Monday, 5 May 2025

नोएडा शहर में 2024 का चुनाव और गरीब आदमी की पार्टी !

मैं गरीब आदमी जब खड़ा होऊगा तो सिर्फ गरीबों का भला करूंगा

चेतना मंच |

Noida News : गरीब आदमी की पार्टी

अंजना भागी

नोएडा शहर में आवश्यक काम से में थ्री व्हीलर से जा रही थी। वह थ्री व्हीलर वाला काफी फ्रस्ट्रेशन में था। मैंने उससे कहा भैया क्यों इतनी तेज चला  रहे हो? वह बोला बहन जी आज मुझसे मेरा गुस्सा झेला नहीं जा रहा। मैंने उससे उसका नाम पूछा? वह बोला गयादीन अहरयार। मैंने कहा भैया आपका गुस्सा हम दोनो का ही बहुत  नुकसान कर सकता है।  इतने ट्रैफिक में यदि कहीं टकरा गए तो मैं और आप गंतव्य की बजाय अस्पताल में जाएंगे। इस बात का उसने मुझे यह जवाब दिया की बहन जी 2024 के इलेक्शन में मैं निर्दलीय पार्टी की ओर से  इलेक्शन में खड़ा हो रहा हूं। मैं थोड़ा सा हैरान हो गई और सकपका भी गई। मैंने कहा भैया आपने यह कैसे प्लान कर लिया? तो वह बोला कि आजकल सब कुछ अमीरों के लिए हो गया है। मैं गरीब आदमी जब खड़ा होऊगा तो सिर्फ गरीबों का भला करूंगा? मेरे यह पूछने पर की भैया कैसे गरीब का भला करोगे तुम? उसने अपने तर्क रखे। मैं सारा दिन नोएडा में थ्री व्हीलर चलाता हूं मेरी बीवी घरों में खाने बनाने और बर्तन माँजने का काम करती है। मेरे दो बच्चे हैं बेटी मेरी घर के काम करती है, घर का ध्यान रखती है और नोएडा के सरकारी विद्यालय में पढ़ती भी है। मेरा बेटा  वह भी सरकारी विद्यालय में पड़ता है।  लेकिन मेरे घर का यह हाल है कि मैं 13 साल का था जब नोएडा में आया था। आज भी मैं एक कमरे के मकान में किराएदार की तरह रहता हूं। मैं कोई व्यसन नहीं करता फिर भी बड़ी मुश्किल से परिवार चलाता हूं।Noida News

आजकल सब कुछ अमीरों के लिए है

मेरे यह पूछने पर कि यह तो ठीक है। पर हर कोई जीवन ही तो जी रहा है। आपको 2024 के इलेक्शन में खड़े होने का ख्याल क्यों आया? तो वह बोला कभी भी मेरा कंधा उतर जाता है। मैं ऑटो चलाता हूं इलाज के लिए सरकारी अस्पताल की लंबी लाइन में लगता हूँ। और कभी भी यह फिर उतर जाता है। मैं बहुत कष्ट पाता हूं। प्राइवेट इलाज में उन्होंने ऑपरेशन बताया है। उनकी तो फीस ही देना मेरे बूते  से बाहर है। ऐसे में मैं सरकारी अस्पताल जाता हूं सरकारी अस्पताल जाने के लिए यदि मैं सुबह 7:30 बजे लाइन में लगता हूं तब भी मेरा नंबर आएगा या नहीं आएगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है। इसलिए मैं इलेक्शन लड़ूँगा और जीतते ही जितने सरकारी अस्पताल हैं। उन्हें तीन शिफ्ट का कर दूगाँ। उनके लिए नियम कर दूंगा कि वह 24 घंटे खुलेंगे।  उसमें चाहे तीनों शिफ्ट के अलग डॉक्टर नर्स रखे जाएं। या जो भी होगा लेकिन अस्पताल पूरे 24 घंटे खुलेंगे।  मैंने पूछा उससे क्या होगा? खीजते हुए बोला उससे यह होगा कि सरकारी अस्पताल में यूं इतना रश तो नहीं होगा। अस्पताल में जिससे कुछ पूछेंगे खाने को तो नहीं दौडेगा।

Noida News

हर जगह खाने पड़ते हैं धक्के 

पहले तो गरीब आदमी ही सरकारी अस्पताल की लाइन में लगता था आज तो अच्छे-अच्छे आदमी सरकारी अस्पतालों की लाइन में लगने लगे हैं क्योंकि प्राइवेट इलाज के चक्कर में तो वह बहुत कष्ट में आ जाते हैं ऐसे में चुपचाप सरकारी की लाइनों में लग जाते हैं। दूसरा उससे मैंने पूछा और आप क्या चाहते हैं? गयादीन ने  कहा मैं नोएडा शहर को साफ सुथरा करूंगा मैंने कहा कैसे साफ सुथरा करोगे तो उन्होंने कहा कि मैं यहां पूरे शहर के सारे बोर्ड हटवा दूंगा। मैं कहूंगा अच्छे-अच्छे काम करो और अपना नाम फैलाओ ना कि पेड़ों पर दुकानों पर कहीं भी अपने बोर्ड लगाकर हमें आप बेवजह परेशान करो। बातें तो उसकी बहुत अच्छी लग रही थी।  तीसरी बात उसकी और भी अच्छी थी।

गरीबों की पार्टी बनाऊँगा :  गयादीन

नोएडा शहर के गरीबों के लिए खास लिखूंगा कि आपकी फरियाद यदि आप काम करते हैं तो मेरे घर पर 24 घंटे सुनी जाएगी।  मैंने कहा भैया इलेक्शन एक बहुत महंगी प्रक्रिया है, कैसे कर पाओगे? उसने एक बहुत ही आम सा जवाब दिया जिसे सुनकर मैं अब तक सोच में हूं? कि क्या वह ऐसा कर सकता है?  उसने जवाब दिया कि मैं अपने थ्री व्हीलर पर लिख दूंगा मैं निर्दलीय दल से इलेक्शन लड़ना चाहता हूँ । आप में हिम्मत नहीं है मुझमें है। थ्री व्हीलर चला रहा हूं और आप सभी से सिर्फ 1 रुपये  से 50 रुपये  तक के चंदे की उम्मीद करता हूं। आप मुझे सिर्फ 1 से लेकर 50 रुपये  तक का चंदा दें । जो कि हर गरीब अमीर आम और खास आदमी अफोर्ड कर सकता है। बदले में मैं आपको बहुत कुछ दूंगा आपके जीवन को ही सवार दूंगा। मेरे घर में कपड़े कुछ – कुछ  खाना भी मेरी बीबी ले आती है। मैं भी कमाता हूँ पर बीमारी पर किसका बस।  इलेक्शन तो सर पर हैं। अब देखते हैं की गयादीन अहरयार भी  कहीं  इलेक्शन में खड़े नजर आते हैं या ऐसे ही अपने ज्ञान से लोगों को जागरूक करते रहते हैं।

Noida News
नोएडा के ऑटो वाले गयादीन ने सवाल तो सही उठाया है : लेकिन एक उपाय यह भी है समस्याएं लगभग सभी की एक सी ही होती हैं। यदि इन समस्याओं पर थोड़ा सा गौर कर लिया जाए तो बहुत से लोगों को इस फ्रस्ट्रेशन से बचाया जा सकता है कि वे  भी इलेक्शन में खड़े होंगे नेता बनेंगे। आज के संसार में नोएडा जैसे शहर में जीवन 24 घंटे चलता है। सरकारी अस्पतालों में भी कुछ फीस, ड्यूटीज के कुछ ऐसे नियम लगा दिए जाएं।  डॉक्टर नर्स अपॉइंट कर दिए जाएं ताकि आम जनता इस कष्ट में ना मरे कि पैसे नहीं थे। प्राइवेट इलाज करवा न  सके।  सरकारी अस्पताल में नंबर नहीं आया इसलिए हमारा अपना कोई बेइलाज मर गया ।Noida News

नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बदल गया CUET PG 2024 का पूरा पैटर्न, आवेदन शुल्क में भी बढ़ोतरी

चेतना मंच | Updated :

CUET PG 2024 Update : बीते दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 (CUET PG 2024) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान परीक्षा में भी कई तरह के बदलाव किए गए। इसी बीच आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पहले जहां आवेदन फॉर्म cuet.nta.nic.in पर होस्ट किया जाता था, वहीं अब एक नई वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। इसके साथ ही सभी ग्रुप्स के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस भी बढ़ा दी गई है।

CUET PG 2024 Update

इन चीजों में भी किए गए बदलाव

बीते सालों में जहां उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारियां cuet.nta.nic.in पर मिल जाती थी। उसे बंद कर अब pgcuet.samarth.ac.in कर दिया गया है। जहां उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर, सिलेबस, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब और एलिजिबिलिटी, सब्जेक्ट की संख्या, हिस्सा लेने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों जैसे सारी डिटेल अपलोड किए गए हैं।

CUET UG 2024: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।

फिर होमपेज पर दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अपनी जरूरी पर्सनल और एकेमिक डिटेल के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें।

अब दिए गए फॉर्मेट में फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेड अपलोड करें।

फिर ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से फीस जमा करें

अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें।

एग्जाम फीस में हुई बढ़ोतरी

पिछले साल की तुलना में इस साल सभी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को 200 रुपये से बढ़ा दिया गया है। जिसके मुकाबिक जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को अब 1,200 रुपये और ओबीसी-एनसीएल/ जनरल-ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी पड़ेगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए 900 रुपये और विकलांग व्यक्तियों के लिए 800 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। इसके साथ ही पिछले साल के एक्स्ट्रा टेस्ट पेपर के लिए अब 500 की जगह 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अगर कोई उम्मीदवार भारत के बाहर से हैं तो उसे एक्स्ट्रा पेपर के लिए 6,000 रुपये और 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। जोकि पहले 5,000 रुपये और 1,500 रुपये था।

एग्जाम टाइमिंग और शिफ्ट में बड़ा बदलाव

साल 2023 में CUET PG परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को जहां पहले 2 घंटे का समय दिया गया था। जिसे बदलकर इस साल 1 घंटे 45 मिनट के लिए कर दिया गया है। यही नही इस साल परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा। जिसकी पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बदलावों में परीक्षा पैटर्न भी शामिल

बदलावों में पेपर कोड को भी शामिल किया गया है। जहां पहले उम्मीदवारों को सभी पेपर कोड में से अधिकतम 20 टेस्ट पेपर कोड चुनना पड़ता था। उसे बदलकर अब चार कर दिया गया है। यही नहीं प्रश्नों की संख्या में भी कमी की गई है। उम्मीदवारों को जहां पहले 100 प्रश्नों के जवाब देने होते थे उसे घटाकर अब 75 सवालों कर दिया गया है।

परीक्षा केंद्र शहरों को किया गया कम

पहले जहां CUET PG 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी सेंटरों की संख्या 337 थी। उसे अब कम करके केवल 300 रखा गया है। विदेशों के शहरों को मिल कर इनकी सख्यां कुल 324 है। अब उम्मीदवारों को इन्हीं परीक्षा केंद्रो से अपने लिए किन्हीं दो सेंटरों का चयन करना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा खुलासा, बताई भाजपा की रणनीति

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पालतू कुत्ते को घुमा रही महिला पर आवारा कुत्तों का हमला

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसा​यटियों में भी आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। नोए़डा सेक्टर-168 की गोल्डन पाम सोसायटी में शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने एक महिला और उसके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। इस महिला ने अपने कुत्ते को तो बचा लिया, लेकिन कुत्तों ने उनके पैर पर काट लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Noida News in hindi

आरोप है कि सोसायटी में सोसायटी में कुत्तों को दूध पिलाने के लिए स्थान का निर्धारण किया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग आवारा कुत्तों को पाथवे और बेसमेंट में फीडिंग कराते हैं। सोसायटी में 6 से 7 आवारा कुत्ते हैं, जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

सोसायटी के एओए अध्यक्ष दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की अपराह्न करीब 3 बजे एक महिला अपने पालतू कुत्ते को घुमा रही थीं। इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने उनके पालतू कुत्ते पर हमला किया। महिला ने तुरंत अपने पालतू कुत्ते को उठाकर गोद में ले लिया। इसके बाद दो और कुत्ते वहां पर आ गए। इनमें से एक कुत्ते ने महिला के पैर पर काट लिया। घटना के बाद महिला ने एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

सोसायटी के एओए अध्यक्ष ने बताया कि सोसायटी में दो फीडिंग पॉइंट बनाए गए हैं। इसके बाद भी सोसायटी के कुछ लोग पाथवे और बेसमेंट में फीडिंग करने का काम कर रहे हैं। सोसायटी में 6 से 7 आवारा कुत्ते हैं, जो लोगों पर हमलावर होते हैं। अथॉरिटी और पुलिस से भी बीते एक साल में 6 से ज्यादा लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई हल नहीं निकाला।

नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

New Year के जश्न पर नोएडा पुलिस का पहरा, डीजे बजाने पर हो सकती है जेल

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों ने नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने भी नए साल पर होने वाले छोटे बड़े सभी जश्नों पर अपना पहरा बैठा दिया है। नए साल के जश्न पर तेज आवाज में डीेजे बजाने को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने गाइड लाइन जारी की है। इस गाइड लाइन के खिलाफ जाकर तेज आवाज और निर्धारित समय के बाद डीजे बजाने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की पूर्व संध्या पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। युवा वर्ग द्वारा डीजे बजाकर डांस किया जाता है। नए साल की मस्ती में चूर युवा डीजे बजाने केा लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए निर्देशों को भूल जाते हैं। नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा गाइड लाइन जारी की गई है। गानों की धुन 60 डेसिबल से अधिक हुई तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर जुर्माना और सजा दोनों का ही प्रावधान है।

होटल, बार और रेस्टोरेंट में जश्न

नए साल का जश्न मनाने के लिए नोएडा के होटल, बार और रेस्टारेंट में दबाकर तैयारी की जा रही है। नए साल के जश्न के लिए बार और रेस्टोरेंट संचालकों ने अपने यहां इंटीरियर डिजाइन तक बदल दिया। नोएडा के सेक्टर 38 ए गार्डन गैलेरिया मॉल, सेक्टर 18 मार्केट, डीएलएफ मॉल व सेक्टर 32 ए लॉजिक्स मॉल में सबसे अधिक बार व रेस्तरां हैं। यहां जश्न मनाने दिल्ली तक से लोग आते हैं। कुछ मॉल में फैमिली के साथ लाइव गजल व फूड-ड्रिंक्स का इंतजाम किया गया है। कुछ रेस्तरां में स्काई डायनिंग, रूफटॉप रेस्टोरेंट में फूड एंड ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई है।

एफआईआर और 50 हजार का जुर्माना

नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद के अनुसार नए साल में पार्टी के लिए अब तक 20 आवेदन आए हैं। सोसायटी, क्लब, ओपन एरिया और कम्युनिटी सेंटरों में आयोजन के लिए इस बार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन कराया जाएगा। डीजे 60 डेसिबल से अधिक आवाज में नहीं बजाए जा सकेंगे। रात 12:30 बजे तक ही डीजे बजाने की अनुमति रहेगी। इसके बाद डीजे बजाने या सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना और छह महीने से एक वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पीएम मोदी पहुंचेंगे अयोध्या, जनिए क्या पूरा कार्यक्रम

चेतना मंच |

PM Modi in Ayodhya : अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को आज(शनिवार) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां से 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

PM Modi in Ayodhya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों की योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2020 में 5 अगस्त को अयोध्या आए थे। उस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।

पीएम के स्वागत के लिए की गई तैयारी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। प्रधान मंत्री मोदी अयोध्या से दिल्ली के लिए फ्लाइट को रवाना करेंगे। पीएम मोदी करीब 10:45 तक अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इस एयरपोर्ट से 6 जनवरी से अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद, मुंबई के लिए आगामी 15 दिनों में सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। इस दौरान पीएम करीब 8 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए अयोध्या की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान सेवा की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी लता मंगेशकर चौक की तरफ रवाना हो जाएंगे। यहां पर वह एक रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी हनुमानगढ़ चौराहा, दंत धवन कुंड, श्री राम अस्पताल, रामनगर टिहरी बाजार चौराहा होते हुए नवनिर्मित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग पर पहुंचेंगे। जहां पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। यहां पीएम अयोध्या से आनंद विहार दिल्ली को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और दरभंगा से चलकर दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए अयोध्या में भव्य तैयारी की गई है।

जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट के पास मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। इसे सफल बनाने के लिए बीते 4 दिन से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 2 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी बड़े पदाधिकारी को सौंप गई है। पीएम लगभग 15000 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना
  • कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास
  • जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास
  • एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड
  • एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण
  • एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन
  • जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण
  • मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण
  • राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)
  • भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)
  • धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)
  • राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
  • एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क
  • महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)
  • सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क
  • कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग
  • सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
  • अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स
  • बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु
  • अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क

इन परियोजनाओं का होना है शिलान्यास

  • एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
  • एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
  • ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना
  • वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना
  • नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन
  • सीपेट केंद्र
  • गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार
  • राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा
  • राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु
  • भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार
  • ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण

नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में निवाास करने वाले नागरिकों को नए साल 2024 से पहले ही एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिल सकती है। नोएडा प्राधिकरण इस नए एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव करने में जुट गया है। साल 2023 के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर तक प्रस्ताव तैयार हो जाएगा और इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भेजा जाएगा।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण नोएडा से ग्रेटर नोएडा और दिल्ली तक जाने वाले एक नए एलिवे​टेड एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव बना रहा है। यह नया एक्सप्रेसवे नोएडा के सेक्टर-94 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा में जेवर के पास बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगा। शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर जाकर उक्त स्थल का निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 में भी इस एलिवेटेड एक्सप्रेसवे को शामिल किया गया हे। इस बाबत कवायद शुरू हो गई है। एयरपोर्ट से दिल्ली और नोएडा को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए भी यह जरूरी है क्योंकि वर्तमान एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा है।

एक्सप्रेसवे के दूसरी ओर किसी तरह की सड़क बनाने का विकल्प मौजूद नहीं है क्योंकि दूसरी ओर सर्विस रोड के बाद मेट्रो का कॉरिडोर भी है। ऐसे में एक्सप्रेसवे के दायीं ओर ही विकल्प सही माना जा रहा है। अब इसके विकल्प के लिए अधिकारियों की टीम मौके पर जाकर जायजा ले रही है और विचार मंथन के बाद डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम शुरू होगा।

शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के लिए जमीन के अलावा उतार चढ़ाव, रैंप, सहित अन्य बिंदुओं पर मौके पर ही चर्चा की गई। इस एलिवेटेड रोड के डिजाइन, लंबाई, चौड़ाई के संबंध में भी जानकारी जुटाई गई। एसीईओ संजय खत्री ने डीजीएम सिविल को एनएचएआई, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और राइट्स लिमिटेड से आवश्यक तथ्य प्राप्त कर अवगत कराने तथा जरूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

आज का समाचार 30 दिसंबर 2023 : 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त, विश्व गुरू बनेगा भारत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण ने 8 जगहों पर बनाए रैन बसेरा

Chetna Manch |

Greater Noida : कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आठ जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गांव रोजा याकूबपुर, तिलपता पंचायत घर, सादोपुर शिव मंदिर, सेक्टर इकोटेक थ्री नाइट शेल्टर/लेवर हॉस्टल, सेक्टर पी थ्री/पी फोर का कम्युुनिटी सेंटर, परी चौक, सेक्टर डेल्टा टू का कम्युनिटी सेंटर और राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास बनाए गए हैं।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते परियोजना विभाग ने रोजा याकूबपुर, तिलपता पंचायत घर, सादोपुर शिव मंदिर, सेक्टर इकोटेक थ्री नाइट शेल्टर/लेवर हॉस्टल, सेक्टर पी थ्री/पी फोर का कम्युुनिटी सेंटर , परी चौक, सेक्टर डेल्टा टू का कम्युनिटी सेंटर और राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास रैन बसेरा बनवा दिए हैं।

इन रैन बसेरा में 25 -25 बिस्तर लगाए गए हैं। सैनिटाइजर व मास्क की भी व्यवस्था की गई है। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे नजदीक के रैन बसेरा में जरूर पहुंचा दें।

इसके अलावा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों के इन मोबाइल नंबर 9205691314, 7985704514, 7355969201, 8700401022 और 9205691084 पर भी सूचना दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम जरूरतमंद को रैन बसेरा तक पहुंचाने में मदद करेगी। ओएसडी हिमांशु वर्मा ने इन रैन बसेरा की व्यवस्था का जायजा भी ले लिया है। एक्टिव सिटीजन टीम ने रैन बसेरा बनवाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का आभार जताया है।

आज का समाचार 30 दिसंबर 2023 : 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त, विश्व गुरू बनेगा भारत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में कोल्ड डे, सर्द हवाओं और कोहरे से थम सा गया जनजीवन

Chetna Manch |

Noida Weather Report Today : गौतमबुद्ध नगर में लोगों को पहाड़ों सी ठंड का अहसास हो रहा है। शुक्रवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद में अधिकतम तापमान गिरा तो ठिठुरन बढ़ गई। बच्चे और बुढ़े घरों में कैद हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं ही दिल्ली- नोएडा क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ा रही हैं। शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में दिन के समय अधिकतम तापमान 18.1 रिकॉर्ड किया गया। इसकी वजह से पूरा दिन कंपकंपा देने वाली ठंडक बनी रही।

Noida Weather Report Today

भारत के मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी यही हाल बना रहेगा। विभाग की ओर से कोल्ड अलर्ट जारी किया है। रविवार से दिन के समय तापमान बढ़ना शुरू होगा लेकिन रात के समय इसमें गिरावट बनी रहेगी। अगले एक सप्ताह में रात के समय न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस दौरान घना कोहरा भी बना रहेगा। आद्रता 99 फीसदी होने की वजह से ओस भी इस दौरान बनी रहेगी। इसका असर खेती-किसानी पर भी होगा।

पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा ने दिल्ली-नोएडा में ठंड बढ़ा दी है। अनुमान है कि तीन दिन तक स्थिति और खराब रहेगी। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि इस दौरान दिन का पारा गिरकर 18 डिग्री तक पहुंच सकता है। नए साल के आगमन तक तापमान में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है। विभाग ने पूरे सप्ताह घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। दिन में भी धूप खिलने की संभावना कम है, जिससे दिन में भी ठंड महसूस हो सकती है।

शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से चार डिग्री अधिक है। उधर, अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से एक डिग्री कम है। पूरा दिन हल्के बादल छाए रहे, इससे धूप भी अच्छे से नहीं खिली। प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों से आ रही सर्द हवा राजधानी में ठिठुरन बढ़ा रही है। शनिवार को पारा लुढ़केगा। इस दौरान न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा खुलासा, बताई भाजपा की रणनीति

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ऑटो में बैग भूल गई युवती, पुलिस ने ऐसे तलाश कर लौटाया

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा में स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर घूमने आई एक युवती जल्दबाजी में अपना बैग ऑटो में भूल गई। जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक को तलाश कर युवती का बैग उसे सौंप दिया। बैग में नकदी, मोबाइल फोन व अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, दो युवतियां शुक्रवार को ऑटो से नोएडा में स्थित दलित प्रेरणा स्थल घूमने के लिए आई थी। जल्दबाजी में एक युवती अपना बैग ऑटो में ही भूल गई। युवतियों को छोड़कर ऑटो चालक भी वहां से चला गया। कुछ देर बाद युवती को अपने बैग का ध्यान आया। इसके बाद युवती ने दलित प्रेरणा स्थल के पास खड़े ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को सारी बात बताई।

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह व उनकी टीम ने ऑटो का नंबर सर्च कर ऑटो चालक को तलाश किया। बैग ऑटो की पिछली सीट पर ही रखा हुआ था, जिसे ऑटो चालक ने पुलिस कर्मियों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह व उनकी टीम ने बैग को युवतियों के हवाले कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाही की दोनों युवतियों ने जमकर सराहना की और बैग वापस मिलने पर पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

आज का समाचार 30 दिसंबर 2023 : 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त, विश्व गुरू बनेगा भारत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पांच रुपये के विवाद में कार सवार युवकों ने दंपत्ति को पीटा

Chetna Manch |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सड़क किनारे पान मसाला (गुटके) का खोखा लगाकर परिवार का भरोसा भरण पोषण करने वाले दंपति के साथ महज पांच रुपये के विवाद में कार सवार चार युवकों ने मारपीट की। मारपीट से पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। पीड़ित महिला ने कार सवार युवकों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के ग्राम तिलपता निवासी रीना ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह और उसका पति राजेश उद्योग केंद्र 2 में पानी की टंकी के पास चाय, गुटखा, सिगरेट की दुकान चलाते हैं। 25 दिसंबर की शाम को उनकी दुकान पर कार सवार चार युवक पहुंचे और उन्होंने एक सिगरेट का पैकेट लिया। सिगरेट का पैकेट 100 रुपये का था, लेकिन कार सवार केवल 95 रुपये ही दे रहे थे। उसने जब पूरे पैसे मांगे तो कार सवार युवक गाली गलौज करने लगे।

इस बात का विरोध करने पर उन्होंने उसके पति राजेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो युवकों ने उसके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार नंबर के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।

मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से गांजा व शराब बरामद हुई है। नोएडा के थाना सेक्टर 24 प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम गस्त कर रही थी। नोएडा के सेक्टर 11 में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। संदेह के आधार पर ली गई तलाशी में उसके पास से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम समीर खान पुत्र बालेसर निवासी ग्राम मोरना बताया।

आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से गांजे की बिक्री करता आ रहा है। इसके अलावा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कोंडली मार्केट के पास से 35 पव्वे देसी शराब के साथ गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तुगलपुर कट के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे दीपक को गिरफ्तार किया। इसके पास से 48 पव्वे हरियाणा मार्का शराब के बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

आज का समाचार 30 दिसंबर 2023 : 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त, विश्व गुरू बनेगा भारत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा खुलासा, बताई भाजपा की रणनीति

Chetna Manch |

PM Modi Interview : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। PM मोदी ने पहली बार सार्वजनिक रुप से बीजेपी की नई रणनीति को उजागर किया है। PM मोदी ने हाल ही में तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों के बाद सबको चौंकाते हुए नए नए चेहरों को मुख्यमंत्री बना दिया था। किसी को भी अचानक मुख्यमंत्री बना देने की BJP की यह रणनीति राजनीति के बड़े से बड़े दिग्गजों के पल्ले नहीं पड़ रही थी। अब पीएम मोदी ने इस रणनीति का खुलासा कर दिया है।

PM Modi Interview

PM मोदी ने टीवी चैनल के साथ बातचीत में किया खुलासा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी भावी योजनाओं व भविष्य के फैसलों को बेहद गुप्त रखते हैं। वे जब फैसला करते हैं तो सभी को हैरान कर देते हैं। ऐसा ही फैसला PM मोदी ने राजस्थान में BJP के पहली बार के विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाकर किया। इतना ही नहीं PM मोदी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव जैसे नए चेहरे को तथा छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सहाय को मुख्यमंत्री बनाकर सबको हैरत में डाल दिया था। इसी प्रकार से PM मोदी ने आनन फानन में नोटबंदी का ऐलान करके पूरी दुनिया को चौंका चुके हैं। शुक्रवार केा पीएम मोदी ने प्रसिद्ध न्यूज चैनल आज तक (इंडिया टुडे ग्रुप) के साथ बाचतीच करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

आपको आगे बताते हैं कि क्या खुलासा किया है पीएम नरेंद्र मोदी ने। इससे पहले बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप के मालिक अरुण पुरी तथा वाइस चेयरमैन श्रीमती कली पुरी ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर पीएम मोदी से लंबी बातचीत की है। इस बातचीत में पीएम मोदी ने विस्तार से भाजपा की रणनीति पर बात की है।

पीएम मोदी अपने आप से सीखते हैं

इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वें अधिकतर चीजे अपने आप से सीखते हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें बीजेपी ने पहली बार गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया तो उस समय वे विधायक तक नहीं बने थे। उन्हें किसी भी प्रकार का प्रशासनिक अनुभव नहीं था। फिर भी उनकी पार्टी भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और वें प्रदेश तथा देश की भरपूर सेवा करने में कामयाब हुए। आज भी भाजपा की वही रणनीति है। भाजपा एक साथ तीन चार पी​ढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाती है। जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक मेहनत करने वाले छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भाजपा मुख्यमंत्री तक बना देती है। यह पार्टी की वह रणनीति है जिसके द्वारा पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का समर्पित भाव से काम करने का संदेश देती है। साथ ही युवा वर्ग को पार्टी के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सबकुछ कुछ केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है और दूसरी किसी पार्टी में ऐसा नहीं हो सकता है।

परिवारवाद ने बर्बाद किया

इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की परिवारवादी पार्टियों को भाजपा की यह रणनीति कभी समझ में नहीं आ सकती है। परिवारवाद की राजनीति ने लोकतंत्र का ढेर सारा समय बर्बाद कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी में आज जो लोग भी महत्वपूर्ण पदों पर मौजूद हैं, उन्होंने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की है।

PM मोदी ने जोर देकर कहा कि हम सबस आज जो भी हैं कड़ी मेहनत के बलबुते पर ही बने हैं। कड़ी मेहनत करने वाला कार्यकर्ता बीेजेपी में किसी भी ऊंचाई तक जा सकता है। इसी विशेषता के कारण आज देश के करोडों युवक युवतियां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बने हैं तथा बन रहे हैंं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह खुलासा इंटरनेट तथा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि गुजरात में हमने नए चेहरों को मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक बनाने का सफल प्रयोग किया है।

कलाकार की तरह काम करते हैं PM मोदी

इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी कार्यशैली का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार अथवा पेंटर की तरह एक छोटे बिंदू से काम शुरू करके उस काम को विस्तार देता हूं। मैं हमेशा बड़े कैनवास पर काम करता हूं। इस बातचीत में पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भव्य भारत मंडपम का काम शुरू हुआ तो किसी को नहीं पता कि भारत मंडपम में G-20 सम्मेलन होगा, किंतु मैं आगे बढ़ता चला गया।

PM मोदी ने कहा कि जब गुजरात में स्टैच्यू आफ ​यूनिटी के निर्माण की घोषणा की गई तो हमने कहा कि 182 फुट ऊंची स्टैच्यू बनेगी। इस बात को कुछ लोगों ने गुजरात की 182 विधानसभा सीटों से जोड़ लिया। आज स्टैच्यू आफ यूनिटी दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उन्होंने बताया कि गुजरात में सरदार पटेल की याद में बनी स्टैच्यू आफ यूनिटी को देखने के लिए एक एक दिन में 80 हजार तक पर्यटक आते हैं।

राम के भक्तों का बड़ा दावा, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से होगी लक्ष्मी की बरसात

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चला नोएडा पुलिस का चाबुक

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। कमिश्नरेट नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में 5 स्थानों पर चलाए गए अभियान के दौरान 445 वाहन चालकों को चेक किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले सात वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Noida News in hindi

सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान के दौरान शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा नोएडा के सेक्टर 15, 16, 18, 37, 125, सेक्टर 52 मैट्रो स्टेशन, मॉडल टाउन, कासना, सूरजपुर, परी चौक, किसान चौक, दादरी आदि स्थानों पर व्यापक जांच अभियान चलाया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले सात वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को सीज किया और ई चालान की कार्रवाई की। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए पम्पलेट का वितरण भी किया गया।

कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर व जेवर टोल प्लाजा पर अनाउसमेन्ट के माध्यम से भी वाहन चालकों को जागरूक किया गया। इस दौरान तेज स्पीड में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

पुलिस कमिश्नर के पीआरओ ने बताया कि बीते 16 दिसंबर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत अब तक 5870 वाहनों के चालान किए गए हैं। इनमे बिना हेलमेट 2609, बिना सीट बेल्ट 131, विपरीत दिशा 321, नो पार्किग 477, ओवर स्पीड 495 तथा अन्य नियम तोड़ने पर 1836 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

आज का समाचार 30 दिसंबर 2023 : 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त, विश्व गुरू बनेगा भारत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बागपत जिले में होने वाली एक अनोखी पंचायत, चुना जाएगा सांसद प्रत्याशी

Chetna Manch |

UP News : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध जनपद बागपत में 31 दिसंबर 2023 (कल) को एक अनोखी पंचायत होने वाली है। इस पंचायत की चर्चा बागपत से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में हो रही है। बागपत जिले के ऐतिहासिक गांव सिरसली में होने वाली इस अनोखी पंचायत में बागपत जिले के 150 ग्राम प्रधान एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र बागपत का लोकसभा प्रत्याशी तय करेंगे।

UP News in hindi

गांव वाले तय करेंगे प्रत्याशी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की बाग लोकसभा सीट तथा बागपत जिले का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के साथ जुड़ा हुआ है। अपने पूरे जीवन में चौधरी चरण सिंह पहले बागपत क्षेत्र की छपरौली विधानसभा सीट तथा बाद में लोगसभा सीट से विधानसभा व ​लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। इसी बागपत जिले में इस बार एक अनोखी पहल हो रही है। बागपत जिले के सिरसली गांव में एक पंचायत बुलाई गई है। इस पंचायत में पंच और सरपंच यह फैसला करेंगे कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी किस नेता को लोकसभा के लिए बागपत से अपना प्रत्याशी बनाए। इस पंचायत को लेकर हमारे सहयोगी अजय औदीच्य ने विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। नीचे आप भी पढ़े बागपत जिले में होने वाली पूरी जानकारी विस्तार से …

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव सिरसली में इस साल 2023 के आखिरी दिन, यानि 31 दिसम्बर को महापंचायत होने जा रही है। खास बात यह है कि इसका आयोजन क्षेत्र के लोगों द्वारा कराया जा रहा है और इसमें बागपत ज़िले के लगभग डेढ़ सौ गांवों के प्रधान हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि इस गांव में पहले भी दो बार पंचायत हो चुकी है और दोनों पंचायतों में समाजसेवी व बड़े कारोबारी चौ. रामवीर सिंह को अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की गई। दरअसल, सरकार की चलाई मातृभूमि वंदन योजना के तहत बागपत जिले के सिरसली गांव के ही रहने वाले रामवीर सिंह ने तीन करोड़ रुपये दान दिये हैं। उनकी इस दरियादिली पर ग्रामीण उनके दीवाने हो रहे हैं। वे चौ. रामवीर सिंह में अपना जनप्रतिनिधि देख रहे हैं।

UP News  भाजपा के कट्टर समर्थक हैं

आपको बता दें कि बागपत जिले के सिरसली गाँव के मूल निवासी चौ. रामवीर सिंह भाजपा और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कट्टर समर्थक हैं। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार के मामले में भी वे सक्रिय रहते हैं। हाल ही में चौ. रामवीर सिंह को हुरुन इंडिया रिच नामक मैगजीन ने देश के अरबपतियों की सूची में शामिल किया है। सिरसिली गांव के विकास के लिये बड़ी रकम दान दिये जाने की खबर पूरे संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणों तक पहुंची है और चौ. रामवीर सिंह की लोकप्रियता में खासा इजाफा हुआ है। ग्रामीण उन पर चुनाव लड़ने के लिये जोर दे रहे हैं। इसी सिलसिले में 31 दिसम्बर को सिरसिली में महापंचायत बुलाई गई है।

काबिलेगौर है कि बागपत में चुनाव का माहौल पंचायतों से ही बनता है। खासकर जाट बहुल क्षेत्र में पंचायतें चुनाव की जमीन तैयार करती हैं। इस लिहाज से 31 की महापंचायत को खासा महत्व दिया जा रहा है। चौधरी रामवीर सिंह युवाओं, गरीबों और ईमानदारी से काम करने वालों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। बागपत के रहने वालों का कहना है कि बागपत की जनता चौधरी रामवीर सिंह की सादगी और ईमानदारी की दीवानी हो रही है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोग इनके समर्थन में लामबंद हो रहे हैं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बागपत ज़िले की इस अनोखी पंचायतों में पंच और सरपंच क्या फ़ैसला करते हैं ?  UP News

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने UP के CM योगी से मांगी भीख

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज का समाचार 30 दिसंबर 2023 : 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त, विश्व गुरू बनेगा भारत

Chetna Manch |

Aaj ka Samachar | गुड़ मॉर्निंग! आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहें मस्त रहें। चेतना मंच के इस प्रात:कालीन प्रकाशन में हम बात करेंगे नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की प्रमुख राजनीति, सामजिक और अपराधिक गतिविधियों की। आइए जानते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्या है आज की खास खबरें…

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. भाजपा सांसद का दावा, PM मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनेगा भारत

नोएडा (गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र) के सांसद डा. महेश शर्मा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरू बनेगा। भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा नोएडा के सांसद ने यह बात नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निकाली जा रही भारतीय जनता पार्टी की “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान कही। पूरी खबर पढ़ें

2. पूरे साल माफियाओं का खात्मा करने में जुटी रही पुलिस, 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त

वर्ष-2023 उत्तर प्रदेश की नोएडा कमिश्नरी (गौतमबुद्धनगर) पुलिस के लिए उपलब्धियों वाला साल रहा है। इस पूरे साल में नोएडा पुलिस ने अनेक कीर्तिमान दर्ज किए हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से माफिया राज खत्म करने के लिए नोएडा पुलिस पूरे साल माफियाओं का खात्मा करने में लगी रही। पूरी खबर पढ़ें

3. नए साल पर नोएडा वालों को मिलेगा खास तोहफा, मिलेगी नई मेट्रो ट्रेन की सौगात

उत्तर प्रदेश के नोएडा के नागरिकों को नए साल 2024 पर एक खास गिफ्ट मिलने वाला है। नोएडा और दिल्ली के बीच की दूरी को कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी दने के लिए नोएडा और दिल्ली के बीच एक नया मेट्रो रूट तैयार करने का फैसला लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें

4. लड़की ने एक महीने पहले की थी लव मैरिज, अब उठाया खतरनाक कदम

यूपी मे नोएडा के चौड़ा गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। नवविवाहिता ने करीब एक माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी खबर पढ़ें

5. डाटा सेंटर का हब बनने को तैयार यीडा सिटी, जल्द लांच होगी योजना

उत्तर प्रदेश का यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) डाटा सेंटर का हब बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। बहुत जल्दी ही डाटा सेंटर के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण YEIDA दस प्लॉटों की योजना को लांच करने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

