UP Pre Matric Scholarship: उत्तर प्रदेश। यूपी सरकार जन कल्याण विभाग द्वारा यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 से जुड़ी सारी तारीखें जारी कर दी गई हैं। यूपी सरकार का जनकल्याण विभाग यह छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के छात्रों को देता है। इस आर्टिकल में हम आपको प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप से जुड़ी सारी डिटेल्स देने जा रहे हैं। यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थीओं को मिलता है। आपको बता दें कि इस स्कॉलरशिप को यूपी के स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को ही दिया जाता है।
आधिकारिक वेबसाइट
यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट Scholarship.UP.GOV.IN पर नोटिस के जरिए साझा किया गया है। जानकारी के मुताबिक आवेदन 15 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2023 है। आपको बता दें कि छात्रों को ऑनलाइन सबमिट किए गए दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी अपने स्कूल में भी जमा करना होता है। वहीं स्कूल में सबमिट करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 तय की गई है।
सामान्य वर्ग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं
आपको मालूम हो कि आवेदन सुधार की तारीख 15 से 26 दिसंबर के बीच है। इस छात्रवृत्ति के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि एससी, एसटी व ओबीसी छात्रों के माता- पिता की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो। वहीं सामान्य वर्ग के छात्रों के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख तय की गई है।
हर साल मिलता है लाखों छात्रों को लाभ
रिपोर्ट के मुताबिक यूपी प्रीमैट्रिक स्कॉलरशिप से हर वर्ष 22 लाख छात्रों को लाभ मिलता है। हाईस्कूल स्तर के विद्यार्थियों को 3500 रुपये सालाना मिलते हैं। पहले यह राशि केवल 3000 थी अब इसे बढ़ा कर 3500 कर दिया गया है।
यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज
8वीं या 9वीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फीस रसीद, पहले किया हुआ रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, वैध ईमेल आईडी, जो छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित किए जाएंगे, ये पैसा उनके आधार से लिंक्ड बैंक खाते में आ जाएगा।
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।