Covid Update: कोरोना के मामलों में आ रही कमी
नई दिल्ली: देश में कोरोना मामले की संख्या कम हो रही है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। कोरोना…
Sonia Khanna | September 11, 2021 6:32 AM
नई दिल्ली: देश में कोरोना मामले की संख्या कम हो रही है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। कोरोना के मामले में लगातार दूसरे दिन भी कम कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 33376 मरीज पाए गए हैं। वहीं 308 लोगों की मौत हो चुकी है। एक तरफ कोरोना के मामले में कमी आई है तो दूसरी ओर ठीक होने वालों की संख्या उसे कम है को अभी तक चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना से ठीक होने वालों बीते 24 घंटों में 32,198 के आसपास रही। रिकवरी रेट कम होने के चलते कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3,91,516 तक पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी हुए आंकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना के मामले 3,32,08,330 और कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,23,74,497 हो चुकी है। कोरोना के चलते देश के सभी राज्यों को।मिलाकर 4,42,317 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से चल रहा है देश में अभी तक लगभग 74 हजार करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। देश में वैक्सीन की 73,05,89,688 लोगों को वैक्सीन की डोज
लग चुकी है जिसमें 65,27,175 कोरोना की वैक्सीन पिछले 24 घंटों में लगाई जा चुकी है।
पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले
देश में कोरोना के मामले में कई राज्यों में कमी देखने को मिली है। हालांकि देश में केरल सहित पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल मामलों में से 25010 केस और 177 मरीजों की मौत केरल में दर्ज की जा चुकी है। केरल के अलावा तमिलनाडु (1631 केस), आंध्र प्रदेश (1608 केस), कर्नाटक (967 केस) और पश्चिम बंगाल (753 केस) में कोरोना के ज्यादा मामले मिले हैं। स्वास्थ मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के 90 प्रतिशत मामले इन्ही पांच राज्यों में आए हैं। इनमें 74.93 केरल में दर्ज हुए हैं।