6. Noida News सर्दी एवं कोहरे में वाहन संचालन के लिए जारी की गई एडवाइजरी

घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिला प्रशासन ने सर्दी और घने कोहरे में वाहनों के संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में यह एडवाइजरी जिला आपदा विभाग की ओर से जारी की गई है। पूरी खबर पढ़ें

7. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने UP के CM योगी से मांगी भीख

पाकिस्तान की सीमा पार करके भारत के ग्रेटर नोएडा शहर में आई चर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भीख मांगी है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में भारत की बहू बनकर रह रही सीमा हैदर के मामले में यह नया एंगल सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें

8. आधी रात को सड़कों पर उतरी नोएडा पुलिस कमिश्नरी के अफसरों की फौज

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आधी रात को अचानक से बड़े अफसरों का दस्ते को सड़क पर देखकर जहां पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर लोगों में भी अचानक से बैचेनी बढ़ गई। हर कोई यह जानने के प्रयास में लग गया कि आखिरकार अचानक से नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अफसर सड़कों पर क्यों घूम रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

9. ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष के घर पहुंचे लोकसभा पद के दावेदार, खूब हो रही है चर्चा

नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के पूर्व डीएम एवं वर्तमान में सचिव मंडी परिषद लखनऊ बीएन सिंह ने अखिल भारतवर्षीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा और उनके परिजनों तथा अन्य लोगों ने श्री सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरी खबर पढ़ें

10. बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के 10वीं पास युवकों की विदेश में लगेगी नौकरी, 40 हजार की होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से UP के 10वीं पास युवकों को विदेश में नौकरी करने का मौका मिल जाएगा। विदेश में नौकरी के बदले रहने की फ्री व्यवस्था के साथ ही साथ डेढ़ लाख रूपये महीना की सेलरी (वेतन) मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें

प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का रोचक किस्सा हुआ वायरल, आप भी जान लीजिए क्या है मामला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अवैध खनन पर छापेमारी के दौरान तहसीलदार के ड्राइवर-गार्ड से मारपीट, आरोपियों पर FIR दर्ज

बुलंदशहर में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुँचे तहसीलदार और उनकी टीम पर कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के सरकारी ड्राइवर और होम गार्ड से खनन माफ़ियाओं ने मारपीट की है। मामला बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र का है।

चेतना मंच |

Bulandshahar News बुलंदशहर में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुँचे तहसीलदार और उनकी टीम पर कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के सरकारी ड्राइवर और होम गार्ड से खनन माफ़ियाओं ने मारपीट की है। मामला बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने न सिर्फ़ मारपीट की बल्कि सरकारी काग़ज़ात भी नष्ट किए। इस घटना के बाद तहसीलदार की तरफ़ से दो नामज़द समेत 8 के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कार्यवाही के दौरान खनन कर रही JCB और ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है।

Bulandshahar News in hindi

तहसीलदार के ड्राइवर और गार्ड से मारपीट

मामला बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गाँव तालाबपुर का है। यहाँ पर अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद सिकंदराबाद तहसील की टीम अवैध कार्यों को रोकने पहुँची थी। छापे के दौरान खनन माफ़ियाओं में हड़कंप मच गया। मौक़े से छापेमारी के दौरान एक JCB और एक ट्रैक्टर ज़ब्त कर लिया गया। किसी भी अवैध कार्य को रोकने के लिए पुलिस लगातार सख़्त कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। इस छापेमारी के दौरान आरोपियों ने तहसीलदार के सरकारी चालक और होमगार्ड से मारपीट की, साथ ही सरकारी दस्तावेज़ भी नष्ट कर दिए। आरोप है कि सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सिकंदराबाद तहसील के तहसीलदार की तहरीर पर चोला थाने में पुलिस ने गाँव पंचौता के रहने वाले सुनील यादव, करण यादव समेत 8 लोगों पर बलवा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी मुलाजिम से मारपीट करने और अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। फ़िलहाल आरोपी फ़रार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। खनन माफ़ियाओं पर तहसीलदार के ड्राइवर और गार्ड से मारपीट करने का आरोप है साथ ही सरकारी दस्तावेज़ नष्ट करने का भी आरोप है। पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है।

भीम आर्मी ने जलाई धार्मिक ग्रंथ की प्रतियां, लोगों में आक्रोश, केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने UP के CM योगी से मांगी भीख

Chetna Manch |

Greater Noida : पाकिस्तान की सीमा पार करके भारत के ग्रेटर नोएडा शहर में आई चर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भीख मांगी है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में भारत की बहू बनकर रह रही सीमा हैदर के मामले में यह नया एंगल सामने आया है। सीमा हैदर के पहले पति ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रहने वाले सीमा हैदर के वर्तमान पति सचिन मीणा को घटिया इंसान बताया है।

Greater Noida News in hindi

क्या है सीमा हैदर का नया विवाद

आपको बता दें कि सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर पाकिस्तान का रहने वाला है। गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर UP के CM योगी आदित्यनाथ से भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है। गुलाम हैदर वीडियो में बोल रहा है कि उसकी पत्नी सीमा हैदर इन दिनों UP के ग्रेटर नोएडा में रह रही है। सीमा हैदर के पास उसके चार बच्चे भी हैं। गुलाम हैदर वीडियो में साफ-साफ कह रहा है कि “योगी बाबा मैं आपसे अपने बच्चों की भीख मांगता हूं, प्लीज मेरे चारों बच्चों को सीमा हैदर के साथ ग्रेटर नोएडा से वापस पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था करवा दीजिए।” सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी सीमा हैदर को धोखेबाज व नालायक कहते हुए वीडियो में बोला है कि सीमा हैदर को भारत के ग्रेटर नोएडा में नहीं बल्कि पाकिस्तान की जेल में होना चाहिए। सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के इस ताजा वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।

अदालत से राहत नहीं

आपको बता दें कि UP के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर अपनी पत्नी व बच्चों को वापस पाकिस्तान बुलाने के लिए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुका है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सीमा हैदर के पति की अर्जी पर ध्यान ही नहीं दिया है। इस बीच गुलाम हैदर ने अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जाने की भी योजना बनाई है। किसी भी अदालत ने सीमा हैदर के पुराने पति गुलाम हैदर की अर्जी मंजूर नहीं की है। अदालत से विफल होकर ही सीमा हैदर के पति ने UP के CM योगी से अपनी पत्नी सीमा हैदर तथा चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने कर गुहार लगाई है। सीमा हैदर के मामले में सोशल मीडिया पर आया यह नया वीडियो हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक बार फिर चर्चा में सीमा

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नागरिक सीमा हैदर को भारत की बहू कहकर सम्मान देने लगे हैं। ऐसे में सीमा हैदर को लेकर उसके पहले पति की अपील का किसी पर कोई खास असर होता नजर नहीं आ रहा है। यह अलग बात है कि लम्बे अर्से के बाद सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में आ गई है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की मूल निवासी सीमा हैदर सात महीने पहले 13 मई 2023 को पाकिस्तान से भागकर नेपाल होते हुए भारत आ गई थी। उसका दावा था कि ऑन लाइन पबजी गेम खेलते हुए उसे ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा नामक एक गरीब युवक से प्रेम हो गया था। उसके प्रेम में डूबकर वह भारत भाग आई है। सीमा हैदर अपने चार बच्चों को भी साथ लाई थी। इन दिनों सीमा हैदर सचिन मीणा की पत्नी बनकर ग्रेटर नोएडा में रह रही है। Greater Noida

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के 10वीं पास युवकों की विदेश में लगेगी नौकरी, 40 हजार की होगी भर्ती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रोजी रोटी बचाने को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धावा बोलेंगे वेंडर्स

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा में फुटपाथ पर रेहडी खोखा लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले लोगों पर इन दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपना शिकंजा कस रखा है। ग्रेटर नोएडा के ए सिटी सोसाइटी ऐमनाबाद में पुलिस द्वारा सालों से लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लगने से रोका जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस विरोधकारी नीति का जवाब देने के लिए पथ विक्रेताओं ने अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। आगामी 2 जनवरी 2024 को पथ विक्रेता प्राधिकरण कार्यालय पर धावा बोलेंगे और आंदोलन करेंगे।

Greater Noida News

सीटू जिलाध्यक्ष व पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि पथ विक्रेता अधिनियम 2014 एवं संवैधानिक व्यवस्थाओं को ताक पर रखकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और थाना बिसरख पुलिस द्वारा ए सिटी सोसाइटी ऐमनाबाद सेक्टर -1, ग्रेटर नोएडा पुलिस चौकी के पास पिछले काफी सालों से लगने वाले फूटपाथ साप्ताहिक बाजार को कुछ दिनों से लगने से रोक रहे हैं। जिससे परेशान वेंडर्स ने 26 दिसम्बर 2023 को पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन संबंध सीटू के बैनर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था, लेकिन इसके बावजूद बाजार को नहीं लगने दिया जा रहा है।

इस मामले को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर सीटू जिलाध्यक्ष व पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू जिला सचिन रामस्वारथ के नेतृत्व में वेंडर्स का एक प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी विशु राजा से मिला और उनसे बातचीत की, लेकिन वार्ता संतोषजनक नहीं रही। जिसके बाद वेंडर्स ने आपस में बैठक कर तय किया कि अपने हक अधिकार और रोजगार को बचाने के लिए 2 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वेंडर्स का सत्यापन कर उन्हें व्यवस्थित करने के बजाय प्राधिकरण द्वारा वेंडर्स को रोजगार करने से रोकना पथ विक्रेता अधिनियम 2014 और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली का खुला उल्लंघन है जिसे हमारी यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मसले पर वेंडर्स को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाई जाएगी।

राम के भक्तों का बड़ा दावा, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से होगी लक्ष्मी की बरसात

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए रची ये खौफनाक साजिश

चेतना मंच |

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कलयुगी पत्नी की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है। शादी के मात्र 6 महीने बाद प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने पति की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं आरोपी पत्नी ने घटना को रोडरेज की शक्ल भी दे दी। पुलिस पूछताछ के दौरान पूरी हकीकत खुलकर सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Meerut News

जब से ये मामला सामने आया था। तभी से पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही थी। अब पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। दरअसल युवक की हत्या में उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी का ही हाथ था। पुलिस की माने तो मृतक अरुण की पत्नी अर्चना ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और फिर इसे लूट की घटना बनाने की कोशिश की।

पत्नी ने पुलिस को बताई थी झूठी कहानी

यह सनसनीखेज वारदात मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र की है। जहां देर शाम मृतक अरुण अपनी पत्नी के साथ बाइक से बड़ौत जा रहा था। पत्नी अर्चना ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने पहले लूट की। लेकिन जब पति ने लूटा का विरोध किया तो बदमाशों ने अरुण को गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूछताछ शुरू कर दी।

तैयार किया गया था पूरा षड़यंत्र

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अर्चना का प्रेम प्रसंग शादी से पहले गांव के ही एक युवक के साथ चल रहा था। अर्चना ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी दे डाली। इसके बाद मायके आने के बहाने दोनों सरूरपुर पहुंचे और प्रेमी ने अपने शूटरों से हत्या की वारदात को अंजाम दिला दिया। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस केस के मुख्य आरोपी पत्नी अर्चना और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल बाकि हत्यारों की तलाश की जा रही है।

Meerut News ससुराल से अपने घर जा रहे थे पति पत्नी

आपको बता दे कि बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र का रहने वाले अरुण की शादी 6 महीने पहले ही मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के कुशावली गांव निवासी अर्चना से हुई थी। गुरुवार सुबह अरुण अपनी पत्नी अर्चना के साथ बाइक से सरधना इलाज के लिए आया था। इस दौरान अरुण अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल भी चला गया था।  देर शाम अरुण अपनी पत्नी के साथ अपने घर की तरफ निकल पड़ा। तभी रास्ते में उसकी बाइक को रुकवाकर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने किया झूठी कहनी का खुलासा

मृतक की पत्नी का कहना था कि नहर पटरी मार्ग पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने बाइक रोकी और अरुण को गोली मार दी। पत्नी ने पुलिस को बताया था कि बदमाश लूट कर रहे थे। जिसका पति अरूण ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी। बता दें कि अरुण की गोली लगने से मौत हो गई। इस दौरान किसी को पता नहीं था कि अरुण की हत्या को उसकी ही पत्नी अर्चना ने अंजाम दिया है।

एसएसपी ने मामले की जानकारी

इस मामले को लेकर मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि ये पूरा मामला बताई गई कहानी से मेल नहीं खा रहा था। पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी अर्चना और सौरभ का काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अर्चना की अरुण से 6 महीने पहले शादी हुई थी। मगर वह लगातार सौरभ से बात करती थी। अर्चना और सौरभ समेत 5 लोगों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। दरअसल ये अरुण को रास्ते से हटाना चाहते थे। अर्चना और सौरभ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 3 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी 2 आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के 10वीं पास युवकों की विदेश में लगेगी नौकरी, 40 हजार की होगी भर्ती

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भीम आर्मी ने जलाई धार्मिक ग्रंथ की प्रतियां, लोगों में आक्रोश, केस दर्ज

कभी कभी कार्यकर्ताओं का अतिरिक्‍त जोश या उनके मन में हाईलाइट होने की लालसा भी उनसे कुछ ऐसा काम करवा देती है जो आम लोगों में घृणा या द्वेश का कारण बन जाती है।

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News हाथरस। कभी कभी कार्यकर्ताओं का अतिरिक्‍त जोश या उनके मन में हाईलाइट होने की लालसा भी उनसे कुछ ऐसा काम करवा देती है जो आम लोगों में घृणा या द्वेश का कारण बन जाती है। कुछ इसी तरह का वाकया हाथरस में देखने में आया है। यहां भीम आर्मी की कार्यकर्ता ने अपने तीन साथियों के साथ धार्मिक ग्रंथ की प्रति हाथ में लेकर उसमें आग लगा दी। उसपर तुर्रा ये कि धार्मिक ग्रंथ की प्रति जलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। धार्मिक ग्रंथ में आग लगाने का कुछ लोगों ने विरोध भी किया और पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। वहीं, मामले को तत्‍परता से संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।

Uttar Pradesh News in hindi

प्रति‍ जलाने के बाद नारेबाजी भी की

भीम आर्मी की कार्यकर्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित पार्क के बाहर मनुस्मृति की प्रति जलाई। और प्रति जलाने के बाद उन सभी ने मिलकर जोरदार नारेबाजी भी की। प्रति जलाने के साथ ही उन सभी ने मिलकर मनुस्मृति मुर्दाबाद और भारतीय संविधान जिंदाबाद के नारे लगाये। इसका वीडियो भी बनाया गया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया।

वीडियो देखकर लोग हुए आक्रोशित

मनुस्मृति की प्रति जलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद लोगों ने जैसे ही उसे देखा लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने इस घटना का जोरदार विरोध करते हुए इस मामले में तत्‍काल कार्रवाई की मांग की। समाज के तमाम लोगों ने मनुस्मृति की प्रति जलाने वालों के खिलाफ तत्‍काल कठोर कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोगों ने बताया कि मनुस्मृति को जिनके द्वारा जलाया गया है, इससे समाज में भारी आक्रोश है। इन लोगों ने समाज व जाति के आधार पर द्वेष भावना फैलाने का काम किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने तहरीर मिलने पर सभी आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है।

नामचीन होटल में छात्रा से हैवानियत, संचालक समेत 2 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भाजपा सांसद का दावा, PM मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनेगा भारत

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र) के सांसद डा. महेश शर्मा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरू बनेगा। भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा नोएडा के सांसद ने यह बात नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निकाली जा रही भारतीय जनता पार्टी की “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान कही। इस यात्रा में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।

Noida News in hindi

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निकली यात्रा

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को भाजपा की “विकसित भारत संकल्प यात्रा” ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की जेवर तथा बुलंदशहर की सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई। भाजपा के प्रवक्ता अंकित अरोड़ा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के जेवर एवं सिकन्द्राबाद विधानसभा के गांव दौला रजपुरा, मंडपा, गेसूपुर, कांवरा, जोखाबाद, किशनपुर बिशनपुर में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों के साथ सम्मिलित होकर डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्धनगर में प्रिय क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनमानस को विस्तृत जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के दौरान सिकंदराबाद क्षेत्र के विधायक लक्ष्मीराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा, दीपक दुल्हेरा, सचिन शर्मा, सुन्दर पाल तेवतिया, चेयरमैन डा. प्रदीप दीक्षित, हरेन्द्र सिंह पंवार, पिंकी वोहरा, पुष्पेन्द्र भाटी, कुंवरपाल सिंह, संजय भडाना, प्रताप शर्मा, ओमकार भाटी, सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान, उदयवीर सिंह, अशोक शर्मा, प्रदीप अत्री, रविन्द्र शर्मा उर्फ बॉबी, धर्मेन्द्र भाटी, मनोज जैन, संजीव शर्मा, संजय रावत, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विश्व गुरू बनेगा भारत

इस दौरान नोएडा (गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र) के सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक युग पुरूष हैं। ऐसे व्यक्तित्व धरती पर कभी-कभी ही जन्म लेते हैं। आज भारत उन्नति के जिस मार्ग पर चल रहा है। उससे साफ जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर से विश्व गुरू बनेगा। विदेशी आक्रमणों से पूर्व भारत विश्व गुरू था। भारत को PM मोदी के रूप में ऐसा नेता मिला है। जिसमें भारत को विश्व गुरू बनाने की पूरी क्षमता है।

नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा ने जोर देकर कहा कि नोएडा के विकास की बात हो ग्रेटर नोएडा के संपूर्ण विकास का विषय हो प्रदेश अथवा देश के विकास का उदाहरण हो प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व काम किया है। इस दौरान नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भाजपा की “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का सभी स्थलों पर आयोजन हो रहा है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के 10वीं पास युवकों की विदेश में लगेगी नौकरी, 40 हजार की होगी भर्ती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Greater Noida : अशोक यादव हत्याकांड का छठां आरोपी गिरफ्तार

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने एक माह पूर्व यदुवंशी फार्म हाउस में हुई अशोक यादव की हत्या के मामले में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी अशोक यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी का भाई है।

Greater Noida News

थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर इटेडा गोल चक्कर के पास से हत्या के आरोप में नामजद वेद प्रकाश उर्फ खब्बी पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम रझेड़ा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस बरामद हुए।

थाना प्रभारी ने बताया कि 27 नवंबर को यदुवंशी फार्म हाउस में आयोजित विनोद यादव की बेटी के शादी समारोह में चंद्रशेखर उर्फ शेखर यादव पुत्र चरण सिंह ने अपने समधी अशोक कुमार निवासी ग्राम होशियारपुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शादी समारोह में हुए इस हत्याकांड से अफरा-तफरी मच गई थी। मृतक अशोक कुमार के पुत्र भूपेंद्र यादव ने इस संबंध में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में नामजद दो अन्य आरोपियों की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के 10वीं पास युवकों की विदेश में लगेगी नौकरी, 40 हजार की होगी भर्ती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ललन ने पद छोड़ा, नीतीश फि‍र बने जेडीयू के अध्‍यक्ष

जेडीयू के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍यों के विशेष अनुरोध पर नीतीश कुमार ने एक बार फि‍र से यह पद संभाला है।

चेतना मंच |

New Delhi News नई दिल्‍ली। शुक्रवार को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी में एक बार फि‍र नई ऊर्जा लाने के लिए और लोकसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए अध्‍यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया और उनकी जगह बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को अध्‍यक्ष बनाया गया है। जेडीयू के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍यों के विशेष अनुरोध पर नीतीश कुमार ने एक बार फि‍र से यह पद संभाला है।

लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए दिया इस्‍तीफा

अपने इस्‍तीफे को लेकर ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है। वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने आप को थोड़ा फ्री रखना चाहते थे। इस्‍तीफे के बाद नीतीश कुमार का नाम जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का नया अध्‍यक्ष के रूप में स्‍वयं उन्‍होंने ही रखा। जिसे सर्वसम्‍मति से मान लिया गया।

New Delhi News in hindi

नीतीश के अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह

ललन सिंह के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री का नाम प्रस्‍तावित किया गया और राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी ने उस पर मोहर लगा दिया। इस तरह नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर फैसला लिए जाने के बाद ही जदयू प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी। सभी कार्यकर्ता नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

नीतीश आखिर चाहते क्या है

जेडीयू नेतृत्व में हुए बदलाव के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग इस ललन सिंह और नीतीश के बीच चल रहे खटास को कारण बता रहा है। आगामी लोकसभा चुनावों को ध्‍यान में रखकर नी‍तीश कुमार के मन में आखिर क्या चल रहा है। ये अभी समझना मुश्किल है। लेकिन ललन सिंह का जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना और नीतीश द्वारा पार्टी की कमान अपने हाथ में लेना आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम माना जा रहा है। जेडीयू के अध्‍यक्ष बदलने से इसका इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मगर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव जल्‍द ही देखने को मिल सकता है। नीतीश दूर की कौड़ी सेट करने की जुगत में एक बार फि‍र लग गये हैं। हो सकता है नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले पहले तेजस्‍वी को मुख्‍यमंत्री की कमान थमाकर खुद इण्डिया गठबंधन में खुद को प्रधानमंत्री की दौड़ में प्रमुखता से लाने की तरकीब निकाल रहे हों। लेकिन यह तो निश्‍चत है कि चुनाव से पहले पहले बिहार में कुछ नया होने वाला है।

नामचीन होटल में छात्रा से हैवानियत, संचालक समेत 2 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के 10वीं पास युवकों की विदेश में लगेगी नौकरी, 40 हजार की होगी भर्ती

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से UP के 10वीं पास युवकों को विदेश में नौकरी करने का मौका मिल जाएगा। विदेश में नौकरी के बदले रहने की फ्री व्यवस्था के साथ ही साथ डेढ़ लाख रूपये महीना की सेलरी (वेतन) मिलेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लिए गए इस फैसले से Uttar Pradesh के 40 हजार बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी मिलेगी। इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले UP के युवक की योग्यता 10वीं पास अथवा उससे अधिक होना अनिवार्य है।

UP News in hindi

इस देश में मिलेगी UP वालों को नौकरी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 10वीं पास या उससे अधिक पढ़े-लिखे युवकों को इजरायल में नौकरी मिलने वाली है। आतंकवादी संगठन हमास के हमले से बर्बाद हुए इजरायल ने भारत सरकार से निर्माण कार्यों में दक्ष श्रमिकों की मांग की है। भारत सरकार ने सभी प्रदेशों से इजरायल में श्रमिक भेजने की सिफारिश कर दी है। भारत सरकार की सिफारिश के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के श्रम आयुक्त (लेबर कमिश्नर) मार्कडें शाही के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से 40 हजार योग्य श्रमिकों की भर्ती करके इजरायल भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

क्या है योग्यता

आपको बता दें कि इजरायल में नौकरी के लिए 10वीं पास या उससे अधिक की शिक्षा पूरी होनी चाहिए। साथ ही निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ अनुभव भी होना जरूरी है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस नौकरी के लिए उत्तर प्रदेश से जाने वाले श्रमिक को हर महीने 6100 इजरायली न्यू शेकेल करेंसी मिलेगी। भारतीय मुद्रा के हिसाब से इजरायल में नौकरी करने वाले को हर महीने कम से कम 1 लाख 37 हजार 260 रूपए का वेतन मिलेगा। साथ ही इजरायल में फ्री में रहने के लिए मकान भी मिलेगा।

कहां करें आवेदन

यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही इजरायल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन आप भारत सरकार के एनएसडीसी यानि नेशनल स्किम डवलपमेंट कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के श्रम कार्यालय (लेबर ऑफिस) के द्वारा भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर विदेश में नौकरी के हकदार बन सकते हैं। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में मौजूद रोजगार कार्यालय (एम्पलाईमेंट ऑफिस) के द्वारा भी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के श्रम आयुक्त (लेबर कमिश्नर) मार्कंडे शाही ने UP के सभी लेबर अफसरों को 10वीं पास योग्य श्रमिकों का डाटा एकत्र करने का निर्देश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से श्रमिकों का डाटा एकत्र करके एनएसडीसी के द्वारा एक छोटा सा टेस्ट लिया जाएगा। उस टेस्ट को पास करते ही इजरायल में पक्की नौकरी के लिए भेज दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से UP के 40 हजार युवकों को नौकरी मिल जाएगी।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सर्दियों में दालचीनी (Cinnamon) खाने से होते हैं कई फायदे

Gaurav Raghuvanshi |

Benefits of Cinnamon: खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ दालचीनी (Cinnamon) कई तरह की बीमारियों के लिए रामबाण इलाज होती है। इसमें मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस और प्रोटीन के साथ कई पोषक तत्व पाए जाते है  जो वजन कम करने से लेकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में काफी मदद करते है। लेकिन इससे किन-किन बीमारियों से अराम मिलता है इस बारे में शायद ही कोई जानता है।

आइए जानते हैं दालचीनी (Benefits of Cinnamon) के फायदे

1. सर्दी-जुकाम

सर्दी के मौसम में दालचीनी का इस्तेमाल कई लोग खाने के साथ ही रोजना पीने वाली चाय या काड़े में भी करते हैं। क्योकि इसे शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा अगर आपको ज्यादा सर्दी-जुकाम हो रहा है, तो आप रोजाना एक चम्मच दालचीनी पाउडर को शहद में मिला कर सुबह-शाम खाएं। इससे आपको जल्दी ही इससे राहत मिल जाएगी।

2. मोटापा

कई लोग वजन कम करने के लिए दालचीनी को अपने खाने की हिस्सा बनाते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। एक पेन में पानी को कर लीजिए, उसमें एक चम्मच शहद और नींबू डालिए इसके बाद उस कप में एक छोटा टुकड़ा दालचीनी का डाल लीजिए, और उसे थोडी देर के लिए उबलने दे। इसके बाद तैयार है आपकी वजन कम करने की स्पेशल चाय, जिसकी मदद से आप कम समय में अपना वजन कम कर सकते हैं। इसके अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसे रोज सुबह खाली पेट पिएं।

3. डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों को शुगर कंट्रोल करने के लिए दालचीनी की चाय पीने की सलाह देते हैं। दालचीनी डायबिटीज़ में बार-बार भूख लगने की परेशानी को कम करता है। साथ ही यह शुगर लेवल को समान्य करने में भी अहम रोल निभाता है। इसके अलावा यह इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं जैसे, आप दालचीनी पाउडर को अपने खाने में ऊपर से छिड़क कर खा सकते हैं, अपनी ड्रिंक में शामिल कर सकते हैं या सिर्फ दालचीनी की चाय भी पी सकते हैं इसके साथ ही आप खाली पेट दालचीनी पाउडर को शहद के साथ भी खा सकते हैं।

4. कोलेस्ट्रॉल

आयुर्वेद में दालचीनी को भी कोलेस्ट्रॉल कम करने में असरदार माना जाता है। सुबह खाली पेट एक चुटकी दालचीनी पाउडर गुनगुने पानी के साथ लेने से एक हफ्ते में ही आपको कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता दिख जाएगा। लेकिन इसे कम मात्रा में लेने से ही इसके फायदे आपको मिलेंगे। क्योंकि इससे ज्यादा इसका सेवन करने से आपको नुकसान भी हो सकता है। इसके अलावा आप रोजाना दालचीनी की चाय के पीकर भी अपने बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।

5. हड्डियों

शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद कंपाउंड हड्डियों को हेल्दी बनाने मे काफी असरदार साबित होता है। घर में मौजूद बड़े-बजर्गों को इसका सेवन रोजाना करना चाहिए, जिससे उन्हें हड्डियों से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सकें। इसके अलावा अगर किसी को आर्थराइटिस की परेशानी है तो सुबह खाली पेट शहद के साथ दालचीनी लेने पर इस परेशानी से राहत मिलती है।

डिस्क्लेमर: इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना के रूप में प्रदान किया गया है और इसका उपयोग किसी भी तरह की चिकित्सा सलाह के बजाय नहीं किया जा सकता है। यदि आपको किसी भी स्वास्थ्य समस्या से गुजर रही है, तो कृपया पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए जाए आडवानी व जोशी: वेदांती

चेतना मंच |

Ayodhya Ram mandir : रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई लोगों को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी समेत विपक्ष के भी कई नेताओं को निमंत्रण दिया है। वहीं राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे पूर्व बीजेपी सांसद राम विलास वेदांती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है। उन्होंने सीएम योगी से आग्रह किया है कि वह 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या लाने की व्यवस्था करें।

Ayodhya Ram mandir

इस दौरान पूर्व बीजेपी सांसद राम विलास वेदांती ने कहा कि आडवाणी को अपनी आंखों से रामलला को सिंहासन पर विराजमान देखना चाहिए। यह न केवल देश की, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की इच्छा है। क्योंकि राम मंदिर आंदोलन में आडवाणी का योगदान बहुत बड़ा है।

‘आडवानी व जोशी की व्यवस्था करे सीएम योगी’

पूर्व सांसद राम विलास वेदांती का यह बयान 18 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी के एक अन्य दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी को उनकी उम्र के कारण समारोह में शामिल न होने की सलाह देने के कुछ दिनों बाद आया है। राम विलास वेदांती ने कहा कि बीजेपी आज जहां है, वहां तक पहुंचने में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने बहुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक अपनी रथ यात्रा के माध्यम से राम मंदिर आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मैं चाहता हूं कि जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही हो, तो यूपी सरकार खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आडवाणी को गर्भगृह में लाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

चंपत राय ने दी न आने की सलाह

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लालकृष्ण आडवाणी और मरली मनोहर जोशी को उनकी उम्र के कारण समारोह में नहीं आने की सलाह दी थी। चंपत राय ने कहा था कि दोनों लोग परिवार के बुजुर्ग हैं, और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न आने का अनुरोध किया गया था। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। हालांकि एक दिन बाद 19 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद ने हस्तक्षेप किया और इसके कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

Ayodhya Ram mandir विहित ने कही ये बात

वहीं विश्व हिंदु परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने अपने एक बयान में बताया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी दोनों ने मुझसे कहा कि वे 22 जनवरी को होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

30 को रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट का होगा लोकार्पण

आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में आमंत्रित किया गया है। वहीं 26 जनवरी से सभी राम भक्त मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।

राम के भक्तों का बड़ा दावा, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से होगी लक्ष्मी की बरसात

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पैसे भी डकार लिए, ट्रक भी बेच दिया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना कासना में एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ पैसे लेने के बावजूद ट्रक ट्रांसफर न किए जाने का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि ट्रक मालिक ने पैसे लेकर उसे ट्रक बेच दिया और अब ट्रक को उसके नाम ट्रांसफर करने में आनाकानी कर रहा है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के ग्राम डाढा निवासी रविंद्र भाटी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसने दौलत राम कॉलोनी दादरी निवासी सुशील कुमार शर्मा से एक ट्रक खरीदा था। यह ट्रक कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड से फाइनेंस था जिसकी शेष बची 23 किस्तों को उसने अपने पास से भरा था। उक्त ट्रक कोटक महिंद्रा बैंक में बंधक था। इसलिए सुशील कुमार शर्मा ने उसे आश्वासन दिया था कि जैसे ही लोन समाप्त हो जाएगा। वह बैंक से एनओसी मिलते ही ट्रक को उसके नाम ट्रांसफर कर देगा।

रविंद्र भाटी के मुताबिक ट्रक की किस्त समाप्त होने के बाद उसने जब सुशील कुमार से ट्रक अपने नाम करने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। ट्रक ट्रांसफर करने के नाम पर उसने उससे 50 हजार रूपये अतिरिक्त ले लिए। पैसे लेने के बाद उसने 100000 रूपये की और डिमांड कर दी।

रविंद्र भाटी के मुताबिक वह अपने भाई को लेकर सुशील कुमार शर्मा के घर पहुंचा और ट्रक अपने नाम करने को कहा। इस पर सुशील कुमार शर्मा उसके भाई विनोद शर्मा तथा बेटे शिवम भारद्वाज ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपियों ने कहा कि वह ट्रक उसके नाम नहीं करेंगे उसने अगर ट्रक ट्रांसफर करने के लिए कहा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा की एसीईओ ने सेक्टर 2 व 3 की RWA के साथ की बैठक

Chetna Manch |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित प्राधिकरण दफ्तर में सेक्टर- 2 और 3 की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और निवासियों के साथ बैठक की। एसीईओ ने उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के सीनियर मैनेजर स्तर के अधिकारी को हर सेक्टर का ब्लॉक वार निरीक्षण कर समस्याओं को प्राथमिकता पर स्थापित करने के निर्देश दिए।

Greater Noida News

एसीईओ ने दोनों सेक्टरों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए टेंडर जारी होने हैं, उन कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर काम कराने के निर्देश दिए। बता दें, कि एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऑफिस में नियमित तौर पर जनसुनवाई कर समस्याओं का समाधान कर रहीं हैं। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम आरके देव, जीएम इंदू प्रकाश सिंह, जीएम आरएन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम वह मनोज सचान भी मौजूद रहे।

बबलू सेन पुन: बने प्रदेश सचिव

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राजपाल कश्यप ने नोएडा के बबलू सेन को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का पुन: प्रदेश सचिव बनाया गया है। बबलू सेन पर अपना विश्वास दिखाते हुए उनके संघर्ष से प्रभावित होकर उनका मनोनयन किया है। बबलू सेन को इस पद पर पुनः प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत होने पर पूर्व राज्य मंत्री व राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, गिरीश मथुरिया प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कृष्ण रुहेला, बोबी सेन आदि लोग मुख्य रूप से मोजूद रहे।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

2024 के स्वागत के लिए पार्टी आइडियाज,घर पर ही आयेगा क्लब जैसा मज़ा

साल 2024 के लिए अपनाएं ये फन पार्टी आइडियाज

चेतना मंच |

New Year 2024  – साल 2023 को विदा करने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वहीं एक बार फिर से देश में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। जिसकी वजह से कई लोग इस साल न्यू ईयर की पार्टी कही बाहर जाकर करने की जगह अपने घर में ही करने का प्लान बना रहे हैं। जिससे वह कोरोना के खतरे से भी बच सके, साथ ही घर पर रह कर अपनी पार्टी को अच्छे से एन्जॉय भी कर सकें। लेकिन इसके बाद भी घर में पार्टी करने में कुछ तो ऐसा करना पड़ता ही है, जिससे घर में आने वाले दोस्तों को पार्टी याद रहे। ऐसे में हम आपके लिए कुछ इंटरेस्टिंग पार्टी आइडिया लेकर आए हैं। जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा देंगे।

1. डांस पार्टी (Dance Party)

डांस तो हर पार्टी की जान होता है। इसलिए घर में पार्टी का आयोजन करने के लिए डांस पार्टी को सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है। इसके लिए आपके घर में एक अच्छा म्यूजिक सिस्टम होने की जरूरत है और उस सिस्टम धमाकेदार जोशीले गाने, जो आपकी पार्टी में जान डाल देगा। डांस पार्टी के लिए आप केवल अपनी करीबी लोगों को भी बुला सकते हैं। जिनको डांस करने में मजा आता है। साथ ही जिन दोस्तों के साथ समय गुजारने पर आपको खुशी मिलती हो।

2. गेम नाइट (Game Night)

अगर आपको और आपके दोस्तों को गेम खेलना बहुत पसंद है, तो न्यू ईयर पार्टी के लिए गेम नाइट सबसे अच्छा रहेगा। इसके लिए आप उन गेम्स का चुनाव करें, जो आप बचपन में इनडोर खेलते थे। जिसको आप और आपके दोस्त अकसर याद किया करते हैं, लेकिन समय न मिलने के चलते खेल नहीं पाते। ऐसे में आप अपने घर पर गेम नाइट का आयोजन करे। न्यू ईयर के स्वागत के लिए यह एक बेहतर तरीका हो सकता है। इसमें आप काफी एन्जॉय तो कर ही सकेंगे साथ ही अपनी बचपन की यादों को भी याद करके इस दिन को यादगार बन सकते हैं।

New Year 2024

3. कराओके नाइट (Karaoke Night)

New Year 2024 का स्वागत आप अपने घर में कराओके नाइट के साथ भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने करीबी दोस्तों को घर पर बुलाएं और उनके साथ अपने मनपसंद गानों का मजा उठा सकते हैं। इसके लिए आप गूगल पर सिंग-अलॉन्ग वीडियो भी सर्च कर सकते हैं जो आपकी इसमें काफी मदद करेगा। इनको अपने स्पीकर से जोड़ दे और अपने गाने के हुनर को आजमा कर अपने दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बना दें।

New Year 2024
यह है कुछ मजेदारNew Year 2024 पार्टी प्लान जिस आप आसानी से अपने घर की पार्टी में कर सकते हैं। और अपने दोस्तों के साथ मिल कर इन्हें एन्जॉय करके इस दिन को यादगार बना सकते हैं।

प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का रोचक किस्सा हुआ वायरल, आप भी जान लीजिए क्या है मामला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने व्यापारी को पीटा, हुआ फरार

थाना बिसरख क्षेत्र के पतवाड़ी गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही खल व्यापारी के साथ मारपीट की।

चेतना मंच |

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख क्षेत्र के पतवाड़ी गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही खल व्यापारी के साथ मारपीट की। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

कार पर किया ईंटों से हमला, मना करने पर की मारपीट

पतवाड़ी गांव निवासी सोनू यादव पुत्र कालूराम यादव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह गांव में खल का व्यापार करते हैं। बीती शाम वह अपनी कार से घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में खड़े गांव के ही रहने वाले दीपक यादव उर्फ डीपी यादव, इसके पिता रघुवीर यादव व भाई सचिन और कालू ने उसके कार पर पीछे से ईंटों से प्रहार कर दिया। उसने जब कार से उतरकर ईंट मारने का कारण पूछा तो चारों आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान झगड़ा होता देखकर आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हो मौके से फरार हो गए।

Greater Noida News in hindi

चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताई थी सोनू यादव की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपी दीपक यादव उर्फ डीपी यादव थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और इस पर विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। जल्‍द ही इन सभी बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।

नामचीन होटल में छात्रा से हैवानियत, संचालक समेत 2 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

लड़की ने एक महीने पहले की थी लव मैरिज, अब उठाया खतरनाक कदम

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। यूपी मे नोएडा के चौड़ा गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। नवविवाहिता ने करीब एक माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News in hindi

