Nuh Violence Reaction : हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूंह में हुई हिंसा के मामले में अभी भी बहुत कुछ हो रहा है। इसी मामले के रिएक्शन में गुरूग्राम में हुए नायब इमाम हत्याकांड को लेकर सर्व समाज की पंचायत ने चक्का जाम करने की चेतावनी जारी कर दी है। यह चेतावनी पुलिस अफसरों को बाकायदा ज्ञापन देकर दी गई है।
Nuh Violence Reaction
आपको बता दें कि नूंह में हुई हिंसा के रिएक्शन में गुरूग्राम के सेक्टर 57 में एक मजिस्जद के नायम इमाम मोहम्मद साद की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद एक्शन में आई गुरूग्राम की पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उस पर आम नागरिकों को एतराज है। उसी एतराज को सार्वजनिक करने के मकसद से रविवार को सर्वसमाज की एक महापंचायत हुई। इस पंचायत में चेतावनी दी गई है कि यदि हत्याकांड में फंसाए गए निर्दोश युवकों को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो पूरे हरियाणा में चक्का जाम कर दिया जाएगा।
क्या हुआ महापंचायत में ?
आपको रविवार को हुई इस महापंचायत का पूरा विवरण विस्तार से बता देंते हैं। गुरूग्राम के पास स्थित तिगरा गांव में हुई इस महापंचायत में हरियाणा के 100 से भी अधिक गांवों के सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंचायत में 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। महापंचायत की अध्यक्षता तिगरा गांव के सरपंच अंतर सिंह ने की।
Read More – ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई घोषणा ने सबको चौंका दिया, की बड़ी बात Elon Musk’s new announcement
पंचायत के दौरान सेक्टर- 57 से धार्मिक स्थल को हटाने की बात कही गई। कहा गया कि जो भी युवा इस मामले में फंसे हैं, उसकी निष्पक्ष जांच हो और सात दिन के भीतर उनका नाम मुकदमे से हटाया जाए। महापंचायत में फैसला लिया गया कि समाज का कोई भी व्यक्ति मुस्लिम किरायेदार नहीं रखेगा और न ही उनसे कोई सामान खरीदेगा। सामान हिंदू दुकानदारों से खरीदना है चाहे वह पांच रुपये महंगा ही क्यों न हो।
जिला बार एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि नूंह की घटना के बाद मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर उनसे मेवात नहीं संभलता है तो उसे यूपी में योगी को दें दे। इसके साथ ही सोहना से विधायक संजय सिंह ने नूंह की घटना के बाद मुख्यमंत्री की ओर से बुलडोजर चलवाने की तारीफ की। युवा कांग्रेसी नेता वर्धन यादव ने कहा कि जितनी पुलिस पंचायत के लिए लगाई गई है। सरकार ने इतना इंतजाम मेवात में किया होता तो यह दिन नहीं देखना पड़ता।
101 सदस्यीय कमेटी का गठन
पंचायत के अंत में 101 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। जो पूरे मामले की पैरवी करेगी। सोमवार की सुबह दस बजे कमेटी के लोग उपायुक्त और पुलिस आयुक्त को पंचायत में हुए फैसले को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। पूर्व विधायक तेजपाल तवर, मनोज बंधवाड़ी, सूबे सिंह बोरा, राजीव यादव कादीपुर, बबिता लाखूवास आदि मौजूद रहे। Nuh Violence Reaction
सीमा हैदर का नया ”गदर”: फिल्म स्टॉर सनी देओल ने कहा बेचारी सीमा की माफ करो : Seema Haider Sunny Deol
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।