UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए खास पहल की है। इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलेट्स (मोटा अनाज) स्टोर खोलने पर 20 लाख रूपये तक का अनुदान देने का फैसला लिया है। सरकार से सरकारी धन व अनुदान लेने के लिए केवल अगले 5 दिनों का समय है।
UP News in hindi
क्या होता है मिलेट्स
आपको बता दें कि मिलेटस मोटे अनाज (श्री अन्न) को कहा जाता है। पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी मोटे अनाज के उत्पादन के बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। मिलेट्स अथवा मोटे अनाज की श्रेणी में जौ, ज्वार, बाजरा, रॉगी, कांगनी, कुटकी तथा चीना जैसी फसलों को रखा गया है। मिलेट्स यानि मोटा अनाज स्वास्थ्य का खजाना है। मोटा अनाज (मिलेट्स )खाने वाले लोग जल्दी से बीमार नहीं पडते हैं। अधिक स्वस्थ रहते हैं तथा मिलेट्स खाने वालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है। मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। मिलेट्स की खेती को बढ़ावा की खास योजना के तहत ही उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष योजना की घोषणा की है। हम आपको उस पूरी योजना की जानकारी दे रहे हैं।
क्या है मिलेट्स से जुड़ी योजना
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार मिलेट्स स्टोर खोलने पर सब्सिडी दे रही है। इसके लिए 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन/बुकिंग की जा सकती है। इस योजना के लिए किसान कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
मिलेट्स स्टोर पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन/बुकिंग की जा सकती है. स्वयं सहायता समूह/कृषक उत्पादक संगठन/उद्यमी/किसानों की तरफ से मोबाइल आउटलेट/मिलेट्स स्टोर में से किसी एक के लिए ही आवेदन किया जाएगा. इसके लिए किसान कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
शादी का झांसा देकर महिला शिक्षक की जिंदगी से खेलता रहा पुलिसवाला
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।