नोएडा के थाना सेक्टर-24 प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा के चौड़ा गांव में मनोज के मकान में किराये पर रहने वाली आसना तिवारी नाम की महिला अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आसना तिवारी मूल रूप से मुजफ्फरपुर, बिहार की रहने वाली थी। उसने बीते 28 नवंबर 2023 को बरेली निवासी अमन से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह करने के पश्चात दोनों चौड़ा गांव में किराये पर रहने लगे थे। छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद का मामला भी सामने आया है। प्रारंभिक पूछताछ में अमन ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह कुछ सामान लेने के लिए बाहर गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस घर लौटा तो उसे आसना फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। परिजन अगर तहरीर देते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है।

सड़क हादसों में तीन की मौत

नोएडा में अलग-अलग स्थान पर हुए सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाला बिहार निवासी शुभम कुमार पुत्र हरि सिंह बीती रात्रि दादरी रोड पर पैदल जा रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना फेस-2 पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के करीब तेज गति में आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

वहीं थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-8 में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पूरे साल माफियाओं का खात्मा करने में जुटी रही पुलिस, 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त

Chetna Manch |

Noida News : वर्ष-2023 उत्तर प्रदेश की नोएडा कमिश्नरी (गौतमबुद्धनगर) पुलिस के लिए उपलब्धियों वाला साल रहा है। इस पूरे साल में नोएडा पुलिस ने अनेक कीर्तिमान दर्ज किए हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से माफिया राज खत्म करने के लिए नोएडा पुलिस पूरे साल माफियाओं का खात्मा करने में लगी रही। साल-2023 में नोएडा पुलिस ने चल तथा अचल संपत्ति को बड़े पैमाने पर जब्त किया है।

Noida News in hindi

वर्ष-2023 में नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, रणदीप भाटी तथा संजय भाटी समेत दर्जनों माफियाओं तथा उनके गिरोह के सदस्यों की 290 करोड़ रूपए मूल्य की प्रोपर्टी जब्त करके सरकारी खजाने को भरा है। माफियाओं की प्रोपर्टी को जब्त करने का यह अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के तमाम नागरिक इस उपलब्धि की तारीफ कर रहे हैं।

अपराधों में आई कमी

नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि वर्ष-2023 में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपराधों में कमी आई है। अपराध के आंकड़ों की बात करें तो वर्ष-2023 में गौतमबुद्धनगर जिले में लूट की 29 वारदात हुई, जबकि वर्ष 2022 में 39 और वर्ष 2021 में 51 वारदात हुईं थीं। इसी तरह वर्ष 2023 में दहेज हत्या की 26 वारदात हुई जबकि 2022 में 31 और 2021 में 44 वारदात दर्ज की गई हैं।

वहीं वर्ष 2023 में छेडख़ानी की 5, दुष्कर्म की 30 घटनाएं सामने आई। वहीं 2022 में छेडख़ानी की 22, दुष्कर्म की 33 वारदात हुई थी। वर्ष 2023 में महिला उत्पीड़न की 252 वारदात हुई जो 2022 में 276 थी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 559 मामले दर्ज कर गिरफ्तारियां हुईं। जबकि 2022 में 528 और 2021 में 319 हुई थीं। गुंडा अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 451 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक वर्ष के अंदर 703 अपराधियों को सजा दिलवाई। जिसमें डकैती की तीन, लूट के 250, हत्या के 11, हत्या के प्रयास के 49, गैंगस्टर एक्ट के 42, शस्त्र अधिनियम के 346 मामले हैं।

नए साल पर नोएडा वालों को मिलेगा खास तोहफा, मिलेगी नई मेट्रो ट्रेन की सौगात

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब चोरों की निगाह एक्‍सप्रेस वे के सीसीटीवी कैमरे की बैटरी पर, केस दर्ज

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरा के बॉक्स को तोडक़र चोरों ने चार बैटरी चोरी कर ली।

चेतना मंच |

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरा के बॉक्स को तोडक़र चोरों ने चार बैटरी चोरी कर ली। कैमरा की देखरेख करने वाली कंपनी के सेफ्टी ऑफिसर ने थाना दनकौर में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरे से हुई चोरी

साइस वान जेवी कंपनी के सेफ्टी ऑफिसर पंकज गौतम ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी के सीसीटीवी कैमरे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह लगे हुए हैं। इन कैमरे को चलाने के लिए कैमरा के साथ ही सोलर पैनल की बैटरी और इनवर्टर भी लगे हुए हैं। पंकज गौतम ने बताया कि बीते 25 दिसंबर की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरे के पोल के नीचे लगे बैटरी और इनवर्टर के बॉक्स को तोडक़र चार बैटरी चोरी कर ली। कैमरे बंद होने पर कंपनी द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बैटरियां चोरी हो गई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Greater Noida News in hindi

बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा

नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आईफोन प्लस फोन झपटकर हुए फरार

सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी निवासी मोहित सजवान ने बताया कि वह बीते 17 दिसंबर की रात्रि को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के नीचे ओला रिक्शा बुक कर रहा था। इस दौरान लाल अपाचे बाइक पर आए दो बदमाश उसका आईफोन प्लस फोन झपटकर फरार हो गए। उसने शोर मचा कर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

नामचीन होटल में छात्रा से हैवानियत, संचालक समेत 2 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का रोचक किस्सा हुआ वायरल, आप भी जान लीजिए क्या है मामला

Chetna Manch |

Ratan Tata : प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा पूरे 86 वर्ष के हो गए हैं। रतन टाटा ने बृहस्पतिवार (कल) अपना जन्मदिन मनाया है। इस दौरान जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा के जीवन से जुड़ा हुआ एक रोचक किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रतन टाटा के जीवन से जुड़े इस अनोखे किस्से को लोग खूब मजे ले-लेकर पढ़ रहे हैं। अधिकतर यूजर इस मामले में रतन टाटा की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं। क्या है यह पूरा मामला नीचे आप भी पढ़ लीजिए।

Ratan Tata

टाटा मोटर्स से जुड़ा हुआ है किस्सा

आपको बता दें कि यह किस्सा 90 के दशक का है। जब Tata Sons के चेयरमैन रतन टाटा ने नेतृत्व में टाटा मोटर्स ने अपनी कार टाटा इंडिका तो लॉन्च किया था। लेकिन, उस समय टाटा की कारों की सेल उस हिसाब से नहीं हो रही थी, जैसा रतन टाटा ने सोचा था। टाटा इंडिका को खराब रिस्पांस मिलने और लगातार बढ़ते घाटे के चलते उन्होंने पैसेंजर कार डिवीजन (Passenger Car Business) को बेचने का फैसला कर लिया था और इसके लिए में अमेरिकन कार निर्माता कंपनी Ford Motors से बात की। जब रतन टाटा ने अपने पैसेंजर कार बिजनेस को Ford Motors को बेचने का फैसला किया। तो Ford के चेयरमैन Bill Ford ने उनका मजाक उड़ाया था।

बिल फोर्ड ने उनसे कहा था कि अगर आपको कुछ जानकारी नहीं है, तो फिर आपने पैसेंजर कार डिवीजन की आखिर शुरुआत ही क्यों की? बिल यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अगर हम आपके इस बिजनेस को खरीदते हैं, तो ये आपके ऊपर एक एहसान होगा। रतन टाटा के दिलो-दिमाग में बिल फोर्ड की ये बातें घर कर गईं, लेकिन उन्होंने अपने स्वाभाव के अनुसार फटाफट कोई रिएक्ट नहीं किया और भारत वापस लौट आए।

Bill Ford के साथ मीटिंग के बाद उन्होंने पैसेंजर कार बिजनेस को बेचने का फैसला टाल दिया और फिर भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में क्रांति लाने के लक्ष्य में जुट गए। उन्होंने साबित किया कि असफलता, सफलता की ही सीढ़ी होती है। उन्होंने अपना पूरा फोकस Tata Motors को नए मुकाम पर पहुंचाने में लगा दिया और एक दशक से भी कम समय में उन्होंने खुद को इस सेक्टर का बादशाह बनाकर फोर्ड के गलत बर्ताव का ऐसा बदला लिया जो हमेशा याद किया जाएगा।

इस बात को 9 साल का समय बीत गया था और इन सालों में टाटा मोटर्स नई बुलंदियों को छूने के लिए आगे बढ़ रही थी, तो वहीं Ford Motors दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई थी। इस दौरान रतन टाटा के समूह ने फोर्ड के Jaguar और Land Rover ब्रांड को खरीदने की पेशकश कर डाली। इस डील को लेकर जब रतन टाटा और बिल फोर्ड की मीटिंग हुई, तो Ford के चेयरमैन Bill Ford के सुर बदले हुए थे। उन्होंने इस पेशकश के लिए रतन टाटा को थैंक्यू बोला और कहा, आप जैगुआर-लैंड रोवर (JLR) को खरीदकर हमारे ऊपर एक बहुत बड़ा उपकार कर रहे हैं।

स्टॉफ को परिवार मानते हैं रतन टाटा

आपको बता दें कि टाटा उद्योग समूह के मालिक रतन टाटा में अनेक विशेषताएं हैं। उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वें अपनी कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी (स्टाफ) को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। कहने के लिए बहुत से लोग स्टाफ को परिवार कहते हैं, किन्तु रतन टाटा ईमानदारी से इस बात का पालन करते हैं कि उनके किसी कर्मचारी को कोई परेशानी अथवा कष्ट न होने पाए। ऐसे हैं प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सीडीओ के समक्ष कारोबारियों ने रखी समस्याएं, समाधान की मांग

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को व्यापार बंधु से जुड़े कारोबारियों ने ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जर्नादन सिंह के साथ ​बैठक की और कारोबारियों के समक्ष आ रही समस्याओं को रखते हुए समाधान किए जाने की मांग की।

Greater Noida News

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित विकास भवन में व्यापार बंधु की मीटिंग का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह द्वारा मीटिंग ली गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में ट्रैफ़िक की उचित व्यवस्था होनी चाहिए और ट्रैफ़िक कर्मियों का व्यवहार कुशल होना चाहिए जो कि कहीं न कहीं अभाव की स्थिति में है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नो ट्रैफिक ज़ोन को लेकर भी विस्तार से बातचीत हुई। वर्ष 2016-17, 2027-18 के GST विभाग द्वारा व्यापारियों को भेजे जा रहे नोटिस के लिए उपायुक्त प्रशासन राज्य कर एवं सचिव व्यापार बंधु समिति रोहित मालवीय को पत्र देकर इसका समाधान करने की माँग की गई।

व्यापार मंडल ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि अवैध रूप से बनाए गये PG और गेस्ट हाउस को बंद किया जाए। अंसल प्लाज़ा मॉल के बाहर बंद कट को खुलवाने के लिए ग्रेटर नोएडा की टीम ने कहा कि तुगल पर बजार इस कट के बंद होने की वजह से बर्बादी की ओर है। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने माँग करते हुए कहा कि आने वाली 22 जनवरी को शासन स्तर पर नोएडा में दीपावली से भी सुंदर कार्यक्रम की व्यवस्था की जाए, जिसमें मुख्य सहयोगी के रूप में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आपके साथ रहेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी माँगों को सुनने के बाद कहा कि सभी कार्यों को जल्द अमल में लाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी इस शिकायत पत्र में भी दर्ज शिकायत है उनका जल्द से जल्द समाधान हो। व्यापार बंधु की बैठक दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राम के भक्तों का बड़ा दावा, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से होगी लक्ष्मी की बरसात

Chetna Manch |

Ayodhya Ram Mandir : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की धूम मचनी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश ही नहीं दुनियाभर के राम भक्त राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खूब तैयारी कर रहे हैं। इस बीच कुछ राम भक्तों ने बड़ा दावा किया है। उनका दावा है कि भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण उत्तर प्रदेश समेत देश भर में लक्ष्मी की बरसात होगी। अपने दावे को लेकर राम भक्तों ने तर्क भी दिए हैं।

Ayodhya Ram Mandir Update

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पौराणिक शहर अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है। इसी जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का बेहद भव्य मंदिर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की धार्मिक राजधानी के नाम से विख्यात अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (उदघाटन) करेंगे। इस दौरान मंदिर बनने की खुशी में उत्तर प्रदेश से लेकर दुनिया भर के रामभक्त उत्साहित हैं। इन्हीं राम भक्तों में शामिल हैं कंफेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल। इन्हीं प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में लक्ष्मी की बरसात होगी।

क्या है दावा ?

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया है कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से उत्तर प्रदेश समेत देश भर में उत्साह का अभूतपूर्व वातावरण है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के मंदिर व प्राण प्रतिष्ठा के कारण देश भर में राम से संबंधित उत्पादों की बिक्री में व्यापक तेजी आ गई है। उन्होंने दावा किया कि राम मंदिर तथा भगवान राम से जुड़े उत्पादों की बिक्री से अकेले जनवरी महीने में 50 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हो जाएगा। इस प्रकार उत्तर प्रदेश से लेकर देश भर के व्यापारियों के ऊपर लक्ष्मी (धन) की वर्षा होगी।

इन उत्पादों की बढ़ी मांग

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण अनेक उत्पादों की मांग बढ़ गयी है। राममंदिर से संबंधित तकरीबन सभी उत्पादों को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साहा है, लेकिन राममंदिर की प्रतिकृति के लिए लोग ज्यादा उत्सुक हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि श्रीराम ध्वजा, श्रीराम के चित्र और मालाएं, लॉकट, चाबी के छल्ले, रामदरबार की फोटो समेत अन्य संबंधित सामान उपलब्ध होने लगे हैं। यही नहीं, रामनामी कुर्ते, टी शर्ट और अन्य वस्त्रों की मांग भी बढ़ गई है। कपड़ा उद्योग को भी खूब काम मिल रहा है।

11 हजार करोड़ की सौगात

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (30 दिसंबर-2023) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हवाई अडडे का उदघाटन करेंगे। इस हवाई अडडे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या तथा अयोध्यावासियों को 11 हजार करोड़ रूपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री एक साथ अयोध्या की 11 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उदघाटन तथा शिलान्यास करेंगे।

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चुनावी साल में वेतनभोगियों को टैक्स में राहत की उम्मीद

कर्मचारियों में एक ओर अच्‍छी सेलरी वाली नौकरी की विशेष ललक होती है तो दूसरी ओर उन्‍हें अपनी सेलरी पर लगने वाले टैक्‍स को बचाने की चिंता बराबर बनी रहती है।

चेतना मंच |

New Delhi News  नई दिल्‍ली। कर्मचारियों में एक ओर अच्‍छी सेलरी वाली नौकरी की विशेष ललक होती है तो दूसरी ओर उन्‍हें अपनी सेलरी पर लगने वाले टैक्‍स को बचाने की चिंता बराबर बनी रहती है। नया साल आते ही वेतनभोगी कर्मचारी लोग फिर इन्कम टैक्स में राहत की तैयारी करने लगते हैं। इधर मोदी युग के पिछले दस साल में हर जनवरी- फ़रवरी में कर्मचारियों को यही आशा बनी रहती है कि इस बार तो कोई न कोई राहत ज़रूर मिलेगी। लेकिन वेतनभोगियों की यह इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकी। छिटपुट कुछ नियम इधर- उधर किए जाते रहे लेकिन इनके कारण टैक्स का भार कभी कम नहीं हुआ। बड़ी चालाकी से एक तरफ़ अगर कोई छोटी-मोटी राहत दी तो दूसरी तरफ़ से कोई नया नियम लाकर उसे वापस ले लिया गया।

New Delhi News in hindi

चुनावी साल होने के कारण टैक्‍स छूट की उम्‍मीद बढ़ी

वेतनभोगियों की टैक्‍स छूट की मुराद इस बार चुनावी साल होने के कारण पूरी होती नजर आ रही है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम वर्ष भी होने के कारण  वेतनभोगियों की उम्मीदों को पंख लग चुके हैं। फ़िलहाल संभावना जताई जा रही है कि इन्कम टैक्स में अभी जो पचास हज़ार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन दिया जा रहा है, उसे बढ़ाकर एक लाख किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ठीक ठाक राहत मिल सकती है। क्योंकि पचास हज़ार पर टैक्स का सीधा फ़ायदा तो मिलेगा ही। इसके कारण कुछ लोग जो बड़े टैक्स स्लैब में हैं, वे भी निचले टैक्स स्लैब में आ सकते हैं। उन्हें कुछ ज़्यादा फ़ायदा भी हो सकता है। चुनावी साल होने के कारण इसकी पूरी संभावना भी है।

टैक्‍स में ज्‍यादा राहत की उम्‍मीद पालना बेकार

इस मोदी सराकर से टैक्स में राहत की ज़्यादा उम्मीद नहीं पालना चाहिए क्योंकि इससे पहले भी चुनावी साल आ चुके हैं लेकिन मोदी सरकार ने कुछ भी राहत नहीं दी। मोदी सरकार अपना पहला कार्यकाल पूरा कर रही थी, लेकिन तब भी टैक्स राहत के नाम पर कुछ नहीं किया था। असल में इस सरकार ने चुनाव से पहले पहले कोई ना कोई ऐसा मुद्दा सामने ला देती है जिसके सहारे वह अपनी चुनावी वैतरणी पार कर लेती है। और अब अगले लोकसभा चुनाव में टैक्स राहत की बजाय सरकार या भारतीय जनता पार्टी अयोध्या और राम मंदिर मुद्दे पर ज़्यादा निर्भर रहेगी। वह इसे ही भुनाने की कोशिश करेगी। वैसे भाजपा या एनडीए के पास कोई न कोई ऐसा मुद्दा होता ही है जिसके भरोसे वह चुनावी वैतरणी पार कर ही लेती है। इसी कारण  भाजपा सरकार टैक्स में राहत देने की बहुत चिंता नहीं करती। क्‍योंकि उसे पता है कि उसके पास अभी राम मंदिर का मास्‍टर कार्ड है जिसके सहारे वह चुनावी वैतरणी पार करने का मन बनाए बैठी है।

नामचीन होटल में छात्रा से हैवानियत, संचालक समेत 2 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष के घर पहुंचे लोकसभा पद के दावेदार, खूब हो रही है चर्चा

Chetna Manch |

Noida News :  नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के पूर्व डीएम एवं वर्तमान में सचिव मंडी परिषद लखनऊ बीएन सिंह ने अखिल भारतवर्षीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा और उनके परिजनों तथा अन्य लोगों ने श्री सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मुलाकात को पूरी तरह व्यक्तिगत औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक हल्कों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। चर्चा है कि इस तरह की व्यक्तिगत मुलाकातों के जरिए श्री सिंह गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में अपनी राजनीतिक जमीन पक्की करने में जुटे हुए हैं।

Noida News in hindi

गुरुवार को गौतमबुद्धनगर के पूर्व डीएम एवं वर्तमान में सचिव मंडी परिषद लखनऊ बीएन सिंह व्यक्तिगत रूप से पंडित पीतांबर शर्मा से मिलने के लिए उनके ग्रेटर नोएडा स्थित आवास पर पहुंचे। श्री शर्मा उनके अनुज अशोक शर्मा, सुपुत्र कपिल शर्मा, भतीजे पुनीत शर्मा के साथ-साथ महासभा के प्रदेश महामंत्री परमानंद शर्मा, जिला महासचिव राम कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष दादरी मांगेराम शर्मा, बबलू शर्मा, महिला विंग की पदाधिकारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने बीएन सिंह को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा ने उन्हें पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर वर्तमान और भविष्य के राजनीति माहौल पर चर्चा हुई। इसके अलावा किसानों की समस्याओं के निराकरण तथा सामाजिक व्यवस्था पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

नोएडा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं बीएन सिंह

आपको बता दें कि वरिष्ठ आईएएस अफसर बीएन सिंह द्वारा पंडित पीतांबर शर्मा से की गई इस मुलाकात को महज व्यक्तिगत मुलाकात माना जा रहा है। वहीं यह मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि बीएन सिंह गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से टिकट लेने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कारण वह पिछले काफी समय से नोएडा क्षेत्र में खासे सक्रिय हैं। आए दिन वह क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लोगों के साथ व्यक्तिगत बैठकें कर रहे हैं।

हालांकि लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में बीएन सिंह द्वारा अभी कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है। लोकसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही उनकी सक्रियता व ब्राह्मण समाज के कद्दावर नेता तथा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर शर्मा से हुई व्यक्तिगत मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

पंडित पीतांबर शर्मा पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं और क्षेत्र के ब्राह्मणों सहित अन्य वर्गों के लोगों पर उनकी खासी पकड़ है। वह गौतमबुद्धनगर के वर्तमान सांसद डॉ. महेश शर्मा के भी खासे करीबी हैं। ऐसे में बीएन सिंह की उनसे हुई व्यक्तिगत मुलाकात कई तरह की चर्चाओं को हवा दे रही है।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नामचीन होटल में छात्रा से हैवानियत, संचालक समेत 2 गिरफ्तार

चेतना मंच |

Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक होटल में एक स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक कक्षा 10 में पठने वाली छात्रा के साथ में एक होटल में होटल संचालक सहित चार लोगों सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर होटल संचालक और उसके साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने होटल को सील कर दिया है।

Aligarh News

अलीगढ़ के एक होटल में स्कूल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना में शामिल दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया।

घर से स्कूल के लिए निकली थी पीड़िता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेरेश्वर चौराहा के पास खैर रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय किशोरी 10वीं की छात्रा है। वह 27 दिसंबर सुबह स्कूटी से स्कूल गई थी। आरोप है कि सूतमिल चौराहे के पास सारसौल स्थित शर्माजी होटल का संचालक वेदप्रकाश शर्मा और उसका साला नीरज शर्मा छात्रा को बहला फुसलाकर होटल ले गए। जहां एक कमरे में होटल संचालक और उसके साले नीरज सहित दो अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

परिजनों को बेहोशी की हालत में मिली छात्रा

परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी होने पर छात्रा के पिता जब होटल पहुंचे तो, उन्हें धमकाकर वहां से भगा दिया। जब दोबारा परिजनों के साथ पिता होटल पहुंचे तो कमरे में बेटी बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने पिता की तहरीर पर होटल संचालक वेदप्रकाश शर्मा और उसके साले नीरज शर्मा को नामजद करते हुए दो अज्ञात समेत चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, लैंगिक अपराधों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि पूर्व में भी बेटी ने घर पर शिकायत की थी कि सारसौल चौराहे के पास कोई अंकल मोबाइल से वीडियो बनाते हैं। बेटी ने कई बार ऐसा होता हुए देखा। लेकिन परिजनों ने गंभीरता से नहीं लिया।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पूर्व परिचित युवक द्वारा होटल स्टाफ की मदद से किशोरी के साथ होटल में संबंध बनाए जाने एवं गलत कार्य करने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर स्टाफ कर्मियों समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवीई करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की विवेचना एवं विधिक कार्रवाई जारी है।

वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने का कि यदि किसी भी होटल आदि में नाबालिग से संबंध बनाने में होटल के कर्मचारी आदि उम्र बदलकर या छिपाकर लोगों के प्रवेश में कर मदद करते हैं, तो यह आपराधिक कृत्य एवं दंडनीय है।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

2024 में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! SSC परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें कब होंगी जेई, स्टेनो, एसआई की परीक्षाएं

SSC Exam Calendar 2024 Out – जारी हुए एग्जाम कैलेंडर में SSC से जुड़ी ज्यादातर परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गई है। जिसमें दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ एसआई, लोअर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क, जूनियर इंजीनियर जैसी परीक्षाएं शामिल है।

Gaurav Raghuvanshi |

SSC Exam Calendar 2024 Out – कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में साल 2024 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें स्टेनो, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ एसआई जैसी कई परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं। जारी एग्जाम कैलेंडर में, एसएससी की सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज 12 का पहला पेपर मई 2024 में रखा जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं किस दिन आयोजित की गई है कौन सी परीक्षा।

किन परीक्षाओं की जारी हुई तारीखें ?

जारी हुए एग्जाम कैलेंडर में SSC से जुड़ी ज्यादातर परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गई है। जिसमें दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ एसआई, लोअर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क, जूनियर इंजीनियर जैसी परीक्षाएं शामिल है। अन्य परीक्षाओं की तारीखें और जानकारी के लिए आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर भी वीजिट कर सकते हैं। इसके अलावा एसएससी (SSC) ने पहले ही साल 2024 फरवरी के महीने में होने वाली परीक्षा की जानकारी दे दी थी। जिसके अनुसार जेएसए/एलडीसी (JSA/LDC)  ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2019-2020 और 2021-2022, 8 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं केंद्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018-2022 का आयोजन 12 फरवरी 2024 को किया जाएगा।

किस दिन होगी कौन सी परीक्षा ?

• सेलेक्शन पोस्ट कमीशन फेज 12, 2024 का आयोजन 6 से 8 मई 2024 मे किया जाएगा।
• सीआरपीएफ (CRPF) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (Delhi Police Sub Inspector) परीक्षा का आयोजन 9, 10 और 13 मई 2024 को रखा गया है।
• ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जाम का आयोजन 9 मई 2024 के दिन किया जाएगा।
• जेएसए/एलडीसी(JSA/LDC) परीक्षा का आयोजन 10 मई 2024 के दिन किया जाएगा।
• एसएसए/यूडीसी (SSA/UDC) परीक्षा का आयोजन 13 मई 2024 के दिन रखा गया है।
• जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल वगैरह) परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 6 जून 2024 के दिन किया जाएगा।

ऐसे करें SSC Calendar 2024 डाउनलोड

• Step 1 – कैलेंडर पाने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
• Step 2 – वेबसाइट की होम पेज पर Notices के लिंक पर क्लिक करें.
• Step 3 – इसके बाद SSC Examinations Calendar 2024 के लिंक पर जाना होगा.
• Step 4 – अगले पेज पर Calendar 2024 PDF फॉर्मेट में खुलेगा.
• Step 5 – परीक्षार्थी चाहें तो कैलेंडर डाउनलोड करके रख सकते हैं.

एग्जाम कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2024) जारी करने के साथ ही आयोग ने सभी उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा कि, वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, क्योंकि आयोग स्थितियों को देखते हुए एग्जाम की डेट में बदलाव भी कर सकता है।

यूपी में निकली सब इंस्पेक्टरों की बंपर भर्ती, जानें कब तक किया जा सकता है अप्लाई

Chetna Manch |

UP Police Sub Inspector Bharti 2023-2024 : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इस भर्ती को निकालने के बाद अब यूपी पुलिस के लिए सब इंस्टपेक्टर और अ​सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। जो युवा यूपी पुलिस में रहकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं, उन युवाओं के लिए यूपी पुलिस की यह भर्ती सुनहरा अवसर है। चयनित होने वाले अभ्यार्थियों को एक लाख रुपये से अधिक तक का वेतन प्रति माह मिलेगा।

UP Police Sub Inspector Bharti 2023-2024

कुल कितने पदों पर निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के लिए 268, पुलिस सहायक उप निरिक्षक (लिपिक) के लिए 449 पद तथा पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के लिए 204 पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 921 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

जरूरी योग्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, उप निरीक्षक (एसआई) और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यार्थी की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के के आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन करने की अंतिम तारीख

सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 28 जनवरी 2024 तक आनलाइन आवदेन किया जा सकता है। 30 जनवरी 2024 तक आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।

शुरू हो चुकी है कांस्टेबल के आवेदन प्रक्रिया

आपको बता दें कि यूपी में पांच साल बाद के अंतराल के बाद बड़ी भर्ती निकाली गई है, जिसमें कांस्टेबल के कुल 60244 खाली पदों को भरा जाएगा। 27 दिसंबर को यूपी सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में युवाओं को बड़ी राहत देते हुए उम्र में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो गए हैं।

कांस्टेबल पद के लिए योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा DOEACC/NIELT सोसाइटी से कंप्यूटर में ‘ओ’ स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडर कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को परेफरेंस दिया जाएगा। पुलिस में भर्ती के लिए https://uppbpb.gov.in पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी हासिल की जा सकती है।

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ठंड और घने कोहरे से सीएम योगी के दौरे पर पड़ा असर, कई जिलों में स्कूल हुए बंद

चेतना मंच |

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। राज्य के लगभग सभी जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। इसकी वजह से गुरुवार को अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में भी ठंड से लोगों का हाल बेहाल हैं। यहां अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अचानक दिन के तापमान में हुई कमी से प्रदेश के लोग बेहाल हो रहे है। वहीं मेरठ, झांसी, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। झांसी में शीतलहर को देखते हुए डीएम ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों में 30 दिसंबर और आगरा में 29 और 30 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।

UP Weather Update

सीएम के दौरे पर पड़ा असर

खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे पर भी असर पड़ा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अयोध्या दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से यह दौरा स्थगित कर दिया गया था। अब शुक्रवार यानी आज मुख्यमंत्री अयोध्या दौरे पर जाएंगे। उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ, झांसी, उन्नाव सहित कई जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसके कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी।

Weather Update बहराइच में दर्ज हुआ 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमन

30 दिसंबर को से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। जिसके प्रभाव से 31 जनवरी से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। यह बारिश के 2 जनवरी तक कुछ इलाकों में जारी रहेगी। वहीं पिछले 24 घंटे में यूपी का बहराइच जिला सबसे अधिक ठंडा रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

कोल्ड डे की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है। वहीं कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही से दिन के तापमान में बड़ी कमी दर्ज की गई। शुक्रवार को भी अनेक इलाकों में घना कोहरा पड़ने के साथ ही कोल्ड डे रहने की संभावना है। 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नए साल पर नोएडा वालों को मिलेगा खास तोहफा, मिलेगी नई मेट्रो ट्रेन की सौगात

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के नागरिकों को नए साल 2024 पर एक खास गिफ्ट मिलने वाला है। नोएडा और दिल्ली के बीच की दूरी को कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी दने के लिए नोएडा और दिल्ली के बीच एक नया मेट्रो रूट तैयार करने का फैसला लिया गया है। नोएडा दिल्ली के बीच नए मैट्रो रूट के लिए बनाई गई डीपीआर को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने अपनी मंजूरी दे दी है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि मेट्रो टेन का नया रूट बॉटेनिकल गार्डन और सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशनों के बीच बनाया जाएगा। इस नए मेट्रो रूट की डीपीआर को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पिछले महीने तैयार कर एनएमआरसी, नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंप दी थी। जिसके बाद अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी इस डीपीआर को मंजूरी दे दी है। एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में इस डीपीआर पर चर्चा के बाद NMRC ने अपनी मंजूरी दे दी है।

बनाए जाएंगे कुल 8 स्टेशन

एनएमआरसी की ओर से डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद बॉटेनिकल गार्डन और सेक्टर 142 के बीच मेट्रो ट्रेन के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। इस मेट्रो लाइन पर कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं और पूरे मेट्रो रूट की अनुमानित लंबाई 11.56 है। नए मेट्रो के रूट से दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस मेट्रो रूट पर मेट्रो स्टेशन तैयार करने में 2254 करोड़ 35 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

80 हजार यात्री उठाएंगे फायदा

मेट्रो की ब्लू लाइन बॉटेनिकल गार्डन से ये रूट सेक्टर 142 एक्वा लाइन से जुड़ेगी। जिससे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को बेहद राहत मिलेगी और मेजेंटा लाइन के जरिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डा सीधा कनेक्ट हो जायेगा, वहीं ब्लू लाइन से नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भी कनेक्टिविटी हो जायेगी। अनुमान है कि इस मेट्रो रूट से शुरुआत में करीबन 80 हज़ार यात्री फायदा उठा सकेंगे।

बनेंगे कुल 8 स्टेशन

इस नए मेट्रो रूट से सेक्टर 44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, 93 को मेट्रो सुविधा प्राप्त हो सकेगी। बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस (सेक्टर-96 नोएडा प्राधिकरण दफ्तर),
नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 तथा पंचशील बालक इंटर कॉलेज समेत कुल 8 स्टेशन बनेंगे।

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नगर पालिका की बैठक में चले लात घूसे, जमकर हुई नोकझोंक

चेतना मंच |

Shamli News : उत्तर प्रदेश के शामली नगर पालिका में उस वक्त हंगामा मच गया जब नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल और शहर विधायक प्रसन्न चौधरी नगर पालिका बोर्ड की बैठक ले रहे थे। इस दौरान सभासदों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। पार्षदों ने एक-दूसरे पर खूब लात-घूंसे चलाए।

Shamli News

दरअस शामली नगर पालिका में बोर्ड की बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच अचानक माहौल गर्म हो गया और पार्षदों ने एक दूसरे के साथ हाथा-पाई शुरू कर दी। जो मारपीट में बदल गई। यह मारपीट 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान हुई है। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shamli News विकास कार्य को लेकर हुई मारपीट

मामला शामली नगर पालिका परिषद का है। जहां गुरुवार को विकास कार्यो को लेकर दूसरी बार बोर्ड बैठक की जा रही थी। ये बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल और रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी की मौजूदगी में हो रही थी। बोर्ड बैठक में पुलिस भी मौजूद थी। वहीं जब विकास कार्यो की मीटिंग चल रही थी, उसी दौरान दो सभासदों के बीच विकास कार्यो को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों सभासदों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्रि बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं।

मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में वार्ड नंबर 8 से सभासद अजीत निर्वाल अपने वार्ड की समस्या और पूर्व में पास हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बात कर रहे थे। उसी दौरान वार्ड नंबर 2 के सभासद बॉबी के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे चलने लगे। दोनों सभासदों के बीच हुई मारपीट के बाद बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है। सभासदों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों सभासदों के अलावा कुछ अन्य सभासद भी मारपीट में शामिल होते नजर आ रहे हैं। हालांकि सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को चेतावनी दे दी। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद बैठक को आगे नही बढ़ाया जा सका। बोर्ड बैठक को आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। फिलहाल जनता द्वारा चुने के सभासदों का विकास प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान एक दूसरे से भिड़ना सुर्खियों में बना हुआ है।

डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, कबाड़ में बेच दिए ज्वायनिंग लेटर और आधार कार्ड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, कबाड़ में बेच दिए ज्वायनिंग लेटर और आधार कार्ड

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डाक विभाग के कर्मचारियों की एक बड़ी कारस्तानी सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में डाकियों ने विभिन्न ज्वायनिंग लेटर और आधार कार्ड उन लोगों तक नहीं पहुंचाए जिनके यह थे। ग्रेटर नोएडा के डाक विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही तब की, जब लोगों के जरुरी दस्तावेजों को एक बोरे में भरकर कबाड़ी को बेच दिया।

Greater Noida News

मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव का है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक कबाड़ी की दुकान है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर लोगों ने वीडियो देखकर डाक विभाग की लापरवाही पर नाराजगी और रोष जाहिर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग एक बोरे से डाक पत्र समेत अन्य दस्तावेजों को बोरे से निकालते दिख रहे हैं। इन डाक पत्रों में आधार कार्ड और ज्वायनिंग लेटर भी शामिल है। इसके अलावा शादी कार्ड व सरकारी दस्तावेज भी शामिल हैं। लोगों का कहना है कि कई सालों की मांग के बाद बिसरख गांव में पोस्ट ऑफिस खोला गया था, लेकिन डाकिये इन डाकपत्रों व अन्य दस्तावेजों को उन तक पहुंचाने के बजाय कबाड़ियों को बेच रहे हैं।

बिसरख क्षेत्र के लोग लंबे समय से डाक पत्र न मिलने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डाक विभाग के आलाधिकारियों से कर रहे हैं। पंचशील ग्रींस एक सोसायटी निवासी विकास कुमार ने बताया कि कई सालों की मांग के पश्चात बिसरख गांव में डाक ऑफिस तो खुला, लेकिन उसका लाभ सोसायटी के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। शिकायत के बावजूद डाकिये डाकपत्र तो दूर अहम दस्तावेजों को उन तक नहीं पहुंचाते। इस मामले में अभी तक डाक विभाग के किसी भी अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर बार एसोसिएशन चुनाव में सुनील चौधरी अध्यक्ष व मोहित सचिव बने

Chetna Manch |

Greater Noida /जेवर। दि बार एसोसिएशन जेवर में गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। दि बार एसोसिएशन जेवर की एल्डर कमेटी ने विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर निर्वाचन पत्र सौंपा।

Greater Noida News

जेवर बार एसोसिएशन के चुनाव में सुनील चौधरी ने बार के पूर्व अध्यक्ष विजय गौड को 69 वोटों के अंतर पराजित कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली। मोहित शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी कपिल शर्मा को 14 वोटों से हराकर सचिव पद पर कब्जा जमा लिया। उम्मेद सिंह छौकर ने 12 वोट से राजकुमार को पटखनी देकर सह सचिव पद पर परचम लहराया, जबकि राकेश कुमार ने अमित अग्रवाल को 16 वोटों के अंतर से शिकस्त देकर कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। कुल 121 वोटों में से 119 मत पड़े जिनमें एक वोट निरस्त पाया गया।

चुनाव की घोषणा दि बार एसोसिएशन जेवर की एल्डर कमेटी के चुनाव प्रभारी पाल सिंह व सहायक चुनाव प्रभारी हरचन लाल ने संयुक्त रूप से विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। घोषणा होते ही नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील चौधरी को उनके समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर फूलमाला से लाद दिया।

इस मौके पर अधिवक्ताओ में नरेन्द्र पाल सिंह, यादवेंद्र जैन, दिनेश छौकर, अरूण चौधरी, अनिल छौकर, योगेश शर्मा, शैलेन्द्र सिंह छौकर, मनोज चौधरी, संजीव गौड, दीपक छौकर, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, कपिल छौकर, नवीन चौधरी, मुकेश प्रताप सिंह, जैद फारूकी, संजय मीणा, रोहतास कुमार, संजीव ठाकुर आ​आदि उपस्थित रहे।

Noida News सर्दी एवं कोहरे में वाहन संचालन के लिए जारी की गई एडवाइजरी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

डाटा सेंटर का हब बनने को तैयार यीडा सिटी, जल्द लांच होगी योजना

Chetna Manch |

Data Center in India : उत्तर प्रदेश का यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) डाटा सेंटर का हब बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। बहुत जल्दी ही डाटा सेंटर के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण YEIDA दस प्लॉटों की योजना को लांच करने जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि 31 दिसंबर की पूर्व संध्या से पहले ही योजना लांच होगी।

