड्रा निकलना बताया था। उसके बाद गाजियाबाद कौशांबी के रेडिसन ब्लू होटल में बुलाया था। करीब 45 मिनट की मिटिंग में कंपनी समेत ट्रैवलिंग के कई आफर से अवगत कराया था। आरोपितों के झांसे में आकर पीड़ित दंपती ने 1.40 लाख रुपये का प्लान बुक किया था। उसमें हर साल छह रात और सात दिन की होटल बुकिंग, ढेर सारी सुविधाएं व मुफ्त सेवाओं की सर्विस देने का वादा किया था। आरोपितों ने 12 किस्त की बात कड़कर एक बार में ही क्रेडिट कार्ड से पूरी धनराशि काट ली थी। पीड़ित ने कई बार घूमने का मन बनाया तो आरोपित हर बार उस लोकेशन पर कंपनी का कोई होटल नहीं होने की बात कहकर टरका देते थे। इससे पीड़ित को अपने साथ धोखाधड़ी होने का शक हुआ। पीड़ित ने कंपनी के कार्यालय जाकर शिकायत की। आरोप है कि कार्यालय से बाउंसरों ने भगा दिया और धमकी दी। पीड़ित ने कंपनी के निदेशक और सीइओ विशाल कुमार राय से पैसा वापस करने की मांग की लेकिन आरोपितों ने कोई पैसा नहीं लौटाया। एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर कंपनी, विशाल, दीपक, राहुल पर केस दर्ज है।

दैनिक जागरण के 17 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “मानकों की अनदेखी छिपाने के लिए लिफ्ट पंजीकरण में बरती जा रही है कोताही” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा पांच साल के लंबे संघर्ष के बाद लिफ्ट एंड एस्कलेटर विधेयक 2024 फरवर 2024 में लागू हुआ। उम्मीद थी कि एनसीआर क्षेत्र में बहुमंजिला इमारतो में रहने वालों के जीवन की सुरक्षा के लिए लिफ्ट एक्ट मील का पत्थर साबित होगा। एक्ट लागू होने के बाद प्रशासनिक स्तर से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू है, पर अभी मात्र 100 का पंजीकरण हुआ है। वहीं, जिले में बहुमंजिला इमारतें लगभग 600 हैं। इसमें करीब 10 लाख लोग रहते हैं। व्यावसायिक भवन व कार्यालय भी हैं। आए दिन किसी न किसी सोसायटी में लोग लिफ्ट गिरने या फिर अटकने की घटना सामने आती है, पर बिल्डर या फिर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) लिफ्ट पंजीकरण को लेकर बेफिक्र हैं। लिफ्ट का रखरखाव करने वाली एजेंसी आदेशों का अनुपालन नहीं कर रही। लिफ्ट पंजीकरण के लिए प्रशासन ने 31 मार्च तक का समय तय किया है। बहुमंजिला इमारतों में रह रहे लोगों की इस समस्या का समाधान हो, दैनिक जागरण ने समाचारीय अभियान शुरू किया है। उद्देश्य है कि लोगों की बात प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाई जा सके। लिफ्ट पंजीकरण कराने में हीलाहवाली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सके। पेश है ग्रेटर नोएडा से अजब सिंह भाटी की रिपोर्ट.. मानकों की अनदेखी पंजीकरण के लिए पड़ रही भारी: बिल्डरों ने परियोजना में निर्माण सामग्री से लेकर लिफ्ट लगाने में नियमों की धज्जियां उड़ाई है। क्षमता की अनदेखी कर लिफ्ट लगाई गई है। यहीं वजह है कि आए दिन लिफ्ट हादसे सामने आते हैं। लिफ्ट संचालन के खर्च में कटौती के लिए प्रमाणीकरण व रखरखाव की अनदेखी की है। लिफ्ट एक्ट न होने से बिल्डरों की इस करतूत पर आसानी से पर्दा पड़ गया, पर एक्ट लागू होने के बाद मानकों की यही अनदेखी अब बिल्डरों के गले की हड्डी बन गई है। लिफ्ट आडिट के बाद सामने आने वाली खामियों के डर से पंजीकरण कराने में बिल्डर कोताही बरत रहे हैं। वहीं पंजीकरण की धीमी रफ्तार के बावजूद जिला प्रशासन के ढीले रूख से लोगों में रोष बढ़ रहा है।

दैनिक जागरण के 17 फरवरी के अंक में “नोएडा एयरपोर्ट पर सीएनजी संग आइजीएल देगी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नोएडा एयरपोर्ट पर आइजीएक अपने दोनों स्टेशनों पर गैस सं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिन सुविधा भी देगा। उसने अपने दोन स्टेशनों पर पहले से ही प्लानिंग कर काम शुरू करा दिया है। गैस डालने मे प्रेशर बाधा न बने इसके लिए आइजीएल की यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे डाली पाइपलाइन से एयरपोर्ट के दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। कंपनी ने एग्रीमेंट होने संग एयरपोर्ट पर दो स्टेशन स्थापित करने व पाइपलाइन डालने का काम शुरू है। ‘आइजीएल प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट पर सीएनजी स्टेशन व ईवी चार्जिंग पाइंट पर आईजीएल की तरफ से काम शुरू है। सीएनजी स्टेशनों का काम मई तक पूरा हो जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. के बीच दो सीएनजी स्टेशनों को स्थापित करने को पिछले दिनों करार हुआ था। आइजीएल ने बताया कि एयरपोर्ट पर पश्चिमी साइड पर एंट्री पास बनने वाले स्टेशन की 33,600 किग्रा प्रतिदिन व एयरसाइड पर बनने वाला स्टेशन 16,800 किग्रा प्रतिदिन की क्षमता के स्थापित हो रहे हैं। एंट्री गेट के पास वाले स्टेशन पर एक बार में 16 वाहनों में गैस रिफिलिंग हो ‘सकेगी। वहीं एयरसाइड स्टेशन से आठ वाहनों में एक साथ रिफिलिंग की जा सकती है। यात्रियों के लिए रेस्ट रूम की सुविधा भी होगी।  एयरपोर्ट पर नहीं होगी कम प्रेशर की समस्या : आइजीएल एयरपोर्ट पर बनने वाले अपने दोनों सीएनजी स्टेशनों के पर गैस की आपूर्ति सीधे पाइपलाइन से करेगा, क्योंकि कंटेनर से गैस आपूर्ति करने में गैस खत्म होने और लो प्रेशर का लोगो को सामना करना पड़ता है। एयरपोर्ट के अंदर व बाहर दोनों ही जगह पर कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल बिल्डिंग, किचन और अन्य प्रष्ठिानों के अलावा सीआईएसएफ और पुलिस के अन्य केंद्रों पर पीएनजी गैस उपलब्ध कराने के लिए 24 किमी पाइपलाइन का जाल बिछाया जाएगा। इससे जहां भी पीएनजी गैस की आवश्यकता है, वहां उपलब्ध कराई जा सके।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 14 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करने वालों पर एक्शन, DMRC ने…

चेतना मंच |

Delhi Metro : दिल्ली में शब-ए-बरात के दौरान जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर कुछ लोग एएफसी (Automatic Fare Collection) गेट पर हुड़दंग करते हुए नजर आए, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा गया कि कुछ लोग एएफसी गेट के ऊपर से कूदकर बाहर निकल रहे थे। इस पूरी घटना के बाद यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे सुरक्षा में ढिलाई बताया।

हुडदंगियों की पहचान जारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए हुड़दंगियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है और ऐसे व्यवहार को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

DMRC ने दी सफाई

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि, यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी। मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटना मेट्रो की सुरक्षा और संचालन के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Delhi Metro

भोरे-भोरे अचानक डोलने लगी दिल्ली-एनसीआर की धरती, घर छोड़कर भागे लोग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

चेतना मंच |

Asansol Railway Station : राजधानी दिल्ली में 15 फरवरी को हुई भगदड़ के बाद कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अब देश के कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है, खासकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बिहार के पटना रेलवे स्टेशनों पर। इन स्टेशनों पर महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें और भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

आसनसोल स्टेशन पर बेकाबू हुई भीड़

दिल्ली भगदड़ हादसे के एक दिन बाद ही आसनसोल रेलवे स्टेशन पर भी अफरा-तफरी मच गई, जहां लोग मुंबई जाने वाली वीकली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि यही ट्रेन प्रयागराज से होकर गुजरती है। ट्रेन को पकड़ने के लिए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि स्थिति बेकाबू हो गई। हालांकि, डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने स्टेशन पर प्रबंधन को ठीक करने के लिए बैरिकेडिंग और अलग-अलग एंट्री पॉइंट्स की व्यवस्था की थी लेकिन फिर भी भीड़ बेकाबू हो गई। आसनसोल स्टेशन पर मची अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

वायरल वीडियो पर लोग प्रशासन की लापरवाही पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर भी हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए लोग उतावले थे। यहां पुलिसकर्मी यात्रियों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भोरे-भोरे अचानक डोलने लगी दिल्ली-एनसीआर की धरती, घर छोड़कर भागे लोग

चेतना मंच |

Earthquake : सोमवार (17 फरवरी) तड़के दिल्ली-एनसीआर और नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसने लोगों को हिला कर रख दिया। सुबह करीब 5:36 बजे आए इस झटके ने लोगों को इतना डराकर रख दिया कि लोग डर के मारे घरों से बाहर की और  दौड़ पड़े। कहा जा रहा है कि भूकंप इतना तेज था कि कुछ सेकंडों तक धरती हिलती रही। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली के धौलाकुआं के पास था। नोएडा, मेरठ, आगरा और मथुरा जैसे दूर-दूर के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अचानक हिलने लगी धरती

जानकारी के मुताबिक, भूकंप को लेकर लोगों ने बताया कि धरती हिलने के साथ-साथ अचानक आवाजें भी आईं और घरों के बर्तन भी हिलने लगे। नोएडा के सेक्टर-72 में रहने वाले एक व्यक्ति ने इसे अब तक का सबसे तेज भूकंप बताया जो करीब 5 सेकंड तक महसूस हुआ। मेरठ में भी लोगों ने इसे महसूस किया। बताया जा रहा है कि, भूकंप के झटके पूरी दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में महसूस किया गया।

सोते-सोते उठे लोग

नोएडा के सेक्टर-72 के निवासी ने बताया कि, यह अब तक का सबसे तेज भूकंप था जो करीब 5 सेकंड तक महसूस हुआ। उनके मुताबिक, चाय बनाते वक्त बर्तन भी हिलने लगे और घर के बाकी लोग सोते-सोते उठ गए। वहीं, नोएडा के सेक्टर-107 में रहने वाले निवासी ने कहा कि वह सो कर उठे ही थे कि भूकंप का झटका इतना तेज था कि उनका परिवार भी डर के मारे जाग गया।

मेरठ में भी डोलने लगे लोग

बता दें कि, भूकंप के झटके मेरठ के भी लोगों ने महसूस किया। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि, जब वह टहलने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी अचानक धरती हिली और अजीब आवाजें आईं। घर के दरवाजे और रसोई के बर्तन भी हिलने लगे थे। वहीं वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप के झटके गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी महसूस किए गए थे। Earthquake

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर में एयरपोर्ट संचालन के साथ ही उड़ान भरेंगी जमीन की कीमतें

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन के साथ यमुना सिटी के भूखंड की कीमतें भी उड़ान भरने वाली हैं। जेवर एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में मुआवजे में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी का भार कम करने के लिए यमुना प्राधिकरण अब आवासीय, कॉमर्शियल और औद्योगिक श्रेणी के भूखंडों की दरें डेढ़ गुना तक बढ़ाने की तैयारी में है। फरवरी में प्रस्तावित प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यमुना सिटी की नई कीमतों पर मुहर लग जाएगी।

जमीन की नई कीमतें लागू करने की तैयारी

यमुना प्राधिकरण पहली अप्रैल 2025 से जमीन की नई कीमतें लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए सभी विभागों ने आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक के साथ ही संस्थागत, स्कूल सहित अन्य गतिविधियों के लिए जमीन की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी गई है। इस बार सभी श्रेणी की जमीनों की कीमत 25 से 30 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी है। वर्तमान में यमुना सिटी में आवासीय भूखंड की कीमत 25900 रुपये वर्गमीटर की दर से आवंटित की जाती है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी आवासीय श्रेणी में करने की तैयारी है और इसे 32 से 34 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तक किए जाने की तैयारी है। ऐसे ही अन्य श्रेणी के जमीन की कीमतें भी तय की जा रही हैं।

जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों की सूची तैयार

एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। इन चरणों में 40 हजार किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके तहत 14 गांव की जमीन चिन्हित की गई है। किसानों को मुआवजे के तौर पर 10 हजार करोड़ रुपये दिए जाने की योजना बनाई गई है। मुआवजे की नई कीमतें तय होने के बाद अब प्राधिकरण पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये का बोझ बढ़ गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन से पहले ही यमुना सिटी में ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक से लेकर औद्योगिक और अन्य गतिविधियों के लिए जमीन की मांग बढ़ी है। अहम यह है कि अमेरिका की बड़ी कंपनी ने अमेरिकन सिटी की परिकल्पना के साथ 100 एकड़ जमीन के लिए 32 करोड़ प्राधिकरण को दे दिया हैं। जमीन की बढ़ती मांग और मुआवजे के बोझ से बचने के लिए प्राधिकरण अब जमीन की बढ़ी कीमतों से भरपाई करेगा। Greater Noida News

10 हजार वर्गमीटर तक की अलग-अलग दरें

प्राधिकरण की ओर से वर्तमान में अलग अलग श्रेणी के भूखंड के लिए अलग अलग आकार के भूखंड की कीमत निर्धारित करता है। इसमें चार हजार से 10 हजार वर्गमीटर तक के भूखंड आंवटित किए जाते हैं। भूखंड के आकार बढ़ने के साथ ही कीमतें भी कम हो जाती है। जैसे वर्तमान में चार हजार वर्गमीटर तक के औद्योगिक भूखंड 14240 रुपये प्रति वर्गमीटर में है और चार हजार वर्ग मीटर से आठ हजार वर्ग मीटर तक होते ही 12130 रुपये प्रति वर्गमीटर हो जाता है। 80 हजार वर्गमीटर भूखंड के लिए प्राधिकरण 8670 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से पैसा लेता है। Greater Noida Newsv

पांच साल में बढ़ीं 40 फीसदी कीमतें

पिछले पांच सालों में इस क्षेत्र में जमीन की कीमतों में 40 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं वर्ष 2030 तक यहां की जमीन की कीमतों में और 50 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है। यहां की जमीन में इजाफे का प्रमुख कारण नोएडा एयरपोर्ट के साथ-साथ मेट्रो ट्रेन के एक्सपेंशन और थीम बेस्ड सिटी प्रोजेक्ट्स जैसे प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से जमीन की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। Greater Noida News

पिछले वर्ष 10% बढ़ाई गई थीं दरें, हुआ था मुनाफा

यमुना प्राधिकरण ने मार्च 2024 में हुई बोर्ड बैठक में जमीन की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। एक अप्रैल 2024 से लागू कीमतों के बाद प्राधिकरण ने बड़ा मुनाफा प्राप्त किया था। विश्वंभर बाबू, महाप्रबंधक (वित्त), यमुना प्राधिकरण ने बताया कि मुआवजे की दर 35 फीसदी तक बढ़ 6 चुकी है। इसी औसत से नई दर का हम जमीन की प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। हम अनुमोदन के लिए बोर्ड में प्रस्ताव लाएंगे। जैसा निर्णय होगा वैसा अमल करेंगे।

अब 2707 एजेंट बिल्डर प्रोजक्ट नहीं बेच सकेंगे, जानें कौन हैं वे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

निवेशकों की पहली पसंद बने जिले में धरातल पर कुछ नहीं

चेतना मंच |

Greater Noida News : यूं तो सालभर पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गौतमबुद्ध नगर ने सबसे ज्यादा निवेश बटोरे और जिले के लोगों ने रोजगार के सपने बने, लेकिन धरातल पर अब तक कुछ खास नहीं दिख रहा है। निवेशकों के कदम नहीं बढ़ाने की वजह से औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की सुविधाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश आकर्षित करने वाले जिले से 70 प्रतिशत कंपनियों ने कदम पीछे खींच लिए हैं। इसकी वजह निवेशकों से मनचाही मांगें और भूखंड आवंटन में देरी बताई जा रही है।

निवेशकों ने अब अपने कदम पीछे खींचे

पिछले साल फरवरी में लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई थी। पूरे प्रदेश में हुए दस लाख करोड़ के निवेश में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी गौतमबुद्धनगर की रही थी। करीब 1,377 निवेशकों ने गौतमबुद्ध नगर को पहली पसंद बताया था और 2.95 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे। दावा किया गया था कि निवेश से जिले में सात करोड़ 45 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, लेकिन इनमें से करीब 70 प्रतिशत यानी 939 निवेशकों ने अब अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इन्होंने जिले में निवेश करने से इन्कार कर दिया है। 1,377 निवेशकों में से 438 ने ही एमओयू किया है। निवेशकों का 2.33 करोड़ के निवेश के साथ 5.77 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का दावा है। 939 निवेशकों के किनारा करने से जिले को 1.67 करोड़ से अधिक का नुकसान का अनुमान है।

11 प्रतिशत कंपनियां ही शुरू हो सकीं

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आए कुल प्रस्तावों के सापेक्ष 11 प्रतिशत कंपनियों ने ही उत्पादन शुरू किया है। इन कंपनियों ने जिले में 858 करोड़ का निवेश किया और इनमें 1.99 लाख लोगों को रोजगार मिला है। इनमें वीवो, एनआईडीपी डिवेलपर, उर्वशी इंफ्राटेक, थीम काउंटी समेत कुछ ही बड़ी, जबकि अधिकतर छोटी कंपनियां हैं। सबसे कम एक करोड़ रुपये का भी निवेश हुआ है। राकेश बंसल, अध्यक्ष, आईआईए, ग्रेटर नोएडा चैप्टर ने बताया कि जमीन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंड का आवंटन कई वर्ष से नहीं किया गया है। जमीन लीज पर होने की वजह से भी निवेशक कतरा रहे हैं। छोटे छोटे कामों के लिए प्राधिकरणों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

आवंटन के बाद भी नहीं शुरू हो रही इकाई

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के लिए 3041 भूखंडों का आवंटन हो चुका है। क्षेत्र में सिर्फ 14 कंपनियां शुरू हो सकी हैं, जबकि 114 निमार्णाधीन बताई जाती है। जीबीसी के तहत प्रस्तावों के अनुसार, प्राधिकरण क्षेत्र सिर्फ एक ही कंपनी शुरू हुई है। हाल ही में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आवंटन के बाद कंपनियां चालू न होने के मामले में जांच शुरू करने की बात कही है, इससे निवेशकों की काफी हद तक समस्याएं हल होने की संभावना है। अनिल कुमार, उपायुक्त, उद्योग, गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जिन कंपनियों और निवेशकों के पास जमीन की उपलब्धता थी, उन्होंने एमओयू कर लिया है। बड़ी संख्या में निवेशकों के पास जमीन की उपलब्धता नहीं है। यही कारण है कि उनके प्रस्ताव अब तक धरातल पर नहीं उतर पाए हैं। Greater Noida News

प्रेग्नेंट महिला भी पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ी, बीच में रुककर पांच महीने की मोहलत मांगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बन्दना धीमान के मधुर भजनों पर झूमे बाबा के हजारों श्रद्धालु

चेतना मंच |

Noida News : सेक्टर 71 में आज बाबा बालकनाथ के भजनों पर हजारों श्रद्धालु झूमे। हिमाचली भजन गायकों द्वारा गाए भजनों से पंडाल में उपस्थित सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो पूरी तरह से भक्ति रस में डूब गए। गायकों के मधुर कंठ से निकले भजनों से ऐसा लग रहा था जैसे वहां खुद बाबा जी पधार कर उपस्थित हर भक्त पर अपनी कृपया दृष्टि डाल रहे हों। पंडाल का कोना-कोना बाबा के रंग में रंगा नजर आ रहा था। हिमाचल की विख्यात गायिका बन्दना धीमान एण्ड पार्टी द्वारा गाए बाबा के भजनों ने श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस पावन अनुभूति को हर कोई अपने अंदर समाते नजर आया और श्रद्धा में आकण्ठ डूबा हुआ नजर आया।

 बन्दना धीमान के भजनों पर लोग मंत्रमुग्ध

इस अविस्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर किया था। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन आज मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा की अलौकिक छवि को अपने मन और आँखों में समा कर अपने-अपने घरों को रवाना हुए। सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आरके शर्मा ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक हवन और झंडा रोहण के बाद बाबा जी को चांदी का छत्र चढ़ाया गया । इसके बाद 11 से दोपहर 3 बजे तक बन्दना धीमान एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा बाबा बालकनाथ के भजनों ने और उसके बाद हिमाचली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समस्त भक्तों का मन मोह लिया। Noida News

सांसद महेश शर्मा ने पुस्तक का विमोचन किया

शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा भी उपस्थित थे। डॉ महेश शर्मा ने स्थापना दिवस पर 2025 मेहरां बाबे दियां पुस्तक और बाबा जी का कलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने भी श्रद्धालुओं के साथ बाबा के गीतों का आनंंद लिया। डॉ महेश शर्मा की उपस्थिति ने मौजूद लोगों के आनंद को और बढ़ा दिया जब उनके बाबा के कार्यक्रम में उनका सांसद भी सहभागी बना और बाबा के नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया। Noida News

हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के इस भंडारे को ग्रहण किया

शर्मा ने बताया कि इसके बाद बाबा के भंडारे के लिए हिमाचली धाम हिमाचल से आए रसोईयों द्वारा बनाई गई। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के इस भंडारे को ग्रहण किया। शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन में हिमाचल की युवा मंडली का काफी सहयोग रहा। इस पावन मौके पर सोसाइटी के प्रधान रमेश कंठवाल, महासचिव डीएस कटोच, कुलदीप भूरिया, संसार भूरिया, बाईपी शर्मा, विक्रम राणा, अनुराग शर्मा, नरेश अवस्थी, मुनीश शर्मा, बीकेंं शर्मा और अंकित भी मौजूद थे।

शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत

शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में लोग गाजे बजाते शामिल हुए। यह शोभायात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से शुरू होकर कई स्थानों से होती हुई मंदिर पर आकर समाप्त हुई। दूसरे दिन यानी आज दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन करके भोजन के रूप में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आर के शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से सुबह 10 बजे बड़ी धूमधाम से रवाना हुई। यात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, शिव शक्ति अपार्टमेंट, जागृति अपार्टमेंट और मेट्रो अपार्टमेंट से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया।

बाबा बालकनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब 2707 एजेंट बिल्डर प्रोजक्ट नहीं बेच सकेंगे, जानें कौन हैं वे

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने 2707 एजेंटों को पंजीकृत सूची से बाहर कर दिया है। बाहर किए गए एजेंट बिल्डर प्रोजेक्ट नहीं बेच सकेंगे। इनमें एनसीआर के 1867 और एनसीआर के बाहर के 840 एजेंट शामिल हैं। इसके साथ ही यूपी रेरा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इनमें से किसी एजेंट ने बिल्डर प्रोजेक्ट को बेचा तो कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बिल्डरों को भी चेतावनी जारी की गई है।

बिना प्रमाण पत्र के नवीनीकरण पर भी रोक

यूपी रेरा में 6715 एजेंट पंजीकृत थे। इनमें एनसीआर के 4448 और एनसीआर के बाहर के 2267 एजेंट शामिल हैं। यूपी रेरा ने पिछले वर्ष सभी एजेंट के लिए प्रशिक्षण लेना जरूरी कर दिया था। प्रशिक्षण के बाद सभी को यूपी रेरा का प्रमाण पत्र हासिल करना था। उसके आधार पर ही उनका पंजीकरण किया जाना था। मामले में बिना प्रमाण पत्र के नवीनीकरण पर भी रोक लगा दी गई थी।

2707 एजेंटों का पंजीकरण समाप्त

इनमें से प्रदेश के 2707 एजेंटों का पंजीकरण समाप्त हो गया है। यह सभी नवीनीकरण भी नहीं करा रहे हैं। जिस पर यूपी रेरा ने शनिवार को इन 2707 एजेंटों को पंजीकृत सूची से बाहर कर दिया गया। साथ ही किसी भी बिल्डर प्रोजेक्ट को बेचने पर रोक लगा दिया गया। यूपी रेरा के अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्टों के एजेंट पेज से भी इनका नाम हटा दिया गया। है। प्रदेश का कोई भी बिल्डर इन एजेंट के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट को बिकवा नहीं सकता है। साथ ही एजेंट भी काम नहीं कर सकते है। अगर कहीं पर ऐसा मामला मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अब तक 416 ने लिया प्रशिक्षण

यूपी रेरा ने दिसंबर माह से टीका प्रकिया है। लखन में पांच और बुद्ध एक पूरा हो प्रशिक्षण शुरू होगा।अफसरी ने 416 एजेंटों को प्रजा चुका है। इनमें एनसीआर के 179 और नए के 237 एजेंट शामिल हैं। इन 416 में से 240 एजेंट पुराने हैं। संंजय भूसरेड्डीय, चेयरमैन, यूपी रेरा ने बताया कि प्रदेश के 2707 एजेंटों का पंजीकरण समाप्त हो चुका है। ऐसे एजेंट किसी प्रोजेक्ट में फ्लैट या प्लॉट नहीं बेच सकते हैं। उनको प्रशिक्षण लेकर अपना पंजीकरण कराना होगा। प्रशिक्षण में एजेंटों को काम करने का तरीका सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र से ही एजेंटों का यूपी रेरा में पंजीकरण होगा। बिना प्रमाण पत्र के नवीनीकरण भी नहीं होगा। Greater Noida News

नोएडा प्राधिकरण ने दो बिल्डरों पर कसा शिकंजा, EOW को लिखा पत्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बाबा बालकनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

चेतना मंच |

Noida News : शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में लोग गाजे बजाते शामिल हुए। यह शोभायात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से शुरू होकर कई स्थानों से होती हुई मंदिर पर आकर समाप्त हुई। दूसरे दिन यानी आज दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन करके भोजन के रूप में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया है।

शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत

सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आर के शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से सुबह 10 बजे बड़ी धूमधाम से रवाना हुई। यात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, शिव शक्ति अपार्टमेंट, जागृति अपार्टमेंट और मेट्रो अपार्टमेंट से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के बाद मंदिर प्रांगण में बाबा के भक्तों के लिए भोज का आयोजन किया गया।

दोपहर में भंडारे का आयोजन होगा

शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 9 से 10 बजे तक हवन व झंडारोहण होगा। इसके बाद 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बाबा जी के भजन और हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसे हिमाचल की विख्यात गायिका बन्दना धीमान एण्ड पार्टी प्रस्तुत करेगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा जिसमें विशेष रूप से हिमाचली धाम परोसी जाएगी। उन्होंने बाबा के भक्तों से कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया। Noida News

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रेग्नेंट महिला भी पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ी, बीच में रुककर पांच महीने की मोहलत मांगी

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश में अभी पुलिस भर्ती चल रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस भर्ती के दौरान एक प्रेग्नेंट महिला भी पहुंची, जैसे ही दौड़ का कंपीटिशन शुरू हुआ, महिला भी दौड़ने लगी। लेकिन बीच में ही उसे रुकना पड़ा। फिर उसने पुलिस अधिकारियों से निवेदन किया कि वो अभी चार महीने की प्रेग्नेंट है, दौड़ नहीं पा रही। इसलिए उसे पांच महीने बाद दोबारा मौका दिया जाए। महिला को इस बात के लिए स्वीकृति भी मिल गई है। यह अजब गजब मामला यूपी के कानपुर शहर का है।

गर्भवती महिलाओं ने दौड़ बाद में कराने को कहा

जानकारी के मुताबिक, पुलिस भर्ती के लिए 10 फरवरी से शुरू होकर 27 तक अभियान चलाया गया है। 37वीं वाहिनी पीएसी मैदान में दौड़ चल रही है। ऐसे में कुछ महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दी गई तिथि के बजाय कुछ और समय मांगा है। इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों के आवेदन रोचक हैं। एक महिला अभ्यर्थी जहां चार माह की गर्भवती है, वहीं दूसरी को कुछ ही समय पूर्व आॅपरेशन से बच्चा हुआ है। गर्भवती महिलाओं के दौड़ने में काफी परेशानी और रिश्क दोनों है। उनके निवेदन पर उनकी दौड़ बाद में करवाने की बात अधिकारियों ने मान ली है।

दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा

यह घटना काफी अजब गजब है और इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। जॉब की जरूरत आज लड़का हो या लड़की हर किसी को होता है। सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए इनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं। इन दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा है। वैसे ऐसे जुझारू महिलाओं को एक और मौका जरूर देना चाहिए। इसके साथ ही 21 युवक भी हैं जिन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 27 फरवरी को दौड़ में शामिल होने की अनुमति मांगी है, इन्हें स्वीकृति दे दी गई है। UP News

काफी समय पहले किया था आवेदन

दरअसल सबसे बड़ा सच यह है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन काफी समय पहले किए गए थे। अब इतने दिनों बाद जब भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो उसमें ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों का विवाह हो गया जबकि कुछ गर्भवती थीं। इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों ने लिखित और दस्तावेज परीक्षण में हिस्सा लिया लेकिन जब बात दौड़ने की आयी तो दोनों के साथ समस्या थी, एक महिला अभ्यर्थी जो चार माह की गर्भवती थी। वो दौड़ के लिए पहुंची लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते दौड़ पूरा न कर पाई। ऐसे में उसने आवेदन किया कि वो बाद में दौड़ में भाग लेगी, उसकी बात को मान लिया गया है। इसी तरह दूसरी महिला जिसका हाल ही में आपरेशन से बच्चा हुआ था उसे भी अभी डाक्टर ने दौड़ने से मना किया था। वह इस अवसर को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है। अब दोनों ही महिलाओंं को बाद में दौड़ में भाग लेने की परमीशन दे दी गई है। UP News

किसी के पैर में मोच तो कोई बीमार

वहीं, युवकों के लिए भर्ती परीक्षा में दौड़ की शुरुआत 14 फरवरी से हुई है। अभी कई अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेने में सक्षम नहीं हैं। किसी के पैर में मोच है तो कोई बीमार है। ऐसे अभी तक 21 युवकों के आवेदन आए हैं जिसमें इन लोगों ने अंतिम दिन 27 फरवरी को दौड़ में हिस्सा लेने की अनुमति भर्ती परीक्षा कमेटी से मांगी है। एडीसीपी ने बताया कि सभी युवाओं ने मेडिकल ग्राउंड पर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकृति दे दी गई है। UP News

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत पर अमेरिका ने चलाया चाबुक, 22 मिलियन डॉलर की फंडिंग रद

चेतना मंच |

American Whip : अभी पीएम मोदी अमेरिका दौरे का आनंद लेकर लौटे थे और इसे बेहतरीन यात्रा बताया जा रहा था। वहीं अमेरिका को जो करना है वही करता है। अमेरिका ने भारत सहित कई देशों पर चाबुक चलाया है। एलन मस्क के नेतृत्व वाले विभाग (अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग) ने भारत में वोटर टर्नआउट के लिए लक्षित 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग को रद करने की घोषणा की है। हालांकी पीएम मोदी ट्रंप के साथ साथ एलन मस्क से भी मिलकर आए थे। अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग ने एक्स पर कहा कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसे जिन पर खर्च किए जाने वाले थे, उनमें से सभी को रद कर दिया गया है।

रद की गई अन्य फंडिंग में और भी कई चीजें शामिल

यह सर्वविदित है कि अमेरिका करता वही है जो उसे करना होता है। अमेरिकी विभाग द्वारा रद की गई अन्य फंडिंग में और भी कई चीजें शामिल हैं। अमेरिकी विभाग के इस ट्वीट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वोटर टर्नआउट के लिए $21 मिलियन, यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप है। इससे किसे लाभ होता है? निश्चित रूप से सत्तारूढ़ दल को नहीं! भारत के अलावा अन्य देशों के वोटर टर्नआउट फंडिंग में भी कटौती की है। इसके साथ ही अमेरिका ने अवैध भारतीय अप्रवासियों की दूसरी लाट भेजी है और एक बार फिर उन्हें हथकड़ी और बेड़ी लगाकर ही भेजा है।

विदेशी सहायता निधि में की कटौती

विदेशी सहायता निधि में की गई कटौती से अमेरिका अपने टैक्स पेयरों का पैसा राष्टÑहित में बचाने की बात कर रहा है। इसके साथ बांग्लादेश के लिए 29 मिलियन डॉलर के अनुदान में कटौती की गई है। एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग ने विदेशी सहायता निधि में $723 मिलियन की कटौती करने की घोषणा की है। विदेश फंडिंग को रद करने या उसमें कटौती का उद्देश्य सरकारी लागतों में भारी कटौती करना है। पिछले कुछ हफ्तों में सरकारी खर्च में महत्वपूर्ण बदलावों की रूपरेखा तैयार करना जारी रखा है।

मस्क और मोदी के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

अभीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा से वापस ही हुए थे कि यह घोषणा कर दी गई। पीएम मोदी ने यात्रा के दौरान उन्होंने मस्क के साथ बैठक भी की थी। दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी और मस्क ने इनोवेशन, स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत विकास में भारत और अमेरिका की संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान डीओजीई के प्रमुख मस्क के साथ उनके तीन बच्चे भी थे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

चेतना मंच |

Delhi News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। लोकनायक अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज ट्रेन खड़ी थी। इसमें सवार होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे, केंद्र ने जांच के आदेश दिए।

लोग एक दूसरे पर चढ़कर भाग रहे थे

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी विलंब से चलने के कारण इसके यात्री भी प्लेटफार्म पर नंबर 12,13 और 14 पर थे। इसी दौरान प्रयागराज ट्रेन के और यात्री आने लगे। इससे प्लेटफार्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास और प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग गिर गए। लोग उनके ऊपर से चढ़कर पार होने लगे। जिनसे बड़े हादसे को जन्म दिया। 16 मई 2010 को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे।

हादसे के कारण

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं थी भीड़ प्रबंधन की कोई तैयारी। तीन ट्रेनों के जाने में विलंब से प्लेटफार्म पर यात्री संख्या बढ़ गई और
भीड़ बढ़ने की चिंता नहीं की गई और जनरल टिकटों को बेचना जारी रखा गया। सीढ़ियों व उसके आसपास बैठे लोगों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अत्यधिक भीड़ होने और ट्रेनों में पहले चढ़ने के चक्कर में लोग गिरने पड़ने लगे और उसी समय हुई भगदड़ में कई लोग दबकर मर गए और कुछ घायल हो गए।

पीएम मोदी ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।

रक्षा मंत्री ने जताई संवेदना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा। Delhi News

महाकुंभ में 4 दिन में चार विश्व रिकॉर्ड बनेंगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ में 4 दिन में चार विश्व रिकॉर्ड बनेंगे

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में 14 से 17 फरवरी तक चार बड़े विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे, जो स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के संदेश को फैलाएंगे। इस बार गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी यहां मौजूद रहेगी, जो इन रिकॉर्ड्स को मान्यता प्रदान करेगी। मेला प्रशासन ने इन रिकॉर्ड्स को सफलतापूर्वक बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। महाकुंभ पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है।

14 फरवरी को बनेगा पहला रिकार्ड

महाकुंभ के पहले रिकॉर्ड की शुरुआत 14 फरवरी से होगी। इस दिन 15 हजार सफाईकर्मी संगम क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबी गंगा तट की सफाई करेंगे। महाकुंभ 2019 में 10 हजार सफाई कर्मचारियों ने एक साथ सफाई करके रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब 15 हजार सफाई कर्मी मिलकर तोड़ेंगे।

