Friday, 29 November 2024

जबरा मारै रोवै न दे.. मवेशियों के खेत में घुसने की शिकायत का बुरा अंजाम

खेत में पड़ोसी के पालतू पशुओं के घुस जाने की शिकायत करना पिता पुत्र को खासा महंगा पड़ा। शिकायत से गुस्साए पड़ोसी ने दोनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया

जबरा मारै रोवै न दे.. मवेशियों के खेत में घुसने की शिकायत का बुरा अंजाम

Greter Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। खेत में पड़ोसी के पालतू पशुओं के घुस जाने की शिकायत करना पिता पुत्र को खासा महंगा पड़ा। शिकायत से गुस्साए पड़ोसी ने दोनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। यह घटना इस कहावत को चरितार्थ कर रही है कि .. जबरा मारै रोवै न दे.. पीड़ित ने थाना रबूपुरा में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आए दिन जानबूझकर पशुओं को खुला छोड़ देता है विशंभर

ग्राम चक बीरमपुर निवासी धीर सिंह ने बताया कि उसने अपने खेतों में टमाटर की फसल बो रखी है। खेत के पास ही विशंभर का मकान बना हुआ है। धीर सिंह का आरोप है कि विशंभर आए दिन जानबूझकर अपने पशुओं को खुला छोड़ देता है जिससे वह खेत में उसकी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। बीते 14 नवंबर को विशंभर ने जानबूझकर अपने पशुओं को छोड़ दिया जिस पर पशुओं ने उसके खेत में काफी नुकसान किया।

Greter Noida News in hindi

शिकायत करने पर तमंचा निकाला

धीर सिंह के मुताबिक इस बात की शिकायत करने के लिए वह अपने बेटे सोनू के साथ विशंभर के घर पहुंचा। उसने जब पशुओं की शिकायत की तो विशंभर के बेटे चंद्रवीर योगेश उर्फ पाली ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान एक आरोपी ने घर से तमंचा निकाल कर जान से मारने की नीयत से उसपर तान दिया।

मारपीट कर घायल कर दिया

शिकायत करने से बिसंभर नाराज हो गया और गाली गलौज करने लगा इसके साथ ही उसने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें आरोपियों के चंगुल से बचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post