Data Center in India

आपको बता दें कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाले डाटा सेंटर में एफडीआई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तहत कई बड़ी कंपनियां निवेश करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। जिसके बाद यीडा सिटी में डाटा सेंटर के लिए दो बड़ी कंपनियों जैकसन लिमिटेड और सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड को सेक्टर- 28 में जमीन आवंटित की जा चुकी है। अहम बात यह है कि सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड फार्च्यून-500 में शामिल है। दोनों कंपनियां यहां 175.45 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह बताते हैं कि यीडा सिटी में औद्योगिक निवेश के लिए लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं। इसको देखते हुए डाटा सेंटर, मिक्स लैंड यूज और इंडस्ट्री की स्कीम लांच करने की अनुमति प्रदान कर दी है। नए साल से पहले स्कीम लांच कर दी जाएगी। –

आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट जेवर का निर्माण कार्य शुरू होने से बाद से देश व विदेशी कंपनियां यीडा सिटी में निवेश के लिए लगातार आगे आ रही हैं। वर्ष 2023- 2024 में अब तक 149 कंपनियों को जमीन आवंटित की जा चुकी है। इसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) व फार्च्यून-500 कंपनियां भी शामिल हैं। डाटा सेंटर, मिक्स लैंड यूज व इंडस्ट्री में निवेश के लिए कई प्रस्ताव मिलने पर यमुना प्राधिकरण 1-2 दिन में योजना लॉन्च करने जा रहा है। डाटा सेंटर के लिए 5- 5 एकड़ के 10 प्लॉट सेक्टर- 28 में होंगे। वहीं मिक्स लैंड के तहत 10- 10 एकड़ के 6 प्लॉट सेक्टर- 24ए व इंडस्ट्री के 4000 वर्गमीटर तक के 50 प्लॉट होंगे।

YEIDA की तीन प्लॉट की होटल योजना में सात कंपनियों ने रूचि दिखाई है। प्राधिकरण इस योजना को दोबारा लाया है। एक प्लॉट पर चार कंपनियों ने रुचि दिखाई है, जबकि दूसरे प्लॉट पर दो और तीसरे प्लॉट को लेने के लिए एक कंपनी ने रुचि दिखाई है।

Noida News सर्दी एवं कोहरे में वाहन संचालन के लिए जारी की गई एडवाइजरी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News सर्दी एवं कोहरे में वाहन संचालन के लिए जारी की गई एडवाइजरी

Chetna Manch |

Noida News : दो दिन पहले घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिला प्रशासन ने सर्दी और घने कोहरे में वाहनों के संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में यह एडवाइजरी जिला आपदा विभाग की ओर से जारी की गई है।

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के दौरान होने वाले सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के विशेषज्ञ ओमकार चौधरी घने कोहरे में सुरक्षित वाहन संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए सिक्योरिटी टिप्स भी दिए गए हैं।

Noida News in hindi

कोहरे में वाहन संचालन के सुरक्षा उपाय

वाहन चालकों को सुरक्षा के टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि गाड़ी के फॉग लैम्प सही रखें। यदि आपकी गाड़ी के फॉग लैम्प काम नहीं कर रहे हैं तब उन्हें सही करवा लें। यदि कार में फॉग लैम्प नहीं हैं तो उसे जरूर फिक्स करवा लें। सर्दी के मौसम में जब धुंध होती है तब फॉग लैम्प बेहद कामगर साबित होते हैं। इसके साथ ही वाहन में लगे वाइपर को जरूर चेक करें। यदि आपकी कार के वाइपर की रबड़ थोड़ी सी भी खराब हो रही है, तो उसे भी बदलवा लें।

सर्दी के मौसम में जब फॉग होता है या फिर ओस गिरती है, तब वाइपर विंडशील्ड को साफ करने का काम करते हैं। सर्दी के मौसम में डिफॉगर का इस्तेमाल भी अत्यधिक कारगर सिद्ध होता है। सर्दी के मौसम में यदि बाहर धुंध ज्यादा है और आपकी कार में डीफॉगर दिया है, तब उसका इस्तेमाल करना चाहिए।

कई बार रियर ग्लास पर मॉयश्चर आ जाता है, ऐसे में डीफॉगर की मदद से उसे जल्दी साफ कर सकते हैं। डीफॉगर ग्लास पर हीट जनरेट करता है जिससे मॉयश्चर खत्म हो जाता है।

सुरक्षा के दृष्टिगत टायरों में प्रेशर ओवर नहीं होना चाहिए। सर्दी के मौसम में टायर का प्रेशर का सही रहना काफी जरूरी हो जाता है। खासकर हवा ज्यादा बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। ठंड में ज्यादा नमी की वजह से सड़कें पूरी तरह सूखी नहीं होती। ऐसे में गाड़ी की स्पीड ज्यादा है और अचानक से ब्रेक लगाने पड़े तब कार के स्किड होना का खतरा रहता है।

सर्दी में इमरजेंसी इंडिकेटर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। बारिश के मौसम की तरह सर्दी के मौसम में भी इमरजेंसी इंडिकेटर ऑन करने से बचना चाहिए। इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि गाड़ी मोड़ते वक्त आप इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे में पीछे या आगे से आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट होने खतरा बन जाता है। इसकी जगह हेडलाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।

कोहरे में वाहन संचालन के सुरक्षा उपाय

जब भी आप सर्दी के मौसम में कार को स्टार्ट करते हैं, तब 5 मिनट तक इंजन को गर्म होने दें। इस दौरान आप एक्सीलेटर का इस्तेमाल ना करें। एक्सीलेटर का इस्तेमाल करने से कार के इंजन पर असर होता है। खासकर आपकी गाड़ी में डीजल इंजन है तब उसे 5 मिनट तक स्टार्ट रखना जरूरी हो जाता है। बैटरी को चार्ज करते रहिये। जिन कार की बैटरी पुरानी हो चुकी है वे सर्दी के मौसम में प्रॉब्लम करने लगती हैं। ऐसे में बैटरी को सही करना सबसे जरूरी हो जाता है, क्योंकि कार का स्टार्ट होना बैटरी से जुड़ा होता है। ऐसे में यदि आप अपनी गाड़ी को डेली यूज नहीं करते हैं तब हर 3 दिन में कार को 5 से 6 किलोमीटर जरूर चलाएं। वाहन चालकों को एंटी फॉगिंग एलिमेंट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।

साथ ही सर्दी के दिनों में कार के अंदर फॉग आना आम बात है। इसे दूर करने के लिए आप एंटी फॉगिंग स्प्रे, सिलिका जेल जैसे किसी एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो कपड़े की छोटी पोटली में चावल भरकर भी रख सकते हैं। इससे कार के अंदर फॉग की प्रॉब्लम काफी दूर होगी। इसके अलावा गाड़ी के अन्दर भाप हटाने के लिए एसी का इस्तेमाल करना चाहिए। बात थोड़ी अजीब है लेकिन विंडशील्ड के मॉयश्चर को हटाने का ये सबसे बेहतर तरीका होता है।

Noida News

यदि आपकी गाड़ी में ज्यादा लोग हैं तब उनकी बॉडी टेम्प्रेचर से कार के अंदर का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है। ऐसे में यदि कार के बाहर का टेम्प्रेचर 8 से 10 डिग्री है तब आप एसी का टेम्प्रेचर 18 से 20 डिग्री तक कर सकते हैं। भाप हटाने के लिए हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा सर्दी के मौसम वाहनों में रेडियम रेफलेक्टर/स्टीकर जरूर लगवाएं, जिससे आपकी गाड़ी के आगे या पीछे से आने वाले वाहनों को दूर से ही आपकी गाड़ी दिख जाय और दुर्घटना से बचा जा सके। दो पहिया वाहन चालकों को भी सर्दी के दौरान सुरक्षा उपायों जैसे हेल्मेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करनाए हेड लाइट व इन्डीकेटर सही रखना, आगे व पीछे प्लेट व वाइजर पर रेडियम रेफलेक्टर लगवाना तथा मोड़ पर वाहन एकदम धीमा करके दोनों तरफ देखकर ही मुड़ने एवं पर्याप्त मात्रा में ऊनी व गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। Noida News

आधी रात को सड़कों पर उतरी नोएडा पुलिस कमिश्नरी के अफसरों की फौज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : बिल्डरों से अपनी जमीन वापस लेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से रियल स्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कुछ बिल्डरों से अपनी जमीन को वापस लेगा, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वापस ली गई इस जमीन को दूसरे बिल्डरों को अलॉट करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस फैसले के बाद रियल स्टेट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Greater Noida News

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस समय भारी भरकम कर्ज के बोझ में दबा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर करीब चार हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। फिलहाल प्राधिकरण कर्ज उतारने के प्रयास कर रहा है, जिस कारण ग्रेटर नोएडा में विकास कार्यों को पंख नहीं लग पा रहे हैं। इस कर्ज को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक खास योजना बनाई है। इस योजना के तहत उन जमीनों का सर्वे कराया जाएगा, जिन जमीनों पर अलाटमेंट के बाद आज तक कोई निर्माण कार्य नहीं हो सका है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्राधिकरण का विभिन्न बिल्डरों पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये बकाया चला आ रहा है। जिस समय योजनाएं लांच की गई थी, उस समय बिल्डरों ने प्राधिकरण से जमीन तो ले ली थी, लेकिन अभी तक भी प्राधिकरण का बकाया चुकता नहीं किया। बकायेदार बिल्डरों पर 15 हजार करोड़ रुपये आज भी बकाया चला आ रह है और वह बार बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अपनी बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैंं। ऐसे में प्राधिकरण ने निर्णय लिया है, जिन बिल्डरों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है, उसने जमीन को वापस लिया जाएगा और स्कीम निकाल कर दूसरे बिल्डरों को अलाट किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईैओ रवि कुमार एनजी के अनुसार, बिल्डरों के पास फंसे रुपयों को निकालने के लिए निर्माणाधीन प्रोजेक्टों का सर्वे कराया जा रहा है। यह पता लगाया जा रहा है बिल्डर कितनी जमीन पर निर्माण करा रहे हैं। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बची जमीन का सर्वे कर प्राधिकरण नए सिरे से बचे भूखंड का प्रयोग किया जाएगा। अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिशें लागू होने के बाद कई बिल्डर बकाया देने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए यह सर्वे कराकर उनसे जमीन वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सर्वे में आवासीय परिसर से बाहर की जमीन पर स्कीम लाई जा सकती है या उनकी सीधी बिक्री की जा सकती है। इससे प्राधिकरण को अपना बकाया मिल जाएगा और कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी।

इस बड़े बिल्डर ने किया 66 करोड़ का भुगतान

जानकारी के अनुसार, आम्रपाली ग्रुप पर बकाया करीब 2000 करोड़ रुपये बकाया है। जिसमें से उसने पहली किस्त के रुप में 66 करोड़ प्राधिकरण को दिए हैं। जल्द ही 450 करोड़ रुपये मिलने के आसार हैं। एनबीसीसी के सहयोग से प्राधिकरण को करीब दो हजार करोड़ रुपये साल-2024 में मिल जाएंगे।

Noida School Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के 12वीं तक के स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आधी रात को सड़कों पर उतरी नोएडा पुलिस कमिश्नरी के अफसरों की फौज

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में आधी रात को अचानक से बड़े अफसरों का दस्ते को सड़क पर देखकर जहां पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर लोगों में भी अचानक से बैचेनी बढ़ गई। हर कोई यह जानने के प्रयास में लग गया कि आखिरकार अचानक से नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अफसर सड़कों पर क्यों घूम रहे हैं।

Noida News in hindi

दरअसल, आपको बता दें कि दो दिन बाद नए साल 2024 का जश्न मनाया जाना है। नए साल के जश्न के लिए लोगों ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। न्यू ईयर के वेलकम के लिए नोएडा के मॉल, रेस्टोरेंट और होटल आदि में जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इसी के मद्देनजर गुरुवार की देर रात नोएडा पुलिस कमिश्नेट की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह अपने साथ दर्जनों अफसरों के साथ नोएडा की प्रमुख सड़कों पर नजर आई। उन्होंने कई सेक्टरों और नोएडा की प्रमुख मार्किट का दौरा किया।

Noida News
Noida News

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अफसरों के साथ डॉग स्क्वायड भी साथ थे। डॉग स्क्वायड के माध्यम से होटल, माल और रेस्टोरेंट आदि की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस दौरान कई स्थानों पर संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। कई स्थानों पर सर्च आपरेशन भी चलाया गया।

Noida News
Noida News

नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी, डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर, एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र व एसीपी नोएडा प्रथम एवं मय पुलिस बल के साथ नववर्ष के दृष्टिगत डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण किया और मॉल व आसपास के प्रतिष्ठानो की अंदर व बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी मुख्य स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा मॉल के अंदर, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर प्रतिदिन बीडीएस टीम व स्निफर डॉग द्वारा चेकिंग कराए जाने, मॉल के अंदर नेट लगाने के लिए तथा सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था 25 हजारी बदमाश, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार की रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकले दो बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। हालांकि मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

Greater Noida News

नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ एसीई सिटी गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूरजपुर की तरफ से स्कूटी पर आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने स्कूटी सवारों का पीछा करना शुरू किया।

पुलिस को पीछा करता देखकर बदमाशों ने खतरनाक तरीके से स्कूटी को दौडाना शुरू कर दिया। तेज गति में होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई। स्कूटी पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। इस दौरान उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया।

लूटी थी महिला के गले से सोने की चेन

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम पवन भाटी पुत्र सतीश भाटी निवासी ग्राम बडपुरा थाना दादरी बताया। पवन ने अपने फरार साथियों के नाम निशु उर्फ करण व शादाब उर्फ सद्दाम बताए। पवन के पास से एक तमंचा, कारतूस व स्कूटी बरामद हुई। पकड़े गए पवन ने बताया कि उसने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर जून माह में निराला एसपायर सोसायटी के पास से एक महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी। उसने एक युवक से अंगूठी तथा चैन लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था।

बीते 26 दिसंबर को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर माय फेयर रेजिडेंसी के बाहर से एक युवक से चेन लूटी थी। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए पवन पर लूट आदि के करीब दर्जन पर मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। घायल पवन को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है और उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है।

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

Chetna Manch |

Aaj ka Samachar | गुड़ मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो। यूपी के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। आईए जानते हैं कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की आज की प्रमुख खबरें क्या हैं …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा के सीईओ को निरीक्षण के दौरान खामी मिली, त्‍वरित कार्यवाही के निर्देश

गुरुवार को नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सैक्टर 51-52 मैट्रो स्टेशन फुट ओवर ब्रिज तथा उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कुछ कमियां पायी गई। जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही हेतु कई निर्देश जारी किये हैं। पूरी खबर पढ़ें

2. Noida School Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के 12वीं तक के स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर कक्षा 12वीं तक के स्कूल 29 व 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण सार्वजानिक अवकाश है। पूरी खबर पढ़ें

3. नववर्ष पर बिना लाइसेंस शराब पार्टी करने पर जाना पड़ सकता है जेल

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के समारोहों यथा नववर्ष के उपलक्ष में आयोजन, शादी विवाह एवं पार्टी आदि के आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्युनिटी सेंटर, होटल व रेस्टोरेंट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर ओकेजनल बार अनुज्ञापन (एफएल-11) प्राप्त करना अनिवार्य है। पूरी खबर पढ़ें

4. नोएडा से भागकर दुबई गए महादेव ऐप के मालिकों को भारत वापस लाएगी ED

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से ठगी का धंधा शुरू करने वाले महादेव ऐप के मालिकों को अब भारत वापस लाया जाएगा। दुनिया भर में हाई प्रोफाइल घोटाले के रूप में चर्चित महादेव ऐप की शुरूआत नोएडा शहर से हुई थी। बाद में महादेव ऐप के मालिक नोएडा से भागकर दुबई चले गए थे। पूरी खबर पढ़ें

5. नए साल की पार्टी के लिए नोएडा ,दिल्ली, एनसीआर की ये 5 जगहें हैं बेस्ट

नए साल के आने में अब केवल गिने-चुने दिन ही बचे हैं। जिसको लेकर सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। कई लोग नए साल का आगाज किसी बढ़िया से हिल स्टेशन पर जाकर करते हैं, तो कई लोग इसके लिए अपने घरों पर ही पार्टी करते हैं। पूरी खबर पढ़ें

6. कोंडली पहुंचा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता, ग्रामीणों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश में नोएडा के कोंडली गांव में गुरुवार की सुबह ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोएडा प्राधिकरण का दस्ता पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण व किसान तोड़फोड़ का विरोध करने के लिए कोंडली पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक नोएडा प्राधिकरण तथा ग्रामीणों के बीच हंगामा चल रहा था। पूरी खबर पढ़ें

7. बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली 96 सोसाइटियों को ग्रेनो प्राधिकरण की नोटिस

कूड़े को सही ढंग से निस्तारित न करने वाली 96 सोसाइटियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई है। इनसे तत्काल जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पूरी खबर पढ़ें

8. शव को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 137 के खिलाफ FIR

ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बलात्कार के आरोप में विचाराधीन बंदी की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने वाले परिजनों व अन्य लोगों के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 37 नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें

9. बेखौफ दबंग ने युवक को जमकर पीटा, उपचार के दौरान मौत

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बा में बेखौफ दबंगों ने फि‍र एक घटना को अंजाम दिया है। दबंग ने एक युवक को इतना जमकर पीटा कि उसे अस्‍पताल ले जाना पड़ा। मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आने पर युवक की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें

10. 9 लाख रुपये हड़प लिये, बैनामा भी नहीं किया, जान से मारने का प्रयास

थाना ईकोटेक- 3 में एक व्यक्ति ने प्लॉट देने के नाम पर 9 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद भी आरोपियों ने उसके नाम प्लॉट का बैनामा नहीं किया। पूरी खबर पढ़ें

साल के पहले ही महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ऐसे निपटाएं बैंक के काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Rishabh Pant cheated : पंत से ठगी करने वाला, विदेश भागते समय गिरफ्तार

चेतना मंच |

Rishabh Pant cheated: महंगी गाड़ियों के शौक, लड़कियों के साथ मौज-मस्ती करने, फाइव स्टार होटलों में रुकने और लग्जरी लाइफ जीने की चाहत ने एक क्रिकेटर को महाठग बना दिया। उसने छोटे दुकानदारों से लेकर फाइव स्टार होटल तक, कैब चालक से लेकर लड़कियों और खिलाड़ियों तक हर किसी को ठगा। ठगी का शिकार होने वालों की इस लिस्ट में स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है, जिन्हें ये ठग करोड़ों का चूना लगा चुका है। इस ठग का नाम मृणांक सिंह है।

Rishabh Pant cheated: पंत को ठगने वाले को पुलिस ने धर दबोचा

महाठग मृणांक को पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट से हाँगकाँग जाते हुए धर दबोचा। मृणांक की ठगी का शिकार होने वालों में टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत से 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने अब उसके खिलाफ धारा 420 सहित कई धाराओं में मामले दर्ज किए हैं। पूछताछ में ये पता चला कि मृणांक लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन था। वो फाइव स्टार होटल में लड़कियों के साथ पार्टी करता और ड्रग्स भी लेता था। उसे विदेश यात्रा करने का भी शौक था। इस ठग के खिलाफ कई राज्यों में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं।

कौन है ऋषभ पंत से ठगी करने वाला मृणांक सिंह

पुलिस ने बताया है कि ठग मृणांक सिंह सेक्टर-17, फरीदाबाद का रहने वाला है। उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी कॉम और राजस्थान से एचआर में एमबीए किया है। वह एक क्रिकेट खिलाड़ी है। मृणांक ने दावा किया है कि 2021 में वो हरियाणा की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल चुका है। मृणांक ने ये भी दावा किया है कि वह 2014 से 2018 तक मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल का हिस्सा रह चुका है।

ताज होटल सहित कई से भी की थी धोखाधड़ी

क्रिकेटर मृणांक पर दिल्ली के होटल ताज पैलेस से 5.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के भी आरोप हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उसके खिलाफ ताज पैलेस होटल के अधिकारी ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि मृणांक सिंह ने खुद को क्रिकेटर बताया था।

वह होटल ताज पैलेस में 22 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक रुका था। साढ़े पांच लाख रुपये के बिल का भुगतान किए बिना ही वह होटल से चला गया। बिल के बारे में पूछने पर उसने एडिडास कंपनी द्वारा भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन होटल को भुगतान नहीं किया गया। मृणांक इसी तरह कई अन्य रिसॉर्ट्स और होटलों को भी चूना लगा चुका है। इतना ही नहीं, वो कई युवा लड़कियों, कैब ड्राइवर, खाने की छोटी दुकानें से भी ठगी कर चुका है।

Rishabh Pant cheated

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बेखौफ दबंग ने युवक को जमकर पीटा, उपचार के दौरान मौत

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बा में बेखौफ दबंगों ने फि‍र एक घटना को अंजाम दिया है। दबंग ने एक युवक को इतना जमकर पीटा कि उसे अस्‍पताल ले जाना पड़ा।

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बा में बेखौफ दबंगों ने फि‍र एक घटना को अंजाम दिया है। दबंग ने एक युवक को इतना जमकर पीटा कि उसे अस्‍पताल ले जाना पड़ा। मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आने पर युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह लीपापोती करने में जुटी है।

 पुलिस ने आटो पलटने से हुई मौत की बात बताई
उक्त घटना को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने बयान जारी कर बताया कि घटना 25 दिसंबर को हुई। दो ऑटो चालकों में सवारी बिठाने को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान एक ऑटो चालक वहां से भागने लगा तो दूसरा चालक उसके ऑटो पर लटक गया। कुछ दूरी पर आगे जाकर ऑटो पलट गया जिसमें ऑटो से लटकने वाला व्यक्ति घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत है।

Greater Noida News in hindi

परिवार वालों ने गलतबयानी की बात कही

युवक के परिवार वालों ने घटना में पुलिस की संलिप्‍तता बताते हुए यह कहा है कि पुलिस इस तरह की झूठी कहानी बता रही है। जबकि उसका दबंगों ने मारपीट कर हत्‍या कर दिया था। पुलिस घटना पर लीपापोती कर रही है।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी को निरीक्षण के दौरान खामी मिली, त्‍वरित कार्यवाही के निर्देश

गुरुवार को नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सैक्टर 51-52 मैट्रो स्टेशन फुट ओवर ब्रिज तथा उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

चेतना मंच |

Noida News नोएडा। गुरुवार को नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सैक्टर 51-52 मैट्रो स्टेशन फुट ओवर ब्रिज तथा उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कुछ कमियां पायी गई। जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही हेतु कई निर्देश जारी किये हैं।

फुटओवर ब्रिज/स्कॉईवॉक के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

एन०एम०आर०सी० द्वारा किए जा रहे सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन (एक्वा लाईन) से डी०एम०आर०सी० सैक्टर-52 मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाईन) के मध्य फुटओवर ब्रिज/स्कॉईवॉक के निर्माण कार्य, जिसके सिविल कार्य की लागत रु0 10.54 करोड़ है, का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ प्रबन्धक, वि०/ यां० द्वारा अवगत कराया गया कि एस्कलेटर एवं ट्रेवलेटर लगाने का कार्य मार्च, 2023 के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए एस्कलेटर एवं ट्रेवलेटर लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल-3 द्वारा अवगत कराया गया कि एस्कलेटर एवं ट्रेवलेटर लगाने के उपरांत सिविल कार्य एक से डेढ़ माह में पूर्ण हो जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा कार्य को गति प्रदान करते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

Noida News in hindi

मेट्रो स्टेशन के नीचे सीवर ओवरफ्लो होने पर नाराजगी जताई

निरीक्षण के समय सैक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के नीचे सीवर ओवरफ्लो पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। उक्त स्थल का उप महाप्रबन्धक (जल) द्वारा तत्काल गुरुवार को 28 दिसंबर 2023 को जलखण्ड-तृतीय के वरि० प्रबन्धक के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया। स्थल पर पाया गया कि सीवर लाईन के अन्दर वैस्ट मेटेरियल का काफी भाग मैनहोल के अन्दर उपलब्ध होने के कारण मुख्य मार्ग पर सीवर ओवरफ्लो की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है। उपरोक्त प्रकरण में स्थल पर कार्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शिथिलता प्रतीत हो रही है। इस समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु सम्बन्धित वरि० प्रबन्धक जलखण्ड-तृतीय को स्थल पर समुचित दिशा निर्देश दिये गये है। इस सीवर ओवरफ्लो निस्तारण में हुयी लापरवाही के दृश्टिगत इस क्षेत्र में तैनात सीवर कार्यों हेतु जलखण्ड-तृतीय के सम्बन्धित स्टाफ के विरुद्ध दण्डीय कार्यवाही अधिरोपित है।

  1. फील्ड सुपरवाईजर (संविदा),6 माह हेतु सेवा से वंचित
  2. अवर अभियन्ता (संविदा), श्री विरेन्द्र सिंह – 3 माह हेतु सेवा से वंचित
  3. -प्रबन्धक, श्री प्रभांबू प्रसाद सिंह प्रतिकूल प्रविष्टि
  4. वरि0 प्रबन्धक, श्री कपिल सिंह प्रतिकूल प्रविष्टि

मैसर्स हीरा स्वीट्स पर पांच लाख का जुर्माना

उक्त के अन्तर्गत खण्डीय आख्या व संस्तुति के क्रम में मैसर्स हीरा स्वीट्स द्वारा अपने रेस्टोरेन्ट के उत्सर्जित अवशिष्ट के अनुचित निस्तारण के क्रम में उन पर घनराशि 5 लाख (पाँच लाख रूपये मात्र) का अर्थदण्ड तत्काल अधिरोपित किया गया।

अवैध टैक्‍सी स्‍टैण्‍ड से यातायात अवरुद्ध

सैक्टर 51 से सैक्टर 52 (होशियारपुर) की तरफ जाने वाले मार्ग पर कई अवैध टैक्सी स्टैण्ड चल रहे हैं जिस कारण वहाँ यातायात अवरूद्ध हो रहा है तथा जाम की स्थिति बन रही है। सम्बन्धित वर्क सर्किल द्वारा क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया जा रहा है। अगर भ्रमण किया गया होता तो उन्हें ज्ञात होता कि कहाँ-कहाँ अवैध टैक्सी स्टैण्ड चल रहे हैं तथा उससे क्या परेशानी हो रही है। अपने कार्यों के प्रति उदासीनता के लिए क्षेत्र के वरि० प्रबन्धक-वर्क सर्किल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाती है।

अवैध टैक्सी स्टैण्ड को हटवाया जाना सुनिश्चित किया जाए

उप महा प्रबन्धक सिविल तत्काल पुलिस विभाग से समन्वय कर वहाँ संचालित अवैध टैक्सी स्टैण्ड को हटवाया जाना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि पुनः वहाँ टैक्सी स्टैण्ड का संचालन न होने पाये। अण्डरपास से सेक्टर 51 की तरफ बने फुटपाथ की स्थिति खराब पायी गयी। सेन्ट्रल वर्ज का पेन्ट खराब पाया गया। जगह-जगह से पेन्ट उखड़ गया है। तत्काल उसकी मरम्मत एवं पेन्ट का कार्य कराया जाये।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

योगी सरकार ने IPS अधिकारियों को दिया बड़ा तोहफा, 34 अफसरों को मिला प्रमोशन

चेतना मंच |

UP News : नए साल से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सूबे की सरकार ने 34 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देते हुए डीआईजी बनाया हैं। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसर शामिल हैं। वर्तमान में सभी अफसर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त जैसे पदों पर तैनात हैं। 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर पुलिस उप महा निरीक्षक बनाया गया है।

UP News

गुरुवार को गृह विभाग ने 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अधिकारियों के एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में तेज तर्रार अफसर वैभव कृष्ण, प्रभाकर चौधरी, गौरव सिंह और कलानिधि नैथानी जैसे आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

लिस्ट में सूबे के तेज तर्रार अफसर भी शामिल

गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एसएसपी से डीआईजी बने अधिकारियों की लिस्ट जारी की है। जिसके मुताबिक वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर और एसपी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात रोहन पी कनय प्रोन्नत होकर डीआईजी बन गए हैं। इसके आलावा वर्ष 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरिश्चंद्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार, हरि भाई, शिव हरी मीणा, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, सहित राधेश्याम और कल्पना सक्सेना शामिल हैं।

UP News तैनाती का नहीं किया गया फैसला

आपको बता दे कि शासन की तरफ से जारी सूची में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की तैनाती का जिक्र नहीं किया गया है। डीआईजी बनाए गए आईपीएस रोहन पी कनय 2029 बैच के अधिकारी हैं। आईपीएस अपसरों के प्रमोशन को लेकर नए साल का बड़ा तोहफा माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है, कि प्रोन्नति पाने वाले आईपीएस अफसरों को जल्द तैनाती की जगह मिल जाएगी। योगी सरकार के इस बड़े फैसेल से 34 आईपीएस अधिकारियों में खुशी की लहर है।

अफसरों को भी मिलेगा तोहफा

सूत्रों का रहना है कि वर्ष 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसरों के अलावा वर्ष 1991, 1992 और 2006 बैच के अफसरों की भी प्रदोन्नति होगी। 1991 और 1992 बैच के अधिकारियों को डीजी और 2006 बैच के डीआईजी अधिकारी आईजी पद पर प्रमोट किए जाएगें। बता दें कि बीते दिनों हुई डीपीसी की बैठक में करीब 77 के करीब आईपीएस अफसरों के नाम पर विचार किया गया है।

कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों अब नहीं लगेगी फांसी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida School Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के 12वीं तक के स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

Chetna Manch |

Noida School Closed :  नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर कक्षा 12वीं तक के स्कूल 29 व 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण सार्वजानिक अवकाश है।

Noida School Closed

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने आदेश के अनुसार, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक अवकाश रहेगा।

इसके अलावा यूपी के स्कूलों में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे।

दिल्ली में 6 जनवरी तक स्कूल बंद

दिल्ली सरकार ने राज्य के भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुटियां जनवरी 2024 के पहले सप्ताह के दौरान घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 7 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूलों को अब 8 जनवरी 2024 से खोला जाएगा।

हरियाणा में 15 जनवरी तक स्कूल बंद

दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरूग्राम समेत पूरे हरियाणा राज्य में स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक राज्य के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगे। इसके बाद 16 जनवरी से स्कूलों को खोला जाएगा।

राजस्थान में भी छुट्टियां

राजस्थान में स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। आधिकारिक अपडेट के मुताबिक राजस्थान के स्कूलों में 24 दिसंबर से ही सर्दी की छुट्टियां चल रही हैं और ये 5 जनवरी तक जारी रहेंगी।

हिमाचल प्रदेश में भी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग के सर्कुलर के मुताबिक स्कूलों में 1 जनवरी से विंटर वोकेशन रहेगा। पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां पहले से ही चल रही हैं। पंजाब में 24 से 31 दिसंबर 2023 तक स्कूल रखने की घोषणी की गई है।

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के बीएसए का आदेश  

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के स्‍कूलों को अगले दो दिन तक बंद रखने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जारी किए हैं। नीचे आप भी पढ़ ल‍ीजिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में समस्‍त स्‍कूलों की छुट्टी का कार्यक्रम।

Noida School Closed

 

 

फोनरवा के चुनाव के लिए योगेंद्र और जैन के पेनल के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

9 लाख रुपये हड़प लिये, बैनामा भी नहीं किया, जान से मारने का प्रयास

थाना ईकोटेक- 3 में एक व्यक्ति ने प्लॉट देने के नाम पर 9 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

चेतना मंच |

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना ईकोटेक- 3 में एक व्यक्ति ने प्लॉट देने के नाम पर 9 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद भी आरोपियों ने उसके नाम प्लॉट का बैनामा नहीं किया। बैनामा करने के लिए कहने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया गया।

पैसा मिलने के बाद प्‍लाट का बैनामा करने को कहने पर टरकाने लगे

आर्य नगर रेलवे कॉलोनी गाजियाबाद निवासी पंकज कुमार, उसके जानकार बिट्टू कुमार व सोनिया प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में कहा कि वह ग्रेटर नोएडा में एक प्लॉट ले लें। इनकी बातों में आकर उक्त प्लाट का सौदा 15 लाख रुपये में तय हुआ। पंकज कुमार के मुताबिक उसने विभिन्न तिथियां में आरोपियों को 900000 रुपये अदा कर दिए। इसके बाद अंजू, सोनिया, इंद्रसेन, बिट्टू व वीर सेन ने जल्द ही उक्त प्लाट का बैनामा उसके हक में करने की बात कही। पंकज कुमार के मुताबिक उसने जब आरोपियों से बैनामा करने को कहा तो वह उसे टरकाने लगे। कई बार कहने के बावजूद भी अंजू ने उक्त प्लाट का बैनामा उसके हक में नहीं किया।

Greater Noida News in hindi

हत्‍या करने का किया प्रयास

बीते 18 अगस्त, 12 अगस्त को अंजू व उसके पति से जब उसने प्लॉट का बैनामा अपने नाम करने को कहा तो उन्होंने कहा कि उसे अब 35 लाख रुपये देने होंगे तभी वह बैनामा करेंगे। इस पर उसने अपने 900000 रुपये वापस मांगे तो अंजू, सोनिया, अंडरस्टैंड बिट्टू वाइब्रेशन तथा उसके दोनों साथियों ने उसे दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी तथा उसकी हत्या करने का प्रयास किया। किसी तरह वह इन लोगों के चंगुल से बचकर निकल गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर    रही है।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

JDU’s future: क्या होगा नीतीश की पार्टी का भविष्य, एनडीए में होगी फिर वापसी?

चेतना मंच |

JDU’s future: नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिछले कुछ दिनों से अटकलों का दौर चल रहा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को उनके पद से हटाया जा सकता है। इसकी वजह ये आशंका है कि वो लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर जेडीयू का लालू यादव की पार्टी आरजेडी में विलय करा सकते हैं। बताया जा रहा है नीतीश कुमार इसी आशंका से भयभीत हैं, इसलिए ललन सिंह की जगह पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने पर विचार विमर्श कर रहे हैं।

JDU’s future: नीतीश बाबू का अगला कदम क्या होगा?

बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड में क्या बिखराव होने वाला है? क्या दोनों पार्टियों का विलय होगा? जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को क्या अपने पद से हटाया जा सकता है? क्या नीतीश कुमार की एक बार फिर एनडीए में वापसी होगी? इन तैरते सवालों के बीच आज ललन सिंह ने नीतीश कुमार से दिल्ली में मुलाक़ात की।

नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होने वाला है, सभी को ये जानने की उत्सुकता है। संभावना जताई जा रही है कि अपनी पार्टी पर मंडरा रहे खतरे को भाँपते हुए वो ललन सिंह की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से छुट्टी कर खुद कमान संभाल सकते हैं। साथ ही आरजेडी की ओर से अपनी पार्टी पर उत्पन्न हो रहे खतरे को देखते हुए वो आरजेडी के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन तोड़ कर एक बार फिर एनडीए का रुख कर सकते हैं, इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

ललन सिंह ने बताया इन अटकलों को अफवाह मात्र

मीडिया ने जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से इन अटकलों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पार्टी में टूट की खबरें बेबुनियाद हैं, पार्टी एक है और एक ही रहेगी, पार्टी के टूटने का तो कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने जदयू की टूट की अफवाह के लिए भारतीय जनता पार्टी को दोषी ठहराया। ललन सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम को बीजेपी की साजिश करार दिया। साथ ही नीतीश कुमार के साथ अपने किसी तरह के मतभेद होने की बात से भी इंकार किया।

JDU’s future

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इन 5 आयुर्वेदिक औषधियों से कीजिये सर्दियों में अपनी इम्यूनिटी बूस्ट

कई आयुर्वेदिक चीजें हैं, जिससे आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं

चेतना मंच |

5 Immunity Boosting food :- जब आप छोटे थे तब आपको घरवालों ने सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म करने के लिए च्यवनप्राश तो जरूर ही खिलाया होगा। लेकिन जैसे-जैसे आप बढ़े होते गए, वैसे-वैसे ये चीज आपकी लाइफ से दूर होती चली गई। जिस वजह से आप माने या न माने आपके शरीर में इम्यूनिटी की कमी तो आ ही गई होगी। इसके अलावा भी कई लोग इसके खट्टे-मीठे और तीखे स्वाद के चलते खाना पसंद नहीं करते हैं। शायद आपको पता न हो, पर च्यवनप्राश को अमलकी, नीम, पिप्पली, अश्वगंधा, सफेद चंदना, तुलसी, केसर और शहद जैसी कई सारी चीजें मिला कर बनाया जाता है। जिसे सर्दी में खाने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है। लेकिन इसके अलावा भी कई आयुर्वेदिक चीजें हैं, जिससे आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में ।

1. तुलसी (Tulsi)

आयुर्वेद की जब बात आती है, तो इसमें तुलसी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। तुलसी में विटामिन सी और जिंक काफी ज्यादा मात्रा होता है। जिससे यह नेचुरली आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में और साथ ही शरीर में होने वाले इंफेक्शन को कम करने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण कई तरह से आपके शरीर को मजबूत बनाते हैं। तुलसी को कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के पत्ते और बीज दोनों सेहत के लिए फायदेमंद है। सर्दी-खांसी दूर करने के लिए तुलसी बहुत कारगर है। इसके अलावा तुलसी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो कैंसर के खतरे को कम करती है।

2. पिपली (Pippali )

5 Immunity Boosting food
5 Immunity Boosting food

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ गर्म मसालों में शामिल पीपली के कई सारे औषधीय फायदे भी होते हैं। इन फायदों के बारे में कम ही लोगों को पता होता है। इसमें प्रोटीन, एंटी-इंफ्लेमेटरी, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, अमीनो एसिड के अलावा मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। जो हमारे स्वस्थ बनाए रखने में काफी मददगार होती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय यह बात जरूर ध्यान रखें कि यह गर्म होता है। अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं, तो इससे आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है। इसे खाने से पेट से जुड़ी समस्या से राहत मिलती है, इसके अलावा खांसी, अपच, नींद की परेशानी भी इससे दूर होती है।5 Immunity Boosting food

3. आंवला (Amla)

आंवला से होने वाले फायदों के बारे में आप सभी जनते ही होगें। इसे खाने से त्वचा, बालों और दर्द में बेहद अच्छे फायदे मिलते हैं। कई लोग इसका इस्तेमाल अपनी इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए भी करते हैं। यह च्यवनप्राश का मुख्य इंग्रेडिएंट है। आंवला विटामिन सी के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है। इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और इम्यूनिटी बूस्टर होते हैं। 100 ग्राम आंवला में लगभग 700 ग्राम विटामिन सी होता है। जो हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में काफी मददगार साबित होता है।

4. अश्वगंधा (Ashwagandha)

अश्वगंधा का इस्तेमाल काफी सालों से जड़ी बूटी की तरह किया जाता रहा है। इसे खाने से आपकी इम्यूनिटी में मजबूती बनी रहती है। अगर आप किसी तरह के तनाव के चलते अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैं, तो रात में सोने से पहले एक गिलास दूध में अश्वगंधा पाउडर मिलाकर पीएं। इससे आपको कई फायदा मिलेंगे। इसके अलावा यह जोड़ों में दर्द या शरीर में होने वाली सूजन से भी राहत दिलाता है। कमजोर इम्यूनिटी की वजह से अगर आप बार-बार बीमार होते हैं, तो अश्वगंधा पाउडर खाएं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी ।

5 Immunity Boosting food

5. नीम (Neem)

नीम का स्वाद भले ही कड़वा हो लेकिन इसके बहुत सारे औषधीय गुण भी होते हैं। आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से नीम को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सुबह खाली पेट अगर इसका सेवन किया जाए तो इससे शरीर की आधी बीमारियां दूर हो जाती है। नीम की पत्तियों में कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में काफी मदद करते हैं। केवल इतना ही नहीं, सर्दी जुखाम जैसे बीमारियों को दूर करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। लेकिन जरूरत से ज्यादा इसके सेवन भी स्वस्थ्य खराब करता है। इसलिए इसका सेवन करते समय थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत होती है।

5 Immunity Boosting food
तो यह है कुछ आयुर्वेद दवाईयां जो आमतौर पर आपको आपके किचन में ही मिल जाएगी और आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में काफी मददगार होती हैं । लेकिन अगर आपको किसी भी चीज से कोई एलर्जी है, तो इनका सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से इसकी सलाह जरूर ले।

सर्दियों में ये 5 सुपर फूड करें अपने खाने में शामिल, मिलेंगे कई फायदे

बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली 96 सोसाइटियों को ग्रेनो प्राधिकरण की नोटिस

Chetna Manch |

Greater Noida : कूड़े को सही ढंग से निस्तारित न करने वाली 96 सोसाइटियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई है। इनसे तत्काल जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सोसाइटियों में कूड़े का निस्तारण कराने के लिए नियमित अभियान चलाया जा रहा है। बल्क वेस्ट जनरेट करने वालों के यहां कूडे़ के निस्तारण की स्थिति जानने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्वे कराया गया, जिसमें 96 सोसाइटियों में कूड़े का निस्तारण उचित ढंग से नहीं हो रहा था। रिपोर्ट के आधार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई है।

इन सोसाइटियों से शीघ्र जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जिन बल्क वेस्ट जनरेटरों को नोटिस जारी की गई है, उनमें समृद्धि ग्रांड एवेन्यू, एलीगेंट विला, ग्रीन आर्क, मेफेयर रेजीडेंस, चेरी काउंटी, निराला एस्टेट, नियो टाउन, हिमालय प्राइड, फ्यूजन होम्स, स्प्रिंग मिडोस, ला रेसीडेंसिया, पूर्वांचल हाइट्स, स्टेलर एमआई, एवीजे हाइट्स, अंसल एपीआई, मॉडर्न स्कूल, वनस्थली स्कूल, बेथानी कॉन्वेंट स्कूल, हिलवुड स्कूल आदि शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होगा। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दो सोसाइटियों पर 21 हजार का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। कूड़े के प्रबंधन में लापरवाही करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने एटीएस डोल्से पर 20400 रुपये और ऐस प्लेटिनम पर 800 रुपये का जुर्माना लगाया है। इन सोसाइटियों प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम कूूड़े के निस्तारण का जायजा लेने गई थी, लेकिन उचित प्रबंधन न मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

नोएडा में उठी मांग, स्वामी प्रसाद मौर्य को 22 जनवरी तक रखा जाए जेल में

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गौरव भाटी बने करप्शन फ्री इंडिया के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन की अहम बैठक का आयोजन कासना स्थित जिला कार्यालय पर किया गया, जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए डाढा निवासी गौरव भाटी को संगठन का युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Greater Noida News

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन बहुत जल्द जिले में बेरोजगारी, समान शिक्षा व चिकित्सा की समस्या को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन करने जा रहा है जिसके लिए संगठन का प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगो को संगठन से जोड़ना है।

प्रवीण भारतीय ने बताया कि गुरुवार को कासना स्थित जिला कार्यालय पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का विस्तार करते हुए डाढा निवासी गौरव भाटी को युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, ओमिक्रोन निवासी राम नागर को जिला महासचिव, डाढा निवासी विनित राज भूषण को जिला प्रभारी, टीटू भाटी को जिला सचिव, अभिषेक भाटी को जिला मीडिया प्रभारी तथा विक्रांत भाटी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष गौरव भाटी सहित नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी ने शपथ पूर्वक कहा की संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाया जायेगा।

इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, यतेंद्र नागर, राकेश नागर, हरीश भाटी, सतेंद्र कपसिया, दिनेश भाटी, कुलबीर भाटी, पिंटू मास्टर, अंकित भाटी, संदीप, नितिन गुप्ता, प्रशांत भाटी, सैकी भाटी, लोकेश, पुनीत तथा विकास कसाना आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मा. दिनेश नागर ने किया।

नोएडा में उठी मांग, स्वामी प्रसाद मौर्य को 22 जनवरी तक रखा जाए जेल में

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों अब नहीं लगेगी फांसी

चेतना मंच |

Qatar Dahra Global Case : कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौ सैनिकों को बड़ी राहत मिली है। कतर की अदालत ने भारत के पूर्व नौसेना के अधिकारियों की मौत की सजा पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने फांसी की सजा को कारावास में बदल दिया है।

Qatar Dahra Global Case

हालांकि कतर की तरफ से फैसले की विस्तार से जानकारी अभी नहीं दी है। सुनवाई के दौरान 8 पूर्व नौसेना कर्मियों के परिवार के सदस्य और भारतीय राजदूत अदालत के अंदर मौजूद थे। इस मामले में गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपील की अदालत ने अधिकारियों की सजाएं कम कर दी हैं। भारतीय कानूनी टीम अब अगले कदम को लेकर जल्द ही फैसला करेगी।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान जारी कर कहा है कि सजा कम किए जाने पर विस्तृत फैसले का इंतजार है। कतर के अधिकारियों के साथ हम बातचीत करते रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट ने सजा-ए-मौत को कैद में बदल दिया है। विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी और आश्वासन दिया था कि सरकार सभी कानूनी विकल्प तलाश रही है।

बयान में कहा गया है, कि दहरा ग्लोबल केस में गिरफ्तार पूर्व नेवी ऑफिसर को लेकर आए गुरुवार के उस फैसले पर हमने गौर किया है। जिसमें उनकी सजाएं कम कर दी गई हैं। कतर के कोर्ट ऑफ अपील के विस्तृत फैसले की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा हमारा अगला कदम क्या होगा, इस पर भी निर्णय लेने के लिए हम कानूनी टीम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के साथ भी संपर्क में हैं। बयान में आगे कहा गया है, कि कतर के कोर्ट ऑफ अपील में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी के साथ सजा पाने वाले ऑफिसर के परिवार वाले भी मौजूद थे। मामले की शुरुआत से ही हम उनके साथ खड़े हैं और हम आगे भी सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। इसके अलावा इस मामले को कतर के अधिकारियों के समक्ष भी उठाना जारी रखेंगे। विदेश मंत्रायल ने कहा कि इस मामले की गंभीरता और जरूरी गोपनीयता को देखते हुए इस समय इस पर कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

2022 में हिरासत में लिए गए थे ये अधिकारी

आपको बता दे कि 2022 में कतर में अधिकारियों ने एक डिफेंस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के लिए काम करने वाले आठ रिटायर भारतीय नौसेना सैनिकों को हिरासत में ले लिया था। उसके बाद वहां की एक अदालत ने कथित तौर पर कतर के खिलाफ इजराइल की ओर से जासूसी करने के आरोप में आठों रिटायर भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुना दी। ये सभी लोग कतर की एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे। यह कंपनी कतरी एमिरी नौसेना को ट्रेनिंग और अन्य सेवाएं प्रदान करती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी का नाम दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एवं कंसल्टेंसीज सर्विसेज है। कंपनी खुद को कतर रक्षा, सुरक्षा एवं अन्य सरकारी एजेंसी की स्थानीय भागीदार बताती है। रॉयल ओमान वायु सेना रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर खामिस अल अजमी इस कंपनी के सीईओ हैं।

मात्र 7 रुपये में बचेगी हार्ट अटैक के मरीज की जान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बाइक से टक्कर के बाद विवाद में किया जानलेवा हमला

थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम मंगरौली में जानबूझकर बाइक से टक्कर मारने का विरोध करना एक युवक को खासा महंगा पड़ा।

चेतना मंच |

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम मंगरौली में जानबूझकर बाइक से टक्कर मारने का विरोध करना एक युवक को खासा महंगा पड़ा। बाइक सवार दबंग ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीडि़त युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर उसे घायल कर दिया। इस संबंध में थाना जेवर में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानबूझकर मारी थी टक्‍कर

ग्राम मंगरौली निवासी सुंदर सिंह ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते 26 दिसंबर की रात्रि को उसका भाई मुकुट लाल घर से अपने खेत पर खड़ी फसल में पानी लगाने जा रहा था। इस दौरान बाइक से आ रहे गांव के ही अमन ने मुकुट लाल को जानबूझकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मुकुट लाल घायल हो गया। उसने जब इस बात का विरोध किया तो अमन ने अपने पिता पुष्पानंद अनिल व सौरव को मौके पर बुला लिया। चारों लोगों ने मिलकर लाठी डंडे व फावड़े से मुकुट लाल पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। शोर सुनकर उसका भाई सत्यवान मौके पर पहुंचा और किसी तरह मुकुट लाल को आरोपियों के चंगुल से बचाया।

Greater Noida News in hindi

जान से मारने की दी धमकी

सुंदर सिंह का आरोप है कि जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए कि मौका मिलते ही वह मुकुट लाल को जान से मार देंगे। मुकुट लाल को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फोनरवा के चुनाव के लिए योगेंद्र और जैन के पेनल के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा की बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ़ नोएडा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को योगेंद्र शर्मा एवं केके जैन के पेनल के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा में फोरनवा का चुनाव बेहद ही प्रतिष्ठित चुनाव माना जाता है। इस चुनाव के लिए विजयी हासिल करने वाले पदाधिकारी को नोएडा का मेयर माना जाता है। बुधवार को हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान निम्न उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अध्यक्ष

योगेंद्र शर्मा

महासचिव

के के जैन,

कोषाध्यक्ष

पवन यादव

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

अशोक मिश्रा
विजय भाटी
देवेंद्र सिंह चौहान
श्री सुशील यादव

उपाध्यक्ष

प्रदीप वोहरा
अशोक शर्मा
लाटसाहब लोहिया
संजय चौहान

लीगल सचिव

उमाशंकर शर्मा

सचिव

विनोद शर्मा
सुखबीर
देवेंद्र सिंह
जी एस सचदेवा

सह सचिव

सुशील शर्मा
कोशिंदर यादव
हिरदेश कुमार गुप्ता
राजेश सिंह

सह कोषाध्यक्ष

भूषण शर्मा

नोएडा प्राधिकरण और NEA की संयुक्त बैठक संपन्न

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा प्राधिकरण और NEA की संयुक्त बैठक संपन्न

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देशन में चलाए जा रहे नोएडा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 59 के डी ब्लाक में नोएडा विकास प्राधिकरण एवं नोएडा एंटरप्रिनियर्स एसोशिएसन की संयुक्त बैठक हुई।

Noida News in hindi

इस अवसर पर औद्योगिक सेक्टर 57, 58, 59, 60 के उद्यमियों से समस्याओं के बारे में चर्चा हुई। इन सेक्टरों के उद्यमियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित शिकायत बैठक में उपस्थित नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपी एनईए के सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि नालियों में पानी का स्तर बढ़ गया है जिससे पानी सड़क पर आ जाता है या फैक्ट्री के अंदर चला जाता है। पेड़ों की ट्रिमिंग सही समय पर ना होने से विद्युत सप्लाई बाधित होती रहती है। उन्होंने बताया कि एनईए की तरफ़ से विपिन मल्हन ने कई बार विद्युत सप्लाई लाइन को अंडर ग्राउंड करने की माँग की जिससे आँधी तूफ़ान में भी विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से से होती रहे। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सेक्टरों में इंटर लॉकिंग टाइल्स का काम भी बंद पड़ा है। ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति पर भी असर पड़ रहा है।

उद्यमियों की समस्यााएं सुनने के बाद नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक बीके रावल, वर्क सर्किल -5 से वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद्रा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यों का टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान दिया जाएगा। पेड़ों की छटाई का भी कार्य शीघ्र कराने का आश्वासन दिया, वहीं इंटरलॉकिंग टाइल्स के काम की रुकने की वजह एनजीटी के दिशा निर्देश बताया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जैसे ही एनजीटी से अनुमति मिलेगी, इंटरलॉकिंग का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। विद्युत केबल अंडर ग्राउंड करने के विषय पर वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद्रा ने कहा कि इस समसया का भी समाधान किया जाएगा।

बैठक में नोएडा विकास प्राधिकरण से उप महाप्रबंधक बीके रावल, वर्क सर्किल -5 से वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद्रा, प्रबंधक अरविंद कुमार, सहायक प्रबंधक मुकेश त्यागी, स्वास्थ्य विभाग -। से वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रबंधक अरुण कुमार, विद्युत यांत्रिक विभाग से प्रबंधक अमरजीत सिंह एवं सहायक प्रबंधक उमेश कुमार सहित एनईए से सुधीर श्रीवास्तव, अतुल वर्मा, संजय सेठ समेत दर्जनों उद्यमी उपस्थित रहे।

शव को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 137 के खिलाफ FIR

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पौष माह में क्यों रुक जाते हैं मांगलिक कार्य, क्या है इस खरमास का रहस्य

पौष माह को खर मास का समय भी माना जाता है, उस समय मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है।

चेतना मंच |

Paush Month News : पौष माह को खर मास का समय भी माना जाता है, उस समय मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। शादी विवाह इत्यादि कार्यों को तब तक के लिए रोक दिया जाता है जब तक सूर्य उत्तरायण स्थिति में नहीं चला जाता है।

यह समय भक्ति कार्यों के लिए बहुत ही शुभ

इस माह के संदर्भ में धर्म शास्त्रों में विस्तार पूर्वक उल्लेख मिलता है। जिसके अनुसार इस समय को भक्ति कार्यों के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। इसी के साथ इस माह के दौरान सूर्य की पूजा को विशेष माना गया है। शास्त्रों के अनुसार इस समय पर सूर्य देव का रथ खर खिंचते हैं जिस कारण इस माह को इस नाम से जाना गया है। आइए जानते हैं पौष माह में क्यों रुक जाते हैं मांगलिक कार्य और क्या है माह का महत्व।

Paush Month News in hindi

ज्योतिष अनुसार पौष माह की महत्ता

ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि जब सूर्य धनु राशि में होता है तब उस समय से खर मास की अवधि आरंभ होती है और इसी के साथ पौष माह का आगमन होना इसी समय पर होता है। तो दोनों ही स्थिति को ज्योतिष अनुसार सूर्य की कमजोर स्थिति के रूप में देखा जाता है। पौष माह के कई नियम हैं जिनमें से एक है सूर्य पूजा का नियम।

पौष माह में की जाती है भगवान सूर्यदेव की पूजा

इनकी पूजा करने से हर प्रकार की सुख-समृद्धि और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। इस माह के सभी दिनों पर नियमित रूप से सूर्य की पूजा को विशेष पूजा के रूप में जाना जाता है। सूर्यदेव एवं चंद्र देव को प्रत्यक्ष देवता के रूप में स्थान प्राप्त हैं। पौष माह में भगवान सूर्यदेव की पूजा की जाती है।

पूजा-पाठ के लिए यह समय होता है सर्वोत्तम

पौष माह श्राद्ध कर्म के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस समय शुभ कार्य बंद हो जाते हैं लेकिन पूजा-पाठ के लिए यह समय सर्वोत्तम माना जाता है। इस समय पर किया जाने वाला पितरों के निमित्त कार्य अत्यंत शुभ होता है। हर माह का विशेष महत्व माना जाता है और इसमें पौष माह सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह महीना पूजा-पाठ से लेकर पिंडदान तक के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। पंचांग के अनुसार पौष माह की शुरुआत के साथ ही सूर्य की पूजा का कार्य विशेष हो जाता है। यह महीना भक्ति का समय है। इस माह में भगवान सूर्य की पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है।

मांगलिक कार्यों पर लग जाती है रोक 

इस समय पर सूर्य की शक्ति में बदलाव के चलते जीवन पर भी इसका असर स्पष्ट रूप से देखा जाता है। ज्योतिष अनुसार इस समय पर मांगलिक कार्यों को नहीं करने का विधान रहा है। इस समय पर विवाह, गृह प्रवेश, कार्य आरंभ करने इत्यादि को करने का शुभ समय कमजोर होता है। इसी कारण इस समय पर इन चीजों की रोक होती है। लेकिन इस समय पर पूजा पाठ एवं साधना से जुड़े कार्यों को करना अत्यंत अनुकूल माना गया है। शास्त्रों के अनुसार अगर पौष माह में सूर्य पूजा के साथ कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन में तरक्की मिलती है। पौष माह में सूर्य पूजा बेहद खास हो जाता है।

अचार्या राजरानी

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नववर्ष पर बिना लाइसेंस शराब पार्टी करने पर जाना पड़ सकता है जेल

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के समारोहों यथा नववर्ष के उपलक्ष में आयोजन, शादी विवाह एवं पार्टी आदि के आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्युनिटी सेंटर, होटल व रेस्टोरेंट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर ओकेजनल बार अनुज्ञापन (एफएल-11) प्राप्त करना अनिवार्य है।

Noida News in hindi

उन्होंने बताया कि ओकेजनल बार अनुज्ञापन के लिए आवेदक द्वारा आबकारी विभाग की वेबसाइट upexciseportal.in के माध्यम से यूजफुल पब्लिक सर्विसेज में ऑकेजनल बार लाइसेंस पर पंजीकरण करा कर एवं ई पेमेंट के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के उपरांत ऑकेजनल बार अनुज्ञापन कि स्वीकृति/अनुज्ञा प्राप्त की जा सकती है। संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 में प्रावधान है कि जो कोई व्यक्ति इस अधिनियम, किसी नियम या किये गये किसी आदेश का उल्लंघन करके अवैध रूप से आयातित किसी मात्रा में मादक वस्तु का परिवहन करेगा या अपने कब्जे में रखेगा, उसे छह माह से पाँच साल तक की सजा हो सकती है।

आबकारी विभाग के नियम के तहत कामर्शियल प्लेस या सार्वजनिक स्थान पर शराब पार्टी करने वालों को एक दिन लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जिसकी फीस 11 हजार रुपये है। ऑनलाइन आवेदन कर लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है।

यदि कोई व्यक्ति घर में शराब पार्टी कर रहा है तो उसे भी चार हजार रुपये का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। देखने में आता है कि बहुत से लोग बिना लाइसेंस लिए ही पार्टी का आयोजन करते हैं। इससे विभाग को राजस्व का नुकसान होता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि लाइसेंस लेकर पार्टी आयोजन के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है। सेक्टर व सोसायटी के लोगों का वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर उन्हें भी नियम के प्रति जानकारी दी जा रही है।

सात टीम का गठन किया गया है। टीम के सदस्य 31 दिसंबर अभियान चलाकर जांच करेंगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे। जो लोग बिना लाइसेंस लिए पार्टी करते हुए मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शव को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 137 के खिलाफ FIR

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार का किसानो के लिए बड़ा फैसला,अब नहीं मरेंगे किसान

लाखों किसानों के कर्ज को कम करने में यूपी सरकार की पहल

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News  : किसानों को हमारे देश में अन्न के देवता की तरह माना जाता है। लेकिन जब आप इसे करीब से देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि देश का किसान कितना परेशान है। उत्तर प्रदेश मे अक्सर फसल में नुकसान झेलने की वजह से किसान अपना कर्ज नहीं उतार पाते और ब्याज चुकाते-चुकाते इसी के बोझ तले दब जाते हैं। इस परेशानी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि किसान कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनी जान तक ले लेता है। इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए ‘किसान कर्ज राहत योजना’ की शुरूआत की गई है। जिसकी मदद से किसानों को काफी बड़ी राहत मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में और इसके आवेदन में लगने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में।

किसान कर्ज राहत योजना की पूरी जानकारी

UP Kisan Karj Rahat Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार की तरफ से इस योजना की शुरूआत 9 जुलाई 2017 में किसानों को राहत पहुँचाने के लिए की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को 1 लाख तक का कृषि ऋण से मुक्ती मिल जाएंगी। इसके अलावा योजना के तहत लगभग 86 लाख किसान अपने द्वारा लिए गए फसली ऋण से मुक्त हो सकते हैं। छोटे और सीमांत किसानों को ऋण वापस चुकाना मुश्किल होता है। इसलिए, किसान कर्ज राहत योजना सिर्फ उन्हीं किसानों को आवेदन की अनुमति देती है, जिनके पास आकार में 2 हेक्टेयर से कम  खेत होता है। आपको बता दे अगर किसान का लोन साल 2016 से पहले का होगा, तभी कर्ज माफी का लाभ उसे मिल पाएगा।

Uttar Pradesh News
किसान कर्ज राहत योजना से मिलने वाला लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसानों को ही दिया जाएगा। अगर किसी किसान को इस योजना के तहत कोई परेशानी आती है, तो वह ऑनलाइन पोर्टल पर योजना से सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके साथ ही किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स उपलब्ध करवाए गए हैं। जिससे किसान सीधे इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और खेती या ऋण से जुड़े किसी भी समस्या के बारे में जानकारी ले सकते हैं। (हेल्पलाइन नंबर्स 0522-2235892, 0522-2235855) । इस योजना से उत्तर प्रदेश में होने वाली कृषि में वृद्धि को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे आगमी फसल का उत्पादन को बढ़ाने में किसी भी की कोई भी परेशानी न आएं।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

• आधार कार्ड
• भूमि से जुड़े दस्तावेज़
• आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
• पहचान पत्र
• बैंक अकाउंट पासबुक
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो

Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश के किसान इन जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करके किसान कर्ज राहत योजना का लाभ ले सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में उठी मांग, स्वामी प्रसाद मौर्य को 22 जनवरी तक रखा जाए जेल में

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्बारा सनातन धर्म एवं हिन्दू धर्म व पूज्य देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन बचत अधिकारी सलभ राठी को सौंपा।

Noida News in hindi

इस मौके पर राजेन्द्र यादव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा जैसे आलौकिक महोत्सव का आयोजन सनातन धर्म एवं हिन्दू धर्म के साथ साथ ही देश व दुनिया के लिए भी गौरवान्वित करने वाला एतिहासिक दिन होगा। जहां भारत विश्वगुरू बनने जा रहा है एवं सम्पूर्ण देशवासियों की भावनाएं भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर देश में दीपावली से भी बडा उत्सव मनाया जायेगा। वहीं समाजवादी पार्टी के तथाकथित नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बार बार सनातन धर्म एवं हिन्दू देवी देवताओं पर अशोभनीय टीका टिप्पणी करते रहते हैं। जबकि राम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में देश ही नहीं विदेशों से भी महमान अयोध्या आ रहे हैं।

भारतीय किसान संगठन ने राज्यपाल से मांग की है कि ऐसे तथाकथित नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं इनके सरीखे अन्य नेताओं पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाए और 22 जनवरी 2024 तक सलाखों में बंद करने के आदेश देने का कष्ट करें।
इस मौके पर गौरव यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार, अभिनेत्र ठाकुर, अमित यादव, रिंकू, शिव कुमार, शेरपाल, रहीम खान, ऋषिपाल सिंह, शरीफ खान, बबलू आदि की संख्या सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब मेरे लिए और दुख सहना मुमकिन नहीं.. दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर HDFC के मैनेजर ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में HDFC बैंक के एरिया मैनेजर प्रशांत शर्मा ने सुसाइड कर ली।

चेतना मंच |

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में HDFC बैंक के एरिया मैनेजर प्रशांत शर्मा ने सुसाइड कर ली। दरअसल, गोमतीनगर के विनयखंड में रहने वाले प्रशांत का शव बुधवार शाम घर की छत पर बने कमरे में लटकता मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची गोमतीनगर थाने की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। वहीं कमरे की तलाशी में 2 पन्ने का सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था-अब मेरे लिए और दुख सहना मुमकिन नहीं है.. अपनी जिंदगी जियो। मेरे जैसे इंसान के लिए जीवन बर्बाद करने की जरूरत नहीं। मैं इसके लायक नहीं। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर  रही है।

मृतक ने मौत की ये वजह बताने को कहा

सुसाइड नोट में प्रशांत ने अपने इंश्योरेंस, बैंक खातों और एटीएम के पिन से जुड़ी सभी जानकारी लिखी है। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे मरने के बाद अगर कोई पैसे लेने के लिए आते हैं तो किसी को मत देना। जो मेरे लोन चल रहे हैं, वह मेरे इंश्योरेंस की रकम से चुका देना। साथ ही, उसने सुसाइड को सबको मौत की वजह हार्ट अटैक बताने के लिए कहा। ताकि इंश्योरेंस की रकम मिलने में कोई दिक्कत न आए। आखिर में लिखा है कि बहुत मुश्किल है, सबको छोड़ के जाना। पर सबको अब और तंग नहीं कर सकता। वहीं सबको अलविदा करते हुए माफ करने की गुजारिश की।

Lucknow News in hindi

बैंक से घर आए, बोले-मां चाय बना दें

इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि विनयखंड-4 में रहने वाले प्रशांत शर्मा एचडीएफसी बैंक की हरदोई रोड ब्रांच में तैनात थे। बुधवार शाम ड्यूटी से घर लौटने के बाद मां अरुणा से चाय बनाने के लिए कहकर छत पर बने अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद चाय के लिए परिजनों के बुलाने पर भी कोई जवाब नहीं आया। इस पर उन्होंने प्रशांत को फोन किया। फोन नहीं उठाने पर मां अरुणा छत पर गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने आवाज दी, लेकिन अंदर से कुछ आहट नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने रोशनदान से झांका, तब देखा कि प्रशांत का शव पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शव को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 137 के खिलाफ FIR

Chetna Manch |

Greater Noida :  (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बलात्कार के आरोप में विचाराधीन बंदी की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने वाले परिजनों व अन्य लोगों के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 37 नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Greater Noida News

जेवर थाने के उप निरीक्षक संसार सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ग्राम रोही निवासी राहुल पुत्र तेजपाल नाबालिग के अपहरण, बलात्कार, जान से मारने की धमकी देने व पोस्को एक्ट में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार गौतमबुद्ध में निरुद्ध था। पुलिस ने उसे बीते 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा था। बीते दिनों तबीयत खराब होने पर उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

इसके पश्चात उसके परिजनों साथियों रिश्तेदारों में अन्य लोगों ने कस्बा जेवर चौराहे पर राहुल के शव को सडक़ पर रखकर मार्ग को अवरोध कर दिया था। जिससे आम जनता व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने रास्ता अवरोध कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन उत्तेजित लोग नहीं माने और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया।

आरोपियों ने हमलावर होकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। जिससे चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। उप निरीक्षक संसार सिंह ने इस मामले में राजपाल, गुलाब, यशवीर, देवेंद्र, राजेश, राजकुमार, सत्येंद्र, गौरव, अजय, राहुल, कुलदीप उर्फ चंदा, सूरज , धर्मवीर, राजकुमार, रामवीर, बच्चू, समरजीत, नानक उर्फ कारण, गौरव, योगेश, श्याम पाल, अनिकेत, राजेश, शीशपाल, चरण, जयप्रकाश, आजाद, सुमित, सौरभ उर्फ तनु, सेवन, सोनू, अमित, हरिओम, आकाश, आकू, राजकुमारी, सत्यवती, मंगली तथा करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

नोएडा से भागकर दुबई गए महादेव ऐप के मालिकों को भारत वापस लाएगी ED

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

साल 2024 में कम पैसों में शुरू करें यह 5  बिजनेस

चेतना मंच |

New Business Ideas 2024 : बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के इस दौरा में सभी लोगों का सपना होता है कि वह किसी प्रकार का कोई बिजनेस करें। आज के समय में बहुत कम ही लोग मिलेंगे, जो सिर्फ नौकरी करना चाहते है, हर किसी की ये सोच होती है कि पैसे कमाने के लिए एक अलग से कोई अच्छा बिजनेस हो, चाहे वह विजनेस छोटा ही क्यू ना हो। अगर आप भी इन्हीं सोच वाले लोगों में से हो तो, हम आपको ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे। जिन्हे आप कम पैसों में शुरु कर सकते है। जिसकी मदद से आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

पौधों की नर्सरी (Nursery Business)

दुनिया में लगातार प्रकृति को लेकर लोगों में जागरूकता को बढ़ाया जा रहा है। जिस वजह से लोगों का रुझान पेड़ पौधों की तरफ ज्यादा बढ़ने लगा है। इसके अलावा कई लोग अपने घरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए छोटे पेड़-पौधों का लगना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में पौधों की नर्सरी का बिजनेस शुरू करना आपके लिए मुनाफे से भरा रहेगा। लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। जैसे कि प्लांट को उगाने के लिए, उनको बड़ा करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। पौधों के प्रकारों के बारे में और औषधीय पौधों की छोटी-छोटी जानकारी आपके पास होनी जरूरी है। इस बिजनेस की शुरूआत के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

फूड ट्रक बिजनेस (Food Truck Business)

अगर आप खाना बनाने के शौकिन हैं, और आप खाना बनाने में अच्छी रूचि रखते है तो यह बिजनेस आपके लिए बेदह मुनाफे से भरा रह सकता है। अमेरिका और यूरोपीय देशों के बाद अब यह बिजनेस भारत में भी काफी जोरों शोरों से चल रहा है। बेहतर कमाई के साथ यह आपको लोगों के बीच फैमस होने में भी काफी मददगार साबित होगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण से खाद्य पदार्थ संबंधी लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसके बाद आपको आरटीओ (RTO) जाकर फूड ट्रक लाइसेंस भी लेना होगा। इसके बाद आप इस बिजनेस को बिना किसी चिंता के शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी भी जमीन को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही आप इसकी लोकेशन में भी अपने फायदे के मुताबिक बदलाव कर सकते हैं।

ट्यूटर (tutor)

कम पैसे में बिजनेस को शुरू करना चाहाते हैं, तो इसके लिए ट्यूटर का काम सबसे अच्छा है। कम पैसों में शुरू होने वाला यह सबसे अच्छा बिजनेस माना जाता है। इसके लिए बस आपको बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी होनी चाहिए। यह काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने आस पड़ोस के लोगों को इस बारे में बताएं। जिससे वह अपने बच्चों को आपके पास पढ़ने के लिए भेजे। धीरे-धीरे बच्चों की संख्या में आप वृद्धि देख पाएगें। जब आपको लगे आपके पास कई सारे बच्चे हो गए हैं, तो आप अपना कोचिंग सेंटर खोलकर उसे और आगे बढ़ा सकते हैं।

ट्रैवल गाइड ( Travel Guide)

अगर आपको घुमने फिरने का शौक है, तो आप अपने इस शौक को करियर के रूप में भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी लोकल भाषा के अलावा 2 से 3 अलग भाषाएं आनी चाहिए। इसके लिए आप भारतीय टूरिज्म मंत्रालय से जुड़ा कोर्स भी कर सकते हैं। जिसके करके आप एक सर्टिफाइड ट्रैवल गाइड बन जाएंगे। इसकी मदद से आपकी कमाई में काफी मुनाफा होगा।

योगा क्लास (Yoga Class)

आज के समय में पूरे दुनिया में लोग खुद को फिट रखने के लिए योग कर रहे हैं। अगर आपको योग करना आता है तो आप इसे एक सफल बिजनेस में भी बदल सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में लागत भी कम आती है, साथ ही आपको इससे अच्छा-खासा फायदा हो जाएगा। योग क्लास शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह की जरूरत है। जहां प्राकृतिक हवा और रोशनी आसानी से आए। आप यह काम अपने घर की छत पर या किसी खुले हॉल में भी शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास छत या हॉल नहीं है, तो आप अपने पास के किसी भी पार्क में अपना काम शुरू कर सकते हैं।

यह है कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया जिसकी शुरूआत आप साल 2024 में कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई सारे बिजनेस हैं, जिसे आप अपने इंटरेस्ट के साथ शुरू कर सकते हैं, और आप उनके द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

नोएडा से भागकर दुबई गए महादेव ऐप के मालिकों को भारत वापस लाएगी ED

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Greater Noida : घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की व सामान फेंका

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। यूपी में ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना खुर्द गांव में कुछ दबंगों ने एक घर में घुसकर महिला व बच्चों के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपियों ने घर का सामान तोड़फोड़ कर बाहर फेंक दिया। पीड़ित का आरोप है कि दबंग उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और इसी कारण वह आए दिन उन्हें परेशान करते हैं।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के खोदना खुर्द निवासी इरशाद ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसने एक व्यक्ति से खोदना खुर्द गांव में मकान खरीदा था। वह पिछले एक वर्ष से यहां रह रहा था। बीते दिनों धर्मपाल उसका पुत्र मोहित तथा कई अन्य अज्ञात लोग उसकी गैर मौजूदगी में उसके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन भीतर घुस गए। इस बात का जब उसकी पत्नी बच्चों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

इरशाद का आरोप है कि धर्मपाल व उसके साथियों ने घर में रखे सामान तथा स्कूटी आदि को तोड़फोड़ कर सड़क पर फेंक दिया और उसकी पत्नी व बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। झगड़ा होता देखकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

कंपनी के वेयरहाउस से लाखों का सामान चोरी

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक एरिया स्थित ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वेयरहाउस से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य का एक इलेक्ट्रॉनिक का सामान चोरी कर लिया। कंपनी के सीनियर मैनेजर ने दो कर्मचारियों पर चोरी का शक जताते हुए थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।

ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर इमरान खान ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उद्योग बिहार में उनकी कंपनी का वेयरहाउस है। बीते 19 दिसंबर की रात्रि को यहां से 420 पीस इसी के पास चोरी हो गए। चोरी की जानकारी मिलने पर जब छानबीन कराई गई तो पता चला कि वेयरहाउस का स्टोर कीपर सतीश कुमार तथा आर्य लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर अंशु गंगवार द्वारा यह चोरी की गई है। उन्होंने ट्रांसपोर्ट कंपनी तथा सिक्योरिटी कर्मचारी की मिलीभगत की भी आशंका जताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बेटी के ससुराल पहुंचे पिता व परिजनों को ससुरालियों नेे पीटा

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। यूपी के ग्रेटर नोएडा में घरेलू विवाद का निपटारा करने के लिए बेटी के ससुराल पहुंचे परिजनों को दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा में अपने पति, सास व पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Greater Noida News

मूल रूप से खुर्जा बुलंदशहर निवासी कामिनी (काल्पनिक नाम) ने ग्रेटर नोएडा की जारचा पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसकी शादी 9 दिसंबर 2022 को ग्राम चोना नगला निवासी सुनील शर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति सुनील शर्मा तथा सास सरिता देवी ने उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की घटनाएं करनी शुरू कर दी थी। मां-बेटा दोनों मिलकर उसे मामूली बात पर मारते-पीटते और प्रताड़ित करते थे।

कामिनी के मुताबिक लोक लाज के कारण उसने किसी से भी अपने साथ हो रही प्रताड़ना का जिक्र नहीं किया। बीते 25 दिसंबर की रात को उसके पति सुनील शर्मा तथा सास सरिता देवी ने बेवजह उसके साथ जमकर मारपीट की। रोज-रोज की मारपीट से परेशान आकर उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी।

26 दिसंबर को उसके पिता गोपाल शर्मा, मौसी मनीषा, सुनील शर्मा उसके ससुराल पहुंचे और सुनील शर्मा से बातचीत करने लगे। इस दौरान सुनील शर्मा ने पड़ोसी दीपक प्रिंस व कालू को घर में बुला लिया। सुनील शर्मा ने पड़ोसी के साथ मिलकर गोपाल शर्मा मनीष व सुनील शर्मा के साथ लात-घूसों व लाठी डंडों से मारपीट की। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच बचाव किया। इसके बाद सुनील शर्मा उसके साथ ही जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

कामिनी के मुताबिक उसके ताऊ को गंभीर चोटे आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किशोर समेत दो किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव से खेलने के लिए गया (10 वर्षीय) बच्चा लापता हो गया। काफी तलाश करने पर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा।

चेतना मंच |

Noida  News नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव से खेलने के लिए गया (10 वर्षीय) बच्चा लापता हो गया। काफी तलाश करने पर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज

नया गांव निवासी असलम ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते 25 दिसंबर को उसका (10 वर्षीय) बेटा असद घर से पार्क में खेलने के लिए गया था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी आसपास तलाश की गई। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि शाम तक असद पार्क में खेल रहा था, लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। पीडि़त के मुताबिक उसने अपनी तमाम रिश्तेदारियों में भी असद के बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पीडि़त के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

Noida News in hindi

ट्यूशन के लिए घर से निकली छात्रा संदिग्‍ध परिस्थितियों में लापता

थाना सेक्टर-20 के गांव से ट्यूशन के लिए घर से निकली छात्रा संदिग्‍ध परिस्थितियों में लापता हो गई। गांव में रहने वाले रमेश कुमार शाह (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी (16 वर्षीय) बेटी सेक्टर-27 में ट्यूशन पढऩे के लिए गई थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पीडि़त ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

बहन को बहला फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप

वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र के सुदेश कॉलोनी से किशोरी लापता हो गई। किशोरी के भाई ने पड़ोस में रहने वाले रिंकू कुमार पुत्र श्रीपाल के खिलाफ अपनी बहन को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि लापता किशोर व किशोरियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