दूसरा रिकॉर्ड 15 फरवरी को नदी की सफाई करके

15 फरवरी को 300 सफाईकर्मी गंगा और यमुना नदी के किनारों पर सफाई अभियान चलाएंगे। यह रिकॉर्ड इस बात को सुनिश्चित करेगा कि नदी के किनारे और जलधारा पूरी तरह से स्वच्छ रहे। यह अभियान स्वच्छता के महत्व को दशार्ता है और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का एक बड़ा कदम होगा। Mahakumbh 2025

तीसरा रिकॉर्ड 16 फरवरी को ई-रिक्शा परेड से बनेगा

16 फरवरी को त्रिवेणी मार्ग पर 1000 ई-रिक्शा की सबसे लंबी परेड आयोजित की जाएगी। यह रिकॉर्ड पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा। इस प्रयास के जरिए महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त बनाने का उद्देश्य भी पूरा किया जाएगा। Mahakumbh 2025

चौथा रिकॉर्ड 17 फरवरी को हैंडप्रिंट्स संग्रह के रूप में

17 फरवरी को महाकुंभ में 10 हजार लोगों के हाथों के छाप (हैंड प्रिंट्स) लिए जाएंगे। यह रिकॉर्ड स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अनोखा तरीका होगा। प्रशासन ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुंभ 2019 में भी तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए गए थे, जिनमें सबसे बड़ी सफाई व्यवस्था, सबसे बड़ी यातायात व्यवस्था और 7500 लोगों के हैंडप्रिंट्स लेने का रिकॉर्ड शामिल था। अब महाकुंभ 2025 में उन पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे। Mahakumbh 2025

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम की मौजूदगी

इन चारों रिकॉर्ड्स को बनाने के दौरान गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम मौजूद रहेगी। गिनीज टीम इन प्रक्रियाओं की निगरानी करेगी और रिकॉर्ड्स को सही तरीके से पूरा करने के बाद उसे मान्यता देगी। महाकुंभ 2025 में यह चार नए रिकॉर्ड इस ऐतिहासिक मेला को और भी यादगार बना देंगे। महाकुंभ पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है। इस साल भी नए रिकॉर्ड बनाने से महाकुंभ की महत्ता और बढ़ जाएगी। Mahakumbh 2025

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म, इस महीने से होगा शुरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ईओडब्ल्यू करेगा ग्रेनाइट गेट के दो परियोजनाओं की जांच

चेतना मंच |

Noida News : सेक्टर-100 और 110 के ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की दो परियोजनाओं की जांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) करेगा। नोएडा प्राधिकरण ने दोनों परियोजनाओं के छह प्रमोटर्स की जांच की सिफारिश ईओडब्ल्यू से की है। दोनों परियोजनाओं पर प्राधिकरण का 1589.49 करोड़ का बकाया है।

दोनों परियोजनाओं में कुल 60 टावर बनाने की थी मंजूरी

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया, ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-3, सेक्टर-100 के 120000 वर्गमीटर प्लॉट का आवंटन 24 दिसंबर 2008 को मेसर्स रेड फोर्ट जहांगीर प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से किया गया। बाद में इसका नाम परिवर्तित हो गया और मेसर्स ग्रेनाईट गेट प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में 30 दिसंबर 2008 को पट्टा प्रलेख कराते हुए जमीन पर कब्जा दिया गया। आवंटी को उस प्लॉट के आवंटन के बाद देय धनराशि जमा कराने नोएडा प्राधिकरण की ओर से दोनों परियोजनाओं में कुल 60 टावर बनाने की मंजूरी मिली थी। इसमें सेक्टर-100 में 29 तो 110 में 31 टावर बनाने थे। यहां दोनों परियोजनाओं में कुल सात हजार से ज्यादा फ्लैट् बनाने की मंजूरी मिली थी। के लिए समय-समय पर नोटिस जारी किये गए। लेकिन आवंटी ले प्लॉट के एवज में 495.85 करोड़ की बकाये की धनराशि जमा नहीं कराई। साथ ही निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य भी पूरा नहीं कराया।

फ्लैट खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा

प्राधिकरण का कहना है कि इस परियोजना के प्रमोटर्स विदुर भारद्वाज, निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी, गुरुबक्श सिंह, सुभाष बेदी एवं कल्याण यनमेंद्र चकवर्ती ने उस परियोजना के फ्लैट बेचकर तृतीय पक्ष के अधिकार सृजित कर दिए। साथ ही परियोजना से प्राप्त धनराशि को प्राधिकरण में जमा न कराते हुए कहीं और प्रयोग किया गया। इसके कारण फ्लैट खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, प्राधिकरण को भी वित्तीय हानि पहुंचायी गई।

परियोजना में भी निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ

ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-5, सेक्टर 110 में 164120 वर्गमीटर का आवंटन 1 दिसंबर 2009 को मेसर्स रेड फोर्ट जहांगीर प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को किया गया। बाद में इसमें नाम परिवर्तित करते हुए मेसर्स ग्रेनाईट गेट प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड आ गया। यहां 29 दिसंबर 2009 को लीज डीड कराते हुए कब्जा दिया गया। इस परियोजना में आवंटी पर 1093.64 करोड़ की राशि बकाया है, जिसे चुकाया नहीं गया। इस परियोजना में भी निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ।

बुकिंग से मिली धनराशि को कहीं और लगा दिया गया

उक्त परियोजना के भी प्रमोटर्स विदुर भारद्वाज, निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी, गुरुबक्श सिंह, सुभाष बेदी एवं कल्याण यनमेन्द्र चक्रवर्ती रहे, जिन पर आरोप है कि फ्लैट की बुकिंग से मिली धनराशि को डायवर्ट करते हुए कहीं और लगा दिया गया। साथ ही प्राधिकरण का बकाया नहीं चुकाया गया। ऐसे में प्राधिकरण की ओर से दोनों परियोजनाओं की जांच की सिफारिश ईओडब्ल्यू से की गई है। Noida News 

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कंपनी साइट पर गिरकर मौत, मालिक व सिक्योरिटी एजेंसी पर FIR

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । थाना फेस-2 में एक महिला ने अपने पति की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कंपनी मालिक व सिक्योरिटी एजेंसी (Security Agency) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी में काम करने के दौरान महिला के पति की मौत हो गई थी।
मूल रूप से जनपद अमरोहा की रहने वाली श्रीमती रेशमिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पति के साथ ग्राम गढ़ी शाहदरा में रह रही थी। उसका पति यादराम सौरभ सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के माध्यम से सेक्टर 136 स्थित चंद्रलेखा कंस्ट्रक्शन आईटी कंपनी में पिछले 2 साल से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य कर रहा था। उसे सौरभ सिक्योरिटी सर्विस कंपनी द्वारा वेतन का भुगतान किया जाता था। 1 दिसंबर 2022 को उसका पति सुबह ड्यूटी पर गया था। कुछ देर बाद उसके बेटे को फोन के माध्यम से बताया गया कि उसके पिता गिर गए हैं और उन्हें चोटें आई हैं। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ निर्माणाधीन कंपनी की साइट पर पहुंची, वहां उसका पति गंभीर हालत में जमीन पर लहू लुहान पड़ा हुआ था और उसके पेट में सरिया घुसा हुआ था। इसके अलावा उसके पति के सिर में भी काफी चोटें थी।

रेशमिया के मुताबिक उसके बेटे धर्म सिंह ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को फेलिक्स अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। डॉक्टर ने बताया कि यादराम को गंभीर चोट आई हैं। हालत बिगडऩे पर उसके पति को ग्रेटर नोएडा स्थित कांशीराम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। 4 दिसंबर को काशीराम हॉस्पिटल से उसके पति को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

7 दिसंबर की रात्रि को इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई। पीडि़ता का आरोप है कि घटना के बाद कंपनी के मालिक मनोज ने उसे आश्वासन दिया कि वह किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करें और कंपनी द्वारा उनकी आर्थिक मदद की जाएगी। रेशमिया के मुताबिक उसकी पति की मौत होने के बाद कंपनी मालिक तथा सिक्योरिटी सर्विस कंपनी ने कोई भी आर्थिक मदद देने से इनकार कर दिया। उसके पति की मौत के बाद से उसके परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है।

Noida News : 

पीडि़ता के मुताबिक उसने कंपनी मालिक व सिक्योरिटी सर्विस के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय में याचिका दायर कर कंपनी मालिक व सिक्योरिटी सर्विस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।Noida News : 

पिता का दोस्त बताकर बेटी से की ऑनलाइन ठगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म, इस महीने से होगा शुरू

चेतना मंच |

UP News : पिछले कुछ समय से लोग लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे जल्द शुरू होने और उसपर फर्राटा भरने का इंतजार कर रहे थे। अब कानपुर से लखनऊ आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है और अब मार्च में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर वाहनों के फरार्टा भरने की उम्मीद जताई जा रही है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि तय समय से पहले इसे खोला जा सकता है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का काम लगभग 80 फीसद पूरा हो चुका है। एनएचएआई का कहना है कि 20 प्रतिशत बाकी काम को जल्द पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मार्च तक एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां चलने लगेंगी, और इस तरह लोगों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।

लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार

इस एक्सप्रेसवे का सीधा फायदा जिन शहरों को सबसे ज्यादा होगा उनमें कानपुर और लखनऊ के लोग इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसपर आवागमन के शुरू होते ही लोगों को भारी जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही समय की बचत का आलम यह है कि 120 किलोमीटर का सफर केवल 45 मिनट में पूरा हो सकेगा। एनएचएआई का यह भी कहना है कि अप्रैल माह में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड शुरू कर दिया जाएगा, जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य जून 2025 का है। इस प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करके लोगों के इंतजार को खत्म करने का पूरा प्रयास है।

अब मात्र 20 प्रतिशत काम रह गया है बाकी

इस एक्सप्रेसवे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और मात्र 20 प्रतिशत काम बाकी रह गया है। जिसके समय से पूर्व ही पूरा होने की संभावना है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड जोड़ा जा रहा है। एलिवेटेड का काम पूरा हो चुका है वहीं, 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड का काम 20 प्रतिशत बाकी है। जल्द इसे भी पूरा किये जाने के लिए नेशनल हाइवे आॅथोरिटी आॅफ इंडिया ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को बोला है। इस एक्सप्रेसवे को 4700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। कानपुर से रोजाना करीब 12 हजार लोग लखनऊ जाते हैं। इसके बनते ही इन लोगों को बड़ा फायदा होगा। UP News

पूरी तरह खोल दिया जाएगा एक्सप्रेसवे

एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से खोलने के पहले यह कोशिश की जा रही है कि हल्के वाहनों को पहले ही चलवाया जा सके ताकि इसका ट्रायल हो सके। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के काम की जांच करने के लिए आज यानी 14 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौके पर जाएंगे। वह वहां 63 किलोमीटर लंबे हाइवे की स्टेटस रिपोर्ट देखेंगे। जांच सही पाए जाने के बाद कानपुर से लखनऊ के लिए हल्के वाहनों को एक्सप्रेसवे पर ट्रायल के तौर पर चलाया जा सकेगा। एक्सप्रेसवे पूरा तैयार होने के बाद इसे सभी वाहनों के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा, जिससे दैनिक यात्रियों के साथ पर्यटन, व्यापार को भी फायदा होगा। लोगों को आवागमन में इसके खुलने के बाद काफी सहूलियत हो जाएगी। UP News

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पिता का दोस्त बताकर बेटी से की ऑनलाइन ठगी

चेतना मंच |

Noida News :  जालसाज ने एक युवती को उसके पिता का परिचित बताते हुए ऑन लाइन (Online) ज्यादा पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) होने का झांसा देकर 18 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। युवती के पिता ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ थाना फेस 3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

गायत्री वाटिका सोसायटी गढ़ी चौखंडी में रहने वाले ओपी श्रीवास्तव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी के मोबाइल फोन पर 17 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह उसके पिता का परिचित है। उसके पिता के खाते में उसे 2000 हजार रुपए भेजने थे, लेकिन गलती से खाते में 20000 रुपए ट्रांसफर हो गए हैं। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी मजबूरी बताते हुए 18000 रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर उसकी बेटी ने उसके खाते में 18000 रुपए भेज दिए। इसके बाद उसकी बेटी ने जब उससे इस बारे में बताया तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने उक्त नंबर पर कई बार फोन करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया बदनाम

थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जी फेसबुक आईडी (Facebook ID) बनाकर उसे बदनाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का कहना है कि फर्जी फेसबुक आईडी पर शरारती तत्व द्वारा उसका चरित्र हनन किया जा रहा है।
सेक्टर 120 में रहने वाले आलोक पांडे ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने कूट रचना कर उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई हुई है। इस आईडी पर अपमानजनक तथ्यों को प्रसारित कर उसका चरित्र हनन किया जा रहा है। उसके परिचितों ने जब इस आई डी के बारे में बताया तो उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ 7 अगस्त को नोएडा की साइबर सेल में शिकायत की थी।

आलोक पांडे का कहना है कि फर्जी फेसबुक आईडी पर गलत तथ्य पेश कर उसका चरित्र हनन कर सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। Noida News :

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा प्राधिकरण ने दो बिल्डरों पर कसा शिकंजा, EOW को लिखा पत्र

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की दो परियोजनाओ में वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली को पत्र लिखकर आग्रह किया है। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 1589.27 करोड़ रुपए बकाया है। इन लोगों ने योजना के तहत फ्लैट बनाए। आवंटन किया और पैसे प्राधिकरण में न जमाकर अन्य परियोजनाओं में लगा दिए।

प्राधिकरण ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-03 सेक्टर-100 में 1 लाख 20 हजार वर्गमीटर जमीन का आवंटन 24 दिसंबर 2008 को रेड फोर्ट जहॉगीर प्रोपर्टी प्राइवेट लिमिटेड व नाम बदलकर ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज को किया गया। 30 दिसंबर 2008 को कंपनी के नाम लीज डीड की गई। आवंटी पर करीब 495.85 करोड रुपए बकाया है। जमा करने के लिए प्राधिकरण ने कई बार नोटिस जारी किए।

प्राधिकरण ने बताया कि इस परियोजना के प्रमोटर विदुर भरद्वाज, निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी, गुरुबक्श सिंह , सुभाष बेदी और कल्याण यनमेंद्र ने परियोजना के फ्लैट बेचकर तृतीय पक्षीय अधिकार पैदा किए और पैसा प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं करके अन्य स्थानों पर लगाया गया। जिससे फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। साथ ही प्राधिकरण को वित्तीय हानि का सामना करना पड़ा। ऐसे में प्राधिकरण में उक्त परियोजना के प्रमोटर की वित्तीय अनियमितताओं के लिए ईओडब्ल्यू को पत्र लिखा है।

Noida News :

इसके अलावा भूखंड संख्या जीएच-05 सेक्टर-110 में 1 लाख 64 हजार 120 वर्गमीटर का आवंटन 10 दिसंबर 2009 को ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को किया गया। 29 दिसंबर 2009 को लीज डीड की गई। इस परियोजना पर प्रमोटर का करीब 1093.42 करोड़ बकाया है। ये पैसा बिल्डर ने अब तक प्राधिकरण में जमा नहीं किया। इस परियोजना में उक्त प्रामोटर ने फ्लैट बेचकर पैसा कमाया। लेकिन प्राधिकरण में जमा नहीं किया। प्राधिकरण में ईओडब्ल्यू को जांच के लिए आग्रह किया है। Noida News :

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली में आप की पराजय और भाजपा की विजय के बाद से ही कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इस पर काफी चर्चा हुई। अब दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हर कोई अपने-अपने आकलन कर रहा था और अब लोगों की चर्चाओं को विराम देते हुए भाजपा ने 17 व 18 को विधायक दल की बैठक बुला ली है। भाजपा इसी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री का चयन करेगी। इसके बाद 19 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का दिन भी तय हो गया है और उसी दिन मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने का इंतजार

दिल्ली में चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को बीजेपी दफ्तर में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है। इसके लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भाजपा से सीएम की दौड़ में शामिल विधायक भी अपने तरह से लाबिंग करने में जुटे हुए हैं।

सीएम पद की दौड़ मेंं अब तक शामिल रहे ये लोग

अब तक दिल्ली सीएम पद के लिए जो नाम सबसे आगे चल रहे थे उसमें प्रवेश वर्मा सबसे ऊपर थे। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को हराने के चलते वे दिल्ली बीजेपी में सुपर हीरो बनकर उभरे हैं। मीडिया में उनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है। पर इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी एक रिपोर्ट की माने तो दिल्ली का सीएम नवनिर्वीचित विधायकों में से तो चुना जाएगा पर उसमें प्रवेश वर्मा का नाम आगे नहीं है। इस अखबार के अनुसार सीएम पद के लिए संभावितों के नाम में आशीष सूद, रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय के नाम रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। शनिवार से अब तक, आरएसएस और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। Delhi News

सीएम फडणवीस की बैठक में शामिल नहीं हुए नाराज शिंदे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

चेतना मंच |

Noida News : किस संपत्ति पर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की कितनी देनदारी है इसे अब घर बैठे एक क्लिक करके देखा जा सकता है। प्राधिकरण ने इसका पूरा डेटा तैयार किया है। इसे अपलोड किया जाएगा। इसके बाद उन आवंटियों को आसानी होगी जिनको रि-सेल में प्रॉपर्टी (Property in Resale) खरीदनी है। उनको प्रॉपर्टी की पूरी डिटेल मिल सकेगी। ये पूरी जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए जियो ग्राफिकल इंर्फोमेशन सिस्टम (जीआईएस) से मिल सकेगी।

दरअसल नोएडा की प्रॉपर्टी लीज पर है। यहां प्रॉपर्टी खरीद फारोख्त या रिसेल करने के बाद ट्रांसफर ऑफ मैमोरेंडम (टीएम) किया जाता है। प्रॉपर्टी तभी दूसरे व्यक्ति के नाम होगी जब मूल आवंटी का सभी बकाया क्लियर होगा। उसे एनओसी दी जाएगी। इसी एनओसी के आधार पर टीएम चार्ज देकर कराया जाता है। ऐसे में लोगों को प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी इस जीआईएस सिस्टम से मिल सकेगी। वो किसी फ्राड का शिकार नहीं होगा।

इस सिस्टम में प्रॉपर्टी का बकाया डेटा अपलोड होने के साथ वर्तमान में आप प्लाट नंबर सिलेक्ट करने पर ऑनर का नाम, एरिया, अलॉटमेंट आईडी, अलॉटमेंट डेट, लीज डेट के साथ मैप के जरिए प्लाट के आसपास की पूरी लोकेशन, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, पार्किंग आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल रही है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यहां अपलोड किया गया सेटेलाइट मैप 2022 का है। यानी 2022 तक जो भी प्लाट की लाइव अपडेट है वो जीआईएस के जरिए आपको दिख जाएगी।

Noida News :

प्राधिकरण ने बताया कि प्राधिकरण की सभी प्रॉपर्टी को रियल टाइम किया। इसमें इंस्टिट्यूशनल, रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रापर्टी को भी रियल टाइम कर दिया गया है। हालांकि ग्रुप हाउसिंग प्रापर्टी को रियल टाइम नहीं किया जा सका है क्योंकि अधिकांश सोसाइटी में बायर्स की राजिस्ट्री नहीं हुई है ऐसे में पूरा डाटा कलेक्शन नहीं हो सका है। जल्द ही इसे भी रियल टाइम कर दिया जाएगा। Noida News :

नोएडा में कल थल सेना अध्यक्ष शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में कल थल सेना अध्यक्ष शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक (Memorial) पर कल यानी 15 फरवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर थल सेना अध्यक्ष (Chief of Army Staff) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता द्विवेदी भी रहेंगी।

शहीद स्मारक संस्थान के मीडिया प्रभारी एडमिरल नरेन्द्र महाजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थल सेना अध्यक्ष के बाद तीनों सेनाओं के फ्लैग रैंक अधिकारी, गौतमबुद्धनगर के 42 शहीदों के परिवार, संस्था के अध्यक्ष, आईएएस और आईएफएस अधिकारी, अरुण विहार और जलवायु विहार संस्थानों के प्रमुख, स्कूलों के प्रधानाचार्य और छात्र और आम नागरिक उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। ट्राई सर्विसेज गार्ड और बिगुलर उपस्थित रहेंगे।

Noida News :

इसके बाद एपीएस के लॉन में मुख्य अतिथि और सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रतिनिधि आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करेंगे। थलसेना अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता द्विवेदी, शहीदों के परिवारों के साथ बातचीत करेंगी और संस्था की ओर से पीबीओआर के एनओके को उपहार वितरित करेंगी। मुख्य अतिथि ‘स्मारिका 2025’ का विमोचन करेंगे और उसके बाद विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे। Noida News :

 

नोएडा हिन्‍दी खबर, 14 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 14 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 14 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “दस दिन पहले अवैध रूप से आए 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार, बंगाल व बिहार के किशनगंज के रास्ते पहुंचे, पुलिस और एजेंसियां कर रहीं जांच” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल व बिहार के किशनगंज के रास्ते नोएडा आकर अवैध रूप से रहने वाले 11 बांग्लादेशी नागरिकों को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया था। तीनों की निशानदेही पर बृहस्पतिवार को आठ और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों को देश की सीमा में अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फखरूद्दीन उर्फ रोनी, रिहान, मोहम्मद मौमीन, मोहम्मद कामरूल, मोहम्मद कय्यूम उर्फ रिपोन, रविउल इस्लाम, राशिल, सोहेल राणा, सद्दाम हुसैन, सुजन और राजरहुल सलारपुर गांव में पिछले आठ दस दिनों से 11 बांग्लादेशी नागरिक एक ही कमरे में रह रहे थे। बुधवार रात तीन बांग्लादेशी सद्दाम हुसैन, सुजन और राजरहुल भंगेल में पुलिस को देखकर भाग गए और सलारपुर गांव में सुमित भाटी के घर की छत पर चढ़ गए। सुमित भाटी, उनके परिजन और किराएदारों ने मिलकर तीनों को घेर लिया। पकड़े जाने के डर से तीनों छत से कूद गए और घायल हो गए। इसके बाद तीनों को पकड़ लिया गया। तीनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इन तीनों की निशानदेही पर इनके आठ साथियों को पुलिस ने सलारपुर से गिरफ्तार कर लिया। आठों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है। इनके पास से छह फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद हुआ। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह का कहना है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक दस दिन पहले नोएडा आए थे। पश्चिम बंगाल व बिहार के रास्ते नोएडा पहुंचे थे। इस मामले की जांच पुलिस के साथ विभिन्न एजेंसियां भी कर रही हैं।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “खौलती दाल के भगोने में गिरे मासूम की मौत, घर में चल रही थी निकाह की तैयारियां, बन रहा था भोजन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बागपुर गांव स्थित निकाह के लिए आए मेहमानों के लिए बनाई जा रही दाल के भगोने में पांच साल का मासूम गिर गया। खौलती दाल के भगोने में गिरने से सूफियान पुत्र शाहिद बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने बच्चे को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। चार दिन बाद बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती मासूम ने दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

अलीगढ़ निवासी शाहिद बागपुर गांव स्थित मोदी ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। 9 फरवरी की रात शाहिद के साले का निकाह था। घर पर मेहमान आए हुए थे। ईंट भट्टे के पास बने घर के बाहर दिन में मेहमानों के लिए दाल और चावल बन रहे थे। बड़े भगोने में दाल बन रही थी। शाहिद का बेटा सूफियान भी वहीं खेल रहा था। खेलते समय वह अचानक खौलती दाल के भगोने में गिर गया। आसपास मौजूद परिजनों ने दौड़कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने उसे कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार देर रात बच्चे ने दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया। दनकौर कोतवाली प्रभारी के मुताबिक मामले में परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इन्कार किया है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 14 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “छह लेन का हुआ एक मूर्ति गोल चक्कर, गोल चक्कर के डिजाइन को बदला, दोनों तरफ से 10-10 मीटर किया छोटा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट का एक मूर्ति गोल चक्कर चार लेन से छह लेन का हो गया है। तीन माह पहले गोल चक्कर को छोटा करने का काम शुरू किया गया था, जो लगभग पूरा हो गया है। गोल चक्कर को दोनों तरफ से 10-10 मीटर काटा गया है। उस जगह पर डामर की एक परत डाल दी गई है, इसके साथ वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। इससे गोल चक्कर पर लगने वाले जाम से निजात मिली है। हालांकि अभी यू-टर्न का निर्माण कार्य पूरा होना बाकी है। यू-टर्न बनने के बाद प्राधिकरण इस गोल चक्कर को भी बंद करेगा।

ग्रेनो वेस्ट में बढ़ती जाम की समस्या को कम करने के लिए प्राधिकरण ने किसान चौक पर अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही शाहबेरी व एक मूर्ति गोल चक्कर के डिजाइन को भी बदला है। दोनों गोल चक्कर का आकार छोटा कर सड़क को चौड़ा किया गया है। शाहबेरी गोल चक्कर को छोटा करने का काम पिछले साल पूरा हो गया था। एक मूर्ति गोल चक्कर को भी छोटा करने का काम शुरू हुआ था, लेकिन पिछले दो माह से काम रुका हुआ था। अब प्राधिकरण ने गोल चक्कर पर डामर से सड़क का निर्माण करा दिया है। अफसरों ने बताया कि अभी एक परत डाली है। दूसरी परत भी जल्द डाल दी

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 14 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “हर साल दो लाख नवजात को घेर रहा सीएचडी, वक्त पर पहचानें” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि भारत में हर साल करीब दो लाख नवजात जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) से प्रभावित होते हैं। उत्तर भारत में यह रोग एक हजार जन्मे बच्चों में से आठ में मिलता है। इनमें वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट डा. शांतनु सिंघल (वीएसडी) सबसे आम है। सीएचडी जागरूकता सप्ताह पर फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा के विशेषज्ञों ने इसकी शुरुआती पहचान, मातृ स्वास्थ्य व उन्नत इलाज की महत्ता को रेखांकित कर वक्त पर उपचार व निदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा.शांतनु सिंघल ने बताया कि कई जन्मजात हृदय रोग नवजात अवस्था में पहचाने नहीं जाते, क्योंकि इनके लक्षण बहुत मामूली होते हैं। थकान, सांस लेने में कठिनाई, शरीर में सूजन जैसे संकेत अक्सर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं। नियमित इकोकार्डियोग्राफी व नवजात की स्क्रीनिंग से इनका शीघ्र निदान संभव है। गर्भावस्था में वक्त पर निदान व विशेषज्ञ हृदय केंद्रों में रेफरल से सीएचडी से जुड़ी मृत्युदर व दिव्यांगता दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। गर्भावस्था के दौरान कुछ प्रमुख कारक नवजातों में सीएचडी के खतरे को बढ़ा सकते हैं। इनमें धूमपान, शराब का सेवन, हानिकारक रसायनों का संपर्क, अनियंत्रित मधुमेह व फोलिक एसिड की कमी शामिल हैं। वहीं, परिवार में सीएचडी का इतिहास, आनुवांशिक समस्याएं व डाउन सिंड्रोम भी जोखिम बढ़ा सकते हैं। गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित टीकाकरण, मधुमेह जैसी रोगों का प्रबंधन करने, तंबाकू व शराब से परहेज करने और पहली तिमाही के दौरान 400 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड का सेवन की सलाह दी जाती है।

दैनिक जागरण के 14 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “पराली के धुएं से पर्यावरण बचाने को बनाए उत्पाद, विदेश तक धाक, भारत टेक्स एक्सपो में पानीपत की युवा उद्यमी आरुषि ने लगाया स्टाल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर से जनवरी तक प्रदूषण का स्तर चरम सीमा पर पहुंच जाता है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली-पर्यावरण संरक्षण एनसीआर के शहर शामिल होते हैं। इसमें पराली का धुआं सबसे बड़ा कारण है। इसी पराली से घरेलू सजावट के उत्पाद बना हरियाणा के पानीपत की युवा उद्यमी आरुषि मित्तल नया संदेश दे रही हैं। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हो रहे भारत टेक्स-2025 एक्सपो में आरुषि ने ‘पराली बाई आरुषि’ का स्टाल लगाकर लोगों को पराली के अन्य उपयोग के प्रति जागरूक कर रही हैं। उनके उत्पाद यूनाइटेड किंग्डम, फ्रांस, जर्मनी समेत अन्य यूरोप के देशों में धाक जमा रहे हैं। पर्यावरण के करीब व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते उनके उत्पाद एक्सपो में काफी पसंद किए जा रहे हैं। उनके उत्पादों को हरियाणा प्रदूषण बोर्ड, इटली के मिलान में मटेरियल रिसर्च अवार्ड, इंटरनेशनल काटन एडवाइजरी कमेटी की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है।

पानीपत के प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, तव आया आइडियाः आरुषि मित्तल ने बताया कि हरियाणा का पानीपत टेक्सटाइल हब है। यहीं कपड़ों का उत्पादन होने संग उनका बड़े पैमाने में रिसाइकिल भी किया जाता है। इससे पूरे शहर और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी रहता है। नाले के पानी लाल, नीले व काले रंग के हो गए हैं। पराली जलने के मामले भी काफी रहते हैं। पराली के धूएं से प्रदूषण का स्तर हमेशा अधिक रहता है। इसका बच्चों से लेकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसे देखकर काफी चिंता होती थी। दिल्ली स्थित एक फैशन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के दौरान पराली से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का आइडिया आया। इस पर शोध किया। उसी दौरान लंदन स्थित यूनिवर्सिटी आफ आर्ट्स में दाखिला हो गया। यहां शोध कार्य आगे बढ़ाया और पराली से उत्पाद बनाने का संकल्प लिया।

पराली से बने उत्पाद को भी कर रहीं रिसाइकिल आरुषि ने बताया कि एक हजार किलोग्राम पराली जलने से दो हजार किलो कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जित होता है। यानी जितनी पराली जलाएंगे उसका दोगुना प्रदूषण हवा में घुलेगा। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि पराली के जलने से कितना प्रदूषण फैलता है। पराली से वह टेबल कवर, होम डेकोर, हाथ से बुने रग्स, टेक्सटाइल, लैंप, बास्केट, दरी, पेपर, मूर्ति बनाती हैं। इन उत्पादों को रिसाइकिल कर टैग्स, पेपर, पैकेजिंग मैटेरियल बनाती हैं। हरियाणा के पानीपत और उसके आसपास के गांवों की करीब 30 महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। डेढ़ वर्ष में 3,300 किलोग्राम पराली से उत्पाद बना चुकी हैं। अब वह घरेलू बाजार में उत्पादों को उतार चुकी हैं। आरुषि ने बताया कि वह पराली के जलने से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म के जरिये जागरूक भी करती हैं।

Noida News:

नोएडा न्‍यूज, 13 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेनो की डेढ़ दशक में होगी दो गुना आबादी, संसाधन बढ़ाने होंगे

चेतना मंच |

Greater Noida News : तेजी से बढ़ रही ग्रेटर नोएडा की आबादी डेढ़ दशक में चार गुना तक होने की उम्मीद है। मास्टर प्लान-2041 लागू करने के साथ ही ग्रेनो औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अब वर्ष 2041 तक की आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए संसाधनों को तैयार करने में जुट गया है। पेयजल, बिजली, सड़क और सीवेज के साथ ही अस्पताल, स्कूल सहित अन्य सुविधाओं के लिए फेज-1 और फेज-2 में जमीनों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। मूलभूत जरूरतों से जुड़े ज्यादा संसाधनों को चार से पांच गुना तक बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है।

प्राधिकरण अपने संसाधनों को अपग्रेड कर रहा

ग्रेनो की आबादी वर्तमान में 20 लाख के आसपास आंकी जा रही है। प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार वर्ष 2026 में यहां की आबादी 25 लाख, वर्ष 2036 में 35 लाख और वर्ष 2041 में 40 लाख पहुंच जाएगी। ऐसे में प्राधिकरण अब पूरी तरह से खुद को वर्ष 2041 की आबादी के लिए तैयार करने में जुट गया है। कारण, नोएडा एयरपोर्ट का व्यावसायिक संचालन अप्रैल 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में यमुना सिटी में बसावट नहीं होने से इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रेनो को मिलने की उम्मीद है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण अपने संसाधनों को अपग्रेड करने के साथ ही ज्यादा आबादी के लिए तैयार कर रहा है। ग्रेनो के मास्टर प्लान 2021 में सड़कों के किनारे सभी आवासीय सेक्टर विकसित किए जा रहे हैं।

पड़ोसी शहरों की अपेक्षा ग्रेनो में जमीन की कीमतें कम

मौजूदा भूमि उपयोग में विकसित आवासीय क्षेत्र 4665.57 हेक्टेयर है, जबकि मास्टर प्लान ग्रेनो में प्रस्तावित 4992.3 हेक्टेयर है। माना जा रहा है कि नोएडा और दिल्ली सहित कई पड़ोसी शहरों की अपेक्षा ग्रेनो में जमीन की कीमतें कम हैं। आवासीय भूमि की बाजार में सबसे अधिक मांग है और इसे मास्टर प्लान 2041 में आबादी के विस्तार के लिए विकसित भी किया गया है। वर्तमान में ग्रेनो में पानी की उपलब्धता 326 एमएलडी प्रतिदिन है। मगर 40 लाख की आबादी के लिए 690 एमएलडी पानी की जरूरत होगी। ऐसे में पानी की 364 एमएलडी मांग को पूरा करने के लिए गंगाजल से पाइप लाइन और हिस्सेदारी को लेकर अभी तैयारी शुरू की गई है।

तीन गुना करनी होगी सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता

ग्रेनो में 174 एलएलडी सीवेज ट्रीटमेंट का इंतजाम है। 40 लाख की आबादी में 690 एमएलडी पानी की खपत में 552.16 एमएलडी सीवेज निकलने का आकलन किया गया है। 378 एमएलडी सीवेज के लिए ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जाना है। लक्ष्‌मी वीएस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेनो ने बताया कि वर्ष 2041 में ग्रेटर नोएडा की आबादी 40 लाख से ज्यादा होने की उम्मीद है। मास्टर प्लान-2041 लागू करने के साथ ही हम अनुमानित आबादी को जरूरतों को पूरा करने के लिए संसाधनों को तैयार करने की योजना में जुटे हैं। वर्तमान में शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए अस्तौली गांव में 350 टीडीपी प्रतिदिन निस्तारण की व्यवस्था की जा रही है। मगर, वर्ष 2041 तक शहर में दो हजार टन प्रतिदिन कूड़ा निकलेगा। ऐसे में 1650 टीडीपी कचरा निस्तारण के लिए संयंत्र तैयार करने के लिए प्राधिकरण जुटा है। इसके लिए जमीनें भी चिह्नित की जा रही हैं। Greater Noida News

इस ग्रुप ने उठाया शिक्षा को उद्योग की जरूरतों के साथ जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इस ग्रुप ने उठाया शिक्षा को उद्योग की जरूरतों के साथ जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

चेतना मंच |

Greater Noida News : अकादमिक शिक्षा को उद्योग की जरूरतों के साथ जोड़ने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, लॉयड ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस ने आधिकारिक तौर पर महानादया यूनिवर्सल कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 12 फरवरी, 2025 को अंतिम रूप दिया गया यह ऐतिहासिक समझौता छात्रों के पेशेवर विकास में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए एक सहयोगी साझेदारी की शुरुआत करता है कि वे आज के नौकरी बाजार की चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

दोनों ग्रुपों के प्रमुखों ने किया हस्ताक्षर

एमओयू पर लॉयड ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की मुख्य रणनीति और विकास प्रमुख डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी और महानादया यूनिवर्सल कंसल्टेंसी की मार्केटिंग की उपाध्यक्ष सुश्री श्वेता बेरी ने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में डॉ. कृति गुलाटी, डीन-अकादमिक और प्रोफेसर नेहा इस्सर, एसोसिएट प्रोफेसर और लॉयड बिजनेस स्कूल में उद्योग जुड़ाव प्रमुख सहित वरिष्ठ शैक्षणिक नेताओं ने भाग लिया।
हस्ताक्षर समारोह में, डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने छात्रों को कार्यबल के लिए तैयार करने में उद्योग सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

