Tuesday, 26 November 2024

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: स्क्वाड, शेड्यूल सहित जानें सारी जानकारी, एक ही क्लिक में

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: विश्व कप 2023 का 19 नवंबर को समापन हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर दमखम…

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: स्क्वाड, शेड्यूल सहित जानें सारी जानकारी, एक ही क्लिक में

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: विश्व कप 2023 का 19 नवंबर को समापन हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर दमखम दिखाते हुए अपना छठा खिताब जीत लिया। रनर अप रही भारतीय टीम को इस बार भी निराश होना पड़ा और उसका एक बार फिर चैम्पियन बनने का सपना टूट गया। अब इन्हीं दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज में 5 टी20 मैच होंगे।

ओडीआई विश्व कप 2027: कहां होगा अगला वनडे विश्व कप, कैसा होगा फॉर्मेट?

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें घोषित हुईं

इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड भी घोषित हो गया है। भारत ने इस सीरीज के लिए विश्व कप में खेले सभी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। विश्व कप स्क्वाड में शामिल सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। इस टीम में कोई नया चेहरा नहीं है। पिछले कुछ समय से टीम में शामिल रहे युवाओं को ही इस सीरीज में मौका दिया गया है।

सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे, तो वहीं पहले 3 मैचों के लिए रुतुराज गायकवाड़ टीम के उप-कप्तान होंगे। आखिरी 2 मैचों में श्रेयस अय्यर टीम के उप-कप्तान होंगे। मैथ्यू वेड कंगारू टीम का नेतृत्व करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में विश्व कप में खेलने वाले कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को नजरंदाज भी किया गया है।

13वां विश्व कप: किसको मिला कौन सा अवार्ड, किस-किस ने मारी बाजी जानें

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

टी20 सीरीज़ के लिए भारत का स्क्वाड –

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार और *श्रेयस अय्यर (केवल आखिरी 2 मैचों के लिए)।

नोट: *श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20 के लिए बतौर उप-कप्तान टीम में शामिल होंगे।

इस सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड –

मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा।

विश्व कप फाइनल मैच: हेड के शतक से भारत का सपना तोड़ कंगारू बने चैम्पियन

इस टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है –

पहला मुकाबला- 23 नवंबर, गुरुवार, राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर, रविवार, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा मुकाबला- 28 नवंबर, मंगलवार, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा मुकाबला- 01 दिसंबर, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
पांचवां मुकाबला- 03 दिसंबर, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: कहां देखे जा सकेंगे ये मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ को भारत में टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके विभिन्न चैनलों पर आप इसका लाइव टेलिकास्ट देख सकेंगे। इसके अलावा इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा ऐप पर भी की जाएगी। इस ऐप पर भी आप इस प्रसारण का आनंद उठा सकते हैं।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post