5 लाख की रंगदारी न देने पर हिस्ट्रीशीटर ने किया जानलेवा हमला

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। यूपी में ग्रेटर नोएडा के गांव साकीपुर में मकान का निर्माण कार्य करा रहे एक व्यक्ति से हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। रुपये ना देने पर हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य कर रहे व्यक्ति व उसके एडवोकेट भाई पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के ग्राम साकीपुर निवासी एडवोकेट कुलदीप सिंह ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते 27 दिसंबर की शाम को उसका छोटा भाई हरदीप अपने मकान पर निर्माण कार्य कर रहा था। इस दौरान गांव का हिस्ट्रीशीटर बदमाश कमल पुत्र बूंदी व यतीश पुत्र कमल मौके पर आए। कमल ने उनसे कहा कि वह क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और बनने वाले हर मकान से 5 लाख रुपये की रंगदारी लेता है। पैसे देने से इनकार करने पर कमल ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

एडवोकेट कुलदीप सिंह के मुताबिक उसके भाई ने उसे फोन कर अपनी जान का खतरा बताते हुए मौके पर आने को कहा। इस दौरान कमल ने अपने सहयोगी भूपेंद्र, राजेश, अक्षय, अनिल व अन्य अज्ञात युवकों को मौके पर बुला लिया। वह जैसे ही निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचा तो कमल व उसके साथियों ने उसके साथ लोहे की रोड, डंडे आदि से मारपीट शुरू कर दी। उसने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। इस दौरान उसने पुलिस को फोन किया जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस हमले में घायल हरदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों के बीच प्लाट को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

नोएडा से भागकर दुबई गए महादेव ऐप के मालिकों को भारत वापस लाएगी ED

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा से भागकर दुबई गए महादेव ऐप के मालिकों को भारत वापस लाएगी ED

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से ठगी का धंधा शुरू करने वाले महादेव ऐप के मालिकों को अब भारत वापस लाया जाएगा। दुनिया भर में हाई प्रोफाइल घोटाले के रूप में चर्चित महादेव ऐप की शुरूआत नोएडा शहर से हुई थी। बाद में महादेव ऐप के मालिक नोएडा से भागकर दुबई चले गए थे। ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले महादेव ऐप के मालिकों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत दुनिया भर के लोगों को ठगा है। महादेव ऐप की ठगी का आंकड़ा 6 हजार करोड़ रूपए से अधिक का है।

Noida News in hindi

नोएडा में दर्ज हुआ था पहला मामला

आपको बता दें कि दुनिया भर में चर्चित महादेव ऐप के मामले में सबसे पहली FIR नोएडा में दर्ज हुई थी। नवंबर 2023 में नोएडा पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र में पडऩे वाले नोएडा के सेक्टर-39 थाने में महादेव ऐप के 18 ठगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। नोएडा में दर्ज की गई FIR में 450 से भी अधिक ऑन लाइन ठगी का आरोप लगा था। नोएडा पुलिस ने महादेव ऐप के मालिकों तथा कर्मचारियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी शुरू की थी। उत्तर प्रदेश पुलिस की घेराबंदी से डर कर महादेव ऐप के मालिक दुबई भाग गए थे।

दुबई से भारत लाने के प्रयास

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। दुबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उप्पल जेल में हैं। वहीं, चंद्राकर को घर में नजरबंद कर दिया गया है। भारत में दोनों ही 6,000 करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़े अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वांटेड हैं। दोनों ठगों को भारत लाने के लिए कूटनीति विकल्पों पर काम कर रही हैं।

बना था चुनावी मुद्दा

अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत के आदेश पर ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। जांच एजेंसी के अनुसार, सौरभ चंद्राकर और एक अन्य प्रमोटर रवि उप्पल संयुक्त अरब अमीरात स्थित अपने हेड ऑफिस से महादेव सट्टेबाजी ऐप के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला का लेनदेन कर रहे थे। इस मामले में 6000 करोड़ की मनी लॉड्रिंग करने का आरोप है।

आरोप यह भी लगा था कि महादेव ऐप के मालिक ने कांग्रेस के नेता तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. भूपेश बघेल को करोड़ों रूपए की रिश्वत दी है। यह मामला विधानसभा चुनाव-2023 का प्रमुख मुद्दा बना था। कहा जाता है कि इस मुद्दे के कारण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव हार गई। महादेव ऐप के द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म चलाया जाता है। इस प्लेटफार्म पर पोकर, कार्ड गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे विभिन्न खेलों पर गैर कानूनी सट्टा खेला जाता है।

बस और डंफर में जबरदस्त टक्कर, 13 लोग जिंदा जले

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में जिंदगी से हार मान रहे लोग, दो युवकों ने उठाया आत्मघाती कदम

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में लोग नौकरी और आर्थिक परेशानियों के चलते जिंदगी से हार मान रहे हैं और मौत को गले लगा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान मानसिक परेशानी के चलते नोएडा में अलग-अलग स्थान पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के पास से ही कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Noida News in hindi

मूल रूप से बिहार निवासी मनोज पुत्र नारायण अपने परिवार के साथ नोएडा के मामूरा गांव में रह रहा था। शाम के समय उसकी पत्नी वह बच्चे किसी काम से बाहर चले गए थे। कुछ देर बाद जब वे वापस लौटे तो उन्हें मनोज फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने उसे किसी तरह फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। नोएडा के थाना फेस-3 प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मनोज पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

वहीं थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अगाहपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मूल रूप से अतरौली अलीगढ़ निवासी सोनू परिजनों के साथ अगाहपुर गांव में रह रहा था। बीती शाम सोनू ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सोनू को फंदे पर लटका देखकर पडोसियों ने उसे नीचे उतारा और तुरंत ही पास के अस्पताल में ले गए। परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सोनू के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है। पुलिस दोनों ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मारपीट में घायल ऑटो चालक ने दम तोड़ा

ग्रेटर नोएडा में सवारी बैठाने के विवाद में बीते दिनों मारपीट में घायल हुए ऑटो चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो चालक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ग्राम विचोला जनपद बदायूं निवासी भुवनेश ने बीते दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने चचेरे भाई कुलदीप पुत्र नेपाल के साथ सूरजपुर चौराहे पर अपने टेंपो में सवारी बैठाने का इंतजार कर रहा था। इस दौरान वहां खड़ा एक अन्य टेंपो चालक उनके साथ सवारी बैठाने को लेकर गाली-गलौज करने लगा।

इस बात को लेकर जब उन्होंने विरोध जताया तो ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर दोनों भाइयों के साथ मारपीट की। आरोपी ऑटो चालक जब वहां से भागने लगा तो कुलदीप ने उसे रोकने का प्रयास किया और उसके ऑटो पर लटक गया।

ऑटो चालक ने तेज गति में ऑटो चलते हुए जानबूझकर ऑटो को पलट दिया। इस हादसे में कुलदीप ऑटो के नीचे दब गया और उसे गंभीर चोटे आई। गंभीर हालत में कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान कुलदीप ने बुधवार की रात दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। इस मामले में पीडि़त द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑटो नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

साल के पहले ही महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ऐसे निपटाएं बैंक के काम

नए साल के शुरू होने से पहले ही लोगों की नजरें आने वाले साल में होने वाली छुट्टियों पर टिक गई है।

चेतना मंच |

Bank Holidays in January 2024: नए साल के शुरू होने से पहले ही लोगों की नजरें आने वाले साल में होने वाली छुट्टियों पर टिक गई है। इसी बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार साल 2024 के पहले ही महीने में बैंकों को 16 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। इन 16 दिनों के बैंक हॉलिडे में दूसरे और चौथे शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। लेकिन इन छुट्टियों में कई ऐसी भी होगी, जिसमें पूरे देश की जगह केवल कुछ ही राज्यों के बैंकों को बंद किया जाएगा। अगर आप भी नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो जान लीजिए किस दिन रहेंगे किस राज्य के बैंक बंद।

Bank Holidays in January 2024 in hindi

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 जनवरी, 2024 – पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

7 जनवरी, 2024- रविवार, पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।

12 जनवरी, 2024- स्वामी विवेकानंद जयंती के चलते पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

13 जनवरी, 2024- महीने का दूसरा शनिवार और लोहड़ी के चलते पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

14 जनवरी, 2024- मकर संक्रांति और रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

15 जनवरी, 2024- पोंगल के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंकों को बंद रखा जाएगा।

16 जनवरी, 2024- टुसू पूजा के चलते पश्चिम बंगाल और असम के बैंक बंद रहेंगे।

17 जनवरी, 2024- गुरु गोविंद सिंह जयंती के चलते कई राज्यों में बैंकों को बंद रखा जाएगा।

20 जनवरी, 2024- रविवार, देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

23 जनवरी, 2024- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के चलते कई राज्यों के बैंकों को बंद रखा जाएगा।

25 जनवरी, 2024- हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस के चलते प्रदेश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

27 जनवरी, 2024- चौथा शनिवार, देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

28 जनवरी, 2024- रविवार, देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

31 जनवरी, 2024- मी-डैम-मी-फी के चलते असम के बैंको को बंद रखा जाएगा।

ऐसे निपटाएं छुट्टियों में बैंकों के काम

बैंकिंग अवकाश अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करती है। यानी यह हर राज्य और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन माध्यम से पूरे कर सकते हैं। ऑनलाइन की सुविधा आपको 24×7 चालू मिल जाएगी।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा व गाजियाबाद में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद को मंजूरी

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। शासन ने नोएडा (गौतमबुद्धनगर) तथा गाजियाबाद में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स का एक पद सृजित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी।

Noida News in hindi

पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल ने इस पद के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। उक्त पद की तैनाती उ.प्र. वित्त एवं लेखा संवर्ग से की जाएगी। इसका कार्यालय जनपद गाजियाबाद में होगा। यहां पर गाजियाबाद तथा गौतमबुद्धनगर जनपदों का कार्य होगा। इस नये कार्यालय के लिए भवन की व्यवस्था करने तथा मेरठ स्थित कार्यालय से दो लिपिक भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है।

वहीं एक कंप्यूटर सहायक भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस नये कार्यालय के लिए स्टेशनरी, कंप्यूटर तथा अन्य सामग्री की भी शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नए साल की पार्टी के लिए नोएडा ,दिल्ली, एनसीआर की ये 5 जगहें हैं बेस्ट

नोएडा,दिल्ली एनसीआर की कुछ खास जगहें जहां आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते

चेतना मंच |

New Year Party places In Noida-NCR :  नए साल के आने में अब केवल गिने-चुने दिन ही बचे हैं। जिसको लेकर सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। कई लोग नए साल का आगाज किसी बढ़िया से हिल स्टेशन पर जाकर करते हैं, तो कई लोग इसके लिए अपने घरों पर ही पार्टी करते हैं। लेकिन इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने शहर में ही रहकर किसी क्लब में जाकर अपने दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी को एन्जॉय करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं, तो आज हम आपके लिए दिल्ली एनसीआर की कुछ खास जगहों की लिस्ट लेकर आएं हैं। जहां आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं।

1. डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India)

 

दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के लिए यह मॉल काफी बेस्ट माना जाता है। यहां आपको नए साल की बेहतरीन सजावट के साथ ही धमाकेदार पार्टी करने का भी मौका मिल जाएगा। मॉल में आपको कई तरह की फन एक्टिविटी करने का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा आप यहां रेस्टरेंट बार में भी पार्टी कर सकते हैं, जो मॉल में ही मौजूद है। नए साल के दिन 31 दिसंबर को रात 9.30 बजे से यहां पार्टी शुरू हो जाती है।

2. क्नॉट प्लेस (Connaught Place)

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए क्नॉट प्लेस पार्टी के लिए बेस्ट रहेगा है। यहां आपको कई सारे कैफे और लाउंज मिल जाएंगें जहां आप दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी का लुत्फ उठाया सकते हैं। इस जगह में आपको बेहतर पार्टी के साथ टेस्टी खाना भी मिलेगा और आसपास घूमने-फिरने और पार्टी करने के ऑप्शंस भी कई सारे मिल जाएंगे। इसी वजह से क्नॉट प्लेस को पार्टी का हब कहा जाता है।

3. फ्लेवर पाइरेट्स (Flavor Pirates)

खाने और म्युजिक के शौकीन हैं, तो आपके लिए फ्लेवर पाइरेट्स बेस्ट जगह है। यहां आपको खाने के साथ-साथ पूल साइड पार्टी करने का भी मौका मिलेगा। फ्लेवर पाइरेट्स दिल्ली की इकलौती ऐसी जगह है जहां आपके पूल पार्टी करने मिल जाएगी । इस जगह की न्यू ईयर पार्टी हर साल काफी ग्रैंड होती है। इस वजह से यहां आपको लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल जाएगी। अगर आप यहां जाने का प्लेन बना रहे हैं, तो जल्द ही इसके लिए टिकट बुक करवा ले।

New Year Party places In Noida-NCR

4. 38 बैरक (38 Barracks)

दिल्ली में हर साल 38 बैरक की तरफ से नए साल की पार्टी का आयोजन होता है। यहां आपको बेहतर खाने के साथ-साथ म्युजिक भी मिल जाएगा। इस ट्रेंडी कैफे में मनाई गई पार्टी आपको लंबे समय तक याद रहेगी। दिल्ली में सबसे अच्छी नए साल की पार्टी के लिए इस जगह को सबसे बेस्ट माना जाता है। शानदार जश्न और चहल पहल वाली यह जगह कपल्स के लिए बेस्ट मानी जाती है। सबसे खास बात यह है कि नए साल की पार्टी के लिए यह जगह काफी सस्ती है।
तो यह है दिल्ली एनसीआर की टॉप 5 जगह जहां आप इस साल के आखिर दिन को एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको कई जगहें मिल जाएगी,जहां आप अपने दोस्तों से साथ पार्टी कर सकते हैं।

5. पॉज ब्रेवरी एंड पब (Pause Brewery & Pub)

नोएडा और दिल्ली में पार्टी करके बोर हो गए हैं, तो इस साल आप गुरुग्राम के पॉज ब्रेवरी एंड पब में जाकर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं। नोएडा के गार्डेन गलेरिया की तरह ही यहां भी आपको शानदार म्यूजिकल शो के अलावा खाने-पीने की भी तमाम चीजें मिल जाएगी। पॉज ब्रेवरी एंड पब में हर साल नए साल की पार्टी रात 8 बजे से ही शुरू हो जाती है, जोकि देर रात 12 बजे तक चलती है।

New Year Party places In Noida-NCR

दिल्ली के करीब ये 5 हिल स्टेशन न्यू ईयर पार्टी के लिए हैं बेहतरीन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

 

दूसरी शादी करने के लिए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता बन गया यूसुफ, मचा बवाल

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की मौहदा तहसील का नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता अपना धर्म बदलकर अचानक यूसुफ बन गया है। इस खबर से हमीरपुर से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक बवाल मच गया है। आरोप है कि पहली पत्नी को तलाक दिए बिना एक मुस्लिम लडक़ी से शादी करने के लिए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने धर्म बदल लिया है।

UP News in hindi

पत्नी ने दर्ज कराई FIR

हमीरपुर जिले की मौहदा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी ने सदर कोतवाली में FIR दर्ज कराई है। FIR में आरोप लगाया गया है कि उसके पति आशीष गुप्ता ने एक मुस्लिम लडक़ी के चक्कर में पडक़र अपना धर्म बदल लिया है। आशीष गुप्ता अब यूसुफ खान बन गया है। धर्म बदलकर आशीष गुप्ता ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी भी कर ली है। पत्नी की FIR के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना की चर्चा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक हो रही है।

होगी सख्त कार्यवाही

हमीरपुर के अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर उसे राजस्व परिषद भेजा जाएगा, जहां से कार्रवाई की जाएगी। मौदहा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात आशीष गुप्ता के मोहम्मद यूसुफ बनकर दो दिन कचरिया मस्जिद में नमाज पढऩे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हमीरपुर की सदर कोतवाली के कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि जांच जारी है। महिला के मौसा व मुअज्जिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पूछताछ के लिए नायब तहसीलदार को तहसीलदार के सुपुर्द किया गया है।

हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि महिला ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति जो मौदहा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाकर एक महिला से निकाह कर लिया है। मुअज्जिन और महिला के मौसा को हिरासत में ले लिया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कोंडली पहुंचा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश में नोएडा के कोंडली गांव में गुरुवार की सुबह ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोएडा प्राधिकरण का दस्ता पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण व किसान तोड़फोड़ का विरोध करने के लिए कोंडली पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक नोएडा प्राधिकरण तथा ग्रामीणों के बीच हंगामा चल रहा था।

Noida News in hindi

नोएडा प्राधिकरण का दस्ता 5 जेसीबी तथा डंपर लेकर भारी पुलिस बल के साथ कोंडली गांव के समीप पहुंच गया। ग्रामीणों को जब उसका पता चला तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तथा कई किसान संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। किसानों का कहना है कि एक ओर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम किसानों से वार्ताकार उनकी जमीन पर कार्रवाई न करने का आश्वासन दे रहे हैं। दूसरी ओर गांव में बुलडोजर भेज रहे हैं।

उनका कहना है कि वह किसी भी कीमत पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे। यदि प्राधिकरण ने गांव में बुलडोजर चलाया तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा। खबर लेकर जाने तक किसानों का प्राधिकरण कर्मचारियों के बीच बातचीत तथा टकराव जारी था।

यह खबर अपडेट की जा रही है…

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा हॉट की पार्किंग से कई कारों के कीमती पार्ट्स चोरी

सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट की पार्किंग में खड़ी महिंद्रा की वेरिटो गाडिय़ों से कीमती पार्टस चोरी हो गए।

चेतना मंच |

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट की पार्किंग में खड़ी महिंद्रा की वेरिटो गाडिय़ों से कीमती पार्टस चोरी हो गए। कंपनी के इंजीनियर ने थाना सेक्टर-24 में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पार्किंग में खड़ी कई गाडि़यों के पार्टस गायब

लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत ध्रुव व कुमार ने बताया कि उसकी कंपनी की 18 बैटरी वाली गाडिय़ों को कंपनी ने नोएडा की पार्किंग में करीब दो माह पहले खड़ा किया था। नोएडा पार्किंग के संचालकों द्वारा गेट पर लॉक लगाकर चाबी ऑफिस में रख ली गई थी। बीते दिनों जब वह पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को चेक करने के लिए पहुंचे तो कई गाडिय़ों के पार्ट्स गायब मिले। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

Noida News in hindi 

दो चोर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बंद घरों का ताला तोडक़र चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने बीते दिनों रेलवे लाइन के पास लगी अर्थिंग वायर को भी चोरी कर लिया था।

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति ने अपने घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों द्वारा गैस सिलेंडर, पानी की टंकी व अन्य सामान चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 दिन पूर्व रेलवे विभाग ने घोड़ी बछेड़ा गांव के पास से अर्थिंग केवल चोरी किए जाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अजय पुत्र राजेंद्र व भूरा पुत्र फैयाज को गिरफ्तार किया उनके पास से चोरी का घरेलू गैस सिलेंडर, अर्थिंग केबल के टुकड़े बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बस और डंफर में जबरदस्त टक्कर, 13 लोग जिंदा जले

चेतना मंच |

MP News : मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां गुना से आरोन की तरफ जा रही एक बस की टक्कर एक डंफर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में भीषण आग लग गई। घटना में 13 लोग जिंदा जल गए, वहीं बस भी पूरी तरह जल कर खाक हो गई।

MP News

बताया जा रहा है कि इस घटना में 14 लोग आग से झुलसे भी हैं। हादसे की खबर मिलते ही दमकल और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ने दी घटना की जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब 9 बजे बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी। जबकि डंपर गुना की ओर आ रहा था। इसी दौरान बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। जब तक यात्री कुछ समझकर भाग पाते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई। घटना के समय बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, और इसमें से 4 जैसे तैसे बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे। वहीं 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, और 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

घटना को लेकर जिला कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है, कि हादसे का कारण क्या है? इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं।

MP News पूर्व सीएम शिवराज ने जताया दुख

इस भीषण हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा है। “गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग लगने से यात्रियों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’।

कांग्रेस ने भी घटना पर जताया दुख

इस बस हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होने कहा कि “गुना से आरोन जाने वाली बस में दुखद घटना होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। अभी तक 13 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, और 15 लोग बुरी तरह जल गए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि यह बस बिना परमिट और बिना फिटनेस के चल रही थी। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और दोषियों पर सख़्त कार्यवाही होना चाहिए” ।

वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि, “गुना जिले में बस में लगी भीषण आग की घटना दुःखद है। हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं”।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में प्रदेश की माताओं को फ्री में यात्रा करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम ने यह बड़ा फैसला किया है। यह सुविधा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) की सभी 11315 बसों में मिलेगा।

UP News in hindi

यूपी रोडवेज में फ्री यात्रा

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की सभी बसों में प्रदेश की रहने वाली 60 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को फ्री में यात्रा करने की सुविधा देने का फैसला किया गया है। इस काम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में व्यवस्था कर दी है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के पास अपनी 8939 बसें हैं। इनके साथ ही 2376 संविदा (ठेके) की बसें हैं। यूपी रोडवेज की सभी 11315 बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री में यात्रा करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

यें भी करते हैं फ्री यात्रा

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों, राजकीय पुरस्कार से सम्मानित अध्यापकों, वीरता पुरस्कार से सम्मानित सेना तथा पुलिस बल के जवानों को फ्री में यात्रा करने की व्यवस्था पहले से ही मौजूद है। इसके साथ ही पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को यूपी रोडवेज की बस में फ्री में यात्रा कराई जाती है। 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए यूपी रोडवेज की बस में आधा किराया देना पड़ता है। इसी के साथ 21 वर्ष की उम्र तक के छात्रों को पास के द्वारा महीने में 60 चक्कर तक फ्री में यात्रा करने की सुविधा भी यूपी रोडवेज की बसों में दी जाती है।

करोड़ों की कमाइ्र करती है यूपी रोडवेज

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार को यूपी रोडवेज की बसों से मिलने वाले किराए से प्रतिदिन सवा करोड़ रूपये की कमाई होती है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में रोजाना (रात व दिन में) 12 लाख यात्री सफर करते हैं। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों का संचालन प्रदेश के साथ ही साथ दूसरे राज्यों तक भी किया जाता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज के बेडे को बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत 100 से अधिक नई बसें खरीदकर उन्हें यूपी रोडवेज के बेडे में शामिल किया जाएगा। नई बसें खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। नई बसों में डीजल से चलने वाली बसों के साथ ही साथ इलैक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी।

न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मकान मालिक को बेहोश कर नौकर सामान लेकर हुआ फरार

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न नोएडा सोसायटी में एक घरेलू सहायक अपने मकान मालिक को बेहोश करने के बाद पर्स व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। मकान मालिक को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने घरेलू सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Noida News in hindi

इशिता राज ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसके विनीत तथा उसके भाई-भाभी एवं मां के साथ नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी में रह रहे हैं। बुधवार को उसकी मां उसके घर आई थी। घर पर उनके पिता राजकुमार तथा घरेलू सहायक गुड्डू थे। शाम के समय पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके पिता घर में बेहोश पड़े हुए हैं। इसके पश्चात वह अपनी मां को लेकर भाई के घर पहुंची, जहां जमीन पर उसके पिता बेहोश पड़े हुए थे और उनकी नाक से खून बह रहा था। इसके अलावा उनके शरीर पर भी चोट के निशान थे। घर से घरेलू सहायक गुड्डू लापता था।

इशिता राज ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपने पिता राजकुमार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि घरेलू सहायक गुड्डू घर से उनकी मां का पर्स तथा अपने सामान लेकर फरार हुआ है। थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर घरेलू सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

एकाउंटेंट ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना

नोएडा में कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत एकाउंटेंट ने कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। अकाउंटेंट ने कंपनी के लाखों रुपये फर्जी तरीके से अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और कुछ नकदी भी लेकर फरार हो गया। कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर ने आरोपी के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है।

रत्याल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय शर्मा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि लक्ष्मी नगर दिल्ली निवासी धनंजय कुमार उनके यहां पर एकाउंटेंट के रूप में कार्यरत था। 18 सितंबर को उसने कंपनी के एकाउंट से 331172 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। यह पैसे शर्मा सीमेंट स्टोर को दिए जाने थे। अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बाद एकाउंटेंट धनंजय कुमार नौकरी छोडकर चला गया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि वह कंपनी के 123000 रुपये भी साथ लेकर चला गया है। उन्होंने कई बार उसके मोबाइल पर फोन का संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। थाना प्रभारी के मुताबिक एकाउंटेंट की तलाश की जा रही है।

न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

स्कूल नहीं आने पर पूर्व MLC ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

चेतना मंच |

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक इंटर कॉलेज में एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि बिमारी के चलते वह दो महीने विद्यालय नहीं आ सकी थी। जिसके चलते विद्यालय के प्रबंधक व सपा के पूर्व एमएलसी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

Shahjahanpur News

दरअसल शाहजहांपुर में सपा के पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा पर उनके स्कूल की छात्रा ने बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि बीमारी के चलते वह पिछले 2 महीने से स्कूल नहीं आ रही थी। पीड़िता का आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक ने बेरहमी से पिटाई की और उसका इंटर का प्रवेश पत्र न देने के लिए धमकाया। फिलहाल पुलिस ने पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

घटना शाहजहांपुर जिले के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के दनियापुर स्थित अटल बिहारी इंटर कॉलेज की है। यहां कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक छात्रा डेंगू के चलते पिछले 2 महीने से बीमार थी। जिसके कारण छात्रा स्कूल नहीं आ पाई थी। जब छात्रा बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल पहुंची तो स्कूल के प्रबंधक और पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने छात्रा से पिता के साथ आने और मेडिकल लाने की बात कही। इसके बाद छात्रा और प्रबंधक के बीच में बहस हो गई। आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन और पूर्व सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने छात्रा को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। छात्रा के हाथ पर कई जगह डंडे मारने के निशान हैं।

Shahjahanpur News पूर्व MLC के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व सपा एमएलसी संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि थाना रामचंद्र मिशन में एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर आगे की जांच की जा रही है।

यूपी में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू,जानिए योग्यता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पहली बार मेकअप करने के लिए ये 6 आसान Steps अपनाकर ,पायें सबकी तारीफ

पहली बार मेकअप करने के लिए अपनाएं ये Steps

चेतना मंच |

6 Easy Steps for Makeup  :- मेकअप आज के समय में ज्यादातर महिलाओं की डेली लाइफ का हिस्सा बन चुका है। लेकिन अभी भी कई महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें मेकअप करना तो दूर उनके लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में भी शायद ही पता होगा। मेकअप के नाम पर उन्हें सिर्फ फाउंडेशन, आईलाइनर और लिपस्टिक लगाना आता होता है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि वह कभी मेकअफ करना नहीं चाहती। कई बार उनका मन तो होता है, पर मेकअप की बारीकियों को देखकर वह घबरा जाती हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

पहले करें चेहरे को मेकअप के लिए तैयार

सबसे पहले आप अपने चेहरे को मेकअप रेडी करने के लिए उसे साफ करें। इसके लिए आप चेहरे को ऐसे फेसवॉश से धो लें, जो आपकी स्किन को सूट करता हो। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए आप हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे से सारी गंदगी के साथ ऑइल भी साफ हो जाएगा। इसके बाद चेहरे को किसी साफ टॉवल से हल्के हाथों के साथ पौछ ले। इसके बाद बर्फ से अपने पूरे चेहरे पर मसाज करें। बर्फ की मसाज से चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं। जिससे चेहरे पर लंबे समय तक तेल नहीं आता और मेकअप भी काफी देर तक टिकता रहता है। बर्फ लगाने के बाद फिर से टॉवल से चेहरे को साफ कर ले। इसके बाद चेहरे पर अच्छे से मॉश्चराइजर लगा कर उसे मॉश्चराइज करें। अब आपका चेहरा पूरी तरह से मेकअफ के लिए तैयार हो चुका है। अगर आपका चेहरा ज्यादा रूखा है तो इसके लिए आप प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 1 :- फाउंडेशन (Foundation)

 

6 Easy Steps for Makeup
6 Easy Steps for Makeup

कभी भी फाउंडेशन को सीधे अपने चेहरे पर न लागएं, इसको हमेशा अपने हाथ पर लें या फिर इसके लिए आप मेकअप स्पंज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़ा-थोड़ा फाउंडेशन अपने पूरे चेहरे पर लगाते चले। इसकी शुरूआत माथे से करें फिर नाक, चिन और गालों पर फाउंडेशन के डॉट्स लगाएं। अब उंगलियों की मदद से सारे फाउंडेशन को टैप-टैप करते हुए अच्छए से ब्लेंड करें। अगर आपको हाथ से करने में परेशानी आ रही है, तो इसके लिए आप अपने स्पंज को हल्का गीला करके उसकी मदद से भी ब्लेंड कर सकते हैं। इस दौरान एक बात का ध्यान रखें की चेहरे के साथ-साथ आपको गले और आईलिड यानि पलकों पर भी थोड़ा फाउंडेशन जरूर लगाना है।

Step 2 :- कंसीलर (Concealer)

6 Easy Steps for Makeup 
अब बारी आती है कंसीलर की। इसका इस्तेमाल चेहरे के उन दाग-धब्बों को हटाने के लिए किया जाता है, जो फाउंडेशन लगाने के बाद भी हल्के-हल्के नजर आ रहे होते हैं। इसे लगाने के लिए आप किसी छोटे ब्रश या फिर स्पंज की मदद ले सकते हैं। स्पंज या ब्रश में इसे लेने के बाद उन हिस्सों पर इसे लगाएं, जो आपको थोड़े गहरे दिख रहे हैं। इसके साथ ही इन्हें जॉ-लाइन के नीचे, नाक के आसपास और आंखों के नीचे, जहां थोड़ा कालापन आमतौर पर होता है, वहां जरूर लगाएं। इसके बाद इसे भी फाउंडेशन की तरह ही अच्छे से ब्लेंड कर लें।

Step 3 :- आई मेकअप (Eye Makeup)

आंखों पर हल्का सा फाउंडेशन और कंसीलर से आप डार्क सर्कल छुपा ही चुके हैं। इसलिए अब आंखें मेकअप के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अगर आप पहली बार अपनी आंखों पर मेकअप कर रही हैं, तो इसके लिए आप सिंपल और इजी चीजों से ही शुरू करें। इसके लिए आफ डार्क ब्राउन शेड आंखों पर लगाएं और ब्रश की मदद से उसे अपने आंखों पर फैलाएं। इसके बाद अपनी पहलको को और सुंदर बनाने के लिए उसपर मस्कारा लगाएं और नीचे की तरफ काजल लगा कर अपने आई मेकअप को पूरा करें।

Step 4 :- ब्लशर और हाईलाइटर (Blush and Highlighter)

6 Easy Steps for Makeup 
चीक बोन ही हमारे चेहरे के सभी कट्स को उभारती है, इसके लिए उसे हाइलाइट करना जरूरी होता है। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले ब्लशर लगाना होगा। बल्शर लगाते समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। ब्लशर लगाने के बाद इसे अचछी तरह से गालों में मिला ले, जिससे वो उभर कर दिखें और आपके चेहरे पर गुलाबों की तरह निखार आ जाएं। इसके बाद हल्का सा हाईलाइटर अपने ब्रश में ले और उसे अपने चीक्स से कान की तरफ ले जाते हुए उस हिस्से को हाइलाइट करें।

Step 5 :- लिप मेकअप (Lip Makeup)

होठों का मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए आप सबसे पहले ये देखें की कहीं आपके होंठ सूखे तो नहीं हैं, अगर हैं तो इसके लिए शुरू में ही उनपर लिप बाम लगा ले, जिससे वह स्मूद हो जाएं और आपको लिप्स्टिक लगाने में परेशानी न आएं। लिप्स्टिक लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल करें, इस तरह से लिप्स्टिक पूरी ईवन लगती है। अगर आपके होंठ पतले है, तो इसके लिए आप लिप लाइनर का इस्तेमाल करें, और उसे होंठों से थोड़ा बाहर की तरफ लगाएं। ऐसा करने से आपके होंठ पहले से ज्यादा सुंदर और मोटे दिखाई देंगे। इसके अलावा ब्राइट कलर की लिप्स्टिक से भी होंठ भरे-भरे दिखाई देते हैं। वहीं अगर आपके होंठ बड़े हों तो डार्क कलर की लिप्स्टिक चुनें। लिप लाइनर का बेस जरूर बनाएं, इससे लिप्स्टिक हट जाने पर भी आपके होंठ अजीब नहीं लगेंगे।

Step 6 – कॉम्पेक्ट (Compact)

6 Easy Steps for Makeup 
अब बारी आती है आखिर काम की जो है कॉम्पेक्ट, इसे लगाने के बाद आपका मेकअप पूरा हो जाएगा। इसकी मदद से आपको पूरा मेकअप अपनी जगह पर टिका रहेगा। अगर आपको ग्लॉसी लुक चाहिए तो आप ग्लॉस भी लगा सकती हैं। इसके अलावा शिमरी लुक के लिए शिमर वाला कॉम्पेक्ट भी आप चुन सकते हैं। इस तरह से आपका पूरा मेकअप कंप्लीट हो जाता है। इस टेक्निक के साथ नए साल पर आप सभी को अपने किए गए सुंदर मेकअप से चौका सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखें मेकअप करने के लिए इस्तेमाल करने वाले सभी प्रॉडक्टस को चेक करके ही खरीदे। जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।6 Easy Steps for Makeup 

सर्दियों में इन 5 नेचुरल चीजों से बनाएं अपनी त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इस तरह के मर्दों के पास खींची चली आती हैं महिलाएं

Chetna Manch |

Chanakya Niti : देश के पहले अर्थशास्त्री और परम ज्ञानी, विद्वान आचार्य चाणक्य को कौन नहीं जानता है। आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र ‘चाणक्य नीति’ मेें सुखमय पारिवारिक जीवन जीने के टिप्स दिए हैं। भारत की अधिकांश फैमिली आज भी आचार्य चाणक्य की नीतियों का अनुसरण करके अपनी लाइफ को हैप्पी बना रही हैं।

Chanakya Niti

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में महिलाओं की पसंद और नापसंद के बारे में भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को किस तरह के मर्द पसंद आते हैं और महिलाएं किस तरह के युवकों से इंप्रेस होती है। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह के मर्द से महिलाएं हमेशा खुश रहती है। आपको भी बताते हैं कि महिलाओं और युवतियों को किस तरह के पुरुष पसंद आते हैं।

किस तरह के पुरुष पसंद करती हैं महिलाएं

1. अक्सर महिलाएं उन पुरुषों के प्यार में पड़ जाती हैं जो महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं। महिलाएं हमेशा यह चाहती हैं कि उनका जीवनसाथी उन्हें सम्मान दे। जो पुरुष महिलाओं का सम्मान करते हैं महिलाएं उन पर मोहित हो जाती हैं।

2. चाणक्य नीति के अनुसार महिलाओं को ईमानदार और भरोसेमंद पुरुष काफी आकर्षित करते हैं। महिलाओं को झूठ से सख्त नफरत होती है। झूठ बोलने वाले हैं पुरुष उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आते। ईमानदार व्यक्ति हमेशा सच्चाई से आगे बढ़ता है। और उनकी यही खासियत महिलाओं को खूब पसंद आती है।

3. अपनी अच्छे व्यवहार से कोई भी किसी का दिल जीत सकता है। महिलाएं भी इनसे अलग नहीं है। सरल स्वभाव के पुरुष महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। शांत और सुलझे हुए पुरुष पर महिलाएं काफी आकर्षित होती है। सरल स्वभाव वाले पुरुष पर महिलाएं अपना दिल हार बैठती है।

4. आपको बता दें कि महिलाओं को वीर पुरुष काफी पसंद आते हैं। चाणक्य नीति के अनुसार जिस तरह कुत्ता अपने मालिक को बचाने के लिए अपने प्राण भी न्योछावर कर सकता है। उसी प्रकार पुरुषों को अपनी पत्नी का हर परिस्थिति में साथ निभाना चाहिए। कोई भी परिस्थिति आ जाए उन्हें अपनी पत्नी की ढाल बनकर उनके साथ चलना चाहिए। ऐसे पुरुषों पर महिलाएं काफी आकर्षित होती हैं।

हर व्यक्ति को अपने रुम में लगाने चाहिए ये पौधे, बीमारियां रहती हैं दूर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मात्र 7 रुपये में बचेगी हार्ट अटैक के मरीज की जान

चेतना मंच |

Ram Kit : देश में अनेक जगहों पर आए दिन हार्ट अटैक के कई मामले सामने आ रहे हैं। कोरोनाकाल के बाद से इन मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन चिंता की बात ये है कि युवा भी हृदयघात के शिकार हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में देखा जा रहा है कि मरीज दिल का दौरा पड़ने के बाद हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दे रहा है। सर्दियों के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है।

Ram Kit

मगर कानपुर में दिल की बीमारी वाले मरीजों को अब ठीक किया जा रहा है। कानपुर के कार्डियोलॉजी में पहुंचे मरीजों को साइकोथेरेपी के माध्यम से मरीजों के दिल को दुरुस्त किया जा रहा है, और इसके परिणाम बेहद सकारात्मक सामने आए हैं। इतना ही नहीं एक 7 रुपए की किट है, जिससे हार्ट अटैक के मरीजों को जीवन दान मिल रहा है।

दिल के मरीजों को राम किट से हो रहा इलाज

चिकित्सकों का मानना है कि दिल का दौरा पड़ने के ठीक बाद का समय मरीज के लिए सबसे अहम होता है। यदि मरीज को मौके पर ही प्राथमिक उपचार मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। कानपुर का एलपीएस कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हार्ट अस्पताल है। वहां के डॉक्टर नीरज कुमार ने दिल के मरीजों के लिए एक पहल की है। जिसके तहत उन्होंने सिर्फ 7 रुपये में एक ‘राम किट’ तैयार की गई है। जिसमें 3 दवाइयां हैं। दिल का दौरा पड़ते ही यदि मरीज इन तीनों दवाइयों का सेवन कर लेते हैं, तो उनकी जान बचाई जा सकती है।

