Friday, 23 May 2025

सर्द हवाओं ने बढ़ा दी नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में कंपकपी

चेतना मंच |

Noida News : दिल्ली नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं ने कंपकपी और बढ़ा दी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है।

Noida News

अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। ताजा जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

एनसीआर समेत यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी

9 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा। इसकी वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। हालांकि, कुछ इलाकों में घने बादल भी छाए रहेंगे। इस समय लक्षद्वीप पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पंजाब के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि दिल्ली में पहले आठ जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि मौसम विभाग ने अब मंगलवार यानी नौ जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।

Noida News

एनसीआर में न्यूनतम तापमान में होगा बदलाव

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलेगा। ऐसे में तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी का भी अनुमान है। इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। आईएमडी के अनुसार अगले छह दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

पूरे उत्तर भारत में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा। इसकी वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। हालांकि, कुछ इलाकों में घने बादल भी छाए रहेंगे। इस समय लक्षद्वीप पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

बेटी के लिए सौदे पटाती थी मां, नोएडा पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Shami Received Arjun Award, आज राष्ट्रपति ने दिए सबसे बड़े खेल अवार्ड

चेतना मंच |

Shami Received Arjun Award: साल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को, आज राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड प्रदान किया। शमी के साथ 23 अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 5 कोचों को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Shami Received Arjun Award: ये अवार्ड जीतने वाले 58वें क्रिकेटर बने शमी

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले देश के 58वें क्रिकेटर बन गए हैं। आज, 9 जनवरी को उन्हें खेल के इस बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शमी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। क्रिकेट जगत में सबसे पहले ये अवॉर्ड सलीम दुर्रानी को मिला था। जबकि शिखर धवन इस अवॉर्ड को पाने वाले आखिरी क्रिकेटर थे। शिखर को 2021 में यह सम्मान मिला था, इसके बाद गत वर्ष किसी भी क्रिकेटर को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया था।

T20 World Cup Schedule आया सामने, इस दिन होगा भारत-पाक का महामुकाबला

इस अवसर पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि “ये किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन वह अर्जुन अवार्ड नहीं जीत पाते हैं। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया, मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं।”

चिराग और सात्विक की जोड़ी को मिला मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड

आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति ​​​​​भवन में नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई। सबसे पहले द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिए गए। इसके बाद मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड और खेल की अलग-अलग विधाओं में बीते साल दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड प्रदान किए गए। गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को स्पोर्ट्स कोचिंग का सबसे बड़ा सम्मान द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया।

वहीं बैडमिंटन की नंबर वन पुरुष जोड़ी सात्विक और चिराग को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। इन दोनों के लिए साल 2023 बेहद यादगार रहा, उन्होंने पिछले साल एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था। यह एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में भारत का पहला गोल्ड था। इसके अलावा इस जोड़ी ने बीते साल एशियन चैंपियनशिप, इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब भी जीते थे।

Shami Received Arjun Award

इस बार अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची

मोहम्मद शमी – क्रिकेट
ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
श्रीशंकर – एथलेटिक्स
पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
आर वैशाली – शतरंज
सुशीला चानु – हॉकी

Rohit-Virat Return: अफगानिस्तान के खिलाफ स्क्वाड में हुई वापसी, टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

पवन कुमार – कबड्डी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
पिंकी – लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
अंतिम – रेसलिंग
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर – गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी

Shami Received Arjun Award

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कड़ाके की ठंड में कट गया चालान, 30 गाड़ियों से ब्लैक फिल्म उतारी

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशा पर मंगलवार की सुबह नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 250 वाहन चालकों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 वाहनों को सीज भी किया गया।

Noida News in hindi

एसीपी रजनीश वर्मा मंगलवार की सुबह अपनी पूरी टीम के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सडक़ पर उतरे। अभियान के दौरान वाहनों पर ब्लैक फिल्म, गलत साइड आने वाले व सडक़ पर अवैध रूप से खडे वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 15 गाड़ियों को सीज किया गया। 30 गाडिय़ों की ब्लैक फिल्म उतारते हुए उनका चालान किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लगभग 250 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई गई।

थाना पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए इस अभियान से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन उनकी एक नहीं चली। पुलिस ने उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया। इस दौरान थाना सेक्टर-126 प्रभारी सुबोध कुमार सहित यातायात पुलिसकर्मी मौजूद थे।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चोरों ने गुल कर दी ग्रेटर नोएडा के इस गांव की बिजली

Chetna Manch |

Greater Noida : (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम दादूपुर में लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से चोरों ने क्वाइल चोरी कर ली। क्वाइल चोरी करने के लिए चोरों ने ट्रांसफार्मर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो गई है।

Greater Noida News

एनटीपीसी रोड दादरी स्थित 33/11 केवीए उप केंद्र के अवर अभियंता ललित कुमार ने बताया कि विगत 7 जनवरी की रात्रि को चोरों ने ग्राम दादूपुर नरहौली गांव के पास लगे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तांबे की तीनों क्वाइल को चोरी कर लिया। चोरों की इस हरकत से दादूपुर गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है और इससे विभाग को खासी वित्तीय हानि हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवर अभियंता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

अंडे की ठेली लगाने वाले को पीटा

ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के सबोता गांव के पास शराब के नशे में धुत्त दबंग ने अंडे की ठेली लगने वाले दुकानदार के साथ मारपीट की। दुकानदार का चाचा जब उसे बचाने पहुंचा तो दबंग ने उसके सर पर ईंटों से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। ग्राम सबोता निवासी बबलू ने बताया कि उसका भतीजा अंकित गांव के बाहर ही अंडे की ठेली लगता है। 7 जनवरी की रात गांव का ही टिंकू पुत्र शांति शराब के नशे में अंडे की ठेली पर पहुंचा और उसके भतीजे अंकित के साथ गाली-गलौज करने लगा।

अंकित ने जब इस बात का विरोध किया तो टिंकू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वह मौके पर पहुंच गया और अपने भतीजे को बचाने का प्रयास करने लगा तो टिंकू ने ईंट से प्रहार कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद टिंकू ने अपने साथ मारपीट होने की झूठी सूचना थाना जेवर पुलिस को दी। पुलिस जब बबलू के घर पहुंची तो वह घायल अवस्था में मिला। बबलू की शिकायत पर पुलिस ने टिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घर में घुसकर छोटे भाई को पीटा

थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम करोल में घरेलू विवाद में भाइयों ने अपने छोटे भाई की पिटाई करके से घायल कर दिया। पीड़ित की पत्नी ने अपने जेठ, देवर व भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम करोल निवासी राजवती ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते 15 दिसंबर 2023 को उसका जेठ सुखबीर देवानंद किशोर और उसका लड़का सचिन घरेलू विवाद में जबरन उसके घर में घुस आए और उसके पति गौतम के साथ गाली-गलौज करने लगे। गौतम ने जब इस बात का विरोध किया तो उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट की।

शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच बचाव किया इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। राजवती के मुताबिक इस घटना में उसके पति गौतम को काफी चोटें आई जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर उसके जेठ सुखबीर देव, आनंद किशोर और भतीजे सचिन के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। Greater Noida

बेटी के लिए सौदे पटाती थी मां, नोएडा पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बंद फ्लैट में लटका मिला मेड का शव, युवती ने लगाई फांसी

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के एसीई सोसायटी के एक फ्लैट में मेड का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। मेड बंद पड़े फ्लैट की सफाई करने के लिए आई थी। वहीं नया गांव में एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Greater Noida News

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बुलंदशहर निवासी सुखचैन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ऐमनाबाद गांव में किराये के मकान में रह रहे हैं। उनकी 21 वर्षीय बेटी स्वाति घरेलू सहायिका का काम करती है। स्वाति एसीई सोसायटी में शरद शर्मा के फ्लैट की साफ सफाई का काम करती थी। शरद शर्मा का यह फ्लैट बंद रहता था। स्वाति इस फ्लैट में हफ्ते में 2 दिन सफाई करने के लिए आई थी। सोमवार को स्वाति फ्लैट की सफाई करने के लिए आई थी। एंट्री गेट पर रजिस्टर में एंट्री करने के बाद स्वाति फ्लैट पर चली गई।

मंगलवार को गार्ड ने जब एंट्री रजिस्टर चेक किया तो उसमें स्वाति के फ्लैट से वापिस जाने की एंट्री नहीं थी। इसके बाद गार्ड ने फ्लैट मालिक शरद शर्मा और थाना बिसरख पुलिस को सूचना दी। दूसरी चाबी से फ्लैट का दरवाजा खोल कर पुलिस अंदर पहुंची तो स्वाति अंदर फंदे पर लटकी हुई थी। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि स्वाति ने आत्महत्या की है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

इसके अलावा नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले रामपाल सिंह की बेटी अंतिमा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन अंतिमा को फंदे से उतारकर चिकित्सा के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन भी आत्महत्या किए जाने की कोई ठोस वजह नहीं बता पा रहे हैं।

बेटी के लिए सौदे पटाती थी मां, नोएडा पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हर घर में मिलने वाली इन चीजों से अब आप सर्दियों मे भी दिखेंगी निखरी और जंवा

अब आप सर्दियों मे भी दिखेंगी निखरी और जवा ,अपनाये ये घरेलू टिप्स

चेतना मंच |

Winter Skin Care : सर्दियो का मौसम आते ही हमारी स्किन में ड्राईनेस या रुखापन होने लगता हैं जिससे हमारी त्वचा बेजान दिखने लगती हैं । सर्दियों के मौसम मे स्किन का ग्लो और मॉयस्चर को बनाए रखना थोडा मुश्किल होता हैं । सर्दियों मे हवा ठंडी और शुष्क होती हैं । जिसकी वजह से स्किन की नमी खो जाती हैं और त्वचा डल और बेजान सी लगने लगती हैं ।

रोज की भागती हुई जिंदगी मे अपना ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल होता है । लेकिन हमे अपने बिज़ी लाईफ में से थोड़ा वक्त अपने लिये निकालना चाहिये । यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खो के बारे मे बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर कर आप सर्दियों मे भी अपने चेहरे की खोई चमक और निखार वापस ला सकतें हैं ।

नारियल तेल:

नारियल तेल एक बहुत ही अच्छा मोस्चराईजर होता हैं । नारियल का तेल त्वचा को नमी प्रदान करता हैं और स्किन को कोमल भी बनाता हैं । इसके लिये आप रोजाना हल्के हाथ से नारियल तेल की मसाज अपने चेहरे पर करें । ये आपके चेहरे की ड्राईनेस और रूखेपन को भी कम करता हैं और साथ ही आपके चेहरे की खोई रौनक को वापस लाएगा और चेहरे पर निखार ले आएगा।

दूध और शहद:

दूध हमारी सेहत के लिये जरुरी हैं साथ ही इसकी मसाज करके आप निखरी त्वचा भी पा सकतें हैं । Winter Skin Care रात मे सोने से पहलें आप दूध  मे शहद मिला कर रुई के फाहे से चेहरे को साफ करे और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें ।इससे चेहरे पर चमक आएगी, चेहरे पर निखार भी आएगा। ऐसा करने से स्किन को पर्याप्त पोषण भी मिलेगा। शहद अपके चेहरे को नमी प्रदान करेगा।

गुलाब और संतरे का पॉवडर:

Winter Skin Care 

सर्दियों के मौसम मे संतरे का सेवन करना सेहत के लिये लाभप्रद होता हैं साथ ही इसके रस को गुलाब की पत्तियों के पॉवडर के साथ मिला कर लगाने से अपके चेहरे में  निखार आयेगा। आप संतरे के छिलकों को सुखा कर पीस कर इसका पॉवडर बना लें इसमे गुलाब की पत्तियों का पॉवडर मिला कर इसमे गुलाबजल या थोडा सा दूध मिला कर चेहरे पर लगाये। सूख जाने पर इसे ताजे पानी से धो ले। आपके चेहरे पर निखार आ जायेगा।

पानी अधिक मात्रा मे पिये:

सर्दियों मे हम अक्सर पानी का सेवन कम कर देते हैं जिसकी वजह से भी हमारी स्किन ड्राई होने लगती हैं । Winter Skin Care के लिए हमे सर्दियों मे भी भरपूर मात्रा मे पानी का सेवन करना चहिये । खूब पानी पिएं पर्याप्त विटामिन लें लिप बाम लगाना न भूलें नींद पूरी करें बहुत अधिक गर्म अधिक ठंडे पानी से न नहाएं। इसके अलावा Winter Skin Care के लिए सूखे मेवे और दही को डाइट में शामिल करें।

सर्दियों में इन 5 नेचुरल चीजों से बनाएं अपनी त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग

बेटी के लिए सौदे पटाती थी मां, नोएडा पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासा

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मां बेटी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला लोगों को लड़कियों से दोस्ती कराने का झांसा देकर फंसाती थी। इसके बाद वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जाल में फंसे लोगों को लूट लेती थी। इस गिरोह ने विभिन्न थाना क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

Greater Noida News

नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि विजय सिंह (काल्पनिक नाम) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे उसकी मुलाकात कविता नामक महिला से हुई थी। कविता ने उसे किसी लड़की से दोस्ती करने का प्रलोभन दिया। बीते 7 जनवरी को कविता ने उसे लडक़ी से दोस्ती करने के बहाने फोन कर सूरजपुर बुलाया। इसके बाद वह अपनी बाइक से देवला गांव आ गया। यहां कविता ने एक लड़की को उसके साथ बाइक पर बैठा दिया।

कुछ दूर चलने पर वेगनआर कार सवार लोगों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कार सवार युवकों ने लड़की भगाने का आरोप लगाते हुए उसे जेल भिजवाने की धमकी देकर डराया। इसके बाद इन लोगों ने उसे 12,000 रूपये में मोबाइल फोन ले लिया। बलात्कार के झूठे मामले में फंसने की धमकी देकर आरोपियों ने उसे पेटीएम का पासवर्ड पूछ लिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे पेटीएम से करीब 1 लाख 47000 रूपये की अलग-अलग स्थान से खरीदारी की।

Greater Noida News

एडीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कविता उसकी बेटी पूजा तथा एक नाबालिक बेटी तथा फारूक को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से विजय सिंह से लूट गया मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह हनी ट्रैप में लोगों को फंसा कर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। हनी ट्रैप के आरोप में पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कविता व उसके साथियों ने थाना बीटा-2, थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र सहित कई अन्य थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप की घटनाओं को अंजाम देकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। कविता लड़कियों से दोस्ती कराने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। इसके बाद तय योजना के तहत वह जाल में फंसे लोगों के साथ अपनी बेटियों को भेज देती थी।

जैसे ही व्यक्ति उसकी बेटी को अपने साथ लेकर जाता था तो इस गिरोह के अन्य सदस्य उसे रास्ते में घेर लेते थे और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर उससे नगदी व अन्य सामान लूट लेते थे। आरोपी पीड़ित पर नाबालिक लडक़ी को भगाने का झूठा आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाने का डर दिखाकर भयभीत कर देते थे। इनके चंगुल में फंसे लोग लोकलाज के कारण पैसे देने के बाद चुप्पी साथ लेते थे।

बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने पहुंचा था शख्स, इज्जत और लाखों रुपये लुटवाकर वापस लौटा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आगरा के पुलिस कमिश्नर का तबादला, योगी सरकार ने बदले 6 IPS अफसर

Chetna Manch |

UP IPS Officer Transfer : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छह IPS अफसरों के तबादलें कर दिए हैं। इन तबादलों में आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह का भी नाम है। उन्हें अब पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबंद्ध किया गया है। उनकी जगह आईपीएस जे. रविंद्र गौड को आगरा कमिश्नरेट का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

UP IPS Officer Transfer

योगी सरकार ने मंगलवार की दोपहर को छह IPS अधिकारियों के तबादले किए जाने की सूची जारी की। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त सुरेश राव ए कुलकर्णी को अब पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र भेजा गया है। IPS कुलकर्णी के स्थान पर पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा के पद पर तैनात शिवहरि मीणा को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही आईपीएस चंद्र प्रकाश को पुलिस महानिदेशक अभिसूचना महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है।

IPS प्रेम कुमार गौतम को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, IPS जे. रविंद्र गौड को आगरा कमिश्नरेट का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने पहुंचा था शख्स, इज्जत और लाखों रुपये लुटवाकर वापस लौटा

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बहू के सर पर नल के हत्थे से करता रहा वार,हत्या करने वाले निर्मम ससुर को मिली ये सज़ा

बहू की हत्या करने वाले ससुर को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

चेतना मंच |

Bulandshahr News : बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या के मामले में न्यायालय ने हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और साथ ही जुर्माना भी लगाया है। परिवार वालों का आरोप हैं कि अतिरिक्त दहेज की माँग के चलते विवाहिता की हत्या की गई थी। अब न्यायालय ने आरोपी को सख़्त सजा सुनाई है और जुर्माना भी लगाया है।

ससुर ने की थी बहू की निर्मम हत्या

मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गाँव अकबरपुर से है। यहाँ पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन था। अब मामले में न्यायालय ने आरोपी ससुर को दोषी माना, कड़ी सजा सुनाई है। मामला 2019 का है। मेरठ निवासी भगलूँ ने गुलावठी थाने में मुक़दमा दर्ज कराया था। बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी रिजवाना की शादी 2011 में की थी। शहरोज़ नामक व्यक्ति गाँव अकबरपुर थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है बेटी रिजवाना की शादी इस व्यक्ति से की थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक चला लेकिन बाद में अतिरिक्त दहेज़ के माँग के चलते पति, सास, ससुर और अन्य ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करने लगे। 5 मई 2019 को उनकी बेटी ससुराल गई थी। तीन दिन बाद ही उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की ससुराल में मौत हो गई है। इस मामले में मुक़दमा दर्ज हुआ था। तभी से मामला न्यायालय में विचाराधीन था। अब न्यायालय ने इस पूरे मामले में सजा सुनाई है।

Bulandshahr News

न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

बुलंदशहर पुलिस की जाँच में सामने आया कि ससुर फतेहद्दीन ख़ान ने विवाद के कारण नल के हत्थे से सिर पर वार कर रिजवाना की हत्या कर दी थी। रिजवाना को मारने के लिए ससुर तब तक सिर पर वार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई । न्यायालय ने सभी पक्षों को, दलीलों को सबूतों को देखने के बुजुर्ग को दोषी माना है और उसे आजीवन कारावास की सजा और 10, हज़ार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।Bulandshahr News

अब स्क्रैप माफिया को लेकर चर्चाओं में हैं विधायक!

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नौकरी से निकाले जाने से गुस्साए युवक ने दो भाईयों को पीटा

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। यूपी के ग्रेटर नोएडा में नौकरी से निकाले जाने से गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो भाइयों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट की घटना को अंजाम देने से पूर्व आरोपी ने नौकरी पर वापस ना रखे जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ग्राम रोनीजा निवासी प्रमोद ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह तथा उसका छोटा भाई कन्हैया कुमार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 स्थित रिलायंस मार्ट में बेलाबेटा ब्रांड में कार्यरत हैं। उनके साथ दादरी के पल्ला गांव का रहने वाला सचिन भी काम करता था। 29 दिसंबर को उसकी सचिन से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इस बात की शिकायत उसने स्टोर मैनेजर से की थी।

शिकायत के बाद स्टोर मैनेजर ने सचिन को काम पर आने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर सचिन तथा उसके भाई कन्हैया कुमार से रंजिश मानने लगा। प्रमोद कुमार के मुताबिक बीते दिनों सचिन ने उसे फोन कर धमकी दी कि अगर उसे काम पर नहीं रखा गया तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। 7 जनवरी की रात को वह ड्यूटी खत्म कर अपने भाई कन्हैया के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। जीरो पॉइंट से करीब 12 किलोमीटर आगे 3 बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रूकवानी चाही, लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी।

इस पर सचिन तथा दो अन्य व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड व डंडों से चलती बाइक पर हमला कर दिया। हाथ में रॉड लगने के कारण उसने मोटरसाइकिल रोक दी जिसके बाद सचिन तथा उसके साथियों ने दोनों भाइयों के साथ रॉड व लाठी-डंडों से मारपीट की प्रमोद के मुताबिक किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागा और पुलिस को सूचना दी कुछ देर बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका भाई कन्हैया कुमार लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा हुआ था।

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों भाइयों को पास के ही सुखामल अस्पताल लेकर पहुंची। उसके भाई कन्हैया कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों से कैलाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर सचिन व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने पहुंचा था शख्स, इज्जत और लाखों रुपये लुटवाकर वापस लौटा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ठगी का नया फंडा, गरीब बच्चों की पढ़ाई के नाम पर ठगा

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। जालसाज आए दिन नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाकर उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं। गरीब बच्चों की पढ़ाई में मेडिकल संबंधी मदद के नाम पर जालसाज ने एक व्यक्ति से दो हजारों रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News in hindi

नोएडा के सेक्टर-27 निवासी संदीप कुमार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि विगत 7 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मोहन बताते हुए बताया कि वह गेट फिट एंड स्टडी नाम से एनजीओ चलाता है। इस एनजीओ के द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ाई व मेडिकल संबंधी मदद दी जाती है। उसने गरीब बच्चों का हवाला देते हुए एनजीओ में डोनेशन किए जाने की बात कही। मोहन ने बताया कि उसके द्वारा दान दी गई धनराशि पर आयकर की धारा 80जी के तहत टैक्स में भी राहत मिलेगी।

संदीप कुमार के मुताबिक उन्होंने जब डोनेशन की इच्छा जताई तो उक्त व्यक्ति ने उन्हें बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का खाता नंबर दिया। इसके बाद उन्होंने उक्त खाते में अपने एक्सिस बैंक से 2000 रूपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद उन्होंने जब मोहन नामक व्यक्ति से दान दी गई धनराशि की स्लिप मांगी तो उक्त व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर लिया।

संदेह होने पर उन्होंने जब ऑनलाइन एनजीओ के बारे में छानबीन की तो उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने अकाउंट की आईएफएससी को सर्च किया तो पता चला कि उक्त बैंक खाता झारखंड का है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित संदीप कुमार सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Items missing from bungalow, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के बंगले की बिगड़ी सेहत

चेतना मंच |

Items missing from bungalow: छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को एकाएक अखिलेश यादव के सरकारी बंगला खाली करने की याद आ गई। हुआ यूं कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को शंकर नगर में सरकारी बंगला आवंटित किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री जी जब अपने सरकारी बंगले में पहुंचे, तो उन्हें उसका ही स्वास्थ्य बिगड़ा मिला। बंगले से एसी, सोफा, टेलीविजन, मॉड्यूलर किचन, सजावट का सामान, सोलर लाइट का पिलर और भी अन्य कई कीमती सामान गायब थे।

मंत्री के सरकारी बंगले से कीमती सामान गायब

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार बनने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को एक बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन जब वो उस बंगले में पहुंचे तो उसकी हालत देखकर भौंचक्के रह गए। क्योंकि राज्य का स्वास्थ्य सुधारने से पहले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को अपने सरकारी आवास के स्वास्थ्य सुधारने की आवश्यकता महसूस हुई।

स्थिति ये थी कि छत पर पंखा टंगा है, लेकिन चल नहीं सकता क्योंकि स्विच बोर्ड ही नहीं हैं। कमरों में लगा टीवी गायब है, बाथरूम की दीवार पर पहले गीजर हुआ करता था, लेकिन अब सिर्फ उसके निशान ही बाकी हैं। बंगले में पानी की सप्लाई भी बंद है क्योंकि टोटी समेत बाथरुम फिटिंग गायब है। परिसर में मंत्री का आवासीय कार्यालय भी है। वहां भी कमरों से एसी, लाइट और टीवी गायब हैं।

Items missing from bungalow

बताया जा रह है कि बंगले और कार्यालय से करीब 8-10 एसी गायब हैं। कमरों में लटकते बिजली और टेलीफोन के तार के साथ-साथ दीवारों पर पड़े निशान को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमरों में तोड़फोड़ कर सामान निकाला गया है। पहले इस बंगले में भूपेश सरकार के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया निवासरत थे। कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री डहरिया ने ये बंगला खाली किया है।

Items missing from bungalow: इस पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल?

छत्तीसगढ़ के नए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने बंगले के बारे में कहा, “बंगले में काफी सारी चीजें पूरी तरह से गायब हैं, वहां एसी गायब है, टेलीफोन गायब है, टीवी गायब है। बाथरूम से आईना तक गायब है, किचन प्लेटफॉर्म, पत्थर मिट्टी, टोंटी, लाइट सब गायब है। ऐसा लग रहा है जैसे मुगलों ने जब भारत पर आक्रमण किया था, तो मंदिरों के रत्न तक निकाल लिए थे, वैसे ही इस सरकारी आवास में चोरी की गई है।”

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने ये कहा, Items missing from bungalow

इस बारे में राज्य के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि “बंगले से जितना भी सामान गायब हुआ है, उसकी रिकवरी कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो कुर्की तक कराएंगे। पुलिस में भी इसकी शिकायत की जाएगी। बंगले में काफी तोड़फोड़ की गई है। कार्यालय के सामने लगा सोलर लाइट का खंभा भी गायब है। स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के बाद ही मैंने इस बंगले को छोड़ा है। इसलिए मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मंत्री को मुझसे माफी मांगनी चाहिए, मैं मंत्री से इस मामले पर बात करूंगा।”

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शीशम के पलंग पर होगा रामलला का शयन, गद्दा, रजाई और चादर भी मंगवाई

Chetna Manch |

Ram Mandir Ayodhya | देश भर में 22 जनवरी 2024 की तारीख का इंतजार करोड़ों राम भक्त कर रहे हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पहले विधिवत पूजा अर्चना करने की तैयारी हो रही है। उनके विग्रह की जीवन कारक द्रव्यों के अलावा शैय्या अधिवास की विशेष योजना है। इस प्रक्रिया में रामलला को शीशम के नवनिर्मित पलंग पर शयन कराया जाएगा।

Ram Mandir Ayodhya

ट्रस्ट ने इस पलंग को अयोध्या में ही निर्मित कराया है। इसके अलावा भगवान के लिए गद्दा, रजाई, चादर व तकिया भी खरीदे गए हैं। वस्त्र भी तैयार हैं। इसी अधिवास के दौरान कुश से भगवान के हृदय को स्पर्श कर न्यास वाचन कर संबंधित पूजन प्रक्रिया संपन्न होगी। सुबह उन्हें विधिवत जागरण कराने के बाद सिंहासन पर प्रतिष्ठित किया जाएगा। शैय्या अधिवास 21 जनवरी को रात्रि में होगा।

आपको पता है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा होगी। वाराणसी से आए वैदिक आचार्यों के अनुसार सिंहासन (आसन) पर पहले कूर्म शिला व स्वर्ण से निर्मित कच्छप़़, ब्रहा शिला का भी अधिवास होता है। तीन पिंडिका भी रखी जाएंगी। आचार्यों के अनुसार इसके अलावा भगवान के आसन के ठीक नीचे श्रीराम यंत्र की प्रतिष्ठा की जाएगी।

ये संपन्न कराएंगे अनुष्ठान

रामलला के आसन का भी पूजन किया जाएगा। आसन के नीचे कुल 45 द्रव्य रखे जाएंगे। इसमें नौ रत्नों में हीरा, पन्ना, मोती माणिक्य, पुखराज व लहसुनिया, गोमेद के अलावा पारा, सप्त धान्य व विविधि औषधियां हैं। इसके बाद नवीन विग्रह को आसन पर प्रतिष्ठित किया जाएगा। गोघृत व शहद मिश्रण से युक्त स्वर्ण शलाका से भगवान के नेत्र उन्मीलित किए जाएंगे। भगवान को दर्पण दिखाया जाएगा।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने बताया कि आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, प्रमुख आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित, अरुण दीक्षित, सुनील दीक्षित, दत्तात्रेय नारायण रटाटे, गजानन जोतकर, अनुपम दीक्षित आदि प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। इसमें 11 यजमान भी होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जारी

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भगवान राम की प्रतिमा सिर्फ परिसर भ्रमण ही करेगी। वहीं प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ सोमवार को अचानक रामनगरी पहुंचे गए। उन्होंने राम मंदिर परिसर व पूजन स्थल का भ्रमण किया और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय से भेंट की। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए आचार्यों से भेंट की और उनके निवास स्थल को भी देखा।

पहले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ का अयोध्या आगमन 14 अथवा 15 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन सोमवार को वह अचानक रामनगरी पहुंच गए। दूसरी ओर विहिप ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा पूजन का क्रम भी स्पष्ट कर दिया है, जिस स्थल पर प्रतिमा का निर्माण हुआ है, वहीं से कर्मकुटी अनुष्ठान से पूजन आरंभ होगा। प्रतिमा का निर्माण करने वाले शिल्पी प्रायश्चित पूजन करेंगे।

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

16 जनवरी से पूजन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी

17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा।

18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ होगा। दोनों समय जलाधिवास, सुगंध और गंधाधिवास भी होगा।

19 जनवरी को प्रात: फल अधिवास और धान्य अधिवास होगा।

20 जनवरी को सुबह पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास होगा।

21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास व औषधि और शैय्या अधिवास होगा।

22 जनवरी को मध्य दिवस में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।

बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने पहुंचा था शख्स, इज्जत और लाखों रुपये लुटवाकर वापस लौटा

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

GATE परीक्षा में सफल होकर मिलेगा इन पब्लिक सेक्टर कंपनियों में नौकरी का मौका

GATE 2024 परीक्षा का आयोजन 3 से 11 फरवरी, 2024 के बीच होने वाला है

चेतना मंच |

Recruitment Through Gate Exam : देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में PG और PhD कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE की परीक्षा क्लियर करनी होती है। जिसमें लाखों उम्मीदवार अपना करियर बनाने के लिए हर साल इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। इसमें सफल होने के बाद ही युवाओं को नौकरी का मौका मिलता है। लेकिन कई बार उम्मीदवार परीक्षा में (Recruitment Through Gate Exam) सफल तो हो जाते हैं, पर उन्हें अच्छी कंपनी में नौकरी ढूंढने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में कई पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनियां (Recruitment Through Gate Exam) ऐसी है जो कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में गेट परीक्षा को मान्यता देती हैं। इनमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) शामिल है। जो उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2024 परिणामों के बेसिस पर रिक्रूटमेंट करेंगी।

इन कंपनियों में कर सकते हैं अप्लाई

अगर आपने भी इंजीनियरिंग फील्ड में अपना अच्छा करियर बनाना चाहते हैं और अपने GATE की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर ली है, तो आप भी इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी में नौकरी (Recruitment Through Gate Exam) पा सकते हैं। IOCL के मुताबिक, आर्किटेक्चर, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के पेपर के GATE 2024 परिणाम का उपयोग AAI भर्ती के लिए किया जाएगा। वहीं सिविल, केमिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पेपर का उपयोग उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाएगा।

इंडियन ऑयल में मिलेगा नौकरी का मौका

वहीं अगर आप इंडियन ऑयल में नौकरी (Recruitment Through Gate Exam) करना चाहते हैं तो IOCL केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के पेपर के GATE 2024 के परिणामों का उपयोग करेगा।

जल्द होगी GATE 2024 की परीक्षा

GATE 2024 परीक्षा का आयोजन 3 से 11 फरवरी, 2024 के बीच होने वाला है। इस साल, GATE एक नए पेपर – डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, या DA के लिए आयोजित (Recruitment Through Gate Exam) किया जाएगा। GATE 2024 में विषयों की कुल संख्या 30 है। इससे पहले, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) लिमिटेड ने घोषणा की थी कि GATE 2024 उम्मीदवार एनएमडीसी लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव टेनी (टेक) के पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बैग में बच्चे का शव रखकर घूमती रही CEO, पति की बेवफाई के बाद उठाया खौफनाक कदम

Chetna Manch |

Suchna Seth / Goa News : पति से तलाक के बाद एक स्टार्टअप आईटी कंपनी की सीईओ ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर सबकी रूह कांप जाए। महिला ने एक होटल में अपने 4 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में रखकर घूमती रही। आरोपी महिला अपने बेटे को अपने पति से नहीं मिलने देना चाहती थी।

Suchna Seth / Goa News

गोवा में एक हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। महिला बेटे की लाश को बैग में लेकर जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की शादी 2010 में हुई थी। 2019 में उसका बेटा पैदा हुआ था और 2020 में उसका अपने पति से विवाद हो गया। यह मामला कोर्ट में चला गया था, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

कोर्ट ने आदेश दिया था कि बच्चे के पिता अपने बच्चे से रविवार को मिल सकते हैं। इस बात से ही आरोपी महिला गुस्से में थी। क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले। इसलिए प्लान के तहत आरोपी महिला शनिवार को बेटे को साथ लेकर गोवा गई और होटल में हत्याकांड को अंजाम दे दिया। महिला का सोचना था कि उसका पति बेटे से ना मिल सके। इसलिए उसने बेटे को ही खत्म कर दिया।

सीसी टीवी फुटेज से खुली पोल

उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वलसन ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे खून के धब्बे की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें कथित तौर पर सूचना को अपने बेटे के बिना सर्विस अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया। सेठ ने छह जनवरी की देर शाम को अपने चार साल के बेटे के साथ चेक-इन किया था, लेकिन सोमवार की सुबह जब उसने चेक-आउट किया तो वह गायब था।

इंस्पेक्टर नाइक ने कहा कि उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और उसे महिला को फोन देने के लिए कहा। अपने बेटे के बारे में पूछे जाने पर, सूचना ने दावा किया कि उसने उसे फतोर्दा में एक दोस्त के घर पर छोड़ दिया था। मित्र का पता बताने के लिए कहा गया तो उसने फर्जी जानकारी दे दी। इसके बाद नाइक ने टैक्सी ड्राइवर को दोबारा फोन किया, इस बार उससे कोंकणी में बात की और यात्री को कुछ भी संदेह हुए बिना पास के पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। तब तक टैक्सी चित्रदुर्ग जिले में प्रवेश कर चुकी थी। बाद में जब जांच की गई तो बैग में बच्चे का शव मिला।

प्रेमी से शादी करने के लिए नोएडा पहुंची तीन बच्चों की मां, मोबाइल बंद करके भागा युवक

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दूसरी महिला से अवैध संबंध, पति पर लगा पत्नी को जलाने का आरोप

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला की आग में झुलस कर मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मृतका के भाई और उसकी मां ने महिला के पति पर आरोप लगाते हुए बेटी की हत्या करने की बात कही है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के पति के किसी दूसरी महिला से नाजायज संबंध थे। जिसके चलते वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था।

UP News

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले उसके पति ने मृतका के साथ मारपीट करते हुए उसका हाथ भी तोड़ दिया था। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि आज उसके पति ने हमारी बेटी की जलाकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

निजी अस्पताल में नौकरी करता है आरोपी पति

जानकारी के अनुसार झांसी जिले के बरुआसागर के रहने बाले महेंद्र अहिरवार की शादी महोबा जिले के पनवाड़ी की रहने वाली सीमा से हुई थी। सीमा और महेन्द्र की शादी के बाद उसका एक लड़का भी हुआ था, जो दिव्यांग था और 9 साल की उम्र में उसका देहांत हो गया था। इसके अलावा सीमा की दो लड़कियां भी है। मृतक महिला के पति महेंद्र एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है।

परिजनों ने लगाए अवैध संबंध के आरोप

मृतक सीमा के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में नर्स का काम करने वाली एक अन्य महिला से महेंद्र के नाजायज संबंध हैं। इन्हीं संबंधों को लेकर सीमा और महेंद्र में अक्सर विवाद होता था। घटना के दो महीने पहले भी महेंद्र और सीमा का झगड़ा हुआ था, जिसमें सीमा का एक हाथ महेंद्र ने तोड़ दिया था। सीमा के भाई भरत कुमार ने बताया कि उसका बहनोई महेंद्र अक्सर उसकी बहन सीमा से मारपीट करता रहता था।

‘तुम से एक लड़का नहीं हो सकता’

भारत कुमार ने अपने बहनोई पर आरोप लगाते हुए आगे बताया कि जीजा हमेशा बहन से कहता था कि तुमसे एक लड़का पैदा नहीं हो सकता। अब मैं अपने स्टाफ महिला से शादी करूंगा और तुम्हें नौकरानी बना कर रखूंगा। दो महीने पहले झगड़े में मेरी बहन का उन्होंने हाथ भी तोड़ दिया था। सीमा के भाई ने अपने जीजा महेंद्र पर अपनी बहन सीमा को जला कर मारने का आरोप लगाया है।

UP News मामले को लेकर एसपी ने दी जानकारी

एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सीमा आग में झुलस गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। महिला के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। अगर वह तहरीर देते हैं, तो एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : दिल्ली के लिए चलेगी सीधी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ना हो राजनीति, बोले राम मंदिर के ट्रस्टी वासुदेवानंद

Chetna Manch |

UP News / प्रयागराज। श्रीमद्ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर भगवान राम का बनकर तैयार हो गया है। अब 22 जनवरी को मंदिर में भगवान श्रीराघवेंद्र सरकार की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली हैं, तो कुछ लोगों के बोल बिगड़ रहे हैं। मैं तो यही कहूंगा कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें और वे देश व राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करें।

UP News in hindi

श्री स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने एक अनौपचारिक भेंट में कहा कि भगवान राम का मंदिर और अयोध्या नगरी कई बार सदियों से बनती व बिगड़ती रही। भगवान राम जब अपने धाम को जाने लगे तो अपने दोनों पुत्रों को लव और कुश को राज दिया। कुश को उत्तर दिशा और लव को दक्षिण दिशा का राज दिया जो कौशल राज्य कहलाया। भव्य मंदिर अयोध्या में एक बार महाराज कुश ने बनवाया। इस प्रकार अयोध्या पर कुल 43 राजाओं ने राज किया। अंतिम राजा विक्रमादित्य थे। कालांतर में मुगलों के शासनकाल में बाबर ने मंदिर तुड़वाकर मस्जिद का रूप दिया।

स्वामी जी ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ, किंतु इस मंदिर के लिए हजारों वर्षों के संघर्ष और लोगों के प्राणों की आहुति देने के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर को सभी राम भक्तों को छोड़ना नहीं चाहिए। हम सभी राम के हैं और राम हमारे सभी जनों के हैं। इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले के राजा लोग रात्री भ्रमण कर अपनी प्रजा का हाल-चाल लेते थे, ऐसे ही एक रात्री भ्रमण करते हुए राजा कुश को एक स्त्री रोती बिलखती मिली। राजा ने पूछा तो स्त्री ने कहा कि मैं अयोध्या की अधिष्ठात्री देवी हूँ। अयोध्या की हालत ठीक नहीं है। मैं तुम्हें लेने आई हूं। तुम अयोध्या चलो, देवी के कहने पर कुश अयोध्या पधारे और अयोध्या को फिर से बसाया। इस प्रकार अयोध्या कई बार बनी वह बिगड़ी। अयोध्या के अंतिम शासक उज्जैन के राजा विक्रमादित्य थे।

एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में भाग लूंगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्टी सदस्य होने के नाते मुझे तो भाग लेना ही है, किंतु मैं सभी राम भक्तों से कहूंगा कि सभी 22 जनवरी के बाद रामलला का दर्शन करें राम जन्म भूमि को आजाद कराने और भव्य मंदिर का निर्माण कराने में केंद्र सरकार ने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है। सभी हमारे साधु संतों का भी अथक प्रयास रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में स्वामी जी ने कहा कि यह भगवान राम का मंदिर पूरे विश्व में अपना प्रभाव डालेगा। पूरी दुनिया से लोग इसे देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन का मामला है, तो चंपत राय जी जो ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं मैं उन्हें पिछले 30 वर्षों से जानता हूं जमीन के मामले में कोई घपला नहीं हुआ है।

प्रेमी से शादी करने के लिए नोएडा पहुंची तीन बच्चों की मां, मोबाइल बंद करके भागा युवक

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मकर संक्रांति की तिथि को लेकर अब नहीं रहेगा कोई भ्रम, इस दिन मनाएं मकर संक्रांति

साल 2024 में 14 या 15 जनवरी जानें कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति ?

चेतना मंच |

Makar Sankranti 2024 Date : साल 2024 में 14 या 15 जनवरी जानें कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति ?
हर वर्ष की भांति इस साल भी मकर संक्रांति के पर्व की धूम हर ओर देखी जा सकती है. लेकिन इस साल इस बार संक्रांति को मनाने की तिथि का संशय अभी तक बना दिखाई दे रहा है.

कुछ के अनुसार यह 14 जनवरी के दिन मनाई जानी चाहिए तो कुछ के अनुसार इसे 15 जनवरी के दिन मनाने की बात कही जा रही है. तो चलिए जान लेते हैं की इसके पीछे क्या कारण है ओर इस वर्ष आने वाली मकर संक्रांति को लेकर आखिर इतना भ्रम क्यों बना हुआ है.

संक्रांति मुहूर्त काल से संबंधित विशेष बातें

मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश काल के कारण मनाया जाता है. अब ऎसे में सूर्य जब जिस क्षण भी मकर राशि में प्रवेश करता है वह समय संक्रांति समय कहलाता है. बस इसी कारण हर माह सूर्य के राशि प्रवेश का समय संक्रांति काल होता है. किंतु मकर संक्रांति की खासियत इस बात से अत्यधिक है क्योंकि यह समय सूर्य के उत्तरायण होने का भी समय होता है. जिसके चलते मकर संक्रांति को उत्तरायण काल से भी जाना जाता है और देश भर में इस दिन को अत्यंत महत्वपूर्ण समय के रुप में देखा जाता है.

सूर्य का इस वर्ष मकर राशि प्रवेश समय

इस वर्ष जनवरी माह में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश रात्रि समय पर होगा. इसी के चलते मकर संक्रांति की तिथि और पर्व से संबंधित कार्यों को मनाने हेतु दो दिनों की बात सामने आ रही है.

सूर्य का मकर राशि प्रवेश 14 तारीख की रात्रि को 02:43 पर होगा.अब रात्रि समय सूर्य का प्रवेश मकर राशि में होगा जिसके कारण संक्रांति रात्रि से आरंभ होगी किंतु इस 15 मुहूर्ति संक्रांति के स्नान दान से जुड़े कामों को अगले दिन यानि के 15 जनवरी 2024 को किया जाएगा.

15 जनवरी 2024 को स्नान दान का पुण्य काल समय सुबह 09:07 बजे तक रहने वाला है. इस समय पर संक्रांति से जुड़े स्नान दान एवं धार्मिक कार्यों को कर लेना उत्तम होगा.

इसके अलावा भी मकर संक्रान्ति पुण्य काल मुहूर्त शाम 05:46 तक रहेगा. लेकिन विशेष मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल का समय सुबह 09:07 पर संपन्न हो जाएगा. यही कारण है की संक्रांति का समय इस वर्ष दो दिनों तक देखने को मिल रहा है.

Makar Sankranti 2024 Date and Time 

संक्रांति का आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण

शास्त्रों एवं गणनाओं में मकर संक्रांति महत्व कई रुपों में जीवन पर असर डालता है. धार्मिक संदर्भ में यह समय पुण्य फलों की प्राप्ति से संबंधित है. जो आध्यात्मिक पक्ष को अत्यंत सूक्ष्म रुप से प्रभावित करता है. यह समय चेतना के नवीन संचार का समय माना गया है. वहीं इसके वैज्ञानिक स्वरुप में यह सौर काल क्रम के साथ संबंधित है तथा प्रकृति में होने वाले बदलावों की गणना भी है. यह समय सूर्य के बदलाव के साथ मौसम के परिवर्तन का समय होता है. तो दोनों ही दृष्टियों ये यह समय बन जाता है बहुत विशेष इसलिए बिना किसी भ्रम या दुविधा के हर्षोल्लास के साथ मनाएं मकर संक्रांति और पाएं जीवन में सुखों का आगमन.
आचार्या राजरानी

भौम प्रदोष व्रत: मंगल दोष से मुक्ति का विशेष समय, जानें भौम प्रदोष की महिमा 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने पहुंचा था शख्स, इज्जत और लाखों रुपये लुटवाकर वापस लौटा

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बाइक सवार शख्स को एक लड़की से दोस्ती करना कितना महंगा पड़ेगा, यह उसने सपने में भी नहीं सोचा था। शख्स बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने के लिए पहुंचा था। उसे लड़की मिल भी गई और दोस्ती भी हो गई। लड़की शख्स की बाइक पर बैठकर उसके साथ चल भी दी। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसे जानकर नोएडा की पुलिस के होश उड़ गए।

Greater Noida News

क्या है पूरा मामला ?

मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। ग्रेटर नोएडा के क्रिस्टल अपार्टमेंट 2 सेक्टर वन निवासी विजय सिंह सूरजपुर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में विजय सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में उसकी मुलाकात कविता नामक एक महिला से हुई थी, जो खुद को सूरजपुर की रहने वाली बताती थी। जिसके बाद कविता और विजय सिंह में मोबाइल पर बातचीत होने लगी। एक दिन कविता ने विजय सिंह से कहा कि वह उसकी दोस्ती एक लड़की से करा दूंगी। 7 जनवरी को कविता ने विजय सिंह को देवला पहुंचने के लिए कहा। विजय सिंह 7 जनवरी की शाम करीब सात बजे देवला पहुंच गया, जहां पर विजय को एक लड़की मिली। लड़की ने विजय सिंह से कहा कि उसे कविता ने भेजा है। लड़की विजय सिंह को अपने कमरे पर ले जाने के लिए विजय सिंह की बाइक पर बैठ गई।

इज्जत खराब करने की धमकी

विजय सिंह और लड़की बाइक से अभी देवला से कुछ ही दूरी पर चले थे, कि एक वैगनआर कार ने विजय सिंह की बाइक का रास्ता रोक दिया। वैगन आर कार से कविता और तीन चार लड़के नीचे उतरे और लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे विजय सिंह काफी डर गया। मारपीट के दौरान कार सवार युवकों ने विजय सिंह से 2000 रुपये ले लिए तथा और अधिक पैसों की डिमांड की। धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसकी ​इज्जत खराब कर देंगे।

दोस्त को बुलाकर हड़पे 10 हजार

विजय सिंह ने बताया कि और अधिक रुपयों की मांग करते हुए आरोपियों ने उसे जान से मारने धमकी दी। जिस पर उसने कॉल करके अपने एक दोस्त को बुलाया और दोस्त से 10,000 रुपये लेकर आरोपियों को दिए। दस हजार रुपये लेने के बाद युवकों ने उसके दोस्त को वापस भेज दिया। दोस्त के वापस जाने के बाद कार सवार लड़कों ने विजय सिंह का मोबाइल फोन छीन लिया और रेप के मामले में फंसाने और डरा धमका कर उसके पेटीएम का पासवर्ड पता कर लिया। अपनी इज्जत और जान की खातिर विजय सिंह ने कार सवार युवकों को पेटीएम का पासवर्ड बता दिया और वापस अपने घर चला आया।

Greater Noida – रातभर में लगाया 147000 का चूना

अगले दिन यानि 8 जनवरी को विजय सिंह ने अपनी ईमेल और मैसेज चेक किए तो पता चला कि आरोपियों ने उसके पेटीएम का प्रयोग करते हुए उसके बैंक खाते से 1,47,000 रुपये की विभिन्न जगहों पर खरीदारी कर ली। विजय सिंह ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को महिला कविता का मोबाइल नंबर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जनवरी की ठंड के बीच मनाई जाएगी दीपावली, प्राधिकरण भी तैयारी में जुटा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इतनी कीमत पर मिलेगी ओप्पो की नई सीरीज, रखे गए हैं यह खास फीचर्स

ओप्पो कंपनी भी भारत में अपने पहले स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज (Oppo New Smartphones Series) को लॉन्च करने जा रही है

चेतना मंच |

Oppo Reno 11 5G and 11 5G Pro : Redmi के बाद अब जल्द ही ओप्पो कंपनी भी भारत में अपने पहले स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज (Oppo Reno 11 5G and 11 5G Pro) को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में ओप्पों ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G को शामिल किया है। लॉन्च होने से पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई थी। जिससे यह साफ पता चल गया था कि नए साल के पहले ही महीने में ओप्पो की तरफ से उसके चाहने वालों को तोहफा मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों ही नए स्मार्टफोन के बारे में ।

इसी हफ्ते लॉन्च होगी ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज

नई सीरीज की डिटेल लीक होने के बाद आखिरकार कंपनी ने भी स्मार्टफोन लॉन्च होने की डेट को कंफर्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों नए स्मार्टफोन को 12 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएंगा। भारत में लॉन्च होने से कुछ महीने पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च किया जा चुका है। जिसके बाद इनके प्रोसेसर में कुछ नए बदलावों को करके इसे 12 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें बीते सालों में ओप्पो के आई रेनो सीरीज कई भारतीय यूजर्स को बेहद पसंद आए हैं। जिस वजह से इस नई सीरीज का इंतजार ओप्पो यूजर्स को बड़ी ही बेसब्री से है।

Oppo Reno 11 5G में क्या है खास ?

इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन हो सकती है। नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा OIS के साथ 50MP के Sony LYT600 प्राइमरी बैक कैमरा,  8MP का दूसरा बैक अल्ट्रा-वाइड लेंस, 32MP का तीसरा टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं सेल्फी के लिए 32MP OV32C का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। साथ ही 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी भी नए Oppo Reno 11 5G में मिल सकता है। इसके अलावा फोन के वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलर में लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Oppo Reno 11 Pro 5G में मिलेगा क्या बदलाव ?

वहीं बात करें Oppo Reno 11 Pro 5G की तो इसमें 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन हो सकती है। फोन में MediaTek Dimensity 8200 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही OIS के साथ 50MP के Sony LYT600 प्राइमरी बैक कैमरा,  8MP का दूसरा बैक अल्ट्रा-वाइड लेंस, 32MP का तीसरा टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी के लिए 32MP OV32C का फ्रंट कैमरा हो सकता है। बात करें चार्जिंग की तो इसमें 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

क्या रखी गई है ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज की कीमत ?

हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि ओप्पो अपने यूजर्स को निराश नहीं करेगा। लेकिन फिलहाल इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की कीमत जारी नही कि गई है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद लगाई जा रही है कि ओप्पो रेनो 11 5जी की कीमत 28,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, रेनो 11 प्रो 5जी की कीमत 35,000 रुपये तक होने की उम्मीद है। अब देखना यह होगा कि क्या ओप्पो के इस नए सीरीज को यूजर्स अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कितना पसंद करते हैं।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पुरा महादेव में जलेंगे एकसाथ एक लाख दीपक, मनाई जाएगी दीपावली

Chetna Manch |

UP News : पूरे देश में इस समय अयोध्या के राम मन्दिर की धूम मची हुई है। उत्तर प्रदेश में तो दीपावली मनाने की तैयारी चल रही है। पूरा उत्तर प्रदेश अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटा हुआ है। सैकड़ों साल बाद 22 जनवरी 2024 को जब उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या में जब श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन होगा और भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उसी समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर परिक्षेत्र में एक साथ एक लाख दीपक प्रज्जलित किए जाएंगे। यह बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश की बागपत लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार चौ. रामवीर सिंह करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी विक्रम सिंह बालियान को दी गई है।

UP News in hindi

दीपावली मनाएंगे

विक्रम सिंह बालियान ने एक प्रेसनोट जारी करके बताया है कि उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में स्थित प्रसिद्ध मन्दिर पुरा महादेव परिक्षेत्र में दीप जलाने के लिये अकेले मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के 15 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सभी लोग मिलकर दीपावली जैसा उत्सव मनाएँगे। गौरतलब है कि चौ. रामवीर सिंह और उनके समर्थक इन दिनों गांव-गांव पंचायतें और जनसम्पर्क कर रहे हैं। उन्हें ग्रामीणों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अपने पैतृक गांव सिरसली में अपनी जेब से तकरीबन 12 करोड़ के विकास कार्य कराकर सुर्खियों में आए चौ. रामवीर सिंह पर ग्रामीणों का जबरदस्त भरोसा जागा है।

देंगे विकास की सौग़ात

पंचायतों में चौधरी रामवीर सिंह को यह कहते देखा गया है कि बागपत ने नेताओं को भले ही खास बनाया है, लेकिन चुनाव जीतकर नेताओं ने बागपत क्षेत्र के विकास को अनदेखा ही किया है। उनका दावा है कि अगर उन्हें जनप्रतिनिधि बनने का पार्टी ने मौका दिया तो वे बिना किसी स्वार्थ या महत्वाकांक्षा के बागपत क्षेत्र को ऐसे विकास की सौगात देंगे, जो मिसाल बनेगी। चौ. रामवीर सिंह के अनुसार ईश्वर ने उन्हें सबकुछ दिया है, लिहाजा अपने लिए अब उन्हें कुछ नहीं करना है। वे चाहते हैं कि अपने गृह जनपद और लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गांवों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करें।

बहरहाल, 22 जनवरी को पुरा महादेव मंदिर परिसर में एक लाख दीप एकसाथ प्रज्जलित करने के लिए ग्रामीणों में खासा जोश दिखाई दे रहा है। इस खुशी वाले पल के गवाह बनने और खुद भी दीपोत्सव में हिस्सा लेने के लिये भारी संख्या में ग्रामीण 22 जनवरी को पुरा महादेव मंदिर पहुंचेंगे। मोदीनगर भी इस आयोजन को लेकर खासा जोश नजर आ रहा है। चौ. रामवीर सिंह व उनके सहयोगी कार्यकर्ता सिरसिली गांव के अलावा दर्जनों गांवों का दौरा कर अपने लिये समर्थन मांग रहे हैं। इस दौरान उनका हर गांव में जोरदार स्वागत हो रहा है। उनके भाषण ग्रामीणों को खासा आकर्षित कर रहे हैं।

जनवरी की ठंड के बीच मनाई जाएगी दीपावली, प्राधिकरण भी तैयारी में जुटा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कड़ाके की ठंड में एक धोती पहन अयोध्या की पैदल यात्रा कर रहे कर्नाटका के ‘गांधी’

चेतना मंच |

UP News : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का उद्घाटन को होना है। इससे पहले ही वहां श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है। देश के कोने कोने से भगवान श्री राम के भक्त पैदल ही अयोध्या पहुंच रहे है। ऐसे ही एक राम भक्त हैं मुर्तना, जो कर्नाटक से महत्मा गांधी जी के वेष में राम नगरी अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं। उनके हाथों में लाठी, कमर पर घड़ी और आंखों पर महत्मा गांधी जी जैसा चश्मा है। भगवान राम के ये भक्त अपने शरीर पर बापू की तरह ही धोती भी लपेटे हुए हैं।

UP News

आधुनिक गांधी के नाम से मशहूर राम भक्त मुर्तना पैदल ही दो किलो मीटर का सफर तय कर अयोध्या के लिए निकले है। कर्नाटक से अयोध्या के लिए उन्होंने 9 दिसंबर 2023 को अपनी पद यात्रा की शुरुआत की है। राम भक्त मुर्तना का एक ही लक्ष्य है कि 22 जनवरी से पहले उन्हे राम नगरी अयोध्या पहुंचना है।

2000 किमी यात्रा तय कर पहुंचेंगे अयोध्या

50 वर्षीय राम भक्त मुर्तना कर्नाटक के रहने वाले हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी उनका जज्बा किसी नौजवान से कम नहीं है। क्योंकि वह 2000 किलो मीटर की दूरी पैदल तय कर रहे हैं। राम भक्त मुर्तना अभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे हैं। राम भक्त मुर्तना प्रयागराज के माघ मेले में महात्मा गांधी की वेशभूषा में नजर आए। इससे लोगों की निगाहें उन पर जाकर ठहर गईं। कर्नाटक के मुर्तना महत्मा गांधी जी को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने अपनी इस पैदल यात्रा के पीछे का मकसद राष्ट्र पिता के विचारों को लोगों तक पहुंचाना बताया है।

UP News अभी बाकी है 170 किमी यात्रा

जहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इस ठंड में भी उनके बदन पर महज धोती है। अभी मुर्तना पद यात्रा की दूरी 170 किलोमीटर बची है। जिसको यह तीन से चार दिन में पूरी कर लेंगे। मुर्तना जिस भी जिले में जा रहे हैं वहां के लोग उनका जोर-शोर से स्वागत कर रहे हैं। लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। उनका वेष हर किसी को गांधी जी की याद दिला रहा है। रास्ते पर जब वो चलते हैं तो गांधी जी की तरह ही राम नाम के जाप का उच्चारण कर रहे हैं। उनके हाथों में आदर्श राम राज्य के बारे में लिखी तख्तियां भी हैं। फिलहाल उनका लक्ष्य पैदल अयोध्या पहुंचने का है, वो भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले।

कमिश्नर से की मुलाकात

आपको बता दें कि बीते दिन प्रयागराज पहुंचकर मुर्तना ने यहां के कमिश्नर से मुलाकात की। कमिश्नर ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया, साथ ही कपड़े देते हुए उसे पहनने की अपील की। हालांकि राम भक्त मुर्तना ने कहा कि उनके पास जीतने वस्त्र हैं वो पर्याप्त हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता ने उनको प्रयागराज में आश्रय दिया है।

जनवरी की ठंड के बीच मनाई जाएगी दीपावली, प्राधिकरण भी तैयारी में जुटा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जनवरी की ठंड के बीच मनाई जाएगी दीपावली, प्राधिकरण भी तैयारी में जुटा

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इन दिनों श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर न केवल भारत देश बल्कि विदेशों में रह रहे भगवान श्रीराम के भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। जनवरी की कड़ाके की ठंड में दीपावली मनाने की तैयारी पूरे देश में की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यूपी में तो सरकारी स्तर भी तैयारी की जा रही है। इसी के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में प्रशासनिक स्तर पर जनवरी की दीपावली मनाई जाएगी।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि जनवरी की दीपावली आगामी 22 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम के बाल स्वरुप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर पूरे देश में दीये जलाए जाएंगे। माहौल पूरी तरह से दीपावली जैसा ही हो, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बार बार लोगों से आह्वान किया जा रहा है।

वातावरण बनेगा साफ सुथरा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 22 जनवरी को दीपावली मनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर के प्रमुख मंदिरों को सजाया और संवारा जा रहा है। विशेष सफाई अभियान चलाकर मंदिरों के आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा बनाया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण से ने शहर के एक दर्जन मंदिरों का चयन किया है, जिन्हें प्राधिकरण द्वारा विशेष रुप से सजाया जाएगा।

फूल और लाइटों से जगमगाएंगे ये मंदिर

जिन मंदिरों को नोएडा प्राधिकरण द्वारा सजाया आएगा और दीपावली मनाई जाएगी, उन मंदिरों में सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर, सेक्टर- 33 मंदिर, सेक्टर-56 मंदिर, सेक्टर-26 मंदिर, सेक्टर-33ए मंदिर, सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर, सेक्टर-39 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-62 मंदिर, सेक्टर-71 स्थित शिव मंदिर, सेक्टर-62 स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर शामिल हैं।

एक सप्ताह पहले शुरू होगा अभियान

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक सप्ताह पहले ही इन मंदिरों के आसपास सफाई अभियान शुरू कर दिया जाएगा और समारोह तक रोजाना विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इन मंदिरों में अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किए जाने के बंदोबस्त किए जाएंगे तथा भजन-कीर्तन भी कराए जाने की योजना है। मंदिरों की सजावट लाइटों व फूलों से की जाएगी। शहर के एंट्री प्वाइंट और अन्य सार्वजनिक जगहों को भी सजाया जाएगा। जनवरी की दीपावली मनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण जोर शोर से तैयारी में जुटा है।

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : दिल्ली के लिए चलेगी सीधी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रेमी से शादी करने के लिए नोएडा पहुंची तीन बच्चों की मां, मोबाइल बंद करके भागा युवक

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के ईश्क में इस कदर पागल हो गई कि अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर ग्रेटर नोएडा के दनकौर में पहुंच गई, लेकिन महिला का प्रेमी अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हो गया। दिनभर परेशान रहने के बाद महिला थाने में पहुंच गई और पुलिस से अपने प्रेमी से मिलाने की गुहार लगाई।

Noida News in hindi

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी

मामला ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दनकौर कोतवाली का है। दनकौर का एक युवक कुछ समय पहले काम करने के लिए बुलंदशहर के नरोरा में गया था। नरोरा में मध्य प्रदेश की एक महिला अपने पति के साथ रहती थी। महिला तीन बच्चों की मां है। नरोरा में करते वक्त दनकौर के युवक और महिला की जान पहचान हो गई। यह जान पहचान इतनी आगे बढ़ी कि महिला शादीशुदा होते हुए दनकौर के युवक को अपना दिल दे बैठी। इसके बाद जो कुछ होता है, वही सब इस कहानी में भी हुआ। महिला और युवक मौका लगते ही अकेले में मिलने लगे।

कहते हैं कि ईश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते हैं। ईश्क की खुशबू दूर तक फैलती है। युवक और महिला के ईश्क की खूशबू भी महिला के पति के नाक तक पहुंच गई। महिला के पति को पता चल गया कि उसकी बीवी के युवक के साथ अवैध संबंध हैं। जिसके बाद युवक को नरोरा से भगा दिया गया। लेकिन इसके बावजूद दोनों फोन पर बात करते रहे। बाद में युवक दनकौर में रहकर काम करने लगा। अब ईश्क की तड़प होती ही कुछ ऐसी कि दो जवां दिल एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते। इसलिए रविवार को महिला अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी से शादी करने के लिए दनकौर आ गई।

दनकौर पहुंचने पर महिला ने प्रेमी के फोन पर अनेकों बार संपर्क किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ रहा। काफी बार प्रयास करने के बाद भी जब महिला का युवक से संपर्क नहीं हो सका तो वह सीधे दनकौर कोतवाली पहुंच गई और पुलिस ने अपने प्रेमी से मुलाकात कराने की गुहार लगाई। दनकौर पुलिस ने पहले युवक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन जब युवक से संपर्क नहीं हो सका तो महिला के पति को फोन करके दनकौर बुला लिया। पुलिस ने महिला और उसके पति की काउंसलिंग की, जिसके बाद महिला को उसके पति के साथ भेज दिया गया।

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : दिल्ली के लिए चलेगी सीधी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : रुद्रा बिल्डर का मालिक मुकेश खुराना गिरफ्तार, 35 करोड़ रुपये हैं बकाया

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के जिला प्रशासन ने बड़े बकायादारों से वसूली के लिए बड़ा अभियान चलाया है। बकायादारों से लेकर नोएडा प्रशासन रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी कर रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बड़े बकायेदार बिल्डर भी शामिल है। वसूली के लिए बकायेदार बिल्डरों की गिफ्तारी भी शुरू कर दी गई है। इसी के तहत नोएडा के जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुद्रा बिल्डर के मालिक मुकेश खुराना को गिरफ्तार किया है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा के रुद्रा बिल्डवेल पर लगभग 35 करोड़ रुपये की आरसी बकाया थी। आरसी की वसूली को लेकर जिला प्रशासन पूर्व में कई बार बिल्डर प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा चुका था। आरसी की वसूली न होने से नाराज बॉयर्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। रेरा से आरसी जारी होने के बाद भी वसूली न होने पर न्यायालय ने भी नाराजगी जताई थी। बताया जाता है कि नोएडा के बिल्डरों पर 500 करोड़ है और उनके खिलाफ आरसी जारी की जा चुकी है। लगभग 35 करोड़ रुपये की आरसी बकाया होने पर दादरी तहसील की टीम ने रुद्रा बिल्डवेल के मालिक मुकेश खुराना को गिरफ्तार कर लिया।

जेल पहुंचते ही बिगड़ी तबीयत

बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सोमवार को दादरी तहसील की टीम ने रुद्रा बिल्डर के मालिक मुकेश खुराना को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया। लेकिन जेल पहुंचते ही मुकेश खुराना दिल पर हाथ रखकर जेल के गेट पर ही बैठ गया। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। अचानक से तबीयत खराब होने के कारण मुकेश खुराना को छोड़ दिया गया।

दादरी के एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता के अनुसार, तबीयत खराब होने के कारण बिल्डर को जेल नहीं भेजा गया। बिल्डर ने आरसी का पैसा जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के अनुसार, बिल्डरों पर आरसी का करीब 500 करोड़ रुपये बकाया है। वसूली की कार्रवाई चल रही है। उनकी संपत्तियों को जब्त करने के साथ ही बिल्डरों पर भी कार्रवाई हो रही है।

रेरा कार्यालय में दर्ज हैं 47 हजार शिकायत

आपको बता दें कि बिल्डरों के खिलाफ रेरा में फ्लैट खरीदारों की 47 हजार से अधिक मामले दर्ज है। रेरा ने 38 हजार से अधिक शिकायतों का निस्तारण कर बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है। आरसी की वसूली के लिए बायर्स डीएम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। बिल्डरों से आरसी वसूली की प्रशासन की धीमी गति को देखते हुए सैकड़ों बायर्स ने कोर्ट में भी याचिका दायर की है।

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : दिल्ली के लिए चलेगी सीधी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : दिल्ली के लिए चलेगी सीधी मेट्रो

Chetna Manch |

Noida News : ग्रेटर नोएडा में रहने वाले नागरिकों के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के लिए एक और मेट्रो रुट तैयार किया जाएगा, ताकि ग्रेटर नोएडा के लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। इसके लिए बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित एक्वा मेट्रो की लिंक लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) में फेरबदल किया गया है। DPR को शासन की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।

Noida News in hindi

संशोधित डीपीआर के अनुसार, सेक्टर 142 से बॉटेनिकल गार्डन तक जाने वाली लाइन की परियोजना में 2254.35 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है। परियोजना के अनुसार 11.56 किमी लंबा ट्रैक बिछाया जाएगा, जिसमें आठ मेट्रो स्टेशन तैयार होंगे। आपको बता दें कि बॉटेनिकल गार्डन इस लाइन का सोर्स स्टेशन है और यहां पर मजेंटा लाइन पहले संचालित है। इसलिए एक्वा लाइन की कनेक्टिविटी से ग्रेटर नोएडा के लोगो को सीधे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-1) से कनेक्टिविटी हो जाएगी।

आपको बता दें कि बॉटेनिकल गार्डन से दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) की ब्लू लाइन संचालित है। इस लाइन के जरिये यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से जुड़ जाएंगे। इसका फायदा सीधे नोएडा व ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगा। इसके अलावा बॉटेनिकल गार्डन एक्वा लाइन स्टेशन से उतरकर आसानी से आगरा, मथुरा, लखनऊ तक की बसों को पकड़ सकते हैं।

NMRC के MD डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सोमवार को लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) मंजूरी के लिए शासन को भेज दी है। शासन से मंजूरी के लिए इसे केंद्र सरकार भेजा जाएगा। इस डीपीआर को एनएमआरसी ने अपनी 38 वीं बोर्ड बैठक में मंजूरी दी थी। कॉरिडोर 11.56 किमी का होगा। इस रूट के जरिये रोजाना करीब 80 हजार मुसाफिरों को फायदा होगा। इस पूरे कॉरिडोर में 8 स्टेशन होंगे। इसके निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यह स्टेशन बनाएं जाएंगे

मेट्रो कॉरिडोर पर बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा प्राधिकरण प्रशासनिक भवन, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93, और पंचशील बालक इंटर कालेज स्टेशन बनाए जाएंगे। कॉरिडोर का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा जो कि पहले ही बनकर तैयार है। यह कॉरिडोर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के बायीं ओर से जाएगा। दायीं ओर के सेक्टरों को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जाएगा। यह एफओबी एक्सप्रेस वे पर बनेंगे जो सीधे मेट्रो स्टेशन के प्रवेश व निकासी मार्ग पर आकर जुड़ जाएंगे।

आज का समाचार 9 जनवरी 2024 : नोएडा के 6 दरोगाओं समेत 28 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

लंबे समय से प्लॉटों पर कब्जा किए गए बैठे आवंटियों के आवंटन निरस्त होंगे

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आईटी, उद्योग व संस्थागत आवंटनों की समीक्षा की। चेयरमैन ने कहा कि आईटी, उद्योग व संस्थागत के जो आवंटी लंबे समय से खाली भूखंड लेकर बैठे हैं, उन भूखंडों पर बिल्डिंग बनाकर कंप्लीशन और फंक्शनल नहीं कर रहे हैं, उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाए। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि जिन आवंटियों ने तय प्रावधानों के मुताबिक न्यूनतम निर्माण भी पूरा कर लिया है, उनसे न्यूनतम औपचारिकताएं पूरी कराकर कंप्लीशन और फंक्शनल सर्टिफिकेट जारी करेें। आईडीसी ने इसके लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शिविर लगाने के निर्देश दिए।

Greater Noida News

आईडीसी व चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने सोमवार शाम करीब छह बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों प्राधिकरण के आईटी, उद्योग व संस्थागत आवंटनों की समीक्षा की। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आईटी, उद्योग व संस्थागत निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने चेयरमैन को इनसे जुड़े आवंटनों की ताजा स्थिति से अवगत कराया।

चेयरमैन ने कहा कि जिन भूखंडों के आवंटन को लंबा समय बीत चुका है। उनको बनाने और फंक्शनल करने की अवधि भी खत्म हो चुकी है, उनका सर्वे करा लें और खाली भूखंड मिलने पर आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई करें, ताकि उन भूखंडों को नए सिरे से आवंटित किया जा सके। नए उद्यमियों को मौका मिल सके। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश के द्वार खुलेंगे। इसके साथ ही चेयरमैन ने यह भी कहा कि अगर किसी आवंटी ने भवन का न्यूनतम निर्माण कर लिया है तो उससे जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराकर कंप्लीशन और फंक्शनल सर्टिफिकेट जारी करें। उन्होंने इसके लिए दोनों प्राधिकरणों को शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन आवंटनों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी शामिल करने के निर्देश दिए।

बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम, एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, नोएडा के एसीईओ संजय खत्री व एसीईओ वंदना त्रिपाठी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के बाद चेयरमैन ने शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम का भी जायजा लिया। वहां मौजूद सुविधाओं को देखा। उनके साथ सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ मेधा रूपम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

आज का समाचार 9 जनवरी 2024 : नोएडा के 6 दरोगाओं समेत 28 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन तो डर कर भागे बदमाश

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा कमिश्नरेट पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सोमवार की शाम नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा मोबाइल व चैन स्नैचर, लुटेरे व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए खोडा क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया।

Noida News in hindi

नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त-2 नोएडा के नेतृत्व में थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा थाना खोडा कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना गाजीपुर, दिल्ली पुलिस व एक प्लाटून पीएसी बल के साथ थाना खोडा क्षेत्र के अंतर्गत अपराध की घटनाओं की रोकथाम व घटना में संलिप्त वांछित अपराधियों व खेाडा में रहने वाले मोबाइल व चैन स्नैचर, लुटेरे आदि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त अभियान चलाकर सघन सर्च करते हुए दबिश दी गई। अभियान के दौरान सभी अभियुक्त फरार मिले जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार चलाते हुए पकड़ा

नोएडा के थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा थाना खोडा तिराहा सेक्टर-57, नोएडा से फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार के साथ एक युवक राहुल पुत्र सुन्दरलाल को गिरफ्तार किया गया है। युवक के कब्जे से एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी अर्टिका कार, दो असली नम्बर प्लेट (कॉमर्शियल) व दो असली नंबर प्लेट (प्राईवेट) बरामद की गई है।

पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने अर्टिका कार पर जानबूझकर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई है। फर्जी नंबर प्लेट को लगाकर वह रात में सवारियां बैठाता है और ओला-उबेर की बुकिंग कैंसिल कर देता है। धोखा देने के उद्देश्य से वह रात में महिला सवारियों से ज्यादा पैसे वसूलता है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब 28 पुलिस क​र्मी लाइन हाजिर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चोरी की पांच वारदात और पांच बदमाश : नोएडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ दिनों के दौरान चोरी की पांच बड़ी वारदात हुई। इन पांच वारदातों में पांच चोर शामिल रहे। पुलिस के लिए इन पांच बदमाशों को पकड़ना एक चुनौतीभरा काम था, क्योंकि यह पांचों बदमाश ही एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे थे। सोमवार को आखिरकार यह पांचों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Greater Noida News

चोरी की पांच वारदात

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी से जुड़ा हुआ है। 12 दिसंबर 2023 को पीयूष जैन ने तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ उसके कन्स्ट्रक्शन प्लांट से लोहे के राफ्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 6 जनवरी 2024 को विजयपाल ने उसके मकान से सरियों के बन्डल चोरी होने, 7 जनवरी 2024 को दिवेश काकडिया ने उसकी कम्पनी के पाईप चोरी होने, 8 जनवरी 2024 को उमेश कुमार शर्मा ने पैरिफेरल पर लगी जाली को काटकर चोरी करने तथा 8 जनवरी 2024 को ही वादी रूहूल्लाह ने थाना दादरी पर तहरीर उसकी साईट से लोहे की प्लेट व फर्मे चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन पांचों वारदातों का खुलासा करने तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

सोमवार, 8 जनवरी को थाना दादरी पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शातिर चोरों के कब्जे से चोरी का माल- 6 बण्डल सरिया, तीन बडी एवं तीन छोटी लोहे की प्लेट/फर्मा, 4 लोहे की ग्रिल जालीदार, तीन बडे एवं दो छोटे लोहे के राफ्टर, 90 लोहे के पानी की टंकी के पाईप, 25000 रूपये नकद तथा चोरी का माल ले जाने के लिए प्रयोग की गया टाटा वाहन व फोर्ड फिस्टा कार बरामद की गई है।

पुलिस पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि उन्होंने अजायबपुर इकोटेक-11 से करीब 1 महीने पहले 15 से 20 छोटे बडे राफ्टर चोरी किये थे। 90 लोहे के पानी के टंकी के पाईप के बारे में जानकारी की गई तो सभी ने बताया कि ये लोहे के पाइप हमने गाँव शाहपुर जारचा रोड़ से अब से करीब 4-5 दिन पहले रात में चोरी किये थे। 6 बण्डल सरिया के बारे में पूछने पर बताया कि ये सरिये हमने नये वर्ष पर बोडाकी हजरतपुर गाँव के पास से रात को चोरी किये थे। 4 लोहे की जाली के बारे में पूछने पर सभी ने बताया कि ये जाली हमने करीब एक महीने पहले बील अकबरपुर गाँव के पास पेरीफेरल के किनारे से काटकर चोरी की थी। तीन बडी व तीन छोटी लोहे की पलेट के बारे में पूछने पर बताया कि ये प्लेटे हमने रामगढ गाँव के पास से निर्माणाधीन पुल के पास से दो तीन दिन पहले चोरी की थी।

गिरफ्तार किए गए शातिर चोर

1. आरिफ पुत्र आजाद निवासी गाँव कलछिना, थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 19 वर्ष।

2.मुकुन्द पुत्र जटा शंकर निवासी लोटस पार्क के पीछे, धर्मपाल मार्केट, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष।

3.कपिल पुत्र बिजेन्द्र निवासी अम्बेडकर मोहल्ला, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष।

4.तुषार पुत्र मनोज कुमार निवासी लोटस पार्क के पीछे, धर्मपाल मार्केट, थाना सूरजपुर,जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष।

5.जाविद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम कलछिना, थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद उम्र 37 वर्ष।

Greater Noida  आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार कि गए अभियुक्त आरिफ के खिलाफ गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मुकुंद के खिलाफ भी गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जनपद के कई थानों में 11, अभियुक्त कपिल के खिलाफ थाना दादरी में पांच, अभियुक्त तुषार के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में 14, अभियुक्त जाविद के खिलाफ दादरी में पांच मुकदमे दर्ज हैं। Greater Noida

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब 28 पुलिस क​र्मी लाइन हाजिर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज का समाचार 9 जनवरी 2024 : नोएडा के 6 दरोगाओं समेत 28 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

Chetna Manch |

Aaj ka Samachar | चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को प्रात:कालीन नमस्कार। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। चेतना मंच के इस प्रकाशन में हम बात करेंगे नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक गतिविधियों की। आइए जानते हैं आज का प्रमुख समाचार …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब 28 पुलिस क​र्मी लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के नोएडा से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाह पुलिस कर्मचारियों को सबक सिखाते हुए 6 दरोगा, 15 हैड कांस्टेबिल तथा 7 आरक्षियों को लाइन जाहिर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें

2. कम बजट से न हो परेशान, नोएडा की इन मार्केटों से करें खरीदारी

कई लोग शॉपिंग अपने जरूरत के लिए करते हैं, तो कई खुद को फ्रेश करने के लिए,तो कुछ लोगों का तो शौक ही केवल अच्छी मार्केटों से शॉपिंग करना होता है। लेकिन शॉपिंग का मजा भी तब आता है जब हमें कोई अच्छी मार्केटों (Best Market in Noida) के बारे में पता हो। पूरी खबर पढ़ें

3. नोएडा के भाजपा अध्यक्ष मनोज गुप्ता बने लोकसभा चुनाव के दावेदार

लोकसभा 2024 के आम चुनाव में केवल 3 महीने बचे हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी खूब तेज हो गई है। इसी बीच तमाम राजनेता लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। खबर आ रही है कि नोएडा शहर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष मनोज गुप्ता भी लोकसभा चुनाव लडऩे वालों की सूची में शामिल हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

4. बना रहे हैं वीकेंड का प्लान तो नोएडा की इन जगहों पर जरूर करें वीजिट

क्या आप भी दिल्ली की सभी फेमस जगहों पर जा-जाकर बोर हो चुके हैं और किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं। जहां आपको खाने के साथ -साथ घूमने में भी मजा आए। तो आज हम आपके लिए नोएडा के कुछ लोकप्रिय जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। पूरी खबर पढ़ें

5. सवा दो सौ साल पहले नोएडा की धरती पर लड़ा गया था एक भयंकर युद्ध

उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर अनेक मामलों में प्रसिद्ध शहर है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है। नोएडा शहर एशिया का प्रसिद्ध औद्योगिक नगर है। लेकिन क्या आपको पता है कि जहां आज नोएडा शहर बसा हुआ है उसी धरती पर 221 वर्ष पूर्व एक भयंकर युद्ध लड़ा गया था। पूरी खबर पढ़ें

6. चीकू को ढूंढने पर नोएडा की दंपत्ति दे रही एक लाख का नकद इनाम

उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक दंपत्ति इस समय बेहद परेशान है। दंपत्ति की परेशानी की वजह उनकी पालतु बिल्ली है। दरअसल, दंपत्ति की पालतु पर्शियन नस्ल की पालतु बिल्ली करीब पंद्रह दिनों से लापता है। इस पालतु बिल्ली को ढूंढकर लाने वाले व्यक्ति के लिए एक लाख रूपये के नकद इनाम की घोषणा की गई है। पूरी खबर पढ़ें

7. नोएडा पुलिस के शिकंजे में ईरान की महिलाएं, किया था ये बड़ा कांड

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने परिवार के साथ रह रही ईरानी महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आया है। नोएडा पुलिस ने ईरानी महिला की हत्या के मामले में कुल 7 विदेशी नागरिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी, जिनमें से तीन महिलाओं समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें

8. सुपरटेक की निर्माणाधीन बिल्डिंग 13वीं मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में बन रही सुपरटेक बिल्डर की निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। राजमिस्त्री की मौत के बाद परिजनों ने ठेकेदार व सुपरटेक कंपनी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है। पूरी खबर पढ़ें

9. 10 लाख का दहेज मांगने के लिए ससुरालियों की अनोखी धमकी

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में एक विवाहिता ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा है। पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर वह मायके से 10 लाख रुपये नहीं लेकर आई तो वह अपने बेटे की दूसरी जगह शादी कर देंगे। पूरी खबर पढ़ें

10. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा में बड़ी चूक, 300 मीटर फेसिंग चोरी

ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव के पास चोरों ने ईस्टर्न पेरिफेरल पर सुरक्षा के लिए लगाई गई करीब 300 मीटर चैन लिंक फेंसिंग को चोरी कर लिया। चोरी की गई चैन लिंक फेंसिंग की कीमत लाखों रुपये बताई जाती है। पूरी खबर पढ़ें

चलते चलते

राशिफल 9 जनवरी 2024- व्यापार में होगा लाभ, कानूनी समस्याओं का होगा अंत, जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 9 जनवरी 2024- व्यापार में होगा लाभ, कानूनी समस्याओं का होगा अंत, जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

Supriya Srivastava |

9 जनवरी 2024-(मंगलवार) (राशिफल 9 जनवरी 2024) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

व्यवसायियों के लिए आज का दिन बेमिसाल रहने वाला है। आज प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क बढ़ेगा। व्यापार में तरक्की के मार्ग खुलेंगे। दिन आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

वृषभ राशि (Taurus)-

स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा साबित होगा। पारिवारिक जिंदगी खुशमय व्यतीत होगी। आय में वृद्धि होगी। आय के नए मार्ग खुलेंगे। सामाजिक रिश्तो में सुधार होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ संबंधों में सुधार होगा।

मिथुन राशि (Gemini)-

नए कार्य को शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। व्यवसाय से जुड़ा फैसला ले सकते हैं। कार्य के संदर्भ में किसी यात्रा पर जा सकते हैं। व्यवसाय में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होगा, जिससे तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे।

कर्क राशि (Cancer)-

आज का दिन आत्मविश्वास एवं साहस से भरा हुआ होगा। राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। पुरानी समस्याओं का समाधान मिलेगा।

सिंह राशि (Leo)-

आज का दिन कुछ खास साबित नहीं होगा। भाई बंधुओं के साथ विवाद हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अनुकूल है। आर्थिक लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

कन्या राशि (Virgo)-

साझेदारी में किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। व्यवसाय को लेकर उत्साह से भरे हुए होंगे। भविष्य से जुड़ा हुआ कोई खास फैसला ले सकते हैं। लंबे समय से चले आ रहे हैं कानूनी समस्याओं का अंत होगा। अदालती मामलों में सफलता मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

तुला राशि (Libra)-

आज का दिन मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। व्यवसायियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। बेवजह की गतिविधियों की वजह से समय और ऊर्जा बर्बाद ना करें। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले भली-भांति सोच विचार कर ले। कहीं भी निवेश करने से पहले विशेषज्ञों से सलाह लेना उचित रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन बहुत ही भागदौड़ कर रहेगा। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी। काफी दिन से बंद चली आ रही परियोजनाएं एक बार फिर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगी। नौकरीपेशा जातकों को आज पदोन्नति मिलने की संभावना है। किसी इच्छित स्थान पर स्थानांतरण भी हो सकता है।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। किसी संदर्भ में विवादास्पद स्थिति बन सकती है। आज आपको अपने से बड़ों की उपेक्षा का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों की वजह से समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

मकर राशि (Capricorn) –

व्यवसायिक दृष्टि से आज का दिन अनुकूल है। कार्य के संबंध में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। जिसका परिणाम आने वाले महीनों पर सकारात्मक पड़ेगा। आज कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात हो सकती है प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहद अनुकूल है।

कुंभ राशि (Aquarius) –

आज के दिन जीवन साथी व सहयोगियों के साथ थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। जिसकी वजह से मन थोड़ा परेशान रहेगा। मानसिक उलझन की वजह से किसी भी फैसले में पहुंचने में असमर्थ रहेंगे। ध्यान रहे कि आपकी मानसिक परेशानी की भनक किसी को ना हो।

मीन राशि (Pisces)-

आज सरकारी मामलों में आपको प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से लाभ की प्राप्ति होगी। अवसर का उचित लाभ उठाने में यदि आप समर्थ होते हैं तो आपको व्यवसायिक लाभ मिलेगा। जिसका प्रभाव आपके आने वाले भविष्य पर भी पड़ेगा।

Sony-Zee Merger हो सकता है रद्द, सोनी इस डील से हाथ खींचने के मूड में

चेतना मंच |

Sony-Zee Merger: देश की 2 बड़ी कंपनियों जी और सोनी के बीच 10 बिलियन डॉलर का मर्जर रद्द हो सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्तावित मर्जर से सोनी कंपनी अब हटने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि 20 जनवरी के पहले सोनी की ओर से जी एंटरटेनमेंट को टर्मिनेशन नोटिस भेज सकता है। इस निर्णय का कारण सीईओ के पद को लेकर दोनों के बीच का विवाद है।

Sony-Zee Merger की डेट पहले ही बढ़ाई जा चुकी है

दोनों कंपनियों के बीच इस डील को 21 दिसंबर 2023 तक पूरा होना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। एग्रीमेंट के मुताबिक 3 बार एक्सटेंशन लिया जा सकता है। जी ने इसके बाद एक्सटेंशन की मांग की थी, जिसके बाद सोनी विलय की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो गया। दोनों कंपनियों के बीच मुख्य विवाद इस बात को लेकर है कि नई कंपनी को लीड कौन करेगा?

2021 में दोनों कंपनियों के बीच मर्जर को लेकर हुए एग्रीमेंट के मुताबिक पुनीत गोयनका को नई कंपनी का नेतृत्व करना था। लेकिन पुनीत गोयनका सेबी के एक आदेश के कारण एक कानूनी लड़ाई में फंस गए। इसलिए सोनी एंटरटेनमेंट अब नियामक जांच के बीच उन्हें सीईओ के रूप में नहीं देखना चाहता है। अब पता चला है कि सोनी ने इस डील को क्लोज करने के लिए 20 जनवरी की टाइम लाइन की समाप्ति से पहले नोटिस दाखिल करने की योजना बनाई है। इसमें कहा गया है कि विलय के लिए आवश्यक कुछ शर्तों को पूरा नहीं किया गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि पुनीत गोयनका पिछले कुछ हफ्तों में हुई कई मीटिंग के दौरान, विलय की गई इकाई का नेतृत्व करने की अपनी इच्छा पर कायम हैं, जिसे लेकर एग्रीमेंट में शुरुआत में सहमति बनी थी। हालांकि दोनों पक्षों के बीच अभी भी चर्चा जारी है और समय सीमा से पहले कोई समाधान निकल भी सकता है।

जी के क्रेडिटर्स में भी नहीं थी सहमति, Sony-Zee Merger

इस मर्जर को एस्सेल ग्रुप के क्रेडिटर्स के कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें एक्सिस फाइनेंस, जेसी फ्लॉवर्स एसेट्स रीकंस्ट्रक्शन कंपनी, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई ट्रस्टीशिप औरआईमैक्स कार्पोरेशन शामिल हैं। क्योंकि इस मर्जर में विवाद का मुख्य मुद्दा नॉन कंपीट क्लॉज था।

इसमें कहा गया है कि एस्सेल ग्रुप की कंपनी एस्सेल मॉरीशस को सोनी ग्रुप की कंपनी SPE मॉरीशस से नॉन कंपीट फीस के रूप में 1,100 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसके बदले में सुभाष चंद्रा बनने वाली नई इकाई के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करने पर सहमत होंगे।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Meat Business Will Closed, यूपी के इस जिले में प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगी दुकानें

चेतना मंच |

Meat Business Will Closed: इस समय देशभर में राममय माहौल बना हुआ है। चारों ओर लोग भगवान राम के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। हर कोई बड़ी बेसब्री से 22 जनवरी की प्रतीक्षा कर रहा है। इस दिन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में यूपी की राजधानी लखनऊ के मीट कारोबार से जुड़े लोगों ने 22 जनवरी को अपना व्यापार बंद रखने का निर्णय किया है।

लखनऊ में प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें, Meat Business Will Closed

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए लखनऊ मीट कारोबारियों ने इस दिन अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। मीट कारोबारियों ने इस संबंध में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाक़ात कर, उनको एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें अपने इस फैसले की जानकारी दी गई। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने फैसला किया है कि ’22 जनवरी को मीट व्यवसाय को बंद रखा जाएगा।’ इस संबंध में सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर उन्हें इस बारे में एक पत्र भी सौंपा।

Meat Business Will Closed: संगठन के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने दी ये जानकारी

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि “हम सभी लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड लखनऊ के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।”

देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी लिया जा चुका है इसी तरह का निर्णय

लखनऊ से पहले देश के कई अन्य क्षेत्रो के लोग भी इसी तरह का निर्णय ले चुके हैं। कई जगह सरकारों ने भी 22 जनवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय किया है। जिनमें जयपुर, छत्तीसगढ़ आदि कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा इस दिन देशभर में विशेष पूजा-अर्चना भी की जाएगी। शाम के शमय दीप और लाइटें जलाकर दूसरी दीपावली भी मनाई जाएगी। इस दिन देशभर में कई प्रकार के विशेष आयोजन भी किए जाएंगे।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

22 जनवरी को आध्यात्मिक रंग में डूबेंगे नोएडा के व्यापारी

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक विशेष बैठक सुनील गुप्ता एनसीआर अध्यक्ष एवं चेयरमैन की अध्यक्षता में संजय जैन कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यालय आयोजित की गई।

Noida News in hindi

इस बैठक नोएडा के व्यावसायिक एवं उद्यमी साथियों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, व्यापार मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले आगामी प्रोग्राम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई जिसके अंतर्गत आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में ऐतिहासिक श्री राम मंदिर स्थापना दिवस के अंतर्गत आध्यात्मिक संगीत कार्यक्रम  का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में राधा कृष्ण गर्ग संरक्षक, डॉ. एसपी जैन संरक्षक, नरेश बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रणपाल अवाना एडवोकेट प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज गुप्ता, फूल सिंह यादव, विक्रम सेठी, गोविंद अग्रवाल, राहुल भाटिया, सुरेंद्र गर्ग, धर्मवीर बंसल, अमित पोरवाल, डॉ. जेएस बेदी, सुनील वर्मा, कुमु जोशी, सीमा रावत, आशा पोद्दार, उषा थापा, रेनू वाला शर्मा, वंदना शर्मा, मंजू शर्मा, अंजू चौहान, इंदु कुमारी, कविता सिंह, निमिषा नेगी, सोना चौधरी, रश्मिता साहू, कुसुम पथरिया, मधु सिंह, संतोष सिंह, अर्चना त्यागी, दुर्गा शर्मा, रिहाना अली, निशां सिंह समेत समस्त पदाधिकारी, सदस्यों एवं विभिन्न मार्केट के सभी व्यावसायिक साथी उपस्थिति रहे ।

10 लाख का दहेज मांगने के लिए ससुरालियों की अनोखी धमकी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एमिटी के साथ मिलकर पुलिस करेगी पारिवारिक विवादों का समाधान

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। पारिवारिक विवादों के निवारण के लिए पारिवारिक विवाद समाधान क्लीनिक स्थापित करने के उद्देश्य से एमिटी विश्वविद्यालय और नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के महिला व बाल सुरक्षा सेल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता पर हुआ है। इस समझौता पत्र पर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह और एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला की उपस्थिति में एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. आर.के. कपूर और गौतमबुद्धनगर पुलिस के महिला व बाल सुरक्षा सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस रविशंकर निम ने हस्ताक्षर किये।

Noida News in hindi

इस समझौता पत्र के अंर्तगत घरेलू विवादों के निवारण के लिए सेक्टर-108 पुलिस आयुक्त कार्यालय में पारिवारिक विवाद समाधान क्लीनिक की स्थापना की गई है, जिसमें पारिवारिक विवादों को परामर्श एवं मध्यस्थता के माध्यम से हल किया जायेगा। इसमें एमिटी लॉ स्कूल, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड सांइसेस और एमिटी सेंटर फॉर गाइडेंस एंड कांउसिल के विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जायेगी।

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने इस दौरान कहा कि पुलिस कमिश्नरेट ने पहल करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में पारिवारिक विवाद समाधान क्लीनिक की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशानुसार द्वारा पारिवारिक विवादों के निवारण के लिए परामर्श प्रदान करना और मध्यस्थता कराना है। चूंकि हम इसमें एमिटी के मनोविज्ञान विशेषज्ञों को भी जोड़ रहे है इससे मध्यस्थता की गुणवत्ता में सुधार आयेगा और विवादों को पूर्ण निवारण होने की दिशा में हमारे कदम बढेंगे। पुलिस पारिवारिक विवाद के मामलों को बहुत अलग तरीके से निपटाती है, क्योंकि पीड़ित केंद्रित होने के कारण पुलिस को दायरा बढ़ाने का अवसर प्राप्त नहीं होता और वे पीड़ितों की मानसिकता को कम समझ पाते है ऐसे मामलों में निपटने के लिए हमें पेशेवरों की मदद की जरूरत है जो अधिक बेहतर तरीके से परमार्श प्रदान कर सकते है।

एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला ने कहा कि एमिटी सदैव छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करने के साथ अपने समाजिक कर्तव्य का निर्वहन भी करता है। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ इस पारिवारिक विवाद समाधान क्लीनिक में हमारे विशेषज्ञ नि:शुल्क परामर्श सेवा प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों सहित एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डॉ. डी. के. बंद्योपाध्याय, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड सांइस की एक्टिंग निदेशक डॉ. रंजना भाटिया, एमिटी लॉ स्कूल की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. शैफाली रायजादा उपस्थित थी।

Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, जेल में ही रहेंगे दोषी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मायावती की सुरक्षा को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार संकल्पित, सपा बसपा की रार के बीच केशव मौर्य का बयान

चेतना मंच |

UP News : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए गठबंधन की सभी संभावनाओं को नकार दिया है। जिसको लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी तक बता दिया है। साथ ही उन्होने अपनी जान का खतरा बताते हुए सूबे की सरकार से मांग की है कि उन्हे पार्टी प्रदेश कार्यालय के लिए सुरक्षित स्थान दिया जाए। इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार मायावती की सुरक्षा को लेकर संकल्पित है। मौर्य ने आगे कहा कि सुरक्षा के खतरे से जुड़ी फ्लाई ओवर बनाने की जो शिकायत है, वो समाजवादी पार्टी सरकार के समय बनाया गया।

UP News

साथ ही अखिलेश यादव ने भी मायावती के बयान पर पटवार किया है। इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि  हमने कुछ लोगों का X (पूर्व में Twitter) पढ़ना ही छोड़ दिया है और कुछ लोगों का x अकाउंट हम पढ़ते ही नहीं हैं। साथ ही पुल वाली बात को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो बीजेपी को चिट्ठी लिख कर पुल को तुड़वा दें। बीजेपी की सरकार में तमाम बुलडोजर हैं, तो वह पुल को तोड़ देंगे।

मायावती को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम?

