Sunday, 5 January 2025

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में दर्दनाक हादसा, अल्लू अर्जुन ने परिवार की मदद का किया ऐलान

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ का क्रेज पूरे देश में छाया हुआ है। फिल्म की जबरदस्त लोकप्रियता…

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में दर्दनाक हादसा, अल्लू अर्जुन ने परिवार की मदद का किया ऐलान

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ का क्रेज पूरे देश में छाया हुआ है। फिल्म की जबरदस्त लोकप्रियता के चलते थिएटर्स में फैन्स की भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।

अल्लू अर्जुन की मौजूदगी से मची भगदड़

अल्लू अर्जुन अचानक अपने फैन्स से मिलने के लिए संध्या थिएटर पहुंचे। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में हड़बड़ी मच गई, जिससे थिएटर में भगदड़ हो गई। इस अफरा-तफरी में दिलसुखनगर निवासी 39 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई, जबकि उनका 9 वर्षीय बेटा श्री तेज बेहोश हो गया। रेवती अपने पति और दो बच्चों, श्री तेज (9) और सान्विका (7) के साथ फिल्म देखने आई थीं। जैसे ही फैन्स को अल्लू अर्जुन की मौजूदगी का पता चला, स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।

रेवती की मौत और बेटे की गंभीर हालत

रेवती और उनके बेटे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। विद्यानगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल में रेवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि श्री तेज को गंभीर स्थिति में बेगमपेट के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

अल्लू अर्जुन ने दी संवेदनाएं

इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी कर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा,”संध्या थिएटर में जो हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह परिवार के लिए कठिन समय है, और मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। मैं इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा हूं और व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने जाऊंगा।” अल्लू ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अब तक के सभी मेडिकल खर्चों को वहन करेंगे और भविष्य में बच्चों की जरूरतों में हर संभव मदद करेंगे।

फैन्स का उत्साह बरकरार

इस घटना के मद्देनजर पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसे गंभीर लापरवाही का मामला बताया जा रहा है। दुखद घटना के बावजूद फिल्म को लेकर फैन्स का उत्साह कम नहीं हुआ है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के मिडनाइट शोज़ भी हाउसफुल रहे। सोशल मीडिया पर फैन्स थिएटर के अंदर के वीडियो और अल्लू अर्जुन के साड़ी पहनकर किए गए धमाकेदार डांस की तारीफ कर रहे हैं। Pushpa 2

जब रेखा ने अमिताभ के लिए ठुकरा दी थी फिल्म, इस अभिनेता ने किया खुलासा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post