7 रुपये की किट में है 3 दवाई

डॉक्टर नीरज कुमार ने को बताया कि 7 रुपये की किट में 3 दवाओं एकोस्प्रिन, सोर्बिट्रेट और रोसुवैस 20 टैबलेट रखे गए हैं। दिल का दौरा पड़ने पर इन दवाओं को देने से मरीज की जान बचने का मौका बहुत अधिक हो जाता है। उन्होंने कहा इस मेडिसिन किट का नाम राम के नाम इसलिए रखा गया है, जिससे लोगों को दवाइयों का नाम बताने में समस्या ना हो। डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि दूसरी वजह यह है कि राम नाम में सभी की आस्था है, जो लोगों में एक भरोसा बंधता है। इसलिए हमने इसे राम किट का नाम दिया है। डॉक्टर नीरज कुमार एलपीएस कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के मरीजों को दवाओं के साथ ही साइकोथेरेपी का उपचार भी दे रहे हैं। यहां हृदय रोग का उपचार कराने के लिए भर्ती मरीजों को धार्मिक पुस्तकें पढ़ने के लिए दी जाती हैं। जिससे उनका मन शांतचित हो सके।

मरीजों को दी जाती है धार्मिक पुस्तकें

कार्डियोलॉजी के वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले ऐसे मरीज जिनका ऑपरेशन किया जाना है, या फिर मरीज का ऑपरेशन हो चुका है। तो ऐसे में उन मरीजों को वार्ड में उनके बेड पर ही मुफ्त में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, गीता और रामायण कथा की किताब पढ़ने के लिए दी जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि दिल के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है, कि उनका मन और दिमाग स्थिर रहे। इसका एक कारण यह भी है, कि कुछ मरीज ज्यादा गंभीर होते हैं तो कुछ को कम दिक्कतें होती हैं। ऐसे में मरीज एक दूसरे को देखकर भी मन में तरह-तरह के ख्याल आते हैं। इसलिए उन्हें धार्मिक पुस्तक देकर व्यस्त करने और अध्यात्म और धर्म की बातों के जरिए साइकोथेपी की तरह इलाज दिया जाता है।

नोएडा की कम्पनी में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं व 12वीं पास युवक व युवतियों की लगेगी नौकरी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राजधानी लखनऊ में कोहरे का कहर! सड़क दुर्घटना में मासूम समेत 3 की मौत

घर के बाहर खेल रहा मासूम भी हुआ हादसे का शिकार

चेतना मंच |

Lucknow Accident  : उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा इस दौरान विजिबिलिटी 15- 20 रही। जिस कारण तीन जगह हादसे हुए। जिसमें मासूम समेत तीन की मौत हो गई। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर मलेशेमऊ निवासी तौफीक का बेटा मो. रजा (5 वर्ष) घर के बाहर खेल रहा था तभी तेज रफ्तार बाइक ने रजा को टक्कर मार दी। वहीं, पीजीआई के उसर बरौली में डाले में बाइक टकराने से घायल हुए आशीष साहू (20 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर की बाइक में टक्कर मार दी। इससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, गंगागंज में ट्रक की टक्कर से कोहरे के कारण हुए हादसे में मजदूर अमित की मौत हुई है।

घर के बाहर खेल रहा मासूम भी हुआ हादसे का शिकार

बता दें कि लखनऊ शहर में अलग-अलग हुए तीन सड़क हादसों में घर के बाहर खेल रहे मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लखनऊ के गोमतीनगर मलेशेमऊ निवासी तौफीक का बेटा मो. रजा (5 वर्ष) घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने रजा को टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल मासूम को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार में सड़क हादसे में घर के बाहर खेल रहे मासूम की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Lucknow Accident

लखनऊ में हुई इस दुर्घटना में इलाज के दौरान हुई मौत

लखनऊ पुलिस के मुताबिक गोसाईंगंज जगनपुरवा निवासी रामगुलाम का बेटा अमित काम से लौटने के बाद बाराबंकी लोनी स्थित ननिहाल गया था। शाम को मामा के साथ उसने मेला देखा। इसके बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। गंगागंज के पास घना कोहरा था। वहां तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।लखनऊ में हुई इस दुर्घटना में मजदूर अमित की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि पीजीआई के उसर बरौली में घने कोहरे के कारण डाले में बाइक टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको इलाज के लिए लखनऊ में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लखनऊ में हुई इस दुर्घटना में घायल आशीष साहू (20 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Lucknow Accident

रोडवेज बस अड्डों की छतों पर बनेेंगे आलीशान होटल और रेस्टोरेंट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रोडवेज बस अड्डों की छतों पर बनेेंगे आलीशान होटल और रेस्टोरेंट

Chetna Manch |

Noida News उत्तर प्रदेश के नोएडा से सटे गाजियाबाद शहर और जनपद के रोडवेज बस अड्डों की दशा सुधारने के लिए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। नोएडा के नजदीक बने गाजियाबाद जनपद के पांच बस अड्डों की छतों को अब कॉमर्शियल प्रयोग में लाया जाएगा। इसके लिए यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सेरश खन्ना ने इस योजना को मंजूरी दे दी है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि गाजियाबाद में स्थित पांच बस अड्डों की छतों का वाणिज्यक प्रयोग किया जाएगा। इन बस अड्डों की छतों से रोडवेज विभाग द्वारा कमाई की जाएगी। जिसके लिए शासन स्तर से अनुमति मिल गई है। 5 रोडवेज बस अड्डों की छतों पर आलीशान होटल, रेस्टोरेंट और कई अन्य प्रकार की दुकानें खोली जाएंगी। इससे जहां लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग भी इनका उपयोग कर सकेंगे।

गाजियाबाद रोडवेज रीजन के गाजियाबाद, लोनी, बुलंदशहर, खुर्जा, हापुड़ और सिंकदराबाद में इस परियोजना पर काम किया जाएगा। काम शुरू करने से पहले बस अड्डों की सभी इमारतों का लोक निर्माण विभाग की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अपनी रिपोर्ट में अगर सभी इमारतों के लिए सहमति देगा, उसके बाद ही इन बस अड्डों की छतों पर निर्माण को मंजूरी दी जाएगी।

लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता राम राजा ने बताया कि गाजियाबाद रीजन में जितने भी बस अड्डे हैं, वे 15 से 20 साल पुराने हैं। ऐसे में हमने रोडवेज अधिकारियों को पत्र लिखकर पहले डिटेल मांगी है कि वह बताएं कि इन इमारतों को कब और किस संस्था ने बनाया था। उसके बाद बारी-बारी से इनका सर्वे किया जाएगा। क्योंकि अगर छतों पर कोई निर्माण किया जाना है तो इसके लिए पहले जरूरी है कि सबकी नींव मजबूत हो। यदि नींव मजबूत नहीं होगी तो फिर पहले उसे मजबूत किया जाएगा। उसके बाद ही वहां कोई कमर्शल एक्टिविटी शुरू हो पाएगी। फिलहाल केवल सर्वे करना है।

यूपी के 76 बस अड्डों की बदलेगी सूरत

आपको बता दें कि यूपी के 76 बस अड्डों को सरकार ने होटल और रेस्टोरेंट आदि बनाने की योजना में शामिल किया है। इस परियोजना में इन बस अड्डों की छतों का कॉमर्शियल प्रयोग किया जाएगा। इस योजना में गाजियाबाद के पांच बस अड्डे शामिल हैं। गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश समेत अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं, इसलिए यहां 5 बस अड्डों को विकसित किया जाएगा। गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर में शामिल हैं, इस कारण लोग यहां काम की तलाश में आते हैं और त्योहारों व अन्य अवसरों पर बड़ी संख्या में घर जाने के लिए बसों का इस्तेमाल करते हैं।

न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूपी में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू,जानिए योग्यता

यूपी सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, पुलिस भर्ती के लिए बढ़ाई आयु सीमा

चेतना मंच |

UP Police Constable Recruitment 2023 : देश के लिए कुछ बड़ा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक खास तोहफा दिया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर राज्य में होने वाली पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक लगभग 60 हजार से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा, जो अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती है।

आयु सीमा में मिली छूट

इसके साथ ही योगी सरकार ने युवाओं की मांग पर भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट भी प्रदान की है। भर्ती के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं । इसमें 20 प्रतिशत पदों पर महिला आरक्षियों की भी भर्ती होगी, जिससे महिलाओं को भी पुलिस सेवा में शामिल होने का एक बड़ा मौका मिलेगा। जहां पहले आयु सीमा 22 वर्ष रखी गई थी, उसे बढ़ाकर अब 25 वर्ष कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के लगातार युवा मांग कर रहे थे कि उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए। इस पर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने भर्ती के लिए आयु सीमा तीन वर्ष बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा -‘युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।

UP Police Constable Recruitment 2023

यह होगी महत्वपूर्ण तारीखें

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आवेद प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क चुकाना पड़ेगा। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 16 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2024 है। इसमें ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 6,024 पद, ओबीसी(OBC) के लिए 16,264 पद, एससी(SC) के लिए 12,650 पद और एसटी(ST) के लिए 1,204 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं के लिए लगभग 12,049 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

UP Police Constable Recruitment 2023
उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य रखा गया है। इसके बिना उम्मीदवार का आवेदन अमान्य मना जाएगा।

नोएडा की कम्पनी में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं व 12वीं पास युवक व युवतियों की लगेगी नौकरी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में दूर होगी पेयजल की समस्या, सभी सेक्टरों में पहुंचेगा गंगा जल

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले नागरिकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सेक्टर और सोसायटियों में निवास करने वाले लोगों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नागरिकों की पीने के पानी संंबंधी समस्या का समाधान करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

Greater Noida News

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना अक्सर करना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा के लोग इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्राधिकरण अधिकारियों और बिल्डरों से मांग भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। यह समस्या गर्मियों में और अधिक बढ़ जाती है।

आपको बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संपन्न हुई थी। इस बैठक में वैसे तो कई अहम फैसले लिए गए हैं, लेकिन एक फैसला यह भी लिया गया कि ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में गंगा जल की आपूर्ति की जाएगी। आपको बता दें कि अभी तक ग्रेटर नोएडा के करीब 40 सेक्टरों में ही गंगा जल की आपूर्ति हो रही है। बाकि सेक्टरों के लोगों को यह पानी नहीं मिल रहा है। प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में सभी सेक्टरों में गंगाजल पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम करने का निर्णय भी लिया गया है। इस योजना पर काम शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में रहने वाले लोगों को गंगाजल मिल सकेगा।

सेक्टर-148 में स्टेट गेस्ट हाउस बनेगा

– सेक्टर-148 में स्टेट गेस्ट हाउस 11 हजार 400 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा। इस प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। दिल्ली स्थित यूपी सदन में बढ़ रहे दबाव व वेटिंग को देखते हुए यह नया गेस्ट हाउस बनवाने की तैयारी है।

– नोएडा-ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण की एसओपी जल्द बनाने की योजना है। प्राधिकरण बोर्ड ने मैसर्स सार्क असोसिएट्स को तीनों प्राधिकरणों की नीतियों, नियम और विनिमय में समरूपता लाने की जिम्मेदारी दी है।

– बोर्ड ने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (CRRI) और ग्रेनो प्राधिकरण के बीच एमओयू करेगा। इससे CRRI ग्रेनो में सड़कों के निर्माण और गुणवत्ता बढ़ाने, वेस्ट मटीरियल से बनी टाइल्स का फुटपाथ बनवाने, सड़कों का थर्ड पार्टी के रूप में असेसमेंट करने, ट्रैफिक की प्लानिंग में सहयोग करेगा।

आज का समाचार 28 दिसंबर 2023 : जल्द घोषित हो सकती है नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

छपरौला में अवैध कब्जे पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर

Chetna Manch |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छपरौला में अधिसूचित एरिया पर अवैध कब्जे को बुधवार को ध्वस्त कर दिया और करीब 5000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध अति​क्रमणकारियों में हड़कंप मचा है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में वर्क सर्किल एक की टीम ने छपरौला गांव में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। यह जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है।

इस अवैध रूप से कब्जाने की कोशिश की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर परियोजना विभाग की टीम प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई और लगभग 5000 पर मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा है कि इस जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा पहुंची लोकल फंड ऑडिट टीम, तीनों प्राधिकरण के अफसरों में मचा हड़कंप

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में तत्कालीन सपा सरकार में हुई 2300 करोड़ के गड़बड़ी की जांच करने के लिए लोकल फंड ऑडिट टीम बुधवार को ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंची और तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों को जवाब तलब किया। टीम के ग्रेटर नोएडा पहुंचे और जवाब तलब किए जाने से तीनों प्राधिकरण के अफसरों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। टीम ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से जवाब मांगे।

Noida News in hindi

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण में हुए विकास कार्यों 2300 करोड़ रुपये की धांधलेबाजी पकड़ में आई थी। जानकारी के अनुसार, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा के 2018-19 के वार्षिक प्रतिवेदन में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना ​प्राधिकरण की ऑडिट रिपोर्ट बीते दिनों विधानसभा में रखी गई थी। इस रिपोर्ट में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 और यमुना प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2015-16 के दौरान अलग-अलग कार्यों में करीब 2300 करोड़ की धांधलेबाजी उजागर हुई थी।

दर्ज हुई थी आपत्तियां

तीनों प्राधिकरणों में 2300 करोड़ रुपये की धांधलेबाजी सामने आने के बाद आपत्तियां दर्ज की गई थी। लोकल फंड ऑडिट की ओर से लगाई गई आपत्तियों में जमीन अर्जित न होने, बिना जमीन मिले ही काम शुरू कराने से पैसे की बर्बादी, बिना आदेश के काम कराने, मलबा उठाने में अनिमितता जैसे आरोप है। इसके अलावा स्वीकृत एफएआर पर सवाल, क्रय योग्य एफएआर की गलत गणना से आर्थिक क्षति, मुआवजे के तौर पर जमा किए गए पैसे का ब्याज न मिलने से नुकसान की बात भी कही गई है। इसमें आवंटन निरस्त न करने से क्षति, समय विस्तार देने से आर्थिक क्षति, जुर्माने की वसूली नहीं, जमीन अधिग्रहण में अनियमित भुगतान, काम से अधिक भुगतान, अनियमित भुगतान, बिना आवश्यकता के जमीन खरीदी से होने वाला नुकसान शामिल है।

इन्हीं सब अनियमिताओं की जांच के लिए लोकल आडिट टीम बुधवार को गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी आई थी। इस टीम ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों से सवाल जवाब किए और आपत्तियों पर जवाब मांगे गए। जवाब के आधार पर उप समिति मुख्य समिति को सिफारिश करेगी।
आपत्तियों पर सुनवाई के दौरान उपसमिति से अध्यक्ष और साहिबाबाद के विधायक सुनील कुमार शर्मा, बदायूं के विधायक महेश गुप्ता, चांदपुर के विधायक स्वामी ओमवेश और मैनपुरी के विधायक बृजेश कठेरिया उपस्थित रहे।

न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इफको फूलपुर में अमोनिया गैस का रिसाव, मची अफरा तफरी

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित इफको की फूलपुर इकाई में बुधवार को अचानक से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। देखते ही देखते कंपनी में अफरा तफरी का माहौल बन गया। गैस से बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे और बचने का प्रयास किया। इस दौरान कई कर्मचारी अमोनिया गैस की चपेट में आ गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

UP News in hindi

दरअसल, आपको बता दें कि इफको फूलपुर इकाई में आनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया। इस दौरान अमोनिया स्टोरेज टैंक 2103 एफ के कंट्रोल वाल्व ईवीएम 3501 के अपस्ट्रीम आइसोलेशन वाल्व के डाउनस्ट्रीम फ्लैंज से अमोनिया रिसाव जैसी स्थिति पैदा की गई। पहले रिसाव आरंभ हुआ उसके बाद अग्निशमन दल ने अमोनिया रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। इसके पश्चात स्थानीय प्रशासन व इफको प्रबंधन एवं समस्त विभागाध्यक्षों के साथ ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने इस तरह के मॉक ड्रिल को जरूरी बताया एवं सेफ्टी प्रोटोकॉल को और मजबूत करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

इस दौरान अग्निशमन विभाग (इफको), स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश, सुरक्षा विभाग की टीमों ने पूर्वाभ्यास में सहयोग किया। पूर्वाभ्यास में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया, अग्निशमन स्टेशन सोरांव प्रभारी रमई राम, महाप्रबंधक संजय वैश्य व एम.डी.मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक संजय भंडारी, डॉ अनीता मिश्रा, रत्नेश कुमार, अरूण कुमार, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, उपमहाप्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा पी.के.वर्मा, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी, चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश, जनसम्पर्क अधिकारी सोनू तिवारी, मुख्य प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा संजीव कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल दिनेश सिंह, सतर्कता अधिकारी अजय मिश्र एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

आलू और गेहूं की फसल पर पर्णीय छिड़काव

UP News
UP News

प्रयागराज। कॉर्डेट फूलपुर द्वारा समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अंगीकृत ग्राम रुद्रपुर में इफको नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका का पर्णीय छिड़काव आलू एवं गेहूं की फसलों पर कराया गया। इस दौरान कृषक आशुतोष तिवारी के आलू की फसल, समर बहादुर यादव के गेहूं की फसल एवं अखिलेश यादव के आलू की फसल पर नैनो उर्वरकों एवं सागरिका का छिड़काव ड्रोन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को इफको नैनो उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजबहादुर यादव, दीनानाथ पाल, जगदीश यादव, चंदन, सचिन, शुभम, संतोष यादव सहित कई कृषक के साथ कॉर्डेट फूलपुर के मुकेश तिवारी, ड्रोन पायलट आयुष कुमार, आशीष मौर्य, संजना पाल उपस्थिति रहे। कृषक अखिलेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ गया भारी, पुलिस ने दी ये सजा

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में शराब पीकर वाहनों का संचालन करने वाले वाहन चालकों पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस का हंटर चल रहा है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को जमकर सबक सिखाया जा रहा है। एक ही दिन में कई वाहनों को सीज कर यिा गया, जबकि सैकड़ों वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट 16 दिसंबर से से 31 दिसंबर 2023 तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 26 दिसंबर को को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 5 स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चैकिंग की गई। अभियान के दौरान 509 वाहन चालकों को चैक किया गया जिसमें 5 वाहन चालक नशे की स्थिति में पाए गए, इन वाहन चालकों के वाहनों को सीज/ई-चालान की कार्रवाई की गई।

सडक सुरक्षा पखवाडा अभियान के दौरान 27 दिसंबर 2023 को यातायात पुलिस द्वारा नोएडा के सेक्टर 15, 16, 18, 37, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 52 मैट्रो स्टेशन, मॉडल टाउन, कासना, सूरजपुर, परीचौक, किसान चौक आदि पर कुल 1284 वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

सडक सुरक्षा पखवाडा अभियान के दौरान वाहन चालकों को कोहरे के कारण सडक दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जेवर टोल प्लाजा पर अनाउसमेन्ट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

प्रवर्तन की कार्रवाई का विवरण –

बिना हेलमेट – 403
बिना सीट बेल्ट – 95
विपरीत दिशा – 462
नो पार्किग – 457
ओवर स्पीड – 212
अन्य – 4382
कुल ई-चालान – 6011

न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

Chetna Manch |

Noida International Airport : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। फरवरी 2024 से जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने का ट्रॉयल शुरू हो जाएगा और सितंबर 2024 से जेवर एयरपोर्ट से पूरी तरह से देश और विदेश के लिए फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी। जेवर एयरपोर्ट को देश के हर हिस्से से जोड़ा जा रहा है, ताकि यात्रियों का आवागमन सुलभ हो सके। इसके तहत अब ग्रेटर नोएडा से परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक लाइट मेट्रो शुरू करने की तैयारी पर काम शुरू कर दिया गया है।

Noida International Airport

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की ओर से ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की CEO डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट और परी चौक के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लाइट मेट्रो की स्टडी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक लाइट मेट्रो चलाने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हाई लेवल की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें यह प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव की स्टडी रिपोर्ट इंडियन पोर्ट रेल एंड काॅर्पोरशन तैयार करेगा।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार नए- नए विकल्प तलाश रही है। पॉड टैक्सी के साथ- साथ अब लाइट मेट्रो के विकल्प पर भी विचार शुरू हो गया है। इसकी स्टडी रिपोर्ट दो माह में तैयार हो जाएगी।

लाइट मेट्रो के प्रोजेक्ट का खर्च

एयरपोर्ट और परी चौक के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार पॉड टैक्सी और लाइट मेट्रो दोनों का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद अंतिम निर्णय लेगी। लाइट मेट्रो के प्रोजेक्ट पर प्रति किमी. का खर्च 250 करोड़ रुपये आएगा, जबकि पॉड टैक्सी का खर्च प्रति किमी 50 करोड़ रुपये आ रहा है। हालांकि दोनों की स्पीड में अंतर है। लाइट मेट्रो 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है, जबकि पॉड टैक्सी की रफ्तार 40 किमी. प्रति घंटा होती है।

आज का समाचार 28 दिसंबर 2023 : जल्द घोषित हो सकती है नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की कम्पनी में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं व 12वीं पास युवक व युवतियों की लगेगी नौकरी

Chetna Manch |

Noida News : Motherson Sumi Wiring Campus Placement 2023: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सुप्रसिद्ध मदरसन सुमी वायरिंग लि. कंपनी में काम करने वालों के लिए सुनहरा मौका है। आज यानि 28 दिसंबर को मदरसन कंपनी में भर्ती के कैंपस प्लेसमेंट होगा। इसके लिए कंपनी की ओर से बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मदरसन कंपनी की ओर से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले के माध्यम से मदरसन कंपनी का प्रबंधन तंत्र योग्य युवाओं की तलाश कर रही है।

Noida News in hindi

मदरसन कंपनी में काम करने के लिए जॉब लोकेशन नोएडा निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। कुल 100 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। महिला और पुरुष दोनों यहां भर्ती के लिए पहुंच सकते हैं। खास बात यह है कि यह भर्ती 10वीं पास युवकों के लिए है। यदि आपने आईटीआई की हो सोने पर सुहागा होगा। क्योंकि दसवीं के साथ साथ आईटीआई करने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

आपको बता दें कि संवर्धन मदरसन कारों के लिए वायरिंग हार्नेस, प्लास्टिक घटकों और रियरव्यू मिरर की एक भारतीय निर्माता है। कंपनी की स्थापना 1986 में जापान के सुमितोमो समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम के रूप में हुई थी। अब यह पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर काम कर रहीं है।

आवश्यक जानकारी

कंपनी का नाम-  मदसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड

स्थान – नोएडा, उत्तर प्रदेश

पद – ट्रे​नी बेस

कुल पद – 100 से अधिक

वेतन – 12500 प्रतिमाह, साथ में ओवरटाईम की सुविधा

योग्यता – 10th+ITI आईटीआई ट्रेड : वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, ऑटो कार, इलेक्ट्रॉनिक

आयु सीमा – 18 से 26 वर्ष, फ्रेशर और अनुभवी दोनों

आवश्यक दस्तावेज

बायाडाटा, आधार कार्ड, पेन कार्ड 10th/12th की मार्कशीट, ITI की मार्कशीट, बैंक खाता पासबुक और 4 फोटो

भर्ती के लिए स्थान, तारीख और समय

मदरसन कंपनी में सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज उत्तर प्रदेश में होगा। 28 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आज का समाचार 28 दिसंबर 2023 : जल्द घोषित हो सकती है नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आज का समाचार 28 दिसंबर 2023 : जल्द घोषित हो सकती है नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां

Chetna Manch |

Aaj ka Samachar | सभी पाठकों को गुड़ मॉर्निंग एंड हैप्पी डे। चेतना मंच के इस प्रात:कालीन संस्करण में हम बात करेंगे नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर से जुड़ी प्रमुख खबरों की। कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो स्कूलों में विंटर वेकेशन का भी समय आ गया है। खुशखबरी यह है कि यूपी सरकार ने 31 दिसंबर से विंटर वेकेशन करने के संकेत दिए हैं। जल्द ही इस बारे में आदेश जारी हो सकते हैं। आईए अब जानते हैं ​अन्य प्रमुख समाचार …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के स्कूलों में छुट्टियां घोषित

उत्तर प्रदेश के​ शिक्षा निदेशालय की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के सभी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले ​छात्र छात्राओं से जुड़ी है। दरअसल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे यूपी में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा के 8 सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कानून व प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आदेश पर बुधवार को आठ अपर पुलिस आयुक्त/सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पूरी खबर पढ़ें

3. जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध कब्जों पर गरजा YEIDA का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे जेवर एयरपोर्ट के पास खाली पड़ी जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है। जेवर ऐयरपोर्ट के बनने से यहां पर जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं, जिस कारण यहां पर भूमाफिया यीडा की जमीन पर अवैध कब्जे कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

4. नए साल के जश्न में नशे में लुढकने वालों को नोएडा पुलिस सिखाएगी यह सबक

उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत पूरे देश में नव वर्ष 2024 के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है। नए साल पर जश्न के दौरान शराब का अत्यधिक सेवन करके लुढकने वालों से निपटने के लिए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने भी अपनी ओर से तमाम तैयारियां कर ली हैं। पूरी खबर पढ़ें

5. भीम आर्मी ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, बड़े आंदोलन की चेतावनी

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी (असपा) के कार्यकर्ताओं ने दादरी तहसील के एसडीएम आलोक गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूरी खबर पढ़ें

6. ग्रेटर नोएडा में जल्दी ही खुलेंगी दो बड़ी यूनिवर्सटी, तलाशी जा रही है ज़मीन

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में जल्दी ही दो और नामी विश्वविद्यालय खुलेंगे। राजस्थान की माधव गोविंद विश्वविद्यालय और नोएडा के जेएसएस विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में विश्वविद्यालय खोलने के प्रति रुचि दिखाई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दोनों विश्वविद्यालयों के लिए जमीन चिंहित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें

7. मुआवजे को लेकर कर्मचारियों का हंगामा, कई महिलाएं बेहोश

ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत महिला की घर पर हुई मौत के बाद साथी कर्मचारियों ने बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी में जमकर हंगामा किया। कंपनी कर्मचारियों को आरोप था कि सुपरवाइजर के प्रताडऩा से महिला की मौत हुई है। पूरी खबर पढ़ें

8. दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर एयरपोर्ट

उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर को बगल में बन रहा जेवर एयरपोर्ट जहां एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा वहीं यह दुनिया (विश्‍व) का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। सितंबर 2024 में जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ें

9. इंस्टाग्राम यूजर हैं तो संभल जाएं, कहीं उठानी ना पड़े आपको परेशानी

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं और अपनी अथवा अपने परिवार की स्टोरी लगा रहे हैं तो संभल जाइए, ऐसा ना हो कि आपको परेशानी उठानी पड़े। ऐसा ही एक मामला थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में प्रकाश में आया है। एक युवती के इंस्टाग्राम पर लगी स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर अज्ञात युवक ने उसे अभद्र टिप्पणी के साथ अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लगा लिया। युवती ने थाना ईकोटेक-3 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पूरी खबर पढ़ें

10. शाम ढ़लते ही पुलिस से भिड़ पड़े दो बाइक सवार, एनकाउंटर में बदमाश हुआ लंगड़ा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से बाइक पर घूम रहे दो लुटेरों की ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूरी खबर पढ़ें

सारे नेताओं को पीछे छोड़कर सबसे बड़े यू-ट्यूबर बने PM Modi

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Ad Hoc Committee का गठन कर सौंपा गया, कुश्ती संघ के कामकाज का जिम्मा

चेतना मंच |

Ad Hoc Committee: भारतीय कुश्ती में मचे घमासान के बीच कुश्ती महासंघ के निलंबन के 3 दिन बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बड़ा निर्णय लिया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती संघ का काम देखने के लिए तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी का गठन किया है। भूपेन्द्र सिंह बाजवा को इस एड हॉक कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, वहीं एमएम सौम्या और मंजुषा कंवर को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।

Ad Hoc Committee: एक बार फिर एड हॉक कमेटी का किया गया गठन

ओलंपिक संघ ने तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी का एक बार फिर गठन किया है। भूपेन्द्र सिंह बाजवा, एमएम सौम्या और मंजुषा कंवर की ये
तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी भारतीय कुश्ती महासंघ के कामकाज और गतिविधियों को देखेगी। जिसमें खिलाड़ियों का चयन, अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को भेजना, टूर्नामेंट के आयोजन करने का काम शामिल है। साथ ही यह कमेटी कुश्ती महासंघ के बैंक अकाउंट को देखने का भी काम भी करेगी।

इससे पहले भी किया गया था Ad Hoc Committee का गठन

इससे पहले इसी साल मई महीने में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को संघ के कामकाज से दूर रहने के लिए कहा गया था। तब भी तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी ही कुश्ती महासंघ का कामकाज देख रही थी। इसी समिति ने ही कुश्ती महासंघ के चुनाव कराए और 21 दिसंबर के दिन संजय सिंह को नया अध्यक्ष चुना गया। नए प्रेसिडेंट संजय सिंह का जमकर विरोध हुआ और उन्होंने कुछ मनमाने फैसले किए। इस वजह से खेल मंत्रालय ने पूरे कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था। अब फिर से तदर्थ समिति ही कुश्ती संघ का कामकाज देखेगी।

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर शुरू हुआ था कुश्ती महासंघ का विवाद

कुश्ती महासंघ का विवाद उसके पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर तब शुरू हुआ था, जब कुछ महिला पहलवानों ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है और शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद की वजह से बृजभूषण शरण सिंह को अपना पद तक गंवाना पड़ा है। यहीं नहीं इस विवाद के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता तक रद्द कर दी गई थी।

Ad Hoc Committee

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मामूली बात पर एक युवक ने रेत दिया दूसरे का गला, जानें क्‍या था कारण

बुलंदशहर में दो युवकों की मामूली बात पर कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक का गला रेत डाला।

चेतना मंच |

Bulandshahar News बुलंदशहर में दो युवकों की मामूली बात पर कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक का गला रेत डाला। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफ़र कर दिया गया। मामूली बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया।

मामूली बात पर रेता गला

मामला बुलंदशहर के सीयाना तहसील क्षेत्र के क़स्बा बुगरासी का है। यहाँ पर दो लोगों में मामूली बात पर विवाद हो गया। इस मामूली विवाद में एक ने दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है कि जलालपुर निवासी जीशान का यहाँ के रहने वाले रोहित से किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। जैसे ही विवाद बढ़ा तो रोहित ने पास के ही एक सैलून से उस्तरा उठाया और जीशान की गर्दन पर वार कर दिया जिससे जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही आस पास के लोगों ने इस घटना को देखा तो हैरान रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफ़र कर दिया गया है। फ़िलहाल पीड़ित का इलाज चल रहा है।

Bulandshahar News in hindi 

पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही

पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है जिसमें बताया कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद ये घटना हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस हर पहलू से इस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। मामूली बात पर दो युवाओं में हुए झगड़े के बाद जिस तरीक़े से हमला किया गया एक ने दूसरे का गला रेता इस बात से गाँव में हड़कंप मच गया है। फ़िलहाल पूरा मामला पुलिस की निगरानी में है।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर एयरपोर्ट

उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर को बगल में बन रहा जेवर एयरपोर्ट जहां एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा वहीं यह दुनिया (विश्‍व) का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा।

चेतना मंच |

Greater Noida News उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर को बगल में बन रहा जेवर एयरपोर्ट जहां एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा वहीं यह दुनिया (विश्‍व) का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। सितंबर 2024 में जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। जेवर एयरपोर्ट भारत में अब तक बने एयरपोर्ट के मामले में सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। अगले साल सितंबर 2024 में प्रधानमंत्री जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

अनोखा होगा एयरपोर्ट

आपको बतादें कि उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में एयरपोर्ट स्‍थापित हो रहा है। यह एयरपोर्ट भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। बात पूरे विश्‍व की करें तो अमरीका के दो एयरपोर्ट तथा सउदी अरब के एयरपोर्ट के बाद जेवर एयरपोर्ट विश्‍व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट यीडा के क्षेत्र में जेवर तथा उसके आसपास के गांवों की जमीन पर बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट कुल पांच हजार हेक्‍टेयर जमीन पर बन रहा है। भारत के अब तक के बड़े से बड़े एयरपोर्ट की बात करें तो देश की राजधानी में स्‍थापित इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) 2066 हेक्‍टेयर जमीन पर बना हुआ है। नवी मुंबई में बन रहा एक और बड़ा एयरपोर्ट 2320 हेक्‍टेयर जमीन पर स्‍थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कारगो तथा जहाजों को रिपेयर करने वाला रिपेयर सेंटर भी स्‍थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट को सड़क मार्ग के द्वारा देश की राजधानी से लेकर पूरे पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश तथा लखनऊ से सीधा जोड़ा जा रहा है। इस एयरपोर्ट का रेल मार्ग के द्वारा पूरे देश से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जेवर एयरपोर्ट दुनिया का अनोखा एयरपोर्ट बनेगा।

Greater Noida News in hindi

बड़ी संख्‍या में उड़ान भरेंगे यात्री

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO डाक्‍टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से वर्ष 2050 तक बीस करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उड़ान भरा करेंगे। प्रतिवर्ष उड़ान भरने के मामले में जेवर एयरपोर्ट देश के सभी हवाई अड्डे को पीछे छोड़ देगा। अब तक के प्राप्‍त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक के सबसे बड़े एयरपोर्ट आईजीआई से प्रतिवर्ष 6 करोड़ यात्री उड़ान भरते हैं। वर्ष 2024 तक आईजीआई से 10 करोड़ यात्री उड़ान भर सकेंगे। उसके बाद इस एयरपोर्ट की क्षमता नहीं बढ़ सकेगी। जेवर एयरपोर्ट से 2050 तक बीस करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। इस प्रकार हर मामले में जेवर एयरपोर्ट अव्‍वल साबित होगा।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में जल्दी ही खुलेंगी दो बड़ी यूनिवर्सटी, तलाशी जा रही है ज़मीन

राजस्थान की माधव गोविंद विश्वविद्यालय और नोएडा के जेएसएस विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में विश्वविद्यालय खोलने के प्रति रुचि दिखाई है।

चेतना मंच |

Greater Noida News उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में जल्दी ही दो और नामी विश्वविद्यालय खुलेंगे। राजस्थान की माधव गोविंद विश्वविद्यालय और नोएडा के जेएसएस विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में विश्वविद्यालय खोलने के प्रति रुचि दिखाई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दोनों विश्वविद्यालयों के लिए जमीन चिंहित कर दिया है। उनको ये जमीन पसंद भी आ गई है। अगर दोनों विश्वविद्यालयों को जमीन आवंटित हुई तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 550 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी होगी।

Greater Noida News in hindi

प्राधिकरण से विश्वविद्यालय बनाने के लिए जमीन की मांग

औद्योगिक निवेश के प्रमुख केंद्र के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा की पहचान शिक्षा के हब के रूप में भी है। देश-विदेश से छात्र-छात्राएं यहां शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बना रहे हैं। यहां कई नामी विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। इसी कड़ी में दो और विश्वविद्यालयों के नाम भी जल्द जुड़ने जा रहे हैं। नोएडा के जेएसएस विश्वविद्यालय और राजस्थान के माधव गोविंद विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से विश्वविद्यालय बनाने के लिए जमीन की मांग की है। दोनों शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मिले। सीईओ ने उन्हें जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

शीघ्र ही औपचारिक प्रस्ताव के साथ प्राधिकरण आएंगे

सीईओ के निर्देश पर संस्थागत विभाग के विभागाध्यक्ष संतोष कुमार ने दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों को टेकजोन टू में 28 एकड़ और टेकजोन में स्टेलर आईटी पार्क के पास 33 एकड़ के भूखंड दिखा दिए हैं। ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों संस्थानों के प्रबंधन को ये भूखंड पसंद भी आ गए हैं। दोनों विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने शीघ्र ही औपचारिक प्रस्ताव के साथ प्राधिकरण आने की बात कही है। अगर ये दोनों संस्थाएं ग्रेटर नोएडा में विश्वविद्यालय बनाने के लिए जमीन खरीदती हैं तो प्राधिकरण को इससे 550 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी होगी। साथ ही विश्वविद्यालय बनने पर बड़े पैमाने पर निवेश भी होगा। छात्रों को दो नए और आधुनिक विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। साथ ही तमाम लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गाजियाबाद नगर निगम का दुकानदारों के लिए बड़ा फैसला, आइए जानें क्‍या है फैसला

गाजियाबाद के नगर-निगम ने दुकानदारों के लिए ये फैसला लिया है, कि अब दुकानदार डीएम सर्किल रेट से दुकान का किराया तय न करके मार्केट रेट पर तय करेंगे।

चेतना मंच |

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद के नगर-निगम ने दुकानदारों के लिए ये फैसला लिया है, कि अब दुकानदार डीएम सर्किल रेट से दुकान का किराया तय न करके मार्केट रेट पर तय करेंगे। वहीं अगले एक सप्ताह में शर्तें भी लागू कर दी जाएंगी।

किसी को मिली राहत तो किसी की बढ़ी मुश्किलें

मंगलवार 2023 को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और महापौर सुनीता दयाल ने शासन के आदेशानुसार मीडिया के माध्यम से यह सूचना दी है कि अब दुकानदार डीएम सर्किल रेट से दुकान का किराया तय न करके मार्केट रेट पर तय करेंगे। कुछ दुकानदारों को शासन के द्वारा लिए गए इस फैसले से बेहद राहत मिली है तो किसी की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। गाजियाबाद के नगर-निगम ने पिछले 25 साल से चल रहे दुकान के किराए को लेकर अब सारे मसले हल कर दिए हैं। कई बार सदन में दुकानों के किराए को लेकर मुद्दे उठाते रहे पर हर बार इस मुद्दे पर उठे विरोध के कारण किसी प्रकार की वृद्धि देखने को नहीं मिली। डीएम सर्किल रेट के हिसाब से 2021 में नगर-निगम ने दुकानों का किराया बढ़ाने का फैसला लिया था। जिसमें 10 फीसदी वृद्धि का जिक्र भी किया गया था। परन्तु परिषद द्वारा यह कहा गया कि डीएम सर्किल के इस रेट से छोटे दुकानदारों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मीडिया के माध्यम से नगर आयुक्त विक्रमादित्या सिंह मलिक और महानौर सुनीता दयाल ने यह बताया कि इन सभी बातों का ध्यान रखकर प्रशासन के द्वारा यह फैसला लिया है कि दुकान को जितने बड़े क्षेत्र में बढ़ाया जाएगा उसी हिसाब से दुकान का किराया भी बढ़ाया जाएगा।