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं। और वह बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। बीजेपी की प्रदेश में सरकार है तो उनकी सुरक्षा के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। फ्लाईओवर बनाने की शिकायत जो है वे समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बनाई गई। समाजवादी पार्टी ने दलित पिछड़ा, गरीब, महिलाएं और किसान के विरोध में सदैव आचरण किया है। बहन मायावती को स्टेट गेस्ट हाउस कांड के समय जीवित भी नहीं छोड़ने की स्थिति थी। उन्हें बचाने के लिए बीजेपी ने लड़ाई लड़ी है।

UP News अखिलेश ने दिया मायावती की जवाब

मडिया द्वारा जब अखिलेश से पूछा गया कि मायावती ने x पर पोस्ट किया है तो उन्होंने कहा कि सपा के अच्छे काम कभी हाइलाइट नहीं करते, कहां सपा का नुकसान होगा, यही दिखाते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों का x अकाउंट हम पढ़ते ही नहीं है। वहीं बीएसपी के लखनऊ स्थित आफिस के पास बने पुल को लेकर मायावती द्वारा की गई पोस्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब यह पुल बन रहा था तब इस तरह के आरोप लगाए गए थे। यह पुल बहुत जरूरी था क्योंकि बगल में भी छोटा पुल था। तब यह मांग उठी कि दो पुल बनने चाहिए लेकिन केंद्र ने एक ही स्वीकृत किया। कुछ लोग दिल्ली गए कि डिफेंस में मान्यता न मिले लेकिन उस वक्त जब हमने आर्मी से पक्ष रखा तो उन्होंने NOC दिया। उन्होंने कहा सेपरेटेड क्वार्टर दिखाई न दे इस वजह से उसे ऊपर से कुछ हद तक कवर किया गया। सबसे कम समय में यह पुल बना था। इसके उद्घाटन में पूर्व सीएम एनडी तिवारी भी थे। किस किस को ब्लेम करेंगे, एनडी तिवारी को भी करेंगे। बीजेपी को चिट्ठी लिख दें तुड़वा दें पुल। बीजेपी की सरकार में तमाम बुलडोजर हैं तोड़ देंगे पुल।

मायावती ने सपा को लेकर निकाली भड़ास, बताया दलित विरोधी पार्टी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कम बजट से न हो परेशान, नोएडा की इन मार्केटों से करें खरीदारी

हम आपके लिए नोएडा शहर की टॉप 5 बेस्ट मार्केट के बारे में जानकारी लेकर आए हैं

चेतना मंच |

Best Market in Noida : कई लोग शॉपिंग अपने जरूरत के लिए करते हैं, तो कई खुद को फ्रेश करने के लिए,तो कुछ लोगों का तो शौक ही केवल अच्छी मार्केटों से शॉपिंग करना होता है। लेकिन शॉपिंग का मजा भी तब आता है जब हमें कोई अच्छी मार्केटों (Best Market in Noida) के बारे में पता हो। अगर आप नोएडा या उसके आस-पास के रहने वाले हैं, तो आज हम आपके लिए नोएडा शहर की टॉप 5 बेस्ट मार्केट के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जहां जाकर आप न केवल अपने शौक को पूरा कर पाएंगे, बल्कि यहां आपको कम दाम में कई सारे सामान मिल जाएंगे।

Atta Market
Atta Market

1. अट्टा मार्केट (Atta Market)

अगर आप नोएडा के रहने वाले हैं, तो आपने इस मार्केट (Best Market in Noida) का नाम तो सुना ही होगा। यहां आपको बेहद किफायती पैसों में फैशन एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हैंडबैग, फुटवियर के साथ-साथ घरों में रोजाना इस्तेमाल में आने वाली कई सारी चीजें आसानी से मिल जाएगी। यहां मिलने वाले सभी सामानों की कीमतें भी आपके बजट के अंदर मिलेगा। शॉपिंग के अलावा आपको इस मार्किट में कई तरह के रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड्स के स्टॉल भी मिल जाएंगे। जहां आप अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट खाने का मजा ले सकते हैं।

समय – सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक

पता – Sector 27, Noida, Uttar Pradesh 201301

Savitri Market
Savitri Market

2. सावित्री मार्केट (Savitiri Market)

दिल्ली में गफ्फार मार्केट और नोएडा में सावित्री मार्केट जहां आपको थोक की कीमत में नए मोबइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और कंप्यूटर की सारी एक्सेसरीज आसानी से मिल जाए। वहीं बात जब उनकी कीमतों (Best Market in Noida) की आती है, तो यहां आपको कीमतों में भी छूट मिल जाएगी। नए मोबइल फोन मिलने के साथ ही यहां आप अपना पुराना लैपटॉप और कंप्यटर को भी ठीक करवा सकते हैं। इन सब चीजों के अलावा आपको यहां खाने-पीने के भी कई सारे स्टॉल मिल जाएंगे।

समय –  सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक

पता – सेक्टर 27, नोएडा

3. कंचनजंगा मार्केट (Kanchanjunga Market)

नोएडा में अच्छी स्टेशनरी के लिए अच्छे मार्केट की तलाश (Best Market in Noida) कर रहे हैं, तो कंजनजंगा मार्केट सबसे बेस्ट है। इस मार्केट में आपको लगभग 30 दुकानें हैं, जो स्टेशनरी के सभी तरह के समानों के साथ किरानें का सामान से लेकर सब्जियों और मोबाइल और कंप्यूटर उपकरण भी मिल जाएगा। इसके अलावा यहां आपको कई फेमस खाने के स्टॉल भी मिल जाएंगे। जहां शाकाहारी से लेकर मांसाहारी खाने के साथ कई तरह की मिठाइयां भी मिल जाएंगी।

समय – सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक

पता – सेक्टर 53, नोएडा

Lal Market
Lal Market

4. लाल मार्केट (Lal Market)

नोएडा के छोटे बाजारों में से एक है लाल मार्केट, जहां आपको किराने के सामानों से लेकर दवा, फल और रोजाना इस्तेमाल की चीजें आसानी से मिल जाएगी। इस मार्केट में कुल मिलाकर 9 से 10 दुकानें हैं। इस बाजार में आपको शाम के समय लोगों की भारी भीड़ देखने (Best Market in Noida) को मिल जाएगी। इन सभी चीजों के अलावा आपको यहां साउथ इंडियन खाने के साथ चाइनीज भी मिल जाएगा। इसके अलावा भी इस मार्केट में आपको कई तरह के स्नैक्स खाने को मिल जाएंगे।

समय – सुबह 9 बजे से रात 11.30 बजे तक

पता – सेक्टर 37, नोएडा

5. ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market)

नोएडा में बढ़िया खाने की जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आपको ब्रह्मापुत्र मार्केट (Best Market in Noida) का रूख जरूर करें। यहां आपको चाइनीज फूड के साथ कई तरह के स्ट्रीट फूड खाने को मिल जाएंगे। शाम के समय यह की मार्केट में आपको भारी भीड़ देखने को मिल जाएगी। इस भीड़-भाड वाली मार्केट में आपको खाने के अलावा भी कई सारी चीजें मिल जाएगी। जिनमें किताबें, कपड़े, घरेलू सामानों शामिल है।

समय – सेक्टर 29, नोएडा

पता – सुबह 9 बजे से रात के 11 बजे तक

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

130 रुपए खर्च होंगे हर महीने,जल्द खत्म होगी व्हाट्सप्प की ये मुफ़्त सर्विस

अपने व्हाट्सप्प में अनावश्यक chats, वीडियोज़ और ओडियो रखते है तो हो जाइए सावधान, वरना प्रतिमाह करना पड़ सकता है 130 रुपए का भुगतान

चेतना मंच |

WhatsApp Latest Update : अब व्हाट्सप्प यूजर्स को फ्री चैट बैकअप प्लान नहीं दिया जाएगा। यदि आप भी अपने व्हाट्सप्प में अनावश्यक chats, वीडियोज़ और ओडियो रखते है तो हो जाइए सावधान, वरना प्रतिमाह करना पड़ सकता है 130 रुपए का भुगतान।

विश्वभर में WhatsApp लोकप्रिय होने के साथ-साथ सर्वाधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है, वहीं भारत में इसका सर्वाधिक यूजरबेस भी है। इस ऐप से प्रतिदिन करोड़ों यूजर्स एक-दूसरे को मैसेज करते हैं, और अपनी तमाम जानकारी आदान-प्रदान करते हैं। वहीं अधिकतर यूजर्स अपनी फ़ोटोज़, चैट और वीडियोज़ को बैकअप गूगल ड्राइव पर फ्री में स्टोर करते हैं। लेकिन अपने करोड़ों users को इस messaging app की तरफ से एक बड़ा झटका मिला है।

बैकअप ड्राइव के लिए करना होगा भुगतान

WhatsApp users को अब गूगल पर बैकअप ड्राइव करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा। जबकि इससे पहले यह सेवा फ्री थी। यदि अब व्हाट्सएप एंड्रॉइड यूजर्स क्लाउड स्टोरेज में अधिक बैकअप सेव करेंगे तो यह 15GB डेटा में गिना जाएगा, जिसके लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में व्हाट्सप्प यूजर्स को अपने सभी चैट बैकअप को स्मार्ट तरीके से संभाल कर रखने की जरूरत होगी और समय-समय पर अनावश्यक कंटेंट को भी डिलीट करते रहना होगा। गूगल द्वारा साल 2023 के अंत में व्हाट्सप्प सपोर्ट पर एक जानकारी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि WhatsApp में बेहद जल्द ही एक बदलाव किया जाएगा। इस बदलाव के बाद गूगल ड्राइव पर यूजर्स मुफ्त में अनलिमिटेड चैट्स, वीडियोज़ और audios को सेव नहीं कर सकेंगे। यदि व्हाट्सप्प यूजर्स के चैट का स्पेस भर जाएगा तो उन्हें क्लाउड स्टोरेज के लिए पेमेंट करना होगा या डेटा को डिलीट करना होगा। जिसके लिए Google One प्लान है। जिसमें यूजर्स की सिर्फ जरूरत भर की स्टोरेज होगी। यह मासिक और वार्षिक योजनाएं होगी, और दोनों कैटेगरी में तीन-तीन प्लान होंगे। यदि बात करें मंथली प्लान की तो 100GB डेटा मिलता है। इसमें यूजर्स को तीन महीने तक लगातार 35 रुपये दिए जाएंगे। जिसके बाद आपको हर महीने 130 रुपये का भुगतान करना होगा।

WhatsApp Latest Update

आइए जानते हैं इस बदलाव का मतलब

पहले एंड्रॉयड users द्वारा आसानी से गूगल ड्राइव पर व्हाट्सप्प बैकअप फ्री में सेव करने का विकल्प मिलता था। बैकअप का साइज़ कितना भी अधिक क्यों न हो इसका असर गूगल ड्राइव के 15GB फ्री storage पर बिल्कुल भी नहीं पड़ता था, वहीं users बैकअप को अलग-अलग सेव करते थे। लेकिन आपको बता दें कि अब ऐसा कुछ नहीं होगा। अब बैकअप 15GB की स्टॉरिज लिमिट में ही सेव होगा। यदि users के गूगल ड्राइव पर पर्याप्त स्पेस नहीं होगा तो अब उसे एक्स्ट्रा storage के लिए अलग से भुगतान करना होगा।

बजट कम है,तो खरीद सकते हैं Redmi Note 13 5G series का ये नया मॉडल

Noida News : किशोरी को भगा ले गए पड़ोस के तीन युवक

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा के थाना फेस-3 में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों के खिलाफ नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News in hindi

मूल रूप से पीलीभीत के रहने वाले प्रेम (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह वर्तमान में गढ़ी चौखंड़ी गांव में किराये के मकान में रहता है और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। विगत 1 जनवरी की सुबह वह काम पर चला गया। इस दौरान उसके पीछे उसके ही गांव के रहने वाले भारत लाल उर्फ संजू, अमित कुमार तथा सोमपाल उसके घर पहुंचे तीनों आरोपी उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। शाम के समय जब वह वापस लौटा तो उसे उसकी पुत्री गायब मिली।

उसने जब खोजबीन की तो पता चला कि तीनों युवक उसकी बेटी को अपने साथ ले गए हैं। थाना फेस तीन प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश कर रही है।

अमानत में ख्याानत का मामला दर्ज

नोएडा के ग्लोबल फ्लीट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपनी कंपनी के माध्यम से दो स्विफ्ट डिजायर कर दल्लूपुरा दिल्ली निवासी अंकित चौहान पुत्र राम केवल चौहान को चलाने के लिए दी थी। इस दौरान तय हुआ था कि अंकित चौहान दोनों गाड़ियों की किस्त कंपनी में जमा करेगा।

गाड़ियां लेने के बाद अंकित चौहान कंपनी में गाड़ियों की किस्त जमा नहीं कर रहा है। उन्होंने कई बार किस्त जमा करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। गाड़ी लौटाने के लिए जब अंकित चौहान में उसके पिता से संपर्क किया गया तो उन्होंने गाड़ी वापस करने से भी इनकार कर दिया।

प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास

नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ थाना फेस 3 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राधिकरण का कहना है कि आरोपी प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-5 के अवर अभियंता नवीन कुमार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बसई गांव में नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर सोनू धर्मवीर यादव अंकित यादव अवैध कब्जा करने का पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में इन खसरा नंबरों पर अवैध कब्जे की कार्रवाई को प्राधिकरण द्वारा कई बार रोका जा चुका है। थाना प्रभारी में बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, जेल में ही रहेंगे दोषी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

लिपस्टिक,बिंदी लगा सुंदर लड़की बनकर पहुंचा सरकारी नौकरी का एग्जाम देने,इस हरकत से खुल गई पोल

दरअसल लिपस्टिक बिंदी लगा कर सुंदर लड़की बनकर एक युवक स्वास्थय्य विभाग की पेरामेडीकल की भर्ती परीक्षा के लिए एक युवती की जगह एग्जाम देने आया था

चेतना मंच |

Punjab News : पंजाब के फ़रीदकोट जिले में सरकारी नौकरी के लिए हो रही भर्ती परीक्षा में नकल का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । दरअसल लिपस्टिक बिंदी लगा कर सुंदर लड़की बनकर एक युवक स्वास्थय्य विभाग की पेरामेडीकल की भर्ती परीक्षा के लिए एक युवती की जगह एग्जाम देने आया था ।

युवती की जगह फर्जी परीक्षा देने के लिए बदला भेष

पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में युवती की जगह फर्जी परीक्षा देने के लिए एक युवक ने अपना पूरा भेष बदल लिया था। यह युवक लड़की का भेष बदल कर परीक्षा देने पहुंचा था और लड़की का भेष उसने इस अंदाज में धरा था कि उसे पहचानना मुश्किल था कि यह कोई लड़का है या लड़की। मामला पंजाब के फरीदकोट का है जहां कोटकपूरा में रविवार को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल पद की भर्तियों के लिए चल रही परीक्षा में एक लड़का, लड़की बनकर पेपर देने पहुंच गया। यह लड़का सूट सलवार पहनकर माथे पर बिंदी लगाए और होठों पर लिपस्टिक लगाकर,पूरा मेकअप करके सज धज कर एग्जाम सेंटर में परीक्षा देने पहुंचा था।

आधार कार्ड में भी बदली तस्वीर

Punjab News

पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में फर्जी  परीक्षा देने आए इस युवक ने आधार कार्ड पर भी अपना नाम और फोटो बदल लिया था। लेकिन एग्जाम देते समय उसके हावभाव को देखकर एक टीचर को उसे पर शक हुआ और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी। कोटकपूरा के डीएवी स्कूल के केंद्र में परीक्षा दे रहे युवक का नाम अंग्रेज सिंह है और यह फाजिल्का गांव का रहने वाला है जहां एक लड़की के लिए प्रोक्सी बनकर यह परीक्षा देने आया था। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के लिए पैरामेडिकल के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें यह युवक न सिर्फ लड़की का भेष बदल कर आया बल्कि आधार कार्ड में भी उसने लड़की के रूप में अपनी तस्वीर लगाई हुई थी। टीचर ने उससे पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पंजाब पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और जिस युवती कि जगह में परीक्षा देने आया था उसका एडमिट कार्ड और परीक्षा को भी रद्द कर दिया है । पुलिस इस मामले में आगे जांच पड़ताल कर रही है ।

राजस्थान में भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले ही चुनाव में देखना पड़ा हार का मुंह

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

‘हर घर नल से जल’ योजना के लिए लाए पाइप हुए चोरी

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल से जल’ योजना के तहत पानी का कनेक्शन करवाने के लिए कार्य कर रही कंपनी की साइड से चोरों ने लोहे के पाइप चोरी कर लिए। इस संबंध में कंपनी के इंचार्ज ने थाना दादरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Greater Noida News

मूल रूप से सूरत गुजरात के रहने वाले दिव्येश काकडिय़ा ने बताया कि वह एलसी इंफ्रा कंपनी में प्रोजेक्ट इंचार्ज के रूप में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी जल जीवन मिशन में हर घर नल से जल योजना के तहत पानी कनेक्शन करवाने के लिए कार्य कर रही है। कंपनी द्वारा लोहे के पानी की टंकी के पाइप काफी संख्या में ग्राम शाहपुर में रखे हुए थे। बीते दिनों जब उन्होंने कंपनी साइट पर जाकर पाइपों की गिनती की तो वहां से बड़ी मात्रा में पाइप गायब मिले। उन्होंने कर्मचारियों की मदद से आसपास पाइप की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

दो घरों में चोरों ने लगाई सेंध

नोएडा के अलग-अलग स्थान पर चोरों ने दो घरों में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया। चोर जेवरात व अन्य सामान को चोरी कर ले गए। ग्राम चौड़ा रघुनाथपुर सेक्टर- 22 में रहने वाले मोहित बैरागी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह 6 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उनके घर से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। पीडि़त की शिकायत पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा थाना बिसरख क्षेत्र के विकास एनक्लेव ओल्ड हैबतपुर में रहने वाले मनीष चौरसिया ने पुलिस से की शिकायत में बताएं कि वह बीते दिनों अपनी नाइट ड्यूटी पर चला गया था इस दौरान चोरों ने उसके घर में घुसकर दो गैस सिलेंडर दो छोटे सिलेंडर सगाई के कपड़े मेकअप का सामान ग्राइंडर मशीन ड्रिल मशीन मिक्सर मशीन बैग आदि चोरी कर लिया। पीडि़त के मुताबिक चोरी की है। पूरी घटना पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

चोरी की बाइक पर ट्रक का फजी नम्बर

नोएडा थाना-39 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की बाइक व चाकू बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी चोरी की बाइक पर ट्रक का फर्जी नंबर लगाकर उसे चल रहा था। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर-98 कट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भाग निकला संदेह के आधार पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सोनू हालदार पुत्र मधु हालदार निवासी छालेरा बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके पास से बरामद बाइक चोरी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक पर लगे नंबर को जब पुलिस ने ई-चालान एप पर डालकर चेक किया तो पता चला की उक्त नंबर किसी ट्रक का है। पुलिसकर्मियों ने बाइक के चेचिस इंजन नंबर की तलाश की तो वह भी मिटा हुआ मिला। आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, जेल में ही रहेंगे दोषी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जागरूक लोगों को किया सम्मानित

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डेन सोसायटी में ‘हम सब साथ साथ’ और ‘हिंदुस्तानी भाषा अकादमी’ के सौजन्य से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न सुंदर, सजावटी फ्लैट धारकों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए लोगों में अभिषेक,पारुल सक्सेना, प्रीति मिश्रा, रितु त्यागी, अवनीत बंसल, पूनम श्रीवास्तव, रीता अस्थाना, संजय सक्सेना, आयुषी सक्सेना, अरशद, मंजू पाण्डेय, दीपक राजवेदी, प्रेरणा राजवेदी, नीरज, कविता सिंघल, अजय तिवारी, आरती तिवारी आदि के नाम विशेष उल्लेखनीय रहे।

Greater Noida News

इस अवसर पर सर्वश्री सुधाकर पाठक की अध्यक्षता और विपिन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में एक मनोरंजक काव्य संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथियों साहित्य चंचल, भावना तिवारी, तूलिका सेठ, नीलम गुप्ता, कविता सिंह, विनीता सिंह, गार्गी कौशिक और मुकेश श्रीवास्तव आदि ने सुंदर कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यकम का मनोरंजक संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया।

श्रीमती शशि श्रीवास्तव एवं केशव सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अमित त्यागी ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन में अजनारा ली गार्डेन स्टेट मैनेजर उदित नारायण सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

ठाकुर सीपी सोलंकी बने प्रदेश सचिव

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें गौतम बुद्ध नगर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ठाकुर सीपी सोलंकी को प्रदेश सचिव बनाया गया है।
प्रदेश सचिव बनाए जाने पर ठाकुर सीपी सोलंकी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, जेल में ही रहेंगे दोषी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब 28 पुलिस क​र्मी लाइन हाजिर

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाह पुलिस कर्मचारियों को सबक सिखाते हुए 6 दरोगा, 15 हैड कांस्टेबिल तथा 7 आरक्षियों को लाइन जाहिर कर दिया है।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे के बीच यातायात पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट का आक्समिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 व 107 चौक इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर यातायात कर्मी उपस्थित नहीं मिले।

जिस पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 6 उपनिरीक्षक, 15 हैड कांस्टेबल तथा 7 आरक्षियों को ड्यूटी से गैरहाजिर होने एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी यातायात व सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार व राजीव कुमार गुप्ता को समय करीब साढ़े दस बजे तक अपने क्षेत्र में उपस्थित नहीं मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, जेल में ही रहेंगे दोषी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कांच की सतह पर 300 पंक्तियों में उकेरी श्रीरामचरित मानस

चेतना मंच |

Hapur News : अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर हैं। राम मंदिर अयोध्या और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का क्रेज रामभक्तों और देशभर के लोगों पर छाया हुआ है। रामभक्त और कलाकार अपने-अपने तरीके से भगवान श्री राम, राम मंदिर और रामलला के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। ऐसी ही अटूट आस्था उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल राम मंदिर और रामलला में रखते हैं।

Hapur News

प्रो. अजय मित्तल ने रचा इतिहास

इस सबके बीच हापुड़ के एक प्रोफेसर ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए रामचरित मानस महाकाव्य को कांच की सतह पर उकेर डाला है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने एक इतिहास रच दिया है। एक तरफ जहां पूरे देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ लोग किसी न किसी वजह से राम मंदिर के जरिए चर्चा का हिस्सा बन रहे हैं।

300 लाइन में लिखी रामचरित मानस

मिली रिपोर्ट के मुताबिक  प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने एक सादे कांच के शीशे पर आयताकार ऑक्साइड-लेपित सतह पर सबसे छोटे श्री रामचरित मानस को उकेरने का रिकॉर्ड बनाया है। मित्तल ने संपूर्ण महाकाव्य को कांच की सतह पर 300 पंक्तियों के भीतर उकेरा है। जिसके बाद उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

राम मंदिर में अर्पित करनेका है सपना

अपने इस काम पर प्रो. मित्तल ने कहा कि मेरा काम अयोध्या में राम मंदिर को समर्पित है। मुझे अपने काम पर बहुत गर्व है। प्रोफेसर अजय मित्त ने कहा कि मेरा सपना है कि इस रामचरित मानस को मै राम मंदिर अयोध्या में अर्पित करना चाहता हूं।

साइको शायर की कविता “राम” ने मचा दिया है तूफान, नहीं सुनी तो अब सुन लो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बना रहे हैं वीकेंड का प्लान तो नोएडा की इन जगहों पर जरूर करें वीजिट

चेतना मंच |

Best Place In Noida : क्या आप भी दिल्ली की सभी फेमस जगहों पर जा-जाकर बोर हो चुके हैं और किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं। जहां आपको खाने के साथ -साथ घूमने में भी मजा आए। तो आज हम आपके लिए नोएडा के कुछ लोकप्रिय जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। जहां आपको मॉल से लेकर एडवेंचर पार्क और क्लब्स मिल जाएंगे। इन जगहों (Best Place In Noida) पर आप अपने दोस्तों के अलावा अपने परिवारवालों के साथ भी जा सकते हैं।

Worlds of Wonder
Worlds of Wonder

1. वर्ल्ड ऑफ वंडर (Worlds of Wonder)

जब बात नोएडा में एडवेंचर की बात आती है, तो सबसे पहले नाम आता है वर्ल्ड ऑफ वंडर थीम पार्क (WOW) का। यह थीम पार्क 10 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है। यहां आपको मजेदार वॉटर राइड्स मिल जाएंगी। इसके अलावा जिन्हें पानी में जाना नहीं पसंद उनके लिये यहां नॉर्मल भी राइड्स बनाई गई है। इस पार्क में आपको 20 राइड्स के साथ एक वाटर पार्क और गो-कार्टिंग के लिए ट्रैक भी मिल जाएगा। जो आपको पूरे दिन तक रोमांच से भरा रखेंगा। इस पार्क की सबसे फेमस राइड्स रॉकिन रोलर, फास्ट फॉरवर्ड, चार्ट स्मैशर्स और हिप्पी हॉप है। यहां आप बच्चों के अलावा अपने दोस्तों के साथ भी आ सकते हैं।

पता – No. 11, The Great India Place Mall, Sector-38 A, Noida, Uttar Pradesh 201301

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Noida Sector 18

2. किडजानिया (Kidzania)

दूसरे नंबर पर आता है किडजानिया। ये जगह खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई है। छोटे बच्चों को इस जगह पर काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। सीखने के साथ ही बच्चे यहां पर खुब मस्ती भी कर सकते हैं। खेल को साथ बच्चों को कुछ नए सीखने के लिए किडजानिया में आपको 100 से ज्यादा एक्टिविटी मिल जाएगी। बच्चों के साथ-साथ यहां बड़ों के लिए भी कई तरह (Best Place In Noida) की चीजें मिल जाएगी। वहीं बात करें मस्ती के बाद की, तो आपको यहां कई फूड कोर्ट मिल जाएगे। जहां आप खाने का भरपूर मजा ले सकते हैं।

पता – Gate Street Number 11, Maharaja Agrasen Marg, near The Great India Place Mall, Sector 38, Noida, Uttar Pradesh 201301

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Noida Sector 18

Smash
Smash

3. स्माश (Smash)

किसी अच्छी सी जगह पर जाकर इंडोर गेम खेलने के शौकीन है तो आपके लिए स्माश बेहद अच्छी जगह है। इस जगह पर आपको बहुत सारी अलग-अलग तरह के डिजिटल गेम खेलने मिल जाएंगे। हालांकि यहां सभी गेम को खेलने का चार्ज अलग-अलग होता है। आप अपने बजट के अनुसार किसी भी गेम को पसंद कर सकते हैं। यह जगह बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं।

पता – A501, B504, 4th Floor, Dlf Mall Of India, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Noida Sector 18

Best Place In Noida
Best Place In Noida

4. स्नो वर्ल्ड(Snow World)

नोएडा में रहकर बर्फ के मजे लेना चाहते हैं, तो अब आपको उसके लिए मनाली या शिमला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको बस नोएडा में स्थित स्नो वर्ल्ड(Best Place In Noida) जाने की जरूरत है। चाहे सर्दी हो या गर्मी आपको यहां बर्फ के साथ खेलना का मौक मिल जाएगा। यहां स्नो वर्ल्ड आपको डीएलएफ मॉल के अंदर मिल जाएगा। बात करे यहां के तापमान की तो, यहां का तापमान लगभग 10 डिग्री पर रहता है जिस वजह से यह जगह लोगों के बीच एक एडवेंचर के रूप में सामने आई है। यहां आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ स्कीइंग, आइस स्केटिंग, स्नो स्लेजिंग और बर्फ को हाथों में लेकर एक दूसरे के साथ मस्ती कर सकते हैं।

पता – L05, Dlf Mall Of India, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301

नजदीकी मेट्रो स्टेशन –  Noida Sector 18

5. द ग्रैंड वेनिस मॉल (The Grand Venice Mall)

इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह मॉल वेनिस की थीम पर बनाया गया होगा। इस मॉल में जानकर आपको वेनिस में होने का अनुभव मिलेगा। वेनिस का महौल देने के लिए मॉल के अंदर एक आर्टिफिशियल नहर भी बनाई गई है, जहां एक गंडोला राइड भी रखी गई है। जिसपर आप बैठ भी सकते हैं। इस गंडोला में आपको कोई ऐसी वैसी राइज नहीं मिलेगी बल्कि आप इस पर बैठकर इटालियन गाने का भी मजा ले सकते हैं। यहां एक फूड कोर्ट भी है, जहां आप हर तरह के खाने का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा मॉल में लगी रोमन मूर्तियां आपको वाकई में वेनिस में घूमने का एहसास दिलाती हैं, साथ ही मॉल में 250 से ज्यादा स्टोर हैं, जहां आप एक से एक ब्रांड्स की शॉपिंग कर सकते हैं।

पता – Plot No SH3, Site IV, near Pari Chowk, Greater Noida, Uttar Pradesh 201308

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Pari Chowk 

6. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन (Rashtriya Dalit Prerna Sthal and Green Garden)

ऐतिहासिक जगहों के बारे में जानने में अगर आपको पसंद है (Best Place In Noida) तो यहां जगह आपके लिए बेदह अच्छी है। इस जगह को नोएडा के सबसे लोकप्रिय हैंगआउट जगहों में गिना जाता है। यह पूरा बगीचा 82 एकेड़ से भी बड़े क्षेत्र को कवर करता है। यहां आपको कई प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाएं मिल जाएगी, जिसमें डॉ. बी.आर. अम्बेडकर, कांशीराम, और मायावती शामिल है। इसके अलावा आपको यहां एक विशाल गुंबद भी देखने को मिल जाएगा। दलित हस्तियों के अलावा आपको यहां पर 18 फीट ऊंची 24 विशाल हाथियों की मूर्ति भी देखने मिल जाएगी। इसके अलावा आप यहां के म्यूजियम में भी विजिट कर सकते हैं। यह म्यूजिक दलित आंदोलन के इतिहास की एक झलक दिखाई देती है।

पता – H896+4GW, Ecity Bioscope Rd, Gautam Buddha Park, Sector 95, Noida, Uttar Pradesh 201301

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Noida Sector 15

7. गोल्फ कोर्स (Golf Course)

विकास प्राधिकरणों ने यूपी सरकार के नोएडा गोल्फ कोर्स की स्थापना करवाई थी। यहां के मैदान में आपको ब्रिटिश और मराठा सेनाओं के बीच युद्ध की स्मृति में एक ऐतिहासिक स्मारक देखने को मिल जाएगा। यहां दी जाने वाली विश्व स्तरीय सुविधाएं के चलते देश भर के खिलाडी यहां आना पसंद करते हैं। ऐतिहासिक स्मारकों के अलावा आपको यहां पर एक कॉफी शॉप, कई रेस्तरां, एक बार और एक पब, एक बिलियर्ड रूम, एक स्विमिंग पूल, पुस्तकालय, एक जिम, और मैदान के साथ-साथ यहां कई और चीजें देखने और घूमने को मिल जाएगा।

पता- Captain Shashi Kant Sharma Marg,Noida Golf Course, Sector 38, Noida, Uttar Pradesh 201301

नजदीकी मेट्रो स्टेशन –  Golf Course

Botanical Garden
Botanical Garden

8. बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden)

नोएडा में रहकर प्रकृति से जुड़ी चीजें देखने के शौकीन है, तो आपको एक बार यहां का फेमस बोटैनिकल गार्डन जरूर घूमना चाहिए। यह पूरा गार्डन 100 एकड़ में फैला हुआ है और जहां पर आपको अलग-अलग पेड़, पौधों और वन्य जीवों के घर देखने को मिल जाएंगे। बगीचे में एक सुंदर झील, रास्ते, फूलों की क्यारियां और लॉन भी बनावाया गया है। इस गार्डन में बर्ड वाचिंग काफी लोकप्रिय है, क्योंकि वहां अलग-अलग प्रजाती के पक्षी देखने को मिल जाते है। यहां 250 से अधिक प्रजातियों के पेड़-पौधे आपको देखने को मिल जाएंगे। जिनमें पर्णपाती से लेकर सदाबहार और फूल शामिल हैं।

पता – Capt. Viijyant, Captain Vijyant Thapar Marg, Sector 38, Noida, Uttar Pradesh 201303

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Botanical garden

Okhla Bird Sanctuary
Okhla Bird Sanctuary

9. ओखला बर्ड सेंचुरी (Okhla Bird Sanctuary)

नोएडा के शोर-शराबें से दूर किसी शांति से भरी जगह (Best Place In Noida) में जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ओखला बर्ड सेंचुरी का रूख कर सकते हैं। इस जगह में चारों ओर यमुना का बहता पानी और पक्षियों की चहचहाहट देखने को मिलती है। इस जगह पर आप घंटों तक सुकून के साथ बैठ सकते हैं। ओखला बर्ड सेंचुरी में साल भर तो एक से दो हज़ार तक पक्षी रहते ही हैं लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां विदेशों से पक्षियों का आना शुरू हो जाता है और यही वजह है कि अब यहां पहुंचने वाले सैलानियों की तादाद भी इन दिनों काफी बढ़ जाती है।

पता – Noida Plaza, N Block, Pocket K, Sector 95, Noida, Uttar Pradesh 201301

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Okhla Bird Sanctuary

 

10. बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट (Buddh International Circuit)

नोएडा में साल 2011 में आधिकारिक तौर पर खोला गया बौद्ध इंटरनेशनल सर्किट एक विश्व स्तरीय, हाई-एंड रेसिंग ट्रैक है। यहां आपको रेस ट्रैक के अलावा, 2500 एकड़ की जगह में एक क्रिकेट स्टेडियम, गोल्फ कोर्स, फील्ड हॉकी स्टेडियम और एक खेल अकादमी भी देखने को मिल जाएगें , जो इसे घूमने के लिए सबसे बेहद खूबसूरत जगह बनाता है।

पता – Yamuna Expy, Jaypee Sports City, Sector 25, Greater Noida, Uttar Pradesh 203201

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – NSEZ

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

साइको शायर की कविता “राम” ने मचा दिया है तूफान, नहीं सुनी तो अब सुन लो

Chetna Manch |

Psycho Shayar : सैकड़ों सालों के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर बन गया है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा तो 22 जनवरी 2024 को होगी, किन्तु राम की प्रतिष्ठा तो युगों-युगों से स्थापित है। ऐसे में भगवान श्रीराम के ऊपर लिखी गई साइको शायर के नाम से मशहूर एक कविता ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। इससे पहले कि हम इस कविता तथा कवि के विषय में आपको बताएं नीचे दिए गए यू-ट्यूब के लिंक को खोलकर उस कविता को आप भी सुन लो…

Psycho Shayar

कौन है साइको शायर

अब बात करते हैं तूफान मचाने वाली इस कविता तथा कविता के बारे में। यह पूरी कविता नीचे पढ़ लीजिए। भगवान श्री राम के लिए कही गई यह कविता वायरल हो रही है। इस कविता को लिखा और सुनाया है साइको शायर ने। साइको शायर का असली नाम अभिजीत बालकृष्ण मुंडे है। महाराष्ट्र के मराठवाड़े इलाके के अंबाजोगी गांव के रहने वाले अभिजीत बचपन से ही कला के प्रति आकर्षित थे। अभिजीत ने सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इस दौरान वें कविता लिखने लगे।

जैसा कि आजकल अधिकतर देखने को मिलता है कि कोई कॉमेडी कर रहा है तो वह शायरी भी कर रहा है। वैसे ही अभिजीत बालकृष्ण मुंडे मराठी में स्टैंड अप कॉमेडी भी करते हैं और कविताएं भी लिख रहे हैं। अपनी कविताओं के कारण उनको साइको शायर उपनाम मिला है।

कविता ‘‘राम’’

अब उस कविता के बारे में भी जानते हैं। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अभिजीत इस कविता को शुरू करने से पहले कहते हैं, राम लिखते ही पढ़ते ही सुनते ही देखते ही देखते ही मन में जो पहले विचार आता है उसे बांधकर रख लीजिए पूछूंगा। इसके बाद वह गिनती गिनना शुरू कर देता है। वह 1 से 9 तक गिनते-गिनते रुक जाते हैं। इसके बाद शुरू होती है कविता। कविता इस प्रकार है-

‘‘राम’’
हाथ काट कर रख दूंगा
ये नाम समझ आ जाए तो
कितनी दिक्कत होगी पता है
राम समझ आ जाए तो

राम राम तो कह लोगे पर
राम सा दुख भी सहना होगा
पहली चुनौती ये होगी कि
मर्यादा में रहना होगा

और मर्यादा में रहना मतलब कुछ खास नहीं कर जाना है..
बस..
बस त्याग को गले लगाना है और
अहंकार जलाना है

अब अपने रामलला के खातिर इतना ना कर पाओगे
अरे शबरी का झूठा खाओगे तो पुरुषोत्तम कहलाओगे

काम क्रोध के भीतर रहकर तुमको शीतल बनाना होगा
बुद्ध भी जिसकी छांव में बैठे वैसा पीपल बनाना होगा
बनना होगा ये सब कुछ और वो भी शून्य में रहकर प्यारे
तब ही तुमको पता चलेगा..
थे कितने अद्भुत राम हमारे

सोच रहे हो कौन हूं मै,?
चलो.. बता ही देता हूं
तुमने ही तो नाम दिया था
मैं..
पागल कहलाता हूं
नया नया हूं यहां पे तो ना पहले किसी को देखा है
वैसे तो हूं त्रेता से.. मुझे
किसने कलयुग भेजा है

भई बात वहां तक फैल गई है
की यहां कुछ तो मंगल होने को है
कि भरत से भारत हुए राज में
सुना है राम जी आने को हैं

बड़े भाग्यशाली हो तुम सब
नहीं, वहां पे सब यहीं कहते है
के हम तो रामराज में रहते थे..
पर इन सब में राम रहते है

यानी..
तुम सब में राम का अंश छुपा है.?
नहीं मतलब वो..
तुम में आते है रहने

सच है या फिर गलत खबर
गर सच ही है तो क्या कहने

तो सब को राम पता ही होगा
घर के बड़ों ने बताया होगा..

तो बताओ..
बताओ फिर कि क्या है राम
बताओ फिर कि क्या है राम..
बताओ

अरे पता है तुमको क्या है राम..
या बस हाथ धनुष तर्कश में बाण..
या बन में जिन्होंने किया गुजारा
या फिर कैसे रावण मारा
लक्ष्मण जिनको कहते भैया
जिनकी पत्नी सीता मैया
फिर ये तो हो गई वो ही कहानी
एक था राजा एक थी रानी
क्या सच में तुमको राम पता है
या वो भी आकर हम बताएं?

बड़े दिनों से हूं यहां पर..
सबकुछ देख रहा हूं कब से
प्रभु से मिलने आया था मै..
उन्हें छोड़ कर मिला हूं सब से
एक बात कहूं गर बुरा ना मानो
नहीं तुम तुरंत ही क्रोधित हो जाते हो
पूरी बात तो सुनते भी नहीं..
सीधे घर पर आ जाते हो

ये तुम लोगों के..
नाम जपो में..
पहले सा आराम नहीं

ये तुम लोगों के.. नाम जपो में..पहले सा आराम नहीं
इस जबरदस्ती के जय श्री राम में सब कुछ है..
बस राम नहीं !

ये राजनीति का दाया बायां जितना मर्ज़ी खेलो तुम
( दाया बायां.. अरे दाया बायां..?
ये तुम्हारी वर्तमान प्रादेशिक भाषा में क्या कहते है उसे..?
हां..
वो..
लेफ्ट एंड राइट)

ये राजनीति का दाया बायां जितना मर्जी खेलो तुम
चेतावनी को लेकिन मेरी अपने जहन में डालो तुम
निजी स्वार्थ के खातिर गर कोई राम नाम को गाता हो
तो खबरदार गर जुर्रत की..
और मेरे राम को बांटा तो

भारत भू का कवि हूं मैं..
तभी निडर हो कहता हूं
राम है मेरी हर रचना में
मै बजरंग में रहता हूं
भारत की नीव है कविताएं
और सत्य हमारी बातों में
तभी कलम हमारी तीखी और..
साहित्य..
हमारे हाथों में!