छात्रों को मार्गदर्शन और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा

उन्होंने कहा, यह साझेदारी हमारे छात्रों को उद्योग-विशिष्ट ज्ञान और महत्वपूर्ण सॉफ्ट स्किल्स दोनों से लैस करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है। व्यावहारिक शिक्षण अनुभवों और वास्तविक दुनिया के प्रदर्शन के माध्यम से, हमारा लक्ष्य छात्रों को न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करना है, बल्कि गतिशील पेशेवर वातावरण में पनपने के लिए भी तैयार करना है। डॉ. सेठी ने सहयोग के विविध अवसरों को रेखांकित किया, जिसमें उद्योग-आधारित प्रशिक्षण, परियोजना-आधारित शिक्षण और इंटर्नशिप शामिल हैं जो छात्र अनुभव को समृद्ध करेंगे। उन्होंने कहा, हम एक ऐसा माहौल बना रहे हैं, जहाँ हमारे छात्रों को कॉपोर्रेट दुनिया की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। Greater Noida News

छात्रों और कंसल्टेंसी दोनों को होगा लाभ

महानादया यूनिवर्सल कंसल्टेंसी में मार्केटिंग की उपाध्यक्ष श्वेता बेरी ने सहयोग के पारस्परिक लाभों के बारे में उत्साह व्यक्त किया। महानदया यूनिवर्सल कंसल्टेंसी में, हम इंटर्नशिप और मेंटरशिप कार्यक्रमों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को पोषित करने में गहराई से निवेश करते हैं। उन्होंने कहा, लॉयड ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के साथ यह साझेदारी छात्रों को आगे बढ़ने, महत्वपूर्ण उद्योग कौशल विकसित करने और वास्तविक दुनिया की व्यावसायिक चुनौतियों से परिचित होने के लिए मूल्यवान अवसर प्रदान करती है। सुश्री बेरी ने जोर देकर कहा कि यह सहयोग छात्रों और कंसल्टेंसी दोनों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। जबकि हम छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास में योगदान करते हैं, हम नए दृष्टिकोण और विचार भी प्राप्त करते हैं जो हमारे व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे। यह एक जीत की स्थिति है, जिससे छात्रों और पूरे उद्योग दोनों को लाभ होता है। Greater Noida News

छात्र होंगे तकनीकी और सॉफ्ट कौशल दोनों से लैस

समझौता ज्ञापन छात्रों को तकनीकी और सॉफ्ट कौशल दोनों से लैस करने के उद्देश्य से कई पहलों की रूपरेखा तैयार करता है। इनमें प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा, नेतृत्व विकास और विशेषज्ञ के नेतृत्व वाले अतिथि व्याख्यान शामिल हैं। इंटर्नशिप कार्यक्रम, छात्रों को डेटा संग्रह, संचार, निर्णय लेने और रचनात्मक समस्या-समाधान जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को उनके योगदान को स्वीकार करने के लिए प्रमाणन प्राप्त होगा। यह सहयोग छात्रों को वैश्विक कार्यबल की उभरती मांगों के लिए तैयार करने के लिए बनाया गया है, जिससे उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और अनुभव मिलता है। Greater Noida News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं छोड़े जाएंगे शराब की दुकानों के ठेके

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रजत के आरसीबी कप्तान बनते ही चेन्नई सुपरकिंग्स का अजीबोगरीब फैसला

चेतना मंच |

IPL 2025 : आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए किन्हीं कारणों से जब विराट कोहली को कप्तान नहीं बनाया और अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अब रजत पाटीदार को सौंपी गई है जो 2021 से टीम के लिए खेल रहे हैं। रजत पाटीदार के कप्तान बनते ही आरसीबी के फैंस काफी खुश हैं। आरसीबी के अपना नया कप्तान चुनते ही उसकी सबसे बड़ी विरोधी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने कुछ ऐसा घोषणा कर दिया है जो सभी को चौंका रहा है। दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उसने धोनी, जडेजा, रैना और ऋतुराज गायकवाड़ की फोटो पोस्ट की है। जिसपर लिखे कैप्सन से सभी चकराए हुए हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की पोस्ट चर्चा का विषय

सोशल मीडिया पर डाली गई यह पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी, जडेजा, रैना और ऋतुराज गायकवाड़ की फोटो पोस्ट कर उसका कैप्शन दिया है-4 कप्तान। चेन्नई सुपरकिंग्स का ये पोस्ट इसलिए अजीब है क्योंकि उसने ये सोशल मीडिया पर आरसीबी के नए कप्तान के ऐलान के बाद डाला है। आरसीबी के फैंस इस पोस्ट से खफा हैं वहीं चेन्नई के समर्थक ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। इस पोस्ट को आरसीबी को ट्रोल करने के तौर पर देखा जा रहा है। अभी आईपीएल का प्रारंभ नहीं हुआ है लेकिन टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता दिखाई पड़ने लगी है।

रजत पाटीदार को कप्तान बनाने से फैंस हैरान

विराट कोहली जैसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी के होते हुए एक अपेक्षाकृत अनुभवहीन खिलाड़ी रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाने से काफी फैंस हैरान भी हैं। वो इसलिए भी क्योंकि ये खिलाड़ी टीम के लिए सिर्फ 27 ही मैच खेला है। उसमें भी इस खिलाड़ी पर टीम ने पहले दो सीजन तो बिल्कुल भरोसा नहीं दिखाया। 2023 और 2024 में रजत ने अच्छा प्रदर्शन जरूर किया लेकिन उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी की वो बात नजर नहीं आई। हालांकि रजत पाटीदार को कप्तान बनाने का फैसला आरसीबी ने पिछले साल ही ले लिया था। कप्तान बनने के बाद खुद रजत ने ये बात मीडिया को बताई। रजत ने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की अगुवाई की, अब इस खिलाड़ी के पास अनुभव है।

नोएडा में महकेंगे 4 हजार से ज्यादा प्रजाति के फूल, होगा फ्लॉवर शो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं छोड़े जाएंगे शराब की दुकानों के ठेके

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के बड़े फैसले का असर प्रदेश में शराब, बीयर तथा भांग के ठेकों पर पड़ेगा। सबको पता है कि उत्तर प्रदेश में हर साल फरवरी तथा मार्च के महीने में शराब व भांग के ठेके छोड़े जाते रहे हैं। यह आरोप भी लगता रहा है कि इन ठेकों में शराब माफिया का दखल होता है तथा प्रदेश के शराब के ठेके छोडऩे में बड़े स्तर पर धांधली भी होती है। उत्तर सरकार का बड़ा फैसला शराब माफिया पर अंकुश लगाने तथा शराब के नाम पर धांधली को रोकने में मददगार साबित होगा।

शराब नीति (Alcohol Policy) को लेकर उत्तर प्रदेश में किया गया है बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लम्बे अर्से से एक शराब नीति चल रही है। उत्तर प्रदेश में शराब, बीयर तथा भांग की बिक्री से उत्तर प्रदेश सरकार को मोटा राजस्व प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश सरकार नेे हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला यह है कि अब प्रदेश में हर साल छोड़े जाने वाले शराब व भांग के ठेकों में बड़ा बदलाव किया जाएगा। शराब तथा भांग के ठेके बोली लगाकर अथवा सामान्य टेंडर प्रक्रिया से नहीं छोड़े जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के ठेके ई-टेंडरिंग के द्वारा जारी किए जाएंगे।

ई-लॉटरी (E-Lottery) के जरिए होगी शराब तथा भांग की दुकानों की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने शराब तथा भांग की दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी (ई-टेंडरिंग) के द्वारा करने का बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत उत्तर प्रदेश के राजस्व हित में देशी मदिरा दुकानों, कम्पोजिट दुकानों, मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। प्रीमियम रिटेल वेण्ड दुकानों के अनुज्ञापनों का अनुज्ञापी के आवेदन पर वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित देयताओं/प्रतिबंधों के अधीन नवीनीकरण किया जायेगा।  साल 2024-25 में देशी मदिरा की तीव्रता एवं प्रकार के आधार पर प्रचलित श्रेणियों के स्थान पर साल 2025-26 में देशी मदिरा की कई श्रेणियां प्रस्तावित हैं. जिसमें शीरा से निर्मित ई.एन.ए. आधारित कैरामल युक्त 36 प्रतिशत वी./वी. (मसाला) 200 एम.एल. की धारिता की एसेप्टिक ब्रिक पैक में. इसके साथ ही शीरा से निर्मित ई.एन.ए. आधारित फूड कलर युक्त 25 प्रतिशत वी./वी. (सुवासित) 200 एम.एल. की धारिता की एसेप्टिक ब्रिक पैक में है। साल 2024-25 में व्यवस्थित एवं तर्कसंगत किये गये कुल वार्षिक एम.जी.क्यू. पर 10 प्रतिशत की वृद्धि कर देशी मदिरा दुकानों का एम.जी.क्यू. (MGQ) निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है. देशी मदिरा की फुटकर दुकानों की बेसिक लाइसेंस फीस की दर 32 रुपये प्रति बल्क लीटर वार्षिक एम.जी. क्यू. के आधार पर निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है।

UP News :

साल 2025-26 में विदेशी मदिरा की रेगुलर श्रेणी में 90 एम.एल. की धारिता एवं उससे ऊपर की श्रेणियों में विदेशी मदिरा की बिक्री 60 एम.एल. एवं 90 एम.एल. की धारिता की शीशे की बोतलों के साथ-साथ सिरोंग पैक में भी अनुमन्य किया जाना प्रस्तावित है। यदि इवेंट स्थल पर किसी अन्य प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य मदिरा का स्टाक अथवा इसका सेवन किया जाना पाया जाता है तब इवेंट बार अनुज्ञापन धारक एवं इवेंट स्थल के प्रबंधक/स्वामी प्रत्येक पर 100000 रुपये तक का अर्थदण्ड आरोपित किया जाना प्रस्तावित है। साल 2025-26 में बीयर, वाइन एवं एल.ए.बी को छोडक़र अन्य प्रकार की मदिरा की बार अनुज्ञापनों से सील बन्द बोतलों/कैन की बिक्री अनुमन्य नहीं होगी। साल 2025-26 हेतु निर्धारित कम्पोजिट दुकानों एवं वर्ष 2024-25 में व्यवस्थित देशी मदिरा, मॉडल शॉप की कुल दुकानों के 3 प्रतिशत तक के समतुल्य दुकानों के सृजन का अधिकार आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश को होगा। इससे अधिक की आवश्यकता पडऩे पर शासन की अनुमति से नई दुकानों का सृजन किया जा सकेगा।

ई-टेंडरिंग (E-Tendering) पर लगेगी फीस

वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रतिभूति के रूप में केवल ऑनलाइन सत्यापन योग्य एवं आबकारी आयुक्त अथवा जिला आबकारी अधिकारी को प्लेज्ड ई-बैंक गारण्टी ही स्वीकार किया जाना प्रस्तावित है। एथनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के अंतर्गत ऑयल मिक्सिंग डिपोज़ को एथेनाल की आपूर्ति के लिये परमिट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु 7500 रुपये प्रासेसिंग फीस लिया जाना प्रस्तावित है। UP News : 

नोएडा में महकेंगे 4 हजार से ज्यादा प्रजाति के फूल, होगा फ्लॉवर शो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बार्डर पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 4 से 5 पाक सैनिकों की मौत

चेतना मंच |

Shelling On The Border : वैसे तो भारत-पाक के बार्डर पर आए दिन गोलीबारी होती रहती है। बुधवार को पाकिस्तान सेना ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भारत की सैन्य चौकियों पर फायरिंग की। जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की चौकियों पर गोलीबारी की और मुंह तोड़ जवाब दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गोलीबारी के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है इस गोलाबारी में कई पाकिस्तान सेना के जवान घायल हुए हैं और 4-5 सैनिकों की मौत हुई है।

एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ करवाने का प्रयास

दरअसल, पाकिस्तान लगातार पिछले एक हफ्ते से एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ करवाने की प्रयास में है। जिसे लेकर भारतीय सेना बेहद अलर्ट है। ऐसे में पाकिस्तान की हर साजिश को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार रची जा रही साजिशों को देखते हुए आज जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में उप राज्यपाल के अलावा जम्मू कश्मीर के नलिन प्रभात के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के उच्च अधिकारी, एसपी जम्मू मौजूद रहेंगे। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें काफी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए।

दो भारतीय जवान भी हुए थे शहीद

सेना के अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया गया। ऐसा उस समय पर किया गया, जब एक दिन पहले ही जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो भारतीय सैन्यकर्मियों की जान चली गई थी। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को बार्डर के पास बम ब्लास्ट में कैप्टन और जवान शहीद हो गए, वहीं एक जवान घायल है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहीद जवानों की पहचान कैप्टन करमजीत सिंह और नायक मुकेश सिंह के रूप में हुई है। धमाका आतंकियों की साजिश है, अधिकारियों के मुताबिक, सेना के जवान एलओसी पर गश्त कर रहे थे जब यह घटना घटी।

नोएडा में 600 किलो गांजा नष्ट, कीमत एक करोड़ से ज्यादा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सीएम फडणवीस की बैठक में शामिल नहीं हुए नाराज शिंदे

चेतना मंच |

Mahaashtra Politics : आजकल भाजपा और एकनाथ शिंदे के बीच सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से बुलाई गई अहम बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अनुपस्थित रहे। इससे एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया। लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं। यह बात तो बिल्कुल सही है कि इसके पहले भी एकनाथ शिंदे जो सूबे के उपमुख्यमंत्री हैं कैबिनेट की 2 बैठक में शामिल नहीं हुए थे और एक कैबिनेट की बैठक के पहले उन्होंने अपने मंत्रियों की बैठक कर ली थी। इस तरह प्रमुख बैठकोें में भी शामिल न होकर शिंदे ने अपनी नाराजगी खुलेआम जाहिर कर दी है।

बार-बार कैबिनेट की बैठक में नहीं हो रहे शामिल

शिंदे बार बार कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं, इन सब से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे नाखुश हैं और कैबिनेट में शामिल न होने जैसी हाल की घटनाओं ने इन चचार्ओं को और हवा दी है। एक बार फिर 12 फरवरी को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुणे, नासिक, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर के महानगरीय विकास प्राधिकरणों पर चर्चा करने के लिए सह्याद्री गेस्ट हाउस में बैठक बुलाई थी। चूंकि शिंदे शहरी विकास विभाग के प्रमुख हैं, इसलिए बैठक में उनकी उपस्थिति अपेक्षित थी। हालांकि, बैठक में शामिल होने के बजाय उन्होंने ठाणे मलंगगढ़ उत्सव में भाग लेना चुना। इसी बहाने वे कैबिनेट की उस प्रमुख बैठक में शामिल नहीं हुए।

आधिकारिक कार्यक्रम में लिस्टेड थी ये बैठक

इस बार की कैबिनेट की बैठक में शामिल होना इसलिए जरूरी था कि इसकी पहले से सूचना शिंदे को दी गई थी। दिलचस्प बात यह है कि बैठक उनके आधिकारिक कार्यक्रम में भी लिस्टेड थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, बैठक शिंदे के विभाग से संबंधित थी, लेकिन उन्होंने उन्हें पहले ही सूचित कर दिया था कि वे पूर्व-निर्धारित कामों की वजह से इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। शिंदे सीएम फडणवीस के द्वारा बुलाए गए किसी भी कैबिनेट बैठक में इस बीच शामिल नहीं हो रहे हैं। दूसरी ओर महाराट्र की राजनीति के कुछ विपक्षी महारथी से उनकी निकटता भी देखी जा रही है।

शिंदे में है नाराजगी के साथ असंतोष

महाराट्र की राजनीति में भूचाल लाकर धूमकेतु की तरह उभरे शिंदे को जब इस बार सरकार में भाव नहीं मिला और जो भी विभाग उन्होंने मांगा वह उन्हें नहीं मिला तभी से वे नाराज थे। इन सब बातों के बीच बड़ी बात ये है कि आखिर शिंदे के असंतोष के मुख्य कारण क्या हैं? पहला कारण उनका मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त नहीं किया जाना है। दूसरा कारण उन्हें गृह मंत्रालय के पोर्टफोलियो से इनकार कर देना है और उन्हें गृहमंत्री न बनाया जाना। तीसरा कारण गार्जियन यानी कि संरक्षक मंत्री की नियुक्ति पर 2 जिलों रायगढ़ और नासिक में लगातार बढ़ रहा विवाद है। इन प्रमुख कारणों के कारण अब उनकी नाराजगी खुलेआम सामने आ रही है।

शिंदे जानबूझकर नहीं ले रहे बैठकों में भाग

सबसे बड़ी बात यह है कि अब बहस ये शुरू हो गई है कि क्या शिंदे का मलंगगढ़ माघी पूर्णिमा उत्सव में जाना कैबिनेट की बैठक से ज्यादा जरूरी था या शिंदे ने जानबूझकर इसे छोड़ दिया। इस बैठक में फडणवीस सहित दूसरे संबंधित मंत्री और उपमुख्यमंत्री अजित पवार शामिल हुए। बड़ी बात ये है कि अजित पवार फडणवीस की किसी बैठक को नहीं छोड़ रहे वो हर बैठक में शामिल हो रहे हैं। शिंदे रायगढ़ और नासिक दोनों जिलों में अपने पार्टी के 2 मंत्री को गार्जियन बनाना चाहते हैं जबकि, इन दोनों जिलों में अजित पवार और फडणवीस अपने गार्जियन मिनिस्टर बना चुके हैं। हालांकि, इसपर फडणवीस ने तात्कालिक स्थगन लगा दी है। चौथा कारण शिंदे को शुरुआत में आपदा प्रबंधन समिति से प्रारंभिक तौर पर बाहर रखना और बाद में इसमें शामिल किया जाना है।

कट्टरपंथियों ने निकाला तसलीमा नसरीन के ‘चुंबन’ पर गुस्सा, की तोड़-फोड़

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में महकेंगे 4 हजार से ज्यादा प्रजाति के फूल, होगा फ्लॉवर शो

चेतना मंच |

Noida News :  नोएडा । सेक्टर-33 के शिवालिक पार्क (Shivalik Park) में 20 फरवरी से लोग नयनाभिराम 4000 से अधिक प्रजाति के पुष्पों का दीदार कर सकेंगे। 22 फरवरी तक चलने वाले फ्लॉवर शो (Flower Show) में पुष्पों से बना 35 फीट ऊंचा बाबा विश्वनाथ का मंदिर आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

आकर्षण का केन्द्र रहेगा विश्वनाथ का मंदिर

उद्यान विभाग की प्रभारी व एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी (Flower show) में पुष्प प्रदर्शनी के बाहर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे। पार्क का लैंड स्केप फ्लावर शो के लिए तैयार किया जा रहा है। यहा काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा प्रदेश के अन्य मैन्यूमेंट को भी फूलों से बनाया जाएगा। इसके अलावा जंगली जानवरों की अलग से गैलरी भी होगी। जिसको भी अलग-अलग प्रजातियों के फूलों से बनाया जाएगा।

पेंटिंग प्रतियोगिता होगी

फ्लावर शो (Flower Show) में पहली बार दिव्यांग बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें वे अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे। इसके इंतजाम किए जा रहे है। एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि शो के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। पहले दिन उद्घाटन सेरेमनी और बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस शो में पेड़ों के रखरखाव से लेकर कचरे से आर्गेनिक खाद बनाने के तरीकों से भी वाकिफ कराया जाएगा।

फ्लावर शो (Flower Show) में 80 से अधिक स्टॉल

फ्लावर शो (Flower Show) में 80 से अधिक स्टॉल उद्यान प्रेमियों की ओर लगाए गए है। इसमें 38 नर्सरी और कुछ तो कलिम्पोंग और भीमताल से लाए गए है। बीज, खाद, पौध, खेती के औजार, उद्यान का सजावटी सामान, कीटनाशक गमले यहां लाए जा रहे है। इसके अलावा जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

सरकारी और निजी संस्थानों की प्रदर्शनी

उद्यान एवं लैंड स्केपिंग प्रतियोगिता, सब्जियों पर नक्काशी कलर, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, पुष्प प्रदर्शनी, बोनसाई, कैक्टस, और सकुलेंट्स, फोलिऐज एंव सजावटी पुष्पाकृतियां, हैंगिंग बास्केट्स, वर्टिकल गार्डन, इकेबाना शामिल है। यहां इस बार कैक्टस, बोनसाई, फलों एवं सब्जियों के अलावा कई सरकारी और निजी संस्थानों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। Noida News : 

नोएडा में 600 किलो गांजा नष्ट, कीमत एक करोड़ से ज्यादा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में 600 किलो गांजा नष्ट, कीमत एक करोड़ से ज्यादा

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । न्यायालय के निर्देश के बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट (Gautam Buddha Nagar Police Commissionerate) ने विभिन्न थानों पर पंजीकृत एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के अभियोगो से संबंधित 646.705 किलोग्राम गांजे को नष्ट कराया। नष्ट कराए गए गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए (1 Crore 25 Lakh Rupees) है।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में डीजी मुख्यालय नारकोटिक्स के निर्देश के बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के अभियोग से संबंधित मादक पदार्थों को नियम अनुसार नष्ट किए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी नारकोटिक्स अशोक कुमार के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के 7 थानों पर पंजीकृत 134 अभियोगों से संबंधित 646.705 किलोग्राम गांजे को नेशनल वुड प्रोडक्ट्स साइट फाइव कासना में नष्ट कराया गया।

Noida News :
नष्ट कराए गए गांजे में थाना कासना (Police Station Kasna) पर पंजीकृत दो अभियोगों से संबंधित 452.4 किग्रा, थाना सेक्टर 39 के एक अभियोग से संबंधित 107 किलोग्राम, थाना फेस वन में दर्ज 21 अभियोग से संबंधित 32. 890 किलोग्राम गांजा, थाना सेक्टर 20 पर 7 अभियोग से संबंधित 4.750 किलोग्राम गांजा, थाना सेक्टर 24 पर 43 अभियोग से संबंधित 28. 545 किलोग्राम गांजा, थाना सेक्टर 49 पर एक अभियोग से संबंधित 1.100 किलोग्राम गांजा तथा थाना सेक्टर 58 में दर्ज 27 अभियोग से संबंधित 20 किलोग्राम गांजे का डिस्पोजल कराया गया। Noida News :

नोएडा में 3 जगह मुठभेड़, पुलिस की गोली से बदमाश हुए लंगड़े

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में 3 जगह मुठभेड़, पुलिस की गोली से बदमाश हुए लंगड़े

चेतना मंच |

Noida News :  नोएडा । नोएडा पुलिस ने तीन जगह बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों मेें दिल्ली-एनसीआर में रेकी कर बाइक चुराने वाला गिरोह, फोन स्नैचिंग और वाहन चोरी में शामिल बदमाश शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान चली गोली से कुछ बदमाश लंगड़े भी हो गए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

दिल्ली-एनसीआर से बाइक चुराने वाले बदमाशों से मुठभेड़

थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इनके पास से तमंचा,कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाश भीड़भाड़ वाले स्थानों की रेकी करने के बाद बाइक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे।

Noida News

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस सेक्टर 57 चौकी की तरफ जाने वाली सडक़ पर चेकिंग कर रही थी। खोड़ा कॉलोनी की तरफ से सेक्टर 54 की तरफ बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार पीछे मुडक़र भागने का प्रयास करने लगे। हड़बड़ी में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम अमन पाल पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी राजवीर कॉलोनी दिल्ली बताया। इसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कांबिंग के दौरान फरार बदमाश राज चौहान पुत्र रामकुमार चौहान निवासी मयूर विहार फेस 3 दिल्ली को भी दबोच लिया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में रेकी करने के बाद वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए अमन पाल पर 7 तथा राज चौहान पर दो मुकदमे पंजीकृत हैं।

फोन स्नैचिंग व वाहन चोरी में शामिल बदमाश मुठभेड़ में घायल

थाना सेक्टर-113 पुलिस की वाहन चोरी तथा स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि इसके दूसरे साथी को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जोडियाक तिराहे के पास चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने बाइक पर आ रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार रुकने के बजाय फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान धीरज उर्फ धीरेंद्र परिहार उर्फ लंबू उर्फ कनपुरिया पुत्र अंगद निवासी जनपद हमीरपुर के रूप में हुई। पुलिस ने इसके फरार साथी अंकुर गुप्ता को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक तथा लूटे गए 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। एडीसीपी के मुताबिक दोनों बदमाश शातिर किस्म के आदतन अपराधी है। दोनों बदमाश चोरी की बाइक पर सवार होकर मोबाइल फोन स्नैचिंग,लूट व वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए धीरज उर्फ धीरेंद्र पर 19 मुकदमे पंजीकृत है।

पुलिस ने घेराबंदी कर चलाई गोली, एक बदमाश लंगड़ा

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की दो कार बरामद हुई है।
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर 46 के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने सेक्टर 47,48 की रेड लाइट की तरफ से आ रही दो गाडिय़ों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार चेकिंग पॉइंट से पहले बने कट से सेक्टर 42 के जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर कार सवारों की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर बदमाश कार से उतरकर पैदल जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करने पर इन्होंने फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो कर गिर पड़ा जिसे पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया।

Noida News : 

घायल बदमाश के दो साथी मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान सहदेव पुत्र सुखदेव निवासी बेगूसराय बिहार के रूप में हुई। पकड़ा गया आरोपी हाल में भाटिया मोड़ सिंहानी गेट गाजियाबाद में रह रहा है। उन्होंने बताया कि मौके से फरार बदमाश जोगेंद्र सैनी व अनस को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की इको गाड़ी तथा घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश शातिर वाहन चोर हैं । पकड़े गए सहदेव पर 14, जोगेंद्र सैनी पर दो तथा अनस पर एक मुकदमा पंजीकृत है। Noida News : 

वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट संसद में पेश, विपक्ष का हंगामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, दूल्हा खिड़की से कूदा तो दुल्हन सहेलियों संग भागी

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शहर में हो रहे एक शादी के हॉल में तेंदुआ घुस गया। जंगली जानवर की दहशत से विवाह समारोह में अफरातफरी मच गई। आलम ये हो गया कि सजी-धजी दुल्हन भारी भरकम लहंगे में सहेलियों संग भागी, तो दूल्हा मैरिज हॉल की खिड़की से कूद गया। शादी में घुसे तेंदुए से घराती और बारातियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जंगली जानवर ने रेस्क्यू करने पहुंचे एक वन अधिकारी को भी घायल कर दिया। रातभर चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद गुरुवार सुबह 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया।

दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखकर नीचे कूदा युवक, हुआ घायल

घटना लखनऊ के पारा थाना इलाके के एमएम मैरिज लॉन में हुई, जहां एक शादी समारोह चल रहा था। बुधवार रात के करीब 10:30 बजे एक मेहमान दीपक ने दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा और डरकर ऊपर से कूद गया। इससे वह घायल हो गया और उसके बाद मैरिज हाल में अफरातफरी मच गई। चारों ओर मेहमान भागने लगे, दूल्हा तो मैरिज हॉल की खिड़की से कूद कर भागा वहीं दुल्हन ने भी सहेलियों संग भागकर जान बचाई।

तेंदुए ने रेस्क्यू टीम के अधिकारी को घायल किया

मेहमानों और शादी में मौजूद लोगों सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, उधर वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही वन अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। इस टीम में डीएफओ सीतांशु पांडे और रेंज आॅफिसर मुकद्दर अली भी शामिल थे। इस दौरान तेंदुए ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया और मुकद्दर अली को घायल कर दिया। रातभर चले रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद गुरुवार सुबह चार बजे अंतत: वन अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ लिया। उधर, घायल वन अधिकारी मुकद्दर अली का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। UP News 

औद्योगिक सेक्टर साइट 4 और 5 में बनेंगे वेंडिंग जोन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हिंदू संगठनों की वैलेंटाइन डे के लिए खास तैयारी, जहां मिलेंगे बाबू-सोना उनका…

चेतना मंच |

UP News : एक तरफ जहां लवर वैलेंटाइन डे मानने के लिए बेकरार, वहीं हिंदू संगठन ऐसे बाबू सोना को सबक सीखने के लिए तैयार है। दरअसल उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हिंदू संगठन के लोगों ने एक नया वैलेंटाइन डे से पहले एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। बता दें हिंदू जागरण मंच ने वैलेंटाइन डे वीक बनाने वालों के लिए लठ्ठ का इंतजाम किया है।

हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे से पहले लठ्ठ पूजन कार्यक्रम का किया। राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। उनका कहना है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर युवतियों को बरगलाकर अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिसे रोकने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रहे है।

हिंदू संगठन बाबू सोना को सिखाएंगे सबक UP News

इस कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों का कहना है कि वह होटल और रेस्टोरेंट्स पर नजर रखेंगे, ताकि कोई भी युवा अनुचित हरकत ना करता नजर न आए। समिति के सदस्यों का दावा है कि पहले वह कानून के जरिए कार्रवाई करेंगे, लेकिन जरूरत पड़ी तो लठ्ठ का भी सहारा लेंगे।

कार्यक्रम के दौरान समिति ने एक नारा भी दिया, जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना। संगठन के सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर कहीं भी अश्लील हरकतें होती दिखीं, तो वह पुलिस की मदद से इन्हें रोका जाएगा। हिंदू जागरण मंच की मधुरिमा वशिष्ठ, सह-संयोजक ने बताया कि लठ्ठ पूजन कानून को हाथ में लेने के लिए नहीं, बल्कि आत्मरक्षा के लिए है। अगर कहीं भी अश्लील हरकतें होती दिखीं, तो हम पुलिस के सहयोग से उन्हें रोकेंगे।

वैलेंटाइन डे से पहले लठ्ठ पूजन का कार्यक्रम

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारी भारत सिंह का कहना है कि हम हर साल लठ्ठ पूजन किया जाता है। वैलेंटाइन डे पर यदि कहीं भी अनुचित गतिविधि होती दिखी, तो दोषियों को सबक सिखाया दिया जाएगा। फिलहाल, इस लठ्ठ पूजन कार्यक्रम को लेकर चर्चा तेज है और देखना होगा कि वैलेंटाइन डे पर इसका क्या असर पड़ता है। UP News

जेवर एयरपोर्ट के पास एनसीआर का पहला व्यावसायिक केंद्र बनेगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।‍⌉

वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट संसद में पेश, विपक्ष का हंगामा

चेतना मंच |

New Delhi : नई दिल्ली। राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच जेपीसी (JPC) रिपोर्ट राज्यसभा में पेश हो गई है। राज्यसभा में बीजेपी (BJP) सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने यह बिल पेश किया। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

New Delhi

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. हमें संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, ये उसके खिलाफ है. ये बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने हमारे डिसेंट नोट्स भी हटा दिए हैं। अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना इनका एजेंडा है।

मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि वक्फ बिल पर हमारे अनेक सदस्यों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं। उनको प्रॉसीडिंग से निकालना अलोकतांत्रिक है। जितने लोगों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं, क्या उनमें से कोई पढ़ा-लिखा नहीं है। आपको उसे अपनी रिपोर्ट में डालकर बोलना चाहिए। उसको डिलीट करके आप रिपोर्ट दे रहे हैं। ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानते, सदन कभी नहीं मानेगा। आप डायरेक्शन दीजिए और सभी डिसेंट नोट्स को शामिल करके रिपोर्ट पेश कीजिए। जो स्टेकहोल्डर्स नहीं हैं, उनको बाहर से बुला-बुलाकर उनके व्यूज लिए गए। मेंबर्स एजिटेट क्यों होते हैं, वे अपने परिवार के लिए नहीं पूरे समाज के लिए परेशान होते हैं। ये संविधान के विरुद्ध ऐसी चीजें होती हैं तो ऐसे ही गड़बड़ होता है। लोग प्रोटेस्ट करते हैं। मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा नड्डा साहब पुराने नेताओं को सुनते हैं। आपका इंफ्लूएंस भी हैं। आप इसे जेपीसी को भेजिए और संवैधानिक तरीके से फिर लाइए, हम देखेंगे। New Delhi :

नोएडा न्‍यूज, 13 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा न्‍यूज, 13 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 13 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “डेढ़ दशक में होगी दो गुना आबादी, बढ़ाने होंगे संसाधन, मास्टर प्लान में 1650 टीडीपी कचरा निस्तारण व 364 एमएलडी पानी के लिए बन रही है कार्ययोजना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि तेजी से बढ़ रही ग्रेटर नोएडा की आबादी डेढ़ दशक में चार गुना तक होने की उम्मीद है। मास्टर प्लान-2041 लागू करने के साथ ही ग्रेनो औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अब वर्ष 2041 तक की आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए संसाधनों को तैयार करने में जुट गया है। पेयजल, बिजली, सड़क और सीवेज के साथ ही अस्पताल, स्कूल सहित अन्य सुविधाओं के लिए फेज-1 और फेज-2 में जमीनों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। मूलभूत जरूरतों से जुड़े ज्यादा संसाधनों को चार से पांच गुना तक बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है। ग्रेनो की आबादी वर्तमान में 20 लाख के आसपास आंकी जा रही है। प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार वर्ष 2026 में यहां की आबादी 25 लाख, वर्ष 2036 में 35 लाख और वर्ष 2041 में 40 लाख पहुंच जाएगी। ऐसे में प्राधिकरण अब पूरी तरह से खुद को वर्ष 2041 की आबादी के लिए तैयार करने में जुट गया है। कारण, नोएडा एयरपोर्ट का व्यावसायिक संचालन अप्रैल 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में यमुना सिटी में बसावट नहीं होने से इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रेनो को मिलने की उम्मीद है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिएग्रेनो प्राधिकरण अपने संसाधनों को अपग्रेड करने के साथ ही ज्यादा आबादी के लिए तैयार कर रहा है। ग्रेनो के मास्टर प्लान 2021 में सड़कों के किनारे सभी आवासीय सेक्टर विकसित किए जा रहे हैं।

मौजूदा भूमि उपयोग में विकसित आवासीय क्षेत्र 4665.57 हेक्टेयर है, जबकि मास्टर प्लान 2021 ग्रेनो में प्रस्तावित 4992.3 हेक्टेयर है। माना जा रहा है कि नोएडा और दिल्ली सहित कई पड़ोसी शहरों की अपेक्षा ग्रेनो में जमीन की कीमतें कम हैं। आवासीय भूमि की बाजार में सबसे अधिक मांग है और इसे मास्टर प्लान 2041 में आबादी के विस्तार के लिए विकसित भी किया गया है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “मेजर नितिन रावत को मिला सेना पदक” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो के सेक्टर पी-4 की एचएससीसी सोसाइटी निवासी मेजर नितिन रावत को सेना पदक (वीरता) से नवाजा गया है। राची (झारखंड) में बुधवार को आयोजित पूर्वी कमान अलंकरण समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार मौजूद रहे।

पिता केपीएस रावत ने बताया कि 19 जुलाई 2023 को तड़के 3:30 बजे सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के कई टेंट में आग लग गई थी। उस दिन मेजर नितिन रावत सियाचिन बेस कैंप में हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर तैनात थे। उनको घटना वाली पोस्ट पर भेजा गया। उन्होंने 17000 फीट ऊंचाई पर फंसे 5 घायल जवानों को निकाला और हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया। उनकी इस वीरता के लिए उन्हें सेना पदक दिया गया है। पुरस्कारों की घोषणा 26 जनवरी को हुई थी और बुधवार को रांची में वितरण हुआ। पिता ने बताया कि नितिन का बड़ा भाई और उनकी पत्नी भी सेना में मेजर हैं। वे भी सेवानिवृत्त जवान हैं।

Hindi News:

