Thursday, 12 December 2024

रवि काना के संरक्षकों का होगा भंडाफोड़, पुलिस सक्रिय

Noida News : नोएडा कमिश्नरी की पुलिस (गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट) हर हाल में रवि काना के संरक्षकों का नाम जानना चाहती है।…

रवि काना के संरक्षकों का होगा भंडाफोड़, पुलिस सक्रिय

Noida News : नोएडा कमिश्नरी की पुलिस (गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट) हर हाल में रवि काना के संरक्षकों का नाम जानना चाहती है। नोएडा पुलिस का प्रयास है कि रवि नागर उर्फ रवि काना के काले कारोबार को पूरी तरह मिटटी में मिला दिया जाए। नोएडा पुलिस को अभी तक रवि काना के उन आकाओं का पूरा विवरण नहीं मिला है जिनके संरक्षण में रवि काना ने अरबों रूपए का अवैध साम्राज्य खड़ा किया था।

Noida News

रवि काना का मांगा रिमाण्ड

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की थी। इन दिनों स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना जेल में बंद है। नोएडा पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि रवि काना को किस पुलिस अधिकारी, नेता तथा पत्रकार का संरक्षण प्राप्त था। नोएडा पुलिस स्क्रैप का अवैध धंधा चलाने में मदद करने वाले संरक्षकों का नाम हर हालत में जानना चाहती है।

नोएडा पुलिस ने अब तक रवि काना से जो पूछताछ की थी उससे स्क्रैप के धंधे को संरक्षण देने वालों का विस्तार से खुलासा नहीं हो पाया था। अब नोएडा पुलिस ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर रवि काना के रिमाण्ड की मांग की है। नोएडा पुलिस के प्रार्थना-पत्र पर अदालत में 27 जून को सुनवाई होगी। नोएडा पुलिस को रवि काना को रिमाण्ड मिल गया तो नोएडा पुलिस उसके संरक्षकों का भंडाफोड कर पाएगी। Noida News

उत्तर प्रदेश की महिला मंत्री का ऑडियो हुआ वायरल, मच गया बवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post