तो सोच समझ कर राम कहो तुम
ये बस आतिश का नारा नहीं
जब तक राम हृदय में नहीं..
तुम ने राम पुकारा नहीं

राम- कृष्ण की प्रतिभा पर पहले भी खड़े सवाल हुए
ये लंका और ये कुरुक्षेत्र..
यूं ही नहीं थे लाल हुए

अरे प्रसन्न हंसना भी है और पल पल रोना भी है राम
सब कुछ पाना भी है और सब पा कर खोना भी है राम
ब्रम्हा जी के कुल से होकर जो जंगल में सोए हो
जो अपनी जीत का हर्ष छोड़ रावण की मौत पे रोए हो
शिव जी जिनकी सेवा खातिर मारूत रूप में आ जाए
शेषनाग खुद लक्ष्मण बनकर जिनके रक्षक हो जाए
और तुम लोभ क्रोध अहंकार छल कपट
सीने से लगा कर सो जाओगे?
तो कैसे भक्त बनोगे उनके?
कैसे राम समझ पाओगे?
अघोर क्या है पता नहीं और शिव जी का वरदान चाहिए
ब्रम्हचर्य का इल्म नहीं.. इन्हे भक्त स्वरूप हनुमान चाहिए
भगवा क्या है क्या ही पता लहराना सब को होता है
पर भगवा क्या है वो जाने
जो भगवा ओढ़ के सोता है

राम से मिलना..
राम से मिलना..
राम से मिलना है ना तुमको..?
निश्चित मंदिर जाना होगा!
पर उस से पहले भीतर जा संग अपने राम को लाना होगा

जय सिया राम
और हां..
अवधपुरी का उत्सव है
कोई कसर नहीं..
सब खूब मनाना
मेरे प्रभु है आने वाले
रथ को उनके
खूब सजाना

वो..
द्वापर में कोई राह तके है
मुझे उनको लेने जाना है
चलिए तो फिर मिलते है,
हमें भी अयोध्या आना है.

आपका नाम बनाता है सारे बिगड़े काम, जानिए कैसे ?

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मायावती ने सपा को लेकर निकाली भड़ास, बताया दलित विरोधी पार्टी

चेतना मंच |

UP News : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर तीखा हमला बोलते हुए गठबंधन की सभी संभावनाओं को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है। मायावती ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कई पोस्ट किए है।

UP News

मायावती ने कहा कि सपा अति-पिछड़ों के साथ-साथ जबरदस्त दलित-विरोधी पार्टी भी है, हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने पिछले लोकसभा आमचुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबन्धन करके इनके दलित-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को थोड़ा बदलने का प्रयास किया। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही समाजवादी पार्टी पुन: अपने दलित-विरोधी जातिवादी एजेंडे पर आ गई।

बसपा से दूर रहने की बात करती है सपा

इतना ही नहीं मायावती ने आगे कहा कि अब समाजवादी पार्टी के मुखिया जिससे भी गठबन्धन की बात करते हैं उनकी पहली शर्त बहुजन समाज पार्टी से दूरी बनाए रखने की होती है। जिसे मीडिया भी खूब प्रचारित करता है। वैसे भी समजवादी पार्टी के 2 जून 1995 (गेस्ट हाउस कांड) सहित घिनौने कृत्यों को देखते हुए और इनकी सरकार के दौरान जिस प्रकार से अनेकों दलित-विरोधी फैसले लिये गये हैं। जिनमें बीएसपी यूपी स्टेट आफिस के पास ऊँचा पुल बनाने का कृत्य भी है। जहां से षड्यन्त्रकारी अराजक तत्व पार्टी दफ्तर, कर्मचारियों और राष्ट्रीय प्रमुख को भी हानि पहुंचा सकते हैं। जिसकी वजह से पार्टी को महापुरुषों की प्रतिमाओं को वहां से हटाकर पार्टी प्रमुख के निवास पर शिफ्ट करना पड़ा।

पार्टी दफ्तर के लिए मांगी नई जगह

पार्टी दफ्तर के लिए सुरक्षित स्थान की मांग करते हुए उन्होंने अपनी अगली पोस्ट में लिखा, असुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा सुझाव पर पार्टी प्रमुख को अब पार्टी की अधिकतर बैठकें अपने निवास पर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि पार्टी दफ्तर में होने वाली बड़ी बैठकों में पार्टी प्रमुख के पहुंचने पर वहां पुल पर सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ती है। ऐसे हालात में बीएसपी यूपी सरकार से वर्तमान पार्टी प्रदेश कार्यालय के स्थान पर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था करने का भी विशेष अनुरोध करती है, वरना फिर यहां कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। साथ ही दलित-विरोधी तत्वों से भी सरकार सख़्ती से निपटे, पार्टी की यह भी मांग है।

UP News क्या बोले थे अखिलेश यादव?

दरअसल अखिलेश यादव रविवार को बलिया दौरे पर थे। पत्रकारों ने जब उनसे इंडिया ब्लॉक में मायावती और बीएसपी को शामिल करने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने तंज भरे लहजे में पूछा,  उसके बाद का (2024 लोकसभा चुनाव) भरोसा आप दिलाओगे। बात भरोसे का है। अगर वह आती हैं तो आप में से कौन भरोसा दिलाएगा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक में अखिलेश यादव ने बीएसपी को शामिल करने के प्रति असहमति जताई थी। बता दें कि बीएसपी और सपा ने यूपी में 2019 का लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था। उनके गठबंधन की तीसरी पार्टी रालोद थी। बीएसपी ने 10 सीटें जीती थीं, जबकि सपा को 5 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं आरएलडी अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

10 लाख का दहेज मांगने के लिए ससुरालियों की अनोखी धमकी

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में एक विवाहिता ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा है। पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर वह मायके से 10 लाख रुपये नहीं लेकर आई तो वह अपने बेटे की दूसरी जगह शादी कर देंगे। ग्रेटर नोएडा के ही थाना जारचा में भी एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News

थाना दादरी में दर्ज कराई रिपोर्ट में साजिया (काल्पनिक नाम) में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में उत्तरांचल एनक्लेव कमालपुर बुराड़ी, दिल्ली निवासी इमरान के साथ हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन इससे ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उस पर मायके से 10 लाख रुपये नगद और स्कॉर्पियो गाड़ी लाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। उसके इनकार करने पर पति व ससुवाले उसका उत्पीड़न करने लगे। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। ससुराल वालों के अत्याचारों से दुखी होकर अपने तीन बच्चों को लेकर अपने मायके चली आई। इस दौरान कई बार पंचायत हुई और समाज के सम्मानित लोगों के कहने पर वह एक बार फिर अपनी ससुराल वापस चली आई।

देवर ने किया रेप का प्रयास

पीड़िता के मुताबिक कुछ दिनों बाद उसके पति इमरान वह उसके परिजन उसे पर फिर मायके से पैसे लाने का दबाब बनाना शुरू कर दिया। वर्ष 2021 में उसे एक बार फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। करीब 6 माह बाद उसका देवर इरफान, नदीम, ससुर इरशाद उसे अपनी जिम्मेदारी पर अपने साथ लेकर ससुराल वापस आ गए। साजिया के मुताबिक उसके देवर ने वर्ष 2023 में उसे घर में अकेली पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। उसने किसी तरह नदीम से चंगुल से छूटकर खुद को बचाया और अपने मायके चली आई। साजिया का कहना है कि इमरान और उसके घर वाले उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर उसे ससुराल वापस आना है तो 10 लाख रुपये लाने होंगे नहीं तो वह इमरान की दूसरी शादी कर देंगे।

लोन चुकाने के लिए मांगा दहेज

इसके अलावा, थाना जारचा में संजना (काल्पनिक नाम) में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके शादी वर्ष 2020 में ब्रह्मपुरी दादरी निवासी ऋषभ मिश्रा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे पर 11 लाख रुपये मायके से लाने का दवाब बनाया जाने लगा। संजना के मुताबिक ससुराल वालों ने अपने मकान पर लोन ले रखा था। इस लोन को चुकाने के लिए वह उस पर मायके से पैसे लाने का दबाब बना रहे थे। उसके इनकार करने पर ससुसाल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे।

Greater Noida News

20 अगस्त वर्ष 2023 को उसके साथ ससुरालवालों ने मारपीट की जिसके बाद वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग कर अपने घर आई। पीड़िता ने अपने पति ऋषभ मिश्रा, ससुर कृष्ण मिश्रा, सास सुनीता मिश्रा, देवर हर्ष मिश्रा तथा ननद महक मिश्रा के खिलाफ दहेज के लिए उत्पन्न करने का आरोपी मुकदमा दर्ज कराया है।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

IAS तथा IPS बनने में सबसे अधिक मदद करते हैं 6 सब्जेक्ट

Chetna Manch |

UPSC Civil Services Exam: : भारत में IAS तथा IPS अधिकारी सबसे शक्तिशाली होते हैं। IAS तथा IPS अधिकारी ही भारत की पूरी सत्ता (सरकार) व्यवस्था को चलाते हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवा IAS तथा IPS बनने का सपना देखते हैं। आज हम आपको बताएंगे IAS तथा IPS बनने के लिए आपकी मदद करने वाले सब्जेक्ट (विषय) के बारे में।

UPSC Civil Services Exam

सबसे प्रतिष्ठित नौकरी है IAS तथा IPS की

आपको पता है कि भारत में IAS तथा IPS की नौकरी सबसे प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाती है। IAS तथा IPS बनने के लिए भारत की सबसे कठिन परीक्षा UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा को देने के लिए किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं पडती है। UPSC की परीक्षा देने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजेुएट (स्नातक) होना ही काफी होता है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि IAS तथा IPS बनने के लिए ग्रेजेएशन (स्नातक) में किस सब्जेक्ट की पढ़ाई करने से फायदा होता है। यानि UPSC की परीक्षा पास करके IAS तथा IPS बनना है तो कौन-कौन से सब्जेक्ट (विषय) पढऩे चाहिए। हम आपको बता रहे हैं कि UPSC की परीक्षा पास करने के लिए पढ़े जाने वाले जरूरी विषयों के बारे में।

यें 6 सब्जेक्ट बना सकते हैं आपको IAS तथा IPS

आपको पता है कि ग्रेजेएशन के दौरान छात्रों के पास किन्हीं 3 सब्जेक्ट (विषय) को चुनने की छूट होती है। यदि आपको IAS तथा IPS बनना है तो आपको ग्रेजुएशन में राजनैतिक विज्ञान (Political science), अर्थ शास्त्र (Economy) तथा सामाजिक विज्ञान (social science) का मैच बनाकर पढ़ाई करें। इन तीनों को नहीं पढऩा चाहते हैं तो इतिहास (History), भूगोल (Geography) तथा कानून की पढ़ाई करें। जो तीन सब्जेक्ट आपने ग्रेजुएशन में लिए हैं। उन तीन के अलावा बचे तीन सब्जेक्ट को आप निजी तौर पर बढ़ते रहें।

राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल तथा कानून ऐसे विषय हैं जो UPSC की परीक्षा को आसानी से पास करा देंगे। ये विषय उम्मीदवारों को एक मजबूत अकादमिक पृष्ठभूमि प्रदान करते हैं, जो UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने में मददगार होता है।

अपनी क्षमता को समझें

  1. UPSC सिविल सेवा परीक्षा एक मुश्किल परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी विषयों में मजबूत होना चाहिए। इसलिए, अपनी योग्यता और रुचियों का आकलन करना महत्वपूर्ण है। साथ ही अपनी क्षमता को समझना भी जरूरी है कि आप कितनी मेहनत से पढ़ाई कर सकते हैं।
  2. UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए एक अच्छी अध्ययन योजना आवश्यक है। इस योजना में आपको अपने अध्ययन के लक्ष्य, समय सीमा और अध्ययन के तरीके को शामिल करना चाहिए।
  3. आपके मित्रों की टीम UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में मददगार हो सकती है। इस टीम में आप अपने साथियों से विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और अपनी तैयारी में सुधार कर सकते हैं।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राजस्थान में भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले ही चुनाव में देखना पड़ा हार का मुंह

चेतना मंच |

Rajasthan News  : राजस्थान में बीजेपी के मुख्यमंत्री भजनलाल के पद संभालने के बाद पहले ही चुनाव में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. राज्य की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर हुये चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस से शिकस्त मिली है। सरकार बनने के कुछ ही समय बाद भाजपा को मिली हार के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

 कांग्रेस के प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर की हुई जीत

आपको बता दें कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर को जीत मिली है। उन्होंने भाजपा के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह को हराया है। रूपेंद्र सिंह कुन्नर के जीतने पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है और कहा है की ये जीत उनके पिता गुरमीत सिंह कुन्नर के बेहतर कामों की जीत है।

 

 

Rajasthan News

गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी। ये हार बीजेपी के लिए एक बड़ा सियासी संदेश भी बताई जा रही है । इस जीत के साथ कांग्रेस के राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या 70 हो जाएगी। कांग्रेस के प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह को 12000 से भी ज्यादा वोटो से हराया है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुन्नर को बधाई देते हुए कहा है कि यह जीत उनके पिता के कामों की जीत है। साथ ही गहलोत ने यह भी कहा है कि श्रीकरणपुर में हुई हार बीजेपी के घमंड की हार है। जनता ने उन्हें सबक सिखाया है। जहां बीजेपी के एक मंत्री को हार का मुंह देखना पड़ा है ।

एमएलए बनने से पहले ही बना दिया था मंत्री 

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा ने वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए एमएलए बनने से पहले ही सुरेंद्र पाल सिंह को मंत्री बना दिया था। उनकी यह चाल भी चुनाव में काम नहीं आई।

राजस्थान में भजनलाल सरकार की पहली परीक्षा

राजस्थान में भजनलाल सरकार का गठन हुए एक ही महीना हुआ है । क्या एक ही महीने में जनता का मोह भंग हो गया है? सियासी जानकारों का कहना है की जनता को भजनलाल से कई बड़े फैसलों की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ अभी तक उन्हें नजर नहीं आया। जिस तरह से मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों के बंटवारे में देरी हुई उससे उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि लंबे समय से नेतृत्व में एक बदलाव का इंतजार कर रही राजस्थान की जनता को उम्मीद थी कि भजनलाल सरकार कुछ नया करेगी । राज्य में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर भी थोड़ा कंफ्यूजन है जिससे जनता इस योजना में दावा किए गए 25 लाख रुपए तक के फ्री इलाज का फायदा नहीं ले पा रही है।

Rajasthan News

Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, जेल में ही रहेंगे दोषी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

छत से गिरकर दो की मौत, बाइक चालक ने तोड़ा दम

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग स्थान पर सिक्योरिटी गार्ड सहित दो लोगों की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। जबकि खंभे से टकराने पर घायल हुए बाइक चालक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Greater Noida News

नोएडा के थाना ईकोटेक तीन प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि ग्राम सैनी निवासी 52 वर्षीय भूप सिंह आम्रपाली सफारी सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। रविवार की रात वह चौथी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका पुत्र संदीप उन्हें गंभीर स्थिति में यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचा और उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के दौरान भूप सिंह की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में किसी की भी लापरवाही नहीं बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

इसके अलावा थाना बिसरख क्षेत्र के इको विलेज सोसायटी के एक फ्लैट की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरने के कारण 31 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र कुंदन की मौत हो गई। रविवार की देर रात संदीप कुमार के परिजन उसे गंभीर स्थिति में यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदीप कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संदीप ने आत्महत्या की है अथवा वह दुर्घटनावश नीचे गिरा था।

खंभे से टकराई बाइक, चालक ने तोड़ा दम

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव के पास 130 मीटर रोड पर तेज गति में आ रहा बाइक सवार संतुलन खो बैठा। अनियंत्रित बाइक सडक़ किनारे खंभे से जा टकराई इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी तिलपता गांव के पास 130 मी रोड पर एक बाइक सवार युवक सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत घायल को अस्पताल लेकर पहुंची। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान जनपद बदायूं निवासी अमित यादव पुत्र धीरेंद्र सिंह के रूप में हुई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमित यादव तेज गति में बाइक से आ रहा था इस दौरान वह अचानक संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित बाइक खंभे से टकरा गई इस हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अमित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में क्रिकेट की पिच पर निकला इंजीनियर का दम

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा के सेक्टर 135 में क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेलने के दौरान रन लेने के लिए भाग रहा इंजीनियर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ी उसे उपचार के लिए जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि संभवत: हार्ट अटैक की वजह से इंजीनियर की मौत हुई है।

Noida News in hindi

मूल रूप से उत्तराखंड निवासी 36 वर्षीय विकास पुत्र सत्येंद्र नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। रविवार को वह अपने साथियों के साथ नोएडा के सेक्टर 135 के क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट मैच खेल रहा था। इस दौरान रन लेते समय वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ी उसे तुरंत नजदीक के जे पी अस्पताल लेकर पहुंचे। परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने आशंका जताई कि संभवत: हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई है।

थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। खेलते समय विकास की आकस्मिक मौत से उसके परिजन व साथी हैरान है। परिजनों बताया कि पूर्व में विकास को कोविड हुआ था जिसके बाद वह कमजोर हो गया था।

शारदा यूनिवर्सिटी हादसे में दूसरे मजदूर की मौत

नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में शटरिंग गिरने के दौरान घायल हुए दूसरे मजदूर की भी मौत हो गई है। इस हादसे में अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। आपकों बता दें कि बीते दिनों शारदा यूनिवर्सिटी में अचानक शटरिंग गिरने के कारण कई मजदूर घायल हो गए थे। घायल मजदूरों को उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान झारखंड निवासी जब्बार की मौत हो गई थी।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मोहम्मद शमशाद पुत्र कासिम (22 वर्ष) का उपचार शारदा अस्पताल में चल रहा था। देर रात उपचार के दौरान मोहम्मद शमशाद की भी मौत हो गई। शटरिंग गिरने के कारण हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत से उनके परिजनों तथा अन्य मजदूरों में खास रोज व्याप्त है। परिजनों का आरोप है कि निर्माण अधीन स्थल पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे जिस कारण हादसे में दो मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के भाजपा अध्यक्ष मनोज गुप्ता बने लोकसभा चुनाव के दावेदार, ठोंकी अपनी दावेदारी

Chetna Manch |

Noida News : लोकसभा 2024 के आम चुनाव में केवल 3 महीने बचे हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी खूब तेज हो गई है। इसी बीच तमाम राजनेता लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। खबर आ रही है कि नोएडा शहर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष मनोज गुप्ता भी लोकसभा चुनाव लडऩे वालों की सूची में शामिल हो गए हैं। मनोज गुप्ता ने अपनी पार्टी BJP नेताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

Noida News in hindi

क्या है समीकरण ?

इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से तकरीबन 60 फीसदी सांसदों के टिकट बदले जाने की चर्चा है। उनके स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी नये प्रत्याशी चुनावी मैंदान में उतारेगी। इसी कड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ समेत कई लोकसभा क्षेत्रों में नये प्रत्याशियों की तलाश तथा दावेदारी शुरू हो गई है। मेरठ लोकसभा क्षेत्र से जिन प्रत्याशियों ने हाईकमान से टिकट की दावेदारी की है उनमें प्रमुख तौर पर नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता का नाम चर्चा में है। मेरठ लोकसभा सीट से इस बार मनोज गुप्ता भाजपा से टिकट की दोवदारी कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी हाईकमान के समक्ष मेरठ से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। बताया जा रहा है कि मनोज गुप्ता को कुछ बड़े नेताओं ने चुनाव में उतारने के संकेत दे दिए हैं।

कौन हैं मनोज गुप्ता

आपको बता दें कि मनोज गुप्ता मूल रूप से नोएडा शहर के रहने वाले हैं। मनोज गुप्ता इन दिनों नोएडा में BJP के महानगर अध्यक्ष हैं। वें पिछले करीब तीन दशक से भाजपा के कार्यकर्ता हैं। वे लगातार दूसरी बार नोएडा महानगर से भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके पूर्व मनोज गुप्ता BJP में कई पदों पर रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में भाजपा की उपलब्धियां किसी से छिपी नहीं हैं। गौतमबुद्धनगर लोकसभा की तरह मेरठ लोकसभा क्षेत्र भी भाजपा का गढ़ बन चुका है। यहां से भाजपा के राजेन्द्र अग्रवाल लगातार 3 बार सांसद चुने गये हैं।

सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल शारीरिक अस्वस्था के चलते चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस सीट से इस बार मनोज गुप्ता दावेदारी कर रहे हैं। वैश्य बाहुल्य इस सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। पिछले तीन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लगातार अपने निकटतम बसपा के प्रत्याशियों को पटखनी देते रहे है। समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस की स्थिति यहां तीसरे व चौथे नंबर पर रही है। इस बार भी इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी का जीतना तय माना जा रहा है।

वर्ष-2019 के चुनाव में राजेन्द्र अग्रवाल ने बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद याकूब को हराकर 586184 वोट (48.17 फीसदी) हासिल किए थे। वर्ष-2014 में भी राजीव अग्रवाल ने बसपा प्रत्याशी शाहिद अखलाक को हराकर 532981 (30.21 फीसदी) वोट हासिल किए थे। इसी तरह वर्ष-2009 में भी भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र अग्रवाल ने बसपा प्रत्याशी मलूक नागर को हराकर यहां से पहली बार सीट जीती थी। इस बार भी इस सीट पर भाजपा का जीतना तय है।

मेरठ लोकसभा क्षेत्र (वर्ष 2009 से 2019 तक)

प्रत्याशी                                            वोट                                      प्रतिशत
राजेन्द्र अग्रवाल (भाजपा)                 586184                              48.17
राजेन्द्र अग्रवाल (भाजपा)                 532981                               30.21
राजेन्द्र अग्रवाल (भाजपा)                 232137                               15.39

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा में बड़ी चूक, 300 मीटर फेसिंग चोरी

Chetna Manch |

Greater Noida : (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव के पास चोरों ने ईस्टर्न पेरिफेरल पर सुरक्षा के लिए लगाई गई करीब 300 मीटर चैन लिंक फेंसिंग को चोरी कर लिया। चोरी की गई चैन लिंक फेंसिंग की कीमत लाखों रुपये बताई जाती है। इस संबंध में एनसीआर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड की कार्यदायी संस्था के मैनेजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Greater Noida News

एजिस रोड ऑपरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कॉरिडोर एवं इंसिडेंट मैनेजर उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास अनुरक्षण एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंप गई थी।

इस जिम्मेदारी के तहत एनसीआर में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से यहां विभिन्न स्थानों पर टोल प्लाजा इंटरचेंज यात्रा, सहायता चौकी, चिकित्सा सहायता चौकी, शौचालय, मार्ग प्रकाश जैसी सार्वजनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उनकी कंपनी द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल पर विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ यहां की देखने का कार्य भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बीते 12 दिसंबर को उनके गश्ती दल को जानकारी मिली कि गांव बील अकबरपुर के पास बरहमपुर पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लगाई गई चैन लिंक फेंसिंग को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है उन्होंने बताया कि करीब 300 मीटर चैन लिंक फेंसिंग को चोरी कर लिया गया है जिसकी कीमत लाखों रुपए है।

उन्होंने बताया कि चैन लिंक फेंसिंग होने के बाद यहां पर दुर्घटनाएं होने की भी संभावना बनी हुई है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच में जुटी हुई है।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुपरटेक की निर्माणाधीन बिल्डिंग 13वीं मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में बन रही सुपरटेक बिल्डर की निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। राजमिस्त्री की मौत के बाद परिजनों ने ठेकेदार व सुपरटेक कंपनी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News

ग्राम निलोनी निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह और उसका भाई सुरेश चंद रबूपुरा क्षेत्र के सेक्टर-22 डी में बन रही सुपरटेक बिल्डिंग गोल्फ कंट्री में राजमिस्त्री का काम करता था। 7 जनवरी को सुरेश सी वन टावर के 13वें फ्लोर पर काम कर रहा था। इस दौरान सुपरटेक कंपनी के कर्मचारियों ने जल्दी-जल्दी काम करने का दवाब बनाना शुरू कर दिया। सुरेश चंद जिस शाफ्ट में काम कर रहा था वहां ग्रिल को सही तरीके से नहीं लगाया गया था। इस कारण उसका भाई अचानक 13वीं मंजिल से नीचे आ गिरा। सुरेश को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया।

रमेश कुमार के मुताबिक कंस्ट्रक्शन साइट पर कंपनी के सुपरविजन स्टाफ ने मजदूरों को कोई भी सेफ्टी बेल्ट हेलमेट आदि नहीं दे रखे थे। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा जाल भी नहीं लगवाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करा रहे साइन दीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक बीसी गुप्ता एवं सुपरटेक कंपनी के अधिकारी तथा कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उसके भाई की मौत हुई है।
पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और लापरवाह दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के एक परिवार का छलका दर्द

चेतना मंच |

Ayodhya News : भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 22 जनवरी का यह दिन देशवासियों के लिए बेहद ही खास रहेगा। लेकिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के परिवार का दर्द छलका है। जिसे बयां सीताराम यादव ने किया है।

Ayodhya News

अयोध्या निवासी सीताराम यादव ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम साल 1950 से पिता के साथ श्री रामलला के लिए प्रसाद बनाते आए हैं। आज भी हर दिन दुकान से रबड़ी-पेड़ा भगवान श्री राम के भोग के लिए जाता है। पिता जी राम जन्मभूमि मामले में गवाह भी थे। लेकिन आज तकलीफ इस बात की है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हमें निमंत्रण नहीं दिया गया। हालांकि उनके परिवार का कहना है कि निमंत्रण मिलता है तो ठीक है, नहीं मिलता है तब भी ठीक है। हम भगवान श्री राम जी की सेवा में लगे रहेंगे।

भगवान के भोग के लिए जाता है प्रसाद

जानकारी के मुताबिक अयोध्या में एक छोटी सी रबड़ी और पेड़े की दुकान चलाने वाले सीताराम यादव के पिता और वो खुद राम मंदिर के भोग के लिए बताशे बनाते थे। उस समय उनकी इकलौती दुकान थी, जहां से भगवान के लिए भोग जाता था और आज भी भगवान श्री राम के लिए इसी दुकान से भोग जाता है। बताया जा रहा है कि बाबरी विध्वंस के दौरान उनकी दुकान भी ध्वस्त हो गई थी। लेकिन उन्होंने उसका कभी भी दुकान का मुआवजा नहीं लिया। 75 वर्षीय सीताराम यादव आज भी श्री राम लला के मंदिर के पास अपनी छोटी दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान से आज भी श्री रामलला के भोग लिए 5 किलो रबड़ी और पेड़े जाते हैं। यह प्रक्रिया तब से जाकी है, जब रामलला टेंट में थे। हालांकि बुजुर्ग होने के कारण उनकी बेटी श्यामा यादव उनके इस काम में उनका सहयोग करती है।

पहले बताशे का लगता था भोग

सीताराम यादव का कहना है कि वह अपने पिता के साथ रामलला के भोग के लिए अपनी दुकान पर बताशे बनाते थे। उन्होंने बताया कि पिता की 20 साल पहले मौत हो गई। इसके बाद वह खुद भोग के लिए प्रसाद बनाने लगे। यही नहीं सीताराम ने श्री राम जन्म भूमि केस में गवाह के रूप में गवाही दी थी। श्री राम को छोटे सी जगह से लेकर आज बड़े विशाल मंदिर तक उन्हीं के हाथों का बना हुआ भोग लगाया जाता है।

Ayodhya News

सरकार से नहीं लिया कोई मुआवजा

सीतारम ने बताया कि राज जन्म भूमि विवाद में उनकी दुकान चली गई। उनकी आंखों के सामने मंदिर से ताला खोला गया और राम को निकाला गया। इस दौरान उनकी दुकान और जमीन सब चली गई। सरकार मुआवजा देना चाहती थी, लेकिन  हल लोगों ने कोई मुआवजा नहीं लिया और सब कुछ श्री राम के नाम कर दिया। उन्होने बताय कि कुछ दूरी पर आज भी उनकी दूसरी दुकान है। जहां से आज भी 5 किलो रबड़ी और पेड़े श्री राम लाल को भोग के लिए जाते है। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के लिए ना ही उनके पास आमंत्रण आया है और न ही उनको किसी ने सूचना दी है।

गवाही देने वाले को नहीं मिला निमंत्रण

सीताराम यादव की बेटी श्यामा यादव बताया कि हमारे बाबा श्री राम भगवान के लिए भोग बनाते थे, और अब उसके पिताजी भोग के लिए प्रसाद खुद बनाते हैं। उनके पिता श्री राम जन्म भूमि केस में लगातार गवाही में जाते रहे। सरकार की गाड़ियों में उनको गवाही देने के लिए ले जाया जाता था। आज तकलीफ तो होती है कि हम लोगों निमंत्रण भी नहीं आया। हालांकि पिता जी इस बात को कभी नहीं कहते हैं। क्योंकि वह दिन-रात श्री राम की सेवा में लगे हुए हैं।

इश्क में धोखा खाई प्रेमिका ने प्रेमी को दी ऐसी सजा, काट डाला….

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सवा दो सौ साल पहले नोएडा की धरती पर लड़ा गया था एक भयंकर युद्ध

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर अनेक मामलों में प्रसिद्ध शहर है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है। नोएडा शहर एशिया का प्रसिद्ध औद्योगिक नगर है। लेकिन क्या आपको पता है कि जहां आज नोएडा शहर बसा हुआ है उसी धरती पर 221 वर्ष पूर्व एक भयंकर युद्ध लड़ा गया था। यह युद्ध मराठा सैनिकों व अंग्रेजों के बीच लड़ा गया था। उस युद्ध की याद में नोएडा शहर में आज भी एक विशाल स्तंभ स्थापित है।

Noida News in hindi

लम्बा इतिहास है नोएडा की धरती का

आज जिस धरती पर UP का नोएडा शहर बसा हुआ है। उस धरती का एक लम्बा और शानदार इतिहास है। नोएडा तथा इसके आसपास रहने वाले गुर्जर समाज का अंग्रेजों के साथ अनेक बार मुकाबला हुआ था। लम्बे समय तक गुर्जर योद्धाओं ने अंग्रेजों को दिल्ली व नोएडा के बीच स्थित यमुना नदी को पार नहीं करने दिया था। अंग्रेज शासक गुर्जरों के युद्ध कौशल तथा उनकी युद्ध नीति से घबराते थे। यही कारण है कि अंग्रेजों ने दुश्मनी के कारण गुर्जर समाज को अपराधिक जाति (क्रिमनल ट्राईब) घोषित कर दिया था। यह इतिहास तो काफी लोगों का पता है किन्तु अब से ठीक 221 वर्ष पहले 1803 में भी नोएडा की धरती पर एक युद्ध लड़ा गया था। उस युद्ध के विषय में बहुत कम लोगों को पता है।

भयंकर युद्ध लड़ा गया था नोएडा की धरती पर

यह वर्ष-1803 के सितंबर महीने की बात है। उस समय दिल्ली पर शाहआलम का कब्जा था। बादशाह शाहआलम ने अपनी तथा अपने राज्य की रक्षा के लिए दुनिया के उस समय के सबसे बहादुर योद्धा माने जाने वाले मराठा सरदार दौलत राव सिंधिया को अपना सेनापति बना रखा था। इन्हीं दौलत राव सिंधिया की अगुवाई में वर्ष-1803 में अंग्रेजों की फौज तथा मराठाओं के बीच भीषण युद्ध हुआ था। यह युद्ध नोएडा में ठीक उस स्थान पर हुआ था जहां आज नोएडा का प्रसिद्ध मनोरंजन व खेल स्थल गोल्फ कोर्स स्थापित है। नोएडा के सेक्टर-38 में स्थित इसी गोल्फ कोर्स की जमीन पर अंग्रेजों तथा मराठाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ था। अंग्रेजों की छल-कपट वाली नीति के कारण उस युद्ध में मराठा हार गए थे।

गोल्फ कोर्स में स्थापित है युद्ध स्तम्भ

आपको बता दें कि नोएडा शहर के सेक्टर-38 में स्थित नोएडा गोल्फ कोर्स में एक ऊंचा सा युद्ध स्तम्भ आज भी मौजूद है। नोएडा के इस स्तंभ के अभिलेख में लिखा है कि इस स्थान के पास सितंबर 1803 को दिल्ली की सल्तनत के लिए भीषण युद्ध हुआ था, जिसमें मराठों की सेना ने ब्रिटिश सेना का जमकर मुकाबला किया था। इस युद्ध में जनरल जेरार्ड लेक की ब्रिटिश सेना को जीत मिली थी। भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेस्ली को लिखे एक पत्र में विजयी ब्रिटिश जनरल लेक ने कहा है कि युद्ध के लिए मराठों ने यमुना नदी को पार कर लिया था। उन्होंने ब्रिटिश सेना पर इतना जोरदार हमला बोला कि सेना के अधिकारियों और सैनिकों को काफी नुकसान हुआ। इतिहासकारों के अनुसार, मराठा सेनाएं अंग्रेजों की छल-कपट नीति के कारण हार गई थी।

Noida News

नोएडा का गोल्फ कोर्स निर्णायक युद्ध के स्मारक स्थल के रूप में जाना जाता है। यहां पर 1803 में हुए ब्रिटिश-मराठों के बीच भीषण युद्ध को इतिहास का निर्णायक युद्ध कहा जाता है। गोल्फ कोर्स में इससे जुड़ा स्मारक स्थल बना हुआ है। यह युद्ध 200 साल से भी पहले हुआ था।

नोएडा शहर की जिस धरती पर गोल्फ कोर्स स्थापित है। यह धरती नोएडा में स्थित बरौला तथा निठारी गांव की हुआ करती थी। शायद अब आपको पता चल गया होगा कि आज दुनिया भर में प्रसिद्ध नोएडा शहर की धरती सदियों से प्रसिद्ध धरती रही है।

Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, जेल में ही रहेंगे दोषी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बांग्लादेश में फिर शेख हसीना की वापसी,भारत के लिए क्यों है अच्छी खबर

बांग्लादेश में शेख हसीना ने एक बार फिर 224 सीटों से जीत हासिल की

चेतना मंच |

Sheikh Hasina :  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक बार फिर अपने निर्वाचन क्षेत्र में जबरदस्त जीत हासिल की है। वर्ष 2009 से बांग्लादेश में शासन कर रही आवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना ने 7 जनवरी 2024 को बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में एक बार फिर शानदार जीत हासिल की है। उन्हें 249,965 वोट से जबरदस्त जीत मिली है। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के एम निजाम उद्दीन लश्कर को लगभग 469 वोट ही मिल सके। गोपालगंज के चुनाव अधिकारी काजी महबूबूल आलं द्वारा चुनाव के नतीजे की घोषणा कर दी गई है।

Sheikh Hasina का लगातार पांचवा कार्यकाल

गोपालगंज-3 सीट पर वर्ष 1986 से Sheikh Hasina आठ बार जीत हासिल की है, वहीं उन्होंने लगातार चौथा कार्यकाल हासिल किया है और यह पांचवा कार्यकाल होने वाला है। बांग्लादेश में वर्ष 2009 से ही शेख हसीना का शासन लगातार चल रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के ढाका सिटी कॉलेज के मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद ही अपना वोट डाला था। जिसमें उनकी बेटी साइमा वाजिद भी उनके साथ मौजूद रहीं।  वहीं उनका यह आरोप भी था कि विपक्षी बीएनपी-जमात-ए-इस्लामी गठबंधन लोकतंत्र में किसी तरह का भरोसा नहीं रखता है।

भारत के तीन पर्यवेक्षक भी चुनावी निगरानी में शामिल

आपको बात दें 42,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है जिसमें 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और उनके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हुये। बांग्लादेश के12वें आम चुनाव की निगरानी 100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक और भारत के तीन पर्यवेक्षकों द्वारा लगातार की जा रही है। वहीं मतदान के दौरान 7.5 लाख से ज्यादा सदस्य कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए तैनात किए गए हैं।

भारत को बताया भरोसेमंद मित्र

जब पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री शेख हसीना से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि भारत, बांग्लादेश का बेहद भरोसे मंद मित्र है, और हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि भारत हमारा भरोसेमंद मित्र है। भारत ने 1975 के बाद से केवल हमारा समर्थन ही नहीं किया, बल्कि जब हमने अपना पूरा परिवार- पिता, मां, भाई, हर किसी को खो दिया था तो उन्होंने हमें शरण भी दी थी। इसलिए हम भारत के लोगों को भी बधाइयाँ देते हैं। बता दें अब तक

Sheikh Hasina की पार्टी आवामी लीग ने 10 निर्वाचन क्षेत्रों में अनौपचारिक रूप से जीत हासिल कर ली है। वहीं खबरों के मुताबिक, नारायणगंज में दो और नरसिंगडी में मतदान केंद्रों पर मतदान रद्द किया गया। चट्टोग्राम-10 सीट से चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों के बीच झड़प हो गई जिसमें गोलियां भी चलाई गई जिसके दौरान 24 साल के शांतो बरुआ और 35 साल के जमाल को दिन दहाड़े गोली मार दी गई, वहीं दो लोग घायल भी हो गए हैं। जिन्हें दोनों उमीदवारों सहित चट्टोग्राम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। ढाका मौजूद हजारीबाग के एक मतदान केंद्र के पास दो देशी बम विस्फोट हुआ जिसके चपेट मे कार एक बच्चे सहित चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

100 प्रतिशत पढ़ी-लिखी आबादी के बाद भी, इस देश के पास नहीं है एयरपोर्ट और आर्म्ड फोर्स

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

100 प्रतिशत पढ़ी-लिखी आबादी के बाद भी, इस देश के पास नहीं है एयरपोर्ट और आर्म्ड फोर्स

चेतना मंच |

Facts About Andorra : दुनिया में आपको कई ऐसे देश देखने को मिल जाएंगे, जो अपनी किसी एक खासियत के लिए फेमस है। कोई अपने खाने के लिए, तो कोई अपनी फेसम घूमने की जगहों के लिए। लेकिन आज हम एक ऐसे आनोखे देश के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जहां की आबादी 100 प्रतिशत पढी-लिखी है। इसके बाद भी उस देश के पास न कोई आर्मी है और न ही वहां कोई एयरपोर्ट है। हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम एंडोर (Facts About Andorra) है। जो कि यूरोप में स्थित है। इसके अलावा एंडोर दुनिया के सबसे छोटे देशों को लिस्ट में भी शामिल है।

दिल्ली से भी कम है एंडोर की आबादी

हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 तक में इस देश की कुल आबादी 80 हजार के करीब है। वहीं बात करें इस देश के क्षेत्रफल की तो यह सिर्फ 468 स्क्वायर किलोमीटर है। एंडोर (Facts About Andorra) फ्रांस और स्पेन के बीच पायरनीज़ के पहाड़ों पर स्थित है। पहाड़ों के बीच में स्थित होने की वजह से इस देश के पास अपना कोई भी एयरपोर्ट नहीं है। लेकिन इसके बाद भी यहां हर साल कई कई सैलानी घूमने के लिए आते है। दुनियाभर में इस देश की स्कीं रिजॉर्ट काफी फेमस है।

कैसे पहुंचे एंडोर देश ?

इस देश में घूमने जाने के लिए और उन स्कीं रिजॉर्ट का आनंद लेने के लिए अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दूसरे देश के एयरपोर्ट (Facts About Andorra) की मदद लेनी पड़ेगी। एंडोर आने के लिए आपको सबसे करीबी एयरपोर्ट अंडोरा-ला सेउ(Andorra-La Seu Airport) आना पड़ेगा। जोकि ला सेउ डी’उर्गेल (La Seu d’Urgell) नाम के एक शहर में स्थित है। यह शहर स्पेन का ही हिस्सा है। यहां उतर कर आप गाड़ी की मदद से एंडोर तक जा सकते हैं।

एंडोर के पास नहीं है कोई आर्म्ड फोर्स

साल 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक एंडोर (Facts About Andorra) की 100 फीसदी आबादी पढ़ी-लिखी है। इसके अलावा यहां आपको कोई भी आर्म्ड फोर्स नहीं मिलेगी। दरअसल प्रथम विश्व युद्ध से पहले एंडोर के पास अपनी खुद की आर्म्ड फोर्स थी। लेकिन इस फोर्स में सभी पार्ट टाइम सैनिक थे। इसके बाद एंडोर (Facts About Andorra) के बाद आज तक कोई भी आर्म्ड फोर्स नहीं बनी। अपनी सुरक्षा के लिए वह पूरी तरह से स्पेन और फ्रांस पर निर्भर है। एंडोर ने स्पेन और फ्रांस के साथ एक समझौता किया हुआ है, जिसके अनुसार अगर कभी भी एंडोर पर किसी देश की ओर से हमला किया जाता है, तो उसे स्पेन और फ्रांस की सेना का पूरा-पूरा समर्थन मिलेगा।

एंडोर में है यूरोप का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश की जीवन प्रत्यशा बाकि देशों के मुकाबले काफी अच्छी है। यहां पुरुषों की उम्र 81.6 तक जाती है। वहीं महिलाओं की 86 साल तक होती है। इस लिहाज से यह बाकि देशों की तुलना में काफी बेहतर है। इसके अलावा अगर आप गोल्फ खेलने के शौकीन है, तो एंडोरा (Facts About Andorra) में आपको यूरोप का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स देखने को मिल जाएगा। यहां का गोल्फ कोर्स समुद्र तल से लगभग 2250 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। इसकी खास बात यह है कि इस गोल्फ कोर्स तक जाने के लिए आपको केबल कार की मदद लेनी पड़ेगी। जहां से पूरे देश का नजारा काफी लुभावना लगता है।

Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, जेल में ही रहेंगे दोषी

Chetna Manch |

Bilkis Bano Case : गुजरात के बहुचर्चित बिलकिस बानो केस के मामले में देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई के फैसले को रद्द कर दिया और कहा कि दोषियों को जेल में ही रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गुजरात कोर्ट को भी नसीहत दी है। कहा कि राज्य इस तरह का निर्णय लेने के लिए ‘सक्षम नहीं’ है। यह धोखाधड़ी वाला कृत्य है।

Bilkis Bano Case

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरथाना और उज्जल भुइयां की बेंच ने फैसला सुनाया और कहा कि 11 दोषियों की जल्द रिहाई को चुनौती देने वाली बिलकिस बानो की याचिका वैध है। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि महाराष्ट्र व गुजरात के लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट फैसले ले चुके हैं। ऐसे में कोई आवश्यकता नहीं लगती है कि इसमें किसी तरह का दखल दिया जाए।

आपको बता दें कि अगस्त 2022 में गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया था। दोषियों की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिलकिस के दोषियों को जेल जाना होगा।

खबर पर अपडेट जारी है….

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भौम प्रदोष व्रत: मंगल दोष से मुक्ति का विशेष समय, जानें भौम प्रदोष की महिमा 

09 जनवरी, 2024, मंगलवार के दिन रखा जाएगा भौम प्रदोष व्रत. मंगलवार को रखा जाने वाला यह प्रदोष व्रत सभी प्रकार के सुखौं को प्रदान करने वाला होगा.

चेतना मंच |

bhaum pradosh vrat   : 09 जनवरी, 2024, मंगलवार के दिन रखा जाएगा भौम प्रदोष व्रत. मंगलवार को रखा जाने वाला यह प्रदोष व्रत सभी प्रकार के सुखौं को प्रदान करने वाला होगा.

भौम प्रदोष पूजा का अर्थ Pradosh Vrat puja प्रदोष पूजा के दिन शिवजी की पूजा एवं शिव परिवार की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. जिस दिन यह व्रत होता हे उसमें से मंगलवार के दिन आने वाला व्रत भौम प्रदोष नाम से जाना जाता है. मंगल के दिन भौम प्रदोष व्रत किया जाता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति भौम प्रदोष व्रत करता है उस पर शिव भगवान की कृपा बनी रहती है.

kab hai bhaum pradosh vrat

भौम प्रदोष व्रत पूजा विधि  

भौम प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव का स्मरण करना चाहिए. भौम प्रदोष के दिन मंगल देव का पूजन भी विशेष रुप से किया जाता है. इस दिन प्रदोष की पूजा के साथ व्रत का संकल्प भी करते हैं. इसके साथ ही पूजा स्थल को अच्छी तरह से सजा कर भगवान मूर्ति या चित्र को स्थापित करते हैं. भगवान शिव जी के साथ समस्त शिव परिवार का पूजन विधि-विधान से किया जाता है. प्रदोष व्रत के दिन पूजन एव व्रत करना और भी अधिक फलदायी माना जाता है. प्रदोष पूजा के साथ ही इस दिन भगवान के मंत्रों का जाप करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

मंगल प्रदोष पूजा का विशेष फल और महत्व   

मंगलवार के दिन प्रदोष का समय मंगल दोष से मुक्ति प्रदन करता है. इस दिन मंगल देव का पूजन किया जाता है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल का खराब या कमजोर प्रभाव हो तो उनके लिए भौ प्रदोष व्रत बहुत ही उत्तम होगा. भौम प्रदोष पूजा में शाम की पूजा विशेष होती है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार शाम का समय ही प्रदोष काल होता है.

