Friday, 24 January 2025

आप नेताओं को सीएम आवास में जाने से रोका, जानें किसका था आदेश

Delhi News : दिल्ली की जनता आप भाजपा के आरोप प्रत्यारोप को सालों से झेलती आ रही है। जनता देख…

आप नेताओं को सीएम आवास में जाने से रोका, जानें किसका था आदेश

Delhi News : दिल्ली की जनता आप भाजपा के आरोप प्रत्यारोप को सालों से झेलती आ रही है। जनता देख रही है कि ये लोग सारा काम छोड़कर आरोप प्रत्यारोप में ही अपना समय निकाल रहे हैं। कुछ नेता तो ऐसे हैं जो काम वाम तो किए नहीं बस अपने विवादित बयान देकर खुद की उपस्थित जनता के सामने दर्ज कराना चाहते हैं। अब जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित की जा चुकी है तो इसी के चलते आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के सीएम हाउस को लेकर कई आरोप लगाती रही है। उन आरोपों का खुलासा करने और सीएम हाउस में सोने का टॉयलेट, बार और स्विमिंग पूल ढूंढने के लिए आज आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह सीएम हाउस पहुंचे थे। लेकिन विवाद तब बढ़ गया जब आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने सीएम हाउस के बाहर ही रोक दिया और प्रवेश नहीं करने दिया। इस हरकत को लेकर आप नेताओं की पुलिस से बहस हुई। इसी के बाद दोनों नेता सीएम आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे, लेकिन फिर दोनों वापस चले गए।

सच बाहर न आए इसलिए सीएम आवास जाने से रोका

सीएम आवास में प्रवेश से रोके जाने को लेकर संजय सिंह ने पुलिस वालों से सवाल किया कि दो लोगों के लिए इतनी पुलिस क्यों है, हम कोई आतंकी नहीं हैं। सीएम आवास में जानो से किस नियम के तहत मेरा रास्ता रोक रहे हो। इसके बाद संजय सिंह ने कहा, मैं 10 मिनट तक सीएम आवास के बाहर बैठकर इंतजार करूंगा। बीजेपी सीएम आवास को खुलवाए और जनता को स्विमिंग पूल, बार, सोने का टॉयलेट दिखाए। उन्होंने कहा कि जनता के सामने सच आना चाहिए, संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी का झूठ सामने आ गया है। सच उजागर न हो सके इसलिए सीएम आवास के बाहर पुलिस का पहरा लगवा दिया है।

पीएम आवास में क्या क्या लगा है मीडिया को दिखा दीजिए

सीएम आवास की चाभी पीडब्ल्यूडी से मांगने की बात पर सौरभ भारद्वाज ने जवाब दिया, मसला कल और आज का ये है कि मुख्यमंत्री आवास को देखना चाहते हैं कि कितना पैसा खर्च हुआ है? कहां स्विमिंग पूल है? कहां मिनी बार है? कहां सोने का टॉयलेट है? हम दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम बीजेपी से कह रहे हैं कि पीएम हाउस में क्या-क्या लगा है वो भी मीडिया को दिखा दीजिए। मुद्दा ये नहीं है कि चाबी कहां है, कहां नहीं? मुद्दा वो है जो पिछले कई महीनों से चल रहा है।

चाबी न देने के पीछे राज खुलने का डर

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली के सीएम आवास की चाबी बीजेपी के पास है, लेकिन बीजेपी चाबी नहीं दे रही क्योंकि आवास की चाबी खुलते ही बीजेपी की पोल खुल जाएगी। उन्होंने जो हल्ला मारा है सोने का टॉयलेट, बार वगैरा वहां है वो सच सबके सामने आ जाएगा। आप नेता संजय सिंह ने कहा, वैसे भी एक बार पीएम हाउस में क्या क्या है जरा उसे भी तो मीडिया को दिखाएं, सारा सच सामने आ जाएगा। Delhi News

सीएम हाउस में अंदर जाने दें, सब सच बाहर आ जाएगा

सीएम हाउस की तरफ जाने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि, आज 11 बजे हम 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर जाएंगे और आप लोगों के साथ सीएम आवास अभी जाने को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम आप लोगों के साथ सीएम आवास जाकर ढूंढने की कोशिश करेंगे कि वो आलीशान स्विमिंग पूल 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर कहां है, सोने के कमोड कहां हैं? पूल कहां है? बार कहां है? सीएम हाउस में जाकर वहां कि चीजों को देखने के साथ-साथ हम पीएम हाउस में जाकर देखेंगे कि पीएम हाउस में क्या-क्या सुविधाएं हैं? दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास और पीएम आवास दोनों कोविड-19 के समय में बनना शुरू हुए। दोनों आवास जनता के टैक्स के पैसे से बने हैं। अगर बीजेपी की बात में दम है या सच है तो वे हमें अंदर जाने से क्यों रोक रहे हैं, अंदर जाने दीजिए सब सच बाहर आ जाएगा। Delhi News

भारतीय झूठी पार्टी के झूठ का पदार्फाश करेंगे

एक बार अंदर जाने दें तो बीजेपी का सच सबके सामने आ जाएगा। संजय सिंह ने कहा, भारतीय झूठी पार्टी के झूठ का पदार्फाश करेंगे, मोदी के 5000 हजार शूज, 200 करोड़ के झूमड़, 300 करोड़ की कालीन, 10-10 लाख के पेन को हम देखने चलेंगे। इसी के साथ संजय सिंह ने कहा, राजमहल में रहनेवाले नरेंद्र मोदी जी 8000 करोड़ के जहाज में चलते हैं, 2700 करोड़ के घर में रहते हैं। असली सच ये है, अब अगर बीजेपी में हिम्मत है तो सबको दिखायें, हम अंदर जाकर सच देखना चाहते हैं। Delhi News

बीजेपी और आप में चल रहा है आरोप लगाने का दौर

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर बीजेपी लगातार आरोप लगाती रही है। हाल ही में बीजेपी ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले पर हुए खर्च को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है। इसी आरोप का सच दिखाने के लिए आप नेता सीएम आवास जाकर मीडिया को सच दिखाना चाहते थे और बीजेपी को बेनकाब करना चाहते थे। दूसरी ओर संबित पात्रा ने कहा कि सीएम हाउस के लिए जो रिनोवेशन के लिए 7 करोड़ का एस्टीमेट था वो फाइनली 33 करोड़ रुपये दिए गए। आखिर ये अंतर क्यों ये जानना चाहते हैं। इसी तरह के आरोप प्रत्यारोप का दौर आप और भाजपा में चल रहा है, देखना है इसका फायदा या नुकसान किस पार्टी को होता है।

इंटरनेट पर धड़ल्ले से आ रहा PAN से जुड़ा मैसेज, PIB ने लोगों को किया अलर्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post