अमर उजाला ने 13 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “164 पट्टे खारिज, ग्राम सभा में दर्ज होगी 980 बीघा जमीन, हाईकोर्ट ने गुलावली गांव में 1990 में 164 पट्टों के आदेश को किया खारिज”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुलावली गांव में 164 पट्टों के आवंटन के आदेश को खारिज कर दिया है। वर्ष 1990 में अपात्रों के नाम पट्टों का आवंटन किया गया था। हाईकोर्ट ने 980 बीघा जमीन को वापस ग्राम सभा के नाम दर्ज करने का भी आदेश दिया है। जमीन की कीमत इस समय करीब 400 करोड़ से अधिक है। वहीं गुलावली गांव के पट्टों का एक और केस अभी विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। 1989 में गुलावली गांव की ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा की 980 बीघा जमीन पर 164 पट्टों का प्रस्ताव तैयार किया था। मई 1990 में एसडीएम सिकंदराबाद ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी, लेकिन दूसरे पक्ष ने जून, 1990 में एडीएम बुलंदशहर की कोर्ट में आवंटन को चुनौती दी। आरोप लगाया कि अपात्रों को पट्टों का आवंटन किया गया। ज्यादातर लोग ग्राम सभा के निवासी नहीं हैं। वर्ष 1994 में एडीएम कोर्ट ने पट्टों के आवंटन के आदेश को खारिज कर दिया। मेरठ कमिश्नर कोर्ट ने भी एडीएम बुलंदशहर के आदेश को सहीं ठहराया, लेकिन बोर्ड ऑफ रेवन्यू से पट्टों के आवंटन के आदेश को बहाल कर दिया गया। गांव के दूसरे पक्ष ने बोर्ड ऑफ रवेन्यू के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने पट्टों का आवंटन निरस्त कर दिया है। साथ ही जिला प्रशासन को पट्टों की जमीन फिर से ग्राम सभा के नाम दर्ज कराने का आदेश दिया है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 13 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “2041 में 40 लाख जनसंख्या के लिए संसाधनों की तैयारी में जुटा प्राधिकरण” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा के फेज-दो के लिए मास्टर प्लान 2041 के तहत क्षेत्र को 40 लाख की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा। मास्टर प्लान-2041 लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों की मूलभूत जरूरतों के लिए संसाधनों को तैयार करने पर काम शुरू है।

ग्रेटर नोएडा की वर्तमान में करीब 20 लाख आबादी है। प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार वर्ष 2026 में ये आबादी 25 लाख, वर्ष 2036 में 35 लाख और वर्ष 2041 में 40 लाख तक पहुंच जाएगी। प्राधिकरण ने 2041 मास्टर प्लान के तहत अनुमानित जनसंख्या के मद्देनजर संसाधनों को तैयार करने की शुरुआत कर दी है। वर्तमान में शहर में ठोस कूड़ा प्रबंधन के तहत 300 टीडीपी प्रतिदिन निस्तारण की व्यवस्था हो रही है। 2041 में इसे दो हजार टीडीपी करने की योजना है। वहीं ग्रेटर नोएडा फिलहाल पानी की उपलब्धता 326 एमएलडी प्रतिदिन है। 40 लाख की जनसंख्या के लिए 690 एमएलडी पानी की जरूरत होगी। पानी की अतिरिक्त 364 एमएलडी मांग को देखते हुए गंगाजल से पाइपलाइन व हिस्सेदारी को लेकर अभी से तैयारी शुरू है। वर्तमान में शहर में 174 एमएलडी सीवेज निस्तारित हो रहा है। 40 लाख की जनसंख्या में 690 एमएलडी पानी की खपत में 552.16 एमएलडी सीवेज निकलने का आकलन है। इसके लिए 378 एमएलडी सीवेज के निस्तारण को प्लांट तैयार होगा। बिजली आपूर्ति के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा। मानक के तहत 15 हजार की आबादी पर एक 11 केवी का सब स्टेशन स्थापित होगा। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा फेज-दो के लिए मूलभूत सुविधाओं के लिए अभी से इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जरूरत है। इसको लेकर. विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो रही है।

दैनिक जागरण के 13 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “कासना की भट्टी में जलकर 1.25 करोड़ का गांजा राख” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  जिला न्यायालय से अनुमति लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में गांजा तस्करों से बरामद 646 किलो गांजे को जलाकर नष्ट कराया। नष्ट कराए गांजे की कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी नार्कोटिक्स अशोक कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन व वर्णिका सिंह की उपस्थिति में सात थानों में पंजीकृत 134 अभियोगों से संबंधित कुल 646.705 किलो गांजे को नष्ट कराया गया। सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन है। जिले में पहली बार गांजे को कराया गया नष्टः जिले में पहली बार गांजे को नष्ट कराया गया है। अभी तक बुलंदशहर ले जाकर गांजे को नष्ट किया जाता था। इसके लिए कासना साइट पांच स्थित औद्योगिक इकाई नेशनल वुड प्रोडक्ट्स का चयन हुआ। दरअसल, गांजे को प्रदूषण विभाग द्वारा स्वीकृत चिमनी या भट्ठी में ही जलाकर नष्ट करने का प्रविधान है, ताकि प्रदूषण कम फैले। कासना के नेशनल वुड प्रोडक्ट्स में भट्ठी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने जिले में ही नष्ट कराने का फैसला लिया। लंबे समय से गांजे को डिस्पोज करने के लिए जगह की तलाश की जा रही थी।

दैनिक जागरण के 13 फरवरी के अंक में “यमुना एक्सप्रेसवे पर एक माह में चार हजार वाहनों ने तोड़ी अधिकतम गति की सीमा” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 फरवरी से वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रतिघंटा होगी। मौसम में बदलाव व कोहरे का प्रभाव लगभग समाप्त है। ऐसे में वाहनों की गति सीमा को पहले की तरह 100 किमी प्रतिघंटा कर दी जाएगी। वहीं, गति सीमा में कमी का वाहन चालकों पर कोई खास असर नहीं हुआ। चालकों ने गति सीमा को तोड़ एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरा। पिछले एक माह में एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर चार हजार से अधिक वाहनों का चालान हुआ व 86 लाख से अधिक का जुर्माना लगा।

यमुना प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे पर सर्दियों में कोहरे से होने वाले हादसे रोकने को गति सीमा में बदलाव किया था। एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से दो माह के लिए वाहनों की अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रतिघंटा से घटाकर 75 किमी प्रतिघंटा कर दी गई थी। 15 फरवरी से एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रतिघंटा होगी। इससे अधिक रफ्तार पर वाहन चलाने वालों का चालान होगा। वहीं, वाहन चालकों ने अधिकतम गति सीमा की जमकर धज्जियां उड़ाईं। 15 जनवरी से 10 फरवरी के बीच करीब चार हजार वाहन चालकों ने एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा 75 किमी प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार से वाहन दौड़ाए। यातायात पुलिस ने उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की। साथ ही 86.64 लाख रुपये जुर्माना किया। यमुना एक्सप्रेसवे के प्रबंधक जेके शर्मा का कहना है कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी के लिए एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा में, परिवर्तन किया गया था। मौसम साफ होने से दृश्यता की अब कोई समस्या नहीं है। इसलिए 15 फरवरी से वाहनों की अधिकतम गति सीमा पूर्व की भांति हल्के वाहन के लिए 100 किमी प्रतिघंटा व भारी वाहनों के लिए 80 किमी प्रतिघंटा लागू होगी।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 12 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 13 फरवरी 2025-आज किस राशि को मिलेंगे शुभ समाचार, किसे रहना होगा सावधान जानें आज के राशिफल में

Supriya Srivastava |

13 फरवरी 2025 (गुरुवार) (राशिफल 13 फरवरी 2025) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। भाग्य आपका साथ देगा। लोगों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। अधिकार व संपत्ति में वृद्धि के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। मन प्रसन्न एवं शांत रहेगा।

वृषक राशि (Taurus)-

दिन खुशहाल व्यतीत होने वाला है। आज साहस पूर्वक कठिनताओं का सामना करेंगे।मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। आपकी भलाई वाली सोच को लोग आपकी मजबूरी और स्वार्थ समझेंगे। इसलिए बेवजह किसी की बातों में पड़ने से बचें।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज का दिन बेहद खास रहेगा। पुत्र अथवा पुत्री संबंधित लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत होगा। आपके खुशमिजाज व्यक्तित्व के कारण लोग आप के समीप आने की कोशिश करेंगे। किसी खास फैसले पर पहुंचने से पहले भली-भांति सोच विचार कर ले। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सायं काल का समय प्रिय जनों और परिवारजनों के साथ हास्य विनोद में गुजरेगा।

कर्क राशि (Cancer)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। मन परेशान एवं खिन्न रहेगा। माता-पिता के सहयोग से सफलता हासिल होगी। ससुराल पक्ष से थोड़ी नाराजगी रहेगी। नेत्र संबंधी समस्या का अंत होगा। क्रोध व वाणी पर अत्यंत नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अथवा संबंध खराब हो सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)-

आज का दिन उत्तम रहेगा। परिश्रम के मुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे। ननिहाल पक्ष से प्रेम और सौहार्द की प्राप्ति होगी। दिल शानोशौकत में गुजरेगा। माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कन्या राशि (Virgo)-

भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कुछ ऐसे फैसले लेंगे जो भविष्य के लिये बहुत लाभदायक है। परिवार से के किसी सदस्य से धोखा मिल सकता है। दिन राजशाही में व्यतीत होगा। सायं काल किसी यात्रा पर जाने की संभावना है।

तुला राशि (Libra)-

दिन भागदौड़ से भरा हुआ होगा। आज काफी व्यस्तता रहेगी। जीवन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं जो आगे चलकर बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है। किसी नए काम में यदि निवेश करने का अवसर प्राप्त हो तो अवश्य निवेश करें। शाम को किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

दिन खुशहाल रहेगा। बहुमूल्य चीजों की प्राप्ति हो सकती है। ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलेगा। आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आ सकते हैं जिसे चाहते हुए भी आप टाल नहीं सकते। व्यवसाय में वृद्धि के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। यदि किसी नई जगह पर निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो अवश्य करें।

धनु राशि (Sagittarius)-

दिन सामान्य रहेगा। आर्थिक मामलों में संभलने की आवश्यकता है। बेवजह के खर्च करने से बचें। स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।अचानक धन लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। सामाजिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। शाम के समय संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

मकर राशि (Capricorn)-

आज का दिन शुभ है। छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आने वाला है। दान पुण्य एवं परोपकार की भावना में वृद्धि होगी। धार्मिक अनुष्ठानों के प्रति रुचि बढ़ेगी। पेट संबंधित छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अतः खानपान में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कुंभ राशि (Aquarius)-

दिन सामान्य रहेगा। कई कठिन निर्णय ले सकते हैं। आज यदि किसी से उधार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे बचे क्योंकि यदि आज आप किसी से उधार लेते हैं तो उसे उतारने में बहुत मुश्किल होगी। शासन द्वारा सम्मानित हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र की मदद से सफलता हासिल होगी। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।

मीन राशि (Pisces)-

दिन मिला जुला परिणाम लेकर आने वाला है। किसी कारण से मन दुखी व परेशान हो सकता है। व्यापार में वृद्धि के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। धैर्य से क्या काम लेने की आवश्यकता है। संपत्ति संबंधित विवाद में पड़ सकते हैं।

औद्योगिक सेक्टर साइट 4 और 5 में बनेंगे वेंडिंग जोन

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट 4 और 5 में वेंडिंग जोन बनाएगा। दोनों सेक्टर में वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। बजट तैयार किया जा रहा है। बजट तय होने के बाद काम शुरू होगा। वेंंडिंग जोन बनने के बाद सेक्टर के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर को जोन में जगह दी जाएगी। इसके बनने से यहां रहने वाले और आसपास के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी।

सेक्टर में बढ़ता जा रहा अतिक्रमण

ग्रेटर नोएडा में यूपीसीडा के चार औद्योगिक सेक्टर हैं। इनमें साइट-बी व सी और 4 व 5 शामिल हैं। इन सेक्टर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। उद्योगों के बाहर रेहड़ी व ठेली वाले खड़े रहते हैं। जगह-जगह ढाबे बन चुके हैं। किसी भी जगह अस्थायी दुकान लगा ली जाती है। इन सभी से उद्यमी परेशान हैं। जल्द ही यूपीसीडा इस संबंध में भी कार्रवाई का मन बना रही है। वैसे भी यूपीसीडा किसी भी कीमत पर यहां आ रहे निवेशकों को नाराज नहीं करना चाहेगी।

अतिक्रमण के कारण सेक्टरों में आपराधिक वारदात बढ़ी

उनका कहना है कि अतिक्रमण के कारण सेक्टरों में आपराधिक वारदात बढ़ी हैं। उद्यमियों की इस समस्या को देखकर यूपीसीडा ने दो सेक्टर साइट-4 व 5 में वेंडिंग जोन बनाने का फैसला लिया है। अफसरों ने बताया कि वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। साइट-4 में वेनिस मॉल के पास वेडिंग जोन बनाया जाएगा। वहीं, साइट-5 की गली नंबर तीन में यूपीसीडा की जमीन खाली है। वहां भी वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। एक वेंडिंग जोन में करीब 60 से 70 स्ट्रीट वेंडर को जगह दी जाएगी। अफसरों ने बताया कि वेंडिंग जोन बनने के बाद सेक्टर के अंदर से अतिक्रमण और अवैध स्ट्रीट वेंडर को हटाया जाएगा।

साइट-5 में सड़क से हटाया जाएगा बाजार

औद्योगिक सेक्टर साइट-5 में कासना की मछली मार्केट की तरफ से आने वाले सड़क पर रोजाना बाजार लगता है। बाजार के कारण उद्यमियों और कर्मचारियों का वहां से निकलना मुश्किल होता है। यूपीसीडा यहां से बाजार को हटाएगा। अफसरों का कहना है कि वेंडिंग जोन में बाजार के दुकानदारों को भी जगह दी जाएगी। सड़क पर बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। क्योंकि आवागमन में बाधा होने से यहां के उद्यमियों और निवेशकों का रुझान समाप्त होगा जो यूपीसीडा कभी नहीं चाहेगी। Greater Noida News

जेवर एयरपोर्ट के पास एनसीआर का पहला व्यावसायिक केंद्र बनेगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर एयरपोर्ट के पास एनसीआर का पहला व्यावसायिक केंद्र बनेगा

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेनो औद्योगिक विकास प्राधिकरण एनसीआर का पहला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट बिजनेस (सीबीडी) बनाएगा। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 776 हेक्टेयर जमीन पर कॉरपोरेट हब बनाने की योजना है। सीबीडी में दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी को भी विकसित किया जाएगा। केंद्रीय व्यावसायिक जिला (सीबीडी) को बोड़ाकी के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, दादरी के मल्टी मॉडल टर्मिनल के साथ ही 130 मीटर रोड से भी बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी। सेंटर को लाइव, प्ले और वर्क की अवधारणा पर मूर्त रूप दिया आएगा।

प्राधिकरण अब सीबीडी के लिए जमीन चिह्नित करने में जुटा

मास्टर प्लान 2041 लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब सीबीडी के लिए जमीन चिह्नित करने में जुट गया है। यमुना एक्सप्रेस के किनारे और नोएडा एयरपोर्ट के पास इस प्रमुख परियोजना के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी। यहां उच्च-स्तरीय कार्यालय स्थान, रेस्तरां, होटल, वित्तीय संस्थान सहित व्यापार को बढ़ावा देने वाले अत्याधुनिक साधन-संसाधन मुहैया कराया जाएगा। इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए इस सीबीडी में मिश्रित भू उपयोग के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसमें आवासीय विकास के साथ-साथ खुदरा, कार्यालय, होटल और अन्य व्यावसायिक उपयोगों का मिश्रण शामिल होगा। इसके पीछे कम लागत पर अधिक व्यावसायिक अवसर पैदा करने और ग्रेटर नोएडा के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

मजबूत कनेक्टिविटी दी जाएगी

श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि केंद्रीय व्यावसायिक जिला (सीबीडी) को बोड़ाकी के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, दादरी के मल्टी मॉडल टर्मिनल के साथ ही 130 मीटर रोड से भी मजबूत कनेक्टिविटी दी जाएगी। इस सेंटर को लाइव, प्ले और वर्क की अवधारणा पर मूर्त रूप दिया जाएगा।

देश का सबसे बड़ा सीबीडी बनाने की है योजना

वर्तमान में भारत में नई दिल्ली का कनॉट प्लेस, मुंबई का बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, चेन्नई का पैरीज कॉर्नर और नंगमबक्कम, कोलकाता का बीबीडी बाग, पार्क सर्कस, एस्लेनेड, साल्ट लेक सेक्टर वी, और न्यू टाउन प्रमुख हैं। न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन को दुनिया के सबसे मशहूर केंद्रीय व्यावसायिक जिला में गिना जाता है। 776 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होने वाले ग्रेटर नोएडा का सीबीडी देश का सबसे बड़ा होगा। Greater Noida News

जेवर एयरपोर्ट पर आईजीएल स्थापित करेगी दो सीएनजी स्टेशन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़ा टेक्सटाइल एक्सपो-2025 शुरू

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में विश्व के सबसे बड़े टेक्सटाइल-शो भारत टेक्सटाइल एक्सपो (India Textile Expo) का शुभारंभ किया। 12 से 15 फरवरी तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में हैंडीक्राफ्ट, गारमेंट्स और हस्तनिर्मित मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा। एक्सपो में 110 देशों से 6000 से अधिक खरीदारों के शामिल होने की उम्मीद है। सरकार इस आयोजन के जरिए छोटे और बड़े व्यापारियों को बढ़ावा देने की पहल कर रही है। यह एक्सपो दिल्ली मंडपम में भी आयोजित किया जा रहा है।

भारत में वस्त्र उद्योग देता है सबसे ज्यादा रोजगार

केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh)  बताया कि 12 से 15 फरवरी ‘ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो-भारत टेक्स 2025’ आयोजित किया जाएगा। भारत टेक्स 2025 का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम तथा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जाएगा।

इस दौरान केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि भारत में कपड़ा उद्योग वर्ष 2030 तक 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढऩे और इससे 3.5 करोड़ नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत टेक्स 2025 एक वैश्विक कार्यक्रम है, जो कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषदों के एक संघ द्वारा आयोजित किया गया है।

श्री सिंह ने कहा कि वस्त्र उद्योग भारत में सबसे बड़ा रोजगार सृजनकर्ता क्षेत्र है, जो सहायक क्षेत्रों के लिए नौकरियां और अवसर उत्पन्न करता है। भारत विश्व स्तर पर कपास और जूट वस्त्रों में अपनी महत्वपूर्ण उत्पादन क्षमता के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, वस्त्र उद्योग को वैश्विक बाजार में चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वियतनाम से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है।

भारत टैक्स 2025 भारत का सबसे बड़ा वैश्विक कपड़ा कार्यक्रम है जिसे टेक्सटाइल इंडस्ट्री और कपड़ा मंत्रालय की तरफ से समर्थन प्राप्त है. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के कपड़ा क्षेत्र की विविधता, पैमाने और क्षमता को प्रदर्शित करने वाला एक मंच प्रदान करना है. इस साल आयोजन में 5,000 से अधिक प्रदर्शकों, 110 से अधिक देशों के 6,000 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और 1.2 लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।

ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो 2025 (Global Textile Expo 2025) के उद्घाटन अवसर पर राज्यमंत्री पी मार्गेरिटा, गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) व टेक्सटाइल मंत्रालय से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। Greater Noida News :

जेवर एयरपोर्ट पर आईजीएल स्थापित करेगी दो सीएनजी स्टेशन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आजादी या गुलामी

चेतना मंच |

Noida News : मीना ने अपने इकलौते पुत्र का विवाह  उसकी पसंद की लड़की से पूरी धूमधाम के साथ किया। बहु वर्किंग थी। डिमांड का तो सवाल ही नहीं था। बहू अपने शौक से ही अपने कुछ गहने वस्त्र लाई थी। रिश्तेदारों ने भी खूब नाच गाना किया। बच्चे हनीमून से आज ही वापिस आए थे। रात के नौ बजे थे बहु बेटा तैयार होकर जाने को निकले। मीना के पति बहुत पहले गुजर चुके थे। खुद अध्यापिका थीं। हाल ही में रिटायर हुईं थीं। घर में कोई कमी नहीं थी । वह चाहती थी कोई नॉन वर्किंग बहु आए ताकि उनको भी साथ मिले। पर बेटे की चॉयस।

Noida News

मीना इस सजी-संवरी बहू बेटे की जोड़ी को देख बहुत खुश हुई। फिर धीरे से प्यार से बोली बेटा थोड़ा समय से आ जाना रात को अकेले अजीब सा लगता है। उसका तो इतना बोलना ही पाप हो गया। बहु उस पर बम की तरह फट पड़ी। मुझे इसीलिए जॉइंट परिवार पसंद नहीं। सुबह से उठो काम करो पैसा लाओ और उसके बाद भी कहीं जाना हो तो इतनी रोक-टोक। वह गुस्से से चिल्ला रही थी। मीना का बेटा भी सकते में?यह वही लड़की है? वह चुप ! धीरे से बोला, सिर्फ इतना ही तो कहा है मम्मी ने?  बहु ने उसी वक्त अपना पर्स पटका उछाल  कर सैन्डल फेंक अपनी फ्रेंड को फोन कर लगभग चिल्लाई। आज हम डिनर पर नहीं आ सकते। और दोबारा चिल्लाई मैं यहां नहीं रह सकती। मुझे अपनी पर्सनल लाइफ भी चाहिए। पति पर चिल्लाई आज से ही मकान ढूंढना शुरू कर दो? 

 मीना के बेटे का तो सारा उत्साह ही ठंडा पड़ गया। रात भर  मनाया पर वह नहीं मानी। अगले दिन वह ऑफिस के लिए तैयार हुई तो नाश्ता टेबल से नदारद था। ऑफिस में जिस सहेली ने डिनर पर बुलाया था आज वह भी ऑफिस नहीं आई  थी। इसने भी हाफ डे लिया और भाग कर अपनी सहेली के घर पहुंची अपनी खुशी उड़ेल ने। अपनी इस जंग में नजर आती जीत के जश्न में वह बहुत खुश थी। सामने सहेली के 5 साल के बेटे की टांग पर प्लास्टर चढ़ा था। 3 साल वाला बेफिक्र उधम मचा रहा था। परिस्थितियों को बिना समझे मीना की बहू ने एक साँस में अपनी सारी खुशी उड़ेल दी।
 बस यहीं चुप लगा जा तुमने सिर्फ अपनी बात चुनी। मुझे भी सुना होता? मीना की बहु हैरान सोचने लगी यह क्या कहने वाली है?  सहेली ने कहा मुझे भी मेरी कुछ सहेलिओं ने यही कहा था। हालांकि मेरे पापा ने समझाया था।  लेकिन  मुझे भी आजादी ही चाहिए थी। और वहीं से शुरू हुई मेरी गुलामी की शुरुआत। परिवार में रहते हमें जहां जाना होता हम जाते। सुबह ऑफिस के लिए बड़े आराम से खा पीकर लंच बॉक्स लेकर निकलते। रात का खाना था मैं बनाती थी। उसमें भी वहां पर परिवार था और उनकी आदत सी थी कि वे तैयारी भी करके रख देते थे। थोड़ी बंदिशें थीं। 8 महीने जो शान से जिंदगी गुजारी उसके लिए आज तक तरस रही हूं।  अलग आते ही सुबह से कामों में भाग-2 कर काम निपटा कर फिर ऑफिस जाती हूँ। ऐसे में जब प्रेगनेंसी हुई मेरा दिल जानता है। मैंने  दूसरा बच्चा होने तक तो हाथ ही खड़े कर दिए कि मेरे बस का नहीं है। आखिरकार मेरे पति अपने पिता से दोबारा बात करने गए। उन्होंने फौरन जवाब दिया नहीं बेटा एक बार तो संभल गए। अब दोबारा इम्तिहान में नहीं बैठना चाहते। अब हाल यह है कि दरवाजे पर कोई आता है तो  दरवाजा बंद करने तक सारा दिन बस मेरी जिन्दगी तो भागम भाग। पहले बच्चों के लिए आया रखी थी।  ऑफिस तो जाना ही था। जिस दिन कुछ  विशेष मीटिंग होती आया छुट्टी पर होती। ऑफिस में भी डांट पड़ती। क्रेच भेजते हैं तो बच्चे चीख 2 कर रोते हैं। मोबाइल टी वी के इतने ऐडिक्ट हो गए हैं कि उसको छुड़ाना मुश्किल है। या तो मोबाइल देखते हैं या झाड़ू कपड़ा लेकर सफाई करते हैं। इनको पढ़ाई में लाना इतना मुश्किल हो गया है। आया के बच्चों के जैसी ही हरकतें और बोलते हैं। नौकरी छोड़ूं तो पढ़ाई के खर्चों में तंगी और अपने पति का तो क्या बताऊं? वहां जैसे वे खिलखिलाते थे। हम अपने कमरे में खुशी से जाते थे। आज हम दोनों एक दूसरे को घूरते हैं कि क्या यह जरा सा हाथ नहीं हीला सकता मेरे साथ? इसलिए मेरी सलाह तुम्हें यही है कि जो कांड तुम कर आई हो?  अभी समय रहते उसकी माफी मांग लो। जिसको तुम आजादी कह  रही हो वह इतनी ज्यादा गुलामी निकलेगी कि तुम खुद हैरान रह जाओगी।
जैसे घर की छत को खंबा सहारा देता है। वैसे ही बुढ़ापे में युवा पुत्र तथा उसकी बहु उस घर को मजबूती देते हैं। मीना जिस खुशी से बहू लाई थी उन्होंने तो पूरा घर ही बदल दिया? लेकिन किसी के बदल जाने का कितना दुख मनाती?पहले रोती रहीं फिर खुद को समझा लिया। कि बदलना प्रकृति का नियम है। तो मैं भी उसमें कुछ अनोखी तो नहीं हूं न।  कुछ समझ नहीं आ रहा था सुबह के वक्त थोड़ी आंख लग गई थी सब परमात्मा पर छोड़ मीना गहरी नींद में सो गई थी। यह सोचकर कि परमात्मा जानता है कि मुझे क्या मिलना चाहिए? हालांकि नींद में भी मस्तिष्क में यही चल रहा था कि मेरा और मेरे पुत्र का तो बुरा समय शुरू हो गया।  मुझे देखना तो अब यह है?  क्या मेरा पुत्र भी मुझे अपनी  बहु के लिए छोड़ कर जाएगा? बहू की खुशी के लिए वह क्या कर सकेगा?
Noida News :
बहुत बड़े-बड़े गुरुओं के वचन मीना को याद आ रहे थे। एक पक्षी एक-एक दाना चुगने  के लिए हजारों बार सर् झुकाता है।  मेरा पुत्र जिसको मैंने कितनी कठिनाइयों से अकेले नौकरी करते हुए बड़ा किया है। अब वह क्या करेगा ? अपने जीवन के आगे की समस्त खुशियों का त्याग? या इस वृद्ध होती मां को संभालेगा? ना नींद थी ना होश थे। अजीब कशमकश उन्हें दोपहर के 3 बज गए। ना चाय की इच्छा। न हीं कुछ खाने की। वैसे ही पड़ी रही। इधर बहू का अहंकार अच्छी नौकरी,  खूबसूरत  शक्ल और देह को लेकर डगमगा गया था उसकी समझ में आ गया था कि यदि इस अहंकार में रही तो आगे सिर्फ गुलामी ही मिलेगी। आजादी तो बिल्कुल भी नहीं? सहेलियों के लिए भी सोच रही थी जिन्होंने नौकरी छोड़ी थी तो बिल्कुल गुलाम हैं,। आज के समय में घर पर ताला लगा कर भी कहाँ चैन रहता है। कब कोई ताला तोड़कर  घर का सामान ले चंपत हो जाए।  अतः  शाम को चुपचाप सर झुकाकर आई  और आधी बेहोशी में पड़ी सासू मां के पास फ़फक कर रो पड़ी। मां मुझसे गलती हो गई। मैंने आपका दिल दुखाया। आप मुझे माफ कर दीजिए।
Noida News :
सासू मां ने भी कस कर गले लगा लिया कि बेटा मैं तो कभी नाराज ही नहीं थी। क्योंकि मैं उम्र की उस अवस्था में हूं कि अब मैं निर्णय ले ही नहीं सकती। अब तो निर्णय जो आप लोग देंगे उसके आधार पर जीवन यापन करने को लगभग मजबूर हूं । अब बहू की आंखों में सचमुच आंसू निकल आए थे।  दिल में भगवान को धन्यवाद दे रही थी कि मैं तो बच गई। आजादी की जगह गुलामी में जाने से। सच ही है कि अहंकार का विसर्जन हुए बिना सत्य का दर्शन असंभव है। Noida News :

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर एयरपोर्ट पर आईजीएल स्थापित करेगी दो सीएनजी स्टेशन

चेतना मंच |

Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऊर्जा कुशल हवाई अड्डा बनाने की कड़ी में बड़ा फैसला लिया गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्राकृतिक गैस सीएनजी की संरचना विकसित करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आईजीएल आगे आया है। आईजीएल जेवर एयरपोर्ट पर दो सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगा, स्टेशन स्थापित करने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और आईजीएल के बीच करार हुआ है।

एयरपोर्ट पर पीएनजी की आपूर्ति की जाएगी

जेवर में बनाए जा रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सीजीडी नेटवर्क को विकसित करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कदम आगे बढ़ाया है। आईजीएल सीएनजी स्टेशनों से निर्माण कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा। इस भागीदारी से टर्मिनल और सहायक एयरपोर्ट भवनों में विभिन्न एफ एंड बी आउटलेट्स लॉन और रसोई तक नेचुरल गैस पीएनजी की आपूर्ति पाइपलाइन से की जाएगी।

एयरपोर्ट पर्यावरण के प्रति सभी मापदंड अपना रहा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और आईजीएल के बीच हुए करार के बाद आईजीएल जेवर एयरपोर्ट पर दो सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगा यह स्टेशन एक पश्चिमी परिसर में और दूसरा साइड क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफर सलमान ने इस अवसर पर कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ हमारा सहयोग एक टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार हो रहे एयरपोर्ट को बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर को एकीकृत करके हम हवाई अड्डे के उपयोगकतार्ओं को स्वच्छ ईंधन विकल्प प्रदान कर रहे हैं साथ ही इस क्षेत्र में हरित गतिशीलता के लिए व्यापक बदलाव का समर्थन कर रहे हैं। यह पहला एयरपोर्ट है जो पर्यावरण के प्रति सभी मापदंड अपना रहा है।

अप्रैल में यहां से एक रनवे पर हवाई यात्रा शुरू होगी

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अप्रैल 2025 के अंत तक यहां से एक रनवे पर हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी। हवाई अड्डे से सालाना 12 मिलियन यात्रियों को देश-विदेश जाने की सुविधा मिलेगी। चौथा चरण पूरा होने के बाद हवाई अड्डे से प्रतिवर्ष 7 मिलियन यात्री हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे। इस जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने से आसपास के कई जिलों को हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। Jewar Airport

प्रयागराज जाने का किराया 80000 पहुंचा, लंदन जाने से भी हुआ महंगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पति और देवर की प्रताडऩा के बाद महिला ने लगाई फाँसी

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । पति व देवर की मारपीट से प्रताडि़त होकर महिला द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला ने तीन दिन पूर्व अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी।

ग्राम कोंडली बांगर निवासी निर्देश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो बहनों रेणु व मीनू की शादी 7 मई 2011 को लखनावली गांव निवासी मानसिंह उर्फ मोनू व संदीप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रेनू का पति मानसिंह आए दिन छोटी-छोटी बातों पर उसकी बहन को प्रताडि़त करता था। 9 फरवरी को मानसिंह व उसके छोटे भाई विदेश ने उसकी बहन रेनू के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। आए दिन की प्रताडऩा से त्रस्त होकर उसकी बहन ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

Greater Noida News :

निर्देश के मुताबिक उसके बहनोई मानसिंह व उसके छोटे भाई विदेश की प्रताडऩा से त्रस्त होकर उसकी बहन ने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Greater Noida News :

नोएडा में विदेश भेजने के नाम पर 10 करोड़ रुपये की ठगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रयागराज जाने का किराया 80000 पहुंचा, लंदन जाने से भी हुआ महंगा

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों का जुनून इस कदर बढ़ा हुआ है कि इस दौरान फ्लाइट टिकट की कीमतों में अचानक भारी उछाल देखा गया है। अब दिल्ली से प्रयागराज की उड़ानें लंदन जाने से भी महंगी हो गई है। महाकुंभ के दौरान एयरलाइंस को भी अधिक यात्री मिल रहे हैं और महाकुंभ के चलते यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पहले जहां दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट का टिकट चार से पांच हजार रुपये तक होता था, वहीं अब यह कीमत 13,000 से लेकर 80,000 रुपये तक पहुंच गई है। महाकुंभ को लेकर यह लोगोें का जुनून ही है जिसके कारण फ्लाइट का किराया इतना ज्यादा बढ़ गया है।

महाकुंभ के कारण प्लेन के किराये में इस भारी वृद्धि

महाकुंभ के कारण प्लेन के किराये में इस भारी वृद्धि से उन श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है जिनका बजट सीमित है और जो सामान्य दिनों में सस्ते टिकट पर यात्रा करते थे। महाकुंभ के चलते महंगी उड़ानों का असर भुवनेश्वर से प्रयागराज तक के मार्ग पर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। भुवनेश्वर से प्रयागराज की उड़ान की कीमत भुवनेश्वर से बैंकॉक तक की उड़ान से चार गुना अधिक है। जहां भुवनेश्वर से बैंकॉक की फ्लाइट 13,538 रुपये से शुरू होती है, वहीं प्रयागराज की उड़ान की कीमत 39,508 रुपये है। सामान्य दिनों में इस मार्ग पर फ्लाइट का किराया तीन से चार हजार रुपये होता था, लेकिन महाकुंभ के चलते इसमें 15 से 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह बढ़ी महंगाई सामान्य दिनों में चलने वालों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।

महाकुंभ में होटल और परिवहन भी हुई महंगी

महाकुंभ में करोड़ों लोगों के पहुंचने के कारण न केवल फ्लाइट की टिकट महंगी हुई है बल्कि होटल और परिवहन की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इससे श्रद्धालुओं के बजट पर असर पड़ रहा है। महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए अब श्रद्धालुओं को आस्था और भावना के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी तैयार रहना होगा। क्योंकि लोगों की भीड़ बढ़ते ही किराया भाड़ा भी काफी तेजी से बढ़ता है। जिससे आम श्रद्धालु का बजट गड़बड़ा जाता है।

महाकुंभ के दौरान कीमतें

महाकुंभ के दौरान दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट्स की कीमतें बहुत बढ़ गई थीं। इंडिगो की फ्लाइट की कीमत 10,936 रुपये से लेकर 28,887 रुपये तक थी, जबकि एलायंस एयर का टिकट 13,094 रुपये से 20,444 रुपये के बीच था। अकासा एयर की उड़ानें 13,712 रुपये से 15,578 रुपये तक मिल रही थीं। इसके अलावा, स्पाइसजेट की फ्लाइट्स की कीमत 30,971 रुपये से 78,015 रुपये तक थी, और एयर इंडिया की उड़ान की कीमत 78,001 रुपये से अधिक देखी गई। Mahakumbh 2025

दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट्स

दिल्ली से लंदन जाने वाली ओमान एयर की उड़ान की कीमत 24,781 रुपये से अधिक है, जबकि एयर अस्ताना की फ्लाइट्स 27,747 रुपये से अधिक हैं। अमीरात एयरलाइंस की टिकट कीमत 31,298 रुपये से अधिक होगी, और कतर एयरवेज की उड़ानें 39,337 रुपये से अधिक की होंगी। इंडिगो की लंदन के लिए फ्लाइट्स की कीमत 39,955 रुपये से अधिक है। महाकुंभ के चलते यात्रियों को महंगे सफर का सामना करना पड़ रहा है और इन अतिरिक्त खर्चों से निपटना एक चुनौती बन गया है। Mahakumbh 2025

माघपूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्घालुओं का जनसमुद्र, 1 करोड़ ने लगाई डुबकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में विदेश भेजने के नाम पर 10 करोड़ रुपये की ठगी

