Thursday, 28 November 2024

Chhattisgarh : 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, टॉपर छुयेंगे आसमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी। दोनों…

Chhattisgarh : 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, टॉपर छुयेंगे आसमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है।

Chhattisgarh

10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि भोंसले अव्व्ल

अधिकारियों ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कर्ष हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले राहुल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राहुल को 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 48 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 28 बालिकाएं हैं। हायर सेकेंडरी की परीक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोंसले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधि को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 30 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 18 बालिकाएं हैं।

Kanpur News : कटे फटे नोट बदलने वाले कारोबारियों पर आईटी रेड

बेटियों ने फिर लिखी कामयाबी की इबारत

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा, 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकाएं हैं। आज 3,30,055 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। तीन परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा, 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें है। आज 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

Chhattisgarh

कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

अधिकारियों ने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है, यानि कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।

Noida News: नोएडा प्राधिकरण में 14 नए प्रबंधकों को मिली तैनाती

टॉपर को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और फिर से मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post