Thursday, 21 November 2024

नोएडा पुलिस का ‘बी सेलफिश कैम्पेन’ चंद सेकेण्ड नहीं अपनी जिंदगी बचाते हैं

Noida News: नोएडा। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रॉग साइड से होने वाले हादसों को रोकने के लिए…

नोएडा पुलिस का ‘बी सेलफिश कैम्पेन’ चंद सेकेण्ड नहीं अपनी जिंदगी बचाते हैं

Noida News: नोएडा। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रॉग साइड से होने वाले हादसों को रोकने के लिए बुधवार से ‘बी सेलफिश कैम्पेन’ शुरू कर दिया। यातायात सुरक्षा माह के दौरान गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने रॉग साइड पर वाहनों को चलने से रोकने तथा वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए “बी सेलफिश कैम्पेन” शुरू किया है।

Noida News:

एडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने “बी सेलफिश कैम्पेन” की शुरूआत की। पुलिस कमिश्नर ने इस मौके पर कैम्पेन के लिए एक ऑटो को हरी झंडी भी दिखाई तथा “बी सेलफिश कैम्पेन” को लेकर तैयार की गई फिल्म को भी मीडिया के सामने रिलीज किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नवंबर माह में यातायात सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इस दौरान कई अवेयरनेस प्रोग्राम हो रहे हैं। इस बार नोएडा पुलिस ने रॉग साइड से होने वाले हादसों को रोकने के लिए फोकस किया है।….

Hindi News:

महर्षि विश्वविद्यालय में रैगिंग का विरोध करना पड़ा महंगा, जूनियर छात्रों की पिटाई

पढ़े-लिखे लोग जयादा दौड़ाते हैं रॉग साइड वाहन

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस के आंकलन के अनुसार पढ़े-लिखे नोएडावासी ज्यादा रॉग साइड वाहन दौड़ाते हैं। खासकर चार पहिया वाहन चालक नियम ज्यादा तोड़ते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कई चार पहिया वाहन चालक 100 मीटर दूर कट तक जाने के बजाए रॉग साइड एक्सप्रेस-वे पर आते है जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। कई बार बाइक चालक भी डिवाइडर से बाइक को कुदाते हैं जिससे भी हादसे होते हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि समय बचाने व आदतन की जाने वाली इस हरकत से न समय बचता है और न ही डीजल-पेट्रोल। रॉग साइड से होने वाले हादसों को रोकने के लिए आज से कैम्पेन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि “बी सेलफिश कैम्पेन” के जरिए वाहन चालकों को यह बताया जाएगा कि कुछ सेंकेड के लिए केवल अपने बारे में सोचिए। सामने कौन है, कौन सड़क पर जा रहा है इसका विचार न करें, चंद सेकेण्ड बचाने की बजाय अपनी जिंदगी को बचाएं।

ई-रिक्शा, ऑटो का होगा वैरिफिकेशन

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ट्रैफिक माह के दौरान यात्री सुविधाएं देने वाले ई-रिक्शा, ऑटो व टैक्सी का वैरिफिकेशन की मुहिम चलाई जाएगी। इसके तहत यह निर्धारित किया जाएगा कि रजिस्ट्रेशन नम्बर के साथ ही नाम व फोन नम्बर तथा चालक का पुलिस वैरिफिकेशन भी करें। नोएडा पुलिस यह भी प्रयास करेगी कि आने वाले समय में इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया जाए ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराई जा सके।

Noida News:

खुशखबरी: नमो भारत ट्रेन के लिए तैयार हो रहा है आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post