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर नोएडा में 10 करोड रुपए की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 550 लोगों से 10 करोड रुपए ठग लिए गए हैं। कंपनी बंद करके उसका मालिक फरार हो गया है
नोएडा के सेक्टर-63 में फ्लाई विजन एंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने 550 लोगों से 10 करोड रुपए की ठगी की है। फ्लाई विजन एंटरप्राइजेज नामक कंपनी के जरिए लोगों को जॉर्डन भेजने का झांसा दिया गया और उनसे लाखों रुपए वसूल लिए गए। जिस दिन इन लोगों को विदेश जाना था तो यह कंपनी पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। पीडि़तों को ऑफिस बंद मिला और कंपनी का मालिक फरार। इस बात से नाराज होकर पीडि़तों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बड़े फर्जीबाड़े का पता चला इस मामले में पीडि़त की ओर से थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित फ्लाई विजन एंटरप्राइजेज कंपनी ने सोशल साइट पर विज्ञापन देकर अपने जाल में बेरोजगारों को फंसाया। कंपनी ने जॉर्डन में माली और मैकेनिक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 550 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। पीडि़त विदेश जाने की तारीख पर कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो मालिक फरार मिला। इस पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। गोरखपुर निवासी दीनानाथ चौहान ने बताया कि लंबे समय से वह बेरोजगार हैं। वह इंटरनेट पर नौकरी के बारे में सर्च कर रहे थे। एक साथी ने उनको फॉरेन जॉब सर्च साइट पर एक कंपनी के बारे में जानकारी दी। साइट पर दिए गए नंबर पर दीनानाथ से संपर्क किया तो उसे जॉर्डन में नौकरी के बारे में बताया गया।

कंपनी का ऑफिस शुरू में नोएडा के सेक्टर-69 में था। आरोपियों ने दीनानाथ और उसके साथियों को विदेश में माली और मैकेनिक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। नौकरी 2 साल के अनुबंद पर दिलाने की बात हुई। नौकरी के एवज में हर महीने 800 दिनार मिलने का लालच दिया गया। भारतीय रूपयों में सैलरी की रकम एक लाख रुपए प्रति माह के रूप में आंकी गई। इसके बाद दीनानाथ समेत अन्य लोगों से आरोपियों ने 70 हजार रूपये ले लिए। इसमें हवाई जहाज का टिकट और वीजा समेत अन्य सारी सुविधाएं दिलाने की बात कही गई थी।

एक केंद्र पर पीडि़तों का मेडिकल कराया गया और वीजा और हवाई टिकट भी दी गई। पीडि़तों को पहले 6 फरवरी के टिकट दिए गए थे। दीनानाथ ने बताया कि तय तारीख पर वह लोग कंपनी के सेक्टर-63 स्थित ऑफिस में पहुंचे। 6 फरवरी को उन्हें बताया गया कि अब उन्हें 12 फरवरी को जॉर्डन भेजा जाएगा, लेकिन जब वह कंपनी पर पहुंचे तो वहां कंपनी का मालिक और अन्य लोग फरार मिले। अपने साथ हुए धोखे के बाद पीडि़तों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपियों ने बिल्डिंग किराए पर ली हुई थी। दावा है कि आरोपियों ने करीब साढे 550 लोगों के साथ 10 करोड रुपए की ठगी की है। आरोपी अपने साथ कई लोगों का पासपोर्ट लेकर भी चले गए हैं।

सोशल मीडिया के जरिए फंसाया

दीनानाथ और उसके साथियों ने पुलिस को बताया कि ठगी के लिए आरोपियों ने सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर विज्ञापन दिए हुए थे। कई जगह पंपलेट और पोस्टर भी लगाये गए थे। इंटरनेट पर सर्च करने के बाद बेरोजगार युवकों ने आरोपी कंपनी से संपर्क किया इसके बाद आकर्षक सैलरी, वीजा और पासपोर्ट मेडिकल करने को लेकर झांसा दिया गया और एडवांस में रुपए लेकर जलसाज फरार हो गए। Noida News :

सपाइयों ने मनाई संत रविदास की जयंती, भाईचारे का दिया संदेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संपत्ति विवाद में बवाल, पिता व भाईयों ने दबाया गला, की मारपीट

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । संपत्ति विवाद में मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति ने अपने पिता व भाइयों के खिलाफ थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसका गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की गई।
राजनगर गाजियाबाद निवासी अनुज कपूर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर उसका अपने पिता सतीश कपूर और छोटे भाई गौरव कपूर से कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इस कारण उसके पिता व भाई उससे दुश्मनी की भावना रखते हैं। 25 अक्टूबर 2023 को वह प्रॉपर्टी से संबंधित कुछ कागजों को देखने के लिए बिसरख रोड छपरौला स्थित सूर्या प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री पहुंचा। यहां पर मौजूद उनके पिता सतीश कपूर, छोटे भाई गौरव कपूर तथा ताऊ के बेटे आशु ने उसे कागजात देने से इनकार कर दिया और गालियां देने लगे। उसने जब गाली देने का विरोध किया तो उसके छोटे भाई गौरव कपूर व आशु कपूर ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और गला दबाने की कोशिश की।

शोर शराबा सुनकर फैक्ट्री का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और किसी तरह उसे इन लोगों के चंगुल से बचाया। इसके बाद वह राजनगर स्थित अपने घर पहुंचा। उसकी पत्नी ने उसी समय पुलिस कंट्रोल रूम पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उसकी पत्नी उसे लेकर थाना कविनगर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने उसका मेडिकल कराया लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। पुलिस कर्मियों ने तर्क दिया कि घटनास्थल उनके क्षेत्र का नहीं है इसलिए वह रिपोर्ट नहीं लिखेंगे। इसके बाद उसमें थाना बादलपुर में अपने पिता व भाइयों के खिलाफ तहरीर दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मुकदमा वापस लेने के लिए माँ-बेटे से मारपीट

न्यायालय में चल रहे मुकदमे को वापस लेने को लेकर तीन दबंगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर मां बेटे के साथ मारपीट की। मारपीट में मां बेटे को चोटें आई हैं। पीडि़त पक्ष ने थाना नॉलेज पार्क में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम कोंडली बांगर निवासी आरिफ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 10 फरवरी को गांव के रहने वाले सलाउद्दीन, साबिर व फिरोज उसके घर में जबरन घुस आए। आरोपियों ने उसके भाई अनवार व उसकी मां के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। तीनों आरोपियों ने धमकी दी कि उनके खिलाफ किए गए मुकदमे को वह वापस ले लें नहीं तो अंजाम बुरा होगा। आरिफ के मुताबिक उसके भाई अनवार व उसकी मां ने मुकदमा वापस लाने से इनकार किया तो तीनों आरोपियों में मारपीट शुरू कर दी। उसके भाई अनवार को फिरोज व साबिर ने पकड़ लिया और सलाउद्दीन ने जान से मारने की नीयत से दोनों हाथों से उसका गला दबा दिया। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर इक्ट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने व झूठे केस में फसाने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

घर के सामने कार खड़ी करने पर विवाद

घर के सामने से कार हटाने के विवाद में मारपीट तथा जानलेवा हमला करने के आरोप में पांच नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। न्यायालय के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्राम लुहारली निवासी शिवकुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाला सुंदर आए दिन अपनी गाड़ी को उसके घर के दरवाजे के सामने लगाकर खड़ी कर देता था। इस कारण उसे तथा परिजनों को घर में आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 13 नवंबर 2024 की सुबह सुंदर ने हमेशा की तरह अपनी गाड़ी उसके घर के सामने खड़ी कर दी। उसने जब गाड़ी को दरवाजे के सामने से हटाने को कहा तो सुंदर भडक़ गया और गाली गलौज करने लगा। उन्होंने जब गाली गलौज का विरोध किया तो सुंदर ने अपने भाई नरेंद्र, शरदाराम, कृष्ण, बलराम व परिवार के चार-पांच अन्य व्यक्तियों को मौके पर बुला लिया। लाठी, डंडे, लोहे की रॉड तथा देसी कट्टे से लैस आरोपियों ने एक राय होकर उसके घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

Greater Noida News :

पीडि़त के मुताबिक जब वह अपनी जान बचाने के लिए घर के भीतर भाग तो सुंदर ने उस पर कट्टे से गोली चला दी जिसमें वह बाल बाल बच गया। किसी तरह उसने कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा  हो गई जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडि़त का कहना है कि आरोपी बलराम कई बार जेल जा चुका है और यह दबंग तथा आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है। पीडि़त के मुताबिक उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पीडि़त ने आशंका जताई है कि उसके दबंग पड़ोसी भविष्य में उसके साथ किसी संगीन वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Greater Noida News :

सपाइयों ने मनाई संत रविदास की जयंती, भाईचारे का दिया संदेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुम्भ की आस्था में डूबे नजर आए पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले

चेतना मंच |

Maha Kumbh 2025 : महाकुम्भनगर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Former Indian Cricketer) और कोच अनिल कुंबले  (Anil Kumble) ने माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनकी पत्नी चेतना रामतीर्था भी इस आध्यात्मिक यात्रा में उनके साथ रहीं। कुंबले ने संगम स्नान के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं। उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ सिर्फ एक शब्द लिखा और वो था ब्लेस्ड (आशीर्वाद)। इससे उनका तात्पर्य यही था कि त्रिवेणी संगम में स्नान कर उन्हें भी पुण्य की प्राप्ति हुई और तीर्थराज प्रयागराज का आशीष मिला।

बिना प्रोटोकॉल किया संगम स्नान

अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले अनिल कुंबले (Anil Kumble)  मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे। हालांकि, त्रिवेणी स्नान के लिए उन्होंने माघ पूर्णिमा का पावन दिन चुना। इस दिन महाकुम्भ में वीवीआईपी प्रोटोकॉल जारी नहीं होता। इसके बावजूद वह सामान्य श्रद्धालु की तरह नाव पर सवार होकर त्रिवेणी संगम पहुंचे और संगम में स्नान किया।

Maha Kumbh 2025 :

इस दौरान उनकी धर्मपत्नी चेतना भी मौजूद रहीं। दोनों ने सूर्य को अर्घ्य दिया और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुण्य डुबकी लगाई। उन्होंने नाव पर सवार होकर सेल्फी भी अपलोड की और माघ पूर्णिमा पर पूर्ण चंद्रमा की छवि भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने कुंबले महाकुम्भ की भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत नजर आए। Maha Kumbh 2025 :

माघपूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्घालुओं का जनसमुद्र, 1 करोड़ ने लगाई डुबकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सपाइयों ने मनाई संत रविदास की जयंती, भाईचारे का दिया संदेश

चेतना मंच |

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जिला कार्यालय पर महान संत रविदास (Saint Rravidas) की जयंती मनाई गई और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके त्याग और जीवन दर्शन को याद किया गया।

इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि संत रविदास (Saint Rravidas)  भारत में 15वीं शताब्दी में जन्मे के एक महान संत, समाज-सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे। ईश्वर के प्रति उनका असीम प्रेम और अनुराग था। उन्होंने अपने अनुयायी और सामाजिक लोगों में सुधार के लिए अपने महान कविता लेखनों के जरिए विविध प्रकार के आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई।

संत रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता भाईचारा का संदेश दिया।

Greater Noida News : 

इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ महेन्द्र नागर, यूनुस प्रधान, एडवोकेट रामसरन नागर, मेहंदी हसन, नवीन भाटी, अकबर खान, दीपक नागर, कपिल ननका, सीपी सोलंकी, सुनील बदौली, हैप्पी पंडित, राहुल आर्यन, कुलदीप भाटी, अनूप तिवारी, इंजीनियर गजेन्द्र यादव, ब्राह्मपाल भाटी, उपेंद्र यादव, मलखान सिंह जाटव, असगर सैफी आदि मौजूद रहे। Greater Noida News : 

ग्रेटर नोएडा में पूर्व प्रधान के बेटे को गोली मारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, मुफ्त राशन के कारण लोग काम नहीं करना चाहते

चेतना मंच |

Delhi News : शहरी बेघरों के आश्रय के अधिकार से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल ने शहरी गरीबी उन्मूलन मिशन के बारे में जानकारी दी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त सुविधाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कोर्ट का मानना है कि मुफ्त राशन और धन के कारण लोग काम करने से हिचकिचा रहे हैं। यह टिप्पणी शहरी बेघरों के आश्रय के अधिकार से जुड़े मामले में दी गई है। कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त राशन योजना को उचित नहीं माना है।

मुफ्त में दी जानी वाली सुविधाओं पर बड़ी टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस आॅगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने सरकारों की ओर से मुफ्त में दी जानी वाली सुविधाओं पर बड़ी टिप्पणी की है। अदालत ने फ्रीबीज की घोषणाओं को करने की प्रथा की निंदा की है। कोर्ट ने कहा कि लोग काम करने के इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि उन्हें मुफ्त राशन और पैसा मिल रहा है। यह टिप्पणी जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस आॅगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने की। बेंच शहरी क्षेत्रों में बेघर व्यक्तियों के आश्रय के अधिकार से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी। जस्टिस गवई ने कहा कि दुर्भाग्य से, इन मुफ्त सुविधाओं के कारण लोग काम करने को तैयार नहीं हैं। उन्हें मुफ्त राशन मिल रहा है, उन्हें बिना कोई काम किए राशि मिल रही है। तो उन्हें काम करने में क्यों मन लगेगा।

सुनवाई 6 हफ्ते तक के लिए की गई स्थगित

अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने पीठ को बताया कि केंद्र सरकार शहरी गरीबी उन्मूलन मिशन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में बेघरों के लिए आश्रय की व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों का समाधान किया जाएगा। पीठ ने अटॉर्नी जनरल को केंद्र सरकार से यह पूछने का निर्देश दिया कि शहरी गरीबी उन्मूलन मिशन कितने समय में लागू किया जाएगा। उसके बाद शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई छह सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी।

हाई कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से किया इनकार

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसएन ढींगरा द्वारा बीजेपी, आप और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव में मतदाताओं को कैश वितरित करने के उनके वादों पर दायर जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। न्यायाधीश ने कहा कि ऐसा कृत्य भ्रष्ट आचरण में आता है। याचिका न्यायमूर्ति ढींगरा द्वारा दायर की गई थी जो सशक्त समाज संगठन के अध्यक्ष भी हैं। इसे दिल्ली विधान सभा चुनावों के मद्देनजर लाया गया था जो अब संपन्न हो      गए हैं। Delhi News

शीर्ष अदालत का रुख करना चाहिए

चुनाव आयोग की ओर से पेश वकील सुरुचि सूरी ने अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट पहले से ही अश्विनी कुमार उपाध्याय मामले में मुफ्त के मुद्दे पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, 2023 के आदेश के संदर्भ में तीन न्यायाधीशों की पीठ गठित करने की आवश्यकता है। इस पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश के वकील से कहा कि उन्हें शीर्ष अदालत का रुख करना चाहिए और वहां पक्षकार की तलाश करनी चाहिए। Delhi News

अमानतुल्लाह ने सीपी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली पुलिस मुझे फंसा रही

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाशिवरात्रि आत्मशुद्घि, ध्यान औैर भक्ति का पर्व

चेतना मंच |

Mahashivaratri 2025 : महाशिवरात्रि हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। वर्ष-2025 में यह पावन त्योहार 26 फरवरी 2025 को पड़ रहा है। पंचांग के अनुसार, चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी 2025 को सुबह 11:08 बजे होगी और इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 8:54 बजे होगा। इस विशेष दिन पर भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा, रुद्राभिषेक और व्रत का विशेष महत्व होता है। महाशिवरात्रि की विशेष धार्मिक मान्यता होती है। इस दिन पूरे मनोभाव से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा संपन्न की जाती है।

maha shivaratri 2025

भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था

महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। यह पर्व पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर शिव मंदिरों को सजाया जाता है और भव्य शिव बारात निकाली जाती है जिसमें भक्तगण हर्षोल्लास से भाग लेते हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिव-गौरी की पूजा करने से दांपत्य जीवन में सुख और समृद्धि आती है। महाशिवरात्रि का व्रत रखने और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा और सुयोग्य जीवनसाथी मिलने का आशीर्वाद मिलता है। यह वही पावन दिन है जब भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। भक्तजन इस शुभ दिन पर रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र जप, और शिवलिंग पर जल व बेलपत्र अर्पित कर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। यह पर्व भक्तों के लिए आत्मशुद्धि, ध्यान और शिव भक्ति में लीन होने का एक सुनहरा अवसर देता है। इस वर्ष महाशिवरात्रि कब मनाई जाएगी और भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, इसकी जानकारी के लिए पंचांग के अनुसार तिथि और समय का ध्यान रखना जरूरी है।

शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का होता है आयोजन

महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) के पर्व पर पूरे दिन शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होता है और शिव भक्त ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करते हैं। रात्रि में जागरण कर शिव पुराण का पाठ किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल मिलता है और भक्तों के समस्त कष्ट दूर होते हैं।

पूजा विधि और व्रत नियम

महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) के दिन भक्तों को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर साफ वस्त्र धारण करने चाहिए और व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा सुबह और शाम दोनों समय करनी चाहिए। पूजा के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती को वस्त्र अर्पित करना शुभ माना जाता है।

शिवजी की आरती

ओम जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥

एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखत त्रिभुवन जन मोहे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
अक्षमाला वनमाला मुण्डमालाधारी।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघंबर अंगे।
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
कर के मध्य कमण्डल चक्र त्रिशूलधारी।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
प्रणवाक्षर के मध्ये ये तीनों एका॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।
भांग धतूरे का भोजन, भस्मी में वासा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित फल पावे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥ स्वामी ओम जय शिव ओंकारा॥

माघपूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्घालुओं का जनसमुद्र, 1 करोड़ ने लगाई डुबकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

माघपूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्घालुओं का जनसमुद्र, 1 करोड़ ने लगाई डुबकी

चेतना मंच |

Mahakumbh 2025 :  महाकुम्भनगर। माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) के अवसर पर चांद पूरा दिखा। महाकुम्भ के पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) के लिए देश विदेश के श्रद्धालु मंगलवार की रात से ही महाकुम्भनगर पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं के इतने बड़े जनसमुद्र के संगम तक पहुंचने और पवित्र स्नान के बाद उनकी सुरक्षित वापसी के लिए मंगलवार रात से ही मेला क्षेत्र में बड़े बड़े वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (वीएमडी) पर जरूरी संदेश दिए जाने लगे। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में बड़ी सहूलियत हुई। माघपूर्णिमा पर सुबह 9 बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्घालु पवित्र स्नान कर चुके थे। महाकुंभ में अब तक 46 करोड़ से ज्यादा श्रद्घालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Mahakumbh 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देश पर महाकुम्भनगर प्रशासन ने देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे मेला क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किए थे, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसके अलावा स्नान के बाद घाटों पर अधिक समय न बिताकर शीघ्र गंतव्य की ओर बढऩे की लोगों से बराबर अपील भी की जाती रही। जिससे श्रद्धालुओं को माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए बड़ी सुविधा मिली।

गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। माघ पूर्णिमा का पुण्यकाल 11 फरवरी की शाम 6:55 बजे से शुरू होकर 12 फरवरी की शाम 7:22 बजे तक है। इस महाआयोजन को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए मेला प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए। घाटों पर भीड़ नियंत्रण से लेकर डिजिटल सूचना प्रणाली से श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचनाएं प्रेषित की जाती रहीं। मेला प्रशासन ने जगह जगह बड़े बड़े वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले लगाकर श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्नान के बाद घाटों पर अधिक समय न बिताएं और शीघ्र अपने गंतव्य की ओर बढ़ें। इससे भीड़ नियंत्रण में काफी मदद मिली और सभी को सुगमता से स्नान का लाभ हुआ। वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले पर मंगलवार की रात से ही लगातार महत्वपूर्ण सूचनाएं, दिशा-निर्देश और सुरक्षा संबंधी अलर्ट प्रदर्शित किए जाते रहे।

एंटी ड्रोन सिस्टम 24 घंटे अलर्ट

महाकुम्भनगर। महाकुम्भनगर में माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की विशेष सुरक्षा ऑपरेशन चतुर्भुज के जरिए की गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अंतर्गत यह स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। इसके अलावा आईसीसीसी की स्पेशल टीम भी सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाती रही, जिसने टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए बेहद मजबूत सेफ्टी सर्किल बनाया। इसके जरिए मंगलवार की रात से ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, अपराध नियंत्रण और क्राउड मैनेजमेंट के हर पहलू पर नजर रखी गई।

Mahakumbh 2025

मेला के साथ पूरे शहर की निगरानी

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से पूरे मेला क्षेत्र के साथ साथ पूरे शहर की भी निगरानी की जा रही है। 2750 हाई-टेक कैमरों, एंटी-ड्रोन सिस्टम और विशेष सुरक्षा टीमों के जरिए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि ड्रोन से एरियल सर्विलांस के माध्यम से 24 घंटे पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर आईसीसीसी के जरिए सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। इससे क्राउड मैनेजमेंट में बड़ी मदद मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ड्रोन के जरिए पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।

एंटी-ड्रोन सिस्टम रहा अलर्ट मोड में

महाकुम्भनगर में एंटी-ड्रोन सिस्टम अलर्ट मोड में है। किसी भी संदिग्ध उड़ान को रोकने और सुरक्षा चूक से बचने के लिए यह प्रणाली सक्रिय की गई है। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुनिश्चित किया गया कि कोई भी संदिग्ध ड्रोन संचालित न किया जाए। पूरी मुस्तैदी से इस पर नजर रखी गई और सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद दिखे अधिकारी

महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर स्नानार्थियों की उमड़ी भारी भीड़ के सुप्रबंधन को लेकर सीएम योगी की मॉनीटरिंग का असर साफ देखने को मिला। माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व को स्नानार्थियों के लिए यादगार बनाने के सीएम योगी के निर्देश को धरातल पर उतारने के लिए सभी अधिकारी देर रात से ही ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद रहे और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते रहे। एक तरफ पुलिस प्रशासन जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पूरी तरह सक्रिय नजर आया तो वहीं, मेला प्रशासन की ओर से घाटों के सुदृढ़ीकरण तथा स्नान के लिए नदियों में जलस्तर प्रबंधन की प्रक्रिया पूरी की गई। उल्लेखनीय है कि अपने सरकारी आवास पर सीएम योगी ने बुधवार को प्रात: 4 बजे से ही तमाम बड़े अधिकारियों के साथ मेला की लाइव मॉनीटरिंग शुरू कर दी थी। प्रमुख स्नान पर्व माघ पूर्णिमा को लेकर सीएम योगी की सख्त हिदायत थी कि किसी प्रकार की असुविधा का सामना स्नानार्थियों समेत प्रयागराज की जनता को न करना पड़े। ऐसे में, यातायात की सुगम व्यवस्था, उचित भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा समेत विभिन्न पहलुओं को पूरी मुस्तैदी के साथ धरातल पर उतारने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की टीम जुटी रही।

अच्छी तैयारियों के कारण सुरक्षित वातावरण में हुआ स्नान

प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। इसको लेकर हम पहले से तैयार थे और हमने रणनीति के तहत तैयारियों को अच्छे से धरातल पर उतारा है। उनके अनुसार, सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन और कुशल जनप्रबंधन के सभी साधन सक्रिय हैं जिससे प्रक्रिया को पूरा कराने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उनके अनुसार, श्रद्धालु नियमों व कानून का पालन कर रहे हैं जिससे क्राउड मैनेजमेंट को और असरदार बनाने में मदद मिली। इस बार पिछली बार की अपेक्षा कुछ नए प्वॉइंट्स पर भी डिप्लॉयमेंट की गई है जिससे श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए पहले से की गई थी तैयारी

अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी माघ पूर्णिमा को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है। लोगों का अनवरत स्नान का क्रम जारी है। ऐसे में, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए घाटों के सुदृढ़ीकरण तथा स्नान के लिए नदियों में जलस्तर प्रबंधन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग भी की गई है और वॉच टावर्स व चेंजिंग रूम की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। उनके अनुसार, ट्रैफिक की डायवर्जन स्कीम भी लागू है और सभी चिह्नित स्थलों पर पुलिसबल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही, उन्होंने श्रद्धालुओं से निर्धारित स्थानों पर स्नान कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की। उनके अनुसार, कल्पवासियों को भी स्नान और वापसी में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। Mahakumbh 2025 :

पहली बार राष्ट्रपति भवन में गुंजेगी शहनाई, जानें किसकी होगी शादी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

अमानतुल्लाह ने सीपी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली पुलिस मुझे फंसा रही

चेतना मंच |

Delhi News : हाल ही में ओखला में क्राइम ब्रांच पर एक अपराधी को पकड़ने के दौरान हमला करके उसे छुड़ाने का आरोप लगाकर दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश डाल रही है, लेकिन अभी वो गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच आप विधायक अमानतुल्लाह ने खुद पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी छिपा रही है और मुझे फंसा रही है, वो दिल्ली में ही हैं। सीपी को चिट्ठी मिलते ही पुलिस महकमे में तहलका मच गया है। अब पुलिस पहले से भी अधिक सक्रिय होकर अमानतुल्लाह की तलाश कर रही है।

अमानतुल्लाह ने कहा-दिल्ली पुलिस में फंसा रही

अपनी सफाई देते हुए अपनी स्थिति भी साफ करते हुए अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर बताया, मैं अभी अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं। दरअसल अपनी नाकामी को छिपाने के लिए दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं। दिल्ली पुलिस जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई थी उसकी बेल मिली हुई है। उसने पेपर दिखा दिया तो पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए मुझे झूठे केस में फंसा रही है। उन्होंने कहा पुलिस से अच्छा अपनी नाकामी छिपाना किसी और को नहीं आता है। Delhi News

ओखला सीट से जीत की हैट्रिक

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वह पिछले हफ्ते हुए चुनाव में ओखला सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए थे। अभी जश्न का दौर खतम भी नहीं हुआ कि वे फिर एक विवाद में फंस गए हैं। ओखला में एक अपराधी को क्राइम ब्रांच पर हमला करके उसे छुड़ाने का आरोप उनपर पुलिस लगा रही है। इस समय विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापे डाल रही है। पुलिस की कई टीम की ओर से राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाले गए हैं। दावा किया जा रहा है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों के पुलिस टीम के साथ भिड़ने की वजह से शाबाज मौके से भागने में कामयाब हो गया था। हमले के समय अमानतुल्लाह खुद घटनास्थल पर मौजूद थे, और इस बीच आरोपी भागने में सफल रहा। Delhi News

अमानतुल्लाह पर आरोपी को भगाने का आरोप

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद उन पर मकोका केस भी लगाया जा सकता है। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है। विधायक के फोन की आखिरी लोकेशन मीठापुर में मिली है। हालांकि इसके बाद फोन स्विच आॅफ चल रहा है। पुलिस को शक है कि आम आदमी पार्टी के कुछ नेता अमानतुल्लाह की मदद कर रहे हैं। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हुए हमले की अगुवाई करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान ने हत्या की कोशिश करने से जुड़े मामले में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागने में मदद की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वाकया तब हुआ जब जामिया नगर में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित आरोपी शाबाज खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा।

पहली बार राष्ट्रपति भवन में गुंजेगी शहनाई, जानें किसकी होगी शादी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फर्चीनर मार्केट के गोदाम में लगी भीषण आग

चेतना मंच |

Ghaziabad News : गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के चौकी तुलसी निकेतन गांव भोपुरा में लाल गेट के पास फर्नीचर मार्केट (Furniture Market) में देर रात 2:00 बजे भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायरफाइटर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे जिससे आग और न फैल सके। आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका है। मौके पर फायर विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौजूद हैं।

Ghaziabad News

गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि थाना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा गांव फर्नीचर मार्केट (Furniture Market)  के कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए आसपास की जिले की गाडिय़ां मौके पर बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जबकि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

Ghaziabad News :

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए जनपद की 9 गाडिय़ां, नार्थ इंडिया मॉल, आईजीएल व गौतमबुद्धनगर से 2 गाडिय़ा मंगाई गई। सुबह 8 बजे तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। प्लास्टिक के गोदाम में रुक रुक कर आग जल रही थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। Ghaziabad News :

ग्रेटर नोएडा में पूर्व प्रधान के बेटे को गोली मारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में पूर्व प्रधान के बेटे को गोली मारी

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा से इस समय बड़ी खबर आ रही है। यहां दबंगों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। जारचा क्षेत्र के नगला चमरू गांव में मंगलवार देर रात पूर्व प्रधान के बेटे को घर से बाहर बुलाकर अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गोली चलाई। एक गोली पैर में लगने से युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नंगला चमरू में अंकित पुत्र ऋषिपाल के घर पर धाबा बोलकर कुछ अज्ञात लोगों ने पैर में गोली मार दी। घायल अंकित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना जारचा पुलिस द्वारा मौके पर पहॅुची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Greater Noida News : 

वादी से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज आदि से सबूत जुटाने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।Greater Noida News :

नोएडा हिन्‍दी खबर, 12 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पहली बार राष्ट्रपति भवन में गुंजेगी शहनाई, जानें किसकी होगी शादी

चेतना मंच |

Delhi News : भारत के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन में शहनाई बजने जा रही है। आज से पहले किसी ने राष्ट्रपति भवन में शादी होने के बारे में न सुना होगा ना ही देखा होगा। यह ऐतिहासिक अवसर आज 12 फरवरी को वेलेंटाइन डे वीक में होने जा रहा है। इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश सिंह शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी है। राष्ट्रपति भवन मेें पहली बार होने जा रही इस शादी को लेकर विशेष तरह की तैयारी की जा रही है।

कौन हैं होने वाली दुल्हन पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी आॅफिसर (पीएसओ) के पद पर कार्यरत हैं। वे सीआरपीएफ की सहायक महिला कमांडो हैं और मध्य प्रदेश के शिवपुरी की निवासी हैं। पूनम ने गणित और अंग्रेजी साहित्य में डिग्री ली है और ग्वालियर यूनिवर्सिटी से बी.एड भी किया है। उन्होंने यूपीएससी सीआरपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की थी। राष्ट्रपति भवन में तैनाती से पहले पूनम बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में सेवा दे चुकी हैं। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने महिला टुकड़ी की अगुवाई भी की थी।

दूल्हा कौन हैं

पूनम गुप्ता के होने वाले पति अवनीश सिंह सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हैं। दोनों का संबंध सीआरपीएफ से होने के कारण संभव हो पाया। यह शादी सुरक्षा बलों के लिए भी विशेष महत्व रखती है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात अवनीश असिस्टेंट कमांडेंट होते हुए भी बहुत ही मिलनसार और बेहतरीन व्यक्तित्व के मालिक हैं। पूनम और अवनीश सिंह सीआरपीएफ से ही होने के कारण, और राष्ट्रपति की सुरक्षा से जुड़े होने के कारण ही एक दूसरे के सम्पर्क में आए और एक दूजे के बनने के लिए राजी हुए। इन दोनों की ही कर्तव्यनिष्ठा और कार्य के प्रति संजीदगी को देखते हुए राष्ट्रपति ने इन्हें वहां पर शादी करने की मंजूरी दी है।

शादी के लिए राष्ट्रपति भवन में अनुमति कैसे मिली?

पूनम गुप्ता ने अपनी शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से विशेष अनुरोध किया था। राष्ट्रपति ने पूनम के कार्य, पेशेवरिता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए इस विशेष अनुरोध को स्वीकार कर लिया। यह अनुमति मिलना अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है। इस शादी के बाद इस ऐतिहासिक घटना को राष्ट्रपति भवन के इतिहास में दर्ज कर दिया जाएगा। यह शादी राष्ट्रपति भवन की पहली शादी के रूप में दर्ज की जाएगी।

क्यों है यह शादी ऐतिहासिक?

