Wednesday, 6 November 2024

नोएडा में आखिर इस मुसीबत का कौन करेगा समाधान ?

अंजना भागी जब से हम नोएडा आए तभी से यही सिलसिला चल रहा था कि बरसात से पहले बड़े-बड़े नाले…

नोएडा में आखिर इस मुसीबत का कौन करेगा समाधान ?

अंजना भागी

जब से हम नोएडा आए तभी से यही सिलसिला चल रहा था कि बरसात से पहले बड़े-बड़े नाले नालियों सभी की सफाई होती थी। नालियों में से कचरा निकालकर बाहर रख नालियों से बरसाती पानी बह सके के लिए खोला जाता  है। इसी प्रकार बड़े नालों से गाद निकालकर जगह बनाई जाती थी और बरसाती पानी कम से कम सडक़ों गलियों में बह ही जाता था जो बाद में सिंचाई नाले के जरिए आगे बहा ले जाता  था। इसलिए उसमें से भी बाकायदा सिल्ट निकाली जाती थी ताकि वह सेक्टरों का बरसाती पानी बहाकर आगे ले जाए। लेकिन यह हुआ क्या है? एक तरफ तो शोर मचता रहता है वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लोग इसी बात में खोए रहते हैं कि वाटर हार्वेस्टिंग होगी। यानी वर्षा का जल अब नहीं जाएगा। सीवर या नाली में बल्कि धरती में ही समाया जाएगा। लेकिन पिछले कितने साल बीत गये हैं ऐसा कोई भी इंतजाम नहीं हो पाया है।

नाले और नालियों की सफाई भी न हुई जिसका परिणाम यह हुआ है कि कल की हुई बारिश से ही घरों  में सीवरों तथा सडक़ों के रास्ते से हर जगह से गंदा पानी जिसका भी घर ग्राउंड फ्लोर या बेसमेंट उसके घर में जल ही जल हो गया। आजकल ग्राउंड फ्लोर पर अधिकांशत: सीनियर सिटीजन ही रहते हैं वह घबराए हुए आरडब्लूए के अध्यक्ष महासचिव को फोन कर रहे थे।

अध्यक्ष, महासचिव यह सोच रहे थे कि किया क्या जाए। विभिन्न विभागों को सूचित कर रहे थे सूचना तो सबके पास थी आज सुबह से बारिश भी नहीं हुई लेकिन हुआ कुछ भी नहीं जिनके घर में जैसे वह गंदा जल भरा था उन्होंने ही निकाल लिया मेहनत करके धो लिया और आगे आसमान की ओर देख रहे हैं कि अब क्या होगा। बात ही सही है यदि हम अपने पुराने सिस्टम पर नहीं लौटेंगे या जो नए आश्वासन दिए हैं उन पर कार्य नहीं करेंगे तो फिर तो यही होगा।

लेकिन इसमें अब रेजिडेंट्स औरप्राधिकरण दोनों की भागीदारी  अत्यंत आवश्यक हो गई है। लेकिन रेजिडेंट्स का कहना है कि वे बार-बार सूचित करते हैं कि हमारे मुख्य सीवर भरे हुए हैं उनको खाली करवाया जाए ताकि बारिश आए तो घर में इस कदर पानी ना भरे, लेकिन सब एक-दूसरे की ओर देख रहे हैं और सब मिलकर बादलों की ओर देख रहे हैं क्योंकि किसी के तो घर में पानी घुसेगा और किसी पर यह इल्जाम आएगा कि आपका अपना पर्सनल सीवर ब्लाक है। अब यदि पर्सनल सीवर ब्लाक है तो वह जरा सी बारिश आने पर ही क्यों रंग दिखता है उससे आगे पीछे क्यों नहीं दिखता। कौन करेगा इन समस्याओं का समाधान।

 

Related Post