Monday, 25 November 2024

वाराणसी की सड़कों पर लगा PM मोदी का खास पोस्टर, खूब बटोर रहा चर्चाएं

UP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र…

वाराणसी की सड़कों पर लगा PM मोदी का खास पोस्टर, खूब बटोर रहा चर्चाएं

UP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए खास तैयारी की है। वाराणसी की सड़कों पर PM मोदी का एक खास बैनर लगया गया है। बता दें कि यह पोस्टर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर ने लगाया है जो काशी में चर्चा का विषय बना हुआ है।

PM मोदी का खास बैनर

वाराणसी की सड़कों पर लगा पीएम मोदी का ये खास बैनर खूब सूर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि वाराणसी की सड़कों पर 10 हाथों वाले पीएम मोदी का बैनर लगाया गया है। इस पोस्टर में हर हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को दिखाया गया हैं। इस पोस्टर में लिखा युग पुरुष और शिव भक्त।

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने बनाया पोस्टर

वाराणशी बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन सोनकर ने बताया कि पीएम मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। उसी आगमन को लेकर हमारे बनारस जिले के कार्यकर्ता और जनता में एक नई ऊर्जा और उत्सुकता है। उसी उत्सुकता की कड़ी में तमाम जगहों पर पीएम मोदी का 10 हाथ वाला बैनर लगाकर उनकी योजनाओं को और उनकी क्षमताओं को प्रदर्शित किया है। बीजेपी युवा मोर्चा नेता अमन ने बताया कि पीएम मोदी एक युग पुरुष हैं जो कि 400-500 सालों में एक बार जन्म लेते हैं।

Credit-Social Media

PM मोदी के स्वागत के लिए खास तैयारियां

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने उनके स्वागत को लेकर खास तैयारी की है। उनके कार्यक्रम स्थान वाले मार्ग को पूरी तरह से पोस्टर बैनर और झंडों से भर दिया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल की भव्य रूप में सजावट की गई है। वाराणसी जनपद में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत से जुड़े 500 से अधिक पोस्टर लगाए गए हैं। उनके कार्यक्रम स्थल तक लोगों को पहुंचने के लिए भाजपा के पदाधिकारीयों ने डोर टू डोर संपर्क कर निमंत्रण पत्र भी बांटा है।नढोल-नगाड़े के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा।

BJP का स्वच्छता अभियान UP News

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए 18, 19 और 20 अक्टूबर को तीन दिवसीय विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान जनपद में चलाया है। इसको लेकर जनपद के चौराहे, महापुरुषों की प्रतिमाओं, स्मारक और अलग-अलग धार्मिक स्थलों की सफाई की जा रही है। इस कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक, मंत्री और स्थानीय पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। UP News

PM मोदी का वाराणसी दौरा, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post