Rajasthan New CM : राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने लंबी खींचतान के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रुप में भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है। भजन लाल लाल शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं और वह स्वर्ण जाति से आते हैं। भजनलाल मूल रुप से भरतपुर जनपद के रहने वाले हैं।मंगलवार की सुबह से ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में नए सीएम के नाम को लेकर राजनीतिक हवा गर्म थी। दोपहर डेढ़ बजे के करीब भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े और सरोज पांडेय जयपुर पहुंचे।
Rajasthan New CM
जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पगड़ी पहनाकर किया। जयपुर में भाजपा के पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीनों पर्यवेक्षकों से फोन पर वार्ता की और उन्हें निर्देश दिए कि विधायकों से बात करने के बाद ही राज्य के अगले सीएम के नाम की घोषणा की जाए।
विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों के साथ भाजपा के सभी विजयी विधायकों की ग्रुप फोटो की गई। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भेजे गए तीनों पर्यवेक्षकों ने राजस्थान में भाजपा के सभी विजयी विधायकों से वन टू वन बैठक भी की।
आपको बता दें भाजपा विधायक दल की बैठक में सबसे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा सिंधिया ने प्रस्तावक की भूमिका अदा की। उन्होंने नए सीएम की घोषणा के लिए पर्ची निकाली। कुछ देर तक वसुंधरा राजे सिंधिया ने पर्ची को अपने हाथ में पकड़ कर रखा। वसुंधरा राजे सिंधिया ने विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद राजस्थान के नए सीएम के रुप में भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा कर दी गई। भजन लाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं।
मोहन यादव और विष्णुदेव साय बुधवार को लेंगे सीएम पद की शपथ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।