Ghaziabad News in hindi 

जो दुकानदार मार्च तक जमा करेगा किराया उसे मिलेगी एक साल की छूट

नगर आयुक्त ने फैसले के दौरान यह बात भी कही है कि जो दुकानदार मार्च तक किराया जमा करेगा उस दुकानदार को 2022 से 2023 तक का किराया न देकर अगले साल से किराया देना होगा। वहीं किराया जमा करने के लिए हर महीने एक नोटिस दी जाएगी, नोटिस प्राप्ति के बाद भी जो दुकानदार किराया जमा नहीं करेगा उसे किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही उस दुकानदार को दो साल का भुगतान करना पड़ेगा।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर एयरपोर्ट के पास चला बाबा का बुल्डोजर, 150 करोड़ की जमीन बचाई

Chetna Manch |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास एक बार फिर बाबा का बुल्डोजर चला है। इस दौरान बुल्डोजर चलाकर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई 150 करोड़ रूपए मूल्य की सरकारी जमीन को कब्जा होने से बचाया गया। जेवर एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र पर बड़ी संख्या में भू-माफिया व कालोनाइजर अवैध कब्जे करते रहते हैं।

Greater Noida News

यहां चला बुल्डोजर

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर की ठीक बगल में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। इस एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। इस एयरपोर्ट का निर्माण जेवर कस्बे के पास होने के कारण इस एयरपोर्ट का नाम जेवर एयरपोर्ट पड़ गया है। जेवर एयरपोर्ट बनने के कारण आसपास की जमीनों के भाव 10 गुना तक बढ़ गए हैं। इसी कारण बड़ी संख्या में भू-माफियाओं तथा अवैध कालोनी काटने वालों की नजर भी जेवर एयरपोर्ट के आसपास की जमीन पर लगी रहती है। मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के आसपास 14 स्थानों पर एक साथ बुल्डोजर चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

150 करोड़ की जमीन बचाई

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास अलग-अलग कालोनियां काटकर भू-माफियाओं ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की 150 करोड़ रूपए मूल्य की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। यीडा के सीईओ डा. अरूणवीर सिंह के निर्देश पर यीडा के ओएसडी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अफसरों व कर्मचारियों की एक टीम बुल्डोजर के साथ जेवर क्षेत्र में पहुंची। जेवर एयरपोर्ट के आसपास दिन भर बुल्डोजर चलाकर अवैध रूप से काटी गई 6 कालोनियों को तोड़ दिया गया। जिस जमीन पर बुल्डोजर चलाया गया वह जमीन जेवर क्षेत्र के माडलपुर, मंगरौली, अलावलपुर, जेवर बांगर, मेवला तथा गोपालगढ आदि गांवों की जमीन थी। इस जमीन पर यीडा पहले से ही अनेक महत्वपूर्ण योजना घोषित कर चुका है। दिन भर बुल्डोजर चलाकर 150 करोड़ रूपए की सरकारी जमीन को खाली करा लिया गया।

ये रहे मौजूद

जेवर एयरपोर्ट के पास में अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही के दौरान यीडा के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसडीए अमर कुमार सिंह, जेवर कोतवाली के थाना प्रभारी मनोज सिंह के साथ ही साथ तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के स्कूलों में छुट्टियां घोषित

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सारे नेताओं को पीछे छोड़कर सबसे बड़े यू-ट्यूबर बने PM Modi

Chetna Manch |

PM Narendra Modi : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोज नए रिकॉर्ड बनाते हैं। अब PM मोदी के खाते में एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है। देश व दुनिया के तमाम नेताओं व राजनीतिक दलों को पीछे छोडक़र PM मोदी के अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल का नाम उनके अपने नाम पर “नरेन्द्र मोदी” है। बुधवार तक नरेन्द्र मोदी के यू-ट्यूब चैनल पर 20 मिलियन यानि दो करोड़ सब्सक्राइबर हो गए हैं।

PM Narendra Modi YouTube Subscriber

भारत के सारे नेताओं व दलों के बराबर अकेले मोदी

यू-टयूब पर नरेन्द्र मोदी के चैनल की एक बानगी यह है कि अकेले वर्ष-2023 में नरेन्द्र मोदी चैनल पर 63 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के चैनल पर वर्ष-2023 में 22 लाख 50 हजार नए सब्सक्राइबर एड हुए हैं। इतना ही नहीं 2023 में राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, बीआरएस तथा एमआईएमआईएम समेत भारत के तमाम नेताओं व राजनीतिक दलों के यू-ट्यूब चैनलों के कुल सब्सक्राइबर से भी PM मोदी का यू-ट्यूब चैनल आगे है। यानि जितने भारत के तमाम नेताओं व दलों के टोटल सब्सक्राइबर हैं उतने अकेले नरेन्द्र मोदी के यू-ट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर हैं।

दुनिया में भी सबसे आगे

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को लेकर अनेक सर्वे होते रहते हैं। अधिकतर सर्वे में PM मोदी की लोकप्रियता की रेटिंग 75 प्रतिशत से अधिक की रहती है। उनके आलोचक आरोप लगा देते हैं कि सर्वे प्रायोजित अथवा फेक है। सबके सामने मौजूद आंकड़ों को देखें तो दुनिया के किसी भी नेता के यू-ट्यूब चैनल पर दो करोड़ सब्सक्राइबर नहीं हैं। इस प्रकार साफ जाहिर है कि दुनिया भर में नरेन्द्र मोदी सबसे अधिक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित हैं। दुनिया के दूसरे बड़े नेताओं की बात करें तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के यू-टयूब पर 7 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलेडिमर जेलेंस्की हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो के 64 लाख सब्सक्राइबर हैं।

450 करोड़ व्यूज

आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री के यू-ट्यूब चैनल पर अब तक 23 हजार से अधिक वीडियो पोस्ट हो चुके हैं। इन वीडियोज को 450 करोड़ बार देखा जा चुका है। इतने अधिक व्यूज वाला भी नरेन्द्र मोदी का यू-ट्यूब चैनल सभी बड़े नेताओं के चैनलों के व्यूज से अधिक बार देखा जाने वाला यू-ट्यूब चैनल बन गया है। यू-ट्यूब पर नरेन्द्र मोदी के तेजी से बढ़ते हुए सब्सक्राइबर संख्या की आलोचना तो उनके विरोधी भी नहीं कर पा रहे हैं। बात उनके समर्थकों की करें तो उनका तो यही कहना है कि “मोदी है तो मुंमकिन है।”

उत्तर प्रदेश के शहरों में मंदिर से ऊंची नहीं बनेगी कोई भी बिल्डिंग, CM योगी ने दिया आदेश

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

‘रॉयल एनफील्ड’ की चार नई बाइक बाजार में मचाएगी धूम, इस दिन होगी लॉन्च

चेतना मंच | Updated :

Royal Enfield : भारत में बाइक की बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगी। लेकिन इन सभी में से एक ऐसी कंपनी है। जिसके लिए 2023 का यह साल काफी सफल रहा। अगर आपकी दिलचस्पी बाइक में है, तो आपको अब तक पता चल ही गया होगा हम किसी कंपनी और कौन सी बाइक की बात कर रहे हैं। अगर अभी भी आपको पता नहीं चला है तो हम आपको बता रहे है कि यहां पर कौन सी बाइक की बात की जा रही है। हम बात कर रहे हैं ‘रॉयल एनफील्ड’ की। जिसने साल 2023 में एक या दो नहीं बल्कि तीन बाइक मार्किट में लॉन्च की है। इन तीनों ही बाइक ने मार्किट में आते ही बाइक लवर्स का दिल जीत लिया। इस साथ ही कंपनी की लॉन्च की गई न्यू हिमालयन 450 को इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया हैं। वहीं अब नए साल के आने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी बाइक लवर्स जानने को बैचेन हैं कि क्या नए साल में भी ‘रॉयल एनफील्ड’ की तरफ से कोई नया और बड़ा ऐलान किया जाएगा।

Royal Enfield

वैसे तो साल 2024 के लिए रॉयल एनफील्ड ने काफी कुछ तैयारियां कर रखी हैं और इसकी झलक आपको आने वाले महीनों में भी दिखने को मिल ही जाएगी। लेकिन एक खबर है, जो फिलहाल काफी चर्चा में हैं। खबर यह है कि अगले साल रॉयल एनफील्ड कम से कम चार नई बाइक लॉन्च कर सकती है। जो 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक होंगी। इनमें शॉटगन 650 सीसी भी शामिल है। आइए इन गाड़ियों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650)

650 सीसी सेगमेंट वाली रॉयल एनफील्ड की नई बाइक शॉटगन 650 को इसी महीने अनवील किया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है, कि अगले साल जनवरी में इस बाइक की कीमतों को भी जारी कर दिया जाएगा। बात करें बाइक के फीचर्स की तो इस पावर फुल बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विन 4 स्ट्रोक एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन लगा है। जो 46.3 एचपी की पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड गियर बॉक्स वाली इस मोटरसाइकल की लंबाई लगभग 2,170 एमएम है, और सीट हाइट 795 एमएम है। शॉटगन 650 में राउंड एलईडी हेडलैंप, फ्लैट हैंडलबार, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील के साथ आपको इसमें कई सारी नई चीजें देखने को मिल जाएगी। वैसे तो फिलहाल इसके कीमत जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि लगभग इसकी कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 (Royal Enfield Scrambler 650)

दूसरें नंबर पर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 बाइक शामिल है। आने वाले साल में इसके भी लॉन्च होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि इस बाइक की कई बार कंपनी की तरफ से रोड टेस्टिंग भी 2023 में होते हुए देखी गई है। बात करें इसके लुक की तो इसमें अप-साइड डाउन ट्रायंगल डिजाइन दिया गया है। साथ ही टियर-ड्रॉप की तरफ से रेट्रो थीम, वायर-स्पोक व्हील्स, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स जैसे फीचर्स को इसमें शामिल किया गया है। वहीं फीचर्स के रूप में डुअल चैनल ABS, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि टेस्टिंग मॉडल की तरह प्रोडक्शन मॉडल में भी इन्ही फीचर्स को रखा जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 450 (Royal Enfield Hunter 450)

इन दोनों बाइकों के अलावा एक ओर बाइक है, जो कंपनी की तरफ से साल 2024 में मार्किट में उतारी जाएगी। जिसका नाम ‘रॉयल एनफील्ड हंटर 450’ है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी लंबे समय से टेस्टिंग पर चला रही है। इस वजह से आने वाले साल में इस बाइक के मार्किट में उतरने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन अभी कंपनी की तरफ से इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इस बाइक को लंबे सफर के लिए बनाया गया है। अगर आप बाइक में कहीं दूर जाना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट बाइक है। यह बाइक पहले से मौजूद ट्रायम्फ कंपनी की स्पीड 400 का मुकाबला करेगी। इसके साथ ही यह 452 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी 4 वाल्व इंजन से लैस है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350 (Royal Enfield Classic Bobber 350)

नए साल में रॉयल एनफील्ड कंपनी साल 2024 में एक और नया गिफ्ट बाइक लवर्स के लिए लेकर आने वाली हैं। इसका नाम है ‘रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350’। उम्मीद लगाई जा रही है, कि यह बाइक जुलाई के बाद मार्केट में आ सकती है। इसमें व्हाइटवॉल टायर, एक लंबा हैंडलबार और एक अलग करने वाली पिलियन सीट होगी। इसमें 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड एसओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। रॉयल एनफील्ड की इस आगामी मोटरसाइकल का मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा।

तो यह है वो खास बाइकें जिन्हें आने वाले साल में रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से मार्किट में उतारा जाएगा। लेकिन फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी कंपनी ने जारी नहीं की है।

उत्तर प्रदेश के शहरों में मंदिर से ऊंची नहीं बनेगी कोई भी बिल्डिंग, CM योगी ने दिया आदेश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के 8 सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में कानून व प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आदेश पर बुधवार को आठ अपर पुलिस आयुक्त/सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। अब नए कार्यक्षेत्र के अनुसार ही अपर पुलिस आयुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Noida News in hindi

बुधवार की शाम जारी आदेश के अनुसार, सहायक पुलिस आयुक्त आईपीएस सुश्री शैय्या गोयल को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अपर पुलिस आयुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त पीपीएस पवन कुमार को स्टॉफ आफिसर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती दीक्षा सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत उपाध्याय को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेंट्रल नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त रमेश चंद पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन, सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा तथा सहायक पुलिस आयुक्त सौरभ श्रीवास्तव केा सहायक पुलिस आयुक्त साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तर प्रदेश के शहरों में मंदिर से ऊंची नहीं बनेगी कोई भी बिल्डिंग, CM योगी ने दिया आदेश

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शिक्षा में मूल्यों के समावेश का आधार बनेगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति

राजस्थान विश्विद्यालय जयपुर में भारतीय शिक्षण मंडल का अखिल भारतीय अभ्यास वर्ग 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया गया।

चेतना मंच |

National education policy जयपुर: राजस्थान विश्विद्यालय जयपुर में भारतीय शिक्षण मंडल का अखिल भारतीय अभ्यास वर्ग 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। अभ्यास वर्ग में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 70 से अधिक भारतीय शिक्षण मंडल के विद्वत जनों ने सहभागिता की। अभ्यास वर्ग में उद्घाटन व समापन सत्र के अतिरिक्त 12 सत्रों में 18 से अधिक घंटे तक भारतीय शिक्षा प्रणाली के उन्नयन और उसे भारतीय समाज के अनुकूल बनाने हेतु भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय अधिकारियों ने चिंतन-मनन किया। अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी, मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मा. श्री शंकरानंद जी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा व भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर प्रान्त के अध्यक्ष प्रो. विजय वीर सिंह थे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उसके मौलिक स्वरूप में धरातल पर उतारने की जरूरत

अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रमुख शिक्षाविद एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उसके मौलिक स्वरूप में धरातल में उतारने एवं इसे विश्व स्तरीय पहचान दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कोई नयी नहीं है बल्कि शिक्षा में जो भारतीय मूल्यों का अभाव है उसको नयी नीति के माध्यम से शामिल करना है। शिक्षा को केवल नौकरी या व्यवसाय करने के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि के लिए उपयोगी बनाना है। युवाओं को नैतिकता एवं भारतीय मूल्यों का ज्ञान कराना है, तभी जाकर हम शिक्षा के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

National education policy in hindi

गीता का ज्ञान जीवन के सभी क्षेत्रों में लाभदायक

विशिष्ट अतिथि प्रो. अल्पना कटेजा ने शिक्षा में श्रीमद्भगवद्गीता के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि गीता का ज्ञान जीवन के सभी क्षेत्रों में लाभदायक है, गीता हमें कर्मपथ पर आगे बढ़ने की राह दिखाती है। अभ्यास वर्ग के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मा. मुकुंदा जी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कुशल वैचारिक योद्धा तैयार करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि अच्छे विचार से ही अच्छे  व्यावहार का मार्ग प्रशस्त होता है जिससे एक आदर्श समाज का निर्माण होता है| उन्होंने कुशल संगठनकर्ता के गुणों पर भी प्रकाश डालते हुए संगठन शास्त्र पर विस्तार से चर्चा की। भारतीय शिक्षण मंडल के महामंत्री प्रो. भरत शरण सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

व्याख्यान से सभी शिक्षाविदों को किया मंत्रमुग्ध

अभ्यास वर्ग के दौरान विख्यात शिक्षाविद श्री चाँद किरण सालूजा जी,  ने शिक्षा के सूत्र विषय पर व्याख्यान देते हुए सभी शिक्षाविदों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर ज्ञान को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, पहला श्रवण आदि इंद्रियों द्वारा प्राप्त ज्ञान, दूसरा मनन अर्थात विश्लेषण चिंतन आदि द्वारा प्राप्त ज्ञान तथा तीसरा निदिध्यासन अर्थात व्यावहारिक प्रयोग द्वारा प्राप्त ज्ञान। भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष प्रो. उमाशंकर पचौरी ने रामायण के संदर्भो को उल्लेखित करते हुए कहा कि स्वाध्याय का लक्ष्य आत्मानुभूति है।

अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में

भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी.आर. शंकरानंदजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उन्नयन एवं कार्यान्वयन में भारतीय शिक्षण मंडल की मुख्य भूमिका है।उन्होंने कहा कि शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा को पुनर्स्थापित करने के लिए शिक्षकों को विद्वता और विनम्रता की प्रतिमूर्ति बनना होगा। कार्यकर्ताओं को अपने कार्यस्थल, अपने परिवार और अपने संगठन को समान रूप से समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति में स्वतंत्र रूप से सोचने की क्षमता विकसित करती है, गुरुत्व एक व्यवस्था नहीं बल्कि यह एक अवस्था है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल का संगठनात्मक स्वरूप मंडल के माध्यम से ही मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने भारतीय शिक्षण मंडल के कार्यकर्ताओं को आगामी वर्ष में 1000 विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए आनंदशालायें आयोजित करने व देश के सभी 739 जिलों में भारतीय शिक्षण मंडल की कार्यकारिणी तथा देश मे सभी विश्विद्यालयों में विश्विविद्यालयीन इकाई घोषित करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल के कार्यकर्ताओं को सक्रिय व सकारात्मक रखने का दायित्व अखिल भारतीय अधिकारियों का प्रमुख कार्य है।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के शहरों में मंदिर से ऊंची नहीं बनेगी कोई भी बिल्डिंग, CM योगी ने दिया आदेश

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को एक खास आदेश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के शहरों में मौजूद मंदिरों की ऊंचाई से अधिक ऊंची कोई भी इमारत (बिल्डिंग) ना बनाई जाए। मुख्मयंत्री ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के निवेश के प्रस्तावों को जल्दी से जल्दी धरातल पर उतारने के आदेश भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।

UP News in hindi

मंदिरों का सम्मान करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक विशेष बैठक में भाग लिया। इस बैठक में CM योगी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, वृंदावन तथा मथुरा के लिए बनाई जा रही महायोजना-2031 की समीक्षा की। विभिन्न अधिकारियों ने CM योगी के सामने उत्तर प्रदेश के धार्मिक महत्व वाले नगरों की महायोजना 2031 का प्रजेंटेशन किया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक महत्व वाले नगरों पर विशेष ध्यान दे रही है। महायोजना-2031 भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उत्तर

मंदिर से ऊंचा ना बने मकान

समीक्षा बैठक में CM योगी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश के धार्मिक महत्व वाले शहरों में मौजूद मंदिरों की ऊंचाई से अधिक किसी भी इमारत (बिल्डिंग) की ऊंचाई न रखी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रदेश के जिन-जिन शहरों के लिए पूंजी निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं उन प्रस्तावों को जल्दी से जल्दी धरातल पर बनाना शुरू किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने महा योजना बनाते समय शहरों का कम से कम 16 प्रतिशत भाग ग्रीन (हरा-भरा) रखने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया।

बच्चे करेंगे एआई की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। इस फैसले में उत्तर प्रदेश बेसिक विद्यालयों में कक्षा-6 से 8 तक की पढ़ाई करने वाले बच्चों को आधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथा-6 से ही बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं। साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों को कोडिंग सिखाने की व्यवस्था करने को कहा गया है।

बच्चों को एआई (AI) कोडिंग तथा दूसरी आधुनिक तकनीक पढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को विशेष ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया है। यह ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान बेसिक बेसिक विद्यालय में कंप्यूटर के सभी अध्यापकों को बुलाया जाएगा। इन अध्यापकों के लिए यह ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का मत है कि बच्चों को कक्षा-6 से ही कंप्यूटर की पूरी शिक्षा प्रदान करना आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है।

लवेरिया वाले पत्रों से डरकर शादी करेंगे बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भाकियू (भानु) कार्यकर्ताओं ने वीवो कंपनी के बाहर डाला डेरा, किया प्रदर्शन

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश में नोएडा में भारतीय​ किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष के कार्यकर्ताओं ने नोएडा में स्थित वीवो कंपनी के बाहर डेरा डाल दिया। किसानों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरना दिया।

Noida News in hindi

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष राजकुमार नागर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बुधवार को कड़ाके के ठंड और धने कोहरे के बीच नोएडा के गांव मुजीखेड़ा में स्थित वीवो कंपनी के बाहर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने की अध्यक्षता टीकम नागर व संचालन मास्टर महकार नागर ने की।

जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि वीवो कंपनी पर उनके भतीजे तथा एक अन्य कार्यकर्ता के पैसे हैं, जिनको कंपनी देने में आनाकानी कर रही थी। इसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में प्रशासन की तरफ से रबूपुरा कोतवाली के इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप तथा दनकौर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि 5 जनवरी 2024 तक कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता कर इनका पैसा दिलवा दिया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अधाना, प्रदेश सचिव परविंदर मावी, प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज सिंह चौहान,डाक्टर नईम, युवा जिला अध्यक्ष नीरज भाटी, जिला सचिव अनिल कुमार,जितेंद्र भाटी, एनसीआर प्रमुख सतबीर मुखिया, एनसीआर उपाध्यक्ष यशपाल नागर, अजीत शर्मा, सुनील भाटी शिव कुमार राजेश कुमार जितेंद्र भाटी, संजय, होतीलाल, कृष्णा नागर, सुनील भाटी साबिर भाटी, महेश तवर, मोहित मावी, श्याम कसाना,मनबीर नागर ,रविंद्र नागर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लवेरिया वाले पत्रों से डरकर शादी करेंगे बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ब्रांडेड गीजर खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए, हो सकता है नकली गीजर हो

कड़ाके की ठंड में अगर आप गर्म पानी से नहाने के लिए ब्रांडेड गीजर खरीद कर बाजार से ला रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

चेतना मंच |

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। कड़ाके की ठंड में अगर आप गर्म पानी से नहाने के लिए ब्रांडेड गीजर खरीद कर बाजार से ला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि आपके द्वारा बाजार से खरीदा गया गीजर नकली हो। कुछ दुकानदार लोकल गीजरों पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर उन्हें बाजार में बेच रहे हैं। थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की एक दुकान से विभिन्न नामी कंपनियों के नकली गीजर बरामद हुए हैं।

नकली उत्पादों की रोकथाम करना है कंपनी का काम

स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर सुमित आर्य ने थाना फेस-1 पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसकी कंपनी को मैसेज उषा इंटरनेशनल लिमिटेड वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड पॉलिसी इंडिया लिमिटेड पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने अधिकृत किया हुआ है उनकी कंपनी का काम इन कंपनियों के नाम से बेचे जा रहे नकली उत्पादों की रोकथाम करना है।

Noida News in hindi

दुकान में बेचे जा रहे थे विभिन्न कंपनियों के नकली गीजर

सुमित आर्य ने बताया कि बीते दिनों उसे पता चला कि सेक्टर 15 स्थित गुलमोहर व्यवसाय परिसर की एक दुकान में विभिन्न कंपनियों के नकली गीजर की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सुमित आर्य के साथ उक्त दुकान पर पहुंची। इस दौरान ली गई तलाशी में दुकान के गोदाम से उषा पॉलिसी वी-गार्ड पैनासोनिक के नकली गीजर बरामद हुए गोदाम से विभिन्न कंपनियों के नकली स्टीकर भी बरामद किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन मैनेजर स्वामित्व आर्य की शिकायत पर दुकानदार ध्रुव कुलवे के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और नकली गीजरों को जप्त कर लिया गया है।

रेलवे की अर्थिंग केबल चोरी

ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास अज्ञात चोरों ने रेलवे लाइन में लगी अर्थिंग केबल को चोरी कर लिया। इस संबंध में नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे के जेई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे के जेई/ टीआरडी राजेश मीणा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि घोड़ी बछेड़ा गांव के पास स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन है। बीते दिनों अज्ञात चोरों ने रेलवे लाइन के पास लगी अर्थिंग केवल को चोरी कर लिया। रेलवे कर्मियों ने बीते 21 दिसंबर को उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जेई की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया  गया है।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

लाड़ली योजना से आप भी करें अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित, ऐसे करें आवेदन

चेतना मंच |

Ladali Yojana Delhi Government : आज के जमाने में लड़कियां लड़को के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है। आप किसी भी फील्ड पर देख ले आपको लड़को के साथ-साथ लड़कियां भी उसी तादाद में नजर आ जाएंगी। लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे राज्य देखने को मिल जाएंगे, जहां आज भी लड़कियों की शिक्षा के लिए ज्यादा जोर नहीं दिया जाता है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई है। जिसका सीधा लाभ लड़कियों को मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है, जिसे दिल्ली सरकार की तरफ से लड़कियों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का नाम ‘लाडली योजना’ है।  इस योजना के बारे में सभी ने सुना तो है पर इसका लाभ कौन ले सकता है? और इस योजना का उद्देश्य क्या है? ऐसी कई सारी बातें हैं, जिसके बारे में लोग जानते नहीं हैं, तो आइए आज हम आपको इस ‘लाडली योजना’ के बारे में सभी जानकारी देते हैं।

Ladali Yojana Delhi Government

क्या है लाड़ली योजना?

एक तरफ जहां देश लगातार तरक्की कर रहा है, वहीं कई क्षेत्र ऐसे भी है जहां बेटियों को पढ़ाया-लिखाया नहीं जाता है। इन क्षेत्रों में आज भी लड़के-लड़कियों में भेदभाव किया जाता है। इसी को देखते हैं दिल्ली सरकार की ओर से साल 2008 में लडकियों के लिए ‘लाडली योजना’ की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत बच्ची के पैदा होने के साथ ही सरकार की ओर से इसका लाभ दिया जाता है। जिसमें अलग-अलग समय पर सरकार लडकी के नाम पर खुले बैंक खाते में पैसे जमा कर देती है। जिससे वह अपनी शिक्षा को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें।

क्या है इस योजना का उद्देश्य ?

इस योजना को लडकियों की सुरक्षा और समाज में उनकी महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य राज्य की सभी लड़कियों को एक बेहतक शिक्षा देना है। जिससे वह अपने सपनों को आसानी से पूरा कर सकें। इसके साथ ही बच्चियों के जन्म के बाद उसका पंजीकरण कराने का ट्रेंड बढ़ाने और बच्चियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘लाडली योजना’ की शुरू की गई है। लाडली योजना के शुरू होने के बाद से दिल्ली में गर्ल चाइल्ड शिक्षा को काफी बढ़ावा मिला है। इस योजना के लागू होने के बाद भ्रूण हत्या जैसे अपराध को कम होने की उम्मीद लगाई गई है। इसके अलावा योजना के जरिए लड़कियों को सशक्त और आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है।

लाड़ली योजना से मिलने वाले फायदे

इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के अस्पताल में जन्मी बच्ची को सरकार की तरफ से 11,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। वहीं दिल्ली में ही बच्ची के घर में जन्म होने पर 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है। यह राशि बच्ची के नाम से खोले गए खाते में ट्रांसफर की जाती है। इसे बाद जब वह पहली कक्षा में एडमिशन लेती है, तो उसे 5000 रुपये की मदद मिलती हैं। कक्षा 6 में आने पर उसके खाते में फिर से 5000 की धन राशि दी जाती है। वहीं 9वीं और 10वीं कक्षा में आने के बाद फिर से खाते में 5-5 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके बाद आखिरी बार 12वीं कक्षा में 5000 रुपए दिए जाते हैं।

कौन ले सकता लाड़ली योजना का लाभ?

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक माता-पिता दिल्ली के स्थाई निवासी होनी अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने वाली बालिका का जन्म दिल्ली में होना अनिवार्य है। बालिका के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख या फिर उससे कम होनी चाहिए। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका मान्यता प्राप्त स्कूल में पंजीकृत होनी चाहिए। आपको बता दे कि इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती हैं।

लाड़ली योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

लाड़ली योजना में आवेदन करने के लिए बालिका और माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति, बालिका के पिता की आय का प्रमाण पत्र, लाभ लेने वाली बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार का दिल्ली में रह रहे पिछले 3 वर्ष का निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, जाति प्रमाण पत्र, बालिका के बैंक अकाउंट की पासबुक, माता-पिता का बालिका के साथ एक फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

कैसे करें योजना के लिए आवेदन?

लाड़ली योजना में आवेदन करनेके लिए सबसे पहले दिल्ली की महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर खुले दिल्ली लाडली स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद दिल्ली लाडली स्कीम के विकल्प का चयन करें। जिसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। पेज के सबसे नीचे एप्लीकेशन फॉर्म का विकास मिलेगा। आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले। एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें। एप्लीकेशन फॉर्म से साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अपने जिला कार्यालय में जमा करवा दें। इस तरह आवेदक दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के स्कूलों में छुट्टियां घोषित

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर हड़प लिए करोड़ों रुपये

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजनेस में पार्टनर बनने का झांसा देकर जल साथ पिता-पुत्र ने तीन व्यक्तियों से करोड़ों रुपये लेकर हड़प लिए। आरोपियों द्वारा पार्टनरशिप डीड न किए जाने पर पीड़ितों ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

Noida News in hindi

नोएडा के सेक्टर-4 निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह नोएडा के सेक्टर-4 में ज्वेलरी का कारोबार करते हैं। उनकी जान पहचान मॉडल टाउन दिल्ली निवासी अरविंद महेश्वरी तथा उनके बेटे अक्षय माहेश्वरी से थी। व्यापार के सिलसिले में इन लोगों से उसका मिलना जुलना होता रहता था। प्रदीप कुमार गुप्ता के मुताबिक कुछ समय पूर्व अरविंद माहेश्वरी ने ने बताया कि उसे व्यापार में घाटा हो गया है और वह उनके साथ उनके व्यापार में पैसा निवेश कर पार्टनरशिप कर ले। अरविंद माहेश्वरी तथा उनके बेटे अक्षय माहेश्वरी ने उन्हें बेहतर रिटर्न का विश्वास दिलाकर व्यापार में 10 करोड रुपये निवेश करने का प्रस्ताव रखा।

प्रदीप कुमार गुप्ता के मुताबिक पुरानी जान पहचान होने के कारण वह पार्टनरशिप करने के लिए तैयार हो गया उसने स्वयं तथा अपने एक अन्य साथी राजेश अग्रवाल के साथ मिलकर पिता पुत्र को 2 करोड़ 97 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी तथा 53 लाख रुपये नकद दे दिए। कुछ समय पश्चात उसने अपने दूसरे साथी अंकित गर्ग के साथ मिलकर अरविंद माहेश्वरी तथा अक्षय महेश्वरी को 3 करोड रुपये की ज्वेलरी तथा 49 लाख रुपये नकद दिए। करीब 7 करोड रुपये मिलने के बाद दोनों पिता पुत्र के मन में बेईमानी आ गई और वह पार्टनरशिप डीड लिखने में आना-कानी करने लगे।

प्रदीप गुप्ता के मुताबिक एक बार दोनों से मिलने उनके घर पहुंचे लेकिन उन्होंने झूठा आश्वासन देकर उन्हें बैरंग लौटा दिया। इसके बाद उन्होंने जब आरोपियों से निवेश किए गए पैसे वापस मांगे तो उन्होंने देने से साफ इनकार कर दिया। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि उनके संबंध बड़े-बड़े अधिकारियों एवं बदमाश किस्म के व्यक्तियों से हैं और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अगर दोबारा पैसे मांगे तो वह उसकी हत्या करा देंगे और लाश का भी पता नहीं चलने देंगे। उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई करने पर बुरा अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। नोएडा के थाना फेस 1 प्रभारी ध्रूूव भूषण दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पुलिस पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

लवेरिया वाले पत्रों से डरकर शादी करेंगे बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इंस्टाग्राम यूजर हैं तो संभल जाएं, कहीं उठानी ना पड़े आपको परेशानी

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं और अपनी अथवा अपने परिवार की स्टोरी लगा रहे हैं तो संभल जाइए, ऐसा ना हो कि आपको परेशानी उठानी पड़े।

चेतना मंच |

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं और अपनी अथवा अपने परिवार की स्टोरी लगा रहे हैं तो संभल जाइए, ऐसा ना हो कि आपको परेशानी उठानी पड़े। ऐसा ही एक मामला थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में प्रकाश में आया है। एक युवती के इंस्टाग्राम पर लगी स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर अज्ञात युवक ने उसे अभद्र टिप्पणी के साथ अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लगा लिया। युवती ने थाना ईकोटेक-3 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News in hindi 

 स्क्रीनशॉट पर अभद्र टिप्पणियां लिखी

मूल रूप से ग्राम कुरावली जनपद मैनपुरी निवासी फिरदौस (काल्पनिक नाम) ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह हाल में हल्द्वानी कॉलोनी में रह रही है। उसने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपनी आईडी पर लगा लिया। पीडि़ता का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने स्क्रीनशॉट पर अभद्र टिप्पणियां लिखी हुई है। इस बात की जानकारी मिलने पर उसने उक्त इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो पता चला कि वह आफरीन 9300 के नाम है।

पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज

थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। और जांच पड़ताल की जा रही है। इंस्‍टाग्राम आईडी चेक करने पर पता चला कि आफरीन नाम के यूजर ने युवती के इंस्‍टाग्राम की स्‍टोरी को लेकर अपने आई डी पर लगा ‍लिया और उसपर अभद्र टिप्‍पणी की हुई है। जिसकी शिकायत युवती ने की है। जिसपर शिकायत का मामला दर्ज कर लिया गया है। और जल्‍द ही कार्रवाई की जाएगी।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

‘हमेशा के लिए सो गया उत्तर प्रदेश का बाहुबली’

चेतना मंच |

Etawah News : उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में बब्बर शेर बाहुबली की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बताया जा रहा है कि लायन सफारी में पिछले 6 महीने में यह 16वीं वन्य जीव की मौत है। सफारी में एक के बाद एक करके हो रहे वन्य जीवों की मौतों को लेकर सफारी प्रबंधन सवालों के घेरे में खड़ा हुआ है।

Etawah News

इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार पटेल ने शेर बाहुबली की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर गंभीर बीमारी से ग्रसित शेर बाहुबली की मौत हो गई थी। वह करीब 1.5 साल से बीमार चल रहा था।

मेगा कोलन नाम बीमारी से पीड़ित था बाहुबली

विनय कुमार पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए बाताया कि इटावा सफारी पार्क में बाहुबली नामक बब्बर शेर मेगा कोलन नाम बीमारी से लगभग डेढ़ वर्ष से ग्रसित था। जिसका इलाज मथुरा के वेटनरी कॉलेज के विषेषज्ञ डॉ. आरपी पाण्डेय और डॉ. मुकेष श्रीवास्तव के परामर्श से चल रहा था। समय-समय पर बाहुबली को एनिमा देकर फीकल पास कराया जा रहा था। तथा अन्य आवश्यक दवाई दी जा रही थी। 10 नवंबर से शेर को फीकल पास करने में कठिनाई और बढ़ गयी और वह भोजन भी पूर्ण मात्रा में नहीं कर पा रहा था।

Etawah News देश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ली गई थी मदद

उन्होंने कहा कि इसके बाद से लगातार बाहुबली की हालत बिगड़ रही थी। 24 नवंबर से बाहुबली लड़खड़ाकर चलने लगा था। 26 नवंबर को उसके दोनों पिछले पैरों में लकवा मार गया था। उन्होने कहा कि सात दिसंबर को सफारी पार्क के पशु चिकित्सालय में स्थानान्तरित किया गया। मंगलवार की देर शाम 6 बजकर 15 मिनट पर शेर बाहुबली ने दम तोड़ दिया। पटेल ने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रसित शेर बाहुबली को बचाने के लिए देश भर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली गई। लेकिन मदद कारगर साबित नहीं हुई। जिसके बाद बाहुबली की मौत हो गई। बब्बर शेर बाहुबली का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली के विशेषज्ञों एवं अन्य पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल द्वारा कराया जाएगा।

शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी लूटता रहा युवती की आबरू

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UP News : भारतीय जनता पार्टी का नया नारा : “अबकी बार 400 पार”

Chetna Manch |

UP News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम नेता लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी में जुट गए हैं। इस चुनाव के लिए BJP. ने एक नया नारा घोषित किया है। भाजपा का यह नया नारा है “अबकी बार 400 पार” BJP के इस नारे का मतलब साफ है कि लोकसभा चुनाव-2024 में पार्टी 400 से अधिक लोकसभा की सीट जीतने के इरादे से चुनाव मैंदान में उतरेगी।

UP News in hindi

उत्तर प्रदेश पर खास नजर

आपको बता दें कि लोकसभा की सीटों के मामले में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। इसी कारण BJP तता अन्य राजनीतिक दलों की खास निगाह उत्तर प्रदेश के ऊपर है। अकेले उत्तर प्रदेश से लोकसभा की 80 सीट आती हैं। वर्ष-2014 के चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 73 सीट जीत ली थी। वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने उत्तर प्रदेश की 64 सीट अपने नाम कर ली थी। लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट जीतने का दावा कर रही है। इसी दावे को पूरा करने के लिए पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव -2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

लखनऊ में खास बैठक

आपको बता दें कि बुधवार को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में अहम बैठक बुलाई गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यूपी के सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया। इसके साथ ही सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला प्रभारी, सभी मोर्चों के पदाधिकारी भी इस बड़ी बैठक में शामिल हुए हैं।

2019 में बीजेपी ने जीती थीं 62 सीटें

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी पर खास फोकस है, क्योंकि लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें (80) यूपी से है। लोकसभा के पिछले दो चुनावों में यूपी में बीजेपी को बड़ी सफलता हासिल हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को यूपी में 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इनमें से 62 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने यूपी में 73 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिनमें से 71 सीटें अकेले बीजेपी ने जीती थी। हालांकि बीजेपी ने विपक्ष को कड़ी चुनौती देते इस बार यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

पीएम ने भी कर चुके बैठक

बता दें कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं क्षेत्र के संयोजकों, सह-संयोजकों की संगठनात्मक बैठक ली। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री संजय राय, सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भी उपस्थित रहे थे। वहीं बीते 23 दिसम्बर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में दो दिवसीय की गई थी। इसमें केंद्रीय नेतृत्व ने इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा एक साथ चुनाव लड़ने के प्रयासों के मद्देनजर लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की थी।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।