प्रदोष काल में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने के बाद फलों से अपना व्रत खोलें, प्रदोष व्रत पूजा के दौरान नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही इस दिन पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दौरान शरीर और मन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

भौम प्रदोष मंत्र और आरती 

bhaum pradosh vrat के दौरान शिव मंत्रों का जाप तो होता ही है इसके साथ ही भौम मंत्रों का जप विशेष होता है.

‘ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम। कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।। ‘ धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।

‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि! तन्नो रुद्रः प्रचोदयात”

bhaum pradosh vrat के समय पर भगवान के गायत्री मंत्र का जाप तथा मंगल मंत्रों का जाप करना उत्तम होता है. इस समय पर मंत्र जाप अत्यंत शुभ होता है.  इन मंत्र का जाप प्रदोष के दिन करने से अक्षय गुना फलों की प्राप्ति होती है.

आचार्या राजरानी

 तुलसी पूजा से घर में आता है खूब धन, रहती है सुख और शांति

इश्क में धोखा खाई प्रेमिका ने प्रेमी को दी ऐसी सजा, काट डाला….

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में प्यार में धोखा खाई एक युवती ने अपने प्रेमी को ऐसी खौफनाक सजा दी है, आगे से कोई भी प्रेमी किसी को धोखा देने से पहले कई बार सोचेगा। इश्क में धोखा खाई प्रेमिका ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया। इश्क की ऐसी खौफनाक सजा पाने वाले आशिक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

UP News

मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के बनयाना अर्जुन खिरिया गांव का है। जहां एक महिला मित्र ने अपने शादीशुदा प्रेमी का धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काट डाला। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को शादी करने से इंकार कर दिया था। शादी के इंकार करने से गुस्साई युवती ने कुछ लोगों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है।

राजस्थान में रह रहे थे दोनों

बताया जा रहा है कि नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला अखिलेश कुमार राजस्थान में मजदूरी किया करता था। यहां ललितपुर की ही रहने वाली एक महिला के साथ उसका लव अफेयर शुरू हो गया। कुछ दिन बाद दोनों राजस्थान में साथ में रहने लगे। जब अखिलेश ललितपुर लौटा तो उसकी महिला मित्र ने उससे शादी करने के लिये दबाब बनाया। इश्क का मजा लेने वाले युवक के सामने धर्मसंकट इस बात का था कि यदि वह प्रेमिका के साथ शादी के लिए हां करता है, तो घर में धर्मपत्नी उसकी कुटाई करेगी।

 शादी के लिए मना करने पर दी सजा

ऐसे में पहले से ही शादीशुदा होने की वजह से अखिलेश ने उससे शादी करने के लिये मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर प्रेमिका ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक ऐसा प्लान तैयार किया जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। प्रेमिका ने साथियों के साथ अपने आशिक को पहले जाल में फंसाया। प्यार भरी बातें कर उसे अपने करीब बुलाया। इश्क के फरेब में वह भी दौड़ा चलाया आया। इस बात से अनजान कि उसकी प्रेमिका उसके साथ बहुत बड़ा कांड करने की तैयारी में है। बस फिर क्या था? जैसे ही प्रेमी महिला के पास पहुंचा, तो उसने अपने साथियों के साथ उसे दबोच लिया। इसके बाद प्रेमिका ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में पीड़ित युवक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इकसे बाद उसे गंभीर हालत के चलते झाँसी मेडिकल कॉलेज में इलीज के लिए रेफर कर दिया गया है।

UP News चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाराहट थाना क्षेत्र के बनयाना अर्जुन खिरिया गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी पर हमला करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया है। इस मामले में घयल युवक के पिता के द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर प्रेमिका सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चीकू को ढूंढने पर नोएडा की दंपत्ति दे रही एक लाख का नकद इनाम

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक दंपत्ति इस समय बेहद परेशान है। दंपत्ति की परेशानी की वजह उनकी पालतु बिल्ली है। दरअसल, दंपत्ति की पालतु पर्शियन नस्ल की पालतु बिल्ली करीब पंद्रह दिनों से लापता है। इस पालतु बिल्ली को ढूंढकर लाने वाले व्यक्ति के लिए एक लाख रूपये के नकद इनाम की घोषणा की गई है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 62 स्थित हारमोनी अपार्टमेंट निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी पार्शियन बिल्ली को ढूंढने के लिए इस सेक्टरों में घूम रहे हैं। रविवार को अजय कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी पार्शियन बिल्ली ‘चीकू’ की तलाश के लिए कई जगह पोस्टर चस्पा किए हैं। दंपत्ति ने बाकायदा पंफलेट भी वितरित किए हैं। नोएडा के सेक्टर 62 के टॉट मॉल और आसपास के इलाकों में लगाए गए पोस्टर खासी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

एक लाख रुपये नकद के इनाम की घोषणा

अजय कुमार ने पार्शियन नस्ल की बिल्ली ‘चीकू’ को ढूंढकर लाने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। अजय कुमार ने बताया कि कि करीब डेढ़ वर्ष की उनकी बिल्ली का नाम चीकू हैं। उनके एक खास दोस्त ने उन्हें उपहार में हल्के भूरे और सफेद रंग की चीकू बिल्ली दी थी, जो करीब पंद्रह दिन पहले अचानक से गुम हो गई। उन्होंने उसे काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। अभी तक उन्हें चीकू की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने सेक्टर-62 में कई स्थानों पर चीकू बिल्ली की तस्वीर के साथ अपना मोबाइल नंबर लिखे इश्तेदार को चस्पा किया, ताकि चीकू उन्हें दोबारा मिल जाए।

पर्शियन नस्ल की बिल्ली आमतौर पर बेहद शांत स्वभाव है। वह उनके परिवार के सदस्य की तरह थी, जिसे पति-पत्नी दोनों खूब प्यार देते थे। उन्होंने सेक्टर-62 में अपने सोसाइटी के आसपास उसकी काफी तलाश की। पता नहीं चलने पर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया ग्रुप में साझा की। इसके बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस में भी गुमशुदगी की शिकायत दी है।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आंध्र प्रदेश से आएगा राम मंदिर उद्घाटन के लिए प्रसादम

श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने अयोध्या में भक्तों को लगभग एक लाख लड्डु (Ram Mandir Special Prasad) वितरित करने का निर्णय लिया है

चेतना मंच |

Ram Mandir Special Prasad : बस अब कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद बरसों से देखा जा रहा हर भारतीय राम मंदिर का सपना पूरा होने वाला है। 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए भव्य दिनों में एक बनने वाला है। इस दिन सभी के प्रभु श्रीराम, जो अपने घर लौट रहे हैं। इस खास अवसर पर देश – विदेश से लाखों की सख्यां में भक्त अयोध्या आने वाले हैं। वहीं भगवन श्रीराम (Ram Mandir Special Prasad) के आगमन की खुशी में भव्य प्रसाद का भी प्रबंध किया जा रहा है। यह प्रसाद तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाए गए प्रसिद्ध प्रसाद तिरुपति लड्डु है। आपको बता दें श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने अयोध्या में भक्तों को लगभग एक लाख लड्डु (Ram Mandir Special Prasad) वितरित करने का निर्णय लिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी ने बताया कि अयोध्या में रामभक्तों को (Ram Mandir Special Prasad) एक लाख लड्डू बांटे जाएंगे। हर लड्डू 25 ग्राम का होगा। उन्होंने कहा, प्रतिष्ठा समारोह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। टीटीडी का उद्देश्य हिंदू धर्म, संस्कृति और मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है, इसलिए इस समारोह का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह में शामिल होने के लिए सात हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया है। इनमें कई राजनेता, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, क्रिकेटर्स और उद्योगपतियों को शामिल किया गया है।

सड़क मार्ग से आएगा भव्य प्रसाद

Ram Mandir Special Prasad

राम मंदिर के लिए बनाया जा रहा भव्य प्रसाद सामान्य तिरुपति लड्डु के विपरीत है जिसका वजन लगभग 170 ग्राम है। मंदिर निकाय सड़क मार्ग से प्रसादम (Ram Mandir Special Prasad) को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रसादम अभिषेक से एक दिन पहले अयोध्या पहुंचाया जाएगा। बनाए जा रहे इस प्रसाद की शेल्फ लाइफ पांच दिनों की होगी।

जल्द अयोध्या में बनेगा भगवान वेंकटेश का मंदिर

आपको बता दें जल्द भगवान वेंकटेश का मंदिर का निर्माण होने वाला है। फिलहाल तिरुपति ट्रस्ट अयोध्या में भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिकृति मंदिर के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। इससे पहले टीटीडी देशभर में भगवान बालाजी का मंदिर बनाने की योजना भी बना चुका है। इससे पहले वे जम्मू, नई दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में मंदिरों का निर्माण कर चुका है। वहीं अब वह जल्द अयोध्य में भगवान वेंकटेश का मंदिर बनाने वाले हैं।

आपका नाम बनाता है सारे बिगड़े काम, जानिए कैसे ?

Chetna Manch |

Numerology For Name And Date Of Birth : जन्म के समय प्रत्येक व्यक्ति की एक अद्वितीय आवृत्ति और ऊर्जा होती है। यदि किसी व्यक्ति को उसकी जन्मतिथि के अनुरूप नाम दिया जाए तो वह सफल हो जाता है। उदाहरण के लिए, यदि एक व्यक्ति पानी के प्रवाह के विपरीत तैर रहा है जबकि दूसरा उसके साथ तैर रहा है। तैराक धारा के साथ तैर रहा है और थोड़े से प्रयास से काफी दूरी तय कर सकता है। इसी तरह यदि किसी व्यक्ति का नाम उसकी जन्मतिथि के अनुरूप अच्छा हो तो उसे अच्छी सफलता, धन, प्रसिद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और अन्य चीजें मिल सकती हैं।

Numerology For Name And Date Of Birth

हालांकि किसी व्यक्ति की जन्मतिथि नहीं बदली जा सकती, लेकिन उसका नाम बदला जा सकता है। दूसरे शब्दों में, भगवान ने हमें अपने जीवन को बदलने और अपने नाम के माध्यम से प्रचुरता की ओर जाने का एक मौका दिया है। जीवन में इन तीन अंकों के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।

नामांक, जन्मांक भाग्यांक।

जन्म का अंक

जन्म संख्या उन सभी तारीखों का योग है जिन पर किसी व्यक्ति का जन्म हुआ था। उदाहरण के लिए, मान लीजिए किसी का जन्म 21 अप्रैल, 1954 को हुआ था।

21 जन्म तिथि है: 2 + 1 = 3, अर्थात जन्मांक 3 है।

यह जन्म संख्या आपकी आदतों, लक्षणों और व्यवहारों के आकार को निर्धारित करेगी। किसी व्यक्ति के रिश्तों की प्रकृति, स्वास्थ्य स्थिति, ऋण और रोजगार उनकी जन्म संख्या पर निर्भर करेंगे।

अंक 3 का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। किसी भी व्यक्ति का जन्मांक ही उसके चरित्र का निर्धारण करता है।

भाग्य का अंक

किसी व्यक्ति की जन्मतिथि का कुल योग उसका भाग्यांक कहलाता है।

उदाहरण के लिए, 21/04/1954
2+1+0+4+1+9+5+4 = 26; 2+6 = 8

हमें 8 नंबर मिला. हम यह आंकड़ा जन्मतिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष को जोड़कर प्राप्त करते हैं।

इस प्रकार, जिस व्यक्ति का जन्म 21 अप्रैल 1954 को हुआ है, उसके दो अंक हैं: जन्म और भाग्य।

इसे 3 एवं 8 कहा जा सकता है। जीवन में होने वाली घटनाएँ भाग्यांक आठ से निर्धारित होंगी। यह संख्या जीवन के अच्छे और बुरे मोड़, लाभ और कमियां और भाग्य में अचानक उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करती है।

भगवान शनि अंक 8 के स्वामी हैं। यह अंक जीवन में बड़ी सफलता, असफलताएँ और कठिनाई लाने की शक्ति रखता है। फिर भी, यह जीवन में बाद में समृद्धि और धन प्रदान करने की क्षमता रखता है।
जन्म संख्या 3 और भाग्य संख्या 8 के बीच विरोधी संबंध को देखते हुए, एक पौधे का परिणाम दूसरे से काफी भिन्न होगा। ये दोनों अंक जीवन में होने वाली हर घटना को नियंत्रित करने की क्षमता रखते हैं। भाग्य संख्या 8 है, इसलिए कठिनाई और पीड़ा के बावजूद, व्यक्ति जीवन के अनुभवों से विकसित और परिपक्व होगा।

नाम का अंक

हमारे लिए भगवान के सबसे महान उपहारों में से एक हमारा नाम है। किसी व्यक्ति के जन्मांक के नकारात्मक परिणामों को कम किया जा सकता है या बढ़ाया भी जा सकता है यदि वे ऐसा नाम चुनते हैं जो उनके जन्मांक से जुड़ा हो, उसके बराबर हो या उससे भी अधिक भाग्यशाली हो।

यदि किसी व्यक्ति के पास अनुकूल नाम, जन्म और भाग्यांक है तो उसे जीवन में कई पुरस्कार मिल सकते हैं। शनि और राहु समस्याएँ पैदा कर सकते हैं, लेकिन अनुकूल नामांक सकारात्मक परिणाम लाएगा।

ऐसे नाम वाले लोग जिनका जन्म संख्या या भाग्य संख्या से कोई संबंध नहीं है या जो सहायक नहीं हैं, उन्हें जीवन में कठिनाइयों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।

उदाहरण के लिए, नामांक 6 और भाग्यांक 8 के बीच सकारात्मक संबंध है, लेकिन जन्मांक 3 के साथ नहीं। परिणामस्वरूप, यह व्यक्ति जीवन में हमेशा संघर्षरत रहेगा। उसका धन, कौशल और विशेषज्ञता सब बेकार हैं। कुछ लोग उसे बलि का बकरा और अपनी उन्नति के साधन के रूप में उपयोग करेंगे।

भले ही जन्मांक अशुभ हो, अंकशास्त्र उनका उपयोग किसी के जीवन में समृद्धि और खुशी लाने के लिए कर सकता है। यदि वह किसी पेशेवर अंकशास्त्री की सलाह लेता है, तो वह ऐसा नामांक चुनेगा जो सौहार्दपूर्ण हो और जन्मांक 3 और 8 से जुड़ा हो। यदि वह उसके अनुरूप अपना नाम बदलता है, तो असफलताएं सफलता में बदल जाएंगी।

यदि हम किसी विद्युत लाइन के संपर्क में आ जाएं तो हमें झटका लग सकता है। हालाँकि, यदि उचित रूप से उपयोग किया जाए तो इसका उपयोग बिजली मशीनरी और मोटरों में किया जा सकता है। इसके समान, यदि कोई व्यक्ति भाग्यशाली नाम चुनता है, तो वह अपने जन्म और भाग्य संख्या के बारे में चिंता किए बिना या डरे बिना जीवन में महान चीजें हासिल कर सकता है।

परमज्योतिका संजय

(लेखिका ज्योतिषाचार्य, अंकशास्त्री और टैरो कार्ड रीडर है।)

राशिफल 8 जनवरी 2024- वृषभ, कन्या धनु समेत इन राशियों के लिए आज का दिन लेकर आयेगा बड़ा बदलाव

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बकाया का 25 प्रतिशत जमा करने पर ही ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों को मिलेगी राहत

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मौजूदगी में रविवार को सभी ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के प्रतिनिधियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में बैठक की। बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हाल में ही लागू किए गए ‘अमिताभ कांत समिति’ की सिफारिशों के बारे में बिल्डर प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।

Greater Noida News

बैठक में बताया गया कि डिफॉल्टर ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के बिल्डर को कोविड-19 महामारी के कारण 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक ब्याज और जुर्माने से राहत दी गई है। डिफॉल्ट प्रोजेक्ट के बिल्डरों को प्राधिकरण में कुल बकाया का 25 प्रतिशत धनराशि जमा करना होगा। उन्होंने जीरो पीरियड, टाइम एक्सटेंशन के निर्णय का लाभ अधिक से अधिक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फायदा उठाने, बन चुके फ्लैटों की जल्द रजिस्ट्री कराने, रुके हुए प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा कराने के लिए निर्देश दिए।

इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिए। इस बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल आदि अधिकारी गण मौजूद रहे। Greater Noida

पति ने बोली थी एक छोटी सी बात, पत्नी ने हथौड़ी मारकर उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

डाक्टर पति के साथ रात में सोने को तड़प रही है पत्नी, लेकिन पति सोता है अपनी मां के पास

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से एक अजब गजब खबर सामने आई है। यहां पर एक डाक्टर पत्नी अपने डाक्टर पति के साथ सोने के लिए न केवल तरस रही है, बल्कि तड़प भी रही है। मामला इतना हाईप्रोफाइल फैमिली से जुड़ा हुआ है और अब कोर्ट तक पहुंच गया है। मामला कोर्ट में पहुंचा तो डाक्टर पति जहां तलाक मांग रहा है, वहीं डाक्टर पत्नी तलाक देने से मना कर रही है।

UP News in hindi

आपको बता दें कि यह मामला सहारनपुर शहर के दिल्ली रोड स्थित ​एक पॉश कालोनी का है। यहां पर एक डाक्टर और उसकी पत्नी की शादी कुछ समय पहले हुई थी। बताया जाता है कि डाक्टर पति शादी के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ नहीं सोता है। डाक्टर पत्नी का कहना है कि उसका पति अच्छा डाक्टर है, लेकिन पति धर्म नहीं निभा रहा है। पति को रात में अपनी पत्नी के साथ सोना चाहिए, लेकिन उसका डाक्टर पति उसे छोड़कर अपनी मां के कमरे में सोता है। जिस वजह से वह बेहद ही टेंशन में हैं।

यह हाईप्रोफाइल मामला एक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ा होने के कारण चेतना मंच परिवार का नाम सार्वजनिक नहीं करेगा। पति पत्नी के बीच उठा यह अजीब विवाद अब सहारनपुर की जिला कोर्ट में पहुंच गया है। डाक्टर पति और पत्नी दोनों ही कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। पति अपनी पत्नी से तलाक की मांग पर अड़ गया है, ज​बकि उसकी पत्नी उसे तलाक नहीं देना चाहती है।

कोर्ट में डाक्टर पत्नी इस बात पर दबाव दे रही है कि पति अपनी मां की देखभाल के लिए एक नौकरानी रख लें, लेकिन पति इस बात को भी मानने को तैयार नहीं है। पति का कहना है कि अगर मां अपने कमरे में सोने के लिए कहेंगी तो वह अपनी मां के कमरे ही सोएंगे। इसी बात को लेकर पति और पत्नी में खटास बढ़ती जा रही है।

सहारनपुर की पारिवारिक कोर्ट भी इस मामले में नहीं चाह रही कि दोनों में तलाक हो। कोर्ट काउंसलिंग चल रही है। दोनों ही तरफ से इस मामले के निपटारे के रिश्तेदार भी आगे आ गए हैं। रिश्तेदार और सगे संबंधी इस मामले को निपटाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं।

पति ने बोली थी एक छोटी सी बात, पत्नी ने हथौड़ी मारकर उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बोधि तरु इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय ओपन टूर्नामेंट का आयोजन

Chetna Manch |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा टेबल टेनिस अकादमी ने बोधि तरु इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया। टेबल टेनिस ओपन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत हासिल की।

Greater Noida News

दो दिवसीय ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन खिलाड़ियों ने अंडर 11, 13, 15 तथा अंडर 17 श्रेणी में हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मेन्स ओपन सिंगल्स और डबल्स मैच हुए। इन मैच में खिलाड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। मेन्स सिंगल मैच में आशीष तिवारी तथा मेन डबल्स मैच में आशु और शिवम ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत हासिल की।

अंडर 11 मुकाबले में सानवी बंसल, अंडर 13 तथा अंडर 15 में धृत्यमान पांडेय ने जीत हासिल की।

बोधि तरु इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन के एम पांडेय ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पति ने बोली थी एक छोटी सी बात, पत्नी ने हथौड़ी मारकर उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राममय हो रहा नोएडा, धूमधाम से निकाली गई श्रीराम यात्रा

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। यूपी के नोएडा में भी राममय वातावरण बनना शुरू हो गया है। प्रभु श्रीराम के भक्त भक्ति में झूम रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में धूमधाम से श्रीराम यात्रा निकाली गई। श्रीराम यात्रा के पश्चात अयोध्या से आए पूजित अक्षत का लोगों में वितरण किया गया।

Noida News in hindi

सोच फाउंडेशन की ट्रस्टी वंदना गुप्ता ने बताया कि श्रीराम यात्रा में बड़ी संख्या में सोसाइटी वासियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सभी को अपने घरों में 5 दिए जलाने का संकल्प भी दिलाया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशभर में आगामी 22 जनवरी को दीपावली जैसा भव्य त्यौहार मनाने का आह्वान किया है। इसलिए सभी को आगामी 22 जनवरी को अपने घरों में 5 दिए जलाकर हर्ष और उल्लास से इस उत्सव में भाग लेना चाहिए।

राम यात्रा में वंदना गुप्ता के अलावा गौरव छिब्बर, आलोक गुप्ता, पुनीत, सीमा, ओम प्रकाश, अभिनय, भावना, वैभव, कीर्ति छिब्बर, अंबिका, मनाली, रामजीलाल गुप्ता, वेद मेहता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

पति ने बोली थी एक छोटी सी बात, पत्नी ने हथौड़ी मारकर उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पति ने बोली थी एक छोटी सी बात, पत्नी ने हथौड़ी मारकर उतारा मौत के घाट

Chetna Manch |

Greater Noida : पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते और भरोसे के बीच जब एक छोटा सा शक पैदा हो जाता है तो हंसते खेलता परिवार मिनटों में बिखर जाता है। ऐसा ही कुछ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव रोजा जलालपुर में हुआ। यहां पर एक महिला को अपने पति के चरित्र पर शक हुआ। जिसके बाद दोनों थोड़ी सी बहस हुई। इस बहस के दौरान पति ने एक छोटी सी बात कह दी, जिसे सुनकर पत्नी ने अपने पति के सिर में हथौडी से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके हत्यारोपी पत्नी को जेल भेज दिया है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस के अनुसार, मूल रूप से हमीरपुर के गांव माचा के रहने वाले कामता राजमिस्त्री था। वह रोजा जलालपुर गांव में पत्नी पार्वती के साथ किराये पर रहता था। रविवार, 7 जनवरी की सुबह कामता की अपनी पत्नी पार्वती के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी की वजह पति के चरित्र पर शक होना था।

बताया जाता है कि पार्वती ने अपने पति कामता से कहा कि तुम्हारे किसी और महिला के साथ संबंध है। यह बात कामता को नागवार गुजरी और उसने पार्वती से कहा कि अपने काम से काम रखो ज्यादा दिमाग पर मत चलाओ। यह सुनते ही पार्वती आग बबूला हो गई और अपने पति कामता पर हथौड़ी से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से कामता गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने कामता को मृत घोषित कर दिया।

कामता के परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी पार्वती को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

आज का समाचार 8 जनवरी 2024 : रवि काना से ज्यादा उसकी प्रेमिका है चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हत्या करके कर रहे थे मौज मस्ती, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सिखाया सबक

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गांव से भाग कर मौज मस्ती कर रहे दो हत्यारोपियों को उस वक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जब वह नोएडा से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

Greater Noida News

आपको बता दें कि विगत 5 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के गांव कुंडली में विक्रम सिंह नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि हत्या करने से पहले युवक विक्रम सिंह को फोन करके घर से बुलाया गया था। इस मामले में थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना नॉलेज पार्क हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

शनिवार की देर शाम थाना पुलिस द्वारा झट्टा अंडरपास के निकट वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए दोनों हत्याकांड में वांछित हैं और नोएडा से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। पकड़े गए अनिल पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम कोण्डली बांगर थाना नॉलेजपार्क गौतमबुद्धनगर तथा जेन्द्र पुत्र राजवीर भाटी निवासी ग्राम कोडली गांव बांगर थाना नॉलेजपार्क गौतमबुद्धनगर जेल भेज दिया गया है। इनके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

नोएडा पुलिस के शिकंजे में ईरान की महिलाएं, किया था ये बड़ा कांड

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा पुलिस के शिकंजे में ईरान की महिलाएं, किया था ये बड़ा कांड

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने परिवार के साथ रह रही ईरानी महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आया है। नोएडा पुलिस ने ईरानी महिला की हत्या के मामले में कुल 7 विदेशी नागरिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी, जिनमें से तीन महिलाओं समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। हत्यारोपी भी ईरान के ही रहने वाले हैं और फिलहाल नोएडा में किराये के मकान में रह रहे थे।

Noida News in hindi

पारिवारिक विवाद के चलते हुई हत्या

आपको बता दें कि शनिवार को नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 116 में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह रही ईरानी महिला जीनत की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला की हत्या की गई थी। इस मामले में जीनत के परिजनों की ओर से सात लोगों को नामजद करते हुए ​थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस नामजद सात लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

7 जनवरी को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मृतका जीनत परिजनों की निशानदेही पर जीनत की हत्या के मामले में वांछित फरसीद हामिदानी पुत्र असलम हामिदानी उर्फ नसीर, जारा बोडागीजादधे पत्नी असलम हामिदानी उर्फ नसीर, जरीनाज रहिमीपूर पत्नी अली बोडागीजाधे उर्फ वाहिद तथा जीनत अहमादी पत्नी दाउद बोडागीजाधे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मूल रुप से ईरान के ही रहने वाले हैं और फिलहाल नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में रह रहे थे। हत्यारोपी जारा बोडागीजादधे पत्नी असलम हामिदानी उर्फ नसीर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को SK- 200 सेक्टर 116 नोएडा से बरामद कर लिया है।

आज का समाचार 8 जनवरी 2024 : रवि काना से ज्यादा उसकी प्रेमिका है चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज का समाचार 8 जनवरी 2024 : रवि काना से ज्यादा उसकी प्रेमिका है चर्चाओं में

Chetna Manch |

Aaj ka Samachar | गुड़ मॉर्निंग एंड हैंपी मंडे, आपका यह सप्ताह खुशियों से भरा साबित हो। नोएडा की सबसे बड़े संगठन फोनरवा का चुनाव संपन्न हो गया है। एक बार फिर से योगेंद्र शर्मा पैनल की जीत हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सर्दी का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आइए जानते हैं आज के प्रमुख समाचार …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. फोनरवा चुनाव में योगेंद्र शर्मा पैनल की शानदार जीत, लोगों ने मनाया जश्न

नोएडा शहर के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के चुनाव में योगेन्द्र शर्मा पैनल की शानदार जीत हुई है । इस जीत के साथ ही योगेन्द्र शर्मा एक बार फिर फोनरवा के अध्यक्ष बन गए हैं। इस अहम चुनाव में योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल और राजीव गर्ग-सुखदेव शर्मा पैनल आमने सामने रहे।  पूरी खबर पढ़ें

2. रवि काना से ज्यादा चर्चाओं में उसकी प्रेमिका काजल झा, जाने उसकी पूरी हिस्ट्री

नोएडा पुलिस दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना और उसके गिरोह पर लगातार कार्रवाई कर रही है। नोएडा पुलिस अब तक रवि काना की 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को सील कर चुकी है। रवि काना के खिलाफ नोएडा पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें

3. भाजपा की बड़ी बैठक का आयोजन, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अहम जानकारी दी गई। पूरी खबर पढ़ें

4. ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले उल्लू गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने नोएडा और एनसीआर में ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय उल्लू गैंग के पांच सदस्यो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार​ किए गए उल्लू गैंग के पांचों सदस्यों के पास से चोरी के आठ ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश मेें जुटी है। पूरी खबर पढ़ें

5. नोएडा की यूनि​वर्सिटी के छात्रों के कारनामें हैं चौकाने वाले, करते हैं ये अजीब काम

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित विभिन्न यूनिवर्सिटी और बड़े कॉलेजों में एमबीए या एमटेक आदि की डिग्री लेने के लिए आने वाले छात्रों के कारनामें बड़े ही चौंकाने वाले हैं। इन छात्रों के कारनामों को देखकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों से लेकर सभी लोग हैरान व परेशान हैं। पूरी खबर पढ़ें

6. रवि काना और कानून का शिकंजा: 70 करोड़ की 5 दुकान और प्लाट पर पुलिस का कब्जा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना उर्फ रविंद्र नागर की चल अचल संपत्ति को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

7. नोएडा के इन सेक्टरों में बंद किया गया यातायात, जानें कहां से होकर गुजरें

उत्तर प्रदेश के नोएडा के कुछ सेक्टरों में यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध अगले आदेशों तक रहेगा। नोएडा के इन सेक्टरों में ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। इस बाबत नोएडा की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पूरी खबर पढ़ें

8. पहलवान गिरोह को बेहद पसंद है बुलेट बाइक, ऐसे करते थे चोरी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जिसका नाम पहलवान है। पहलवान गिरोह का सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में पलक झपकते ही बाइक को साफ कर देता है। पूरी खबर पढ़ें

9. मुझे मेरी घरवाली से बचाओ साहब, रोजाना करती है मेरे साथ ये काम

पारिवारिक विवादों के अधिकांश मामलों में आपने महिला को ही थाने जाते हुए देखा होगा। महिला ही अपने पति के खिलाफ शिकायत देती है। यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला आया है, जहां एक दुकानदार अपनी दबंग पत्नी से बेहद परेशान है। पूरी खबर पढ़ें

10. राकेश टिकैत के नाम पर महिला से की 3.63 लाख की ठगी

लोगों को धोखे और भ्रम में रखकर पैसा ऐंठने वाले कई सारे लोग सामने वाले की मजबूरी और दुख भी नहीं समझते है। बस ऐसे लोगों को केवल ठगी करने से मतलब होता है। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें

निजामुद्दीन की दरगाह पर दीप जलाएंगे भाजपा कार्यकर्ता, ऐसे मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 8 जनवरी 2024- वृषभ, कन्या धनु समेत इन राशियों के लिए आज का दिन लेकर आयेगा बड़ा बदलाव

Supriya Srivastava |

8 जनवरी 2024-(सोमवार) (राशिफल 8 जनवरी 2024) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। आशा को निराशा के मिश्रित भाव देखने को मिलेंगे। नौकरी में बदलाव के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। परिवार में अशांति का माहौल बन सकता है। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जीवन साथी के साथ रिश्तो में सुधार होगा।

वृषभ राशि (Taurus)-

दिन सामान्य रहेगा। मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलेंगे। व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे। कार्य क्षेत्र में अधिकारियों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे। पहले किए गए निवेश का बेहतर परिणाम मिलेगा। पति पत्नी के बीच समझदारी बढ़ेगी। कोर्ट कचहरी से जुड़े फैसले आपके पक्ष में आएंगे। कोई पुरानी बात मन को परेशान कर सकती है।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज का दिन सामान्य रहेगा। आत्मविश्वास में कमी का अनुभव करने की वजह से थोड़ा परेशान रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों की पूरी मदद मिलेगी जिससे पदोन्नति के मार्ग खुलेंगे। रोजगार के संदर्भ में किसी प्रिय मित्र के सहयोग से काम बन सकता है। भवन अथवा वाहन खरीदने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

कर्क राशि (Cancer)-

दिन सामान्य रहेगा। मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। नौकरी में परिवर्तन नौकरी में परिवर्तन की योग बनते दिखाई दे रहे हैं। व्यवसाय में यदि कुछ नया निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज का दिन उसके लिए शुभ है। मनोभाव को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें, अन्यथा लोग आपकी भावनाओं का फायदा उठा सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)-

आज के दिन आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। कारोबार में विस्तार के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। छात्रों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण साबित होगा। पढ़ने में मन लगेगा। कैरियर की तरफ ध्यान केंद्रित करने में प्रयासरत रहेंगे। पारिवारिक माहौल में थोड़ी अनबन हो सकती है। परिश्रम की अधिकता होने की वजह से थकान का अनुभव करेंगे।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन अच्छा रहेगा पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन हो सकता है। उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा। सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कम मेहनत पर भी अधिक फायदा मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। व्यापार में वृद्धि होगी। परिवार के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।

तुला राशि (Libra)-

दिन सामान्य रहेगा। जरूरी काम पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। आज के दिन पूजा पाठ में काफी मन लगेगा। धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। गुस्से को वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अन्यथा बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

दिन मिला जुला परिणाम लेकर आने वाला है। आज के दिन आप नए काम को पूरा करने में सफल होंगे। पति पत्नी के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत होगा। कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। खर्चे में बढ़ोतरी की वजह से मन थोड़ा परेशान रहेगा। किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले जल्दबाजी ना करें।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज के दिन आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। कारोबार में विस्तार के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। छात्रों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण साबित होगा। पढ़ने में मन लगेगा। कैरियर की तरफ ध्यान केंद्रित करने में प्रयासरत रहेंगे। पारिवारिक माहौल में थोड़ी अनबन हो सकती है। परिश्रम की अधिकता होने की वजह से थकान का अनुभव करेंगे।

मकर राशि (Capricorn) –

आज का दिन उत्तम साबित होने वाला है। व्यापार के क्षेत्र में कुछ नया आजमा सकते हैं। आर्थिक वृद्धि के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। नौकरी पेशा लोगों के तरक्की के योग्य दिखायी दे रहे हैं। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। पति पत्नी के बीच चल रहा मतभेद खत्म होगा।।

कुंभ राशि (Aquarius)-

दिन सामान्य रहेगा। मन थोड़ा परेशान हो सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है। माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। भाई बहनों के रिश्तो में प्यार बढ़ेगा। अधिक परिश्रम हो जाने की वजह से थोड़ा थकान का अनुभव करेंगे। अचानक से यात्रा पर जाने का योग बन सकता है।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। किसी महिला मित्र से लाभ मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे है। व्यापार में विस्तार के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। समाज सेवा में मन लगेगा।

3 Ministers Of Maldives Suspended, मोदी विरोधी बयान के बाद गिरी गाज

चेतना मंच | Updated :

3 Ministers Of Maldives Suspended: भारत के पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना मालदीव के 3 मंत्रियों को भारी पड़ा है, इन 3 मंत्रियों को भारत के विरोध जताने के बाद मालदीव सरकार से सस्पेंड कर दिया गया है। मालदीव सरकार ने पीएम मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले 3 मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित कर दिया है। इससे पहले राष्‍ट्रपत‍ि मोहम्मद मुइज्जू ने उनके बयानों को न‍िजी बताया था।

भारत विरोधी बयान के कारण 3 Ministers Of Maldives Suspended

पीएम मोदी के विरुद्ध बयान के बाद भारत के विरोध के बाद मालदीव सरकार ने सख्‍त कदम उठाते हुए सरकार में शामिल उप मंत्री (युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय) मरियम शिउना, उप मंत्री (परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय) हसन ज़िहान और उप मंत्री (युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय) मालशा को न‍िलंब‍ित कर द‍िया है। मालदीव के साथ भारत के संबंध वहां की वर्तमान मोहम्मद मुइज्जू सरकार के सत्ता में आने के बाद से बिगड़ते जा रहे थे।

मालदीव सरकार की ओर से इस विषय में कहा गया है कि मंत्री द्वारा की गईं टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत राय है। इस तरह की भाषा सरकार की भाषा नहीं है। विदेशी नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां उनकी अपनी टिप्पणी हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार मालदीव सरकार ने तीन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

अपने देश में भी हुई थी 3 Ministers Of Maldives Suspended की आलोचना

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मरियम शिउना की टिप्पणी की निंदा की थी। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से सरकार को इन मंत्रियों की टिप्पणियों से दूर रखने का आग्रह भी किया था। मोहम्मद नशीद ने कहा कि भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि में अहम भागीदार है। साथ उन्होंने मोहम्मद मुइजू से नई दिल्ली को आश्वासन देने के लिए कहा कि ये टिप्पणियां सरकार की नीति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।

कहां से शुरू हुआ था ये विवाद?

पीएम मोदी ने हाल ही में लक्ष्यद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे के अनुभव को एक्स पर साझा किया था. जिसमें पीएम ने लिखा था, ‘‘जो लोग रोमांचकारी अनुभव लेना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में जरूर होना चाहिए। मैंने स्नॉर्कलिंग की भी कोशिश की, यह कितना उत्साहजनक अनुभव था!” पीएम मोदी का ये पोस्ट काफी वायरल भी हुआ था और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेन्ट करते हुए लक्षद्वीप को मालदीव का वैकल्पिक पर्यटन स्थल कहा था।

ये बात मालदीव में कुछ लोगों को नागवार गुजरी और इसी से इस विवाद की शुरूआत हुई। जिसके बाद से मालदीव सरकार के नेताओं की ओर से भारत और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां आ रही हैं। ऐसा करने वालों में ये तीनों मंत्री भी शामिल थे। इसलिए इनके खिलाफ मालदीव सरकार को कार्यवाही करनी पड़ी।

3 Ministers Of Maldives Suspended

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Rohit-Virat Return: अफगानिस्तान के खिलाफ स्क्वाड में हुई वापसी, टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

चेतना मंच |

Rohit-Virat Return: भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच 11 जनवरी से खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम का भी ऐलान हो गया है। अफगानिस्तान की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है। इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली की लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हुई है।

Rohit-Virat Return: भारतीय टीम की घोषणा हुई, रोहित और विराट की टी20 में वापसी

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज में, पिछले विश्व कप के बाद से टी20 क्रिकेट से दूर रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया है। इसी तरह इंजरी के कारण मोहम्मद शमी, हार्दिक पाण्ड्या और सूर्यकुमार यादव भी टीम से बाहर हैं।

IND-RSA Test Match: दूसरे मैच को 7 विकेट से जीत, भारत ने सीरीज ड्रॉ की

टीम में युवा रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। इसी तरह गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। वहीं संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा होंगे। दोनों टीमों के बीच ये टी20 सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच खेली जाएगी। ये भारत की वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले आखिरी टी20 सीरीज होगी।

New Rules Of ICC: आईसीसी ने किया नियमों में बदलाव, नए साल में लागू हुए नए नियम

भारतीय टीम इस प्रकार है, Rohit-Virat Return –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान और मुकेश कुमार।

IND vs AFG: टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है –

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

Rohit-Virat Return

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फोनरवा चुनाव में योगेंद्र शर्मा पैनल की शानदार जीत, लोगों ने मनाया जश्न

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा शहर के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के चुनाव में योगेन्द्र शर्मा पैनल की शानदार जीत हुई है । इस जीत के साथ ही योगेन्द्र शर्मा एक बार फिर फोनरवा के अध्यक्ष बन गए हैं। इस अहम चुनाव में योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल और राजीव गर्ग-सुखदेव शर्मा पैनल आमने सामने रहे। कुल 227 सदस्य मतदाताओं में से 225 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Noida News | FONRWA Election Result 2024

फोनरवा चुनाव
फोनरवा चुनाव

आपको बता दें कि फोनरवा के सेक्टर 52 स्थित कार्यालय पर चुनाव प्र​क्रिया को संपन्न कराया गया। चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर योगेन्द्र शर्मा ने 79 मतों से विजयश्री हासिल की है, जबकि महासचिव पद पर केके जैन ने जीत दर्ज की है। साथ ही योगेन्द्र शर्मा के पैनल के सभी पदाधिकारी जीत गए हैं।

नोएडा शहर की सभी आरडल्ब्यूए को मिलाकर फैडरेशन आफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन यानि फोनरवा नामक संगठन बनाया गया है। नोएडा शहर के अधिकतर सेक्टरों का प्रतिनिधित्व करने के कारण फोनरवा को नोएडा की सबसे महत्वपूर्ण संस्था माना जाता है। फोनरवा के चुनाव में नोएडा के सभी सेक्टरों के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और महासचिव वोटिंग करते हैं। आरडल्ब्यूए के पदाधिकारियों द्वारा की गई वोटिंग के बाद ही फोनरवा के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों का चयन होता है। गैर अधिकारिक तौर पर ही सही फोरनवा नोएडा शहर की सबसे अहम संस्था है। नोएडा शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को नोएडा प्राधिकरण के समक्ष रखने का काम फोरनवा संस्था करती है।

Noida News

आपको बता दें कि फोनरवा चुनाव के लिए योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल से अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र शर्मा, महासचिव पद के लिए केके जैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक मिश्रा, विजय भाटी, देवेंद्र सिंह चौहान व सुशील यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप वोहरा, अशोक शर्मा, लाटसाहब लोहिया व संजय चौहान, लीगल सचिव पद के लिए उमाशंकर शर्मा, सचिव पद के लिए विनोद शर्मा, सुखबीर, देवेंद्र सिंह और जीएस सचदेवा, सह सचिव पद के लिए सुशील शर्मा, कोशिंदर यादव, हिरदेश कुमार गुप्ता व राजेश सिंह तथा सह कोषाध्यक्ष पद के लिए भूषण शर्मा चुनाव मैदान में थे।

वहीं राजीव गर्ग-सुखदेव शर्मा पैनल से अध्यक्ष पद के लिए राजीव गर्ग, महासचिव पद के लिए सुखदेव शर्मा, ट्रेजर पद के लिए ओमवीर बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ओपी यादव, जेपी उप्पल, अनिल कुमार सिंह और विजय कुमार राणा, उपाध्यक्ष पद के लिए रामेश्वर यादव, कन्हैया लाल अवाना, विद्यासागर, पुष्पा शाह और बलराज गोयल, सेक्रेटरी लीगल पद के लिए लक्ष्मी नारायण, सचिव पद के लिए अनीता, जगदीश यादव, अनिल कुमार चौहान, सुभाष चौहान और पवन गोयल, संयुक्त सचिव पद के लिए गौरव यादव, नरोत्तम शर्मा, हीरालाल गुप्ता तथा दिगंबर नौटियाल तथा सह कोषाध्यक्ष पद के लिए पुनीत शुक्ला चुनाव मैदान में थे।

कौन होगा ‘INDIA’ का पीएम चेहरा, कांग्रेस और सपा ने कितनी सीटें मांगी ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अमेरिकी ठगों ने आईआईटी के पूर्व अधिकारी से ठगे 21 लाख

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ठगी का मामला सामने आया है। जहां कानपुर आईआईटी के पूर्व अधिकारी से 21 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसके बाद देर रात पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

UP News

दरअसल कानपुर के बिठूर थाना इलाके के राम नगर में रह रहे आईआईटी के पूर्व अधिकारी से विदेशी ठगों ने बिजनेस के नाम पर 21 लाख रूपये की ठगी है। ठगों ने मिलकर आईआईटी के पूर्व अधिकारी अभिलाष को जड़ी बूटी बेचने के नाम पर अपने जाल में फसाया था। फिला पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फेसबुक पर अमेरिका के लोगों से हुई थी दोस्ती

कानपुर के राम नगर निवासी अभिलाष आईआईटी के अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को फेसबुक पर उनकी दोस्ती अमेरिका के नार्थ कैरोलिना निवासी इम्मा विलसन से हुई। जिसके बाद उन लोगों के साथ वाट्सएप के जरिए बात भी होने लगी। विल्सन ने खुद को डॉक्टर और चाचा स्टीव को वैज्ञानिक बताया था। उसने बताया कि उसके चाचा की दवा बनाने की कंपनी है। वह भारत से जड़ी-बूटियां मंगाते हैं। विलसन ने बूटियां मंगाने के लिए झांसी में गुप्ता जी की दुकान का पता भेजा। इस पर वह अभिलाष वहां पहुंचे तो पता चला कि गुप्ता जी की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। वह असम से वहां के शांति शर्मा से जड़ी-बूटियां-मंगाते थे। अभिलाष ने यह जानकारी विलसन को दी। इसके बाद स्टीव ने शांति शर्मा का नंबर भेज दिया। दरअसल उन लोगों ने अभिलाष को लालच दिया था कि इन जड़ी बूटियों के जरिए उसकी भी कमाई हो सकती है।

UP News यहां से शुरु हुआ ठगी का खेल

अभिलाष ने सबसे पहले शांति से सम्पर्क कर उन्हें 80 हजार रुपये भेजे। इसके बाद शांति ने 100 ग्राम जड़ी-बूटी का पैकेट अभिलाष को भेजा। अभिलाष ने स्टीव को पैकेट की फोटो भेजी तो स्टीव ने ऐसे 200 पैकेट और मंगवाने की बात कही। अभिलाष ने शांति से दोबारा सम्पर्क किया तो उसने 5 लाख रुपये मांगे। इसके बाद उन्होंने पत्नी के खाते से शांति द्वारा बताई फर्म उमेश इंटरप्राइजेज के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी।

