शानदार फीचर्स के साथ एप्पल आईओएस 15 होगा रिलीज़, यूजर्स करे रहे नए अपडेट का इंतज़ार
नई दिल्ली:एप्पल ने जानकारी दिया है कि आज यानी 20 सितंबर को एप्पल (Apple) के ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट,…
चेतना मंच | September 20, 2021 9:54 AM
नई दिल्ली:एप्पल ने जानकारी दिया है कि आज यानी 20 सितंबर को एप्पल (Apple) के ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट, आईओएस (iOS 15) जारी किया जाएगा। इसके पहले 14 सितंबर को एप्पल ने iPhone 13, एप्पल वॉच सीरीज 7 और कई सारे और प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था। एप्पल में कई बदलाव होने वाले हैं जिसकी पहले ही घोषणा की गई थी।
जल्द रिलीज होगा आईओएस 15 अपडेट
एप्पल ने बताया है कि 20 सितंबर को आईओएस 15 का अपडेट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा और भारत के एप्पल यूजर्स के लिए यह अपडेट संभावित समय रात 10:30 बजे मिलेगा।
एप्पल ने iPhone यूजर्स से यह भी बताया है कि कि वो iOS 14.8 पर अपने iPhone को आसानी से अपडेट कर सकते हैं। ये iOS 15 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी आसान है क्योंकि यह अपडेट फोन को नुकसान देने वाले स्पाइवेयर के बग को ठीक करने हेतू जारी हुआ था।
कौन से iPhone पर सपोर्ट करेगा ये अपडेट
यजर्स को यह समझने में परेशानी हो रही है कि iPhone इस अपडेट के लिए कम्पैटिबल है या नहीं तो इस लिस्ट से आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा। इस सूची में iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone SE (पहली और दूसरी जेनरेशन) और iPod Touch (सातवीं जेनरेशन) पर यह अपडेट कर, नए आईओएस 15 का लुत्फ उठा पाएंगे।
iOS 15 के संभावित फीचर्स
जानकारी के मुताबिक एप्पल ने इस अपडेट के साथ iPhone के फेसटाइम और iMessage फीचर्स को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल में लाने का प्रय़ास किया है। इस अपडेट के बाद एंड्रॉयड और पीसी यूजर्स भी फेसटाइम कॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और iMessage पर फोटोज और लिंक्स को ढूंढना वॉट्सएप में मौजूदा फीचर की तरह काफी सरल हो जाएगा।
सुरक्षा की नजर से भी यह अपडेट काफी अच्छा है क्योंकि जितनी बार आप म्यूट बटन दबाते हैं, आपको एक अलर्ट सुनाई देगा जो आपको उन पिक्सेल्स को ब्लॉक करने का विकल्प देता रहेगा।
एप्पल के इस आईओएस अपडेट का लोग काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह अपडेट 100 से ज्यादा नए इमोजी और फोन अपडेट करते समय यूजर्स को अनलिमिटेड iCloud स्टोरेज भी उपलब्ध कराएगा।