Noida News : गरीब आदमी की पार्टी
अंजना भागी
नोएडा शहर में आवश्यक काम से में थ्री व्हीलर से जा रही थी। वह थ्री व्हीलर वाला काफी फ्रस्ट्रेशन में था। मैंने उससे कहा भैया क्यों इतनी तेज चला रहे हो? वह बोला बहन जी आज मुझसे मेरा गुस्सा झेला नहीं जा रहा। मैंने उससे उसका नाम पूछा? वह बोला गयादीन अहरयार। मैंने कहा भैया आपका गुस्सा हम दोनो का ही बहुत नुकसान कर सकता है। इतने ट्रैफिक में यदि कहीं टकरा गए तो मैं और आप गंतव्य की बजाय अस्पताल में जाएंगे। इस बात का उसने मुझे यह जवाब दिया की बहन जी 2024 के इलेक्शन में मैं निर्दलीय पार्टी की ओर से इलेक्शन में खड़ा हो रहा हूं। मैं थोड़ा सा हैरान हो गई और सकपका भी गई। मैंने कहा भैया आपने यह कैसे प्लान कर लिया? तो वह बोला कि आजकल सब कुछ अमीरों के लिए हो गया है। मैं गरीब आदमी जब खड़ा होऊगा तो सिर्फ गरीबों का भला करूंगा? मेरे यह पूछने पर की भैया कैसे गरीब का भला करोगे तुम? उसने अपने तर्क रखे। मैं सारा दिन नोएडा में थ्री व्हीलर चलाता हूं मेरी बीवी घरों में खाने बनाने और बर्तन माँजने का काम करती है। मेरे दो बच्चे हैं बेटी मेरी घर के काम करती है, घर का ध्यान रखती है और नोएडा के सरकारी विद्यालय में पढ़ती भी है। मेरा बेटा वह भी सरकारी विद्यालय में पड़ता है। लेकिन मेरे घर का यह हाल है कि मैं 13 साल का था जब नोएडा में आया था। आज भी मैं एक कमरे के मकान में किराएदार की तरह रहता हूं। मैं कोई व्यसन नहीं करता फिर भी बड़ी मुश्किल से परिवार चलाता हूं।Noida News
आजकल सब कुछ अमीरों के लिए है
मेरे यह पूछने पर कि यह तो ठीक है। पर हर कोई जीवन ही तो जी रहा है। आपको 2024 के इलेक्शन में खड़े होने का ख्याल क्यों आया? तो वह बोला कभी भी मेरा कंधा उतर जाता है। मैं ऑटो चलाता हूं इलाज के लिए सरकारी अस्पताल की लंबी लाइन में लगता हूँ। और कभी भी यह फिर उतर जाता है। मैं बहुत कष्ट पाता हूं। प्राइवेट इलाज में उन्होंने ऑपरेशन बताया है। उनकी तो फीस ही देना मेरे बूते से बाहर है। ऐसे में मैं सरकारी अस्पताल जाता हूं सरकारी अस्पताल जाने के लिए यदि मैं सुबह 7:30 बजे लाइन में लगता हूं तब भी मेरा नंबर आएगा या नहीं आएगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है। इसलिए मैं इलेक्शन लड़ूँगा और जीतते ही जितने सरकारी अस्पताल हैं। उन्हें तीन शिफ्ट का कर दूगाँ। उनके लिए नियम कर दूंगा कि वह 24 घंटे खुलेंगे। उसमें चाहे तीनों शिफ्ट के अलग डॉक्टर नर्स रखे जाएं। या जो भी होगा लेकिन अस्पताल पूरे 24 घंटे खुलेंगे। मैंने पूछा उससे क्या होगा? खीजते हुए बोला उससे यह होगा कि सरकारी अस्पताल में यूं इतना रश तो नहीं होगा। अस्पताल में जिससे कुछ पूछेंगे खाने को तो नहीं दौडेगा।