आजादी के बाद यह पहली बार है जब राष्ट्रपति भवन में किसी की शादी होगी। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर पूरा देश उत्साहित है। यह शादी न केवल पूनम और अवनीश के लिए बल्कि पूरे सीआरपीएफ बल और सुरक्षा कर्मियों के लिए गर्व का पल है। पूनम गुप्ता और अवनीश सिंह की शादी राष्ट्रपति भवन में होना इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। इस शादी को लेकर पूरे देश में उत्साह है और यह कई सुरक्षा बल कर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। पूनम की मेहनत, लगन और कर्तव्यनिष्ठा ने इस शादी को ऐतिहासिक बना दिया है। Delhi News

महिला टुकड़ी का नेतृत्व कर दिखाई अपनी काबिलियत

राष्ट्रपति भवन में अपनी तैनाती से पहले पूनम गुप्ता ने बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवा की है। उनकी सेवाओं को हमेशा सराहा गया है। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने महिला टुकड़ी का नेतृत्व कर अपनी काबिलियत को साबित किया। राष्ट्रपति भवन में स्थित मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स एक खास जगह है, जहां यह ऐतिहासिक शादी संपन्न होगी। यह जगह आमतौर पर खास कार्यक्रमों के लिए ही इस्तेमाल की जाती है। Delhi News

भगवंत मान पूरी कैबिनेट लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचे, जानें पंजाब का हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा प्राधिकरण जल्द होगा पेपरलैस, शुरू हो जाएगी ई-फाइलिंग

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में दस्तावेजों की फाइलिंग प्रक्रिया को पेपरलेस करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। ई-फाइल (E-File) प्रक्रिया को लागू करने के लिए साफ्टवेयर भी बनाया जा चुका है। जिसमें डाटा अपलोड करने की तैयारी है।

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  के सीईओ डा.लोकेश एम ने मीडिया को बताया कि प्राधिकरण डाटा की सुरक्षा के लिए अपना डाटा सेंटर बनाने की तैयारी में है। इसके लिए नेशनल इंफार्मेशन सेंटर (एआईसी) को पत्र भी लिखा गया है। सीईओ ने कहा कि इस प्रक्रिया के लागू होने पर फाइलिंग प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा फाइलों को ढूंढना भी आसान हो जाएगा।

Noida News :

बता दें कि इस प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारी एक्सेज के जरिए साफ्टवेयर पर लॉगइन करेंगे तथा फाइल का नंबर डालते ही उनके डेस्कटॉप पर फाइल आ जाएगी। अपना डाटा सेंटर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  ने एनआईसी को पत्र लिखकर डाटा स्पेस मांगा है। उनके जवाब का इंतजार है। फिलहाल अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। Noida News :

नोएडा हिन्‍दी खबर, 12 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सतेन्द्र दास का लखनऊ में निधन

चेतना मंच |

UP News : लखनऊ के पीजीआई में भर्ती अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) में मुख्य पुजारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राम मंदिर (Ram Mandir)  के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास (Satyendra Das) का निधन हो गया है। उन्होंने 85 साल की उम्र में लखनऊ PGI में अंतिम सांस ली। आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी के दिन ब्रेन हेमरेज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ PGI के न्यूरोलॉजी वार्ड के HDU में भर्ती कराया गया था. आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर अयोध्या के मठ मंदिरों में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सतेन्द्र दास के निधन पर शोक जताया है।

आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई में सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हुआ है। उनका पार्थिव शरीर PGI से अयोध्या लाया जा रहा है। उनके पार्थिव शरीर को अयोध्या लेकर शिष्य निकल चुके हैं। अंतिम संस्कार कल (13 फरवरी) अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होगा। हाल ही में PGI ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि सत्येंद्र दास को मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियां हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) , श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दु:खद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। UP News :

नोएडा हिन्‍दी खबर, 12 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 12 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 12 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ओएनजीसी के सेवानिवृत्त जीएम से 1.79 करोड़ ठगे, सोशल मीडिया पर परिचय के बाद युवती ने की जालसाजी ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर जालसाज ने ओएनजीसी के रिटायर्ड जीएम से 1.79 करोड़ की ठगी की है। सोशल मीडिया पर परिचय के बाद महिला ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ओएनजीसी के सेवानिवृत्त जीएम ने पुलिस को दी शिकायत बताया में पिछले साल सोशल मीडिया पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। दोनों के बीच बातचीत हुई। युवती ने बताया कि उसके पिता 2022 में सेवानिवृत हुए हैं और वह आपको जानते हैं। युवती ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। इसके बाद युवती की तरफ से उन्हें वॉट्सऐप नंबर दिया गया। कुछ दिन बात करने बाद उसने फॉरेक्स एक्सचेंज में रुपये लगाकर कई गुना तक रिटर्न के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उसने कुछ लोगों के प्रोफाइल भी दिखाए और उन्हें निवेश के सेफ होने के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें साइट के  माध्यम को रुपये को यूएस डॉलर में बदलकर आगे निवेश के लिए कहा गया।

शुरुआत में उन्हें अच्छा रिटर्न साइट पर दिखाया गया। इसके बाद पीड़ित से लगातार रकम निवेश करवाती रही। युवती के झांसे में आकर 2 महीने में 1 करोड़ 79 लाख 88 हजार 334 रुपये लगा दिए। इसके बाद उनसे 14 लाख रुपये और निवेश करने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं होने पर अकाउंट ब्लॉक होने के बारे में बताया गया। इसके बाद ठगों ने 20 लाख रुपये मांगे। तब उन्हें इस पर थोड़ा शक हुआ तो पीड़ित ने सवाल करना शुरू किया। इसके बाद जालसाजों ने अकाउंट ब्लॉक कर दिया। डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि रमेश कुमार नामक एक शख्स की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “एयरपोर्ट के पास एनसीआर का पहला व्यावसायिक केंद्र बनेगा, यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे कॉरपोरेट हब के साथ 776 हेक्टेयर में बनेगा सीबीडी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो औद्योगिक विकास प्राधिकरण एनसीआर का पहला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट बिजनेस (सीबीडी) बनाएगा। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 776 हेक्टेयर जमीन पर कॉरपोरेट हब बनाने की योजना है। सीबीडी में दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी को भी विकसित किया जाएगा।

केंद्रीय व्यावसायिक जिला (सीबीडी) को बोड़ाकी के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, दादरी के मल्टी मॉडल टर्मिनल के साथ ही 130 मीटर रोड से भी बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी। सेंटर को लाइव, प्ले और वर्क की अवधारणा पर मूर्त रूप दिया जाएगा। मास्टर प्लान 2041 लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब सीबीडी के लिए जमीन चिह्नित करने में जुट गया है। यमुना एक्सप्रेस के किनारे और नोएडा एयरपोर्ट के पास इस प्रमुख परियोजना के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी। यहां उच्च-स्तरीय कार्यालय स्थान, रेस्तरां, होटल, वित्तीय संस्थान सहित व्यापार को बढ़ावा देने वाले अत्याधुनिक साधन-संसाधन मुहैया कराया जाएगा। इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए इस सीबीडी में मिश्रित भू उपयोग के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसमें आवासीय विकास के साथ-साथ खुदरा, कार्यालय, होटल और अन्य व्यावसायिक उपयोगों का मिश्रण शामिल होगा। इसके पीछे कम लागत पर अधिक व्यावसायिक अवसर पैदा करने और ग्रेटर नोएडा के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Hindi News:

अमर उजाला ने 12 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “औद्योगिक सेक्टर साइट-4 और 5 में बनेंगे वेंडिंग जोन, यूपीसीडा ने दोनों सेक्टरों में जगह की चिह्नित, बजट तैयार कर जल्द शुरू होगा काम”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट 4 और 5 में वेंडिंग जोन बनाएगा। दोनों सेक्टर में वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। बजट तैयार किया जा रहा है। बजट तय होने के बाद काम शुरू होगा। वेंडिंग जोन बनने के बाद सेक्टर के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर को जोन में जगह दी जाएगी।

ग्रेटर नोएडा में यूपीसीडा के चार औद्योगिक सेक्टर हैं। इनमें साइट-बी व सी और 4 व 5 शामिल हैं। इन सेक्टर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। उद्योगों के बाहर रेहडी व ठेली वाले खड़े रहते हैं। जगह-जगह ढाबे बन चुके हैं। किसी भी जगह अस्थायी दुकान लगा ली जाती है। इन सभी से उद्यमी परेशान हैं। उनका कहना है कि अतिक्रमण के कारण सेक्टरों में आपराधिक वारदात बढ़ी हैं। उद्यमियों की इस समस्या को देखकर यूपीसीडा ने दो सेक्टर साइट-4 व 5 में वेंडिंग जोन बनाने का फैसला लिया है। अफसरों ने बताया कि वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। साइट-4 में वेनिस मॉल के पास वेडिंग जोन बनाया जाएगा। वहीं, साइट-5 की गली नंबर तीन में यूपीसीडा की जमीन खाली है। वहां भी वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। एक वेंडिंग जोन में करीब 60 से 70 स्ट्रीट वेंडर को जगह दी जाएगी। अफसरों ने बताया कि वेंडिंग जोन बनने के बाद सेक्टर के अंदर से अतिक्रमण और अवैध स्ट्रीट वेंडर को हटाया जाएगा।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 12 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “विद्युत विभाग की ओटीएस योजना का लाभ उठाने में सरकारी विभाग फिसड्डी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि विद्युत विभाग की ओटीएस योजना अंतिम चरण में है, लेकिन इस योजना का लाभ उठाने में आम लोगों के साथ ही सरकारी विभाग भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं। जेवर में अभी तक 24 हजार उपभोक्ताओं में से मात्र 4,070 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इस योजना के प्रति आम लोग ही नहीं बल्कि सरकारी विभाग भी उदासीन हैं। जेवर तहसील के आवासीय परिसर का 90 लाख का बिल बकाया था, जिसपर 70 प्रतिशत सरचार्ज छूट के बाद 22 लाख रुपये की छूट मिलनी थी, लेकिन योजना का लाभनहीं उठाया गया।

विद्युत विभाग ने 15 दिसंबर को पुराने बिजली के बकाया बिलों पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट देते हुए ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) लागू की थी। जेवर में सरकारी विभागों के अलावा 24 हजार उपभोक्ताओं पर 73 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया थे। विद्युत विभाग ने इन उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के लिए पात्र मानते हुए योजना में पंजीकरण कराने के लिए खूब प्रचार प्रसार किया। योजना का तृतीय चरण भी समाप्त होने जा रहा है, लेकिन 24 हजार उपभोक्ताओं में से कुल 4,070 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए नौ करोड़ का भुगतान किया है। विद्युत विभाग ने तहसीलदार जेवर को दिसंबर में पत्र भेजते हुए बताया कि आपके तहसीलदार आवासीय परिसर पर 90 लाख का बिल बकाया चल रहा है, जिसपर ओटीएस के तहत वर्तमान में जमा कराने पर 22 लाख 76 हजार की छूट मिल रही है, लेकिन पत्र का आजतक न तो कोई जवाब मिला व न ही 22 लाख की धनराशि की छूट ली। ऐसा नहीं है कि अकेले तहसील आवासीय परिसर का बिल बकाया है वर्तमान में तहसील कार्यालय पर आठ लाख 14 हजार का बकाया है। सरकारी विभाग नहीं जमा कर रहे विद्युत विभाग के पांच करोड़ बकायाः वर्तमान में अधिक शिक्षा विभाग पर बकाया है, जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के संचालित स्कूलों पर दो करोड़ 35 लाख, पंचायती राज व पशुधन विभाग पर एक करोड़ 24 लाख, प्रशासन पर एक करोड़, चिकित्सा विभाग पर 10 लाख, पुलिस पर सात लाख, सहकारिता विभाग पर 10 लाख सहित पांच करोड़ का बकाया है।

दैनिक जागरण के 12 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “रेडियोलाजिस्ट की अघोषित ‘छुट्टी’ ने करा दी मरीजों की मैराथन, परेशान, जिला अस्पताल का मामला, रेडियोलाजिस्ट के चार पद स्वीकृत, तैनात सिर्फ दो” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में मरीजों को एक्सरे या रिपोर्ट के लिए रेडियोलाजी विभाग में कई दिनों तक मैराथन करनी पड़ती है। आरोप है कि अस्पताल में कई वर्षों से चार में से सिर्फ दो रेडियोलाजिस्ट ही तैनात हैं। इनमें से किसी की अद्योषित छुट्टी या आकस्मिक अवकाश पर जाने से मरीजों पर दोहरी मार पड़ती है।

आरोप है कि मरीजों को कई दिन बाद मंगलवार को मोबाइल पर एक्सरे की रिपोर्ट देकर लौटा दिया। वहीं, कई मरीज कागजी रिपोर्ट के लिए परेशान नजर आए। मामले में सीएमएस ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मंडल में अपर निदेशक को पत्र लिखा हैं। एक्सरे कराने अस्पताल पहुंची रीता का आरोप था कि 27 जनवरी को पति के हाथ में चोट लगने पर एक्सरे कराया था। डाक्टरों ने दो दिन बाद रिपोर्ट लेने के लिए कहा था। वह अस्पताल आईं तो पता चला कि रेडियोलाजिस्ट डा. जैनेंद्र कुमार झा 28 जनवरी से छुट्टी पर चले गए हैं, जबकि दूसरी रेडियोलाजिस्ट डा. निरूपमा आत्रेय को आकस्मिक  अवकाश लेना पड़ा। ऐसे में 50-60 मरीजों को एक्सरे रिपोर्ट के लिए परेशान होना पड़ा। मामले में कई परेशान मरीज सीएमओ से भी मिले। उनसे रिपोर्ट न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी। कार्यवाहक सीएमओ डा. ललित कुमार ने मरीजों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उधर, सीएमएस ने भी मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक को पत्र लिखकर रिक्त दो पदों पर जल्द भर्ती कराने और अवकाश पर गए रेडियोलाजिस्ट को तत्काल डयूटी ज्वाइन के आदेश पारित करने की मांग की। सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल का कहना है कि रेडियोलाजिस्ट 28 जनवरी से 7 फरवरी तक छुट्टी पर थे। इसी बीच दूसरी रेडियोलाजिस्ट को भी आकस्मिक अवकाश लेना पड़ा।

दैनिक जागरण के 12 फरवरी के अंक में “औसतन 3 मिनट 23 सेकेंड में पीड़ित तक पहुंच रही गौतमबुद्ध नगर पुलिस, मिला दूसरा स्थान ” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस पीड़ितों तक औसतन तीन मिनट 23 सेकेंड में भी पहुंच जा रही है। पुलिस की ओर से फरवरी के शुरुआती 10 दिनों का डाटा साझा किया गया है। उधर, पुलिस टीमों ने जरूरतमंद लोगों को भी रैन बसेरे तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाई। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट डायल 112 पुलिस को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और डीसीपी यातायात व डायल 112 के नोडल अधिकारी राम लखन सिंह की देखरेख में पीआरवी वाहन सुविधा का संचालन किया जा रहा है। पीड़ितों तक कम समय में त्वरित सहायता पहुंचाने की दिशा में कमिश्नरेट पुलिस प्रयासरत है। एक फरवरी से 10 फरवरी के बीच विभाग को 9930 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इन शिकातयों के मामले में पुलिस टीम को पीड़ितों तक पहुंचने में औसतन समय तीन मिनट 23 सेकेंड रहा। उधर, सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे रात गुजराने वाले लोगों को लेकर भी कमिश्नरेट पुलिस संवेदनशील रही। 10 दिनों में रात के समय रास्तों, फुटपाथ, बस स्टैंड आदि स्थानों पर सोने वाले लगभग 36 बेसहारा लोगों तक पहुंच बनाई गई। यूपी 112 टीम ने रैन बसेरा पहुंचाया गया। लोगों ने भी पुलिस की सराहना की। डीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि पुलिस की ओर से पीआरवी वाहनों के रूट चार्ट पर भी काम किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में डायल 112 पर ज्यादा सूचनाएं आती हैं। उन क्षेत्रों में पीआरवी वाहन की संख्या के साथ भ्रमण का समय भी बढ़ाने पर जोर है ताकि पीड़ितों को जल्दी पुलिस सहायता प्राप्त हो सके।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 11 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 12 फरवरी 2025-आज इन राशि के जातकों को मिलेगा शुभ समाचार

Supriya Srivastava |

12 फरवरी 2025 (बुधवार) (राशिफल 12 फरवरी 2025) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज का दिन मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा। खुद पर संयम रखने की आवश्यकता है। नौकरी में अफसरों से बेवजह के विवाद से बचें अन्यथा भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। भाई बंधुओं का पूरा साथ मिलेगा।

वृषक राशि (Taurus)-

आज आप आत्मविश्वास में कमी का अनुभव करेंगे। नौकरी में व्यवधान आ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। संतान की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कारोबार में विस्तार होगा। माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज आपकी वाणी की मधुरता लोगों को बहुत प्रभावित करेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आय के नए स्रोत खुलेंगे। कार्यक्षेत्र में बदलाव की स्थिति बन रही है। कार्यक्षेत्र में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मन को शांत रखने का प्रयास करें।

कर्क राशि (Cancer)-

आज आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे। परिवार का पूरा साथ मिलेगा। माता से धन प्राप्ति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। अधिक खर्च की वजह से मन थोड़ा परेशान रहेगा। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। बेवजह के विवादों में पड़ने से बचें।

सिंह राशि (Leo)-

आज व्यवसाय में वृद्धि के योग बनते दिखाई रहे हैं, जिससे आय में भी वृद्धि होगी। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। खर्चे में बढ़ोतरी होगी। आत्मविश्वास में कमी आएगी। मन थोड़ा अशांत रहेगा। व्यर्थ के विवादों में पड़ने से बचें।

कन्या राशि (Virgo)-

राजनीति के क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए आज का दिन सुखद परिणाम लेकर आएगा। पुराने मित्रों से हुई खास मुलाकात आपके मन को प्रसन्नता देगी। आय में वृद्धि के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। अधिक परिश्रम की आवश्यकता है। छात्रों के लिए आज का दिन शुभ साबित होगा। सफलता के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

तुला राशि (Libra)-

आज आशा और निराशा के मिश्रित भाव देखने को मिलेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्य क्षेत्र में कार्य भार बढ़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।।पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज आप अपनी बौद्धिक क्षमता से लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। रहन-सहन थोड़ा अव्यवस्थित हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। परिवार में आपसी मतभेद की स्थिति पैदा हो सकती है। वाणी एवं क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आय के स्रोत बढ़ेंगे। माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। आर्थिक व्यय में अधिकता रहेगी।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज का दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आय के नए स्रोत खुलेंगे। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्षेत्र में थोड़ी उलझने पैदा हो सकती है।

मकर राशि (Capricorn) –

अपनी वाणी की मधुरता से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय के नए रास्ते खुलते हुए नजर आ रहे हैं।कार्यक्षेत्र में बदलाव की स्थिति बन रही है। कार्यक्षेत्र में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मन को शांत रखने का प्रयास करें।

कुंभ राशि (Aquarius) –

लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। भावनाओं को नियंत्रण में रखने का प्रयास करे। नकारात्मक विचारों को मन में ना आने दे।नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है। नौकरी में सफलता के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

मीन राशि ( Pisces)-

आज मन में उथल-पुथल का भाव रहेगा। खुशी व दुख के मिश्रित भाव आते जाते रहेंगे। नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा।

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान आज…शहर बना नो-व्हीकल जोन

चेतना मंच |

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ती जा रही है कि सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। इस भारी जाम के कारण आमजन भी परेशान हो गए है। वहीं बुधवार को माघ पूर्णिमा के दिन फिर श्रद्धालुओं का जनाब सैलाब देखने को मिलने वाला है।

खबरों के मुताबिक 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है, वही इस पर्व के उपलक्ष्य में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना जताई जा रही है।

भीड़ के लिए बनाया स्पेशल प्लान UP News

माघ पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो दिन पहले से ही पहुंचने लगे थे। इसकी वजह से महाकुंभ मेला परिसर ही नहीं, पूरे प्रयागराज और आसपास के जिलों की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। हालात को देखते हुए स्पेशल ट्रैफिक एवं क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बार की भीड़ और हालात पर नजर रख रहे हैं।

दरअसल बुधवार तक पूरे शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। कल्पवासियों के भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं।

1200 अतिरिक्त बसें चलेंगी

आपको बता दें इस प्लान के तहत एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के अलावा यूपी के 28 PCS अधिकारियों को तत्काल महाकुंभ भेजा गया था। इन सभी को अलग अलग पॉइंट पर तैनात किया गया है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1200 अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक इन 1200 बसों को क्षेत्रवार आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले से महाकुंभ में 3050 बसें चल रही हैं। जबकि 1200 बसे रिजर्व में रखी गई हैं, उन्होंने बताया कि संगम क्षेत्र में 750 शटल बसों का भी संचालन हो रहा है।

पूर्णिमा पर स्नान से धुलते हैं सब पाप

वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान पर प्रशासन की ओर से संगम पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन संगम तट पर स्नान करने से कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है और इसीलिए श्रद्धालुओं की भीषण भीड़ महाकुंभ आ रही है। आस्था के महाकुंभ में श्रद्धा का ऐसा सैलाब उमड़ा कि बीते वीकेंड पर बनारस, लखनऊ, कानपुर, रीवा, मिर्जापुर, जौनपुर, हर सड़क पर ट्रैफिक का दम घुट रहा था। 10-15 लाख वाहन, 30-40 लाख श्रद्धालु सड़कों पर फंसे तो सोमवार तक हाहाकार मच गया।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यीडा के डिवाइस पार्क में कंपनियों को 18 प्लाट आवंटित

चेतना मंच |

Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सोमवार को मेडिकल डिवाइस पार्क में विभिन्न कंपनियों को 18 भूखंडों का आवंटन किया। सेक्टर-28 में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क में यह कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, आईबीडी, कार्डियोरेस्पिरेटरी डिवाइस, रेडियोलॉजी समेत विभिन्न प्रकार की जांच और उपचार में प्रयोग होने वाले उपकरण तैयार करेंगी। इन कंपनियों की ओर से 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और दो हजार नए रोजगार सुजित होंगे।

लकी ड्रॉ के जरिये भूखंडों का आवंटन

मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए नवंबर में 27 भूखंड की योजना शुरू की गई थी। इनमें 1000 वर्गमीटर के 19 व 2100 वर्गमीटर के छह और 2600 वर्गमीटर के दो भूखंड शामिल किए गए थे। सोमवार को लकी ड्रॉ के जरिये भूखंडों का आवंटन किया गया। योजना के तहत 27 भूखंडों के लिए कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए। विभिन्न कारणों से 24 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। शेष 23 में से सिर्फ 18 को ही डॉ में शामिल होने का मौका मिला।

पांच आवेदक असफल घोषित

पांच आवेदक असफल घोषित कर दिए गए। सफल आवेदकों के बीच 1000 वर्गमीटर के 10, 2100 वर्गमीटर के छह और 2600 वर्गमीटर के दो भूखंड आवंटित किए गए। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एमडीपी में रेडियोलॉजी व इमेजिंग मेडिकल डिवाइस के लिए एक भूखंड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए छड़, एनेस्थेटिक व कार्डियोरेस्पिरेटरी डिवाइस के लिए पांच और आईवीडी के लिए भी 6 भूखंडों का आवंटन किया गया है। कुल 6.86 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

ग्रेनो में 40 हेक्टेयर जमीन की खरीद शुरू

औद्योगिक परियोजनाओं और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 40 हेक्टेयर जमीन की खरीद शुरू की है। अटाई मुरादपुर, लहपुरा, अस्तौली, सलेमपुर गुर्जर, अमरपुर, पौवकारी, दादूपुर, धूम मानिकपुर व सुनपुरा गांव में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। गांवों में कैंप लगाकर किसानों से सहमति के आधार पर जमीनें ली जा रही है। इससे नई व अधूरी पड़ी सड़कों का काम पूरा हो सकेगा। इसके साथ ही अन्य नौ गांवों में प्राधिकरण सहमति से ले रहा जमीन, भविष्य के लिए लैंडबैंक बनाने की तैयारी के द्वारा परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकेगा। दरअसल, 60 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए सलेमपुर गुर्जर गांव में जमीन खरीदी जा रही है। मोलर कंपनी अवाद को भी 50 एकड़ जमीन आवंटित की जानी है। इनके लिए भी जमीन खरीदी जा रही है। Greater Noida News

नोएडा के विधायक ने किया 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रेरा से मिली स्वीकृत, 10 हजार घर खरीदारों को राहत

चेतना मंच |

Noida/Greater Noida : जेपी इंफ्राटेक की सात परियोजनाओं को रेरा से दोबारा स्वीकृति मिलने के बाद 10 हजार से अधिक घर खरीदारों को राहत मिली है। सातों परियोजनाओं का पंजीकरण एक बार फिर से रेरा के पोर्टल पर हो गया है। इससे घर खरीदारों को बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों से होम लोन लेने समेत अन्य कार्यों में आसानी होगी। इन सातोें परियोजनाओं को रेरा ने दोबारा से स्वीकृति प्रदान की है।
इससे हजारों घर खरीदारों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।

आवंटियों के 90 प्रतिशत पैसे का उपयोग निर्माण में होगा

यूपी रेरा ने यह भी शर्त रखी है कि आवंटियों से एकत्र की गई 90 प्रतिशत धनराशि का उपयोग निर्माण के लिए किया जाएगा। आवश्यकता हुई तो सुरक्षा रियल्टर्स की ओर से यूपी रेरा को मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ तीन महीने के बाद लागत आॅडिट भी किया जाएगा। दिसंबर 2025 से घर पर कब्जा देने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जिन सात परियोजनाओं का पंजीकरण रेरा में कराते हुए स्वीकृति दिलाई गई है, उनमें जेपी ग्रीन्स क्लासिक डी, जेपी ग्रीन्स कॉसमॉस – ए (फेज-2), जेपी ग्रीन्स कॉसमॉस-सी, जेपी ग्रीन्स केंसिंग्टन बुलेवार्ड अपार्टमेंट्स, जेपी ग्रीन्स कासा आइस्ल्स, जेपी ग्रीन्स क्रेसेंट होम्स और पैबल कोर्ट परियोजना शामिल हैं।

यह है मामला

आईडीबीआई की अगुवाई में कंसोर्टियम के आधार पर जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड जेआईए दिवालिया प्रक्रिया अगस्त 2017 में शुरू हुआ। 2023 को एनसीएल खरीदने के लिए मुंबई की बोली को स्वीकृति दी थी। एनसीएलएटी के समाधान के लिए मई 2024 में स्वीकृति मिलने के एनसीएलएटी के आदेश के बाद जेआईएल की कमान संभाली थी। जश पंचमिया, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि रेरा के वैध रजिस्ट्रेशन की कमी के कारण जेपी के कई घर खरीदारों को होम लोन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सात प्रोजेक्टों के रेरा रजिस्ट्रेशन के मान्य होने से घर खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी और वह आसानी से अब होम लोन ले सकेंगे।

डिलीवरी समाधान योजना के अनुसार होगी

सभी प्रोजेक्टों में अलग-अलग साइज के कुल 10082 यूनिट हैं, इनकी डिलीवरी समाधान योजना के अनुसार दिसंबर 2025 से शुरू होकर फेजवाइज होगी। यही नहीं जेपी इंफ्राटेक की अन्य परियोजनाओं के रेरा में पंजीकरण और स्वीकृति दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। इसकी स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद है। घर खरीदार रेरा की मान्यता के बाद बैलेंस भी ट्रांसफर कर पाएंगे। आशीष मोहन गुप्ता, अध्यक्ष जिल रियल एस्टेट अलॉटीज वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि जेपी इंफ्राटेक की सात परियोजनाओं के पंजीकरण की अवधि बढ़ाने के यूपी रेरा का फैसला सराहनीय है। यह घर खरीदारों के पक्ष में है। हालांकि यूपी रेरा के पास धारा 8 के तहत कार्रवाई का विकल्प भी था।

नोएडा के विधायक ने किया 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कट्टरपंथियों ने निकाला तसलीमा नसरीन के ‘चुंबन’ पर गुस्सा, की तोड़-फोड़

चेतना मंच |

Controversial Writer : बांग्लादेश में इस समय कट्टरपंथी पूरी तरह हाबी हैं, ऐसे समय में बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार भी तसलीमा नसरीन अपनी नई पुस्तक को लेकर फिर से कट्टरपंथियों की नजर में आ गई हैं। तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि अमर एकुशे पुस्तक मेले में उस बुक स्टॉल को कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है, जहां उनकी पुस्तक बिक्री के लिए रखी गई थी। बांग्लादेश में तसलीमा नसरीन पुस्तक प्रतिबंधित है। तसलीमा नसरीन ने लिखा कि जिहादी धार्मिक चरमपंथियों ने प्रकाशक सब्यसाची के स्टॉल पर हमला किया। उनका अपराध केवल इतना था कि उन्होंने हमारी किताब का प्रकाशन किया है। तसलीमा नसरीन ने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश की नई सरकार अवैध तरीके से लौटने से रोक रही है। मेरा बांग्लादेशी पासपोर्ट का रिन्यूअल नहीं किया जा रहा है।

वर्तमान सरकार इन चरमपंथियों का समर्थन कर रही

बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा इस तरह हाबी है कि आज भी वहां सच सुनना देखना लोग बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। लेखिका तसलीमा नसरीन ने आगे यह भी लिखा कि पुस्तक मेला अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने मेरी पुस्तक को हटाने का आदेश दिया है। इस आदेश के पालन के बाद भी चरमपंथियों ने बुक स्टॉल पर तोड़फोड़ की और इसे बंद करा दिया। तसलीमा ने इसी के साथ यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार इन चरमपंथियों का समर्थन कर रही है और देश भर में जिहादी गतिविधियां फैल रही हैं।

यूनुस सरकार ने दिये जांच के आदेश

बांग्लादेश में इस समय कट्टरपंथी इतने हाबी हो गए हैं कि वहां की सरकार भी उन्हें नहीं संभाल पा रही है। हालांकि इस बढ़ावा भी वहां की सरकार ने दिया है। वैसे बांग्लादेश सरकार के मौजूदा मुखिया मोहम्मद यूनुस ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशी नागरिकों के अधिकारों और हमारे देश के कानूनों के प्रति अवमानना है। सरकार ने पुस्तक मेले में हमले की जांच के आदेश दे दिए हैं। मोहम्मद यूनुस ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की हिंसा एकुशे पुस्तक मेले की खुले विचारों वाली भावना को कमजोर करती है, जो भाषा आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

हमला के बाद की तोड़फोड़

बांग्लादेश में तसलीमा नसरीन की पुस्तक पर बैन है और वह खुद निर्वासित जीवन जी रही हैं भारत में रहकर। इस बार जब उनकी पुस्तक चुंबन का प्रकाशन एक प्रकाशक ने किया और उसे पुस्तक मेले में स्टाल पर रखा तो कट््टरपंथियों को इसकी जानकारी हुई और वे उन प्रदर्शनकारियों का एक समूह सब्यसाची प्रकाशन के पास आया और हंगामा शुरू कर दिया कि तसलीमा नसरीन की किताब स्टॉल पर क्यों रखी गई है। इसके बाद हंगामा करने वालों ने प्रकाशक पर हमला किया और तसलीमा की किताब फेंक दी और तोड़फोड़ किया। हालांकि इस समय बांग्लादेश में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं।

तसलीमा की किस पुस्तक को लेकर हुआ बवाल

मूल बांग्ला में लिखी इस पुस्तक का नाम चुंबन है। इसका हिंदी अनुवाद भी उपलब्ध है। यह पुस्तक तसलीमा की हालिया की कुछ कहानियों का संग्रह है। तसलीमा ने अपनी इन कहानियों के बारे में लिखा है जिन लोगों और जिंदगियों को उन्होंने लंबे समय तक करीब से देखा है, और अब भी देखते हैं, वे इतने वीभत्स हैं कि अगर उन पर साहित्य का आवरण भी डाल दें, तो वह पूरी तरह से अश्लील लगेगा। भले ही उनकी कहानियां विभिन्न परिवेशों और स्थानों मसलन ढाका, कोलकाता, दिल्ली या सऊदी अरब की हैं, लेकिन लोगों के दिलों दिमाग के करीब हैं।

ट्रंप की धमकी के बाद, रुपया-शेयर बाजार धड़ाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दोषी नेताओं पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का अनुरोध, मामले शीघ्र निपटाएं

चेतना मंच |

Criminalization Of Politics : राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण को देखते हुए देश की सबसे बड़ी कोर्ट ने इसपर संज्ञान लेते हुए इसपर अटॉर्नी जनरल से राय मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने राजनीति के अपराधीकरण को एक बड़ा मुद्दा बताया और वह जानना चाहती है कि आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद कोई व्यक्ति संसद में कैसे लौट सकता है। इस मुद््दे पर न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने भारत के अटॉर्नी जनरल से इस संबंध में राय मांगी है। पीठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें देश में सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटारे के अलावा दोषी नेताओं पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है। यह मामला इससे पहले भी कई बार उठ चुका है लेकिन फिर भी सांसद और विधायक बार-बार संसद पहुंच रहे हैं।

केंद्र और चुनाव आयोग से तीन हफ्ते में मांगा जवाब

न्यायालय इस बात से अचंभित है कि जब किसी को दोषी ठहरा दिया जाता है तो वह व्यक्ति दोबारा कैसे चुनकर संसद या विधानसभा में पहुंच सकता है। इस मुद््दे पर न्यायालय ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 और 9 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने पर केंद्र और भारत के निर्वाचन आयोग से तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। न्यायालय ने कहा कि एक बार जब उन्हें दोषी ठहराया जाता है और दोषसिद्धि बरकरार रखी जाती है, तो ऐसे लोग संसद और विधानमंडल में कैसे वापस आ सकते हैं? इसका उन्हें जवाब देना होगा। इस संबध में न्यायालय कानूनों की पड़ताल करेगा।

धारा 8 और 9 की जानकारी होनी चाहिए

पीठ ने आगे कहा कि हमें जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 और 9 के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यदि कोई सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार या राज्य के प्रति निष्ठाहीनता का दोषी पाया जाता है तो उसे व्यक्ति के रूप में भी सेवा के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता, लेकिन मंत्री बन सकता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि चूंकि एक पूर्ण पीठ (तीन न्यायाधीशों) ने सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटारे पर फैसला सुनाया था, इसलिए खंडपीठ (दो न्यायाधीशों) द्वारा मामले को फिर से खोलना अनुचित होगा। लेकिन यह विचारणीय मुद्दा जरूर है।

प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखने का विशेष निर्देश

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शीर्ष अदालत ने इस मुद्दे को एक बड़ी पीठ के विचार करने के लिए प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना के समक्ष रखने का निर्देश दिया। न्यायालय की न्याय मित्र के रूप में सहायता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसारिया ने कहा कि शीर्ष न्यायालय द्वारा समय-समय पर दिए गए आदेशों और उच्च न्यायालय की निगरानी के बावजूद, सांसदों-विधायकों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं। जिसका फायदा उठाकर वे बार बार संसद या विस में आ जाते हैं।

कॉमेडी के नाम पर जनता को परोसा जा रहा फूहड़ कंटेंटे, रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किसान कोटे के प्लॉट के नाम पर बड़ी जालसाजी, माँ-बेटों ने खेला खेल

चेतना मंच |

Greater Noida News :ग्रेटर नोएडा। किसान कोटे का प्लॉट बेचने के नाम पर मां बेटों ने एक व्यक्ति के 25 लाख रुपए हड़प लिए। पीडि़त ने थाना बीटा-2 में पैसे हड़पने व धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम साकीपुर निवासी अनिल कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव की ही श्रीमती वीरवती व उसके पुत्र वीर सिंह तथा मंगेश भाटी ने वर्ष 2022 में उससे अपना किसान कोटे का प्लाट बेचने के लिए संपर्क किया। बातचीत के बाद 220 वर्ग मीटर के प्लाट का सौदा 66 लाख रुपए में तय हुआ।

वीरवती ने बताया कि उसके बैंक खाते में विधवा पेंशन आती है, अगर उसके खाते में इतनी बड़ी रकम की ट्रांजैक्शन होगी तो उसे भविष्य में परेशानी हो सकती है इसलिए वह उसके हिस्से की पेमेंट उसके बड़े बेटे वीर सिंह के खाते में कर दें। 3 नवंबर 2022 को उसने वीर सिंह व मंगेश भाटी के बीच एक रजिस्टर्ड इकरारनामा कर 10 लाख रुपए नगद तथा 15 लाख रुपए चेक के माध्यम से दे दिए। बकाया 41 लाख रुपए प्लॉट की रजिस्ट्री के समय दिए जाने तय हुए।

नोएडा में क्राइम की न्यूज, कहां गायब हुई किशोरियां, किसको ठगा

अनिल कुमार के मुताबिक वीरवती व उसके पुत्र उसे रजिस्ट्री के लिए टरकाना लगे। उसने कई बार प्लॉट की रजिस्ट्री किए जाने को कहा लेकिन आरोपियों ने रजिस्ट्री नहीं कराई। अनिल कुमार के मुताबिक वह 10 नवंबर 2024 को प्लॉट के शेष बचे 41 लाख रुपए लेकर आरोपियों के घर गया और रजिस्ट्री करने को कहा। इस पर वीरवती ने रजिस्ट्री करने से साफ इंकार कर दिया। उसने जब अपने पैसे वापस मांगे तो वीरवती व उसके बेटों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

Greater Noida News :

पीडि़त का कहना है कि वीर सिंह के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है।पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने वीरवती व उसके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। Greater Noida News :

नोएडा के विधायक ने किया 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भगवंत मान पूरी कैबिनेट लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचे, जानें पंजाब का हाल

चेतना मंच |

Punjab Politics : अभी हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भाजपा से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जबसे केजरीवाल के हाथ से दिल्ली की सत्ता गई है उसके बाद से ही चर्चा है कि केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच खटपट चल रही है। दरअसल केजरीवाल मंगलवार 11 फरवरी को पंजाब के आप विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं और यह बैठक दिल्ली में ही होने वाली है। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा केजरीवाल पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है। भगवंत मान अपनी पूरी टीम के साथ केजरीवाल के साथ बैठक से पहले दिल्ली पहुंच चुके हैं। संभावना है कि इस बैठक में केजरीवाल से भगवंत मान के रिश्ते भी उजागर हो जाएंगे।

पंजाब में सीएम की कुर्सी किसी और को देखा चाहते हैं केजरीवाल

पता नहीं इस बात में कितनी सच्चाई है लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेताओं का कहना है कि केजरीवाल भगवंत मान को सीएम के पद से हटाना चाहते हैं। भाजपा विधायक मनजिंदर सिरसा का कहना है कि केजरीवाल भगवंत मान को सीएम पद की कुर्सी से हटाने की कोशिश में जुटे हैं। सिरसा का कहना है कि केजरीवाल यह कहकर भगवंत मान को अक्षम घोषित कर देंगे कि उन्होंने महिलाओं को 1 हजरा रुपये देने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण लगाने जैसे वादे पूरे नहीं किए हैं। इसके बाद वह खुद ही पंजाब की कमान खुद ही संभाल लेंगे। हालांकि यह पूरी तरह से राजनीतिक बयानबाजी प्रतीत हो रही है।

भगवंत मान की सरकार की उल्टी गिनती शुरू

जबसे भाजपा ने आप से दिल्ली में सत्ता छीना है तबसे भाजपा नेता आप और केजरीवाल के ऊपर काफी हमलावर हो रहे हैं। भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि भगवंत मान की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुघ ने यहां तक दावा किया है कि पंजाब के लोगों का आप से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली ने ‘आप-दा (आपदा) से छुटकारा पा लिया और अब पंजाब के लोग भी ‘आप-दा से मुक्ति चाहते हैं। भगवंत मान नीत सरकार शराब, रेत और खनन माफिया से निपटने में विफल रही है। इसलिए अब दिल्ली की तरह पंजाब से भी आप का सफाया होना निश्चित हो गया है।

