नई दिल्ली: हर दिन की तरह देखा जाए तो आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) का ताजा दाम जारी कर दिया है। ताजा भाव के अनुसार आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। महीने के दूसरे दिन भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई है।
मालूम हो कि 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई थी, जिसके बाद वाहन (Petrol-Diesel Price) ईंधन के रेट में कमी की गई थी।वहीं, संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमत में 2 रुपये बढ़ाई गई है। इस हिसाब से दिल्ली में सीएनजी का दाम 75.61 रुपये हो चुका है।
ये है आज का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये
लखनऊ 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.76 रुपये
नोएडा 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.96 रुपये
जयपुर 108.48 रुपये प्रति लीटर 93.72 रुपये
मुंबई 111.35 रुपये प्रति लीटर 97.28 रुपये
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर 92.76 रुपये
चंडीगढ़ 96.20 रुपये प्रति लीटर 84.26 रुपये
रोज सुबह 6 बजे जारी कर दी जाती है कीमत
जानकारी के मुताबिक रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नए कीमतें जारी होने जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के अलावा और भी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना कर दिया जाता है।
ऐसे जानना होता है ताजा रेट
आप पेट्रोल-डीजल के रेट एक SMS के जरिए भी आसानी से जानना काफी आसान होता है। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते है। इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखने के बाद 9222201122 नंबेर पर भेजकर ताजा कीमत पता करना काफी आसान होता है।