Rakesh Tikait : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल गौतमबुद्धनगर के किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
महापंचायत में शामिल होने आ रहे थे राकेश टिकैत
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के ‘जीरो प्वाइंट’ पर हो रही किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत जैसे ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर टप्पल थाना क्षेत्र में पहुंचे। वहां पुलिस प्रशासन ने उनकी कार को रोक लिया और राकेश टिकैत को कार से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और किसान नेताओं के बीच जमकर नोक-झोंक हुई और एक्सप्रेस-वे की एक साइड पूरी तरह से अवरुद्ध कर दी गई। फिलहाल उन्हे टप्पल थाना क्षेत्र में रखा गया है। अलीगढ़ के डीएम और एसपी भी मौके पर है। Rakesh Tikait
किसानों की महापंचायत शुरू : ग्रेटर नोएडा के ‘जीरो प्वाइंट’ पर हजारों की संख्या में पहुंचे किसान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।