Site icon चेतना मंच

“किसानों के द्वार” पहुंचे सीईओ, सुनी समस्याएं

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा आपके द्वार अभियान के तहत गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम अपने मातहत अफसरों के साथ सलारपुर गांव पहुंचे। वहां प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों तथा किसान संगठनों की समस्याएं सुनी।

किसानों से मिले नोएडा के सीईओ

इस मौके पर भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, एसीईओ संजय खत्री, डीजीएम (सिविल) विजय रावल, जनस्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह, जल विभाग के जीएम आरपी सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक (खंड-1) गौरव बंसल, खंड-2 के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा समेत कई विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, एनसीआर अध्यक्ष प्रवेन्द्र अवाना समेत कई पदाधिकारियों ने सीईओ डा. लोकेश एम, भाजपा जिलाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सीईओ को सौंपा।

Noida News

इन समस्याओं पर हुई चर्चा

इस मौके पर किसानों तथा ग्रामीणों ने सीईओ के समक्ष खराब रास्तों की मरम्मत, गंदा नाला के समानांतर सड़क की मरम्मत, बड़े नाले पर बनी जर्जर पुलिया की मरम्मत समेत कई प्रमुख समस्याएं रखीं। सीईओ ने मातहत अफसरों को निर्देश दिये कि सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, किसान नेता सुभाष भाटी, भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, परविंदर अवाना, चरण सिंह भाटी, जोगेन्द्र भड़ाना समेत सैकड़ों किसान नेता व ग्रामीण मौजूद थे। Noida News

नोएडा में विद्युत विभाग का अनोखा कारनामा, भेजा 4 करोड़ रूपये का बिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version