Noida Crime Diary (चेतना मंच)। बेखौफ बाइक सवार बदमाश आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस सक्रियता के दावों की कलई खोल रहे हैं। बाइक सवार लुटेरों ने थाना सेक्टर 120 में एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन लूट लिया। वहीं एक मूर्ति गोल चक्कर पर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की सोने की चैन छीन ली और फरार हो गए। पीड़ितो ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida Crime Diary
मूल रूप से पटेल रोड नई बस्ती शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद निवासी गौरव पालीवाल सेक्टर 120 स्थित अम्रपाली जोडियक सोसाइटी में रह रहे हैं। 31 जुलाई की रात्रि को वह घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए मार्केट जा रहे थे। इस दौरान पीछे से बाइक पर आए 2 बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक वह काफी दूर निकल चुके थे। पीड़ित ने थाना सेक्टर 113 में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सोने की चैन लूटी
थाना बिसरख क्षेत्र के आसियान गार्डन निवासी पंकज पांडे ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 30 जुलाई को एक मूर्ति गोल चक्कर के पास से जा रहे थे। इस दौरान केटीएम बाइक पर आए दो युवकों ने उनकी सोने की चैन लूट ली और फरार हो गए। बता दें कि गत 30 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने थाना बिसरख क्षेत्र की पंचशील हाइनिश सोसाइटी में रहने वाली रुचि सिंह के गले से भी सोने की चेन लूट ली थी। रुचि शाम के समय मार्केट से सामान खरीदने के बाद वापस अपने घर जा रही थी।
एप्पल कर्मचारी से मोबाइल लूटा
थाना कासना क्षेत्र की एप्पल कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी से बाइक व स्कूटी सवार 4 बदमाशों ने नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कंपनी कर्मी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। सेक्टर अल्फा 2 के जी ब्लॉक में रहने वाले प्रमोद कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह बीती रात्रि ड्यूटी खत्म कर घर जाने के लिए कासना कस्बे की तरफ से आ रहा था।
इस दौरान सुनसान जगह पर स्कूटी व बाइक सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ लूटपाट का प्रयास किया। उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी नगदी व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Read More – Greater Noida : बाज नहीं आ रहे दबंग, अस्पताल के बाहर फायरिंग कर मचा दी सनसनी
अधिवक्ता के घर में चोरी
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव में चोरों ने एक अधिवक्ता के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बार काउंसिल का कार्ड भी चोरी कर ले गए हैं। छलेरा गांव की गली नंबर-1 में रहने वाले सोनू प्रजापति एडवोकेट ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत 29 जुलाई की रात्रि में चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा खोल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखे 25210 रूपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेजों को चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग हो सकता है। पीडि़त की बात पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
स्कूल से बाल अपचारियों ने की चोरी
सलारपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय की कक्षाओं की खिड़कियों की ग्रिल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया है। पुलिस ने बाल अपचारियों से चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-39 प्रभारी ने बताया कि गत दिनों कंपोजिट विद्यालय सलारपुर की प्रधानाचार्य कल्पना देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके विद्यालय के कक्षाओं की लोहे की खिडक़ी चोरी कर ली गई है।
Noida Crime Diary
सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में कुछ बालक चोरों के नाम प्रकाश में आए इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सलारपुर में कबाड़ी की दुकान चलाने वाले दुष्यंत को भी गिरफ्तार किया गया है। Noida Crime Diary
Greater Noida : बाज नहीं आ रहे दबंग, अस्पताल के बाहर फायरिंग कर मचा दी सनसनी