Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट का काम एक कदम और आगे बढ़ गया है। जल्दी ही फ़रवरी 20024 में ज़ेवर एयरपोर्ट पर फ़्लाइट उड़ाने की टैस्टिगं शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (chief Secretary, UP) दुर्गा शंकर मिश्रा ने जेवर एयरपोर्ट की प्रगति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
Jewar Airport News Update
चीफ़ सेक्रेटरी ने की ज़ेवर एयरपोर्ट की समीक्षा
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के साईट ऑफिस में आहूत जॉइंट कोऑर्डिनेशन कमेटी (जॉइंट कोआर्डिनेशन कमेटी) की बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, भारत सरकार के विभिन्न विभागों यथा रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सिविल एविएशन विभाग, ज़्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट आदि सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य सचिव के समक्ष नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के निर्माण कार्यों के प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया गया।
मुख्य सचिव द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की प्रोजेक्ट साइट का भ्रमण भी किया गया तथा एयरपोर्ट पर किए जा रहे विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की गई। मुख्य सचिव को एटीसी टॉवर, एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य तथा एयरपोर्ट रनवे के निर्माण की प्रगति दिखायी गई। मुख्य सचिव द्वारा साईट पर मौजूद ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एसपीवी कंपनी वाईआईएपीएल के सीईओ श्री क्रिस्टोफ़ शेलमेंन, सीओओ सुश्री किरण जैन, श्री निकोलस तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह से परियोजना की टेक्निकल इनफार्मेशन की जानकारी ली गई।
यें अधिकारी रहे मौजूद
मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान उपरोक्त अधिकारियों सहित डीएम मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती श्रुति, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विपिन जैन, निदेशक सिविल एविएशन कुमार हर्ष, विशेष कार्याधिकारी/ नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम अभय सिंह सहित यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण तथा वाईआईएपीएल व टाटा प्रोजैक्ट के अधिकारी मौजूद रहे।
Yamuna Expressway पर सफर करने के आज से बदल जाएंगे नियम, जानें क्या है नए नियम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।