Saturday, 18 January 2025

ग्रेनो में चौथा कौशल विकास केंद्र जल्द खुलेगा

ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की…

ग्रेनो में चौथा कौशल विकास केंद्र जल्द खुलेगा

ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की संयुक्त पहल से चौथा कौशल विकास केंद्र नोएडा आईटीआई, मेन रोड चिपियाना बुजुर्ग में जल्द शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारी चल रही है। इस केंद्र से एक बार में 100 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी सचिन कुमार सिंह ने मंगलवार को  नोएडा आईटीआई मेन रोड, चिपियाना बुजुर्ग में बने कौशल विकास केंद्र का जायजा लिया। वहां की तैयारियों को देखा। वहां के स्टाफ से बातचीत की।
प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की कोशिश से ग्रेटर नोएडा में छह केंद्र बन रहे हैं। प्राधिकरण और कौशल विकास निगम की संयुक्त प्रयास से पहला केंद्र सेक्टर अल्फा वन के ट्रेडिक्स टॉवर में, दूसरा गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, मुबारकपुर (सूरजपुर) में और तीसरा केंद्र नॉलेज पार्क थ्री में शुरू हो चुका है। ट्रेडिक्स टॉवर स्थित केंद्र में एक बार में 100 बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, मुबारकपुर में टेलीकॉम सेक्टर में 330 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और नॉलेज पार्क थ्री के केंद्र में 210 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब चौथा कौशल विकास केंद्र  नोएडा आईटीआई मेन रोड, चिपियाना बुजुर्ग (इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड) में इसी माह शुरू होने जा रहा है। इसके बाद नॉलेज पार्क टू स्थित जीएनआईओटी कैंपस व उद्योग केंद्र वन में कौशल विकास केंद्र शुरू करने की योजना है। सभी छह केंद्रों के शुरू हो जाने पर एक बार में 1170 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

Related Post