आप ने विरोधियों को दिया जवाब

कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का दावा है कि आप के विधायक अन्य दलों के नेताओं के साथ संपर्क में हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा का भी कहना है कि आप के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हंै, हालांकि आप के नेताओं ने इन दावों को खारिज किया है। इस पर आप सांसद मलविंदर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’ बाजवा साहब असंभव सपने देख रहे हैं। बिल्कुल मुंगेरीलाल के सपने की तरह, जो कभी पूरे नहीं होंगे। यहां तक ​​कि उनके अपने भाई भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसलिए वे अब आप के लिए भी ऐसा ही सोच रहे हैं।

कॉमेडी के नाम पर जनता को परोसा जा रहा फूहड़ कंटेंटे, रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के विधायक ने किया 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा। नोएडा विधानसभा (Noida Assembly) क्षेत्र के विधायक पंकज सिंह ने आज 15 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं 1 करोड़ के लागत वाली दो विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। विधायक पंकज सिंह ने नया गांव में 2.28 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण किया।

इसके अलावा सेक्टर-82 पुलिस चौकी से पॉकेट-7 तक 4.77 करोड़ की लागत से बने आरसीसी बॉक्स ड्रेन कवरिंग का कार्य, सेक्टर-93 व 82 और 92 व 93ए क्रासिंग पर 85.48 लाख की लागत का बिटुमिन मैस्टिंग का कार्य, सेक्टर-82 में विवेक विहार और केंद्रीय विहार में कच्ची पटरियों पर 76.80 लाख के सीसी पेवर ब्लॉक व नाली ऊंची करने का काम, सेक्टर-82 बस टर्मिनल से सेक्टर-82 पुलिस चौकी तक 4.05 करोड़ की लागत से नाला सुदृढीकरण व कवर करने का कार्य, सेक्टर-82 में एलआईजी उद्योग विहार पॉकेट-7 पॉकेट-12 ईडब्ल्यूएस में 2.67 करोड़ में तैयार इंटर लाकिंग टाइल्स के कार्यों का लोकार्पण किया।

Noida News :

इसके अलावा जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया उसमें सेक्टर-82 में पॉकेट-12 के सामने स्थित वाणिज्यिक भूखंड की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य (65.48 लाख), सेक्टर-82 स्थित स्वर्णिम विहार में बाउंड्रीवॉल व दिशा सूचक बोर्ड का निर्माण (38.38 लाख) में शामिल है।

इस मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नोएडाप्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री, उप महाप्रबंधक सिविल विजय रावल, उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व महामंत्री सुशील शर्मा, वर्तमान महामंत्री चंदगीराम यादव, महामंत्री डिम्पल आनंद, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, मंडल अध्यक्ष गौतम शर्मा समेत कई पदाधिकारी तथा प्राधिकरण के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। Noida News :

नोएडा में क्राइम की न्यूज, कहां गायब हुई किशोरियां, किसको ठगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शेयर बाजार में गिरावट जारी, नहीं ले रहा थमने का नाम

चेतना मंच |

Share Market : जबसे ट्रंप ने अमेरिका में सत्ता संभाला है और टैरिफ के बारे में घोषणा की है तभी से अंतरराष्टÑीय शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है। निवेशकों में हलचल बढ़ गई है और विदेशी निवेशकों की निरंतर निकासी और अमेरिका के ट्रेड वॉर की आशंकाओं को हवा देने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बाजार की शुरुआत सपाट हुई लेकिन समय के साथ गिरावट बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

घरेलू बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में भी गिरावट जारी

ट्रंप के ट्रेडवार की आशंकाओं को देखते हुए घरेलू बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में भी गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.06 अंक की गिरावट के साथ 77,110.74 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 79.55 अंक फिसलकर 23,302.05 अंक पर रहा। वहीं, खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। इस तरह शेयर बाजार लगातार अनिश्चितताओं के बीच घूम रहा है।

शेयरों के इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा रही गिरावट

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, जोमैटो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इंफोसिस, एचसीएल टेक, मारुति और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। घरेलू बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.06 अंक की गिरावट के साथ 77,110.74 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 79.55 अंक फिसलकर 23,302.05 अंक पर रहा। वहीं, सेंसेक्स में अभी तक 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है।

ग्लोबल बाजार का हाल

कुछ देशों को छोड़कर बाकी के देशों में शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत चढ़कर 76.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डालर के मुकाबले रुपये का हाल

रुपया भी इस ट्रेड कारोबार की आशंकाओं के कारण काफी अस्थिर नजर आ रहा है। रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 61 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया। व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के कारण व्यापक आर्थिक अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है। जिससे वैश्विक मुद्रा बाजारों पर काफी प्रभाव पड़ा है, रुपया इस उठापटक के बीच सोमवार को 88 के स्तर के करीब पहुंच गया था।

ट्रंप की धमकी के बाद, रुपया-शेयर बाजार धड़ाम

टर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में क्राइम की न्यूज, कहां गायब हुई किशोरियां, किसको ठगा

चेतना मंच |

Noida News : हाईटेक शहर नोएडा में अपराधिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। नोएडा में साइबर फ्रॉड, प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी, वाहनों की चोरी व अन्य अपराधिक घटनाएं हर रोज हो रही हैं। इस खबर में हम आपको नोएडा में अपराध से जुड़ी कुछ खास खबरें बता रहे हैं।

दो किशोरियां लापता

गौतमबुद्घनगर जिले के अलग-अलग स्थानों से दो किशोरियां लापता हो गई। किशोरियों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।
बिसरख गांव में किराए पर रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 2 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ भतीजे के लिए लडक़ी देखने के लिए मध्य प्रदेश गया था। उसकी (16 वर्षीय) बेटी घर पर अकेली थी। 4 फरवरी को उसकी बेटी को मनीष नामक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया। जानकारी मिलने पर उसने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।

Noida News :

वहीं थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 में रहने वाली एक किशोरी घर से बिना बताए चली गई। किशोरी के मामा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-12 में रहने वाले विनोद (काल्पनिक नाम) ने बताया कि 6 फरवरी को उसकी (14 वर्षीय) भांजी घर से बिना बताए चली गई। उसने अपने भांजी के काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और किशोरियों की तलाश की जा रही है।

ऑटो चालक ने युवती से की अभ्रदता

थाना बीटा-2 में एक युवती ने ऑटो चालक के खिलाफ अभद्रता करने तथा सामान झपटने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी में रहने वाली विनीता काल्पनिक नाम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने 1 फरवरी की रात्रि को परी चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 से घर आने के लिए ऑटो लिया था। ऑटो चालक ने परी चौक पुलिस बूथ के पास से एक और आदमी को ऑटो में बैठा लिया। चुहरपुर अंडरपास से चालक ने ऑटो को गलत दिशा में मोड़ दिया। उसने जब इसका विरोध किया तो ऑटो चालक ने बताया कि उसे मुर्शदपुर स्थित सीएनजी पंप से सीएनजी भरवानी है। उसने जब ऑटो रोकने को कहा तो चालक ने ऑटो नहीं रोका और सुनसान रास्ते पर ऑटो खड़ा कर उसका सामान छीनने का प्रयास किया।छीनाझपटी के दौरान उसके पैर में चोट लग गई और वह मदद के लिए शोर मचाते हुए वहां से भाग निकली। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ऑटो नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।

घर से मोबाइल चोरी

थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से चोरों ने दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
मामूरा गांव में किराए पर रहने वाले अश्वनी कुमार प्रजापति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 24 नवंबर की सुबह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिडक़ी से हाथ डालकर उसके कमरे का दरवाजा खोला और कमरे में रखें दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। चोरी की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

पीडि़त के मुताबिक मामूरा के पंछी साइबर कैफे बिल्डिंग में चोरी की घटनाएं आम हो गई है। आए दिन चोर यहां से मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। Noida News :

उत्तराखंड में बड़ी चोरी का था प्लान, पुलिस ने बिगाड़ा खेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ब्याज पर पैसे देने के नाम पर उद्यमी से हड़पी रेंज रोवर कार

चेतना मंच |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । ब्याज पर पैसे देने का झांसा देकर प्राइवेट फाइनेंसरों ने एक उद्यमी से उसकी रेंज रोवर (Range Rover) कार हड़प ली। ब्याज पर पैसे ना मिलने पर उद्यमी ने जब अपनी कार और सिक्योरिटी के रूप में दिए गए चेक को वापस मांगा तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसवाने व जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्राम सादोपुर निवासी आयुष चौधरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी फर्म मैसर्स चौधरी इंटरप्राइजेज (M/s Choudhary Enterprises) में प्रतिवर्ष लगभग 40 करोड रुपए का फूड ग्रेंस का व्यापार करता है। कुछ समय पूर्व उसे अपने व्यापार के लिए 70 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ी। इस दौरान उसने 17 अक्टूबर 2024 को अपने परिचित सोनू सिंह निवासी ग्राम कचेड़ा तथा महेश कुमार निवासी ग्राम इकला गाजियाबाद से संपर्क किया। सोनू और महेश कुमार दोनों इंटरेस्ट पर फाइनेंस का काम करते थे। बातचीत के बाद सोनू व महेश ने तीन प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज की दर से उसे 65 लाख रुपए फाइनेंस कर पैसा देने का आश्वासन दिया। सिक्योरिटी के तौर पर उन्होंने 90 लाख रुपए की उसकी नई रेंज रोवर कार व 65 लाख रुपए का पोस्ट डेटेड चेक ले लिया। 18 अक्टूबर को 100 रुपए के दो स्टांप पेपर पर एक एग्रीमेंट तैयार किया गया। सोनू व महेश ने 19 अक्टूबर को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के बाद उसके खाते में फाइनेंस का पैसा ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया।

पीडि़त का आरोप है कि सोनू व महेश ने सिक्योरिटी के रूप में उसकी कार व पोस्ट डेटेड चेक (Post dated cheque) लेने के बाद भी उसके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए। आरोपी उसे लगातार ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने तथा आरटीजीएस करने का आश्वासन देते रहे। उसने कई बार दोनों से फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह अपने पिता के साथ सोनू सिंह के घर कचेडा गांव पहुंचा और पैसे ना देने पर सिक्योरिटी के रूप में दी गई अपनी कार व पोस्ट डेटेड चेक वापस मांगे। सोनू ने कार व चेक लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो सोनू ने उन्हें धमकी दी कि उसकी कार से एक दो मर्डर कर पिता पुत्र को फंसा दिया जाएगा।

सोनू ने कहा कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसके परिवार के सदस्यों को जान से मरवा दिया जाएगा। सोनू ने कहा कि एग्रीमेंट के मुताबिक वह उसके 65 लाख रुपए वापस कर दे नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। पीडि़त के मुताबिक आरोपी बिना पैसे दिए उस पर 65 लाख रुपए वापस करने का दवाब बना रहे हैं। पैसे ना देने पर उसे झूठे मुकदमे में फसाने तथा जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। Greater Noida :

उत्तराखंड में बड़ी चोरी का था प्लान, पुलिस ने बिगाड़ा खेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

चेतना मंच |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है।

सेंट्रल जोन के एडीसीपी (ADCP) हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस कामाख्या विला से चिपियाना की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। चिपयाना की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने बाइक का पीछा किया। तेज गति में बाइक भगा रहे बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान अमित पुत्र रिशिपाल निवासी जनपद संभल के रूप में हुई।

Greater Noida
Greater Noida

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने कांबिंग के दौरान फरार बदमाश सद्दाम पुत्र मोहम्मद नजर निवासी संभल को भी दबोच लिया। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस तथा थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके पास से बरामद बाइक उन्होंने बीते दिनों ब्लू सफायर मॉल के पास से चोरी की थी। पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।Greater Noida :

उत्तराखंड में बड़ी चोरी का था प्लान, पुलिस ने बिगाड़ा खेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तराखंड में बड़ी चोरी का था प्लान, पुलिस ने बिगाड़ा खेल

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा । थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश उत्तराखंड के एक घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस सेक्टर-62 जयपुरिया चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार नहीं रुके और भागने का प्रयास करने लगे।

संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया। हड़बड़ी में बाइक सवार संतुलन खो बैठा और बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। अपने आप को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान हरजीत पुत्र गुन्नू निवासी ग्राम अंगरोला गाजियाबाद व अरुण पुत्र गोविंद निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में हुई।

एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने जानकारी दी कि उनका एक साथी लेबर चौक पर खड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों के साथी शोएब को आई-20 कार व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे कारतूस चोरी की बाइक व 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर चोर व स्नैचर हैं।

पकड़े गए बदमाशों ने दिल्ली, नोएडा, उत्तराखंड में घरों में चोरी तथा चेन स्नेचिंग करने के लिए 4 फरवरी को सेक्टर-62 से बाइक चोरी की थी। चोरी की इस बाइक से उन्होंने 5 फरवरी को मयूर विहार फेस 3 रेहान पब्लिक स्कूल के पास एक महिला से चेन लूटी थी। इस चैन को उन्होंने गिरवी रखकर 90 हजार रुपए लिए और आपस में बांट लिए। पकड़े गए बदमाशों की व्हाट्सएप चैटिंग से जानकारी मिली कि यह उत्तराखंड में किसी घर में चोरी करने की योजना बना रहे थे। इस घर में एक वृद्ध महिला व छोटी बच्ची रहती है। बदमाशों को जानकारी मिली थी कि इस घर में करीब 2 करोड रुपए से अधिक का माल है।

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए हरजीत पर 32, अरुण पर 15 तथा शोएब पर दो मुकदमे पंजीकृत हैं। Noida News :

नोएडा शहर की न्‍यूज, 11 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 11 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

चेतना मंच |

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 11 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “पूरे परिवार को किया डिजिटल अरेस्ट, 1.10 करोड़ रुपये ठगे” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  साइबर जालसाजों ने एलआईसी के रिटायर्ड मैनेजर को परिवार के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने का झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर तरह-तरह की धमकी देकर डरा दिया और एक करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब पीड़ित को साइबर ठगी की जानकारी हुई तब पुलिस से शिकायत की। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उन खातों की जांच कर रही है। जिनमें साइबर ठगी की रकम भेजी गई है।

सेक्टर-19 के ए ब्लॉक में रहने वाले चंद्रभान पालीवाल एलआईसी के सेवानिवृत मैनेजर हैं। इनके पास एक फरवरी को दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि दो घंटे के भीतर ट्राई से संपर्क कर लें नहीं तो सिम बंद हो जाएगा। इसके बाद बताया कि आपका मामला मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में चल रहा है। करीब दस मिनट बाद कथित मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन से एक फोन आया और उसने खुद को आईपीएस राजीव कुमार बताकर वीडियो कॉल पर बात शुरू की। वीडियो में ग्रेटर मुंबई पुलिस का लोगो दिखाई दे रहा था। कथित आईपीएस ने कहा कि आपके खिलाफ देश भर में अलग-अलग जगहों पर 24 केस दर्ज हैं। ये सभी केस लोगों को डरा धमकाकर पैसा वसूलने से लेकर मनी लॉडिंग के हैं। चंद्रधान के नाम से केनरा बैंक मुंबई में एक बैंक खाता खोला गया है। उस बैंक से पैसा निकालकर दूसरे खाते में डाला गया है। सारा पैसा मनी लॉन्ड्रिंग का है। यह सब सुनकर पीड़ित डर गए। इसके बाद यह कहकर और भी डरा दिया गया कि उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है। इसमें उसकी तुरंत गिरफ्तारी होगी। इसके लिए आधार कार्ड की जांच के लिए कैमरे को सामने लाकर फोटो लिया गया। इस दौरान पीड़ित से बैंक संबंधी जानकारी भी ली गई। पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखने के बाद एक करोड़ दस लाख रुपये अलगअलग खातों में ट्रांसफर करा लिए।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “महाकुंभ से लौट रही बस ट्रॉले से टकराई, दो की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आगरा-कानपुर हाईवे पर सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे महाकुंभ से लौट रही निजी बस (25 सीटर ट्रैवलर) सड़क किनारे खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में नोएडा सेक्टर-128 स्थित सुल्तानपुर निवासी मीरा (35) पत्नी मनोज व मीरा (55) पत्नी प्रमोद झा की मौत हो गई, जबकि 23 गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब 25 मिनट बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल चालक को झपकी आने से हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही है। सोमवार सुबह महाकुंभ से श्रद्धालुओं को स्नान करवाकर निजी बस दिल्ली लौट रही थी। आगरा-कानपुर हाईवे स्थित सुल्तानपुर कला समीप हाईवे किनारे एक खराब ट्रॉला खड़ा था। सवारियों से भरी बस ट्रॉले से जा टकराई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंची। बस को हाइड्रा मशीन से काटकर किसी तरह चालक को बाहर निकाला गया। पांच एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा सेक्टर 128 स्थित सुल्तानपुर निवासी बस चालक सरमन कुंजबिहारी (45) व कुसुम (49) पत्नी सुनील को नाजुक हालत में सैफई आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। एसओ अमित मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा चालक के झपकी आने से हुआ है। बस में एक ही चालक होने की बात जांच में सामने आई है। घटना में दो महिलाओं की जान चली गई है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 11 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “तेज रफ्तार वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, 7,484 चालान काटे”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने पिछले दो दिनों में अभियान के तहत कार्रवाई की। सोमवार को पुलिस ने 7484 वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कार्रवाई जारी रहेगी।

यातायात पुलिस ने एलिवेटेड रोड, नोएडा-ग्रेनो, महामाया फ्लाईओवर, फरीदाबाद फ्लाईओवर समेत शहरभर के व्यस्त चौराहों पर कार्रवाई की। रविवार को 24 घंटे में पुलिस ने 7 हजार से अधिक चालान किए गए। इसी तरह सोमवार को यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे, सेक्टर 125, सेक्टर 93, सेक्टर 62 गोल चक्कर समेत अन्य इलाकों में अभियान चलाया। जहां अवैध रूप से वाहन चलाने, बिना आईएसआई हेलमेट वाले दो पहिया वाहन व बिना सीट बेल्ट वाले चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। सोमवार को कुल 7484 चालान किए गए। इनमें से मैनुअली 3669 और आईएसटीएमएस कैमरों से 3815 वाहनों के चालान किए गए। डीसीपी ट्रैफिक राम लखन यादव ने बताया कि कई टीमों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किए गए हैं।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 11 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “ग्रेटर नोएडा में 241 करोड़ में दुरुस्त होगी सफाई व्यवस्था” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 241 करोड रुपए खर्च करेगा। इसके लिए ई टेंडर जारी कर दिया गया है। 29 जनवरी को प्री क्वालिफिकेशन बिड हो चुकी है। होली से पहले कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।

चयनित कंपनी को पांच वर्ष तक यह कार्य करना होगा। प्राधिकरण की ओर से इंटीग्रेटेड मैकेनिकल स्वीपिंग, मैन्युअल स्वीपिंग, घर-घर से कूड़ा एकत्रित करना और कूड़े को ले जाकर डंपिंग साइट पर छोड़ने के कार्य पर 241 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शहर की साफ सफाई का मास्टर प्लान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयार कर लिया है। प्राधिकरण की ओर से जो टेंडर जारी किया गया है, उसमें उल्लेख है कि सफाई का कार्य मैनुअल के साथ ही मशीन से भी कराया जाएगा। साथ ही घर-घर से कूड़ा भी उठेगा। कुछ सप्ताह पूर्व प्राधिकरण ने एक आदेश जारी किया था कि घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए अब पैसा लिया जाएगा। यह शुल्क मकान के आकार के हिसाब से निर्धारित किया था। अब घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर जारी किया है।

दैनिक जागरण के 11 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “किसानों से खरीदी जाएगी 40 हेक्टेयर जमीन ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिए निवेशक रुचि दिखा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जमीन की जरूरत है। इसके साथ ही रोड आदि का भी निर्माण होगा। इसके लिए प्राधिकरण नौ गांवों की 40 हेक्टेयर जमीन को खरीदेगा। अटाई मुरादपुर, लड़पुरा व अस्तौली समेत नौ गांवों में शिविर लगाकर किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जा रही है। प्राधिकरण के मुताबिक, दनकौर स्थित अस्तौली गांव के पास बन रहे अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र के विस्तार के लिए आगे आई कंपनियों को जमीन आवंटित की जानी है। यहां जमीन को लेकर किसानों के साथ मुआवजे को लेकर विवाद था, जिसे हल कर लिया गया है और यहां जमीन खरीदी जा रही है। 60 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए सलेमपुर गुर्जर गांव जमीन खरीदी जा रही है। सोलर कंपनी अवाडा को भी 50 एकड़ जमीन आवंटित की जानी है। ऐसे में अटाई मुरादपुर, लड़पुरा, अस्तौली, सलेमपुर गुर्जर, अमरपुर, पौवारी, दादूपुर, धूममानिकपुर व सुनपुरा गांव में 40 हेक्टेयर जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। सहमति के व आधार पर जमीन ली जा रही है।

दैनिक जागरण के 11 फरवरी के अंक में “स्कूल संचालक के घर से 2.45 लाख की नकदी व जेवरात चोरी” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के पर्थला खंजरपुर के सतीश यादव के घर से चोर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। वारदात के समय परिवार अपने स्कूल में रुका हुआ था। पीड़ित ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की पहचान और तलाश में जुटी है।

मूल रूप से हापुड़ धौलाना गांव निधावली के सतीश यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गौर सिटी गोल चक्कर के पास उनका स्कूल और डेयरी है। पांच फरवरी को परिवार गांव में एक शादी में गया था। वहां से 6 फरवरी को लौटने के बाद परिवार स्कूल पर ही रुक गया था। सात फरवरी की दोपहर दो बजे परिवार घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे हुए थे और कमरों में सामान फैला हुआ था। चोर अलमारी व तिजोरी से 2.45 लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। उन्होंने चौकी व थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। पीड़ित ने थाने जाकर तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

नोएडा के सभी समाचार, 10 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 11 फरवरी 2025-व्यवसाय की दृष्टि से इन राशियों के लिए महत्वपूर्ण है आज का दिन

Supriya Srivastava |

11 फरवरी 2025 (मंगलवार) (राशिफल 11 फरवरी 2025) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

कार्यक्षेत्र में एकाग्रता में कमी आएगी। संचित धन खर्च हो सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

वृषक राशि (Taurus)-

नौकरी पेशा लोगों की मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। मेहनत का मन मुताबिक फल मिलेगा। व्यापार में नए निवेश की संभावना है। आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। परिवार में कलह हो सकता है।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज का दिन सामान्य बीतने वाला है। बच्चों की पढ़ाई के क्षेत्र में धन व्यय होने की संभावना है। कार्य कार्य क्षेत्र में पूरी लगन के साथ काम करेंगे। सायं काल में किसी धार्मिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं। जीवन साथी के साथ संबंध मधुर होंगे।

कर्क राशि (Cancer)-

बड़े बुजुर्गों के सलाह से कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी।आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। वैवाहिक जीवन में नवीनता आएगी।

सिंह राशि (Leo)-

सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। नई योजनाओं के साथ व्यापार को नई दिशा देने की कोशिश करेंगे। धन या वाहन का क्रय कर सकते हैं। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पहले सोच विचार कर ले।

कन्या राशि (Virgo)-

शत्रु को परास्त करने में सफल होंगे। आर्थिक लाभ की संभावना है। कोर्ट कचहरी के मामले में फायदा मिल सकता है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।

तुला राशि (Libra)-

लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत होगा। मन शांत रहेगा। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। छोटी मोटी तकलीफें हो सकती हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

कलात्मक कार्यों में रुचि लेंगे। व्यापार में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। परिवार में बिगड़े हुए संबंध सुधरेंगे। लंबे समय से चले आ रहे हैं कलह का अंत होगा। मन प्रसन्न रहेगा। सर्दी जुकाम जैसी समस्या हो सकती है।

धनु राशि (Sagittarius)-

कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा। अपने अधिकारों का पूर्ण उपयोग कर सकते हैं। रुके हुए काम पूरे होंगे। दान पुण्य में धन खर्च हो सकता है। मन के भाव को नियंत्रित रखें।

मकर राशि (Capricorn) –

साझेदारी में किए गए काम में सफलता मिलेगी। करीबी जनों से मुलाकात की योग बनते दिखाई दे रहे हैं। बेवजह की खर्चों से बचने की आवश्यकता है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी और बच्चों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है।

कुंभ राशि (Aquarius) –

कार्य अथवा व्यवसाय से संबंधित बड़ा फैसला ले सकते हैं। कार्यस्थल पर बड़े अधिकारियों के साथ संबंध मधुर होंगे। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी। बेवजह खर्च करने से बचें।

मीन राशि (Pisces)-

कार्य क्षेत्र में उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा। जीवनसाथी से थोड़ी अनबन हो सकती है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। बेवजह के खर्चे से बचें।

महाकुंभ में स्नान के लिए निकली ‘राम-लक्ष्मण’ की जोड़ी, लोगों ने लिया आर्शीवाद

रणवीर इलाहाबादिया-समेत इन फूहड़ इन्फ्लुएंसर्स पर असम में एक्शन, अब बोलने से पहले सौ बार सोचेंगे

चेतना मंच |

Ranveer Allahbadia : स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना पर शो में अश्लील कंटेंट परोसने पर मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद अब असम पुलिस ने भी बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अन्य के खिलाफ असम पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है।

असम सीएम ने दी जानकारी

आपको बता दें इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- गुवाहाटी पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले यूट्यूबर्स और इन्फ्लूएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना जैसे कई पॉपुलर लोग शामिल हैं। इन पर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस नंबर 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा 79/95/294/296 के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में जांच पड़ताल अभी चल रही है।

भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा 296

यह धारा अश्लील कृत्य और गानों के लिए लगाई जाती है। इस धारा के तहत जो कोई भी, दूसरों को परेशान करने के लिए किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील कृत्य करता है; या किसी सार्वजनिक जगह पर या उसके आस-पास कोई अश्लील गीत, गाथा या शब्द गाता, सुनाता या बोलता है, उसे तीन महीने तक की अवधि के लिए कारावास या एक हजार रुपये तक के जुर्माने या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

विवादित क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल

आपको बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया अपने पॉडकास्ट ‘बीयरबाइसेप्स’ के लिए मशहूर हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से बेहद विवादित सवाल पूछा, ‘क्या आप पैरेंट्स को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?’ शो का विवादित क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग रणवीर के कमेंट को बेहद शर्मनाक, भद्दा और अश्लील बता रहे हैं।

महिलाओं के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज की गई, जिसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में रणवीर, समय समेत अन्य लोगों पर महिलाओं के बारे में गलत शब्दों के इस्तेमाल और अश्लील बयानों का भी आरोप लगाया गया है।
वहीं इस मामले में विवाद बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके माफी मांगी। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘मेरे कमेंट मजाकिया नहीं था और मुझे इस बात का बहुत दुख है।’

एक ही झटके में आसमान से जमीन पर गिरे Ranveer Allahbadia, कॉमेडी के नाम पर पूछा अश्लील सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ढाई फीट के ‘जसमेर’ को मिली NRI दुल्हन, डांस का वीडियो वायरल

चेतना मंच |

Viral Video : कहा जाता है की जोड़ियां आसमानों से बनकर आती है, वैसे तो इस डायलॉग को फिल्मी माना जाता है लेकिन हरियाणा के जसमेर सिंह और जालंधर की सुप्रीत कौर के लिए यह कहावत सच साबित हुई। उनकी जोड़ियां सच में आसमान पर बनी है आईए जानते हैं इन दोनों के प्रेम कहानी के बारे में…

सोशल मीडिया पर हो रहा है Viral Video

आपको बता दे इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ढाई फीट का दूल्हा है तो वही साढ़े तीन फीट की दुल्हन। और इन दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। वायरल वीडियो में ढाई फीट का दूल्हा जसमेर सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला है, जबकि साढ़े तीन फीट सुप्रीत कौर पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं। इन दिनों इन दोनों की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं यह जोड़ा डांस करते नजर आ रहा है।

कैसे हुई दोनों की मुलाकात

खबरों के मुताबिक पोला मलिक और सुप्रीत कौर की मुलाकात डेढ़ साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। दोनों फेसबुक पर बातचीत करते-करते पहले दोस्त बने और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार इतना हुआ कि सुप्रीत ने कनाडा से भारत आकर शादी क का फैसला कर लिया

कनाडा से भारत आई सुप्रीत

बता दें शादी से पहले सुप्रीत कई बार भारत आई और पोला से मिलने उसके गांव सारसा गई। वह उसके परिवार से मिली और रिश्ते को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो गई। आखिरकार, दोनों ने अपने माता-पिता को मनाया और शादी की तैयारियां शुरू हो गई।

गुरुद्वारा साहिब में गूंजे फेरे

शनिवार को जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में यह अनोखी शादी हुई। वहीं, शादी के बाद आज यानी सोमवार को कुरुक्षेत्र में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया गया था।

हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति

आपको बता दें पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोअर्स हैं। उसने खुद को ‘हरियाणा का सबसे व्यक्ति’ बताया है। पोला मलिक कुरुक्षेत्र के सारसा गांव में रहता है और 5 एकड़ जमीन का मालिक है, जिस पर खेती करता है। उसका एक छोटा भाई राहुल मलिक भी है। Viral Video 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महाकुंभ में स्नान के लिए निकली ‘राम-लक्ष्मण’ की जोड़ी, लोगों ने लिया आर्शीवाद

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए  इन दोनों श्रद्धालु और भक्तों का रेला लगा हुआ है। जहां एक तरफ श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं, वहीं इस बीच दो भाई भक्ति की मिसाल पेश कर रहे हैं। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले रामू और लखन जो भगवान राम लक्ष्मण के वेश में पदयात्रा कर प्रयागराज से होते हुए अयोध्या तक जाने का संकल्प लेकर निकले हैं।

16 दिनों में पहुंचे कौशांबी

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पैदल यात्रा करने वाले राम लक्ष्मण के वेश में निकले रामू- लखन 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से निकले और आज 16 दिन कौशांबी पहुंचे। उत्तर प्रदेश के इन दोनों भाइयों का यहां के स्थानीय श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। जैसे ही लोगों ने उन्हें राम-लक्ष्मण के स्वरूप में देखा, ‘जय श्री राम’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। लोग उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते नजर आए।

दोनों भाई हैं भक्ति में लीन UP News

इस बात की जानकारी देते हुए रामू ने बताया कि यह यात्रा उनकी आस्था और सनातन धर्म के प्रति प्रेम को दर्शाती है। उनका मानना है कि जिस तरह भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान ऋषि-मुनियों के दर्शन किए थे। उसी तरह वे भी संगम में स्नान कर साधु-संतों के दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म और आस्था का प्रचार

रामू का कहना है, सनातन धर्म हमारी आत्मा में बसता है। जब माता कैकेई ने भगवान राम से वनवास मांगा था, तो उन्होंने सौ बार ऋषि-मुनियों के दर्शन करने का प्रण लिया था। उसी भावना के तहत हम यह यात्रा कर रहे हैं, ताकि हमें भी पुण्य लाभ मिले और धर्म का प्रचार हो। इस बारे में दोनों भाइयों का कहना है कि, हम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पैदल चलकर प्रयागराज जा रहे हैं। यहां महाकुंभ में स्नान कर ऋषि-मुनियों का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे और श्रीराम जन्मभूमि में दर्शन कर अपनी यात्रा संपन्न करेंगे।

प्रयागराज पहुंचकर संगम स्नान के बाद अयोध्या की ओर प्रस्थान

बताया जा रहा है कि इन दोनों भाइयों का अगला पड़ाव प्रयागराज का संगम तट है, जहां वे महाकुंभ के दौरान पवित्र डुबकी लगाएंगे और संत-महात्माओं के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे पैदल अयोध्या के लिए रवाना होंगे और श्रीराम जन्मभूमि में दर्शन कर अपनी यात्रा का समापन करेंगे। UP News

एक ही झटके में आसमान से जमीन पर गिरे Ranveer Allahbadia, कॉमेडी के नाम पर पूछा अश्लील सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की गार्डेनिया सोसाइटी में 1450 खरीदारों को रजिस्ट्री का इंतजार

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा की सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया एम्स ग्लोरी सोसाइटी में 2015 से रह रहे डेढ़ हजार के करीब लोग आज भी मालिकाना हक की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आज 10 साल होने वाले हैं लेकिन नोएडा की इस सोसाइटी में एक भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। नोएडा की सोसाइटी के 1450 परिवार पिछले 10 साल से अपने घर का मालिकाना हक मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आजतक मालिकाना हक नहीं मिला। ये लोग यहां घर खरीदकर फंस चुके हैं। बिल्डर और शासन-प्रशासन कोई भी खरीदारों की बात नहीं सुन रहा है।

बिल्डर के बकाया जमा नहीं करने के कारण नहीं हुई रजिस्ट्री

इस सोसाइटी के निवासियों ने बताया, बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का करीब 650 करोड़ बकाया है लेकिन उन्हे परेशान किया जा रहा है। जबकि सभी ने फ्लैट का 100 फीसदी भुगतान कर दिया गया है। अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के तहत बिल्डर ने बकाए की 25 फीसदी धनराशि जमा करने की बात की लेकिन जमा नहीं की जिसके कारण हम लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है और हमें मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। इस गार्डेनिया एम्स ग्लोरी सोसाइटी में करीब 1450 फ्लैट है, जिसमें लोग रह तो रहे हैं लेकिन उनके घरों की रजिस्ट्री नहीं हुई है।

शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया एम्स ग्लोरी सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि पीएम आॅफिस, नोएडा प्राधिकरण, आवास विकास, डीएम को कई बार ईमेल कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हम लोगों ने सौ प्रतिशत पेमेंट कर दिया है लेकिन अभी तक हम लोगों को मालिकाना हक नहीं मिला है। दरअसल बिल्डर ने प्राधिकरण का 25 फीसदी पैसा भी नहीं जमा किया है इसलिए प्राधिकरण किसी की रजिस्ट्री नहीं कर रहा है। हम वर्षों से मालिकाना हक का इंतजार कर रहे। Noida News

उपकरण के बिना आग लगने की घटना भी हो सकती है यहां

सोसाइटी निवासी आरएस चौहान ने बताया कि यहां पर फायर फाइटिंग उपकरण अधूरे हैं। यदि आग लगने की घटना होती है तो आग बुझाने के लिए उपकरण नहीं हैं। सोसाइटी के बी3, बी4, बी8, ए7, बी6 टावर में आग लगने की घटना हो चुकी है। उपकरण नहीं चल सके। सोसाइटी निवासी पुनीत धनखड़ ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से करीब 600 फ्लैट के हिसाब से पानी दिया जा रहा है। जबकि यहां पर अधिक लोग रहते हैं। सोसाइटी निवासी महेंद्र गोयल, अंकित गुप्ता ने बताया कि यहां पर कुल 20 टावर हैं लेकिन किसी टावर का आॅक्यूपेंसी सार्टिफिकेट (ओसी) नहीं है। 2019 में सात टावर का कंडीशनल ओसी मिला था लेकिन मानक पूरे न होने पर ओसी एक्सपायर हो चुका है।

ग्रेनो में 21 सेक्टरों की पाइपलाइन होंगी दुरुस्त, सुविधाएं बढ़ेंगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ओखला में क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला कर छुड़ाया बदमाश, विधायक अमानतुल्लाह समर्थकों पर आरोप

चेतना मंच |

Delhi News : ओखला में एक बदमाश को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ाने में कामयाब हो गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर हमला करने और अपराधी को छुड़ाकर भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर उस आरोपी को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे हैं। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या के प्रयास के आरोपी को छुड़ाया गया है। यह एक गंभीर घटना है और हाल में ही जीते विधायक अमानतुल्लाह खान पर भारी पड़ सकता है।

क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को पकड़ने गयी थी

दरअसल जामिया नगर इलाके में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को पकड़ने गयी थी। जब टीम उस आरोपी को पकड़कर ला रही थी तभी ओखला से आप विधायक अमनातुल्लाह खान के समर्थकों क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला करके आरोपी को छुड़ा लिया। क्राइम ब्राच की टीम जिस सख्स को पकड़ने गई थी उसका नाम शाबाज खान है, उसपर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है।