विदेशी बैंक में खाता खुलवाने का दिया लालच

5 लाख रुपये भेजने के बाद अभिलाष से शांति ने 200 पैकेट दवाई के एक करोड़ 60 लाख रुपये का 10 प्रतिशत हिस्सा भेजने को कहा। इस पर उन्होंने मना कर दिया। 10 प्रतिशत रकम नहीं भेजने पर शांति ने बाकी रकम डूबने की धमकी दी। इसके बाद अभिलाष ने पूरी बात स्टीव को बताई तो स्टीव ने एक विदेशी बैंक खाते की जानकारी देकर उसमें खाता खुलवाने को कहा। अभिलाष ने उस खाते में देखा था तो 2.5 लाख पाउंड रकम दिख रही थी। हालांकि खाता चालू करने के नाम पर अभिलाष ने 10.73 लाख रुपये और ट्रांसफर किए और उसके अगले दिन से हीं सभी के नंबर स्विच ऑफ और नॉट रिचेबल बताने लगे। अभिलाष ने भी ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अभिलाष का कहना है कि इस जालसाजी में उनसे कुल 21 लाख की ठगी की गई है।

राकेश टिकैत के नाम पर महिला से की 3.63 लाख की ठगी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भाजपा की बड़ी बैठक का आयोजन, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी शुभकामनाएं

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अहम जानकारी दी गई।

Noida News in hindi

नोएडा में स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएँ दी और आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण निष्ठा और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव है, क्योंकि आज जब देश प्रगति और विकास कार्यों ने आगे बढ़ रहा है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फिर जिताना है और विकास रथ को रुकने नहीं देना है।

नमो एप डाउनलोड कराएं कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि सभी मंडल अध्यक्षों पर एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। मंडल अध्यक्ष एक ऐसी कड़ी है जिसके सहारे पूरा संगठन आज विश्व में सबसे बड़ा संगठन बना है। उन्होंने नए वोटर बनाने के कार्य की भी समीक्षा की और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से नोएडा में 90 हज़ार से ज़्यादा वोट अभी तक बढ़े हैं। इसके साथ उन्होंने सभी को नमों ऐप को डाउनलोड करने के लिए भी आग्रह किया और सभी कार्यकर्ताओं से व्रत लें की वो अपने आसपास 50 लोगों के फ़ोन में नमो ऐप डाउनलोड करायेंगे। आगामी 22 जनवरी पर अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान राम के आगमन पर सभी से पूरे नोएडा में दिवाली मनाने के लिए भी आग्रह किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने भी सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया और साथ ही मन की बात कार्यक्रम को सभी पड़ोसी और मित्रों के साथ हर बूथ पर सुनने के लिए आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मन की बात के हर एपिसोड में आपको प्रेरणादायक अनुभव पीएम मोदी द्वारा मिलते हैं। उनको आप अपने जीवन में उतार एक नई ऊर्जा से ओतप्रोत महसूस करेंगे। राम मंदिर के उदघाटन को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि 14 से 22 जनवरी तक नोएडा के सभी मंदिरों की सफ़ाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसके लिये सभी बड़े मंदिरों को चिन्हित किया गया है।

Noida News यह लोग रहे उपस्थित

बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, क्षत्रिय मंत्री बिजेंद्र नागर, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, राकेश शर्मा, लोकसभा विस्तारक सुखपाल, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह, मनीष शर्मा, युद्धवीर चौहान, गिरीश कोटनाला, महेश अवाना, विनोद शर्मा, सुचित्रा कक्कड़, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंत्री एसपी चमोली, प्रमोद बेहाल, चमन आवाना, मनोज चौहान, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, निर्मल सिंह, रवि प्रधान, प्रदीप चौहान, सत्य नारायण महावर, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना, डॉ. प्रसेनजित मैत्रा, राम निवास यादव, प्रवेश चौहान, अहसान ख़ान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। Noida News

पहलवान गिरोह को बेहद पसंद है बुलेट बाइक, ऐसे करते थे चोरी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राकेश टिकैत के नाम पर महिला से की 3.63 लाख की ठगी

चेतना मंच |

MP News : लोगों को धोखे और भ्रम में रखकर पैसा ऐंठने वाले कई सारे लोग सामने वाले की मजबूरी और दुख भी नहीं समझते है। बस ऐसे लोगों को केवल ठगी करने से मतलब होता है। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में सामने आया है। जहां एक महिला से उसके बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत के नाम पर लाखों रुपये ले लिए।

MP News

जब पैसे देने के बाद भी महिला का बेटा जेल से बाहर नहीं आया तो आरोपी युवक महिला से टालमटोल करता रहा। उसके बाद महिला से ठगी करने वाले आरोपी ने महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया। फिलहाल पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जेल में बंद है पीड़िता का बेटा

दरअसल मामला अनुपपुर जिले के जैतहरी थाने क्षेत्र का है। जहां पर संगीता शर्मा नाम की एक महिला ने जैतहरी पुलिस को एक शिकयती पत्र दिया है। इस शिकायती पत्र के माध्यम से ही पीड़िता ने पुलिस को बताया है, कि उसका कन्हैया नामक बेटा पिछले चार सालों से जेल जबलपुर में बंद है। उसको जेल से छुड़ाने के लिए राजीव राय नाम के युवक ने उनसे बात की थी। पहले तो उसने अपनी मीठी-मीठी बातों से उन्हें पूरा विश्वास दिलाया। इस दौरान राजीव ने उन्हें बताया कि वह मजिस्ट्रेट साहब और मशहूर किसान नेता राकेश टिकैत का काफी ज्यादा करीबी है। आरोपी ने 5 लाख रूपये में कन्हैया को जेल से बाहर करवाने की बात भी कही। उसने कहा कि अगर कन्हैया को जेल से बाहर नहीं निकाला गया तो फिर उसे 20 साल की सजा हो जाएगी।

महिला से की 3.63 लाख की ठगी

राजीव की बातों में आकर पीड़ित संगीता ने अपने मोबाईल से ही राजीव के दोस्त राजेश कुमार दुबे के मोबाइल पर भी 3 लाख 63 हजार रुपये को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से ये दोनों आरोपी उनसे कभी भी नहीं मिले। आरोप है कि इन दोनों ने यह पूरा रुपया भी खत्म कर दिया है। अब ये दोनों लगातार ही झूठ बोल रहे है। दोनों आरोपी पीड़िता से टालमटोल करते हुए कभी एक हफ्ते बाद,  कभी वह 4 दिन बाद तो कभी 2 दिन बाद बेटे के जेल से वापस आने बात करते रहे। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका लड़का अभी तक घर पर नहीं आया। जब हमने लगातार फोन किया तो आरोपी ने हमारा नम्बर भी ब्लॉक कर दिया है।

MP News  मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर ही इन दोनों युवकों के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी विधिक कार्रवाई होगी। वह इस मामले में की जाएगी।

कौन होगा ‘INDIA’ का पीएम चेहरा, कांग्रेस और सपा ने कितनी सीटें मांगी ?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पहलवान गिरोह को बेहद पसंद है बुलेट बाइक, ऐसे करते थे चोरी

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जिसका नाम पहलवान है। पहलवान गिरोह का सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में पलक झपकते ही बाइक को साफ कर देता है। रविवार पुलिस ने पहलवान गिरोह के सरगना और उसके साथी को चोरी की 9 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

Greater Noida News

जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने लेबर गोल चक्कर के पास से शिवम सिंह चौहान पुत्र गोविन्द तथा बोबी पुत्र शिव सिंह को चोरी की 1 फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बाइक चोर हैं। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चूहडपुर अंडरपास के पास झाडियों से चोरी की 8 मोटर साइकिल बरामद की।

बुलेट बाइक पहली पसंद

पकड़े गए बाइक चोरों की बाबत पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक शातिर किस्म के वाहन चोर हैं।शिवम गैंग का सरगना है इस गैंग का नाम पहलवान गैंग है। यह गैंग नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय है। इस गैंग के सदस्यों को बुलेट बाइक बेहद पसंद हैं, लिए बुलेट को निशाना बनाकर रेकी करके चोरी करते हैं। चोरी की गई मोटर साइकिलों को मन माफिक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।

बरामद बाइकों का विवरण

1.मोटर साइकिल अपाचे UP13CB9115 थाना बीटा -2

2. मोटर साइकिल बुलट रॉयल इनफील्ड PB53B6636

3. मोटर साइकिल बुलट रॉयल इनफील्ड CH01BH4792

4.मोटर साइकिल बुलट रॉयल इनफील्ड DL6SBE7589, ई-पुलिस स्टेशन एमबी थेप्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली।

5. मोटर साइकिल स्पलैण्डर चैचिस नम्बर MBLHA10ASDHD62473

6. मोटर साइकिल पल्सर BR50N2597

7. मोटर साइकिल यमाहा UP80FA7499

8. मोटर साइकिल पैशन DL4SAR4381

9. मोटर साइकिल स्पलैण्डर UP16BX2348

कौन हैं पकड़े गए बाइक चोर

1. शिवम सिंह चौहान पुत्र गोविन्द निवासी मढी हवेली थाना सौरिक जिला कन्नौज, हाल पता आई 286 अल्फा 2 थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

2. बोबी पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम समायन नगरिया थाना अहरवा कटरा जनपद औरया

फोनरवा चुनाव में अजब गजब नजारें, वोट दो नोट पाओ का भी चल रहा है खेल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले उल्लू गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने नोएडा और एनसीआर में ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय उल्लू गैंग के पांच सदस्यो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार​ किए गए उल्लू गैंग के पांचों सदस्यों के पास से चोरी के आठ ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश मेें जुटी है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24 नोएडा में ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने का एक मामला दर्ज हुआ था। ट्रैक्टर ट्राली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले उल्लू गैग के 5 सदस्यों दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी पुत्र हमीद उर्फ हनीफ उर्फ भौरी, अनीस उर्फ अनीसुद्दीन पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ रहीसु, शहजाद पुत्र रहीसुद्दीन, वरूण पुत्र शिवकुमार उर्फ बल्ला तथा भूपेन्द्र पुत्र अमर सिंह उर्फ ढोलू को सेक्टर -54 रेड लाईट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशादेही पर चोरी के 8 ट्रैक्टर व ट्राली व 3 तमंचे व 4 कारतूस बरामद हुए हैं।

उल्लू कोड वर्ड का का प्रयोग

पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर चोर दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी, अनीस उर्फ अनीसुद्दीन तथा शहजाद ने बताया कि वह अपने साथी संसार उर्फ प्रधान तथा सलमान निवासी टिकरी मेरठ के साथ मिलकर अवैध असलाह व कारतूस से लैस होकर नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े व खाली प्लॉट से ट्रैक्टर ट्रालियों को चोरी करके अपने साथी वरूण व भूपेन्द्र को सुपुर्द कर बेच देते थे।

क्यों रखा गया गैंग का नाम उल्लू

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह हमेशा चोरी करने के लिए रात में ही निकलते हैं जिस कारण हमने अपने गैग का नाम उल्लू रखा है। घटना करने से पहले हम सभी साथी एकत्र होने के लिए इस कोड का प्रयोग करते है कि उल्लू उड़ेगा। इतना कहने से ही हम समझ जाते हैं कि आज हमें चोरी की घटना को अंजाम देना है। जो अवैध असलाह व कारतूस वह अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। चोरी किए गए ट्रैक्टर व ट्राली को बेचकर बदमाश अच्छा पैसा कमा लेते हैं जिससे हम अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी पुत्र हमीद उर्फ हनीफ उर्फ भौरी निवासी मरकज वाली मस्जिद के पीछे वार्ड नं. 9 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।

2. अनीस उर्फ अनीसुद्दीन पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ रहीसु निवासी बुड्ढा पीर मोहल्ला वार्ड नंबर 11 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।

3. शहजाद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी महपा चौपला वार्ड नंबर 4 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।

4. वरूण पुत्र शिवकुमार उर्फ बल्ला निवासी पुठ्ठा के पास ग्राम कुराली थाना जानी मेरठ।

5. भूपेन्द्र पुत्र अमर सिंह उर्फ ढोलू निवासी भोला रोड यादव कालोनी थाना टीपीनगर जनपद मेऱठ।

फरार अभियुक्तों का विवरण

1. संसार उर्फ प्रधान निवासी टिकरी मेरठ
2. सलमान निवासीगण टिकरी मेरठ

Delhi Schools Closed : दिल्ली सरकार ने बढ़ाई प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मायावती के इंडिया में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश ने की सबकी बोलती बंद

Chetna Manch |

UP News : बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में दौरे पर आए अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर सभी की बोलती बंद कर दी। उन्होंने बसपा सुप्रीमो को लेकर एक बड़ी बात कही है। अखिलेश यादव ने कहा कि मायावती को लेकर भरोसा कौन दिलाएगा। उन्होंने कहा कि मायावती पर भरोसा नहीं किया जा सकता है कि वह लोकसभा चुनाव के बाद भी गठबंधन में रहेंगी या नहीं।

आपको बता दें सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मंत्री अखिलेश यादव शनिवार को यूपी के बलिया में थे। बलिया में उन्होंने पत्रकारों से कई मुद्दों पर अहम बातचीत की। बसपा सुप्रीमो मायावती के इंडिया गठबंधन में आने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘उसके बाद का (2024 लोकसभा चुनाव) भरोसा आप दिलाओगे। बात भरोसे का है। अगर वह आती हैं तो आप में से कौन भरोसा दिलाएगा ?’

UP News in hindi

आपको बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया था। इस महागठंधन में आरएलडी भी शामिल थी। बसपा ने 10 सीटें जीती थीं, जबकि सपा के खाते में 5 सीटें आई थीं। आरएलडी कोई सीट नहीं जीत सकी थी। चुनाव बाद मायावती ने गठबंधन तोड़ लिया था और 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बसपा अकेले लड़ी थी। इतना ही नहीं, मायावती ने सपा का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार भी उतारा था। इसमें भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को जीत मिली थी। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव यहां हार गए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मकर संक्रांति तक गठबंधन में सीटों के बंटवारे का निर्णय हो जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सपा पूरी जिम्मेदारी के साथ इंडिया गठबंधन में है। गठबंधन में किसे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, इस पर फैसला जल्द लिया जाएगा। सपा प्रमुख ने कहा, ‘एक बात साफ है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की जनता भी बीजेपी को हटाना चाहती है। ग्राम प्रधानों का बजट कम करके विकसित भारत का सपना पूरा नहीं किया जा सकता’।

राम मंदिर मुद्दे पर क्या बोले अखिलेश

अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन पर अखिलेश यादव ने कहा कि धर्म राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता। किसानों की आय दोगुनी हुई या नहीं, युवाओं को रोजगार मिला या नहीं, इन सवालों का जवाब बीजेपी को देना होगा, चूंकि भाजपा के पास इन सवालों का जवाब नहीं है, इसलिए वह धर्म के पीछे छिप जाती है।’ राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा केवल वे ही जाएंगे। हमारा रुख है कि जब भगवान (किसी को) बुलाते हैं तो बीजेपी भी उसे नहीं रोक सकती’।

उन्होंने कहा कि अगर हमें मंदिर देखने का मन हो तो क्या कोई हमें रोक पाएगा? भाजपा कैसे तय कर सकती है कि किसे आमंत्रित करना है और किसे नहीं? इसका मतलब यह नहीं की यह भगवान श्रीराम की इच्छा है, बल्कि यह फैसला भाजपा का है’। प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी के बारे में एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, ‘सवाल यह नहीं है कि कौन सा पद कौन संभालेगा आप बलिया से हैं, यहां (चंद्रशेखर) प्रधानमंत्री रहे हैं। आप इन बातों को समझते हैं और सभी परिस्थितियों को भी समझते हैं। कई बार कम सीट वाले भी प्रधानमंत्री बन जाते है, लेकिन हमारे लिए मुख्य बात यह है कि भाजपा हार जाए’।

UP News

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी यह कांग्रेस की न्याय यात्रा है। यह अच्छी बात है कि यात्रा हो रही है, लेकिन सभी पार्टियां चाहती हैं कि टिकट और सीटों का बंटवारा यात्रा से पहले हो जाना चाहिए। जब सीटों का बंटवारा हो जाएगा तो कई लोग अपने आप सहयोग के लिए सामने आएंगे, क्योंकि चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार पूरी जिम्मेदारी के साथ सामने आएगा। यात्रा में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। UP News

कौन होगा ‘INDIA’ का पीएम चेहरा, कांग्रेस और सपा ने कितनी सीटें मांगी ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

निजामुद्दीन की दरगाह पर दीप जलाएंगे भाजपा कार्यकर्ता, ऐसे मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

Chetna Manch |

Pran Pratistha Mahotsav : एक ओर जहां अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर के उदघाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर से भाजपा ने दिल्ली में पूरे बारह दिनों तक जश्न मनाने की तैयारी की है। दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद के बाहर भाजपा कार्यकर्ता दीप जलाकर जश्न मनाएंगे।

Pran Pratistha Mahotsav

आपको बता दें कि अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के लिए भोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को भी जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में अधिकांश कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुस्लिम हैं। भाजपा का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भी रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अहम भूमिका निभाएगा, जिसके तहत आगामी 12 जनवरी से 22 जनवरी तक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता देश में दीप जलाने का कार्यक्रम चलाएंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा 12 से 22 जनवरी तक पूरे देश में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम चलाएगा।

जमाल सिद्दीकी का कहना है कि इस अभियान को लेकर संगठन अल्पसंख्यक समाज में जागरूकता और भाईचारा बढ़ाने का काम करेगा। इस कार्यक्रम के लिए वह खुद दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद इलाके में जाकर दीपक जलाने से संबंधित सामग्री लोगों के बीच बांटेंगे और लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगे।

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक यासिर जिलानी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम सभी 140 करोड़ भारतवासियों के आराध्य हैं, इसलिए मुस्लिम जनता के बीच शांति और सौहार्द्र बांटने के लिए हम तमाम अल्पसंख्यक इलाकों में जागरूकता फैलाने जा रहे हैं। हमारे संगठन के अध्यक्ष खुद अपनी टीम के साथ निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद के बाहर दीप जलाएंगे।

कौन होगा ‘INDIA’ का पीएम चेहरा, कांग्रेस और सपा ने कितनी सीटें मांगी ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शराबी पति ने दांतों से चबा डाली अपनी पत्नी की नाक

चेतना मंच |

UP News : पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते है। आए दिन आपसी विवाद की खबरें आती है। इन खबरों में कुछ खबरें हैरान कर देने वाली होती है। ऐसा ही एक मामला गोंडा जिले से सामने आया है। जहां पर पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले लाठी डंडे से पत्नी की खूब पिटाई की और फिर अपने दांतों से पत्नी का नाक काटकर उसे घायल कर दिया।

UP News

पीड़ित महिला का आरोप है कि करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर मामले की शिकायत की है। उच्च अधिकारियों ने स्थानीय थाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। पत्नी के साथ पति के इस तरह के क्रूर व्यवहार पूरे इलाके में चर्चाओं में है।

ससुराल में बच्चों को लेने गई थी पीड़िता

दरअसल मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अतरसुईया गांव का है। अतरसुईया गांव में रहने वाली पीड़ित महिला गायत्री देवी का पति संजय से आपसी विवाद चल रहा था। बीती 4 जनवरी को अपने बच्चों को लेने गायत्री ससुराल पहुंची थी। जहां पर उसके पति ने पहले उसकी जमकर पिटाई की, और फिर दांतो से नाक काटकर उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में पीड़ित महिला स्थानीय निजी अस्पताल में गई जहां उसने अपना इलाज कराया। पीड़िता ने पति संजय के खिलाफ करनैलगंज कोतवाली में गाली गलौज मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस अधीक्षक लगाई न्याय की गुहार

इंसाफ के लिए गोंडा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची गायत्री ने बताया कि हमारे पति संजय ने राजबहादुर के साथ मिल करके दांत से मेरा नाक काट दिया हैं। हम अपने ससुराल अपने बच्चों को लेने गए थे, जहां मेरे बच्चे को नहीं दिया गया और मुझे मेरे बच्चे को छीन लिया गया और रास्ते में मेरे साथ मारपीट भी की गई हैं। पीड़िता ने बताया कि मेरा पति शराब पीने का आदी है। जिसके चलते वह आए दिन मेरे साथ मारपीट करता रहता है। इसी बात को लेकर मेरा और मेरे पति के बीच विवाद चल रहा था। पति ने मुझे बच्चे देने के लिए बुलाया था। जब मै अपने बच्चों को लेने के लिए अपनी ससुराल गई तो उसने मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरी नाक काट दी। ताकि मैं किसी के लायक ना रहूं। पीड़िता पुलिस अदीक्षक से गुहार लगाई है कि उसे उसके बच्चे दिए जाए औऱ साथ ही आरोपी पति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

UP News जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर सीओ क्राइम विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आरोपी पति को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं करनैलगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पति पत्नी के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें पीड़ित पत्नी के नाक पर चोट आई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

रवि काना और कानून का शिकंजा: 70 करोड़ की 5 दुकान और प्लाट पर पुलिस का कब्जा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कौन होगा ‘INDIA’ का पीएम चेहरा, कांग्रेस और सपा ने कितनी सीटें मांगी ?

Chetna Manch |

India Alliance : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी ओर से तैयारियों में जुट गई है। इसी के तहत विपक्षी दलों के महागठबंधन ‘INDIA’ ने भी अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से कांग्रेस कार्यालय से खबर आ रही है। रविवार से तीन दिन तक कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेगी।

India Alliance

आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन में 19 दल शामिल तो हो गए हैं, लेकिन सभी दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर पंगा बना हुआ है। पिछले दिनों इंडिया की बैठक में तय हुआ था कि 31 दिसंबर 2023 तक सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला हो जाएगा, किंतु 31 दिसंबर को गुजरे सात दिन हो गए हैं और आज तक भी सीटों के बंटवारे को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। एक और मुद्दा है, वो ये कि इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम के रुप में किस व्यक्ति का चेहरा सामने लाया जाए। इस मसले पर भी अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।

सहयोगी दलों के लिए सीटों के बंटवारे और गठबंधन के संयोजक जैसे बडे मसलों पर फैसले की जगह कांग्रेस बार बार पीएम पर हमले कर रही है। गठबंधन के दल आपस में उलझे हैं और ऐसी हालत में भाजपा, इंडिया गठबंधन की चुनौती को गंभीरता से नहीं ले रही। दिल्ली में आज से कांग्रेस सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगियों से बात करेगी।

सीटों के बंटवारे को लेकर राड़

सीटों के बंटवारे लेकर बड़े नेता भले ही चुप्पी साधे हुए हों, लेकिन अपने अपने राज्य में अपनी अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले क्षेत्रीय दलों में मतभेद उभरते रहे हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन के सामने यह भी चुनौती है कि कौन से दल को किस तरह से मनाया जाए। इसके अलावा पीएम पद के लिए कैंडिडेट तथा इंडिया के संयोजक को लेकर भी चुनौती सामने आ रही है। विवाद वाले राज्यों में एकराय कैसे बनेगी और विवाद वाले राज्यों में सीटों का बंटवारा कैसे होगा? कांग्रेस के ज्यादा सीटों के दबाव को क्षेत्रीय दल कैसे लेंगे कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों से ज्यादा सीटें कैसे हासिल करेंगी? चार बैठकों में अब तक कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है।

यूपी में सीटें छोड़ने को राजी नहीं सपा

बात उत्तर प्रदेश की करें तो देश के सबसे बड़े इस राज्य में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटें छोड़ने के मूड़ में नजर नहीं आ रही है। सपा गठबंधन को 10—15 सीटें ही दे सकती है। इससे ज्यादा सीटें का सपा का कोई इरादा नहीं है, वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस यूपी की 40 सीटों के लिए दावा कर रही है। तीन दिन तक सहयोगी दलों के साथ होने वाली बैठक में यूपी को लेकर खींचतान हो सकती है। बिहार के लिए अमूमन यही स्थिति देखने को मिल सकती है। बिहार में नीतीश भी ज्यादा सीट गठबंधन को नहीं देना चाहेंगे।

केजरवाल भी नहीं छोड़ना चाहते दिल्ली और पंजाब

सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। आम आदमी पार्टी के पास पंजाब भी है। कुल सीटों की संख्या पंजाब में 10 और दिल्ली में 7 है, यानी दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 17 सीटें हैं। दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी का खासा असर है और ये कोई राज की बात नहीं कि आम आदमी पार्टी ने दोनों ही राज्यों में कांग्रेस का सफाया कर दिया। कांग्रेस को अब तक ये बात खटक भी रही है और दिल्ली के स्तर पर जो नरमी हो लेकिन इन दोनों राज्यों के प्रदेश स्तर के नेता AAP को पचा नहीं पा रहे हैं।

दिल्ली में सहमति बन भी सकती है और हो सकता है कि आप कांग्रेस को दो या तीन सीटें देने पर राजी हो जाए, लेकिन पंजाब में तो कांग्रेस के राज्य के नेता नहीं चाहते कि AAP के साथ कोई गठबंधन हो। उधर विधानसभा चुनाव जीतने का बाद AAP की कोशिश है कि पंजाब की लोकसभा सीटों में भी ज्यादा पर वो ही लड़े।

मुझे मेरी घरवाली से बचाओ साहब, रोजाना करती है मेरे साथ ये काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हिमाचल प्रदेश से नौकरी करने आई युवती ने ज्वाइनिंग से पहले चुनी मौत, आखिर क्यों ?

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हिमाचल प्रदेश से जॉब करने के लिए आई एक युवती ने नौकरी ज्वाइन करने से पहले ही मौत हो गले लगा लिया। मथुरा के इंजीनियरिंग कालेज में युवती की जॉब लगी थी, लेकिन ज्वाइनिंग से पहले ही युवती ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

UP News in hindi

जानकारी के अनुसार मथुरा की शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी के बृजमोहन पहलवान टावर की तीसरी मंजिल स्थित कमरे में हिमाचल प्रदेश से आई एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हिमाचल प्रदेश की शालिनी महाजन नामक युवती जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश मथुरा में 20 दिसंबर से मथुरा में रह रही थी। बी.फार्मा करने के बाद वह नौकरी के सिलसिले में यहां आई थीं। मकान मालिक के मुताबिक युवती के बात व्यवहार से भी नहीं लग रहा था कि वह परेशान थी। उसके घर वालों के बारे में जानकारी करके परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवती के माता पिता हिमाचल प्रदेश से मथुरा के लिए रवाना हो चुके हैं।

युवती बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में कुछ दिन पहले ही इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में शॉर्ट लिस्ट होने पर उसकी नौकरी भी लग गई थी। इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से उसे नौकरी ज्वाइन करने के लिए कॉल भी किया गया था लेकिन उसने उठाया नहीं। ज्वाइनिंग डेट पर वह कॉलेज नहीं आई तो भी उसे फोन कर जॉब के लिए इंक्वायरी की गई लेकिन कॉल नहीं उठी।

इंजीानियरिंग कॉलेज की ओर से कई कॉल करने पर भी फोन नहीं रिसीव हुआ तो उन्हें भी डाउट हुआ। क्योंकि शालिनी ने अपना पता कॉलेज के सामने स्थित बिल्डिंग में ही बताया था, इसलिए कॉलेज से कुछ लोग इंक्वायरी करने उसके रूम पहुंचे तो वह अंदर से लॉक था। कई बार नॉक करने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की खोली तो शालिनी फंदे पर लटकी दिखी।

मुझे मेरी घरवाली से बचाओ साहब, रोजाना करती है मेरे साथ ये काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Delhi Schools Closed : दिल्ली सरकार ने बढ़ाई प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां

Chetna Manch |

Delhi Schools Closed Latest Update: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शीतलहर के चलने से देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से ठिठुर चुकी है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को राहत देते हुए प्राइमरी स्कूलों में विंटर वेकेशन यानि शरदकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी है।

Delhi Schools Closed Latest Update

आपको बता दें कि पूर्व में दिल्ली में 7 जनवरी तक शरदकालीन अवकाश घोषित किया गया था। सोमवार, 8 जनवरी को स्कूल खुलने थे। लेकिन सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ऊपर से शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में शरदकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ा दिाय है। दिल्ली प्रदेश के प्राइमरी स्कूल अब 12 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे।

दिल्ली में धुंध और ठिठुरन

आपको बता दें कि, शनिवार को दिल्ली में धुंध रही। दिन का अधिकतम तापमान केवल 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और शुरुआती घंटों में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री पर आ गया। रविवार की सुबह से ही शीतलहर का असर हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच से छह दिनों तक अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। 9 जनवरी को हल्की बुलबुलाबंदी की संभावना है।

मुझे मेरी घरवाली से बचाओ साहब, रोजाना करती है मेरे साथ ये काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फोनरवा चुनाव में अजब गजब नजारें, वोट दो नोट पाओ का भी चल रहा है खेल

Chetna Manch |

Noida News FONRWA Election : नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। रविवार की सुबह दस बजे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसमें पूरे नोएडा से 227 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मतदान स्थल पर वोट देने वालों और वोट की आशा करने वालों का पूरा मेला लगा हुआ है। इलेक्शन बिल्कुल निष्पक्ष आधार पर चल रहा है। मतदान संपन्न होने के बाद शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर कुछ अजब गजब नजारे भी सामने आ रहे हैं। वोट दो नोट पाओ का खेल भी इस चुनाव में चल रहा है।

Noida News FONRWA Election

मतदान स्थल के बाहर चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे दोनों पैनलों के प्रत्याशी अपने दल बल के साथ बाहर खड़े हैं। दोनों टीमों के प्रत्याशी आमने-सामने खड़े है, गेट से जो भी मतदाता निकलता है इनसे मिलकर ही अंदर जाता है। दोनों टीमों द्वारा मतदाताओं का स्वागत भी किया जा रहा है और साथ ही अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की जा रही है।

शाम तक आएगा नतीजा

आपको बता दें कि फोनरवा चुनाव के लिए योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल से अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र शर्मा, महासचिव पद के लिए केके जैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक मिश्रा, विजय भाटी, देवेंद्र सिंह चौहान व सुशील यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप वोहरा, अशोक शर्मा, लाटसाहब लोहिया व संजय चौहान, लीगल सचिव पद के लिए उमाशंकर शर्मा, सचिव पद के लिए विनोद शर्मा, सुखबीर, देवेंद्र सिंह और जीएस सचदेवा, सह सचिव पद के लिए सुशील शर्मा, कोशिंदर यादव, हिरदेश कुमार गुप्ता व राजेश सिंह तथा सह कोषाध्यक्ष पद के लिए भूषण शर्मा चुनाव मैदान में हैं।

चर्चाओं का बाजार है गर्म

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार, फोनरवा के चुनाव में एक पैनल ने अपने मतदाताओं से कहा है कि मतदान की मोबाइल से फोटो खींचकर सबूत दिखाओ और 50000 नगद ले जाओ। कल रात से ही कई मतदाताओं ने इसकी जानकारी दी है। इसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कुछ मतदाताओं ने मांग की है कि जिलाधिकारी इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके चुनाव अधिकारी को निर्देश दें कि मतदान के दौरान कोई भी मतदाता अंदर मोबाइल फोन ना ले जा पाए।

बताया जाता है कि इस चुनाव में जहां खुलेआम दावतों तथा शराब का दौर चलाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया गया, वहीं अब यह नई स्कीम चलाई जा रही है ताकि मतदाता उसके पक्ष में वोट दे। इसको लेकर कई ईमानदार मतदाताओं ने चुनाव अधिकारी की कार्यशाली पर सवाल खड़े करते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि वह मतदान के दौरान मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाए, ताकि कोई भी मतदाता अंदर मोबाइल फोन से फोटो ना खींच सके। चुनाव लड़ रहे कई पदाधिकारी ने भी इस आशय की जानकारी दी है।

इस चर्चा में कितना दम है यह तो दोनों पैनल वाले ही जाने, लेकिन इसको लेकर कल रात से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। यदि ऐसे आरोप लगे हैं तो जिलाधिकारी को मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके मतदान के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाना उचित होगा। ऐसी मांग कई आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ने की है।

मुझे मेरी घरवाली से बचाओ साहब, रोजाना करती है मेरे साथ ये काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पति पत्नी ने सचिव को पटक-पटककर मारा, पैसों को लेकर हुआ था विवाद

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पंचायत सविच की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिला के पति ने सचिव को उठा उठाकर और पटक पटक मारा तो महिला ने भी चप्पलों से उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

UP News

बताया जा रहा है कि संविदा कर्मी आरोपी पति सार्वजनिक शौचालय में तैनात था। मजदूरी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था, जिसके बाद पंचायत भवन में काम कर रहे पंचायत सचिव की दंपति ने पिटाई कर दी। वहीं सचिव की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत आरोपी पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार भी करके जेल भेज दिया है।

मजदूरी को लेकर हुआ विवाद

मामला बंदा जिले के महुआ ब्लॉक के खरोंच ग्राम का है। गांव में तैनात पंचायत सचिव रोहित पटेल सरकारी काम से गांव में घूम रहे थे। इसी दौरान ग्राम पंचायत में साफ सफाई करने वाली महिला रेखा और उसका पति गणेशा भी पहुंच गये। महिला अपने 4 महीने के काम का बकाया पैसा मांग रही थी। बातों-बातों में पंचायत सचिव और महिला के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी। इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पंचायत सचिव को पटक-पटककर मारा और चप्पलों से पीटा। मारपीट के बाद पंचायत सचिव थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की।

सचिव ने कपड़े फाड़ने का भी लगाया आरोप

पंचायत सचिव ने आरोपी पति और पत्नी की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि मै गांव में ग्राम पंचयत के कार्य कर रहा था। इस दौरान ग्राम प्रधान और एक दम्पती आए जो मुझसे पैसों की मांग करने लगे। साथ ही गालियां देने लगे और विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट की। साथ ही सचिव ने दोनों पति पत्नी पर सचिव ने कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है। वहीं महिला का कहना है कि उसको मजदूरी नहीं मिल रही है। जब सचिव से मजदूरी के पैसे मांगे तो दोनों में विवाद हो गया, जिस कारण उसने मारपीट की।

UP News डीएसपी ने दी मामले की जानकारी

डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को थाना नरैनी के ग्राम पंचायत खरोंच में ग्राम विकास अधिकारी रोहित द्वारा सूचना दी गई, कि पंचायत कार्यालय में कार्य के दौरान एक दंपती द्वारा मजदूरी को लेकर वाद विवाद हुआ और गालियां दी गई। साथ ही उसके साथ मारपीट की गई। इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रवि काना से ज्याद चर्चाओं में उसकी प्रेमिका काजल झा, जाने उसकी पूरी हिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रवि काना से ज्याद चर्चाओं में उसकी प्रेमिका काजल झा, जाने उसकी पूरी हिस्ट्री

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा पुलिस दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना और उसके गिरोह पर लगातार कार्रवाई कर रही है। नोएडा पुलिस अब तक रवि काना की 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को सील कर चुकी है। रवि काना के खिलाफ नोएडा पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से रवि काना से ज्यादा चर्चा उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा की हो रही है।

Noida News

दरअसल नोएडा पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान रवि काना की ओर से गिफ्ट में मिले काजल झा के 80 करोड़ रुपये के बंगले को भी सील कर दिया है। काज झा का यह बंगला साउथ दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है। ऐसे में अब हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर कौन है काजल झा? कैसे वह रवि काना की इतनी खास बनी?

कौन हैं काजल झा?

पुलिस जांच के मुताबिक रवि काना की प्रेमिका काजल झा कुछ साल पहले नौकरी तलाश रही थी। जॉब की तलाश में ही वह गैंगस्टर रवि काना के संपर्क में आई। रवि से मिलने के कुछ दिन बाद ही काजल झा उसके गिरोह में शामिल हो गई और गैंग की सबसे अहम सदस्य बन गई। रवि काना के काले चिट्ठे खुलने के बाद से ही उसकी प्रेमिका भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिलहाल पुलिस गैंगस्टर रवि काना और उसकी प्रेमिका काजल झा की तलाश में जुटी हुई है।

किसके पास है रवि काना के अवैध कारोबर का हिसाब?

स्क्रैप माफिया रवि काना के लिए काजल झा कितनी खास है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रवि काना ने उसे दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 80 करोड़ का तीन मंजिला बंगला गिफ्ट में दिया था। रवि काना के सारे कारोबार का हिसाब भी काजल झा के पास था। काजल झा ही रवि काना की सभी बेनामी संपत्तियों का हिसाब-किताब रखती थी। इसके अलावा उसके स्क्रैप से जुड़े काम को भी काजल ही देखती थी। धीरे-धीरे वह जुर्म की दुनिया में भी घुसती गई। उसे दिल्ली-एनसीआर का लेडी डॉन भी कहा जाता है। अब थाना बीटा 2 और इकोटेक 1 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की कोठी पर रेड मारी और उसे सीज कर दिया। इसी के साथ रवि की फैक्ट्री और गोदाम सहित स्क्रैप से भरे कई वाहनों को सीज किया जा चुका है।

16 सदस्यों का गिरोह चलाता है रवि काना

पुलिस के अनुसार स्क्रैप माफिया रवींद्र नागर उर्फ रवि काना 16 सदस्यीय गिरोह चलाता है। यह गिरोह सरिया और स्क्रैप की अवैध खरीद और बिक्री में शामिल है। इसके अलावा वह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कारोबारियों से जबरन वसूली भी करता है। रवि काना ग्रेटर नोएडा के एक अन्य गैंगस्टर हरेंद्र प्रधान का भाई है। जिसे 2014 में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने मार डाला था। उसकी मौत के बाद रवि काना ने गैंग की बागडोर संभाली। नोएडा पुलिस ने रवि की पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया था। अब उसकी करीब 200 करोड़ से अधिक की संपति सीज कर दी गई है। आपको बता दे कि रवि काना को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद में पुलिस ने उसे सुरक्षा भी मुहैया कराई थी।

Noida News रवि काना के खिलाफ 11 केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट में ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी साद मिया खान के हवाले से बताया गया कि गैंगस्टर और उसके सहयोगियों के खिलाफ अपहरण और चोरी के आरोप सहित अब तक 11 मामले दर्ज किए गए हैं। गिरोह के छह सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। ग्रेटर नोएडा और नोएडा में गिरोह की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले कई स्क्रैप गोदामों पर छापा मारा गया। इसके बाद उन्हें सील कर दिया गया। गैंगस्टर फिलहाल अपनी प्रेमिका और गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ फरार है।

रवि काना और कानून का शिकंजा: 70 करोड़ की 5 दुकान और प्लाट पर पुलिस का कब्जा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़े आंदोलन की तैयारी में पंजाब के किसान, दिल्ली की तर्ज पर होगा धरना प्रदर्शन

Chetna Manch |

Farmer Protest in Chandigarh: हरियाणा व पंजाब समेत पूरे देश के किसानों की समस्याओं को लेकर एक बार फिर से किसान आंदोलन के मूड़ में नजर आ रहे हैं। इस बार ​धरना प्रदर्शन स्थल देश की राजधानी दिल्ली नहीं बल्कि हरियाणा व पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में होगा। इस बड़े आंदोलन को लेकर किसान संगठनों ने तैयारी कर ली हैं शनिवार को पांच किसान संगठनों की संयुक्त बैठक के बाद ऐलान किया गया है कि आगामी 18 जनवरी से चंड़ीगढ़ में बड़ा आंदोलन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। यह धरना दिल्ली की तर्ज पर होगा। पंजाब में बढ़ते पानी के संकट, पर्यावरण प्रदूषण और संघीय ढांचे पर मंडराता खतरा धरने का मुद्दा होगा।

Farmer Protest in Chandigarh

आपको बता दें कि शनिवार को चंडीगढ़ के किसान भवन में पांच किसान संगठनों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ऑल इंडिया किसान फेडरेशन, भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) किसान संगठन, आजाद किसान संघर्ष कमेटी (पंजाब), किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, भारतीय किसान यूनियन (मानसा) के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में हरियाणा और पंजाब के किसानों की स्थानीय समस्या के साथ साथ देश के अन्य राज्यों के किसानों की समस्याओं पर भी विचार मंथन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 18 जनवरी से चंड़ीगढ़ में एक बड़ा धरना शुरू किया जाएगा।

किसान मोर्चे के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ में दिल्ली के धरने की तर्ज पर ही धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में पानी का जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि पानी न तो फसलों के लिए फायदेमंद है और न ही पीने लायक है। सतलुज, रावी, ब्यास नदी के पानी का मालिक पंजाब है, जिसकी गवाही तो संविधान भी देता है। पंजाब के लिए पानी एक बड़ा मुद्दा है।

बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि धरने को लेकर तैयारियां की जा रही है, जिसे लेकर किसानों में उत्साह है। किसान प्रदेश के हर जिले में बैठक और रैलियां आयोजित कर रहे हैं। किसान संगठन अपनी ट्रालियां तैयार करने में भी लगे है। राशन जमा किया जा रहा है ताकि किसान लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहे। किसान 18 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पहुंचेंगे यहां से वे चंडीगढ़ की ओर कूच करेंगे।

हैवान प्रेमी : प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट में डालता ​है मिर्च पाउडर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की यूनि​वर्सिटी के छात्रों के कारनामें हैं चौकाने वाले, करते हैं ये अजीब काम

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित विभिन्न यूनिवर्सिटी और बड़े कॉलेजों में एमबीए या एमटेक आदि की डिग्री लेने के लिए आने वाले छात्रों के कारनामें बड़े ही चौंकाने वाले हैं। इन छात्रों के कारनामों को देखकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों से लेकर सभी लोग हैरान व परेशान हैं। मैनेजमेंट की शिक्षा हासिल करने के बाद ये छात्र किसी बड़ी कंपनी में जॉब हासिल करने से पहले ही मालामाल होना चाहते हैं। मालामाल बनने के लिए इन छात्रों ने ऐसे आइडिया डवलप किए हैं कि अपने बुने जाल में खुद ही फंस गए हैं और अब पुलिस के शिकंजे में हैं।

Noida News in hindi

दरअसल, नोएडा कमिश्नरेट की विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ऑन डिमांड मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। नोएडा की कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने शनिवार को गिरोह के सरगना समेत पांच छात्र तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 12 लाख के मादक पदार्थ, सात मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक और स्कूटी बरामद हुई है।

नोएडा की कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने शनिवार को रिहा, नेपाल निवासी सागर, बिहार निवासी निशांत, मैनपुरी निवासी सचिन कुमार, सहरसा निवासी हर्ष झा और रोहिणी दिल्ली निवासी चेतन अदलका को गिरफ्तार किया है। आरोपी विद्यार्थियों को विदेशी गांजा ओजी, शिलाॅन्ग के गांजे और चरस की सप्लाई करते थे और इसके लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लेते थे।

नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर के अनुसार, आईटीआई पास सरगना सचिन मध्य प्रदेश के चिंटू से 90 हजार प्रति किलो कीमत वाला शिलाॅन्ग गांजा मंगवाता है। डीयू का पूर्व छात्र सागर स्नैपचैट, टेलीग्राम और व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों के माध्यम से अलग-अलग विवि अन्य शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों से जुड़ा है।

मांग के अनुसार सचिन और सागर ड्रग्स की डिलीवरी कराते थे। आरोपी सोशल मीडिया के कई प्लेटफाॅर्म पर ग्रुप बनाकर नशे का कारोबार कर रहे थे। सप्लाई के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजन और मीशो जैसी कंपनियों की नकली रैपर में पैकिंग कर छोटे-छोटे पार्सल बनाए जाते थे। इन पैकेट को इन्हीं का राइडर विश्वविद्यालय, हॉस्टल और पीजी में सप्लाई करता था।

मैनेजमेंट के छात्र हैं आरोपी

पकड़ा गया आरोपी चेतन नोएडा की एक यूनिवर्सिटी का होटल मैनेजमेन्ट कोर्स का चतुर्थ वर्ष का छात्र है। जो विदेशी ड्रग्स ओजी व चरस खरीदकर एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को मादक पदार्थ बेचता है। पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फोनों से काफी अधिक संख्या में छात्रों के मोबाइल नंबर व मादक पदार्थों की डिलीवरी व सप्लाई से संबंधित चैटस भी प्राप्त हुई है।

आरोपी सागर मूलरुप से नेपाल का रहने वाला है और उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की पढ़ाई की है। सचिन मूलरुप से मैनपुरी व हर्ष बिहार का रहने वाला है। जिन्होंने आईटीआई संबंधित टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई की है। आरोपियों ने एक अलग कमरा किराये पर लेकर मादक पदार्थों को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिशो जैसी कंपनियों की रैपर पैकिंग में छोटे-छोटे पार्सल के रूप में पैक किया जाता था। आरोपियों से पूछताछ पर मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले एक अन्य व्यक्ति अनित सोम का नाम भी प्रकाश में आया है। आरोपी चिन्टू व अनित सोम की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी

डिलीवरी ब्वॉय बनकर करते थे काम

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सोशल साइट और व्हाट्सएप पर ऑर्डर आते ही निशांत पैकेजिंग का काम करता था। आरोपी फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी कंपनियों के रैपर में गांजे को सील करते थे। इसके बाद हर्ष डिलीवरी ब्वॉय बनकर बाइक या स्कूटी से उसे गंतव्य तक पहुंचता था। हर्ष पहले ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी चला चुका है, इसलिए उसे शहर के रास्तों के बारे में भी पता है। ई-कॉमर्स कंपनी के डिलिवरी ब्वॉय की ड्रेस में होने से उस पर किसी को शक नहीं होता था।

मुझे मेरी घरवाली से बचाओ साहब, रोजाना करती है मेरे साथ ये काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रवि काना और कानून का शिकंजा: 70 करोड़ की 5 दुकान और प्लाट पर पुलिस का कब्जा

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना उर्फ रविंद्र नागर की चल अचल संपत्ति को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस रवि काना की संपत्ति को सर्च कर रही है और जैसे ही किसी संपत्ति का पता चलता है, उसे सील करने की कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत गांव शहदरा में स्थित करीब 70 करोड़ की लागत की पांच दुकान और प्लाट को भी पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस ने रवि काना की छह दिन में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और चार दिन में 250 करोड़ से अधिक की संपत्ति कब्जे में ली जा चुकी है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके गिरोह पर एक युवती से गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज होने के बाद पुलिस की कई टीमें दिन रात कार्रवाई में जुटीं हैं। नोएडा के कई थानों की कई टीमें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं और संपत्तियों की तलाश कर कार्रवाई में जुटीं हैं। शनिवार को गांव शहदरा में दबिश देकर पांच दुकानें और प्लाट कब्जे में ले लिए। पुलिस ने आरोपी विक्की उर्फ दौलत से पूछताछ की है। विक्की रवि के गिरोह के लिए स्क्रैप खरीदने व बेचने से लेकर माल इधर से उधर भिजवाने का काम करता था। गैंगस्टर केस में कुल 16 आरोपियों को नामजद किया गया था। इस केस में गैंगस्टर माफिया रवि, पत्नी मधु, सेक्रेटरी काजल झा समेत 9 आरोपी फरार हैं।

पुलिस ने बीटा-2 थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज करने के बाद बुधवार को ईकोटेक-1 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली क्षेत्र में दो फैक्ट्री, दफ्तर, गोदाम, 22 ट्रक, स्क्रैप समेत 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कब्जे में ली। बृहस्पतिवार को दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी में काजल झा की 80 करोड़ की कोठी, शुक्रवार को बेवन नागर के घर दबिश देकर पांच वाहन और शनिवार को शहदरा गांव में 70 करोड़ की संपत्ति कब्जे में ली है। गिरोह कई विवादित भूमि भी अपने रसूख के बल पर कब्जे कर चुका है। विदेश में भी गिरोह की संपत्ति बताई गई है। संभावना जताई जा रही है कि गिरोह की संपत्ति पांच हजार करोड़ से अधिक की हो सकती है।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान का कहना है कि गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस गैंग द्वारा अपराध के बल पर जो संपत्ति अर्जित की गई, उसका पता लगाया जा रहा है और गैंग की संपत्तियों को कब्जे में लिया जा रहा है।

आज का समाचार 7 जनवरी 2024 : नोएडा का मिली 5 स्टॉर रैंकिंग, ईरानी महिला की हत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मुझे मेरी घरवाली से बचाओ साहब, रोजाना करती है मेरे साथ ये काम

Chetna Manch |

Greater Noida : पारिवारिक विवादों के अधिकांश मामलों में आपने महिला को ही थाने जाते हुए देखा होगा। महिला ही अपने पति के खिलाफ शिकायत देती है। यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला आया है, जहां एक दुकानदार अपनी दबंग पत्नी से बेहद परेशान है। परेशान दुकानदार थाने पहुंचा और बोला, साहब मुझे मेरी घरवाली से बचाओ। पत्नी पीड़ित दुकानदार की कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

Greater Noida News

क्या है पूरा मामला ?

मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे का है। दनकौर निवासी एक दुकानदार युवक शनिवार को दनकौर कोतवाली पहुंचा और पहुंचते ही कहने लगा, साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ… साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ…। दुकानदार की बात सुनकर एक बार को तो पुलिस भी चौंक गई कि ऐसा क्या हो गया, जिससे युवक रोता हुआ आया है और सीधे अपनी घरवाली पर ही आरोप लगा रहा है।

दनकौर निवासी युवक ने दनकौर कोतवाली पुलिस को बताया कि 10 साल पहले उसकी शादी हुई थी और दो बच्चें भी हैं। वह परचून की दुकान करता है। वह दिनभर दुकान पर काम करने के बाद जब रात को घर पहुंचता है तो दिनभर की कमाई को पत्नी छीन लेती है। विरोध करने पर पत्नी पिटाई कर देती है।

पत्नी ने डंडे से की पति की पिटाई

शनिवार को जब वह दुकान से घर पर गया तो पत्नी ने जेब से रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर डंडे से पिटाई कर डाली। जिसके चलते उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने पत्नी को भी बुलाया और फटकार लगाई। पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब का आदी है और दुकान से कमाए हुए रुपये को नशे में उड़ा देता है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी के बीच समझौता हो गया है।

आज का समाचार 7 जनवरी 2024 : नोएडा का मिली 5 स्टॉर रैंकिंग, ईरानी महिला की हत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

योगानंद के जीवनोत्सव पर आत्म साक्षात्कार के लिए नए पाठमाला का विमोचन

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा के सेक्टर 62 स्थित योगदा आश्रम में गुरुदेव योगानंद का जीवनोत्सव हर्षोउल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर योगदा सत्संग के आत्म साक्षात्कार के हिंदी में नए पाठमाला का विमोचन भी किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण को पूरे विश्व के योगदा साधकों को स्ट्रीम लाइन के माध्यम से रूबरू कराया गया।

स्वामी ईश्वरानंद द्वारा हिंदी में नए पाठमाला के विमोचन के इस आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी ललितानंद, स्वामी आद्यानंद और स्वामी ईश्वरानंद ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। जिसके बाद अध्यक्ष स्वामी चिदानंद के संदेश को स्वामी ललितानंद ने अंग्रेजी में तथा स्वामी आद्यानंद ने हिंदी में पढ़कर कार्यक्रम से जुड़े साधकों को सुनाया।

Noida News in hindi

हिंदी में नए पाठमाला के विमोचन के उपरांत योगदा सत्संग सोसायटी के उपाध्यक्ष स्वामी ईश्वरानंद ने इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अनेक भक्तों व सन्यासियों की 3 सालों की कड़ी मेहनत के बाद अंग्रेजी के नए पाठमाला के लगभग 15 लाख अंग्रेजी के शब्दों का हिंदी में अनुवाद किया जा सका है। उन्होंने इस ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण करने में अपना सहयोग देने वाले भक्तों व संन्यांसियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सब कोटि कोटि के धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि इन पाठमालाओं के माध्यम से हिंदी भाषी साधकों में किया योग की लहर फैलेगी और गुरु योगानंद का सपना पूरा होगा। गुरुदेव ने कहा था कि भविष्य में योगदा के साधको द्वारा विश्व भर के लोगों में शांति व सदभाव और भाईचारा की जागरूकता फैलेगी।

हिंदी पाठमाला के बारे में जानकारी देते हुए स्वामी ईश्वरानंद ने बताया कि इस पाठमाला में 18 मूल पाठ हैं तथा क्रिया के अलग से 10 पाठ है। हिंदी के नए पाठमाला के 100 अनुपूरक पाठ भी हैं जिसे साधक स्वेछा से मंगवा कर पढ़ सकते हैं।

उन्होंने इसके इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुदेव द्वारा प्रदत शिक्षाओं की नींव सन 1861 में ही पड़ गयी थी जब महावतार बाबा जी से लाहिड़ी महाशय की भेंट हुई थी। तब यह क्रिया योग की शिक्षा लाहिड़ी महाशय को बाबाजी द्वारा मिला फिर लाहिड़ी महाशय से उनके शिष्य स्वामी युक्तेश्वर जी को प्राप्त हुई जिनके द्वारा योगानंद प्रशिक्षित हुए और फिर यह शिक्षा ईश्वर प्राप्ति के इच्छूक विश्व के साधकों को योगानंद द्वारा मिलने लगी और यह सिलसिला अभी तक जारी है।

स्वामी ईश्वरानंद ने बताया कि सन 1920 से 1934 तक योगानंद ने अपना जो भी प्रवचन दिया उसका प्रिटेंड कॉपी उपलब्ध नहीं है। लेकिन संघमाता दयामाता के आश्रम में 1931 में आगमन के बाद कुछ सालों के बाद के गुरु जी के भाषणों व प्रवचनों की प्रिंटेड कॉपी उपलब्ध है। दयामाता ने वर्ष 1934 से गुरु जी के प्रवचनों को शार्टहैंड द्वारा नोट करने लगी। गुरु जी ने महसूस किया लोग उनकी शिक्षाओं कोे सुन तो लेते हैं लेकिन बाद में वे भूल जातेे हैैं। इसलिए गुरु ने लोगों को सतत जागरण के लिए अपनी शिक्षाओं को पाठ के रूप में तैयार करना शूरू किया। उन्होंने सन 1935 से अंग्रेजी में पाठों को भक्तों के घर तक भेजने का प्रबंध किया।यह सिलसिला 2019 तक चलता रंहा। तत्कालीन अध्यक्ष मृणालिनी माता द्वारा वर्ष 2017 में कुछ संशोधन के साथ नए पाठ तैयार किए गए। गुरु ने पाठों के संशोधन का कार्य मृणालिनी माता को सौंपा था। मृणालिनी अपना पूरा जीवन इस कार्य में लगा दिया।

उन्हेांने बताया कि गुरु जी की अनेक पुस्तकें सभी लोगों के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन पाठमाला उन्हीं को दी जाती है जो योगदा में प्रवेश पाता है। उन्होंने बताया कि योगदा के पाठ अत्यंत ही पवित्र हैं और ज्ञान संपदा से भरा हुआ है। पाठमाला भारतीय दर्शन का सार है और किसी भी धार्मिक ग्रंथ या उपनिषद से कम महत्वपूर्ण नहीं है। पाठकों की सुविधा के लिए ये पाठमाला डिजिटल फार्म में भी उपलब्ध है।
कार्यक्रम का संचालन विवके अत्रे ने किया।

Noida News

कार्यक्रम के दूसरे भाग में कास्मिक भजन, ध्यान और नोेएडा आश्रम के प्रभारी स्वामी आद्यानंद का सत्संग भी हुआ। सत्सग में स्वामी आद्यानंद ने योगानंद के जन्मोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालतेे हुए दयामाता की बातों को उद्धृत करते हुए कहा कि गुरु के आविर्भाव की वर्षगांठ हमसभी के लिए गुरु के प्रति भक्ति और आभार प्रगट करने का अवसर का दिन है। गुरु का धरती पर अवतरण हम सबके उद्धार के लिए ही हुआ था। आज के दिन हमें उनके प्रति कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है। Noida News

आज का समाचार 7 जनवरी 2024 : नोएडा का मिली 5 स्टॉर रैंकिंग, ईरानी महिला की हत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सावधान : नोएडा ट्रैफिक पुलिस सब कुछ देख रही है, कटे 6 हजार चालान

Chetna Manch |

Noida news | Noida Traffic Challan : यदि आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं अथवा लापरवाही से वाहन चला रहे हैं तो यह भूल कभी ना करें कि आपको कोई देख नहीं रहा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तीसरी नजर आप पर दूर से ही नजर रख रही है। ट्रैफिक रुल्स का पालन ना किए जाने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 6 हजार लोगों के चालान काटे हैं।

Noida news | Noida Traffic Challan

आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा एवं दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 4 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार, 6 जनवरी को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की गई। अभियान के दौरान कुल 5479 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन तथा माडल टाउन, किसान चौक, सेक्टर 51, 52 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर 37, सूरजपुर, परी चौक व दादरी आदि स्थानों पर कुल 17 वाहनों के विरूद्व सीज की कार्रवाई की गई।

एनएमआरसी बस स्टैण्ड सेक्टर 37 ट्रैफिक बूथ पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कोहरे के दृष्टिगत सड़क दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने के लिए 355 ऑटो/ई-रिक्शा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शेयर एनजीओ के सहयोग से नुक्कड नाटक द्वारा जागरूक किया गया। सेक्टर 37 पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लगभग 10 छात्र द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा छात्रों को कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर सेक्टर 94 नोएडा पर स्क्रीन के माध्यम से प्रवर्तन सम्बन्धी जानकारी दी गई।

ऑटो/ई-रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

इसके अलावा एनएमआरसी बस स्टैण्ड सेक्टर 37 ट्रैफिक बूथ पर फेलिक्स अस्पताल सैक्टर 137 के सहयोग से 355 ऑटो/ई-रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र परीक्षण, शुगर, बीपी आदि की जांच की गई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय, यातायात निरीक्षक प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, यातायात रोड सेफ्टी सेल, यातायात कर्मी आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया गया।

प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण

1. विपरीत दिशा – 409
2. फिटनेस समाप्त – 31
3. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 103
4. अन्य – 4936
5. कुल ई-चालान – 5479
6. सीज वाहन – 17

उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आई बड़ी खबर, इसी साल मलेरिया मुक्त हो जाएगा UP

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के इन सेक्टरों में बंद किया गया यातायात, जानें कहां से होकर गुजरें

Chetna Manch |

Noida Traffic Alert : नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के कुछ सेक्टरों में यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध अगले आदेशों तक रहेगा। नोएडा के इन सेक्टरों में ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। इस बाबत नोएडा की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यहां जाने कहां बंद किया गया है यातायात।

Noida Traffic Alert

नोएडा ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 49 चौक से सेक्टर 47-48 की ओर जाने वाले मार्ग पर कारखाना तिराहा सेक्टर 48 से सैक्टर 47-48 चौक तक मार्ग पर सीवर लाइन डालने जाने का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस कारण उक्त मार्ग पर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया गया है। यातायात का संचालन सेक्टर 47-48 चौक से सेक्टर 49 चौक की ओर आने वाले मार्ग पर ही किया जायेगा।

इस तरह रहेगा रुट डायवर्जन

1- नोएडा के सेक्टर 47, 107 की ओर से आने वाला यातायात सेक्टर 47-48 चौक से सेक्टर 49 चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

2- सेक्टर 49 चौक से सैक्टर 47-48 चौक की ओर जाने वाला यातायात कारखाना तिराहा सेक्टर 48 से सिंगल लेन में सैक्टर 47-48 चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

3. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आई बड़ी खबर, इसी साल मलेरिया मुक्त हो जाएगा UP

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज का समाचार 7 जनवरी 2024 : नोएडा का मिली 5 स्टॉर रैंकिंग, ईरानी महिला की हत्या

Chetna Manch |

Aaj ka Samachar | गुड़ मॉर्निंग एंड हैप्पी संडे। आप सभी सुधी पाठक स्वस्थ रहें, मस्त रहें। आपके अपने नोएडा शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टॉर रैंकिंग मिली है। यह इस बात का प्रमाण है कि आप सभी के सहयोग से नोएडा साफ एवं स्वच्छ है। अब थोड़ा सा ध्यान स्वास्थ्य पर दिया जाना, वह इसलिए कि यहां का वायु प्रदूषण अभी भी बरकार है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के दिशा निर्देशों का पालन किया जाना बेहद जरूरी है, लेकिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एनजीटी के दिशा निर्देशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। आइए जानते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आज की प्रमुख खबरें …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा शहर के खाते में आई एक और बड़ी उपलब्धि, मिली 5 स्टॉर रैंकिंग

उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा को 5 स्टॉर रेंकिंग हासिल हुई है। इस उपलब्धि के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम. ने नोएडावासियों को बधाई दी है। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा में ईरानी महिला की चाकू घोपकर निर्मम हत्या, 4 हिरासत में

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 116 में शुक्रवार की रात हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी रिश्तेदार महिला की चाकू घोपकर हत्या कर दी। मृतका और आरोपी मूल रूप से ईरान के रहने वाले हैं और नोएडा में किराये पर रह रहे हैं। इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ें

3. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए यह खबर काम की खबर है। जो लोग पूरी तरह से सरकारी बिजली पर डिपेंड रहते हैं, उन्हें रविवार को अपने काम के शेड्यूल में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ सकता है, क्योंकि रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दिनभर बिजली नहीं ​आएगी। पूरी खबर पढ़ें

4. सोच समझकर सड़कों पर निकले वाहन लेकर, नोएडा पुलिस ने चलाया है स्पेशल अभियान

उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इन दिनों एक स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को न केवल सबक सिखाने का काम किया जा रहा है, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

5. नोएडा के इन जगहों पर वाहनों की No Entry, शॉपिंग करने वालों को मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शॉपिंग करने के लिए जाने वाले लोगों के लिए एक राहतभरी खबर है। खरीदारों को बाजार में ट्रैफिक में नहीं फंसना पड़ेगा। जो लोग कार लेकर खरीदारी करने के लिए जाते हैं, उनके लिए भी अलग से व्यवस्था कर दी गई है। नोएडा के सेक्टर 18 में कारों का प्रवेश नहीं हो सकेगा और यहां पर लोग पैदल ही शॉपिंग करनी पड़ेगी। पूरी खबर पढ़ें

6. कड़ाके की ठंड :14 जनवरी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम का आया आदेश

भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। पूरी खबर पढ़ें

7. एक मौत ऐसी भी : मरने वाले के लिए लोग बोल रहे हैं कि मर गया तो राड कटी

किसी की भी मौत हमेशा एक दुखद घटना होती है। मौत के बाद हर कोई दु:ख व्यक्त करता है किंतु उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एक गांव में हुई मौत पर उल्टी प्रतिक्रिया आ रही है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के अधिकतर लोग बोल रहे हैं कि ”मर गया तो राड कट गई” ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव में शुक्रवार की देर रात यह मौत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें

8. महिलाओं के लिए खास : नोएडा के 10 बेस्ट ब्यूटी पार्लर,पता और फोन नंबर

महिलाओं को हमेशा ही अपने लिए हर चीज बेस्ट चाहिए होती है। चाहे वो कपड़े हो या जूते उन्हें सब कुछ बेस्ट चाहिए। वहीं बात जब सजने सँवरने की आती है, तो ऐसे में ब्यूटी पार्लर भी तो बेस्ट होना चाहिए। तो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आज नोएडा के टॉप 10 ब्यूटी पार्लर की लिस्ट लेकर आए हैं। पूरी खबर पढ़ें

9. हैवान प्रेमी : प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट में डालता ​है मिर्च पाउडर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक सनकी प्रेमी लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रही प्रेमिका के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता है और प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालता है। पूरी खबर पढ़ें

10. ग्रेटर नोएडा : सांस बंद होने तक ग्रामीण पर चाकू बरसाते रहे हत्यारें, मौत; सात गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां पर एक युवक पर हत्यारें तब तक चाकू से वार पर वार करते रहे, जब तक ग्रामीण की सांसें बंद नहीं हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारें फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आई बड़ी खबर, इसी साल मलेरिया मुक्त हो जाएगा UP

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 7 जनवरी 2024- जानिए आज किन राशियों के लिए दिन रहेगा खुशनुमा, किसे करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना ?

Supriya Srivastava |

7 जनवरी 2024-(रविवार) (राशिफल 7 जनवरी 2024) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज का दिन अच्छा व्यतीत होगा। परिवार में प्यार का माहौल रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। बचपन के किसी खास दोस्त के साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। पदोन्नति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को रोजगार मिलेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

वृषभ राशि (Taurus)-

आज का दिन तनावपूर्ण हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के दबाव का सामना करना पड़ सकता है। मन की एकाग्रता भंग होगी। क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, अन्यथा आपके रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है

मिथुन राशि (Gemini)-

आज आप थकान का अनुभव कर सकते हैं। रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए आज अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। दिन मौज मस्ती में व्यतीत होगा। दोस्तों के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। कार्य योजना में थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं।

कर्क राशि (Cancer)-

आज का दिन अच्छा व्यतीत होगा। कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य बिठाने में सफलता हासिल होगी। मनोरंजन के क्षेत्र में अधिक व्यय हो सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल है। पढ़ाई में मन लगेगा।

सिंह राशि (Leo)-

आज के दिन ध्यान और अध्यात्म में आपका मन लगेगा। किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए आज का दिन अनुकूल है। व्यवसाय में निवेश के लिए आज का दिन अनुकूल है। परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, लेकिन सफलता भी उसी के अनुरूप मिलेगी।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन लाभकारी साबित होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। लेनदेन के संदर्भ में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लंबे समय से चली आ रही चिंता का अंत होगा। किसी पुराने मित्र के सहयोग से व्यापार में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

तुला राशि (Libra)-

परिवार के साथ आज का दिन अच्छा व्यतीत होगा। व्यापारियों के लिए आज का दिन अनुकूल है। नए विचार से व्यापार में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी आज का दिन महत्वपूर्ण साबित होगा। पुराने अनुभव आज आपके काम आयेंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन आपके मनपसंद कार्यों को करने में व्यतीत करेंगे। अत्यधिक व्यय की वजह से मन थोड़ा परेशान हो सकता है। दिन अच्छा व्यतीत होगा। ऊर्जा से भरा हुआ होगा। किसी भी नए संबंध को शुरू करने से पहले भली-भांति सोच विचार कर ले।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा। किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। दोस्तों के साथ संबंधों में सुधार होगा। मन थोड़ा भावुक रहेगा। व्यवसाय से जुड़े जातकों को आज पैसों के लेन-देन में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। किसी खास मित्र के सहयोग से आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है।

मकर राशि (Capricorn) –

आज का दिन अच्छा साबित होगा। कानून से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन साबित होगा। किसी सीनियर की मदद से प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल रहेंगे। माता-पिता को अपने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सायंकाल का समय परिजनों के साथ खुशनुमा व्यतीत होगा। संबंधों में मधुरता आएगी।

कुंभ राशि (Aquarius) –

आज घर के कार्यों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। किसी विशेष योजना में पैसा लगाना आज लाभकारी साबित होगा। आज पारिवारिक जिंदगी में कोई बदलाव हो सकता है। जिससे मन थोड़ा इमोशनल हो सकता है। अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करने का प्रयास करें।

मीन राशि (Pisces)-

घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। लंबे समय से चली आ रही कानूनी दांवपेच आज खत्म होगी। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े जातक कोई बड़ा सौदा कर सकते हैं। व्यवसाय के संदर्भ में कोई नई योजना बना सकते हैं।

Ambati Rayudu ने क्रिकेट के बाद, अब राजनीतिक मैदान से भी लिया संन्यास

चेतना मंच |

Ambati Rayudu: हमेशा विवादों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाले रायडू ने 10 दिनों के अंदर ही राजनीति से किनारा कर लिया है। उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करने के 10 दिन के भीतर ही राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने राजनीति को अस्थाई रूप से अलविदा कहा है।

Ambati Rayudu ने फिलहाल राजनीति से किनारा किया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए फिलहाल राजनीति छोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए राजनीति छोड़ने के फैसले के बारे में बताया। रायडू ने युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रायडू ने करीब 10 दिन पहले ही 28 दिसंबर को ही वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था।

हालांकि उन्होंने हमेशा के लिए पॉलिटिक्स नहीं छोड़ी है, बल्कि वो कुछ वक़्त के लिए ही राजनीति से ही दूर हुए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैसले के बारे में बताया। रायडू ने ट्वीट कर लिखा, “ये सभी को सूचित करने के लिए है कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ने और कुछ वक़्त के लिए राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है। आगे की कार्रवाई के बारे में सही वक़्त आने पर बताया जाएगा।”

हाल ही में Ambati Rayudu ने ज्वाइन की थी राजनीति

अंबाती रायडू ने गत 28 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया था। इस अवसर पर राज्य के डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेड्डीरेड्डी मिथुन रेड्डी भी मौजूद थे। वहीं पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में रायडू ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है। उन्होंने बताया कि वो इसके बारे में सही वक़्त आने पर बताएंगे।

रायडू के इस निर्णय से आंध्र के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। रायडू ने 2023 आईपीएल के बाद क्रिकेट से संन्यास लिया था, तभी से इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि रायडू राजनीति में आएंगे। उनका झुकाव वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की ओर नजर भी आ रहा था। उनके राजनीति में आने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मछलीपट्टनम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

IND vs AFG: भारत दौरे के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

चेतना मंच |

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच अगले हफ्ते से खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। इब्राहिम जादरान के नेतृत्व वाली इस टीम में कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली ये टी20 सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया की घोषणा नहीं की गई है।

IND vs AFG: भारत दौरे के लिए अफगानिस्तान की टीम की घोषणा हुई

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज में हालांकि अनुभवी स्पिनर राशिद खान की टीम में वापसी हो गई है, जो यूएई के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अफगानिस्तान के नियमित टी20 कप्तान राशिद खान का इस दौरे पर खेलना तय नहीं है, क्योंकि बताया जा रहा है कि वो अपनी इंजरी से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। राशिद खान की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई थी और वह इस चोट से अभी उबर रहे हैं।

रहमनुल्लाह गुरबाज इस दौरे पर टीम के उपकप्तान होंगे। इसके अलावा मुजीब की भी टीम में वापसी हुई है। करीम जनत, हजरतुल्लाह जजई, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और नवीन उल हक को भी टीम में जगह दी गई है।

अफगानी टीम इस प्रकार है –

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।

एसीबी चीफ ने जताई अच्छे प्रदर्शन की आशा

एसीबी अध्यक्ष मीरवाइस अशरफ ने बताया, “हमें 3 मैच की श्रृंखला के लिए अपने पहले भारत दौरे पर आने की खुशी है। भारत दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है और अफगानिस्तान को उनके खिलाफ 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलते देखना बहुत सुखद होगा। हमारा मानना है कि अफगानी टीम अब कमजोर नहीं है और उसने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम भारत के खिलाफ एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी श्रृंखला की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

IND vs AFG: टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है –

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

T20 World Cup Schedule आया सामने, इस दिन होगा भारत-पाक का महामुकाबला

चेतना मंच |

T20 World Cup Schedule: 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप का शेड्यूल सामने आ गया है। ये टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। इस टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज के 6 और अमेरिका में 3 स्टेडियमों में 20 टीमों के बीच कुल मिलाकर 55 खेले जायेंगे। इन सभी 20 टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। 1 जून को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, T20 World Cup Schedule

इस टी20 विश्व कप में जिस मैच का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो है भारत और पाकिस्तान का मैच। दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है और भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला 9 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। ये इस विश्व कप का सबसे बड़ा मुक़ाबला होगा। इसके रोमांचक होने की पूरी संभावना है। अगर दोनों टीमें नॉक आउट में पहुंची, तो सेमीफाइनल या फाइनल में फिर टकरा सकती हैं।

इस तरह हैं ये 4 ग्रुप –

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा।

ग्रुप B: इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान।

ग्रुप C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा।

ग्रुप D: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल।

T20 World Cup Schedule इस तरह है –

ग्रुप स्टेज मैच शेड्यूल –

1 जून – यूएसए बनाम कनाडा – डलास
2 जून – वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी – गुयाना
2 जून – नामीबिया बनाम ओमान – बारबाडोस
3 जून – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका – न्यूयॉर्क
3 जून – अफगानिस्तान बनाम युगांडा – गुयाना
4 जून – इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड – बारबाडोस
4 जून – नीदरलैंड बनाम नेपाल – डलास
5 जून – भारत बनाम आयरलैंड – न्यूयॉर्क
5 जून – पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा – गुयाना

New Rules Of ICC: आईसीसी ने किया नियमों में बदलाव, नए साल में लागू हुए नए नियम

5 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान – बारबाडोस
6 जून – यूएसए बनाम पाकिस्तान – डलास
6 जून – नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड – बारबाडोस
7 जून – कनाडा बनाम आयरलैंड – न्यूयॉर्क
7 जून – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – गुयाना
7 जून – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – डलास
8 जून – नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – न्यूयॉर्क
8 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – बारबाडोस
8 जून – वेस्टइंडीज बनाम युगांडा – गुयाना
9 जून – भारत बनाम पाकिस्तान – न्यूयॉर्क
9 जून – ओमान बनाम स्कॉटलैंड – एंटीगुआ
10 जून – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – न्यूयॉर्क
11 जून – पाकिस्तान बनाम कनाडा – न्यूयॉर्क
11 जून – श्रीलंका बनाम नेपाल – फ्लोरिडा
11 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया – एंटीगुआ

T20 World Cup Schedule

12 जून – भारत बनाम यूएसए – न्यूयॉर्क
12 जून – वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड – त्रिनिदाद
13 जून – इंग्लैंड बनाम ओमान – एंटीगुआ
13 जून – बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड – सेंट विंसेंट
13 जून – अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी – त्रिनिदाद
14 जून – यूएसए बनाम आयरलैंड – फ्लोरिडा
14 जून – दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल – सेंट विंसेंट
14 जून – न्यूजीलैंड बनाम युगांडा – त्रिनिदाद
15 जून – भारत बनाम कनाडा – फ्लोरिडा
15 जून – इंग्लैंड बनाम नामीबिया – एंटीगुआ
15 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड – सेंट। लुसिया
16 जून – पाकिस्तान बनाम आयरलैंड – फ्लोरिडा
16 जून – बांग्लादेश बनाम नेपाल – सेंट विंसेंट
16 जून – श्रीलंका बनाम नीदरलैंड – सेंट लुसिया
17 जून – न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी – त्रिनिदाद
17 जून – वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान – सेंट लुसिया

IND-RSA Test Match: दूसरे मैच को 7 विकेट से जीत, भारत ने सीरीज ड्रॉ की

T20 World Cup Schedule: सुपर-8 और नॉकआउट का शेड्यूल इस प्रकार है –

19 जून – A2 बनाम D1, एंटीगुआ
19 जून – B1 बनाम C2 – सेंट लुसिया
20 जून – C1 बनाम A1 – बारबाडोस
20 जून – B2 बनाम D2 – एंटीगुआ
21 जून – B1 बनाम D1 – सेंट लुसिया
21 जून – A2 बनाम C2 – बारबाडोस
22 जून – A1 बनाम D2 – एंटीगुआ
22 जून – C1 बनाम B2 – सेंट विंसेंट
23 जून – A2 बनाम B1 – बारबाडोस
23 जून – C2 बनाम D1 – एंटीगुआ
24 जून – B2 बनाम A1 – सेंट। लुसिया
24 जून – C1 बनाम D2 – सेंट विंसेंट

सेमी फाइनल और फाइनल शेड्यूल, T20 World Cup Schedule

26 जून – पहला सेमीफ़ाइनल – गुयाना
27 जून – दूसरा सेमीफ़ाइनल – त्रिनिदाद

29 जून – फाइनल – बारबाडोस

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Aditya L1 अंतिम गंतव्य कक्षा में हुआ स्थापित, इसरो ने फिर रचा इतिहास

चेतना मंच |

Aditya L1: इसरो ने अपने गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय जोड़ लिया है। नए वर्ष में इसरो ने नई कामयाबी हासिल करते हुए आदित्य एल 1 को आज, शनिवार को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर, इसकी अंतिम गंतव्य कक्षा में स्थापित कर दिया। इसरो ने इस सफलता के बाद इसकी जानकारी दी। इस सफलता पर पीएम मोदी ने इसरो को बधाई दी है। इस सफलता से देशवासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

Aditya L1 पहुंचा अपने अंतिम गंतव्य कक्षा में, आज किया गया इसे स्थापित

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा सूर्य का अध्ययन करने के लिए भेजे गए देश के पहले अंतरिक्ष आधारित मिशन ‘आदित्य L1’ यान को शनिवार, 6 जनवरी को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर इसकी अंतिम कक्षा में स्थापित कर दिया गया। शनिवार को आदित्य एल 1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के ‘लैग्रेंज प्वॉइंट (एल 1) के आसपास एक प्रभा मंडल कक्षा में पहुंचा।

ये ‘एल1 प्वॉइंट पृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी का लगभग एक प्रतिशत है। ‘लैग्रेंज प्वॉइंट’ वह क्षेत्र है, जहां पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण निष्क्रिय हो जाता है। प्रभा मंडल कक्षा, L1, L2 या L3 ‘लैग्रेंज प्वाइंट’ में से एक के पास एक आवधिक त्रि-आयामी कक्षा है।

इसरो ने दी मिशन ‘आदित्य L1’ की सफलता की जानकारी

इसरो ने शनिवार को ‘आदित्य L1’ के अपनी कक्षा में स्थापित होने के बाद मिशन के सफल होने की जानकारी दी। इसरो के अधिकारियों ने कहा कि “हम ‘एल1 प्वाइंट’ के चारों ओर प्रभा मंडल कक्षा में उपग्रह से सूर्य को लगातार देख रहे हैं। इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव का अवलोकन करने में अब पहले से अधिक लाभ मिलेगा।”

आदित्य एल1 की सफलता पर देश में खुशी का माहौल है। पीएम मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इसरो को उसकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी है।

Aditya L1

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शादी से किया इंकार तो ममेरे भाई ने काटा बहन का गला

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार की देर शाम एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां एलएलबी की छात्रा को उसके ही मामा के बेटे ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

UP News

बताया जा रहा है कि युवती के मामा का बेटा उससे शादी करना चाहता था। जब युवती ने उसे शादी करने को मना किया तो उसने युवती पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। युवती जालौन जिले की रहने वाली है, और बांदा में अपने मामा के घर में ही रहकर वह एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

ममेरा भाई करना चाहता था शादी

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम कॉलोनी का है। जहां पर शुक्रवार की देर शाम अपने मामा के यहां रह रही एक युवती पर उसके मामा के बेटे ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती ने जब शोर मचाया, तो आरोपी मौके से फरारा हो गया। वहीं आस-पड़ोस के लोग और घर में मौजूद अन्य सदस्य भी आ गए। लहूलुहान हालत में युवती को पहले ट्रामा सेंटर लाया गया और भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घायल युवती को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया।

मामा के घर रहकर रही है पढ़ाई

घायल युवती जालौन जिले की रहने वाली है। वह अपने मां के घर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। वह एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके मामा का बेटा भी साथ में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार को युवती के मामा का बेटा ज्ञानप्रकाश उसके कमरे में गया और शादी का दबाव बनाने लगा। युवती ने जब मना कर दिया, तो उसने युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया।

UP News  आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जालौन जिले की रहने वाली एक युवती बांदा शहर की डीएम कॉलोनी में अपने मामा के घर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। उसके मामा का बेटा भी एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। पता चला है कि युवती के मामा का लड़का ज्ञानप्रकाश युवती पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। जब युवती ने मना किया, तो उसने चाकू से उस पर हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गई। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा : सांस बंद होने तक ग्रामीण पर चाकू बरसाते रहे हत्यारें, मौत; सात गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महिलाओं के लिए खास : नोएडा के 10 बेस्ट ब्यूटी पार्लर,पता और फोन नंबर

चेतना मंच |

Best Beauty Parlour in Noida :  महिलाओं को हमेशा ही अपने लिए हर चीज बेस्ट चाहिए होती है। चाहे वो कपड़े हो या जूते उन्हें सब कुछ बेस्ट चाहिए। वहीं बात जब सजने सँवरने की आती है, तो ऐसे में ब्यूटी पार्लर(Best Beauty Parlour in Noida) भी तो बेस्ट होना चाहिए। तो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आज नोएडा के टॉप 10 ब्यूटी पार्लर (Best Beauty Parlour in Noida)की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में आपको न केवल ब्यूटी पार्लर का नाम मिलेगा, बल्कि वहां का पता, फोन नंबर और सारी जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी।

नोएडा के फैम्स ब्यूटी पार्लर कौन-कौन से हैं ?

1. गीतांजलि स्टूडियो (GEETANJALI STUDIO)

फोन नंबर 99718 84972, 96506 11862

पता –  Shop No 2, Aditya Urban Casa, Sector 78, Noida UP 201301

2. बियॉन्ड लुक्स (BEYOND LOOKS)

फोन नंबर – 99992 69998

पता – C-4, 1st Floor, near Spencer’s Store, Hoshiarpur Village, Sector 51, Noida, Uttar Pradesh 201301

3. लैक्मे सैलून ( Lakmé Salon)

फोन नंबर –  72080 12163,  0120 426 3538

पता –  1st Floor, Plot No. P-12A, Sector 18, Maharaja Agrasen Marg, Noida UP 201301

4. अल्मीस ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेन्टर (अल्मीस ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेन्टर)

फोन नंबर –  0116578322 , 09910957432

पता – 51, नोएडा सेक्टर 61, नोएडा – 201301

5. शहनाज़ हुसैन ब्यूटी पार्लर (Shahnaz Hussain Beauty Parlor)

फोन नंबर – 01204238209 , 09810303835

पता – 510, चोखनी स्क्केर, सेक्टर 18 – नोएडा, नोएडा – 201301

6. वेव्स डेसिग्नेर सॅलॉन (Waves Designer Salon)

फोन नंबर –  01204354554 , 09810369655

पता – जी-60, सेक्टर 18 – नोएडा, नोएडा – 201301

7. जावेद हैबिब हेयर एंड ब्यूटी सॅलॉन (Javed Habib Hair and Beauty Salon)

फोन नंबर –  01204336774 , 09891277777

पता – सेंटर स्टेज मॉल, 41/42, 2न्द फ्लोर, सेक्टर 18 – नोएडा, नोएडा – 201301

8. लूक्स हर्बल ब्यूटी पार्लर (Looks Herbal Beauty Parlor)

फोन नंबर – 09891394172

पता – बी-78ए/5, नोएडा सेक्टर – 22, नोएडा – 201301

9. राधिका ब्यूटी पार्लर (Radhika Beauty Parlor)

फोन नंबर – 09350855275

पता – 13, कदम्ब शॉपिंग कॉम्प्लैक्स, ग्राउंड फ्लोर, गैमा – 1, ग्रेटर नोएडा – 201301

10. फिंएस ब्यूटी सॅलॉन (Fines Beauty Salon)

फोन नंबर – 01204333008, 01204228408

पता –  एफ – 201, स्पइस वर्ल्ड, सेक्टर 25 ए, नोएडा – 201301

नोएडा में फोनरवा चुनाव : आखिरी दिन और नई चालबाज़ियाँ

सेक्टर 11 के इलेक्शन में भी ये ही गेम खेला गया था। और अच्छी सफलता  भी मिली

चेतना मंच |

Noida News : आखिरी समय के जलजले यही उचित जुमला है आज आखिरी दिन पर नोएडा फोनरवा इलेक्शन का विवरण देने का । वर्षों से चला आ रहा बैलेट पेपर के फॉर्मैट में बदलाव का मुद्दा। मनवा लेने वालों को भी शाबाशे। इसके पीछे कुछ तो राज है? है न ? वे ही लोग जो पहले इसी टीम की मूंछ का बाल थे। टीम बदलते ही बैलेट पेपर के फॉर्मेट को भी बदलने को दिन रात एक करते हैं। पड़ता है फर्क, जरूर पड़ता है। एक तो अपॉजिट पार्टी कुछ कंफ्यूज होकर अपने असली मुद्दों से भटक कर इस पर अड़ी है कि बैलेट पेपर ये ही रहेगा? या बदल जायेगा ? इस उधेड़ बुन में लग जाती है।

अंजना भागी

बैलेट पेपर बदलवाने की राजनीति

नोएडा फोनरवा चुनाव में मुद्दे प्रोपोज करने वाली टीम तो इस खेल के लिये पहले से ही तैयार होती है। दूसरा कुछ तो है इस खेला में । सेक्टर 11 के इलेक्शन में भी ये ही गेम खेला गया था। और अच्छी सफलता  भी मिली। हमेशा से तो इलेक्शन में ये ही बेलेट पेपर और ये ही ट्रेंड रहा। फिर इलेक्शन से 24 घंटे पहले ये बदलाव क्यों? एक सादा सा बैलेट पेपर होना चाहिए। एक कागज पर आमने-सामने दोनों पैनल उनकी फोटो लगी हो जैसे होता आया है। कहीं कोई भी कनफ्यूजन नहीं। कहीं-कहीं जहां ऐसा बैलट पेपर चल रहा था। वहां आखिरी समय में उसको अल्फाबेटिकल करो या कुछ भी मुद्दआ रख बदलवाना । वोटर की सहुलियत क्या कुछ भी मायने नहीं रखती? बेलेट पेपर बदलवाने वाले अगर सामने वाली पार्टी भली है तो बकायदा निशान लगा लगा कर सीनियर सिटिज़न वोटर को गुमराह करने की कोशिश भी कर लेते हैं।

नोएडा का वोटर बेचारा कहां जाएगा?