Noida News
हर जगह खाने पड़ते हैं धक्के
पहले तो गरीब आदमी ही सरकारी अस्पताल की लाइन में लगता था आज तो अच्छे-अच्छे आदमी सरकारी अस्पतालों की लाइन में लगने लगे हैं क्योंकि प्राइवेट इलाज के चक्कर में तो वह बहुत कष्ट में आ जाते हैं ऐसे में चुपचाप सरकारी की लाइनों में लग जाते हैं। दूसरा उससे मैंने पूछा और आप क्या चाहते हैं? गयादीन ने कहा मैं नोएडा शहर को साफ सुथरा करूंगा मैंने कहा कैसे साफ सुथरा करोगे तो उन्होंने कहा कि मैं यहां पूरे शहर के सारे बोर्ड हटवा दूंगा। मैं कहूंगा अच्छे-अच्छे काम करो और अपना नाम फैलाओ ना कि पेड़ों पर दुकानों पर कहीं भी अपने बोर्ड लगाकर हमें आप बेवजह परेशान करो। बातें तो उसकी बहुत अच्छी लग रही थी। तीसरी बात उसकी और भी अच्छी थी।
गरीबों की पार्टी बनाऊँगा : गयादीन
नोएडा शहर के गरीबों के लिए खास लिखूंगा कि आपकी फरियाद यदि आप काम करते हैं तो मेरे घर पर 24 घंटे सुनी जाएगी। मैंने कहा भैया इलेक्शन एक बहुत महंगी प्रक्रिया है, कैसे कर पाओगे? उसने एक बहुत ही आम सा जवाब दिया जिसे सुनकर मैं अब तक सोच में हूं? कि क्या वह ऐसा कर सकता है? उसने जवाब दिया कि मैं अपने थ्री व्हीलर पर लिख दूंगा मैं निर्दलीय दल से इलेक्शन लड़ना चाहता हूँ । आप में हिम्मत नहीं है मुझमें है। थ्री व्हीलर चला रहा हूं और आप सभी से सिर्फ 1 रुपये से 50 रुपये तक के चंदे की उम्मीद करता हूं। आप मुझे सिर्फ 1 से लेकर 50 रुपये तक का चंदा दें । जो कि हर गरीब अमीर आम और खास आदमी अफोर्ड कर सकता है। बदले में मैं आपको बहुत कुछ दूंगा आपके जीवन को ही सवार दूंगा। मेरे घर में कपड़े कुछ – कुछ खाना भी मेरी बीबी ले आती है। मैं भी कमाता हूँ पर बीमारी पर किसका बस। इलेक्शन तो सर पर हैं। अब देखते हैं की गयादीन अहरयार भी कहीं इलेक्शन में खड़े नजर आते हैं या ऐसे ही अपने ज्ञान से लोगों को जागरूक करते रहते हैं।
Noida News
नोएडा के ऑटो वाले गयादीन ने सवाल तो सही उठाया है : लेकिन एक उपाय यह भी है समस्याएं लगभग सभी की एक सी ही होती हैं। यदि इन समस्याओं पर थोड़ा सा गौर कर लिया जाए तो बहुत से लोगों को इस फ्रस्ट्रेशन से बचाया जा सकता है कि वे भी इलेक्शन में खड़े होंगे नेता बनेंगे। आज के संसार में नोएडा जैसे शहर में जीवन 24 घंटे चलता है। सरकारी अस्पतालों में भी कुछ फीस, ड्यूटीज के कुछ ऐसे नियम लगा दिए जाएं। डॉक्टर नर्स अपॉइंट कर दिए जाएं ताकि आम जनता इस कष्ट में ना मरे कि पैसे नहीं थे। प्राइवेट इलाज करवा न सके। सरकारी अस्पताल में नंबर नहीं आया इसलिए हमारा अपना कोई बेइलाज मर गया ।Noida News
नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।