Tuesday, 15 October 2024

थोड़ा सा बचा है इंतजार, अप्रैल में शुरू हो जाएगा सबसे बड़ा एयरपोर्ट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर के पास भारत का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट…

थोड़ा सा बचा है इंतजार, अप्रैल में शुरू हो जाएगा सबसे बड़ा एयरपोर्ट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर के पास भारत का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने के लिए अब बस थोड़ा सा ही इंतजार बचा है। अप्रैल-2025 में जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। अप्रैल से जेवर एयरपोर्ट के द्वारा दुनिया भर के लिए हवाई यात्रा की जा सकेगी। आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा।

जेवर एयरपोर्ट होगा सबसे बड़ा हवाई अड्डा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। यह एयरपोर्ट भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। बात पूरे विश्व की करें तो अमरीका के दो एयरपोर्ट तथा सउदी अरब के एयरपोर्ट के बाद जेवर एयरपोर्ट विश्व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट यीडा के क्षेत्र में जेवर तथा उसके आसपास के गांवों की जमीन पर बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट कुल पांच हजार हेक्टेयर जमीन पर बन रहा है। भारत के अब तक के बड़े से बड़े एयरपोर्ट की बात करें तो देश की राजधानी में स्थापित इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) 2066 हेक्टेयर जमीन पर बना हुआ है। नवी मुंबई में बन रहा एक और बड़ा एयरपोर्ट 2320 हेक्टेयर जमीन पर स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर अन्तर्राष्ट्रीय कारगो तथा जहाजों को रिपेयर करने वाला रिपेयर सेंटर भी स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट को सडक़ मार्ग के द्वारा देश की राजधानी से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा लखनऊ से सीधा जोड़ा जा रहा है। इस एयरपोर्ट का रेल मार्ग के द्वारा पूरे देश से जोडऩे की योजना पर भी काम चल रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जेवर एयरपोर्ट दुनिया का अनोखा एयरपोर्ट बनेगा। Greater Noida News

जेवर एयरपोर्ट से उड़ेंगे जहाज

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से वर्ष 2050 तक बीस करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उड़ान भरा करेंगे। प्रतिवर्ष उड़ान भरने के मामले में जेवर एयरपोर्ट देश के सभी हवाई अड्डे को पीछे छोड़ देगा। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) से प्रतिवर्ष 6 करोड़ यात्री उड़ान भरते हैं। वर्ष 2024 तक आईजीआई से 10 करोड़ यात्री उड़ान भर सकेंगे। उसके बाद इस एयरपोर्ट की क्षमता नहीं बढ़ सकेगी। जेवर एयरपोर्ट से 2050 तक बीस करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। इस प्रकार हर मामले में जेवर एयरपोर्ट अव्वल साबित होगा। जेवर एयरपोर्ट से इसी साल दिसंबर में हवाई उड़ान शुरू की जानी थी। काम में थोड़ी देरी के कारण अप्रैल-2025 में जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो जाएगा। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post