Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के बाहर किसानों की महापंचायत में आस-पास के किसान बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं। किसानों की इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी आएंगे। महापंचायत को देखते हुए यहां पर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देशित करने के लिए पहुंचे हैं।
किसानों की हुंकार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने आज आर-पार का ऐलान किया है। किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे। गौतमबुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा सहित 20 जिलों के किसान महापंचायत में शामिल होंगे। लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसान धरने पर बैठे हैं। 28 से एक दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर और दो दिसंबर से किसान दिल्ली कोच करेंगे।
किसानों का महाआंदोलन
किसान सुबह ही इकट्ठा होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ रवाना होने लगे हैं। नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ जा रहे हैं। आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का बड़ा आंदोलन है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कोई परिणाम निकल कर सामने नहीं आए। अब मजबूरी में किसानों ने फैसला लिया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ एक बड़ा महाआंदोलन किया जाएगा।
किसान नेता ने दी जानकारी
किसान नेता जगबीर नंबरदार ने बताया कि इस आंदोलन में करीब 25,000 से ज्यादा किसान शामिल होंगे। करीब 10 बड़े संगठनों ने इसको लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी है। अबकी बार आर-पार की लड़ाई होगी। अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। लाखों किसान परेशान हैं। सरकार को अब हमारी सुननी होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से लाखों किसान प्रभावित हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि सभी किसानों को 10 फीसदी जमीन और 64.7 फीसदी बढ़ा हुआ मुआवजा देने और नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ देने की मांग को लेकर जिले के 10 से अधिक किसान संगठन एक साथ मिलकर आंदोलन में एकजुट हुए हैं। Greater Noida