Thursday, 2 January 2025

Gautambuddha Nagar : विधायक के क़स्बे से युवती के अपहरण पर तनाव व्याप्त, पुलिस अलर्ट

Gautambuddha Nagar : गौतमबुद्ध नगर ज़िले के रबूपुरा क़स्बे में तनाव व्याप्त है। तनाव का कारण एक युवती को दूसरे…

Gautambuddha Nagar : विधायक के क़स्बे से युवती के अपहरण पर तनाव व्याप्त, पुलिस अलर्ट

Gautambuddha Nagar : गौतमबुद्ध नगर ज़िले के रबूपुरा क़स्बे में तनाव व्याप्त है। तनाव का कारण एक युवती को दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा उठा ले जाने को बताया जा रहा है। सब जानते हैं कि रबूपुरा क़स्बा भाजपा के विधायक धीरेंद्र सिंह का पैतृक क़स्बा है। विधायक बनने के बाद भी धीरेन्द्र सिंह यहीं अपने स्थाई आवास में रहते हैं। तनाव के प्रकरण पर क़स्बा वासियों ने विधायक से भी बातचीत की है।

Gautambuddha Nagar

आपको बता दें कि रबूपुरा में रहने वाले एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निवासी राजेश (काल्पनिक नाम) की पुत्री संजना (काल्पनिक नाम) किसी काम से घर से गई थी। इसके पश्चात वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। राजेश ने पड़ोस के ही युवक फिरोज और अफसर के खिलाफ अपनी पुत्री को अगवा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। दोनों आरोपी राजेश के पड़ोस में ही रहते हैं।

रबूवुरा कस्बे के लोगों में आक्रोश

समुदाय विशेष के युवकों द्वारा युवती को अगवा किए जाने की सूचना से कस्बे के लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों में समुदाय विशेष के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। इस घटना के बाद से कस्बे में तनाव बना हुआ है। एतियातन पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं।

दो टीमों का गठन, संभावित स्थानों पर छापेमारी

थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की टीमें लगातार संभावित स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी का प्रयास कर रही है।

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post