Saturday, 23 November 2024

Mamata Banerjee : भाजपा कुछ नेताओं के फायदे के लिए एलआईसी, राष्ट्रीयकृत बैंकों के पैसे का इस्तेमाल कर रही

  Mamata Banerjee :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)…

Mamata Banerjee : भाजपा कुछ नेताओं के फायदे के लिए एलआईसी, राष्ट्रीयकृत बैंकों के पैसे का इस्तेमाल कर रही

 

Mamata Banerjee :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने कुछ नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा लोगों के पैसे का इस्तेमाल कर रही है। पूर्व वर्धमान जिले में एक कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आम बजट को लेकर निशाना साधा और कहा कि बुधवार को बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई।

Mamata Banerjee :

बनर्जी ने कहा, ‘‘ केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई , कुछ लोगों को फोन करके उनसे कई हजार करोड़ रुपये (बाजार में) लगाने को कहा गया।’’ केंद्रीय बजट को ‘‘झूठों से भरा’’ करार देते हुए बनर्जी ने कहा कि 2024 में होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर केंद्र बडे़-बड़े दावे कर रहा है।

Maharashtra News: मकोका के तहत 2010 में दर्ज मामले में पांच आरोपी बरी

Related Post