Noida News

ऐसे में वोटर बेचारा कहां जाएगा?  फिर कन्फ्यूज़ सा वोट इधर-उधर ही डालेगा। ऐसे शहर को विकास भी कौन देगा । शायद  इसीलिए आजकल लोग इलेक्शन से थोड़ा सा कतराने ही लगे हैं काश सब कुछ सही सही तरीके से हो? हर इंसान जो देश के विकास में प्रतिभागी बनना चाहता है। चाहता है उसे उसकी टोपी, जैकिट या कौम से नहीं बल्कि उसके द्वारा किए गए विकास से उसका आकलन  हो। आज का सबसे स्ट्रॉंग मुद्दा है कि कुत्ता काटेगा या छोड़ेगा? इसमें भला कोई  मापदंड है ? कुछ भी नहीं । कुत्ता प्रेमियों  का कहना है कि हम अपने साथ डंडा  नहीं बल्कि पार्ले के बिस्कुट लेकर चलें। जैसे ही कुत्ता भौंकता  हुआ आए उसको  बिस्कुट डाल दें वह काटेगा नहीं। बल्कि  बिस्कुट खाएगा और आपका दोस्त हो जाएगा । अब इसकी  क्या गारंटी है? कि कुत्ता बिस्कुट खाएगा या आपकी  टांग चबाएगा। लेकिन यदि आपके हाथ में डंडा है।  तो कुत्ता दूर दूर से खुद को बचाते हुए ही भोंकता रहेगा  शायद काटेगा नहीं। इसकी फिर भी गारंटी भी है।

कुते का मुद्दा तो अब सरकार को ही सुलझाना होगा

Noida News

नोएडा में फोनरवा  इलेक्शन में खड़े होने वाले कुछ कैंडीडेट्स से मेरी बात हुई जो विकास को  ही अपना मुद्दा बता रहे हैं। उनका मानना है कि कुछ वर्षों से  विकास तो हुआ ही नहीं है। विकास तो हम करके  दिखाएंगे।  मेरे यह पूछने पर की कैसे ?  उनका जवाब था सबसे पहले नोएडा के सेक्टरों को खराब करने वाली उनकी शक्ल सूरत ही बिगाड़ने वाले वेंडर जोन को हम हटवाएंगे।  मैं हैरान हूं क्या ? कोई भी शहर ऐसा है जहां सिर्फ धनवान लोग ही रहते हों? हमारे देश की यह गरीब जनसंख्या ही है।जिससे मौके के अनुसार अधिक से अधिक धन कमा आप हम धनवान बनते हैं। यदि  हम उन्हें ही उठा कर बाहर फेंकने को विकास कहते हैं तो सच तो यह भी है कि इतना गुमान तो किसान जो कि अन्नदाता है वह भी नहीं करता। फौजी भी नहीं करता जो बॉर्डर पर खड़ा रहता है। यदि देश में ऐसे लोग हैं जो दाल रोटी के लिए संघर्ष करते हैं। नोएडा प्राधिकरण भी  वेंडर जोन में रेहडिया लगाकर उन्हें अपने परिवार पाल लेने के लिए समर्थ बनाता है। ये ही वे परिवार हैं जो हमें सीआरपीएफ और बॉर्डर पर खड़े होने के लिए जवान देते हैं। अन्यथा जिनका मानना है कि वे सरकार को बहुत धन  देते हैं? तो खाते पीते घर सरकारों को अपने  बेटे भी नहीं देते हैं ( फौजियों के लिए यह बात नहीं है वो तो सोने के दिल के होते हैं) नोएडा का यह इलेक्शन अलग तरह का इलेक्शन है जिसमें नोएडा के हर सेक्टर के प्रतिनिधि सिर्फ अध्यक्ष और महासचिव ही वोट दे सकते हैं तो आम जनता की इसमें नहीं चलती। लेकिन यदि अध्यक्ष और महासचिव इस सोच के है कि सेक्टर में रहने वाला हर परिवार उनका अपना परिवार है तो वे भी न टोपी को, न कौम को देख वोट करेंगे बल्कि बात होगी सबका साथ सबका विकास । Noida News

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आई बड़ी खबर, इसी साल मलेरिया मुक्त हो जाएगा UP

Chetna Manch |

UP News : भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में रहने वाले नागरिकों के लिए एक खुशखबरी आई है। खबर यह है कि पूरा उत्तर प्रदेश इसी साल वर्ष 2024 में मलेरिया बुखार की बीमारी से मुक्त हो जाएगा। साल-2024 के बाद उत्तर प्रदेश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को न तो मलेरिया बुखार चढ़ेगा और न ही मलेरिया के कारण किसी की मौत होगी।

UP News in hindi

मच्छर से फैलता है मलेरिया रोग

आपको पता ही है कि मलेरिया रोग मच्छर के काटने से फैलता है। पूरे भारत में मलेरिया रोग को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण की निदेशक डॉ. तनु जैन हैं। डॉ. तनु जैन ने बताया कि इसी साल यानि वर्ष-2024 में उत्तर प्रदेश सहित देश के 21 राज्य मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त हो जाएंगे। ऐसे उपाय किए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के किसी भी नागरिक को इस वर्ष के बाद मलेरिया बुखार की समस्या से न जूझना पड़े। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मलेरिया रोग को शून्य पर लाने का अभियान पूरी तेजी के साथ चलाया जा रहा है। वर्ष-2027 तक पूरे भारत को मलेरिया से मुक्त करने की योजना पर भी काम चल रहा है।

दो राज्य हुए मुक्त

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश को मलेरिया से मुक्त करने से पहले देश के दो राज्य मलेरिया से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की निदेशक डॉ. तनु जैन ने बताया कि भारत के पुडुचेरी तथा लक्षद्वीप राज्यों को उत्तर प्रदेश से पहले ही मलेरिया रोग से मुक्त किया जा चुका है। इन दोनों ही राज्यों में बीते एक साल से मलेरिया रोग का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अब उत्तर प्रदेश सहित देश के 21 राज्यों को इसी साल-2024 में तथा पूरे भारत को वर्ष-2027 तक मलेरिया से मुक्त करने का कार्यक्रम बनाया गया है।

इन राज्यों पर है जोर

भारत के जिन राज्यों को मलेरिया मुक्त करने पर जोर दिया जा रहा है। उनमें उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, गोवा, केरल, सिक्कम, चंडीगढ, दमन और दीव, दादर नगर हवेली, हरियाणा, मणिपुर, पंजाब, राजस्थन, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, गुजरात, तेलंगाना, बिहार, अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, लददाख, पांडुचेरी और लक्षद्वीप शामिल है।

नोएडा में दबंगों ने रोडरेज में डिलीवरी ब्वॉय को धुना

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फिल्म, विज्ञापनों में दिखेगी नमो भारत ट्रेन, स्टेशनों पर कर सकेंगे शूटिंग

Chetna Manch |

Ghaziabad News (चेतना मंच)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने हाल ही में फिल्म शूटिंग सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए आरआरटीएस स्टेशन परिसर और प्रतिष्ठित नमो भारत ट्रेनों को किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए एक व्यापक नीति तैयार की है। इस नीति के तहत आरआरटीएस स्टेशन और नमो-भारत ट्रेनें अब फिल्म शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री और टीवी विज्ञापनों आदि के लिए अल्पकालिक अवधि के लिए किराए पर उपलब्ध हैं।

Ghaziabad News

ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल परिदृश्य के प्रसार के साथ, फीचर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के फिल्मांकन की पृष्ठभूमि के रूप में सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों, विशेष रूप से मेट्रो रेल प्रणालियों के उपयोग में वृद्धि हुई है। आधुनिक शूटिंग स्थानों की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एनसीआरटीसी का यह निर्णय एक आकर्षक अवसर प्रदान करेगा।

आरआरटीएस स्टेशनों का बाहरी आवरण मोर पंख के जीवंत रंगों से प्रेरणा लेते हुए आकर्षक नीले और बेज रंग से तैयार किया गया है। ये स्टेशन प्राकृतिक रोशनी से भरपूर, अच्छी तरह से प्रकाशित और हवादार स्थान प्रदान करते हैं।

वहीं नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं से साथ ही अपनी अनोखी लुक के लिए भी पहचानी जा रही हैं, जिनका एयरो-डायनामिक प्रोफाइल इनकी लुक को शानदार और मनमोहक बनाता है। एयरो-डायनामिक प्रोफाइल की मदद से ये ट्रेनें उच्च गति पर हवा के खिंचाव को आसानी से कम करने में सक्षम हैं।

आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है। यदि रात के समय (गैर-राजस्व घंटे) के दौरान नमो भारत ट्रेनों की आवश्यकता होगी तो उस पर भी विचार होगा। शूटिंग के लिए लिस्ट भी बनाई गई है।

फिल्म निर्माताओं के पास अब आरआरटीएस स्टेशनों और आकर्षक नमो-भारत ट्रेनों में शूटिंग का लाभ उठाने का एक बेहतर अवसर है। 82 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर देश में लागू होने वाला भारत का प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर है। इस कॉरिडोर में दो डिपो स्टेशनों सहित 25 स्टेशन शामिल होंगे। जून 2025 में दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेनें संचालित करने का लक्ष्य है।

उल्लेखनीय है कि 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री ने भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी. लंबे प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया था और नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

नोएडा में दबंगों ने रोडरेज में डिलीवरी ब्वॉय को धुना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए लिया यमराज का सहारा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में यातायात पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए एक अनोखी शुरुआत की है। कानपुर यातायात पुलिस ने लोगों को बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने को लेकर जिले में यमराज की होर्डिंग लगाकर लोगों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के प्रति जागरुक किया है।

UP News

यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए इस यमराज की होर्डिंग पर लिखा है कि ‘अगर हेलमेट नहीं लगाओगे तो मेरे पास आओगे’। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार जो लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं उनके लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। अब ये होर्डिंग पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कानपुर पुलिस की पहल

दरअसल कानपुर पुलिस ने यमराज के बड़े-बड़े होर्डिंग कानपुर के हर चौराहे और सड़क के किनारे लगाए हैं। जिस पर लिखा है कि ‘हेलमेट लगाओ और जीवन बचाओ’। इसके साथ ही ये भी लिखा है कि ‘यदि हेलमेट नहीं लागओगे तो मेरे पास आओगे’। यह होर्डिंग कानपुर के विजय नगर, पनकी चौराहा, भवती चौराहा और सचेंडी हाईवे पर जगह-जगह लगाए गए हैं।

लगाए गए 400 होर्डिंग

इस बारे में जानकारी देते हुए पनकी के एसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे हिंदू धर्म में यमराज को मौत का देवता माना जाता है। लोग जानते हैं कि मरने के बाद हर इंसान को यमराज के पास ही जाना होता है। इसलिए हमने हेलमेट नहीं लगाकर बाइक चलाने वालों को जागरूक करने के लिए यह होर्डिंग लगवाए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 400 छोटे-बड़े होर्डिंग जगह-जगह लगाए गए हैं। इन्हें लगाने का मकसद सिर्फ इतना है कि लोग जब भी बाइक चलाएं तो हेलमेट जरूर लगाएं।

UP News लोगों से की अपील

उन्होने कहा कि ज्यादातर सड़क हादसों में हेलमेट न लगने वाले दोपहिया चालकों की जान चली जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप हेलमेट लगाइए,  नहीं तो आपकी जिंदगी खतरे में होगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग इससे जागरूक हो जाए। उम्मीद है लोग जागरूक भी होंगे और आगे से अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाएंगे।

22 जनवरी को गर्भवती महिलाओं ने की ये डिंमाड, इस काम के लिए डॉक्टर से ली सलाह

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बजट कम है,तो खरीद सकते हैं Redmi Note 13 5G series का ये नया मॉडल

हाल ही लॉन्च हुआ ये मॉडल कम बजट में खरीद सकते हैं

चेतना मंच |

Redmi Note 13 5G series :   सभी  को नए नए मॉडल्स लॉन्च होने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ऐसे में भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 13 5G series ने यह इंतज़ार खत्म कर दिया है। इस सीरीज में Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G  मॉडल्स को बाज़ार में लॉन्च किया गया है।

 कम बजट में भी खरीद सकते हैं

Redmi Note 13 5G series की कीमत क्या है 

17,999 रुपये की कीमत से शुरू होता है, और ये रेट सिर्फ फोन के 6GB+128GB वेरिएंट का  है जबकि Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट का रेट 25,999 रुपये है। वहीं Redmi Note 13 Pro+ की कीमत31,999 रुपए से शुरू है, और ये कीमत फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की बताई गई है।

शाओमी की ऑफिशियल साइट पर भी खरीद सकते हैं 

10 जनवरी से Redmi के ग्राहक इसे शाओमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट सहित रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं। वहीं ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि उनको बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।

बात इसके फीचर्स की 

हम आपको इसकी खूबियों के बारे में बताते है। डुअल-सिम सपोर्ट वाला Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन MIUI 14 पर चलेगा जो कि एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होगा। अगर बात करें इसके डिस्प्ले की तो इस नए लॉन्चिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। 12GB के रैम के साथ-साथ इसमें 6nm MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर भी दिया गया है।

Redmi Note 13 5G series का कैमरा,क्या है खूबियाँ 

Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर का उपयोग किया गया है। साथ ही इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, वहीं मेकर्स द्वारा खास ख्याल रखते हुए IR ब्लास्टर का भी उपयोग किया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की बताई गई है, और इसके अंदर 33W फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है, जिसकी मदद से अब आपको अपना फोन चार्ज में लगाकर लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

साल 2024 में कम पैसों में शुरू करें यह 5  बिजनेस

नोएडा में दबंगों ने रोडरेज में डिलीवरी ब्वॉय को धुना

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। गढ़ी चौखंडी गांव में कार सवार युवकों ने साइड न मिलने पर गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

Noida News in hindi

नोएडा के ग्राम गढ़ी चौखंडी निवासी ब्रह्मपाल शर्मा सेक्टर-55 स्थित मिश्रा गैस एजेंसी की गाड़ी से गैस सिलेंडर लेकर गढ़ी चौखंडी गांव में गोदाम पर जा रहे थे। उनका टेंपो श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के पास पहुंचा तो सामने से आ रही स्विफ्ट कार के चालकों ने निकलने का प्रयास किया। रास्ता सकरा होने के कारण ब्रह्मपाल शर्मा ने कार सवारों को कार पीछे करने के लिए कहा जिस पर युवक भड़क गए और गाली गलौज शुरू कर दी।

गाली गलौज का विरोध करने पर कार सवार विपिन यादव, आकाश यादव तथा उसके दो अन्य अज्ञात साथियों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट होता देखकर आस पड़ोस के लोग मौके पर आ गए और किसी तरह बीच बचाव किया। इसके बाद चारों आरोपी ब्रह्मपाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में धर्मपाल के बेटे मोहित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

गूगल रिव्यू के नाम पर लाखों की ठगी

गूगल रिव्यू देने पर बेहतर रिटर्न का लालच देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त ने थाना सेक्टर-113 में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-75 स्थित गार्डेनिया गेटवे सोसायटी निवासी अश्वनी कुमार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते दिनों उसके व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने मैसेज कर घर बैठे गूगल रिव्यू देने के नाम पर बेहतर कमाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उसे उक्त व्यक्ति ने उसे अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया।

गूगल रिव्यू तथा मर्चेंट टास्क देने के नाम पर साइबर ठग ने उससे धीरे-धीरे करके आठ लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए। निर्धारित अवधि बीतने के पश्चात उसने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उस पर और पैसे जमा करने का दबाव बनाया। पैसे जमा करने से इनकार करने पर उसे टेलीग्राम ग्रुप से भी निकाल दिया गया। ठगे जाने का एहसास होने पर उसने साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

जेपी अस्पताल की डाक्टर का पर्स चोरी, एटीएम कार्ड से निकाली नगदी

नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल की असिस्टेंट डॉक्टर का पर्स अस्पताल से चोरी हो गया। चोर ने पर्स में रखे एटीएम कार्ड से 30 हजार रूपए निकाल लिए। पीडि़ता ने थाना सेक्टर-126 में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन-2 सेक्टर में रहने वाली नीति बत्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह जेपी अस्पताल में असिस्टेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। 4 जनवरी को वह अस्पताल गई थी इस दौरान उसने अपना हैंड बैग टेबल की दराज में रख दिया।

इस दौरान वह पेशेंट के फॉर्म जमा करने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर स्थित टीपीए डेस्क पर गई थी कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो उसे पर्स खुला हुआ मिला। पर्स में से उसका छोटा पर्स गायब था। पर्स में यस बैंक का एटीएम आधार कार्ड तथा अन्य कागजात रखे हुए थे उसने आसपास अपने पर्स की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एटीएम कार्ड से 30 हजार रूपए निकलने का मैसेज आया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सबके काम की जानकारी : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सभी महत्वपूर्ण नम्बर एक ही स्थान पर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

22 जनवरी को गर्भवती महिलाओं ने की ये डिंमाड, इस काम के लिए डॉक्टर से ली सलाह

चेतना मंच |

UP News : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रखा गया है। इसको लेकर पूरा देश राममय हो गया है। गली और नुक्कड़ से लकेर हर चौराहों पर राम की धुन बजाई जा रही हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों ने डॉक्टरों से अनुरोध किया है, कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही होना चाहिए। महिलाओं का कहना है कि उनकी डिलीवरी की डेट 22 जनवरी से पहले या बाद में लेकिन उनके बच्चे का जन्म पावन दिन ही होना चाहिए।

UP News

बच्चों के जन्म में समय और मुहूर्त भी बेहद खास होता है। तिथि और समय के आधार पर काफी हद तक बच्चे का भविष्य तय होता है। हालांकि 22 जनवरी की तारीख अपने आप में खास है। इस विशेष दिन को हर को कोई यादगार बनाना चाह रहा है। यही कारण है कि गर्भवती महिलाएं इसी दिन में ज्यादा रुचि ले रही हैं। जिसको लेकर कई गर्भवती महिलाएं की मंशा है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही हो।

गर्भवती महिलाएं 22 को चहती है बच्चे का जन्म

कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक (GSVM) मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एंव स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया कि, उनके पास एक लेबर रूम में हर दिन 14 से 15 महिलाओं की डिलीवरी होती है। लेकिन इस बार गर्भवती महिलाओं और उनके परिवार ने अनुरोध किया है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही हो।

अस्पताल ने की 30 ऑपरेशन की व्यवस्था

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में मौजूद गर्भवती महिलाओं का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे घर पर भी रामलला का आगमन हो। देशके लोगों को 100 सालों से राम मंदिर का इंतजार हो रहा है। अब हम इस शुभ दिन पर ही डिलीवरी चाहते हैं। महिलाओं के परिवार वालों का कहना है कि हम राम को पूजते हैं। राम जैसा स्वरूप किसी का नहीं और भाग्य की बात होगी कि उसे दिन हमारे घर बच्चे का आगमन होगा।

UP News डॉ. द्विवेदी ने दी ये जानकारी

डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने कहा कि जब भी हमने शुभ मुहूर्त में डिलीवरी की है, तो जच्चा बच्चा हमेशा सुरक्षित रहे है। कई ऐसे केस आए जहां जच्चा बच्चा की जान को खतरा था, तो ऐसे मुहूर्त में आए तो दोनों ही सुरक्षित रहे है। ऐसा मेरा रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में मुहूर्त को देख महिलाएं बोलती है। जब करना है तो अच्छे मुहूर्त में करें। बच्चा कहीं मूल में न हो जाएं। या भविष्य के लिए कोई दोष लग जाएं। ऐसे में शुभ मुहूर्त हमेशा बच्चों और संतानों के कल्याण के लिए अच्छे होते हैं। 22 जनवरी को भगवान रामलाल का मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। इसी वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं विभाग आ रही है, और 22 जनवरी को डिलीवरी करने की तैयारी की जा रही है। जिन महिलाओं की डेट 22 जनवरी के आस पास की है, वे महिलाएं उसी दिन को अच्छा मान कर उसी दिन उनकी डिलीवरी कराई जाएगी।

ग्रेटर नोएडा : सांस बंद होने तक ग्रामीण पर चाकू बरसाते रहे हत्यारें, मौत; सात गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सबके काम की जानकारी : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सभी महत्वपूर्ण नम्बर एक ही स्थान पर

Chetna Manch | Updated :

Noida Important Mobile Number : यह कोई सामान्य जानकारी नहीं है। हम आपको नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सभी महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर एक ही स्थान पर उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सभी बड़े अधिकारियों, पुलिस अफसरों, अस्पतालों तथा राजनेताओं के नम्बर भी आपको यहां मिल जाएंगे। उचित समझे तो इस जानकारी को अपने फोन तथा कम्प्यूटर में संभालकर रख लें।

Noida Important Mobile Number

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के आपातकालीन नंबर/ इमरजेंसी हैल्पलाइन नंबर

केन्द्रीकृत हेल्पलाइन नंबर : 112 पुलिस कंट्रोल रुम

पुलिस 112

आग 101

एम्बुलेंस 108/102

महिला हेल्प लाइन 1090

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098

जहर रोधी 011-1066

एनडीएमए (आपदा प्रबंधन) 1078, 1070,9711077372

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन : 1076

उत्तर प्रदेश महिला आयोग का हेल्पलाइन नंबर: 18001805220, व्हाट्सएप नंबर: 6306511708,

राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन नंबर : 1090 , 1091 , 181

नोएडा जल लॉगिंग हेल्पलाइन नंबर- 0120-2421490

योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री) : 0522-2239296, 2236167

सरकारी विभाग के खिलाफ शिकायत करें। : 1076

स्ट्रीट लाइट हेल्पलाइन: 18001029574

ट्विटर हैंडल: यूपी पुलिस: @Uppolice यूपी पुलिस वेबसाइट: https://uppolice.gov.in/

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट अस्पतालों के नाम तथा नंबर

प्रोमहेक्स अस्पताल (ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा) 9810858628

अपोलो अस्पताल (ई-2 सेक्टर 26)

वेबसाइट: https://www.apollohospitalsnoida.com/

कॉल करें: 0120-4012000, एक्सटेंशन: 90120-244535308046071053

ईएसआई अस्पताल 2411350, 2411353

भारद्वाज नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम (प्राइवेट) लिमिटेड (एसईसी 29, एनएच1, नोएडा) 2450111/222/333

दीपाक्षी नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम प्राइवेट लिमिटेड (सी-53ए, सेक्टर 33, नोएडा) 0120- 2505328/329

फ़ेलिक्स हॉस्पिटल (सेक 137) 7835033318

फोर्टिस अस्पताल 0120 – 4300222, आपातकालीन नंबर: 105010

गुडविल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड 2500711/2500611

ग्रीन सिटी हॉस्पिटल (प्लॉट एनएच-17, डेल्टा-I) 2320260/61

गुप्ता हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर 2491705

आई केयर सेंटर (सेक्टर 26) 2477621/2477600

इंडोगल्फ डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर (सेक्टर – 19) 4752300-99

जेपी अस्पताल, सेक्टर 1280120-4122222

कैलाश अस्पताल, केपी-1 ग्रेटर नोएडा 0120-2322222, 2327799

कैलाश अस्पताल एवं हृदय संस्थान (एच 33, सेक्टर 27) 0120-2444444/2466666

मानस हॉस्पिटल(ए-93, सेक्टर 34) 4243885

मैक्स हॉस्पिटल(ए-364. सेक्टर-19) 2549999

मैक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (प्लॉट 4ए, सेक्टर इंस्टीट्यूशनल ग्रीन) 7161234, 2352299

मेट्रो हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट (एल-94 सेक्टर-11) 2522959/2442666

मुस्कान मेडिकल सेंटर (शर्मा मार्केट, मेन दादरी रोड) 4126064

नवीन अस्पताल (सेक्टर अल्फा II, ग्रेटर नोएडा) 2321040, 2321050, 2321356

नियो हॉस्पिटल (मुस्कान मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई) – सेक्टर 50 नोएडा 4880049

नोएडा ऑर्थोपेडिक सेंटर (बी-2, सेक्टर 26) 2527336

प्रकाश हॉस्पिटल प्रा. लिमिटेड (डी-12, 12 ए) 2505266, 2505265,2505555, 2505264

सत्या मेडिकल सेंटर (इंदु अस्पताल की एक इकाई) एसईसी -344217808/ 2507020/21/121

शिवालिक मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड सेक्टर – 51 — कॉल करें : 2485500/41

सुमित्रा हॉस्पिटल, सेक्टर 35 कॉल करें:- 2507725, 2507625

सुरभि हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (एसईसी – 35, सिटी सेंटर मेट्रो के पास) 2508841/42/44/46

विनायक हॉस्पिटल (सेक्टर 27, अट्टा मार्केट) 0120-4504400

वृंदावन अस्पताल (मुख्य चौराहा, गौतमबुद्ध नगर) 2845880/1/2/3

यथार्थ वेलनेस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल yatharthhospital.com कॉल करें :- 18003300000

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के सांसद (MP) तथा विधायकों (MLA) के नम्बर

डॉ. महेश शर्मा – सांसद (MP) (नोएडा-गौतमबुद्धनगर) फोन नम्बर- 0120-2444444, मोबाइल नम्बर- 9873444255

नोएडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक- पंकज सिंह (MLA) फोन नम्बर- 011- 23793881, मोबाइल- 9452052000

ग्रेटर नोएडा (दादरी) क्षेत्र के विधायक – (MLA) तेजपाल सिंह नागर, मोबाइल नम्बर 9311011678, 9310009010

ग्रेटर नोएडा (जेवर) क्षेत्र के विधायक – (MLA) धीरेन्द्र सिंह, मोबाइल नम्बर- 9412225444, 7599071466

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र (दादरी) से विधान परिषद सदस्य (MLC) श्रीचंद शर्मा, मोबाइल नम्बर- 9310225758

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले राज्यसभा सदस्य (MP) सुरेन्द्र सिंह नागर, मोबाइल नम्बर- 9412229404

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिले के डीएम….. जिलाधिकारी तथा प्रशासन के नम्बर

जिलाधिकारी- नोएडा (गौतमबुद्धनगर) मनीष कुमार वर्मा, फोन नम्बर-0120- 2560044, 2552552, मोबाइल नम्बर : 9870145599

नितिन मल- अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन) (गौतमबुद्धनगर) फोन नम्बर-0120-2353004, मोबाइल नम्बर : 9411068613

बलराम सिंह- अपर जिलाधिकारी, (भू.अ.) (गौतमबुद्धनगर) फोन नम्बर-0120-2322006, मोबाइल नम्बर :
7897240672

अतुल कुमार- अपर जिलाधिकारी, (वि/रा) (गौतमबुद्धनगर) फोन नम्बर-0120-2353114, मोबाइल नम्बर : 9870944876

धर्मेन्द्र कुमार- सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा। मोबाइल नम्बर- 9084053638, 7599117360, 9368053559

उमेश चंद निगम- (डिप्टी कलेक्टर) फोन नम्बर-0120-2441544, मोबाइल नम्बर : 7007446500

आलोक कुमार गुप्ता- (उप जिलाधिकारी, दादरी) मोबाइल नम्बर : 9927760215- 9599657441

अंकित कुमार – (उप जिलाधिकारी, सदर) मोबाइल नम्बर : 8299138374- 8527524950

अभय सिंह- (उप जिलाधिकारी, जेवर) मोबाइल नम्बर : 9773901899-9027783778

श्रीमती चारूल यादव- (डिप्टी कलेक्टर) मोबाइल नम्बर : 9971106075

भैरव पाल- (डिप्टी कलेक्टर) मोबाइल नम्बर : 8303170566

वेद प्रकाश पांडेय- (डिप्टी कलेक्टर) मोबाइल नम्बर : 7248189447- 8318001378

विवेक भदौरिया- (तहसीलदार जेवर) मोबाइल नम्बर : 8899001196-9411921188

ओमप्रकाश पासवान- (तहसीलदार दादरी) मोबाइल नम्बर : 9773587154

अजय कुमार- (तहसीलदार सदर) मोबाइल नम्बर : 9758074000

सचिन पंवार- (नायब तहसीलदार सदर) मोबाइल नम्बर : 8979881738

श्रीमती ज्योत्सना- (नायब तहसीलदार जेवर) मोबाइल नम्बर :9818079440

रामकृष्ण- (नायब तहसीलदार जेवर) मोबाइल नम्बर : 8368929470

सुश्री प्रज्ञा सिंह- (नायब तहसीलदार दादरी) मोबाइल नम्बर : 8052552000

श्रीमती प्रीती बालियान- (नायब तहसीलदार दादरी) मोबाइल नम्बर : 6398577543

सचिन पंवार- (नायब तहसीलदार एआरओ से संबंध कार्यालय) मोबाइल नम्बर : 8979881738

जिला बेसिक शिक्षा विभाग

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी – राहुल पंवार- मोबाइल नम्बर : 8979777551

खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसरख- वेदप्रकाश गुप्ता- मोबाइल नम्बर : 7982088132

खण्ड शिक्षा अधिकारी दनकौर – नरेन्द्र सिंह पंवार- मोबाइल नम्बर : 7607124067

सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी जेवर- सुनिल दत्ता मुदगल- मोबाइल नम्बर : 9711653754, 8630100000, 7017508144

लिपिक- संजय त्यागी- मोबाइल नम्बर : 9412659996

सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी दादरी- हेमेन्द्र सिंह- मोबाइल नम्बर : 9412809412

सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी- अरुण कुमार- मोबाइल नम्बर : 8800822684

आईटीआई गौतमबुद्धनगर

प्रिसिंपल आईटीआई नोएडा- नीति मिश्रा- मोबाइल नम्बर – 9412305463-6387455981

प्रिसिंपल आईटीआई कोटका पुल- कृष्ण स्वरूप मोबाइल नम्बर – 9456691898

प्रिसिंपल आईटीआई जेवर- युद्धवीर सिंह- मोबाइल नम्बर – 9451091607

एमआईएस मैनेजर उप्र कौशल विकास मिशन- श्रीमती मंजु श्रीवास्व, मोबाइल नम्बर – 9953248012, 9140900000

इंस्पेक्टर – अनिल- मोबाइल नम्बर – 9891370609-8285293394

विकास विभाग गौतमबुद्धनगर

मुख्य विकास अधिकारी- जर्नादन सिंह- मोबाइल नम्बर -9720388080

परियोजना निदेशक, डीआरडीए- श्रीमती गरिमा खरे मोबाइल नम्बर- 9810388688- 9457409372

जिला विकास अधिकारी प्रभारी-सुधा कुमारी- मोबाइल नम्बर – 9648738745

जिला समाज कल्याण अधिकारी (वि)- शैलेन्द्र बहादुर- मोबाइल नम्बर – 9616218178

परियोजना अधिकारी डूडा- आदित्य सिंह- मोबाइल नम्बर – 8630896614

जिला युवा कल्याण अधिकारी- महिपाल सिंह- मोबाइल नम्बर – 7455088612

पिछडा वर्ग कल्याण विभाग- लवेश सिसोदिया- मोबाइल नम्बर – 9318419101

प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य- धर्मराज सिंह- मोबाइल नम्बर – 8287526981

जिला विकलांग अधिकारी- आशीश कुमार- मोबाइल नम्बर – 9599430911

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी- अतुल कुमार सोनी- फोन नम्बर – 0120- 2353055

जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी-शिवराज- मोबाइल नम्बर – 9936171154

जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी- आयुद्घ यादव- मोबाइल नम्बर – 7985373173

क्षेत्रीय मध्यनिषेध एवं समाज उत्थान अधिकारी- आर.एल. राजवंशी- मोबाइल नम्बर – 9451410428

सांख्यिकी अधिकारी- श्रीमती अलका सिंह- मोबाइल नम्बर – 9871157359

जिला मत्स्य अधिकारी- रविन्द्र प्रसाद- मोबाइल नम्बर – 9415873636

नोएडा पुलिस कमिश्नरी (गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी) के अधिकारियों के नाम तथा मोबाइल नंबर

श्रीमती लक्ष्मी सिंह, पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर 8595902501
आनन्द कुलकर्णी अपर पुलिस आयुक्त, लॉ एण्ड आर्डर 8595902502
बबलू कुमार अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय 8595902503
अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त, यातायात 8595902509
हरीश चन्दर पुलिस उपायुक्त, नोएडा 8595902505
मनीष कुमार मिश्र अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा (एडिशनल डी0सी0पी0)8595902511
पुलिस उपायुक्तसेंट्रल नोएडा श्रीमती सुनिति 8595902506
हृदेश कठेरिया अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डी0सी0पी0)सेन्ट्रल नोएडा 8595902512
सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम (ए0सी0पी-1) रजनीश कुमार 8595902520
सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय (ए0सी0पी-2) अरविन्द कुमार 8595902521
सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय (ए0सी0पी-3) सुश्री शैव्या गोयल 8595902522
सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम (ए0सी0पी-1) दीक्षा सिंह 8595902674
सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय (ए0सी0पी-2) हेमन्त उपाध्याय 8595902524
सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय (ए0सी0पी-3) सुमित शुक्ला 8595902525
सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम (ए0सी0पी-1) रामकृष्ण तिवारी 8595902526
पुलिस उपायुक्त, साद मियां खान ग्रेटर नोएडा 8595902507
अशोक कुमार-1 अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डी0सी0पी0) 8595902513
सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय (ए0सी0पी-2) सार्थक सेंगर 8595902527
सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय (ए0सी0पी-3) सुशील कुमार गंगा प्रसाद 8595902523
सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ (ए0सी0पी-4) प्रवीण कुमार सिंह 8595902529
धर्मप्रकाश शुक्ल एसएचओ सेक्टर-208595902530
सुबोध कुमार एसएचओ थाना सेक्टर-1268851066413
जितेन्द्र कुमार सिंह एसएचओ सेक्टर-398595902532
धु्रव भूषण दुबे एसएचओ थाना फेस-18851065367
विवेक श्रीवास्तव एसएचओ सेक्टर-24 8595902534
अमित कुमार एसएचओ-सैक्टर-588595902535
रामप्रकाश एसएचओ सेक्टर-498595902537
सर्वेश कुमार एसएचओ थाना सेक्टर-1138851066516
श्रीमती सरिता मलिक एसओ एक्सप्रेस-वे 8595902533
विन्ध्याचल तिवारी एसएचओ फेस टू 8595902538
विजय कुमार एसएचओ फेस-तृतीय 8595902536
अवधेश प्रताप सिंह एसएचओ थाना सेक्टर-638851066514
अरविन्द कुमार एसएचओ-बिसरख 8595902546
अमरेश कुमार एसएचओ बादलपुर 8595902547
श्रीमती सरिता सिंह एसएचओ ईकोटेक तृतीय 8595902548
पुष्पराज एसएचओ सूरजपुर 8595902540
विनीत राणा एसओ थाना सेक्टर-1428851066735
मुनेन्द्र सिंह एसएचओ बीटा-28595902541
विपिन कुमार एसओ नॉलेज पार्क 8595902542
सुजीत उपाध्याय एसओ दादरी 8595902549
सुनील कुमार एसओ जारचा 8595902550
देवेन्द्र शंकर पाण्डेय एसएचओ कासना 8595902543
अनुज पंवार एसओ ईकोटेक प्रथम 8595902545
संजय कुमार सिंह एसएचओ दनकौर 8595902544
मनोज कुमार सिंह एसएचओ जेवर 8595902551
राघवेन्द्र सिंह एसएचओ रबुपुरा 8595902552
पवन कुमार स्टाफ ऑफिसर 8595902514
रवि शंकर निम पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा 8595902510
रामबदन सिंह पुलिस उपायुक्त प्रभारी एफआरओ/साइबर सिक्योरिटी/एंटी नारकोटिक्स हेल्प लाइन
विद्या सागर मिश्र पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, आंकिक कार्यालय, प्रोटोकॉल/लाईनसोशल मीडिया सेल 8595902504
सुश्री प्रीति यादव अपर पुलिस उपायुक्त लाईन्स व महिला सुरक्षा
दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना एवं सुरक्षा 8595902515
अमित प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त अपराध 8595902518
सौरभ श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त साइबर सुरक्षा 9773723730
राजपाल सिंह सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय 8700131864
श्रीमती सौम्या सिंह सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा
श्यामजीत प्रमिला सिंह सहायक पुलिस आयुक्त यातायात-1
रमेश चन्द पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाईन्स
पवन कुमार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात 2
राजीव कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त यातायात 3,
महेश त्यागी सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना 8851065831
सूर्य कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त आंकिक
प्रदीप कुमार चैबे सीएफओ नोएडा 7016489475
एआरओ (वायरलेस) शैलेश कुमार मोर्य 8858920733
ब्रजेश कुमार मिश्र, संयुक्त निदेशक अभियोजन 9454456781
पीआरओ, पुलिस आयुक्त निरी0 विनोद कुमार 9870395023
गोपनीय सहायक, पुलिस आयुक्त श्रीमति कामिनी राठौर (8700132127) व विनोद कुमार (9455645555)
निरीक्षक विनोद कुमार प्रथम व निरीक्षक बाबूलाल अहरीवार द्वितीयवाचक, पुलिस आयुक्त8595902556
प्रतिसार निरीक्षक सुरेश राय प्रथम 8595902553 कृष्णवीर द्वितीय 8595902663
थाना ए0एच0टी0यू0 निरीक्षक राजीव बालियान 8587807213
महिला थाना निरीक्षक श्रीमती किरन राज सिंह 8595902539
निरीक्षक एल0आइ0यू श्रीमति पारूल पुनिया 9870395022
एकाउन्टेन्ट रामगोपाल सिंह 8595902557
हैड क्लर्क सुनील गुलाटी 8595902558
फील्ड यूनिट 8595902560

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जानिए ग्रेटर नोएडा के रोटरी क्लब को, यहां है पूरी जानकारी

Chetna Manch |

Greater Noida Rotary Club  : यदि आप ग्रेटर नोएडा शहर के रोटरी क्लब के विषय में जानना चाहते हैं तो ​यह जानकारी आपके लिए ही है। ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब (ग्रीन) के पदाधिकारियों का विवरण हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं।

Greater Noida Rotary Club

ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब (ग्रीन)

ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष यानि past president मुकुल कुमार गोयल, कपिल गुप्ता तथा विनय गुप्ता ग्रेटर नोएडा शहर में ही रहते हैं। मुकुल कुमार गायेल का मोबाइल नंबर 9899124499 है। कपिल गुप्ता का मोबाइल नंबर 9910162299 है। विनय गुप्ता का मोबाइल नंबर 9811811562 है। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा (ग्रीन) के वर्ष 2023 तथा 2024 के अध्यक्ष (President) कपिल शर्मा हैं। कपिल शर्मा का मोबाइल नंबर 8510900054 है।

ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब (ग्रीन) के वर्ष 2024 तथा 25 के अध्यक्ष (President) विकास गर्ग है। विकास गर्ग का मोबाइल नंबर 9891979009 है।

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा (ग्रीन) के सचिव (Secretary) शुभ सिंघल हैं। शुभम सिंघल का मोबाइल नंबर 8595010538 है।

ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष (Treasurer) मोहित बंसल हैं। मोहित बंसल का मोबाइल नंबर 9958698186 है।

समाज सेवा करता है क्लब

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा (ग्रीन) समाज सेवा के कार्य करता है। ग्रेटर नोएडा में होने वाली अनेक सामाजिक गतिविधियों में रोटरी क्लब की अहम भूमिका रहती है। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा (ग्रीन) गरीबों की शिक्षा, चिकित्सा तथा दूसरे मामलों में भरपूर मदद करता है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

माता पिता को नींद की दवाई देकर प्रेमी को बुलाती थी घर, पिता ने प्रेमी को पीटा  

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की अपने माता पिता के साथ धोखा करते हुए पिछले तीन महीने से उन लोगों को खाने के साथ नींद की गोली दे रही थी। हैरान करने वाली बात ये है कि माता पिता के सो जाने के बाद लड़की अपने प्रेमी को अपने घर बुला लेती थी।

UP News

लड़की के पिता को कुछ शक हुआ लड़की के पिता ने रात में किसी भी प्रकार का कोई भोजन न करके चुपचाप लेट गए। रात में प्रेमी के आने की आहट होने पर वे उठ गए। जिसके बाद लड़की के पिता ने लड़की के प्रेमी को मौके से पड़कर जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराया।

खाने में देती थी नींद की दवाई

दरअसल मामला गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अधियारी बाग मोहल्ले का है। यहां दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा का बिलंदपुर मोहल्ले के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी से मिलने के लिए लड़की पिछले तीन महीने से अपने माता पिता को नींद की गोली देकर सुला देती थी। इसके बाद रात में वह अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी। इस बात का जब मोहल्ले के लोगों को शक हुआ तो उन लोगों ने लड़की के माता पिता को इस बात की जनकारी दी।

UP News

पिता ने पकड़ा लड़की का प्रेमी

लड़की ने जब एक बार फिर अपने माता पिता को खाने में नींद की गोलियां दीं, तो इस बार उन्होंने खाना नहीं खाया और कंबल ओढ़कर सोने का बहाना किया। इसके बाद रात में जैसे ही लड़की का प्रेमी घर आया तो लड़की के पिता ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद मामले की जानकारी उस प्रेमी के परिजनों को दी गई, वह भी रात में मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। मोहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर विवाद को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर पूछताछ शुरू की।

इस मामले में पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में तिवारीपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर किसी भी पक्ष से तहरीर मिलती है तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मकाउ फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी,चर्चित IPS अधिकारी के संघर्ष पर बनी फिल्म ’12वीं फेल’

’12वी फेल’ को आइकोनिक मकाउ एशिया-यूरोप यंग सिनेमा फिल्म फेस्टिवल में क्लोजिंग फिल्म (’12th Fail’ in Macau Film Festival) के तौर पर चुना गया है।

चेतना मंच |

’12th Fail’ in Macau Film Festival : हाल ही में आई फिल्म ’12वी फेल’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई  है। यह फिल्म बीते साल 2023 में अक्टूबर के महीने में रिलीज हुई थी, जिसके बाद यह फिल्म भारत में नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी दर्शकों को पसंद आ रही है। वहीं अब फिल्म को एक और उपलब्धि मिलने वाली है। दरअसल जल्द ’12वी फेल’ को आइकोनिक मकाउ एशिया-यूरोप यंग सिनेमा फिल्म फेस्टिवल में क्लोजिंग फिल्म (‘12th Fail’ in Macau Film Festival) के तौर पर चुना गया है।

रियल लाइफ बेस्ड है फिल्म

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा 11 जनवरी को मकाउ में 12वीं फेल’ की स्क्रीनिंग (‘12th Fail’ in Macau Film Festival) में हिस्सा लेकर महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। आपको बता दे यह फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जो फिलहाल मुंबई में एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत है । उनकी  लाइफ पर लेखक अनुराग पाठक ने किताब लिखी है ’12वीं फेल’, यह पूरी फिल्म उसी पर आधारित  है। वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित यह फिल्म यूपीएससी(UPSC) प्रवेश परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के कड़े संघर्ष को सबके सामने लाती है। हालांकि, फिल्म में सिर्फ परीक्षा के बारे में ही नहीं, बल्कि परीक्षा की तैयारी के दौरान एक एस्पिरेंट के जीवन में आने वाली परेशानियों के बारे में भी बताती है। इसके अलावा फिल्म लोगों को असफलताओं का सामना करने और अपने सपनों के लिए लड़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करती है।

जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए विक्रांत को मिली सराहना

12वीं फेल फिल्म में लीड रोल पर एक्टर विक्रांत मैसी हैं, जो IPS मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म उन सभी विषयों पर गहराई से प्रकाश डालती है जो दर्शकों (’12th Fail’ in Macau Film Festival) को कहानी के अंत तक बांधें रखती है। आलोचकों और दर्शकों दोनों ने फिल्म 12वीं फेल की कहानी और विक्रांत के जबरदस्त परफॉर्मेंस की सराहना की है। फिल्म की शानदार कमाई के अलावा विक्रांत ने अपने किरदार में जान डाल कर इंडस्ट्री के दिग्गजों से खूब सरहाना हासिल की है।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों के नाम तथा मोबाइल नंबर

Chetna Manch |

Greater Noida BJP Mandal President : क्या आप ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किसी नेता से मिलना चाहते हैं ? यहां ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के BJP के मंडल अध्यक्षों के नाम, उनके मंडल का नाम तथा उनके मोबाइल नंबर दिए जा रहे हैं। आप अपने आसपास रहने वाले ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में BJP के किसी भी नेता से मिल सकते हैं।

Greater Noida BJP Mandal President

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष कौन कौन हैं ?

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में BJP के कुल 11 मंडल हैं। BJP के कासना मंडल अध्यक्ष का नाम दिनेश भाटी हैं। दिनेश भाटी का मोबाइल नंबर 9412846136 है। ग्रेटर नोएडा में BJP के जेवर मंडल अध्यक्ष संजय रावत हैं। संजय रावत का मोबाइल नंबर 95364874400 है। ग्रेटर नोएडा में BJP के दनकौर मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा हैं। हरिदत्त शर्मा का मोबाइल नंबर 9627933112 है।

BJP के रबूपुरा के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार हैं। सुनील कुमार का मोबाइल नंबर 8192989252 है।

ग्रेटर नोएडा में BJP के मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा हैं। महेश शर्मा का मोबाइल नंबर 9350522362 है।

ग्रेटर नोएडा में BJP के सूरजपुर मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी हैं। मनोज भाटी का मोबाइल नंबर 8750023947 है।

ग्रेटर नोएडा में BJP के जारचा मंडल अध्यक्ष विचित्र तोमर हैं। विचित्र तोमर ​का मोबाइल नंबर 9310807570 है।

ग्रेटर नोएडा में BJP के दादरी देहात के मंडल अध्यक्ष संजय भाटी हैं। संजय भाटी का मोबाइल नंबर 9136535500 है।

ग्रेटर नोएडा में BJP के दादरी नगर के मंडल अध्यक्ष राजीव सिंघल हैं। राजीव सिंघल का मोबाइल नंबर 7011451009 है।

ग्रेटर नोएडा में BJP के बादलपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र नागर हैं। महेंद्र नागर का मोबाइल नंबर 9310143457 है।

ग्रेटर नोएडा में BJP के बिसरख मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान हैं। मुकेश चौहान का मोबाइल नंबर 9810938132 है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हापुड़ में छेड़-छाड़ से तंग आकर छात्रा ने लगाई फाँसी,कॉलेज जाते समय युवक करता था परेशान

हापुड़ में छेड़-छाड़ से तंग आकर छात्रा ने लगाई फाँसी, पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही

चेतना मंच |

Hapur News : हापुड़ में छेड़-छाड़ से तंग आकर एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। आरोप है कि कॉलेज जाते समय एक युवक छात्रा को परेशान करता था जिस कारण छात्रा सुसाइड करने पर मजबूर हो गई। अभद्रता से तंग छात्रा ने फाँसी लगा ली। मामला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाक़े का है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

 छेड़-छाड़ से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड

Hapur News 

मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली के गढ़मुक्तेश्वर क़ा है। यहाँ एक छात्रा ने छेड़-छाड़ से तंग होकर फाँसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के भाई ने पड़ोस में ही रहने वाले युवक पर छेड़-छाड़ का आरोप लगाया है। भाई की तहरीर पर आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। दरअसल नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन नगर के एक कॉलेज में पढ़ाई करती थी, उसके साथ कॉलेज आने जाने के दौरान लगातार छेड़-छाड़ की जा रही थी। इसी बात से आहत होकर बहन ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। भाई ने आरोपी युवक पर बहन के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाया साथ ही पुलिस को संबंधित सबूत भी सौंपे हैं। भाई का कहना है कि छेड़-छाड़ करने वाले युवक पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

हापुड़ में कॉलेज जाते समय युवक करता था परेशान

हापुड़ पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। आरोप है कि छात्रा से एक युवक ने छेड़-छाड़ की थी जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया । पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। हापुड़ पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।Hapur News

हवा में उड़ी विमान की खिड़की,करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मालिक की प्रताड़ना की वजह से की गैस एजेंसी गोदाम इंचार्ज ने आत्महत्या

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा के पृथला गांव स्थित भारत गैस एजेंसी के गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले गोदाम इंचार्ज के परिजनों ने एजेंसी मालिक सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नोएडा के थाना सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि गैस एजेंसी मलिक तथा उसके कर्मचारियों की प्रताड़ना से दुखी होकर युवक ने आत्महत्या की थी।

Noida News in hindi

बुलंदशहर के नरसेना निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनका बेटा नरेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पृथला गांव में किराये पर रह रहा था। नरेंद्र भारत गैस एजेंसी के गोदाम पर इंचार्ज था। वह पिछले 7 वर्षों से गोदाम इंचार्ज की नौकरी कर रहा था। सुखबीर का आरोप है कि गैस एजेंसी गोदाम का मालिक योगेश यादव व उसके कर्मी आजाद विपुल सोनू चौकीदार तथा वीरेंद्र उसके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इन लोगों की प्रताड़ना की वजह से नरेंद्र ने बीते दिनों गैस गोदाम में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

किशोरी व किशोर का अपहरण

नोएडा में अलग-अलग स्थानों से एक किशोर व किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम बडोली में किराये के मकान में रहने वाले विजय सिंह ने थाना नॉलेज पार्क में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा 3 जनवरी को घर से बिना बताए चला गया। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा परिजनों ने उसके काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

इसके अलावा नोएडा के थाना सेक्टर 63 में बहलोलपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के संदेह परिस्थितियों में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस किशोर व किशोरी की तलाश कर रही है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।