नोएडा : गौतमबुद्धनगर में नियमों को ताक पर रखकर कुछ शिक्षा माफियाओं के द्वारा स्कूल चलाए जा रहे हैं। जिनका जिला प्रशासन के यहां पर किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं है अब शिक्षा विभाग ने उन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है और बंद करने का आदेश दिया है।
इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का क्या होगा भविष्य
सवाल ये खड़ा होता है कि ऐसे स्कूलों को कौन परमीशन देता है और इन स्कूलों में पढ़ने वाले उन बच्चों का भविष्य का क्या होगा जिनकी पढ़ाई बीच में ही रुक जाएगी, स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल भी उठाया है कि जिला प्रशासन को एक कदम आगे बढ़ना चाहिए और ऐसे स्कूलों को जल्द से जल्द चिन्हित करके तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की व्यवस्था करनी चाहिए तब स्कूल बंद होनी चाहिए। अगर माना जाए तो बच्चों के जीवन के साथ यह खिलवाड़ है, जिला प्रशासन देरी से जागा है लेकिन अब आगे क्या कार्रवाई होगी यह देखने वाली बड़ी बात होगी।
गौतमबुद्धनगर जिले में 2000 से अधिक मान्यता प्राप्त स्कूल
हालांकि अधिकारियों ने इस पर बात करते हुए कहा कि गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड संबद्ध स्कूलों सहित 2000 से अधिक मान्यता प्राप्त स्कूल हैं। इन स्कूलों में कहीं न कहीं इन्हें समाहित किया जा सकता है। हालांकि यह सभी बच्चों और उनके गार्जियन के लिए कोई आसान या सुविधाजनक नहीं हेागा। निश्चित रूप से यह बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ ही होगा क्यों कि स्कूलों के अभी बंद होने से उनका जीवन मंझधार में ही होगा।
सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, स्वाद बढ़ाने वाली धनिया ने तोड़ दिए रिकॉर्ड
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।