Noida news: ग्रेटर नोएडा। निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वेसे ही दादरी नगर में राजनीतिक पारा उबाले मारने लगा है। इस बीच क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर मंगलवार को अपने ही वार्ड में बुरी तरह घिर गए और चोतरफा विरोध शुरू हो गया है। जिसके बाद विधायक के लिए ना उगलते बन रहा है ना ही निगलते बन रहा है।
Noida news
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी की चेयरमैन प्रत्याशी गीता पंडित के समर्थन में दादरी नगर में प्रदेश के मंत्री जतिन प्रसाद के कार्यक्रम नगर में लगे हुए थे। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा भी पहुंचे हुए थे। इसी बीच दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने अपने वार्ड 15 में अपने निवास के पास भी एक बैठक का अयोजन कराया। जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ने चेयरमैन गीता पंडित के लिए वोट मांगे।
वहीं इस दौरान उन्होंने वार्ड से सभासद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना नागर को भी अपना प्रत्याशी बताते हुए वोट की अपील की। जबकि वार्ड सभासद के लिए बीजेपी ने वार्ड 15 से किसी को भी अपना प्रत्याशी नहीं बनाया था और वार्ड से सभासद पद के लिए निर्दलीय किस्मत आजमा रहे तीनों प्रत्याशी बैठक में गीता पंडित के समर्थन में अपने समर्थकों संग बैठक में मौजूद थे। लेकिन एक प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील किए जाने पर मौके पर मौजूद अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों ने विरोध कराना शुरू कर दिया।
ऐसे में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने विरोध होता देख वार्ड से सभासद पद की प्रत्याशी संध्या भाटी के घर जाकर खेद व्यक्त किया और बताया कि उन्हें कार्यक्रम संयोजकों के द्वारा सही जानकारी नहीं दी गई थी। जिसके बाद लोग क्षेत्रीय विधायक के विरोध में हो गए। क्योंकि बैठक का आयोजन विधायक के द्वारा कराया गया था।
क्यों हाईप्रोफाइल है वार्ड
बता दें कि वार्ड 15 से सभासद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। जोकि तीनों ही बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। वर्तमान में वार्ड से सुमित बेसौया सभासद हैं। जोकि गत चुनाव में सपा के प्रत्याशी के तौर पर जीते थे। लेकिन विधान सभा चुनाव से पूर्व वह विधायक तेजपाल सिंह के समर्थन में भाजपा में शामिल हो गए। इस बार वार्ड महिला के लिए आरक्षित होने के चलते सुमित बेसौया की पत्नी संध्या भाटी मैदान में हैं। वहीं दूसरी प्रत्याशी अर्चना नागर हैं। जोकि विधायक तेजपाल सिंह नागर के गांव आकलपुर की बहू हैं और विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी की भतीजी हैं। इसके अलावा तीसरी प्रत्याशी निकिता हैं जोकि वार्ड के ही गढी गांव की बेटी हैं और छात्र जीवन से ही एबीवीपी से जुडे मोहित विकल की पत्नी हैं। जोकि बीते चुनाव में भी बीजेपी से दावेदार थे।
Noida News: केंद्रीय विद्यालय बचाओ समिति ने स्थगित किया अनिश्चितकालीन धरना, अगले हफ्ते से होंगे बच्चों के प्रवेश प्रारंभ
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।