Wednesday, 20 November 2024

Fuel Price: कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़त, पेट्रोल-डीजल के रेट से मिली राहत

नई दिल्ली: बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल (Fuel Price) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ईधन…

Fuel Price: कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़त, पेट्रोल-डीजल के रेट से मिली राहत

नई दिल्ली: बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल (Fuel Price) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ईधन के दाम आज भी स्थिर बना हुआ है। आज लगातार 14वां दिन की बात करें तो जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानकार हैरानी होगी कि 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा कर दिया गया था हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में काफी तेजी हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक नायमैक्स क्रूड (Fuel Price) 103.10 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 107.79 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है। फिलहाल नए रेट जारी किया जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 105.41 रुपए प्रति लीटर और 96.67 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।

पेट्रोल और डीजल में नहीं किया गया बदलाव

तो वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल का रेट क्रमश: 120.51 रुपए प्रति लीटर और 104.77 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव कर दिया जाता है।

ये हैं आज के पेट्रोल वाले दाम

दिल्ली : 105.41 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 120.51 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 115.12 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 110.85 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे ऐसे चेक कर सकते हैं दाम

इस वेबसाइट पर विजिट https://iocl.com/petrol-diesel-price कर पेट्रोल की ताजा कीमत देख सकते हैं। इसके अलावा गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करना होगा।।या तो 9224992249 नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP-स्पेस- पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखने के बाद 92249 92249 SMS भेजना होता है।

 

 

 

 

Related Post