विधायक अमानतुल्लाह खान भी खुद मौके पर मौजूद

क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर के बदमाश शाबाज खान को पकड़ने गई थी। उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। तभी वहां पर कुछ लोगों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला करके शाबाज को छुड़वाकर भगा दिया। कहा जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी खुद मौके पर थे। उनकी मौजूदगी में पुलिस कार्यवाही में रुकावट डाली गई, जिससे बदमाश फरार हो गया।

ओखला से हालही में चुनाव जीते हैं अमानतुल्लाह खान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने 23 हजार से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की। यहां उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को हराया। मनीष को कुल 65304 वोट मिले, अमानतुल्लाह को कुल 88943 वोट मिले। अमानतुल्लाह खान ने हालही में हुए दिल्ली चुनावों में आप की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि कांग्रेस ने जीतने के लिए नहीं बल्कि हमारी हार सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी पहली बार मेरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने आए थे, जबकि उन्हें पता था कि उनके पार्टी के जीतने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन वे हमें हरवाने के लिए प्रतिबद्ध थे। अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि गठबंधन सहयोगियों को प्रत्येक राज्य में सबसे मजबूत पार्टी का समर्थन करना चाहिए। हम दिल्ली में मजबूत थे, कांग्रेस नहीं। लेकिन उसके कार्यों ने बीजेपी को सत्ता पाने में मदद की। Delhi News

एक ही झटके में आसमान से जमीन पर गिरे Ranveer Allahbadia, कॉमेडी के नाम पर पूछा अश्लील सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हज में बच्चों को ले जाने पर सऊदी ने उठाया बड़ा कदम, बदले ये नियम

चेतना मंच |

Saudi Ban on children’s Hajj : सऊदी अरब ने साल 2025 के हज से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सऊदी अरब के इस नए बड़े फैसले के मुताबिक अब हज के दौरान बच्चों की एंट्री बैन कर दी गई है। इस बात की जानकारी सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय ने दी है।

आपको बता दें उमरा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हज के दौरान हर साल बढ़ती भीड़ के कारण इस कदम को उठाना पड़ा है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें हज करने से रोका गया है।

हज और उमरा मंत्रालय का बड़ा बयान

दरअसल इस बारे में सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि 2025 में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पहली बार हज करने आए  हैं। बच्चों पर बैन भी इसी वजह से लगाया है कि उन्हें भीड़ भाड़ में होने वाली परेशानी से बचाया जा सके। हज 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू का दिया गया है। अगर आप इस साल हज करने के लिए जाना चाहते है। तो आपको इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Nusuk app के जरिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें की सऊदी अरब के नागरिक और वहां रहने वाले Nusuk app के जरिए या ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदकों को अपनी जानकारी सत्यापित कराने के साथ ही उनके साथ यात्रा करने वाले का भी पंजीकृत करना जरूरी है।

किन-किन देशों पर होगा असर

दरअसल सऊदी अरब वीजा नियम में भी कुछ बदलाव किया है जिसका असर अल्जीरिया, बांग्लादेश, मिस्त्र, इथोपिया, भारत, इंडोनेशिया,इराक, जॉर्डन, मोरक्को, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सूडान, ट्यूनीशिया और यमन जैसे देशों पर पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब की सरकार ने इन देशों के साथ पर्यटन, व्यापार और पारिवारिक यात्राओं के लिए एक साल के बहु-प्रवेश वीजा को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है। नए नियमों के तहत, इन देशों के लोग केवल एकल-प्रवेश वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि 30 दिनों के लिए वैध माना जाएगा।

सऊदी कई बार कर चुका है बदलाव

बताते चले कि सऊदी अरब हज और उमरा को लेकर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है। साल 2024 में सऊदी अरब ने उमरा के दौरान ग्रेट ग्रैंड मस्जिद के पास भीड़ जुटने के कारण फोटोग्राफी से लोगों को बचने की सलाह दी थी। मंत्रालय ने बिना परमिशन किसी की फोटो लेने और ज्यादा देर तक ग्रेट ग्रैंड मस्जिद के पास फोटोग्राफी करने से बचने को कहा था।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

ग्रेनो में 21 सेक्टरों की पाइपलाइन होंगी दुरुस्त, सुविधाएं बढ़ेंगी

चेतना मंच |

Greater Noida News : पानी की समस्या को दूर करने और उसके रखरखाव के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। अब ग्रेनो वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 में पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। ताकि आसपास के स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य भूखंडों में पानी की आपूर्ति की जा सके। साथ ही ग्रेटर नोएडा के 21 सेक्टरों की पाइप लाइन को भी दुरुस्त किया जाएगा। जिससे लीकेज व पाइपलाइन फटने की समस्या दूर होगी। इस काम पर प्राधिकरण करीब 13 करोड़ रुपये खर्च करेगा। ग्रेनो प्राधिकरण ने एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की है।

सेक्टरों से आए दिन पाइपलाइन में समस्या की आ रही शिकायत

ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में प्राधिकरण पानी की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन आए दिन पाइपलाइन फटने व लीकेज की समस्या आ रही है। जिससे सेक्टरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है। निवासियों की परेशानी हो देखकर प्राधिकरण ने पाइपलाइन को दुरुस्त कराने का फैसला लिया है। इनमें ईटा-1, 2, जीटा-1, ओमीक्रॉन-1, 1ए, 2, 3, ज्यू-1, 2, 3, सेक्टर-32 व 33, पाई-1 व 2, सेक्टर 36, 37, सिग्मा-1, 2, 3, 4 व स्वर्णनगरी समेत 21 सेक्टर शामिल हैं। इस काम के लिए एक कंपनी का चयन किया जाएगा। इस काम पर करीब 5.50 करोड़ खर्च होंगे। एक माह में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। कंपनी तीन वर्ष तक देखरेख भी करेगी। वहीं, ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर नॉलेज पार्क-5 में अब तक पानी की पाइप लाइन नहीं है। पाइपलाइन बिछाने पर 7.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नो कार लेन बनाने का काम जारी

शहर का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 मार्केट में नो कार लेन बनाने का काम जारी है। यहां पर जी ब्लॉक और तिकोना पार्क के बीच की सड़क वाहनों के लिए बंद कर दी गई है। इसी सड़क पर निर्माण कार्य और सुंदरीकरण होना है। सड़क का ट्रैफिक आगे और पीछे के रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया है। अब तिकोना पार्क के सामने गली नंबर-17 के नाम से जानी जाने वाली इस सड़क पर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। सड़क को नो-कार लेन बनाने के साथ तिकोना पार्क के पास एंफीथियेटर व वाटर वॉल बनाने व पार्क के चारों तरफ के रास्तों को संवारने समेत कई काम करवाए जाएंगे। परियोजना की लागत 6 करोड़ 92 लाख रुपये अनुमानित है। प्राधिकरण का दावा है कि दो महीने में यह परियोजना पूरी हो जाएगी।

लोगों के वक्त गुजारने के लिए लगेंगी बेंच

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का मुख्य उ‌द्देश्य वाहनों की भीड़ से अलग, ऐसा ठिकाना बनाना है जहां लोग कुछ देर बैठकर वक्त गुजार सकें। इसके लिए इस सड़क के दोनों तरफ बोलार्ड लगवाए जाएंगे, जिससे कि दो और चार पहिया वाहन इस हिस्से में न पहुंच पाएं। नए सिरे से सड़क और सामने के फुटपाथ को डिजाइन किया जाएगा। मार्केट के बरामदे से लेकर तिकोना पार्क के बीच 60 से ज्यादा बेंच, फ्लावर बेड, स्कल्पचर बनवाए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ कियोस्क भी बनेंगे। एक छोटा एफीथिएटर भी शामिल है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में लगाई गई भगवान श्रीकृष्ण की सबसे ऊंची मूर्ति, सांसद हेमा मालिनी ने किया अनावरण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

तो इस वजह से किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से हटी ममता…

चेतना मंच |

Mamta Kulkarni : बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं थी। जिसके बाद वह चर्चा का हिस्सा बनी रही। अब खबर है कि ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके दी। दरअसल ममता कुलकर्णी(Mamta Kulkarni) बॉलीवुड की पुरानी एक्टर्स है, ममता c ग्रेट फिल्मों काम करती थी। जब उन्होंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर बनने का फैसला लिया था। तभी से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। वहीं किन्नर अखाड़ा विवादों में बना हुआ था।

स वजह से दिया ममता कुलकर्णी ने इस्तीफा

आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी ने अपने स्टाफ की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। उन्होंने कहा कि आज किन्नर अखाड़ा या दोनों अखाड़े में मुझे लेकर विवाद है उसके चलते में इस पद से इस्तीफा दे रही हूं मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी।

25 साल से है साध्वी Mamta Kulkarni

ममता कुलकर्णी ने आगे कहा, “महामंडलेश्वर का मुझे जो सम्मान दिया गया था वो लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया। मुझे बॉलीवुड को छोड़े 25 साल हो गए हैं। मेकअप और बॉलीवुड को छोड़ना आसान नहीं है। मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनाए जाने से काफी लोगों को दिक्कत हो गई। मेरे जो गुरु हैं जिनके सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की।

उनके बराबर तो मुझे कोई दिखता नहीं है। मुझे किसी कैलाश या मनसरोवर जाने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में मैं कम बोलूं तो बेहतर होगा। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पैसे के लेने देन की बात है तो मैंने करोड़ो रुपये नहीं दिए हैं।” ‘मैं जो कुछ भी करती हूं, उस पर लोग रिएक्ट करते हैं।
अपना दुख बयान करते हुए ममता कुलकर्णी ने आगे कहा “महामंडलेश्वर के रूप में मुझे जो सम्मान मिला, वह 25 साल तक तैराकी सीखने और फिर बच्चों को इसे सिखाने जैसा था लेकिन महामंडलेश्वर के रूप में मेरी नियुक्ति के बाद जो आक्रोश हुआ, वह अनावश्यक था। मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर मैं गायब हो गई और हर चीज से दूर हो गई। मैं जो कुछ भी करती हूं, उस पर लोगों की बहुत अधिक प्रतिक्रियाएं होती हैं।

किन्नर अखाड़े के संस्थापक ने किया था निष्कासित 

मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से जारी विवाद के बाद ममता कुलकर्णी ने यह इस्तीफा दिया है। उन्हें कुछ दिनों पहले इस पर से निष्कासित कर दिया गया था। उनके साथ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया था। ये कार्रवाई किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने की थी। Mamta Kulkarni

नोएडा के सभी समाचार, 10 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने धर्मपत्नी के साथ संगम में किया पवित्र स्नान

चेतना मंच |

Noida News : महाकुंभनगर में आस्था और श्रद्धा का महापर्व चल रहा है। जहां देश-विदेश से श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए आ रहे हैं। सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ अपनी दिव्यता और भव्यता के लिए दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा भी प्रयागराज पहुंचे।

डॉ. महेश शर्मा ने लगाई आस्था की डुबकी

सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. उमा शर्मा के साथ महाकुंभ-2025 के अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक अवसर पर प्रयागराज स्थित पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सांसद ने इस दौरान माँ गंगा से प्रार्थना है कि वे सभी का कल्याण करें। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद सांसद डॉ. महेश शर्मा ने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचकर परम पूज्य संत स्वामी चिदानंद जी का मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया। महाकुंभ में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती को नमन किया। उन्होंने इसे धार्मिक महापर्व बताते हुए कहा कि संगम में डुबकी लगाना अपने आप में बहुत बड़े धर्म का काम है।

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन

इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं, जो उन्होंने महाकुंभनगर में दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन किया। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि संगम में दिव्य स्नान कर हमारा जीवन सफल हो गया है। यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि हम इस ऐतिहासिक महाकुंभ का हिस्सा बने। मानवता के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन चल रहा है, जो 144 साल बाद आया है। इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को शुभकामनाएं भी दीं। महाकुंभ में प्रशासन की तैयारियों की सराहना करते हुए डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इतनी भव्य व्यवस्था करना आसान नहीं होता, लेकिन यूपी सरकार ने इसे संभव कर दिखाया है। Noida News

महाकुंभ नगरी में जनसैलाब देखकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बंद किया गया संगम स्टेशन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ट्रंप की धमकी के बाद, रुपया-शेयर बाजार धड़ाम

चेतना मंच |

Trump’s Threat : जबसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है उसके बाद भारतीय रुपये में सर्वाधिक गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में बिकवाली हावी है और गोल्ड आॅल टाइम हाई के करीब है। शेयर बाजार में बिकवाली जोरों पर होने के कारण शेयर बाजार धड़ाम हो चुका है। वैसे तो ट्रंप ने सत्ता संभालते ही कई देशों पर हाई टैरिफ लगा दिया था लेकिन उनमें चीन को छोड़कर बाकी के टैरिफ प्लान का पुरजोर विरोध करने और उनके द्वारा भी उतना ही टैरिफ अमेरिका पर लगा देने के कारण उसे उनपर लगा टैरिफ वापस लेना पड़ा। जहां तक भारत का संबंध है उसपर ट्रंप के डिशीजन लेने की आशंका बलवती है। एक तरह से ट्रंप अपने नफे नुकसान के हिसाब से ही इसे आगे भी लागू रखने के विचार में है।

ट्रंप ने लिए हैं चौंकाने वाले फैसले

डोनाल्ड ट्रंप जब से राष्ट्रपति बने हैं, तभी से उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। खासकर टैरिफ दर बढ़ाने के मामले में तो कई देशों से उनकी ठन भी गई है। उन्होंने पहले मैक्सिको और चीन पर टैरिफ बढ़ा दी और बाद में उसे होल्ड कर दिया। अब उनके कई देशों पर ज्यादा टैरिफ लगाने के अंदेशे के बीच भारतीय रुपया काफी टूट गया है। घरेलू शेयर बाजार भी लाल निशान में दिखाई दे रहा है। वहीं, गोल्ड भी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 4 अप्रैल को एक्सपायर होने वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 85390.00 रुपये पर है। गोल्ड ने कारोबार के दौरान 85469 रुपये का हाई भी बनाया है।

सोने की कीमतें भी ऊंचाई के करीब पहुंची

ट्रंप की टैरिफ की धमकी के बाद से ही ग्लोबल टेंशन बढ़ गई है, जिसका असर ग्लोबल गोल्ड पर भी देखा जा रहा है। इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतें भी ऊंचाई के करीब हैं। एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमतों में तो उछाल देखने को मिल ही रहा है। इसके साथ ही ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीते शुक्रवार 7 फरवरी को स्पॉट गोल्ड के रेट 2,886.62 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। भारत में भी गोल्ड ने 85469 रुपये का हाई बनाकर पूरे मार्केट में हड़कंप मचा दिया। सोने के दाम अभी और बढ़ने की पूरी संभावना है।

नया टैरिफ लागू करने की स्कीम

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप मेटल ड्यूटी के अलावा स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25 फीसदी की टैरिफ लागएंगे और मंगलवार को वह कई और देशों पर भी टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं। किसी देश के कारण अक्सर जब ऐसी स्थिति बनती है, तो सोने की कीमतें में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। अगर ट्रंप टैरिफ बढ़ाने का फैसला लेंगे तो उसका असर अमेरिका पर भी पड़ेगा। वहां पर महंगाई बढ़ सकती है और अगर महंगाई बढ़ेगी, तो फेड रेट कट को फिर से होल्ड रख सकता है। दूसरी ओर रुपये की गिरावट की वजह से भारतीय गोल्ड में तेजी आई है। सोमवार को इंडियन करेंसी रिकॉर्ड निचले स्तर पर ओपन हुई और बीते शुक्रवार को 87.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने की तुलना में रुपया 49 पैसे गिरकर 87.92 रुपये पर आ गया।

नोएडा के सभी समाचार, 10 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कॉमेडी के नाम पर जनता को परोसा जा रहा फूहड़ कंटेंटे, रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

चेतना मंच |

Ranveer Allahbadia : स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ एडवोकेट आशीष राय और अन्य ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में अल्लाहबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सेट पर पहुंची मुंबई पुलिस

शिकायत मिलने के बाद, मुंबई पुलिस की एक टीम ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सेट पर पहुंची। रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे भी इसके बारे में पता चला है। हालांकि मैंने वह शो देखा नहीं है। ऐसा मेरे संज्ञान में आया है कि शो में अपमानजनक और अश्लील बातें की गईं। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं। हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में Ranveer Allahbadia बतौर जज शामिल हुए थे। जहां उनके साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा (The Rebel Kid) भी मौजूद थे। लेकिन शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से इतना आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया कि लोगों का खून खौल उठा। रणवीर अल्लाहबादिया ने पूछा- “Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life or would you join in once and stop it forever?”  बस, फिर क्या था! जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ सोशल मीडिया पर रणवीर के खिलाफ बवाल मच गया।

एक ही झटके में आसमान से जमीन पर गिरे Ranveer Allahbadia, कॉमेडी के नाम पर पूछा अश्लील सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रयागराज में हाईवे पर 15-20 किमी लंबा जाम, रेलवे स्टेशनों पर हाहाकार

चेतना मंच |

Mhakumbh 2025 : जैसे ही कोई प्रमुख स्रान का दिन आता है तो प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है, इसी क्रम में माघ पूर्णिमा से पहले भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। जिससे प्रयागराज शहर महाजाम की चपेट में आ गया है। संगम में त्रिवेणी स्नान के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिससे हालात बेकाबू हो गए हैं। प्रयागराज जाने वाले हर मार्ग पर करीब 15-20 किलोमीटर का जबरदस्त जाम लग गया है। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर लोगों का इतना हुजूम उमड़ पड़ा है कि उसे संभालना भी मुश्किल हो रहा है। चारों ओर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं।

ट्रैफिक जाम के मामले में भी रिकॉर्ड बनने जा रहा

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सागर हिलोरें मार रहा है। यह महाकुंभ जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की आस्था का सैलाब और उमड़ता जा रहा है। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रयागराज जाने के सभी रास्तों में महाजाम लगा हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ ने हर मामले में रिकॉर्ड बनाया है, वहीं अब ट्रैफिक जाम के मामले में भी रिकॉर्ड बनता जा रहा है। वहां जाम का हाल यह है कि आसपास के शहरों से लेकर प्रयागराज तक जाम लगा हुआ है। महाकुंभ में हजारों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें हाइवे पर लगी हुई हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मेला प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं।

संगम की बात छोड़िए प्रयागराज पहुंचना ही मुश्किल हो रहा

गाड़ियों और लोगों के हुजूम के कारण संगम स्थल तो दूर अब लोगों को प्रयागराज पहुंचना मुश्किल हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, प्रत्येक घंटे में करीब 8 हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं। शहर के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखा जा सकता है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं, जिसे देखते हुए संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। रविवार दोपहर को तो ऐसे हालात हो गए कि संगम स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को देख कंट्रोल रूम को सूचित करना पड़ा।

भीड़ के आगे सारी व्यवस्था फेल

प्रयागराज का हाल यह है कि स्टेशन हो गंगा घाट हो या कोई सड़क हर जगह श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। लोगों में आस्था इतनी है कि अलग अलग प्रदेश से आए श्रद्धालुओं के चेहरे पर कड़ी मशक्कत के बाद भी शिकन नहीं है। ट्रेनों का भी बुरा हाल है। लखनऊ हो बनारस हो या प्रतापगढ़ कहीं भी जाने के लिए भीड़ की वजह से व्यवस्था चरमरा गई है। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद हैं, लेकिन भीड़ के आगे बेबस दिखाई दे रहे हैं। भीड़ का आलम यह है कि प्रयागराज में लोग सड़क पर ही ठहर से गए हैं। गाड़ियों में 10 से 15 घंटे तक बैठे रहना पड़ रहा है। लोग परेशान हैं और पुलिस की हिदायत है कि आगे नहीं जा सकते हैं। चारों ओर की सड़कें गलियां, हाईवे जाम हैं। हालत ये है कि 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए कहना पड़ रहा है कि प्रयागराज मत जाइए। प्रयागराज के आसपास के जिलों जैसे, बनारस, कानपुर, फतेहपुर, कटनी, सतना और रीवा के स्टेशन फुल हैं। यात्रियों को स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। इसके अलावा जिन लोगों का टिकट कन्फर्म हैं, उन लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सेकेंड एसी और थर्ड एसी भी जनरल कोच बन गए हैं। जिले के बॉर्डर से लोगों को वापस जाने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

महाकुंभ नगरी में जनसैलाब देखकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बंद किया गया संगम स्टेशन

टर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एक ही झटके में आसमान से जमीन पर गिरे Ranveer Allahbadia, कॉमेडी के नाम पर पूछा अश्लील सवाल

चेतना मंच |

Ranveer Allahbadia : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता रहता है, लेकिन इस बार जो वायरल हुआ है उसने पूरे इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया है। मशहूर यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे लोग गुस्से से लाल-पीले हो गए हैं और Ranveer Allahbadia को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही Ranveer Allahbadia का वीडियो वायरल होने के बाद Ranveer Allahbadia को कई लोगों ने अनफॉलो कर दिया है। सोशल मीडिया पर Ranveer Allahbadia पर यूजर्स ने तरह-तरह के सवाल उठाए हैं।

रणवीर का सवाल सुनकर यूजर्स का खौला खून

बता दें कि, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में Ranveer Allahbadia बतौर जज शामिल हुए थे। जहां उनके साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा (The Rebel Kid) भी मौजूद थे। लेकिन शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से इतना आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया कि लोगों का खून खौल उठा। रणवीर अल्लाहबादिया ने पूछा- “Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life or would you join in once and stop it forever?”  बस, फिर क्या था! जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ सोशल मीडिया पर रणवीर के खिलाफ बवाल मच गया।

रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जैसे ही यह सवाल सोशल मीडिया पर आया वैसे ही यूजर्स ने रणवीर अल्लाहबादिया को जमकर ट्रोल और रोस्ट करना शुरू कर दिया। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (X) सब जगह रणवीर की जमकर आलोचनाएं हो रही है। नीलेश मिश्रा (मशहूर कवि और लेखक) ने रणवीर को “विकृत मानसिकता का क्रिएटर” करार दिया और लिखा, ये लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच निकलते हैं।” कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की। आम सोशल मीडिया यूजर्स रणवीर से माफी मांगने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Ranveer Allahbadia ने साधी चुप्पी

इतने बड़े विवाद के बावजूद रणवीर अल्लाहबादिया ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अब सवाल ये उठता है कि, क्या रणवीर इस पर सफाई देंगे? क्या उन्हें इस बयान पर पछतावा है? या वे इसे मजाक बताकर टाल देंगे?फिलहाल, सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा और हर कोई यही पूछ रहा है, “रणवीर, ये क्या बोल दिया भाई?”

दिल्ली मेट्रो में लड़के ने पकड़ ली चोरनी, जमकर हुआ ड्रामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली की सत्ता जाते ही अरविंद केजरीवाल को झटकों पर झटका

चेतना मंच |

Delhi News : एक समय अन्ना आंदोलन के दौरान देश में तेजी से चर्चा के शिखर पर पहुंचने वाले अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन से निकलने के बाद सियासी पिच पर शुरुआत की। अन्ना आंदोलन की वजह से अरविंद केजरीवाल ने जितनी तेजी से बुलंदी को छुआ था, उतनी ही तेजी से अब उनका जादू भी बेअसर हो रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में दस साल राज करने के बाद अब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से आम आदमी पार्टी ने सिर्फ सत्ता ही नहीं गंवाई बल्कि अरविंद केजरीवाल की विधायकी भी चली गई। एक हफ्ते में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को तीन बड़े सियासी झटके लगे हैं, जिससे उभरना पार्टी के लिए आसान काम नहीं होगा।

अब सियासी चोट खाने को आप को रहना होगा तैयार

दिल्ली चुनाव में हारने के बाद पंजाब की सत्ता पर भी संकट के बादल गहराने लगे हैं, तो दिल्ली के एमसीडी से दो महीने बाद सियासी वर्चस्व खत्म हो सकता है। अन्ना आंदोलन के तमाम मुख्य लोगों जिनसे एक समय केजरीवाल के बेहतर संबंध थे उन्होेंने हार के बाद जमकर भड़ास निकाला। इस तरह एक के बाद एक सियासी चोट खाने के लिए आम आदमी पार्टी को तैयार रहना होगा? एक हफ्ते में आम आदमी पार्टी को बड़े झटके लगे हैं, जिससे बचना और संभलना केजरीवाल और आप के लिए काफी मुश्किल भरा काम है।

आप को पहला झटका चंडीगढ़ में लगा

आम आदमी पार्टी को सबसे पहला झटका चंडीगढ़ में लगा, 30 जनवरी को चंडीगढ़ की मेयर सीट पर चुनाव हुए थे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पास मेयर सीट जीतने के लिए पर्याप्त नंबर थे, लेकिन उसके बाद भी जीत नहीं सकी। चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद सीटें हैं। जिसमें से आम आदमी पार्टी के पास 13 पार्षद, कांग्रेस के पास 6 पार्षद और बीजेपी के पास 16 पार्षद थे। चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद होने के नाते मनीष तिवारी भी निगम पार्षद में सदस्य हैं। इस तरह से 36 सदस्यों में से मेयर पद जीतने के लिए 19 वोट की जरूरत बनती है, जो आप और कांग्रेस गठबंधन के पास था। उसके बावजूद इनकी फूट की वजह से बीजेपी बाजी मार ले गई। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्यों को मिलाकर 20 वोट हो रहे थे। चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी 19 वोट मिले तो आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के प्रत्याशी को 17 वोट ही मिल सके। इस तरह नंबर गेम होने के बाद भी आम आदमी पार्टी अपने मेयर नहीं जिता सकी, क्योंकि उसके तीन पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग किया। नंबर होने के भी मेयर सीट आम आदमी पार्टी का नहीं जीतना बड़ा झटका था। अब पार्टी में भीतर उथल-पुथल मच गई है।

दिल्ली चुनाव में हार के बाद आप के अरमानों पर पानी फिरा

दिल्ली की सियासत में धूमकेतु की तरह उभर आप और केजरीवाल की पार्टी 2015 और 2020 में क्लीन स्वीप करने वाली आम आदमी पार्टी को 2025 के चुनाव में करारी मात खानी पड़ी है। एक समय आप का यह हाल था कि 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थी और 2020 में 63 सीटें जीतने में सफल रही थी, लेकिन 2025 में सिर्फ 22 सीट पर ही सिमट गई है। 11 साल तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही आम आदमी पार्टी को चुनावी मात ही नहीं खानी पड़ी बल्कि सत्ता से भी बेदखल हो गई है। इस तरह से आम आदमी पार्टी जिस विकास मॉडल के सहारे राष्ट्रीय स्तर पर अपने सियासी पैर पसारने में जुटी हुई थी, अब चुनावी शिकस्त मिलने के बाद उसके अरमानों पर पानी फिर सकता है।

केजरीवाल की हार से लगा तीसरा झटका

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता ही नहीं गंवाई बल्कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी सीट भी नहीं जीत सके, और उनकी विधायकी भी चली गई। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने करारी मात दी। केजरीवाल की हार आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है, जिसके चलते ही पार्टी के जीते कई विधायकों ने जीत का जश्न तक नहीं मनाया। केजरीवाल ही नहीं बल्कि उनके कई मजबूत सिपहसलार विधानसभा नहीं पहुंच सके, जिसमें मनीष सिसोदिया से लेकर सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक, आदिल खान, सत्येंद्र जैन और दिनेश मोहनिया जैसे नेताओं को मात खानी पड़ी है। इस तरह आम आमी पार्टी की टॉप लीडरशिप विधानसभा नहीं पहुंच सकी है। ये आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। Delhi News 

एक के बाद एक हार से कैसे हिल गई आप

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी एक के बाद एक मिली हार से पूरी तरह हिल गई है। एक सप्ताह में तीन बड़े झटके आम आदमी पार्टी को लगे हैं, जिसके सियासी झटके का असर सिर्फ दिल्ली की सत्ता पर ही नहीं बल्कि एमसीडी पर भी पड़ेगा तो पंजाब की सियासत में भी चिंता बढ़ाएगा। विधानसभा चुनाव हारने का पहला इफेक्ट एमसीडी पर पड़ेगा, जहां पर दो महीने के बाद अगले मेयर का चुनाव होना है। बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनी है, जिसके चलते विधानसभा स्पीकर बीजेपी का ही होगा। Delhi News 

आप की सारी गणित ही गड़बड़ा गई

विधानसभा स्पीकर अपने विवेक पर 14 विधायकों को नगर निगम के सदस्य के रूप में मनोनीत करते हैं। अभी तक की परंपरा रही है कि सत्ता पर काबिज पार्टी के विधायकों को ही मनोनीत किया जाता रहा है। स्पीकर अगर 14 मनोनीत सदस्यों में 13 विधायक भी बीजेपी के नगर निगम में मनोनीत होते हैं, तो भी पार्टी एमसीडी का बहुमत हासिल कर लेगी। इस तरह बीजेपी बिना किसी तोड़फोड़ के अप्रैल में अपना मेयर बना लेगी। इसके अलावा दिल्ली से आम आदमी पार्टी के चुने जाने वाले राज्यसभा सदस्यों के चुनाव पर भी पड़ेगा। Delhi News 

चुनाव हारते ही चारों ओर से घिरे केजरीवाल! अब प्रशांत भूषण ने बोला तीखा हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में लगाई गई भगवान श्रीकृष्ण की सबसे ऊंची मूर्ति, सांसद हेमा मालिनी ने किया अनावरण

चेतना मंच |

Greater Noida News : गौड़ ग्रुप ने यमुना एक्सप्रेसवे स्थित गौड़ यमुना सिटी, सेक्टर 19 में भारत की सबसे ऊंची 108 फीट की भगवान श्रीकृष्ण की भव्य मूर्ति का अनावरण किया। इस पावन अवसर पर हरे कृष्णा हरे राम गौड़ मंदिर का भी उद्घाटन किया गया, जो भक्ति और आध्यात्म का एक प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में मशहूर अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी, उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील शर्मा, तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

भक्तिमय माहौल और भजन संध्या

इस शुभ अवसर पर पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का वातावरण बना रहा। हजारों श्रद्धालुओं और भक्तों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी दिव्यता प्रदान की। कार्यक्रम को और खास बनाया प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की भजन संध्या, जिन्होंने अपने भक्तिमय सुरों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनावरण के पश्चात श्रीकृष्ण की प्रतिमा का अभिषेक किया गया और एक भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें हज़ारों भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर हेमा मालिनी, जयवीर सिंह, और सुनील शर्मा ने गौड़ ग्रुप को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि मथुरा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक फैली भगवान श्रीकृष्ण की भूमि अब इस भव्य प्रतिमा से और भी पावन हो गई है।

गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने क्या कहा?

गौड़ ग्रुप के सीएमडी ने कहा, “108 फीट ऊंची यह श्रीकृष्ण प्रतिमा और हरे कृष्णा हरे राम गौड़ मंदिर, भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और कृपा का भव्य प्रतीक हैं। यह स्थल मथुरा और वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आस्था केंद्र बनेगा। हमारा उद्देश्य भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और बढ़ावा देना है।” यह विशाल प्रतिमा गौड़ यमुना सिटी के ऊपर स्थित होकर आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगी। इसकी रणनीतिक स्थिति इसे एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल और पर्यटन केंद्र बनाएगी, जिससे न केवल धार्मिक यात्रियों को एक नया स्थल मिलेगा बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस पहल से देखने मिलेंगे कई सकारात्मक प्रभाव

धार्मिक पर्यटन में वृद्धि – यह स्थल देशभर से कृष्ण भक्तों को आकर्षित करेगा।

आर्थिक विकास – स्थानीय व्यापार, होटल, रेस्टोरेंट, और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

आस्था और संस्कृति का संवर्धन – भगवान श्रीकृष्ण की भव्य प्रतिमा सनातन संस्कृति का प्रतीक बनेगी।त

युवा पीढ़ी को आध्यात्मिक प्रेरणा – यह स्थल आध्यात्म और धर्म को प्रोत्साहित करेगा।

मंदिर और प्रतिमा का दिव्य सौंदर्य

इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान पूरे मंदिर परिसर को भव्य फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और मथुरा-वृंदावन से बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे, जिनमें गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, और गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग शामिल थे।

भविष्य में बनेगा इतिहास प्रेमियों का आकर्षण केंद्र

गौड़ ग्रुप का यह धार्मिक और सांस्कृतिक योगदान आने वाले वर्षों में यमुना एक्सप्रेसवे को एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। भविष्य में यहां और भी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे, जिससे यह स्थान न केवल श्रद्धालुओं के लिए बल्कि शोधकर्ताओं और इतिहास प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

खुशी से झूमे नोएडा के डॉग लवर्स, रंग-बिरंगे डॉग से भरा शिवालिक पार्क

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

FIIT JEE पर बड़ा एक्शन, 11 करोड़ के बैंक खाते सीज

चेतना मंच |

Greater Noida :  ग्रेटर नोएडा। नोएडा पुलिस ने FIIT JEE कोचिंग संस्थान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में डालने वाले FIIT JEE कोचिंग संस्थान के कई बैंक एकाउट सीज कर दिए गए हैं। थाना नॉलेज पार्क पुलिस व साइबर क्राइम टीम ग्रेटर नोएडा द्वारा FIIT JEE कोचिंग संस्थान के 12 एकाउन्ट में जमा कुल धनराशि लगभग 11 करोड़ 11 लाख को फ्रीज कराया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में थाना नॉलेज पार्क पुलिस व साइबर क्राइम ग्रेटर नोएडा द्वारा स्नढ्ढढ्ढञ्ज छ्वश्वश्व कोचिंग संस्थान के विरूद्ध कड़ी कार्रवाही की जा रही है। FIIT JEE के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबंधित विभिन्न राज्यों में निजी बैंक के लगभग 172 करेन्ट एकाउन्ट व 12 सेविंग एकाउन्ट की जानकारी नोएडा पुलिस को हुई है।

उक्त खातों में से बैंक द्वारा अभी तक 12 बैंक खातों की जानकारी साझा की गयी है, जिसमें लगभग 11,11,12,987 रूपये का होना पाया गया है। उक्त 12 बैंक खातों में जमा धनराशि कुल 11,11,12,987 रूपये को थाना नॉलेजपार्क व साइबर क्राइम टीम ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा फ्रीज कराया गया है। अन्य बैंक खातों के बारे में जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। Greater Noida : 

खुशी से झूमे नोएडा के डॉग लवर्स, रंग-बिरंगे डॉग से भरा शिवालिक पार्क

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में तारबंदी को लेकर खूनी संघर्ष, लाठी डंडों से सिर फोड़ा

चेतना मंच |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव श्योराजपुर में खेत में तारबंदी को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि खुद को भाजपा नेता बताने वाला प्रमोद भाटी दूसरे पक्ष के बलराज भाटी का उस वक्त विरोध कर रहा था जब वो अपने खेतों में तारबंदी कर रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्रमोद ने अपने साथियों के साथ मिलकर बलराज व उसके परिवार वालों को जमकर पीटा। ज्यादातर लोगों को गंभीर चोटें आयी है। इस खूनी संघर्ष में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

श्योराजपुर गांव के निवासी बलराज भाटी के बेटे अभिषेक ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रमोद भाटी उनसे झगड़ा करने की ताक में बैठा था। शनिवार को बाहर से आने वाले पशुओं से खेत को बचाने के लिए बलराज तारबंदी करने लगे तो प्रमोद भाटी ने इसका विरोध किया। इसी दौरान मारपीट हो गई। बलराज के परिवार के आठ लोग को पीट-पीटकर घायल किया गया। सभी के सिर में गहरी चोटें हैं।

अभिषेक का आरोप है कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्यवाही नहीं कर रही है। प्रमोद भाटी की भाजपा नेताओं से अच्छी पकड़ है इसलिए पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। जबकि मौके पर हथियारों से हमला किया गया मगर इसे साधारण मारपीट का मामला बताकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। Greater Noida :

खुशी से झूमे नोएडा के डॉग लवर्स, रंग-बिरंगे डॉग से भरा शिवालिक पार्क

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।