Noida News (चेतना मंच)। जैन धर्म के पर्व अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आगामी 28 सितंबर को नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद में मछली, मीट, मुर्गा की दुकानों के अलावा बूचड़खाने बंद रहेंगे। यह आश्वासन नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विश्न जैन संगठन के पदाधिकारियों को दिया है।
Noida News in hindi
विश्व जैन संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में डीएम से जैन त्योहार ‘अनंत चतुर्दशी’ के अवसर पर 28 सितंबर को ‘बूचडख़ाने, मांस की दुकानें’ बंद रखे जाने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को बताया कि जैन धर्म एक प्राचीन धर्म है, जो मुख्य रूप से अहिंसा या जियो और जीने दो व सर्वोच्च क्रम के ‘अहिंसा’ के सिद्धांतों पर आधारित है। ‘पर्यूषण और दस लक्षण पर्व’ 19 सितम्बर से 28 सितम्बर चलेगा। जिसके दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों जैसे तपस्या, उपवास, प्रार्थना, व्याख्यान आदि करते हैं। आखिरी दिन ‘अनंत चतुर्दशी’ होती है जो इस वर्ष 28 सितंबर 2023 को है यह जैन लोगों के लिए बहुत पवित्र होता है।
जैन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है जो कि पूरे जैन समाज द्वारा इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस अवसर पर राहुल जैन, के के जैन, दिनेश जैन, प्रदीप जैन, दीपक जैन, हरीश जैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। Noida News in hindi
Noida News : सुहागरात को पति ने दुल्हन के समक्ष रख दी अजीब पेशकश, विरोध करने पर घर से निकाला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।