Monday, 13 January 2025

Agnipath- कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष तिवारी ने किया अग्निपथ का समर्थन, कहा सरकार ने सही दिशा में उठाया कदम

केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई योजना, अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) का देशभर में कई जगह काफी विरोध हो…

Agnipath- कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष तिवारी ने किया अग्निपथ का समर्थन, कहा सरकार ने सही दिशा में उठाया कदम

केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई योजना, अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) का देशभर में कई जगह काफी विरोध हो रहा है। कुछ लोग जहां इस योजना को सही बता रहे हैं वही बहुत से लोग इसका जबरदस्त विरोध भी कर रहे हैं। खासतौर पर अपोजिशन पार्टी इस योजना का घोर विरोध कर रही है, इसमें कांग्रेस पार्टी का नाम सबसे ऊपर है। कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इस योजना का विरोध किया है, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी (Congress party) के ही एक बड़े नेता ने पार्टी के विपरीत जाकर इस योजना का समर्थन किया है।

कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष तिवारी (Congress leader Manish Tiwari) ने सरकार की नई योजना अग्नीपथ योजना (Agnipath Yojana) का समर्थन किया है। एक टीवी चैनल में हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि -“इस वक्त देश को मोबाइल आर्मी, यंग आर्मी की जरूरत है। आप इसे पसंद करें या ना करें लेकिन मुझे लगता है कि वन रैंक वन पेंशन योजना के चलते बढ़ता पेंशन का बोझ सरकार की काउंटिंग से आगे निकल गया होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि – “तकनीक और हथियारों पर अधिक खर्च की जरूरत होती है। ज्यादातर पैसा इसी पर खर्च होता है पिछले 10 साल में वॉर नेचर में बदलाव आया है। और यह काफी अहम है इसकी पहले से तुलना करें तो मौजूद वक्त में हमारी आर्म्ड फोर्स ज्यादा तैयार है। आज हमारी आर्मी, टेक्नोलॉजी और आधुनिक हथियारों पर अधिक निर्भर है। इसमें ज्यादातर लोग कम उम्र के हैं ।ऐसी स्थिति में आर्मी में इस तरह के सुधार की बेहद जरूरत है।”

कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना का कर रही है विरोध –

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पार्टी लाइन से अलग जाकर भले ही सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) का समर्थन किया है। लेकिन उनकी पार्टी लगातार इस योजना का विरोध कर रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi Tweet) ने इस योजना के चलते सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि -“ना कोई रैंक, ना कोई पेंशन, ना 2 साल से कोई सीधी भर्ती, न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य, ना सरकार का सेना के प्रति सम्मान। देश के बेरोजगार युवाओं की आवाज सुनिए। इन्हें ‘अग्नि पथ’ पर चला कर, इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए। प्रधानमंत्री जी।”

Agnipath bharti Yojana प्रदर्शनकारी छात्रों ने छपरा में ट्रेन को लगाई आग

देश के कई बड़े राज्यों में भारी संख्या में युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं। बिहार में स्थिति अधिक गंभीर हो गई है।यहां भड़के युवाओं ने ट्रेन की बोगी जला डाली। विरोध प्रदर्शन के चलते हावड़ा दिल्ली रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Related Post