Bharat Bandh : देशभर के कई राज्यों भारत बंद का असर देखने को मिला रहा है। इस बीच पटना में भारत बंद के दौरान जोरदार प्रदर्शन जारी है। वहीं प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पर ही कुछ पुलिस के सिपाहियों ने लाठियां बरसा दी। इस कारण थोड़ी देर के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच असहज स्थिति पैदा हो गई।
SDM पर भी कर डाला लाठीचार्ज
दरअसल पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसा रहे थे, वहीं SDM को वह पहचान नहीं पाए। जब एसडीएम पर लाठी भांजते सीनियर पुलिस अफसर ने देखा तो जवानों को उनसे अलग किया। इसके बाद इसके बाद एसडीएम साहब भी गुस्से में आ गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में जवानों ने SDM के साथ हुई गलती की माफी मांग ली है।
मांगी पड़ी माफी Bharat Bandh
आपको बता दें कि भारत बंद के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद के दौरान पटना में समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को काबू करने की कोशिश करने लगी। तभी इसकी चपेट में एसडीएम साहब भी आ गए थे। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी एसडीएम को घेर कर चलते हुए नजर आए। Bharat Bandh
ग्रेटर नोएडा में चोरों ने की हद पार, वकील की चेन पर किया हाथ साफ
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।