Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि नोएडा की एक झुग्गी में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिसमें से 3 की मौत हो गई।
ये मामला नोएडा के सेक्टर 8 के फेस 1 का बताया जा रहा है। जहां आज (बुधवार) सुबह झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए हैं जिनमें से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय से हादसा हुआ उस दौरान परिवार घर में सो रहा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
आग लगने का कारण क्या है?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना लगभग सुबह 4 बजे हुई। जिस समय झुग्गी में आग लगी उस वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे जिसके चलते उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। घर में आग लगने से बिस्तर पर सो रही तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं बच्चों के पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है। हालांकि आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है लेकिन खबरों की मानें तो चार्ज होने के लिए लगी रिक्शे के बैटरी की वजह से आग लगी है।
फोरेंसिक टीम कर रही जांच
इस मामले में नोएडा के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया है कि, घर में आग लगने की घटना सुबह 3-4 बजे के बीच हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि कहा जा रहा है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल फोरेंसिक टीम मौके पर है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
नोएडा में चोरों ने मोबाइल टॉवर से चुराए कीमती उपकरण
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।